- बेमेतरा : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले में दूसरे चरण के अंतर्गत जनपद पंचायत बेरला एवं साजा में सोमवार 3 फरवरी 2020 होने जा रहे मतदान के लिए पीठासीन अधिकारियो को मतदान सामग्री का वितरण रविवार 1 फरवरी को सवेरे 8ः00 बजे से किया जाएगा। बेरला के शासकीय बालक उ.मा.शा. एवं साजा में पं.देवी प्रसाद चैबे शासकीय महाविद्यालय में किया जावेगा। ज्ञात हो कि जनपद पंचायत बेरला में कुल ग्राम पंचायतो की संख्या 102 एवं साजा में 106 है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बेरला के अंतर्गत मतदान केन्द्रो की संख्या 255 एवं साजा के अंतर्गत 246 है। इनमें संवेदनशील मतदान केन्द्रो की संख्या बेरला के अंतर्गत 92 एवं साजा के अंतर्गत 79 है।
जनपद पंचायत बेरला के अंतर्गत कुल मतदाताओ की संख्या 142091 एवं साजा के अंतर्गत 133167 है। इनमें बेरला के अंतर्गत पुरूष मतदाताओ की संख्या 71338 एवं महिला मतदाता की संख्या 70695 है एवं जनपद पंचायत साजा के अंतर्गत कुल पुरूष मतदाता 65619 एवं महिला मतदाता 67548 है। जिला पंचायत सदस्य की संख्या बेरला में 3 एवं साजा में 4 है। इसी तरह जनपद पंचायत सदस्यो की संख्या साजा एवं बेरला में 25-25 हैं। जनपद पंचायत बेरला में पंच पदो की संख्या 1422 एवं साजा में 1384 है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की जनपद पंचायत बेरला के 102 पंचायतो में सरपंच एवं जनपद सदस्य का 1-1 पद जहां केवल एक ही अभ्यर्थी चुनाव मैदान मे है अर्थात निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है। इसी तरह पंच पद के 416 पद मे केवल एक ही अभ्यर्थी चुनाव मैदान मे है अर्थात निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है। जनपद पंचायत साजा के अंतर्गत 106 पंचायतो में सरपंच के लिए 2 ग्राम पंचायत एवं जनपद सदस्य के लिए 1 ही अभ्यर्थी चुनाव मैदान मे है। इसी तरह पंच पद में 499 पद में केवल एक ही अभ्यर्थि चुनाव मैदान मे है अर्थात निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है। -
बेमेतरा के नांदघाट थाना के संबलपुर (हीरापुर) क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या करने का मामला सामने आया है हत्या के बाद से पति फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है मिल रही जानकारी के अनुसार संबलपुर (हीरापुर) क्षेत्र में मकान में एक महिला और एक वर्षीय बच्ची का शव मिला है और हत्या के बाद से पति फरार है इसलिए पति को हत्या आरोपी माना जा रहा है पुलिस ने महिला और बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. कुछ मीडिया में यह भी खबर आ रही है कि आरोपी पति ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है जो नवागढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है पुलिस जांच में लगी है.
- बेमेतरा : कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने आज शुक्रवार शाम को नवागढ़ ब्लॉक के सेवा सहकारी समिति कुरा के धान खरीदी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। दस दौरान उन्होंने समिति प्रबंधक को साफ निर्देश दिए कि धान उपार्जन कार्य में लापरवाही बरदाश्त नही की जाएगी। जिलाधीश ने धान उपार्जन केन्द्र में आये किसानों से आत्मीय बातचीत की। इस अवसर पर पर जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे भी उपस्थित थे
-
बेमेतरा : वत्सला फाउंडेशन की सदस्य बेमेतरा जिला हॉस्पिटल स्थित Nrc aur लेबर वार्ड पहुँची ।वहाँ चलकर उन्होंने वहां एडमिट सभी अति कुपोषित बच्चों की स्वास्थ सुधार सम्बंधित जानकारी ली और माताओं आगे चलकर बच्चों की स्वच्छता और स्वास्थ्य देखभाल सम्बंधित विशेष बिंदुओं पर बात की। सभी बच्चों को फल और पोषण सामग्री दिया। ततपश्चात नवजात शिशुओं और माताओं को विंटर केअर हैंपर प्रदान किया ।प्रसूता माताओं के परिवार जनों से परिवार नियोजन की आवश्यकता के बारे में विस्तृत चर्चा की, सभी उपस्थित जानो ।फल और विशेष पोषण सामग्री वितरण किया। इस मौके पर वत्सला सदस्यों के साथ समाज के लिए समर्पित होने का भाव लिए श्रीमती कीर्ति माहेष्वरी उपस्थित हो संस्था का आभार प्रकट करते हुए, आगे भी अपनी जिम्मेदारी निभाने का आस्वासन दिया ।वत्सला फाउंडेशन ने जिले के सभी नागरिकों को समाज मे बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभाने की अनुरोध किया ।
-
बेमेतरा 12 जून 2019:- कलेक्टर एवं जिल दण्डाधिकारी महादेव कावरे के निर्देश पर कल खाद्य विभाग तथा नाॅप-तौल विभाग के जांचकर्ता अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा जिला बेमेतरा के कवर्धा रोड बेमेतरा में स्थित पेट्रोल पम्प मेसर्स अम्बा फ्यूल्स (एचपी) की जांच की गई। जांच के दौरान पेट्रोल पम्प के प्रोपाइटर श्रीमती रंजना भट्ट व प्रबंधक दुष्यंत मानिकपुरी द्वारा डीजल व पेट्रोल विक्रय के दौरान त्रुटीपूर्ण मापों का प्रयोग किया गया तथा मीटर अनुसार स्टाॅक व डीप अनुसार स्टाॅक की तुलना करने पर पावर पेट्रोल में 549 लीटर स्टाॅक अधिक पाया गया अर्थात 549 लीटर पावर पेट्रोल हितग्राहियों को कम प्रदाय किया गया है, उसी प्रकार सामान्य पेट्रोल में 683 लीटर व डीजल में 8866 लीटर अंतर पाया गया अर्थात नोजल द्वारा सामान्य पेट्रोल व डीजल प्रदाय नहीं किया गया है। स्टाॅक में कम पाया गया पेट्रोल, डीजल अन्यथा उद्देश्य से अन्य माध्यम से बिक्री किया गया? डिस्पेसिंग मशीन क्रमांक सिरीयल नंबर 17 जे.एच. 6492 व्ही. के नोजल क्रमांक एन.01 तथा मशीन क्रमांक सिरीयल नंबर 17 जे.एच. 6493 व्ही. के नोजल क्रमांक एन.01 से पेट्रोल से (एम.एस) से प्रदायिगी पर औसतन 60 एम.एल. तथा 70 एम.एल. मात्रा प्रति 05 लीटर में कम पाई गई व टैंक क्रमांक 02 में भंडारित डीजल की मात्रा गुणवत्ता, घनत्व के मापदण्ड अनुसार सही नहीं है। मासिक विवरणी प्रतिमाह की आगामी 05 तारीख तक अनुज्ञापन प्राधिकारी को प्रस्तुत नहीं किया जाता है। पेट्रोल पम्प में उपलब्ध एच.एस.डी. डीजल 42474 लीटर, पेट्रोल सामान्य 5535 लीटर व पेट्रोल पावर 2888 लीटर जप्त किया गया, जिसकी कीमत क्रमशः 28,85,683 रूपये, 3,83,741 रूपये व 2,07,936 रूपये कुल 34,77,360 रूपये का पेट्रोलियम पदार्थ जप्त किया गया। जांच दल में गीतेश दत्त मिश्रा सहायक खाद्य अधिकारी, आशीष रामटेके सहायक खाद्य अधिकारी, श्रीमती नीतू सिंह नेताम खाद्य निरीक्षक, श्रीमती वसुधा गुप्ता खाद्य निरीक्षक, नरेन्द्र ठाकुर खाद्य निरीक्षक व दामोदर प्रसाद वर्मा नापतौल निरीक्षक शामिल थे।
-
बेमेतरा 12 जून 2019:- कलेक्टर महादेव कावरे की अध्यक्षता में आज जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् की बैठक आयोजित की गई। उपभोक्ता के हितों के संरक्षण के लिए इसका गठन किया गया है। बैठक में उपभोक्ता संरक्षण 1986 के अंतर्गत धारा 6 के खण्ड क से छ तक में वर्णित उपभोक्ताओं के अधिकार संवर्धन और संरक्षण करना, खाद्य पदार्थों के निरीक्षण हेतु जिला टीम का गठन, शासकीय उचित मूल्य की दुकान का नियमित परीक्षण,गैस एजेंसी को उपभोक्ताओं को समय पर गैस सिलेण्डर घर पहुंच सेवा किया जाना, के संबंध में चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया। खाद्य अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ताओ के लिए टोल फ्री नंबर 18002333663 जारी किया गया है। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि को उपभोक्ता संरक्षण का भी प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। खाद्य अधिकारी ने कहा कि उपभोक्ताओं को समाग्री सहीं कीमत, सही तौल एवं सही मात्रा में मिले इसके लिए विभाग सजग है। परिषद् की पिछली बैठक में मरीजों की सुविधा के लिए बेमेतरा शहर की एक दवाई दुकान को रात्रिकालीन सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया था। इस संबंध में भी चर्चा की गई। खाद्य अधिकारी ने बताया कि इस पर अमल किया गया है। उन्होने बताया कि एक दुर्ग रोड स्थित मेडिकल स्टोर एवं एक सदर बाजार के पास दवा दुकान में रात्रिकालीन सेवा उपलब्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में उज्जवला योजना के अंतर्गत लोगों को गैस रिफलिंग की सुविधा उपलब्ध कराने सप्ताह में एक दिन तय कर रिफलिंग की सुविधा प्रदान करने की जानकारी बैठक के दौरान खाद्य अधिकारी ने दी। बैठक में जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् के अशासकीय सदस्य श्रीमती निवेदिता जोशी, प्रफुल्ल शर्मा, खाद्य अधिकारी सी.पी. दीपांकर, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोशन वर्मा, औषधि निरीक्षक आर.पी. नागदेव उपस्थित थे।
-
बेमेतरा : अंतर्राष्ट्रीय तम्बाखू निषेध दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन में आज शुक्रवार को सवेरे 10.30 बजे कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने अधिकारी-कर्मचारियों को विश्व तम्बाकू उत्पाद से दूर रहने की शपथ दिलाई। शपथ में कहा गया है कि मैं यह शपथ लेता/लेती हू कि मै कभी भी धुम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी धुम्रपान व अन्य तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूॅगा/करूगी। मैं अपने कार्यालय परिसर को तम्बाकू मुक्त रखूंगा/रखूंगी और अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करूॅगां/करूॅगी इस बाबत शपथ दिलाई गई। ज्ञात हो कि सम्पूर्ण कलेक्टोरेट परिसर स्मोक लेस जोन (धुम्रपान रहित क्षेत्र) घोषित किया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.आर.महिलांग, डिप्टी कलेक्टर डी.आर.डाहिरे, जिला जनसंपर्क अधिकारी सहित कलेक्टोरेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।