-
बेमेतरा : प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के बाद गुरुवार 13 फरवरी को सभी जिलों में जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा। इस दिन सभी जनपद पंचायतों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए जनपद पंचायत सदस्यों का सम्मिलन आयोजित किया जाएगा और इसी दिन उनके निर्वाचन के प्रकाशन की अधिसूचना जारी की जाएगी। नवनिर्वाचित अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और सदस्यों को गुरुवार (13 फरवरी) को ही जनपद पंचायत के प्रथम सम्मिलन की सूचना जारी की जाएगी। जनपद पंचायतों का प्रथम सम्मिलन (विशेष) 18 फरवरी को होगा। ज्ञात हो कि बेमेतरा जिले मे चार जनपद पंचायत इनमे बेमेतरा, साजा, बेरला एवं नवागढ़ शामिल है ।
- बेमेतरा : शासन की फ्लैगशिप सुराजी गाँव योजना जो ग्रामीणों से सीधे जुडी हुई है इस महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा एवं बाड़ी (एन.जी.जी.बी.) के तहत जिला बेमेतरा के ग्राम पंचायता मेें गौठान निर्माण का कार्य प्रक्रियाधीन है। साथ ही पूर्व वर्ष में में स्वीकृत अधिकांश गौठान निर्माण कार्य को पूर्ण करा लिया गया है । जिसके आकस्मिक अवलोकन के लिए कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा आज बुधवार को ग्राम-बिलाई एवं बटार में आदर्श गौठान का निरीक्षण किया गया। उस दौरान ग्रामीण एवं मां सरस्वती स्व सहायता समूह के महिलाओं द्वारा आजीविका संवर्धन हेतु विभिन्न एक्टीविटी किया जा रहा है। जैसे:-गौठान के गोबर से जैविक खाद तैयार कर एवं चारागाह स्थल में सब्जी उत्पादन का कार्य किया जा रहा है ।जिसमें प्रमुख रूप से आलू, चना, तिवरा प्याज एवं पपीता आदि प्रमुख रूप से शामिल है। कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत के विभिन्न स्व सहायता समूह को विभिन्न प्रकार के आर्थिक गतिविधियों से जुड़कर आर्थिक लाभ लेने के लिए निर्देशित किया गया । इस अवसर पर श्रीमति रीता यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा नवीन साहू सहायक परियोजना अधिकारी अरविंद कश्यप कार्यक्रम अधिकारी के साथ ग्राम सचिव एवं विभिन्न ग्रामीण एवं स्व सहायता समूह उपस्थित थे।
- बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज यहाँ भद्रकाली वार्ड के आंगनबाडी केन्द्र पहुँच कर मुख्यमत्री सुपोषण अभियान के अतर्गत बच्चों एवं शिशुवती महिलाओं को दिए जा रहे गरम भोजन के सम्बन्ध मे जानकारी ली। श्री तायल ने महिलाओं एवं बच्चों के स्वच्छता एवं सेहत पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। मुख्यमत्री सुपोषण अभियान के तहत छःमाह से तीन वर्ष के मध्यम एवं गम्भीर कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने अतिरिक्त पोषण आहार के रुप मे हितग्राहियो को गरम भोजन खिचडीप्रदाय का कार्य प्रारंभ किया गया है, साथ ही शिशुवती माताओं को व एनीमिक माताओं को गरम भोजन प्रदाय किया जा रहा है।ताकि बच्चे सुपोषण की ओर अग्रसर हो सके व माताओं के स्वास्थ मे सुधार हो सके।
- बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज नगरपालिका बेमेतरा के ठोस एवं अपशिष्ट कचड़ा प्रबंधन (एस.एल.आर.एम.) सेन्टर का भी निरीक्षण किया। उन्होने महिला रिक्शा सफाई कामगारों से आत्मीय बातचीत की। कलेक्टर ने पिकरी वार्ड स्थित तालाब किनारे बन रही चैपाटी का अवलोकन किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमति ज्योति सिंह तथा सी.एम.ओ. श्री होरी सिंह ठाकुर उपस्थित थे।
-
बेमेतरा : - कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज यहाँ भद्रकाली वार्ड के आंगनबाडी केन्द्र पहुँच कर मुख्यमत्री सुपोषण अभियान के अतर्गत बच्चों एवं शिशुवती महिलाओं को दिए जा रहे गरम भोजन के सम्बन्ध मे जानकारी ली। श्री तायल ने महिलाओं एवं बच्चों के स्वच्छता एवं सेहत पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। मुख्यमत्री सुपोषण अभियान के तहत छःमाह से तीन वर्ष के मध्यम एवं गम्भीर कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने अतिरिक्त पोषण आहार के रुप मे हितग्राहियो को गरम भोजन खिचडीप्रदाय का कार्य प्रारंभ किया गया है, साथ ही शिशुवती माताओं को व एनीमिक माताओं को गरम भोजन प्रदाय किया जा रहा है।ताकि बच्चे सुपोषण की ओर अग्रसर हो सके व माताओं के स्वास्थ मे सुधार हो सके।
- बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज जिला बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के कार्यालय का औचक निरीक्षण कर उन्होने कार्यालयीन कार्याे की जानकारी ली। कलेक्टर ने किशोर न्याय बोर्ड, बालक कल्याण समिति मे कुल प्रकरण, लंबित प्रकरणों का संख्या बोर्ड व समिति के सदस्यों की जानकारी तथा किशोर न्याय बोर्ड बेमेतरा के आदेश से संप्रेक्षण गृह तथा प्लेस आॅफ सेफ्टी में रखे गये विधि विरूद्ध बालक की जानकारी, बालक कल्याण समिति के आदेश से बालगृह में अस्थाई रूप से पुर्नवासित बालकों की जानकारी उपस्थित सदस्य श्रीमती सुनीता शर्मा द्वारा प्रदान की गई, जिस पर कलेक्टर द्वारा लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत किये जाने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर द्वारा परिसर में स्थित जिला बाल संरक्षण इकाई समाज कल्याण विभाग का भी निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ संयुक्त कलेक्टर ज्योति सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.के. जाम्बुलकर, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री ओ.पी. चन्द्राकर एवं श्रीमती मंदाकिनी चैबे, बालक कल्याण समिति के सदस्य श्रीमती सुनिता शर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी व्योम श्रीवास्तव व जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। - बेमेतरा : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले सभी किसानों के लिए जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी.) नही है, उनको अनिवार्य रुप से के.सी.सी. तैयार करने के निर्देश भारत सरकार द्वारा दिए गए है। कलेक्टर बेमेतरा श्री शिव अनंत तायल ने जानकारी दी कि इसका लाभ लघु और सीमान्त किसानों के अलावा अन्य किसान भी उठा सकेंगें। इसके लिए तीन लाख रुपय तक के लोन के लिए कोई भी शुल्क नही लिया जाएगा। जिले के लीड बैंक अधिकारी श्री टी सुब्बाराव ने बताया कि इस अभियान के दौरान ऐसे किसान जिनका कार्ड निक्रिय (डीएक्टिवेट) हो गया है, वे फिर से सक्रिय (एक्टिवेशन) करा सकेंगे। के.सी.सी. के लिए किसानों को बैंकों से सम्पर्क करना है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए कामन सर्विस सेंटर के जरिए भी आवेदन कर सकते है। सभी पात्र किसानों को के.सी.सी. प्रदान करने के लिए 15 दिन का विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिन किसानों के पास के.सी.सी. है और वे पशुधन और मत्स्य पालन के लिए स्वीकार्य सीमा को शामिल करना चाहते है, वे भी बैंक शाखा से सन्पर्क कर सकते है। सभी बैंक शाखाओं से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थियों की सूची तैयार करने का आग्रह किया जा रहा है, जिनके पास के.सी.सी. नही है। इस योजना के लिए पात्र किसान जमीन सम्बन्धित दस्तावेज, फसल बुआई आदि की जानकारी सहित एक पन्ने का आवेदन फार्म संबन्धित बैंक को देंगे। बेमेतरा जिले मे कुल किसान 1 लाख 86 हजार 939 है। एवं के.सी.सी. धारक 1 लाख 34 हजार 667 है। - बेमेतरा : कलेक्टर शिव अनंत तायल के निर्देशन में व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति रीता यादव के निर्देश में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 06 माह से 03 वर्ष के मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषित किये जाने अतिरिक्त पोषण आहार के रूप में हितग्राहियों को गरम भोजन खिचड़ी प्रदाय का कार्य जिले मे प्रारंभ किया गया है। बच्चों को प्रतिदिन 100 ग्राम खिचड़ी दिया जावेगा, साथ ही शिशुवती माताओं को व गंभीर एनिमिक माताओं को 250 ग्राम गरम भोजन खिचड़ी प्रदाय किया जा रहा है ताकि बच्चे सुपोषण की ओर अग्रसर हो सके व माताओं के स्वास्थ्य में सुधार हो सके। उक्त कार्य एन.आर.एल.एम. के समूह व स्थानीय स्व सहायता समूह को सौंपा गया है। जिले की 6 बाल विकास परियोजनाओं में प्रतिकात्मक रूप से गरम भोजन प्रदाय का कार्य प्रारंभ किया गया। परियोजना बेरला, बेमेतरा, साजा, नवागढ़, नांदघाट, खण्डसरा की परियोजनाओं में 619 शिशुवती महिलाओं को व 10 गंभीर एनीमिक महिलाओं को एवं 06 माह से 03 वर्ष के 463 मध्यम कुपोषित बच्चों एवं 91 गंभीर कुपोषित बच्चों को गरम भोजन खिचड़ी प्रदाय की जा रही है। गत दिनो जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमति यादव ने नांदघाट प्रवास के दौरान इस अभियान का अवलोकन किया।
उपरोक्त कार्य से ग्रामीण महिलाओं में अत्यंत हर्ष का वातावरण निर्मित हुआ है व महिला एवं बच्चे स्वेच्छा से आंगनबाड़ी केन्द्र में आकर गरम भोजन खिचड़ी का सेवन कर रहे है। उक्त कार्य हेतु ग्रामीण जनों के द्वारा जिला प्रशासन की अत्यंत प्रशंसा की जा रही है। - बेमेतरा : जिला बेमेतरा में कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत आज सोमवार को ‘‘विष्व दलहन दिवस‘‘ का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कृषको को मूंग फसल के बीज मिनिकिट का निःशुल्क वितरण किये जाने के साथ ही विकासखण्ड स्तर पर कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
उप संचालक कृषि श्री एच.एस. राजपूत द्वारा बताया गया कि इस दिवस पर जिले के चार गौठान ग्रामों (बटार, मौहाभाठा, हसदा एवं धोबघट्टी) का चयन कर कृषको को ग्रीष्मकालीन मूंग के कुल 300 बीज मिनिकिट का निःशुल्क वितरण किया गया साथ ही उन ग्रामों के कृषकों के साथ संगोष्ठी का आयोजन करते हुये उन्हे दलहनी फसलों का लाभ एवं महत्व, नाइट्रोजन स्थिरीकरण, फसल चक्र परिर्वतन, मृदा जाँच द्वारा मृदा उपजाऊपन एवं गुणवत्ता में सुधार, ग्रीष्मकालीन धान का हतोत्साहितकरण, दलहन तिलहन फसलों को प्रोत्साहन, जैविक खेती प्रबंधन एवं नरूवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी कार्यक्रम अंतर्गत घुरूवा संवर्धन तथा कम्पोस्ट खाद्य उत्पादन पर कृषकों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदाय की गयी।उक्त कार्यक्रम में जिले के अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री राजकुमार सोलंकी, कृषि महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकगण, कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, संबंधित क्षेत्रो के कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि एवं कृषकगण उपस्थित थे। - बेमेतरा : - जिला बेमेतरा में आगामी दिनांक 24 फरवरी 2020 को आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफलतापूर्वक संचालन किये जाने हेतु श्री शिव अनंत तायल, कलेक्टर, जिला बेमेतरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक एवं जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन आज सोमवार को कार्यालय कलेक्टर दृष्टि सभा कक्ष, बेमेतरा में किया गया, उक्त प्रशिक्षण में जिले स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज एवं समाज सेवी संस्थान के सदस्य जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमति रीता यादव, कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वी. आर के जाम्बुलकर, सिविल सर्जन डाॅ. एस के पाल,समाज सेवा संस्था वत्सला फाउन्डेशन से श्रीमति ज्योति सिंघानिया एवं बी.एम. ओ. उपस्थित थे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.शर्मा द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का अभिवादन किया गया, जिसके पश्चात क्षेत्रीय समन्वयक श्री राजबल्लभ, राज्य कार्यालय एविडेन्स ऐक्शन द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में होने वाले गतिविधियों, कार्यक्रम के आयेजन, रिपोर्टिंग, एवं प्रतिकुल घटनाओं से निपटने हेतु जानकारी दी गई।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन दिनांक 24 फरवरी 2020 को किया जायेगा, जिसके अंतर्गत जिला बेमेतरा के समस्त 01 से 19 वर्ष के बच्चों को जिले के समस्त आंगनवाडी केन्द्रों, शासकीय/निजी स्कूलों, शासकीय अनुदान प्राप्त स्कुलों एवं महाविद्यालय में कृमि की दवा (एल्बेंडाजाॅल) खिलाया जायेगा। तथा छुटे हुए बच्चों को माॅप अप राउंड के तहत दिनांक 28 फरवरी 2020 को पुनः छुटे हुए बच्चों को दवा खिलाई जायेगी, इसके तहत जिला बेमेतरा के 1527 शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त स्कूलों तथा 150 निजी स्कूलों तथा 1356 आंगनवाडी केन्द्रों में पढने वाले एवं गैर स्कूली/आंगनवाडी के कुल 395504 (1-19 वर्ष) के बच्चों को शामिल किया जायेगा।उक्त बैठक के पश्चात जिला स्तरीय अधिकारियों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा मितानिन कार्यक्रम के जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों उपस्थिति रहे, जिन्हे, विकासखण्ड स्तरीय माॅस्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में मुख्य रूप से उपस्थित क्षेत्रीय समन्वयक श्री राजबल्लभ, राज्य कार्यालय एविडेन्स ऐक्शन द्वारा के द्वारा कृमि से बचाव के तरीको के बारे में जानकारी दी गई, कृमि से बचाव हेतु आसपास साफ सफाई, नाखुन छोटे रखना, खुले भोजन नही करना, खुले में शौच न जाना, शौच के पश्चात हाथ धोना, साफ पानी से फल एवं सब्जियों को धोकर खाना आवश्यक है, इसके साथ ही प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी साल में दो बार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसमें अंर्तविभागिय समन्वय आवश्यक होता है, जिसके लिए शिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग को आवश्यक सहयोग किये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निवेदन किया गया।समन्वय समिति की बैठक के अंतिम चरण में कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा की 1 से 19 वर्ष के समस्त बच्चों को दिनांक 24 फरवरी 2020 को अपने नजदीकी स्कूलों या आंगनबाडी केन्द्रों में उपस्थित होकर कृमि नाशक दवा (एल्बेन्डाजाॅल की गोली) का उम्र अनुसार डोज प्राप्त करके गोली का सेवन अवश्य करायें।
- सामान्य फसलें:-
बेमेतरा :- कृषि विज्ञान केन्द्र ढ़ोलिया बेमेतरा के कृषि वैज्ञानिको ने किसानो को सम-सामयिक सलाह दी है। विगत दिनों मंे हुई वर्षा एवं आने वाले दिनों में बादल छाये रहने व वर्षा होने की संभावना को ध्यान मंे रखते हुए किसान भाईयों को सलाह है कि खेत में जल निकास की उचित व्यवस्था करें। लगातार बदली एवं वर्षा को देखते हुए दलहन, तिलहन एवं सब्जी वाली फसलोें में माहू (एफिड) के प्रकोप की आशंका है। इसके लिए सतत निगरानी रखें एवं प्रारंभिक प्रकोप दिखने पर नीम आधारित कीटनाशकों का छिड़काव करें। लगातार बादल छाए रहने के कारण चने की फसल में इल्ली का प्रकोप बढ़ सकता है। अतः किसान भाईयांें को सलाह दी जाती है कि इसकी निगरानी करते रहें तथा चने में इल्ली की प्रारंभिक नियंत्रण हेतु एकीकृत कीट प्रबंधन जैसे फीरोमीन प्रपंच, प्रकाश प्रपंच या खेतों ंमे पक्षियों के बैठने केे लिए खूंटी करना लाभकारी होता है। देर से बोई गई गेहूँ कि फसल जहाॅ उम्र 40 से 50 दिन की हो वहाँ यूरिया की दूसरी मात्रा डालें। सरसों में एफिड (मैनी) का प्रकोप होने पर इमिडाक्लोपिड 80 मि.ली./एकड़ 200 लीटर पानी के साथ छिड़काव करें। चने में एस्कोकाईटाब्लाईट (झुलसा) रोग की रोकथाम के लिए कार्बेन्डाजिम/हेक्साकोनाजोल/साफ दवा का 2.5 मि.ली./लीटर की दर से छिड़काव करें। गेहूँ में अल्टरनेरिया ब्लाईट के लिए फफूंदीनाशक दवा का छिड़काव करें। तिवड़ा ंमें झुलसा के नियंत्रण के लिए फफंूदीनाशक दवा का छिड़काव करें।
सब्जियों /फल
पिछले दिनों बादल छाए रहने के कारण साग-सब्जियों मंे एफिड, भटा में फल एवं तना छेदक लगने की संभावना है। अतः किसान भाईयों को सलाह है कि प्रारंभिक कीट नियंत्रण हेतु एकीकृत प्रबंधन का प्रयोग जैसे फीरोमीन प्रपंच, प्रकाश प्रपंच या खेतों ंमे पक्षियों के बैठने केे लिए खूंटी करना लाभकारी होता है। मटर की फलियों में कीट प्रकोप की अधिकता होने पर स्पाईनोसेड नामक कीटनाशी दवा 60 मि.ली. प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी के साथ छिड़काव करें। आलू में पछेती अंगमारी रोग आने पर मेटालेक्जिल (1.5 ग्राम) या सायमाॅक्सीनील (2 ग्राम) दवा का प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़कावस करें। मटर में भभुतिया रोग के लिए रेडोमिल दवा का प्रयोग 2 ग्राम/लीटर का प्रयोग करें। भिण्डी मंे सफेद मक्खी से बचाव के लिए इमिडाक्लोपिड दवा का प्रयोग 8 मि.ली./10 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
पशुपालन
अधिक दूध उत्पादन के लिए पशुओं को हरा चारा 25 से 30 किलो प्रति दिन खिलायें। हरे चारे एवं सूखे चारे का अनुपात 3ः1 रखें। गाभिन गायों को गर्भावस्था के अंतिम 3 महीनों में 10 से 15 किलो हरा चारा, 30-50 ग्राम खनिज मिश्रण एवं 30 ग्राम साधारण नमक खिलाऐं । रात का ताममान कम है, अतः कम उम्र के पशुओं का रात मे ठण्ड से बचाव करें। इस हेतु बोरे के पर्दे लगावे ताकि ठण्ड से कम्र के पशु-पक्षियों को बचाया जा सके। - बेमेतरा :- भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा पशुपालन करने वाले किसानो के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत ऋण सुविधा उपलब्ध करने कि योजना प्रारंभ की गई है। जिसका शुभारम्भ कुछ ही दिनों में बेमेतरा जिले में किया जाना है। पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया कि इस हेतु आवेदन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बेमेतरा अथवा शासकीय पशु चिकित्सालयों में आवेदन प्राप्त किये जा सकते हैं। पशुपालन (गौ पालन, बकरी पालन, सूकर पालन) एवं मुर्गी पालन सम्बन्धी अल्पावधि ऋण आवश्यकताओं के लिए किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जायेगा, किसान क्रेडिट कार्ड के अधीन मुर्गी पालन के लिए पात्र लाभार्थी मुर्गी पालन करने वाले किसान या संयुक्त उधारकर्ता अथवा मुर्गीपालन करने वाले स्वयं सहायता समूह जिनके पास स्वयं के किराये लीज पर शेड हो।
किसान क्रेडिट कार्ड के अधीन गौपालन, बकरी पालन, सूकर पालन के लिए पात्र लाभार्थी गौ पालन या डेयरी व्यवसाय, बकरी पालन, सूकर पालन करने वाले किसान या संयुक्त उधारकर्ता अथवा स्वयं सहायता समूह जिनके पास स्वयं के किराये लीज पर शेड हो एवं स्वयं के दुधारू पशु, बकरी पालन, सूकर पालन की इकाई उपलब्ध हो पशुपालन (गौ पालन, बकरी पालन, सूकर पालन) एवं मुर्गीपालन हेतु ऋणमान का निर्धारण प्रति हेक्टेयर/ प्रति ईकाई/प्रति पशु/प्रति पक्षी/प्रति दिन दूध देने कि क्षमता आदि के आधार व स्थानीय स्तर पर आकलित दर जिला स्तरीय तकनीकि समिति करेगी वित्तमान के अंतर्गत पशुपालन के कार्यशील पूँजी घटकों में चारा, पशु चिकित्सालय सहायता मजदूरी, जल और बिजली आपूर्ति जैसे आवर्ती लागत शामिल किये जा सकते है। कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं संबंधी अधिकतम अवधि का आकलन नकद प्रवाह विवरणी अथवा एक उत्पादन चक्र के आधार पर किया जायेगा। प्रदेश स्तर पर गौपालन हेतु प्रति गाय रु 51500.00, भैंस पालन हेतु प्रति भैंस रु 62500.00, बकरी पालन हेतु प्रति बकरी रु 2628.00 एवं 10 बकरी 1 बकरा इकाई के लिए रु. 28908.00, सुकर पालन हेतु प्रति सुकर रु. 13160.00 एवं 2 मादा 1 नर सूकर इकाई के लिए रु. 39480.00, मुर्गीपालन हेतु प्रति पक्षी रु. 100.00 एवं 100 मुर्गी के इकाई के लिए रु. 10000.00 लागत का आकलन किया गया है। - बेमेतरा : कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आज शाम जिला कार्यालय के सभा कक्ष मे धान उपार्जन केन्द्रांे के नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छोटे-सीमांत किसानों के धान का टोकन पहले कटवा (जारी) के खरीदी करवायें (5 एकड़/5 एकड़ से कम)। धान खरीदी केन्द्रों मे कैप कवर से ढ़के हुए रहे, ताकि धान को कोई नुक्सान ना हो। जिलाधिश ने एक से अधिक बार धान विक्रय करने वाले किसानों के टोकन का सत्यापन करने के निर्देश पटवारियों को दिए तथा इसका सख्ती से पालन करने को कहा और धान खरीदी केन्द्रो का दो दिनों के अन्दर निरीक्षण कर गु्रप मे फोटो भेजने को कहा तथा अगामी एक सप्ताह धान खरीदी के अंतिम सप्ताह मे प्रत्येक दिवस अपने प्रभार केन्द्रों का प्रतिदिन निरीक्षण करने को कहा।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री जगन्नाथ वर्मा, बेरला-दुर्गेश वर्मा, खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र कुमार मिश्रा , जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी आर.के.वारे, जिला विपणन अधिकारी श्री राहुल उपस्थित थे।
- बेमेतरा :- कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज जिले के सभी 5 तहसील के पटवारियो की संयुक्त बैठक लेकर राजस्व विभाग के काम-काज की समीक्षा की। राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्रो का नियमित भ्रमण करे, अधिकारियो के संबंध आम जनता ग्रामीण व किसानो से जुड़ा होता है इसलिए सभी अधिकारी और मैदानी कर्मचारी मुस्तैदी से ग्रामीण क्षेत्रो का भ्रमण करते हुए आम जनता की समस्याओ से रू-ब-रू होकर त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करे। जिला पंचायत सभाकक्ष मे आयोजित बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री जगन्नाथ वर्मा, बेरला-दुर्गेश वर्मा, खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र कुमार मिश्रा , तहसीलदार श्री अजय कुमार चंद्रवंशी, नायब तहसीलदार श्री राजकुमार मरावी, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने ़ित्रस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन जिले में निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने पर सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो को बधाई दी। चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में राजस्व अमला जिसमें पटवारियो की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
कलेक्टर ने पटवारियो से सीमांकन, बटांकन, नामांतरण एवं फौती दर्ज करना जैसे कार्यो को समय पर संपादित करने के निर्देश दिये। जिलाधीश ने भूईयां साॅफ्टवेयर के अंतर्गत आॅनलाईन एन्ट्री के संबंध मंे जानकारी ली। श्री तायल ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के दौरान किसानो को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। लघु एवं सीमांत किसानो को प्राथमिकता दे। शासन के निर्देशानुसार धान उपार्जन कार्य 15 फरवरी 2020 तक चलेगा। सभी पटवारी टोकन का सत्यापन करे। 10 फरवरी से 15 फरवरी के बीच कोचिया एवं बिचैलिया के द्वारा अवैध रूप से धान खपाने की कोशिस करेगें इस पर विशेष सतर्कता बरती जाये। राजस्व विभाग के मैदानी अमले को और अधिक मुस्तैद रहकर कार्य करना होगा। कलेक्टर ने कहा की दो से अधिक बार धान बेचने वाले किसानो के टोकन का सत्यापन ठीक से करे। इस कार्य में किसानो को किसी तरह की परेशानी ना हो। किसान पंजीयन एवं गिरदावरी रिकार्ड की क्रास चेकिंग भी की जावेगी। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध मे जानकारी ली। उन्होने इसका लाभ जरूरतमंद किसानो को दिये जाने के निर्देश दिये। -
बेमेतरा : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदाताओ को 4 अलग-अलग मतपत्र दिये जायेंगे। जिनमें पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य शामिल है। 03 फरवरी 2020 को जनपद पंचायत साजा एवं बेरला में होने जा रहे पंचायत चुनाव में पंच पद के लिए मतपत्र का रंग सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद सदस्य के लिए पीला एवं जिला पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन के लिए गुलाबी रंग निर्धारित किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय सवेरे 7:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। प्रत्येक मतपत्र उसके काउण्टर फाईल पर मतपत्र का नंबर अंकित रहेगा। मतपत्र जारी करते समय काउण्टर फाईल पर मतदाता के हस्ताक्षर या अंगुठा के निशान लिए जायेंगे।
मतपत्र के पीछे, मतदान केन्द्र की पहचान के लिए रबर की सुभेदक मोहर लगायी जाएगी और उसके नीचे पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर रहेंगे। पीठासीन अधिकारी मतदान का समय समाप्त होने के ठीक 5 मिनिट पहले मतदान केन्द्र के प्रवेश द्वार से बाहर आकर यह घोषणा करेगा कि मतदान के लिए केवल 5 मिनिट का समय शेष है, अतः मतदान केन्द्र के परिसर में (अर्थात् आसपास) जो भी लोग मतदान करने के इच्छुक हो वे एक पंक्ति में खड़े हो जाएं। ठीक 3:00 बजे वह पंक्ति में खड़े समस्त मतदाताओ को, पंक्ति के अंतिम छोर से आरंभ करते हुए, अपने हस्ताक्षर वाली पर्चियां बांट देगा और उसके बाद किसी व्यक्ति को लाईन में शामिल नहीं होने देगा। - बेमेतरा : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले में दूसरे चरण के अंतर्गत जनपद पंचायत बेरला एवं साजा में सोमवार 3 फरवरी 2020 होने जा रहे मतदान के लिए पीठासीन अधिकारियो को मतदान सामग्री का वितरण रविवार 1 फरवरी को सवेरे 8ः00 बजे से किया जाएगा। बेरला के शासकीय बालक उ.मा.शा. एवं साजा में पं.देवी प्रसाद चैबे शासकीय महाविद्यालय में किया जावेगा। ज्ञात हो कि जनपद पंचायत बेरला में कुल ग्राम पंचायतो की संख्या 102 एवं साजा में 106 है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बेरला के अंतर्गत मतदान केन्द्रो की संख्या 255 एवं साजा के अंतर्गत 246 है। इनमें संवेदनशील मतदान केन्द्रो की संख्या बेरला के अंतर्गत 92 एवं साजा के अंतर्गत 79 है।
जनपद पंचायत बेरला के अंतर्गत कुल मतदाताओ की संख्या 142091 एवं साजा के अंतर्गत 133167 है। इनमें बेरला के अंतर्गत पुरूष मतदाताओ की संख्या 71338 एवं महिला मतदाता की संख्या 70695 है एवं जनपद पंचायत साजा के अंतर्गत कुल पुरूष मतदाता 65619 एवं महिला मतदाता 67548 है। जिला पंचायत सदस्य की संख्या बेरला में 3 एवं साजा में 4 है। इसी तरह जनपद पंचायत सदस्यो की संख्या साजा एवं बेरला में 25-25 हैं। जनपद पंचायत बेरला में पंच पदो की संख्या 1422 एवं साजा में 1384 है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की जनपद पंचायत बेरला के 102 पंचायतो में सरपंच एवं जनपद सदस्य का 1-1 पद जहां केवल एक ही अभ्यर्थी चुनाव मैदान मे है अर्थात निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है। इसी तरह पंच पद के 416 पद मे केवल एक ही अभ्यर्थी चुनाव मैदान मे है अर्थात निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है। जनपद पंचायत साजा के अंतर्गत 106 पंचायतो में सरपंच के लिए 2 ग्राम पंचायत एवं जनपद सदस्य के लिए 1 ही अभ्यर्थी चुनाव मैदान मे है। इसी तरह पंच पद में 499 पद में केवल एक ही अभ्यर्थि चुनाव मैदान मे है अर्थात निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है। -
बेमेतरा के नांदघाट थाना के संबलपुर (हीरापुर) क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या करने का मामला सामने आया है हत्या के बाद से पति फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है मिल रही जानकारी के अनुसार संबलपुर (हीरापुर) क्षेत्र में मकान में एक महिला और एक वर्षीय बच्ची का शव मिला है और हत्या के बाद से पति फरार है इसलिए पति को हत्या आरोपी माना जा रहा है पुलिस ने महिला और बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. कुछ मीडिया में यह भी खबर आ रही है कि आरोपी पति ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है जो नवागढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है पुलिस जांच में लगी है.
- बेमेतरा : कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने आज शुक्रवार शाम को नवागढ़ ब्लॉक के सेवा सहकारी समिति कुरा के धान खरीदी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। दस दौरान उन्होंने समिति प्रबंधक को साफ निर्देश दिए कि धान उपार्जन कार्य में लापरवाही बरदाश्त नही की जाएगी। जिलाधीश ने धान उपार्जन केन्द्र में आये किसानों से आत्मीय बातचीत की। इस अवसर पर पर जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे भी उपस्थित थे
-
बेमेतरा : वत्सला फाउंडेशन की सदस्य बेमेतरा जिला हॉस्पिटल स्थित Nrc aur लेबर वार्ड पहुँची ।वहाँ चलकर उन्होंने वहां एडमिट सभी अति कुपोषित बच्चों की स्वास्थ सुधार सम्बंधित जानकारी ली और माताओं आगे चलकर बच्चों की स्वच्छता और स्वास्थ्य देखभाल सम्बंधित विशेष बिंदुओं पर बात की। सभी बच्चों को फल और पोषण सामग्री दिया। ततपश्चात नवजात शिशुओं और माताओं को विंटर केअर हैंपर प्रदान किया ।प्रसूता माताओं के परिवार जनों से परिवार नियोजन की आवश्यकता के बारे में विस्तृत चर्चा की, सभी उपस्थित जानो ।फल और विशेष पोषण सामग्री वितरण किया। इस मौके पर वत्सला सदस्यों के साथ समाज के लिए समर्पित होने का भाव लिए श्रीमती कीर्ति माहेष्वरी उपस्थित हो संस्था का आभार प्रकट करते हुए, आगे भी अपनी जिम्मेदारी निभाने का आस्वासन दिया ।वत्सला फाउंडेशन ने जिले के सभी नागरिकों को समाज मे बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभाने की अनुरोध किया ।
-
बेमेतरा 12 जून 2019:- कलेक्टर एवं जिल दण्डाधिकारी महादेव कावरे के निर्देश पर कल खाद्य विभाग तथा नाॅप-तौल विभाग के जांचकर्ता अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा जिला बेमेतरा के कवर्धा रोड बेमेतरा में स्थित पेट्रोल पम्प मेसर्स अम्बा फ्यूल्स (एचपी) की जांच की गई। जांच के दौरान पेट्रोल पम्प के प्रोपाइटर श्रीमती रंजना भट्ट व प्रबंधक दुष्यंत मानिकपुरी द्वारा डीजल व पेट्रोल विक्रय के दौरान त्रुटीपूर्ण मापों का प्रयोग किया गया तथा मीटर अनुसार स्टाॅक व डीप अनुसार स्टाॅक की तुलना करने पर पावर पेट्रोल में 549 लीटर स्टाॅक अधिक पाया गया अर्थात 549 लीटर पावर पेट्रोल हितग्राहियों को कम प्रदाय किया गया है, उसी प्रकार सामान्य पेट्रोल में 683 लीटर व डीजल में 8866 लीटर अंतर पाया गया अर्थात नोजल द्वारा सामान्य पेट्रोल व डीजल प्रदाय नहीं किया गया है। स्टाॅक में कम पाया गया पेट्रोल, डीजल अन्यथा उद्देश्य से अन्य माध्यम से बिक्री किया गया? डिस्पेसिंग मशीन क्रमांक सिरीयल नंबर 17 जे.एच. 6492 व्ही. के नोजल क्रमांक एन.01 तथा मशीन क्रमांक सिरीयल नंबर 17 जे.एच. 6493 व्ही. के नोजल क्रमांक एन.01 से पेट्रोल से (एम.एस) से प्रदायिगी पर औसतन 60 एम.एल. तथा 70 एम.एल. मात्रा प्रति 05 लीटर में कम पाई गई व टैंक क्रमांक 02 में भंडारित डीजल की मात्रा गुणवत्ता, घनत्व के मापदण्ड अनुसार सही नहीं है। मासिक विवरणी प्रतिमाह की आगामी 05 तारीख तक अनुज्ञापन प्राधिकारी को प्रस्तुत नहीं किया जाता है। पेट्रोल पम्प में उपलब्ध एच.एस.डी. डीजल 42474 लीटर, पेट्रोल सामान्य 5535 लीटर व पेट्रोल पावर 2888 लीटर जप्त किया गया, जिसकी कीमत क्रमशः 28,85,683 रूपये, 3,83,741 रूपये व 2,07,936 रूपये कुल 34,77,360 रूपये का पेट्रोलियम पदार्थ जप्त किया गया। जांच दल में गीतेश दत्त मिश्रा सहायक खाद्य अधिकारी, आशीष रामटेके सहायक खाद्य अधिकारी, श्रीमती नीतू सिंह नेताम खाद्य निरीक्षक, श्रीमती वसुधा गुप्ता खाद्य निरीक्षक, नरेन्द्र ठाकुर खाद्य निरीक्षक व दामोदर प्रसाद वर्मा नापतौल निरीक्षक शामिल थे।
-
बेमेतरा 12 जून 2019:- कलेक्टर महादेव कावरे की अध्यक्षता में आज जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् की बैठक आयोजित की गई। उपभोक्ता के हितों के संरक्षण के लिए इसका गठन किया गया है। बैठक में उपभोक्ता संरक्षण 1986 के अंतर्गत धारा 6 के खण्ड क से छ तक में वर्णित उपभोक्ताओं के अधिकार संवर्धन और संरक्षण करना, खाद्य पदार्थों के निरीक्षण हेतु जिला टीम का गठन, शासकीय उचित मूल्य की दुकान का नियमित परीक्षण,गैस एजेंसी को उपभोक्ताओं को समय पर गैस सिलेण्डर घर पहुंच सेवा किया जाना, के संबंध में चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया। खाद्य अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ताओ के लिए टोल फ्री नंबर 18002333663 जारी किया गया है। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि को उपभोक्ता संरक्षण का भी प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। खाद्य अधिकारी ने कहा कि उपभोक्ताओं को समाग्री सहीं कीमत, सही तौल एवं सही मात्रा में मिले इसके लिए विभाग सजग है। परिषद् की पिछली बैठक में मरीजों की सुविधा के लिए बेमेतरा शहर की एक दवाई दुकान को रात्रिकालीन सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया था। इस संबंध में भी चर्चा की गई। खाद्य अधिकारी ने बताया कि इस पर अमल किया गया है। उन्होने बताया कि एक दुर्ग रोड स्थित मेडिकल स्टोर एवं एक सदर बाजार के पास दवा दुकान में रात्रिकालीन सेवा उपलब्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में उज्जवला योजना के अंतर्गत लोगों को गैस रिफलिंग की सुविधा उपलब्ध कराने सप्ताह में एक दिन तय कर रिफलिंग की सुविधा प्रदान करने की जानकारी बैठक के दौरान खाद्य अधिकारी ने दी। बैठक में जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् के अशासकीय सदस्य श्रीमती निवेदिता जोशी, प्रफुल्ल शर्मा, खाद्य अधिकारी सी.पी. दीपांकर, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोशन वर्मा, औषधि निरीक्षक आर.पी. नागदेव उपस्थित थे।
-
बेमेतरा : अंतर्राष्ट्रीय तम्बाखू निषेध दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन में आज शुक्रवार को सवेरे 10.30 बजे कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने अधिकारी-कर्मचारियों को विश्व तम्बाकू उत्पाद से दूर रहने की शपथ दिलाई। शपथ में कहा गया है कि मैं यह शपथ लेता/लेती हू कि मै कभी भी धुम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी एवं अपने परिजनों या परिचितों को भी धुम्रपान व अन्य तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूॅगा/करूगी। मैं अपने कार्यालय परिसर को तम्बाकू मुक्त रखूंगा/रखूंगी और अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करूॅगां/करूॅगी इस बाबत शपथ दिलाई गई। ज्ञात हो कि सम्पूर्ण कलेक्टोरेट परिसर स्मोक लेस जोन (धुम्रपान रहित क्षेत्र) घोषित किया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.आर.महिलांग, डिप्टी कलेक्टर डी.आर.डाहिरे, जिला जनसंपर्क अधिकारी सहित कलेक्टोरेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।