- बेमेतरा :- कलेक्टर शिव अनंत तायल की उपस्थिति में जिला स्तरीय जनगणना प्रशिक्षण का आयोजन कल कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया। वर्ष 2021 में जनगणना होनी है जिसके लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। जिसमें जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जनगणना का दायित्व बखूबी निभाएॅं। एसडीएम को अपने अपने अनुविभाग में अनुविभागीय जनगणना अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह तहसीलदारों को चार्ज जनगणना अधिकारी का दायित्व एवं नायब तहसीलदारों को अतिरिक्त चार्ज जनगणना अधिकारी बनाया गया।
नगरीय निकाय के सीएमओ को नगर चार्ज जनगणना अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान रायपुर से आये उप निदेशक जनगणना अजय कुमार ने कम्प्यूटर आधारित प्रस्तुतिकरण के जरिए जनगणना के संबंध में अवगत कराया। भारत के विकास की योजना बनाने में जनगणना की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, डिप्टी कलेक्टर देवसिंह उईके, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी आर.के. ओगरे उपस्थित थे। - बेमेतरा 27 फरवरी 2020:- कलेक्टर शिव अनंत तायल ने कल जिले के बेरला तहसील के खम्हरिया (एम), सलधा, संडी एवं डंगनियाॅं का दौरा कर हाल ही में हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने किसानों के खेतों में पहुंचकर उनसे आत्मीय बातचीत की। उन्होंने हाल ही मे बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से रबी फसल के नुकसान के आंकलन करने के निर्देश राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेरला दुर्गेश वर्मा के अलावा कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
- बेमेतरा :- कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से रबी फसल के नुकसान के आंकलन करने के निर्देश राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय के दृष्टि सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान उन्होने अधिकारियों से विवादित-अविवादित नामांतरण के प्रकरण बंटवारा, सीमांकन, इसके अलावा भू-अर्जन के प्रकरणों की जानकारी ली। जिलाधीश ने बेमेतरा शहर मे पौनी-पसारी योजना के तहत दुकानो का निर्माण करने के निर्देश दिए, इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, संयुक्त कलेक्टर श्रीमति ज्योति सिंह, एस.डी.एम. बेमेतरा - श्री जगन्नाथ वर्मा, बेरला- श्री दुर्गेश वर्मा, नवागढ़- श्री डी.आर.डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री संदीप ठाकुर, डी.एस. उईके, सीएमओ बेमेतरा होरी सिंह ठाकुर एवं सभी तहसीलदार -नायब तहसीलदार एवं नगरीय निकाय के सी.एम.ओ. उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसीलदारों से पटवारियों को उनके निर्धारित मुख्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने भू- अर्जन, न्यायालयीन प्रकरणों, सीमाकंन के प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिले में शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण होने पर उसे हटाने कि कार्यवाही करने के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में इसके अलावा खसरा, बी-वन नकल प्रदाय की समीक्षा की। कलेक्टर ने अपील संबंधित आवेदनों के निराकरण तथा विवादित मामलों का भी समय पर निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में धारा 170 (ख), भू-अर्जन, अभिलेखों का अद्यतीकरण, भू-राजस्व एवं विभिन्न करों की वसूली की स्थिति, भू-भाटक का निर्धारण, पंचायत उपकर, शाला भवन उपकर, डायवर्सन, टैक्स वसूली, आरसीसी की वसूली आदि विषयों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6-4 के प्राकृतिक आपदा से संबंधित पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि के प्रकरण शीघ्र तैयार करने निर्देश दिए। प्रकरण तैयार करते समय अधिकारी अपनी संवेदनशीलता का परिचय दें। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि मैदानी क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच अवश्य करें। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत नागरिक सेवाओं के अंतर्गत लंबित आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की
- बेमेतरा : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभांरभ कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, के मार्गदशन मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. एस.के. शर्मा द्वारा आज सोमवार को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल छिरहा में किया गया, उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ.शरद कोहाडे, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, आर.एम.एन.सी.एच. सलाहकार, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, छिरहा, सेक्टर सुपरवाईजर, स्वस्थ्य भारत प्रेरक, महिला एवं बाल विकास विभाग, सुपरवाईजर, स्कूल प्राचार्य, एवं समस्त स्कूल स्टाॅफ एवं छात्रगण उपस्थित हुए, उक्त कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में जानकारी दी गई, एल्बेन्डाजाॅल की दवा के फायदे एवं कृमि से होने वाले दु-ुनवजयप्रभाव के संबंध में उपस्थित छात्र-छात्राओं को ंजानकारी दी गई।शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल, छिरहा के छात्र-छात्राओं द्वारा कृमि मुक्ति दिवस पर पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पुरस्कृत किया गया। उक्त राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन जिले के समस्त शासकीय/निजी स्कूलों, तकनिकी महाविद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्रों, मदरसा, में जिले के सभी 1 से 19 वर्ष के बच्चों को उम्र के अनुसार कृमि नाशक दवा का सेवन कराया जायेगा, 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली चूरा करके, पालक या आंगनबाडी कार्यकर्ता की निगरानी में सेवान कराया जायेगा तथा 2 से 19 वर्ष के बच्चों को एक पूरी गोली चबाकर सेवन कराया जायेगा। आज किसी कारणवश कोई बच्चा गोली खाने से वंचित हो जाते है, तो उन्हे 28 फरवरी 2020 को पुनः माॅप अप दिवस पर गोली का सेवन कराया जायेगा।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के शतत् निगरानी के लिये राज्य स्तर से श्री राकेश कुमार वर्मा, राज्य सलाहकार को नियुक्त किया गया था, तथा जिला स्तर पर कार्यक्रम की निगरानी व सफल संचालन करने हेतु जिले के 04 विकासखण्डों में माॅनिटर नियुक्त किया गया, जिनके द्वारा सभी स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण कार्य किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने एवं छुटे हुए बच्चों को माॅप अप दिवस 28 फरवरी 2020 को अनिवार्य कृमि नाशक दवा का सेवन करने के लिए श्री शिव अनंत तायल, कलेक्टर जिला बेमेतरा ने समस्त जिले वासियों से अभियान को शतप्रतिशत सफल बनाने की अपील की गई है।
- बेमेतरा - बेमेतरा मे जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता बुधवार 26 फरवरी 2020 को बेमेतरा के मोहभट्ठा गार्डन के पास आयोजित होगी, उक्त प्रतियोगिता मे चारो विकासखण्ड के चयनित प्रतिभागी प्रति-विकासखण्ड 15 बालक तथा 15 बालिका धावक भाग लेंगे।इसके अतिरिक्त यदि काई भी धावक भाग लेना चाहे तो सीधे जिला खेल अधिकारी कार्यालय मे पंजीयन करा सकते हैं। पुरुषों के लिए 20 कि.मी. तथा महिलाओं के लिए 10 कि.मी. निर्धारित है। प्रथम दस स्थान पाने वाले को नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। जिसमे- प्रथम 5000, द्वितीय 2500, तृतीय 1500, चतुर्थ को 1000, पांचवे स्थान के लिए 500 तथा शेष चारो को 250/- से बालक तथा बालिका दोनो वर्ग के लिए अलग-अलग होगा।
- बेमेतरा - माननीय सुप्रीम कोर्ट, नई दिल्ली, द्वारा भारत स्तर-4(BS-IV) वाहनों के संबंध मे पारित आदेशानुसार 01 अप्रैल 2020 से बीएस-04 वाहनों का पंजीयन नही किया जाना है। राज्य मे प्रचलित डीलर प्वाईंट वाहन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में वाहन विक्रेता डीलर के द्वारा विक्रय की गई वाहनो का पंजीयन चिन्ह तत्काल आबंटित किया जाता है, तत्पश्चात् वाहन विक्रेता डीलर के द्वारा पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज परिवहन कार्यालय मे जमा किया जाता है। डीलर द्वारा जमा किये गये समस्त आवश्यक वैध दस्तावेजों की जांच करने के पश्चात् पंजीयन प्राधिकारी द्वारा वाहन-4.0 पोर्टल में वाहन का पंजीयन अप्रूवल किया जाता हैं तत्पश्चात् ही पूर्ण रूप से पंजीकृत माना जाता है।
जिला परिवहन अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि चूँकि 01 अप्रैल 2020 से बीएस -04 वाहनों का पंजीयन नही किया जाना है। अतः यह संभव हो सकता है कि जिन वाहनों का अवैध दस्तावेज परिवहन कार्यालय मे जमा किया गया है और वाहन-04 में अप्रूवल शेष है, उन वाहनों का पंजीयन अप्रूवल किया जाना संभव ना हो पाए। अतः समस्त वाहन डीलर्स को अवगत कराया जाता है कि बीएस-04 वाहनों के पंजीयन अप्रूवल हेतु समस्त पेंडिंग फाईल 29 फरवरी 2020 तक आवश्यक रुप से जमा करें ताकि वाहन विक्रेता के द्वारा विक्रय किये गये समस्त बीएस-04 वाहनों का पंजीयन किया जा सके।वाहन विक्रेता द्वारा यदि क्रेता को बीएस-04 वाहन बिक्री किया गया है, तो संपूर्ण वैध दस्तावेज प्राप्त कर, निर्धारित समयावधि में पंजीयन कार्यवाही सुनिश्चित करेंगें। अतः जिले मे पंजीकृत समस्त वाहन डीलर्स वाहनो के भारत स्तर-4(BS-IV) के स्टाॅक से संबंधित विवरण लिखित रुप में 25 फरवरी 2020 तक वाहन भारत स्तर-4(BS-IV) की गाड़ियों को पंजीकृत करने हेतु आवश्यक रुप से जामा करें। - श्रोता दूरभाष पर अपनी बात रिकार्ड करा सकेंगेबेमेतरा - मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 8वीं कड़ी का प्रसारण आगामी रविवार 8 मार्च को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ”महिलाओं को बराबरी के अवसर“ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 26, 27 एवं 28 फरवरी को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं।
- बेमेतरा : विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम कँुरा व पौसरी थाना नांदघाट के दो परिवारों में नाबालिग बालिकाओं का विवाह किये जाने की सूचना पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सह बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी श्री रमाकांत चंद्राकर के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी व्योम श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती रानू मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार चंद्राकर, आनंद धृतलहरे आउटरीच वर्कर राजू प्रसाद शर्मा, चाईल्ड लाईन बेमेतरा से दिनेश कश्यप एवं शैलेजा गेण्डेª, पुलिस विभाग थाना नांदघाट श्रीमती अनुपमा दुबें महिला आरक्षक, कमलेश्वर अंचल आरक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध नागरीको की सहायता उन बालिकाओं के निवास स्थान पर पहुँच कर उक्त बालिकाओं, उसके परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, जिससे विवाह किये जाने के तथ्य की पुष्टि हुई।
एक बालिका का विवाह जिला - बेमेतरा स्थित गा्रम-सिघौरी, तह. बेमेतरा, थाना बेमेतरा एवं दूसरी बालिका का विवाह जिला-बलौदाबाजार स्थित ग्राम-परसवानी कें लड़के से संपन्न होना प्रस्तावित था, जिसे समझाईस देकर व आवश्यक कार्यवाही कर विवाह स्थगित किये जाने की सूचना दिया गया है। बालिकाओं परिजनों के अनुसार हमें यह ज्ञात नहीं था कि 18 वर्ष से कम आयु की बालिका एवं 21 वर्ष से कम आयु के बालक का विवाह गैर कानूनी है।
अधिकारियों द्वारा समझाईश दिये जाने पर उन्होने उक्त बालिकाओं का विवाह 18 वर्ष के उपरांत किये जाने की शपथपूर्वक कथन किया। बालिकाओं व परिजनों को बालक कल्याण समिति, बेमेतरा में समझाईश हेतु बुलाया गया है तथा उन्हे बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 में उल्लेखित प्रावधानों के बारे में बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु की बालिका व 21 वर्ष से कम आयु का बालक का विवाह करना या करवाना अपराध है, जो भी व्यक्ति ऐसा करता या कराता है या विवाह में सहयोग प्रदान करता है,तो उसे भी 02 वर्ष तक कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 1 लाख रू. तक हो सकता है अथवा दोनो से दण्डित किया जा सकता है। - बेमेतरा : सुराजी गांव योजना के अर्तगत जिले नवागढ़ ़वि.ख. के सुदूरवर्ती ग्राम नारायणपुर मे आदर्श गौठान का निर्माण किया गया है। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने आज नारायणपुर पहँूच कर गौठान का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होने स्वसहायता समूह द्वारा तैयार किये जा रहे वर्मी कम्पोस्ट खाद के संबंध मे जानकारी ली। जिला पंचायात सी.ई.ओ. ने सरपंच को स्वसहायता समूह के द्वारा बहुद्देशीय क्रियाकलापो के संबंध मे जानकारी दी कि स्वसहायता समूह गौठान से और अधिक आय अर्जित कर सकते है। इस अवसर पर जनपद पंचायत सी.ई.ओ. नरपत साहू, ए.पी.ओ. मनरेगा नवीन साहू उपस्थित थे।
- बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के द्वारा बीते दिनों कृषि विज्ञान केन्द्र तथा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र ढोलिया, बेमेतरा का सामूहिक रूप से भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उनके द्वारा विभिन्न रबी फसलों, क्राप कैफेटेरिया, फलदार मातृ रोपणी, रबी अरहर, ड्रेगन फ्रूट का अवलोकन किया गया। उन्होने प्रयोगशाला, कार्यालय व कृषि विज्ञान प्रक्षेत्र एवं विभिन्न इकाईयों का भी अवलोकन करते हुए ट्राईकोडर्मा द्वारा फसल अवशेषों का प्रबंधन वेस्ट डी-कम्पोजर द्वारा कचरा प्रबंधन की काफी सराहना की एवं भू-जल रिचार्ज मृदा संरंक्षण एवं पौध रोपण इकाईयों के लिए महात्मा गांधी नरेगा से प्रोजेक्ट जमा करने को कहा।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रक्षेत्र मंे उनके द्वारा बाॅटल पाम का पौध रोपण किया गया। उन्होने कृषि विज्ञान केन्द्र व कृषि महाविद्यालय द्वारा की जा रही गतिविधियों की बहुत प्रशंसा करने के साथ ही मशरूम यूनिट, ट्राईकोडर्मा यूनिट,की भी सरहाना किया तथा स्व-सहायता समूहों को मशरूम एवं ट्राईकोडर्मा उत्पादन करने के लिए प्रेरित करने को कहा इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र व कृषि महाविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी तथा उपसंचालक कृषि, बेमेतरा उपस्थित रहे। -
बेमेतरा : जैविक खेती मिशन 2019-20 के अंतर्गत कृषि विभाग के द्वारा जिला स्तरीय जैविक किसान मंेला एवं स्वायल हेल्थ कार्ड विषय पर कृषक प्रशिक्षण का आयोजन गत दिनो विकासखण्ड साजा के ग्राम मौहाभाठा में किया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र, के वैज्ञानिकों को जैविक खेती पर उद्बोधन हेतु आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम मे कलेक्टर् श्री शिव अनंत तायल श्री दिनेश वर्मा (जनपद अध्यक्ष) जनपद पंचायत, साजा तथा सेवा सहकारी समिति मर्यादित, मौहाभाठा, साजा अध्यक्ष श्री हेमंत साहू उपस्थित थे।
कृषि विज्ञान केन्द्र, के वैज्ञानिक डॉ. (श्रीमती) एकता ताम्रकार के द्वारा उद्बोधन में जैविक कीट नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। फेरोमेन प्रपंच, एवं प्रकाश प्रपंच विधि द्वारा समन्वित कीट नियंत्रण की जानकारी दी। डाॅ. (श्रीमती) प्रज्ञा पाण्डेय ने उद्बोधन में हरी खाद के उत्पादन तथा उपयोग पर प्रकाश डाला साथ ही फसल चक्रण एवं ग्रीष्मकालीन खेत की जुताई करने की सलाह दी तथा उन्होंने कहा कि जैविक खेती के द्वारा ही भविष्य मंे वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। इसी विचार के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र ने जैविक खेती पर बल दिया। कृषि विज्ञान केन्द्र, के स्टाॅल में जैविक मटर, पत्तागोभी के साथ ट्राईकोडर्मा, वेस्ट डी-कम्पोजर, प्रकाश प्रपंच आदि का प्रदर्शन किया गया। साथ ही मेले मंे उपस्थित कृषकों को कृषि पंचांग का निःशुल्क वितरण कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के द्वारा किया गया। विभिन्न प्रदर्शनी का निरिक्षण करते हुए कलेक्टर एवं अतिथियों द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी का अवलोकन एवं सराहना किया। -
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज बुधवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। जिलाधीश ने अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इन कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अप्रारम्भ कार्यो को करने के निर्देश दिये। जिलाधीश ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन सम्पन्न हो चुका है और चुनाव की आदर्श आचरण संहिता भी समाप्त हो चुकी है। जिला पंचायत बेमेतरा के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री बलराम मोरे, कृषि विभाग के उप संचालक, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक, कृषि विज्ञान केन्द्र ढोलिया के कृषि वैज्ञानिक जनपद पंचायत बेमेतरा, साजा, बेरला, एवं नवागढ़ के सी.ई.ओ. आरईएस के एसडीओ के सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, जिला समन्वयक (आवास), जिला समन्वयक (स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण), यंग प्रोफेशनल (एन.आर.एल.एम), जिला पंचायत के सभी अधिकारी एवं जनपद पंचायत के सभी कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, सहायक प्रोग्रामर उपस्थित थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने विभिन्न एजेंडो पर चर्चा किया गया, महात्मा गांधी नरेगा के कार्यक्रम अधिकारियों को सभी स्वीकृत कार्यो को प्रारंभ कर लेबर बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया एवं सुराजी गांव योजनांतर्गत स्वीकृत गौठानो एवं नरवा अंतर्गत स्वीकृत कार्यो को प्राथमिकता से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, तथा मजदूरों के पूर्व वर्ष के लंबित भुगतान, समयबद्ध मजदूरी भुगतान को 91 प्रतिशत से बढ़ाकर 96 प्रतिशत कराये जाने, जियों टैगिंग को शत-प्रतिशत किये जाने हेतु निर्देश दी गई। सभी गौठानों में पर्याप्त मात्रा में पैरादान के माध्यम से चारा उपलब्ध कराया जाना है। पैरादान करने के लिए किसानों को प्रेरित करें। वर्ष 2017-18 तक के कार्यो को मार्च तक पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायतों में किये गये सामाजिक अंकेक्षण के निकासी बैठक एवं वसूली नहीं किये जाने पर सामाजिक अंकेक्षण प्रदाता ईकाई बेमेतरा के उपर नाराजगी व्यक्त किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत भूमिहीन पात्र हितग्राहियों को भूमि उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
वित्तीय वर्ष 2016-19 तक के अपूर्ण आवासों को आर.पी.एल. प्रशिक्षण के तहत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत 81 ग्राम पंचायतों में जारी किये गये राशि को परीक्षण कराकर एक सप्ताह के भीतर हितग्राहियों को भुगतान किये जाने के निर्देश दिये गये। ई-पंचायत एवं 14 वें वित्त अंतर्गत राशि अंतरण में आ रही समस्याओं के संबंध में अवगत नहीं कराये जाने के कारण डी.पी.एम. के उपर नाराजगी व्यक्त की गई। एन.आर.एल.एम. अंतर्गत बैंक लिंकेज तथा गौठानों में स्व सहायता समूहों को सक्रिय करने तथा स्व सहायता समूहों द्वारा मसरूम उत्पादन की जानकारी ली गई। जिसमें प्रगति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना एवं सुपोषण योजना की विस्तृत समीक्षा की गई। जिसमें उपलब्धि लाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण, समग्र विकास योजना की भी समीक्षा की। - बेमेतरा : - जाति सत्यापन के लिए गठित जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति का पुनर्गठन किया गया। कलेक्टर बेमेतरा द्वारा जारी आदेश के अनुसार समिति के अध्यक्ष श्रीमती रीता यादव मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा, आर.के. जाम्बुलकर, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकरी एवं सी.एस. ध्रुव जिला शिक्षा अधिकारी को सदस्य जगन्नाथ वर्मा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेमेतरा सदस्य/जाति विशेषज्ञ, श्रीमती मेनका चन्द्राकर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सदस्य/सचिव होंगे।
- बेमेतरा :- मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत 06 माह से 03 वर्ष के मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषित किये जाने अतिरिक्त पोषण आहार के रूप में हितग्राहियों को गरम भोजन खिचड़ी प्रदाय का कार्य जिले मे प्रारंभ किया गया है। बच्चों को प्रतिदिन 100 ग्राम खिचड़ी दिया जावेगा, साथ ही शिशुवती माताओं को व गंभीर एनिमिक माताओं को 250 ग्राम गरम भोजन खिचड़ी प्रदाय किया जा रहा है ताकि बच्चे सुपोषण की ओर अग्रसर हो सके व माताओं के स्वास्थ्य में सुधार हो सके। उक्त कार्य एन.आर.एल.एम. के समूह व स्थानीय स्व सहायता समूह को सौंपा गया है। जिले की 6 बाल विकास परियोजनाओं में प्रतिकात्मक रूप से गरम भोजन प्रदाय का कार्य प्रारंभ किया गया। परियोजना बेरला, बेमेतरा, साजा, नवागढ़, नांदघाट, खण्डसरा की परियोजनाओं में 619 शिशुवती महिलाओं को व 10 गंभीर एनीमिक महिलाओं को एवं 06 माह से 03 वर्ष के 463 मध्यम कुपोषित बच्चों एवं 91 गंभीर कुपोषित बच्चों को गरम भोजन खिचड़ी प्रदाय की जा रही है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा ने कल धनगांव खण्डसरा प्रवास के दौरान इस अभियान का अवलोकन किया। इसके अलावा उन्होने बेमेतरा शहर के आंगनबाडी केन्द्र का भी अवलोकन किया। उपरोक्त कार्य से ग्रामीण महिलाओं में अत्यंत हर्ष का वातावरण निर्मित हुआ है व महिला एवं बच्चे स्वेच्छा से आंगनबाड़ी केन्द्र में आकर गरम भोजन खिचड़ी का सेवन कर रहे है। -
बारदाना को लेकर कई जिलों से किसानो के द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की खबरे आ रही है आज बेमेतरा जिले में किसानो ने बारदाना नहीं मिलने पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। नवागांव कला-छिरहा चौक के पास किसान सड़क पर बैठ गए। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुँच चुकी थी और किसानों को शांत कराने में जुटी हुई थी.
- बेमेतरा :- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शिव अनंत तायल ने जिले में बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की वैधानिक प्रावधानों के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बेमेतरा जिला सीमा क्षेत्र में तीव्र संगीत ध्वनि विस्तारक के प्रयोग तथा कोलाहल का प्रतिषेध एवं मोटरयान के विद्युत हाॅर्न अथवा ऐसा हाॅर्न जिससे पैदल चलने वाले घबरा जाये, उन्हें संत्रास या क्षोभ कारित हो को प्रतिबंधित किया है। ज्ञात हो कि हाई/हायरसेकण्डरी स्कूल परीक्षा 02 मार्च से 31 मार्च 2020 तक होगी।जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक के समय में किसी भी स्थान में तीव्र संगीत बजाया अथवा बजवाया, ध्वनि विस्तारक यंत्र चलाया अथवा चलवाया तथा किसी भी प्रकार का कोलाहाल प्रतिबंधित है। आदेश मंे यह स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी व्यक्ति को विषेष प्रयोजन के लिए छुट की आवश्यकता हो तो वह अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लिखित अनुमति प्राप्त कर सकेगा। अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुमति देते समय शर्ते तथा समय सीमा तय करते हुए अनुमति प्रदान कर सकेगा। यदि अनुमति प्रदान किये जाने के उपरांत एस.डी.एम. उचित समझते है कि शर्ताें का पालन नहीं किया जा रहा है तो अनुमति निरस्त कर सकेंगे। वहीं बिना अनुमति के लाउडस्पीकर जप्त किये जायेंगे।
- ट्रंासमिशन कम्पनी द्वारा स्थापित टावर के बदले मुआवजा की मांगबेमेतरा :- कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) के साप्ताहिक भेंट-मुलाकात जनचैपाल कार्यक्रम में पहुॅचे जिले के आमजनों की मॉगों एवं समस्याओं को एक-एक कर गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनचैपाल में 40 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान के अलावा जिला स्तर के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।भेंट-मुलाकात जनचैपाल के दौरान ग्राम-आनंदगांव के सनत कुमार मिश्रा एवं रामकरण यादव ने आवेदन सौंप कर बताया कि उनके कृषि भूमि मे ओडिसा जनरेशन फेज-02 ट्रंासमिशन कम्पनी लिमिटेड के द्वारा टावर स्थापित किया गया है। जिसका क्षतिपूर्ती राशि का चेक 19 मार्च 2018 को भुगतान हेतु जारी किया गया था, लेकिन उक्त चेक आवेदकों को समयावधि समाप्त होने के बाद प्राप्त हुआ। जिसके कारण बैंक द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया गया। आवेदको ने उक्त चेक को कम्पनी को वापस कर दोबारा नया चेक जारी करने का आवेदन दिया किन्तु अब तक उन्हे नया चेक प्राप्त नही हुआ है। कलेक्टर ने एस.डी.एम. बेरला को इस सम्बन्ध मे त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम-केशला के ईश्वर साहू ने केशला से खम्हरिया हाफ नदी मे पुल निर्माण मे निजी भूमि आने से जमीन का मुआवजा दिलाने, ग्राम-जेवरी के सोमनाथ साहू ने करुवा नाला परियोजना के अंर्तगत बने स्टाप डेम के कारण फसल की क्षति, ग्राम-जेवरी के देवनाथ चक्रधारी ने रायल्टी छुट के आधार पर ईट निर्माण की अनुमति प्रदान करने ग्राम-दर्री तह.-थानखम्हरिया के किसानों ने बेमौसम बारिश रबी फसल चना को नुकसान का मुआवजा दिलाने मुसवाडीह के किसानो ने चना प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने नगर पंचायत-मारे निवासी अनिल कुमार क्षत्रिय ने जमीन सम्बन्धी समस्या के निदान हेतु आवेदन दिया।इसके अलावा भेंट-मुलाकात के दौरान प्रमुख रूप से लोगों ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हैण्डपंप की मांग, स्कूल में आहाता निर्माण, शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान, बेजा कब्जा हटाने, आदि के संबंध में आवेदन दिया। उन्होंने भेंट-मुलाकात जनचैपाल के सभी आवेदनों की आॅनलाइन एण्ट्री कर समय सीमा के भीतर निराकरण के निर्देश दिए गये।
- बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री जनचैपाल , कलेक्टर जनचैपाल एवं उच्च कार्यालयों से प्राप्त पत्रों के निकारण की जानकारी ली। जन शिकायत निवारण विभाग (पी.जी.एन ) से प्राप्त पत्रो के निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों से धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से हाई/हायर सेकण्डरी स्कूल की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध मे जानकारी ली। महिला एवं बाल विकास अधिकारी से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होने विधान सभा सत्र के प्रश्नों का जवाब समय पर प्रेषित करने के निर्देश दिए। इसकी एक प्रति कलेक्टर कार्यालय को भी देवें।कलेक्टर ने अपूर्ण कार्याें को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही अप्रारंभ कार्य को शीघ्र शुरु करने की कार्यवाही की जाए। उन्हाने महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत आंगनबाड़ी पी.डी.एस. दुकान निर्माण का कार्य अधुरा है उसे शीघ्र पूरा करे। उन्हाने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुराजी गांव योजना के अंतर्गत ग्राम गौठान समितियों को आत्मनिर्भर बानाने के लिए कार्य करें। गौठान से जुडी महिलाओं का स्वसहायता समूह तैयार कर सब्जी उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट, केचुवा खाद निर्माण की विघि बताई जाए जिससे उनकी आमदनी मे वृद्धि हो। बैठक मे जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान जिला स्तर के अधिकरी, नगरीय निकाय के सी.एम.ओ. उपस्थित थे।
-
बेमेतरा : विश्व प्रसिद्व कैंसर स्पेशलिस्ट 01 दिवसीय जिला अस्पताल बेमेतरा में कैंसर मरीजों की जांच वं परामर्श दें। मरीजों को डाॅक्टर्स से परामर्श लेने के पूर्व अनिवार्य रुप से 20 फरवरी 2020 तक अपना पंजीयन कराना होगा। जिले में कैंसर की बीमारी से जूझ रहे लोगो को राहत पहुचाने जिला अस्पताल में 22 फरवरी 2020 को बाॅम्बे के विश्व प्रसिद्व कैंसर सुपर स्पेशलिस्ट डाॅक्टर दिनेश पेंडारकर वं उज्जैन मध्यप्रदेश से डाॅ.सी.एम.त्रिपाठी जिला अस्पताल बेमेतरा में पहुंच रहे है, जो सुबह 09ः00 बजे से 11ः00 बजे तक 02 घंटे ओ.पी.डी. में बैठकर मरीजों को निःशुल्क परामर्श देंगे।
जिन कैंसर रोगियों का ईलाज अन्य चिकित्सालयों में चल रहा है वे सभी अपने पूर्व उपचार का संर्पू.ा दस्तावेज साथ लावें एवं निर्धारित तिथि तक अपना पंजीयन कराकर निःशुल्क परामर्श ले सकते है। जिला अस्पताल बेमेतरा में कैंसर स्पेशलिस्ट डाॅक्टर द्वारा 01 दिवसीय निःशुल्क जांच एवं परामर्श ओ.पी.डी. खोले जाने एवं जिला चिकित्सालय बेमेतरा में कैंसर युनिट खोले जाने, कीमोथैरेपी प्रारंभ किये जाने से क्षेत्र में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों जो अन्य शहरों या महानगरों में जाकर डाॅटर से परामर्श लेते है उन्हे बड़ी राहत मिलेगी।
पंजीयन कराये जाने हेतु जिला चिकित्सालय में ओ-पी-डी- पर्ची बनाने वाले काउंटर या जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक 02 में डाॅ कुंदनलाल स्वर्णकार के पास अपना पंजीयन करा सकते है। - बेमेतरा : जिला पंचायत बेमेतरा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव आज जिला पंचायत सभाकक्ष मे सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर श्रीमती सुनीता हीरालाल साहू एवं उपाध्यक्ष के पद पर श्री अजय तिवारी निर्वाचित हुए। अपर कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्री संजय कुमार दीवान ने निर्वाचित दोनो प्रतिनिधियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। इस अवसर पर लोकसभा सांसद दुर्ग श्री विजय बघेल जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्रीमती रीता यादव संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा, तहसीलदार श्री अजय कुमार चन्द्रवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
- बेमेतरा : आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास विभाग जिला बेमेतरा द्वारा सोमवार 17 फरवरी 2020 को सवेरे 11ः00 बजे नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम नांदघाट मे सदभावना शिविर का आयोजन किया गया है। विभाग के सहायक आयुक्त श्रीमती मेनका चन्द्राकर ने बताया कि यह शिविर शासकीय हाईस्कूल परिसर मे आयोजित होगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद, प्रश्नमंच एवं पुरस्कार वितरण होगा।
- बेमेतरा : वर्ष 2019 में शासकीय हाई स्कूल टकसीवा में चोरी करने वाले आरोपी को न्यायालय ने 2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। ज्ञात हो कि 08 अगस्त 2019 गुरुवार को शाम 4ः00 बजे से स्कूल का छुट्टी होने के बाद स्कूल एवं कार्यालय का ताला बंद कर श्रीमती तारामती साहू शासकीय हाई स्कूल की प्रभारी व्याख्याता अपने घर चली गई दिनांक 10 अगस्त 2019 शनिवार को सुबह 7ः30 बजे स्कूल आने पर कार्यालय का ताला खोलकर अंदर जाने पर देखी कि शासन द्वारा प्रदाय का सामान टेबलेट, चार्जर, इंडक्शन सील कोई अज्ञात व्यक्ति ले गया।
थाना बेरला में सितंबर 2019 में विवेचना पूर्ण कर अभियोजन न्यायालय में पेश किया विचारण के दौरान जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती अनुरेखा सिंह ने शासन की ओर से पैरवी करते हुए प्रस्तुत किए गए साक्ष्य एवं प्रभावी तर्क प्रस्तुत किए, जिससे सहमत होकर श्रीमान जगदीश राम मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट ने आरोपी दीनबंधु पिता भगवान सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भरचट्टी थाना बेरला जिला बेमेतरा को दोषी पाते हुए धारा 457/9पीसी के अंतर्गत 2 वर्ष का सश्रम कारावास और 500 अर्थदण्ड, धारा 380/9पीसी के अंतर्गत 2 वर्ष का सश्रम कारावास और जुर्माना की सजा से दंडित किया है। अभियुक्त के द्वारा शासकीय स्कूल से लोकसंपत्ति की चोरी करने का आरोप है। -
बेमेतरा : संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) बेमेतरा मे दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आम जनता से भेंट मुलाकात कलेक्टर जनचौपाल मंगलवार 18 फरवरी को आयोजित होगा। नगरपालिका/पंचायत चुनाव की आदर्श आचरण संहिता के कारण जनचौपाल कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। संयुक्त कलेक्टर एवं जन शिकायत निवारण प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को समय सीमा की बैठक के बाद यह कार्यक्रम आयोजित होगा। पूर्व मे जनचौपाल प्रत्येक सोमवार को आयोजित होता था, अब प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होगा। -
बेमेतरा : मुख्यमंत्री की मंशानुरुप प्रदेश के सभी कार्यालयों मे नागरिक केन्द्रित प्रशासन की संस्कृति व्यवहार में विकसित होनी चाहिए। इसके लिए शासन के प्रत्येक संगठन मे एक सशक्त और प्रभावी आंतरिक शिकायत निवारण प्रणाली की महती आवश्यकता है। जो नागरिक सेवाओं की आपुर्ति मे विलंब, लापरवाही और गैर-जवाबदेही से उठने वाली शिकायतों का यथेष्ट निराकरण कर सके। साथ ही शिकायत निवारण प्रणाली को सरल, तत्काल, उत्तरदेय और प्रभावी भी होना चाहिए। कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर कहा है कि ऐसी अपनाई जाने वाली प्रणाली मे, इस बात पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए कि राज्य के कम शिक्षित और ग्रामों मे रहने वाली जनता तक सेवा सुपुर्दगी की आपूर्ति मे उठने वाली शिकायतों को गंभीरता से लिया जाय। सिर्फ कत्प्यूटरीकृत प्रणाली के भरोसे ही इस विषय को न छोड़ा जाय। आॅनलाईन सेवाओं और लोकसेवा गारंटी अधिनियम की सेवाओं मे भी शिकायती लोक अर्जियों का प्राप्त होना, इस बात का परिचायक हैं कि शिकायत निवारण मे व्यवस्था सुधर को भी ध्यान मे रखने की आवश्यकता है।
उक्त संबंध मे मुख्य सचिव छ.ग.शासन द्वारा संदर्भित परिपत्र के माध्यम से निर्देश प्रसारित किये गए है, जिसकी प्रति संलग्न है। कार्ययोजना तैयार करते हुए संदर्भित निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया की जावें। संदर्भित निर्देशों की अवहेलना पर कोई कार्यवाही नही करने की स्थ्तिि मे संबंधित कार्यालय प्रमुख को सीधे जिम्मेदार माना जावेगा। - बेमेतरा : छत्तीसगढ़ की पांचवी विधानसभा का छठवाँ सत्र 24 फरवरी से प्रारंभ होकर 2 अप्रैल 2020 तक चलेगा। विधानसभा सत्र के दौरान प्राप्त विधानसभा प्रश्नों की जानकारी तत्काल फैक्स एवं विशेष वाहन से भेजनी पड़ती है। सत्र के दौरान तत्काल कार्यवाही के लिए जिला कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किए है। विधानसभा सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना कलेक्टर के पूर्व अनुमति के बगैर किसी भी प्रकार के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे। विधानसभा प्रश्नों के उत्तर, जानकारी प्रेषित करने हेतु अपने-अपने कार्यालय में नोडल अधिकारी नियुक्त करें तथा नोडल अधिकारी का नाम फोन नम्बर, मोबाइल नम्बर से जिला कार्यालय को अवगत करऐं। विधानसभा सत्र के दौरान जो भी विधानसभा प्रश्न प्राप्त होता है, उसकी जानकारी निर्धारित समय के अंदर भेजे उसके लिए अपने अपने कार्यालय में एक पंजी संधारित करें एवं जानकारी प्राप्त होने से जवाब भेजे जाने तक की संपूर्ण जानकारी दर्ज कराऐं तथा पंजी हमेशा अद्यतन रखे। विधानसभा प्रश्न भेजे जाने, लंबित रहने, उसकी समयावधि आदि की नोडल अधिकारी प्रतिदिन समीक्षा भी करें। कलेक्टर ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को इस संबंध मे पत्र जारी किया है।
विधानसभा प्रश्न की जानकारी भेजी जाती है, उस जानकारी की एक प्रति जिला कार्यालय अधीक्षक शाखा को अवश्य भेंजे। विधानसभा प्रश्न का उत्तर भेजते समय पूर्व में उस विषय पर प्रेषित उत्तर एवं जानकारी को अवश्य अध्ययन कर लिया जाऐं, ताकि कोई विरोधाभाष या भ्रम नहीं रहे। कार्यालय प्रमुख अपने-अपने कार्यालय में विधानसभा प्रश्नों की जानकारी भेजने एवं प्राप्त करने आदि के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करेंगे तथा अवकाश दिवस में भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर आदेश की प्रति अधीक्षक जिला कार्यालय को भेंजे। ध्यानाकर्षण सूचना का जवाब ध्यानार्षण सूचना प्राप्ति से 24 घंटे के अंदर अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश है। इस निर्देश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। कार्यालय प्रमुख अपने अपने कार्यालय में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी का फोन नम्बर एवं मोबाईल नम्बर तथा आवास का पूरा पता दर्शाने वाली सूची तैयार कर कार्यालय में रखे ताकि विधानसभा प्रश्न की तामिली, जानकारी प्राप्त करने में सुविधा हो। विधानसभा ड्यूटी एवं विधानसभा प्रश्नों का उत्तर बनाने आदि में विलंब या लापरवाही करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध अनुशात्मक कार्यवाही की जाएगी।