-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वर्ष 2023-24 में 09 प्रकरणों में विभिन्न खाद्य कारोबारकर्ताओं को 1 लाख 75 हज़ार रु से किया गया अर्थदण्ड से दण्डितबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा दीपावली की त्यौहारी सीजन में जिला अंतर्गत, मिठाई दुकान, होटल, किराना दुकान, बेकरी शॉप, खाद्य निर्माता फर्म इत्यादि खाद्य प्रतिष्ठानों का लगातार निरीक्षण एवं सैंपलिंग की कार्यवाही की जा रही है। जिला बेमेतरा के अंतर्गत विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठान जैसे कृष्णा डेयरी नवागढ़ से पनीर, मीठा दही, रॉबी स्वीट्स बेमेतरा से पेड़ा, सरस्वती स्वीट्स से कलाकंद, बीकानेर स्वीट्स बेरला से पेड़ा एवं बेसन लड्डू, करणी मां बीकानेर स्वीट्स साजा से छेना चमचम, हेमंत होटल थानखम्हरिया से बालुशाह, गुप्ता स्वीट्स एवं दोसा सेंटर बेमेतरा से खोबा बर्फी इत्यादि का 09 खाद्य नमूना गुणवत्ता जांच हेतु नमूना लिया जाकर खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है।
इसी कम में विगत दिनों में चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से 67 खाद्य नमूनों का जांच किया गया था जिसमें से अवमानक पाए गए 08 खाद्य पदार्थों को मौके पर ही नष्ट कराया गया। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत प्रावधानों का पालन हेतु खाद्य व्यवसायी को प्रतिष्ठान में साफ सफाई रखने व किसी भी तरह से अमानक खाद्य पदार्थ/मिठाईयों का विकय नहीं करने निर्देश दिया जा रहा है।साथ ही फर्म रामेश्वरी ट्रेडर्स बेरला से मिथ्याछाप स्तर के पाए गए नुपूर कोरिएंडर पाउडर पैक्ड, फर्म मंडेला स्वीट्स बेमेतरा से अवमानक स्तर के कलाकंद तथा फर्म दीपक होटल बेमेतरा से अवमानक स्तर के बालुशाह तथा बिना खाद्य लाइसेंस के संचालित करने पर फर्म मुरारी फैमिली रेस्टोरेंट एंड स्वीट्स इत्यादि का प्रकरण खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है तथा वर्ष 2023-24 में न्यायालय द्वारा 09 प्रकरणों में 175000/- (एक लाख पचहत्तर) का अर्थदण्ड विभिन्न खाद्य कारोबार कर्ताओं को दण्डित किया गया है।उक्त कार्यवाही खाद्य एवं औषधि प्रशासन, बेमेतरा (छ.ग.) की टीम श्री राजू कुर्रे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं नमूना सहायक श्री कमल प्रसाद द्वारा किया जा रहा है। जिले के आमजन से अपील है कि खुले एवं पैक्ड खाद्य पदार्थों के उत्पादन एवं अवसान तिथि की पूर्ण जानकारी खाद्य कारोबार कर्ता से लेने के पश्चात ही खाद्य पदार्थों का क्रय व उपभोग करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर आज जिले में कल 29 अक्टूबर को एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन किया गया। एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) सुबह 7.00 बजे स्तंभ चौक आरम्भ होगी। जो शहर के मुख्य चौक-चौराहों ,बाजारों से गुजरेगी। यही पहुँचकर समाप्त होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : दीपावली पर्व के अवसर पर कल, 29 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय परिसर में बिहान बाजार का आयोजन किया जाएगा। इस बाजार में स्वसहायता समूह की महिलाएं अपने हाथों से निर्मित दीप, पूजन सामग्री, धूप, अगरबत्ती, फ़ोटो, आरती थाली, सजावट का सामान और रंगोली सामग्री बिक्री हेतु उपलब्ध कराएंगी।इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को बढ़ावा देना है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिले के सभी अधिकारियों से अपील की है कि वे दिवाली के लिए आवश्यक सामग्री की ख़रीददारी इस बाजार से करें। स्वसहायता समूह की महिलाएं अपनी मेहनत और कौशल से दीपावली की सभी आवश्यक सामग्रियों को तैयार कर रही हैं, जिससे लोगों को स्थानीय और किफायती विकल्प मिल सके। कलेक्टर ने इस प्रयास को सभी के सहयोग से सफल बनाने का आग्रह किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार एवं 'माननीय अध्यक्ष प्रधान न्यायाधीश श्रीमान ब्रजेंद्र कुमार शास्त्री जी के मार्गदर्शन में "श्रीमान देवेंद्र कुमार प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश व 'श्रीमती निधि शर्मा प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा" की उपस्थिति में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सृजन आई. टी. आई. बेमेतरा में किया गया। शिविर में माननीय अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा छात्र-छात्राओं को मोटरयान दुर्घटना अधिनियम के अंतर्गत ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता, हेलमेट का उपयोग तथा वाहन बीमा कराने हेतु प्रोत्साहित किया।साथ ही पॉक्सो एक्ट अधिनियम की जानकारी बताते हुए छात्र-छात्राओं को पॉक्सो अपराध से बचने की सलाह बताई गई। उक्त शिविर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा दवारा छात्र-छात्राओं को हिट एंड रन स्कीम की जानकारी, साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी व सोशल मीडिया के दुष्परिणाम एवं निः शुल्क कानूनी विधिक सहायता की जानकारी देते हुए वर्ष के अंतिम नेशनल लोक अदालत 14 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।नेशनल लोक अदालत में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। शिविर में सृजन आईटीआई के प्राचार्य श्री सी. राम वर्मा एवं सूजन पब्लिक स्कूल प्राचार्य नशीम खान व अन्य शिक्षकगण सहित पैरालीगल वॉलिंटियर्स पंकज घृतलहरे, धरम् बारले, पवन साहू, संजीव शर्मा, सोनिया राजपूत, स्वाति कुजांम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर रणबीर शर्मा ने पहले घोषित स्थानीय अवकाश में परिवर्तन करते हुए 01 नवंबर (गोवर्धन पूजा) को 12 नवंबर 2024 (देवउठनी एकादशी) मंगलवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर ने सामान्य पुस्तक परिपत्र के तहत यह निर्णय लिया है। यह अवकाश कोषालय/उप कोषालय एवम बैंकों के लिए लागू नहीं होगा । बता दें कि 1 नवंबर को प्रदेश में छुट्टी का ऐलान किया है। इस आदेश के तहत छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी दफ्तर और संस्थाएं बंद रहेगी।1 नवंबर को छुट्टी के आदेश की वजह स्थानीय अवकाशों में परिवर्तन करना पड़ा है। कलेक्टर ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए है । जानकारी अनुसार दिवाली का यह त्योहार 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मनाया जाएगा, जिसमें 29 अक्टूबर को धनतेरस, 30 अक्टूबर को नरक चौदस, 31 अक्टूबर को दिवाली या लक्ष्मी पूजा, 1 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 2 नवंबर को भाई दूज मनाई जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी श्री शर्मा ने जारी संदेश मैं कहा कि बेमेतरा ज़िले में आयातित पटाखे बेचना एवं उनका उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। ऐसा करने पर “एक्सप्लोसिव एक्ट” की संबंधित धारा के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ज़िले की जनता से अपील की है कि स्थानीय उत्पादों को खरीदा जाए। दीपावली के दौरान मिट्टी के दिये खरीदें, जिससे स्थानीय कुम्हारों को रोजगार मिले। छत्तीसगढ़ में दिवाली, छठ, गुरूपर्व पर दो घंटे पटाखे फोड़े जा सकेंगे. इसके साथ ही ऑनलाइन पटाखों के बिक्री पर बैन लगा दिया है. सरकार ने ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी आदेशों का कड़ाई से पालन का निर्देश दिया है।
कलेक्टर ने ज़िले के सभी पटाखों के विक्रेताओं से भी आग्रह किया कि वे कम उम्र के बच्चों को सीधे पटाखे न बेचे । बच्चों को अभिभावक की उपस्थिति में ही पटाखे दें। छोटे पटाखे जैसे फुलझड़ी, चकरी, अनार भी दुकानदार अभिभावक के सामने ही बच्चों को विक्रय करें ताकि किसी प्रकार की घटना, दुर्घटना न हो सके । किसी पटाखा दुकान पर 18 साल से कम उम्र के बच्चों को काम पर रखने वालों के खिलाफ भी प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। नए निर्देशों के तहत प्रशासन और संबंधित थाना पुलिस पटाखा दुकान पर नजर रखेगी। जो विक्रेता नियमों का उल्लंघन करते मिलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आयातित पटाखों से ध्वनि प्रदूषण अधिक होने के साथ सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत अवैध पटाखों के भंडारण,वितरण तथा विक्रय एवं उपयोग पर 2 साल की सजा का प्रावधान है। अत: कोई भी पटाखों का भंडारण, वितरण, विक्रय अथवा उपयोग न करें। पटाखों के विक्रय के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा भी जारी गाईड लाइन के उपयोग किए जाने के संबंध में ज़ोर दिया गया है। जो कि न केवल अवैधानिक आयातित पटाखों के संबंध में, बल्कि देश में निर्मित पटाखों के उपयोग के संबंध में है ।इसके तहत आयातित आतिशबाजी को बेचना या भंडारण करना गैरकानूनी है।यह आतिशबाजी संवदेनशील कैमिकल से बनी होती है और ध्वनि मानक के अनुरूप नहीं होती। ऐसी आतिशबाजी का उपयोग व्यक्ति की सेहत को खतरे में डाल सकता है। केमिकल्स इंसानों के लिए खतरनाक होने के साथ पर्यावरण के लिए भी हानिकारक हैं। अनाधिकृत आतिशबाजी क्रय-विक्रय करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध विस्फोटक नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षण हेतु आयोग द्वारा दो चरणों में कार्यक्रम एवं तिथियां निर्धारित की गई है। निर्देशानुसार द्वितीय चरण में दिनांक 24.10.2024 निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन एवं दावे आपत्तियां प्राप्त करने से लेकर दिनांक 29.11.2024 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा ।राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 26 एवं 27 अक्टूबर 2024 को ग्रामसभा का आयोजन किया जाकर निर्वाचक नामावली का वाचन कराकर, इसकी शुद्धता की गहन जांच / परीक्षण कराया जाएगा तथा निर्वाचक नामावली को त्रुटि रहित बनाया जावे। निर्वाचक नामावली वाचन के संबंध में ग्राम सभा का कार्यवाही विवरण तैयार कराया जाएगा । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बेमेतरा पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । जिला मुख्यालय में 5 नवम्बर को एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की विभागीय प्रदर्शनी में उपलब्धियों, महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं को विशेष रूप से प्रदर्शित की जाएगी। इसी को लेकर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने गुरुवार देर शाम यहाँ कलेक्ट्रेट की दिशा सभाकक्ष में तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने राज्योत्सव आयोजन को लेकर सभी तैयारियां गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिये।उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति भी गठित कर दी गयी है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल को बनाया गया है। वही एडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज और एसडीएम बेमेतरा श्री घनश्याम तंवर सहायक नोडल अधिकारी होंगे। कार्यक्रम बेसिक मैदान में आयोजित होगा।
बैठक के बाद कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा जिला अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल बेसिक स्कूल मैदान पहुँचे। राज्योत्सव पर आयोजित समारोह की मंच व्यवस्था, प्रदर्शनी स्टाल, फ़ूड स्टाल,बैठक व्यवस्था कहाँ और किस प्रकार रहेगी उसके निर्देश दिये। वाहन पार्किंग, नागरिकों, अतिथियों के प्रवेश आदि की भी जानकारी ली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल एडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी और एसडीएम बेमेतरा श्री घनश्याम तंवर सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों, स्कूली बच्चों द्वारा 5 नवम्बर को एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह एक नवम्बर से 6 नवम्बर तक जिला मुख्यालयों के समस्त शासकीय भवनों में रोशनी की जाएगी। शासन की जनकल्याणकारी तथा हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित कार्यक्रमों में लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में किसानों की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए धान के साथ-साथ अन्य व्यवसायिक फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जाए: डॉ. सी. आर. प्रसन्नाअधिकारी लाभार्थियों की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से समझकर उनका समाधान करें, ताकि योजनाओं का असर प्रभावी होबेमेतरा : सचिव, सहकारिता विभाग, गृह एवं जेल तथा जिला प्रभारी सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना ने आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में जिला अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मुलाकात की और शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचाने के निर्देश दिए। डॉ. प्रसन्ना ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले और इसके लिए विभागों को अपनी कार्यशैली को अधिक पारदर्शिता और जिम्मेदारी से अपनाना चाहिए।डॉ. प्रसन्ना ने बैठक में स्पष्ट किया कि शासन की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का उद्देश्य समाज के सबसे वंचित और जरूरतमंद लोगों तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी योजनाओं का क्रियान्वयन इस तरह करें कि हर लाभार्थी को इसका वास्तविक लाभ मिल सके। योजनाओं की कार्यवाही को जमीनी स्तर पर सफल बनाने के लिए अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी समझाते हुए उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार काम करना सभी का दायित्व है ।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने विभिन्न प्रभारी सचिव का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। विभागों की संक्षिप्त जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू,मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, एडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज, सहित जिले के सभी एसडीएम और जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिला पंचायत की समीक्षा करते हुए कहा की हर पत्र हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास और समय पर किस्त की राशि मिल जाये। क्योंकि देर से मिलने पर संबंधित हितग्राही को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। भूमिहीन श्रमिकों के डाटा की जानकारी अगली बैठक में प्रस्तुत करने कहा।उन्होंने कहा कि भूमिहीन व्यक्ति का नरेगा जब कार्ड होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को लाभान्वित करना और उनकी स्थिति को मजबूत बनाना प्राथमिकता में शामिल है। जिले में किसानों की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए धान के साथ-साथ अन्य व्यवसायिक फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा दलहन और तिलहन की फसलों को बढ़ावा भी दिया जा रहा है। यहाँ सोयाबीन का भी विकल्प अच्छा है। किसानों को इसका लाभ सुनिश्चित कर खेती के लिए उन्हें प्रेरित करें।
प्रभारी सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना ने धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी केंद्रों और में पक्के चबूतरे हो। जिस केंद्र में नहीं है वहां बनवाये। ड्रेनेज सिस्टम हो। धन बेचने आने वाले किसानों को किसी भी तरीके की दिक्कत या समस्या का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बारदाना,उपकरण सामग्री आदि की भी जानकारी ली। बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं को व्यवस्थित तरीके से लागू करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी जनसामान्य तक पहुँचाना, उनकी सुविधा का ध्यान रखना और पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ पहुँचाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। सचिव ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतें ताकि समाज में विश्वास की भावना बनी रहे और लोग शासन पर भरोसा कर सकें। बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे नियमित रूप से फील्ड विजिट करें और जमीनी हकीकत से जुड़ी चुनौतियों को समझें। सचिव ने इस बात पर जोर दिया कि जिला अधिकारियों को लाभार्थियों की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से समझकर उनका समाधान करना चाहिए ताकि योजनाओं का असर प्रभावी हो।
इसके साथ ही, उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं का समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की बात की। उन्होंने शत प्रतिशत स्कूलों बच्चों के जाति प्रमाण पत्र दो माह के भीतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेजों को प्राथमिकता के आधार पर तैयार करने के निर्देश दिए । डॉ. प्रसन्ना ने अधिकारियों से को कहा कि वे आम नागरिकों से संवाद बढ़ाएँ और शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए कदम उठाएँ।उन्होंने यह भी कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत सरकारी सब्सिडी, पेंशन, छात्रवृत्ति और अन्य लाभकारी योजनाओं में पात्र लोगों को समुचित लाभ पहुँचाने में अधिकारी तत्पर रहें। अंत में, सचिव ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे जनता की सेवा को प्राथमिकता दें और पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन ग्राम पंचायतों में 24 अक्टूबर 2024 को किया गया है। जिसका अवलोकन कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, संशोधन या विलोपन कराने के लिए 29 अक्टूबर 2024 तक आवेदन किया जा सकता है।अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची का प्रकाशन एवं दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए पंचायत सचिव एवं अन्य शासकीय कर्मचारियों को प्राधिकृत कर्मचारी नियुक्त किया गया है।ऐसे मतदाता, जो 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके है तथा जिनका नाम विधानसभा की मतदाता सूची में दर्ज है वे पंचायत की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए, प्रविष्टि में संशोधन या विलोपन कराने के लिए प्राधिकृत कर्मचारी को प्ररूप क, ख व ग में आवेदन दे सकते है। प्ररूप क, ख, ग जमा करने के लिए अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 दोपहर 3.00 बजे तक निर्धारित है।ऐसे मतदाता जिनके नाम विधानसभा की मतदाता सूची में 04 नवम्बर 2024 तक जोड़े जायेंगे वे भी प्रारूप क-1 में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण को प्रस्तुत कर सकते है। प्रारूप क-1 में आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 08 नवम्बर 2024 है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : पशुधन क्षेत्र के विकास के लिए नीतियों, कार्यक्रमों इत्यादि योजना बनाने के लिए हर 05 वर्ष में भारत सरकार के निर्देशानुसार पशु संगणना आयोजित की जाती है। वर्ष 2024 में 21 वीं पशु संगणना 25 अक्टूबर से प्रारम्भ की जा रही है। उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं जिला बेमेतरा डॉ. राजेन्द्र भगत द्वारा जानकारी दी गई है कि, पशु संगणना हेतु जिले में कुल 88 प्रगणकों एवं 19 सूपरवाइजरों की ड्यूटी लगाई गई हैं। जिनके द्वारा आगामी 02 माह में जिले के पशुओं की 16 प्रजातियों की गणना की जानी है। बेमेतरा जिले के समस्त पशुपालकों से अपील है कि पशु संगणना कार्य पशुओं की उन्नति हेतु योजना बनाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः समस्त पशुपालक पशु संगणना में सहयोग प्रदान करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुपालन करने वाले पशुपालकों को डेयरी, बकरी पालन, सूअर पालन, व मुर्गी पालन इत्यादि हेतु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए सप्ताह के प्रत्येक शुकवार को बेमेतरा जिला के प्रत्येक विकासखण्ड में पशु चिकित्सा संस्थाओं के अन्तर्गत KCC कैम्प (शिविर) लगाए जा रहे है अगामी 25.10.2025 को बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम सेमरिया, घानाडीह, मरतरा, बंशापुर, विकासखण्ड बेरला के करामाल, आनंदगांव, विकासखण्ड साजा के पेंड्रीकला, चिखली, मौहाभाठा, ठेलका, बोतका, धौराभाठा एवं विकासखण्ड नवागढ़ के नांदघाट, मारो, पुटपुरा में समय दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक KCC शिविर लगाया जावेगा।उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें बेमेतरा डॉ. राजेन्द्र भगत द्वारा पशुपालको से अपील की गई है कि वे पशुपालक जो डेयरी पालन करते है उन्हें प्रति गाय अधिकतम राशि रूपये 51500/- एवं प्रति भैस अधिकतम् राशि रूपये 62500/- तथा जो पशु पालक बकरी/भेड पालन करते है, उनके लिए अधिकतम् राशि रूपये 2628/- प्रति बकरी/भेड़ पालन हेतु बैंको के माध्य से KCC ऋण स्वीकृत किया जाना प्रावधानित है।अतः जिले के पशुपालक अधिक से अधिक संख्या में किसान क्रेडिट कार्ड शिविर में उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाये। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कियासीईओ श्री अग्रवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो सौपेबेमेतरा : जिले में पीएम श्री स्कूलों के विकास और छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने हेतु आज विकासखण्ड स्रोत केन्द्र, बेमेतरा प्रांगण में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में चार प्रमुख गतिविधियों को शामिल किया गया, जिनमें जिले के 38 होनहार छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल छात्रों की शैक्षणिक क्षमताओं को बढ़ावा देना था, बल्कि उनके मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए एक समग्र मंच प्रदान करना था। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपनी क्षमताओं को निखारा। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षकों और विकासखण्ड स्रोत केन्द्र के सहयोग से किया गया, जिसमें छात्रों नेरचनात्मकता, नेतृत्व और टीम वर्क के महत्व को समझा।मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो दिये। विद्या वैभव में प्रथम स्थान कु. गीतांजली, पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला घोटवानी, द्वितीय स्थान कु. कुमकुम पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला सरदा, मंथन मंडल में प्रथम स्थान आयुष वर्मा पीएमश्री शासकीय प्राथमिक अभयास शाला बेमेतरा, द्वितीय स्थान कुणाल पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला सरदा, डिजीटल क्वेस्ट में प्रथम स्थान शिवम साहू पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला अमोरा एवं द्वितीय स्थान पूनम साहू अमोरा, डिस्कवर एंड लर्न लोकल साईट्स में प्रथम स्थान कु. दुर्गेश्वरी साहू, पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला अमोरा एवं द्वितीय स्थान धनेश्वर साहू पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला उघरा रहे।समस्त विजेता एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा शिल्ड से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम पीएम श्री स्कूलों के उद्देश्यों को और मजबूती से स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी श्री कमल कपूर बंजारे, डाईट प्राचार्य श्री जे.के. धृतलहरे, बी.ई.ओ. श्री अरूण कुमार खरे, बी.आर.सी. श्री राजेन्द्र कुमार साहू एवं लेखापाल श्री जगदम्बा सिंह उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा जिला मिशन समन्वयक, श्री भूपेन्द्र कुमार साहू ए.पी.सी. के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में श्री चन्द्रबेस सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं श्री सीपी शर्मा के जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा के मार्गदर्शन एवं श्री व्योम श्रीवास्तव जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में पं. जवाहर लाल नेहरू शासकीय महाविद्यालय बेमेतरा, शासकीय मिडिल एवं हाई स्कूल कोबिया, प्री.मैट्रिक आदिवासी बालिका छात्रावास बेमेतरा एवं आंगनबाडी केन्द्र कोबिया में बाल संरक्षण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ केअंतर्गत महाविद्यालयीन छात्रों, स्कूली छात्रों, छात्रावास की बालिकाओं एवं आंगनबाडी केन्द्र कोबिया के अंतर्गत आने वाली हितग्राही महिलाओं को महिला एवं बाल विकास के टीम द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर, बाल सरक्षण विषय में-एक युद्ध नशे के विरूद्ध, बाल विवाह एवं बेटी बचाओं बेटी पढाओं विषय में यथा बालिकाओ एवं महिलाओ के संरक्षण विषय पर जागरूक किया गया। जिसमे श्री राजेंद्र चंद्रवंशी परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन (शाखा), जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बताया गया कि बच्चे जब नशा करते है तब वे अपने मानसिक नियंत्रण खो बैठते है, जिसके कारण नशा करने वाले बच्चें अपने घर या आस पास में चोरी करते है।
अकेले आने-जाने वाले लोगों बालिकाओं / महिलाओं के साथ अपराध करते है या लुटपात करतें है या हिंसक गतिविधिया करते है जिसके चलते बालक अपचारी बन जाते है। नशे में बच्चें दुष्कर्म जैसे कृत्य को अंजाम देते है। जिसके चलते बाल अपराध में वृद्धि हो रही है। शराब के सेवन से बच्चों की मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। धूम्रपान से बच्चों को फेफड़ों की बीमारी और कैंसर होने का खतरा होता है। ड्रग्स के सेवन से बच्चों की मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और वे अपराध की दिशा में बढ़ सकते हैं। नशीली दवाओं के सेवन से बच्चों की मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।तत पश्चात सखी वन स्टाप सेंटर से केंद्र प्रशासक सुश्री राखी यादव के द्वारा सखी वन स्टाप सेंटर में दिये जाने वाले विभिन्न सेवाओं को विस्तार से बताते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढाओ विषय में बालिकाओं एवं महिलाओं के संरक्षण विषय पर विस्तार से जानकारी साझा किया गया तथा श्रीमती शाईस्ता परवीन परामर्शदाता (जि. बा.सं.ई) एवं कु. संमृद्धि शर्मा परामर्शदाता (सीएचएल) के द्वारा बालिकाओं को बाल संरक्षण तथा गुड टच बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। श्रीमती डालिमा सोनी सीएचएल पर्यवेक्षक एवं श्रीमती सीमा यदु केस वर्कर ओएससी, उक्त कार्यक्रम में सहयोगी रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : ज़िले के विकासखण्ड बेरला अंतर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र सिलघट क्षेत्र के ग्राम ढाबा में दस्त (डायरिया) का महामारी का फैला था जिसमें 14 बीते अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक कुल 118 प्रकरण प्राप्त हुए तथा मृत्यु निरंक है। शिविर के साथ-साथ गंभीर प्रकरणो का सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कर ईलाज किया गया है। दिनांक 22 व 23 को उल्टी-दस्त के प्रकरण निरंक रहे।कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में ग्राम के समस्त घरो सर्वे किया तथा उन्हे स्वास्थ्य शिक्षा देते हुआ कहाँ कि पानी उबाल कर ठंडा कर पीये, स्वयं की स्वच्छता का ध्यान रखे, गर्म व ताजा भोजन करे, बासी या बचा हुआ भोजन करने से बचे, हाथो को भोजन से पहले व शौच के बाद साबून से अनिवार्यतः धोवे। वर्तमान में महामारी का नियंत्रण पा लिया गया तथा स्थिति सामान्य हो गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले में समग्र शिक्षा के अंतर्गत समावेशी शिक्षा पर आधारित तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्षमता निर्माण उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन आज बुधवार से प्रारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 से 25 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य कक्षा पहली से आठवीं तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की समस्याओं को समझना तथा उनकी शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर करना है। इसके साथ ही, शिक्षकों और प्रशासकों को एक संवेदनशील एवं सृजनात्मक वातावरण तैयार करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन बेमेतरा के विकासखण्ड स्रोत केन्द्र कार्यालय भवन में किया गया, जिसमें जिले के चारों विकासखण्डों से शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठकों ने हिस्सा लिया। पहले दिन, 62 प्रतिभागी प्रधान पाठकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर बी.आर.पी. समावेशी शिक्षकों द्वारा किया गया।
राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक के निर्देशन में तथा जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान, प्रधान पाठकों को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ संवेदनशील व्यवहार, उनकी शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने और उनके समग्र विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण में प्रमुख मास्टर ट्रेनर्स के रूप में श्रीमती रेणुका चौबे, श्रीमती रजनी देवांगन, श्रीमती सरिता सतनामी, एवं श्री चंद्रकांत वर्मा ने भाग लिया और प्रतिभागियों को आवश्यक जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से, शिक्षक और प्रशासक बेहतर ढंग से समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए एक अधिक सहयोगी शैक्षिक वातावरण तैयार करने में सक्षम होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दीपावली, छठ पूजा, गुरु पर्व तथा नया वर्ष/क्रिसमस के लिए उच्चतम न्यायालय तथा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशबेमेतरा : पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा ज़िले में केवल हरित पटाखों का उपयोग एवं विक्रय ही हो सकेगा। साथ ही दीपावली, छठ, गुरू पर्व, नया वर्ष/क्रिसमस के अवसर पर पटाखों को फोड़ने के लिए दो घंटे की अवधि निर्धारित की गई है। उच्चतम न्यायालय तथा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की मार्गदर्शिका के मुताबिक पटाखों के उपयोग के संबंध में निर्देशों का कड़ाई से पालन करने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया है।दीपावली, छठ पूजा, गुरु पर्व, नया वर्ष/क्रिसमस के मौके पर दो घंटे की अवधि पटाखे फोड़ने के लिए निर्धारित की गई है। दीपावली के लिए रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक, छठ पूजा के लिए सुबह छह बजे से सुबह 8 बजे तक, गुरु पर्व के लिए रात 8 बजे से रात 10 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। क्रिसमस/नया वर्ष के लिए रात्रि 11 बजकर 55 मिनट से रात्रि 12 बजकर 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।
उच्चतम न्यायालय द्वारा 23 नवंबर 2018 को पारित आदेश के मुताबिक पटाखों के उपयोग के संबंध में कुछ अन्य निर्देश भी दिये गये हैं। इनमें कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले इम्प्रूव्ड एवं हरित पटाखों की बिक्री केवल लाइसेंस्ड ट्रेडर द्वारा किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही केवल उन्हीं पटाखों को उपयोग के लिए बाजार में बेचा जा सकेगा जिनसे उत्पन्न ध्वनि का स्तर निर्धारित सीमा के भीतर हो। सीरीज पटाखे अथवा लड़ियों की बिक्री, उपयोग एवं निर्माण प्रतिबंधित किया गया है।पटाखों के ऐसे निर्माताओं का लाइसेंस भी रद्द करने के निर्देश दिये गये हैं जिनके द्वारा पटाखों में लिथियम, आर्सेनिक, एन्टिमनी, लेड एवं मर्करी का उपयोग किया गया है। आनलाइन अर्थात ई-व्यापारिक वेबसाइटों जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजान आदि से पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। उक्त निर्देशों के कड़ाई से पालन के निर्देश जिला प्रशासन को दिये गये हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई67 खाद्य नमूनों की जांच की 08 अमानक पाये गये, मौके पर नष्ट किएबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने त्यौहारी सीजन में अमानक मिठाई एवं खाद्य पदार्थों की बिक्री पर नजर रखने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। निर्देशों के परिपालन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने दीपावली की त्यौहारी सीजन में जिला बेमेतरा के अंतर्गत, मिठाई दुकान, होटल, बेकरी शॉप, खाद्य निर्माता फर्म इत्यादि खाद्य प्रतिष्ठानों का लगातार निरीक्षण एवं सैंपलिंग की कार्यवाही की जा रही है। जिला बेमेतरा के अंतर्गत चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों के गुणवत्ता जांच हेतु कुल 67 खाद्य नमूनों का जांच किया गया जिसमें कुल 08 अमानक एवं 59 मानक पाए गए।अमानक खाद्य पदार्थ को मौके पर नष्ट कराया गया एवं बॉबी स्वीट्स, लक्की होटल, सरस्वती स्वीट्स, मुरारी रेस्टोरेंट, जोधपुर स्वीट्स, मधुबन स्वीट्स, माहेश्वरी फूड्स इत्यादि से मुख्यतः मिष्ठान जैसे कलाकंद, मिल्क केक, मथुरा पेड़ा, बालुशाही, काजू कतली, मलाई चमचम, मेसुर पाक, खोवा बर्फी तथा डेयरी फर्म जैसे कृष्णा डेयरी नवागढ़ से दही और पनीर का नमूना संकलित किया गया तथा अनियमिमता पाए जाने पर नोटिस दी गई तथा झरना डेयरी से दूध, पनीर, दही इत्यादि का नमूना संकलित किया गया तथा अवमानक पाए गए खाद्य मिठाई सामग्री नष्ट कि गयी।इसी प्रकार कोल्डड्रिंक एक्सपायर्ड पाए जाने पर मौके पर नष्टीकरण करवाकर भविष्य में ऐसे किसी भी खाद्य पदार्थ का भंडारण/विक्रय नहीं करने निर्देशित किया गया। जिले के आमजन से अपील है कि खुले एवं पैक्ड खाद्य पदार्थों के उत्पादन एवं अवसान तिथि की पूर्ण जानकारी खाद्य कारोबारकर्ता से लेने के पश्चात ही खाद्य पदार्थों का क्रय व उपभोग करें।उक्त कार्यवाही खाद्य एवं औषधि प्रशासन, बेमेतरा (छ.ग.) एवं चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला जिला दुर्ग की संयुक्त टीम द्वारा की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के छोटे से गांव पेन्डरी की रहने वाली दिलेश्वरी साहू ने अपनी पहली गर्भावस्था के दौरान जीवन में एक नया मोड़ देखा, जब वह प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाभान्वित हुईं। यह योजना उनके लिए न केवल आर्थिक सहारा बनी, बल्कि गर्भावस्था के इस नये सफर को आसान और सुरक्षित बनाने में भी मददगार साबित हुई। जब दिलेश्वरी पहली बार गर्भवती हुईं, तो उसके मन में कई तरह की चिंताएं और सवाल थे। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने उनकी मदद के लिए कदम बढ़ाया। आंगनबाड़ी में पंजीकरण के बाद दिलेश्वरी को नियमित स्वास्थ्य सेवाएं और आवश्यक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इससे गर्भावस्था के दौरान उनका स्वास्थ्य बेहतर बना रहा।
एक दिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने दिलेश्वरी को बताया कि वह प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की पात्र हैं, जिससे उन्हें पहली गर्भावस्था में 5000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। दिलेश्वरी ने तुरंत आवेदन किया, और जल्द ही उनके बैंक खाते में 3000 रुपये की पहली किस्त जमा हो गई। यह सहायता उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण थी, क्योंकि उन्होंने इस राशि का उपयोग पोषण से भरी एक पेटी तैयार करने में किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सलाह पर, उन्होंने चना, गुड़, तिल, फल्लीदाना और ताजे फलों से भरी यह पोषण पेटी बनाई, जिससे उन्हें और उनके शिशु को आवश्यक पोषण मिल सके।इस योजना के तहत मिली आर्थिक सहायता और नियमित स्वास्थ्य सेवाओं ने दिलेश्वरी को न केवल आर्थिक रूप से सशक्त किया, बल्कि गर्भावस्था के दौरान उनके स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाए रखा। आज, दिलेश्वरी एक स्वस्थ और निरोगी शिशु की मां हैं, और इस बदलाव के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को धन्यवाद देती हैं।
इस तरह की योजनाएं न केवल महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं, बल्कि उन्हें अपने और अपने बच्चे के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए प्रोत्साहित भी करती हैं। दिलेश्वरी साहू की यह कहानी न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह दर्शाती है कि सही मार्गदर्शन और सहायता से किसी का जीवन कितना सकारात्मक रूप से बदल सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले के ग्राम पंचायतों में कार्य के लिए आने वाले लोगों को अक्सर ग्राम पंचायत सचिव से मिलने में कठिनाई होती है, क्योंकि सचिव अन्य कार्यों में व्यस्त रहते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए बेमेतरा जिले में एक नया निर्देश लागू किया गया है। अब सभी ग्राम पंचायत सचिवों का प्रत्येक सोमवार को अपने मूल प्रभार वाले ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्यालयीन अवधि के दौरान उपस्थित रहना अनिवार्य कर दिया गया है। जो सचिव अतिरिक्त प्रभार वाले ग्राम पंचायतों का कार्यभार संभालते हैं, उन्हें हर मंगलवार को कार्यालय में उपस्थित रहना होगा।यदि किसी अपरिहार्य कारण से सचिव को मुख्यालय छोड़ना पड़े, तो इसके लिए उन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा को सूचित करना होगा और इसकी जानकारी ग्राम पंचायत कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर एक दिन पहले ही प्रदर्शित करनी होगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। यदि निरीक्षण के दौरान सोमवार या मंगलवार को ग्राम पंचायत सचिव अनुपस्थित पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस नियम से लोगों को समय पर सेवाएं मिलने की उम्मीद है, जिससे पंचायत कार्यालयों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आज बेमेतरा में परिवार न्यायालय के भवन का छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के माननीय मुख्य न्यायाधिपति, श्री रमेश सिन्हा भूमि पूजन व शिलान्यास किया। 233.92 लाख के लागत से बनने वाले इस नवीन भवन का निर्माण कलेक्ट्रेट परिसर के बगल में नवीन जिला न्यायालय परिसर में ही हो रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार व्यास, पोर्टफोलियो जज, जिला न्यायालय बेमेतरा उपस्थित रहें। सुबह 10ः00 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में न्यायालय से संबंधित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं पक्षकार उपस्थित रहें।
माननीय चीफ जस्टिस श्री रमेश सिन्हा द्वारा वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां कि हमारी प्राथमिकता छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में अच्छे सर्व सुविधायुक्त न्यायालय व आवासीय भवन उपलब्ध कराना है, जिसके चलते आज परिवार न्यायालय का भूमि पूजन व शिलान्यास किया जा रहा है। उन्हें यह भी कहां गया कि लोक निर्माण विभाग समय-सीमा में इतना अच्छा व गुणवत्ता युक्त भवन तैयार करें जिससे भविष्य में लोगों को लम्बे समय तक यह भवन याद रहें। नवीन भवन सभी प्रकार की सुविधा से सुसज्जित होगा जिससे यहां आने वाले पक्षकारों और परिवारों को किसी प्रकार कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहां कि भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन पहली सीढ़ी है नवीन भवन बन जाने के बाद परिवार न्यायालय के अधिकारी व कर्मचारीगण की कार्य क्षमता बढ़ेगी। साथ ही, परिवार न्यायालय के न्यायाधीश को भी यह कर्तव्य निभाना होगा कि भवन निर्माण के पश्चात् उसकी साफ-सफाई व आने वाले पक्षकारों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मिलती रहें।
विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार व्यास, पोर्टफोलियो जज, जिला न्यायालय बेमेतरा द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां कि माननीय मुख्य न्यायाधिपति द्वारा परिवार न्यायालय नवीन भवन का भूमि पूजन किया जाना अत्यंत सुखद है। नवीन भवन का भूमि पूजन मुख्य न्यायाधिपति की, इस राज्य की न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ व मजबूत बनाने की दृढ़ इच्छा शक्ति का एक और कदम है। विशिष्ट अतिथि महोदय ने इस भवन का लागत, विशिष्टियों की जानकारी देते हुए बताया कि यह सर्वसुविधा युक्त भवन है, जिसमें परामर्श कक्ष, किलकारी भवन व पक्षकारों हेतु उचित बैठक व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है। जिससे यहां आने वाले पक्षकारों को सारी सुविधा एवं त्वरित न्याय प्राप्त होगा उन्होंने लोक निर्माण विभाग से यह भी कहां कि इस भवन का निर्माण इतनी गुणवत्ता से करें कि यह भवन आगामी 50 वर्षों तक भवन अच्छी स्थिति में रहते हुए लोगों के न्यायदान का साक्षी बना रहें।
कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा गया कि मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में जिला न्यायालय बेमेतरा में यह तीसरा कार्यक्रम संपन्न हुआ है एवं विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार व्यास के सतत् पर्यवेक्षण से नवीन भवन का शिलान्यास संभव हो सका है, जो बेमेतरा के न्यायिक इतिहास का एक मिल का पत्थर है। उनके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण व समस्त सभाजनों का अभिवादन किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश,न्यायाधीशगण, जिला प्रशासन के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, जिला न्यायालय व परिवार न्यायालय के कर्मचारीगण, मिडिया प्रभारीगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थें। कार्यक्रम में परिवार न्यायालय की न्यायाधीश श्रीमती नीलिमा सिंह बघेल ने आभार प्रदर्शित करते हुए अतिथिगण एवं समस्त अधिकारीगण का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री उमेश कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों एवं निर्माण एजेंसी ने भी समय से पहले इस भवन का निर्माण पूरा करने की बात कहीं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 65 आवेदन प्राप्त हुएबेमेतरा : जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन जिले के अलग-अलग क्षेत्र से आये लोगों, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल ने लोगों की समस्याओं को बड़े ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 65 आवेदन प्राप्त हुए। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी। इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से तहसील दाढ़ी, के ग्राम छिरहा निवासी कुमारी जलयात्रा केंवट ने दलित कोदूराम कॉलेज नवागढ़ में पढ़ाई करने हेतु अनुमति प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया।
तहसील थानखम्हरिया के वार्ड नं. 01 निवासी सहोद्रा मांडले ने महतारी वंदन योजना का लाभ उठाने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील बेमेतरा के ग्राम करचुवा निवासी दुलेश्वर साहू ने उद्यानिकी फसल का बीमा/क्षति राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील दाढ़ी के ग्राम छिरहा निवासी नीलू मल्लाह ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। तहसील बेरला के ग्राम खर्रा निवासी समयराम वर्मा ने ऑनलाईन भूमि रिकार्ड कराने के संबंध में आवेदन दिया।बेमेतरा तहसील के ग्राम बहेरा निवासी कांति बाई ने प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति देने के संबंध में आवेदन दिया। इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर एडीएम श्री प्रकाश कुमार भारद्वाज संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता गर्ग सहित विभिन्न विभाग के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ज़िला अधिकारियों को एप के जरिए फसल गिरदावरी के भौतिक सत्यापन की विधि बतायीबेमेतरा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय सीमा हुई। उन्होंने चावल जमा, अपर में बच्चों की एंट्री, स्कूली बच्चों जाति प्रमाण पत्र आदि प्रगति की साथ ही आगामी माह खरीफ वर्ष 2024-25 धान खरीदी की तैयारियों की जानकारी ली। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि धान खरीदी आगामी 14 नवम्बर से शुरू होगी जो 31 जनवरी 2025 तक की जाएगी। धान खरीदी सोमवार से शुक्रवार तक की जाएगी। धान खरीदी बायोमेट्रिक होगी। बैठक में एडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज,संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता गर्ग,ज़िले के सभी एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।।
श्री टेकचन्द्र अग्रवाल ने कहा कि अभी हाल ही में जल शक्ति अभियान की जमीनी हक़ीक़त देखने दिल्ली से अधिकारी आये थे। उन्होंने सभी कार्यालयों ग्राम पंचायत कार्यालय,नगरपालिका,और निर्माण एजेंसियों द्वारा किए जा रहे सभी शासकीय निर्माण में गुवत्तापूर्ण हार्वेस्टिंग सिस्टम जरूर बनाये। पंचायत के सामुदायिक केंद्रों में भी बनाये। तक जल संवर्धन एवं वॉटर लेवल बड़े। सभी अधिकारी इस बात का ख़ास ध्यान रखें।
बैठक में अधिकारियों को ज़िलासूचना अधिकारी द्वारा PV_INSPECTION_KMS 2024 - 25 पीवी एप्प मोबाइल के द्वारा धान फसल गिरदावरी की भौतिक सत्यापनकी विधि बतायी गई। इस एप्प के ज़रिए फसल की गिरदावरी (भूमि पर खड़ी फसल का विवरण) का भौतिक सत्यापन किया जाता है। इससे सरकारी योजनाओं या लाभों के लिए सही आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे। भौतिक सत्यापन का मतलब है कि अधिकारी या संबंधित विभाग फसल की वास्तविक स्थिति की जांच करेंगे।खाद्य अधिकारी ने बताया कि एप्प के ज़रिए सत्यापन प्रक्रिया को सरल और तेज बनाने के लिए एक मोबाइल ऐप विकसित किया गया है, जो डिजिटल माध्यम से यह कार्य करेगा। अधिकारी इस ऐप का उपयोग करके फसल की जानकारी रिकॉर्ड करेंगे, फोटो लेंगे, और जीपीएस लोकेशन के साथ फसल के सत्यापन को ट्रैक करेंगे। इससे यह सुनिश्चित होगा कि गलत जानकारी न दी जा सके और प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा में नवीन परिवार न्यायालय भवन (फ़ैमिली कोर्ट बिल्डिंग) का कल 22 अक्टूबर को प्रातः10 बजे ग्राम कोबिया में नवीन जिला न्यायालय भवन के निर्माणाधीन भवन के समीपस्थ भूमि पूजन किया जाएगा। माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के माननीय मुख्य न्यायाधिपति एवं माननीय पोर्टफोलियो न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा वर्चुअल भूमि पूजन करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) भौतिक सत्यापन वर्ष 2024-25 अनुसार ज़िले की चारों जनपद पंचायत बेमेतरा, नवागढ़, साजा व बेरला कि स्थायी प्रतीक्षा सूची में विभिन्न कारणों से अपात्र पाये गये हितग्राहियों को योजनांतर्गत लाभान्धित किया जाना संभव नहीं है। ऐसे सभी हितग्राहियों का नाम स्थायी प्रतीक्षा सूची से विलोपित किया जाना है। संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यालय जनपद पंचायत बेमेतरा, नवागढ़, साजा व बेरला ने जानकारी दी है कि सूची कार्यालयों के सूचना पटल पर एवं ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा की गयी।है, इसके अलावा संबंधित जनपद पंचायत की सूची जिले के वेबसाईट www.bemetara.gov.in पर भी अवलोकन के लिए उपलब्ध है। विलोपन की कार्रवाई से पहले संबंधित हितग्राहियों के संबंध में दिनांक 24.10.2024 तक कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति आमंत्रित की जाती है। किसी भी व्यक्ति/परिवार को दावा/आपत्ति किया जाना है। वह संबंधित कार्यालय जनपद पंचायत बेमेतरा, नवागढ़, साजा व बेरला में सह दस्तावेज के साथ दावा/आपत्ति कर सकते है। निर्धारित तिथि/समय के उपरांत प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।’