-
बेमेतरा 15 अप्रैल 2020ः-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज शाम संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) परिसर मे स्थापित एसबीआई ए.टी.एम. का शुभारंभ किया। जिला कार्यालय मे ए.टी.एम. सुविधा प्रारंभ होने से आम नागरिकों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, कोषालय अधिकारी श्री पी.एल.सहारा, जिला पंजीयक श्री सुशील खलखो, सहयोग क्षेत्रीय प्रबंधक श्री डी.के.उपाध्याय और शाखा प्रबंधक एसबीआई प्रवीण कुमार झा उपस्थित थे।
-
बेमेतरा 15 अप्रैल 2020ः-लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाये रखने के लिए आवश्यक एवं गैर -आवश्यक वस्तुओं के परिवहन करने वाले मालवाहकों को राज्य के भीतर एवं अंतर्राज्यीय मार्ग में चलने की अनुमति दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों केा आवश्यक दिशा निर्देश दिये । उन्होने कहा कि मालवाहक के चालक के पास वैध ड्रायविग लायसेंस, वैध दस्तावेज होने पर ही आवश्यक वस्तुओं के परिवहन करने वाले मालवाहकों को राज्य के भीतर एवं अंतर्राज्यीय मार्ग में एक चालक और एक अतिरिक्त व्यक्ति के साथ चलने के अनुमति दी गई है। संचालन के लिए पृथक से किसी अनुमति की आवश्यकता नही होगी। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य शासन, स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंधित किये गये रोकथाम, क्वारेंटाईन और निगरानी उपायों (हाॅटस्पाट) की आवश्यकता वाले क्षेत्रो पर यह निर्देश लागू नही होगें। उन्होने स्पष्ट किया कि व्यक्तियों और वाहनों की आवाजाही के दौरान कोविड-19 के संदर्भ में स्वच्छता और सोशल डिस्टेसिंग के मापदंडो का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना आवश्यक होगा।
-
बेमेतरा 15 अप्रैल 2020ः- प्रदेश के एक मात्र सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के सत्र 2020-21 में कक्षा छठवीं और नवमी में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम सैनिक स्कूल अम्बिकापुर की वेबसाईट “डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसैनिकस्कूलअम्बिकापुरडॉटओआरजीडॉटईन“ www.sanikschoolambikapur.org.in पर अपलोड कर दिया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को कक्षा छठवीं और नवमी में प्रवेश तिथि अलग से संबंधित अभिभावकों को पंजीकृत डाक द्वारा सूचित किया जाएगा। प्रवेश के समय अभ्यर्थी का संबंधित राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि जमा करना अनिवार्य है। प्रतिक्षासूची में शामिल अभ्यर्थी का प्रवेश चयनित अभ्यर्थी का प्रवेश के पश्चात् रिक्त पदों के अनुसार की जाएगी।
-
बेमेतरा 15 अप्रैल 2020ः-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) बिहान के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहो को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा मे विशेष प्रयास किए जा रहे है। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते वर्तमान मे मास्क की डिमाण्ड बढ़ गई है। बेमेतरा जिले के गौरी माता स्वसहायता समूह कन्तेली, सदगुरु महिला स्वसहायता समूह हथमुड़ी, स्वाभिमान स्वसहायता समूह बीजाभाट, को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा श्री सी.पी.मनहर द्वारा 200 मीटर कपड़ा दिया गया जिसका मास्क बनाके ग्रामीणों एवं मनरेगा मजदूरो को दिया गया। वर्तमान मे इन समूहो की महिलओं द्वारा प्रतिदिन 4000 नग मास्क बनाये जा रहे है। जिसे समस्त पंचायतों मे मनरेगा मजदूरांे, आम नागरिकों, नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद मे दिया जा रहा है। इन सभी समूहो द्वारा तैयार मास्क को ग्राम कन्तेली स्थित बिहान बाजार दुकान मे रखा जा रहा है। ताकि आम नागरिक कभी भी खरीद सके। अब तक इन समूहो की महिलाओं द्वारा 13000 मास्क तैयार कर विक्रय किया जा चुका है।
-
बेमेतरा 15 अप्रैल 2020ः- बेमेतरा क्षेत्र में करोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु किये जा रहे कार्यो से प्रेरित होकर लगातार बेमेतरा जिले के नागरिको तथा संस्थाओं की इस लड़ाई में भागीदारी बढ़ती जा रही है, इसी क्रम में सेवा सहकारी समिति हसदा, सेवा सहकारी समिति गुधेली, सेवा सहकारी समिति भिभौरी, सेवा सहकारी समिति सिलघट के द्वारा प्रधानमंत्री सहायता कोष एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष मे 11-11 हजार कुल 88 हजार रूपये का चेक बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के हाथों मे सौंप कर आर्थिक सहायता राशी जमा की ।
-
बेमेतरा 15 अप्रैल 2020ः- राज्य सरकार द्वारा संदर्भित आदेश के माध्यम से तथा उसके उपरान्त भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के परिप्रेक्ष्य मे नोवल कोरोन वायरस संक्रमण की स्थिति के दृष्टिगत शायकीय कार्य के संपादन के विषय मे समय-समय पर निर्देश दिए गए है। 13 अप्र्रैल 2020 से समस्त विभागीय सचिव एवं विभागाध्यक्ष अपने निवास पर शासकीस कार्य हेतु आवश्यक व्यवस्था सहित कार्य संपादन करें। कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण को न्युनतम प्रशासकीय आवश्यकता अनुरुप निवास मे समायोजित किया जाए। निवास पर शासकीय कार्य हेतु मंत्रालय/विभागाध्यक्ष कार्यालय से प्राप्त सभी नस्तीयों/डाक की ट्रैकिंग व सुरक्षित संधारित करने की व्यवस्था की जाय। समस्त विभागीय सचिव एवं विभागाध्यक्ष अपने निवास से सदैव मोबाईल/टेलीफोन एवं अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से संपर्क मे बने रहे। अपने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ आॅनलाईन विडियों कांफ्रेंस हेतु उपलब्ध एप/आनलाईन माध्यमों का उपयोग किया जा सकता है। इस हेतु सीईओ, चिप्स से आवश्यक तकनीकी सलाह एवं सहयोग लिया जाये। निवास मे विभागीय कार्य पद्यति एवं प्रक्रिया पूर्व से प्रभावी मंत्रालय नियमावली एवं संबंधित कार्यालय मैन्युअल व शासकीय दिशा-निर्देशों के अनुरुप होगी। निवास से पत्राचार के बारे मे अवाश्यक जानकारी नाम, पदनाम, निवास स्थान, टेलीफोन नम्बर इत्यादि सहित अन्य सर्वसंबंधितों को प्रसारित की जाये। निवास मे कार्य संपादन के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाय। इस हेतु आवश्यक तैयारी तत्काल करें तथा 13 अप्रैल से आगामी आदेश तक निर्देशों के अनुरुप प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करें ।
-
गौड़ ब्राह्मण समाज ने भी किया आर्थिक सहयोग ।
बेमेतरा 13 अप्रैल 2020:- कोरोना वायरस कोविड-19 के महामारी के सहयोग के लिए जिले के विभिन्न समिति, आम जनता और प्रशासन के द्वारा अपने अपने स्तर पर आर्थिक सहायता राशि का सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में आज नगर पालिका बेमेतरा के अधिकारी व कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से एक दिन का वेतन 48,824 रूपये का चेक आर्थिक सहायता और गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा 13000 रूपये का चेक कलेक्टर शिव अनंत तायल के हाथों सौंपा । इस अवसर पर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, और पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष मंगत राम साहू उपस्थित थे। यह राशी कोविड-19 सहायता कोष मे जमा किया गया। -
बेमेतरा 13 अप्रैल 2020:- बेमेतरा जिले अंतर्गत महिला स्व सहायता समूहों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण लाॅक डाउन की स्थिति में महिला स्व-सहायता समूहों के आय में हो रही है वृद्धि जिला बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार जिले में कुल 138 स्व-सहायता समूहों द्वारा मास्क निर्माण का कार्य किया जा रहा है तथा सभी सरकारी संस्थाओं में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित मास्क एवं अन्य सामग्री की खरीदी हेतु निर्देष दिये है जिससे लाॅक डाउन की स्थिति में महिलाओं स्व सहायता समूहों की आय में वृद्धि एवं रोजगार सृजन हो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती रीता यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलें में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा 1 लेयर, 2 लेयर, 3 लेयर, नान वोवेन फेब्रिक एवं काटन मास्क का निर्माण किया जा रहा है। जिसका दर 12 एवं 15 रू. प्रति मास्क निर्धारित किया गया है। जिलें में ग्राम बीजाभाट में नान वोवेन फेब्रिक मास्क, यूवी अल्ट्रा साउंड, स्टरलाइण्ड कर 15 रू. की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। महिलाओं द्वारा निर्मित मास्क की बिक्री चिकित्सालय, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत एवं सभी सरकारी कार्यालय में की जा रही है। जिसे महिला स्वसहायता समूहों की आय में वृद्धि हो रही है। महिला समूहों द्वारा उत्पादित फिनाईल, साबुनों, पेन, पेन्सिल एवं अन्य उत्पादों की ंिबक्री आवश्यकतानुसार सभी शासकीय कार्यालयों से आर्डर प्राप्त करती जा रही हैं। जिलें में वर्तमान में महिला समूहों की उत्पादों की बिक्री हेतु एक बिहान बाजार खुलवाया गया है। 09 महिला स्वसहायता समूहों को आदिवासी छात्रावास में सामान सप्लाई हेतु लगाया गया है। 15 महिला समूहों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत 15 लाख की राषि प्रदाय कर सेनेटरी पैड की मार्केटिंग हेतु एवं महिलाओं को सेनेटरी पैड का उपयोग करने हेतु जागरूक करने लगाया गया है। महिला समूहों का टेंडर जिला पंचायत संसाधन केन्द्र बेमेतरा में भोजन व्यवस्था करने हेतु मंगाया गया था। जिसमें एक महिला स्वसहायता समूह का चयन किया गया है। जिला पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत, जिला पंचायत संसाधन केन्द्र एवं सभी ग्राम पंचायतों में महिला समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की खरीदी की जा रही है। तथा अन्य सभी विभागों ंमें भी महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की खरीदी हेतु निर्देश दिए गए है। जिलें में महिला स्वसहायता समूहों द्वारा साबुन, फिनाईल, स्कार्प, बेडाीट, पीलों कवर, केचुआ खाद, अगरबत्ती, तिली लड्डू, चांवल, पापड, मूंग पापड, पुस्तक छपाई, मसाला, मिठाई डिब्बा, दोना पत्तल, गोबर गमला, जाली तार, पैरा आर्ट, मशरूम, चप्पल, नीमास्त्र, सिलाई, जैविक खाद, पेन, पेन्सिल, सेनेटरी पैड आदि का निर्माण किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूकता हेतु रंगोली, दिवाल लेखन, मास्क वितरण का कार्य महिला स्वसहायता समूह के सदस्यों द्वारा सामाजिक दूरी (सोषल डिस्टेसिंग) का पालन करते हुए किया जा रहा है। जिले में महिला स्व सहायता समूहों का लगभग 193000 मास्क निर्माण का आर्डर प्राप्त हुआ है जिसमें से 50000 मास्क का वितरण अब तक महिला स्व सहायता समूहों को 280000 का आर्डर प्राप्त हो चुका है।
-
बेमेतरा 13 अपै्रल 2020:- कोरोना वायरस कोविड-19 लॉक डाउन के दौरान स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन तथा अन्य आवश्यक सामग्री की वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आदेश जारी करते हुए कहा की, इस समय खाद्य सामग्री का वितरण नगरपालिका के नोडल अधिकारी के पूर्व अनुमति के बिना स्वयंसेवी संस्थाध्व्यक्तियों के द्वारा भोजन तथा अन्य सामग्री का वितरण नहीं किया जा सकेगा। स्वयंसेवी संस्थाध्व्यक्तियों को अगर सामग्री का वितरण करना हैं, तो उन्हें पहले नगर पालिका क्षेत्र के नोडल अधिकारी से पूर्व अनुमति लिया जाना अनिवार्य होगा। वितरण की जाने वाली सामग्री गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए। जिन व्यक्तियों को सामग्री वितरण किया जा रहा है उनके लिए पर्याप्त मात्रा में और उपयोगी होनी चाहिए द्य सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के सिद्धांत का पालन किया जाए, इस दौरान 5 से अधिक व्यक्तियों का जमावड़ा ना हो। इसके लिए नोडल अधिकारी नगर पालिका परिषद बेमेतरा को आवेदन प्रस्तुत किया जा सकेगा।
-
बेमेतरा 13 अप्रैल 2020ः- बेमेतरा क्षेत्र में करोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु किये जा रहे कार्यो से प्रेरित होकर लगातार बेमेतरा जिले के नागरिको तथा संस्थाओं की इस लड़ाई में भागीदारी बढ़ती जा रही है, इसी क्रम में नांदघाट मुस्लिम यंग कमेटी के अध्यक्ष आरिफ भाटिया ने आज सोमवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष एवं बेमेतरा सहायता कोष मे 5-5 हजार रूपये का चेक बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के हाथों मे सौंप कर आर्थिक सहायता राशी जमा की ।
-
बेमेतरा 11 अपै्रल 2020:- नवागढ़ विकासखंड के सिविरिम्स गैस एजेंसी मे एस.डी.एम.श्री डी.आर.डाहिरे तथा खाद्य निरीक्षक ने औचक निरीक्षण, सिविरिम्स गैस एजेंसी नवागढ़ की जाँच एजेंसी के सांलक श्री मनोज चेलक की उपस्थिति मे पंचो के समक्ष किया । इस दौरान अधिकारियो ने गैस एजेंसी मे उपलब्ध स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया इसके पश्चात् इसका ऑनलाइन रिकॉर्ड से मिलान किया, इस दौरान 19 नग 14.2 कि.ग्रा. घरेलु सिलेंडर कम पाया गया व 28 नग 14.2 कि.ग्रा. खाली सिलेंडर अधिक पाया गया। गैस एजेंसी के इस प्रकार प्रदाय व वितरण विनियमन मे लापरवाही और गड़बड़ी करने के कारण सिविरिम्स गैस एजेंसी के संचालक पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए ।
-
बेमेतरा 11 अपै्रल 2020:- व्यापारी संघ नवागढ़ के व्यापारियों ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 59610 रूपये का आर्थिक सहयोग दान दिया । इस वक्त राज्य मे सम्पूर्ण लॉकडाउन के कारण जिले और जिले बाहर मे फशे लोग और मजदूरों को आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए कोविड-19 रिलीफ फण्ड बेमेतरा मे नागरिकों द्वारा सहायता राशि जमा की जा रही है ताकि इस संकट के समय कोरोना पीड़ित लोगो की आर्थिक जरूरत पूरा हों सके । यह राशि कोविड-19 सहायता कोष बेमेतरा के कोटक महिंद्रा बैंक खाता क्रमांक 1815093225 आई एफ एस सी कोड (IFSC कोड ) KKBK0006426 मे जमा करवाया गया।
-
बेमेतरा 11 अपै्रल 2020:- आज शनिवार 11 अप्रैल 2020 को विकासखण्ड नवागढ़ मे गठित जांच दल श्री रोशन वर्मा खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी श्रीमती आरती नागदेव औषधि निरीक्षक, श्री वशिष्ठ प्रताप खाद्य निरीक्षक, श्री लक्ष्मण कश्यप खाद्य निरीक्षक एवं यमन देवांगन मुख्य नगर पंचायत अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़ के उपस्थिति मे नवागढ़ शहर के आवश्यक वस्तुओं के विक्रय केन्द्र जायसवाल किराना स्टोर्स, शिव किराना स्टोर्स, नवागढ़ मेडिकल स्टोर्स, सब्जी मार्केट, फल दुकान, का निरीक्षण किया साथ ही उनको अवाश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जांच दल नवागढ़ ने कहा कि किराना व्यवसाइयों के यहां अवाश्यक खादय पदार्थों की मूल्य का जांच पाइंटर भेजकर, किया गया स्टाक की जानकारी लिया गया एंव किराना व्यवसाइयों सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेन्स) का पालन करवाने हेतु सख्त निर्देश दिए गये है। सभी संस्थानों के बाहर मे हाथ धोने हेतु बाल्टी मे पानी मग व हैण्डवास उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया । रोशन वर्मा टीम द्वारा जय अम्बे मेडिकल स्टोर्स नवागढ़ मे मास्क को अधिक मूल्य पर बेचे जाने पर फर्म के मालिक के उपर 5000 रू. का जुर्माना तथा समस्त मेडिकल संचालको को पर्याप्त मात्रा मे मास्क व सेनीटाइजर का स्टाक मंगाकर रखने हेतु तथा उचित मूल्य मे विक्रय करने हेतु निर्देश दिया गया।
-
बेमेतरा 11 अपै्रल 2020:- कोरोना वायरस कोविड-19 के महामारी के सहयोग के लिए जिले के विभिन्न समिति, आम जनता, प्रशासन और जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत के द्वारा अपने अपने स्तर पर आर्थिक सहायता राशि का सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत नवागढ़ के कीटनाशक दवा व खाद उर्वरक व्यापारी संघ नवागढ़ के सत्कार एजेन्सी नवागढ 11000, विक्रम टेªडर्स नवागढ 11000, किसान मितान कृषि केन्द्र नवागढ 5100, स्वास्तिक ट्रेडर्स नवागढ 5000, दाराखुरानाजी मिक्की टेªडर्स नवागढ 2100, जायसवाल कृषि केन्द्र छिरहा 2100, परदेशी कृषि केन्द्र तोरा 2100, हीरा कृषि केन्द्र गाड़ामोर 1100, यादव कृषि केन्द्र गाड़ामोर 1100, शौर्य कृषि केन्द्र पड़कीडीह 1001, कमलेश कृषि केन्द्र पड़कीडीह 1100, राजपुत कृषि केन्द्र पड़कीडीह 501, गोविंद कृषि केन्द्र पड़कीडीह 1100, दीपक कृषि केन्द्र मुरता 1100, यशवंत कृषि केन्द्र नगपुरा 1100, आशीष कृषि केन्द्र छेरकापुर 1100, महालक्ष्मी कृषि केन्द्र रनबोड़ 1100, साहू कृषि केन्द्र नवागढ़ 1100, महामाया कृषि केन्द्र 1100 कुल 52002 रूपये की आर्थिक सहयोग राशी कोविड-19 सहायता कोष बेमेतरा के कोटक महिंद्रा बैंक खाता क्रमांक 1815093225 आई एफ एस सी कोड (IFSC कोड ) KKBK0006426 मे जमा किया गया।
-
बेमेतरा 09 मार्च 2020ः- कोरोना वायरस कोविड-19 के महामारी के सहयोग के लिए आज जिले ग्राम पंचायत के सरपंच (सचिव) द्वारा अपने अपने स्तर पर आर्थिक सहायता राशि का सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत बेमेतरा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सरपंच (सचिवों) द्वारा भी कोरोना पीड़ितों के आगे आकर सहयोग के लिए आर्थिक सहायता राशि जमा की है। इसी क्रम मे बुधवारा-11000, बोड़-11650, उमरावनगर-10200 इनके द्वारा 32850 रूपये की आर्थिक सहयोग मिला, इसी तरह सौरी, जेवरा, हाड़हुली, खपरी, दर्री, टेढ़ी, तेन्दुवा, तेंदुभाठा, घोटवानी, केशतरा, कारेसरा, गर्रा ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव के द्वारा प्रति ग्राम पंचायत 1000-1000 रूपये कुल 44850 रूपये की आर्थिक सहयोग राशी कोविड-19 सहायता कोष बेमेतरा के कोटक महिंद्रा बैंक खाता क्रमांक 1815093225 आई एफ एस सी कोड (IFSC CODE ) KKBK0006426 मे जमा किया गया।
- बेमेतरा :- स्कूलों मे मध्यान भोजन के अंतर्गत सूखा खाद्यान्न वितरण मे अनियमितता के कारण नवागढ़ विकासखंड के चार प्रधान पाठकों को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के अनुमोदन के पश्चात् जिला शिक्षा अधिकारी ने पृथक-पृथक रूप से निलंबन आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया, जिनमे प्राथमिक शाला बाघुल के प्रधान पाठक श्री निरंजन राम साहू, पूर्व माध्यमिक शाला बाघुल के प्रभारी प्रधान पाठक श्री वरुण कुमार धनकर शिक्षक (एल.बी.) तथा प्राथमिक शाला नेवसा के प्रभारी प्रधान पाठक श्री प्रमोद कुमार साहू सहायक शिक्षक (एल.बी.), और पूर्व माध्यमिक शाला नेवसा के प्रधान पाठक रामअवतार साहू शामिल है।ज्ञात हों की कल बुधवार को नवागढ़ विकासखंड के एस.डी.एम. श्री डी.आर.डाहिरे ने निरिक्षण के दौरान इन शिक्षकों के द्वारा घटिया क्वालिटी का दाल (खंडा) वितरण करते पाया गया, जो की शासन के निर्देशानुसार सूखा खाद्यान वितरण मे अनियमितता तथा लापरवाही के कारण चारों शिक्षकों को निलंबित किया गया निलंबित शिक्षकों को निलंबन की अवधि के नियमानुसार जीवन निर्वाह हेतु भत्ता देय प्रदाय, विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नवागढ़ द्वारा निर्धारित किया जाएगा।राज्य मे अभी नावेल कोरोना वायरस के संक्रमण की नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए घोषित शालाओं के अवकाश के दिनों मे मध्यान भोजन अंतर्गत बच्चों को खाद्यान की आपूर्ति हेतु स्कूलों मे सूखा राशन वितरण किया जा रहा है ।
- बेमेतरा : - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं कफ्र्यु में आवश्यक सेवाओं को जारी रखने जिले के व्यापारियों को दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु ई-पास की सुविधा प्रदान की गयी है। ई-पास हेतु जिला के वेबसाइट https://bemetara.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उक्त ई-पास जारी करने हेतु श्री रोहित चंद्र जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं श्री कार्तिक राम कैवर्त्य, सहायक ग्रेड- 03 जिला कार्यालय बेमेतरा को नोडल अधिकारी के सहायक नियुक्त किया जाता है
- बेमेतरा : -कोरोना से बचने के लिए वर्तमान में केवल एक ही विकल्प है और वो है सोशल डिस्टेन्सिंग अर्थात् लोगों से दूरी बना के रखना व भीड़ में एकत्रित नहीं होना। इस सोच को आगे बढ़ाते हुए बेमेतरा कलेक्टर ने कर्फ्यू में अत्यावश्यक सेवा को जारी रखने के लिए ई-पास की परिकल्पना की है। वर्तमान में आम जनता को पास प्राप्त करने के लिए सुदूर क्षेत्र से ब्लॉक मुख्यालय या जिला मुख्यालय आना पड़ता है। ई पास शुरू होने से जिले के व्यापारियों को दैनिक आवश्यकता के सामान कि आपूर्ति के लिए कार्यालय आने से निजात मिलेगी जिससे व्यापारीगण के समय और संसाधन की बचत होगी। ई-पास योजना शुरू हो जाने से जिले के किसी भी आवेदनकर्ता को कार्यालय नहीं आना पड़ेगा,कोई भी व्यक्ति आवश्यकता पड़ने पर ई पास हेतु इंटरनेट के माध्यम से आवेदन कर सकता है। यदि आवेदन उपयुक्त या विचारणीय पाया जाएगा तो जिला प्रशासन के द्वारा ई-पास को स्वीकृत कर दिया जाएगा। पास स्वीकृत होते ही आवेदक अपने मोबाइल में ई-पास का पीडीएफ डाउनलोड कर सकेगा। बेमेतरा कलेक्टर ने बताया कि भविष्य में ई-पास को व्हाट्स एप एवं ई-मेल के माध्यम से भी भेजे जाने की सुविधा प्रदाय कि जा सकती है।साथ ही समयनुसार और भी सुविधाएं जिले के नागरिक को उपलब्ध कराई जाएगी। बेमतेरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के निवासियों से अपील की है कि जिले के नागरिक जो इंटरनेट का उपयोग करते है वह इस ई पास योजना का लाभ उठाए जिससे कि कार्यालयों में अनावश्यक भीड़ पर अंकुश लगेगा साथ ही कोरोना के संक्रमण से भी बचाव होगा। बेमेतरा कलेक्टर ने यह भी आपील की है कि जिले के नागरिक अनावश्यक आवेदन ना देवे ताकि पास जारीकर्ता अधिकारी का महत्त्वपूर्ण समय खराब ना हो। जिले के नागरिक ई पास हेतु आवेदन बेमेतरा जिले के वेब साइट https://bemetara.gov.in के माध्यम से कर सकते है ।
-
बेमेतरा: - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं कफ्र्यु में आवश्यक सेवाओं को जारी रखने जिले के व्यापारियों को दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु ई-पास की सुविधा प्रदान की गयी है। ई-पास हेतु जिला के वेबसाइट https://bemetara.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उक्त ई-पास जारी करने हेतु श्री रोहित चंद्र जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं श्री कार्तिक राम कैवर्त्य, सहायक ग्रेड- 03 जिला कार्यालय बेमेतरा को नोडल अधिकारी के सहायक नियुक्त किया जाता है।
- बेमेतरा -कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आमजनों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से 8 से 14 अप्रैल 2020 तक शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर श्री तायल ने जिले के समस्त एफएल2 एवं एफएल3 रेस्टोरेन्ट, होटल, बार, एफएल 4/4 क-क्लब, देशी-विदेशी, मदिरा दुकानों एवं मद्य भण्डारण-भाण्डागार को बंद रखने के निर्देश दिए है।
- बेमेतरा :- कोरोना वायरस कोविड-19 के महामारी के सहयोग के लिए जिले के विभिन्न समिति,आम जनता, प्रशासन और जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत के द्वारा अपने अपने स्तर पर आर्थिक सहायता राशि का सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में आज जनपद पंचायत बेमेतरा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सरपंच (सचिवों) द्वारा भी कोरोना पीड़ितों के आगे आकर सहयोग के लिए आर्थिक सहायता राशि जमा की है। इसी क्रम मे सीपी मनहर मु.का.अधि. जप. बेमेतरा-25000, मनरेगा स्टाॅक -38500, हिरेश परगनिया उप-अभियंता-1111, नवनीत मिश्रा उप-अभियंता-2100, नूतन साहू-1001, विजय देवांगन-1001, प्रज्ञा सोनी तकनिकी सहायक-1000 रमेश सोनी सहा.ग्रेड-03-500, विजय शर्मा उप-अभियंता-1500, तथा ग्राम पंचायत कठौतिया, मजगांव, छिरहा, जंगलपुर, गांगपुर(छि), सोनपुरी, नगपुरा, नवागांवकला, चरगवां, बैहरसरी, मोढ़े, कोदवा, बहरबोड़, जांता, उमरिया, चिल्फी, धनगांव, मरका, झाल, बैहरा(कारे), सिरवाबांधा, गांगपुर(बहेरा), लोलेसरा, ढोलिया, बिलई, पेंडरीतराई, नरी, खम्हरिया, मऊ, भोथीडीह, भन्सुली, भोईनाभाठा, पिपरभटठा, बीजाभाठ, खिलोरा, फरी, हथमुडी, ओटेबंद, डुण्डा, बैजलपुर, रजकुड़ी, जेवरी, अमोरा, मटका, मुनरबोड़, राउरपुर, मोहरेंगा, पौंसरी, अर्जुनी ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव के द्वारा प्रति ग्राम पंचायत 1000-1000 रू, अधिकारियों द्वारा कुल 1207013 रूपये की आर्थिक सहयोग राशी कोविड-19 सहायता कोष बेमेतरा के कोटक महिंद्रा बैंक खाता क्रमांक 1815093225 आई एफ एस सी कोड (IFSC CODE ) KKBK0006426 मे जमा करवाया गया ।
- बेमेतरा :- कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने हेतु लाॅकडाउन के परिणाम स्वरूप गरीब परिवारों को होने वाली कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुये अप्रैल 2020 से जून 2020 की 03 माह की अवधि में अधिकतम 03 गैस सिलेण्डर की संपूर्ण राशि उनके पंजीकृत बैंक खातों में आनलाईन जमा की जावेगी, जिससे वे गैस सिलेण्डर प्राप्ति के समय भुगतान कर सके।खाद्य अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा ने बताया की जिले में उक्त योजना का क्रियान्वयन निम्नानुसार होगाः-प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के सक्रिय गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता के पंजीकृत बैंक खाते में राशि जमा करने की तारीख को 14.2 कि.ग्रा. रिफिल की कीमत जमा की जावेगी। (5.00 कि.ग्रा. उपभोक्ता होने पर 5.00 कि.ग्रा. रिफिल की राशि जमा होगी, ऐसे खातों में 1 माह में अधिकतम 03 रिफिल व 3 माह में 08 रिफिल की राशि जमा होगी)उपभोक्ता के पंजीकृत मोबाईल नंबर पर एस.एम.एस. के माध्यम से राशि जमा करने की जानकारी भेजी जावेगी जिससे व गैस सिलेण्डर बुकिंग कर डिलीवरी के समय गैस सिलेण्डर की राशि जमा कर सके।उपभोक्ता अपने पंजीकृत मोबाईल नंबर से आॅनलाईन एस.एम.एस./आई.व्ही.आर.एस./मोबाईल एप् आदि के माध्यम से गैस सिलेण्डर बुक करा सकेंगें। उपभोक्ता या उसके परिवार में मोबाईल नंबर न होने पर गैस वितरक के काउण्टर में उपलब्ध प्रपत्र-1 भरकर बुकिंग करा सकेंगें। रिफिल लेते समय उपभोक्ता को रिफिल की राशि का भुगतान करना होगा। डीलर द्वारा प्रपत्र-2 एवं कैश मेमों में पावती लेकर उसकी प्रति संभाल कर रखना आवश्यक होगा।14.2 कि.ग्रा. कनेक्शन के उपभोक्ता रिफिल प्राप्ति के 15 दिनों बाद तथा 5 कि.ग्रा. कनेक्शन वाले उपभोक्ता 07 दिनों बाद पुनः बुकिंग करा सकेंगें किंतु 14.2 कि.ग्रा. उपभोक्ता माह में 01 बार तथा 05 कि.ग्रा. उपभोक्ता माह में अधिकमत 03 बार रिफिल प्राप्त कर सकेंगंे। उपभोक्ता द्वारा माह में गैस रिफिलिंग प्राप्त न करने पर राशि अगले माह के लिये स्थानांतरित हो जावेगी। किंतु ऐसे माह के गैस रिफिलिंग की पात्रता अगले माह नहीं होगी।तीन माह की योजना अवधि में अधिकतम 01 बार उपभोक्ता अपना बैंक खाता व मोबाईल नंबर गैस डीलर के पास बदल सकेंगें। ग्राहक के लिये आवश्यक है कि, उसका बैंक खाता व मोबाईल तथा आधार बैंक से जुड़ा हो। ग्राहक को अग्रिम न मिलने पर वह वितरक या हेल्पलाईन नंबर पर सूचित करेगा। बैंक खाते में आधार लिंक न होने पर अपने बैंक शाखा से संपर्क करेंगें। सभी ग्राहको को केवल होम डिलीवरी ही प्रदाय की जावेगी।उपभोक्ताओं द्वारा भरे जाने वाले फार्म प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियों को मुफ्त सिलेण्डर उपलब्ध कराने हेतु हितग्राहियों से आवश्यकतानुसार संलग्न पत्रक क्रमशः 01,02, 03 एवं 04 भराये जाने है जिन्हें गैस वितरक अपने अधिनस्थ कर्मचारी के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर में उपलब्ध पंचायत सचिव/रोजगार सहायक/शिक्षक/शा.उ.मू. दुकानदार से समन्वय कर भरायेगा ताकि संलग्न पत्रक भरने में न तो त्रुटि हो और न ही अनावश्यक उपभोक्ता बार-बार गैस एजेंसी के कार्यालय में उपस्थित हों।आवश्यकता होने पर प्रधानमंत्री योजनांतर्गत जिले के नोडल अधिकारी श्री मोहित बजाज, मोबाईल नं.-77229-77701, श्री अनुज खंडेलवाल, सहायक विक्रय अधिकारी, इंडेन 90981-72775, श्री धनेश्वर कुर्रे, सहायक विक्रय अधिकारी एच.पी.गैस 89595-95125, श्री गौतम झा, सहायक विक्रय अधिकारी, भारत गैस मोबाइल नं 95867-87585 से समन्वय कर अन्य विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।नोडल अधिकारी एवं गैस कंपनी के सहायक विक्रय अधिकारी के समन्वय से अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिये विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार- प्रसार किया जावे तथा उपरोक्त समस्त प्रक्रिया में सेनिटाईजेशन एवं सोशल डिस्टेसिंग के संबंध में जो आदेशों जारी हुए थे उसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
- बेमेतरा :- वित्तीय वर्ष 2019-20 की समाप्ति पर जिला कोषालय बेमेतरा का वार्षिक निरीक्षण जिलाधीश महोदय के द्वारा आज बुधवार 8 अप्रेल 2020 को किया गया । निरीक्षण के दौरान राशि 19083699 रुपये का स्टाम्प पाया गया । वित्तीय वर्ष 2019-20 में पूरे माह का लेखा महालेखाकार , (लेखा एवम हकदारी ) रायपुर छ०ग० को निर्धारित समयावधि में लेखा प्रस्तुत करने पर कलेक्टर महोदय के द्वारा कोषालय स्टॉफ बेमेतरा को धन्यवाद एवम शुभकामनाएं दी । समा.क्र.33 फोटो संलग्न
- बेमेतरा :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कारण देश मे लोकडाउन है,कमजोर लोगो को आर्थिक परेशानी को ध्यान में रखकर ऐसे समय मे लोगो के द्वारा भी उनकी सहायता के लिए दान किया जा रहा है और कोविड-19 से निपटने और लड़ने के लिए जिले मे नागरिकों और अन्य राज्यों मे फसे लोगो का हौसला अफजाई किया जा रहा है।इसी कड़ी मे आज बुधवार को विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा के नेतृत्व मे आये ईट भट्टा ठेकेदार संघ बेमेतरा के एक प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल से सौजन्य मुलाक़ात कर कोविड-19 सहायता कोष मे एक लाख रूपये की नगद राशी भेंट की | प्रतिनिधि मण्डल मे सर्व अवनीश राघव, अभिजीत उपाध्याय, शंकर सिंघानी, कैलाश भीमननी एवं सोनू उपस्थित थे | कलेक्टर ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए दान करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया | कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, (आइएफएससी)ifsc कोड (केकेबीके)kkbk0006426 है।
- बेमेतरा :- जिला प्रशासन के माध्यम से कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमंण के कारण अन्य राज्यों में जैसे पुणे (महाराष्ट), कानपुर, लखनउ (उत्तर प्रदेश), हैदराबाद (तेलंगाना) एवं अन्य प्रदेशों में फसे हुए श्रमिकों को सहायता हेतु राज्य हेल्प लाइन, जिला हेल्प लाइन एवं जिला प्रशासन के माध्यम से जानकारी जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है। लाॅक डाउन होने के कारण अपने गृहगांव आने में असमर्थ एवं बंद की स्थिति में खाने पीने की व्यवस्था नही होने के कारण सहायता हेतु जिला बेमेतरा के 2172 श्रमिकों के खातों में एन.ई.एफ.टी.के माध्यम से दिनांक 31 मार्च 2020 से 6 अप्रैल तक सहायता राशि 6,57,600/- रूपये जिला प्रशासन की ओर से प्रदाय किया गया है। विभिन्न दान-दाताओं के माध्यम से एकत्रित किये गये राशि सहयोग हेतु से जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रदाय किया जा रहा है।विभिन्न राज्यों में फसे हुए श्रमिकों के वर्तमान स्थिति का आकलन कर कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के द्वारा द्वितीय किश्त जारी किये जाने के निर्देश श्रम विभाग को दिया गया। आज दिनांक 7 अप्रैल 2020 को कलेक्टर की अनुसंशा के आधार पर पूर्व में भेजे गए श्रमिकों को द्वितीय किश्त के रूप में कुल 1488 श्रमिकों को राशि 437000/- रूपये की राशि जारी किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 10,94,600/- सहयोग राशि प्रदाय किया जा चुका है। तद संबंध में विभिन्न श्रमिकों द्वारा जिला प्रशासन एवं दान दाताओं का आभार व्यक्त किया जा रहा है। साथ ही श्रमिकों को उनके दैनिक जीवन यापन हेतु इन परिस्थितियों में जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई राशि से विशेष सहयोग मिला।समा.क्र. 31