- बेमेतरा :- राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत वर्तमान में ग्रामीणों की मांग पर जिले कि 429 ग्राम पंचायतों मे से 287 ग्राम पंचायतों में 1046 कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिसमें 33 हजार 470 मजदूर कार्य कर लाभान्वित हो रहे है। कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकार्यों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के निर्देश दिए है।जिला पंचायत बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत वर्तमान में विकासखण्ड बेमेतरा के 75 ग्राम पंचायतों में 250 कार्य चल रहे है, जिसमें 8426 मजदूर कार्यरत है। इसी प्रकार विकासखण्ड बेरला के 81 ग्राम पंचायतों में 240 कार्य चल रहे है, जिसमें 10,521 मजदूर कार्यरत है। विकासखण्ड नवागढ़ के 72 ग्राम पंचायतों में 407 कार्य चल रहे है, जिसमें 9297 मजदूर कार्यरत है। विकासखण्ड साजा के 59 ग्राम पंचायतों में 149 कार्य चल रहे है, जिसमें 5,226 मजदूर कार्यरत है।कार्यरत श्रमिकों को ग्राम पंचायत के द्वारा मास्क उपलब्ध कराया गया है। साथ ही साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार जनपद पंचायत बेमेतरा के ग्राम पंचायत कंतेली, निनवा, हथमुड़ी, अमोरा, बीजाभाठ में चल रहे तालाब निर्माण, निजी डबरी, तालाब गहरीकरण कार्य, गौठान निर्माण, टारनाली निर्माण कार्यो का निरीक्षण श्रीमती रीता यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा किया गया। सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा मनरेगा के कायों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है।
- बेमेतरा : - छ.ग. शासन ने कोविड-19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा सीजीहाट आनलाइ्र्रन पोर्टल का लोकार्पण 16 अप्रैल 2020 को किया गया। सीजीहाट के माध्यम से हरी सब्जी एवं फल जैसे जरुरी समान की घर पहुँच सेवा प्रारंभ की गई है।सीजीहाट योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य मे लाकडाउन के दौरान प्रदेश की जनता को उनके घर पर ही फलों एवं सब्जियों की होम डिलीवरी देना है। सीजीहाट पोर्टल के माध्यम से खरीदी करने के लिए विक्रेता एवं उपभेक्ता दोनो को निशुल्क पंजीयन का विकल्प दिया गया है। सीजीहाट छ.ग. शासन की एजेंसी चिप्स के द्वारा पोर्टल का विकास किया गया। जिसके लिए ग्राहक या विक्रेता दिए गये वेब पोर्टल http://cghaat.in मे जाकर निशुल्क पंजीयन कर सकते हैं। इस पोर्टल मे विक्रेता पंजीयन करते समय विशेष ध्यान दें कि अपलोड की जाने वाली दुकान की फोटो स्पष्ट हो तथा उनके पास होम डिलीवरी हेतु उपयुक्त साधन एवं डिलीवरी बाॅय हो।प्रत्येक नगरीय निकाय मे इसके लिए शहर के मु.न.पा. अधिकारियों को शहर एडमिन बनाया गया है। ई-जिला प्रबंधक श्री महेन्द्र वर्मा ने बताया कि पोर्टल मे विक्रेता को प्रतिदिन प्रातः सब्जियों, फलों का मूल्य एंव मात्रा की जानकारी अपडेट करनी होगी। सीजीहाट पोर्टल मे विभिन्न सब्जियों एवं फलों का मुल्य जो विक्रेता द्वारा निर्धारित किया गया है, वह पोर्टल मे उपभोक्ता को दिखाई देगा। इसके द्वारा विक्रेता एवं उपभेक्ता दोनो पंजीयन कर के इसका लाभ ले सकते है। ई-जिला प्रबंधक ने बताया कि 150 रु. से अधिक की खरीदी पर डिलीवरी शुल्क नही लगेगा। दिए गयें वेब पोर्टल मे विक्रेता एवं उपभोक्ता चाही गयी आवश्यक जानकारी भरकर अपना पंजीयन स्वयं कर सकते है।
- बेमेतरा :- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने शासन के निर्देशानुसार नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन में चिन्हित जिले और हाटस्पाट के भीतर कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर शेष क्षेत्रों में 20 अप्रैल से अतिरिक्त गतिविधियों की अनुमति के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसमे पूर्व निर्धारित छूट प्राप्त गतिविधियों के अलावा निम्न प्रकार की गतिविधियां भी संचालित हो सकेगी। जिसमे डेयरी एवं डेयरी मे निर्मित सामग्री की दुकाने, सी.एस.सी./च्वाइस सेंटर(केवल ग्रामीण क्षेत्रों मे) बेकरी की दुकाने, स्वयं कार्य करे वाले व्यक्तियों की सेवाएं जैसे- इलेक्ट्रीशियन, मोटर मेकेनिक, प्लम्बर, एस.सी. मेकेनिक, बढई, हैंड पम्प रिपेयर की गतिविधियां, कुरियर सेवायें, ट्रक रिपेयर केन्द्र, अनुमति प्राप्त निर्माण कार्याें के लिए निर्माण सामग्री जैसे-सीमेंट, सरिया इत्यादि का परिवहन इनके अलावा सभी छूट प्राप्त सेवाओं के लिए घर पहुँच सेवा की भी अनुमति भी रहेगी। पृथक से अनुमति की आवश्यकता नही रहेगी।जिसमें सार्वजनिक सतहों की बार-बार सफाई तथा हाथों की अनिवार्य धुलाई तथा मास्क का उपयोग किया जाना आवश्यक होगा।
- बेमेतरा :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए साजा विकासखण्ड के ग्राम-पदमी के वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता श्री बंशीलाल पटेल द्वारा गत दिनों 11 हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष मे कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को सौंपा।
- ग्राहक पोर्टल मे आनलाईन पंजीयन कर मंगा सकते हैं सामग्रीडिलीवरी के लिए वेंडर्स को भी करना होगा आनलाईन पंजीयन
बेमेतरा :- कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के दौरान फल एवं सब्जी की घर पहुँच सेवा देने हेतु छ.ग. इन्फोटेक बायोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) द्वारा वेब पोर्टल सीजीहाट तैयार किया गया है। जिसका यू आर एल http://cghaat.in है जिस का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 16 अप्रैल को किया गया। उक्त पोर्टल का उपयोग करने के लिए ग्राहक एवं वेंडर अपना ऑनलाइन पंजीयन करेंगे। ग्राहक लॉगिन करेंगे और सीधे वेंडर को पोर्टल पर ही आर्डर देंगे। आर्डर ट्रैकिंग के लिए (एसएमएस) नोटिफिकेशन की व्यवस्था है। वेंडर पंजीयन के पश्चात उक्त वेंडर की क्षमता सही पाए जाने पर अनुमोदन शहर एडमिन द्वारा किया जाएगा। पोर्टल के क्रियान्वयन के लिए जिला एडमिन और अलग अलग शहर के लिए शहर एडमिन होंगे।कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन मे जिला एडमिन डिप्टी कलेक्टर रश्मि ठाकुर एवं शहर एडमिन विभिन्न नगरीय निकाय के सीएमओ को बनाया गया है। पोर्टल के सफल क्रियान्वयन हेतु आज सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के दृष्टि सभा कक्ष में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। -
मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी गई 7 करोड़ की राशि
बेेमेतरा :-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी 28 जिलों को 25-25 लाख रूपए की राशि जारी की है। मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल 7 करोड़ रूपए की राशि जारी की गई है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक संसाधन, सामग्री और राहत कार्यो के लिए यह राशि खर्च की जाएगी।मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इसके पहले राज्य के 11 जिलों को 20-20 लाख रूपए की राशि जारी की थी। इसमें कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, बलरामपुर, मुंगेली, कोरिया और कबीरधाम जिले शामिल थे। अभी 25-25 लाख रूपए प्रदेश के सभी 28 जिलों को आबंटित किया गया है। - बेमेतरा :-कलेक्टर एंव जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार, नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु इनसिडेंट कमाण्डर और जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है। अनुविभाग स्तर पर संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को उनके क्षेत्र का इनसिडंेट कमाण्डर नियुक्त किया जाता है वे अपने नेतृत्व में अपने अनुविभाग क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम व नियंत्रण हेतु सम्पूर्ण कार्यवाही करेंगे।कंटेटमेन जोन, बफर जोन एवं ईपी सेन्टर के चिन्हांकन के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है।इसी प्रकार काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं डोर-टू-डोर सर्वे हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा को, सैम्पल टेस्टिंग हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा, डी.एस.ओ., डी.पी.एम. एवं जिला महामारी विशेषज्ञ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। जिला स्तरीय कोविड-19 हाॅस्पिटल, क्वारेंटाईन एवं आइसोलेशन सेन्टर में व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन बेमेतरा, डीपीएम, डीएसओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है।आवश्यक सामग्रियों की होम डिलीवरी हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा को व सैनिटाईजेशन एवं अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा व शेष नगर पंचायत क्षेत्रों में संबंधित क्षेत्र के मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा को एवं जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था हेतु श्रीमती ज्योति सिंह संयुक्त कलेक्टर बेमेतरा व अनुविभाग क्षेत्र पर स्थापित नियंत्रण कक्ष हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्ति किया जाता है।
- बेमेतरा:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है।इसी क्रम मे आज सोमवार को ग्राम दाढ़ी निवासी सुरेन्द्र तिवारी कृषक बेमेतरा द्वारा 11 हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष मे कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को सौंपा। इस अवसर पर बंशी पटेल, जावेद खान (छिरहा), नवीन ताम्रकार उपस्थित थे।
- बेमेतरा :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम हेतु बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा के नेतृत्व मे आये नागरिकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने आज कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल से सौजन्य मुलाकात कर 80 हजार रुपए का अलग-अलग चेक सौंपा। जिनमे रोशन लाल वर्मा 11 हजार एवं राकेश कुमार पटेल 11 हजार रु. कोविड-19 सहायता कोष बेमेतरा मे तथा जिला सेवा सहकारी समिति मर्या.मोहभट्ठा (संकट मोचन चैबे) 11 हजार, रमा देवी साहू 6 हजार, नगर साहू संघ बेमेतरा (योगी साहू) 15 हजार, मां महामाया मंदिर समिति मरतरा (अयोध्या चंद्राकर) 11 हजार रु. मुख्यमंत्री सहायता कोष मे और नगर साहू संघ बेमेतरा (योगी साहू) 15 हजार रु. प्रधानमंत्री सहायता कोष बेमेतरा मे कुल 80 हजार रुपए का चेक सौंपा।ज्ञात हो की कोरोना कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जिले के विभिन्न समिति, संस्था, आम नागरिकों एवं सरकारी कर्मचारियों के द्वारा अपने इच्छानुसार धनराशि दान किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, (आइएफएससी) IFSC कोड (केकेबीके)KKBK0006426 है। जिला बेमेतरा से संबंधित श्रमिक जो कि अन्य राज्यों मे फसे हुए है, उनकी सहायता के लिए इस राशि का उपयोग किया जा रहा है।
-
बेमेतरा 19 मार्च 2020:-छ.ग. एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री श्री डी.पी. घृतलहरे का आज रविवार को आकस्मिक निधन रायपुर के निजि एमएमआई अस्पताल मे हुआ। और उनके पार्थिव शरीर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गृह ग्राम चक्रवाय पोस्ट, मारो ब्लाॅक नवागढ़ मे अंतिम संस्कार किया गया। इस दुखत समय मे विधायक नवागढ़ गुरुदयाल बंजारे, कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस, अनुविभागीय अधिकारी डी.आर. डाहिरे ने विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की।
-
बेमेतरा 19 अप्रेल 2020:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आम नागरिको द्वारा उदारता पूर्वक सहयोग दिया जा रहा है। इसी क्रम मे ग्राम पंचायत पेंड्रीतराई के
सरपंच पति जगदीश गन्धर्व एवं पंच सागर पूरी गोस्वामी बेमेतरा द्वारा 10-10 हजार रुपए का चेक प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष जमा करने कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को सौंपा द्य ज्ञात हो की कोरोना कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जिले के विभिन्न समिति, संस्था, आम नागरिकों एवं सरकारी कर्मचारियों के द्वारा अपने इच्छानुसार धनराशि दान किया जा रहा है द्य कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, (आइएफएससी)IFSC कोड (केकेबीके)KKBK0006426 है। जिला बेमेतरा से संबंधित श्रमिक जो कि अन्य राज्यों मे फसे हुए है, उनकी सहायता के लिए इस राशि का उपयोग किया जा रहा है। -
बेमेतरा 19 अप्रैल 2020:- नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं सावधानी को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन में वृद्धि के फलस्वरूप प्रयास विद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के आवेदन में संशोधन किया गया है। संशोधन के अनुसार प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा वर्ष 2020-21 के लिए विद्यार्थियों द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई और प्रवेश परीक्षा की तिथि 24 मई निर्धारित की गई है। पूर्व में विद्यार्थियों द्वारा आवेदन जमा करने की तिथि 25 अप्रैल और प्रवेश परीक्षा की तिथि 26 अप्रैल थी।
आयुक्त कार्यालय आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास द्वारा सभी जिलों के सहायक आयुक्त को प्रवेश परीक्षा आयोजन के संशोधन कार्यक्रम के अनुसार व्यापक प्रचार-प्रसार और कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। -
बेमेतरा 19 अप्रेल 2020:- नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के परिप्रेक्ष्य में राज्य में लॉकडाउन होने के कारण विद्यालय आगामी आदेश पर्यन्त बंद हैं। निजी विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निःशुल्क शिक्षा के अंतर्गत शाला में प्रवेश के लिए पूर्व में घोषित समय-सारिणी के अनुसार आवेदन के प्रथम चरण की तिथि 15 अप्रैल घोषित की गई थी। वर्तमान में आज पर्यन्त लॉकडाउन समाप्त नहीं किया गया है, अतः निजी विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुसार पोर्टल के माध्यम से प्रवेश के लिए निर्धारित तिथि आगामी आदेश तक बढ़ाई गई है।
संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा इस संबंध में सभी संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया है कि पोर्टल द्वारा निकाले जाने वाली प्रथम लाटरी की तिथि पृथक से अवगत कारायी जाएगी। सभी संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। -
बेमेतरा 19 मार्च 2020:- जिले में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने निर्देश दिया है, जिसमें बेमेतरा जिला में अन्य जिला के समान लाक डाउन 3 मई तक यथावत बनी रहेगी, तथा इस कालखंड में अनेकों लोग आवश्यक सामग्रियों के परिवहन इत्यादि के लिए पास की मांग करते रहे हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि जिला से बाहर अथवा एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले आवश्यक कार्यों को लेकर पास बनाने का कार्य क्षेत्र के संबंधित एसडीएम को होगा तथा प्रदेश से बाहर जाने वाले लोगों के लिए जिसमें मृत्यु अथवा चिकित्सा से संबंधित विशेष कार्यों के लिए जाने हेतु एडीएम को अधिकृत किया गया है। अथवा जिन लोगों को उक्त संबंधित कार्यों के लिए पास की आवश्यकता पड़ने पर संबंधित अधिकारियों को संपर्क करके व्यवस्था का लाभ लिया जा सकता है। प्रशासन ने बताया कि लोगों को इस लाक डाउन कालखंड में किसी भी प्रकार की कष्ट या असुविधा ना हो इसलिए इस सुविधा को प्रदान करने की व्यवस्था की है। लाक टाउन से संबंधित धारा का यथा पालन किया जाता रहेगा। बेमेतरा जिला मुख्यालय में एडीएम के पद पर संजय कुमार दीवान आसीन है । जिनसे राज्य से बाहर जाने वालों को आवश्यक कार्यों के लिए पास वरीयता के आधार पर दिया जाएगा।
-
बेमेतरा 17 अप्रैल 2020ः-कलेक्टार श्री शिव अनंत तायल ने आज शाम जिले के नगरीय निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस कोविड-19 के मद्देनजर शहरी क्षेत्रों मे निवासरत गरीब और जरुरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण गरीब लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना ना पड़े इसका विशेष ध्यान रखें। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरुप जिन लोगों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नही है उन्हे भी आधार कार्ड के आधार पर पीडीएस दुकान से राशन उपलब्ध कराया जायेगा। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि जिले मे जिन-जिन लोगों का राशन कार्ड नही बना है, उनका नया राशन कार्ड तैयार करने की कार्यवाही करें। नगरपालिका बेमेतरा एवं नगर पंचायत-नवागढ़, साजा, बेरला, मारो, थानखम्हरिया, देवकर एवं परपोड़ी मे गरीब एवं जरुरत मंदों को खाद्यान सामाग्री वितरण हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी के निगरानी मे दल का गठन किया जाय। संबंधित सीएमओ इसके नोडल अधिकारी होंगे।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि खाद्य सामग्री का वितरण नगरपालिका के नोडल अधिकारी के पूर्व अनुमति के बिना स्वयंसेवी संस्था/व्यक्तियों के द्वारा भोजन तथा अन्य सामग्री का वितरण नहीं किया जा सकेगा। स्वयंसेवी संस्था/व्यक्तियों को अगर सामग्री का वितरण करना हैं, तो उन्हें पहले नगर पालिका क्षेत्र के नोडल अधिकारी से पूर्व अनुमति लिया जाना अनिवार्य होगा। वितरण की जाने वाली सामग्री गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए। जिन व्यक्तियों को सामग्री वितरण किया जा रहा है उनके लिए पर्याप्त मात्रा में और उपयोगी होनी चाहिए। सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के सिद्धांत का पालन किया जाए, इस दौरान 5 से अधिक व्यक्तियों का जमावड़ा ना हो। इसके लिए नोडल अधिकारी नगर पालिका परिषद बेमेतरा को आवेदन प्रस्तुत किया जा सकेगा। बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा, सीएमओ बेमेतरा होरीसिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-
बेमेतरा 17 अप्रैल 2020ः-राज्य शासन द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के पंजीकृत परिवारों को पर्याप्त रोजगार उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया है। वर्तमान में कोरोना वायरस के कारण 03 मई 2020 मे देशव्यापी लाॅकडाउन लागू है इस अवधि में महात्मा गांधी नरेगा के क्रियान्वयन हेतु ग्रामीणोें को इस वायरस से बचाने हेतु आवश्यक समस्त सुरक्षात्मक उपायों का पालन करते हुए ऐसे विपरीत समय में ग्रामीणों की आजीविका भी सुरक्षित करने के लिए महात्मा गांधी नरेगा के कार्य प्रारंभ करने हुए निर्देशित किया गया। वर्तमान मे बेेमेतरा जिले की 429 ग्राम पंचायतों मे से 221 ग्राम पंचायतों में 1118 कार्य संचालित है जिसमें 12584 श्रमिक कार्यरत है। कलेक्टर एवं जिला समन्वयक मनरेगा श्री शिव अनंत तायल द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार से महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत स्थानीय परिस्थितियों का आंकलन करते हुए तथा सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय (सोसल डिस्टेंस मेंन्टेन करना, यथासंभव मास्क एवं ग्लब्स का उपयोग, कार्य प्रारंभ करने एवं पश्चात साबुन से हाथ धोना, सेनिटाईजर का उपयोग,) सुनिश्चित करते हुए कार्य प्रारंभ करानें के निर्देश जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए है।
ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा स्वीकृत समस्त कार्यो को प्रारंभ कराने निर्देशित किया गया। साथ ही मनरेगा अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जल संवर्धन/सरंक्षण के साथ-साथ हितग्राही मूलक कार्यो की प्राथमिकता के साथ स्वीकृति कराने निर्देशित किया। शासन के निर्देशानुसार जिले में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ महात्मा गांधी नरेगा के कार्य संचालित कराए जा रहे है। जिसमे सभी श्रमिकों को ग्राम पंचायत द्वारा मास्क उपलब्ध कराने के साथ-साथ, सोसल डिस्टैंस मेंन्टेन करने, कार्य स्थल पर साबुन एवं पानी की व्यवस्था की जा रही है एवं श्रमिकों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताए जा रहें है। श्रमिकों को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से निर्मित मास्क वितरित किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो रहा है । -
बेमेतरा 17 अप्रैल 2020ः-कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए भूपेश सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है, ऐसे में लोगो को किसी तरह की परेशानी न हो इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है। पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक राशन पहुॅचाने के कवायद के बीच अब राशनकार्ड विहिन व्यक्तियों को भी राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। दरअसल प्रदेश में लाॅक डाउन व धारा 144 प्रभावशील होने के कारण तमाम लोग अन्य जिलों से अपने घर नही लौट सकें है, उन्हें राहत देने के लिए राज्य की सरकार की ओर से जो जहाॅं हैं, उन्हें वहीं राशन देने की व्यवस्था की गई है। इस कडी में जो व्यक्ति जहां है वह अपने निकटतम पीडीएस दुकान से राशन ले सकेगा। कोरोना वायरस को लेकर ऐहतियाती कदमों और लाॅकडाउन के बीच बीपीएल परिवारों के लिए राज्य सरकार की ओर से अच्छी खबर है। लाॅकडाउन के दौरान कामकाज और व्यापार बंद होने से आनाज की कमी जैसी स्थिति का सामना नही करना पड़े इसलिए इस बार बीपीएल परिवारों को राशन दुकानों में दो माह का चावल एक मुश्त निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक, अंन्त्योदय, निःशक्तजन, एकल निराश्रित व अन्नपूर्णा श्रेणी के परिवारों को अप्रैल व मई का राशन एकमुश्त निःशुल्क प्रदाय किया गया है। इस से प्रदेश की जनता में इस कठिन परिस्थितियों में भी खुशी की लहर है। इस कठिन परिस्थिति में लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, नगर पंचायत बेरला निवासी इंद्रा यादव, बीजाभाट विकासखण्ड बेमेतरा निवासी कुमारी बाई, ममता देवांगन, इसी प्रकार विकासखण्ड साजा अंतर्गत ग्राम हाड़ाहुली निवासी हीरा बाई वैष्णव, शामकुवंर बाई साहु, चोंगीखपरी (बेरला) निवासी पवन बाई के साथ साथ बेलटुकरी नवाग-सजय निवासी उर्वशी, राजबाई, पूजा ने चावल प्राप्त करते हुए राज्य की भूपेश सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हुए प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि भूपेश सरकार इस परिस्थिति में हमारे साथ खडी है। इस विपरित परिस्थिति में प्रदेश के साथ साथ जिले वासियों ने भी भूपेश सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए सरकार पर भरोसा जताया है।
-
बेमेतरा 17 अप्रैल 2020ः-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज एक आदेश जारी कर कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के मद्देनजर रखते हुए WHO के अनुसार यह एक संक्रामक बिमारी है। जो विश्व के विभिन्न देशों मे कुछ ही हफ्तों मे महामारी का रुप ले रही है। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह तथ्य परिलक्षित है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संपर्क से पीड़ित, संदेही से दूर रहने की संगरोध (सोशल डिस्टेंस) की सख्त हिदायत है। प्रायः यह देखने मे आता है कि लोगों के द्वारा गुटका, तम्बाखू एवं गुड़ाखू का सेवन कर सार्वजनिक स्थल पर जगह-जगह मे थूंक दिया जाता है। जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा है। ऐसे स्थिति मे एपीडेमिक एक्ट 1897 के अधीन प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण बेमेतरा जिले मे गुटका, तम्बाखू एवं गुड़ाखू के क्रय विक्रय पर तत्काल रोक लगाया जाता है। सह आदेश संपूर्ण बेमेतरा जिले मे तत्काल प्रभाव से लागू होगा जो 03 मई 2020 या आगामी आदेश जो पहले आये तक प्रभावशील होगा।
-
बेमेतरा 16 अप्रेल 2020:- कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के नागरिकों से बिना मास्क पहने घर से बाहर नही निकले की अपील की है। उन्होंने कहा है कि घर मंे तैयार किए गए कपड़े के मास्क का उपयोग बेहतर है। इसके लिए महिला समूहों द्वारा तैयार किये गए कपड़े का मास्क भी उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह अभी तक जिले के नागरिक लॉकडाउन का अनुशासन के साथ पालन किया है, उसी तरह आगामी 3 मई तक भी पालन करें। कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सकीय विशेषज्ञों द्वारा कोविड-19 के रोकथाम व बचाव हेतु प्रत्येक व्यक्ति को मास्क/फेस कवर पहनना आवश्यक बताया गया है। शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इसके लिए बाजार में मिलने वाले ट्रिपल लेयर मास्क का प्रयोग किया जा सकता है अथवा होम मेड तीन परतों वाला फेस कवर बनाया जा सकता है। इस होम मेड मास्क/फेस कवर को साबुन से सफाई से धोकर पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है। मास्क/फेस कवर उपलब्ध न होने की स्थिति में गमछा, रूमाल, दुपट्टा इत्यादि का भी फेस कवर के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। बशर्ते मुंह एवं नाक पूरी तरह से ढका हो। कभी भी उपयोग में लाया हुआ फेस कवर मुंह, नाक ढकने में प्रयुक्त होने वाला गमछा आदि का पुनः प्रयोग साबुन से अच्छी तरह से साफ किये बिना न किया जाए। कलेक्टर श्री तायल ने बेमेतरा जिले में इस आदेश का पालन करने नागरिकों से आग्रह किया है।
-
बेमेतरा 16 अप्रेल 2020:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कारण देश मे लोकडाउन है, कमजोर लोगो को आर्थिक परेशानी को ध्यान में रखकर ऐसे समय मे लोगो के द्वारा भी उनकी सहायता के लिए दान किया जा रहा है और कोविड-19 से निपटने और लड़ने के लिए जिले मे नागरिकों और अन्य राज्यों मे फसे लोगो का हौसला अफजाई किया जा रहा है।
इसी कड़ी मे आज गुरुवार को पेट्रोल पम्प डीलर एसोसिएशन जिला बेमेतरा द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष मे एक लाख एक हजार एक सौ (101100) रुपय का चेक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को भेंट किया। इसके लिए कलेक्टर ने मिले सहयोग के लिए आभार जताया । कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, (आइएफएससी) IFSC कोड (केकेबीके) KKBK0006426 है।
-
बेमेतरा 16 अप्रैल 2020:-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज एक आदेश जारी कर जिले के समस्त गैस एजेंसी को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए प्रदेश में ‘लाॅकडाउन’ किया गया है, इस दौरान समस्त गैस एंजेसी संचालक को कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु हितग्राहियों को घरेलु गैस सिलेण्डर की घर पहुँच आपूर्ति संलग्न सूची के अनुसार करना होगा, उज्जवला के हितग्राहियों को भी संलग्न सूची अनुसार दिन वार, क्षेत्रवार वितरण एवं समय-समय पर कोरोना वायरस रोकथाम हेतु जारी समस्त निर्देर्शों का पालन करना होगा।
-
बेमेतरा 16 अप्रैल 2020:- नोवेल कोरोना वायरस संक्रमंण के वर्तमान परिस्थिति में पूरे देश में 03 मई तक लाॅकडाउन है। श्रमिकों एवं मजदूरों के इन परिस्थितियों के विशेष राहत तत्काल प्रदाय किए जाने के उदेश्य से श्री शिव अनंत तायल, कलेक्टर के निर्देश पर विशेष कार्य योजना तैयार की गई है। जिला प्रशासन के माध्यम से कोरोना वायरस (कोविड.19) संक्रमंण के कारण अन्य राज्यों में जैसे पुणे (महाराष्ट्र), कानपुर, लखनउ (उत्तर प्रदेश), हैदराबाद (तेलंगाना) एवं अन्य प्रदेशों में फसे हुए श्रमिकों को सहायता हेतु राज्य हेल्प लाइन, जिला हेल्प लाइन एवं जिला प्रशासन के माध्यम से जानकारी जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है। लाॅक डाउन होने के कारण अपने गृहगांव आने में असमर्थ एवं बंद की स्थिति में खाने पीने की व्यवस्था नही होने के कारण स्थानीय प्रदेश स्तर एवं श्रम विभाग द्वारा जारी हेल्प लाइन के माध्यम से लगातार मदद किया जा रहा है। यथा संभव भोजन व राशन की व्यवस्था कर वर्तमान संकट स्थिति में सहयोग किया जा रहा है। उसी क्रम में आज दिनांक 15 अप्रैल 2020 को 174 श्रमिकों हेतु 73,500 रूपये का अंतरण किया गया। एवं अब तक कुल 5041 श्रमिकों के खातों में एन.ई.एफ.टी.के माध्यम से 15 मार्च 2020 तक सहायता राशि 16 लाख 18 हजार 600 रूपये जिला प्रशासन की ओर से प्रदाय किया गया है। विभिन्न दान-दाताओं के माध्यम से एकत्रित किये गये राशि सहयोग हेतु से जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रदाय किया जा रहा है। तद संबंध में विभिन्न श्रमिकों द्वारा जिला प्रशासन एवं दान दाताओं का आभार व्यक्त किया जा रहा है। साथ ही श्रमिकों को उनके दैनिक जीवन यापन हेतु इन परिस्थितियों में जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई राशि से विशेष सहयोग मिला।
-
बेमेतरा 16 अप्रैल 2020:- कोरोना वायरस कोविड-19 के महामारी के संक्रमण से निपटने के लिए जिले के विभिन्न समिति, आम जनता अपने अपने स्तर पर आर्थिक सहायता राशि का सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में आज गुरुवार को कलेक्टोरेट मे श्री सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर समिति बुचीपुर तह. नवागढ़ की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष मे 51 हजार रुपये का चेक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को सौंपा। इस अवसर पर मंदिर के सर्वराकार दत्तजेनपुरी गोस्वामी मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष श्री सुरेश वर्मा, सचिव तोसुराम साहू उपस्थित थे।
-
बेमेतरा 15 अप्रैल 2020ः-कोरोना वायरस (कोविड-19) के संकमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा 144(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश पारित कर संपूर्ण जिले में 14 अप्रैल तक दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा 144 लागू की गई थी। जिसे वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 3 मई या आगामी आदेश तक बढाई गयी है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शिव अनंत तायल द्वारा आज जारी आदेश में कहा गया है कि यहां यह भी तथ्य ध्यान में रखने योग्य है कि इस आपात स्थिति में व्यावहारिक तौर पर संभव नहीं है कि बेमेतरा जिले में निवासरत सभी नागरिकों को नोटिस तामिली करवाई जा सकें। अतः एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए दण्ड प्रकरिया सहिता 1973 के अंतर्गत बेमेतरा जिले में पूर्व से लागू धारा 144 की समय-सीमा में वृद्धि करना उचित है।
अतः कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कार्यालयीन आदेश द्वारा संपूर्ण गरियाबंद जिले में दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 के अंतर्गत लागू की गई धारा 144 की समय-सीमा में बृद्धि करते हुए दिनांक 03 मई 2020 तक या आगामी आदेश तक समय सीमा में वृद्धि किया जाता है।महामारी रोग अधिनियम 1897 तथा इसके संदर्भ मेंअंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेशों द्वारा कार्यालय/प्रतिष्ठान /सेवाओं इत्यादि को दी गई छूट इस आदेश में भी यथावत् रहेगी। यह आदेश बेमेतरा जिले की संपूर्ण सीमा क्षेत्र के लिए दिनांक 03 मई 2020 या आगामी आदेश, जो पहले आये तक प्रभावशील होगा। आदेश का उल्लंघन किये जाने पर विधि के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जायेगी। -
बेमेतरा 15 अप्रैल 2020ः-माहेश्वरी समाज बेमेतरा के द्वारा आज बुधवार को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को माहेश्वरी समाज की ओर से वैश्विक महामारी कोविड 19 के जिला महामारी रिलीफ फण्ड के लिये 71300 रुपये का चेक भेंट किया। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा, माहेश्वरी सभा के अध्य्ाक्ष देवरतन तापड़िया एवं समाज के अन्य सदस्य अरुण राठी, चंद्रप्रकाश मुंदड़ा, अशोक भूतड़ा, कु नीतू कोठारी (पार्षद), सुनील डागा, अमित माहेश्वरी, गणेश माहेश्वरी, संजीव लाखोटिया , अशोक राठी संजय बजाज आदि उपस्थित थे।
माहेश्वरी समाज बेमेतरा अपने मूलभूत मंत्र सेवा त्याग व सदाचार का निर्वहन करते हुए चेक के अलावा किसी भी आपात स्थिति में शहर के मध्य सुसज्जित माहेश्वरी भवन को शासन प्रशासन के लिये आरक्षित एवं अन्य किसी भी रूप से सहयोग के लिए सहमति जताई जिससे कि हम सभी मिलकर जिला, प्रदेश व देश में इस महामारी से निपटने के लिए शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करेंगे।