-
बेमेतरा 16 जुलाई : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा 02 जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 प्रकरणों मे तहसील नवागढ़ के ग्राम कामता निवासी जितेन्द्र वर्मा की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन रामकुमारी वर्मा एवं तहसील नवागढ़ के ग्राम तेन्दुआ निवासी गोदावरी बाई की तालाब मे डुबने से मृत्यु होने पर परिजन विशाल राजपुत को 4-4 लाख रुपए (कुल 8 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। -
बेमेतरा 16 जुलाई : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला के ग्राम-देवरी मे 01 कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्रों के चैहद्दी ग्राम-जामगांव, सरदा, पाहंदा एवं बारगांव शामिल है। ग्राम देवरी के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार बेरला श्रीमती हीरा गवर्ना एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला दुर्गेश वर्मा होंगे।
जारी आदेश अनुसार कन्टेनमेंट जोन में निम्नानुसार कार्यवाही की जावेगीः- उक्त चिन्हांकित क्षेत्रों अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जावेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल इत्यादि जॉच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जावेगा। -
बेमेतरा 16 जुलाई : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 16 जुलाई 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 384.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमे सर्वाधिक 497 मि.मी. वर्षा थानखम्हरिया तहसील में तथा न्यूनतम 241 मि.मी. वर्षा साजा तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 416 मि.मी. वर्षा, बेमेतरा तहसील मे 437 मि.मी. वर्षा तथा नवागढ़ तहसील मे 330 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। -
बेमेतरा 15 जुलाई : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व संबंधी कार्यो की समीक्षा की। बीते दिनो कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने नगरीय निकायों में 7500 वर्गफीट जमीन आबंटन के प्रकरणों के संबंध में प्राप्त सभी प्रकरणों को ग्राम तथा नगर निवेश कार्यालय भेजने के निर्देश दिये। साथ ही डायवर्सन जमीन के भू-भाटक वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अतिक्रमण, नामांतरण एवं सीमांकन प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिये।
राजस्व प्रकरणों की अनुविभाग व तहसीलवार समीक्षा के दौरान राजस्व कार्यो और प्रकरणों के निराकरण में समय-सीमा का ध्यान रखने और तेजी लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अधिसूचित सेवाएं से संबंधित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को नामांतरण एवं सीमांकन के छः माह से ऊपर के लंबित प्रकरणों का कारण बताते हुए जानकारी देने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री तायल ने जिले में सीमांकन के प्रकरणों में प्रगति लाने और किसानों को के.सी.सी. जारी करने की प्रक्रिया में विशेष ध्यान देने कहा। इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु किसान पंजीयन के संबंध में क्रियान्वयन विभाग कृषि विभाग के सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर संबंधित क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी लेकर उपलब्ध कराने संबंधित एस.डी.एम को निर्देशित किया। उन्होंने डायवर्सन के लंबित प्रकरण हेतु राजस्व विभाग की टीम बनाकर कार्य में प्रगति लाने अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में लोक सेवा गांरटी के तहत प्राप्त प्रकरणों का निराकरण, सीमांकन प्रकरण, अविवादित नामांतरण/बंटवारा, विवादित नामांतरण/बंटवारा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीयन, नगरीय क्षेत्र अंतर्गत 7500 वर्गफीट तक भूमि का आबंटन एवं व्यवस्थापन की समीक्षा की गई। जिलाधीश ने चालू बारिश सीजन के दौरान शासकीय भूमि पर वृक्षारोपण की कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, जिले के सभी चार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे। -
बेमेतरा 15 जुलाई : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। गत दिनों कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक मे राजस्व प्रकरणों की निराकरण की स्थिति की समीक्षा के दौरान पाया कि जिले के तहसील बेमेतरा मे कुल 216, नवागढ़ मे 64, साजा मे 66, बेरला मे 144 एवं थानखम्हरिया तहसील मे 50 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमे से अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा 96, साजा 07 एवं तहसीलदार बेरला के 01 प्रकरण तैयार कर पूर्ण कर लिए जाने की जानकारी दिए गये हैं। न्यायालय तहसीदार बेमेतरा के सर्वाधिाक 53 प्रकरण एवं नायब तहसीदार बेमेतरा क्र.02 के 32 प्रकरण दो वर्ष के भीतर के लंबित है। इस पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता जाहिर करते हुए आगामी बैठक 21 जुलाई के पूर्व 1-2 वर्ष तथा 02 वर्ष से अधिक के समस्त प्रकरणों का निराकरण अनिवार्यतः कर लिए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा-जगन्नाथ वर्मा, बेरला-दुर्गेश कुमार वर्मा, साजा-आशुतोष चतुर्वेदी, नवागढ़-श्रीमती ज्योति सिंह सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
बंटवारा के प्रकरणों मे न्यायालय तहसीलदार बेमेतरा के 56, नायब तहसीलदार बेमेतरा क्र.1 के 25, नायब तहसीलदार बेमेतरा क्र.2 के 12, तहसीलदार नवागढ़ 25, नायब तहसीलदार नवागढ़ 34, नायब तहसीलदार नांदघाट 51, तहसीलदार साजा 19, नायब तहसीलदार साजा 39, तहसीलदार बेरला 60, नायब तहसीलदार बेरला क्र.01 के 42, नायब तहसीलदार बेरला क्र.2 के 15, तहसीलदार थानखम्हरिया 47 एवं नायब तहसीलदार थानखम्हरिया 49 प्रकरण लंबित है।
बैठक मे सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा की इनमे न्यायालय तहसीलदार बेमेतरा के 28 नायब तहसीलदार बेमेतरा क्र.01 के 08, नायब तहसीलदार बेमेतरा क्र.02 के 38, तहसीलदार नवागढ़ 20, नायब तहसीलदार 36, अतिरिक्त तहसीलदार नांदघाट 23, तहसीलदार साजा 23, नायब तहसीलदार साजा 14, तहसीलदार बेरला 73, नायब तहसीलदार बेरला क्र.01 के 40, नायब तहसीलदार बेरला क्र.02 के 06, तहसीलदार थानखम्हरिया 10 एवं नायब तहसीलदार थानखम्हरिया 16 प्रकरण लंबित कुल 335 हैं। जिसमे वर्षा ऋतु के पूर्व ही सीमांकन पूर्ण किये जाने का निर्देश शासन स्तर पर भी जारी किये गये थे। किन्तु किसी भी तहसील मे अपेक्षित प्रगति नही आयी। कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत सभी लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर लिया जावे। राजस्व अधिकारी मानवीय सहानुभूति बरत कर पीड़ितों को शीघ्र लाभ पहुँचाने की दिशा मे कार्यवाही करें। -
बेमेतरा 15 जुलाई : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा 05 जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 05 प्रकरणों जिनमे तहसील बेरला के ग्राम बहेरघट निवासी रीना निषाद की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन गिरधारी निषाद, तहसील बेरला के ग्राम सण्डी निवासी दुलेश्वरी की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन दीपक कुमार, तहसील बेरला के ग्राम खर्रा निवासी आदर्श वर्मा की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन संदीप वर्मा, तहसील बेरला के ग्राम भिंभौरी निवासी शिवकुमार की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर परिजन रामचन्द्र साहू, तहसील नवागढ़ के ग्राम हाथाडांडू निवासी चितरेखा पाल की आग मे जलने से मृत्यु होन पर परिजन जलेश्वर पाल को 4-4 लाख रुपए (कुल 20 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। -
बेमेतरा 15 जुलाई : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 15 जुलाई 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 379 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमे सर्वाधिक 497 मि.मी. वर्षा थानखम्हरिया तहसील में तथा न्यूनतम 241 मि.मी. वर्षा साजा तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 408 मि.मी. वर्षा, बेमेतरा तहसील मे 419 मि.मी. वर्षा तथा नवागढ़ तहसील मे 330 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। -
बेमेतरा 14 जुलाई : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज मंगलवार को कोबिया चैक से आगे रायपुर रोड मे स्थित डिजिटल आधार सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया। राज्य शासन के निर्देशानुसार सीएससी के माध्यम से जिलों मे आधार सेवा केन्द्र खोला जा रहा है। इस सेवा के खुलने से अंचल के आसपास के रहवासियों को इसका लाभ मिलेगा डिजिटल सेवा केन्द्र होने के कारण टोकन सिस्टम के माध्यम से सेवाऐं दी जायेगी। अब लोगों को लाइन मे घण्टो खड़क होने की आवश्यकता नही होगी। इस केन्द्र मे उपलब्ध सेवाऐं जैसे आधार बनवाना, आधार मे पता अपडेट, फोटो/बायोमेट्रिक अपडेट, नाम, लिंग, जन्म तिथि अपडेट, मोबाईल/ई-मेल अपडेट, आधार डाउनलोड और कलर प्रिन्ट शामिल है। कलेक्टर ने सिंघौरी वार्ड क्र. 16 निवासी बलवंत सिंह को आधार अपडेटन सौपा। ई-जिला प्रबंधक चिप्स श्री महेन्द्र वर्मा ने बताया कि यह डिजिटल आधार सेवा केन्द्र जिले का माडल सेवा केन्द्र है। इस अवसर पर दयानंद साहू, विकास नायक, मुकुल धुरंधर, जागेश्वर वर्मा एवं लोकसेवा केन्द्र सीएससी स्टाफ उपस्थित थे।


-
बेमेतरा 14 जुलाई : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी मौसम वर्ष 2019-20 में अधिसूचित फसलों गेंहू सिंचित तथा चना का बीमा बेमेतरा जिले के 42365 कृषकों द्वारा कराया गया था। परंतु फसल अवधि के मध्यम मंे ही असामयिक वर्षा/ओला वृष्टि से कृषकों की उक्त फसले क्षतिग्रस्त हो गई थी। कृषि विभाग द्वारा उक्त क्षतिग्रस्त फसलों के क्षतिपूर्ति दावा भुगतान हेतु क्रियान्वयक बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड को वस्तुस्थिति की संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की गई जिसके आधार पर बीमा कंपनी ने तहसील-बेमेतरा के 10675 कृषको को राशि 58.796 करोड़ रूपये, तहसील-बेरला के 6910 कृषकों को राशि 36.637 करोड रूपये, तहसील-नवागढ़ के 5753 कृषकों को राशि 30.391 करोड़ रूपये, तहसील-साजा के 9924 कृषकों को राशि 53.882 करोड़ रूपये एवं तहसील-थानखम्हरिया के 6651 कृषकों को राशि 36.195 करोड़ रूपये, इस प्रकार जिले के कुल 39913 कृषकों को राशि 215.901 करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति दावा राशि कृषकों के बैंक खातों में डी.बी.टी. के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है। -
बेमेतरा 14 जुलाई : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम-सेमरिया मे 04 कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्रों के चैहद्दी ग्राम-मगरघटा, इटई, अडार एवं मुर्रा शामिल है। ग्राम सेमरिया के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार नवागढ़ कुमारी रेणुका रात्रे एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी नवागढ़ श्रीमती ज्योति सिंह होंगे।
जारी आदेश अनुसार कन्टेनमेंट जोन में निम्नानुसार कार्यवाही की जावेगीः- उक्त चिन्हांकित क्षेत्रों अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जावेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल इत्यादि जॉच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जावेगा। -
बेमेतरा 14 जुलाई : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बिना राशनकार्ड वाले प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से मई एवं जून 2020 में प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो ग्राम निःशुल्क चावल वितरण किया गया ह,ै इसे अब बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस संबंध में बीते दिनों मंत्रालय महानदी भवन से खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर निर्देशानुसार 31 अगस्त तक चावल वितरण कराने को कहा गया है।
खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों का पंजीयन खाद्य विभाग की जनभागीदारी वेबसाईट https:khadya-cg-nic-in/citizen/citizenhome-aspx में ऑनलाईन पंजीयन का प्रावधान है। इसके माध्यम से प्रवासी व्यक्ति तथा श्रमिक स्वयं उपर दिये हुए लिंक से अपना पंजीयन कर सकते हैं अथवा जिला प्रशासन के माध्यम से करवा सकते हैं। इस योजना के तहत हितग्राहियों की पहचान के लिए आधार नंबर नहीं होने पर मतदाता परिचय पत्र, पैन कार्ड, किसान फोटो पासबुक अथवा राज्य शासन, जिला प्रशासन द्वारा जारी अन्य कोई फोटोयुक्त परिचय पत्र को भी मान्य किया गया है। -
बेमेतरा 14 जुलाई : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एण्ड इलेक्टोरल पर्टिसिपेशल प्रोग्राम (स्वीप) कार्ययोजना के बेहतर क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण हेतु वर्ष 2020-21 के लिए निम्नानुसार जिला स्वीप कोर समिति का गठन किया गया है। अध्यक्ष सीईओ जिला पंचायत, सदस्यों मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बेमेतरा, प्राचार्य शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा, उप संचालक समाज कल्याण, जिला खेल अधिकारी, समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी, श्रीमती वर्षा गौतम, योगाचार्य/जिला आईकाॅन दिलहरण प्रसाद तिवारी को सदस्य के रुप मे शामिल किया गया है। -
बेमेतरा 13 जुलाई : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अन्तर्गत गठित विकासखण्ड साजा के ग्राम पंचायत बेलगांव की “जय बजरंग महिला स्व-सहायता समूह” द्वारा छ.ग. शासन की सुराजी ग्राम योजना नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के अन्तर्गत मक्के के फसल का उत्पादन किया जा रहा हैं। मक्का भारत में गेहूं के बाद उगाई जाने वाली दूसरी महत्वपूर्ण फसल है। हमारे देश के अधिकांश मैदानी भागों से लेकर 2700 मीटर ऊूंचाई वाले पहाडी क्षेत्रों तक मक्का सफलतापूर्वक उगाया जाता है। यह एक बहुपयोगी फसल है, क्यों कि मनुष्य और पशुओूं के आहार का प्रमुख अवयव होने के साथ ही औद्योगिक दृष्टिकोण से भी यह महत्वपूर्ण भी है। इसका प्रमुख कारण भारत की जलवायु की विविधता है। काबोहाइड्रेट, प्रोटीन और विटामिन से भरपूर मक्का शरीर के लिए ऊर्जा का अच्छा स्त्रोत है, साथ ही बेहद सुपाच्य भी। इसके साथ मक्का शरीर के लिए आवश्यक ख्निज तत्वों जैसे कि फास्फोरस, मैग्निशियम ,मैगनिज, जिंक, कॉपर, आयरन इत्यादि से भी भरपूर फसल है। भारत में मक्का की खेती तीन ऋतुओूं में की जाती है खरीफ (जून से जुलाई रबी अक्टूबर से नवम्बर एवं जायद फरवरी से मार्च। यह समय मक्का की बुआई के लिए खेतों को तैयार करने का उचित समय है।
जय बजरंग महिला स्व सहायता समूह द्वारा लगभग 90 दिनों में मक्के की फसल तैयार कर विक्रय कर दिया गया इस दौरान 7000 रू. की लागत में 14000 रू. का मक्का विक्रय किया गया जिसमें उनको 7000 रू का लाभ प्राप्त हुआ। मक्का का खेती करने का एक और फायदा इस समूह को यह मिला है कि इस फसल के साथ-साथ अन्य फसल जैसे जिमीकांदा, गवांरफली, अरहर एवं धनिया का भी उत्पादन किया जा रहा है। इस तरह मक्का की खेती इस समूह के लिये अधिक लाभप्रद साबित हुई। समूह की महिलाओं ने बताया मक्का की अच्छी पैदावार की विधि मक्का खेत की तैयारी यूूं करें भूमि की तैयारी करते समय अच्छी तरह सडी हुई गोबर की खाद खेत मे मिलानी चाहिए तथा भूमि परीक्षण उपरांत जहां जस्ते की कमी हो वहां जिंक सल्फेट वर्षा से पूर्व डालनी चाहिए। खेतों में डाले जाने वाले खाद व उर्वरक की मात्रा भी चुनी हुयी प्रजाति पर ही निर्भर करती है। मक्का की खेती के दौरान खाद व उर्वरक की सही विधि अपनाने से मक्का की वृद्धि और उत्पादन दोनो को ही फायदा होता है।
जैसे कि डाली जाने वाली पूरी नाइट्रोजन की मात्रा का तीसरा भाग बुआई के समय, दूसरा भाग लगभग एक माह बाद साइड् ड्रेसिंग के रूप में तथा तीसरा और अूंतिम भाग नरपुष्पों के आने से पहले। फास्फोरस और पोटाश दोनो की पूरी मात्रा को बुआई के समय मिट्टी में डालना चाहिए, जिससे ये पौधों के जडा़ें से होकर पौधों में पहुुँच सके और उनकी वृद्धि में अपना योगदान दे सकें। सिंचाई मक्के के फसल को अपने पूरे फसल अवधि में 400-600 मी.मी. पानी की आवश्यकता होती है। पानी देने की महत्वपूर्ण अवस्था पुष्पों के आने और दानों के भरने का समय होता है अतः इस बात का ध्यान रखने की आवश्यकता है। मक्के के खेत में 15 से 20 व 25 से 30 दिनों तक खर-पतवार नियंत्रण व निदाई-गुडाई करनी चाहए। खरपतवार क निकलते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो जड़ से नष्ट हो। बीच से टूटने से वो और तीव्रता से बढ़ते हैं। मक्का एक ऐसी फसल है जिसके साथ अंतरवर्ती फसलंेे भी उगायी जा सकती हैं-जैसे उरद, बोरो या बरबटी, मूुँग, सोयाबीन, तिल एवं सेम इत्यादि। मौसम के अनुसार अंतरवर्ती फसल के रूप में सब्जियों को उगा सकते है जो किसानों के लिए वैकल्पिक आय का माध्यम बन सकता है। मक्का में लगने वाले प्रमुख कीट धब्बेदार तनाबेधक, कीट गुलाबी तनाबेधक कीट होते हैं।
इसके अलावा मक्के का पौधा ड्ाउनी मिल्डयू पत्तियों का झुलसा रोग एवं तना सड़न जैसे रोगों से भी प्रभावित हो सकता है। इन रोगों के सही उपचार से फसल सुरक्षित रहेगी। कटाई एवूं भूण्डारण प्रजाति के आधार पर फसल के कटाई की अवधि होती है जैसे चारे वाली फसल को बोने के 60-65 दिन बाद, दाने वाली देशी किस्म बोने के 75-85 दिन बाद वह संकर एवं संकुल किस्म बोने के 90-115 दिन बाद काटना होता है। कटाई के बाद मक्का फसल में सबसे महत्वपूर्ण कार्य गहाई है इसमें दाने निकालने के लिये सेलर का उपयोग किया जाता है। सेलर नहीं होने की अवस्था में साधारण थ्रेशर में सुधार कर मक्का की गहाई की जा सकती है इसमें मक्के के भुट्टे के छिलके निकालने की आवश्यकता नहीं है। कटाई व गहाई के पश्चात प्राप्त दानों को धूप में अच्छी तरह सुखाकर भण्डारित करना चाहिए। -
बेमेतरा जिले में अब 70 संकुलो की जगह हो जाएंगे 166 संकुल
बेमेतरा 13 जुलाई : इस नए शिक्षण सत्र से जिले की शैक्षणिक व्यवस्था में नया बदलाव होने जा रहा है। वर्तमान में जिले में 70 संकुल है यह बढ़कर 166 हो जाएगें। इन संकुलो में प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी बनाई जा रही है। यह कम्युनिटी ही संकुलो में एकेडेमिक कार्य को संपादित करेगी। जिस स्कूल में जिस विषय के टीचर नही है वहां कम्युनिटी की तय टीम अध्यापन कार्य करेगा। सहायक शिक्षण सामग्री से पढ़ाई और बच्चो की कैरियर काउंसलिंग जैसे काम भी इनके जिम्मे होगा। शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए संकुलो की संख्या बढ़ाई गई है। हर 5 से 8 स्कूलो के बीच एक प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी बनाई जा रही है। कम्युनिटी के लीडर इन स्कूलो के शिक्षक एवं प्राचार्य रहेंगे। पी.एल.सी. में 10 सदस्य मनोनीत किये जाएंगे। ये सदस्य इन स्कूलो में पढ़ाने वाले शिक्षक होंगे। कम्युनिटी में खास बात यह होगी कि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई व हायर सेकण्डरी के हर विषयो के सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट और टीएलएम स्पेशलिस्ट टीचर भी शामिल रहेंगे। जो एकेडेमिक और टीएलएम जैसे गतिविधियों को बेहतर अंजाम दे सके।
इन शैक्षणिक गतिविधियो पर रहेगा कम्युनिटी फोकस -
जहां टीचर नहीं वहां इस तरह की होगी पढ़ाई -प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई व हायर सेकंडरी स्कूलो में गणित, अंगे्रजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, एकाउंटेंसी, इकाॅनामिक्स जैसे विषयो के पढ़ाने वाले टीचरो की कमी है। कम्युनिटी अपने दायरे में आने वाले 5 से 8 स्कूलो मे जिस सब्जेक्ट टीचर का पीरियड तय करवाएगी और पढ़ाई का इंतजाम करेगी।
सोशल गतिविधियों की 17 टाॅपिक पर करेंगे कार्य -कम्युनिटी द्वारा स्कूलो में सोशल गतिविधियां भी संचालित करवाई जाएगी। कम्युनिटी को ऐसे 17 टाॅपिक तय करने कहा गया है। इन गतिविधियों के जरिए बच्चो को स्वावलंबी बनाना है। ऐसे टीचर जो अनुपयोगी चीजो से शिक्षण सहायक सामग्री बनाते है और उसका उपयोग भविष्य मे रोजगारमूलक हो सकता है उसे सिखाएंगे। आॅनलाईन ब्योरा भरा गया है -जिले में इस साल नया संकुल अस्तित्व में आयेगा। जिले में 166 संकुलो के लिए इतने ही प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी बनाने के लिये आॅनलाईन भरा गया है। -
बेमेतरा 13 जुलाई : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 13 जुलाई 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 361 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमे सर्वाधिक 479 मि.मी. वर्षा थानखम्हरिया तहसील में तथा न्यूनतम 238 मि.मी. वर्षा साजा तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 390 मि.मी. वर्षा, बेमेतरा तहसील मे 398 मि.मी. वर्षा तथा नवागढ़ तहसील मे 300 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। -
बेमेतरा 13 जुलाई : संभागायुक्त श्री आर.के.खुटे उपायुक्त संभागीय कार्यालय दुर्ग के द्वारा विकासखण्ड साजा प्रवास के दौरान सर्वप्रथम ग्राम पंचायत मौहाभाठा में गौठान व चारागाह का निरीक्षण किया गया। वहाँ पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अन्तर्गत गठित महिला स्व सहायता समुह द्वारा छ.ग. शासन की सुराजी ग्राम योजना नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना अन्तर्गत किये जा रहे विभिन्न गतिविधियां जैसे-मशरूम उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण, बाड़ी विकास परियोजना व फेंसिंग तार निर्माण कार्यो की सराहना की गयी व उचित बाज़ार उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया तत्पश्चात् ग्राम पंचायत अकलवारा में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन व ग्राम पंचायत राखी में निर्माणाधीन गौठान व ग्राम पंचायत ठेलका में निर्माणाधीन धान चबुतरा का निरीक्षण किया गया व उचित दिशानिर्देश दिया गया।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत बेलगांव में हो रहे बाड़ी विकास कार्य व ग्राम पंचायत टिपनी में गौठान में चल रहे आजीविका से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की गयी । विकासखण्ड साजा में बिहान अन्तर्गत महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे- पेन, फिनाईल, अगरबत्ती, गोबर निर्मित गमला व धूप, वर्मी खाद का किट उपायुक्त श्री आर. के. खुटे जी को सुश्री क्रांती ध्रुव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा द्वारा भेंट किया गया। इन उत्पादो को देखकर उपायुक्त द्वारा खुशी जाहिर की गई।
इस प्रवास के दौरान जनपद पंचायत साजा के विकास विस्तार अधिकारी श्री पी.एस.बघेल, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी श्री हंसराज साहू, कार्यक्रम अधिकारी श्री रविकिरण कराडे, सहा.विकास विस्तार अधिकारी श्री कृष्णा साहू व श्री गिरीराज राजपूत ,संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव व महिला स्व सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे। -
बेमेतरा 10 जुलाई : प्रदेश का बेमेतरा जिला पूर्णतः कृषि प्रधान जिला है। यहां के शत-प्रतिशत कृषक कृषि पर निर्भर है। किसानो के उत्तरोत्तर विकास के लिए राज्य शासन द्वारा गोधन न्याय योजना प्रारंभ की जा रही है। राज्य सरकार की दूरदर्शिता से पशु पालकों तथा किसानों के हित मे बनाई गई यह योजना जिले के किसानों के लिए आर्थिक समृद्धि का आधार बनेगी।
राज्य मे ग्रामीण क्षेत्रो की आर्थिक गतिविधियो को बढ़ावा देने के लिए गोधन न्याय योजना का संचालन किया जाएगा। इस योजना के तहत लावारिस घुमते पशुओं की रोकथाम और गोबर क्रय से लेकर इसके जरिए वर्मी कम्पोस्ट खाद के उत्पादन की पूरी व्यवस्था की जाएगी। गौवंशीय पशुओ की संरक्षण के लिए जिले मे 191 गौठानो की स्वीकृति दी गई है। इनमेे से अधिकांश गौठानो का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। गौठान गांव मे आजीविका का केन्द्र तो बनेगा ही, साथ ही यह योजना हर वर्ग के लिए लाभ दायक होगी। शहरों मे खुले मे घुमने वाले पशुओं की रोकथाम होगी। जानमाल एवं फसल नुकसान पर लगाम लगेगी। वर्मी कम्पोस्ट से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। रासायनिक खादों के नकारात्मक साइड इफेक्ट से निजात मिलेगी। किसान अधिक उत्पादन ले सकेंगे और भूमि की उर्वरता भी सुरक्षित रहेगी। गोधन न्याय योजना के माध्यम से तैयार होने वाली वर्मी कम्पोस्ट खाद की बिक्री सहकारी समितियों के माध्यम से होगी। किसानों के साथ-साथ वन, कृषि, उद्यानिकी नगरीय प्रशासन विभाग को पौधरोपण एवं उद्यानिकी की खेती के समय बड़ी मात्रा मे खाद की जरुरत होती है। इसकी आपूर्ति भी इस योजना के माध्यम से उत्पादित खाद से हो सकेगी। राज्य सरकार द्वारा पशु पालकों तथा किसानों के हित मे बनाई गई गोधन न्याय योजना जिले के किसानों के आर्थिक गतिविधियों को सम्बल प्रदान करेगी । -
बेमेतरा 10 जुलाई : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के नगर पंचायत बेरला के वार्ड क्र. 06 मे 03 कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्षेत्रों के चैहद्दी को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार बेरला श्रीमती हीरा गवर्ना एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री दुर्गेश कुमार वर्मा होंगे।
जारी आदेश अनुसार कन्टेनमेंट जोन में निम्नानुसार कार्यवाही की जावेगीः- उक्त चिन्हांकित क्षेत्रों अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जावेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल इत्यादि जॉच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जावेगा। -
बेमेतरा 10 जुलाई :पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिए कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा कल कलेक्टर कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान में जामुन, कटहल, अमरूद आदि के वृक्ष लगाए गये, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, डिप्टी कलेक्टर श्री डी.आर. डाहीरे, जिला पंजीयक श्री सुशील खलखो एवं अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा निर्वाचन कार्यालय के गोदाम परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
-
बेमेतरा 10 जुलाई : महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना खण्डसरा मे 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कार्यकर्ता/सहायिका नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसकी अंतिम 21 जुलाई निर्धारित की गई है। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 03 पद एवं सहायिका के 07 पद रिक्त है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डसरा से मिली जानकारी के अनुसार सेमरिया क्र.04, सिंघनपुरी(ग्रा.पं.खाम्ही), बैजी क्र.01 मे कार्यकर्ता के 01-01 पद, इसी तरह सहायिका के खण्डसरा क्र.03, बेतर क्र.01(ग्रा.पं.उमरिया), बंधी क्र.01, बटार क्र.02, मजगांव क्र.02 (ग्रा.पं.छिरहा) चिल्फी क्र.01, झाल क्र.03 मे आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद रिक्त है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आवेदन पत्र सीधे अथवा डाक से जमा किये जा सकते है।दोनो पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। आंबा कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जायेगा। दोना पद के लिए आयु सीमा 18 से 44 वर्ष की होगी। एक वर्ष या उससे अधिक समय की सेवा का अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता/सहायिका को नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा मे 3 वर्ष तक छुट दी जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र मे आवेदिका उसी ग्राम के होगी जिस ग्राम हेतु विज्ञापन जारी हुआ है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता पद हेतु शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं तथा सहायिका हेतु कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अनुसुचित जाति एवं जनजाति हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।यदि किसी उम्मीदवार द्वारा अस्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाता है तो उसे शपथ पत्र देना होगा कि छः महिने मे स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तूत करेगा अन्यथा उसकी नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जायेगी। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन -कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना जिला बेमेतरा के पते पर प्रेषित किया जा सकता है। -
बेमेतरा 10 जुलाई : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 10 जुलाई 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 323.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 423 मि.मी. वर्षा थानखम्हरिया तहसील में तथा न्यूनतम 235 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 374 मि.मी. वर्षा, बेमेतरा तहसील मे 349 मि.मी. वर्षा तथा साजा तहसील मे 236 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। -
ऋणी और अऋणी किसानों के लिए 15 जुलाई तक सुविधा
बेमेतरा 10 जुलाई : प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत खरीफ फसलों का बीमा काॅॅमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है। काॅमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) मे फसल बीमा का कार्य 01 जुलाई 2020 से प्रारंभ किया जा चुका है। किसान मुख्य फसल धान, मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, मुंग, उड़द इत्यादि फसलों का बीमा करवा सकतें है। ई-जिला प्रबंधक (चिप्स) महेन्द्र वर्मा ने बताया कि किसानों को यह सुविधा जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी (सीएससी) केन्द्रों मे मील रहा है। इस योजना के अंतर्गत ऋणी व अऋणी किसान अपनी फसलों का बीमा अंतिम तिथि 15 जुलाई तक कर सकतें है। सभी किसान अपनी नजदीकी काॅॅमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) मे जाकर बीमा आनलाईन करवा सकते है। किसानों को अन्यत्र जाने की आवश्यकता नही होगी अर्थात ग्राम पंचायत मे स्थित सीएससी केन्द्र से बीमा कर का लाभ लिया जा सकता है। सीएससी केन्द्रों की सुविधा ग्राम पंचायतों मे उपलब्ध है। बीमा हेतु फसलों के प्रकार के आधार पर अलग अलग प्रीमियम राशि किसानों को देनी होगी इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जायेगा। बीमा के लिए आवश्यक दस्तावेजों मे बीमा प्रस्ताव बी-1, पी-2, फसल बुआई प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक और आधार की प्रतिलिपि आवश्यक है। -
बेमेतरा 09 जुलाई : मुख्यमंत्री छ.ग. द्वारा राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य के अंतर्गत बेमेतरा जिले में चयनित अंग्रेजी माध्यम के स्कूल शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट विद्यालय बेमेतरा में कक्षा 01 से कक्षा 09 तक प्रवेश हेतु अंग्रेजी माध्यम के 556 एवं हिन्दी माध्यम के 320 कुल 876 प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुए। कक्षा 10वी के लिए 24 एवं 11वी के लिए 22 आवेदन प्राप्त हुए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एस. ध्रुव ने बताया कि सत्र 2020-21 में इस विद्यालय में कक्षा 01 से 09 तक कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया गया है, इन सभी कक्षाओं में अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक कक्षा की दर्ज संख्या 40 निर्धारित है।प्रवेश में प्राथमिकता का क्रम निर्धारित करने के लिए कक्षा 01 से 05 तक के विद्यार्थियों के लिए 01 किमी., कक्षा 06 से 08 के विद्यार्थियों के लिए 03 किमी. एवं कक्षा 9वी के लिए 05 किमी. की परिधि में निवास करने वाले परिवारो को प्राथमिकता दी गई है। कक्षा पहली में 140, दूसरी में 40, तीसरी में 73, चैथी में 51, पांचवी में 70, 6वी में 65, 7वी में 36, 8वी में 34 एवं 9वी में 47 अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए है। 01 किमी. की परिधि में निवास करने वाले कक्षा पहली के 45, तीसरी के 50, चैथी के 36, पाँचवी के 53 बच्चों के प्रवेश हेतु लाॅटरी निकाली जायेगी तथा कक्षा दूसरी में 40 आवेदन होने के कारण लाॅटरी की आवश्यकता नही हैै इसी प्रकार कक्षा 7वीं एवं 8वीं में भी प्रवेश के लिए लाॅटरी की आवश्यता नही है। इसी प्रकार 3 कि.मी. की परिधि में निवास करने वाले कक्षा 6वीं के 54, तथा कक्षा 9वी के लिए 5 कि.मी. की परिधि में 47 आवेदन प्राप्त हुए है। अतः कक्षा 6वीं में 54 एवं कक्षा 9वीं के 9 बच्चों के प्रवेश हेतु लाॅटरी निकाली जायेगी ।प्रत्येक कक्षा की दर्ज संख्या 40 निर्धारित है, अतः किसी कक्षा में 40 से कम प्रवेश होने पर प्रतिक्षा सूची के बच्चों को प्रवेश दिया जायेगा । कक्षा 1 से 5वीं तक प्रवेश हेतु लाॅटरी दिनांक 10 जुलाई 2020 एवं कक्षा 6वीं से 9वीं तकं की लाॅटरी सोमवार 13 जुलाई 2020 को शासकीय शिवलाल राठी उकृष्ट विद्यालय बेमेतरा में दोपहर 12 बजे निकाली जायेगी । विभिन्न कक्षाओं में निर्धारित दूरी के आधार पर एवं लाॅटरी से चयनित विद्यार्थी दिनांक 16.07.2020 तक प्रवेष हेतु आवश्यक दस्तावेज जमा करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी. एस. ध्रुव ने पालकों से अपील की है कि लाॅटरी के लिए निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर बच्चों के प्रवेश के लिए जानकारी प्राप्त कर लेे । -
अंतिम तिथि 21 जुलाई 2020
बेमेतरा 09 जुलाई :इस जिले में अंग्रेजी माध्यम हेतु चयनित शिवलाल राठी उत्कृष्ट विद्यालय बेमेतरा में संविदा नियुक्ति/प्रतिनियुक्ति के लिए छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर अटल नगर, जिला रायपुर के आदेशानुसार प्राचार्य (अंगे्रजी माध्यम) प्रतिनियुक्ति हेतु आरक्षित, व्याख्याता हिन्दी-01 पद, व्याख्याता अंग्रेजी-01 पद, व्याख्याता संस्कृत-01 पद, व्याख्याता गणित-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता जीवविज्ञान-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता सामाजिक विज्ञान-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), प्रधान पाठक प्राथमिक शाला-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), प्रधान पाठक पूर्व मा. शाला-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), सहायक शिक्षक-05 पद (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक-04 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्यायाम शिक्षक-01 पद, गं्रथपाल-01 पद, शिक्षक कम्प्यूटर-01 पद, प्रयोगशाला सहायक-03 पद, सहायक ग्रेड-2, 01 पद, सहायक ग्रेड-03 01 पद, भृत्य-04 पद, चैकीदार -01 पद एवं अंशकालीन सफाई कर्मचारी-02 पद (कलेक्टर दर संबधित जिले के अनुसार) कुल 32 पद प्राप्त हुआ है।
उपरोक्त पदो में संविदा/प्रतिनियुक्ति भर्ती हेतु विज्ञापन जिला बेमेतरा के शासकीय वेब-साईट https://bemetara.gov.in जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट विद्यालय (अंग्रेंजी माध्यम) बेमेतरा के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एस.ध्रुव ने जानकारी दी है कि स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा में जमा होने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2020 सायं 5 बजे तक है। -
बेमेतरा 09 जुलाई : छ.ग. शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय अटल नगर नवा रायपुर के पत्र के तहत ंशासन द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि 12 अगस्त 2017 के पूर्व शासकीय भूमि पर अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन/शासकीय भूमि का आवंटन वार्षिक भू-भाटक के निर्धारण एवं वसूली की प्रक्रिया के अंतर्गत उनके द्वारा काबिज शासकीय भूमि को सशुल्क भूमि स्वामी हक मे किया जाना है। उक्त निर्देश के अनुक्रम मे जिला बेमेतरा अंतर्गत सर्वेक्षण उपरांत तहसील बेमेतरा के 66 प्रकरण, तहसील नवागढ़ के 59, तहसील साजा मे 44 प्रकरण एवं तहसील बेरला मे 60 इस प्रकार जिले मे 299 प्रकरण दर्ज कर कार्यवही प्रचलन मे है। कल तहसील बेमेतरा के अंतर्गत कुमारी भुवनेश्वरी चैहान एवं संतोष रजक निवासी बेमेतरा को क्रमशः 200 व.फी. एवं 100 व.फी. आवासी प्रयोजन हेतु शासकीय भूखण्ड का भूमिस्वामी हक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा प्रदान किया गया। जिसमे कुल राशि 2 लाख 82 हजार 973 रु. शासकीय कोष मे जमा किया गया है। शेष प्रकरण समुचित कार्यवाही हेतु प्रक्रियाधीन है। पट्टा वितरण के दौरान अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


























.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)