-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में बाल दिवस के अवसर पर आनंद मेला का आयोजन किया गया, इस आनंद मेला का मुख्य आकर्षण केवल दल्हन से बने व्यंजन थे, कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों ने दल्हन से बने तरह-तरह के व्यंजनों को 48 स्टॉल में सजाया। इस मेले का उद्देश्य बढ़ते बच्चों को प्रोटीन की अनिवार्यता को समझाना था। दल्हन में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाई जाती है।इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न दल्हनों से प्राप्त प्रोटीन की तुलनात्मक अध्ययन कर संतुलित आहार में इनके उपयोग तथा स्वास्थ व सुडोल शरीर के गठन में इनके महत्व को समझा व समझाया। बच्चों ने आनंद मेले में मूंग दाल की खीर, हलुवा, पकोडे और ढोकला, तथा अंकुरित सलाद आदि स्वादिष्ट पकवान बनाया। इस उपलक्ष्य पर नीतू कोठारी पार्षद ने बढ़ते बच्चों को दैनिक जीवन में दल्हन का प्रर्याप्त मात्रा में उपयोग कर पौष्टिक आहार का सेवन करने का संदेश दिया तथा बाल दिवस के अवसर पर संस्था के प्रमुख श्रीमती सुदेशा चटर्जी व सभी शिक्षक-शिक्षिका तथा पालकगण भी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छ. ग. शासन के निर्देशानुसार जिला स्तर की नोडल संस्था को जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत विषय पर जनजातीय वीर शहीदों को स्मरण करने व आज की युवा पीढ़ी को देश को आजाद करवाने उनके बलिदान व योगदान को प्रेरणा स्वरुप 05 अक्टूबर 2024 से 15 नवंबर 2024 तक विभिन्न कार्यक्रमों जैसे रंगोली, पोस्टर एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसी उपलक्ष्य में 13 नवंबर 2024 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बेमेतरा में जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत परिपेक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा के विधायक श्री दीपेश साहू उपस्थित हुए एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्री सीता राम धुर्वे शिक्षक व समाज सेवी कवर्धा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित किया एवं अपने संबोधन में जनजातीय वीर शहीदों को स्मरण कर उनके बलिदानों पर प्रकाश डाला गया। मुख्य वक्ता द्वारा अपने उद्बोधन में जनजातीय समाज के वीर शहीदों पर विस्तृत रूप में देश के विभिन्न क्षेत्रों के शहीदों पर प्रकाश डाला व प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरणा स्वरुप जानकारी दी गई। कार्यक्रम के जिला संयोजक श्री संजय प्रकाश वर्मा के द्वारा भी इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि आपको इस आयोजन से क्या प्रेरणा प्राप्त हुई व भविष्य में हमें किस प्रकार वीर शहीदों को हमेशा स्मरण कर देश के विकास में भागीदारी करना चाहिये।
विशिष्ट अतिथि श्री कोमल ठाकुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ में अपने स्वागत भाषण में संस्था प्रमुख के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला गया। समाज के जिन स्वतंत्रता सेनानियों को इतिहास के पन्नों में भूला दिया गया था उनकी याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। रानी दुर्गावती, भगवान बिरसा मुंडा, शहीद वीर नारायण सिंह, टंट्या भील, विरांगनाएँ फूलो-झानो आदि को स्मरण किया गया जिन्होने अपना सब कुछ न्योछावर कर देश को आजाद करवाने में अहम् भूमिकाएं निभायीं।
कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा जनजातीय नृत्य एवं वेशभूषा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती ज्योति भगत के द्वारा पूरे कार्यक्रम को करने विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के सदस्य श्री दिलीप साय सिरदार सहायक संचालक मछली पालन, बोधी राम निषाद लोकेश यादव, भूपेन्द्र डहरिया, नागेश्वर नाथ योगी आदि उपस्थित थे। संस्था के समस्त स्टाफ आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अरुणा फाटे के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन सुश्री ऋतु देवांगन द्वारा किया गया। साथ ही संस्था में इस वर्ष उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को अंकसूची एवं प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु दीक्षांत समारोह का आयोजन भी किया गया। मुख्य अतिथि माननीय विधायक के कर कमलों से प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खरीदी केंद्रों में धान खरीदी के अपने वायदे को पूरा निभाया इसकी चर्चाबेमेतरा : आज गुरुवार से जिले में खरीफ सीजन 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो गयी। कलेक्टर सहित जिला नोडल अधिकारियों ने सौंपे गये धान उपार्जन केन्द्रों में पहुंचकर किसानों का फूल मालाओं से स्वागत किया और इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन (काँटबांटे) की पूजा कर धान खरीदी का शुभारम्भ किया। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने खरीदी केंद्र में किसान श्री रामाधर तिवारी का शाल-श्रीफल से स्वागत किया। किसानों से आत्मीय बातचीत की। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन पर उनका धान तौल कर शुरुआत की।जिले की लोलेसरा में कृषक सहकारी समिति में अपनी उपज धान बेचने आये ग्राम चारभाठा के किसान श्री रामाधर तिवारी ने बताया कि वे 108 कट्टा धान बेचने आए है। कलेक्टर के हाथों स्वागत व सम्मान पाकर बहुत खुश और प्रसन्न है। उन्होंने कहा की उनका धान श्री विष्णुदेव सरकार खुले दिल से ले रही है। केंद्र द्वारा घोषित समर्थन मूल्य के ऊपर रुपये प्रति एकड़ धान के अंतर की राशि से खरीदी से अब छोटे किसानों की आर्थिक स्थिति में भी और सुधार आयेगा। एक और किसान सेवकराम ने बताया कि उन्होंने अपनी भूमि में धान की फसल लगाई थी।जिसका धान समिति द्वारा आसानी से ले लिया गया।
बहरहाल आज से शुरू हुई धान खरीदी केंद्रों में इस बार किसानों के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा धान खरीदी के अपने वायदे को पूरा निभाया इसकी ज्यादा चर्चा है। वही कृषक हेमन वर्मा ने ग्राम बैजी ने बताया कि अब सरकार की नीतियों से कृषि भी लाभ का व्यवसाय होता जा रहा है। एक और किसान अजय साहू ग्राम गर्रा ने बताया कि अब किसानों की धान खरीदी का कार्य पूर्व से बेहतर तरीके से हो रहा है।खरीदी केंद्र की संख्या बढ़ाने से अब केंद्रों में भीड़भाड़ वाली स्थिति नही है।किसान आसानी से अपनी साल भर की मेहनत की उपज धान बेचकर उसका उचित मूल्य प्राप्त करेगा।एक कृषक सेवक राम वर्मा ने बताया कि अब सहकारी समिति में धान बेचना अच्छा लग रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने धान का मूल्य बढ़ाने का अपना वायदा पूरा करते हुए किसानों की सुविधाओं की ओर भी विशेष ध्यान दिया जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। धान बिक्री पर उन्हें समर्थन मूल्य की राशि भी जल्दी मिल जाएगी। इससे उनकी आर्थिक स्थित में सुधार भी पहले से ठीक आ रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : श्रम विभाग द्वारा 17 सितम्बर 2024 को भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय श्रम सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत भोजन वितरण केन्द्र आरंभ किये जाने की घोषणा की गयी है। उक्त घोषणा के परिपालन में जिला बेमेतरा में विभाग के अधीन गठित मंडलों यथा छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल में पंजीकृत निर्माणी एवं असंगठित श्रमिकों को रू0 05/- में गरम एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंडल द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना संचालित किया जायेगा।
जिनके अंतर्गत जिला बेमेतरा के विकासखण्ड बेमेतरा में कलेक्टोरेट भवन परिसर में संचालित किया जायेगा एवं विकासखण्ड बेरला में भक्त कर्मा माता चौक, नगर पंचायत बेरला में संचालित किया जायेगा। जिसके लिए दोनो स्थान पर शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना हेतु श्रमिक पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए कार्यालय के कर्मचारियों का ड्यूटी लगाई गई है। श्रम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के नवीन केन्द्र जिला बेमेतरा में आरंभ किया गया है। जिसका संचालन जिला कलेक्टोरेट भवन परिसर बेमेतरा एवं भक्त माता कर्मा चौक नगर पंचायत बेरला में किया जायेगा। शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के अधिक जानकारी हेतु उक्त स्थानों में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा जिले में कल 14 नवम्बर (गुरुवार) से जिले के 129 धान उपार्जन केंद्र किसानों से गुलज़ार होंगे। सभी उपार्जन केंद्रों में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी। किसानों को उनकी मेहनत का सम्मान व लाभ मिलने की शुरुआत होगी, यानी धान की खरीदी शुरू हो जाएगी। गुरुवार से शुरू होने वाली धान खरीदी को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली है। धान खरीदी में लघु व सीमांत किसानों को अधिकतम दो टोकन व बड़े किसानों को तीन टोकन की पात्रता होगी। इसके साथ ही खरीदी में पारदर्शिता लाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक तराजू से ही तौल किया जाएगा। समितियों में किसानों की सुविधा के लिए ’’माइक्रो एटीएम’’ की व्यवस्था भी है। किसानों द्वारा समिति में धान विक्रय के 72 घंटे के भीतर राशि किसानों के बैंक खाते में आएगी ।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने उपार्जन स्तरीय नोडल अधिकारियों को मानसिक व शारीरिक रूप से धान खरीदी के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने कहा। किसानों को कोई परेशानी, असुविधा ना हो इसका ख्याल रखने कहा। उपार्जन केंद्रों में छाया-पानी की व्यवस्था करने कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों से सुगम धान खरीदी के लिए सतर्क रहकर सौपे गये दायित्वों का पालन करने की बात कही। ताकि किसी प्रकार की विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो।धान का उपार्जन छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ एवं छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान की खरीदी विगत खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में संचालित और नवीन बनाए गए खरीदी केन्द्रों में की जाएगी। इस प्रकार जिले की 102 सहकारी समितियों के सभी 129 खरीदी केंद्रों में धान उपार्जन किया जाएगा। कल 14 नवंबर को धान खरीदी के लिए 2800 किसानों के टोकन काटे गए है। इन किसानों से 14617 मी. टन धान खरीदा जाएगा।
जिले में खरीफ सीजन 2024-25 में जिले में अब तक 1 लाख 64 हजार 733 किसानों ने धान विक्रय हेतु सहकारी समितियों में पंजीयन कराया हैं। पिछले साल 158529 किसानों ने धान विक्रय हेतु सहकारी समितियों में पंजीयन कराया था। जिनका रकबा 1 लाख 85 हज़ार 928 हेक्टेयर था। जो बड़ कर इस साल 1 लाख 89 हज़ार हेक्टेयर हो गया है। इस साल धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य 934687 मीट्रिक टन है। इस साल 7931 नये जुड़े है। पिछले साल 5529 बढ़े थे। पिछले साल अनुमानित लक्ष्य 802842 मीट्रिक टन था। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष 2024-25 के लिए औसत अच्छे किस्म के कॉमन धान के लिए 2300 रुपए और ए-ग्रेड धान के लिए 2320 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया गया है।
पिछले साल 23-24 के लिए औसत अच्छे किस्म के कॉमन धान के लिए 2183 रूपए और ए-ग्रेड धान के लिए 2203 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय था। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी कल 14 नवम्बर से 31 जनवरी 2025 खरीदी की जाएगी। राज्य सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय से जारी दिशा-निर्देशानुसार धान खरीफ वर्ष 2024-25 में छत्तीसगढ़ राज्य में किसानों से धान खरीदी की अधिकतम सीमा 21 क्विंटल प्रति एकड़ लिंकिंग सहित निर्धारित की गई है।इस बार भी धान खरीदी कार्य में पारदर्शिता के लिए बायोमेट्रिक आधारित खाद्यान्न उपार्जन प्रक्रिया से किया जायेगा। धान और मक्का खरीदी की समस्त राशि का भुगतान किसानों के खाते में डिजिटल मोड से किया जाएगा। जारी आदेश में कहा गया है कि धान उपार्जन छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) एवं छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। भारत शासन की नवीन बारदाना नीति अनुसार धान उपार्जन एवं चावल जमा करने हेतु बारदाने की आवश्यक व्यवस्था करनी होगी। नीति अनुसार धान की खरीदी नए और पुराने बोरों में की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हरिज उर्जा को बढ़ावा देने केंद्र सरकार ने प्रारम्भ की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनाबेमेतरा : केन्द्र सरकार द्वारा बिजली के क्षेत्र में उपभोक्ताओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं हरिज ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना प्रारंभ किया गया है। इस योजना अंतर्गत इच्छुक हितग्राही अपने घर की छत पर विभिन्न क्षमतानुसार सौर पैनल स्थापित करा सकते है तथा शासन द्वारा सौर संयंत्र स्थापित करने पर सब्सिडी का भी प्रावधान रखा गया है व सस्ते ब्याज दर पर लोन भी प्रदान किया जाएगा तथा सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जावेगी।साथ ही स्थापित सोलर पैनल नेट मीटरिंग द्वारा विद्युत विड से संयोजित होगा, जिससे उपभोक्ता द्वारा अपनी खपत से अधिक उत्पादित बिजली ग्रिड में सप्लाई हो जाती है, इससे न केवल उपभोक्ता के घर का बिजली बिल शून्य हो जाता है। अपितु ग्रिड में दी गई बिजली के एवज में अतिरिक्त आय भी प्राप्त होगी।प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हेतु क्षमतावार रूफटॉप सौर संयंत्र स्थापित कराने पर निम्नानुसार सब्सिडी का प्रावधान योजना का लाभ लेने के लिये हितग्राही को अधिकारित वेबसाईट pmsuryaghar.gov.in या PMSuryaGhar मोबाइल एप्प डाउनलोड कर पंजीयन कर सकते है, तत्पश्चात् स्वयं वेब पोर्टल पर उपलब्ध वेंडर का चुनाव कर बिजली कर्मचारी की मदद से वेब पोर्टल पर पूर्ण आवेदन किया जाता है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिये क्रेडा, जिला कार्यालय बेमेतरा में आकर या क्रेडा जिला कार्यालय बेमेतरा के उप अभियंता मोबाइल नंबर 7000115808 में भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वीप कार्ययोजना के तहत जिले के महाविद्यालयों में नियुक्त नोडल अधिकारी प्रोफेसर एवं कैम्पस एम्बेसडर की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में 13 नवम्बर 2024 को किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के कार्य में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने तथा अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित करने की अपील की तथा उन्हें शपथ भी दिलायी।ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत जिले के सभी मतदान केन्द्रों में दावा आपत्ति का कार्य 29 अक्टूबर 2025 से 28 नवम्बर 2024 तक किया जा रहा है। इस संबंध में महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले 18 वर्ष के नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए महाविद्यालय में नियुक्त स्वीप नोडल प्रोफेसर एवं कैम्पस एम्बेसडर को कार्यशाला के माध्यम से जानकारी दी गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री रणबीर शर्मा ने अपनी संबोधन में कहा कि महाविद्यालय में सक्रिय एवं विशेष योग्यता रखने वाले विद्यार्थियों को ही कैम्पस एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। वे नोडल अधिकारी के साथ मिलकर निर्वाचन की इस कार्य में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अन्य छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की उपलब्ध सुविधा एवं प्रक्रिया की जानकारी दें तथा 18 वर्ष के शत प्रतिशत नये छात्र-छात्राओं को फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें। उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोडल अधिकारी एवं कैम्पस एम्बेसडर को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता गर्ग ने कार्ययोजना तैयार कर महाविद्यालय में सभी नये मतदाताओं से वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से फार्म-6 भराने के लिए निर्देशित किया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार झा ने आयोग के स्वीप कार्यक्रम निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं फार्म-6, 7 एवं 8 के संबंध में सविस्तार बताया। निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोष कुमार नामदेव ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में तथा लव कुश चंद्राकर ने वोटर हेल्पलाइन एप के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी उमेश लहरी, नायब तहसीलदार सहित नोडल प्रोफेसर एवं कैम्पस एम्बेसडर छात्र- छात्राएं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वीप कार्ययोजना के तहत जिले के महाविद्यालयों में नियुक्त नोडल अधिकारी प्रोफेसर एवं कैम्पस एम्बेसडर की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में 13 नवम्बर 2024 को किया गया। कार्यशाला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के कार्य में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने तथा अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित करने की अपील की तथा उन्हे शपथ भी दिलायी। ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत जिले के सभी मतदान केन्द्रों में दावा आपत्ति का कार्य 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवम्बर 2024 तक किया जा रहा है।
इस संबंध में महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले 18 वर्ष के नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए महाविद्यालय में नियुक्त स्वीप नोडल प्रोफेसर एवं कैम्पस एम्बेसडर को कार्यशाला के माध्यम से जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री रणबीर शर्मा ने अपनी संबोधन में कहा कि महाविद्यालय में सक्रिय एवं विशेष योग्यता रखने वाले विद्यार्थियों को ही कैम्पस एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। वे नोडल अधिकारी के साथ मिलकर निर्वाचन की इस कार्य में सक्रिय भूमिका निभाते हुये अन्य छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की उपलब्ध सुविधा एवं प्रक्रिया की जानकारी दें तथा 18 वर्ष के शतप्रतिशत नये छात्र-छात्राओं को फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें। उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोडल अधिकारी एवं कैम्पस एम्बेसडर को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता गर्ग ने कार्ययोजना तैयार कर महाविद्यालय में सभी नये मतदाताओं से वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से फार्म-6 भराने के लिए निर्देशित किया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार झा ने आयोग के स्वीप कार्यक्रम निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं फार्म-6, 7 एवं 8 के संबंध में सविस्तार बताया। निर्वाचन पर्यवेक्षक संतोष कुमार नामदेव ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में तथा लवकुश चंद्राकर ने वोटर हेल्पलाईन एप के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी उमेश लहरी, नायब तहसीलदार सहित नोडल प्रोफसर एवं कैम्पस एम्बेसडर छात्र- छात्राएं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मेसर्स बी.एम. मिनरल्स की भंडारण को तत्काल प्रभाव से भी कर दिया गया था निरस्तबेमेतरा : बेमेतरा जिले के ग्राम मोहभट्ठा स्थित डोलोमाइट खदान में अवैध माइनिंग, अवैध ब्लास्टिंग और अवैध परिवहन की शिकायतों पर जिला खनिज विभाग ने पिछले माह ही कड़ी कार्यवाही कर दी गयी है। उक्त खदान, जिसका स्वामित्व श्रीमति मोहिनी देवी चोपड़ा के पास है, ख.नं. 159 रकबा 4.58 हेक्टेयर क्षेत्र में 1982 से स्वीकृत है और 2042 तक स्वीकृत एवं संचालित है। हाल ही में, दैनिक भास्कर समाचार पत्र में 5 नवंबर को शीर्षक चोरी से अवैध माइनिंग अवैध ब्लास्टिंग व अवैध परिवहन से समाचार प्रकाशित हुआ है।इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी ने खंडन जारी कर कहा कि इस मामले की जांच पिछले माह अक्टूबर और 17 अक्टूबर को तहसीलदार बेरला, खनिज अमला बेमेतरा, जिला पुलिस बल, ग्राम के सरपंच, कोटवार तथा मेसर्स बी.एम. मिनरल्स के पार्टनर एवं अन्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्थल निरीक्षण किया गया था ।
जांच में यह पाया गया कि मेसर्स बी.एम. मिनरल्स के भंडारण का कार्य स्वीकृत उत्खनिपट्टा क्षेत्र के अंतर्गत ही संचालित हो रहा था, लेकिन नाले से 50 मीटर की प्रतिबंधित दूरी का उल्लंघन कर भंडारण का कशर स्थापित किया गया था। इस उल्लंघन के कारण, मेसर्स बी.एम. मिनरल्स की भंडारण अनुज्ञप्ति (ख.नं. 159, रकबा 1.00 हे., अवधि 15.10.2018 से 14.10.2028 तक) को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा, खदान संचालिका श्रीमति मोहिनी देवी चोपड़ा को शर्तों के उल्लंघन के संबंध में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है, तो उनका पट्टा रद्द कर संपूर्ण प्रतिभूति राशि जब्त की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार एवं माननीय बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की मार्गदशन में व श्रीमती निधि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा निर्देशन में सालसा द्वारा संचालित स्टेट प्लान ऑफ एक्शन के तहत ’’09 नवम्बर, 2024 को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस’’ के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा के पैरालीगल वालेंटियर्स के द्वारा शास. उच्च. माध्य. शाला बावामोहतरा एवं शास. पूर्व माध्य. शाला खुड़मुड़ी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर छात्र छात्राओं को मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य की जानकारी देते हुये, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012, की जानकारी दी गई।
इसी दिवस पर शास. हाई स्कूल सहसपुर में भी स्कूली बच्चों के साथ विधिक जागरूकता रैली निकालकर आमजन तक ’’न्याय सबके लिए’’ न्याय पाने का सभी का अधिकार को बताते हुए, कानूनी संबंधी स्लोगन के साथ जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके साथ विभिन्न कानूनी विषयों पर शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, नालसा एवं सालसा द्वारा चलाये जा रहे योजनाए एवं अभियान, नालसा हेल्पलाइन 15100, साइबर काइम आदि के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक, ग्रामीण लोग एवं पैरालीगल वालेंटियर्स सोनिया राजपूत, पवन कुमार साहू, देवेन्द्र यादव, पंकज घृतलहरे, टुवेन्द्र वर्मा, चेतन सिंह, स्वाति कुंजाम, धरमू बारले, तरूण आनंद, संजीव शर्मा, नागेश सिन्हा उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पारदर्शिता बनाए रखने हेतु केंद्रों में सभी आवश्यक जानकारियां एवं नियम प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंअवैध धान परिवहन पर सख्त कार्रवाई करेंबेमेतरा : पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा जिले में भी आगामी 14 नवंबर से खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होगी, जो 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। इसी को लेकर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर की जा रहीं धान खरीदी की गुणवत्ता निर्धारित मापदंड अनुसार धान खरीदी संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान बेचने आए किसानों को उपार्जन केंद्र में कोई दिक्कत ना हो इस बात का ख्याल रखा जाए। साफ-सफाई पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो। ताकि, वह खुशी खुशी धान बिक्री कर सके। सभी उपकरण जैसे नमी मापांक यन्त्र, बारदाना, काँटा बाँट, भंडार लिमिट आदि सभी चीज के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए।
कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी छत्तीसगढ़ शासन की प्राथमिकताओं में है। धान खरीदी के लिए यदि कहीं कोई कमी या अव्यवस्था हो, तो इसे तत्काल दुरूस्त करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी से जिले में धान उपार्जन केंद्र की समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रभारी प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। जिसकी देखरेख में धान की खरीदी होगी। कलेक्टर ने कहा कि छोटे, सीमांत और बड़े कृषकों के द्वारा उपजाये गए पूरे धान को निर्धारित समर्थन मूल्य में खरीदा जाए।सभी इस प्रक्रिया में विशेष तौर पर खरीदी के दौरान केंद्रों में बारदाने की व्यवस्था से लेकर छाया, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। पारदर्शिता बनाए रखने हेतु केंद्रों में सभी आवश्यक जानकारियां एवं नियम प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें। केंद्रों में शिकायत एवं निवारण के लिए यथा व्यवस्था करें। उन्होंने नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ सकारात्मक सहयोग करें और सुचारू रूप से धान खरीदी की व्यवस्था में अपना योगदान दें।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी दशा में धान खरीदी में कोई बाधा उत्पन्न ना हो, इसके लिए सतर्क रहे। अवैध धान परिवहन पर सख्त कार्रवाई करें। धान खरीदी के कार्य में गड़बड़ी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से कहा कि वह अपने-अपने अनुभाग के अंतर्गत एक व्हाट्सएप ग्रूप बनाकर धान खरीदी केंद्र में पैनी नजर रखें और सतत मॉनिटरिंग करें। प्रत्येक सप्ताह शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा धान खरीदी की व्यवस्था, खरीदे गए धान की मॉनिटरिंग करेंगे। उपार्जन केंद्रों में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रहे और गंदगी किसी भी दशा में ना रहे। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्रों में अलग से फड़ बनाने की आवश्यकता हो वहां शीघ्र ही फड़ का निर्माण कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि धान खरीदी बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। शुरुआत में धान की आवक में कमी हो सकती है। किंतु आने वाले समय में धान की आवक बढ़ेगी, इसे ध्यान में रखते हुए आपकी जिम्मेदारी और महत्व और बढ़ जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी के साथ धान खरीदी के कार्य में अपना योगदान दे । कलेक्टर ने कहा कि जिन किसानों को धान खरीदी के लिए उपार्जन केंद्र में बुलाया जाए, उससे धान की खरीदी उसी दिन हो जाए, किसी भी दशा में कोई भी किसान बिना धान बेचे, वापस ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, ए डी एम श्री प्रकाश भारद्वाज, जिले के सभी एसडीएम जिला खाद्य अधिकारी सहित संबंधित एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज खरीफ फसल 2024-25 के दौरान धान उपार्जन केंद्र बीजाभाट का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपार्जन केंद्र पर पहुँचकर डमी किसान के माध्यम से धान उपार्जन की कम्प्यूटर प्रक्रिया को समझा और उसकी बारीकियों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री शर्मा ने किसानों की सुविधा के लिए धान खरीदी केंद्र पर छाया, पानी, और बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि शौचालय की सफ़ाई की स्थिति संतोषजनक नहीं थी, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तत्काल बेहतर सफ़ाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान बेचने आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कलेक्टर ने यह भी कहा कि किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके बाद उन्होंने बेरला के धान संग्रहण केंद्र का भी अवलोकन किया। चबूतरा आदि व्यवस्थित एवं सफाई के निर्देश दिए। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेरला सुश्री पिंकी मनहर जिला खाद्य अधिकारी श्री गणेश कुर्रे, डिप्टी रजिस्टर कॉपरेटिव श्री बसंत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी साथ थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गिरदावरी कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए ही गिरदावरी का किया जा रहा सत्यापन : कलेक्टर श्री शर्माबेमेतरा : खरीफ फसल 2024-25 में किसानों द्वारा लगाए धान फसल की वास्तविक गिरदावरी संबंधित पटवारियों के माध्यम से किया। अब छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में अधिकारियों द्वारा गिरदावरी सत्यापन का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बेमेतरा जिले के विकासखंड बेरला के ग्राम आनंदगांव में किसान सुखू एवं अन्न के खेत में लगायी गयी धान फसल का गिरदावरी का सत्यापन किया। उन्होंने कहा कि गिरदावरी कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए ही गिरदावरी सत्यापन किया जा रहा है। इसके बाद राज्य से आने वाले अधिकारियों द्वारा भी द्वारा गिरदावरी के 2 प्रतिशत गिरदावरी सत्यापन किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि पटवारियों द्वारा संपादित वास्तविक गिरदावरी कार्यों को शत्-प्रतिशत शुद्ध करने के लिए गिरदावरी का सत्यापन के लिए जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों को अधिकृत किया गया है। ताकि किसी प्रकार की त्रुटि की गुंजाइश ना रहे। फसल गिरदावरी व फसल सत्यापन का कार्य जीपीएस आधारित मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से किया जा रहा है । गिरदावरी सत्यापन की इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य फसल की स्थिति का वास्तविक आकलन करना है, ताकि किसानों को उचित समर्थन उपलब्ध कराया जा सके। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि गिरदावरी सत्यापन के तहत अधिकारियों द्वारा खेतों का दौरा किया जा रहा है, जहां वे फसल की गुणवत्ता, भूमि की स्थिति और उत्पादन की संभावनाओं का मूल्यांकन कर रहे हैं।
इस सत्यापन प्रक्रिया से सरकार को वास्तविक डेटा प्राप्त होगा, जिससे कृषि नीतियों को सही दिशा में क्रियान्वित किया जा सकेगा। इस मौक़े पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेरला सुश्री पिंकी मन हर, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण श्री निर्मल सिंह, सहित खाद्य विभाग के अधिकारी, तहसीदार और कॉपरेटिव सोसायटी के अधिकारी उपस्थित थे। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में खरीफ फसल 2024-25 का धान उपार्जन आगामी 14 नवंबर से शुरू होगा। उन्होंने धान खरीदी की सभी तैयारी समय रहते पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने इससे पहले आज प्रातः संयुक्त जिला कार्यालय भवन स्थित दृष्टि सभा कक्ष में धान उपार्जन 2024-25 की तैयारी के संबंध खाद्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा भी ली थी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीगसढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 23 के साथ पठित छ.ग. पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 05 के तहत जिला बेमेतरा अंतर्गत जनपद पंचायत बेमेतरा के 23, जनपद पंचायत नवागढ़ के 24, जनपद पंचायत साजा के 25 एवं जनपद पंचायत बेरला के 25 जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण कर कलेक्टर, जिला - बेमेतरा द्वारा परिशिष्ट-दो में अधिसूचना जारी कर अंतिम प्रकाशन दिनांक 06.11.2024 दिन बुधवार को किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा 01 जनवरी 2024 की स्थिति में तैयार त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय की प्रारंभिक मतदाता सूची में विधानसभा की सूची में शामिल 18 वर्ष से अधिक आयु के छूटे हुये मतदाताओं के नाम दर्ज करने की कार्यवाही प्रारूप क-1 के माध्यम से की जा रही है। प्रारूप क-1 में दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि दोनो निकाय में 8 नवम्बर 2024 निर्धारित है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा की मतदाता सूची में शामिल सभी पात्र मतदाताओं को फोटो सहित फार्म क-1 भरकर संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास 8 नवम्बर 2024 तक जमा करना होगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को समीक्षा बैठक के दौरान नगरीय निकाय एवं पंचायत की प्रकाशित विधानसभा की प्रारंभिक मतदाता सूची में शामिल सभी पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु आवश्यक निर्देश दिये है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हे अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा कार्यालय परिसर रुम न. 65 में 11 नवंबर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से दोप. 03ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नियोक्ता सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विस, कोहका, भिलाई द्वारा सुरक्षा गार्ड के 200 पद, योग्यता 10वीं, 12वीं वेतनमान 10000-15000 आयु 20 से 40 वर्ष, सुरक्षा पर्यवेक्षक के 50 पद, 12वीं वेतनमान 12000-17000 आयु 20 से 40 वर्ष महिला गार्ड का 20 पद, योग्यता 08 वीं से 12वीं वेतनमान 10000-15000 आयु 20 से 40 वर्ष स्थल रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव हेतु भर्ती किया जाना है।जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थानों में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा में 11 नवम्बर 2024, सोमवार समय 11ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक उपस्थित हो सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला दंडाधिकारी बेमेतरा ने स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी, ग्राम पिरदा, तहसील भिंभौरी, जिला बेमेतरा में 25 मई 2024 को सुबह 7:56 बजे हुए विस्फोट में श्रमिकों के अतिरिक्त अन्य शारीरिक क्षति पीड़ितों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस विस्फोट में किसी भी प्रकार की शारीरिक क्षति का सामना करने वाले व्यक्तियों को क्षतिपूर्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा।यह प्रक्रिया सार्वजनिक दायित्व बीमा अधिनियम, 1991 की धारा 05 के तहत की जा रही है। जिला दंडाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस के तहत स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड में कार्यरत श्रमिकों के अतिरिक्त अन्य प्रभावित व्यक्ति, जिनकी संपत्ति को किसी प्रकार की क्षति पहुँची हो या जिन्हें शारीरिक क्षति हुई हो वह 21 नवंबर 2024 तक आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, संयुक्त जिला कार्यालय, बेमेतरा में जमा कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
लोगों ने की प्रदर्शित जानकारी की सराहनाबेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की 24 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ज़िला मुख्यालय बेमेतरा में आयोजित एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम में जिला छायाचित्र प्रदर्शनी लगायी गयी है। राज्य सरकार द्वारा पिछले 10 माह की योजनों के छायाचित्र का किया गया प्रदर्शन । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया सहायक संचालक श्री शशिरत्न पाराशर ने पुष्प गुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू, विधायक साजा श्री ईश्वर साहू, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा,पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू सहित जनप्रतिनिधि साथ थे।
शासन की छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जो कार्य किया है, वह विश्वसनीय और सराहनीय के साथ प्रशंसनीय बताया है। स्क्रीन (एलईडी) से राज्य शासन की चल रही सॉफ़्ट स्टोरी से योजनाओं को सरलता से समझ रहे है।जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई इस छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अलावा महिला सशक्तीकरण को बेहद आसान शब्दों में दर्शाया गया है। नई पीढ़ी के युवा ने कहा कि युवा ने डिजिटल छत्तीसगढ़ की ओर के बढ़ते कदम शासकीय भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता की गारंटी और हाइटेक लाइब्रेरी और आधुनिक सुविधाओं की सराहना की ।
स्कूली बच्चे और आम नागरिक इस प्रदर्शनी की सराहना कर रहे हैं। छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने कहा कि मय आंकड़ों के साथ जानकारी उपयोगी है। छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आए विनेश निवासी बेमेतरा और उनके साथ आये दोस्त ने कहा कि राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना, भर्ती में पारदर्शिता, मुख्य मंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना को अच्छा बताया। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है उनके परिवार के के लिए बहुत राहत मिली है।लोगों को प्रदर्शनी देखकर उन्हें राज्य शासन द्वारा पढ़े-लिखे बेरोजगारों युवाओं के लिए संचालित योजनाओं के साथ ही श्रमिक कल्याण योजनाओं की भी जानकारी मिली है। प्रदर्शनी से निश्चिित ही बहुत सारे बेरोजगार युवाओं को जानकारी मिली है। हमें उम्मीद है कि वे शासन के इन योजनाओं का लाभ जरूर लेंगे। ज़िला मुख्यालय में आयोजित राज्योत्सव में लगायी गयी प्रदर्शनी अच्छा प्रतिसाद मिला। प्रचार सामग्री भी नि:शुल्क वितरित की गई । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्योत्सव का शुभारंभसरकार छत्तीसगढ़ को संवारने का बखूबी काम कर रही : लोक सभा सांसद श्रीमती चौधरीप्रदर्शनी स्टालों का किया अवलोकनबेमेतरा : मंगलवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव 2024 का शुभारंभ हुआ। छत्तीसगढ़ की स्थापना की 24 वर्षगांठ के मौके पर 05 नवंबर मंगलवार को मुख्यालय के बेसिक मैदान में जोरदार तरीके से एक दिवसीय राज्योत्सव की शुरुआत हुई। लोक सभा सांसद महासमुंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर राज्योत्सव का आगाज किया। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू, विधायक साजा श्री ईश्वर साहू, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुनीता हीरालाल साहू सहित जनपद अध्यक्ष श्रीमती रीना वर्मा,पूर्व विधायक साजा श्री लाल चंद्र बाफना,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा, श्री राजेन्द्र शर्मा,श्री ओमप्रकाश जोशी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान गाकर हुई।
राज्योत्सव के शुभारंभ से पहले स्थानीय लोक कलाकारों व स्कूली बच्चों कस्तूरबा गांधी विद्यालय और सेजेस सिंघौरी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गयी । जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा। मुख्य अतिथि श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने राज्योत्सव स्थल आगमन पर पहले विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन किया। शुरुआत जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्शनी स्टॉल से की जहाँ केन्द्र और राज्य शासन की हितग्राही मूलक व जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों, जिले की विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यकर्मों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी लगायी गयी। स्टॉल में शासन की योजनाओं की प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण भी किया जा रहा है।
लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.श्री अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया। हमारी सरकार उनके सपने और छत्तीसगढ़ की जानता की बेहतर सेवा कर छत्तीसगढ़ को संवारने का काम बखूबी कर रही है। उन्होंने अपनी पूर्व और वर्तमान श्री विष्णुदेव साय की सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को नौकरी के साथ ही लखपति दीदी, महतारी वंदन योजना से स्भावलंबी बना रही है । युवाओं के लिए विभिन्न विभागों व क्षेत्र में भी नौकरी के द्वार खोले है। सरकार किसानों के हित में भी बेहतर फैसले लिए है। उनकी खुशहाली की योजनाएं चला रही है।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस और छत्तीसगढ़ राज्य की जानकारी दी और जिले का प्रतिवेदन पेश किया। विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू और विधायक साजा श्री ईश्वर साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों, संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) के हितग्राहियों को आवास की चाबी सोपी। सर्वश्रेष्ठ स्टॉल मैं प्रथम स्थान जिला उधनकी विभाग, दुतिय स्थान जिला पंचायत और तृतीय स्थान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मिला । उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को उनकी बेहतर कार्यक्रम के लिए प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया । अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आज करेंगी ज़िला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारम्भबेमेतरा : छत्तीसगढ़ इस साल 1 नवंबर को अपना 24 वीं वर्षगांठ (राज्य स्थापना दिवस) माना रहा है। इस अवसर पर ज़िला मुख्यालय बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में कल 05 नवम्बर को जिला स्तरीय राज्योत्सव का एक दिवसीय आयोजन होगा। राज्योत्सव का आयोजन पूर्ण गरिमा के साथ किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी मुख्य अतिथि होंगी। अति विशिष्ट अतिथि विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू, विधायक साजा श्री ईश्वर साहू होंगे। वही विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुनीता हीरालाल साहू के तौर पर शामिल होंगी ।
श्रीमती चौधरी ज़िला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारम्भ कल मंगलवार 5 नवम्बर को शाम 6 बजे करेंगी। राज्य शासन पिछले लगभग 10 माह की विभिन्न योजना को रेखाकिंत करते हुए 13 विभागों ग्रामीण एवं पंचायत, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य,पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, खाद्य विभाग, समाज कल्याण,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, श्रम और जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्शनी स्टाॅल लगाए गए है ।महिला एवं बाल विकास विभाग को बच्चों एवं महिलाओं के सुपोषण के लिए पौष्टिक व्यंजनों पर आधारित स्टाॅल लगाने कहा । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जल जीवन मिशन के कार्यो पर आधारित स्टाॅल लगाने के निर्देश दिये जहां जल जीवन मिशन के झलक दिखेगा। जनसंपर्क विभाग की विकास आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 23 के साथ पठित छ.ग. पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 05 के तहत जिला बेमेतरा अंतर्गत जनपद पंचायत बेमेतरा के 23, जनपद पंचायत नवागढ़ के 24, जनपद पंचायत साजा के 25 एवं जनपद पंचायत बेरला के 25 जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रो का निर्धारण कर अधोहस्ताक्षरकर्ता के द्वारा परिशिष्ट-एक मे अधिसूचना जारी कर प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 28 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार को किया गया तथा उक्त निर्वाचन क्षेत्र का कोई भी वयस्क निवासी, जारी अधिसूचना में उल्लेखित सारणी मे अंतर्विष्ट किसी बात के संबंध मे कोई आपत्ति 04 नवम्बर 2024 तक अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत कर सकेगा। निर्धारित समय-सीमा मे प्राप्त आपत्तियो/सुझावो पर विचार कर तत्पश्चात अंतिम विनिश्चय प्रकाशित किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : दीपावली के शुभ अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिले में परंपरागत मिट्टी के दीयों के विक्रय को बढ़ावा देने हेतु विशेष निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व पर कुम्हार एवं अंचल के ग्रामीणों द्वारा मिट्टी के दीये बनाये जाते हैं तथा इन्हें बाजारों में इस पर्व हेतु विक्रय हेतु लाया जाता है। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम, नगर पालिका अधिकारियों और सीईओ जनपद को निर्देशित किया है कि कुम्हार और ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले दीया विक्रेताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका संपूर्ण ध्यान रखा जाए।कलेक्टर ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में इन विक्रेताओं से किसी भी प्रकार का कर न वसूला जाए। इसके अलावा, उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे पर्यावरण के अनुकूल मिट्टी के दीयों का उपयोग करें और दीयों से दीपावली को उज्जवल बनाएं।इस पहल का उद्देश्य न केवल कुम्हारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देना है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे स्थानीय बाजारों में मिट्टी के दीयों के विक्रय के लिए उचित स्थान उपलब्ध कराएं ताकि इन विक्रेताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कलेक्टर के इस निर्णय से जिले में मिट्टी के दीयों के प्रति रुचि बढ़ेगी और स्थानीय कारीगरों का हौसला भी बढ़ेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वर्ष 2023-24 में 09 प्रकरणों में विभिन्न खाद्य कारोबारकर्ताओं को 1 लाख 75 हज़ार रु से किया गया अर्थदण्ड से दण्डितबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा दीपावली की त्यौहारी सीजन में जिला अंतर्गत, मिठाई दुकान, होटल, किराना दुकान, बेकरी शॉप, खाद्य निर्माता फर्म इत्यादि खाद्य प्रतिष्ठानों का लगातार निरीक्षण एवं सैंपलिंग की कार्यवाही की जा रही है। जिला बेमेतरा के अंतर्गत विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठान जैसे कृष्णा डेयरी नवागढ़ से पनीर, मीठा दही, रॉबी स्वीट्स बेमेतरा से पेड़ा, सरस्वती स्वीट्स से कलाकंद, बीकानेर स्वीट्स बेरला से पेड़ा एवं बेसन लड्डू, करणी मां बीकानेर स्वीट्स साजा से छेना चमचम, हेमंत होटल थानखम्हरिया से बालुशाह, गुप्ता स्वीट्स एवं दोसा सेंटर बेमेतरा से खोबा बर्फी इत्यादि का 09 खाद्य नमूना गुणवत्ता जांच हेतु नमूना लिया जाकर खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है।
इसी कम में विगत दिनों में चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से 67 खाद्य नमूनों का जांच किया गया था जिसमें से अवमानक पाए गए 08 खाद्य पदार्थों को मौके पर ही नष्ट कराया गया। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत प्रावधानों का पालन हेतु खाद्य व्यवसायी को प्रतिष्ठान में साफ सफाई रखने व किसी भी तरह से अमानक खाद्य पदार्थ/मिठाईयों का विकय नहीं करने निर्देश दिया जा रहा है।साथ ही फर्म रामेश्वरी ट्रेडर्स बेरला से मिथ्याछाप स्तर के पाए गए नुपूर कोरिएंडर पाउडर पैक्ड, फर्म मंडेला स्वीट्स बेमेतरा से अवमानक स्तर के कलाकंद तथा फर्म दीपक होटल बेमेतरा से अवमानक स्तर के बालुशाह तथा बिना खाद्य लाइसेंस के संचालित करने पर फर्म मुरारी फैमिली रेस्टोरेंट एंड स्वीट्स इत्यादि का प्रकरण खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है तथा वर्ष 2023-24 में न्यायालय द्वारा 09 प्रकरणों में 175000/- (एक लाख पचहत्तर) का अर्थदण्ड विभिन्न खाद्य कारोबार कर्ताओं को दण्डित किया गया है।उक्त कार्यवाही खाद्य एवं औषधि प्रशासन, बेमेतरा (छ.ग.) की टीम श्री राजू कुर्रे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं नमूना सहायक श्री कमल प्रसाद द्वारा किया जा रहा है। जिले के आमजन से अपील है कि खुले एवं पैक्ड खाद्य पदार्थों के उत्पादन एवं अवसान तिथि की पूर्ण जानकारी खाद्य कारोबार कर्ता से लेने के पश्चात ही खाद्य पदार्थों का क्रय व उपभोग करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर आज जिले में कल 29 अक्टूबर को एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन किया गया। एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) सुबह 7.00 बजे स्तंभ चौक आरम्भ होगी। जो शहर के मुख्य चौक-चौराहों ,बाजारों से गुजरेगी। यही पहुँचकर समाप्त होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : दीपावली पर्व के अवसर पर कल, 29 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय परिसर में बिहान बाजार का आयोजन किया जाएगा। इस बाजार में स्वसहायता समूह की महिलाएं अपने हाथों से निर्मित दीप, पूजन सामग्री, धूप, अगरबत्ती, फ़ोटो, आरती थाली, सजावट का सामान और रंगोली सामग्री बिक्री हेतु उपलब्ध कराएंगी।इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को बढ़ावा देना है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिले के सभी अधिकारियों से अपील की है कि वे दिवाली के लिए आवश्यक सामग्री की ख़रीददारी इस बाजार से करें। स्वसहायता समूह की महिलाएं अपनी मेहनत और कौशल से दीपावली की सभी आवश्यक सामग्रियों को तैयार कर रही हैं, जिससे लोगों को स्थानीय और किफायती विकल्प मिल सके। कलेक्टर ने इस प्रयास को सभी के सहयोग से सफल बनाने का आग्रह किया है।