-
बेमेतरा : -तहसील नवागढ़ जिला बेमेतरा अतंर्गत 26 अगस्त एवं 27 अगस्त 2020 को अधिक वर्षा होने के कारण जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले शिवनाथ,

खारून ,हाफ नदी एवं छुहीया नाला, घोटूनाला में जल स्तर बढ़ने के कारण तहसील नवागढ़ के उप तहसील नांदघाट अंतर्गत आने वाले ग्राम करमसेन, नादघाट, तरपोंगी, काॅपा में जल भराव, मार्ग अवरूद्ध होने से टापू जेसे स्थिति निर्मित हो गई थी। जिसके परिपेक्ष में जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू आपरेशन (बचाव अभियान) प्लान किया गया।

जिसमे 4 नाव का उपयोग कर कुल 211 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानो में लाया गया। उक्त कार्य कलेक्टर बेमेतरा श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री द्विव्यांग कुमार पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत

श्रीमती रीता यादव, राज्य आपदा प्रबंध्न के टीम (एसडीआरएफ) की टीम, श्रीमति अनिमामिंज डि.जी. होमगार्ड, श्री के.के. नारंग कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन, श्रीमति ज्योति सिंह अनुविभागीय अधिकारी (रा) नवागढ़, सुश्री रेणुका रात्रे तहसीलदार नवागढ़, राहत शाखा के प्रभारी श्री संदीप ठाकुर, श्री नरपत लाल साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़, स्वास्थय विभाग से डाॅ कमलेश जांगडे आदि के सहयोग से बचाव अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। उक्त अभियान में संसदीय सचिव (छ.ग. शासन) एवं विधायक नवागढ़ श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे द्वारा तत्परता से बचाव अभियान में सहयोग करते हुए हितग्राहियो को आवश्यक सुविधा तथा भोजन की व्यवस्था कराया गया।
- नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र एवं मोबाइल नंबर की जानकारी भेजकरशीघ्र पंजीयन करवा सकते हैंजिला स्तर पर नोडल अधिकारी जिला शिक्षाअधिकारी बेमेतरा होंगेबेमेतरा : बेमेतरा जिले में छत्तीसगढ सरकार की पहल पर राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं आईआईटी, जेईई, नीट आदि परीक्षाओं के लिए जिले के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने परीक्षार्थियों के परिवहन की व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा की जिम्मेदारी दी है। ग्रामीण स्तर से ब्लाक स्तर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सरपंच व सचिव की होगी। ब्लॉक मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र तक बसों की व्यवस्था की गयी है । निःशुल्क व्यवस्था का लाभ लेने के लिए परीक्षार्थी अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र का नाम और मोबाइल नंबर के साथ नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी के व्हाट्सएप नंबर 9425235450 एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री सुनील तिवारी सहायक जिला शिक्षा अधिकारी व्हाट्सएप नंबर 9926177486 व परिवहन व्यवस्था हेतु श्री विवेक सिन्हा परिवहन विभाग बेमेतरा पर उक्त जानकारी भेज का भेज कर अपना पंजीयन करवा सकतें है।उल्लेखनीय है कि बस आदि के संचालन नहीं होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है। जाने और वापस आने दोनों के लिए परिवहन की व्यवस्था होगी। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा। महिला परीक्षार्थियों के साथ एक अभिभावक को ले जाने की भी सुविधा निशुल्क होगी। यह यात्रा पूरी तरह निःशुल्क होगी। आई.आई.टी, जेईई की परीक्षा 01 सितम्बर 2020 से 06 सितम्बर तक आयोजित होने जा रही है। इसी प्रकार 13 सितम्बर को नीट की परीक्षा होगी।टीप -कोई भी विद्यार्थी का पंजीयन ना होने पर भी ब्लॉक लेवल या जिला लेवल से बस प्रातः 6 बजें प्राप्त कर सकते है। डी॰एल॰ डहरिया ( बी॰ई॰ओ॰ बेमेतरा ) 9575753004, नीलिमा गड़करी (बी॰ई॰ओ॰ साजा) 9407610659 राज कुमार कश्यप (बी॰ई॰ओ॰बेरला) 9329409583, -लोकनाथ बांधे (बी॰ई॰ओ॰ नवागढ़) 9754140993,।
- गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर नाव से जाकर की डूबे हुए ट्रांसफार्मर की मरम्मतबेमेतरा : भारी बारिश के चलते एक ओर जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। वहीं बिजली सप्लाई निर्बाध रखने में भी बाधाएं आ रही थी। लगातार बारिश होने के कारण पोल एवं केबल टूट गए हैं तथा कुछ जगहों पर ट्रांसफार्मर डूब गए हैं। परंतु फिर भी विद्युत सप्लाई की व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद में विद्युत विभाग के कर्मचारी योद्धा की तरह अपनी जान की परवाह किये बिना जुटे हुए हैं।.
छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक श्री संजय पटेल ने बताया कि बेमेतरा ग्रामीण वितरण केंद्र के अंतर्गत ग्राम झिरिया, बावाघटोली, उसलापुर की विद्युत सप्लाई शिवनाथ नदी में बाढ़ के कारण बंद थी। इसकी सूचना मिलने के बाद कनिष्ठ यंत्री एवं तकनीकी कर्मचारियों द्वारा गांव से 1.5 किलोमीटर दूर नाव से जाकर सुधार कार्य कर ग्रामों की विद्युत सप्लाई बहाल की गई। उन्होंने बताया कि बारिश का पानी जमा होने के कारण ट्रांसफार्मर लगभग पूरा पानी में डूब चुका था। अधीक्षण अभियंता श्री व्ही.आर.मौर्या ने बताया कि ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी होने की वजह से विद्युत सप्लाई बंद हो गया था। परंतु जलस्तर ऊपर होने के कारण तकनीकी खराबी को ठीक करने कर्मचारी नाव से पहुंचे और ट्रांसफार्मर की खराबी दूर की।
बेमेतरा सब डिविजन के सहायक अभियंता श्री गुलाब साहू ने बताया कि शिवनाथ नदी में बाढ़ आने के कारण बहिंगा नाला भी पूरे उफान पर था जिसके कारण 11 के.व्ही. बहेरघाट फीडर की सप्लाई बंद हो गई थी। जिसके कारण ग्राम बहिंगा, बहेरघाट, दमई एवं नवांगांव बस्ती की विद्युत सप्लाई बंद हो गई । उन्होंने बताया कि मख्य लाइन नदी किनारे होने के कारण बाढ़ में डूब गया था जिसका जम्फर काट कर गांवों को नई लाइन से सप्लाई दिया गया। सहायक अभियंता ने बताया कि कनिष्ठ यंत्री एवं तकनीकी कर्मचारियों द्वारा डूबान क्षेत्र में नाव से पहुंचकर तत्काल नये विद्युत विस्तार कार्य की लाइन को चार्ज कर उक्त ग्रामों में नवीन स्थापित ट्रांसफार्मर को चालू कर ग्रामों की विद्युत व्यवस्था बहाल की गई। उक्त प्रभावित ग्राम रांका वितरण केंद्र के अंतर्गत स्थित हैं। उच्च अधिकारियों द्वारा बेमेतरा ग्रामीण वितरण कंेद्र के कनिष्ठ यंत्री श्री जी.पी.बंजारे, रांका वितरण कंेद्र के कनिष्ठ यंत्री श्री अभितोश घोष एवं तकनीकी कर्मचारियों लाइन परिचारक श्रेणी-दो श्री रितेश, लाइन परिचारक श्रेणी-तीन श्री ओमेश्वर साहू, श्री भीखम साहू एवं श्री हिमांशु के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। - बेमेतरा : -कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम-चोरभट्ठी, जिया, नवागांव एवं नगर पालिका वार्ड क्र.08 मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त स्थान को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। चोरभट्ठी, जिया, नवागांव एवं नगर पालिका बेमेतरा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार राजकुमार मरावी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा होंगे।विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम-तारेगांव मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। तारेगांव के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार लुप्तम साहू एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह होंगे। विकासखण्ड साजा के ग्राम-घोटवानी मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। घोटवानी के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार चंद्रशेखर चंद्राकर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी होंगे। विकासखण्ड बेरला के ग्राम-मोहभट्ठा एवं रेवे मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम मोहभट्ठा एवं रेवे के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी श्री दुर्गेश कुमार वर्मा होंगे। उक्त स्थानों मे कुल 32 कोरोना पॉजिटिव के केस पाए गये है।
- बेमेतरा : महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार का इकाई चाइल्ड लाइन 1098 बेमेतरा के द्वारा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास बेमेतरा के चाइल्ड लाइन 1098 बेमेतरा ने नगर पंचयत नवागढ़ के मदिरा दूकान के आस-पास चखना का दुकान लगाने वाले 10 बच्चों का रेस्क्यू किया ।

चाइल्ड लाइन 1098 बेमेतरा और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने नंगर पंचायत नवागढ़ के दारू भठ्ठी के आस-पास 10 बच्चें जो 8-14 वर्ष के नाबालिक बच्चों के द्वारा चखना का दुकान लगाये जाने वाले बच्चों का रेस्क्यू किया गया। इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन बेमेतरा के द्वारा श्रम विभाग और बाल कल्याण समिति को दूरभाष के माध्यम से दिया गया।
बच्चों के माता - पिता को नवागढ़ थाना बुलाकर कथन लिखवाकर समझाईश दिया गया कि दोबारा इस प्रकार कार्य करते पाये जाने पर माता-पिता पर कठोर कार्यवाही किया जायेगा। इस संयुक्त अभियान में नवागढ़ थाना प्रभारी श्री अम्बर सिंह भरतद्वाज और आरक्षक क्षत्रपाल डहरिया, जगतारक डहरिया, श्री कांगरे, महिला आरक्षक सुनिता जांगडे एवं चाइल्ड लाइन 1098 बेमेतरा से सेंटर कोआर्डिनेटर सुश्रि दशोदी सिंह, टीम मेंम्बर दिनेश कश्यप, चेतन सिंह शामिल रहें। - बेमेतरा : जिले में विगत 02-03 दिनों से हुई बारिश से नदी नाले उफान पर है, वही खेतों में जलभराव की स्थिति निर्मित है। कृषि प्रधान बेमेतरा जिले मे दलहनी-तिलहनी जैसे अरहर, मूंग, उड़द एवं सोयाबीन जैसी फसलों को खेतों में जलभराव होने पर कीडे, बिमारी का सामना करना पड़ सकता है। फसल को बचाने के संबंध में कृषि विभाग द्वारा उपाय जारी किये गए है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत जलप्लावन व जलभराव से होने वाली क्षति से राहत-जिले में धान एवं सोयाबीन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत अधिसूचित है। जलप्लावन से क्षति होने पर धान फसल को छोड़ कर सोयाबीन में क्षतिपूर्ति दिये जाने का प्रावधान है।
जलप्लावन व जलभराव होने पर किसान यहां कर सकते है आवेदन- सोयाबीन फसल में जलप्लावन व जलभराव से क्षति होने पर बीमित कृषक अधिसूचित फसल सोयाबीन हेतु जिले में अधिसूचित बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंश कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 1800-209-5959 से सीधे संपर्क कर सकते है अथवा ग्राम के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी, संबंधित बैंक, विकासखण्ड के कृषि अथवा राजस्व अधिकारी को बीमित फसल के ब्यौरे, क्षति की मात्रा, क्षति के कारण लिखित रूप में 72 घण्टे के भीतर सूचित कर सकते है। -
समूह ने कमाया 58 हजार रु. का मुनाफा
बेमेतरा : राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरूवा व बाडी के अंतर्गत जिले के साजा ब्लाॅक के ग्राम पंचयात टिपनी में आदर्श गौठान का निर्माण किया गया है। साथ ही गौठान मे वर्मी बेड स्थापित कराया वर्मी बेड में वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिये माॅ महामाया महिला एवं स्व सहायता समूह का गठन कृषि विभाग की एक्सटेंशन रिफार्म आत्मा योजनांतर्गत पंजीकृत किया गया है।
शुरूवात में महिला समूहों को वर्मी कम्पोस्ट के विषय में जानकारी नही थी फलस्वरूप कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग की एक्सटेंशन रिफार्म आत्मा योजनांतर्गत श्री जितेन्द्र कुमार ठाकुर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी , श्री बलंवत डडसेना ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री लुकेश सेन सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं उद्यान विभाग व कृषि विज्ञान केन्द्र के सयुक्तत्वाधान में महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया ।जिसमें वर्मी खाद बनानें की विधि एवं उससे होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया जिससे महिलाओं की रूचि इस विषय में बडी और उन्होने रूची लेकर मेहनत किया और अनकी मेहनत रंग लाई आज इसी मेहनत का परिणाम है कि 30 क्विंटल वर्मी खाद जिसे विभाग को बेचकर 45000 रूपये आमदानी प्राप्त हुआ एवं साथ ही गौठान में उपलब्ध गोबर खाद को बेस्ड डीकम्पोसर से उपचारित कर चार टेªक्टर गोबर खाद तैयार कर 13000 रूपये की आमदानी प्राप्त किया गया। राशि का भगतान प्राप्त होते हि महिलाओं मे काफी प्रसन्नता थी ।छ.ग. शासन की इस महती योजना से ना कि सिर्फ महिलाओं को फायदा हो रहा है बल्कि जिले के किसानों को सही समय पर जैविक खाद उपलब्ध हो रहा है इस योजना से जैविक खेती को भी पूरा बढावा मिल रहा है लाॅकडाऊन में छ.ग. शासन की दूरगामी सोच से इस कोरोना वायरस कोविड-19 संकंट की घडी में भी सुराजी गांव योजना संजीवनी की तरह काम कर रही है। - बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के ग्राम-मोहतरा एवं तहसील थानखम्हरिया के ग्राम-पदमी, गातापार (उमरावनगर), कोपेडबरी मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त स्थान को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम-मोहतारा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार साजा चंद्रशेखर चंद्राकर एवं ग्राम-पदमी, गातापार (उमरावनगर), कोपेडबरी के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार थानखम्हरिया श्री नीलम सिंह पिस्दा एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे।इसी प्रकार बेमेतरा वार्ड नं.03 नगर पालिका एवं हथमुड़ी मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बेमेतरा एवं हथमुड़ी के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार राजकुमार मरावी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा होंगे। विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम-नारायणपुर मे कोरोना पाजिटिव के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। नारायणपुर के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार लुप्तम साहू एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह होंगे। उक्त स्थानों मे कुल 28 कोरोना पॉजिटिव के केस पाए गये है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशानुसार कन्टेनमेंट जोन में निम्नानुसार कार्यवाही की जावेगीः- उक्त चिन्हांकित क्षेत्रों अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जावेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल इत्यादि जॉच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जावेगा।
जारी आदेश में कन्टेनमेंट जोन में केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनेटाईजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई.किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन, घरों का एक्टिव सर्विलांस और खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। - बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 29 अगस्त 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में अब तक 948.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 1175.6 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 663 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है।
संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 1002 मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील मे 1068 मि.मी. वर्षा तथा साजा तहसील मे 834 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले मे पिछले 24 घण्टे के दौरान 29 अगस्त सवेरे 8 बजे की स्थिति मे बेमेतरा तहसील मे 20 मि.मी., बेरला तहसील मे 52 मि.मी., साजा तहसील मे 50 मि.मी., नवागढ़ तहसील मे 15 मि.मी., थानखम्हरिया 42 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। - बेमेतरा : शासन से मान्यता प्राप्त राजपत्रित अधिकारी संघ जिला इकाई बेमेतरा के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज शुक्रवार को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल से अपने कतिपय मांगो एवं समस्याओं के संबंध में मुलाकात की। विगत दिनों एक दैनिक समाचार पत्र में ट्रांजिट हॉस्टल में आवंटित कक्ष में निवास नहीं करने को लेकर कुछ अधिकारियों के नाम सहित खबर छापी गई थी इसके संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया गया तथा आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रांजिट हॉस्टल में आबंटित कक्ष में सभी अधिकारी निवास करते हैं किंतु कुछ कतिपय तत्वों द्वारा इस आशय की असत्य भ्रामक एवं निराधार खबरें प्रकाशित किया जा रहा है कि हाॅस्टल मे अधिकारी निवास नहीं करते और रायपुर दुर्ग और बिलासपुर से आना-जाना करते हैं अधिकारियों में इस तरह के भ्रमित खबरों के कारण अधिकारियों में रोष व्याप्त है जहां कोविड-19 वायरस के कारण अधिकारी विपरीत परिस्थितियों में भी जनता की सेवा के कार्य को निर्विघ्न रुप से संपादित कर रहे हैं तथा शासन और प्रशासन द्वारा उन्हें दिए गए उत्तरदायित्व का इस कठिन परिस्थितियों में भी भली-भांति निर्वहन कर रहे हैं। वहीं इस तरह की खबरें प्रकाशित किए जाने के कारण जहां उनके मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है वहीं इससे शासन और प्रशासन की छवि भी धूमिल हो रही है। संघ ने मांग किया है कि इस प्रकार के खबरों के प्रकाशन पर रोक लगाई जाए तथा इसके लिए उत्तरदायीं व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए और निर्णय लिया गया कि संबंधित समाचार पत्रों के प्रकाशक एवं संपादक को भी इस आशय का पत्र प्रेषित किया जाए कि भविष्य में इस प्रकार की आधारहीन तथ्यपरक खबरों पर वह संज्ञान लेंगे तथा आवश्यक कार्यवाही करें। प्रतिनिधि मण्डल मे जिला विपणन अधिकारी श्री बी. एल. चंद्राकर, जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी रमाकांत चंद्राकर, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. यशपाल सिंह, उपसंचालक पशुधन विकास विभाग डाॅ. राजेन्द्र भगत, नायब तहसीलदार रोशन साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज एक आदेश जारी कर प्रशासनिक दृष्टिकोण से लिंक कोर्ट के संबंध मे आदेश जारी किया है।
इसके मुताबिक अपर कलेक्टर बेमेतरा का साप्ताहिक लिंक कोर्ट प्रत्येक बुधवार को तहसील कार्यालय साजा मे एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) साजा का लिंक कोर्ट प्रत्येक बुधवार को तहसील कार्यालय थानखम्हरिया मे लगेगा। -
बेमेतरा : मौसम वैज्ञानिकों द्वारा बेमेतरा जिले में आगामी 24 घंटो में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान जिले में तेज हवाएं एवं आंधी भी चल सकती हैै। जारी चेतावनी के मद्देनजर कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने राजस्व सहित आपदा प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन को अर्लट रहने के निर्देश जारी किए हंै। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से इस दौरान जलभराव की संभावना वाले इलाकों और बस्तियों पर खास नजर रखने को कहा है, ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में तत्काल लोगों की मदद की जा सके।
मौसम विभाग द्वारा मौसम विज्ञान केन्द्र लालपुर, रायपुर से जारी चेतावनी के अनुसार आने वाले 24 घण्टों में बेमेतरा सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। ऐसी परिस्थितियों में जिला प्रशासन ने भी आम नागरीको से अपने घरों में ही रहने की अपील की है।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अमले सहित आपदा प्रबंधन में लगे कर्मियों तथा अधिकारियों को सभी जरूरी उपकरणों-सामानों के साथ तैयार रहने को कहा है। जिले में कहीं से भी जलभराव, बाढ़ या तेज आंधी से नुकसान पर तत्काल प्रभावितों को मदद पहुंचाने के सभी इंतजाम करने के निर्देश कलेक्टर ने जारी किए हैं।
जिलाधीश ने भारी बारिश, वज्रपात एवं आंधी से हुई जनहानि, फसलहानि, पशुहानि या संपत्ति आदि की हानि के विस्तृत आंकलन तत्काल करने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि प्रभावितोे को राजस्व पुस्तिका परिपत्र 6-4 के तहत त्वरित मुआवजा सहायता उपलब्ध कराई जा सके। कलेक्टर ने ग्रामीण एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में जलभराव की संभावना वाली बस्तियों एवं जगहों से भी विपरीत परिस्थितियों में लोगों को सुरक्षित निकालने के भी इंतजाम पहले से ही करने के निर्देश दिए हैं। -
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला के ग्राम-सिवार मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त स्थान को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। सिवार के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार बेरला श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री दुर्गेश कुमार वर्मा होंगे।
इसी प्रकार ग्राम-बारगांव एवं आन्दु मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बारगांव एवं आन्दु के प्रभारी अधिकारी रविन्द्र कुर्रे नायब तहसीलदार एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री दुर्गेश कुमार वर्मा होंगे। विकासखण्ड साजा के छ.ग.रा.वि.मर्या.क. साजा एवं नगर पंचायत परपोड़ी मे कोरोना पाजिटिव के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
साजा एवं परपोड़ी के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री चंद्र्रशेखर चंद्राकर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे। इसी प्रकार पंजाबी पारा बेमेतरा मे कोरोना पाजिटिव के केस पाये जाने के कारण उक्त स्थान को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बेमेतरा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री राजकुमार मरावी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री जगन्नाथ वर्मा होंगे। उक्त स्थानों मे कुल 17 कोरोना पॉजिटिव के केस पाए गये है।
- बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 28 अगस्त 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 912.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 1155.6 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 648 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है।
संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 950 मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील मे 1026 मि.मी. वर्षा तथा साजा तहसील मे 784 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
प्रदेश मे पिछले दो-तीन दिनो से मानसून सक्रिय रहने से बेमेतरा जिले मे भी बारिश दर्ज की गई है। जिले मे पिछले 24 घण्टे के दौरान 28 अगस्त सवेरे 8 बजे की स्थिति मे बेमेतरा तहसील मे 100 मि.मी., बेरला तहसील मे 103 मि.मी., साजा तहसील मे 130 मि.मी., नवागढ़ तहसील मे 26 मि.मी., थानखम्हरिया 120 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। - बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 27 अगस्त 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 816.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।सर्वाधिक 1055.6 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 622 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 847 मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील मे 906 मि.मी. वर्षा तथा साजा तहसील मे 654 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
-
कलेक्टर ने दिए लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। कल कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक मे धान खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन, गिरदावरी, बाढ़ आपदा से निपटने सहित राजस्व प्रकरणों की निराकरण की स्थिति की समीक्षा की।

कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत सभी लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर लिया जावे। राजस्व अधिकारी मानवीय सहानुभूति बरत कर पीड़ितों को शीघ्र लाभ पहुँचाने की दिशा मे कार्यवाही करें।

इस मौके पर अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा-जगन्नाथ वर्मा, बेरला-दुर्गेश कुमार वर्मा, साजा-आशुतोष चतुर्वेदी, नवागढ़-श्रीमती ज्योति सिंह, खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा, सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

कलेक्टर ने अधिकारियों को समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खाद्य अधिकारी ने बताया कि 17 अगस्त से प्रारंभ पंजीयन कार्य 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

गत खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 मे पंजीकृत किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए पंजीकृत मान जायेगा। कलेक्टर ने गिरदावरी का कार्य त्रुटिरहित एवं सावधानी पूर्वक करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होने अधिकारियों से कहा कि किसान पंजीयन हेतु गत वर्ष किसानों का डाटा केरी फार्वड कर लिया जाए। कलेक्टर ने 20 सितम्बर तक गिरदावरी का कार्य पूर्ण करने के निदेश अधिकारियों को दिए।
बैठक के दौरान नगरीय क्षेत्रों के अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन, शासकीय विभागों को भूमि आबंटन प्रकरणों की जानकारी, नगरीय क्षेत्रों मे रियायती एवं गैर रियायती दर मे आबंटित भूमि को फ्री होल्ड करना, राजस्व प्रकरणों का निराकरण-नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, बटांकन, अतिक्रमण हटाने की कार्यचाही डायवर्सन भू-अर्जन की समीक्षा की। राजस्व मद की वसूली-भू-राजस्व, पंचायत उपकर, शाला उपकर, परिवर्तित भूमि का लगान, नजूल प्रीमियम के संबंध मे जानकारी ली।
- बेमेतरा : स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री आलोक शुक्ला ने बेमेतरा जिले में संचालित पढ़ई तुहर दुआर के अन्तर्गत विकासखण्ड बेरला के ग्राम टेमरी एवं तिवरैया तथा विकासखण्ड साजा के ग्राम सैगोना के मोहल्ला कक्षा का निरीक्षण किया गया।

उनके द्वारा स्वयं छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, पालकों से बातचीत करते हुए पढ़ाई के साथ-साथ नई शिक्षा नीति के अवधारणा के अनुरूप स्थानीय कारीगरों जैसे बढ़ई, मूर्तिकार या अन्य कलाकारो से सहयोग लेते हुए बच्चों में भिन्न-भिन्न कौशलों के विकास हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया तथा जिला एवं विकासखण्ड के अधिकारियों को सघन एवं सतत् माॅनीटरिंग करने का भी निर्देश दिये।
प्रमुख सचिव के द्वारा जिले में संचालित शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय बेमेतरा में बैठक लिया गया, इस बैठक में कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी, श्री कमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक एवं विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी उपस्थित थे। बैठक में विद्यार्थियों के प्रवेश, आनलाईन कक्षा, निःशुल्क पाठयपुस्तक वितरण आदि की जानकारी से अवगत हुए, उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को भवन के मरम्मत, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, फर्नीचर क्रय, पुस्तकालय निर्माण, प्रयोगशाला कक्ष की स्थापना आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक के उपरांत प्रमुख सचिव ने जिले में संचालित निजी विद्यालय एलंस पब्लिक स्कूल बेमेतरा का भी विजिट जिले के कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य के साथ करते हुए जिले में चयनित उत्कृष्ट विद्यालय के पुस्तकालय, प्रयोगशाला कक्ष, फर्नीचर आदि को प्राइवेट स्कूलों की भांति बनाने एवं सुसज्जित करने के निर्देश दिये। उन्होने अपनी प्रेरणादायी उद्बोधन में यह भी कहा कि इस विद्यालय के नाम के साथ-साथ हर काम में भी उत्कृष्टता की झलक हो इस विजन के साथ योजनाबद्ध कार्य किया जाये। - बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा मे एवं ग्राम पंचायत डोंगीतराई मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त स्थानों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
साजा तहसील के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार साजा श्री चंद्रशेखर चंद्राकर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे। इसी प्रकार नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत ठेंगाभाठ एवं तहसील नांदघाट के ग्राम अकोली मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। नवागढ़ तहसील के प्रभारी अधिकारी सुश्री रेणुका रात्रे तहसीलदार नवागढ़ एवं तहसील नांदघाट के प्रभारी अधिकारी श्री प्रफुल्ल रजक प्रभारी तहसीलदार एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी नवागढ़ श्रीमती ज्योती सिंह होंगे। उक्त स्थानों मे कुल 04 कोरोना पॉजिटिव के केस पाए गये है। - बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 26 अगस्त 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 768 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।सर्वाधिक 986 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 580 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 800 मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील मे 870 मि.मी. वर्षा तथा साजा तहसील मे 604 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज एक आदेश जारी कर मोहर्रम के अवसर पर 30 अगस्त रविवार को बेमेतरा जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त दिवस को जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें तथा मद्य भण्डागार पूर्णतः बंद रहेगी।
कलेक्टर श्री तायल ने आबकारी अमले को उक्त शुष्क दिवस में किसी भी अधिकृत एवं अनाधिकृत स्थानों से मदिरा का अवैध निर्माण, आधिपत्य, परिवहन, क्रय-विक्रय, भण्डारण तथा संभावित अवैध मदिरा विक्रय अड्डों पर सतत् निगरानी एवं नियंत्रण रखा जावे, ताकि मादक पदार्थो पर बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहे।
उक्त निर्देशों का कडाई से पालन किया जाकर प्रशासनिक सुविधा अनुसार आबकारी मुख्य आरक्षको एवं आरक्षकों की ड्यूटी लगाये जाने के आदेश दिए है। इस संबंध में संबंधित विभाग द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाने के साथ-साथ उन्हें जप्त करने की दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। - बेमेतरा : कोरोना संक्रमण काल में भी विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई में निरंतरता बनी रहे इस हेतु स्कूल शिक्षा विभाग छ.ग. शासन द्वारा निरंतर प्रयास जारी है जहां एक ओर पढ़ई तुहर दुआर कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में आॅनलाईन कक्षाओं का नियमित संचालन किया जा रहा है, वही दूसरी ओर ऐसे क्षेत्र जहां नेटवर्क की समस्या रहती है या जिन विद्यार्थियों के पास स्मार्ट फोन की सुविधा नही है उनके लिए पढ़ई तुहर पारा के तहत स्थानीय शिक्षक शिक्षिका के अलावा ग्राम के पढ़े लिखे युवक युवतियों के सहयोग से मोहल्ला स्कूलों का संचालन किया जा रहा है।

मंगलवार 25 अगस्त 2020 को जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी द्वारा विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम मरका, खाम्ही एवं पड़कीडीह में संचालित मोहल्ला स्कूल का अवलोकन किया गया। मरका में तीन स्थानों पर मोहल्ला स्कूल संचालित है जिसमें ग्राम के दो युवतिया कु. महिमा एवं कु.योगिता साहू तथा एक युवक श्री विरेन्द्र कुमार ध्रुव द्वारा शिक्षक का सहयोग कर रहे है। ग्राम खाम्ही की एक युवती कु.सुप्रिया सोनी का सहयोग शामिल है तथा पड़कीडीह में स्थानीय शिक्षिका के साथ दो किशोरी बहनों कु. सुकन्या शुक्ला एवं परमेश्वरी शुक्ला मोहल्ला स्कूल के संचालन में निःस्वार्थ भाव से सहयोग कर रही है। इस प्रकार से शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं ग्राम के युवक-युवतियों का शिक्षा के प्रति सेवाभाव प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है।
मोहल्ला कक्षा के संचालन के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सेनेटाईजर, मास्क का उपयोग करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करने की निर्देश दियेे। निरीक्षण के दौरान श्री कमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक, श्री खिरामन वर्मा एवं बी.आर.सी. श्री सतीष शर्मा उपस्थित थे।
- लोकवाणी की 10 वीं कड़ी का प्रसारण 13 सितंबर को
बेमेतरा: - मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार “समावेशी विकास, आपकी आस“ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। इस विषय से संबंधित सवाल कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 26 एवं 27 अगस्त को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके रिकाॅर्ड करा सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 10 वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 13 सितंबर को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा - बेमेतरा : -कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेमेतरा वार्ड नं. 02 एवं वार्ड नं. 20 मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त स्थानों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र के चैहद्दी ग्राम-पिकरी, भोईनाभांठा, फरी एवं किरकी को कन्टेनमेंट जोन का क्षेत्र घोषित किया गया है।बेमेतरा के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार बेरला श्री राजकुमार मरावी प्रभारी तहसीलदार एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा श्री जगन्नाथ वर्मा होंगे। उक्त स्थान मे कुल 08 कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
- बेमेतरा: -राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा, सिविल सर्जन डाॅ. वंदना भेले, नोडल अधिकारी डाॅ. समता रंगारी (अंधत्व) के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 अगस्त से 08 सितंबर 2020 तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा पूरे बेमेतरा जिले में किया जाना है। नोडल अधिकारी डाॅ. समता रंगारी ने बताया कि हमारी आंखे हमारे मरने के बाद भी किसी के काम आ सकती है। मनुष्य की मृत्यु के बाद उसके शरीर के एक ही अंग काम आ सकता है, वो है नेत्र। नेत्रदान मृत्यु के बाद ही किया जाता है। नेत्रदान के लिए यह जरूरी नहीं है कि वह अपने जीते जी घोषणा पत्र भरा हो। नेत्रदान कोई भी व्यक्ति कर सकता है, किन्तु रेबीज, एड्स, टिटेनेस, हेपेटाइटिस, सर्पदंश, लेप्रोसी, जहर, सिफलिस, डूबकर या जलकर, आॅख का कैंसर, फाॅसी लगााकर, ब्लड कैंसर, सेप्टीसीमिया, तपेदिक एवं संक्रामक बीमारी व्यक्ति नेत्रदान के लिए उपयुक्त नही रहती।
यदि किसी की आंख के काॅर्निया की सफेदी काॅर्नियल ओपेसिटी के कारण दृष्टिहीनता है तो उसकी काॅनिया बदलने से वह व्यक्ति अंधेपन से छुटकारा पा सकता है और नेत्रदान करने वाला व्यक्ति मरने के बाद भी इस व्यक्ति की आंख से दुनिया देख सकता है। आॅख के काॅनिया में सफेदी आंखो के संक्रमण, चोट लगने, विटामिन ए की कमी, कुपोषण, काॅनियल डिस्ट्राॅफी और कुछ जन्मजात कारणो से होती है। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति की आंख में घाव हो जाए व उसकी पुतली कमजोर हो जाए तो उसकी आंखो की संरचना खराब होने से बचाने के लिए भी पुतली बदलने का आॅपरेशन किया जाना है जो कि एक आपातकालीन स्थिति है। कोरोना महामारी के समय केवल आपातकालीन आॅपरेशन किये जा रहे है। नेत्रदान संबंधी प्रक्रिया कोविड-19 से बचाव शासन के समस्त दिशा-निर्देर्शो का पालन करके किया जाना है। नेत्रदान के लिए मृत व्यक्ति के वारिस से लिखित सहमति लेने के बाद ही प्रशिक्षित अधिकारी के द्वारा मृत्यु के 06 घंटे के भीतर नेत्र गोलक को निकाला जाता है। मृत्यु के बाद मृतक की आंखे बंद कर देनी चाहिए, पंखा भी बंद देना चाहिए। गर्मी का समय हो तो पलकों के ऊपर गीला कपड़ा या रूई रख दें। यदि बर्फ हो तो कपड़े/रूई के ऊपर रख दें। आंखे किसे दिया जाता है ये गुप्त रखा जाता है। एक व्यक्ति के नेत्रदान से 2 दृष्टिहीन पुनः दुनिया देख सकते है। नेत्रदान के लिए बेमेतरा के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. समता रंगारी मो. नम्बर 8839326645 और श्री विजय देंवागन सहायक नेत्रदान अधिकारी 9926776556 से संपर्क किया जा सकता है। नेत्रदान के संबंध में बैठक में नेत्र सहायक अधिकारी श्री विजय देवांगन, श्री व्ही.के बघेल, श्री विनोद कुमार साहू, श्री राकेश कुमार साहू, श्री ओंकार सिंह चद्रांकर, कुमारी दीपा शर्मा, श्रीमती सीमा मण्डावी, श्रीमती आशा बरवा, उपस्थित थे। आइये नेत्रदान कर, किसी की अॅधेरी दुनिया में रोशनी भरें। - बेमेतरा: -महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना बेमेतरा मे 12 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कार्यकर्ता/सहायिका की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। दिनांक 25 अगस्त से 08 सितम्बर 2020 तक कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं एवं भरे हुए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 09 सितम्बर निर्धारित की गई है। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 पद एवं सहायिका के 11 पद रिक्त है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बेमेतरा ने बताया कि बेमेतरा तहसील के ग्राम बसनी आं.बा.केन्द्र क्र.1 कार्यकर्ता के 01 पद, इसी तरह सहायिका के खम्हरिया आं.बा.केन्द्र क्र.2, पथर्रा आं.बा.केन्द्र क्र.2, बिरमपुर आं.बा.केन्द्र, मुलमुला आं.बा.केन्द्र क्र.1, अमोरा आं.बा.केन्द्र क्र.1, भनसूली आं.बा.केन्द्र क्र.1, नवागांव (कर.)आं.बा.केन्द्र, चोरभठ्ठी आं.बा.केन्द्र क्र.1, करंजिया आं.बा.केन्द्र , फरी आं.बा.केन्द्र एवं कन्तेली आं.बा.केन्द्र मे आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद रिक्त है।परियोजना अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि आवेदन पत्र सीधे अथवा डाक के माध्यम से एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बेमेतरा वार्ड नं. 13 सिंघैरी बेमेतरा मे निर्धारित तिथि के पूर्व कार्यालयीन समय 10ः30 से 5ः30 तक जमा किये जा सकते है। दोनो पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। आंबा कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जायेगा। दोना पद के लिए आयु सीमा 18 से 44 वर्ष की होगी। (एक वर्ष या उससे अधिक समय की सेवा का अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता/सहायिका को नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा मे 3 वर्ष तक छुट दी जायेगी।) ग्रामीण क्षेत्र मे आवेदिका उसी ग्राम के होगी जिस ग्राम हेतु विज्ञापन जारी हुआ है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता पद हेतु शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पुराना 11वीं बोर्ड/12वीं बोर्ड तथा सहायिका हेतु कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक एवं पात्र महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन 09 सितम्बर 2020 तक -कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बेमेतरा वार्ड नं. 13 सिंघैरी बेमेतरा के पते पर प्रेषित किया जा सकता है।


























.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)