- ग्राम-नगर पंचायत बेरला वार्ड नं.14 एवं बुचीपुर कंटेनमेंट जोन घोषित
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने कल देर शाम एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेरला वार्ड नं. 14 मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए नगर पंचायत बेरला वार्ड नं. 14 को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
उक्त क्षेत्र के चैहद्दी को कन्टेनमेंट जोन का क्षेत्र घोषित किया है। नगर पंचायत बेरला वार्ड नं. 14 के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री डी.आर.डाहिरे होंगे। विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम-बुचीपुर मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम-बुचीपुर के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री लुप्तम साहू एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी नवागढ़ श्री जगन्नाथ वर्मा होंगे। - बेमेतरा : भारत का राजपत्र (आसाधारण) खण्ड-1 प्राधिकार से प्रकाशित सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना दिनांक 19 दिसम्बर 2019 के अनुसार सड़क प्रयोक्ताओं के बीच जागरुकता को बढावा देने के लिए बेमेतरा जिले मे संसद सदस्य (लोकसभा) की अध्यक्षता मे संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया गया है।इस संबंध मे 11 सितम्बर 2020 शुक्रवार को समय 12 बजे कार्यालय कलेक्टोरेट बेमेतरा के दृष्टि सभाकक्ष मे जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित किया गया है। जिसमे जिले मे निवास करने वाले संसद सदस्य (राज्यसभा) विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।
- बेमेतरा: -धान हमारी छत्तीसगढ़ की प्रमुख फसल है। हमारी इस बहुपयोगी फसल पर कीट व रोगों के रूप में खतरा मण्डरा रहा है। अतः कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. जी.पी. आयम ने कृषकों को कीट व रोगांे के संबंध में सचेत रहने के सलाह दी है। उन्होंने कृषकों को कहा है कि कृषक भाई धान की फसल में कीट व रोगों के लक्षण के आधार पर अनुशंसित मात्रा में कीटनाशकों व दवाओं को प्रयोग करें।
कीट वैज्ञानिक डाॅ. (श्रीमती) एकता ताम्रकार ने बताया कि वर्तमान में धान में तनाछेदक, पत्ती मोड़क (चितरी) व पेनिकल माइट का प्रकोप देखा जा रहा है। साथ ही झुलसा रोग व शीथगलन रोग की समस्या देखी गई है। तनाछेदक, पत्ती मोड़क (चितरी) कीट की रोकथाम हेतु कार्टाप हाइड्रोक्लोराइड 50 प्रतिशत, एस.पी. 400-500 ग्राम प्रति एकड़ या बाइफेन्थ्रिन 10 प्रतिशत, ई.सी. 200 मि.ली. प्रति एकड़ या क्लोरेन्ट्रिनिलीप्रोल 20 प्रतिशत ई.सी. 60-70 मिली. प्रति एकड़ या फ्लूबंेडामाइड 39.35 प्रतिशत, एस.सी. 25-30 मिली. प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। पेनिकल माइट अभी नई समस्या के रूप में दिखाई दे रहा है। कृषक भाई सफेद पेनिकल या लाल या बदरंगे रंग के पेनिकल के लक्षण के आधार पर इसे आसानी से पहचान सकते हैं इसकी रोकथाम हेतु डाइकोफाल 18.5 प्रतिशत ई.सी. 1 लीटर या प्रोपारजाइट 57 प्रतिशत ई.सी. 500 मि.ली. या स्पाइरोमेसिफेन 22.9 प्रतिशत, एस.सी. 150 मिली. प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। शीथगलन रोग या झुलसा रोग के लिए ट्राइसाइक्लाजोल फफूंदनाशी 200 मिली. या टेबुकोनाजोल 300 मिली. या हेक्साकोनाजोल 200 मिली. प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करें। -
बेमेतरा : कोरोना काल की वर्तमान कठिन परिस्थिति एवं विद्यालयो में बंद पढाई के बीच बच्चों को शिक्षा से जोडे रखने एवं उनमे शैक्षिक अभिरुचि जागृत करने के मुख्य उद्देश्य को लेकर साजा विकासखण्ड के संकुल केंद्र नवागांवकला के ग्राम ठरकपुर, डगनिया, पतोरा, मटिया, जेवरा, नवागांव कला में “पढ़ई तुंहर दुवार“ अन्तर्गत मोहल्ला क्लास संचालित किया जा रहा है।

सभी बच्चे को सोशल डिस्टेंस का पालन एवं मास्क का उपयोग कराते हुए अध्यापन कार्य करा रहे है।
इसी प्रकार विकासखंड नवागढ़ के संकुल-अँधियारखोर के ग्राम देवरी में पढ़ाने वाले छात्रा निधि साहू बीएससी (नर्सिंग), बीना यादव बी.ए. की छात्रा जो की बच्चांे को जुलाई के अंतिम सप्ताह से अपने घर में बड़ी लगन और मेहनत से अध्यापन कार्य करा रहे है, और अधिक संख्या में क्लास आने के लिए जागरूक कर रहे है।
साथ ही ग्राम वासियों को भी अपने बच्चो को घर में समय निकालकर पढाई कराने को लेकर जागरूक कर रहे है। - बेमेतरा : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के उचित मूल्य के दुकानों एवं हाकरो द्वारा सितम्बर माह मे उपभोक्ताओं को वितरण के लिए पोषण सूरक्षा अधिनियम के तहत प्रचलित राशनकार्डों एवं हाकरों के लिए माह सितम्बर के लिए केरोसिन का आबंटन जारी किया। सितम्बर 2020 मे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित सभी प्राथमिकता, अंत्योदय एवं अन्नपूर्णा राशकार्डों को केरोसिन की पात्रता होगी।
खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों को अधिकतम 2 लीटर मिट्टी तेल, ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों मे अधिकतम 2 लीटर केरोसिन की पात्रता होगी। केरोसिन वितरण करने वाले हॉकर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित उचित मूल्य की दुकान के समक्ष खड़े होकर राशनकार्डधारियों को केरोसिन वितरण करेंगे। हॉकरों के लिए प्रति हॉकर 85 लीटर के मान से पृथक आवंटन जारी किया गया है। विभाग द्वारा माह सितम्बर के लिए जारी की गई कुल केरोसिन मे से बेमेतरा जिले के लिए 108 किलोलीटर केरोसिन का आवंटन जारी किया गया है। - बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने कल देर शाम एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिला विकासखण्ड साजा के ग्राम-बुधवारा मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम-बुधवारा को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
उक्त क्षेत्र के चौहद्दी को कन्टेनमेंट जोन का क्षेत्र घोषित किया है। ग्राम-बुधवारा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री चंद्रशेखर चंद्राकर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे। विकासखण्ड बेरला के ग्राम-टकसीवा मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
टकसीवा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री डी.आर.डाहिरे होंगे। इसी प्रकार तहसील बेमेतरा के ग्राम-दाढ़ी एवं एस.पी.निवास बेमेतरा मे कोरोना वायरस के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। दाढ़ी एवं बेमेतरा के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार श्री अजय चंद्रवंशी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा होंगे। - बेमेतरा : महिला एवं बाल कल्याण एवं स्वास्थ्य समिति की बैठक आज शुक्रवार को समिति के सभापति श्रीमती भुवनेश्वरी पोषण वर्मा, सभापति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में श्री अंजु बघेल, जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती पुष्पा साहू, जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती अनिता अग्रवाल जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री रमाकान्त चन्द्राकर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बेमेतरा, श्री एस.के. शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा, श्री विप्लव घृतलहरे एस.डी.ओ. पी.एच.ई, उपस्थित रहे। बैठक में श्रीमती अनिता अग्रवाल जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा रेडी-टू-ईट प्रदायकार्य कर रहे महिला समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका की नियुक्ति एवं आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया तथा 07 सितंबर 2020 से आंगनबाड़ी केन्द्र शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खोला जाना है इस हेतु विस्तृत जानकारी दिया गया तथा जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने हेतु आग्रह किया गया। श्री एस.के शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोविड-19 बीमारी, जांच करने की तरीके एवं इनसे बचने के उपाय के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही नांदघाट में मीठा जल आपूर्ति संकट तथा हैण्डपंप तथा स्कूलों, बसाहटो में वर्तमान में हुए नलकूप तथा पूर्व में हुए नलकूप की जानकारी चाही गई एवं गौठानों में किये जाने वाले नलकूप खनन की सूची प्रदाय हेतु कार्यपालन अभियन्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से चाही गई है। - बेमेतरा : जिला बेमेतरा में बच्चों में कुपोषण की स्तर में कमी लाने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सफल साबित हुआ। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान 2 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री के द्वारा शुभारंभ किया गया। जिले में कुपोषण की स्तर माह अक्टूबर 2019 की स्थिति में 6 माह से 5 वर्ष तक के 13680 कुपोषित बच्चें दर्ज
थे। विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि सुपोषण अभियान अंतर्गत बच्चों को गुड़ चिकी, अतिरिक्त पोषण आहार के रूप में गर्भभोजन के तहत् खिचड़ी/दलिया 6 माह से 3 वर्ष के कुपोषित बच्चों तथा शिशुवती माताआंे एवं एनीमिक महिलाओं को जिले के चिहांकित 78 आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रारंभ किया गया था। कोविड-19 लाॅकडाउन की स्थिति में सुखा राशन का वैकल्पिक व्यवस्था कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा हितग्राहियों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर, महतारी जतन योजना, पूरक पोषण आहार एवं सुपोषण अभियान के सहयोग से कुपोषण में 3.50 प्रतिशत की कमी आई है। वर्ष 2019 फरवरी की स्थिति में जिले का कुपोषण स्तर 19.06 प्रतिशत था जो घटकर 15.56 प्रतिशत पहुंच गया है। इस सफलता का मुख्य पात्र जमीनी स्तर पर काम करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक तथा स्वास्थकर्मी के सहयोग से हुआ है। - बेमेतरा : छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बनाया गया ‘‘मोर बिजली ऐप‘‘ बहुत उपयोगी साबित हो रहा है। इस ऐप को कोई भी उपभोक्ता गुगल प्ले स्टोर में जाकर निःशुल्क डाउनलोड कर ऐप के माध्यम से घर बैठे बिजली संबंधी कार्यो का निपटारा बड़ी आसानी से कर सकता है।
मोर बिजली ऐप में निम्नदाब विद्युत उपभोक्ताओं के लिये बिजली का बिल प्राप्त करने तथा उनके भुगतान की भी सुविधा प्रदान की गयी है। ऐप में बिजली सप्लाई संबंधित शिकायत दर्ज कराने के साथ ही मीटर रीडिंग भेजने के अलावा विगत छः माह के बिजली बिल भुगतान का विवरण भी उपलब्ध है।
उपभोक्ता अपने विद्युत खपत की पैटर्न एवं टैरिफ (बिजली की दर) के संबंध में जानकारी ले सकता है। छ.ग. शासन द्वारा घरेलु उपभोक्ताओं को दी जा रही छूट (बिजली बिल हाफ योजना) का विवरण भी एप में मौजूद है। दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने सभी उपभोक्ताओं से ‘‘मोर बिजली ऐप‘‘ का अधिकाधिक उपयोग करने की अपील की है ताकि उन्हें पाॅवर कंपनी द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ मिल सकेे। - बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 04 सितम्बर 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 961.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 1186 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 679 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है।
संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 1024 मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील मे 1074 मि.मी. वर्षा तथा साजा तहसील मे 844 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। - बेमेतरा : जिला बेमेतरा के विकासखंड साजा के संकुल बीजा के ग्राम मोतेसरा में कोरोना वायरस के संक्रमण के समय जब सभी स्कूल बन्द हैं तो बच्चों को अध्ययन अध्यापन, पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए ग्राम मोतेसरा में शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश से शिक्षिका श्रीमती बसंती निर्मलकर एवं शिक्षक श्री मनहरण अध्यापन कार्य करा रहे है साथ ही साथ बच्चो को पोर्टफोलियो बनाना मिट्टी के खिलौने बनाना सिखा रही है।

मोहल्ला क्लास में 15 बच्चे उपस्थित रहते है और मन लगाकर अध्ययन कर रहे है। स्कूल के द्वारा सभी बच्चों के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है, और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अध्ययन कर रहे है। बच्चो को कोरोना महामारी के समय कैसे सावधानी से रहना है और साफ दृ सफाई में रहना है, किसी भीड़ वाले जगह में नहीं जाना है तथा नियमित क्लास आना है।
आदि जानकारी भी दिया जाता है। इस कार्य में ग्रामवासी भी सहयोग प्रदान कर रहे है।
- बेमेतरा : मोहल्ला क्लॉस ग्राम रुसेडीह में संचालित-जिला बेमेतरा के विकासखंड बेरला के ग्राम रुसेडीह में कोरोना वायरस के संक्रमण के समय जब सभी स्कूल बन्द हैं तो बच्चों को अध्ययन अध्यापन, पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए ग्राम रुसेडीह में ग्राम की ही एक बालिका जो कि अभी स्वयं कक्षा 11वीं में अध्ययनरत है, वह अपने पड़ोस में रहने वाले 12-15 बच्चें जो कक्षा 6वीं, 7वीं एवं 8वीं में पढ़ते हैं उन्हें अपने घर में ही इकट्ठा कर पढ़ाई करवा रही है।
उसे इस कार्य के लिए प्रेरित करने वाले श्री अशोक साहू ने बताया कि ये सभी बच्चे शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ताकम के हैं। ताकम में पदस्थ शिक्षक श्री सोमनाथ तांडे ने बताया कि ग्राम की बालिका टीनु साहू ने बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। मोहल्ला कक्षा में कक्षा 6वीं के 04 बच्चे, कक्षा 7वीं के 05 एवं कक्षा 8वीं के 04 बच्चे नियमित रूप से शाम 3 बजे से 5 बजे तक पढ़ाई करते हैं।
स्कूल के द्वारा सभी बच्चों के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश अवलोकन के दौरान दिया गया है । - बेमेतरा : राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 23 से 30 सितम्बर तक किया जावेगा, इस दौरान 1 से 19 वर्ष तक की सभी बच्चों को मितानिन/आंगबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के सभी घरों का भ्रमण कर कृमि मुक्ति दवा एल्बेन्डाजाॅल खिलायी जावगी।
14 जुलाई 2020 से 28 अगस्त 2020 तक आयोजित शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम के समापन एवं प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की त्रैमासिक समीक्षा किया जाना है।
जिसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में आगामी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल आयोजित करने योजना बनाने हेतु अंतर्विभागीय समन्वय एवं राष्टीªय कार्यक्रम की समीक्षा करने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 10 सितम्बर 2020 को कलेक्टोरेट परिसर के दृष्टि सभाकक्ष मे अपरान्ह 12 बजे आयोजित किया जायेगा। - बेमेतरा : जिले मे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा स्थापित/संचालित समस्त पेयजल स्रोतों हैण्डपम्पों एवं पाॅवर पंम्पों मे सोडियत हाइपों क्लोराइड का घोल डालकर क्लोरीनेशन किया जा रहा है।
बीते दिनों अतिवृष्टि के मद्देनजर यह कार्यवाही की जा रही है। - बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कल शाम एक आदेश जारी कर जिला कार्यालय में पदस्थ अपर, संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टरों के पूर्व कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक कार्य विभाजन आदेश जारी किया है। कलेक्टर द्वारा आदेशानुसार
श्री संजय कुमार दीवान अपर कलेक्टर बेमेतरा, दाण्डिक-अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, जिले की कानून व्यवस्था का पर्यवेक्षण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी। राजस्व-तहसील साजा, थानखम्हरिया, नवागढ़ के राजस्व अपील पुनरीक्षण तथा पुनर्विलोकन प्रकरण (जो धाराएं कलेक्टर को आबंटित है को छोड़कर) का निराकरण, साजा, थानखम्हरिया, नवागढ़ पंचायत एवं नगर पालिका अधिनियम के प्रकरणों का निराकरण, प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों का निराकरण हेतु परीक्षण कर कलेक्टर को प्रस्तुत करना, रोस्टर अनुसार तहसीलों का निरीक्षण, विकास कार्यों का निरीक्षण एवं प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत करना।
विविध-अपीलीय अधिकारी, सूचना का अधिकार अधिनियम, जिला विवाह अधिकारी, विभागीय जांच अधिकारी, जिले के सभी विभागों के निरीक्षण रोस्टर प्राप्त करना एवं उसका पालन सुनिश्चित कराना। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम संबंधी, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी, वरिष्ठ लिपिक शाखा 01, 02, 03, कलेक्टर की अनुपस्थिति में आम जनता से मुलाकात। निम्नांकित शाखाओं की नस्तियों एवं प्रकरणों का अंतिम निराकरण करेंगेः-शासकीय कर्मचारियों के लिए उत्तराधिकार /संरक्षण प्रमाण पत्र जारी करना, भू-अभिलेख स्थापना अंतर्गत अधीक्षक/सहायक अधीक्षक, भू-अभिलेख एवं अन्य कार्यपालिक तृतीय श्रेणी अधिकारियों, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के यात्रा भत्ता, औषधि देयक एवं सभी प्रकार के अवकाश स्वीकृति (आकस्मिक अवकाश को छोड़कर), भू-अभिलेख स्थापना अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधी/विभागीय भविष्य निधी से आंशिक/अग्रिम आहरण की स्वीकृति, भू-अभिलेख स्थापना के अंतर्गत टेलीफोन, विद्युत, पीएलओ एवं वाहन मरम्मत देयकों की स्वीकृति, खनिज शाखा अंतर्गत रायल्टी चुकता प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी, बंधक श्रमिक। प्रभारी अधिकारी (अन्य विभागों की नस्ती)-श्रम विभाग, खनिज विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, योजना मण्डल, नागरिक आपूर्ति निगम की नस्ती परीक्षण पश्चात्् अपर कलेक्टर, बेमेतरा के माध्यम से कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे। अन्य विविध कार्य जो समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौंपे जायेंगे।
श्रीमती रीता यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा - मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राजीव गांधी मिशन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, खाद्य विभाग, जिला विपणन, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, सहकारिता विभाग, आदिवासी विकास विभाग, डीएमसी की नियमित समीक्षा, लीड डिस्ट्रीक मेनेजर, डी.एस.सी.सी. शिक्षा विभाग, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नस्ती परीक्षण के पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बेमेतरा के माध्यम से कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगें। नोडल अधिकारी जिला परियोजना लाईवली हुड कॉलेज।
श्रीमती ज्योति सिंह, संयुक्त कलेक्टर -प्रभारी अधिकारी - लोक सेवा गारंटी, पीजीएन/पीएमओ, मुख्यमंत्री जनचैपाल/कलेक्टर जनचैपाल, शिकायत शाखा/टीएल शाखा, जनसंपर्क स्वेच्छानुदान, मुख्यमंत्री सहायता, लोक सभा/विधान सभा के जवाब प्रस्तुतीकरण, मुख्य प्रतिलिपि शाखा, संजीवनी कोष, मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण की घोषणा, लोक आयोग के प्रकरण संबंधी नस्तियों के संधारण एवं जवाब प्रस्तुतिकरण, जनसूचना अधिकारी, सूचना का अधिकार, सिटीजन चार्टर अल्पसंख्यक, सिविल न्यायालय/जिला न्यायालय/उच्च न्यायालय संबंधी/लाईसेंस शाखा/सांख्यिकीय लिपिक शाखा (नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जावेगी), रीडर शाखा (कलेक्टर न्यायालय/अपर कलेक्टर न्यायालय), कलेक्टर कान्फ्रेस, समस्त विडियो काॅफ्रेन्स एवं राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक की तैयारी एवं निर्णयों के पालन की समीक्षा, पुनर्वास शाखा एवं अभिलेखागार शाखा, आवक जावक शाखा/आधार कार्ड शाखा, प्रपत्र लेखन सामाग्री, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य निर्वाचन/स्थानीय निर्वाचन), च्वाईस परियोजना, चिप्स सूचना प्रौद्योगिकी, स्वान परियोजना, विविध परीक्षण शाखा, जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन एवं आवेदनों का निराकरण की समीक्षा, कर्मचारी कल्याण, आर. एम. शाखा, प्रभारी अधिकारी (अन्य विभागों की नस्ती) -डूडा (नगरीय निकाय), समाज कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा, उद्योग एवं व्यापार, नगर तथा ग्राम निवेश, पंजीयन विभाग, बाल संरक्षण, आईटीआई, पोस्ट आॅफिस, खेल, वन विभाग, जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र, जेल व डाईट, अंत्यवसायी विभाग, आयुर्वेद विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग एवं होमगाड की नस्ती परीक्षण पश्चात् कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे। अन्य विविध कार्य जो समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौंपे जायेंगे।
संदीप ठाकुर डिप्टी कलेक्टर - प्रभारी अधिकारी - भू-अभिलेख/डायवर्सन शाखा/नजूल शाखा/भू अर्जन, भूईयां कार्यक्रम का संचालन, वित्त शाखा, सहायक अधीक्षक (राजस्व), जिला नाजरात शाखा, बाढ़ आपदा प्रबंधन/राहत शाखा/राजस्व लेखा शाखा, जनगणना शाखा, अन्य विविध कार्य जो समय-समय पर कलेक्टर, द्वारा सौंपे जायेंगे। प्रभारी अधिकारी (अन्य विभागों की नस्ती) - गृह निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, रेडक्रास जीवनदीप समिति, आबकारी, बीज निगम, कृषि उपज मण्डी, परिवहन विभाग की नस्ती परीक्षण उपरांत कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।
दुर्गेश कुमार वर्मा संयुक्त कलेक्टर बेमेतरा, प्रभारी अधिकारी -जिला सत्कार अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन करेंगे। राजस्वः- अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा-तहसील बेमेतरा के समस्त अपील पुर्नविलोकन, पंचायत राज अधिनियम-1994 एवं विविध प्रकरणों का निराकरण, सार्वजनिक न्यास प्रकरणों का निराकरण, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी बेमेतरा, भू-अर्जन अधिकारी अनुभाग बेमेतरा, सक्षम प्राधिकारी लोक परिषद् बेदखली अधिनियम, अनुभाग जनगणना अधिकारी। अनुभाग नजुल अधिकारी। दांण्डिक - अनुभाग बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों के धारा 97,98,107,116,119,109,110,133,145,146, के तहत दांडिक प्रकरणों का निपटारा एवं अनुभाग क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखना। अन्य विविध कार्य जो समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौंपे जाएंगे।
श्री डी.आर. डाहिरे डिप्टी कलेक्टर राजस्व- अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेरला़- तहसील बेरला के समस्त अपील पुर्नविलोकन, पंचायत राज अधिनियम-1994 एवं विविध प्रकरणों का निराकरण, सार्वजनिक न्यास प्रकरणों का निराकरण, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी बेरला, भू-अर्जन अधिकारी अनुभाग बेरला, सक्षम प्राधिकारी लोक परिषद् बेदखली अधिनियम, पदेन सहायक सत्कार अधिकारी, अनुभाग जनगणना अधिकारी, अनुभाग नजुल अधिकारी। दांण्डिक - अनुभाग बेरला के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों के धारा 97, 98, 107, 116, 119, 109, 110, 133, 145, 146, के तहत दांडिक प्रकरणों का निपटारा एवं अनुभाग क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखना। अन्य विविध कार्य जो समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौंपे जाएंगे। प्रभारी अधिकारी (अन्य विभागों की नस्ती)- उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग एवं पशु चिकित्सा विभाग के नस्ती परीक्षण पश्चात् कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।
श्री आषुतोष चतुर्वेदी संयुक्त कलेक्टर, राजस्व- अनुविभागीय अधिकारी (रा.) साजा- तहसील साजा एवं थानखम्हरिया के समस्त अपील पुर्नविलोकन, पंचायत राज अधिनियम-1994 एवं विविध प्रकरणों का निराकरण, सार्वजनिक न्यास प्रकरणों का निराकरण, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी साजा, भू-अर्जन अधिकारी अनुभाग साजा, सक्षम प्राधिकारी लोक परिषद् बेदखली अधिनियम, पदेन सहायक सत्कार अधिकारी, अनुभाग जनगणना अधिकारी, अनुभाग नजुल अधिकारी। दांण्डिक - अनुभाग बेरला के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों के धारा 97, 98, 107, 116, 119, 109, 110, 133, 145, 146, के तहत दांडिक प्रकरणों का निपटारा एवं अनुभाग क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखना। अन्य विविध कार्य जो समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौंपे जाएंगे। प्रभारी अधिकारी (अन्य विभागों की नस्ती)- महिला एवं बाल विकास विभाग के नस्ती परीक्षण पश्चात् कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।
श्री जगन्नाथ वर्मा डिप्टी कलेक्टर, राजस्व- अनुविभागीय अधिकारी (रा.) नवागढ़- तहसील नवागढ़ के समस्त अपील पुर्नविलोकन, पंचायत राज अधिनियम-1994 एवं विविध प्रकरणों का निराकरण, सार्वजनिक न्यास प्रकरणों का निराकरण, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी नवागढ़, भू-अर्जन अधिकारी अनुभाग नवागढ़, सक्षम प्राधिकारी लोक परिषद् बेदखली अधिनियम, पदेन सहायक सत्कार अधिकारी, अनुभाग जनगणना अधिकारी, अनुभाग नजुल अधिकारी। दांण्डिक - अनुभाग बेरला के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों के धारा 97, 98, 107, 116, 119, 109, 110, 133, 145, 146, के तहत दांडिक प्रकरणों का निपटारा एवं अनुभाग क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखना। अन्य विविध कार्य जो समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौंपे जाएंगे।
लिंक अधिकारी - कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिला कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टरों के लिंक अधिकारी नियुक्त किये है। प्राप्त जानकारी अनुसार श्री संजय कुमार दीवान अपर कलेक्टर के लिंक अधिकारी श्रीमती रीता यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जि.पं. बेमेतरा, श्रीमती रीता यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा के लिंक अधिकारी श्री संजय कुमार दीवान अपर कलेक्टर बेमेतरा, श्रीमती ज्योति सिंह संयुक्त कलेक्टर, के लिंक अधिकारी श्री संदीप ठाकुर डिप्टी कलेक्टर, श्री संदीप ठाकुर डिप्टी कलेक्टर, के लिंक अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह संयुक्त कलेक्टर, होंगे। - बेमेतरा : जिले में शिक्षा के विभिन्न आयामों और गतिविधियों का बेहतर संचालन करने के लिए कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए 29 अगस्त, 31 अगस्त एवं 02 सितम्बर को बेमेतरा बेरला, साजा एवं नवागढ़ के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यों की बैठक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में आयोजित की गई।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने सत्र 2020-21 में जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा परिणाम 94 प्रतिशत से अधिक लाने हेतु कार्ययोजना बनाने एवं इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु हर संभव प्रयास करने हेतु जिले के प्राचार्यों को निर्देशित किया। प्राचार्याें से विद्यालय की वर्तमान स्थितियों की जानकारी ली गई तथा इन्सपायर अवार्ड, छात्रवृत्ति, स्कूल सेनेटाईजेशन आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़े रखने एवं पढ़ाई के प्रति रूचि जागृत करने के उद्देश्य को लेकर संचालित योजना ‘‘पढ़ई तुंहर दुआर‘‘ अन्तर्गत आॅनलाईन एवं आॅफलाईन कक्षाओं के संचालन हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। आॅनलाईन कक्षाओं हेतु कक्षा 9वीं से 12वीं के समस्त विद्यार्थियों का कक्षावार, संकायवार वाट्सएप ग्रुप निर्मित कर निर्धारित समय-सारणी अनुसार कक्षाओं का संचालन करने कहा गया। इस हेतु सुविधानुसार एप का चयन कर cgschool.in पोर्टल से लिंक करते हुए विषय अनुसार कालखण्ड निर्मित कर शत्-प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति उक्त कक्षाओं में सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया।जो बच्चे आॅनलाईन कक्षाओं से किसी कारण से नहीं जुड़ पा रहे हैं उन्हें आॅफलाईन मोहल्ला क्लास के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया जाए। प्राचार्यों को आॅनलाईन कक्षाओं का नियमित अवलोकन कर दैनंदिनी संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया।
अन्य महत्वपूर्ण विषयों को शामिल करते हुए यू-डाईस प्लान प्रपत्र की जानकारियाॅं 15 सितम्बर के पूर्व udiseplus.gov.in में आनलाईन भरने का निर्देश दिया गया। छ.ग.माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन संबंधी विशेष व्यवस्था विषयक निर्देशों से अवगत कराया गया। इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत प्रत्येक पूर्व माध्यमिक विद्यालय से कम से कम 3 तथा हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों से कम से कम 5 विद्यार्थियों का पंजीयन दिनांक 15 सितम्बर 2020 तक अनिवार्य रूप से किए जाने के निर्देश दिए गए। विद्यालयों को प्राप्त निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों के प्राप्ति, वितरण एवं अतिरिक्त मांग संबंधी जानकारी इस कार्यालय द्वारा जारी निर्धारित गूगल फार्म में उपलब्ध कराने तथा निःशुल्क पाठ्यपुस्तक हेतु राज्य शासन के वेब साईट ssachhattisgarh.gov.in में स्कूल के लाॅगिन में पाठ्यपुस्तक संबंधी जानकारी की प्रविष्टि सुनिश्चित करने निर्देश दिए गए।
बैठक में श्री अरविन्द मिश्रा सहायक संचालक, श्री कमोद ठाकुर जिला मिशन समन्वयक, श्री सुनील तिवारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी, श्रीमती नीलिमा गडकरी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, साजा, श्री डी.एल.डहरिया विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा, श्री राम कश्यप विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बेरला एवं श्री डी.पी.कोरी सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, नवागढ़, श्री खिरामन वर्मा एम.आई.एस.प्रशासक, श्री सुनील झा व्याख्याता, शास.उ.मा.वि. अंधियारखोर उपस्थित थे। - जिला प्रशासन द्वारा निशुल्क वाहन सुविधा
बेमेतरा : राष्ट्रीय स्तर के प्रवेश परीक्षा जेईई, आईआईटी की परीक्षाएं 01 सितम्बर 2020 से 06 सितम्बर 2020 तक तथा नीट की परीक्षा 13 सितम्बर 2020 को छत्तीसगढ़ में आयोजित कि जा रही है। उक्त परीक्षाओं में जिला बेमेतरा से सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा दिनांक में उनके परीक्षा केन्द्रो तक पहँुचाने एवं परीक्षा पश्चात वापस लाने हेतु जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा निशुल्क वाहनो की व्यवस्था की गई है।उक्त वाहन जिला स्तर पर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा मे उपलब्ध रहेगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त परीक्षार्थी परीक्षा दिनांक में अपने निकटतम संबंधित कार्यालय में प्रातः 05 बजे तक उपस्थित होना सुनिश्चित करें। - बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 02 सितम्बर 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 952.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।सर्वाधिक 1186 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 664 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 1002 मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील मे 1074 मि.मी. वर्षा तथा साजा तहसील मे 835 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
-
बेमेतरा : बेमेतरा जिले में अंग्रेजी माध्यम हेतु चयनित शिवलाल राठी उत्कृष्ट विद्यालय बेमेतरा में संविदा नियुक्ति/प्रतिनियुक्ति के लिए छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर अटल नगर, जिला रायपुर के आदेश क्रमांक एफ 23-8/2020/3/7 अटल नगर नवा रायपुर 03 जुलाई 2020 के द्वारा प्राचार्य (अंगे्रजी माध्यम) प्रतिनियुक्ति हेतु आरक्षित, व्याख्याता हिन्दी-01 पद, व्याख्याता अंग्रेजी-01 पद, व्याख्याता संस्कृत-01 पद, व्याख्याता गणित-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता जीवविज्ञान-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता सामाजिक विज्ञान-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), प्रधान पाठक प्राथमिक शाला-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), प्रधान पाठक पूर्व मा. शाला-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), सहायक षिक्षक-05 पद (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक-04 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्यायाम शिक्षक-01 पद, गं्रथपाल-01 पद, शिक्षक कम्प्यूटर-01 पद, प्रयोगशाला सहायक-03 पद, सहायक ग्रेड-2, 01 पद, सहायक ग्रेड-03 01 पद, भृत्य-04 पद, चैकीदार -01 पद एवं अंशकालीन सफाई कर्मचारी-02 पद (कलेक्टर दर संबधित जिले के अनुसार) कुल 32 पद हेतु 08 जुलाई 2020 को विज्ञापन जारी किया गया था।
इन पदों हेतु कुल 14852 आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा को अंतिम तिथि 21 जुलाई 2020 तक प्राप्त हुआ, जिसमें व्याख्याता पद हेतु हिन्दी के 904, संस्कृत 618, गणित के अंग्रेजी माध्यम के 35 एवं हिन्दी माध्यम के 52 कुल 117, अंग्रेजी के अंगे्रजी माध्यम 110 एवं हिन्दी माध्यम के 219 तथा 02 हिन्दी माध्यम के प्रतिनियुक्ति कुल 331, जीव विज्ञान अंग्रेजी माध्यम के 54, हिन्दी माध्यम 76, कुल 130, सामाजिक अध्ययन अंग्रेजी माध्यम के 22 हिन्दी माध्यम के 44 कुल 66 आवेदन प्राप्त हुए। प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद हेतु अंग्रेजी माध्यम के 79 हिन्दी माध्यम के 107 कुल 186, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला हेतु अंग्रेजी माध्यम के 87 हिन्दी माध्यम 86 कुल 173, सहायक षिक्षक कला अंग्रेजी माध्यम के 46 हिन्दी माध्यम के 66 कुल 112, विज्ञान अंगे्रजी माध्यम 188 हिन्दी माध्यम 293 कुल 481, शिक्षक हिन्दी/संस्कृत हिन्दी माध्यम के 326, अंग्रेजी हेतु अंग्रेजी माध्यम के 19 हिन्दी माध्यम 121 कुल 140, गणित अंग्रेजी माध्यम के 28 हिन्दी माध्यम के 92 कुल 120, विज्ञान अंग्रेजी माध्यम के 40 हिन्दी माध्यम के 108 कुल 148, व्यायाम शिक्षक अंग्रेजी माध्यम के 28 हिन्दी माध्यम के 270 कुल 298, ग्रंथपाल अंग्रेजी माध्यम के 72 हिन्दी माध्यम के 721 कुल 763, कम्प्यूटर शिक्षक अंग्र्रेजी माध्यम के 698 हिन्दी माध्यम के 563 कुल 1261, प्रयोग शाला सहायक अंग्रेजी माध्यम के 381 हिन्दी माध्यम के 2160 कुल 2541 आवेदन प्राप्त हुआ है।
प्राप्त आवेदन पत्रों को कम्प्यूटर में पंजीयन किया गया। पंजीयन उपरांत व्याख्याता, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला, शिक्षक, सहायक शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, प्रयोगशाला एवं ग्रंथपाल आदि पदो की दावा आपत्ति सूची जिला बेमेतरा के शासकीय वेब-साईट https://bemetara.gov.in मंे अपलोड किया गया है। अभ्यर्थी द्वारा शासकीय वेब-साईट https://bemetara.gov.in से दावा आपत्ति सूची डाउनलोड कर देखा जा सकता है। यदि किसी अभ्यर्थी के नाम, योग्यता, हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम आदि में कोई त्रुटि हो तो कार्यालयीन समय में कार्यालयीन दिवस में जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा के स्थापना कक्ष में 07 सितम्बर 2020 तक प्रमाणित दस्तावेज सहित दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है, निर्धारित तिथि के पश्चात् दावा आपत्ति के आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा। - बेमेतरा : बेमेतरा विकासखंड के ग्राम-पड़कीडीह में मोहल्ला कक्षा का आयोजन- कोरोना काल की वर्तमान कठिन परिस्थिति एवं विद्यालयों में बंद पढ़ाई के बीच बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने एवं उनमें शैक्षिक अभिरूचि जागृत करने के मुख्य उद्देश्य को लेकर ग्राम-पड़कीडीह में पढ़ई तुंहर दुआर अंतर्गत मोहल्ला क्लास संचालित किया जा रहा है। विशेष बात यह है कि शिक्षा की लौ जलाये रखने का बीड़ा ग्राम की महिलाओं ने उठाया है।

प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष कुमारी शुक्ला एवं उनकी पुत्रियों सुकन्या एवं परमेश्वरी इन कक्षाओं के संचालन में अपना अपूर्व योगदान दे रही हैं। शिक्षा के लिए इन उद्यमी महिलाओं के द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। प्राथमिक शाला की शिक्षिका रश्मि तिवारी के द्वारा भी इन कक्षाओं के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।
ग्राम में एक कक्षा का संचालन श्रीमती शुक्ला के द्वारा स्वयं अपने घर में एवं अन्य कक्षाओं का संचालन मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है। इन कक्षाओं में बच्चे स्वच्छ परिवेश में गणवेश के साथ उपस्थित हो रहे हैं तथा कोविड-19 के सुरक्षा मापदंडों एवं निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी द्वारा इन मोहल्ला कक्षाओं का अवलोकन किया गया एवं इन महिलाओं के द्वारा किये जा रहे अनुकरणीय कार्याें की सराहना की। निःसंदेह यह निःस्वार्थ सेवा प्रशंसनीय है। - बेमेतरा : संभागायुक्त दुर्ग श्री टी.सी. महावर ने आज बेरला तहसील के ग्राम बोरसी, गांेड़गिरी, घटियाकला मे गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने निरीक्षण के दौरान खरीफ वर्ष 2020-21 का हल्का पटवारियों द्वारा किये जा रहे गिरदावरी का स्थल सत्यापन किया।
स्थल पर किसान द्वारा बोए गये विविध फसलों का सत्यापन पटवारी द्वारा गिरदावरी के दौरान किये गये अभिलेख इन्द्राज से किया एवं विभिन्न फसल यथा धान सिंचित, अंसिचित धान, सोयाबीन, टमाटर इत्यादी खाद्य फसलों एवं उद्यानिकी फसलो, सिंचाई के साधनों का भौतिक सत्यापन किया गया।
विदित हो कि मौसम खरीफ वर्ष 2020-21 की गिरदावरी 01 अगस्त से 20 सितम्बर 2020 तक पूर्ण किया जाना है। संभागायुक्त के द्वारा ग्राम मे पर्याप्त मुनादी किये जाने एव शत्प्रतिशत शुद्धता से गिरदावरी कार्य सम्पन्न किये जाने हल्का पटवारी एवं संबंधित अधिकारियो/कर्मचारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार श्री पौरस वेन्ताल , हल्का पटवारी एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
-
पोषण माह के दौरान ‘‘सही पोषण- छत्तीसगढ़ रोशन‘‘ की अवधारणा
बेमेतरा : बच्चों में कुपोषण और एनीमिया एक गंभीर समस्या है। कुपोषण के स्तर में कमी लाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान संचालित है। समुदाय तथा पोषण के प्रति जागरुकता, व्यवहार प्रतिवर्तन, सम्प्रेषण एवं पोषण संवाद के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जन-आंदोलन के रुप में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। संपूर्ण राज्य में तथा बेमेतरा जिले में इस वर्ष भी 1 सितंबर 2020 से 30 सितम्बर 2020 राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है।

कोविड- 19 के संक्रमण से उद्भूत वैश्विक आपदा की स्थिति के कारण इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह को अन्य माध्यमों के साथ- साथ आवश्यकता डिजिटल जन- आंदोलन के रुप मेें मनाया जाएगा। इस हेतु तकनीक एवं समन्वय का उपयोग करते हुए वर्चुअल बैठक, सोशल मिडिया, मास मिडिया प्रिंट मिडिया का वृहत् स्तर पर उपयोग किया जाएगा। राज्य में पोषण माह के दौरान ‘‘सही पोषण- छत्तीसगढ़ रोषन‘‘ की अवधारणा को मूर्त रुप देने हेतु सभी जनप्रतिनिधियों, त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों क्षेत्रीय अमले एवं जनसमुदाय का सक्रिय सहयोग आवश्यक है। मुख्यमंत्री द्वारा 31 अगस्त 2020 को समस्त विधायकगण एवं जनप्रतिनिधियों को पोषण माह 2020 को सफल बनाने हेतु पत्र लेख किया गया है।
राष्ट्रीय पोषण माह 2020 का एक प्रमुख उद्देश्य गंभीर कुपोषित बच्चों (Severely Acute Malnourished-SAM) की शीघ्र पहचान एवं उन्हें संदर्भित किया जाना है। बच्चों की उत्तरजीविता में सुधार हेतु बच्चों को स्तनपान के साथ- साथ समय पर ऊपरी आहार दिया जाना एक महत्वपूर्ण रणनीति है। पोषण माह के दौरान शीघ्र स्तनपान एवं 06 माह तक संपूर्ण स्तनपान को बढ़ावा देना, पौष्टिक सब्जियां, फलदार पौधों को घर की बाड़ियो/सामुदायिक बाड़ियों/खाली पड़ी भूमियों में रोपण करने के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों स्कूल भवनों, शासकीय भवनों में तथा नगरीय क्षेत्रों में घर की छतों पर पोषण वाटिका निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना एक प्रमुख गतिविधियों में से है।राष्ट्रीय पोषण माह 2020 अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, एएनएम. द्वारा गृह भ्रमण, कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन तथा स्वास्थ्य जांच स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से किया जायेगा। शासन से प्राप्त पत्र के अनुसार गतिविधियाॅं स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, राज्य आजिविका मिशन, शिक्षा विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, स्वच्छ भारत मिशन आदि विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय पोषण माह 2020 का आयोजन किया जाएगा। - बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने कल एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिला विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम-भैंसा, नवलपुर एवं छिरहा मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम-भैंसा नवलपुर एवं छिरहा को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र के चैहद्दी को कन्टेनमेंट जोन का क्षेत्र घोषित किया है। ग्राम-भैंसा एवं नवलपुर के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार श्री अजय चंद्रवंशी एवं छिरहा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री रोशन साहू एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा श्री जगन्नाथ वर्मा होंगे। इसी प्रकार तहसील साजा के ग्राम बीजा एवं सोमईकला मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
ग्राम-बीजा एवं सोमईकला के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार श्री चंद्रशेखर चंद्राकर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे। तहसील बेरला के ग्राम-भरचट्टी, लावातरा एवं सोरला मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम- भरचट्टी, लावातरा एवं सोरला के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पारस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री दुर्गेश कुमार वर्मा होंगे। इसी प्रकार तहसील नवागढ़ के सुकुल पारा एवं नगर पंचायत नवागढ़ मे कोरोना वायरस के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। नवागढ़ के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार सुश्री रेणुका रात्रे एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी नवागढ़ श्रीमती ज्योती सिंह होंगे। इन स्थानों मे कुल 26 कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश अनुसार कन्टेनमेंट जोन में निम्नानुसार कार्यवाही की जावेगीः- उक्त चिन्हांकित क्षेत्रों अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जावेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल इत्यादि जॉच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जावेगा।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तायल द्वारा जारी आदेश में कन्टेनमेंट जोन में केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनेटाईजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई.किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन, घरों का एक्टिव सर्विलांस और खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। -
बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा 09 जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 36 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
संयुक्त जिला कार्यालय के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 09 प्रकरणों मे तहसील थानखम्हरिया के ग्राम ओड़िया निवासी कृष्णा साहू की तालाब मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन धमेन्द्र साहू को, तहसील बेरला के ग्राम लेंजवारा निवासी दाऊराम की तालाब मे डूबने से मृत्यु होने परिजन चित्रलेखा को, तहसील थानखम्हरिया के ग्राम बेलगांव निवासी मोनिका की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन महेन्द्र को, तहसील बेमेतरा के ग्राम सिरवाबांधा निवासी जोगन बाई आग मे जलने से मृत्यु होने पर परिजन विश्राम जोशी को, तहसील बेरला के ग्राम डंगनिया निवासी रामायण साहू की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर परिजन चमेली बाई को, तहसील साजा के ग्राम लालपुर निवासी धमेन्द्र प्रधान की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन भुनेश्वरी प्रधान को, तहसील नवागढ़ के ग्राम घोरहा निवासी प्रभा बाई की आग मे जलने से मृत्यु होन पर परिजन मंगल को, तहसील बेमेतरा के ग्राम डोकला निवासी बचानू की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर परिजन रहमत बाई को, तहसील नवागढ़ निवासी चैती बाई की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन राजाराम को 4-4 लाख रुपए (कुल 36 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
- 211 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।बेमेतरा : जिला बेमेतरा, तहसील नवागढ़ अंतर्गत 26 अगस्त एवं 27 अगस्त 2020 को लगातार वर्षा होने के कारण जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले शिवनाथ नदी, हाफ नदी, छुईहा नाला, घोटूनाला में जलस्तर बढ़ने के कारण तहसील नवागढ़ उप तहसील नांदघाट अंतर्गत आने वाले ग्राम करमसेन, नांदघाट, तरपोगी, कांपा में जल भराव, मार्ग अवरूद्ध जैसी स्थिति निर्मित हो गई है।
करमसेन गांव चारो तरफ से पानी से घिर के टापू में तब्दील हो गया है। जिसके परिपेक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू आॅपरेशन (बचाव अभियान) प्लान चलाया गया। 30 अगस्त 2020 को नांदघाट के करमसेन ग्राम में पानी का जलस्तर बढने लगा तब प्रशासन के द्वारा चार मोटर बोट का इंतजाम किया गया था मोटर बोट सें 211 लोगों को विस्थापित किया गया।
नांदघाट के चिचोली ग्राम के हाईस्कूल में राहत शिविर की व्यवस्था की गई। तीन बोट से 26 ट्रीप में 211 लोगों को रेस्क्यू किया गया। जिनमें अधिकांशतः महिलाएं एवं बच्चे है। चिचोली ग्राम के हाईस्कूल में उनके नाश्ते एवं भोजन का उत्तम प्रबंध किया गया है।
हाईस्कल में ही पानी टेंकर एवं मोबाईल टायलेट स्थापित किया गया है। शेष लोग जो करमसेन ग्राम मे ही है करमसेन गावं में बढ़ते जल स्तर के कारण हैण्डपंप के पानी के दूषित होने की आशंका को देखते हुए प्रशासन द्वारा 20 बोरी पानी का पाउच बोट के द्वारा भिजवाया गया है। साथ में बिस्किट आदि के पैकेट भी भिजवाये गये है।
करमसेन गांव से महिलाएं एवं बच्चों को पहले रेस्क्यू किया गया है। करमसेन से आने वाले लोगों के लिए अकोली में दो जगह पर भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है। आवश्यक दवाइंयों के साथ आर.एम.ए. श्री कमलेश कुमार जांगड़े करमसेन ग्राम में दिन भर मौजूद थे। अकोली ग्राम में डाॅ. लीलाधर ठाकुर खण्ड चिकित्सा अधिकारी नवागढ़ बीमार व्यक्तियों लिए आवश्यक दवाइंयों के साथ दिन भर मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में रेस्क्यू किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती रीता यादव, एस.डी.आर.एफ. की टीम, श्रीमती अनिमा कुजुर डिवीजनल कमान्डेड होम गार्ड, श्री के.के. नारंग.ई.ई. जलसंसाधन श्रीमती ज्योति सिंह अनुविभागीय अधिकारी (रा.) नवागढ़, राहत शाखा के प्रभारी श्री संदीप ठाकुर, तहसीलदार नवागढ़ सुश्री रेणुका रात्रे, श्री एन.आर.साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़, श्री लुत्तम सिंह साहू, नायब तहसीलदार नवागढ,़ आदि के सहयोग से बचाव अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।


























.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)