-
बेमेतरा 25 जून : रोका छेका कार्यक्रम के अंतर्गत बेमेतरा जिले के उद्यानिकी विभाग द्वारा बीते दिनों गौठान ग्राम बिलई मे सामुदायिक बाड़ी का अवलोकन नवागढ़ विधायक श्री गुरुदयाल बन्जारे द्वारा किया गया। जहाँ का कार्य जय मां सरस्वती सहायता समूह के द्वारा किया जा रहा है। उन्हे पपीता के 500 पौधे बाड़ी मे लगाने हेतु प्रदान किया गया। जिसका रोपण कार्य जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रज्ञा निर्वाणी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा, श्रीमती रश्मि ठाकुर उद्यान विभाग, कृषि विभाग एवं पशुधन विभाग की उपस्थिति मे किया गया। तत्पश्चात जिले मे स्थापित अन्य गौठान में फलदार पौध वितरण का कार्य किया गया। -
जिले के लक्ष्यित बच्चों को मिलेगा विटामिन ए अनुपूरक आहार’’
बेमेतरा 25 जून : शिशु संरक्षण माह अर्धवार्षिक विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम का आयोजन जिला बेमेतरा में दिनांक 14 जुलाई 2020 14 अगस्त 2020 तक मनाया जायेगा। जिसके लिए आज गुरुवार को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स की बैठक का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी समस्त आवश्यक स्वास्थ्य सेवायें निरंतर रूप से प्रदान की जानी है। जिसमें बच्चों को रतौंधी एनीमिया कुपोषण से बचने हेतु शिशु संरक्षण माह के दौरान प्रदान की जाने वाली सभी सेवायंे महत्वपूर्ण है।
बैठक मे श्री संजय कुमार दीवान अपर कलेक्टर, श्रीमती रीता यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बीआर.मोरे परियोजना अधिकारी जि.पं., डाॅ. एस. के. शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. एस.के.पाल, सिविल सर्जन अस्पताल अधीक्षक, डाॅ. शरद कोहाडे, जिला टीकाकरण अधिकारी, श्री रमाकांत चन्द्राकर महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीमती अनुपमा तिवारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्रीमती शोभिका गजपाल, आरएमएनसीएच सलाहकार एवं समस्त संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के. शर्मा, के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शिशु संरक्षण माह को पूरे जिला बेमेतरा के समस्त ग्रामों में 14 जुलाई से 14 अगस्त 2020 तक नियमित टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार को एक माह तक आयोजित किया जायेगा। अभियान के दौरान शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गतिविधियों का सफल संचालन व सेवाओं की प्रदायगी का सुदृढ़ीकरण किया जाना है।
शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम में जिला बेमेतरा के 06 माह से 05 वर्ष तक के समस्त बच्चों को आयरन सिरप तथा 09 माह से 05 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए सिरप की खुराक शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं एवं टीकाकरण स्थल पर निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार मंगलवार एवं शुक्रवार को पिलाई जायेगी, अभियान के दौरान गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करते हुए उन्हे पोषण पुनर्वास केन्द्र जिला चिकित्सालय बेमेतरा में पोषण आहार की प्रदायगी सहित संक्रमण के उपचार हेतु भर्ती किया जाना है, इसके साथ ही गर्भवती माताओं की जांच एवं बच्चों का टीकाकरण नियमित रूप से किया जायेगा। माह जुलाई-अगस्त 2020 में आयोजित शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त स्वास्थ्य सेवायंे निःशुल्क प्रदाय की जावेगी। कोविड - 19 महामारी के दौरान शिशु संरक्षण माह अभियान का आयोजन कोविड धनात्मक प्रकरणों के आधार पर चिन्हांकित जोन में निम्नानुसार टीकाकरण सत्र आयोजित होगें।
कन्टेनमेंट जोन एवं बफर जोन में संस्थागत सत्र एवं (आउटरीज सत्र) नियमित टीकाकरण सत्र का आयोजन नही किया जायेगा। बफर जोन के अलावा (रेड एवं आॅरेज जोन क्षेत्र में) संस्थागत सत्र का आयोजन नही किया जायेगा एवं (आउटरीज सत्र) नियमित टीकारकण सत्र का आयोजन सामान्य दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया जायेगा। नाॅन इफेक्टेड जोन (जहां संक्रमण नही है) वहां पर संस्थागत सत्र एवं (आउटरीज सत्र) नियमित टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जायेगा। यह जोन प्रति सप्ताह कोविड-19 के प्ररकणों की संख्या के अनुसार अद्यतन किये जायेगें। तदानुसार शिशु संरक्षण माह अभियान हेतु दिशा निर्देश का पालन करते हुए सत्रों का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी ने कोविड-19 महामारी के दौरान शिशु संरक्षण माह के आयोजन हेतु दिशा निर्देशों को पृथक-पृथक से अवगत कराते हुए जानकारी दी गई:- शिशु संरक्षण माह में आयोजित सत्र के दौरान स्वास्थ्य कर्मीयों को कोविड-19 महामारी के सामान्य दिशा निर्देश जैसे फिजिकल डिस्टेंसिंग, हैण्डवास, एवं रेस्पीरेटरी हाइजीन) का पालन करने एवं सावधानीपूर्वक टीकाकरण सत्र का आयोजन करने योजना बनाई जा रही है। टीकाकरण सत्र में अधिकतम 10 से 15 लाभार्थी उपस्थित रहेगें। शिशु संरक्षण माह के दौरान लाभार्थियों को अलग-अलग समय (टाइम स्लाॅट) पर बुलाया जायेगा, प्रत्येक टाइम स्लाॅट एक घंटे का होगा एवं एक स्लाॅट में अधिकतम 10 लाभार्थी सम्मिलित होगें, उपस्थित लाभार्थियों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी बनाने (सोशल डिस्टेंसिंग) पर ध्यान दिया जायेगा। कलेक्टर श्री तायल ने जिले के सभी जनसामान्य से अपील करते हुए कहा की शिशु संरक्षण माह के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रदाय समस्त स्वास्थ्य सेवाओं का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिक से अधिक लाभ लें। -
बेमेतरा 24 जून : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर कलेक्टोरेट मे नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दुरभाष क्रमांक 07824-222103 है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे खुला रहेगा 03 पाली मे अधिकारी/कर्मचारियों की बारी-बारी से ड्यूटी लगाई गई है। -
बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
बेमेतरा 24 जून : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल के निर्देश पर मानसून 2020 में बाढ़ की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए आपदा नियंत्रण के लिए संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) के कक्ष क्रमांक 04 में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07824-222103 है। नियंत्रण कक्ष के लिए श्री अजय चंद्रवंशी प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा मो.नं. 9981441740, आशुतोष गुप्ता सहायक अधिक्षक भू-अभिलेख मो.नं. 9630400403, राजकुमार मरावी नायब तहसीलदार बेमतरा मो.नं.9131632587, बीआर मोरे परियोजना अधिकारी जिला पंचायत मो.नं. 7747026086, को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष वर्षाकाल के प्रारंभ से समाप्ति तक 24 घंटे संचालित रहेगी। तत्कालीन व्यवस्था के तहत् तीन पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
26 एवं 30 जून 2020 प्रातः 06ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक राजेन्द्र देवांगन सहायक ग्रेड-03 शा.उ.मा.वि.देवरबीजा, छवीलाल ध्रुव सहायक ग्रेड-03 जिला पंचायत बेमेतरा, निलय पाण्डेय सहायक ग्रेड-02 शिक्षा विभाग बेमेतरा इसी प्रकार दोपहर 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक तुलेश्वर सोनी सहायक अभियंता (प्र.म.आ.यो.), घनश्याम सिन्हा (वि.ख.समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन) जनपद पंचायत बेमेतरा, संजय यादव सहायक ग्रेड-03 शिक्षा विभाग बेमेतरा शामिल हैं। इसके अलावा रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक सचिन क्षत्रिय सहायक ग्रेड-03 शासकीय हायस्कूल सिंघौरी, सौदागर नंद लेखापाल (डीपीआरसी) जिला पंचायत बेमेतरा, रामपाल सिंह सेंगर स्थल सहायक नलकूप उप संभाग बेमेतरा की ड्यूटी लगाई गई हैं।
इसके अलावा माह 27 जून को प्रातः 06ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक कृष्णनारायण ताम्रकार उप अभियंता नागरपालिका बेमेतरा, लक्ष्मीनाथ साहू सहायक राजस्व निरीक्षक नगरपालिका बेमेतरा, डीके कारोणिक शिक्षा विभाग बेमेतरा की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसके अलावा दोपहर 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक श्री धार्मिक सहायक ग्रेड-03 उद्योग विभाग बेमेतरा, असलम खान सहायक ग्रेड-03 शिक्षा विभाग बेमेतरा, योगेश देवांगन डीईओ उद्योग विभाग बेमेतरा की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसी प्रकार रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक जितेन्द्र कुमार मिश्रा सहायक ग्रेड-02 शिक्षा विभाग बेमेतरा, मोतीलाल साहू ग्रा.कृ.वि. अधिकारी कृषि विभाग बेमेतरा, राजेन्द्र वर्मा सहायक ग्रेड-03 कृषि विभाग बेमेतरा की ड्यूटी लगाई गई हैं।
इसी तरह 28 जून को प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए मयंक राठौर उप अभियंता बेमेतरा, प्रमोद ठाकुर सहायक ग्रेड-03 नगरपलिका बेमेतरा, लोकेश बनाफर सहायक ग्रेड-03 नगरपालिका बेमेतरा की ड्यूटी लगाई गई हैं। दोपहर 02 बजे से रात 10 बजे तक पुरन कुमार ध्रुव सहा.पशु चिकि.क्षेत्र अधिकारी, मोरध्वज दिव्य शिक्षा विभाग बेमेतरा, एसके जाटवर ग्रा.कृ.वि.अधिकारी कृषि विभाग बेमेतरा की ड्यूटी लगाई गई हैं। रात 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक रमेश लाल साहू उप अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बेमेतरा, त्रिलोक सिंह वर्मा सहायक ग्रेड-03 शिक्षा विभाग बेमेतरा, अनुराग सिंह ठाकुरउप अभियंता प्रधा.ग्रा.स.योजना बेमेतरा की ड्यूटी लगाई गई हैं।
इसी तरह 29 जून को प्रातः 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक के लिए उमाशंकर खाण्डे संकाय सदस्य जिला पंचायत संसाधन केन्द्र बेमेतरा, प्रभांशु शर्मा एवं नागेन्द्र शर्मा सहायक ग्रेड-02 शिक्षा विभाग बेमेतरा की ड्यूटी लगाई गई हैं। दोपहर 02 बजे से रात 10 बजे तक अमोल सिंह सलाम सहायक ग्रेड-03 खेल एवं युवा कल्याण बेमेतरा, खिरामन लाल वर्मा (प्रशासक एमआईएस) शिक्षा विभग बेमेतरा, विमल कुमार तिर्की उप अभियंता प्रधा.ग्रा.स.योजना बेमेतरा की ड्यूटी लगाई गई हैं। रात 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक बलदाऊराम साहू लेखापाल आत्मा योजना कृषि विभाग बेमेतरा, शत्रुहन लाल निषाद जिला समन्वयक (प्र.म.आ.यो.) जिला पंचायत बेमेतरा, मोतीलाल ठाकुर सहायक मानचित्रकार लोक स्वा.यां.खण्ड बेमेतरा की ड्यूटी लगाई गई हैं। जारी आदेश मे कलेक्टर ने कहा है कि उक्त दर्शित अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित तिथि एवं समय पर नियंत्रण कक्ष मे उपस्थित होना सुनिश्चित करें। -
बेमेतरा 24 जून : बीज अनेक रोगाणु जैसे-कवक, जीवाणु, विषाणु व सूत्रकृमि आदि के वाहक होते हैं, जो भंडारित बीज एवं खेत मंे बोये गये बीज को नुकसान पहंुचाते हैं। इससेे बीज की गुणवŸाा एवं अंकुरण के साथ-साथ फसल की बढ़वार, रोग से लड़ने की क्षमता, उत्पादकता एवं उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसलिये बीज भंडारण के पूर्व अथवा बोवाई के पूर्व जैविक या रासायनिक अथवा दोनों के द्वारा बीज का उपचार किया जाना चाहिए।
कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र ढोलिया (बेमेतरा) के अधिकारियों ने बताया कि बीजोपचार विभिन्न माध्यम से किया जाता है। ’’बीजोपचार ड्रम’’ मंे बीज और दवा डालकर ढक्कन बंद करके हैंडल द्वारा ड्रम को 5 मिनट तक घुमाया जाता है। इस विधि से एक बार मंे 25-30 किलो ग्राम बीज उपचार किया जा सकता है। बीजोपचार ड्रम कृषि विभाग के माध्यम से अनुदान मंे अथवा कृषि सेवा केन्द्र से प्राप्त किया जा सकता है।
बीज उपचार की पारम्परिक विधि ’’घड़ा विधि’’ है। इस विधि से बीज और दवा को घड़ा मंे निश्चित मात्रा मंे डालकर घड़े के मुंह को पालीथीन से बांधकर 10 मिनट तक अच्छी तरह से हिलाया जाता है। थोड़ी देर बाद घड़े का मंुह खोलकर उपचारित बीज को अलग बोरे मंे रखा जाता है। बीज उपचार की अन्य विधि ’’प्लास्टिक बोरा’’ विधि है। इस विधि मंे बीज और दवा को डालकर बोरे के मुंह को रस्सी से बांध दिया जाता है और 10 मिनट तक अच्छी तरह हिलाने के बाद जब दवा की परत बीज के ऊपर अच्छी तरह लग जाये तब बीज को भंडारित अथवा बुआई की जाती है।
बीज का उपचार रासायनिक विधि से भी किया जाता है। इस विधि मंे 10 लीटर पानी मंे कार्बेन्डाजाइम या वीटावेक्स की निर्धारित मात्रा 2 से 2.5 ग्राम प्रति लीटर की दर से घोल बनाकर गन्ना, आलू, अन्य कंद वाले फसल को 10 मिनिट तक घोल मंे डुबाकर बुआई की जाती है।
धान बीजोपचार 17 प्रतिशत नमक घोल से किया जाता है। इस विधि मंे साधारण नमक के 17 प्रतिशत घोल मंे बीज को डुबोया जाता है, जिससे बदरा, मटबदरा, कीट से प्रभावित बीज, खरपतवार के बीज ऊपर तैरने लगते है और स्वस्थ्य एवं हष्ट पुष्ट बीज नीचे बैठ जाता है, जिसे अलग कर साफ पानी से धोकर भंडारित करें अथवा सीधे खेत मंे बुआई करें। बीज जनित बीमारी जैसे उकटा, जड़गलन, आदि के उपचार के लिए जैविक फफूंदनाशी जैसे-ट्राइकोडर्मा या स्यूडोमोनास से 5 से 10 ग्राम प्रति किलो ग्राम बीज की दर से उपचारित करें, इससे उकटा अथवा जड़ गलन से फसल प्रभावित नहीं होती है।
बीजोपचार के लाभ -बीज एवं मृदा जनित रोग जैसे- ब्लास्ट, फाल्सस्मट (लाई फूटना) उकटा, जड़ गलन आदि बीमारी से फसल प्रभावित नहीं होती है। बीजोपचार करने से बीज के उपर एक दवाई की परत चढ़ जाती है जो बीज को बीज अथवा मृदा जनित सूक्ष्म जीवांे के नुकसान से बचाती है। बीज की अकुंरण क्षमता को बनाये रखने के लिये बीजोपचार जरूरी होता है, क्योंकि बीज उपचार करने से कीड़ांे अथवा बीमारियांे का प्रकोप भंडारित बीज मंे कम होता है। बुआई पूर्व कीटनाशी से बीज का उपचार करने पर मृदा मंे उपस्थित हानिकारक कीटों से बीज की सुरक्षा होती है। उपचारित बीज की बुआई करने से बीज की मात्रा कम लगती है एवं बीज स्वस्थ्य होने के कारण उत्पादकता एवं उत्पादन मंे वृद्धि होती है। - बेमेतरा 24 जून : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सतीश शर्मा ने सावधानी बरतने की अपील की है। उन्हाने कहा है कि घर से बाहर निकलने पर मास्क जरुर लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। बरसात का मौसम प्रारंभ हो गया है। इस मौसम मे वायरल फीवर, सर्दी, खांसी, बुखार साथ लेकर आता है। और जून-जुलाई माह मे बारिश के साथ उमस का समय भी होता है। जिसमे वायरस बैक्टिरिया फैलते हैं।
डाॅ. शर्मा ने कहा कि हम कुछ सावधानी रखकर कोरोना या अन्य वायरस से होने वाले संक्रमण से बच सकते हैं। वर्तमान मे अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूर जिले मे पहुँचे हैं। इसके अलावा अन्य नागरिकों का भी आगमन हुआ है। रेड जोन से आने वाले लोग अपनी जानकारी अनिवार्य रुप से स्वास्थ्य विभाग, एसडीएम, बीएमओ, सीएमओ, (नगरपालिका/नगर पंचायत) के पास आवश्यक रुप से देवें। अन्यथा अन्य स्त्रोत से जानकारी मिलने पर आपदा प्रबंधन अंतर्गत एफआईआर दर्ज किया जायेगा।
सीएमएचओ ने जिले के नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए कहा है कि जब भी घर से बाहर जायें मास्क जरुर लगाकर निकलें भीड़-भाड़ वाली जगह मे जाने से बचें। हाथों को सेनेटाईज करते रहें। आपके परिवार के लिए आपकी जान कीमती है तो मास्क जरुर पहनें। डाॅ. शर्मा ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति जिन्हे डायबिटीज, हायपरटेंशन, अस्थमा, हृदय रोग आदि हैं, वे आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। -
बेमेतरा जिले में सरपंच के 04 व पंच के 12 पद रिक्तबेमेतरा 24 जून : जिले में सरपंच के 04 व पंच के 12 रिक्त पदों के उप चुनाव हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षित किये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव अंनत तायल ने निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने हेतु संबंधित विकासखण्ड के अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निुयक्त किया है।
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के दौरान नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नही होने एवं अन्य कारणों से जिले में 04 सरपंच एवं 12 पंच पद रिक्त है, जिसमंें बेमेतरा ब्लाक से कोदवा, भनसुली, तथा बेरला ब्लाक से गोड़गिरी, कुसमी में सरपंच का पद रिक्त है। इसी प्रकार बेमेतरा ब्लाक के ग्राम पंचायत मरतरा के वार्ड 04, बहेरा के वार्ड 12, लालेसरा के वार्ड 19, मउ के वार्ड 6 तथा 18, गांगपुर के वार्ड 9, भंवरदा केे वार्ड 12 में, बेरला ब्लाक से ग्राम पंचायत कंडरका में वार्ड 13 व 15 तथा नवागढ़ ब्लाक से ग्राम पंचायत घठोली के वार्ड 02, भोपसरा के वार्ड 10 तथा अमलडीहा के वार्ड 04 में पंच का पद रिक्त है। राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण में 01 जनवरी 2020 की स्थिति में विधानसभावार अद्यतन निर्वाचक नामावली के आधार पर आधार पत्रक तैयार किया जायेगा। प्रारंभिक निर्वाचक नामावली के आधार पत्रक अनुसार पीडीएफ आॅनलाइन साफ्टवेयर के माध्यम से तैयार कर मुद्रण एवं जांच के लिए दिनांक 06 जुलाई 2020 निर्धारित है । जनपद पंचायतवार मुद्रित निर्वाचक नामावली प्राप्त करना और उन्हे रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना एवं निर्वाचक नामावली प्रकाशन के संबंध में सूचना भेजना दिनांक 11 जुलाई 2020 निर्धारित है।
राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार द्वितीय चरण में निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरूवात दिनांक 13 जुलाई 2020, प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2020 दोपहर 3.00 बजे तक, दावे/आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने एवं अपील अधिकारी द्वारा निराकरण की अंितम तिथि 04 अगस्त 2020, ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियों एवं पी.डी.एफ. तैयार करना दिनांक 08 अगस्त 2020, अनुपूरक सूचियों एवं पी.डी.एफ. मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपना दिनांक 11 अगस्त 2020, अनुपूरक सूचियां मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ जोड़ा जाना हेतु दिनांक 13 अगस्त 2020 तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाने हेतु दिनांक 14 अगस्त .2020 निर्धारित है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिव अनंत तायल ने संबंधित ब्लाक के अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निुयक्त करते हुये आयोग के निर्देश एवं निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संबंधति ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली तैयार करने के निर्देश दिये है। -
मुख्यमंत्री ने हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएबेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों और पालकों को दी बधाई
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज जारी कक्षा दसवीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं बोर्ड मे टाॅप-10 मे बेमेतरा जिले के 3 विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। इनमे कुमारी प्रशंसा राजपुत ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा द्वितीय स्थान, वरुण कुमार साहू जनता उ.मा.वि. भिंभौरी सातवां स्थान, कुमारी पूनम साहू शा.उ.मा.वि.जेवरा नवम स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम के उपरान्त मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कलेक्टोरेट मे तीनों विद्यार्थियों को मोबाईल फोन के माध्यम से बधाई दी और उनके अभिभावकों को भी बधाई दी, तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रश्मि ठाकुर, डीईओ श्री सीएस ध्रुव भी इस मौके पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2019-2020 के साथ-साथ हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा 2020 के सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल एवं सुनहरे भविष्य की मंगलकामना की है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह विद्यार्थियों ने इन बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से जिन्दगी के एक अहम चरण में सफलता अर्जित की है, उसी तरह भविष्य में भी वे जिन्दगी के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करें और अपने स्कूल, गांव, शहर के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।
मुख्यमंत्री ने परीक्षा में अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर सकने वाले छात्र-छात्राओं को बिना निराश हुए पूरे धैर्य, हिम्मत और मेहनत के साथ निरन्तर अध्ययन करने की समझाईश दी और कहा कि वे नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ तैयारी का संकल्प लें। जिससे उन्हें परीक्षा सहित जीवन में सफलता निश्चय मिलेगी। मुख्यमंत्री नेे इस वर्ष बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों और पालकों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी है। - बेमेतरा 23 जून : छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं बोर्ड मे टाॅप-10 मे बेमेतरा जिले के 3 विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। इनमे कुमारी प्रशंसा राजपुत ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा द्वितीय स्थान, वरुण कुमार साहू जनता उ.मा.वि. भिंभौरी सातवां स्थान, कुमारी पूनम साहू शा.उ.मा.वि.जेवरा नवम स्थान प्राप्त किया। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे प्रतिभावान बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से 10-10 हजार रु. का चेक भेंट कर सम्मानित किया और उनका मुँह मीठा कराया गया। उन्होने कहा कि बहुत हर्ष का विषय है कि टाॅप-10 मे 3 विद्यार्थी बेमेतरा जिले से आये हैं। जिलाधीश ने बच्चों को और आगे की कक्षा मे मेहनत करने की समझाईश दी। कलेक्टर ने इस सफलता के लिए बच्चों को शाबाशी देते हुए कहा कि उनके अभिभावक एवं शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं। डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री सीएस ध्रुव ने भी अपनी बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम का संचालन भानुप्रकाश सोनी ने किया। इस मौके पर बच्चों के अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
-
बेमेतरा 23 जून : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड रायपुर द्वारा आज मंगलवार को कक्षा 10वी एवं 12वी का परीक्षाफल घोषित किया गया। इस वर्ष कक्षा 10वी में छत्तीसगढ़ का परीक्षाफल 73.62 एवं कक्षा 12वी का परीक्षाफल 78.59 रहा। कक्षा दसवीं बोर्ड मे बेमेतरा जिले से टाॅप टेन मे 3 विद्यार्थियों ने बनाई जगह।
डीईओ ने बताया कि इस वर्ष जिला बेमेतरा में कक्षा 10वी में 6491 बालक व 8018 बालिका कुल 14509 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए। जिसमें कुल 4381 बालक व 5677 बालिका कुल 10058 उत्र्तीण हुए। जिले में कक्षा 10वी का प्रतिशत 69.33 आया जिसमें बालको का प्रतिशत 67.49 एवं बालिका का 70.82 रहा। विशेष उल्लेखनिय है कि गत सत्र के परीक्षा परिणाम में 56 प्रतिशत में इस वर्ष 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और जिले के तीन विद्यार्थियों ने राज्य के टाॅप-टेन में स्थान बनाने में सफलता प्राप्त की है।
इसी प्रकार कक्षा 12वी में 4010 बालक व 4652 बालिका कुल 8662 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए। जिसमें कुल 3187 बालक व 3935 बालिका कुल 7122 उत्र्तीण हुए। कक्षा जिले में बालको का प्रतिशत 79.49 एवं बालिका का 84.60 इस प्रकार जिले का कुल प्रतिशत 82.24 रहा। जो गत वर्ष के 77 प्रतिशत में 5.24 प्रतिशत का वृद्धि कर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। विशेष उल्लेखनीय है कि जिले के कला, विज्ञान, वाणिज्य, और कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने प्रदेश संकायवार परिक्षा परिणाम में तीन से छः प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु स्कूल शिक्षा विभाग एवं कलेक्टर बेमेतरा के निर्देशानुसार जिले के अधिकारीगण के मार्गदर्शन में जिले के शैक्षिक उन्नयन हेतु ‘अंजोर‘ कार्यक्रम के तहत प्रयास किये गये। जिसके फलस्वरूप जिला बेमेतरा का हाई/हायर सेकणडरी यह परीक्षा परिणाम प्राप्त हुआ। जिसके फलस्वरूप इस वर्ष जिला बेमेतरा के कक्षा 10वी के निम्नलिखित छात्र-छात्राएँ राज्य के मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त कियाः-प्रशंसा राजपुत/ब्यासनारायण सिंह राजपुत ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा 99.33 स्थान द्वितीय, वरूण कुमार साहू/पुनित साहू जनता उ.मा.वि.भिंभौरी 98.00 स्थान सातवां, पूनम साहू/जीवन साहू शा.उ.मा.वि. जेवरा 97.67 स्थान नौवां सभी उत्र्तीण विद्यार्थियों उनके अभिभावकों को स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्यों, शिक्षकों के साथ अंजोर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री एस.के.ठाकुर डिप्टी कलेक्टर सहित कलेक्टर बेमतरा श्री शिव अनंत तायल एवं जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा श्री सीएस धु्रव द्वारा मेरिट में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को शुभकामना दिया गया व जिला बेेमेतरा के परीक्षाफल में सुधार पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया। - बेमेतरा 23 जून : वर्तमान मे विकासखण्ड बेमेतरा 110 ग्राम पंचायत हैं इनमे से 06 नवीन ग्राम पंचायत सोनपुरी, मोढ़, बहरबोड़, मुरकी, ओटेबंध, राउरपुरके शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन करने हेतु इच्छुक संस्थाओं (ग्राम पंचायत/महिला स्व-सहायता समूह/प्राथमिक कृषि साख समितियां/अन्य सहकारी समितियाँ/राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम/वन सुरक्षा समितियाँ) से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक संस्था मयदस्तावेज आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय बेमेतरा मे दिनांक 07 जुलाई 2020 के अपरान्ह 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। उपरोक्त दिनांक और समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नही किया जायेगा।
-
बेमेतरा 23 जून : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए अम्बा इस्पात भिलाई के सौरभ मिश्रा ने कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल से आज मंगलवार को सौजन्य भेंट कर कोविड-19 रिलिफ फण्ड बेमेतरा मे 1 लाख 60 हजार रु. की सहायता राशि प्रदान की। श्री मिश्रा ने 40 हजार रु. की राशि जिले के बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं एवं 12वीं मे प्रावीण्य सूची मे आये विद्यार्थियों के लिए प्रदान की। - बेमेतरा 23 जून : बेमेतरा जिले के नगर पंचायत देवकार के एक वार्ड मे एक परिवार मे दोें नाबालिग बालिकाओ का विवाह किये जाने की सूचना पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सह बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी रमाकांत चंद्राकर के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी व्योम श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती मानेश्वरी कुर्रे, सुरेन्द्र साहू, सामाजिक कार्यकर्ता आनंद धृतलहरे चाईल्ड लाईन बेमेतरा से शैलेजा गेण्डेª, पुलिस विभाग से चैकी देवकर के सहायक निरीक्षक,एम.एल.चावले व कांस्टेबल एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध नागरीको की सहायता से उन बालिकाओ के निवास स्थान पर पहुॅची, उक्त विवाह स्थल पर ग्राम मोहगांव जिला कबीरधाम तथा ग्राम कोहडीया जिला कबीरधाम से बारात 25 जून को आने वाली थी । वधु पक्ष को सझाईश दी गई जिस पर उनके द्वारा सहर्ष ही बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत ही विवाह किये जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान की तथा विवाह स्थगित करने की बात कही गई, बालिका के परिजनों के अनुसार हमें यह ज्ञात नहीं था कि 18 वर्ष से कम आयु की बालिका एवं 21 वर्ष से कम आयु के बालक का विवाह गैर कानूनी है।
अधिकारियों द्वारा समझाईस दिये जाने पर उन्होने उक्त बालिका का विवाह 18 वर्ष के उपरांत किये जाने की शपथपूर्वक कथन किया। बालिका व परिजनों को बालक कल्याण समिति, बेमेतरा में समझाईस हेतु बुलाया गया है तथा उन्हे बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 में उल्लेखित प्रावधानों के बारे में बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु की बालिका व 21 वर्ष से कम आयु का बालक का विवाह करना या करवाना अपराध है, जो भी व्यक्ति ऐसा करता या कराता है या विवाह में सहयोग प्रदान करता है,तो उसे भी 02 वर्ष तक कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 1 लाख रू. तक हो सकता है अथवा दोनो से दण्डित किया जा सकता है। -
बेमेतरा 23 जून : राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार 26 जून 2020 को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित होगी। कलेक्टर ने अद्यतन जानकारी के साथ बैठाक मे उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। -
जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक आयोजित
बेमेतरा 23 जून : अल्पसंख्यकों के सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक मे प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की गई। बीते दिनों कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बेमेतरा जिले मे अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा एक उर्दू स्कूल ग्राम-रांका विकासखण्ड-बेरला मे संचालित है। मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा पंजीकृत/अनुदानित 02 प्रथमिक एवं 02 पूर्व माध्यमिक मदरसे संचालित है।
इन मदरसों मे अध्ययनरत सभी बच्चों को नियमानुसार पाठ्य पुस्तक, मध्यान्ह भोजन गणवेश छात्रवृत्ति एवं आवश्यकतानुसार अन्य सुविधाऐं मुहैया कराई जाती है। निशुल्क सरस्वती सायकल योजना अंर्तगत कक्षा 9वीं मे अध्ययनरत पा. छात्राओं को नियमानुसार सायकल प्रदान किया जाता है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि बेमेतरा जिले मे प्रीमेट्रीक, पोष्टमेट्रीक, मे.क.मी. के कुल 76 विद्यार्थियों का आनलाईन वेरीफाई कर उच्च कार्यालय को जानकारी प्रेषित किया गया।
विद्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर चयन कर भुगतान की कार्यवाही भारत सरकार अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा डी.बी.टी. के माध्यम से विद्यार्थियों के बैंक खाता मे भुगतान किया जाता है। विभागीय योजनाओं की जानकारी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को दिए जाने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। नगरपालिका बेमेतरा अंर्तगत कब्रिस्तान के सौन्दर्यीकरण किये जाने के संबंध मे चर्चा की गई। कलेक्टर द्वारा सीएमओ को वृक्षारोपण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा कब्रिस्तान तक पहुँचमार्ग बैठने के लिए मांग हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पत्र लिखकर शासन को भेजने हेतु निर्देश दिये गये। जिले के अन्य नगरपंचायतों में भी अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को विभागीय योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गये।
जिला अंत्यावसायी विभाग द्वारा शासन के जो दिशा निर्देश एवं नियमावली की जानकारी दी गई। कलेक्टर द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के बीच कैम्प आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गये। उद्योग विभाग द्वारा अल्पसंख्यको के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जननी सुरक्षा, प्रसव प्रसूति योजना, डाॅ.खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री बाल योजना के संबंध मे जानकारी दी गई। बैठक मे अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधि सैय्यद अहमद अली, सिद्धीक अहमद खान, सैय्यद नवाब अली, अब्दुल वाहिद रवानी, मो. आकिब वलकानी, वसीम खान, मो. समीर रजा, सलमा शेख, साहिना बानो, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, परियोजना अधिकारी जि.पं. बी.आर. मोरे, एसडीएम बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा सहायक आयुक्त मेनका चंद्राकर, सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, डीईओ सीएस ध्रुव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। - बेमेतरा 23 जून : प्रदेश मे मानसून के आगमन के साथ ही बेमेतरा जिले में मानसून का आगमन हो गया है। चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 23 जून 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 199.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 255.4 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 142 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 250 मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील में 186 मि.मी. वर्षा, साजा तहसील में 164 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
पिछले 24 घण्टे के दौरान 23 जून सवेरे 8 बजे तक की स्थिति मे बेमेतरा जहसील मे 135.2 मि.मी. बेरला तहसील मे 82 मि.मी. साजा तहसील मे 40 मि.मी. थानखम्हरिया तहसील मे 56 मि.मी. एवं नवागढ़ तहसील मे 55 मिमी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई। मानसून आने के पश्चात कृषि प्रधान बेमेतरा जिले में अब खेती किसानी के कार्य में तेजी आने की संभावना है। उपसंचालक कृषि ने बताया की जिले में खाद्-बीज का पर्याप्त भंडारण कर दिया गया है। किसान अपनी सुविधा अनुसार इसका उठाव कर रहे हैं । -
बेमेतरा 22 जून 2020ः- विकास खण्ड साजा के समस्त गौठानों में शासन के निर्देशानुसार किसानों की फसलों की सुरक्षा और मवेशियों की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बिते दिनों रोका-छेका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित छत्तीसगढ़ कलेवा, फिनाईल, पैरा-आर्ट, सब्जी, कम्पोष्ट खाद, जैविक खाद, कीटनाशक, सेनेटरी पैड, पेन-पेंसिल, मास्क, मशरूम आदि सामग्रियों का प्रदर्शन करते हुए शीट बाॅल एवं वर्मी कम्पोष्ट खाद का वितरण किया गया। इस दौरान पशु-चिकित्सक, मछली पालन एवं कृषि से संबंधित हितग्राहियों हेतु ब्लाक स्तरीय शिविर का आयोजन कर गौठानों में पैरा संग्रहण एवं भण्डारण किया गया तथा गौठानों मे चारे की व्यवस्था एवं गौठान से संबंधित सामग्री क्रय करने हेतु प्रथम चरण में 19 ग्राम गौठान समितियों को प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे द्वारा 20-20 हजार रूपये की राशि (कुल राशि 36 हजार रूपये) चेक के माध्यम से वितरण किया गया एवं स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता ग्राहियों को स्वच्छता किट का वितरण किया गया तथा गौठानों में रोका-छेका हेतु शपथ लिया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर शिव अनंत तायल, जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती रीता यादव, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) साजा आशुतोष चतुर्वेदी, जनपद पंचायत सीईओ कांति ध्रुव, विकास अधिकारी पी.एस. बघेल एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी, समूह कार्यकर्ता सहित ग्रामवासी ग्राम पंचायत मौहाभाठा एवं टिपनी आदर्श गौठान के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
-
बेमेतरा 19 जून : सुराजी ग्राम योजना ”नरवा गरवा घुरवा बाड़ी” के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में रोका-छेका कार्यक्रम आयोजन किए जाने के निर्देश के परिपालन में आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत सांकरा जनपद पंचायत बेरला के आदर्श गौठान में रोका-छेका कार्यक्रम का आयोजन किया गया स फसल बुवाई कार्य के पूर्व खुले में चराई कर रहे पशुओं के नियंत्रण हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में रोका-छेका परंपरा प्रचलित है।
फसल बुवाई को बढ़ावा देने तथा पशुओं के चरने से फसल को होने वाली हानि से बचाने के लिए पशुपालक तथा ग्रामवासियों के समक्ष आज बैठक का आयोजन किया गया आज के रोका-छेका कार्यक्रम में समस्त ग्रामीणों एवं उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा शपथ लिया गया कि पालतू पशुओं को खुले में नहीं छोड़ेंगे, अपने फसलों को पशु चराई से रक्षा करेंगे, सभी परिवार अपने पशुओं को गौठान में ही भेजेंगे, पुराने परंपरा से चले आ रहे रोका-छेका प्रथा का सतत पालन करते हुए ग्राम को खुले में चराई मुक्त बनाएंगे स उक्त प्रयास से ना सिर्फ कृषक शीघ्र बुवाई कर पाएंगे अपितु द्वितीय एवं तृतीय फसल हेतु प्रेरित होंगे।
कृषि विभाग के द्वारा एक हितग्राही को धान बीज एवं 19 किसानों को अरहर बीज की 1-1 बोरी का वितरण किया गया। मछली पालन विभाग के द्वारा 12 हितग्राहियों को सी-फेक्स का वितरण किया गया एवं 117 किसानों का मछली पालन किसान क्रेडिट कार्ड हेतु पंजीयन किया गया ग्राम पंचायत मात्रा में आयोजित रोका-छेका कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष बेरला श्रीमती हीराबाई वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश वर्मा, जनपद पंचायत बेरला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सी.पी. मनहर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री हेमंत बघेल, पशु चिकित्सा अधिकारी श्री अनिल शुक्ला एवं श्री आकाश चंद्राकर, राज्य से आए हुए पशु प्रयोगशाला विशेषज्ञ श्री शुक्ला जी, उद्यान अधीक्षक श्री पस्तौर जी , मत्स्य निरीक्षक श्री देवांगन जी, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री संदीप वारे, सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा भागीरती गोंड़, उपसरपंच एवं सचिव तथा समस्त ग्रामीण उपस्थित थे। - बेमेतरा 19 जून : मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आगामी फसल बुआई कार्य के पूर्व खुले में चराई कर रहे पशुओं के नियंत्रण हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में ‘‘रोका-छेका‘‘ प्रथा प्रचालित है। जिसमें फसल बुआई को बढ़ावा देने तथा पशुओं के चरने से फसल को होने वाले हानि से बचाने के लिए पशुपालक तथा ग्रामवासियों द्वारा पशु को बांधकर रखने अथवा पहटिया की व्यवस्था इत्यादि कार्य किया जाता है । उक्त प्रयास से न सिर्फ कृषक शीघ्र बुआई कार्य संपादित कर पाएंगे अपितु द्वितीय फसल लेने हेतु भी प्रेरित होंगें । इसी क्रम में जनपद पंचायत बेमेतरा क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायत में ‘‘रोका-छेका‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ग्राम पंचायत बिलाई में क्षेत्र के विधायक श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे एवं जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी एवं जनपद पंचायत बेमेतरा अध्यक्ष श्रीमति कुमारी जायसवाल की उपस्थिति में रोका-छेका का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान ग्राम पंचायत की स्वयं सहायता समूह के माध्यम से विभिन्न आर्थिक गतिविधियों का प्रदर्शन भी किया गया । मुख्य रूप से जय भोरमदेव महिला स्व सहायता समूह द्वारा दोना पत्तल उत्पादन, जय गंगा मईया महिला स्व सहायता समूह द्वारा मशरूम उत्पादन, जय मां सरस्वती महिला स्व सहायता समूह द्वारा बाड़ी विकास कार्य युग आदर्श महिला स्व सहायता समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन का प्रदर्षन किया गया । साथ ही विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा गौठान कैम्पस में स्टाॅल लगाकर लोगो को जागरूक किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा, कृषि विभाग द्वारा धान बीज एवं अरहर बीज का वितरण किया गया एवं जैविक खाद निर्माण के संबंध में जानकारी दी गई ,उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई ।
तत्पश्चात् विधायक द्वारा गौठान कैम्पस में संचालित आर्थिक गतिविधियों का अवलोकन किया गया । जिसमें मुख्य रूप से वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, कुक्कुट पालन एवं मषरूम पालन के साथ-साथ बाड़ी विकास के कार्य शामिल रहें। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे द्वारा गौठान कैम्पस में स्थापित साहड़ा देवता एवं श्री कृष्ण की मूर्ति का औपचारिक पूजन उपरांत पीपल के पेड़ का वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न किसानों को गौठान में निर्मित जैविक खाद धान बीज अरहर बीज एवं मछली जाल आदि का वितरण किया गया
इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति रीता यादव, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति रश्मि ठाकुर, पदमी के पूर्व सरपंच श्री बंशी पटेल, श्री जावेद खान (छिरहा), जिला पंचायत सदस्य श्रीमति प्रज्ञा निर्वाणी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कुमारी जायसवाल कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) श्री अरविंद कष्यप, तकनीकी सहायक श्रीमति सुषमा देवांगन आदि के साथ-साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे । इसके अलावा ग्राम पंचायत बिलाई के सरपंच श्रीमति नीता टंडन उपसरपंच श्री कृष्णा साहू एवं रोजगार सहायक कु.तिजन साहू, गौठान समिति के सदस्य, स्व सहायता समूह के सदस्य और अधिक संख्या में ग्रामीण भी उपस्थिति थे । -
बेमेतरा 19 जून : जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने हेतु शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री के.एस.मीणा न बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2020-21 अंतर्गत स्वयं का रोजगार स्थापित करने आॅनलाइन आवेदन kviconline.gov.in] kvic.org.in के pmegp e-portal में जाकर किया जा सकता है। योजना अंतर्गत विनिर्माण उद्यम के लिए अधिकतम परियोजना लागत 25 लाख रूपये व सेवा उद्योग में अधिकतम परियोजना लागत 10 लाख रूपये तक के लोन बैंक के माध्यम से स्वीकृत किए जाएंगे। आॅनलाइन आवेदन के साथ आवेदक स्वयं की फोटो, मार्कषीट, आधार कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जाति प्रमाण पत्र व ग्रामीण क्षेत्र के लिए जनसंख्या प्रमाण पत्र की छायाप्रति स्केन कर अपलोड करना होगा। योजना का लाभ प्राप्त करने, अपना स्वयं का सेवा व्यवसाय व उद्योग स्थापित करने आवेदक आॅनलाइन प्रणाली से आवेदन कर सकते है। योजनांतर्गत स्वीकृत ऋण राषि का 15 से 35 प्रतिषत तक अनुदान केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत विनिर्माण उद्यम के लिए अधिकतम परियोजना लागत 25 लाख रूपये व सेवा उद्योग में अधिकतम परियोजना लागत 10 लाख रूपये व व्यवसाय हेतु अधिकतम परियोजना लागत 2.00 लाख तक के लोन बैंक के माध्यम से स्वीकृत किए जाएंगे। योजनांतर्गत आवेदन कार्यालय में जमा किया जाना है।योजनांतर्गत स्वीकृत ऋण राषि का 10 से 25 प्रतिषत तक अनुदान राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। योजना के संबंध में जानकारी के लिए आवेदक कार्यालयीन समय पर कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बेमेतरा कमरा न.ं 83, कलेक्टोरेट बेमेतरा में संपर्क कर सकते है। - बेमेतरा 19 जून : जिला बेमेतरा में छ.ग.राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) विभाग द्वारा कृषकों को सिंचाई व्यवस्था हेतु सौर-सुजला योजना से लाभ पहुँचाया जा रहा है, साथ-ही-साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था हेतु 140 सोलर हैण्डपंप/सोलर ड्यूल पंपांे का स्थापना कार्य विभिन्न मदों से किया गया है। क्रेडा द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों जैसेः- सरदा, भिभौरी, मुटपुरी, कठौतिया, बदुआकांपा, दर्री, बेलतरा, गातापार, लोलेसरा, मुरता, अमलडीहा इत्यादि ग्रामों में सोलर हैण्डपंप स्थापित किये गये है। जिले में लाॅकडाउन की अवधि में भी ग्रामवासियों को सोलर हैण्डपंप से निरंतर पेयजल एवं अन्य कार्यो में लाभ प्राप्त हुआ है। सोलर हैण्डपंप उन स्थलों में बहुत उपयोगी है जो दूरस्थ एवं विद्युत विहिन क्षेत्र है तथा ऐसे पंचायत जिनको विद्युत पंप के संचालन में बिजली बिल के रूप में अत्यधिक व्यय वहन करना पड़ता है। सोलर हैण्डपंप सूर्य के प्रकाश से कार्य करता है जिससे इस संयंत्र में किसी भी प्रकार का बिजली बिल नहीं आता है। इस प्रकार यह पंचायत/ग्रामवासियों को निःशुल्क पेयजल की आपूर्ति करता है।
इस विषय में क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता श्री डी.एस. सिदार ने बताया कि सामान्य हैण्डपंप में सोलर हैण्डपंप/सोलर ड्यूल पंप की स्थापना की जाती है। सोलर हैण्डपंप में सोलर पैनल, पंप, कंट्रोलर एवं स्ट्रचर के साथ एक 5000 लीटर का टैंक होता है, जब सूर्य की किरणे पैनल पर पड़ती है तो पंप कार्यशील होता है एवं स्थापित टैंक को भरने लगता है संयंत्र में एक सेंसर लगा रहता है जिससे टैंक भरने के बाद पंप स्वतः बंद हो जाता है, इस प्रकार पानी की बर्बादी भी नहीं होती संयंत्र में स्टैंड पोस्ट के माध्यम से 4 नग टेप नल स्थापित रहते हंै, जिसके माध्यम से ग्रामवासी पानी का उपयोग करते हंै, टंैक स्थापित होने से रात्रि में भी पानी की व्यवस्था बनी रहती है। क्लस्टर ईकाई के माध्यम से स्थापित सोलर हैण्डपंपों का संचालन एवं संधारण का कार्य किया जाता है। संयंत्र में खराबी आने पर संबंधित क्लस्टर ईकाई द्वारा तत्काल सुधार कार्य कर संयंत्र को कार्यशील किया जाता है तथा क्लस्टर ईकाईयों द्वारा 4-5 माह के अंतराल में टैंक की सफाई भी की जाती है। इस प्रकार सफाई व्यवस्था भी बनी रहती है, जिससे ग्रामवासीयों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होता है। - बेमेतरा 19 जून : केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयेाग से पूर्व वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला बेमेतरा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित की जा रही है जिसके लिये खरीफ वर्ष 2020 में ‘‘एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी आफ इण्डिया लिमिटेड‘‘ द्वारा खरीफ की अधिसूचित फसलो का बीमा का कार्य किया जावेगा। फसल बीमा के आवरण में अधिक से अधिक कृषको को सम्मिलित करने हेतु जिले के सभी तहसीलों में प्रचार-प्रसार हेतु बीमा रथ रवाना किये जाने की तैयारी कृषि विभाग द्वारा की जा रही है। बीमा हेतु अधिसूचित ग्रामो के अधिसूचित फसल उगाने वाले सभी ऋणी एवं अऋणी किसान बीमा आवरण में लावे जायगें। जिसके लिये इन्हे बीमा हेतु प्रति हेक्ट. कुल बीमित राशि का 2ः कृषक प्रीमियम राशि जमा कर बीमा करा सकते है। फसल बीमा का प्रीमियम राशि के रूप में धान सिंचित 900 रू., धान असिंचित एवं सोयाबीन में 720 रू., अरहर 530 रू. प्रति हे. कृषक प्रीमियम राशि देय होगा। योजना क्रियान्वयन हेतु चयनित बीमा कम्पनी बेमेतरा जिले के लिये इफको ‘‘एग्रीकल्चर इंष्योरेंस कम्पनी आफ इण्डिया लिमिटेड‘‘ अधिकृत है ।
बीमा हेतु आवश्यक दस्तावेज बी-1, पी-2 अथवा सत्यापित ऋण पुस्तिका की फोटोकापी, आधार कार्ड की फोटोकापी, कृषक का बचत बैंक खाता की फोटोकापी, बीमा फार्म/प्रस्ताव प्रपत्र, बोआई प्रमाण पत्र बटाई/अधिया लेने वाले कृषको को अपने भू स्वामी से बटाई/अधिया लेने हेतु बनवाये गये नोटरी दस्तावेज की फोटोकापी जमा करना अनिवार्य होगा। बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2020 (सभी ऋणी एवं अऋणी कृषको हेतु) बीमा कराने हेतु सभी इच्छुक अऋणी कृषक अपने ग्राम के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा निकटतम कृषि विभाग के कार्यालय से सम्पर्क कर अपनी फसलो का बीमा करा सकते है । -
बेमेतरा 18 जून : प्रदेश के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा लाॅकडाउन के अवधि मे स्कूल फीस की वसूली स्थगित रखे जाने के संबंध मे सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को परिपत्र जारी किया गया है। संचालक लोकशिक्षण द्वारा जारी पत्र के परिपालन मे डीईओ बेमेतरा श्री सी.एस. ध्रुव ने जिले के सभी शासकीय एवं प्राईवेट स्कूलों के प्राचार्य एवं संस्था प्रमुखों को लाॅकडाउन के अवधि मे स्कूल फीस स्थगित रखने के निर्देश जारी किये है। डीईओ द्वारा जारी आदेश मे कहा गया है कि लाॅकडाउन की अवधि मे स्कूल फीस वसूली स्थगित रखें जिससे की पालको एवं बच्चों को अनावश्यक परेशानी न हो संबंधी निर्देश जारी किया गया है। परन्तु संज्ञान मे आया है कि निजी विद्याालयों द्वारा उक्त निर्देशों का पालन न करते हुए पालकों के मोबाईल फोन मे फीस भुगतान किये जाने संबंधी संदेश भेजा रहा है जो कि शासन द्वारा जारी निर्देश की अवहेलना है।
डीईओ ने कहा है कि लाॅकडाउन की अवधि मे किसी भी पालक को लिखित रुप मे अथवा मोबाईल के माध्यम से स्कूल फीस वसूली हेतु संदेश प्रसारित नही किया जावे। निजी स्कूल मे किसी भी प्रकार की सामूहिक रुप से पालको की बैठक नही कराई जावे। आनलाईन शिक्षा प्रणाली हेतु पालको से शुल्क नहीं लिया जावे। उपरोक्त निर्देशों का समस्त निजी विद्यालय कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें यदि कोई निजी विद्यालय इन निर्देशों का पालन नही करता है तो उक्त विद्यालय के विरुद्ध विश्व आपदा प्रबंधन की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जावेगी। -
स्वच्छता के साथ दुर्घटनाओं की रोकथाम भी उद्देश्य
उद्यानों, बाड़ियों और शहरी सीमाओं के खेतों की फसलों की क्षति रुकेगी
बेमेतरा 18 जून : छत्तीसगढ़ में 19 जून से शुरु हो रहा रोका-छेका अभियान शहरी क्षेत्रों में भी जोर-शोर से चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य शहरों को आवारा पशु मुक्त तथा साफ-सुधरा रखने के साथ-साथ दुर्घटना-मुक्त भी रखना है। इस अभियान से शहरों के आस-पास स्थित खेतों की फसलों, बाड़ियों, उद्यानों आदि की भी सुरक्षा हो सकेगी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर रोका-छेका की शुरुआत 19 से 30 जून तक चलने वाले संकल्प अभियान के रूप में होगी। पशु-पालकों से संकल्प-पत्र भरवाए जाएंगे। इसके लिए शहरी क्षेत्रों में मुनादी तथा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों, नगर पालिक निगम आयुक्तों, नगर पालिक परिषदों तथा नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संयुक्त सचिव की ओर से उन्हें भेजे गए परिपत्र के साथ पशु-पालकों से भरवाए जाने वाले संकल्प-पत्र का प्रारूप भी भेजा गया है, जिसके मुताबिक पशुओं को अपने निर्धारित स्थान पर रखने, चारा-पानी की समुचित व्यवस्था करने अथवा नगरीय निकाय के गौठान में निर्धारित शुल्क जमा कराकर, चरवाहे के साथ शहरी गौठान में चरने के लिए भेजने तथा पशुओं को शहर की सड़कों पर आवारा घूमने के लिए नहीं छोड़ने का संकल्प पशु-पालकों द्वारा लिया जाना है।
रोका-छेका मुहिम के तहत पशु-पालन से उत्सर्जित पदार्थों से खाद आदि सामग्री बनाने के लिए पशु-पालकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। पशु-पालन स्थल पर स्थान की कमी होने की स्थिति में निकायों में स्थित कम्पेस्ट शेड के बारे में उन्हें जानकारी दी जाएगी। निकायों से इस व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने को कहा गया है। 30 जून 2020 के बाद यदि कोई मवेशी निकाय क्षेत्र में आवारा घूमता पाया जाता है, तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित आयुक्त अथवा मुख्य नगरपालिका अधिकारी की होगी। रोका-छेका मुहिम के तहत निकायों द्वारा प्रत्येक वार्ड में वार्ड-प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी, जो वार्ड का सर्वेक्षण कर, वार्ड में निवासरत पशु-पालकों के नाम एवं पालतू पशुओं की जानकारी एकत्र करेंगे।
परिपत्र में कहा गया है कि नगरीय निकाय में निर्मित गोठानों की क्षमता का आंकलन किया जाएगा तथा उसमें आवश्यक संधारण कार्य कराकर चारे की समुचित व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाएगी। निकायों की सड़कों, सार्वजनिक जगहों पर आवारा घूमते पाए जाने वाले पशुओं को काउ कैचर द्वारा गोठानों में भेज दिया जाएगा। पालतू पशुओं को जुर्माना शुल्क का भुगतान करने पर ही मुक्त कर संबंधित पशु-पालकों को सौंपा जाएगा। - बेमेतरा 18 जून : वर्तमान में बेमेतरा जिले में खरीफ फसल की व्यापक तैयारियां चल रही हैं। जिले में खरीफ फसल बुवाई को मवेशियांे से बचाने के लिए रोका-छेका (मवेशियों की खुले में चराई पर रोक) संबंधी तैयारियां भी की जा रही हैं। इस संबंध में जिले के सभी ग्रामों में शुक्रवार 19 जून 2020 को ग्रामीणों की बैठक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा जिन गांवों में गोठान नहीं बने हैं, वहां पारंपरिक गोठानों में ग्रामीणों की बैठक सम्पन्न होगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कहा कि रोका-छेका पद्धति छत्तीसगढ़ की एक पारम्परिक एवं पुरानी पद्धति हैं, जिसके जरिए फसलों की पशुओं द्वारा की जाने वाली चराई से रोकना एवं फसल सुरक्षा करना हैं। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस पारम्परिक एवं पुरानी परम्परा को पुनः जीवित करने एवं अपनाने का आग्रह किया हैं।
कलेक्टर ने बताया कि शुक्रवार 19 जून को जिले के सभी ग्रामों में आयोजित होने वाली बैठक में ग्रामीण जन शामिल होंगे। इसके अलावा परम्परागत रूप से पशु चराने वाले लोग भी इस बैठक में शामिल होंगे। रोका-छेका के लिए होने वाली ग्रामीणों की इस बैठक में रोका-छेका अपनाने की शपथ ली जाएगी। इसके तहत् आवारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए पंच, सरपंच, सचिव एवं सामान्य नागरिकों द्वारा जिम्मेदारी भी ली जाएगी। स्थानीय पशुपालक भी प्रतिज्ञा लेंगे कि वे अपने मवेशियों को खुले में चरने नहीं देगें और, इससे फसल की पूरी तरह से सुरक्षा हो सकेगी। उन्होेंने कहा कि खरीफ की बुवाई को दृष्टिगत रखते हुए मवेशियांे को नियंत्रित करना और उनकी देखभाल करना जरूरी है, ताकि फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। इसे प्राथमिकता से किया जाएगा।