- जुलाई माह में ही पूर्ण कर लिया वित्तीय वर्ष का 95 प्रतिशत लक्ष्य
बेमेतरा: -महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जिले के जनपद पंचायत नवागढ़ में वित्तीय वर्ष 2020-21 की तैयारी पूर्व से ही कर ली गई थी और इस वर्ष के लिए 9 लाख 90 हजार मानव दिवस का रोजगार देने का लक्ष्य अनुमानित था माह मार्च में पूरे विश्व में कोरोना नाम की महामारी फैल रही थी जिससे हमारा देश भी अछूता न रहा और बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में मार्च माह 2020 के अंतिम सप्ताह तक लाॅकडाउन की प्रक्रिया लागू हुई।कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने लाॅकडाउन कारगर सिद्व हुआ जबकि अर्थव्यवस्था के लिए चुनौती खड़ी होने लगी थी। माह अप्रैल 2020 में नया वित्तीय वर्ष प्रारंभ हो चुका था लेकिन हम योजना का संचालन नहीं कर पा रहे थे। 20 अप्रैल 2020 से छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार हमने जनपद पंचायत नवागढ़ के समस्त ग्राम पंचायतों में रोजगार मूलक कार्यो को स्वीकृत कराकर कार्य प्रांरभ करना शुरू किया। ग्रामीण मजदूर अब महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने लगे, जिससे ग्रामीण अर्थव्यस्था में सुधार आने लगा साथ ही वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य का 95 प्रतिशत माह जुलाई 2020 में ही प्राप्त कर लिया गया हैं। लाॅकडाउन अवधि में रोजगार प्राप्त कर रहे हैं मजदूर: लाॅकडाउन में रोजगार के लगभग सभी साधन बंद थे । वही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी येाजना के माध्यम से विकासखण्ड क्षेत्र में ग्रामीण अंचल के अधिकतम परिवारों को उनके मांग अनुसार रोजगार देने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में परिसम्पत्ति सृजन में महत्वपूर्णयोगदान दिया। नवागढ़ विकासखण्ड अंतर्गत विभिन्न तालाब गहरीकरण कार्य, नया तालाब निर्माण, कच्ची नाली निर्माण, निजी डबरी निर्माण एवं हितग्राही मूलक कार्यो को प्राथमिकता देते हुए 1000 से अधिक हितग्राहियों के निजी भूमि में मेंड़ बंधान के कार्य स्वीकृत किये गये हैं। इसका प्रतिफल यह हुआ कि मानव दिवस सृजन के साथ-साथ इन परिवारों को अधिक से अधिक रोजगार का लाभ प्रदाय किया गया। - बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 11 अगस्त 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 559.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 729 मि.मी. वर्षा थानखम्हरिया तहसील में तथा न्यूनतम 393 मि.मी. वर्षा साजा तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 591 मि.मी. वर्षा, बेमेतरा तहसील मे 664.4 मि.मी. वर्षा तथा नवागढ़ तहसील मे 470 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- ऊर्जीकृत पंपों को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए विभाग तत्परता से कर रहा कार्यबेमेतरा: -शासन के रीति-नीति के अनुरुप नये कृषि पंपों का ऊर्जीकरण जल्द से जल्द करने और ऊर्जीकृत पंपों को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के विभागीय संभाग साजा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतर्गत 77 किसानों के पंप ऊर्जीकृत किये जा चुके हैं। जिनमें ग्राम बुंदेली, मुड़िया, चोरभट्ठी, बिरनपुर, मुनगाटोला, देवरबीजा, राखी, गाड़ाडीह, बोरतरा, कुम्हीगुड़ा, सोहागपुर, देउरगांव, बुधवारा, परसबोड़, सिघनपुरी, अम्लीडीह, करही, लालपुर, कुसमी, सांकरा, कोटा, खर्रा, बोरिया, भिम्भौरी, करेली, तारालीम, बहेरा, बोरसी आदि शामिल हैं।ग्राम परपोड़ी के किसान श्री जगतराम पाल ने बताया कि पहले अल्प वर्षा, खण्ड वर्षा, सूखा एवं अकाल जैसी समस्याओं के कारण खेती-किसानी में बहुत नुकसान होता था इसलिए हमने अपने खेत में बोर खुदवाकर पंप के लिए स्थायी विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन किया। विद्युत कंपनी की सजगता से पंप कनेक्शन मिल गया एवं वोल्टेज भी सही तरीके से मिल रहा है। उन्होंने बताया कि अब सूखे की चिंता से मुक्त होकर खेतों में दोहरी फसल भी ले सकते हैं। राज्य शासन का आभार व्यक्त करते हुए ग्राम राखी के किसान श्री मानाराम यादव कहते हैं कि बिजली और पानी की उचित व्यवस्था हो जाने के कारण अब धान के अलावा अन्य फसलें भी उगा सकेंगे, इससे किसान आर्थिक रुप से भी समृद्ध होंगे। पंप कनेक्शन मिल जाने से निश्चित रुप से खेती-किसानी में फायदा होगा।छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने कहा कि कृषक हितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन विद्युत विभाग द्वारा पूरी सजगता से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शेष आवेदक किसानों के पंप ऊर्जीकरण का कार्य भी प्रगतिरत है, जिससे कि किसानों को कृषि कार्य हेतु पर्याप्त पानी मिल सके।
- बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने कल एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम-सिरवाबांधा व सुरकी मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम-सिरवाबांधा व सुरकी को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र के चैहद्दी को कन्टेनमेंट जोन का क्षेत्र घोषित किया है। ग्राम सिरवाबांधा व सुरकी के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा श्री अजय चंद्रवंशी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा श्री जगन्नाथ वर्मा होंगे। इसी प्रकार तहसील थानखम्हरिया के ग्राम कुरदा मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम-कुरदा के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार श्री नीलम सिंह पिसदा एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे। एवं तहसील बेरला के ग्राम-बावनलाख मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम-बावनलाख प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार सुश्री हीरा गर्वना एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री दुर्गेश कुमार वर्मा होंगे। तथा तहसील साजा के ग्राम-लुक विकासखसण्ड साजा के इन स्थानों मे कुल 5 कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार श्री तारसिंह खरे एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे।कलेक्टर द्वारा जारी आदेश अनुसार कन्टेनमेंट जोन में निम्नानुसार कार्यवाही की जावेगीः- उक्त चिन्हांकित क्षेत्रों अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जावेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल इत्यादि जॉच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जावेगा।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तायल द्वारा जारी आदेश में कन्टेनमेंट जोन में केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनेटाईजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई.किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन, घरों का एक्टिव सर्विलांस और खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
-
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र 25 से प्रारंभ होकर 28 अगस्त तक चलेगा। विधानसभा सत्र के दौरान प्राप्त विधानसभा प्रश्नों की जानकारी तत्काल फैक्स एवं विशेष वाहन से भेजनी पड़ती है।
सत्र के दौरान तत्काल कार्यवाही के लिए जिला कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज सोमवार को एक आदेश जारी कर अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किए है कि विधानसभा सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना कलेक्टर की अनुमति, पूर्व अनुमति किसी भी अवकाश पर प्रस्थान नही करेंगे। विधानसभा प्रश्नों के उत्तर, जानकारी प्रेषित करने के लिए अपने-अपने कार्यालय मे नोडल अधिकारी नियुक्त करें तथा नोडल अधिकारी का नाम फोन नंबर, मोबाईल नंबर से जिला कार्यालय को अवगत कराएं। विधानसभा सत्र के दौरान जो भी विधानसभा प्रश्न प्राप्त होता है, उसकी जानकारी निर्धारित समय के अंदर भेजे उसके लिए अपने-अपने कार्यालय मे एक पंजी संधारित करें एवं जानकारी प्राप्त हाने से जवाब भेजे जाने तक की संपूर्ण जानकारी इन्द्राज कराएं, तथा पंजी हमेशा अद्यतन रखें। विधानसभा प्रश्न भेजे जाने, लंबित रहने, उसकी समयावधि आदि की नोडल अधिकारी प्रतिदिन समीक्षा भी करें। विधानसभा प्रश्न की जानकारी भेजे जाने के उपरांत उस जानकारी की एक प्रति जिला कार्यालय अधीक्षक शाखा को अवश्य भेजें। जारी आदेश मे कहा गया है कि सर्व विभाग प्रमुख मोबाईल/दुरभाष के माध्यम से सतत संपर्क मे रहें। जो प्रश्न सीधे व विभागीय माध्यम से उन्हे प्राप्त हो, उसके जवाब की एक प्रति अनिवार्य रुप से अधीक्षक कलेक्टोरेट कक्ष मे जमा करेंगें
- बेमेतरा: छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम रायपुर द्वारा वर्ष 2020-21 कि लिए राष्ट्रीय निगम की योजना के अंतर्गत जिले के सफाई कामगार वर्ग के इच्छुक युवक एवं युवतियों से 20 अगस्त तक आवेदन मंगाये गये हैं। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ऋण के लिए युवक-युवतियों की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार सफाई कामगार वर्ग मे नाम हो पात्रता रखने वाले कार्यालयीन समय मे संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 82 कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मे आवेदन फार्म प्रप्त एवं जमा कर सकते है। उन्होने बताया कि सफाई कामगार वर्ग अंतर्गत स्कीम अप टू योजना (ई.ला.01 लाख) के लिए आवंदन आमंत्रित किया जा सकता है।
- बेमेतरा : जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति रीता यादव ने बताया कि पंचायत कार्यालय (जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत) परिसर के भीतर महिला पंचायत पदाधिकारियों को पंचायत के किसी कार्य में उनके सगे संबंधी अथवा रिश्तेदार हस्तक्षेप नही कर सकेंगे। हस्तक्षेप करने पर संबंधित महिला पंचायत पदाधिकारी के विरूद्ध पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।उन्होने बताया कि पंचायतराज अधिनियम के तहत निर्वाचित महिला पंचायत पदाधिकारियों के पंचायत के कामकाज यथा नियोजन, क्रियान्वयन एवं नियत्रण आदि में स्वंय निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं में महिला पदाधिकारियों की भागीदारी हेतु 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है।इस संबंध में उन्होने जिले के समस्त 429 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवो को उनके ग्राम पंचायत के संबंधित समस्त निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने और पंचायतों में होने वाले सम्मेलन में महिला पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
- बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के नागरिकों को शारीरिक स्वास्थ्य एवं नियमित व्यायाम की सुविधा उपलब्ध कराना, ताकि वे शारीरिक स्वास्थ्य की ओर आकर्षित होकर अपने क्षेत्र में खेल कौशल का विकास करते हुए देश के स्वस्थ नागरिक बन सकें। समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागृति उत्पन्न कर सकें, इस उद्देश्य के साथ-साथ वर्तमान में विभिन्न गैर संक्रामक रोग डायबिटिज, ब्लड प्रेशर, की संख्या बढ़ रही है। इस प्रकार के रोगों को सीमित करने एवं इसकी रोकथाम हेतु शारीरिक गतिविधि बहुत आवश्यक है, विशेषकर युवाओं को शारीरिक स्वास्थ्य एवं नियमित व्यायाम की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ’’ग्रामीण एवं शहरी अंचलों में व्यायाम शाला/जिम उपकरण प्रदाय करने’’ की योजना प्रस्तावित है।प्रभारी खेल अधिकारी नागेश्वर तिवारी ने बताया कि योजना का क्षेत्र शासकीय विद्यालय/महाविद्यालय, ग्राम पंचायत, विकासखण्ड मुख्यालय, नगरीय निकाय, तथा जिला स्तर के अलावा शासकीय एवं अशासकीय संस्था जो व्यायाम शाला प्रारंभ करने के इच्छुक हो आवेदन कर सकते हैं किन्तु शासकीय/पंजीकृत संस्था को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदक संस्था के आधिपत्य एवं स्वामित्व में व्यायाम शाला प्रारंभ करने हेतु पर्याप्त आकार के कक्ष, सामुदायिक उपभोग हेतु सहमति होने के साथ-साथ अन्य निर्देश जो विभाग द्वारा तय किए गये हैं की पूर्ति करना आवश्यक होगा। इस हेतु संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) बेमेतरा के खेल एवं युवा कल्याण विभाग कक्ष क्रमांक 73 से आवेदन प्राप्त किया जा सकेगा।
- बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 10 अगस्त 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 564.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।सर्वाधिक 724 मि.मी. वर्षा थानखम्हरिया तहसील में तथा न्यूनतम 382 मि.मी. वर्षा साजा तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 581 मि.मी. वर्षा, बेमेतरा तहसील मे 664.4 मि.मी. वर्षा तथा नवागढ़ तहसील मे 470 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
-
मुख्यमंत्री की वीडियो कांफे्रसिंग मे शामिल हुए कलेक्टर
बेमेतरा : विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कल रविवार को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय मे वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए प्रदेशवासियों को संबांधित करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जनजातिय समुदाय के सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए किये जा रहें प्रयासों की जानकारी देते हुएआदिवासी दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वीडियों कांफ्रेंसिंग मे प्रदेश 28 जिलों को जोड़ा गया था। जिला पंचायत बेमेतरा के स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (स्वान) कक्ष मे आयोजित वीडियों कांफे्रसिंग मे कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल शामिल हुए।कार्यक्रम मे मेधावी आदिवासी छात्राओं को बोर्ड परीक्षा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती मेनका चन्द्राकर सहित अन्य अधिकारी मौजुद थे। - बेमेतरा : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव एवं अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कल रविवार को जिला पंचायत परिसर मे बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली अनुसुचित जनजाति की चार बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया,और उन्हे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।सम्मानित होने वाली छात्राओं मे कक्षा 10वीं की कु. पुष्पा शासकीय हाईस्कूल निनवा एवं कु. डाली रानी शा.उ.मा.वि. देवरबीजा, कु. दामिनी नेताम कक्षा 12वीं एकेडमिक वर्ड उच्चतर माध्यमिक विद्याालय बेमेतरा एवं कुमार प्रीति पैकरा एलंस पब्लिक स्कूल बेमेतरा शामिल है।इस दौरान आदिमजाति एवं अनुसुचित जाति विकास विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती मेनका चन्द्राकर भी उपस्थित थी।
-
बेमेतरा : जिला बेमेतरा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत MO- Ayush, Laboratory Technician, Staff Nurse, Jr. Secretarial Assistant, Programme Assiatant PHN, Sr. Nursing Officer, Social worker, instructor for hearing impared children, STS के संविदा पदों पर भर्ती का आयोजन 25 अगस्त से दिनंाक 28 अगस्त 2020 तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा (छ0ग0) में किया गया है। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों स्वयं निर्धारित तिथि एवं समय में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। स्पीड पोस्ट, साधारण पोस्ट या अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। नियुक्ति हेतु नियम एवं शर्ते, आवेदन का प्रारूप एवं संविदा भर्ती की तिथि की विस्तृत जानकारी कार्यालय के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाईट www.bemetara.gov.in में देखी जा सकती है।
- बेमेतरा : महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना नवागढ़ मे 32 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कार्यकर्ता/सहायिका नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसकी अंतिम 25 अगस्त निर्धारित की गई है।इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 23 पद एवं सहायिका के 40 पद रिक्त है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नवागढ़ से मिली जानकारी के अनुसार बदनारा आं.बा.केन्द्र क्र.3 सतनामीपारा, नेवसा आं.बा.केन्द्र क्र.2 डिलवापारा, बघुली, खैरी केंवटपारा, कुंआ आं.बा.केन्द्र क्र.2 साहूपारा, हाथाडांडू आं.बा.केन्द्र क्र.2 दुर्गा चैक, भदराली आं.बा.केन्द्र क्र. 2 सतनामीपारा, कटई आं.बा.केन्द्र क्र.3 वर्मापारा, रनबोड़ आं.बा.केन्द्र क्र.3 टीपूपारा, घोघरा आं.बा.केन्द्र क्र.3, बरबसपुर आं.बा.केन्द्र क्र.2 निषादपारा, कामता आं.बा.केन्द्र क्र. 2 आबादीपारा, खटई आं.बा.केन्द्र क्र.2 गौरियापारा, जैतपुरी आं.बा.केन्द्र क्र. 2 लोधीपारा, अंधियारखोर आं.बा.केन्द्र क्र. 2 गुरुघासीदासपारा, मुडपार आं.बा.केन्द्र क्र.2 बीचपारा, बेलटूकरी आं.बा.केन्द्र क्र.2 सतनामीपारा, पेन्ड्री आं.बा.केन्द्र क्र.3 यज्ञपारा, खाम्ही, नवागांव, संबलपुर आं.बा.केन्द्र क्र.1, झाल आं.बा.केन्द्र क्र.2, लालबंद मे कार्यकर्ता के 01-01 पद, इसी तरह सहायिका के बदनारा1, बदनारा3 सतनामीपारा, चमारी, नेवसा2 डिलवापारा, ख्ैारी1, ख्ैारी2 केंवटपारा, छेरकापुर, कुंआ2 साहूपारा, हाथाडांडू2 दुर्गा चैक, , नवागांव, भदराली2 सतनामीपारा, कटई1, कटई3 वर्मापारा, गाड़ामोर2, खपरी, धरमपुरा, रनबोड़3 टीपूपारा, घोघरा3, बरबसपुर2 निषादपारा, कामता2 आबादीपारा, खटई2 गौरियापारा, जैतपुरी2 लोधीपारा, अंधियारखोर2 गुरुघासीदासपारा, मुडपार2 बीचपारा, बेलटूकरी2 सतनामीपारा, टिंगाली जेवरा, पेन्ड्री3 यज्ञपारा, रिसामली, लालपुर, समेसर, छीतापार, गोपालपुर, भालूपान, भदौरा, संबलपुर1, अंधियारखोर1, झाल4, मुरकुटा, लालबंद, नगरपंचायत नवागढ़ पंजाबीपारा मे आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद रिक्त है।परियोजना अधिकारी ने बताया कि आवेदन पत्र सीधे अथवा डाक से जमा किये जा सकते है। दोनो पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। आंबा कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जायेगा। दोना पद के लिए आयु सीमा 18 से 44 वर्ष की होगी। एक वर्ष या उससे अधिक समय की सेवा का अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता/सहायिका को नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा मे 3 वर्ष तक छुट दी जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र मे आवेदिका उसी ग्राम के होगी जिस ग्राम हेतु विज्ञापन जारी हुआ है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता पद हेतु शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं तथा सहायिका हेतु कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अनुसुचित जाति एवं जनजाति हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।यदि किसी उम्मीदवार द्वारा अस्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाता है तो उसे शपथ पत्र देना होगा कि छः महिने मे स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तूत करेगा अन्यथा उसकी नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जायेगी। अनुभवी कार्यकर्ता/सहायिका/सह सहायिका होने पर, गरीबी रेखा परिवार अनुसुचित जाती व अनुसुचित जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा परित्यकता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर एवं अजा/अजजा विभाग द्वारा संचालित कन्या आश्रम मे 8वीं तक अध्ययन करने पर अतिरिक्त अंक पर दिये जावेंगे।सेवा की अधिकत आयु 62 वर्ष की होगी। इच्छुक एवं पात्र महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन 25 अगस्त 2020 तक -कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नवागढ़ जिला बेमेतरा के पते पर प्रेषित किया जा सकता है।
- बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 07 अगस्त 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 556.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 716 मि.मी. वर्षा थानखम्हरिया तहसील में तथा न्यूनतम 365 मि.मी. वर्षा साजा तहसील में दर्ज की गई है।संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 579 मि.मी. वर्षा, बेमेतरा तहसील मे 653.4 मि.मी. वर्षा तथा नवागढ़ तहसील मे 468 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 9वीं कड़ी का प्रसारण 9 अगस्त, रविवार को होगा। मुख्यमंत्री लोकवाणी में इस बार ‘न्याय योजनाएं, नयी दिशाएं’ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे।लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।
- कोरोना वारियर्स डाक्टरों एवं पुलिस, स्वास्थ्य तथा स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया जाएगाबेसिक स्कूल मैदान मे होगा समारोहबेमेतरा : जिले में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस को गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय के बेसिक स्कूल मैदान मे किया जाएगा। जहां मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल कल शाम अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी निर्देशों का पालन एवं बचाव को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष आयोजित 15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस के कार्यक्रम में कटौती किया गया है। बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। तत्पश्चात् पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकाड़ियों के द्वारा सलामी (गार्ड आफ आॅनर) दी जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। तदुपरांत कार्यक्रम में मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कोरोना वारियर्स डाक्टरों एवं पुलिस, स्वास्थ्य तथा स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर श्री तायल ने बताया कि तहसील एवं जनपद स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नही होंगे। लेकिन जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद पंचायत अध्यक्ष और नगरीय निकायों में नगरीय निकायों के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालयो में सरपच और बडे़ ग्रामों में गांव के मुखिया राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और सामुहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाएगा।उन्होने बताया कि जिला, विकास खण्ड़ और पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में किसी भी स्थिति में स्कूली छात्र-छात्राओ को एकत्रित नही किया जाएगा और न ही सास्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन होगा। कलेक्टर श्री तायल ने बताया कि 15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनो में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। विभाग अथवा कार्यालय प्रमुख उनके कार्यालय में ध्वजारोहण करेंगे और सामुहिक रूप से राष्ट्रीय गान (जन-गण-मन) गाया जाएगा। मुख्य समारोह मे कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाकर प्रवेश की अनुमति होगी। बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, एएसपी विमल कुमार बैस, जिले के सभी चार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- बेमेतरा : नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा लाॅकडाउन आदेश सम्पूर्ण बेमेतरा जिला में 06 अगस्त 2020 के मध्य रात्रि 12ः00 बजे तक प्रभावशील घोषित किया गया था तथा इस अवधि में प्रतिबंध से मुक्त दुकानों/बाजारों आदि के संचालन का समय प्रातः 06ः00 बजे से 10ः00 बजे तक निर्धारित किया गया था।उपरोक्त आदेश की अवधि कल मध्य रात्रि से समाप्त हो गयी है। छ0ग0 शासन द्वारा जारी नवीन दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले में पूर्ण लाॅकडाउन उपरोक्त अवधि 06 अगस्त 2020 के मध्य रात्रि से समाप्त किये जाने के निर्देश दिये गये है तथा जिलों में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के उपयोग एवं सैनिटाईजेशन की मान्य प्रक्रिया (एसओपी) को अपनाते हुये सामान्य काम-काज के संचालन की अनुमति दी गई है। इस प्रक्रिया में कन्टेंमेंट जोन में मान्य प्रोटोकाॅल के आधार पर कार्यवाही किये जाने तथा कन्टेंमेंट जोन में लागू प्रावधानों को कड़ाई से पालन के निर्देश दिये गये है। वर्तमान तक लाॅकडाउन की अपनाई गयी प्रक्रिया के जारी रहते हुये कोरोना पाॅजिटिव प्रकरणों में कुछ कमी परिलक्षीत हो रही है।जारी आदेश मे कहा गया है कि पूर्व में आदेश 30 जुलाई 2020 में जारी प्रतिबंधों से संबंधित आदेश में संशोधन करते हुये सम्पूर्ण बेमेतरा जिला में निम्नानुसार व्यवस्था पूर्ववत प्रारंभ करने के आदेश दिये जाते हैः-जिले के नगरीय क्षेत्रों में संचालित परिवहन सेवायें, जिनमें टैक्सी, आॅटो, ई-रिक्शा आदि के परिचालन की अनुमति 07 अगस्त 2020 से प्रभावशील की जाती है। इन वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग की शर्तो का पालन करते हुये बहाल की जाती है। निजी वाहनों, जो आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं के परिवहन कार्य से जुड़े है, में भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि के उपयोग की शर्ते अनिवार्य रूप से शामिल होगी। आवश्यक वस्तुओं से जुड़े वाहनों (मेडिकल ईमरजेंसी, वाणिज्यिक कार्गो) के परिवहन की अनुमति सम्पूर्ण जिले हेतु जो प्रतिबंध लगाये गये थे उसे इस आदेश द्वारा निष्प्रभावी घोषित किया जाता है।सम्पूर्ण बेमेतरा जिले में दिनांक 07 अगस्त 2020 से प्रातः 07ः00 बजे से 04ः00 बजे तक सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान/संस्थान/दुकान एवं बाजार खुले रहेंगे। सम्पूर्ण बेमेतरा जिले के राजस्व सीमा क्षेत्र में स्थित सभी दुकानों, जो दी गयी छूट की सीमा में शामिल नहीं है, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, वाहनों के शो-रूम, गोदाम तथा बाजार आदि की जो गतिविधियां प्रतिबंधित की गयी थी उसे इस आदेश द्वारा इस आधार पर शिथिल किया जाता है कि सभी प्रतिष्ठानों/संस्थानों/दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की मान्य प्रक्रिया को अपनाये जाने, हैण्ड सैनिटाईजर व मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से इन संस्था के प्रमुखों द्वारा अपनाया जायेगा तथा बगैर मास्क के किसी भी ग्राहक को इन संस्थानों जिसमें पेट्रोल पम्प, मेडिकल स्टोर्स, गैस ऐजेन्सी की दुकानें सम्मिलित है, सेवायें प्रदान नहीं किया जावेगा तथा इन आदेशों का उल्लंघन होने पर संबंधित व्यक्ति/संस्था के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सकेगी।शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत शासन के विभिन्न विभागीय, सार्वजनिक/असार्वजनिक, श्रम/निर्माण कार्य, मनरेगा आदि योजनाओं के अंतर्गत संचालित कार्य पूर्ववत जारी रहेंगे, परंतु इनमें सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा। धार्मिक संस्थाओं में भी सैनिटाईजेशन, थर्मल स्केनर आदि की व्यवस्था के उपरांत ही भीतर प्रवेश की अनुमति होगी। इन संस्थानों में बारी-बारी से प्रवेश व निकासी की व्यवस्था की निगरानी रखी जाएगी तथा इन संस्थाओं में सी.सी.टी.वी. कैमरा आदि भी इन्स्टाल कराया जावेगा एवं आने-जाने वाले दर्शनार्थियों का ब्यौरा रखा जाना अनिवार्य होगा तथा एक बार में अधिकतम 05 व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति होगी। शाम 07ः00 बजे से प्रातः 05ः00 बजे तक अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकला जावे और इस अवधि में कोई व्यवसाय संचालित नहीं होंगे। 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, गर्भवती महिला व 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को घर से बाहर मेडिकल ईमरजेंसी के अलावा निकलने की अनुमति नहीं होगी। दुग्ध संयंत्र/डेयरी में दुग्ध संग्रहण का कार्य सायं 04ः00 बजे तक किया जा सकेगा। पेट्रोल पम्प, मेडिकल स्टोर्स और गैस एजेन्सी पूर्ववत खुले रहेंगे।सभी शासकीय/अर्द्धशासकीय कार्यालय, बैंक एवं अन्य वित्तीय संस्थान अपने निर्धारित कार्यालयीन समय अनुसार खुले रहेंगे। उक्त सभी स्थानों में सामाजिक दूरी एवं आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी कार्यालय प्रमुख की होगी। आम जनता को आवश्यक होने पर ही शासकीय कार्यालयों में प्रवेश की अनुमति होगी। बिजली, पेयजल आपूर्ति, नगर पालिका सेवायें, पोस्टल सेवायें, जेल, अग्निशमन सेवायें, एटीएम, टेलीकाॅम/इंटरनेंट सेवायें, आई.टी आधारित सेवायें, स्वास्थ्य सेवायें, खाद्य आपूर्ति परिवहन सेवायें, प्रिंट इलेक्ट्रानिक मीडिया, से संबंधित सेवायें निर्बाध रूप से जारी रहेंगे। होटल, रेस्टारेंट खुले रहेंगे, लेकिन केवल टेक अवे की सुविधा होगी। होटल/रेस्टोरेंट आदि में बैठकर खान-पान नहीं किया जा सकेगा। साप्ताहिक हाट-बाजार, ठेला, गुमटी, खोमचे सामाजिक दूरी का पालन करते हुये लगाए जा सकेंगे। जिम भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मंत्रालय के द्वारा जारी मानक प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करते हुये खोले जा सकेंगे। सिनेमा हाॅल, शाॅपिंग माॅल, स्वीमिंगपूल, मनोरंजन पार्क, क्लब, थिएटर, आॅडिटोरियम, असेम्बली हाॅल, स्पोटर्स काॅम्पलेक्स एवं स्टेडियम पूर्ववत बंद रहेंगे। कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने की स्थिति में कन्टेंमेंट जोन में पूर्व की भांति सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी।उपरोक्त वर्णित गतिविधियों में संशय उत्पन्न होने पर जिला दण्डाधिकारी का निर्णय अंतिम होगा। महामारी रोग अधिनियम 1897 एवं इसके संदर्भ में शासन द्वारा जारी पत्र के संदर्भ में इस कार्यालय द्वारा जारी समस्त आदेशों का अधिक्रमित करते हुये यह आदेश जारी किया जा रहा है। दाण्डिक प्रावधान - उपरोक्त प्रतिबंधात्मक आदेशों एवं दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुये पाये जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 तथा महामारी एक्ट एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों जो लागू हो के अंतर्गत दोषी व्यक्ति कार्यवाही के भागीदार होंगे। बेमेतरा जिला में हाॅट-स्पाॅट व कंटेनमेंट जोन घोषित होने वाले स्थानों में शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रतिबंध के संबंध में जारी निर्देश पूर्ववत प्रभावी होंगे तथा इन अतिरिक्त गतिविधियों के संचालन की अनुमति हाॅट-स्पाॅट व कंटेनमेंट जोन में कदापि नहीं होगी।
- बेमेतरा : -जिले में कुल 191 ग्राम पंचायत में गौठान निर्माण किया जा रहा है। जिमें प्रथम चरण के 66 गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी किया जा रहा है। वर्तमान में कुल 908 पंजीकृत किसानों से 1235 क्विंटल गोबर खरीदी किया जा चुका हैं।योजनांतर्गत आज गुरुवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती रीता यादव द्वारा साजा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत महीदही, बेलतरा एवं ठेलका में सेवा सहकारी समिति के साथ गोबर खरीदी के संबंध में निरीक्षण किया गया। जिसमें गोबर खरीदी, विक्रय, सेवा सहकारी केन्द्रीय बैंक में खाता खोलने एवं खातों के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया आदि के संबंध में निर्देश दिये गये।
- बेमेतरा : -संभागायुक्त दुर्ग श्री टी.सी.महावर ने आज अपरान्ह मे बेमेतरा प्रवास के दौरान शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध मे जानकारी ली।कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले मे कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए किये जा रहे उपाय एवं प्रयासों के संबंध मे जानकारी दी। कमिश्नर ने गोधन न्याय योजना, गिरदावरी कार्य, जिले मे वर्षा की जानकारी, राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध मे जानकारी ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, एडीएम श्री संजय कुमार दीवान, एएसपी श्री विमल कुमार बैस, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री जगन्नाथ वर्मा उपस्थित थे।
- बेमेतरा : -प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के प्रथम सप्ताह को विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह का मुख्य संदेश है ’’स्तनपान है जीवनदान स्वस्थ्य दुनिया के लिए आइये इसका समर्थन करें’’ जिला बेमेतरा में इस उपलक्ष्य में समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए वेबिनार का आयोजन स्वान, जिला पंचायत बेमेतरा के माध्यम से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए किया गया। डाॅ. एस. के. शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मां का दूध बच्चें के लिए सम्पूर्ण आहार है, यह बच्चे को संक्रमण एवं बीमारियों से बचाता है। बच्चे के लिए मां का दूध से बेहतर कोई आहार नही है, जन्म के तुरन्त बाद बच्चे को मां का पहला गाढ़ा दूध अवश्य पिलाना चाहिए। छः माह तक बच्चे को केवल मां का दूध ही पिलाये, स्तनपान से बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक विकास तेजी से होता है। पहले छः महीने में बच्चे को मां के दूध के अलावा किसी अन्य चीज की आवश्यकता नही है। बच्चे को जन्म के बाद जन्म घुटी, शहद, गाय का दूध, पानी व चाय इत्यादि नही देना चाहिए।वेबिनार के दौरान सिविल सर्जन डाॅ. वंदना भेले ने जानकारी दी कि यदि छः महिने में बच्चे को केवल स्तनपान न कराने से बच्चे बार-बार बीमार पडे़गे और मानसिक विकास नही होगा, बच्चे की स्मरण शक्ति कम होगी और बुद्धि के विकास स्तर भी कम होगा। जिला सर्विलेंस आॅफिसर डाॅ. ज्योति अनिल जसाठी न बताया कि यदि मां कोरोना संक्रमित है, तब की स्थिति में वह अपने बच्चे को सावधानी बरतते हुए स्तनपान करा सकती है। स्तनपान के दौरान मास्क लगाकर बच्चे को छुने से पहले हाथ धोना, दूसरी ओर मंुह करके खांसना आदि सावधानी के साथ स्तनपान कराया जा सकता है। वेबिनार के दौरान समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए गुगल फार्म के माध्यम से क्वीज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में कम समय में अधिक प्रश्नांे का उत्तर देकर अधिक अंक प्राप्त करने वाले कार्यकर्ता श्रीमती रेखा धु्रव, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, जितेन्द्र कुमार लहरे, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, चन्द्रकुमार देवांगन, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, नवागढ़, श्रीमती चित्रा साहू, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक रहे। विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों एवं टीकाकरण दिवस में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से महिलाओं को स्तनपान के संबंध में जागरूक किया जा रहा हैं। वेबिनार कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्रीमती अनुपमा तिवारी एवं जिला आरएमएनसीएच सलाहकार श्रीमती शोभिका गजपाल उपस्थित थे।
- बेमेतरा: -प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के प्रथम सप्ताह को विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह का मुख्य संदेश है ’’स्तनपान है जीवनदान स्वस्थ्य दुनिया के लिए आइये इसका समर्थन करें’’ जिला बेमेतरा में इस उपलक्ष्य में समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए वेबिनार का आयोजन स्वान, जिला पंचायत बेमेतरा के माध्यम से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए किया गया। डाॅ. एस. के. शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मां का दूध बच्चें के लिए सम्पूर्ण आहार है, यह बच्चे को संक्रमण एवं बीमारियों से बचाता है। बच्चे के लिए मां का दूध से बेहतर कोई आहार नही है, जन्म के तुरन्त बाद बच्चे को मां का पहला गाढ़ा दूध अवश्य पिलाना चाहिए। छः माह तक बच्चे को केवल मां का दूध ही पिलाये, स्तनपान से बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक विकास तेजी से होता है। पहले छः महीने में बच्चे को मां के दूध के अलावा किसी अन्य चीज की आवश्यकता नही है। बच्चे को जन्म के बाद जन्म घुटी, शहद, गाय का दूध, पानी व चाय इत्यादि नही देना चाहिए।वेबिनार के दौरान सिविल सर्जन डाॅ. वंदना भेले ने जानकारी दी कि यदि छः महिने में बच्चे को केवल स्तनपान न कराने से बच्चे बार-बार बीमार पडे़गे और मानसिक विकास नही होगा, बच्चे की स्मरण शक्ति कम होगी और बुद्धि के विकास स्तर भी कम होगा। जिला सर्विलेंस आॅफिसर डाॅ. ज्योति अनिल जसाठी न बताया कि यदि मां कोरोना संक्रमित है, तब की स्थिति में वह अपने बच्चे को सावधानी बरतते हुए स्तनपान करा सकती है। स्तनपान के दौरान मास्क लगाकर बच्चे को छुने से पहले हाथ धोना, दूसरी ओर मंुह करके खांसना आदि सावधानी के साथ स्तनपान कराया जा सकता है। वेबिनार के दौरान समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए गुगल फार्म के माध्यम से क्वीज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में कम समय में अधिक प्रश्नांे का उत्तर देकर अधिक अंक प्राप्त करने वाले कार्यकर्ता श्रीमती रेखा धु्रव, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, जितेन्द्र कुमार लहरे, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, चन्द्रकुमार देवांगन, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, नवागढ़, श्रीमती चित्रा साहू, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक रहे। विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों एवं टीकाकरण दिवस में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से महिलाओं को स्तनपान के संबंध में जागरूक किया जा रहा हैं। वेबिनार कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्रीमती अनुपमा तिवारी एवं जिला आरएमएनसीएच सलाहकार श्रीमती शोभिका गजपाल उपस्थित थे।
- मुख्यमंत्री की गौधन न्याय योजना ने किया कमाल, गोबर विक्रेता हुए मालामालबेमेतरा: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की गौधन न्याय योजना ने कमाल कर दिया है। पहली बार इस योजना के अंतर्गत गोबर विक्रेताओं को गोबर के लाखों रूपये मिलेंगें। 20 जुलाई से लेकर अबतक जिले के स्वीकृत 66 गौठानों में 1139 पंजीकृत किसानों से 2 रूपये प्रति किलो की दर से 1 लाख 32 हजार 584 किलो गोबर की खरीदी कर ली गई है। याने की कुल 2 लाख 65 हजार रूपये की गोबर खरीदी गौठान में समितियों के द्वारा की गई है। जिसका सीधा भुगतान 5 अगस्त 2020 को पंजीकृत किसानों के बैंक खातें में कर दी गई है। जिसके लिए जिला पंचायत ने गौठान समितियों को राशि जारी कर दी गई है। वहीं भूपेश सरकार द्वारा गौधन न्याय योजना के जरिये की जा रही गोबर खरीदी से ग्रामीण अंचलों में गोबर विक्रेताओं में बेहद ही खुशी है।गौधन न्याय योजना से महिलाएं ज्यादा उत्साहित: रीता यादवजिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 66 गौठानों में गौधन न्याय योजना प्रारंभ की गई है। जिसमें ग्रामीण महिलाएं गोबर बेचकर काफी उत्साहित नजर आ रही है क्योंकि गोबर उनके लिए इतनी उपयोगी नहीं हो पा रही थी, परंतु आज उसी गोबर का उन्हे पर्याप्त मात्रा में राशि मिल रही है।
-
बेमेतरा : -बेमेतरा जिले के साजा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों मे अन्य राज्यों से पालायन कर बड़ी मात्रा मे प्रवासी मजदूर वापस लौटे, जिसके बाद उन्हे 14 दिनों तक पंचायतों के स्कूलों मे प्रवसी मजदूरों के लिए क्वारंटाइन सेन्टर बनाया गया और वहां रखा गया था। जहां पंचायतों के सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों के द्वारा उनका पूरा ध्यान रखा गया। उनके खाने-पीने एवं अन्य सुविधाओं को मुहैया कराया गया। इसके पश्चात उनको 14 दिनों के लिए अपने-अपने घरों मे क्वारंटाइन कर रखा गया। परंतु क्वारंटाइन का समय पूर्ण करने के पश्चात् उनके सामने अपने घर चलाने की समस्या तंग कर रही थी। महात्मा गांधी नरेगा के जो कार्य पंचायतों मे चल रहे थे, उसमे उन्हे कार्य देकर उनके आर्थिक स्थिति को सुधारने मे बड़ी सहायता की।
ऐसा ही हुआ ग्राम पंचायत अगरी मे नरेन्द्र रजक, जितेन्द्र चंद्राकर एवं शिव कुमार निषाद जो कि 06 से 07 वर्षाें से लखनउ मे रह कर वही मजदूरी का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। वे जब लखनउ से वापस आये और वापस आकर क्वारंटाइन समय पूर्ण करने के पश्चात उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हुई, तब ग्राम पंचायत मे चल रहे सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी अंर्तगत निर्मित नवीन गौठान मे इन्हे मांग के आधार पर कार्य दिया गया।इन सभी के द्वारा गौठन मे सी.पी.टी. का कार्य पूर्ण किया गया। चूकि इन लोगों को मिस्त्री कार्य का अनुभव भी है। जिस कारण गौठान मे निर्माण होने वाले कार्य जैसे पानी टंकी एवं चबुतरा निर्माण मे भी इन्ही से कार्य लिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य पंचायतों मे किसी भी प्रकार के मनरेगा कार्य मे प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता दी जा रही है।वर्तमान मे साजा क्षेत्र मे कुल 6,63,060 लाख मानव दिवस अर्जित कर चुके हैं, एवं वर्तमान मे भी मनरेगा का कार्य चल रहा है। जो कि और अधिक बढ़ेगा।कोरोना काल मे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर, जनपद पंचायत स्तर एवं जिला स्तर पर लगातार अग्रणी भूमिका निभाते हुए लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। लाॅकडाउन के दौरान ग्राम पंचायतों के द्वारा राशन, वस्त्र के साथ-साथ घरो-घर जा कर मास्क का भी वितरण किया गया एवं कोरोना से बचाव हेतु सेनीटाइजर के सारे उपाय भी ग्रामीणों को बताये गये। साथ ही सार्थक सावधानी का पालन करने के लिए सभी अधिकारी/कर्मचारी लगें रहें।समा.क्र.08/फोटो संलग्न - बेमेतरा : - चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 05 अगस्त 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 509.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 672 मि.मी. वर्षा थानखम्हरिया तहसील में तथा न्यूनतम 319 मि.मी. वर्षा साजा तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 550 मि.मी. वर्षा, बेमेतरा तहसील मे 572.6 मि.मी. वर्षा तथा नवागढ़ तहसील मे 435 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- बेमेतरा: -मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 2019-20 के अंतर्गत जिला स्तर पर ज्ञानदीप पुरस्कार हेतु चयनित 03 शिक्षको को 7-7 हजार एवं विकासखण्ड स्तर पर प्रत्येक ब्लाॅक से तीन-तीन शिक्षको को 05-05 हजार रु. का शिक्षादूत पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे इन शिक्षको को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर श्री तायल ने कहा कि आपकी भूमिका समाज मे महत्वपूर्ण है। शिक्षक बच्चों को ज्ञान, मार्गदर्शन एवं संस्कार देते है। उन्होने कहा कि शिक्षक समर्पित होकर कार्य कर रहे है, आप सभी लोगों की मेहनत से इस वर्ष 10वीं बोर्ड की परीक्षा मे जिले से तीन बच्चे टाॅप-टेन मे स्थान प्राप्त किये है। आप सबको बहुत-बहुत बधाई मै आशा करता हुं की भविष्य मे भी अपनी जिम्मेदारी समर्पण भवना से काम करते हुए निभायेंगे। नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने कहा कि आज के इस गौरवमयी कार्यक्रम मे शामिल होते हुए प्रसंन्नता हो रही है। आने वाले समय मे शिक्षा के क्षेत्र मे और बेहतर कार्य करेंगे। यह एक पड़ाव है, मंजिल अभी बांकी है। डीईओ श्रीमती तिवारी ने चयनित शिक्षको को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
ज्ञानदीप पुरस्कारः-ठाकुर वर्मा शिक्षक एलबी शा.पू.मा.शा.भोपसरा (नवागढ़), प्रफुल्ल कुमार वर्मा शिक्षक एलबी शा.पू.मा.शा.बांसा (बेरला), आनंद ताम्रकार शिक्षक एलबी शा.पू.मा.शा.खैरझिटीकला (साजा) प्रत्येक को 7-7 हजार रु. का चेक कलेक्टर ने प्रदाय किया।शिक्षादुत पुरस्कारः-बेमेतरा ब्लाॅक से श्रीमती पदमा निर्मलकर सहायक शिक्षक एलबी शा.प्रा.शाला बीजाभाट, श्रीमती अर्चना झा सहायक शिक्षक एलबी शा.प्रा.शाला ढोलिया, ज्ञान प्रसाद निषाद सहायक शिक्षक एलबी शा.प्रा.शाला डूड़ा, बेरला ब्लाॅक से मुकेश साहू सहायक शिक्षक एलबी शा.प्रा.शाला पाहंदा, श्रीमती लक्ष्मीदेवी छैदेया सहायक शिक्षक एलबी शा.प्रा.शाला खर्रा, साजा ब्लाॅक से श्रीमती हिमकल्याणी सिन्हा सहायक शिक्षक एलबी शा.प्रा.शाला सैगोना, श्रीमती मैमुना सुल्ताना सहायक शिक्षक एलबी शा.कन्या.प्रा.शाला देवकर, कुमारी हिरमत ठाकुर सहायक शिक्षक एलबी शा.प्रा.शाला खैरी (बोरतरा) प्रत्येक को 5-5 हजार रु. का चेक कलेक्टर के द्वारा पुरस्कृत किया गया। अपरिहार्य कारणों से तीन शिक्षक शामिल नही हो पाये इनमे बेरला ब्लाॅक के महेन्द्र साहू सहायक शिक्षक एलबी शा.प्रा.शाला सोढ़, नवागढ़ ब्लाॅक से रेवाराम साहू सहायक शिक्षक एलबी, एवं राजकुमार बरिहा सहायक शिक्षक एलबी शा.प्रा.शाला अंधियारखोर को बाद मे प्रदाय किया जायेगा। इस कार्यक्रम मे डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, वरिष्ठ व्याख्याता भानुप्रताप सोनी, सहायक सांख्यिकी सुनील तिवारी उपस्थित थे।