-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
6 करोड़ 87 लाख रूपए से बन रही है पक्की सड़कनवागढ़ तक आवागमन होगा आसानबेमेतरा : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज बेमेतरा जिला के विकासण्ड नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत झाझाडीह से नवागढ़ सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री श्री बघेल को खुमरी पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। 6 करोड़ 87 लाख 12 हजार रूपए की लागत से बन रही यह सड़क धनगांव, झाझाडीह और हेमावंद से नवागढ तक साढे़ छह किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण होगा।इसमें पुल-पुलिया कार्य शामिल है। इस सड़क के बन जाने से आस-पास के ग्रामीणों को नवागढ़ आने-जाने में सुविधा होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक सेवी सर्वश्री अजय साहू, तानसेन पटेल, राजेश जैन, राजेश दत्त दुबे, संतोषपुरी गोस्वामी, विमल सोनी, सियाराम सप्रे, सरपंच श्रीमती प्रतिमा सागर बंजारे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : “हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान 2024” के तहत बेमेतरा जिले में 26 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक स्वच्छाग्रही दीदियों के लिए स्वास्थ्य जांच एवं श्रम पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन कलेक्टर बेमेतरा के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में होगा।
प्रथम स्वास्थ्य जांच एवं कल्याण शिविर 26 नवंबर 2024, मंगलवार को चार विकासखंडों में आयोजित किया जाएगा :• विकासखंड बेमेतरा: ग्राम छिरहा• विकासखंड बेरला: ग्राम कठिया• विकासखंड नवागढ़: ग्राम मुरता• विकासखंड साजा: ग्राम तेन्दुभाठा
इन शिविरों में स्वच्छाग्रही दीदियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी और श्रम पंजीयन की सुविधा प्रदान की जाएगी। संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिविरों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वच्छाग्रही दीदियों से आग्रह है कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाएं। यह पहल स्वच्छता और स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ स्वच्छाग्रही दीदियों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महिला खिलाड़ी आज हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही : मंत्री श्री बघेलस्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की उम्मदा प्रस्तुति25-25 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा कीबेमेतरा : जिला मुख्यालय के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कंतेली में शुक्रवार को जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में अलग-अलग आयुवर्ग की बेमेतरा सहित जिले के चारों विकासखंड - साजा, नवागढ़ और बेरला की महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने किया। उन्होंने 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर खेलों की शुरुआत की, वहीं रस्साकशी प्रतियोगिता का भी विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक श्री दीपेश साहू और विधायक श्री ईश्वर साहू शामिल हुए। इसके अलावा पूर्व विधायक श्री अवधेश चंदेल, पार्षदगण श्री ओमप्रकाश जोशी, श्री राजेंद्र शर्मा और अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं खेलप्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद थे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल की भावना को सराहा। इस मौक़े पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
मंत्री ने महिलाओं के योगदान की सराहना की
खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और यह शारीरिक तथा मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा, “महिला खिलाड़ी आज हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही हैं। सरकार की सोच है की ग्रामीण अंचल की बेटी,महिलाओं इस तरह की खेल प्रतियोगिता आयोजन कर उन्हें प्रोत्साहन देना है ताकि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।” मंत्री ने श्री बघेल ने प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को को प्रमाणपत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। जो विजय नहीं उन सभी प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा जो खिलाड़ी मैदान में उतर गया वह जीत गया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति बच्चों व टीम को 25-25 हज़ार रुपये देने की प्रोत्साहन राशि देने घोषणा की।
विधायक का संदेश : महिला सशक्तिकरण की ओर कदम
विधायक श्री दीपेश साहू ने कहा, “यह प्रतियोगिता महिला सशक्तिकरण का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। खेलों में महिलाओं की भागीदारी समाज में समानता और आत्मनिर्भरता के संदेश को मजबूत करती है।” विधायक श्री ईश्वर साहू ने भी अपने संबोधन में महिला खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कलेक्टर ने साझा की प्रतियोगिता की जानकारी
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि यह प्रतियोगिता राज्य शासन की महती योजना के तहत आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि पहले यह प्रतियोगिता विकासखंड स्तर पर आयोजित हुई, जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ी जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आगे बढ़ीं। कलेक्टर ने महिला खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने और अपने कौशल को निखारने की सलाह दी। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू उपस्थित थे।
खेल भावना और उत्साह का माहौल
दौड़, रस्साकशी, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, फुटबॉल अन्य खेलों में खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं है, बल्कि यह आपसी भाईचारे, अनुशासन और जीवन में सफलता की ओर प्रेरित करता है। कार्यक्रम के समापन पर दर्शकों और उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने महिला खिलाड़ियों की मेहनत और लगन को खूब सराहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : स्वास्थ्य विभाग, जिला बेमेतरा द्वारा राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत आज, शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और ने हरी झंडी दिखाकर जनजागरूकता हेतु सारथी रथ को रवाना किया।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक (NHM), डीपीएचएन, और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। पखवाड़ा का उद्देश्य पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के माध्यम से परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने और इससे जुड़े मिथकों को दूर करने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस वर्ष का स्लोगन है:“आज ही शुरूआत करें, पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें”। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला में आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 34 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। यह शिविर स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना था।इसमें महाविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदान के दौरान स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम ने पूरी प्रक्रिया को सुचारू और सुरक्षित तरीके से संपन्न किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रेमलता गौरे, ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण है और युवाओं को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया जिला अस्पताल बेमेतरा के द्वारा सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया गया। यह रक्तदान शिविर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह सिविल सर्जन डॉ यशवंत ध्रुव की आदेशानुसार रखा गया, उक्त कार्यक्रम में एनएस एस प्रभारी युवराज पावले, रेड क्रॉस प्रभारी बी आर सिवारे,कॉलेज स्टाफ के साथ छात्र-छात्राओं ,और सभी सम्माननीयगण उपस्थित थे, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंद्र प्रकाश , भूपेंद्र कुर्रे, एम .एल .टी., ब्लड बैंक, संजय तिवारी एम. एल. टी आईसीटीसी. धनु वर्मा एम.एल. टी,श्रीमती कुलेश्वरी साहू काउंसलर, विनेश्वर जायसवाल काउंसलर, वाहन चालक कृष्ण कुमार वर्मा का सहयोग रहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे जिला प्रशासन द्वारा सरकारी स्कूलों में न्योता भोज कराने की पहल कई जगहों पर देखी जा रही है। इसका उद्देश्य स्थानीय समुदाय के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की सहभागिता बढ़ाना और सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान आकर्षित करना है। इसी क्रम मे आज न्यौता भोज का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरवाबांधा में कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग के सी एस शिवहरे एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिरवाबांधा में सहायक संचालक डी एस सिरदार द्वारा किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र वर्मा, बीईओ अरुण खरे, बीआरसीसी राजेंद्र साहू उपस्थित थे |
इस प्रकार के कार्यक्रमों में अधिकारी स्कूलों में भोजन कर बच्चों के साथ संवाद करते हैं और समुदाय को सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर विश्वास दिलाने का प्रयास करते हैं। इसके अलावा, यह पहल बच्चों की पोषण संबंधी स्थिति का निरीक्षण करने और मिड-डे मील जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन की गुणवत्ता का आकलन करने का भी एक तरीका है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूल प्रशासन और सरकारी अधिकारियों के बीच संवाद बेहतर होता है और स्कूल की ज़रूरतों पर ध्यान दिया जाता है।
सरकारी स्कूलों में जिला प्रशासन द्वारा पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने की पहल के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। बच्चों को पौष्टिक आहार मिलने से न केवल उनके शारीरिक और मानसिक विकास में सुधार हो रहा है, बल्कि उनकी उपस्थिति और पढ़ाई में भी रुचि बढ़ रही है। ऐसे आयोजन, जहां बच्चों को संतुलित और पौष्टिक भोजन दिया जाता है, उन्हें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ उनकी समग्र भलाई पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं। बच्चों के बीच इस पहल से प्रसन्नता और उत्साह देखने को मिला है, क्योंकि उन्हें अच्छे और स्वादिष्ट भोजन का अनुभव हो रहा है, जो उनकी सेहत के लिए फायदेमंद है। इससे बच्चों के अभिभावकों और समुदाय के अन्य सदस्यों में भी प्रशासन के प्रति सकारात्मक भावना उत्पन्न हो रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मंत्री श्री बघेल के सीएमआर दर अंतर्गत वैट, खाद्य सब्सिडी, फोर्टिफाईड चावल और एनएफएसए मार्जिन सहित विभिन्न लंबित मांग हेतु 17150 करोड़ रूपए प्रदान करने का किया अनुरोधबेमेतरा : छत्तीसगढ़ के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने आज अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय खाद्य मंत्री श्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात की और उन्होंने छत्तीसगढ़ में धान खरीदी व्यवस्था सहित लंबित मुद्दे के संबंध में जानकारी दी। मंत्री श्री बघेल ने इस मौके पर सीएमआर दर अंतर्गत वैट की स्वीकृति, खाद्य सब्सिडी दावा, फोर्टिफाईड चावल तथा एनएफएसए मार्जिन सहित विभिन्न लंबित मुद्दे से संबंधित 17150 करोड़ रूपए की राशि छत्तीसगढ़ को प्रदान करने का आग्रह किया। जिस पर श्री जोशी ने सैद्धांतिक सहमति प्रदान करते हुए इस पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश अपने अधिकारियों को दिए।
मंत्री श्री बघेल ने केन्द्रीय मंत्री श्री जोशी को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया। जिस पर श्री जोशी ने आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए माह जनवरी में छत्तीसगढ़ आने का आश्वासन दिया। वे इस दौरान छत्तीसगढ़ में हो रही धान खरीदी का भी अवलोकन करेंगे। खाद्य मंत्री श्री बघेल ने केन्द्रीय मंत्री श्री जोशी को बताया कि छत्तीसगढ़ के किसानों से इस खरीफ सीजन में 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है। जिससे लगभग 107.20 लाख मीट्रिक टन कस्टम मिलिंग चावल निर्मित होगा।इसमें 93 लाख मीट्रिक टन केन्द्रीय पूल एवं 14.20 लाख मीट्रिक टन राज्य पूल शामिल है। जबकि खाद्य विभाग भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश हेतु केन्द्रीय पूल अंतर्गत 70 लाख मीट्रिक टन (54 लाख मीट्रिक टन एफसीआई और 16 लाख मीट्रिक टन नान के लिए कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन की अनुमति दी गई है। उन्होंने मंत्री श्री जोशी से केन्द्रीय पूल अंतर्गत चावल उपार्जन मात्रा 70 लाख मीट्रिक टन को बढ़ाते हुए समस्त सरप्लस चावल उपार्जन किये जाने का अनुरोध है।
चावल उपार्जन की प्रारंभिक समयावधि 30 सितम्बर 2025 तक निर्धारित किये जाने का भी उन्होंने अनुरोध किया। मंत्री श्री बघेल ने भारतीय खाद्य निगम में केन्द्रीय पूल अंतर्गत उपार्जत होने वाले 54 लाख टन चावल में 25 लाख टन उसना चावल एवं 29 लाख टन अरवा चावल की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया, जिस पर खाद्य विभाग भारत सरकार की स्वीकृति अपेक्षित है। उन्होंने प्रदेश हेतु प्रतिमाह 300 रेक मूव्हमेंट का प्लान भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय से प्रदाय किये जाने का निवेदन किया।मंत्री श्री बघेल ने खरीफ वर्ष 2007-08 से 2014-15 तक के केन्द्रीय पूल हेतु धान परिवहन दर के निर्धारण करने, साथ ही केन्द्रीय पूल एवं विकेन्द्रीकृत सीएमआर के प्रासंगिक व्यय के अंतर्गत मंडी लेबर चार्ज की स्वीकृत दर रू. 22.05 प्रति क्विंटल मंडी लेबर चार्ज को 01 वर्ष अर्थात् खरीफ वर्ष 2023-24 के लिये लागू करते हुए आगामी खरीफ वर्षों के लिये पृथक से दर स्वीकृति की कार्यवाही की अनुमति दिये जाने का अनुरोध किया।धान सुरक्षा एवं रख-रखाव मद के संबंध में राज्य द्वारा प्रेषित प्रस्ताव अनुसार खरीफ वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में प्रावधिक सी.एम.आर. दर स्वीकृति किये जाने और खुले में भंडारित धान के लिए केन्द्रीय भंडार गृह निगम द्वारा निर्धारित मापदंड अनुसार 06 माह से अधिक के भंडारण हेतु मान्य सूखत छत्तीसगढ़ हेतु लागू किये जाने का अनुरोध भी किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आज बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाडियों का कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सम्मानित व पुरस्कृत किया । उनकी उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की और कहा कि ये खिलाड़ी न केवल अपने परिवार और विद्यालय बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। कार्यक्रम ग्राम कुसमी के शासकीय बालक पूर्वमाध्यमिक शाला आयोजित हुआ। मौके पर वॉलीबाल खेल खेला गया । कार्यक्रम का आयोजन जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी श्री कमल कपूर बंजारे सहित अन्य अधिकारी,खेल प्रेमी सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रवेश सिंह सिसोदिया ने अतिथियों का स्वागत किया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर एडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी श्री कमल कपूर बंजारे सहित अन्य अधिकारी,खेल प्रेमी सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रवेश सिंह सिसोदिया ने अतिथियों का स्वागत किया ।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा, "आपकी मेहनत और समर्पण से हमें प्रेरणा मिलती है। आप सभी ने यह सिद्ध कर दिया है कि लगन और अनुशासन के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। आप सभी को मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई! आगे भी इसी तरह मेहनत करते रहें और देश का नाम रोशन करें।" कलेक्टर ने कहा की सफलता के लिए जितने बच्चे है मुझे लगता है सब लोग समझदार बच्चे हैं जीवन में सफलता ऐसे नहीं मिलती ।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से महिला खिलाड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा कि सफलता के लिए हमें त्याग करना पड़ता त्याग वह किसी भी चीज का हो सकता है और जब तक आप यह बात नहीं समझेंगे तब तक जीवन कठिन है लेकिन जिस दिन आपने समझ लिया कि हां मुझे सफल होना है और सफल होने के लिए जो त्याग जो करना है जीवन में उसके लिए मैं तैयार हूं । उसे दिन आपको संसार की कोई शक्ति नहीं रोक सकती मेरा आप सब बालिकाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं आप सबके लिए और मैं चाहूंगा कि आप सब जिले का अपने परिवार का और अपना स्वयं का नाम रोशन करें और आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद | -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : ग्राम झाल में कृषि महाविद्यालय के चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा रावे प्रोग्राम के अंतर्गत किसान सूचना केंद्र का उद्घाटन व कृषि गोष्टि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर, रावे इंचार्ज डॉ. असीत कुमार पांडेय, मृदा विज्ञान से डॉ. टी.डी. साहू, कृषि अभियांत्रिकी विभाग से डॉ. उमेश कुमार ध्रुव, शस्य विज्ञान विभाग से डॉ. हेमलता निराला, डॉ. साक्षी बजाज उद्यानिकी विभाग से डॉ. कुंती बंजारे, पादप कार्यिकी विभाग से डॉ. नूतन सिंह और ग्राम झाल की प्रधान श्रीमती पिंकी नंदकिशोर वर्मा व ग्राम के किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के अधिष्ठाता व सरपंच द्वारा रिबन काट कर के हुई, तत्पश्चात विशेषज्ञों द्वारा किसानों के प्रश्नों का समाधान बताया गया। किसानों में उत्साह देखा गया और इस गोष्टि में विद्यार्थी किसान व विशेषज्ञों के माध्यम बने।
इस अवसर पर डॉ. संदीप भंडारकर ने कहा कि किसान सूचना केंद्र का उद्घाटन किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह केंद्र किसानों को कृषि संबंधी जानकारी प्रदान करेगा और उनकी समस्याओं का समाधान करेगा। डॉ. असीत कुमार पांडेय ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के अलावा जमीनी स्तर के किसानों के समस्याओं की जानकारी होगी, व उनकी संचार क्षमता का विकास होगा। ग्राम झाल के किसानों ने कहा कि किसान सूचना केंद्र का विद्यार्थियों द्वारा उद्घाटन ग्राम झाल के किसानों के लिए उत्कृष्ट कार्य है, और हमें वैज्ञानिक विधियों व नए तकनीकों की जानकारी व हमारे समस्याओं का समाधान मिलेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधी जानकारी प्रदान करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में तथा श्री चन्द्रबेस सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं श्री सीपी शर्मा के जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा के मार्गदर्शन एवं श्री व्योम श्रीवास्तव जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में शासकीय मिडिल एवं हाई स्कूल खर्रा परियोजना बेरला में बाल संरक्षण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत स्कूली छात्र/छात्राओं को अंतर्वीभागिय टीम द्वारा बाल संरक्षण विषय में ष् सडक जैसी परिस्थिति वाले बच्चों का चिन्हांकनष्, बाल विवाह एवं बेटी बचाओं बेटी पढाओं विषय पर जागरूक किया गया। जिसमे श्री व्योम श्रीवास्तव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी के द्वारा बाल संरक्षण के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेवसाय द्वारा 10 मार्च 2024 को “बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान” का शुभारंभ किया गया था।
उक्त बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ अभियान के प्रभावी रोकथाम हेतु जिले में लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 2बी के अनुसार ऐसा विवाह जिसमें वर (जिसकी आयु 21 वर्ष से कम) तथा वधु (जिसकी आयु 18 वर्ष से कम) अवयस्क या बच्चे हो, तब उसे बाल विवाह माना जायेगा। बाल-विवाह एक सामाजिक कुप्रथा है जिसके सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक या प्रेम प्रसंग कारण हो सकते हैं, जिन्हें विमर्श में लेकर उन कारणों को पूर्णतः समाप्त कर एक सकारात्मक वातावरण तैयार किया जाना आवश्यक है। बाल विवाह बच्चों के अधिकारों और उनके विकास को प्रभावित करता है।
यह विकास को बाधित करने वाली गंभीर समस्या है जिसके पूर्ण रोकथाम हेतु सामाजिक, कानूनी और आर्थिक स्तर पर लोगों को जागरूक करना एवं इस कुप्रथा से होने वाले दुष्परिणामों को जन-जन को समझाना महत्वपूर्ण है, ताकि इसे प्रभावी तरीके से रोका जा सके और बच्चों का सर्वांगीण विकास कर उन्हें पूर्णतः सुरक्षित रखा जा सके। 18 वर्ष से अधिक आयु का पुरूष, यदि 18 वर्ष से कम आयु की किसी महिला से विवाह करता है तो उसे 2 वर्ष तक के कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 1 लाख रूपय तक हो सकता है अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है। कोई व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, करता है अथवा उसमें सहायता करता है उसे 2 वर्ष तक का कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 1 लाख रुपए तक हो सकता है अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है।
कोई व्यक्ति जो बाल विवाह को बढ़ावा देता है अथवा उसकी अनुमति देता है, बाल विवाह में सम्मलित होता है उसे 2 वर्ष तक के कठोर कारावास अथवा जुर्माना जो कि 1 लाख रूपए तक हो सकता है अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है। किसी भी महिला को कारावास का दण्ड नही दिया जा सकता है। बाल विवाह के रोकथाम हेतु समस्त छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया एवं बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम हेतु शपथ भी दिलाई गयी। श्री राजेंद्र चंद्रवंशी परियोजना समन्वयक, (सीएचएल), जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 अधिनियम (पॉक्सो) पर संक्षिप्त जानकारी साझा करते हुए छात्रों को जागरूक किया गया की यदि किसी के साथ कोई गलत करता है या करने का प्रयास करता है तो उसका खुलकर विरोध करें तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 में फोन कर विभाग को जानकारी देवें, क्योंकि अपराध चुप्पी में और बड़ता है।
तत पश्चात श्रीमती मोना सिंह राजपूत कार्यालय सहायक सखी वन स्टाफ सेंटर के द्वारा सखी वन स्टाप सेंटर में दिये जाने वाले विभिन्न सेवाओं को विस्तार से बताया गया एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरालीगल वालंटियर श्री पवन साहू ने डालसा के सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिये। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती डालिमा सोनी एवं करिश्मा परवीन सीएचएल पर्यवेक्षक का विशेष सहयोगी रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में बालक/बालिका मिडिल एवं हाई स्कूलों के प्राचार्य तथा समस्त उपस्थित व्याख्याता और शिक्षकगणों तथा खर्रा की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
निर्विरोध चयनित हुए प्रबंध समिति के 10 सदस्यकलेक्टर ने दिलाई पीड़ित मानवता की सेवा करने की शपथबेमेतरा : कलेक्टर सह अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बेमेतरा श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज यहाँ जिला पंचायत के सभागार में प्रबंध समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु साधारण सभा का बैठक हुई। निर्वाचन अधिकारी डॉ अनिल कुमार बाजपाई द्वारा उपस्थित आजीवन सदस्यों, संरक्षक, एवं उपसंरक्षक सदस्यों द्वारा प्रबंध समिति हेतु 10 सदस्य के लिए दावेदारी किया गया, जिसे समस्त उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसहमति से निर्विरोध दावेदार उम्मीदवार को प्रबंध समिति हेतु सदस्यों का चुनाव किया गया।निर्विरोध चयनित प्रबंध समिति के 10 सदस्य के इस प्रकार हैः- महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रवेश सिसोदिया, जिला खाद्य अधिकारी श्री गणेश कुर्रे, श्री मनीष बिंदल, श्री कमल किशोर बागरेचा, श्री शुभम जैन, सहायक संचालक लाइवली हुड श्री रोशन लाल वर्मा, श्री शत्रुहन सिंह साहू, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, श्री भूपेन्द्र कुमार वर्मा एवं श्री कोमल ठाकुर प्रबंध समिति के सदस्य निर्विरोध चुने गये।
प्रबंध समिति का प्रथम बैठक आगामी 29 नवंबर को अपरान्ह 2:30 बजे प्रबंध आयोजित की गयी है। जिसमें 10 दस सदस्यों द्वारा अपने में से सभापति-श्री शत्रुहन सिंह साहू, उपसभापति श्री चंद्रवेश सिसोदिया, कोषाध्यक्ष-डॉ कमल कपूर एवं राज्य हेतु जिला प्रतिनिधि के रूप-श्री रोशन लाल वर्मा जी को निर्विरोध चुने गये। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सभी चयनित सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस की राशि को जरूरतमंद के इलाज में लगाए। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा रेड क्रॉस की सदस्य बने। कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी सदस्यों को पीड़ित मानवता की सेवा करने की शपथ दिलाई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आपदाओं के समय सही निर्णय लेना और प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है : कलेक्टर श्री शर्माऐसी मॉक ड्रिल्स लोगों को न केवल जागरूक बनाती हैं, आपदा के समय मानसिक रूप से तैयार भी करती : कमांडेड श्री योगीबेमेतरा : जिला चिकित्सालय के भवन में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य चिकित्सालय के मरीजों, चिकित्सकों और स्टाफ को विभिन्न आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, आगजनी और अन्य प्राकृतिक या मानव-निर्मित आपदाओं के दौरान सुरक्षित रखने की रणनीतियों को विकसित करना था। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि मॉक ड्रिल, आपदा प्रबंधन के महत्व और त्वरित आपदाओं के समय सही निर्णय लेना और प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस ड्रिल में अस्पताल भवन में फंसे लोगों को निकालने, घायलों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने, और आग जैसी आपदाओं के दौरान बचाव कार्यों की रणनीतियों को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया।
भूकंप जैसी आपदा की स्थिति में भवन के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव टीम ने आधुनिक उपकरणों का उपयोग करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन का प्रदर्शन किया। वहीं, आग लगने की स्थिति में अग्निशमन दल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आपातकालीन निकासी प्रक्रिया को भी समझाया गया। बाढ़ जैसी परिस्थिति में बचाव नौकाओं और लाइफ जैकेट्स का उपयोग करके प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की प्रक्रिया को भी दर्शाया गया। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल एनडीआरएफ की टीम ने आज एक डेमोंसट्रेशन के माध्यम से आग और भूकंप के बचाव या किसी भी आपातकालीन स्थिति से कैसे निपटा जाए इसको लेकर एनडीआरएफ और फायर फाइटर की टीम ने मॉक ड्रिल कर रेस्क्यू का जिला अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया |
मॉक ड्रिल में आग लगने की स्थिति का एक काल्पनिक दृश्य तैयार किया गया, जिसके तहत इमारत में फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकालने के तरीके प्रदर्शित किए गए | जवानों ने विशेष उपकरणों और तकनीकों का उपयोग करके धुएं और आग से घिरी इमारतों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभ्यास किया। इसके साथ ही, आपातकालीन चिकित्सा सहायता भी प्रदान की गई, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि घायलों को तुरंत चिकित्सा सेवाएं मिल सकें। इस अभ्यास ने नागरिकों के बचाव, इमारतों की तलाशी, और आग पर नियंत्रण पाने की रणनीतियों पर जोर दिया। स्थानीय अग्निशमन विभाग, पुलिस और एम्बुलेंस सेवाओं ने भी इसमें भाग लिया, जिससे सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग की क्षमता का परीक्षण हो सका |
इस अवसर पर मॉक ड्रिल के दौरान आपदा प्रबंधन को लेकर एनडीआरएफ की टीम ने माक ड्रिल कर स्कूली बच्चों को प्राकृतिक आपदा के समय बचाव करने का तरीका बताया। इस अवसर पर डिप्टी कमांडेड श्री कन्हैया योगी एनडीआरफ बटालियन ने कहा कि ऐसी मॉक ड्रिल्स लोगों को न केवल जागरूक बनाती हैं, बल्कि आपदाओं के समय त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने के लिए मानसिक रूप से तैयार भी करती हैं। जिला प्रशासन ने मॉक ड्रिल को सफल बनाने के लिए एनडीआरएफ टीम और चिकित्सालय स्टाफ का आभार व्यक्त किया।यह मॉक ड्रिल भविष्य में आपदाओं से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है। जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, श्री रमयोपन रूंगसंग तीसरी वाहिनी आरसीसी भिलाई, सब इंस्पेक्टर टीम कमांडर और संदीप सिंह सब इंस्पेक्टर सेफ्टी ऑफिसर सहित अपर कलेक्टर भारद्वाज एसडीएम, एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस के कैडेट व नगर सेना की टीम सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे | -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हे अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा कार्यालय परिसर रुम न. 65 में 22 नवंबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नियोक्ता सोनाटा फाइनेंस च्टज् स्ज्क् शांति नगर भिलाई 3 दुर्ग द्वारा फील्ड स्टॉफ पद जिसमें योग्यता 12वीं आयु सीमा 18-28 वेतनमान 13427 रूपये इंसेटिव स्थान रायपुर, भिलाई राजनांदगांव, खैरागढ़ हेतु भर्ती किया जाना है।जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा में दिनांक 22 नवंबर 2024 दिन शुक्रवार समय 11ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक उपस्थित हो सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : श्री रामलला दर्शन के लिए जिले से श्रद्धालुओं का छठवां दल आज 18 अक्टूबर को रवाना हुआ। पांचवां श्रद्धालुओं दल पिछले माह 14 अक्टूबर श्री रामलला दर्शन के लिए गया था। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल और उप संचालक,समाज कल्याण विकास श्रीमती बरखा कासू सुबह कलेक्ट्रेट परिसर से तीर्थ यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) में श्री रामलला के दर्शन करेंगे। सीईओ श्री अग्रवाल ने सभी यात्री श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना की। इस अवसर पर चिकित्सक, सीईओ जनपद सहित कर्मचारी उपस्थित थे।
राज्य शासन द्वारा राज्य के राम भक्तों के लिए निःशुल्क अयोध्या धाम में श्रीराम के दर्शन हेतु श्री रामलला दर्शन योजना की शुरुआत की गई है। ट्रेन के माध्यम से प्रत्येक जिलों से चयन कर उन्हें रामलला के दर्शन हेतु ले जाया जा रहा है। इस तरह की योजनाएं न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के प्रति लोगों की रुचि बढ़ाती हैं, बल्कि उन्हें उन स्थलों का अनुभव करने का मौका भी देती हैं जिन्हें वे सामान्यतः आर्थिक कारणों से नहीं देख पाते।श्रद्धालुओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।श्रद्धालुओं ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि इस योजना से हम लोगों का श्रीराम के दर्शन करने का सपना पूरा हो रहा है। बता दें कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत् श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एक्सपर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला चिकित्सालय के भवन मे किया जायेगा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की मॉक ड्रिलबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष मे राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में केंद्र से आये राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम मौजूद थी। बैठक मे मॉक ड्रिल (अभ्यास) के संबंध में चर्चा की गई। इस बैठक का उद्देश्य आपदा प्रबंधन की तैयारी को और अधिक प्रभावी बनाना था। एनडीआरएफ के अधिकारियों ने विभिन्न आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, आगजनी और अन्य प्राकृतिक या मानव-निर्मित आपदाओं से निपटने के लिए मॉक ड्रिल्स के महत्त्व पर जोर दिया।बैठक में मॉक ड्रिल्स के दौरान अपनाई जाने वाली रणनीतियों, उपकरणों के उपयोग, आपातकालीन सेवाओं के समन्वय और स्थानीय प्रशासन के सहयोग पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल्स से आपदा के समय त्वरित और सही प्रतिक्रिया देने में मदद मिलती है, और इससे जनसमूह की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम ने इस बैठक में सभी संबंधित विभागों से कहा कि वे नियमित अंतराल पर मॉक ड्रिल्स आयोजित करें और अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षित करें ताकि वे किसी भी आपदा के समय तेजी से और प्रभावी ढंग से कार्रवाई कर सकें।
जिला चिकित्सालय भवन में कल 19 नवंबर को मॉक ड्रिल का आयोजन सुबह 10 बजे किया जाएगा। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में अस्पताल की तैयारियों और विभिन्न विभागों के समन्वय की जांच करना है। इस अभ्यास के दौरान संभावित आपदाओं जैसे आग, भूकंप या किसी अन्य आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल के कर्मचारियों की प्रतिक्रिया और मरीजों को सुरक्षित निकालने के तरीकों का मूल्यांकन किया जाएगा।एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी इस मॉक ड्रिल में शामिल होंगे, ताकि वे वास्तविक आपात स्थिति में समय पर और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित कर सकें। अस्पताल के सभी संबंधित विभागों को इस अभ्यास में भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आपातकालीन प्रबंधन की योजनाओं को परखा जा सके और किसी भी कमी को समय रहते दूर किया जा सके। बैठक मे श्री कन्हैया योगी डिप्टी कमांडेड तीसरी वाहिनी आरसीसी भिलाई, रमयोपन रूंगसंग सब इंस्पेक्टर टीम कमांडर और संदीप सिंह सब इंस्पेक्टर सेफ्टी ऑफिसर सहित अपर कलेक्टर भारद्वाज, सर्व एसडीएम, नगर सेना की टीम सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
’जनता की भलाई के लिए योजनाओं का पूर्ण जवाबदेही एवं समयबद्धता से कार्य निष्पादन करें:- श्री विजय बघेल’’बेमेतरा : केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के जिले में क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु आज श्री लोकसभा सांसद क्षेत्र दुर्ग श्री विजय बघेल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई। श्री विजय बघेल ने जिले की जनता की भलाई और केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन और जिले के समग्र विकास को लेकर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने धान खरीदी पूरी पारदर्शिता से करने कहा।
उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की एवं विभागों को पूर्ण जवाबदेही एवं समयबद्धता से कार्य निष्पादन करने कहा। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों योजनाओं की गतिविधियों की और प्रगति के बारे में बैठक के शुरुआत में लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल को अवगत कराया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद्र अग्रवाल ने जिला पंचायत के तहत किए जा रहे कार्यों का ब्योरा दिया। बैठक में विधायक श्री दीपेश साहू, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुनीता हीरालाल साहू,अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती शकुंतला मंगत साहू सहित अन्य सदस्यगण बैठक में उपस्थित थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह,विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जिले के जनपद पंचायत अधिकारी शामिल हुए ।
लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल ने जिले में निर्माणाधीन कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग पर जोर देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जनता की बेहतरी एवं उन्हें आर्थिक सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है।केन्द्र की योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सफल क्रियान्वयन कराने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों का दायित्व है। इसके साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अंचल में विभिन्न योजना के कार्यों को जल्द पूर्ण करने एवं लोगों को समझाने का आग्रह किया। विशेषकर जिले के अंदरूनी ग्रामीण इलाकों में। जल जीवन मिशन पर ज़ोर देते हुए कहा कि जहाँ कार्य पूरे हो गए है। वहाँ जनप्रतिनिधियों को भी लेकर जाए। काम ना करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों उनकी शिकायतों और उनकी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा की सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले।
’इसके साथ ही उन्होंने अपूर्ण कार्यों के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों की भी जानकारी ली। उन्होंने लंबित भुगतान सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों की जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने उनके स्वावलंबन के लिए कार्य करने की बात कही। स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग दोनों समन्वय से कार्य कर बच्चों के सम्पूर्ण टीकाकरण के कार्य को आगे बढ़ाने को कहा। लोकसभा सांसद ने जिले में कुपोषण की स्थिति की जानकारी ली।’
’सांसद श्री बघेल ने जिले में चल रही धान खरीदी की जानकारी लेते हुए कहा कि धान खरीदी पूरी पारदर्शिता के साथ हो और किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने रबी फसल के लिए किसानों के खाद-बीज की उपलब्धता की जानकारी ली। स्कूलों में शिक्षकों और पढ़ाई लिखाई की जानकारी ली साथ ही मुख्यालय स्थित स्कूल भवन जर्जर स्थिति की जानकारी पर उसे डीएमएफ और विधायक निधि से नियमानुसार निर्माण कराने के निर्देश दिए।’
मालूम हो कि जिला निगरानी समिति को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ,मृदा स्वास्थ्य कार्ड समेत कुल 41 योजनाओं का विकास समन्वय एवं मूल्यांकन का दायित्व जिला समिति (दिशा) को सौंपा गया है।
बैठक में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप जिले में क्रियान्वित प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मध्यान्ह भोजन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित अन्य जनहित योजनाओं में किये जा रहे कार्यों एवं प्रगति की जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कल 18 नवंबर को लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल की अध्यक्षता में आयोजित होगी। जिले के विकास की विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा होगी। लोकसभा निर्वाचन -2024 में दुर्ग से लोकसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद श्री बघेल की अधिकारियों के साथ पहली बैठक है कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अधिकारियों को जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। बैठक कलेक्टोरेट कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में होगी । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विश्व शौचालय दिवस-2024 के अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट दिशा सभाकक्ष में मंगलवार 19 नवंबर को समय सीमा बैठक के के आयोजित की गई है। मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत ने उक्त बैठक में संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होने कहा है।बतादें कि 19 नवंबर 2024 को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाएगा, जिसका विषय है' शौचालय - शांति का स्थान'। विश्व शौचालय दिवस एक वार्षिक संयुक्त राष्ट्र दिवस है जिसे दुनिया भर में सार्वजनिक अभियान के माध्यम से बढ़ावा दिया जाता है जो वैश्विक स्वच्छता संकट से निपटने के लिए कार्रवाई को प्रोत्साहित करता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बीते 14 नवंबर (गुरुवार) से पूरे छत्तीसगढ़ सहित बेमेतरा ज़िले के धान ख़रीदी केंद्रों में ख़रीफ़ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गयी। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने धान खरीदी के दौरान रिसाइक्लिंग एवं अवैध धान की खपत को रोकने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रिसाइक्लिंग पर नियंत्रण हेतु जिला स्तर पर विशेष तैयारी की जाए। कोचिया एवं बिचौलिया द्वारा खरीदी केन्द्रों में किसान के बचत रकबे में न खपाया जाए।धान और चावल के अवैध भंडारण पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के तहसील भिम्भौरी कस्टम मिटिंग कार्य में लापरवाही बरतने वाले राइस मिलों पर, खाद्य विभाग द्वारा जांच की गई। जिसमें राधेश्याम फूड्स अकोली तहसील भिम्भौरी में 11280 क्विं धान व जब्त किया गया 2300 क्विं. चावल जप्त किया गया। इसी प्रकार धनलक्ष्मी राइस टेक प्राइवेट लिमिटेड नेवनारा तहसील भिम्भौरी से 1158.72 क्विं. धान जप्त किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तकनीकी सहायक प्रोग्रामर के लिए निर्धारित साक्षात्कार दिनांक 18 नवम्बर 2024 को अपरिहार्य कारण से स्थगित अब 27 नवंबर को होगाबेमेतरा : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिला/जनपद स्तर के विभिन्न रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु तकनीकी सहायक प्रोग्रामर का दिनांक 18, नवम्बर 2024 को आयोजित साक्षात्कार अपरिहार्य कारण से स्थगित हो गया है। यह साक्षात्कार 27 नवंबर 2024 को कलेक्ट्रेट जिला बेमेतरा कक्ष कमांक 01 (कलेक्टर चेम्बर) में ही होगा। विकासखण्ड समन्वयक एवं तकनीकी सहायक पद के चयन हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया जाना था। अब यह साक्षात्कार लिए जाने वाले पदों हेतु तिथि, समय एवं स्थान क्लेक्ट्रेट जिला बेमेतरा के कक्ष क्रमांक 1 (कलेक्ट्रेट चेम्बर) में होगातकनीकी सहायक (कौशल परीक्षा/साक्षात्कार हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची के 1 से 30 तक के अभ्यर्थी) दिनांक 22.11.2024 सुबह 11:00 बजे से होगा। तकनीकी सहायक (कौशल परीक्षा/साक्षात्कार हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची स.क्र. 01 से 60 तक के अभ्यर्थी) दिनांक 25.11.2024 सुबह 11:00 बजे से, तकनीकी सहायक प्रोग्रामर (कौशल परीक्षा/साक्षात्कार हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची के स.क्र. 1 से 15 तक के अभ्यर्थी का दिनांक 27.11.2024 को सुबह 11:00 बजे से होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने और पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने में आपका योगदान बेहद सराहनीय : विधायक श्री दीपेश साहूबेमेतरा : बाल दिवस के खास मौके पर बेमेतरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के सम्मान में नगर पालिका के टाउन हॉल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आंगनबाड़ी केंद्रों के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू, साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएँ, बच्चों के अभिभावक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रवेश सिंह सिसोदिया ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
अपने संबोधन में विधायक श्री दीपेश साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के प्रति उनके समर्पण और मेहनत को देखते हुए बाल दिवस पर सम्मानित करने का निर्णय लिया था। श्री साहू ने कहा कि सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने और पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने में इनका योगदान बेहद सराहनीय है। इस मौके पर छह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को सम्मानित किया गया, वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही नारी सुरक्षा योजना और सुकन्या समृद्धि योजना के लाभार्थी बच्चों को बैंक पासबुक भी भेंट की गई।
विधायक श्री दीपेश साहू ने कोरोना महामारी के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा को याद करते हुए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण के लिए उनके प्रयास काबिल-ए-तारीफ हैं। श्री साहू ने बच्चों की मंच पर दी गई शानदार प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है। अतिथियों ने कार्यक्रम में लगाए गए सामग्री स्टॉल का भी अवलोकन किया। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बच्चों के पोषण, टीकाकरण, और जन्म प्रमाण पत्रों के प्रति सजग रहने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि बाल दिवस के इस विशेष अवसर पर बच्चों की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया और यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार संचालित स्टेट ऑफ प्लान एक्शन कैलेण्डर 2024 के तहत एवं बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की मार्गदर्शन में व श्रीमती निधि शर्मा व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की उपस्थिति में शास. प्राथमिक व माध्यमिक शाला सिंधौरी, शास. प्राथ. नवीन शाला वार्ड क्रमांक 12 में विधिक जागरूक्ता शिविर का आयोजन कर ’14 नवम्बर, 2024 को बाल दिवस’ के रूप में मनाया गया। उक्त दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को अच्छी पढ़ाई करने, खेल-कूद गीत-संगीत एवं देश की तरक्की को ऊंचे शिखर पर पहुंचने के लिए प्रेरित किया गया।
साथ ही स्कूली बच्चों के द्वारा हस्तकला निर्मित खिलौने, कविता, गीत व रंगारंग कार्यक्रम की उपस्थिति दी गई, जिसमें स्कूल के प्राचार्य तहित शिक्षकगण, विद्यार्थी और पैरालीगल वालेंटियर्स उपस्थित रहें। बाल दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्र कोबिया में भी नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा अच्छी कविताएं, गौरव व नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा सचिव द्वारा पुरस्कार वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उक्त अवसर पर सचिव के निर्देशन में शासकीय प्राथमिक शाला मुसुवाडीह (साजा) में भी पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का किया गया। जिसमें स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकगण उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आज गुरुवार से ज़िले में खरीफ सीजन 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो गयी। बेमेतरा जिले में शुरुआती दिन 129 धान खरीदी केन्द्रों में 2713 किसानों ने 12686 मी. टन धान बेचा। धान खरीदी केंद्रों में जिला प्रशासन की ओर से किसानों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। सुगमता से अपने मेहनत की कमाई का वाजिब दाम के लिए किसानों में खासा उत्साह देखा गया। किसान सवेरे से अपनी अपने-अपने साधनो छोटी वाहन अथवा ट्रैक्टर में धान लादकर खरीदी केंद्र पहुंच गए। शुरुआत दिन फिलहाल मझले किसानों को प्राथमिकता से धान बेचने का मौका दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विधायक दुर्ग शहर श्री गजेंद्र यादव होगे मुख्य अतिथिबेमेतरा : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती ’जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर कल 15 नवंबर को पूर्वान्ह में बेमेतरा मुख्यालय के नगर पालिका टाऊन हॉल में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। विधायक दुर्ग शहर श्री गजेंद्र यादव समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। अति विशिष्ट अतिथि विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू और विधायक साजा श्री ईश्वर साहू शामिल होंगे। वही विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुनीता हीरालाल साहू होगी।कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आयोजन की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने उक्त आयोजन के सफल कियान्वयन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत "श्री टेकचंद अग्रवाल, मुख्य को सम्पूर्ण कार्यकम का "नोडल अधिकारी" नियुक्त करते हुए विभागों के जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में जिला खनिज एवं न्यास निधि की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे स्थानीय विधायक बेमेतरा श्री दिपेश साहू एवं विधायक साजा श्री ईश्वर साहू सहित जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर सहित जिले के खनिज संस्थान न्यास निधि के सदस्य गण उपस्थित थें। बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से कार्य हेतु प्राप्त प्रस्ताव के संबंध में नोडल अधिकारी सुश्री पिंकी मनहर डिप्टी कलेक्टर द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा द्वारा सभी कार्य एजेंसी को डीएमएफ से स्वीकृत कार्य गुणवत्तापूर्वक एवं समयावधि में पूर्ण करने तथा डीएमएफ पोर्टल में सभी जानकारी अद्यतन करने निर्देशित किया गया।
बैठक में आदिम जाति अनुसूचित जाति विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि से सम्बन्ध में चर्चा की गयी। कलेक्टर श्री शर्मा ने डीएमएफ मद से उच्च और सामान्य प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए मितव्ययिता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहाँ की डीएमएफ मद के आय-व्यय के आडिट एवं केश बुक संधारित किया जाये, डीएमएफ मद के आय-व्यय के आडिट समय पर हों, सभी सामग्री गुणवत्ता पूर्ण हों तभी उसका भुगतान किया जाये, खनिज मद की राशि का आवंटन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभावित स्थानों में निर्धारित अनुपात के आधार पर किया जाए ताकि विकास कार्यों का प्राथमिकता के साथ समय पर पूर्ण हो सके। शिक्षा विभाग से संबंधित स्कूलों के सुदृढ़ीकरण के साथ ही नवाचारों के लिए भी ऐसा प्रावधान किया किया गया है।