- धान और मक्का बेचने वाले नये किसान पंजीयन के लिए 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
बेमेतरा : प्रदेश सरकार द्वारा बीते दिनों धान और मक्का खरीदी के लिए खरीफ वर्ष 2019-20 में पंजीकृत किसानों को विपणन वर्ष 2020-21 के लिए मान्य करने का निर्णय लिया गया है जिसके अंतर्गत खरीफ वर्ष 2020-21 में धान और मक्का बेचने के लिए पुराने पंजीकृत किसानो को फिर से पंजीयन कराने समिति में आने की आवश्यकता नहीं है। जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2019-20 में धान और मक्का बेचने का पंजीयन करा लिया था, उन्हें नए पंजीयन की जरूरत नहीं है। पिछले सीजन में पंजीकृत किसानों की दर्ज भूमि, धान और मक्के के रकबे और खसरे को राजस्व विभाग द्वारा अद्यतन किया जाएगा। खरीफ वर्ष 2020-21 में किसान पंजीयन के लिए पिछले वर्ष 2019-20 में पंजीकृत किसानों का डाटा कैरी-फाॅरवर्ड किया जाएगा। धान और मक्का बेचने के इच्छुक नए किसान 17 अगस्त से 31 अक्टूबर 2020 तक पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते हैं। धान-मक्का बेचने वाले नए किसान, पंजीयन के लिए संबंधित दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। पुराने पंजीकृत किसान अपने पंजीयन में संशोधन कराना चाहते हैं तो समिति माॅड्युल के माध्यम से संशोधन करने की सुविधा प्रदान की जायेगी।राज्य शासन के खाद्य विभाग के अनुसार नये किसानो को पंजीयन के लिए समिति से आवेदन प्राप्त कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर संबंधित दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदन में उल्लेखित भूमि, धान-मक्का के रकबे एवं खसरे का पटवारी द्वारा राजस्व रिकाॅर्ड के अनुसार सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के लिए राजस्व विभाग के भुईयां डाटा बेस का भी उपयोग किया जाएगा। संबंधित रिकाॅर्ड को तहसीलदार के द्वारा परीक्षण करने के बाद नये किसान का पंजीयन किया जाएगा।प्रदेश के उद्यानिकी तथा धान से पृथक अन्य फसलों के रकबों को किसी भी स्थिति में धान के रकबे के रूप में पंजीयन नहीं होगा। छत्तीसगढ़ में गन्ना, सोयाबीन, मक्का, सब्जियां, फल-फूल आदि अन्य फसलें खरीफ सीजन के दौरान उगाई जाती हैं। इसके अलावा अतिरिक्त खसरे में अंकित रकबे से अनुपयोगी बंजर भूमि, पड़त भूमि, निकटवर्ती नदी-नालों की भूमि, निजी तालाब, डबरी की भूमि, कृषि उपयोग हेतु बनाए गए कच्चे-पक्के शेड आदि की भूमि को पंजीयन में से कम किया जाएगा। किसान पंजीयन का कार्य राजस्व दस्तावेज के अनुसार किया जाता है। अतः गिरदावरी का काम राजस्व विभाग द्वारा समय पर कर पंजीयन के लिए डेटा उपलब्ध कराया जाएगा। पंजीयन के दौरान सभी किसानों का आधार नंबर उनकी सहमति से दर्ज किया जाएगा। आधार नंबर नहीं होने के कारण किसी भी किसान को पंजीयन से वंचित नहीं किया जाएगा एवं गिरदावरी कार्य के समय प्रत्येक कृषक से आधार एवं मोबाइल नंबर प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा। - बेमेतरा : -बेमेतरा जिले के चारो विकासखंडो में विकासखंड बेमेतरा के संकुल केंद्र जेवरा के ग्राम पथर्रा, विकासखंड बेरला के ग्राम मनियारी, विकासखंड नवागढ़ के संकुल केंद्र कूंरा एवं विकासखंड साजा के संकुल केंद्र बीजा के अंतर्गत संचालित प्राथमिक/माध्यमिक शालाओ के शिक्षको द्वारा जिला मिशन समन्वयक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में एवं संकुल समन्वयक के प्रयासो से ग्राम स्तर पर मुहल्ला कक्षा तथा लाऊडस्पीकर कक्षा का संचालन किया जा रहा है।प्राथमिक/माध्यमिक शालाओ के शिक्षको द्वारा ग्राम के पढ़े लिखे युवक/युवतियों को भी प्रेरित किया जा रहा है।संबंधित संस्था/ग्राम के प्रधानपाठको द्वारा ग्राम स्तर में बेहतर कक्षा संचालन के लिए पढ़ाने वालो को लपेटन, श्यामपट, चाॅक, डस्टर, सिनेटाइजर, मास्क का वितरण किया गया है, जिससे कक्षा का संचालन सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। कक्षा का संचालन ग्राम के सरपंच, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के सहयोग से किया जा रहा है। वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखकर वहां के शिक्षको द्वारा स्वयं कक्षा में जाकर बच्चो को शिक्षण कार्य कराया जा रहा है तथा पढ़ाने वाले को शिक्षण कार्य हेतु आवश्यक सहयोग दे रहे है।
- बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 16 अगस्त 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 616.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।सर्वाधिक 760 मि.मी. वर्षा थानखम्हरिया तहसील में तथा न्यूनतम 422 मि.मी. वर्षा साजा तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 669 मि.मी. वर्षा, बेमेतरा तहसील मे 756.8 मि.मी. वर्षा तथा नवागढ़ तहसील मे 475 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
-
देवकर के पास सुरही नदी मे उच्च स्तरीय पुल 15.53 करोड़ रु. का शिलान्यास
क्षेत्र के विकास के लिए अनेक सड़क कार्यों का भूमिपूजन
बेमेतरा : प्रदेश के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर साजा एवं थान खम्हरिया मे आयोजित कुल 35 करोड़ 8 लाख 47 हजार रु. के विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।इनमे एक कार्य थान खम्हरिया के नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन लोकार्पण का शामिल है, जिसकी लागत 58.23 लाख रु. है। उक्त भवन के निर्माण से क्षेत्र की आम जनता को राजस्व संबंधित कार्यों मे लाभ मिलेगा। कृषि मंत्री ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।श्री चौबे ने तहसील मुख्यालय थानखम्हरिया मे लोगों की मांग पर सप्ताह मे एक दिन एसडीएम का लिंक कोर्ट एवं सम्पत्ति के खरीदी बिक्री से संबंधित कार्य हेतु (सप्ताह मे एक दिन) उप-पंजीयक का कैम्प कार्यालय प्रारंभ करने की बात कही।उन्होने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी आड़े नही आयेगी। प्रदेश सरकार ने किसानों से जो वायदा किया था, उसे पूरा किया। राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त से राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत किसानों को दूसरी किस्त की राशि दी जायेगी।इस अवसर पर कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, नगर पचायत अध्यक्ष साजा श्रीमती शालिनी जायसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष साजा श्री दिनेश वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष थान खम्हरिया अंजना ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशुतोष चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हंसराज साहू, पदमी के पूर्व सरपंच बंशीलाल पटेल, संतोष वर्मा सहित अन्य गणमान्य नगरिक उपस्थित थे।कृषि मंत्री द्वारा साजा मे आयोजित भूमिपूजन किये गये कार्यों मे हाई स्कूल भवन घोटवानी मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य लागत -9.69 लाख रु., उप स्वास्थ्य केन्द्र बीजा मे पहुँच मार्ग का निर्माण 6.31 लाख रु., हायर सेकण्डरी स्कूल भवन बीजा मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 11.19 लाख रु., हाई स्कूल भवन परसबोड़ मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 11.49 लाख रु., हाई स्कूल भवन हरडुवा मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 13.59 लाख रु., बरगांव मे मेन रोड से शास. प्राथमिक शाला तक सी.सी. रोड पहुँच मार्ग लंबाई 320 मीटर निर्माण कार्य 19.98 लाख रु., हाई स्कूल भवन सुअरतला मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 8.86 लाख रु., हाई स्कूल भवन भरदाकला मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 17.89 लाख रु., हई स्कूल भवन ठेलका मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 19.69 लाख रु., आयुर्वेदिक औषधालय भवन बोरतरा मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 10.32 लाख रु., हाई स्कूल भवन गोडमर्रा मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 13.37 लाख रु., हाई स्कूल भवन गाड़ाडीह मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 16.05 लाख रु., जिला दुर्ग के दुर्ग धमधा बेमेतरा मार्ग के किमी. 47/8 में देवकर के पास सुरही नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य 1553.35 लाख रु., जिला बेमेतरा के बोरतरा से कुटरु मार्ग का पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य लंबाई 3.60 किमी. लागत 689.91 लाख रु. शामिल है।पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत कुल 6 कार्य जिसकी लागत राशि 146.09 लाख रु. इनमे नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण गर्रा 14.42 लाख रु. नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण अगरी 14.42 लाख रु. प्रयोगशाल कक्ष, कला एवं सांस्कृतिक कक्ष एवं पुस्तकालय निर्माण बनरांका, ओड़िया, पदुमसरा मे प्रत्येक के लिए 23.59-23.59 लाख् रु. प्रयोगशाल कक्ष, कला एवं सांस्कृतिक कक्ष अतिरिक्त कक्ष एवं पुस्तकालय निर्माण हाटरांका 46.48 लाख रु. शामिल है।
थानखम्हरिया मे आयोजित भूमिपूजन के कार्यों मे मुलमुला चैक थानखम्हरिया से जय स्तंभ चैक तक लंबाई 0.413 किमी. नाली निर्माण कार्य लागत 49.97 लाख रु., प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन कारेसरा मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 6.63 लाख रु. उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन पदमी मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 5.51 लाख रु. ग्राम पंचायत हथमुड़ी मे दिलहरण के ठेला से श्मशान घाट तक सी.सी. रोड़ लंबाई 1.10 किमी. नाली सहित निर्माण कार्य 79.02 लाख रु., आयुर्वेदिक औषधालय भवन खैरझिटीकला मे पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य 10.32 लाख रु., ग्राम पंचायत खैरझिटीकला मेन रोड से नहर पार रोड तक सी.सी. रोड लंबाई 0.63 किमी. नाली निर्माण कार्य 79.99 लाख रु., ग्राम पंचायत तेन्दुआ नवापारा मे भारत गोड़ के घर से रमेश्वर पटेल के घर तक सी.सी. रोड लंबाई 1.10 किमी. नाली सहित निर्माण कार्य 79.02 लाख रु., जिला बेमेतरा के ग्राम पतोरा के अंतर्गत ठरकपुर से पतोरा मार्ग लंबाई 3.00 किमी. में सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित 396.70 लाख रु. शामिल है। - बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कल ग्राम कन्तेली प.ह.न. 48 रा.नि.म. कोबिया तहसील बेमेतरा का मौसम खरीफ वर्ष 2020-21 का हल्का पटवारियों द्वारा किये जा रहे गिरदावरी का स्थल सत्यापन किया। स्थल पर किसान द्वारा बोए गये विविध फसलों का सत्यापन पटवारी द्वारा गिरदावरी के दौरान किये गये अभिलेख इन्द्राज से किया। उक्त ग्राम मे कुल 2203 खसरा नम्बर का गिरदावरी कार्य किया जाना है। कलेक्टर द्वारा 17 खसरा नम्बरो मे विभिन्न फसल यथा धान सिंचित, अंसिचित धान, सोयाबीन, टमाटर इत्यादी खाद्य फसलों एवं उद्यानिकी फसलो, सिंचाई के साधनों का भौतिक सत्यापन किया गया।विदित हो कि मौसम खरीफ वर्ष 2020-21 की गिरदावरी 01 अगस्त से 20 सितम्बर 2020 तक पूर्ण किया जाना है। कलेक्टर द्वारा ग्राम मे पर्याप्त मुनादी किये जाने एव शत्प्रतिशत शुद्धता से गिरदावरी कार्य सम्पन्न किये जाने हल्का पटवारी एवं संबंधित अधिकारियो/कर्मचारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण कार्य मे कलेक्टर के साथ साथ श्री संजय दीवान अपर कलेक्टर बेमेतरा, अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा श्री जगन्नाथ वर्मा, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख श्री संदीप ठाकुर, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री आशुतोष गुप्ता, सहायक अधीक्षक श्री राधाकिशन घृतलहरे, तहसील बेमेतरा श्री अजय चन्द्रवंशी, रा.नि. श्री पोषणदास मानिकपुरी, हल्का पटवारी श्री सुरेश वमार्, विजेन्द्र वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत कन्तेली अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
-
बेमेतरा : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टोरेट मे आज सवेरे 7ः30 बजे कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने ध्वजारोहण किया।
उन्होने 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने अधिकारी एवं कर्मचारियों से अपेक्षा की सभी अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर ढंग से करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस सहित कलेक्टोरेट एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
- ग्राम-पथर्रा, छितापार, जेवरा, कुसमी, झिलगा, श्यामपुर कांपावार्ड क्र.03 बेमेतरा एवं नगर पंचायत मारो कंटेनमेंट जोन घोषितबेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने कल एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम-पथर्रा, छितापार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जेवरा एवं कुसमी, वार्ड क्र.03 बेमेतरा मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त स्थानों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र के चैहद्दी को कन्टेनमेंट जोन का क्षेत्र घोषित किया है। के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा श्री अजय चंद्रवंशी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा श्री जगन्नाथ वर्मा होंगे। इसी प्रकार विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम झिलगा एवं नगर पंचायत मारो मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त स्थान के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त तहसीलदार नांदघाट प्रफुल्ल रजक एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी नवागढ़ श्रीमती ज्योति सिंह होंगे। थानखम्हरिया तहसील के ग्राम श्यामपुर कांपा इन स्थानों मे कुल 12 कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार श्री नीलम सिंह पिस्दा एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे।कलेक्टर द्वारा जारी आदेश अनुसार कन्टेनमेंट जोन में निम्नानुसार कार्यवाही की जावेगीः- उक्त चिन्हांकित क्षेत्रों अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जावेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल इत्यादि जॉच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जावेगा।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तायल द्वारा जारी आदेश में कन्टेनमेंट जोन में केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनेटाईजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई.किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन, घरों का एक्टिव सर्विलांस और खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 15 अगस्त 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 611.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 756 मि.मी. वर्षा थानखम्हरिया तहसील में तथा न्यूनतम 420 मि.मी. वर्षा साजा तहसील में दर्ज की गई है।संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 662 मि.मी. वर्षा, बेमेतरा तहसील मे 748 मि.मी. वर्षा तथा नवागढ़ तहसील मे 470 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कल ग्राम कन्तेली प.ह.न. 48 रा.नि.म. कोबिया तहसील बेमेतरा का मौसम खरीफ वर्ष 2020-21 का हल्का पटवारियों द्वारा किये जा रहे गिरदावरी का स्थल सत्यापन किया। स्थल पर किसान द्वारा बोए गये विविध फसलों का सत्यापन पटवारी द्वारा गिरदावरी के दौरान किये गये अभिलेख इन्द्राज से किया। उक्त ग्राम मे कुल 2203 खसरा नम्बर का गिरदावरी कार्य किया जाना है। कलेक्टर द्वारा 17 खसरा नम्बरो मे विभिन्न फसल यथा धान सिंचित, अंसिचित धान, सोयाबीन, टमाटर इत्यादी खाद्य फसलों एवं उद्यानिकी फसलो, सिंचाई के साधनों का भौतिक सत्यापन किया गया।विदित हो कि मौसम खरीफ वर्ष 2020-21 की गिरदावरी 01 अगस्त से 20 सितम्बर 2020 तक पूर्ण किया जाना है। कलेक्टर द्वारा ग्राम मे पर्याप्त मुनादी किये जाने एव शत्प्रतिशत शुद्धता से गिरदावरी कार्य सम्पन्न किये जाने हल्का पटवारी एवं संबंधित अधिकारियो/कर्मचारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण कार्य मे कलेक्टर के साथ साथ श्री संजय दीवान अपर कलेक्टर बेमेतरा, अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा श्री जगन्नाथ वर्मा, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख श्री संदीप ठाकुर, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री आशुतोष गुप्ता, सहायक अधीक्षक श्री राधाकिशन घृतलहरे, तहसील बेमेतरा श्री अजय चन्द्रवंशी, रा.नि. श्री पोषणदास मानिकपुरी, हल्का पटवारी श्री सुरेश वमार्, विजेन्द्र वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत कन्तेली अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
-
दुग्ध उत्पादन और मछली पालन को बढ़ावा देने 3 विशिष्ट पॉलीटेक्निक कॉलेज भी खोले जाएंगे
स्वतंत्रता दिवस समारोह मे जनता के नाम संदेष
बेमेतरा : जिला मुख्यालय बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान मे संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। प्रदेश में ‘महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, 4 नए उद्यानिकी काॅलेज तथा एक खाद्य तकनीकी एवं प्रसंस्करण काॅलेज खुलेंगे। दुग्ध उत्पादन और मछली पालन को बढ़ावा देने 3 विशिष्ट पाॅलीटेक्निक काॅलेज भी खोले जाएंगे। राम वन गमन पर्यटन परिपथ के निर्माण के पावन कार्य में प्रदेश की जनता की सहभागिता के लिए ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ विकास कोष का गठन किया जाएगा। प्रशासन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने राज्य में होने वाली नई नियुक्तियों तथा पदोन्नति के लिए गठित की जाने वाली समितियों में महिला प्रतिनिधि की उपस्थिति अनिवार्य की गई है।लाॅकडाउन के कारण श्रमिकों के रहवास, भोजन, बच्चों के लिए दूध, दवा जैसी बहुत जरूरी सुविधाएं भी दूभर हो रही थीं, ऐसे समय में राज्य सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश की जनता तथा संस्थाओं ने अद्भुत कार्य किए। साढ़े 5 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी हुई। उन्हें सुरक्षित और स्वस्थ घर पहुंचाने के लिए हर गांव में अर्थात् लगभग 22 हजार क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किए गए।इन श्रमवीरों को न सिर्फ मनरेगा के तहत रोजगार दिलाया गया बल्कि क्वारंटाइन सेंटर में ही इनके ‘स्किल मैपिंग’ की व्यवस्था की गई ताकि इन्हें प्रदेश में सम्मानजनक रोजगार दिलाया जा सके। वहीं लाॅकडाउन की अवधि में लगभग 74 हजार मजदूरों को वेतन की बकाया राशि 171 करोड़ रू. का भी भुगतान कराया गया। 107 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से न सिर्फ हमारे प्रदेश के मजदूर वापस लाए गए बल्कि अन्य प्रदेशों के मजदूरों को उनके राज्यों में भेजने की भी व्यवस्था की गई।आंगनवाड़ी तथा मध्याह्न भोजन योजना के हितग्राहियों को मिलने वाली पोषण सामग्री में कोई बाधा न आए, इसके लिए घर पहुंच सेवा दी जा रही है। इस तरह ‘मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान’ भली-भांति जारी रहा, जिससे कुपोषण में 13 प्रतिशत कमी आयी है।किसानों, आदिवासियों और वन निवासियों की जेब में हमने 70 हजार करोड़ रू. की राशि डाली। निम्न तथा मध्यम आय वर्ग के लोगों को हजारों करोड़ रू. की रियायत और राहत दी गई। इससे छत्तीसगढ़ की आम जनता की क्रय शक्ति जागी जिसने उद्योग और व्यापार जगत को सहारा दिया।प्रदेश के हर विकासखण्ड में फूडपार्क स्थापित करने का लक्ष्य पूरा करने हेतु हमने 28 जिलों में 101 विकासखण्डों में भूमि का चिन्हांकन कर लिया है। 19 विकासखण्डों में 250 हेक्टेयर सरकारी भूमि का हस्तांतरण किया जा चुका है। रायपुर में ‘जेम्स एण्ड ज्वेलरी पार्क’ की स्थापना हेतु 350 करोड़ रू. की परियोजना पर कार्य शुरू हो चुका है। वहीं बिजली के उपभोग से रोजगार और खुशहाली में वृद्धि का रास्ता अपनाया है। इसके लिए पारेषण-वितरण तंत्र को मजबूत करने के लिए ‘मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना’ प्रारंभ की जा रही है।सड़क अधोसंरचना के गुणवत्तापूर्ण विकास हेतु सभी शासकीय भवनों और सार्वजनिक सुविधाओं को पक्की सड़कों से जोड़ने के लिए ‘मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना’ शुरू की गई है। लाॅकडाउन के कारण प्रभावित शिक्षा को निरंतर जारी रखने के लिए हमने आॅनलाइन शिक्षा की योजना ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ शुरू की थी जिसका लाभ 22 लाख बच्चों को मिल रहा है तथा 2 लाख शिक्षक-शिक्षिकाएं इस व्यवस्था से जुड़े हैं। इस पहल को आगे बढ़ाते हुए अब हम गांवों में समुदाय की सहायता से बच्चों को पढ़ाने के लिए ‘पढ़ई तुंहर पारा’ योजना शुरू कर रहे हैं। इंटरनेट के अभाव वाले अंचलों के लिए ‘ब्ल्यू टूथ’ आधारित व्यवस्था ‘बूल्टू के बोल’ का उपयोग किया जाएगा।स्वास्थ्य अधोसंरचना के विकास के लिए एक ओर जहां 37 स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों का निर्माण किया जा रहा है वहीं कोरोना के उपचार हेतु 30 अस्पताल, 3 हजार 383 बिस्तर, 517 आईसीयू बिस्तर, 479 वेन्टिलेटर उपलब्ध कराए गए हैं। जिलों में 155 आइसोलेशन सेंटर विकसित किए गए, जहां लगभग 10 हजार बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है। टेस्टिंग सुविधा जो अभी 6 हजार 500 प्रतिदिन पहुंची है, उसे 10 हजार प्रतिदिन करने का लक्ष्य है। वर्तमान में 1 हजार 900 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं, जिसे आगामी वर्ष तक 3 हजार 100 किए जाने का लक्ष्य है।हमने 26 जनवरी 2020 को ‘डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना’ शुरू की थी, जिसके तहत मात्र सात महीनों में 256 करोड़ रू. व्यय कर 2 लाख से अधिक मरीजों का उपचार किया गया। संस्कृति और परंपरागत रोजगार की संवाहक, हमारी ‘पौनी पसारी योजना’ के तहत 122 स्थानों पर बाजारों का निर्माण किया जा रहा है। पट्टों को फ्री होल्ड कर मालिकाना हक प्रदान करने का कार्य भी शुरू किया गया है। आवास योजना का लाभ भी हितग्राहियों को दिलाएंगे। इसके साथ ही पट्टे के मूल क्षेत्रफल से 50 प्रतिशत से अधिक में काबिज भूमि के नियमितीकरण का कार्य भी शुरू किया गया है। मुझे विश्वास है कि भूमिहीन परिवारों को धरती के अपने हिस्से पर हक दिलाने का यह काम एक ऐतिहासिक कीर्तिमान रचेगा।हमने किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने का वादा निभाते हुए भी एक कीर्तिमान बना लिया है। वर्ष 2019-20 में लगभग 13 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी गई। इस कार्य में और गति लाने के लिए एक ओर हमने ‘छत्तीसगढ़ सिंचाई विकास निगम,’ इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण का गठन किया है, वहीं दूसरी ओर ‘बोधघाट बहुउद्देशीय परियोजना’ को भी प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। मेरा वादा है कि मुआवजा और पुनर्वास पैकेज का निर्धारण बस्तर के लोगों से पूछकर किया जाएगा। हम एक ऐसी सर्वश्रेष्ठ परियोजना बनायेंगे, जो बस्तरवासियों के सपनों को सच करे। इस तरह हम पांच वर्षों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से वर्तमान सिंचाई क्षमता को दोगुना करेंगे।‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ के तहत हमने आपको मिलने वाले 5 हजार 700 करोड़ रू. की पहली किस्त 1 हजार 500 करोड़ रू. दी थी। इसकी दूसरी किस्त राजीव जी की जयंती पर 20 अगस्त को दी जाएगी। ब्याज मुक्त कृषि ऋण के लिए हमने इस साल इतिहास का सबसे बड़ा 5 हजार 200 करोड़ रू. का लक्ष्य रखा है, जिसकी 72 प्रतिशत राशि का वितरण मात्र पांच माह में किया जा चुका है। आपके इस उत्साह के लिए साधुवाद। कृषि में इस निवेश का लाभ आपको आगामी फसल में मिलेगा।खेती-किसानी में नए ज्ञान की फसल उपजाने के लिए हम ‘महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय,’ 4 नए उद्यानिकी काॅलेज तथा 1 खाद्य तकनीकी एवं प्रसंस्करण काॅलेज भी खोलने जा रहे हैं। दुग्ध उत्पादन और मछली पालन को नए ज्ञान का सहारा देने के लिए 3 विशिष्ट पाॅलीटेक्निक काॅलेज भी खोले जायेंगे।न्याय योजनाओं की पहल के बाद अब इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए ‘भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ की घोषणा हमने की है, जिसे जल्दी ही साकार किया जाएगा। प्रदेश के विकास और खुशहाली में मजदूरों की भागीदारी तय करना भी हमारे पुरखों का सपना था और हमारा कत्र्तव्य है। हरेली, तीजा, भक्त माता कर्मा जयंती, विश्व आदिवासी दिवस जैसे दिवसों पर अवकाश घोषित करके हमने जिस सांस्कृतिक उत्थान का आरंभ किया था, उसे अब शिखर पर पहुंचाने के लिए ‘छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद’ का गठन किया गया है। -
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने किया ध्वजारोहण
कोरोना वारियर्स किये गये सम्मानितबेमेतरा : राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस जिला मुख्यालय बेमेतरा मे जिले की गौरवशाली परंपरा के अनुरुप पूरी गरिमामय वातावरण मे स्वतंत्रता दिवस का 73वां वर्षगांठ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व श्री विकास उपाध्याय ने आज मुख्य समारोह स्थल स्थानीय बेसिक स्कूल ग्राउण्ड मे ध्वजारोहण कर सलामी ली। उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम दिए संदेश का वाचन किया और शांति के प्रतिक स्वेत कपोत एवं उत्साह उमंग के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश मे उड़ाये।संसदीय सचिव श्री उपाध्याय ने कोरोना वायरस कोविड-19 के अंतर्गत कोरोना वारियर्स को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र वितरित किये। कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान मे रखते हुए स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम नही रख गया था।रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशी ने सम्मान गार्ड का नेतृत्व किया। समारोह मे विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा, कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, एएसपी विमल कुमार बैस, नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती शकुंतला साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, नगर के गणमान्य नागरिक, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के जिला प्रतिनिधि सहित नगरवासी उपस्थित थे। - बेमेतरा : प्रदेश के संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय शनिवार 15 अगस्त को जिला मुख्यालय बेमेतरा मे ध्वजारोहण के पश्चात सवेरे 10 बजे परशुराम चौक मे सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मे शामिल होंगे।श्री उपाध्याय सवेरे 11 बजे भद्रकाली मंदिर मे दर्शन उपरांत दोपहर 12ः30 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगें।
- तहसील कार्यालय भवन थानखम्हरिया का होगा लोकार्पण
बेमेतरा : प्रदेश के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे शनिवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोपहर 12 बजे दुर्ग से सड़क मार्ग से रवाना होकर एक बजे अनुविभाग मुख्यालय साजा मे विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम मे सम्मिलित होंगे।तत्पश्चात केबिनेट मंत्री अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक थानखम्हरिया मे आयोजित तहसील कार्यालय भवन के लोकार्पण एवं विकास कार्याें के भूमिपूजन कार्यक्रम मे शामिल होंगे। कृषि मंत्री श्री चौबे शाम 5 बजे थानखम्हरिया से राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे। -
29 अगस्त तक है अंतिम तिथि
बेमेतरा : महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना नांदघाट मे 14 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कार्यकर्ता/सहायिका नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 29 अगस्त निर्धारित की गई है। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 4 पद एवं सहायिका के 11 पद रिक्त है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नांदघाट शिल्पा तिवारी ने बताया कि नांदघाट आं.बा.केन्द्र क्र.1 बाजार चौक, तरपोंगी आं.बा.केन्द्र क्र.1 आबादीपारा, दर्री मरार पारा, ईटई नयापारा मे कार्यकर्ता के 01-01 पद, इसी तरह सहायिका के नांदघाट आं.बा.केन्द्र क्र.1 बाजार चौक, घुरसेना आं.बा.केन्द्र क्र.1 साहूपारा, घुरसेना आं.बा.केन्द्र क्र.2 सतनामी पारा, मेहना स्कूलपारा, कुंरा आं.बा.केन्द्र क्र.1 आबादीपारा, कुंरा आं.बा.केन्द्र क्र.2 गणेश चबुतरा पारा, पौंसरी स्कूल पारा, मगरघटा आं.बा.केन्द्र क्र.1 साहूपारा, मुरकुटा आं.बा.केन्द्र क्र.1 स्कूलपारा, खपरी स्कूलपारा, नगरपंचायत मारो सोनिकापारा मे आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद रिक्त है।परियोजना अधिकारी नांदघाट ने बताया कि आवेदन पत्र सीधे अथवा डाक के माध्यम से परियोजना कार्यालय नांदघाट मे निर्धारित तिथि के पूर्व कार्यालयीन समय 10ः30 से 5ः30 तक जमा किये जा सकते है। दोनो पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। आंबा कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जायेगा। दोना पद के लिए आयु सीमा 18 से 44 वर्ष की होगी। (एक वर्ष या उससे अधिक समय की सेवा का अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता/सहायिका को नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा मे 3 वर्ष तक छुट दी जायेगी।) ग्रामीण क्षेत्र मे आवेदिका उसी ग्राम के होगी जिस ग्राम हेतु विज्ञापन जारी हुआ है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता पद हेतु शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पुराना 11वीं बोर्ड/12वीं बोर्ड तथा सहायिका हेतु कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक एवं पात्र महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन 29 अगस्त 2020 तक -कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नांदघाट पो.आ.-नांदघाट जिला बेमेतरा के पते पर प्रेषित किया जा सकता है। - बेमेतरा : 15 अगस्त 2020 को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान मे समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय द्वारा प्रातः 9ः00 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा एवं सलामी ली जायेगी।जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 9ः05 बजे सशत्र बल द्वारा सलामी, 9ः10 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री का संदेश वाचन एवं उद्बोधन, 9ः35 से 10ः00 बजे तक कोरोना वारियर्स का सम्मान किया जायेगा।
- बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज गुरुवार को एक पत्र जारी कर गिरदावरी कार्य के संबंध मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार (समस्त) को आवश्यक निर्देश दिए जिसमे खरीफ वर्ष 2020-21 मे समर्थन मूल्य पर धान/मक्का उपार्जन के लिए पंजीयन हेतु गिरदावरी कार्य की समीक्षा की गई ।सचिव द्वारा राजस्व अभिलेख की शुद्धता, समर्थन मूल्य पर धान/मक्का उपार्जन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, आर.बी.सी 6-4 के प्रकरणों पर आर्थिक अनुदान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन मे गिरदावरी की शुद्धता पर बल दिया गया तथा गिरदावरी का कार्य 01 अगस्त 2020 से 20 सितम्बर 2020 तक पूर्ण कर लिये जाने का निर्देश दिया गया है । धान खरीदी हेतु किसानों का पंजीयन 16 अगस्त से प्रारंभ किया जाकर अक्टूबर माह के अंत तक चलता है । खरीफ सत्र मे धान एवं मक्का के विक्रय हेतु कृषक पंजीयन को आधार मानते हुए किसानों द्वारा बोये गये वास्तविक रकबा की खसरावार जानकारी, त्रुटिरहित तैयार की जावे तथा इस रकबे मे अन्य फसलों के रकबे को किसी भी स्थिति मे शामिल न किया जावे । इसी प्रकार मक्के के रकबे मे मक्के के अलावा अन्य फसल का पंजीयन नही किये जाने निर्देशित किया गया ।गिरदावरी जांच के समय अनुपयोगी बंजर भूमि/पड़ती भूमि/नदी नाला की भूमि /निजी डबरी तालाब की भूमि/बनाये गये कच्चे पक्के शेड आदि को धान के रकबे मे शामिल नही किया जावे। पटवारी/राजस्व निरीक्षक गिरदावरी के समय कृषक द्वारा धारित भूमि का खसरा-वार फोटोग्राफ्स मोबाईल पर अनिवार्य रूप से लिया जावे तथा खसरा नम्बर का उल्लेख स्लेट मे किया जावे । फोटोग्राफ्स का प्रिंटआउट निकाले जाने की आवश्यकता नही है, किन्तु संबंधित राजस्व अधिकारी को डिजिटल माध्यम से प्रेषित किया जावे। भूमिस्वामी द्वारा बोयी गई फसल का विवरण भूईयां साफ्टवेयर मे अद्यतन किया जायेे, ताकि डेटा का उपयोग पंजीयन कार्य मे हो सके । गिरदावरी का रोस्टर पटवारी हल्कावार तैयार किया जावे एवं गिरदावरी कार्य की सूचना कृषकों, ग्राम पंचायतो को देते हुए मुनादी भी गांव मे कराया जावे, एवं पंचनामा तैयार किया जाये । पटवारी को गिरदावरी कार्य हेतु सभी खेतों मे जाना आवश्यक होगा ।कृषि प्रयोजन से अन्य मद मे परिवर्तित भूमि का रकबा, धान के रकबे से हटाया जावे, इसी प्रकार भू अर्जन के प्रकरणों के आधार पर भी अर्जित रकबा धान के रकबे मे शामिल न हो, इसका ध्यान रखा जावे एवं सभी राजस्व अभिलेखों को फौती/बटवांरा होने की स्थिति मे दुरूस्त कर लिया जावे। 15 अगस्त पश्चात जिले के वरिष्ट अधिकारी व जांच दल द्वारा आकस्मिक रूप से गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया जावेगा, अतः गिरदावरी हेतु तैयारी पूर्ण रूप से करवा ली जाये । गिरदावरी कार्य निर्धारित अवधि 20 सितम्बर तक पूर्ण कर ली जावे, पश्चात इसका ग्रामवार प्रकाशन कर दावा आपत्ति प्राप्त किया जावे तथा दावा आपत्ति पर विचारोपरांत आवश्यकता होने पर अभिलेख दुरूस्त किया जावे ।
- बेमेतरा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशानुसार सत्र 2012-13 एवं 2014-15 में स्वीकृत अपूर्ण अधूरे अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु राशि जारी किया गया है ।सत्र 2012-13 एवं 2014-15 में स्वीकृत अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य हेतु राज्य कार्यालय से आबंटन अप्राप्त होने के कारण जिला परियोजना कार्यालय के एक्सक्लेशन मद से जिले के 4 प्राथमिक एवं 2 पूर्व माध्यमिक शालाओं के अपूर्ण अति.कक्ष निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण उपरांत राशि रु. 10,32,240- दिया गया है। जिसमे बेमेतरा वि.ख. के प्राथ.शाला खैरझिटी, बेरला वि.ख. के प्राथ.शाला भरदा, पू.मा.शाला कुसमी, पू.मा.शाला खुडमुड़ी, नवागढ़ वि.ख. के प्राथ.शाला दुधिया एवं साजा वि.ख. के प्राथ.शाला कमकावाडा के अति.कक्ष निर्माण कार्य शामिल है। राशि जारी करने के साथ ही निर्माण एजेंसी सरपंच एवं सचिव को सम्बंधित शालाओं के अधूरे निर्माण कार्य को एक माह के भीतर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है।
- बेमेतरा: अभी वर्तमान में खरीफ फसलों की बोनी हो चुकी है। खरीफ फसल के रूप में कृषकों द्वारा मुख्यतः धान व सोयाबीन की फसल ली जाती है, साथ ही सब्जियों की फसल ली गई है। अभी वर्तमान मंे अब कीट ब्याधियों के रूप में कृषक भाईयों के लिए नई समस्या की शुरूआत हो चुकी है। अतः कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. जी. पी. आयम ने कृषकों को समस्या की शुरूआत से ही उसके प्रति जागरूक रहने कहा। उन्हें खेत की सतत् निगरानी रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा की खाद व उर्वरक की संतुलित मात्रा का उपयोग करें। युरिया का प्रयोग एक बार में ही न करके तीन बराबर मात्रा बाॅट कर दें। कृषकों को सलाह है कि 20-25 किग्रा/एकड़ की दर से युरिया की टाॅप ड्रेसिंग करें साथ ही 08-10 किग्रा. म्युरेट आॅफ पोटाश/एकड़ का छिड़काव करे। कीट वैज्ञानिक डाॅ (श्रीमती) एकता ताम्रकार ने सोयाबीन, धान, टमाटर, बैगन, भिण्डी की फसल मंे लगने वाले कीटों व रोेगों के संबंध में बताया। उन्होने बताया की वर्तमान मंे धान की फसल मंे तना छेदक कीट का प्रकोप की शुरूआत हो गई है। अतः इसकी रोकथाम हेतु कार्टाफ हाइड्रोक्लोराइड 4ः दानेदार दवा 10 किग्रा. प्रति एकड़ या क्लोरेन्ट्रिनिलीप्रोल 0.4ः दानेदार दवा 4 किग्रा. प्रति एकड़ या फ्लूबेंडामाइड 20ः डब्ल्यूजी 50 ग्रा. प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करें। सोयाबीन की फसल मंे चुसक कीट की रोकथाम के लिए इमिडाक्लोप्रिड दवा 17.8ः एसएल 50 से 75 मिली./एकड़ या एसिटामिप्रिड 20ः एसपी 250 ग्राम/एकड़ का प्रयोग करें।टमाटर व बैगन मंे फली-बेधक कीट की रोकथाम के लिए इन्डोक्साकार्ब 14.5ः एससी 80 मिली./एकड़ या स्पाइनोसेड दवा 45ः एससी 80 मिली./एकड़ की दर से प्रयोग करें। बरबट्टी भिण्डी व मिर्ची मैनी कीट के लिए इमिडाक्लोप्रिड दवा 17.8ः एसएल 50 से 75 मिली./एकड़ या इथोफेनप्राक्स 10ः ईसी 280 मिली/एकड़ या थायोमेथोक्सम 25ः डब्ल्यूजी 40 ग्राम/एकड़ की दर से प्रयोग करें।डाॅ. (श्रीमती) प्रज्ञा पाण्डेय की किसान भाईयों को सलाह है कि खेतों में लगातार पानी भरकर न रखें, देरी होने की स्थिति में इस माह रोपाई कर रहें है तो पौधे की दूरी कम रखें व 3-4 पौधों का उपयोग करें। हरी काई के प्रकोप की स्थिति में जिस जगह से पानी अंदर आता है वहाॅ काॅपर सल्फेट को पोटली मंे बांधकर रखें। सोयाबीन की खेत में जल भराव न होने दें एवं जल निकास की उचित व्यवस्था रखें। उद्यानिकी वैज्ञानिक डाॅ. चेतना बंजारे ने कहा कि खरीफ प्याज की खेत में रोपाई करें। शिमला मिर्च की नर्सरी तैयार करें तथा केले के वाटर सर्कस निकालने का कार्य करते रहें एवं जिन पौधों में फूल या फल आया हो तुरन्त बंास लगाकर सहारा दें।मत्स्यिकी वैज्ञानिक श्री तोषण ठाकुर की सलाह है कि मछली पालक कृषक कार्प मिश्रित मछली पालन हेतु तालाबो में मछली बीज संचयन से पहले गोबर खाद की प्रथम खुराक 2 टन/हे. की दर से उपयोग करने के उपरान्त तालाब में प्राकृतिक भोजन की उपलब्धता या तालाब की स्थिति के अनुसार कार्प मछली की विभिन्न प्रजातियों का संचयन 6,000-10,000 नग मछली बीज प्रति हेक्ट. जल क्षेत्र की दर से करें। बारहमासी तालाब में फा्रई साइज के मछली बीज का संचयन न करें। अंगुलीका साईज के मत्स्य बीज का संचयन करे। मछलियों के अधिक बढ़वार हेतु प्रतिदिन मछलियों के शारीरिक भार के 3ः के आधार पर स्थानीय रूप से उपलब्ध परिपुरक आहार या फिर पैलेटेड फीड का आहार मछलियों को दें।
- बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 13 अगस्त 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 589.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 734 मि.मी. वर्षा थानखम्हरिया तहसील में तथा न्यूनतम 404 मि.मी. वर्षा साजा तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 650 मि.मी. वर्षा, बेमेतरा तहसील मे 688.8 मि.मी. वर्षा तथा नवागढ़ तहसील मे 470 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- बेमेतर : -प्रदेश के संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय शनिवार 15 अगस्त को सवेरे 9 बजे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान मे ध्वजारोहण करेंगें। तत्पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगें।
- तत्काल समस्या निराकरण पर उपभोक्ता हुए हर्षितबेमेतरा : छत्तीसगढ़ स्टेट डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के तहत स्थित नांदघाट वितरण केंद्र के अंतर्गत मारो नगर पंचायत में सभी वितरण ट्रांसफार्मरों का नवीनीकरण कर तकनीकी खराबियों को दुरुस्त किया गया। नवीनीकरण कार्य के अतंर्गत नया डिस्ट्रीब्यूशन बाक्स और केबल लगाया गया तथा अर्थिंग को सुधारा गया।विदित हो कि मारो नगर पंचायत के उपभोक्ताओं द्वारा मारो सबस्टेशन पहुंचकर अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया था, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन पर कार्यपालन अभियंता के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी वितरण ट्रांसफार्मरों का नवीनीकरण कराया गया। मारो नगर पंचायत के उपभोक्ताओं द्वारा कार्यपालन अभियंता को विभाग की सजगता एवं तत्काल कार्यवाही के लिए आभार प्रकट करते हुए तत्काल निराकरण करने पर हर्ष व्यक्त किया गया। कार्यपालक निदेशक ने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदान करना विभाग की पहली प्राथमिकता रही है। उपभोक्ताओं की सेवा के लिए विभाग हमेशा सजग एवं तत्पर है। उनहोंने 15 दिन के भीतर ही नवीनीकरण कार्य पूर्ण करने पर बेमेतरा संभाग के कार्यपालन अभियंता एवं उनकी टीम की सराहना की है।
-
बेमेतरा: -जिले के बेसिक स्कूल ग्राउण्ड में 15 अगस्त को आयोजित किये जाने वाले स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज गुरुवार को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने बेसिक स्कूल ग्राउण्ड के समारोह स्थल का निरीक्षण किया।इस दौरान कलेक्टर ने वाटर प्रुफ टेन्ट व्यवस्था, अतिथियों के बैठने हेतु बैठक व्यवस्था, मंच व्यवस्था सहित परेड की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को कोविड-19 के मद्देनजर बैठक व्यवस्था में शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान देने निर्देशित किया है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था हेतु ग्राउण्ड का निरीक्षण किया जिसमें चारो और से बेरीकेट लगाकर कड़ी सुरक्षा रखने निर्देशित किया एवं परेड कमांडर से 13 अगस्त तक परेड की पूर्ण रूप से तैयारी कर लेने को कहा है। उन्होंनें बताया है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 13 अगस्त को रिहर्सल की गई। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों में लगे अधिकारियों को बताया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति यह वर्ष सामान्य नहीं है, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बड़ा समारोह का आयोजन एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसका पूरी सक्रियता से निर्वहन किया जाना है, जिससे सुरक्षित रूप से कार्यक्रम संपन्न किया जा सके। इस हेतु सभी को व्यवस्था दुरूस्त रखने निर्देशित किया है।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री जगन्नाथ वर्मा, सीएमओ श्री होरी सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे - बेमेतरा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त शनिवार को बेमेतरा जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त दिवस को जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें तथा मद्य भण्डागार पूर्णतः बंद रहेगी। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आबकारी अमले को उक्त शुष्क दिवस में किसी भी अधिकृत एवं अनाधिकृत स्थानों से मदिरा का अवैध निर्माण, आधिपत्य, परिवहन, क्रय-विक्रय, भण्डारण तथा तस्करी पर रोक हेतु इस पर पूर्ण नियंत्रण रखने और बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंधित के आदेश दिए है। इस संबंध में संबंधित विभाग द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाने के साथ-साथ उन्हें जप्त करने की दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
-
बेमेतरा : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ‘‘गंदगी मुक्त भारत’’ अभियान के अंतर्गत श्रीमती रीता यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत से वीडियो कांफ्रेसिंग मोबाईल के माध्यम से सरपंचों से अपने-अपने ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्यों को करने एवं गांव को गंदगी मुक्त करने के लिए आग्रह किया। ग्राम सभाओं में प्रस्ताव पास करके सत्यापन के बाद जिले में भेजेंगे। 15 अगस्त से ग्राम सभाएं होगी, जिसमें ओडीएफ प्लस घोषणा के लिए प्रस्ताव लिया जाएगा। ओडीएफ प्लस का प्रमाण पत्र सरपंच/सचिव के माध्यम से कार्यालय जनपद पंचायत में भेजना है। जहां पर जिला सत्यापन दल के द्वारा ओडीएफ प्लस गांव की पुनः परीक्षण करेंगे। इसके बाद राज्य द्वारा गठित अंतर्जिला सत्यापन दल के द्वारा ओडीएफ प्लस के मापदंडों की जांच करने जाएगी। इसके बाद ही ओडीएफ प्लस घोषित किया जायेगा। यदि ओडीएफ प्लस सर्वेक्षण सत्यापन दल के द्वारा यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे पूर्ण करने के लिए 30 दिनों का समय प्रदान किया जायेगा। इस तरह से पूरे राज्य में 4.34 करोड़ रूपये के पुरस्कार प्रदाय किये जाएगें। इस अभियान में आयोजित 15 विभिन्न गतिविधियों अंतर्गत चयनित प्रतिभागियों को 02 अक्टूबर, 2020 को महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा।
गांवों को गंदगी मुक्त बनाने के लिए लोगों का इस अभियान में अधिक से अधिक शामिल करने की बात कही। सामुहिक सहभागिता बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है इस अभियान को सफल बनाने के लिए 8 अगस्त से 15 अगस्त तक ग्राम पंचायत में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अलग-अलग कार्य किये जाना है। गांव में कचरे का समुचित प्रबंधन कराना ताकि खाद बनाते बने, स्वच्छाग्राहियों को घर-घर जाकर गीला कचरा एवं सुखा कचरा को एक जगह इक्ट्ठा करने के बारे में बताने, गृह भेंट कार्यक्रम के दौरान लोगों को शौचालय का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए स्वास्थ्य से संबंधित फायदे की जानकारी देने के लिए कहा गया है। ज्यादा से ज्यादा कपड़े के बने थैले का ही उपयोग करने की बात कही गई है। साफ स्वच्छ गांव बनाने के लिए सामुहिक श्रमदान के माध्यम से कार्य किये जायेंगे एवं सोषल डिस्टेसिंग, मास्क, हाथ धुलाई के बारे में बताने की बातें कही गई। उक्त ई-रात्रि चैपाल में ग्राम पंचायत बीजाभाट, कंतेली, जांता, बहरबोड, बावामोहतरा, मरका, नरी, सनकपाट, चोरभटठी, खामही, चिल्फी, खम्हरिया, उमरिया, झालम, खिलोरा, जेवरी, जेवरा एस, झांकी, धोबनीखुर्द, भीमपुरी, पेण्ड्री, प्रतापपुर, खपरी एन, हरमुडी, गोपालभैना, गनिया, समेशर, मुरता, कामता, कवराकांपा, रनबोड, अंधियारखोर, खाम्ही, खुरूसबोड, जामगांव, भरदालोधी, उमरावनगर, राखी, करमू, सैगोना, मोहभटठा, चण्डी, सिलघट, रेवे, आनंदगांव, कुम्ही, खर्रा, घटियाकला, खिसोरा इत्यादि ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिव शामिल हुए।
समा.क्र.31फोटो संलग्न - बेमेतरा : -महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना नांदघाट मे 14 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कार्यकर्ता/सहायिका नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 29 अगस्त निर्धारित की गई है। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 4 पद एवं सहायिका के 11 पद रिक्त है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नांदघाट से मिली जानकारी के अनुसार नांदघाट आं.बा.केन्द्र क्र.1 बाजार चैक, तरपोंगी आं.बा.केन्द्र क्र.1 आबादीपारा, दर्री मरार पारा, ईटई नयापारा मे कार्यकर्ता के 01-01 पद, इसी तरह सहायिका के नांदघाट आं.बा.केन्द्र क्र.1 बाजार चैक, घुरसेना आं.बा.केन्द्र क्र.1 साहूपारा, घुरसेना आं.बा.केन्द्र क्र.2 सतनामी पारा, मेहना स्कूलपारा, कुंरा आं.बा.केन्द्र क्र.1 आबादीपारा, कुंरा आं.बा.केन्द्र क्र.2 गणेश चबुतरा पारा, पौंसरी स्कूल पारा, मगरघटा आं.बा.केन्द्र क्र.1 साहूपारा, मुरकुटा आं.बा.केन्द्र क्र.1 स्कूलपारा, खपरी स्कूलपारा, नगरपंचायत मारो सोनिकापारा मे आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद रिक्त है।परियोजना कार्यालय नांदघाट ने बताया कि आवेदन पत्र सीधे अथवा डाक के माध्यम से परियोजना कार्यालय नवागढ़ मे कार्यालयीन समय 10ः30 से 5ः30 तक जमा किये जा सकते है। दोनो पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। आंबा कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जायेगा। दोना पद के लिए आयु सीमा 18 से 44 वर्ष की होगी। (एक वर्ष या उससे अधिक समय की सेवा का अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता/सहायिका को नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा मे 3 वर्ष तक छुट दी जायेगी।) ग्रामीण क्षेत्र मे आवेदिका उसी ग्राम के होगी जिस ग्राम हेतु विज्ञापन जारी हुआ है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता पद हेतु शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पुराना 11वीं बोर्ड/12वीं बोर्ड तथा सहायिका हेतु कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।अनुसुचित जाति एवं जनजाति के आवेदिकाओं को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। यदि किसीउम्मीदवार द्वारा अस्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाता है तो उसे शपथ पत्र देना होगा कि छः महिने मे स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तूत करेगा अन्यथा उसकी नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जायेगी। अनुभवी कार्यकर्ता/सहायिका/सह सहायिका होने पर, गरीबी रेखा परिवार अनुसुचित जाती व अनुसुचित जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा परित्यकता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर एवं अजा/अजजा विभाग द्वारा संचालित कन्या आश्रम मे 8वीं तक अध्ययन करने पर अतिरिक्त अंक पर दिये जावेंगे। सेवा की अधिकत आयु 62 वर्ष की होगी। इच्छुक एवं पात्र महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन 29 अगस्त 2020 तक -कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नवागढ़ जिला बेमेतरा के पते पर प्रेषित किया जा सकता है।समा.क्र.30