- बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा मे एवं ग्राम पंचायत डोंगीतराई मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त स्थानों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
साजा तहसील के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार साजा श्री चंद्रशेखर चंद्राकर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे। इसी प्रकार नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत ठेंगाभाठ एवं तहसील नांदघाट के ग्राम अकोली मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। नवागढ़ तहसील के प्रभारी अधिकारी सुश्री रेणुका रात्रे तहसीलदार नवागढ़ एवं तहसील नांदघाट के प्रभारी अधिकारी श्री प्रफुल्ल रजक प्रभारी तहसीलदार एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी नवागढ़ श्रीमती ज्योती सिंह होंगे। उक्त स्थानों मे कुल 04 कोरोना पॉजिटिव के केस पाए गये है। - बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 26 अगस्त 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 768 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।सर्वाधिक 986 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 580 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 800 मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील मे 870 मि.मी. वर्षा तथा साजा तहसील मे 604 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज एक आदेश जारी कर मोहर्रम के अवसर पर 30 अगस्त रविवार को बेमेतरा जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त दिवस को जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें तथा मद्य भण्डागार पूर्णतः बंद रहेगी।
कलेक्टर श्री तायल ने आबकारी अमले को उक्त शुष्क दिवस में किसी भी अधिकृत एवं अनाधिकृत स्थानों से मदिरा का अवैध निर्माण, आधिपत्य, परिवहन, क्रय-विक्रय, भण्डारण तथा संभावित अवैध मदिरा विक्रय अड्डों पर सतत् निगरानी एवं नियंत्रण रखा जावे, ताकि मादक पदार्थो पर बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहे।
उक्त निर्देशों का कडाई से पालन किया जाकर प्रशासनिक सुविधा अनुसार आबकारी मुख्य आरक्षको एवं आरक्षकों की ड्यूटी लगाये जाने के आदेश दिए है। इस संबंध में संबंधित विभाग द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाने के साथ-साथ उन्हें जप्त करने की दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। - बेमेतरा : कोरोना संक्रमण काल में भी विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई में निरंतरता बनी रहे इस हेतु स्कूल शिक्षा विभाग छ.ग. शासन द्वारा निरंतर प्रयास जारी है जहां एक ओर पढ़ई तुहर दुआर कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में आॅनलाईन कक्षाओं का नियमित संचालन किया जा रहा है, वही दूसरी ओर ऐसे क्षेत्र जहां नेटवर्क की समस्या रहती है या जिन विद्यार्थियों के पास स्मार्ट फोन की सुविधा नही है उनके लिए पढ़ई तुहर पारा के तहत स्थानीय शिक्षक शिक्षिका के अलावा ग्राम के पढ़े लिखे युवक युवतियों के सहयोग से मोहल्ला स्कूलों का संचालन किया जा रहा है।
मंगलवार 25 अगस्त 2020 को जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी द्वारा विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम मरका, खाम्ही एवं पड़कीडीह में संचालित मोहल्ला स्कूल का अवलोकन किया गया। मरका में तीन स्थानों पर मोहल्ला स्कूल संचालित है जिसमें ग्राम के दो युवतिया कु. महिमा एवं कु.योगिता साहू तथा एक युवक श्री विरेन्द्र कुमार ध्रुव द्वारा शिक्षक का सहयोग कर रहे है। ग्राम खाम्ही की एक युवती कु.सुप्रिया सोनी का सहयोग शामिल है तथा पड़कीडीह में स्थानीय शिक्षिका के साथ दो किशोरी बहनों कु. सुकन्या शुक्ला एवं परमेश्वरी शुक्ला मोहल्ला स्कूल के संचालन में निःस्वार्थ भाव से सहयोग कर रही है। इस प्रकार से शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं ग्राम के युवक-युवतियों का शिक्षा के प्रति सेवाभाव प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है।मोहल्ला कक्षा के संचालन के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सेनेटाईजर, मास्क का उपयोग करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करने की निर्देश दियेे। निरीक्षण के दौरान श्री कमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक, श्री खिरामन वर्मा एवं बी.आर.सी. श्री सतीष शर्मा उपस्थित थे। - लोकवाणी की 10 वीं कड़ी का प्रसारण 13 सितंबर को
बेमेतरा: - मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार “समावेशी विकास, आपकी आस“ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। इस विषय से संबंधित सवाल कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 26 एवं 27 अगस्त को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके रिकाॅर्ड करा सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 10 वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 13 सितंबर को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा - बेमेतरा : -कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेमेतरा वार्ड नं. 02 एवं वार्ड नं. 20 मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त स्थानों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र के चैहद्दी ग्राम-पिकरी, भोईनाभांठा, फरी एवं किरकी को कन्टेनमेंट जोन का क्षेत्र घोषित किया गया है।बेमेतरा के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार बेरला श्री राजकुमार मरावी प्रभारी तहसीलदार एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा श्री जगन्नाथ वर्मा होंगे। उक्त स्थान मे कुल 08 कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
- बेमेतरा: -राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा, सिविल सर्जन डाॅ. वंदना भेले, नोडल अधिकारी डाॅ. समता रंगारी (अंधत्व) के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 अगस्त से 08 सितंबर 2020 तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा पूरे बेमेतरा जिले में किया जाना है। नोडल अधिकारी डाॅ. समता रंगारी ने बताया कि हमारी आंखे हमारे मरने के बाद भी किसी के काम आ सकती है। मनुष्य की मृत्यु के बाद उसके शरीर के एक ही अंग काम आ सकता है, वो है नेत्र। नेत्रदान मृत्यु के बाद ही किया जाता है। नेत्रदान के लिए यह जरूरी नहीं है कि वह अपने जीते जी घोषणा पत्र भरा हो। नेत्रदान कोई भी व्यक्ति कर सकता है, किन्तु रेबीज, एड्स, टिटेनेस, हेपेटाइटिस, सर्पदंश, लेप्रोसी, जहर, सिफलिस, डूबकर या जलकर, आॅख का कैंसर, फाॅसी लगााकर, ब्लड कैंसर, सेप्टीसीमिया, तपेदिक एवं संक्रामक बीमारी व्यक्ति नेत्रदान के लिए उपयुक्त नही रहती।यदि किसी की आंख के काॅर्निया की सफेदी काॅर्नियल ओपेसिटी के कारण दृष्टिहीनता है तो उसकी काॅनिया बदलने से वह व्यक्ति अंधेपन से छुटकारा पा सकता है और नेत्रदान करने वाला व्यक्ति मरने के बाद भी इस व्यक्ति की आंख से दुनिया देख सकता है। आॅख के काॅनिया में सफेदी आंखो के संक्रमण, चोट लगने, विटामिन ए की कमी, कुपोषण, काॅनियल डिस्ट्राॅफी और कुछ जन्मजात कारणो से होती है। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति की आंख में घाव हो जाए व उसकी पुतली कमजोर हो जाए तो उसकी आंखो की संरचना खराब होने से बचाने के लिए भी पुतली बदलने का आॅपरेशन किया जाना है जो कि एक आपातकालीन स्थिति है। कोरोना महामारी के समय केवल आपातकालीन आॅपरेशन किये जा रहे है। नेत्रदान संबंधी प्रक्रिया कोविड-19 से बचाव शासन के समस्त दिशा-निर्देर्शो का पालन करके किया जाना है। नेत्रदान के लिए मृत व्यक्ति के वारिस से लिखित सहमति लेने के बाद ही प्रशिक्षित अधिकारी के द्वारा मृत्यु के 06 घंटे के भीतर नेत्र गोलक को निकाला जाता है। मृत्यु के बाद मृतक की आंखे बंद कर देनी चाहिए, पंखा भी बंद देना चाहिए। गर्मी का समय हो तो पलकों के ऊपर गीला कपड़ा या रूई रख दें। यदि बर्फ हो तो कपड़े/रूई के ऊपर रख दें। आंखे किसे दिया जाता है ये गुप्त रखा जाता है। एक व्यक्ति के नेत्रदान से 2 दृष्टिहीन पुनः दुनिया देख सकते है। नेत्रदान के लिए बेमेतरा के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. समता रंगारी मो. नम्बर 8839326645 और श्री विजय देंवागन सहायक नेत्रदान अधिकारी 9926776556 से संपर्क किया जा सकता है। नेत्रदान के संबंध में बैठक में नेत्र सहायक अधिकारी श्री विजय देवांगन, श्री व्ही.के बघेल, श्री विनोद कुमार साहू, श्री राकेश कुमार साहू, श्री ओंकार सिंह चद्रांकर, कुमारी दीपा शर्मा, श्रीमती सीमा मण्डावी, श्रीमती आशा बरवा, उपस्थित थे। आइये नेत्रदान कर, किसी की अॅधेरी दुनिया में रोशनी भरें।
- बेमेतरा: -महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना बेमेतरा मे 12 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कार्यकर्ता/सहायिका की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। दिनांक 25 अगस्त से 08 सितम्बर 2020 तक कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं एवं भरे हुए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 09 सितम्बर निर्धारित की गई है। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 पद एवं सहायिका के 11 पद रिक्त है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बेमेतरा ने बताया कि बेमेतरा तहसील के ग्राम बसनी आं.बा.केन्द्र क्र.1 कार्यकर्ता के 01 पद, इसी तरह सहायिका के खम्हरिया आं.बा.केन्द्र क्र.2, पथर्रा आं.बा.केन्द्र क्र.2, बिरमपुर आं.बा.केन्द्र, मुलमुला आं.बा.केन्द्र क्र.1, अमोरा आं.बा.केन्द्र क्र.1, भनसूली आं.बा.केन्द्र क्र.1, नवागांव (कर.)आं.बा.केन्द्र, चोरभठ्ठी आं.बा.केन्द्र क्र.1, करंजिया आं.बा.केन्द्र , फरी आं.बा.केन्द्र एवं कन्तेली आं.बा.केन्द्र मे आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद रिक्त है।परियोजना अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि आवेदन पत्र सीधे अथवा डाक के माध्यम से एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बेमेतरा वार्ड नं. 13 सिंघैरी बेमेतरा मे निर्धारित तिथि के पूर्व कार्यालयीन समय 10ः30 से 5ः30 तक जमा किये जा सकते है। दोनो पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। आंबा कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जायेगा। दोना पद के लिए आयु सीमा 18 से 44 वर्ष की होगी। (एक वर्ष या उससे अधिक समय की सेवा का अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता/सहायिका को नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा मे 3 वर्ष तक छुट दी जायेगी।) ग्रामीण क्षेत्र मे आवेदिका उसी ग्राम के होगी जिस ग्राम हेतु विज्ञापन जारी हुआ है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता पद हेतु शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पुराना 11वीं बोर्ड/12वीं बोर्ड तथा सहायिका हेतु कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक एवं पात्र महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन 09 सितम्बर 2020 तक -कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बेमेतरा वार्ड नं. 13 सिंघैरी बेमेतरा के पते पर प्रेषित किया जा सकता है।
- निर्बाध विद्युत आपूर्ति से फसल हुई समृद्ध, किसान हुए हर्षितबेमेतरा : छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र में किसानों को खेती-किसानी के लिए पर्याप्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पंप के लिए विद्युत कनेक्शन देने का कार्य सक्रियता के साथ किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नवागढ़ सबडिविजन के ग्राम धौराभाटा, बीरसींग, मानपुर, मरका, रनबोड़, हथमुड़ी, मेहना, घोरहा एवं सिंघनपुरी गांवों के 16 किसानों के पंप को विद्युत कनेक्षन प्रदान किया जा चुका है।ग्राम धौराभाठा के किसान श्री भुवन दास ने बताया कि सिंचाई की पर्याप्त सुविधा ना होने के कारण वर्षा पर निर्भर रहना पड़ता था। राज्य शासन के सहयोग एवं बिजली विभाग की तत्परता से पंप कनेक्षन मिल गया है, जिससे कृषि कार्य की सबसे बड़ी चिंता दूर हो गई है। ग्राम मरका के कृषक श्री बोधीराम का कहना है कि पंप कनेक्शन पाकर खुश हैं, तथा बिजली विभाग को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने समय पर पोल तथा लाइन की व्यवस्था कर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराकर विद्युत सप्लाई दिया। ग्राम मानपुर के किसान श्री केवल कुर्रे ने कहा कि पहले सिंचाई का साधन नहीं होने के कारण फसल सूख जाने की चिंता सताती थी। उन्होंने कहा कि सिंचाई पंप का स्थायी कनेक्शन मिल जाने से मैं फसल उत्पादन बेहतर तरीके से कर सकूंगा। राज्य सरकार एवं बिजली विभाग ने परिवार की चिंता हर ली। अब परिवार भी खुश है और मैं भी खुश हूं। किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने कहा कि क्षेत्र में पंप कनेक्शन प्रदाय का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिससे कि किसानों को कृषि कार्य हेतु पर्याप्त पानी मिल सके और फसल उत्पादन बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि शासन के रीति-नीति के अनुरुप नये कृषि पंपों का ऊर्जीकरण जल्द से जल्द करने और ऊर्जीकृत पंपों को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए विद्युत कंपनी हमेशा तत्पर है।
- बेमेतरा:-चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 25 अगस्त 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 762.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 976.8 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 564 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 800 मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील मे 868 मि.मी. वर्षा तथा साजा तहसील मे 604 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- बेमेतरा : शासकीय संजय निकुंज पड़कीडीह विकासखंड एवं जिला बेमेतरा के मौसमी फल बहार (मौसम्मी 27) की नीलामी 25 अगस्त 2020 को अपरान्ह 2 बजे शासकीय संजय निकंुज पड़कीडीह में आयोजित की गई है।उद्यान अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार नीलामी की शर्तें निम्नानुसार है- प्रत्येक के्रता व्यापारी नीलामी के पूर्व मौसम्मी फलों का अवलोकन कर लेंवे। नीलामी में बोली लगाने के पूर्व 10 हजार रूपए धरोहर राशि कार्यालय में जमा करना होगा तथा जमा राशि नीलामी के शीघ्र बाद प्रथम एवं द्वितीय बोली कर्ताओं को छोड़कर शेष बोली कर्ताओं को धरोहर की राशि वापस की जाएगी।नीलामी में वे ही व्यक्ति भाग ले सकते है जिन पर कार्यालय का पूर्व बकाया न हो। नीलामी समाप्ति के बाद उच्च बोली कर्ता को बोली की 1/3 राशि तीन दिन के भीतर जमा करनी होगी, शेष राशि फल तोड़ाई के पूर्व दो किस्त में जमा करना होगा।अमानत राशि अंतिम किस्त में समायोजित की जाएगी। यदि उच्च बोली कर्ता के द्वारा तीन दिन के अंदर 1/3 राशि जमा नहीं की जाती है तो उसकी धरोहर राशि जप्त की जावेगी एवं द्वितीय बोलीकर्ता को फलबहार दे दिया जावेगा। यदि द्वितीय बेालीकर्ता के द्वारा 1/3 राशि तीन दिन के अंदर जमा नहीं की जाती है तो उसकी धरोहर राशि भी जप्त की जावेगी।नीलामी के बाद फसल रक्षा की जिम्मेदारी के्रता की होगी, शासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। मौसम्मी फल तोड़ते ही वजन कराना होगा। प्रति पौधे 05 नग फल शासन को निःशुल्क प्रदान करने होगंे, पौधों एवं बाद में उत्पादित अन्य फल-पौधों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए अन्यथा इसकी भरपाई क्रेता को करना होगा।फलदार बहार नीलामी के पश्चात प्राकृतिक विपदा से हुई हानि को मान्य नहीं किया जावेगा। नीलामी की बोली स्वीकार करना या न करने का अधिकार सहायक संचालक उद्यानिकी बेमेतरा के अधीन रहेगा। फल तोड़कर बगीचा खाली करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2020 होगी। मौसम्मी फल बहार नीलामी की शासकीय बोली 20 हजार रूपए से प्रारंभ होगी। इस संबंध मे विस्तृत जानकारी उद्यान अधीक्षक पड़कीडीह पो. अंधियारखोंर से प्राप्त की जा सकती है।
-
बेमेतरा : महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना नांदघाट मे 14 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कार्यकर्ता/सहायिका नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 29 अगस्त निर्धारित की गई है।
इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 4 पद एवं सहायिका के 11 पद रिक्त है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नांदघाट शिल्पा तिवारी ने बताया कि नांदघाट आं.बा.केन्द्र क्र.1 बाजार चैक, तरपोंगी आं.बा.केन्द्र क्र.1 आबादीपारा, दर्री मरार पारा, ईटई नयापारा मे कार्यकर्ता के 01-01 पद, इसी तरह सहायिका के नांदघाट आं.बा.केन्द्र क्र.1 बाजार चैक, घुरसेना आं.बा.केन्द्र क्र.1 साहूपारा, घुरसेना आं.बा.केन्द्र क्र.2 सतनामी पारा, मेहना स्कूलपारा, कुंरा आं.बा.केन्द्र क्र.1 आबादीपारा, कुंरा आं.बा.केन्द्र क्र.2 गणेश चबुतरा पारा, पौंसरी स्कूल पारा, मगरघटा आं.बा.केन्द्र क्र.1 साहूपारा, मुरकुटा आं.बा.केन्द्र क्र.1 स्कूलपारा, खपरी स्कूलपारा, नगरपंचायत मारो सोनिकापारा मे आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद रिक्त है।
परियोजना अधिकारी नांदघाट ने बताया कि आवेदन पत्र सीधे अथवा डाक के माध्यम से परियोजना कार्यालय नांदघाट मे निर्धारित तिथि के पूर्व कार्यालयीन समय 10ः30 से 5ः30 तक जमा किये जा सकते है। दोनो पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। आंबा कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जायेगा। दोना पद के लिए आयु सीमा 18 से 44 वर्ष की होगी। (एक वर्ष या उससे अधिक समय की सेवा का अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता/सहायिका को नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा मे 3 वर्ष तक छुट दी जायेगी।) ग्रामीण क्षेत्र मे आवेदिका उसी ग्राम के होगी जिस ग्राम हेतु विज्ञापन जारी हुआ है।परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता पद हेतु शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पुराना 11वीं बोर्ड/12वीं बोर्ड तथा सहायिका हेतु कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक एवं पात्र महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन 29 अगस्त 2020 तक -कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नांदघाट पो.आ.-नांदघाट जिला बेमेतरा के पते पर प्रेषित किया जा सकता है। - बेमेतरा : छ.ग.शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग रायपुर द्वारा बेमेतरा-जिला को इफ्को जिला घोषित किया गया है। बेमेतरा जिला कृषि एवं उद्यानिकी के क्षेत्र में अग्रणी है, यहां दलहन-तिलहन की विशेष पहचान है। यहां के कृषक प्रगतिशील है जो उन्नत खेती करते है, यहां सब्जियों, फल-फ्रूट की भी खेती किया जाता है,इसलिए छ.ग. शासन कृषि मंत्रालय द्वारा जिले को इफ्को जिला घोषित किया गया है। कृषि विभाग के उपसंचालक एम.डी. मानकर ने बताया कि जिले में उर्वरक की खपत वर्तमान खरीफ में अब तक 62394 मी.टन हो गया है। यहां उर्वरको का भण्डारण रेलवे रेक पाइंट भाटापारा, तिल्दा, सिलयारी, रायपुर से छ.ग.राज्य सहकारी विपणन संघ एवं निजी डिलरों को किया जाता है।तत्पश्चात् सेवा सहकारी समितियों में भण्डारित होता है, इसमें परिवहन व्यय अधिक होता है, इसको दूर कर रेक पाइंट से सीधे समितियो में उर्वरको का भण्डारण किया जायेगा, साथ-साथ इफ्को कंपनी द्वारा उन्नत तकनीक प्रदर्शन आयोजन एवं कृषक प्रशिक्षण आयोजन किया जावेगा साथ ही उक्त कंपनी द्वारा उर्वरक प्रदाय के साथ-साथ कृषकों का अधिकतम रूपये 100000 (एक लाख रूपये) तक का दुर्घटना बीमा कवर करती है।
इसका उद्देश्य उच्च गुणवत्ता युक्त उर्वरक प्रदाय करना परिवहन व्यय भार में कमी प्रर्दशन एवं प्रशिक्षण के माध्यम से नवीन एवं उन्नत तकनीति से प्रेरित करना, मृदा स्वास्थ्य के आधार पर संतुलित उपयोग को बढ़ावा देना, कृषि लागत कम करना, फसलों के उत्पादन/उत्पादकता में वृद्धि करना। कार्यक्रम क्रियान्वयन की अवधि वर्ष 2020-21 से 2022-23 तीन वर्षो का होगा जिला स्तर पर क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है जिसका उप संचालक कृषि अध्यक्ष, सहायक संचालक उद्याान, कृषि विज्ञान केन्द्र समन्वयक, उप पंजीयक सहकारी संस्था प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला प्रबंधक सहकारी विपणन संघ सदस्य एवं इफ्को जिला प्रतिनिधि सचिव होंगे।
इफ्को द्वारा स्वयं उत्पादित एवं आयातित उर्वरकों की आपूर्तित सहकारी समितियो मंे सीधे करेगी। उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के अनुसूची के आधार पर उर्वरकों की आपूर्ति करेगी इफ्को कंपनी द्वारा नियमानुसार उर्वरक उठाव करने वाले कृषकों काक 4000 एवं अधिकत 100000 रूपये का स्वमेव दुर्घटना बीमा करने का प्रावधान है। इस तरह जिला के कृषकों कोउर्वरक का सीधा भण्डारण प्रदर्शन प्रशिक्षण एवं दुर्घटना बीमा, उन्नत तकनीक की जानकारी मिलने से लाभ होगा। -
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के बेरला विकासखण्ड के ग्राम-चंडी एवं नगर पंचायत बेरला मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त स्थानों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र के चैहद्दी को कन्टेनमेंट जोन का क्षेत्र घोषित किया है।
ग्राम-चंडी एवं न.पं. बेरला के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार बेरला सुश्री हीर गर्वना प्रभारी तहसीलदार एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री दुर्गेश कुमार वर्मा होंगे। इसी प्रकार तह.थानखम्हररिया के ग्राम कन्हेरा मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम-कन्हेरा के प्रभारी अधिकारी प्र.तहसीलदार नीलम सिंह पिस्दा एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे। विकासखण्ड नवागढ़ के तहसील नांदघाट वार्ड नं.02 मे कोराना वायरस के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। नांदघाट वार्ड नं.02 के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त तहसीलदार श्री प्रफुल्ल रजक एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी नवागढ़ श्रीमती ज्योति सिंह होंगे। उपरोक्त गांवों मे कुल 05 कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार कन्टेनमेंट जोन में निम्नानुसार कार्यवाही की जावेगीः- उक्त चिन्हांकित क्षेत्रों अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जावेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल इत्यादि जॉच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जावेगा।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तायल द्वारा जारी आदेश में कन्टेनमेंट जोन में केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनेटाईजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई.किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन, घरों का एक्टिव सर्विलांस और खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। - बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 22 अगस्त 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 714.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।सर्वाधिक 893.2 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 540 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 742 मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील मे 832 मि.मी. वर्षा तथा साजा तहसील मे 564 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- बेमेतरा: जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा श्रीमती मुधलिका तिवारी द्वारा बेमेतरा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बेमेतरा विकासखण्ड के प्राचार्यों की 19 तथा 20 अगस्त 2020 को विकासखण्ड बेरला, साजा एवं नवागढ़ के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यों की दोपहर 12.00 बजे से Google Meet Apps ।चचे के माध्यम से आॅन-लाईन बैठक ली गई है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शाला प्रवेश, शालाओं के शुल्क, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक प्राप्ति, वितरण एवं आवश्यकता की जानकारी आॅनलाईन प्रविष्टि करने, इंस्पायर अवार्ड के आॅनलाईन पंजीयन, लंबित पेंशन प्रकरण, आर.एम.एस.ए. अन्तर्गत जारी अनुदान राशि की उपयोगिता प्रमाण-पत्र, छात्रवृत्ति खाता सुधार एवं सत्र छात्रवृत्ति हेतु 2020-21 की तैयारी, न्यायालयीन प्रकरण, वृक्षारोपण की जानकारी, शाला की साफ-सफाई, सेनेटाईज किए जाने जाने की तैयारी तथा विद्यालय हेतु फर्नीचर एवं अन्य सामग्रियों के रख-रखाव, विद्यालय स्टाफ की जानकारी सहित अन्य विषयों पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यों को सम्बोधित करते हुए प्रत्येक कार्यों की जानकारी निर्धारित तिथि तक उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया।जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती तिवारी द्वारा ‘‘पढ़ई तुंहर दुआर’’ को विशेष महत्व देते हुए प्राचार्यों को निर्देशित किया कि समस्त प्राचार्य ‘‘पढ़ई तुंहर द्वार’’ के तहत प्रत्येक दिन कम से कम दो कक्षाओं का स्वयं निरीक्षण करें तथा अपनी दैनंदिनी में संधारित करें।श्रीमती तिवारी ने कहा कि शालाओं में वृक्षारोपण कार्य को प्राथमिकता देवें तथा आवश्यकता होने पर इको-क्लब की राशि का उपयोग पौधों की सुरक्षा जैसे ट्री-गार्ड, तार-जाली आदि के लिए किया जावे। विद्यालय में रोपित किए गए पौधों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध करावें। बैठक में श्री सुनील तिवारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी, श्री खिरामन लाल वर्मा, एम.आई.एस. प्रशासक, श्री चन्दन देव सहा. प्रोग्रामर उपस्थित थे।
- बेमेतरा : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोबिया (बेमेतरा) मे व्यवसाय- विद्युतकार, कम्प्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट एवं डीजल मेकेनिक में सत्र अगस्त 2020-21 एवं 2020-22 में प्रवेश हेतु संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in के “आॅनलाईन एप्लीकेशन 2020“ पर क्लिक कर आॅनलाईन आवेदन 25 अगस्त 2020 तक कर सकते है। अधीक्षक आईटीआई ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के पूर्व प्रशिक्षण विवरणिका जो कि cgiti.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है। जिसमे प्रवेश हेतु शास. आई.टी.आई. का नाम, व्यवसायवार सीटों की संख्या एवं शैक्षणिक योग्यता की जानकारी प्रदर्शित है। उसे डाउनलोड कर आवेदक सावधानी पूर्वक अध्ययन कर आॅनलाईन आवेदन किया जाना है। आवेदक की आयु 1 अगस्त 2020 को 14 वर्ष से कम नही होनी चाहिये उच्चतम आयु सीमा का बंधन नही हैं। आवेदक का चयन होने पर एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी जावेगी, अतः आवेदक अपना सही एवं चालू स्थिति मे मोबाईल नम्बर अवश्य दर्शावें।
- बेमेतरा: प्रदेश के किसान हितैषी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकटकालिन स्थिति में भी किसानों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है। वादे के मुताबिक 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदी के निर्णय के आधार पर शेष बोनस की राशि की द्वितीय किस्त की राशि 9424.47 लाख रूपये 111069 किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से डाला गया। ज्ञात है कि 21 मई को प्रथम किस्त के रूप में 9424.47 लाख रूपये किसानों के खाते में पहले ही जमा कर दी गई है। द्वितीय किस्त पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर आज गुरुवार 20 अगस्त को किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से डाला गया।खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में बीते खरीफ सीजन में 5263154.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी, जिसका 956 करोड 76 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए दूरगामी निर्णय लेते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत की है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई को वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश में इस योजना का विधिवत् शुभारंभ किया था।
- बेमेतरा : -राज्य सरकार की बहुआयामी महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के द्वारा बेमेतरा जिले के 57 ग्रामीण व 08 नगरीय गोठानों में 1392 पंजीकृत किसानों के द्वारा कुल 4364.74 क्ंिवटल गोबर की खरीदी 02 से 15 अगस्त के बीच हुआ। जिसका भुगतान मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राजीव गांधी जयंती के अवसर पर आज गुरुवार 20 अगस्त को कुल 08 लाख 30 हजार 894 रूपये को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमति रीता यादव के मार्गदर्शन से आॅनलाईन सीधा किसानों के खातों में राशि हस्तांतरित किया गया। योजना से लाभांवित ग्रामीण किसान व महिलाएॅ अत्यंत प्रसन्न है, वह इसे सरकार द्वारा तीज का उपहार स्वरूप मान रहे हैं।
- बेमेतरा : -शासकीय संजय निकुंज पड़कीडीह विकासखंड एवं जिला बेमेतरा के मौसमी फल बहार (मौसम्मी 27) की नीलामी 25 अगस्त 2020 को अपरान्ह 2 बजे शासकीय संजय निकंुज पड़कीडीह में आयोजित की गई है। उद्यान अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार नीलामी की शर्तें निम्नानुसार है- प्रत्येक के्रता व्यापारी नीलामी के पूर्व मौसम्मी फलों का अवलोकन कर लेंवे। नीलामी में बोली लगाने के पूर्व 10 हजार रूपए धरोहर राशि कार्यालय में जमा करना होगा तथा जमा राशि नीलामी के शीघ्र बाद प्रथम एवं द्वितीय बोली कर्ताओं को छोड़कर शेष बोली कर्ताओं को धरोहर की राशि वापस की जाएगी। नीलामी में वे ही व्यक्ति भाग ले सकते है जिन पर कार्यालय का पूर्व बकाया न हो। नीलामी समाप्ति के बाद उच्च बोली कर्ता को बोली की 1/3 राशि तीन दिन के भीतर जमा करनी होगी, शेष राशि फल तोड़ाई के पूर्व दो किस्त में जमा करना होगा। अमानत राशि अंतिम किस्त में समायोजित की जाएगी। यदि उच्च बोली कर्ता के द्वारा तीन दिन के अंदर 1/3 राशि जमा नहीं की जाती है तो उसकी धरोहर राशि जप्त की जावेगी एवं द्वितीय बोलीकर्ता को फलबहार दे दिया जावेगा। यदि द्वितीय बेालीकर्ता के द्वारा 1/3 राशि तीन दिन के अंदर जमा नहीं की जाती है तो उसकी धरोहर राशि भी जप्त की जावेगी। नीलामी के बाद फसल रक्षा की जिम्मेदारी के्रता की होगी, शासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। मौसम्मी फल तोड़ते ही वजन कराना होगा। प्रति पौधे 05 नग फल शासन को निःशुल्क प्रदान करने होगंे, पौधों एवं बाद में उत्पादित अन्य फल-पौधों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए अन्यथा इसकी भरपाई क्रेता को करना होगा। फलदार बहार नीलामी के पश्चात प्राकृतिक विपदा से हुई हानि को मान्य नहीं किया जावेगा। नीलामी की बोली स्वीकार करना या न करने का अधिकार सहायक संचालक उद्यानिकी बेमेतरा के अधीन रहेगा। फल तोड़कर बगीचा खाली करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2020 होगी। मौसम्मी फल बहार नीलामी की शासकीय बोली 20 हजार रूपए से प्रारंभ होगी। इस संबंध मे विस्तृत जानकारी उद्यान अधीक्षक पड़कीडीह पो. अंधियारखोंर से प्राप्त की जा सकती है।
-
बेमेतरा : शासन से मान्यता प्राप्त छ.ग. प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री कमल वर्मा ने दुर्ग संभाग के अंतर्गत बेमेतरा जिले मे अपने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों की घोषणा की है। राजकुमार सोलंकी अनुविभागीय अधिकारी कृषि को अध्यक्ष नामित किया है।
जिला इकाई बेमेतरा के अध्यक्ष श्री आर.के. सोलंकी ने बताया कि बी.आर.मोरे परियोजना अधिकारी जि.पं. को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह श्रीमती मेनका चंद्राकर सहायक आयुक्त आदिमजाति कल्याण विभाग महासचिव, राजकुमार ओगरे जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी को सचिव, अनिल वैष्णव लेखा अधिकारी पी.एम.जी.एस.वाय. कोषाध्यक्ष, सदस्य के रुप मे देवलाल वैद्य जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार साहू, कार्यपालन अभियंता पी.एम.जी.एस.वाय. भूपेन्द्र मिश्रा खाद्य अधिकारी, हितेन्द्र मेश्राम सहायक संचालक उद्यानिकी, रमाकांत चंद्राकर महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सुनील तिवारी ए.एस.ओ. शिक्षा विभाग, कुलदीप नारंग कार्यपालन अभियंता जल संसाधन, सी.एल.लोन्हारे सहायक संचालक जनसंपर्क विभाग, श्रीमती पुष्पलता अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग, निर्मल सिंह ठाकुर कार्यापालन अभियंता लोक निर्माण विभाग शामिल है। - बेमेतरा : राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आज गुरुवार 20 अगस्त 2020 को विश्व मच्छर दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। उक्त दिवस मे मच्छर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फाईलेरिया, जापानीज इन्सेफिलाइटिस एवं कालाजार के उन्मूलन को ध्यान मे रखते हुए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। डां. एस.के. शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मच्छर के काटने से होने वाले सामान्य एवं गंभीर लक्षण के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि मलेरिया रोग मादा एनाफिलिज मच्छर के काटने से होता है।जिसका सामान्य लक्षण ठण्ड के साथ तेज कपकपी आना, तेज बुखार, पसीना आना, सिर दर्द, बदन दर्द, उल्टी दस्त, खांसी भी हो सकती है। मलेरिया के गंभीर लक्षण तेज सिर दर्द के साथ बेहोशी अथवा झटके आना, पेशाब की मात्रा मे अधिक कमी अथवा पेशाब की रंग सरसो तेल या चाय की तरह दिखता हो, रक्त चाप मे अधिक गिरावट, आँखों की रोशनी मे कमी है। डां. ज्योति जसाठी जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि मलेरिया एवं डेंगु से बचाव हेतु मच्छर स्त्रोत नियंत्रण गतिविधि को विशेष अभियान के रुप मे प्रति सप्ताह निरंतर किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत समस्त पानी के कंटेनरों, कूलर को खाली किये जाने एवं घर मे साफ सफाई हेतु लोगों को जागरुक किया जा रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत क्षेत्र मे साफ सफाई गतिविधि की जा रही है।विश्व मच्छर दिवस के उपलक्ष्य पर मैदानी स्तर पर मितानिनों एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक द्वारा सामान्य मच्छरदानी का डेल्टामेथ्रिन 2.5 प्रतिशत से उपचारित किया जयेगा। मलेरिया एवं डेंगू से बचने का सरल उपाय यह है कि अपने घर के आस-पास पानी जमा न होने दें, पानी से भरे गढ्ढों मे मिटटी भर दें। सभी को कीटनाशक से उपचारित मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए, यह मच्छरदानी साधारण मच्छरदानी की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षा देती है। साधारण मच्छरदानी को उपचारित कराये जाने हेतु नजदीक के स्वस्थ्य केन्द्र में निःशुल्क सेवा उपलब्ध है। मच्छर से बचने के लिए फुल आस्तिन के कपड़े का उपयोग करना चाहिए। घर के छत पर पुराने टायर मे जमे हुए पानी की सफाई करना एवं पानी भरने से बचाना, नीम के छाल व पत्तों का घर मे धुंआ करना चाहिए। लक्षण दिखाई देने पर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र मे संपर्क करें। शासकीय स्वास्थ्य संस्थान मे इलाज निःशुल्क सेवा उपलब्ध है।साफ-सफाई मच्छरदानी, मलेरिया-मच्छरदानी की खत्म कहानी
- बेमेतरा : वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही जल जनित बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है। अगर थोड़ी सी स्वच्छता व सतर्कता बरती जाय तो इस मौसम में होने वाली घातक बीमारियों से बचा जा सकता है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि पेयजल की गुणवत्ता बनाये रखें। थोड़ी सी सावधानी बरतकर इनसे बचा जा सकता है। कलेक्टर ने ए.एन.एम., मितानिन, कोटवार एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को निर्देश दिए है कि यदि किसी गांव में आंत्रशोथ की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल इसकी सूचना ब्लाॅक एवं जिलास्तर के अधिकारियों को देंवे।जिलाधीश ने कहा है कि नदी, तालाब, झरिया, नालों का पानी पीने के रूप में उपयोग न किया जावे। पेयजल के बर्तनों को अच्छी तरह ढंककर रखना चाहिए तथा पानी निकालने के लिए डंडीयुक्त (चम्पू) बर्तन का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा स्थापित समस्त हैंडपंपों को कीटाणुरहित रखने के लिए जल शुद्धिकरण करने के निर्देश दिए हैं। यदि किसी हैंडपंप से दूषित पानी आ रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल पीएचई विभाग के निकटतम मैदानी अमले को दी जा सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि हैंडपंपों के आसपास स्वच्छता बरती जाय। गंदे पानी की निकासी के लिए समुचित नाली का निर्माण किया जाय, ताकि मलेरिया, टाईफाईड, पीलिया, डायरिया जैसी मौसमी बीमारियों से बचा जा सके।
- बेमेतरा : देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के अवसर पर आज गुरुवार सवेरे 11.00 बजे कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टोरेट बेमेतरा के अधिकारी, कर्मचारियों ने भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा सभी प्रकार के मतभेद सुलझाने की प्रतिज्ञा ली। अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान ने अधिकारी कर्मचारियों को सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा दिलाई।प्रतिज्ञा में कहा गया है कि “मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूॅं कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भातरवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा/करूंगी। इस अवसर डिप्टी कलेक्टर श्री डी.आर.डाहिरे, जिला जनसंपर्क अधिकारी, अधीक्षक आर.के.निर्मलकर सहित कलेक्टोरेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
- बेमेतरा जिले के 11069 किसानों के खाते मे राशि अंतरणबेमेतरा : प्रदेश के किसान हितैषी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकटकालिन स्थिति में भी किसानों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है। वादे के मुताबिक 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदी के निर्णय के आधार पर शेष बोनस की राशि की द्वितीय किस्त की राशि 9424.47 लाख रूपये 11069 किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से डाला गया। ज्ञात है कि 21 मई को प्रथम किस्त के रूप में 9424.47 लाख रूपये किसानों के खाते में पहले ही जमा कर दी गई है। द्वितीय किस्त पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर आज गुरुवार 20 अगस्त को किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से डाला गया।खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में बीते खरीफ सीजन में 5263154.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी, जिसका 956 करोड 76 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए दूरगामी निर्णय लेते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत की है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई को वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश में इस योजना का विधिवत् शुभारंभ किया था।