- बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 02 सितम्बर 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 952.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।सर्वाधिक 1186 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 664 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 1002 मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील मे 1074 मि.मी. वर्षा तथा साजा तहसील मे 835 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
-
बेमेतरा : बेमेतरा जिले में अंग्रेजी माध्यम हेतु चयनित शिवलाल राठी उत्कृष्ट विद्यालय बेमेतरा में संविदा नियुक्ति/प्रतिनियुक्ति के लिए छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर अटल नगर, जिला रायपुर के आदेश क्रमांक एफ 23-8/2020/3/7 अटल नगर नवा रायपुर 03 जुलाई 2020 के द्वारा प्राचार्य (अंगे्रजी माध्यम) प्रतिनियुक्ति हेतु आरक्षित, व्याख्याता हिन्दी-01 पद, व्याख्याता अंग्रेजी-01 पद, व्याख्याता संस्कृत-01 पद, व्याख्याता गणित-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता जीवविज्ञान-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता सामाजिक विज्ञान-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), प्रधान पाठक प्राथमिक शाला-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), प्रधान पाठक पूर्व मा. शाला-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), सहायक षिक्षक-05 पद (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक-04 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्यायाम शिक्षक-01 पद, गं्रथपाल-01 पद, शिक्षक कम्प्यूटर-01 पद, प्रयोगशाला सहायक-03 पद, सहायक ग्रेड-2, 01 पद, सहायक ग्रेड-03 01 पद, भृत्य-04 पद, चैकीदार -01 पद एवं अंशकालीन सफाई कर्मचारी-02 पद (कलेक्टर दर संबधित जिले के अनुसार) कुल 32 पद हेतु 08 जुलाई 2020 को विज्ञापन जारी किया गया था।
इन पदों हेतु कुल 14852 आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा को अंतिम तिथि 21 जुलाई 2020 तक प्राप्त हुआ, जिसमें व्याख्याता पद हेतु हिन्दी के 904, संस्कृत 618, गणित के अंग्रेजी माध्यम के 35 एवं हिन्दी माध्यम के 52 कुल 117, अंग्रेजी के अंगे्रजी माध्यम 110 एवं हिन्दी माध्यम के 219 तथा 02 हिन्दी माध्यम के प्रतिनियुक्ति कुल 331, जीव विज्ञान अंग्रेजी माध्यम के 54, हिन्दी माध्यम 76, कुल 130, सामाजिक अध्ययन अंग्रेजी माध्यम के 22 हिन्दी माध्यम के 44 कुल 66 आवेदन प्राप्त हुए। प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद हेतु अंग्रेजी माध्यम के 79 हिन्दी माध्यम के 107 कुल 186, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला हेतु अंग्रेजी माध्यम के 87 हिन्दी माध्यम 86 कुल 173, सहायक षिक्षक कला अंग्रेजी माध्यम के 46 हिन्दी माध्यम के 66 कुल 112, विज्ञान अंगे्रजी माध्यम 188 हिन्दी माध्यम 293 कुल 481, शिक्षक हिन्दी/संस्कृत हिन्दी माध्यम के 326, अंग्रेजी हेतु अंग्रेजी माध्यम के 19 हिन्दी माध्यम 121 कुल 140, गणित अंग्रेजी माध्यम के 28 हिन्दी माध्यम के 92 कुल 120, विज्ञान अंग्रेजी माध्यम के 40 हिन्दी माध्यम के 108 कुल 148, व्यायाम शिक्षक अंग्रेजी माध्यम के 28 हिन्दी माध्यम के 270 कुल 298, ग्रंथपाल अंग्रेजी माध्यम के 72 हिन्दी माध्यम के 721 कुल 763, कम्प्यूटर शिक्षक अंग्र्रेजी माध्यम के 698 हिन्दी माध्यम के 563 कुल 1261, प्रयोग शाला सहायक अंग्रेजी माध्यम के 381 हिन्दी माध्यम के 2160 कुल 2541 आवेदन प्राप्त हुआ है।
प्राप्त आवेदन पत्रों को कम्प्यूटर में पंजीयन किया गया। पंजीयन उपरांत व्याख्याता, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला, शिक्षक, सहायक शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, प्रयोगशाला एवं ग्रंथपाल आदि पदो की दावा आपत्ति सूची जिला बेमेतरा के शासकीय वेब-साईट https://bemetara.gov.in मंे अपलोड किया गया है। अभ्यर्थी द्वारा शासकीय वेब-साईट https://bemetara.gov.in से दावा आपत्ति सूची डाउनलोड कर देखा जा सकता है। यदि किसी अभ्यर्थी के नाम, योग्यता, हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम आदि में कोई त्रुटि हो तो कार्यालयीन समय में कार्यालयीन दिवस में जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा के स्थापना कक्ष में 07 सितम्बर 2020 तक प्रमाणित दस्तावेज सहित दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है, निर्धारित तिथि के पश्चात् दावा आपत्ति के आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा। - बेमेतरा : बेमेतरा विकासखंड के ग्राम-पड़कीडीह में मोहल्ला कक्षा का आयोजन- कोरोना काल की वर्तमान कठिन परिस्थिति एवं विद्यालयों में बंद पढ़ाई के बीच बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने एवं उनमें शैक्षिक अभिरूचि जागृत करने के मुख्य उद्देश्य को लेकर ग्राम-पड़कीडीह में पढ़ई तुंहर दुआर अंतर्गत मोहल्ला क्लास संचालित किया जा रहा है। विशेष बात यह है कि शिक्षा की लौ जलाये रखने का बीड़ा ग्राम की महिलाओं ने उठाया है।
प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष कुमारी शुक्ला एवं उनकी पुत्रियों सुकन्या एवं परमेश्वरी इन कक्षाओं के संचालन में अपना अपूर्व योगदान दे रही हैं। शिक्षा के लिए इन उद्यमी महिलाओं के द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। प्राथमिक शाला की शिक्षिका रश्मि तिवारी के द्वारा भी इन कक्षाओं के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।
ग्राम में एक कक्षा का संचालन श्रीमती शुक्ला के द्वारा स्वयं अपने घर में एवं अन्य कक्षाओं का संचालन मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है। इन कक्षाओं में बच्चे स्वच्छ परिवेश में गणवेश के साथ उपस्थित हो रहे हैं तथा कोविड-19 के सुरक्षा मापदंडों एवं निर्देशों का पूर्णतः पालन किया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी द्वारा इन मोहल्ला कक्षाओं का अवलोकन किया गया एवं इन महिलाओं के द्वारा किये जा रहे अनुकरणीय कार्याें की सराहना की। निःसंदेह यह निःस्वार्थ सेवा प्रशंसनीय है। - बेमेतरा : संभागायुक्त दुर्ग श्री टी.सी. महावर ने आज बेरला तहसील के ग्राम बोरसी, गांेड़गिरी, घटियाकला मे गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने निरीक्षण के दौरान खरीफ वर्ष 2020-21 का हल्का पटवारियों द्वारा किये जा रहे गिरदावरी का स्थल सत्यापन किया।स्थल पर किसान द्वारा बोए गये विविध फसलों का सत्यापन पटवारी द्वारा गिरदावरी के दौरान किये गये अभिलेख इन्द्राज से किया एवं विभिन्न फसल यथा धान सिंचित, अंसिचित धान, सोयाबीन, टमाटर इत्यादी खाद्य फसलों एवं उद्यानिकी फसलो, सिंचाई के साधनों का भौतिक सत्यापन किया गया।
विदित हो कि मौसम खरीफ वर्ष 2020-21 की गिरदावरी 01 अगस्त से 20 सितम्बर 2020 तक पूर्ण किया जाना है। संभागायुक्त के द्वारा ग्राम मे पर्याप्त मुनादी किये जाने एव शत्प्रतिशत शुद्धता से गिरदावरी कार्य सम्पन्न किये जाने हल्का पटवारी एवं संबंधित अधिकारियो/कर्मचारियों को निर्देशित किया।इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार श्री पौरस वेन्ताल , हल्का पटवारी एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे । -
पोषण माह के दौरान ‘‘सही पोषण- छत्तीसगढ़ रोशन‘‘ की अवधारणा
बेमेतरा : बच्चों में कुपोषण और एनीमिया एक गंभीर समस्या है। कुपोषण के स्तर में कमी लाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान संचालित है। समुदाय तथा पोषण के प्रति जागरुकता, व्यवहार प्रतिवर्तन, सम्प्रेषण एवं पोषण संवाद के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जन-आंदोलन के रुप में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। संपूर्ण राज्य में तथा बेमेतरा जिले में इस वर्ष भी 1 सितंबर 2020 से 30 सितम्बर 2020 राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है।
कोविड- 19 के संक्रमण से उद्भूत वैश्विक आपदा की स्थिति के कारण इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह को अन्य माध्यमों के साथ- साथ आवश्यकता डिजिटल जन- आंदोलन के रुप मेें मनाया जाएगा। इस हेतु तकनीक एवं समन्वय का उपयोग करते हुए वर्चुअल बैठक, सोशल मिडिया, मास मिडिया प्रिंट मिडिया का वृहत् स्तर पर उपयोग किया जाएगा। राज्य में पोषण माह के दौरान ‘‘सही पोषण- छत्तीसगढ़ रोषन‘‘ की अवधारणा को मूर्त रुप देने हेतु सभी जनप्रतिनिधियों, त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों क्षेत्रीय अमले एवं जनसमुदाय का सक्रिय सहयोग आवश्यक है। मुख्यमंत्री द्वारा 31 अगस्त 2020 को समस्त विधायकगण एवं जनप्रतिनिधियों को पोषण माह 2020 को सफल बनाने हेतु पत्र लेख किया गया है।
राष्ट्रीय पोषण माह 2020 का एक प्रमुख उद्देश्य गंभीर कुपोषित बच्चों (Severely Acute Malnourished-SAM) की शीघ्र पहचान एवं उन्हें संदर्भित किया जाना है। बच्चों की उत्तरजीविता में सुधार हेतु बच्चों को स्तनपान के साथ- साथ समय पर ऊपरी आहार दिया जाना एक महत्वपूर्ण रणनीति है। पोषण माह के दौरान शीघ्र स्तनपान एवं 06 माह तक संपूर्ण स्तनपान को बढ़ावा देना, पौष्टिक सब्जियां, फलदार पौधों को घर की बाड़ियो/सामुदायिक बाड़ियों/खाली पड़ी भूमियों में रोपण करने के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों स्कूल भवनों, शासकीय भवनों में तथा नगरीय क्षेत्रों में घर की छतों पर पोषण वाटिका निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना एक प्रमुख गतिविधियों में से है।राष्ट्रीय पोषण माह 2020 अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, एएनएम. द्वारा गृह भ्रमण, कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन तथा स्वास्थ्य जांच स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से किया जायेगा। शासन से प्राप्त पत्र के अनुसार गतिविधियाॅं स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, राज्य आजिविका मिशन, शिक्षा विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, स्वच्छ भारत मिशन आदि विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय पोषण माह 2020 का आयोजन किया जाएगा। - बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने कल एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिला विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम-भैंसा, नवलपुर एवं छिरहा मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम-भैंसा नवलपुर एवं छिरहा को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र के चैहद्दी को कन्टेनमेंट जोन का क्षेत्र घोषित किया है। ग्राम-भैंसा एवं नवलपुर के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार श्री अजय चंद्रवंशी एवं छिरहा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री रोशन साहू एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा श्री जगन्नाथ वर्मा होंगे। इसी प्रकार तहसील साजा के ग्राम बीजा एवं सोमईकला मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
ग्राम-बीजा एवं सोमईकला के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार श्री चंद्रशेखर चंद्राकर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे। तहसील बेरला के ग्राम-भरचट्टी, लावातरा एवं सोरला मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम- भरचट्टी, लावातरा एवं सोरला के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पारस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री दुर्गेश कुमार वर्मा होंगे। इसी प्रकार तहसील नवागढ़ के सुकुल पारा एवं नगर पंचायत नवागढ़ मे कोरोना वायरस के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। नवागढ़ के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार सुश्री रेणुका रात्रे एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी नवागढ़ श्रीमती ज्योती सिंह होंगे। इन स्थानों मे कुल 26 कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश अनुसार कन्टेनमेंट जोन में निम्नानुसार कार्यवाही की जावेगीः- उक्त चिन्हांकित क्षेत्रों अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जावेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल इत्यादि जॉच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जावेगा।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तायल द्वारा जारी आदेश में कन्टेनमेंट जोन में केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनेटाईजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई.किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन, घरों का एक्टिव सर्विलांस और खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। -
बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा 09 जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 36 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
संयुक्त जिला कार्यालय के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 09 प्रकरणों मे तहसील थानखम्हरिया के ग्राम ओड़िया निवासी कृष्णा साहू की तालाब मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन धमेन्द्र साहू को, तहसील बेरला के ग्राम लेंजवारा निवासी दाऊराम की तालाब मे डूबने से मृत्यु होने परिजन चित्रलेखा को, तहसील थानखम्हरिया के ग्राम बेलगांव निवासी मोनिका की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन महेन्द्र को, तहसील बेमेतरा के ग्राम सिरवाबांधा निवासी जोगन बाई आग मे जलने से मृत्यु होने पर परिजन विश्राम जोशी को, तहसील बेरला के ग्राम डंगनिया निवासी रामायण साहू की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर परिजन चमेली बाई को, तहसील साजा के ग्राम लालपुर निवासी धमेन्द्र प्रधान की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन भुनेश्वरी प्रधान को, तहसील नवागढ़ के ग्राम घोरहा निवासी प्रभा बाई की आग मे जलने से मृत्यु होन पर परिजन मंगल को, तहसील बेमेतरा के ग्राम डोकला निवासी बचानू की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर परिजन रहमत बाई को, तहसील नवागढ़ निवासी चैती बाई की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन राजाराम को 4-4 लाख रुपए (कुल 36 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
- 211 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।बेमेतरा : जिला बेमेतरा, तहसील नवागढ़ अंतर्गत 26 अगस्त एवं 27 अगस्त 2020 को लगातार वर्षा होने के कारण जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले शिवनाथ नदी, हाफ नदी, छुईहा नाला, घोटूनाला में जलस्तर बढ़ने के कारण तहसील नवागढ़ उप तहसील नांदघाट अंतर्गत आने वाले ग्राम करमसेन, नांदघाट, तरपोगी, कांपा में जल भराव, मार्ग अवरूद्ध जैसी स्थिति निर्मित हो गई है।करमसेन गांव चारो तरफ से पानी से घिर के टापू में तब्दील हो गया है। जिसके परिपेक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू आॅपरेशन (बचाव अभियान) प्लान चलाया गया। 30 अगस्त 2020 को नांदघाट के करमसेन ग्राम में पानी का जलस्तर बढने लगा तब प्रशासन के द्वारा चार मोटर बोट का इंतजाम किया गया था मोटर बोट सें 211 लोगों को विस्थापित किया गया।नांदघाट के चिचोली ग्राम के हाईस्कूल में राहत शिविर की व्यवस्था की गई। तीन बोट से 26 ट्रीप में 211 लोगों को रेस्क्यू किया गया। जिनमें अधिकांशतः महिलाएं एवं बच्चे है। चिचोली ग्राम के हाईस्कूल में उनके नाश्ते एवं भोजन का उत्तम प्रबंध किया गया है।हाईस्कल में ही पानी टेंकर एवं मोबाईल टायलेट स्थापित किया गया है। शेष लोग जो करमसेन ग्राम मे ही है करमसेन गावं में बढ़ते जल स्तर के कारण हैण्डपंप के पानी के दूषित होने की आशंका को देखते हुए प्रशासन द्वारा 20 बोरी पानी का पाउच बोट के द्वारा भिजवाया गया है। साथ में बिस्किट आदि के पैकेट भी भिजवाये गये है।करमसेन गांव से महिलाएं एवं बच्चों को पहले रेस्क्यू किया गया है। करमसेन से आने वाले लोगों के लिए अकोली में दो जगह पर भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है। आवश्यक दवाइंयों के साथ आर.एम.ए. श्री कमलेश कुमार जांगड़े करमसेन ग्राम में दिन भर मौजूद थे। अकोली ग्राम में डाॅ. लीलाधर ठाकुर खण्ड चिकित्सा अधिकारी नवागढ़ बीमार व्यक्तियों लिए आवश्यक दवाइंयों के साथ दिन भर मौजूद रहे।कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में रेस्क्यू किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती रीता यादव, एस.डी.आर.एफ. की टीम, श्रीमती अनिमा कुजुर डिवीजनल कमान्डेड होम गार्ड, श्री के.के. नारंग.ई.ई. जलसंसाधन श्रीमती ज्योति सिंह अनुविभागीय अधिकारी (रा.) नवागढ़, राहत शाखा के प्रभारी श्री संदीप ठाकुर, तहसीलदार नवागढ़ सुश्री रेणुका रात्रे, श्री एन.आर.साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़, श्री लुत्तम सिंह साहू, नायब तहसीलदार नवागढ,़ आदि के सहयोग से बचाव अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।
-
बेमेतरा : -तहसील नवागढ़ जिला बेमेतरा अतंर्गत 26 अगस्त एवं 27 अगस्त 2020 को अधिक वर्षा होने के कारण जिला बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले शिवनाथ,
खारून ,हाफ नदी एवं छुहीया नाला, घोटूनाला में जल स्तर बढ़ने के कारण तहसील नवागढ़ के उप तहसील नांदघाट अंतर्गत आने वाले ग्राम करमसेन, नादघाट, तरपोंगी, काॅपा में जल भराव, मार्ग अवरूद्ध होने से टापू जेसे स्थिति निर्मित हो गई थी। जिसके परिपेक्ष में जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू आपरेशन (बचाव अभियान) प्लान किया गया।
जिसमे 4 नाव का उपयोग कर कुल 211 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानो में लाया गया। उक्त कार्य कलेक्टर बेमेतरा श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री द्विव्यांग कुमार पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत
श्रीमती रीता यादव, राज्य आपदा प्रबंध्न के टीम (एसडीआरएफ) की टीम, श्रीमति अनिमामिंज डि.जी. होमगार्ड, श्री के.के. नारंग कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन, श्रीमति ज्योति सिंह अनुविभागीय अधिकारी (रा) नवागढ़, सुश्री रेणुका रात्रे तहसीलदार नवागढ़, राहत शाखा के प्रभारी श्री संदीप ठाकुर, श्री नरपत लाल साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़, स्वास्थय विभाग से डाॅ कमलेश जांगडे आदि के सहयोग से बचाव अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। उक्त अभियान में संसदीय सचिव (छ.ग. शासन) एवं विधायक नवागढ़ श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे द्वारा तत्परता से बचाव अभियान में सहयोग करते हुए हितग्राहियो को आवश्यक सुविधा तथा भोजन की व्यवस्था कराया गया।
- नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र एवं मोबाइल नंबर की जानकारी भेजकरशीघ्र पंजीयन करवा सकते हैंजिला स्तर पर नोडल अधिकारी जिला शिक्षाअधिकारी बेमेतरा होंगेबेमेतरा : बेमेतरा जिले में छत्तीसगढ सरकार की पहल पर राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं आईआईटी, जेईई, नीट आदि परीक्षाओं के लिए जिले के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने परीक्षार्थियों के परिवहन की व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा की जिम्मेदारी दी है। ग्रामीण स्तर से ब्लाक स्तर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सरपंच व सचिव की होगी। ब्लॉक मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र तक बसों की व्यवस्था की गयी है । निःशुल्क व्यवस्था का लाभ लेने के लिए परीक्षार्थी अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र का नाम और मोबाइल नंबर के साथ नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी के व्हाट्सएप नंबर 9425235450 एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री सुनील तिवारी सहायक जिला शिक्षा अधिकारी व्हाट्सएप नंबर 9926177486 व परिवहन व्यवस्था हेतु श्री विवेक सिन्हा परिवहन विभाग बेमेतरा पर उक्त जानकारी भेज का भेज कर अपना पंजीयन करवा सकतें है।उल्लेखनीय है कि बस आदि के संचालन नहीं होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है। जाने और वापस आने दोनों के लिए परिवहन की व्यवस्था होगी। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा। महिला परीक्षार्थियों के साथ एक अभिभावक को ले जाने की भी सुविधा निशुल्क होगी। यह यात्रा पूरी तरह निःशुल्क होगी। आई.आई.टी, जेईई की परीक्षा 01 सितम्बर 2020 से 06 सितम्बर तक आयोजित होने जा रही है। इसी प्रकार 13 सितम्बर को नीट की परीक्षा होगी।टीप -कोई भी विद्यार्थी का पंजीयन ना होने पर भी ब्लॉक लेवल या जिला लेवल से बस प्रातः 6 बजें प्राप्त कर सकते है। डी॰एल॰ डहरिया ( बी॰ई॰ओ॰ बेमेतरा ) 9575753004, नीलिमा गड़करी (बी॰ई॰ओ॰ साजा) 9407610659 राज कुमार कश्यप (बी॰ई॰ओ॰बेरला) 9329409583, -लोकनाथ बांधे (बी॰ई॰ओ॰ नवागढ़) 9754140993,।
- गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर नाव से जाकर की डूबे हुए ट्रांसफार्मर की मरम्मतबेमेतरा : भारी बारिश के चलते एक ओर जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। वहीं बिजली सप्लाई निर्बाध रखने में भी बाधाएं आ रही थी। लगातार बारिश होने के कारण पोल एवं केबल टूट गए हैं तथा कुछ जगहों पर ट्रांसफार्मर डूब गए हैं। परंतु फिर भी विद्युत सप्लाई की व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद में विद्युत विभाग के कर्मचारी योद्धा की तरह अपनी जान की परवाह किये बिना जुटे हुए हैं।.छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक श्री संजय पटेल ने बताया कि बेमेतरा ग्रामीण वितरण केंद्र के अंतर्गत ग्राम झिरिया, बावाघटोली, उसलापुर की विद्युत सप्लाई शिवनाथ नदी में बाढ़ के कारण बंद थी। इसकी सूचना मिलने के बाद कनिष्ठ यंत्री एवं तकनीकी कर्मचारियों द्वारा गांव से 1.5 किलोमीटर दूर नाव से जाकर सुधार कार्य कर ग्रामों की विद्युत सप्लाई बहाल की गई। उन्होंने बताया कि बारिश का पानी जमा होने के कारण ट्रांसफार्मर लगभग पूरा पानी में डूब चुका था। अधीक्षण अभियंता श्री व्ही.आर.मौर्या ने बताया कि ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी होने की वजह से विद्युत सप्लाई बंद हो गया था। परंतु जलस्तर ऊपर होने के कारण तकनीकी खराबी को ठीक करने कर्मचारी नाव से पहुंचे और ट्रांसफार्मर की खराबी दूर की।बेमेतरा सब डिविजन के सहायक अभियंता श्री गुलाब साहू ने बताया कि शिवनाथ नदी में बाढ़ आने के कारण बहिंगा नाला भी पूरे उफान पर था जिसके कारण 11 के.व्ही. बहेरघाट फीडर की सप्लाई बंद हो गई थी। जिसके कारण ग्राम बहिंगा, बहेरघाट, दमई एवं नवांगांव बस्ती की विद्युत सप्लाई बंद हो गई । उन्होंने बताया कि मख्य लाइन नदी किनारे होने के कारण बाढ़ में डूब गया था जिसका जम्फर काट कर गांवों को नई लाइन से सप्लाई दिया गया। सहायक अभियंता ने बताया कि कनिष्ठ यंत्री एवं तकनीकी कर्मचारियों द्वारा डूबान क्षेत्र में नाव से पहुंचकर तत्काल नये विद्युत विस्तार कार्य की लाइन को चार्ज कर उक्त ग्रामों में नवीन स्थापित ट्रांसफार्मर को चालू कर ग्रामों की विद्युत व्यवस्था बहाल की गई। उक्त प्रभावित ग्राम रांका वितरण केंद्र के अंतर्गत स्थित हैं। उच्च अधिकारियों द्वारा बेमेतरा ग्रामीण वितरण कंेद्र के कनिष्ठ यंत्री श्री जी.पी.बंजारे, रांका वितरण कंेद्र के कनिष्ठ यंत्री श्री अभितोश घोष एवं तकनीकी कर्मचारियों लाइन परिचारक श्रेणी-दो श्री रितेश, लाइन परिचारक श्रेणी-तीन श्री ओमेश्वर साहू, श्री भीखम साहू एवं श्री हिमांशु के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।
- बेमेतरा : -कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम-चोरभट्ठी, जिया, नवागांव एवं नगर पालिका वार्ड क्र.08 मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त स्थान को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। चोरभट्ठी, जिया, नवागांव एवं नगर पालिका बेमेतरा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार राजकुमार मरावी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा होंगे।विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम-तारेगांव मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। तारेगांव के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार लुप्तम साहू एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह होंगे। विकासखण्ड साजा के ग्राम-घोटवानी मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। घोटवानी के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार चंद्रशेखर चंद्राकर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी होंगे। विकासखण्ड बेरला के ग्राम-मोहभट्ठा एवं रेवे मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम मोहभट्ठा एवं रेवे के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी श्री दुर्गेश कुमार वर्मा होंगे। उक्त स्थानों मे कुल 32 कोरोना पॉजिटिव के केस पाए गये है।
- बेमेतरा : महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार का इकाई चाइल्ड लाइन 1098 बेमेतरा के द्वारा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास बेमेतरा के चाइल्ड लाइन 1098 बेमेतरा ने नगर पंचयत नवागढ़ के मदिरा दूकान के आस-पास चखना का दुकान लगाने वाले 10 बच्चों का रेस्क्यू किया ।
चाइल्ड लाइन 1098 बेमेतरा और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने नंगर पंचायत नवागढ़ के दारू भठ्ठी के आस-पास 10 बच्चें जो 8-14 वर्ष के नाबालिक बच्चों के द्वारा चखना का दुकान लगाये जाने वाले बच्चों का रेस्क्यू किया गया। इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन बेमेतरा के द्वारा श्रम विभाग और बाल कल्याण समिति को दूरभाष के माध्यम से दिया गया।
बच्चों के माता - पिता को नवागढ़ थाना बुलाकर कथन लिखवाकर समझाईश दिया गया कि दोबारा इस प्रकार कार्य करते पाये जाने पर माता-पिता पर कठोर कार्यवाही किया जायेगा। इस संयुक्त अभियान में नवागढ़ थाना प्रभारी श्री अम्बर सिंह भरतद्वाज और आरक्षक क्षत्रपाल डहरिया, जगतारक डहरिया, श्री कांगरे, महिला आरक्षक सुनिता जांगडे एवं चाइल्ड लाइन 1098 बेमेतरा से सेंटर कोआर्डिनेटर सुश्रि दशोदी सिंह, टीम मेंम्बर दिनेश कश्यप, चेतन सिंह शामिल रहें। - बेमेतरा : जिले में विगत 02-03 दिनों से हुई बारिश से नदी नाले उफान पर है, वही खेतों में जलभराव की स्थिति निर्मित है। कृषि प्रधान बेमेतरा जिले मे दलहनी-तिलहनी जैसे अरहर, मूंग, उड़द एवं सोयाबीन जैसी फसलों को खेतों में जलभराव होने पर कीडे, बिमारी का सामना करना पड़ सकता है। फसल को बचाने के संबंध में कृषि विभाग द्वारा उपाय जारी किये गए है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत जलप्लावन व जलभराव से होने वाली क्षति से राहत-जिले में धान एवं सोयाबीन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत अधिसूचित है। जलप्लावन से क्षति होने पर धान फसल को छोड़ कर सोयाबीन में क्षतिपूर्ति दिये जाने का प्रावधान है।
जलप्लावन व जलभराव होने पर किसान यहां कर सकते है आवेदन- सोयाबीन फसल में जलप्लावन व जलभराव से क्षति होने पर बीमित कृषक अधिसूचित फसल सोयाबीन हेतु जिले में अधिसूचित बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंश कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 1800-209-5959 से सीधे संपर्क कर सकते है अथवा ग्राम के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी, संबंधित बैंक, विकासखण्ड के कृषि अथवा राजस्व अधिकारी को बीमित फसल के ब्यौरे, क्षति की मात्रा, क्षति के कारण लिखित रूप में 72 घण्टे के भीतर सूचित कर सकते है। -
समूह ने कमाया 58 हजार रु. का मुनाफा
बेमेतरा : राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरूवा व बाडी के अंतर्गत जिले के साजा ब्लाॅक के ग्राम पंचयात टिपनी में आदर्श गौठान का निर्माण किया गया है। साथ ही गौठान मे वर्मी बेड स्थापित कराया वर्मी बेड में वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिये माॅ महामाया महिला एवं स्व सहायता समूह का गठन कृषि विभाग की एक्सटेंशन रिफार्म आत्मा योजनांतर्गत पंजीकृत किया गया है।शुरूवात में महिला समूहों को वर्मी कम्पोस्ट के विषय में जानकारी नही थी फलस्वरूप कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग की एक्सटेंशन रिफार्म आत्मा योजनांतर्गत श्री जितेन्द्र कुमार ठाकुर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी , श्री बलंवत डडसेना ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री लुकेश सेन सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं उद्यान विभाग व कृषि विज्ञान केन्द्र के सयुक्तत्वाधान में महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया ।जिसमें वर्मी खाद बनानें की विधि एवं उससे होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया जिससे महिलाओं की रूचि इस विषय में बडी और उन्होने रूची लेकर मेहनत किया और अनकी मेहनत रंग लाई आज इसी मेहनत का परिणाम है कि 30 क्विंटल वर्मी खाद जिसे विभाग को बेचकर 45000 रूपये आमदानी प्राप्त हुआ एवं साथ ही गौठान में उपलब्ध गोबर खाद को बेस्ड डीकम्पोसर से उपचारित कर चार टेªक्टर गोबर खाद तैयार कर 13000 रूपये की आमदानी प्राप्त किया गया। राशि का भगतान प्राप्त होते हि महिलाओं मे काफी प्रसन्नता थी ।छ.ग. शासन की इस महती योजना से ना कि सिर्फ महिलाओं को फायदा हो रहा है बल्कि जिले के किसानों को सही समय पर जैविक खाद उपलब्ध हो रहा है इस योजना से जैविक खेती को भी पूरा बढावा मिल रहा है लाॅकडाऊन में छ.ग. शासन की दूरगामी सोच से इस कोरोना वायरस कोविड-19 संकंट की घडी में भी सुराजी गांव योजना संजीवनी की तरह काम कर रही है। - बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के ग्राम-मोहतरा एवं तहसील थानखम्हरिया के ग्राम-पदमी, गातापार (उमरावनगर), कोपेडबरी मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त स्थान को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम-मोहतारा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार साजा चंद्रशेखर चंद्राकर एवं ग्राम-पदमी, गातापार (उमरावनगर), कोपेडबरी के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार थानखम्हरिया श्री नीलम सिंह पिस्दा एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे।इसी प्रकार बेमेतरा वार्ड नं.03 नगर पालिका एवं हथमुड़ी मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बेमेतरा एवं हथमुड़ी के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार राजकुमार मरावी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा होंगे। विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम-नारायणपुर मे कोरोना पाजिटिव के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। नारायणपुर के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार लुप्तम साहू एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह होंगे। उक्त स्थानों मे कुल 28 कोरोना पॉजिटिव के केस पाए गये है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशानुसार कन्टेनमेंट जोन में निम्नानुसार कार्यवाही की जावेगीः- उक्त चिन्हांकित क्षेत्रों अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जावेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल इत्यादि जॉच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जावेगा।
जारी आदेश में कन्टेनमेंट जोन में केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनेटाईजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई.किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन, घरों का एक्टिव सर्विलांस और खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। - बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 29 अगस्त 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में अब तक 948.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 1175.6 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 663 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है।
संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 1002 मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील मे 1068 मि.मी. वर्षा तथा साजा तहसील मे 834 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले मे पिछले 24 घण्टे के दौरान 29 अगस्त सवेरे 8 बजे की स्थिति मे बेमेतरा तहसील मे 20 मि.मी., बेरला तहसील मे 52 मि.मी., साजा तहसील मे 50 मि.मी., नवागढ़ तहसील मे 15 मि.मी., थानखम्हरिया 42 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। - बेमेतरा : शासन से मान्यता प्राप्त राजपत्रित अधिकारी संघ जिला इकाई बेमेतरा के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज शुक्रवार को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल से अपने कतिपय मांगो एवं समस्याओं के संबंध में मुलाकात की। विगत दिनों एक दैनिक समाचार पत्र में ट्रांजिट हॉस्टल में आवंटित कक्ष में निवास नहीं करने को लेकर कुछ अधिकारियों के नाम सहित खबर छापी गई थी इसके संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया गया तथा आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रांजिट हॉस्टल में आबंटित कक्ष में सभी अधिकारी निवास करते हैं किंतु कुछ कतिपय तत्वों द्वारा इस आशय की असत्य भ्रामक एवं निराधार खबरें प्रकाशित किया जा रहा है कि हाॅस्टल मे अधिकारी निवास नहीं करते और रायपुर दुर्ग और बिलासपुर से आना-जाना करते हैं अधिकारियों में इस तरह के भ्रमित खबरों के कारण अधिकारियों में रोष व्याप्त है जहां कोविड-19 वायरस के कारण अधिकारी विपरीत परिस्थितियों में भी जनता की सेवा के कार्य को निर्विघ्न रुप से संपादित कर रहे हैं तथा शासन और प्रशासन द्वारा उन्हें दिए गए उत्तरदायित्व का इस कठिन परिस्थितियों में भी भली-भांति निर्वहन कर रहे हैं। वहीं इस तरह की खबरें प्रकाशित किए जाने के कारण जहां उनके मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है वहीं इससे शासन और प्रशासन की छवि भी धूमिल हो रही है। संघ ने मांग किया है कि इस प्रकार के खबरों के प्रकाशन पर रोक लगाई जाए तथा इसके लिए उत्तरदायीं व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए और निर्णय लिया गया कि संबंधित समाचार पत्रों के प्रकाशक एवं संपादक को भी इस आशय का पत्र प्रेषित किया जाए कि भविष्य में इस प्रकार की आधारहीन तथ्यपरक खबरों पर वह संज्ञान लेंगे तथा आवश्यक कार्यवाही करें। प्रतिनिधि मण्डल मे जिला विपणन अधिकारी श्री बी. एल. चंद्राकर, जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी रमाकांत चंद्राकर, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. यशपाल सिंह, उपसंचालक पशुधन विकास विभाग डाॅ. राजेन्द्र भगत, नायब तहसीलदार रोशन साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज एक आदेश जारी कर प्रशासनिक दृष्टिकोण से लिंक कोर्ट के संबंध मे आदेश जारी किया है।
इसके मुताबिक अपर कलेक्टर बेमेतरा का साप्ताहिक लिंक कोर्ट प्रत्येक बुधवार को तहसील कार्यालय साजा मे एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) साजा का लिंक कोर्ट प्रत्येक बुधवार को तहसील कार्यालय थानखम्हरिया मे लगेगा। -
बेमेतरा : मौसम वैज्ञानिकों द्वारा बेमेतरा जिले में आगामी 24 घंटो में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान जिले में तेज हवाएं एवं आंधी भी चल सकती हैै। जारी चेतावनी के मद्देनजर कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने राजस्व सहित आपदा प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन को अर्लट रहने के निर्देश जारी किए हंै। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से इस दौरान जलभराव की संभावना वाले इलाकों और बस्तियों पर खास नजर रखने को कहा है, ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में तत्काल लोगों की मदद की जा सके।
मौसम विभाग द्वारा मौसम विज्ञान केन्द्र लालपुर, रायपुर से जारी चेतावनी के अनुसार आने वाले 24 घण्टों में बेमेतरा सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। ऐसी परिस्थितियों में जिला प्रशासन ने भी आम नागरीको से अपने घरों में ही रहने की अपील की है।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अमले सहित आपदा प्रबंधन में लगे कर्मियों तथा अधिकारियों को सभी जरूरी उपकरणों-सामानों के साथ तैयार रहने को कहा है। जिले में कहीं से भी जलभराव, बाढ़ या तेज आंधी से नुकसान पर तत्काल प्रभावितों को मदद पहुंचाने के सभी इंतजाम करने के निर्देश कलेक्टर ने जारी किए हैं।
जिलाधीश ने भारी बारिश, वज्रपात एवं आंधी से हुई जनहानि, फसलहानि, पशुहानि या संपत्ति आदि की हानि के विस्तृत आंकलन तत्काल करने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि प्रभावितोे को राजस्व पुस्तिका परिपत्र 6-4 के तहत त्वरित मुआवजा सहायता उपलब्ध कराई जा सके। कलेक्टर ने ग्रामीण एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में जलभराव की संभावना वाली बस्तियों एवं जगहों से भी विपरीत परिस्थितियों में लोगों को सुरक्षित निकालने के भी इंतजाम पहले से ही करने के निर्देश दिए हैं। -
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला के ग्राम-सिवार मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त स्थान को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। सिवार के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार बेरला श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री दुर्गेश कुमार वर्मा होंगे।
इसी प्रकार ग्राम-बारगांव एवं आन्दु मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बारगांव एवं आन्दु के प्रभारी अधिकारी रविन्द्र कुर्रे नायब तहसीलदार एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री दुर्गेश कुमार वर्मा होंगे। विकासखण्ड साजा के छ.ग.रा.वि.मर्या.क. साजा एवं नगर पंचायत परपोड़ी मे कोरोना पाजिटिव के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
साजा एवं परपोड़ी के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री चंद्र्रशेखर चंद्राकर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे। इसी प्रकार पंजाबी पारा बेमेतरा मे कोरोना पाजिटिव के केस पाये जाने के कारण उक्त स्थान को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बेमेतरा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री राजकुमार मरावी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री जगन्नाथ वर्मा होंगे। उक्त स्थानों मे कुल 17 कोरोना पॉजिटिव के केस पाए गये है।
- बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 28 अगस्त 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 912.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 1155.6 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 648 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है।
संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 950 मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील मे 1026 मि.मी. वर्षा तथा साजा तहसील मे 784 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
प्रदेश मे पिछले दो-तीन दिनो से मानसून सक्रिय रहने से बेमेतरा जिले मे भी बारिश दर्ज की गई है। जिले मे पिछले 24 घण्टे के दौरान 28 अगस्त सवेरे 8 बजे की स्थिति मे बेमेतरा तहसील मे 100 मि.मी., बेरला तहसील मे 103 मि.मी., साजा तहसील मे 130 मि.मी., नवागढ़ तहसील मे 26 मि.मी., थानखम्हरिया 120 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। - बेमेतरा : चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 27 अगस्त 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 816.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।सर्वाधिक 1055.6 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 622 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 847 मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील मे 906 मि.मी. वर्षा तथा साजा तहसील मे 654 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
-
कलेक्टर ने दिए लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। कल कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक मे धान खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन, गिरदावरी, बाढ़ आपदा से निपटने सहित राजस्व प्रकरणों की निराकरण की स्थिति की समीक्षा की।
कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत सभी लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर लिया जावे। राजस्व अधिकारी मानवीय सहानुभूति बरत कर पीड़ितों को शीघ्र लाभ पहुँचाने की दिशा मे कार्यवाही करें।
इस मौके पर अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा-जगन्नाथ वर्मा, बेरला-दुर्गेश कुमार वर्मा, साजा-आशुतोष चतुर्वेदी, नवागढ़-श्रीमती ज्योति सिंह, खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा, सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर ने अधिकारियों को समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खाद्य अधिकारी ने बताया कि 17 अगस्त से प्रारंभ पंजीयन कार्य 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
गत खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 मे पंजीकृत किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए पंजीकृत मान जायेगा। कलेक्टर ने गिरदावरी का कार्य त्रुटिरहित एवं सावधानी पूर्वक करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होने अधिकारियों से कहा कि किसान पंजीयन हेतु गत वर्ष किसानों का डाटा केरी फार्वड कर लिया जाए। कलेक्टर ने 20 सितम्बर तक गिरदावरी का कार्य पूर्ण करने के निदेश अधिकारियों को दिए।
बैठक के दौरान नगरीय क्षेत्रों के अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन, शासकीय विभागों को भूमि आबंटन प्रकरणों की जानकारी, नगरीय क्षेत्रों मे रियायती एवं गैर रियायती दर मे आबंटित भूमि को फ्री होल्ड करना, राजस्व प्रकरणों का निराकरण-नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, बटांकन, अतिक्रमण हटाने की कार्यचाही डायवर्सन भू-अर्जन की समीक्षा की। राजस्व मद की वसूली-भू-राजस्व, पंचायत उपकर, शाला उपकर, परिवर्तित भूमि का लगान, नजूल प्रीमियम के संबंध मे जानकारी ली।
- बेमेतरा : स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री आलोक शुक्ला ने बेमेतरा जिले में संचालित पढ़ई तुहर दुआर के अन्तर्गत विकासखण्ड बेरला के ग्राम टेमरी एवं तिवरैया तथा विकासखण्ड साजा के ग्राम सैगोना के मोहल्ला कक्षा का निरीक्षण किया गया।
उनके द्वारा स्वयं छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, पालकों से बातचीत करते हुए पढ़ाई के साथ-साथ नई शिक्षा नीति के अवधारणा के अनुरूप स्थानीय कारीगरों जैसे बढ़ई, मूर्तिकार या अन्य कलाकारो से सहयोग लेते हुए बच्चों में भिन्न-भिन्न कौशलों के विकास हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया तथा जिला एवं विकासखण्ड के अधिकारियों को सघन एवं सतत् माॅनीटरिंग करने का भी निर्देश दिये।
प्रमुख सचिव के द्वारा जिले में संचालित शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय बेमेतरा में बैठक लिया गया, इस बैठक में कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी, श्री कमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक एवं विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी उपस्थित थे। बैठक में विद्यार्थियों के प्रवेश, आनलाईन कक्षा, निःशुल्क पाठयपुस्तक वितरण आदि की जानकारी से अवगत हुए, उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को भवन के मरम्मत, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, फर्नीचर क्रय, पुस्तकालय निर्माण, प्रयोगशाला कक्ष की स्थापना आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक के उपरांत प्रमुख सचिव ने जिले में संचालित निजी विद्यालय एलंस पब्लिक स्कूल बेमेतरा का भी विजिट जिले के कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य के साथ करते हुए जिले में चयनित उत्कृष्ट विद्यालय के पुस्तकालय, प्रयोगशाला कक्ष, फर्नीचर आदि को प्राइवेट स्कूलों की भांति बनाने एवं सुसज्जित करने के निर्देश दिये। उन्होने अपनी प्रेरणादायी उद्बोधन में यह भी कहा कि इस विद्यालय के नाम के साथ-साथ हर काम में भी उत्कृष्टता की झलक हो इस विजन के साथ योजनाबद्ध कार्य किया जाये।