- बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने कल शाम एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेमेतरा के ग्राम-चंदनु, बिरमपुर एवं तहसील नवागढ़ के ग्राम-कांपा, मुरकुटा, तरपोंगी, मनोधरपुर (मारो) एवं मोहलाई (टेमरी) मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
ग्राम-चंदनु एवं बिरमपुर के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा श्री अजय चंद्रवंशी तथा ग्राम-कांपा एवं मुरकुटा (सिवनी), के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार नवागढ़ सुश्री रेणुका रात्रे और ग्राम-तरपोंगी, मनोधरपुर एवं मोहलाई के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार नवागढ़ श्री लुप्तम साहू एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा हांेगे।
इसी प्रकार तहसील थानखम्हरिया के ग्राम-करमू एवं बेलतरा और तहसील साजा के ग्राम-भेड़रवानी, चेचानमेटा, बेदरची मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम-करमू एवं बेलतरा के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार थानखम्हरिया श्री नीलम सिंह पिस्दा तथा भेड़रवानी, चेचानमेटा एवं बेदरची के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार साजा श्री चंद्रषेखर चंद्राकर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे। - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने जारी किया आदेश
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री षिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर जिला स्तर पर बेहतर कोविड प्रबंधन और निगरानी के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार डेडिकेटेड कोविड अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर्स के लिए अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, नोडल अधिकारी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह और सैंपलिंग एवं टेस्टिंग के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उक्त नोडल अधिकारी सौंपे गए दायित्वों से संबधित गतिवधियों की सतत् माॅनिटरिंग कर समस्याओं के निराकरण हेतु जिला स्तर पर समन्वय का कार्य संपादन करेंगें। - बेमेतरा : जिले में कृषि वर्ष 2020 -21 मौसम खरीफ के लिए किये गये गिरदावरी के आधार पर प्रत्येक भूमि के संबंध में राजस्व अभिलेख में अंकित भूमिस्वामी का नाम , भूमि का क्षेत्रफल तथा उस पर ली जा रही फसल विवरण की जानकारी राजस्व विभाग के विभागीय बेवसाईट https://revenue.cg.nic.in/bhuiyanreport के नागरिक सुविधा अंतर्गत उपलब्ध विकल्प ग्रामवार, भूमिस्वामीवार, फसलवार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट के माध्यम से ऑनलाईन उपलब्ध कराया गया है ।
यदि उक्त प्रविष्टियों के संबंध में किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो 28 सितम्बर 2020 तक संबंधित तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है । प्राप्त दावा - आपत्ति का निराकरण उपरांत अंतिम प्रकाशन 14 अक्टुबर 2020 तक किया जाएगा । - कलेक्टर ने की आम नागरिकों से अपील
बेमेतरा : कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम, नियंत्रण तथा उनके संक्रमण से बचाव के लिए उपायों को अपनाना चाहिए। करोनो वायरस के रोकथाम के लिए परिवार में किसी भी सदस्य को सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई, स्वाद एवं सूंघने की क्षमता का अभाव होने पर तत्काल कोरोना जांच करावाना चाहिए।
कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए, अपने सुझबूझ से शीघ्रगति से रोका जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति को व उनके परिवार से अन्य सदस्यों को सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई, स्वाद एवं सूंघने की क्षमता का अभाव होने पर तत्काल कोरोना जांच करावाना चाहिए। कोरोना के टेस्ट से डरें नहीं, टेस्ट अवश्य कराएं। कोरोना होने पर डर से अपना स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कराने पर कोरोना दूर नही होगा।
अगर समय रहते हम संक्रमित व्यक्तियों की पहचान नहीं कर पाएंगे और समय रहते हुए चिकित्सा परामर्श से दवाइयों का सेवन नहीं कर पाएंगे तो इससे आपकी समस्या और बढेगी। अगर आप कोविड-19 से संक्रमित नहीं है तो परीक्षण के बाद रिपोर्ट नेगेटिव ही आएगी अगर पाजेटिव आती है तो कोरोना होने पर आप सही समय पर दवाई लेकर स्वस्थ हो जाएंगे। आप अपने परिवार और समाज के लिए के लिए महत्वपूर्ण है। कलेक्टर ने कहा कि इसलिए अपने-अपने परिवार एवं समाज के हित मे कोरोना टेस्ट से डरने के बजाय कोरोना टेस्ट कराएं एवं शासन द्वारा कोरोना के नियंत्रण लिए जारी निर्देशों का पालन करें।
कलेक्टर श्री तायल ने आमजनों से आग्रह है कि किसी व्यक्ति अथवा परिवार के किसी भी सदस्य को अगर कोरोना के लक्षण दिखाई दे रही है, तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग अथवा टोल फ्री नम्बर 104 एवं जिले के दूरभाष नम्बर 07824-222103 पर सूचित कर सकते है। कोरोना से बचने के लिए एसएमएस रूल को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया है, जिसमें एस-सोशियल डिस्टेंसिंग, एम-मास्क लगाना तथा एस हाथों को बार-बार सेनेटाईज करना है। - फसल में ब्लास्ट रोग एवं अन्य बीमारी होने पर दवा के छिड़काव दी जानकारीबेमेतरा : जिले में खरीफ वर्ष 2020 में खरीफ की विभिन्न फसलें किसानों द्वारा ली गई है। जिसमें मुख्य रूप से धान फसल तथा सोयाबीन फसल किसानों द्वारा बोई गई है। उप संचालक कृषि श्री एम.डी. मानकर ने बताया कि विगत दिनों से खराब मौसम एवं बारिश के कारण फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है जिसके कारण फसलों में विभिन्न प्रकार के कीट, पतंगों एवं रोगों का प्रकोप पडने की समस्या आ रही है। जिसका प्रबंधन समय में किया जाना अति आवश्यक है। धान फसल में मुख्य रूप से तना छेदक एवं माहू की समस्या आ रही है।
धान के तनाछेदक कीट के नियंत्रण के लिए क्लोरोसाईपर की 300 मि.ली. प्रति एकड़ की दर से या फोरेट 10 प्रतिशत दानेदार की 4-5 किलो ग्राम प्रति एकड़ की दर से प्रभावित क्षेत्र में किसान छिड़काव कर सकते हैं। इसी प्रकार भूरा माहू से प्रभावित क्षेत्र में इमीडा क्लोप्रीड 17.8 प्रतिशत लिक्विड की 40-50 मि.ग्रा. मात्रा को 250 ली. पानी में घोल बनाकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव किया जा सकता है।
उप संचालक कृषि ने बताया धान फसल में कीट व्याधि के साथ-साथ बीमारी का भी प्रकोप हो रहा है। जिनमें से धान में ब्लास्ट रोग प्रमुख रोग है, जिसमें बाली निकलने के दौरान लक्षण दिखाई देने पर ट्राईसाईक्लाजोन 75 प्रतिशत की 120 ग्राम के दर से प्रति एकड़ में या कार्बेंडाजिन 50 प्रतिशत की 15-20 ग्रा. मात्रा को 15 ली. पानी में घोलकर निरंतर अंतराल में छिड़काव करें। लीफ ब्लाईट के लक्षण दिखाई देने पर प्रोपेकोनाजोल की 20 मि.ग्रा. की मात्रा को 15-20 ली. पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें, जिन क्षेत्रों में जिंक की कमी के कारण धान पत्तियों पर हल्के पीले रंग के धब्बे बन रहे हैं, वहां पर जिंक सल्फेट 25 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव कर करें।
सोयाबीन फसल में गेरूवा रोग के कारण पत्तियों की निचली सतह पर हल्के पीले, भूरे या लाल रंग के धब्बे बनते है जिसके रोकथाम के लिए फफूंद नाशक प्रोपिकोनाजोल का 0.1 प्रतिशत का घोल बनाकर 8-10 दिन के अंतराल में छिड़काव कर सकते हैं। - बेमेतरा : सितम्बर 2020 से प्रांरभ राष्ट्रीय पोषण माह का आज 16 वां दिवस पर पंहुचा है इस अवधि में प्रतिदिवस अनेक प्रकार के गतिविधियां आयोजन किया गया है। हितग्राहियों के ग्रह भ्रमण से लेकर स्वं सहायता समूह, जनप्रतिनिधिया,ं एवं ग्राम के प्रमुख व्यक्ति के साथ भी पोषण संबंधी चर्चा किया जा रहा है।
कल 16 सितम्बर 2020 को निर्धारित गतिविधि अनुसार नांदघाट परियोजना अंतर्गत ग्राम टेमरी के केन्द्र क्रंमाक 3 में जिला कार्यक्रम अधिकारी ग्राम पंचायत के साथ बैठक आयोजित किया गया बैठक में पोषण के पांच सूत्र डायरिया के प्रंबधन और कूपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के बारे में चर्चा किया गया। पर्यवेक्षक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पोषण के पांच सूत्र अंतर्गत बच्चों के सुनहरा 1000 दिन के बारे में जानकारी देते हुए गर्भवती महिलाओं के विशेष देखभाल, बच्चों के 2 साल तक सही पोषण, टिकाकरण एवं सही देखभाल के बारे में सदस्य के समक्ष विस्तार से बताया गया।
महिलाओं में एनिमिया जैसी गंभीर समस्याओं को बारे में चर्चा किया गया। इसके रोकथाम हेतु स्थानीय उपलब्ध आयरन युक्त सब्जी भाजी खाने में उपयोग करने को प्रोत्साहन किया गया। कार्यकर्ता द्वारा रंगोली सजाकर बच्चें एवं गर्भवती महिलाओं के सम्पूर्ण पौष्टिक आहार एवं स्थानीय सब्जी भाजियों के पौष्टिकता के बारे में विस्तरित रूप से जानकारी दिया गया। बरसात के मौसम में परिवेश में स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, शौचालय का उपयोग एवं वर्तमान की कोविड-19़ की स्थिति में साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोना, मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया गया।
ग्राम टेमरी को कुपोषण से मुक्त करने हेतु ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों को गोद लिया गया है। उनका निरंतर देखभाल, पोषण स्तर में उन्नति तथा स्वास्थ्य निरीक्षण में ग्राम पंचायत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सहयोग कर रहे है। आज की इस बैठक में गोद लिये गये बच्चों की पोषण की प्रगति प्रस्तुत किया गया जिसमें पाया गया कि निरंतर निरीक्षण से कई गंभीर कुपोषित बच्चें पोषण के मध्यम श्रेणी में तथा सामान्य श्रेणी में आ पंहुचे है। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पंचायत के सदस्यों को कुपोषण के इस जंग में जीत हासिल करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इस सभा में आंगनबाड़ी केन्द्र का पुनः संचालन के विषय में विस्तरित रूप से चर्चा किया गया। कोविड-19 की सूरक्षा की दृष्टिकोण से आंगनबाड़ी केन्द्र को सेनेटाइज करने के लिए ग्राम पंचायत अपना सहमति प्रकट किये कार्यकर्ता/सहायिका का कोविड-19 टेस्ट हो जाने पश्चात् आंगनबाड़ी केन्द्र खोला जाना तथा बच्चों को गर्म भोजन सेवन एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बेमेतरा, परियोजना अधिकारी नांदघाट, सेक्टर पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानित, विमला रात्रे उपसरपंच ग्राम टेमरी, दुर्गावती निषाद पंच, बैसाखु देवांगन पंच तथा ग्राम के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। -
बेमेतरा : स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नोलाजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन नवा रायपुर द्वारा संचालित विभिन्न डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए पात्र छात्र-छात्राओं से एक अक्टूबर 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
संस्था के प्राचार्य ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेज सर्विस तथा डिप्लोमा इन हाऊस कीपिंग ऑपरेशन पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश दिया जाना है। उक्त तीनों डिप्लोमा कोर्स के लिए 40-40 सीट निर्धारित है।
इच्छुक अभ्यर्थी एक अक्टूबर 2020 तक कार्यालय होटल जोहार छत्तीसगढ़ तेलीबांधा रायपुर मे स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक-ई-मेल ([email protected]) द्वारा आवेदन प्रेषित कर जमा कर सकते हैं। डिप्लोमा कोर्स के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, आयु, आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी www.ihmraipur.com और www.chhattisgarhtourism.in से प्राप्त की जा सकती है।उन्होंने बताया कि प्रवेश के संबंध में समय-समय पर जारी सूचनाओं को वेबसाइट में अपलोड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त तीनों डिप्लोमा कोर्स की अवधि डेढ़ वर्ष है।
डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण तथा एक जुलाई 2020 की स्थिति में सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तथा अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित है। - ग्राम-तिलई, बेरलाकला, नवागांवकला, कोरवाय, छेरकापुर, खपरी, मुर्रा, बदनारा एवं ढारा कंटेनमेंट जोन घोषित
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने कल शाम एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेमेतरा के ग्राम-ढारा एवं तहसील नवागढ़ के ग्राम-छेरकापुर, खपरी(समेसर), मुर्रा एवं बदनारा मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
ग्राम-ढारा के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा श्री अजय चंद्रवंशी तथा ग्राम-छेरकापुर, खपरी(समेसर), मुर्रा एवं बदनारा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार नवागढ़ श्री लुप्तम साहू एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा हांेगे। इसी प्रकार तहसील बेरला के ग्राम-तिलई एवं बेरलाकला मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। तिलई एवं बेरलाकला के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री डी.आर.डाहिरे होंगे।
तहसील थानखम्हरिया के ग्राम-नवागांवकला एवं तहसील साजा के ग्राम-कोरवाय मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। नवागांवकला के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार थानख्म्हरिया श्री नीलम सिंह पिस्दा तथा कोरवाय के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार साजा श्री चंद्रशेखर चंद्राकर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे। - बेमेतरा : जिले में 16 सितम्बर से आंगनबाड़ीयों का पुनः संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन से संचालन पुर्व तैयारी में सारे आंगनबाड़ी केन्द्रों को सेनेटाइज किया गया। कोविड-19 के सुरक्षा के दृष्टिकोण से कलेक्टर के आदेशानुसार जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ विभाग के समन्वय से किया जा रहा है।
12 सितम्बर 2020 से कार्यकर्ता/सहायिका का कोविड-19 जांच प्रांरभ किया गया जिसमें आज दिनांक 16 सितम्बर 2020 तक 495 कार्यकर्ता तथा 330 सहायिका का टेस्ट किया गया है, जिसमें 19 कार्यकर्ता/सहायिका पाजिटिव पाये गये। इन्हें तत्काल जिले के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया हैं।
जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के जांच हो चुका है एवं उनका परिणाम नेगेटिव पाया गया है केवल वही केन्द्र खोले जाने का निर्णय लिया गया है, इन केन्द्रों में गर्म भोजन एवं पोषण दिवस का आयोजन प्रांरभ किया जा रहा है। कोविड-19 के सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है।
स्वच्छता को महत्व देते हुए कार्यकर्ता/सहायिका मास्क लगाकर एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सेवाऐं दे रहे है। गर्म भोजन ग्रहण करने हेतु बच्चे मास्क लगाकर और सामाजिक दूरी बनाकर बारी बारी से आंगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थित होंगे। - बेमेतरा : छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिए विभिन्न योजनाओं पर तेजी से कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में 53 लाख 43 हजार रुपए की लागत से दुर्ग क्षेत्र के संचारण-संधारण संभाग बेमेतरा के अंतर्गत 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन खंडसरा में 10 लाख 98 हजार रुपए की लागत से 1089 के.व्ही.ए.आर., दाढ़ी में 14 लाख 15 हजार रुपए, बालसमुंद में 14 लाख 15 हजार रुपए तथा बाबा मोहतरा में 14 लाख 15 हजार रुपए की लागत से 1815 के.व्ही.ए.आर. का कैपेसिटर बैंक टेस्ट चार्ज किया गया। उपकेंद्रों में कैपेसिटर बैंक चार्ज होने से बेमेतरा के 53 गांवों के लगभग 9400 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।अधिकारियों ने बताया कि पंपों के इंडक्टिव (मोटर) लोड से प्रणाली पर अनावश्यक एम्पियर भार बढ़ता है और वोल्टेज कम(ड्राप) हो जाता है। कैपेसिटर बैंक के चालू होने से वोल्टेज एवं पाॅवर फैक्टर में सुधार होगा और इससे लाईन लाॅस में भी कमी आएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने उक्त कार्य कोे सफलतापूर्वक संपादित करने पर अधीक्षण अभियंता श्री व्ही.आर.मौर्या, कार्यपालन अभियंता प्रोजेक्ट संभाग श्री हेमंत ठाकुर एवं उनकी पूरी टीम को बधाई पे्रषित की है। उन्होंने बताया कि सबस्टेशन खंडसरा के अंतर्गत ग्राम पथरिया, चमारी, झालम, केवाची, करचुआ, लावातरा, मरतरा, मोहतरा, रायचरा, सेमरिया, बंतापुर एवं घनाडीह तथा सबस्टेशन दाढ़ी के अंतर्गत ग्राम बटार, चिल्फी, कोदवा, गिधवा, सनकपाट, सुरंगबहेरा, मरजातपुर, बहरपोर, अगरी, देवगांव, मुरकी, कुरदा, हरबंधा एवं सबस्टेशन बालसमुंद के अंतर्गत ग्राम रौजपुर, खैरी, जोगीपुर, गुनरबोड़, मोहरेंगा, औसरी, धनेरी, बोरिया, बगौद, नयापारा, बाबाघटोली, आंदू, घटोली, पुरान, सोनपुरी, बिरमपुर, बिटकुल, झिरिया, तुमा, उसलापुर और सबस्टेशन बाबा मोहतरा के अंतर्गत ग्राम भोइनाभाठा, पीपरभट्ठा, तेंदुभाठा, ढारा, नवलपुर, पेंड्री, नवागांव एवं खुड़मुड़ी के लगभग 9400 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। - बेमेतरा : छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिए विभिन्न योजनाओं पर तेजी से कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में 53 लाख 43 हजार रुपए की लागत से दुर्ग क्षेत्र के संचारण-संधारण संभाग बेमेतरा के अंतर्गत 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन खंडसरा में 10 लाख 98 हजार रुपए की लागत से 1089 के.व्ही.ए.आर., दाढ़ी में 14 लाख 15 हजार रुपए, बालसमुंद में 14 लाख 15 हजार रुपए तथा बाबा मोहतरा में 14 लाख 15 हजार रुपए की लागत से 1815 के.व्ही.ए.आर. का कैपेसिटर बैंक टेस्ट चार्ज किया गया।
उपकेंद्रों में कैपेसिटर बैंक चार्ज होने से बेमेतरा के 53 गांवों के लगभग 9400 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। अधिकारियों ने बताया कि पंपों के इंडक्टिव (मोटर) लोड से प्रणाली पर अनावश्यक एम्पियर भार बढ़ता है और वोल्टेज कम(ड्राप) हो जाता है। कैपेसिटर बैंक के चालू होने से वोल्टेज एवं पाॅवर फैक्टर में सुधार होगा और इससे लाईन लाॅस में भी कमी आएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने उक्त कार्य कोे सफलतापूर्वक संपादित करने पर अधीक्षण अभियंता श्री व्ही.आर.मौर्या, कार्यपालन अभियंता प्रोजेक्ट संभाग श्री हेमंत ठाकुर एवं उनकी पूरी टीम को बधाई पे्रषित की है। उन्होंने बताया कि सबस्टेशन खंडसरा के अंतर्गत ग्राम पथरिया, चमारी, जालम, सेवाची, करचुआ, लावातरा, मरतरा, मोहतरा, रायचरा, सेमरिया, बंतापुर एवं घनाडीह तथा सबस्टेशन दाढ़ी के अंतर्गत ग्राम बटार, चिल्फी, कोदवा, गिधवा, सनकपाट, सुरंगबहेरा, मरजातपुर, बहरपोर, अगरी, देवगांव, मुरकी, कुरदा, हरबंधा एवं सबस्टेशन बालसमुंद के अंतर्गत ग्राम रौजपुर, खैरी, जोगीपुर, गुनरबोड़, मोहरेंगा, औसरी, धनेरी, बोरिया, बगौद, नयापारा, बाबाघटोली, आंडू, घटोली, पुरान, सोनपुरी, बिरमपुर, बिटकुल, झिरिया, तुमा, उसलापुर और सबस्टेशन बाबा मोहतरा के अंतर्गत ग्राम ओइनाभाट, पीपरभट्ठा, तेंदुभाठा, धारा, नवलपुर, पेंड्री, नवागांव एवं खुड़मुड़ी के लगभग 9400 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। - बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने कल देर शाम एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेमेतरा के ग्राम-चारभाठा, बीजाभाठ एवं तहसील नवागढ़ के ग्राम-धोबनीखुर्द एवं धोबनीकला मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
ग्राम-चारभाठा एवं बीजाभाठ के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा श्री अजय चंद्रवंशी तथा ग्राम-धोबनीखुर्द एवं धोबनीकला के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार नवागढ़ श्री लुप्तम साहू एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा हांेगे। - बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा 02 जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
संयुक्त जिला कार्यालय के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 प्रकरण मे तहसील साजा के ग्राम सहसपुर निवासी रामरतन की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन पुन्नीबाई को एवं तहसील साजा के ग्राम बीजागोड़ निवासी सोहागाबाई की सर्प के काटने सेे मृत्यु होने पर परिजन बलदाउ कोे 4-4 लाख रुपए (कुल 8 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। - ग्राम-कुम्ही, सिलघट, खंगारपाट, हरडुवा, डोंगीतराई, परसबोड़, बोरतरा, दर्री, बमहनी, दयालपुर एवं भीखमपुर कंटेनमेंट जोन घोषित
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने कल देर शाम एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेरला के ग्राम-कुम्ही, सिलघट एवं खंगारपाट मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
कुम्ही, सिलघट एवं खंगारपाट के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री डी.आर.डाहिरे होंगे। विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम-दयालपुर एवं भीखमपुर मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम-दयालपुर एवं भीखमपुर के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री लुप्तम साहू एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी नवागढ़ श्री दुर्गेश कुमार वर्मा होंगे।
इसी प्रकार विकासखण्ड साजा के ग्राम-हरडुवा, डोंगीतराई, परसबोड़, बोरतरा, दर्री एवं बमहनी मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाये जाने के कारण उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम-हरडुवा, डोंगीतराई, परसबोड़, बोरतरा, दर्री एवं बमहनी के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री चंद्रशेखर चंद्राकर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे। -
बेमेतरा : कोरोना काल में शिक्षा विभाग के माध्यम से चलाये जा रहे ‘’पढ़ई तुंहर पारा‘’ के अंतर्गत विकासखंड बेमेतरा के ग्राम मटका में शास. पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों को (मोहल्ला क्लास ) के माध्यम से शिक्षा प्रदान किया जा रहा है।
जिसमे 15 बच्चे उपस्थित थे तथा बाकि बच्चांे को भी क्लास आने के लिए बोला गया है। साथ ही साथ प्रति वर्ष कि भांति कल शाला में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया, और इस अवसर पर पौधों की महत्ता पर चर्चा किया गया तथा बच्चो को बताया गया कि पेड़-पौधे हमारे जीवन में कितना उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।
साथ ही बच्चों को औषधीय पौधों के बारे में भी बताया गया तथा बच्चो के साथ मिलकर पौधा रोपण किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा कहानी, कविताएँ प्रस्तुति की गई । -
बेमेतरा : वर्तमान मे कोविड 19 के कारण विपरीत परिस्थितियाॅं निर्मित होने के फलस्वरूप छोटे-छोटे व्यवसाईयों को अंत्योदय स्वरोजगार योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को बैंक माध्यम से ऋण प्रदाय कर उनकी आर्थिक स्थिति सुधार किये जाने हेतु सहयोग किया जाना है।
आवेदक किसी भी प्रकार के व्यवसाय जैसे:- ठेले, खोमचे, फेरी, रिक्शा, फल- सब्जी वाले टेलर, छोटे होटल, मोची दुकान, मोटर सायकल मरम्मत, आदि छोटे-छोटे व्यवसाय संचालित करने के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, बेमेतरा द्वारा लोन हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति बेमेतरा कक्ष क्रमांक 82 से निःशुल्क प्राप्त और जमा किये जा सकते है।
जिसमे अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदकों को न्युनतम ऋण राशि रूपये 20,000/- एवं अधिकतम राशि 50,000/- तक बैंक के माध्यम से ऋण स्वीकृत कर विभाग द्वारा राशि रूपये 10,000/- प्रति व्यक्ति अनुदान का लाभ दिया जाता है। पात्रता की शर्तेः- आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का हो (सरपंच/पार्षद) का प्रमाण पत्र एवं जिले का मूल निवासी हो जिसकी उम्र 18 से 50 वर्ष तक हो।
वार्षिक आय शाहरी क्षेत्र मे 51,500/- रूपये एवं ग्रामीण क्षेत्र मे 40,500/- से अधिक न हो।(पटवारी द्वारा जारी), आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, अंक सूची की छाया प्रति संलग्न करना होगा। आवेदक किसी भी प्रकार का व्यवसाय हेतु आवेदन कर सकता है
- बेमेतरा : -चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 14 सितम्बर 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 981.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 1202 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 680 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 1050 मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील मे 1102 मि.मी. वर्षा तथा साजा तहसील मे 874 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- बेमेतरा: कोरोना काल की वर्तमान कठिन परिस्थिति एवं विद्यालयों में बंद पढ़ाई के बीच बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने हेतु पढ़ई तुंहर दुआर अंतर्गत मोहल्ला क्लास में बोल्टू के बोल एवम अन्य माध्यमो से क्लास संचालित किया जा रहा है और बच्चो को शिक्षा दिया जा रहा है। कोविड(19) के निर्देशानुसार आडियो के माध्यम से बच्चो को पढ़ाया जा रहा है।बोल्टू के बोल में बेमेतरा जिले के कुल 46 शिक्षको का योगदान 141 कुल हाट बाजार, 353 लोगो को कुल सामग्री भेजे गये एवं 2672 कुल सामग्री लोगो को भेजे गये है। इस प्रकार बोल्टू के बोल के माध्यम से अध्यापन कार्य में बेमेतरा जिला पूरे छत्तीसगढ़ में दूसरे स्थान पर है। जो एक गौरव की बात है। कुछ दिनो में यह प्रयास प्रथम आने का रहेगा। इस प्रकार शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विभिन्न माध्यमो का उपयोग कर बच्चो को अध्यापन कार्य कराया जा रहा है।
- बेमेतरा : प्रमुख सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ एम गीता कल बेमेतरा प्रवास के दौरान जिले के तहसीलों में चल रहे गिरदावरी कार्यों का अवलोकन किया।
जिसमे तहसील बेरला के ग्राम.टेमरी, तहसील बेमेतरा के ग्राम गुनरबोड में गिरदावरी के कार्य तथा तहसील थानखम्हरिया के ग्राम ओड़िया में गिरदावरी कार्य एवम गौठान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल उपस्थित थे। - लोकवाणी का प्रसारण 13 सितंबर कोबेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 10वीं कड़ी का प्रसारण आगामी 13 सितंबर रविवार को होगा।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार “समावेशी विकास आपकी आस“ विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे।लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय टीव्ही चेनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।
- बेमेतरा : डब्ल्यूएचओ के अनुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) एक संक्रामक बिमारी है। इस बीमारी से भारत समेत पूरे विश्व के देशों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह तथ्य परिलक्षित है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संपर्क से पीड़ित, संदेही से दूर रहने की सख्त हिदायत है। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा यह भी यह निर्देशित किया गया है कि इससे बचने के सभी संभावित उपाय अमल में लाया जावे। अतः (कोविड-19) के संभाव्य प्रसार को देखते हुए इसके प्रसार को रोकने के लिए कड़े सामाजिक अलगाव के उपयोग को अपनाना उचित एवं आवश्यक हो गया है।
महामारी रोग अधिनियम 1897 के अंतर्गत दिए गए शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला बेमेतरा के समस्त नगरीय निकाय क्षेत्रों के अंतर्गत संक्रमण से बचाव एवं स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण रखने हेतु 13 सितम्बर से 20 सितम्बर 2020 के मध्य रात्रि 12ः00 बजे तक पूर्णतया तालाबंदी (लाॅक डाउन) की जाती है एवं इस क्रम में बेमेतरा जिले के समस्त नगरीय निकाय क्षेत्रों के अंतर्गत निम्नांकित गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से 20 सितम्बर 2020 रविवार रात्रि 12ः00 बजे तक रोक लगाई जाती है।
जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों के शासकीय, अध्र्दशासकीय, अशासकीय कार्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाता है। सभी पदाधिकारी तथा कर्मी अपने घर से सरकारी कार्यों का निष्पादन करेंगे परन्तु वे मुख्यालय का परित्याग नहीं करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय प्रमुख उन्हें कार्यालय में बुला सकेंगे। जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं जिसमें निजी बसें, टैक्सी, आटो रिक्शा, बसें, ई रिक्शा ईत्यादि शामिल है, के परिचालन को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाता है। केवल इमरजेंसी मेडिकल सेवा वाले व्यक्तियों को वाहन द्वारा आवागमन की अनुमति रहेगी। ऐसी निजी वाहन जो इस आदेश के अंतर्गत आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं के उत्पादन एवं उनके परिवहन का कार्य कर रहे हों उन्हे भी अपवादिक स्थिति में तत्कालिक आवश्यकताओं को देखते हुए परिवहन की छूट रहेगी।
जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में सभी दुकानें व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, फैक्ट्री गोदाम, साप्ताहिक हाॅट बाजार आदि अपनी सम्पूर्ण गतिविधियों को बंद रखेगी परंतु नगरीय क्षेत्रों के अंतर्गत स्थित औद्योगिक/व्यापारिक संस्थानों को निम्न परिस्थितियों के अंतर्गत छूट रहेगीः-ऐसी औद्योगिक ईकाइयां जो दवाईयों के उत्पादन एंव निर्माण से संबंधित है उनको इस प्रतिबंध से छूट रहेगी। ऐसी ईकाइयां जो आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य एवं खाद्य से संबंधित पदार्थों, उत्पादन ईकाई इत्यादि से संबंधित है।
उन्हें इस प्रतिबंध से छूट रहेगी। ऐसी ईकाइयां जिन्हें उक्त प्रतिबंध से छूट प्रदान की जा रही है उनके लिए आवश्यक होगा कि वे न्यूनतम आवश्यकता तक ही कर्मचारी एवं अधिकारी का उपयोग करेगी एवं संक्रमण विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार, राज्य शासन तथा समय-समय पर अन्य संस्थानों के द्वारा महामारी से सुरक्षा हेतु दिए जा रहे निर्देशों को अक्षरशः पालन अनिवार्य रूप से पालन करेंगी। इन इकाइयों के प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के सामुहिक आवागमन हेतु वाहन व्यवस्था किसी भी स्थिति में उपलब्ध नहीं कराया जावेगा। समस्त नगरीय क्षेत्रों में सभी धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थल आम जनता के लिए पूर्णतः बंद रहेंगे। सभी नगरीय क्षेत्रों में समस्त नागरिक अपने घर में ही रहेंगे। बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के क्रम में बाहर जाने पर सामाजिक दूरी के दिशा निर्देशों का अनुपालन करेंगे।
किसी भी स्थिति में दो से अधिक व्यक्तियों (इसमें ड्राईवर भी शामिल है) को घर से बाहर जाने से प्रतिबंधित किया जाता है। घर से बाहर जाने की स्थिति में प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्यतः अपना वैध पहचान पत्र साथ में रखना होगा। बिना मास्क के बाहर निकलने पर 200/- के अर्थदण्ड से दण्डित किया जावेगा तथा द्वितीय बार उल्लंघन होने पर दण्ड विधि संहिता की धारा 151 के तहत कार्यवाही की जावेगी। पर्याप्त सोशल डिस्टेंस एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्यतः किया जावे। समस्त नगरीय क्षेत्रों में शासन से प्राप्त निर्देशानुसार प्रत्येक मितानीन को क्रिमी मुक्त दवायें घर-घर वितरण के पूर्व एटीसी टेस्ट कराया जाना अनिवार्य होगा।
समस्त नगरीय क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्र लाॅकडाउन उपरांत संचालित होंगे। आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने के पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका अपना एटीसी टेस्ट अनिवार्य रूप से करावें तथा संबंधित तहसीलदार, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका का एटीसी टेस्ट कराया जाना सुनिश्चित करें। जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले निम्नलिखित कार्यालय/प्रतिष्ठान को उपरोक्त प्रतिबंधों से बाहर रखा जाता हैः-कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, कोषालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं उनके अधीनस्थ समस्त कार्यालय, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसील, थाना एवं चैकी। ये सभी कार्यालय आम जनता के लिए बंद रहेंगे। भारत सरकार के अधीनस्थ केन्द्रीय कार्यालय कानून व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सेवा से संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी स्वास्थ्य सवाऐं (जिसके अंतर्गत सभी अस्पताल, मेडिकल काॅलेज, लायसेंस प्राप्त पंजीकृत क्लीनिक भी शामिल है) दवा दूकान, दवा उत्पादन की ईकाई एवं संबंधित परिवहन खाद्य आपूर्ति से संबंधित परिवहन सेवाएं उचित मूल्य की दुकान (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) समस्त नगरीय क्षेत्रों में दूध, ब्रेड, फल एवं सब्जी के विक्रय/वितरण/भंडारण/ परिवहन की गतिविधियां प्रातः 07.00 बजे से प्रातः 11ः00 बजे तक संचालित होगी एवं शासकीय स्तर पर अनुमोदित स्थाई निर्धारित स्थानों पर ही विक्रय की अनुमति होगी।
इसके अतिरिक्त सभी दुकाने बंद रहेगी। समस्त नगरीय क्षेत्रों में स्थित किराना दुकानें सिर्फ होम डिलीवरी कर सकेगी। घर पर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता एवं न्यज पेपर हाॅकर प्रातः 06ः30 बजे से 09ः30 बजे तक लाॅकडाउन से मुक्त रहेंगे। मास्क, सेनेटाईजर, दवाईयां, एटीएम वाहन, एलपीजी गैस सिलेंडर का वाहन, एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं/सेवाएं जो इस आदेश में उल्लेखित हो को परिवहन करने वाले वाहन। बिजली पेयजल आपूर्ति एवं नगरपालिका सेवाएं, जेल तथा जेल के प्रत्येक कैदी का एंटीजेन टेस्ट कराया जाना अनिवार्य होगा।अग्निशमन सेवाएं, एटीएम, टेलीकाॅम/इंटरनेट सेवायें/आई.टी. आधारित सेवाएं, मोबाईल रिचार्ज एवं सर्विसेस दुकानें, पेट्रोल/डीजल पंप एवं एलपीजी/सीएनजी गैस के परिवहन एवं भंडारण की गतिविधियां, पोस्टल सेवाएं, खाद्य, दवा एवं चिकित्सा उपकरण सहित सभी आवष्यक वस्तुओं की ई कामर्स आपूर्ति, सुरक्षा कार्य में लगी सभी एजेंसियां (निजी एजेंसियों सहित) अनवरत उत्पादन प्रक्रिया अपनाने वाले औद्योगिक संस्थान अथवा फैक्ट्री (जिसमें ब्लास्ट फर्नेश, बायलर आदि हो) सीमेंट, स्टील, शक्कर, फर्टिलाईजर एवं खान ये सभी संस्थान न्यूनतम अनिवार्य आवश्यकता तक ही कर्मचारियों एवं अधिकारियों का उपयोग करेंगे एवं संक्रमण विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार, राज्य शासन तथा समय-समय पर अन्य संस्थानों के द्वारा महामारी से सुरक्षा हेतु दिए जा रहे निर्देशों का अक्षरशः पालन अनिवार्य रूप से करेंगे।प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया, राज्य सरकार द्वारा विशेष आदेश से निर्धारित कोई सेवा,
जिला बेमेतरा अंतर्गत समस्त नगरीय क्षेत्रों में स्थित समस्त शासकीय एवं अशासकीय बैंकों के लिए निम्नानुसार निर्देश जारी किये जाते हैः-
सभी बैंक अपने संस्थान में न्यूनतम अनिवार्य आवश्यकता तक ही कर्मचारी एंव अधिकारियों का उपयोग करेगे एवं संक्रमण विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार, राज्य शासन तथा समय-समय पर अन्य संस्थानों के द्वारा महामारी से सुरक्षा हेतु दिए जा रहे निर्देशों का अक्षरशः पालन अनिवार्य रूप से करेंगे। सभी बैंको प्रबंधक द्वारा कर्मचारियों के सामूहिक आवागमन हेतु वाहन व्यवस्था किसी भी स्थिति में उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। सभी बैंक अपने संस्थान में एक समय में अधिकतम 05 ग्राहकों को ही प्रवेश देंगे। बैंक द्वारा संचालित एटीएम में पर्याप्त मात्रा में मुद्रा की उपलब्धता बैंक प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित की जावेगी। निजी प्रतिष्ठान को, जो कंडिका-स, में वर्णित गतिविधियों के लिए वांछनीय है एवं (कोविड-19) के रोकथाम के प्रयासों से संबंधित है, खुले रहेंगे। ऐसे सभी प्रतिष्ठान निर्धारित स्वास्थ्य मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
उपर्युक्त आदेश के उल्लंघन करने वाले व्यक्ति/प्रतिष्ठान, के विरूद्ध आपदा अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60, भारतीय दण्ड संहिता 1860 के धारा 188 तथा अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के तहत् दण्डनीय होंगे। समस्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी उपरोक्त आदेशों का उदातन उल्लंघन करने वाले व्यक्ति/प्रतिष्ठान/समूहों के विरूद्ध सीआरपीसी की धारा 151 के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उपर्युक्त वर्णित गतिविधियों में संशय उत्पन्न होने पर जिला दण्डाधिकारी का निर्णय अंतिम होगा। महामारी रोग अधिनियम 1897 एवं इसके संदर्भ इस कार्यालय द्वारा पूर्व में जारी समस्त आदेशों को अधिक्रमित करते हुए यह आदेश जारी किया जा रहा है। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए कार्यालयीन आदेशद्वारा सम्पूर्ण बेमेतरा जिले के लिए धारा 144 (1) लगाई गई थी, उक्त आदेशों को इस आदेश के साथ पढ़ा जावे। - बेमेतरा: चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 10 सितम्बर 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 969 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 1186 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 680 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 1024 मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील मे 1092 मि.मी. वर्षा तथा साजा तहसील मे 863 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
- बेमेतरा: बेमेतरा जिले में अंग्रेजी माध्यम हेतु चयनित शिवलाल राठी उत्कृष्ट विद्यालय बेमेतरा में संविदा नियुक्ति/प्रतिनियुक्ति के लिए छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के द्वारा प्राचार्य (अंगे्रजी माध्यम) प्रतिनियुक्ति हेतु आरक्षित, व्याख्याता हिन्दी-01 पद, व्याख्याता अंग्रेजी-01 पद, व्याख्याता संस्कृत-01 पद, व्याख्याता गणित-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता जीवविज्ञान-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता सामाजिक विज्ञान-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), प्रधान पाठक प्राथमिक शाला-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), प्रधान पाठक पूर्व मा. शाला-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), सहायक शिक्षक-05 पद (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक-04 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्यायाम शिक्षक-01 पद, गं्रथपाल-01 पद, शिक्षक कम्प्यूटर-01 पद, प्रयोगशाला सहायक-03 पद, सहायक ग्रेड-2, 01 पद, सहायक ग्रेड-03 01 पद, भृत्य-04 पद, चैकीदार -01 पद एवं अंशकालीन सफाई कर्मचारी-02 पद (कलेक्टर दर संबधित जिले के अनुसार) कुल 32 पद हेतु 08 जुलाई 2020 को विज्ञापन जारी किया गया था।सहायक ग्रेड-03 के 01 पद हेतु 1578, सहायक ग्रेड-02 के 01 पद हेतु 1106, भृत्य के 04 पद हेतु 2757, चैकीदार के 01 पद हेतु 422 एवं सफाई कर्मचारी 02 पद हेतु 113 आवेदन कार्यालय को प्राप्त हुए। इन पदों हेतु अंतिम तिथि 21.07.2020 तक कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 5976 है। प्राप्त आवेदन पत्रों का पंजीयन किया गया। पंजीयन उपरांत सहायक ग्रेड-03, सहायक ग्रेड-02, भृत्य, चैकीदार एवं सफाई कर्मचारी के पदों के लिए प्राप्त आवेदनों की सूची दावा आपत्ति हेतु जिला बेमेतरा के शासकीय वेब-साईट https:// bemetara.gov.in मंे अपलोड किया गया है। अभ्यर्थी द्वारा शासकीय वेब-साईट https:// bemetara.gov.in से दावा आपत्ति सूची डाउनलोड कर देखा जा सकता है। यदि किसी अभ्यर्थी के नाम, योग्यता आदि में कोई त्रुटि हो तो कार्य दिवस में कार्यालयीन समय में जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा के स्थापना कक्ष में दिनांक 18 सितम्बर 2020 तक प्रमाणित दस्तावेज सहित दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है, निर्धारित तिथि के पश्चात् दावा आपत्ति के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
- बदलकर अपना व्यवहार करें कोरोना पर वार। कृमि से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा।।
बेमेतरा : -बेमेतरा जिले में आगामी 23 से 30 सितंबर 2020 तक आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन किये जाने हेतु कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 10 सितम्बर 2020 को कलेक्टोरेट कार्यालय के दृष्टि सभा कक्ष, में किया गया, उक्त बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुएउपस्थित रहे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजाॅल की दवा गृह भ्रमण कर खिलायी जायेगी। जिसके लिए जिले के कुल 395504 (1-19 वर्ष) के बच्चों को शामिल किया जायेगा।डाॅ. शर्मा के द्वारा कृमि से बचाव के तरीको के बारे में जानकारी दी गई, कृमि से बचाव हेतु आसपास साफ सफाई, नाखुन छोटे रखना, खुले भोजन नही करना, खुले में शौच न जाना, शौच के पश्चात हाथ धोना, साफ पानी से फल एवं सब्जियों को धोकर खाना आवश्यक है।कृमि नाशक दवा के फायदे:-स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार, रोगप्रतिरोधक शक्ति में वृद्धि, एनीमिया में नियंत्रण, समुदाय में कृमि व्यापकता में कमि, सीखने की क्षमता और कक्षा की उपस्थिति में सुधार, वयस्क होने पर काम करने की क्षमता और आय में बढ़ोतरी, प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष कोविड-19 माहामरी के चलते कृमि मुक्ति की दवा स्कूलांे एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की जगह मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे के माध्यम से गृह भ्रमण करके लक्ष्यित समस्त 1 से 19 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करते हुए खिलायी जायेगी। कलेक्टर श्री तायल द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग तथा मितानिन कार्यक्रम की प्रमुख को निर्देश देते हुए कहा गया कि दवा सेवन का कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा घोषित कंटेनमेंट जोन में नही किया जावेगा। बफर जोन एवं नाॅन इन्फेक्टड जोन में दवा सेवन का कार्यक्रम किया जायेगा। समन्वय समिति की बैठक के अंतिम चरण में कलेक्टर ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा की 1 से 19 वर्ष के समस्त बच्चों को 23 से 30 सितंबर 2020 तक आयोजित दवा सेवन की गतिविधियों के दौरान अपने बच्चों की स्वास्थ्य की जानकारी मितानिन एवं आंगबाड़ी कार्यकर्ताओं को दें एवं कृमि नाशक दवा (एल्बेन्डाजाॅल की गोली) का उम्र अनुसार डोज प्राप्त करके गोली का सेवन अवश्य करायें। - बेमेतरा : -पोषण के प्रति जागरुकता, व्यवहार प्रतिवर्तन, सम्प्रेषण एवं पोषण संवाद के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जन-आंदोलन के रुप में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 1 सितंबर 2020 से राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। संपूर्ण राज्य में तथा बेमेतरा जिले में प्रति दिवस विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पर्यवेक्षक तथा जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।कोविड-19 के संक्रमण से उद्भूत वैश्विक आपदा की स्थिति के कारण इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह को अन्य माध्यमों के साथ-साथ आवश्यकता डिजिटल जन-आंदोलन के रुप मेें मनाया जा रहा है। जिला स्तर पर आॅनलाईन फूड आर्ट वत्सला फाउंडेशन के समन्वय में आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभागी पौष्टिक तत्वों जैसे सब्जीयाॅं, अनाज, फल से फूड आर्ट प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थीयों के लिए आॅनलाईन चित्रकारी प्रतियोगिता अपेक्षओं से अधिक अविश्वनीय कलाकृति प्रस्तुत कर प्रतियोगिता में योगदान दिये। विशेष प्रचार-प्रसार हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दिवारों पर नारा लेखन किया।कुपोषित बच्चों के चिन्हाकन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर्यवेक्षक, परियोजना अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी बच्चों का गृहभ्रमण कर वजन लेकर कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन किया गया। इस दौरान पालकों को कुपोषित जैसे गंभीर समस्या को समझाते हुए स्वस्थ सेवाओं तथा पौष्टिक आहार के बारे में सुझाव दिये। गर्भवती महिलाओं तथा शिशुवती माताओं का विशेष काउंिसलिंग गृह भ्रमण के द्वारा किया गया।इस पोषण माह में सभी वर्ग के लोगों सकारात्मक सहभागिता दर्शाया। किशोरी बालिकाएं रंगोली के माध्यम से स्वच्छता, पौष्टिक आहार 1000 दिवस तक शिशु की विशेष देखभाल के बारे में समझाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सहयोग किया। पुरूषों की भागीदारी उल्लेखनीय है। अपने हाथों से स्थानीय उपलब्ध पौष्टिक तत्वों से भोजन तैयार कर महिला एवं बच्चों को खिलायें। इस तरह पुरूष वर्ग बच्चों के पोषण तथा स्वस्थ्य संबंधी चर्चाओं में भाग लिये। आगामी 30 सितंबर 2020 तक विभिन्न प्रकार के पोषण संबंधी गतिविधियाॅं आयोजन किया जायेगा।