- बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज सोमवार को धान उपार्जन केन्द्रों के जांच के दौरान नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम सम्बलपुर, बदनारा एवं गोढ़ीकला के धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया।

कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्र मे किसानो से चर्चा कर उनसे धान खरीदी व्यवस्था की जानकारी ली उन्होने धान खरीदी केन्द्र मे कांटा-बांट मे धान की तौलाई का निरीक्षण किया साथ ही नमी मापक यंत्र के संबंध मे जानकारी ली। उन्होने साफ सुथरा व गुणवत्तायुक्त धान खरीदने के निर्देश। इसके लिए धान की ढेरी लगाएं उसके बाद ही खरीदी की जाये।
कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र मे नये चबुतरे मे धान की स्टेकिंग, बारदाने की उपलब्धता, डेनेज की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने खरीदी करने के बाद बोरे की सिलाई मजबूती से करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने धान उपार्जन के दौरान किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार नवागढ़ कुमारी रेणुका रात्रे, नायब तहसीलदार नीलम सिंह पिस्दा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। - बेमेतरा : राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 की धान खरीदी में किसानों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष नम्बर 0771-2425450 है।
धान खरीदी का कार्य राज्य सरकार द्वारा 1 दिसंबर 2020 से शुरू किया गया है। जिसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर अधिकारियोंध्कर्मचारियों की पदस्थापना की गई है।किसानों को धान खरीदी के दौरान अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने तथा सभी शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए नियंत्रण कक्ष प्रभारी एवं नोडल अधिकारी के रूप में श्री प्रकाश चंद कोरी, प्रोग्रामर श्री मनुगौरव सिंह, उपप्रबंधक श्री संतोष पाठक तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री कुलदीप यदु को पदस्थ किया गया है।
श्री संतोष पाठक तथा श्री कुलदीप यदु प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक नियंत्रण कक्ष मे उपलब्ध होंगें। धान खरीदी से संबंधित शिकायतों, समस्याओं और सुझावों की जानकारीे नियंत्रण कक्ष के माध्यम से उच्च अधिकारियों को पहुंचाई जायेगी।
पदस्थ अधिकारियों से दूरभाष माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। इनमें श्री प्रकाश चंद कोरी 9827497959, श्री मनुगौरव सिंह 9424244786, श्री संतोष पाठक 8839333915 तथा श्री कुलदीप यदु 9827407455 हैं। नियंत्रण कक्ष की ई-मेल आईडी [email protected] पर ई-मेल के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित की वेबसाइट www.markfed.cg.nic.in तथा धान उपार्जन संबंधी वेबसाइट www.khadya.cg.nic.in है।
नियंत्रण कक्ष में रविवार एवं शासकीय अवकाश के दौरान भी सुचारू रूप से कार्य संचालित करने के लिए अतिरिक्त 22 कर्मचारियों की भी ड्यूटी सुबह 10 बजे शाम 5 बजे तक लगायी गई है। - बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा 03 जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 प्रकरण मे तहसील बेमेतरा, ग्राम-गोरखपुर निवासी अंजली मानिकपुरी की आग मे जलने से मृत्यु होने पर परिजन रोशनदास मानिकपुरी, तहसील बेरला के ग्राम बोरसी निवासी मोहन साहू की पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन अंजू बाई एवं तहसील साजा के ग्राम बगलेड़ी निवासी केशव निषाद की पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन जन्त्रीबाई निषाद इन सभी को 4-4 लाख रुपए (कुल 12 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
- बेमेतरा : जनपद पंचायत साजा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सहकारी समिति एवं अन्य कार्यों का लोकार्पण बीते दिनों प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे द्वारा किया गया। इस दौरान उनके द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना के संदर्भ में ग्रामीणों को महत्वपूर्ण उपलब्धियां बताई गई।

गोधन न्याय योजना से किस प्रकार प्रदेश के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ-साथ पशु पालको, कृषकों एवं आम जनों को सीधे तौर पर लाभ प्राप्त हो रहा है, इस पर विस्तृत जानकारी उनके द्वारा दी गई।
इस अवसर पर मंत्री श्री चौबे द्वारा ग्राम पंचायत मोहतरा में निर्मित गौठान स्थल पर औपचारिक रूप से गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी का शुभारंभ भी किया गया जिसमें ग्राम के 2 पशुपालकों द्वारा गोबर विक्रय किया गया साथ ही ग्राम पंचायत मौहाभाठा, देऊरगांव में स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित वर्मी खाद को सहकारी समिति मोहगांव में विक्रय हेतु उपलब्ध कराया गया।
जनपद पंचायत साजा अंतर्गत प्रथम फेस में निर्मित 19 गोठान में वर्तमान में गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी प्रारंभ है, योजना प्रारंभ से अब तक लगभग 12000 क्विंटल गोबर की खरीदी की जा चुकी है एवं खरीदे गए गोबर से लगभग 25 स्वयं सहायता समूह की 150 महिलाओं को जोड़कर गौठान स्थल पर ही खाद तैयार करने की कार्यवाही प्रगति पर है ग्राम पंचायत मौहाभाठा, देऊरगांव, टिपनी, महीदही आदि ग्राम पंचायतों में निर्मित खाद का वितरण भी प्रारंभ किया जा चुका है जिसमें लगभग 30 क्विंटल खाद की बिक्री भी की जा चुकी है। कार्यक्रम मे जनपद पंचायत सीईओ साजा कांति ध्रुव सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
-
बेमेतरा : राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 01 दिसम्बर 2020 से 31 जनवरी 2021 तक किया जा रहा है। बेमेतरा जिले में खरीफ वर्ष 2020-21 में कुल एक लाख 28 हजार 799 किसानों द्वारा धान विक्रय हेतु पंजीयन कराया गया है।
कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने बताया कि जिले के समस्त धान उपार्जन केंद्रों को निर्देशित किया गया है कि वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी किया जाये तथा कोचियों-बिचैलियों का धान खपाने का प्रयास न किया जाये। यदि ऐसी जानकारी मिलती है तो सूचित करें।उन्होंने पंजीकृत किसानों को अपने नाम की ऋण पुस्तिका किसी अन्य किसानों या कोचिया-बिचैलियों को नहीं देने का आग्रह किया है। - बेमेतरा : छ.ग. विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 दिसम्बर से प्रारंभ हो रहा है। सत्र के दौरान आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी विभाग को उपलब्ध कराने एवं विधानसभा से संबंधित कार्यों हेतु श्रीमती ज्योति सिंह संयुक्त कलेक्टर बेमेतरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसके कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07824-222911, 222119 है। फैक्स नं. 07824-222029 एवं ई-मेल [email protected] शामिल है।
- बेमेतरा : ठंड के कारण कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। इस समय समझदारी इसी में है कि भले ही सामान्य फ्लू के लक्षण लगें फिर भी कोरोना जाच जरूर करानी चाहिए और एंटीजेन टेस्ट निगेटिव आए और फिर भी लक्षण रहें तो आरटी पी सी आर जांच भी आवश्यक हो जाता है। थोड़ी सी लापरवाही के गंभीर परिणाम हो जाते हैं। डेथ आडिट में भी यह बात प्रमुखता से सामने आ रही है ।
सरगुजा जिले की 60 वर्ष की महिला जिसे हाइपर टेंशन भी था ,को 7 नवंबर को लक्षण नजर आ रहे थे लेकिन उन्होने 14 नवंबर को टेस्ट कराया और पाजिटिव आने पर अस्पताल में भर्ती हुई। मेडिकल स्टाफ के तमाम प्रयासो के बाद भी 18 नवंबर को उनकी मृत्यु हो गई। यह देरी से जांच कराने के कारण हुआ जिससे बचा जा सकता था। - बेमेतरा : विशेषज्ञों ने जैसी चेतावनी दी थी उसी के अनुसार ठंड के मौसम में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और इसके साथ ही मृत्यु के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है। यह लोगों द्वारा जांच में देरी करने के कारण हो रहा है।
मेडिकल काॅलेज हास्पिटल रायपुर के क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डाॅ. ओ.पी. सुंदरानी ने कहा कि लक्षण दिखने के 24 घंटे के अंदर ही सभी लोगों को कोरोना जांच करानी चाहिए। उन्होने कहा कि कुछ मामलों में ऐसे बुजुर्ग और ऐसे व्यक्ति जिन्हे पूर्व में कोई बीमारी है, वे भी संक्रमण के शिकार हो रहे हैं जबकि घर से बाहर भी नहीं जा रहे हैं।
उनमें घर के अन्य युवा सदस्यों से संक्रमण हो सकता है। युवाओं मे प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है इसलिए उनमें ये लक्षण नही दिखते और अक्सर वे स्वस्थ भी हो जाते हैं किंतु बुजुर्गों को वे संक्रमित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ऐसे व्यक्ति जिन्हे पूर्व में कोई बीमारी जैसे सांस की तकलीफ, हृदय की बीमारी, डायबिटीज आदि हो उन्हे भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। डाॅ सुंदरानी ने कहा कि जल्द जांच कराने और इलाज शुरू होने से रिकवरी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
वर्तमान में प्रदेश में कुल 1019 शासकीय केन्द्रो (स्वास्थ्य केन्द्रो, सामुदायिक भवनो तथा मोबाइल टीम) में कोविड -19 की एंटीजेन जांच ,11संस्थानों में आर टी पी सी आर की जांच की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त 546 शासकीय केन्द्रो में ट्रू नाट तथा 660 शासकीय केन्द्रो में आर टी पी सी आर जांच हेतु सेंपल भी लिए जा रहे हैं । - बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज जिले के विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्था सम्बंधित जायजा लिया। इस दौरान जिलाधीश ने ग्राम-कन्तेली, लोलेसरा एवं डूण्डा धान उपार्जन केंद्र का जायजा लिया है।

इस दौरान उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों में धान की सही तरीके से तौल, आद्रतामापी यंत्र का अवलोकन किया एवं सभी किसानों के धानों का ढेरी लगाकर ही बारदाने का वितरण कर धान खरीदी करनें के निर्देश सम्बंधित कर्मचारियों को दिए है।
कलेक्टर ने सही तरीके से स्टैकिंग करनें के साथ ही मास्क एवं सेनेटाइजर का सतत उपयोग करनें की बात कही है। धान खरीदी के नोडल अधिकारियों से वहाँ पर बारदाने की स्थिति एवं वहाँ पर विभिन्न संधारित रजिस्टर का निरीक्षण कर मिलान किया गया।
राज्य सरकार के निर्देश पर सप्ताह मे अवकाश के दिनों को छोड़कर सोमवार से शुक्रवार तक धान खरीदी की जा रही है। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, लोलेसरा खरीदी केन्द्र के नोडल अधिकारी श्री राकेश शर्मा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी श्री आर. के. वारे, सहायक नोडल अधिकारी श्री अरविन्द वर्मा, नायब तहसीलदार श्री आर. के. मरावी एवं सहित अन्य अधिकारी उपस्थ्ति थे। - भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत ई-कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरु
पंाच लाख तक निःशुल्क ईलाज की मिलेगी सुविधा
बेमेतरा: कोविड-19 से प्रभावित होकर इलाज उपरांत घर लौट चुके या इलाजरत लोगों में यदि यह बिमारी दुबारा पायी जाती है तो उनका निःशुल्क उपचार किया जायेगा। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा डाॅ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत ई-कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरु की जा चुकी हैं।सीएमएचओ बेमेतरा डाॅ सतीश शर्मा ने बताया कि कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर से लाभान्वित कोरोना संक्रमितों की सुविधा में बढोत्तरी करते हुए जिले में नई पहल की जा रही हैं। इसके तहत कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में जिन कोरोना संक्रमितों का ईलाज किया जा चुका हैं या जो ईलाज कराकर लौट चुके हैं उनका डाॅ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत ई-कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई हैं। ई-कार्ड बनने से इसी कार्ड से इलाज होगा, ताकि दुबारा संक्रमित होने की स्थिति में निर्धारित पैकेज के अनुसार संबंधित का निःशुल्क ईलाज हो सके।कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए पूर्व में संक्रमित हुए लोगो से सम्पर्क कर उनका ई-कार्ड बनाया जा रहा हैं। जिले में अब तक ऐसे लगभग 1500 से ज्यादा लोग है, जिनका कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में ईलाज हो चुका हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे पूर्व संक्रमित लोगो की सूची तैयार कर लगातार सम्पर्क किया जा रहा हैं।जिला बेमेतरा सिविल अस्पताल साजा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरला, नवागढ, खंडसरा व कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में आयुष्मान मित्र द्वारा हितग्राही के आधार कार्ड व राशन कार्ड के माध्यम से योजनांतर्गत ई-कार्ड बनाया जा रहा हैं। -
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देशन मंे अंर्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस बेसिक स्कूल मैदान के गांधी भवन में कल गरिमामय तरीके से मनाया गया, कार्यक्रम की शुरूआत अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान के द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया, कार्यक्रम में साजा ब्लाॅक के श्री आत्माराम पटेल एवं उनके मंडली के द्वारा हारर्मोनियम तबला, आदि वाद्य यंत्रों के माध्यम से गीत-संगीत की मनमोहन प्रस्तुती दी गयी।

कार्यक्रम में दिव्यांगजन महिला एवं पुरूषों के लिये पृथक-पृथक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें गोला फेक प्रतियोगिता में महिलाओं मे कु.चन्द्रिका साहु ग्राम-मनियारी एवं पुरूष मे यशवंत साहु ग्राम-देवरी तह. बेरला प्रथम रहे। छ.ग.लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर श्री परमानंद साहु ग्राम-घोघरा तह. नवागढ़ को शासकीय सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत 20000 रू. की प्रोत्साहन राशि का चेक एवं स्मृति चिन्ह अपर कलेक्टर के द्वारा प्रदान किया गया एवं यशवंत साहु ग्राम-देवरी तह. बेरला के द्वारा आईटीआई में चयन होने पर उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 6000 रू. का चेक एवं स्मृति चिन्ह दिया गया साथ ही उक्त दोनो होनहार विघार्थियों को मेडल पहनाकर पुष्प गुच्छ भेटकर मेडल पहनाकर स्वागत किया गया। आत्माराम पटेल एवं उनके मंडली को गीत-संगीत का मनमोहक प्रस्तुती देने के लिये पुरस्कृत किया गया ।
बेमेतरा ब्लाॅक अध्यक्ष एवं वर्तमान जिलाध्यक्ष श्री रामलाल साहु जी को दिव्यांगजनों के लिए सतत् प्रयत्नशील रहने के लिए एवं उनके अच्छे कार्य के लिये भी पुरस्कृत किया गया, बेमेतरा के दिव्यांगजन श्री सुरेश कुमार साहु जी को बेसिक स्कूल में निःशुल्क पढाने के लिये भी पुरस्कृत किया गया।अपर कलेक्टर के द्वारा अपने उदबोधन में कहा गया कि दिव्यांगजन अपने मन में किसी प्रकार की शारीरिक कमी की भावना न लाए तो निश्चित रूप से आगे बढने से उन्हे कोई नहीं रोक सकता, प्रशासन की सभी योजनाओं का उन्हे लाभ देने का उद्देश्य, समाज की मुख्य धारा से जोडकर सभी क्षेत्रों में बराबरी का दर्जा देना हैं।कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर एवं समाज कल्याण की नोडल अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह के द्वारा अपने उदबोधन में बताया गया कि अंर्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाने का मूल उद्देश्य यह हैं कि दिव्यांगजनो को समाज में आम नागरिकों के समान समाजिक आर्थिक एवं राजनिजिक सभी क्षेत्रों मे बराबर का अधिकार मिलना चाहिए। दिव्यांगजनों को सायकल एवं व्हिलचेयर इसलिये नहीं दी जाती हैं कि उन्हे दया और सहारा दे सके बल्कि इस लिए दिया जाता है की वे स्वावलंबी बन सके। एक दिव्यांग की जिन्दगी काफी दुखों भरी होती है, इन्हे प्यार और सम्मान की जरुरत है। इनके अन्दर भी अपने माता-पिता, समाज व देश का नाम रोशन करने का सपना है। हम सभी को दिव्यांगजनों की बाजार में, बस स्टेशन मे, सीढियां चढ़ते उतरते समय, कतार बनाते समय यथा संभव उनकी मदद करनी चाहियें।कल अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के इस शुभ अवसर पर इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे समाज से अपील है कि इनका मजाक ना उड़ाये। इन्हे दूसरांे के बाराबर समझें और एक जैसा स्वच्छ माहौल तैयार करे जहां इन्हे क्षणिक भी अनुभव न हो कि इनके अन्दर शारीरिक रुप से कुछ कमी भी है। दिव्यांगजनों को मानसिक सहयोग कि जरुरत है यदि उन्हे वास्तविक शक्ति का अहसास दिलाये जाये तो उन्हे साधारण से कुछ खास बनने में देर नही लगेगी। यदि समाज में सहयोग का वातावरण बने, लोग किसी दूसरे की शारीरिक कमजोरी का मजाक ना उड़ाये तो आगे आने वाले दिनों में हमें साकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकता है।कार्यक्रम के अंत में अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान द्वारा पांचों दिव्यांगजनों मधु यादव ग्राम-मोहभठा तह. बेरला, सेतू राम यादव ग्राम- रांका तह. बेरला , गौतम साहू ग्राम- डोंगीतराई तह. साजा , रेखा कुर्रे ग्राम - भदौरी तह. नवागढ़, एवं मुकेश साहु ग्राम- मोहभट्ठा तह. बेरला को बैटरी चलित मोट्राईज्ड साईकिल वितरण किया गया। -
बेमेतरा : चालू धान खरीदी सीजन के दौरान जिले मे 01 दिसम्बर से धान खरीदी सुचारु रुप से जारी है। इसके लिए 91 सहकारी समिति के अन्तर्गत जिले मे कुल 102 सहाकरी समितियों के अन्तर्गत 113 धान उपार्जन केन्द्र बनाये गये है। 01 से 03 दिसम्बर तक जिले मे अब तक 346309 क्विंटल धान का उपार्जन समर्थन मूल्य पर किया गया है। खाद्य विभाग के अधिकारियों मे बताया कि धान के अवैध परिवहन की निगरानी के लिए जिले की सीमावर्ती क्षेत्रों मे 09 चेक पोस्ट बनाये गये है। सभी उपार्जन केन्द्रों मे नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है।
- एक कदम सुपोषण की ओर.........
बेमेतरा : एकीकृत बाल विकास परियोजना बेमेतरा अंतर्गत सेक्टर-बेमेतरा शहरी में 10 फरवरी 2020 से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का शुभांरभ किया गया। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत बेमेतरा शहरी परिक्षेत्र के कुल 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों को चिन्हांकित किया गया। चिन्हांकित आंगनबाड़ी केन्द्रों के 6 माह से 3 वर्ष के मध्यम एवं अतिकुपोषित बच्चों एवं धात्री माताओं को लक्षित हितग्राहियों के रूप में चयनित किया गया।
चयनित हितग्राहियों को प्रतिदिन केन्द्रों पौष्टिक खिचड़ी दिया जाना प्रारंभ किया गया। पौष्टिक खिचड़ी प्रदाय के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष ध्यान दिया गया। समय-समय पर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिलाया गया। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियांन अतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 10 के कुल 17 मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चे एवं 14 धात्री माताएं चिन्हांकित थे 2 बालिकाएं पूनम श्रीवास एवं यामिनी साहू यह दोनो बालिकाएं भी लक्षित हितग्राहियों के रूप में चयनित थी। माह फरवरी 2020 में पौष्टिक खिचड़ी के लाभांवित हो रही थी। कु. पूनम का जन्मतिथि 24 अक्टूबर 2018 और वजन 7.500 किलो ग्रा. श्रेणी मध्यम था एवं कु. यामनी का जन्मतिथि 02 अगस्त 2017 और वजन 9.600 किलो ग्रा. श्रेणी मध्यम था दोनो बच्चे बाकी सभी बच्चों के साथ प्रतिदिन पौष्टिक खिचड़ी खाने आते थे। वर्तमान समय मे कोविड़ 19 वैश्विक महामारी होने के कारण बच्चों को केन्द्रों में पौष्टिक आहार दिया जाना संभव नही था, इसलिए उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार माह अप्रैल 2020 से मुख्यमंत्री सुपोषण अंतर्गत चिन्हाकित हितग्राहियों को पौष्टिक खिचड़ी के लिए घर पहुंच कर सूखा राशन (पौष्टिक खिचड़ी हेतु) देने लगे और साथ ही साथ पालकों को यह भी जानकारी दी गई की शासन द्वारा कोविड़ 19 से बचाव हेतु समय-समय पर जारी दिशा निर्देशो का स्वयं भी पालन करें और अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें। बच्चों को घर पर उपलब्ध खाद्य संशाधन देवे और उनका पोषण स्तर बनाये रखे।प्रतिदिन पौष्टिक खिचड़ी, सतत् निगरानी एवं नियमित गृह भ्रमण से आशातित सफलता मिली माह मई 2020 में पूनम का वजन 8.600 ग्राम हो गया और वह सामान्य श्रेणी में आ गयी। माह जून 2020 में यामनी का वजन 10.500 ग्राम हो गया और वह भी सामान्य श्रेणी में आ गयी। बच्चों के पोषण स्तर मे सुधार के लिए नियमित गृह भ्रमण के माध्यम से पालको से चर्चा किया गया। घर में उपलब्ध खाद्य पदार्थो से ही कैसे पौष्टिकता प्राप्त किया जा सकता है। इस विषय पर ए.एन.एम. के साथ संयुक्त भ्रमण में जानकारी दी गई। टिकाकरण दिवस में पोषण परामर्श के माध्यम से भी पालको को जानकारियाॅं दी गई। इस तरह मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। - कोरोना महामारी (कोविड-19) के बचाव का लिया संकल्प
बेमेतरा: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा द्वारा बेमेतरा जनपद अंतर्गत मनरेगा के कार्यो एवं गौठान निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत खंडसरा में चल रहे तालाब निर्माण कार्य में कार्य स्थल पर कार्यरत मजदूरों को वर्तमान में चल रहे कोरोना महामारी (कोविड-19) के बचाव हेतु मजदूरों को आपस में 02 गज की दूरी बनाये रखने, चेहरे पर मास्क पहनने एवं हाथ को लगातार साबुन से धोते रहने, सेनेटाईज करने आदि साफ-सफाई रखने के संबंध में मजदूरों को शपथ दिलाया गया।मैं संकल्प लेता/लेती हँू कि मैं कोविड-19 के बारे में सतर्क रहँूगा/रहँूगी और मुझे मेरे साथियों को इससे जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान में रखूॅगा/रखूॅगी। मै इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का वचन देता हूॅ/देती हूॅ। मैं कोविड से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने का भी वचन देता/देती हूॅ। मै सदैव मास्क या फेस कवर पहनूॅगा/पहनूॅगी, विशेषकर सार्वजनिक स्थलों पर। मै दूसरों से कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रखूॅगा/रखूॅगी। मैं अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबुन और पानी से धोऊॅगा/धोऊॅगी। हम एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतेंगे। - बेमेतरा : प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी फूडपार्क योजना के तहत बेमेतरा जिले के सभी चार विकासखण्डों में फूडपार्क हेतु कुल 118.41 हेक्टे. भूमि उद्योग विभाग को हस्तांतरित की जा चुकी है। वर्तमान में निजी क्षेत्र में उद्योग स्थापना हेतु विभिन्न विभागों से अनुज्ञाएं प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा समय भी व्यर्थ होता है।
फूडपार्क में उद्योगों की स्थापना के लिए सर्वसुविधायुक्त डायवर्टेड भूमि जिसमें सड़क, पानी, बिजली आदि बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होगी, साथ ही फूडपार्क में उद्योग स्थापना के लिए विभिन्न विभागों की अनुज्ञाएं भी प्राप्त होगी।
प्रदेश में नाॅन कोर सेक्टर के तहत खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में काफी संभावनाएं है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के स्थापित होने से किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त होगा तथा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अनेक युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। उद्योग स्थापना से फल, सब्जी, हर्बल उत्पादों से जिले में ही वेल्यूएडेड प्रोडक्ट का निर्माण होगा।
राज्य सरकार द्वारा इन क्षेत्रों में उद्योग के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं देने हेतु औद्योगिक नीति में कई प्रावधान किए गए हैं। औद्योगिक नीति 2019-24 अंतर्गत स्थापित उद्योगों को ब्याज अनुदान, स्थायी पंूजी निवेश अनुदान, नेट एस.जी.एस.टी. प्रतिपूर्ति, विद्युत शुल्क से छूट, स्टाम्प शुल्क से छूट, मण्डी शुल्क से छूट तथा अन्य अनुदान/छूट/रियायतें विभाग द्वारा प्रदान की जाती है। फूडपार्क में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उद्यमियों को एक रूपये प्रीमियम पर भूमि आबंटित की जाती है।
जिले मे फुड पार्क हेतु निम्न विकासखण्डों मे भूमि हस्तांतरित किये गये है जिसमे विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम चंदनू मे 82.76 हेक्टेयर, विकासखण्ड बेरला के ग्राम सिंगारडीह मे 16.00 हेक्टेयर, विकासखण्ड साजा के ग्राम राखी मे 7.65 हेक्टेयर एवं विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम अकोली मे 12.00 हेक्टेयर भूमि आबंटित किये है।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के.एस. मीणा ने बताया कि जिले के चंदनू ग्राम में प्रथम फेस में 60 एकड़ भूमि में फूडपार्क स्थापना हेतु प्लान बनाया जा चुका है तथा जल्द ही फूडपार्क निर्माण किया जायेगा। चंदनू में एथेनाॅल निर्माण करने वाली कम्पनी सहित विभिन्न कम्पनियां उद्योग स्थापना हेतु विभाग के संपर्क में है।
स्थानीय निवासियों द्वारा भी फूडपार्क स्थापना पश्चात् भूमि अलाॅट करा कर विभिन्न वन आधारित अथवा कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जैसे टमाटर प्यूरी, केचप, च्वयनप्राश, गुड़ उद्योग, मसाला उद्योग, औषधीय आयुर्वेदिक दवाईयां, हर्बल उद्योग, पपीता उत्पाद, बिस्किट, दुग्ध उत्पाद निर्माण जैसी इकाईयां स्थापित की जा सकती है। - बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा 03 जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 प्रकरण मे ग्राम, तहसील बेमेतरा निवासी सतीश कुमार पाण्डेय की पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन अनुर्ती पाण्डेय एवं ग्राम केवांछी निवासी नरसिंह पाटिल की सर्प के काटने सेे मृत्यु होने पर परिजन कैलास पाटिल कोे, तहसील बेरला के ग्राम कुम्हीगुड़ा निवासी हेमराज यादव की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन दयालू यादव को 4-4 लाख रुपए (कुल 12 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
- बेमेतरा : आज गुरुवार 03 दिसम्बर 2020 को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देशन मंे अंर्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस बेसिक स्कूल मैदान के गांधी भवन में गरिमामय तरीके से मनाया गया, कार्यक्रम की शुरूआत अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान के द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया, कार्यक्रम में साजा ब्लाॅक के श्री आत्माराम पटेल एवं उनके मंडली के द्वारा हारर्मोनियम तबला, आदि वाद्य यंत्रों के माध्यम से गीत-संगीत की मनमोहन प्रस्तुती दी गयी।
कार्यक्रम में दिव्यांगजन महिला एवं पुरूषों के लिये पृथक-पृथक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें गोला फेक प्रतियोगिता में महिलाओं मे कु.चन्द्रिका साहु ग्राम-मनियारी एवं पुरूष मे यशवंत साहु ग्राम-देवरी तह. बेरला प्रथम रहे।
छ.ग.लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर श्री परमानंद साहु ग्राम-घोघरा तह. नवागढ़ को शासकीय सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत 20000 रू. की प्रोत्साहन राशि का चेक एवं स्मृति चिन्ह अपर कलेक्टर के द्वारा प्रदान किया गया एवं यशवंत साहु ग्राम-देवरी तह. बेरला के द्वारा आईटीआई में चयन होने पर उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 6000 रू. का चेक एवं स्मृति चिन्ह दिया गया साथ ही उक्त दोनो होनहार विघार्थियों को मेडल पहनाकर पुष्प गुच्छ भेटकर मेडल पहनाकर स्वागत किया गया। आत्माराम पटेल एवं उनके मंडली को गीत-संगीत का मनमोहक प्रस्तुती देने के लिये पुरस्कृत किया गया ।
बेमेतरा ब्लाॅक अध्यक्ष एवं वर्तमान जिलाध्यक्ष श्री रामलाल साहु जी को दिव्यांगजनों के लिए सतत् प्रयत्नशील रहने के लिए एवं उनके अच्छे कार्य के लिये भी पुरस्कृत किया गया, बेमेतरा के दिव्यांगजन श्री सुरेश कुमार साहु जी को बेसिक स्कूल में निःशुल्क पढाने के लिये भी पुरस्कृत किया गया।
अपर कलेक्टर के द्वारा अपने उदबोधन में कहा गया कि दिव्यांगजन अपने मन में किसी प्रकार की शारीरिक कमी की भावना न लाए तो निश्चित रूप से आगे बढने से उन्हे कोई नहीं रोक सकता, प्रशासन की सभी योजनाओं का उन्हे लाभ देने का उद्देश्य, समाज की मुख्य धारा से जोडकर सभी क्षेत्रों में बराबरी का दर्जा देना हैं।
कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर एवं समाज कल्याण की नोडल अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह के द्वारा अपने उदबोधन में बताया गया कि अंर्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाने का मूल उद्देश्य यह हैं कि दिव्यांगजनो को समाज में आम नागरिकों के समान समाजिक आर्थिक एवं राजनिजिक सभी क्षेत्रों मे बराबर का अधिकार मिलना चाहिए। दिव्यांगजनों को सायकल एवं व्हिलचेयर इसलिये नहीं दी जाती हैं कि उन्हे दया और सहारा दे सके बल्कि इस लिए दिया जाता है की वे स्वावलंबी बन सके। एक दिव्यांग की जिन्दगी काफी दुखों भरी होती है, इन्हे प्यार और सम्मान की जरुरत है।
इनके अन्दर भी अपने माता-पिता, समाज व देश का नाम रोशन करने का सपना है। हम सभी को दिव्यांगजनों की बाजार में, बस स्टेशन मे, सीढियां चढ़ते उतरते समय, कतार बनाते समय यथा संभव उनकी मदद करनी चाहियें।
आज अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के इस शुभ अवसर पर इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे समाज से अपील है कि इनका मजाक ना उड़ाये। इन्हे दूसरांे के बाराबर समझें और एक जैसा स्वच्छ माहौल तैयार करे जहां इन्हे क्षणिक भी अनुभव न हो कि इनके अन्दर शारीरिक रुप से कुछ कमी भी है। दिव्यांगजनों को मानसिक सहयोग कि जरुरत है यदि उन्हे वास्तविक शक्ति का अहसास दिलाये जाये तो उन्हे साधारण से कुछ खास बनने में देर नही लगेगी। यदि समाज में सहयोग का वातावरण बने, लोग किसी दूसरे की शारीरिक कमजोरी का मजाक ना उड़ाये तो आगे आने वाले दिनों में हमें साकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकता है।
कार्यक्रम के अंत में अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान द्वारा पांचों दिव्यांगजनों मधु यादव ग्राम-मोहभठा तह. बेरला, सेतू राम यादव ग्राम- रांका तह. बेरला , गौतम साहू ग्राम- डोंगीतराई तह. साजा , रेखा कुर्रे ग्राम - भदौरी तह. नवागढ़, एवं मुकेश साहु ग्राम- मोहभट्ठा तह. बेरला को बैटरी चलित मोट्राईज्ड साईकिल वितरण किया गया। - बच्चों ने लिया आॅनलाईन प्रतियोगिता मे भाग
बेमेतरा : राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार 03 दिसम्बर 2020 को विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की प्रतिभा को निखारने हेतु स्पोर्ट इवेन्ट एवं अन्य कार्यक्रम का आॅनलाईन आयोजन किया गया।
जिसका उद्देश्य इन बच्चो की प्रतिभा का सम्मान एवं उनके कौशलों को उचित मंच प्रदान करना रहा है। उक्त आयोजन में जिले के दिव्यांग बच्चो ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें पेंटिग, रंगोली, स्लोगन, निबंध, भाषण आदि प्रतियोगिता का आॅनलाईन आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विषेश रूप से सहयोग देने के लिए राजीव गांधी शिक्षा मिशन से डी.एम.सी. श्री कमोद सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
उक्त अवसर पर समावेशी शिक्षा प्रभारी एवं चारो विकासखण्ड के बीआरपी (सीडब्ल्यूएसएन) व बच्चो के पालको ने आॅनलाईन प्रतियोगिता में सहयोग दिये।
इस प्रकार उनके क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामना देते हुए खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया। - प्रतिभागी 04 से 10 दिसम्बर 2020 तक करा सकते हैं आॅनलाईन पंजीयन
बेमेतरा : छ.ग. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अनुसार नवा छत्तीसगढ़ के दो वर्ष पूर्ण होने पर 13 नवम्बर 2020 को राज्य भर में एक साथ वर्चुअल मैराथन दौड़ होना तय किया गया था।इस हेतु बेमेतरा जिले के प्रतिभागी भी 04 दिसम्बर से 10 दिसम्बर 2020 तक http://jansampark.cg.gov.in, http://dprcg.gov.in, ttp://www.sportsyw.cg.gov.in पर जाकर प्रतिभागी जनसंपर्क विभाग एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के वेबसाइट में उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीयन आॅनलाईन करा सकते है।
कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किसी भी स्थिति में मैराथन दौड़ के प्रतिभागी, समूह में एकत्रित नही होंगे प्रतिभागी पार्क/मैदान/रोड या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर दौड़ते हुए अपनी 20 से 30 सेकंड का विडियों व फोटो हैशटैग #runwithChhattisgarh के साथ फेसबुक या ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते है फोटो या विडियों अपलोड करने का समय 13 दिसम्बर 2020 को प्रातः 06 बजे से 11 बजे तक है। प्रथम 300 से 500 पंजीयन कराने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु टी शर्ट का वितरण किया जाएगा इसके अलावा इच्छुक धावक भी http://www.sportsyw.cg.gov लिंक मे छ.ग. शासन द्वारा अधिकृत लोगो एवं स्लोगन की तस्वीर आॅनलाइन उपलब्ध है प्रिन्ट आऊट निकाल कर सफेद टीशर्ट में 13 दिसम्बर को दौड़ते हुए अपना विडियों व फोटो उपरोक्त हैशटैग के साथ फेसबुक या ट्वीटर पर अपलोड कर सकते है। - बेमेतरा : प्रदेश के आदिम जाति तथा अनुसुचित जाति विकास विभाग द्वारा अस्पृश्यता निवारण हेतु अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है।योजना नियम 1978 के तहत विवाह करने वाले दम्पत्ति को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 मे दुर्ग जिला निवासी देवेन्द्र कुमार सतनामी ग्राम-मोरिद, पोस्ट-डुडेरा, तह.-पाटन एवं कु. भारती मरार को 2 लाख 50 हजार रु. की राशि स्वीकृत किये गये है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बेमेतरा ने बताया कि समाज में जाति, पाति, ऊंच-नीच के आधार पर अनुसूचित जाति के लोगों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार को समाप्त करने के उद्देश्य से नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम-1955 में अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का प्रावधान किया गया है।
कानून द्वारा विवाह हेतु निर्धारित न्यूनतम आयु प्राप्त अनुसूचित जाति के लड़के अथवा लड़की द्वारा सामान्य वर्ग (संवर्ण) के लड़की अथवा लड़के से विवाह करने पर हितग्राही की पात्रता होगी। योजना के तहत संवर्ण लड़के अथवा लड़की के द्वारा अनुसूचित जाति की लड़की अथवा लड़के से अंतर्जातीय विवाह के साहसिक कार्य हेतु वर्तमान में प्रति जोड़ा ढ़ाई लाख रूपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाने का प्रावधान हैै।
ज्ञात हो कि प्रदेश के आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन संचालित की जा रही है। जिसके अंतर्गत कानून द्वारा विवाह हेतु निर्धारित न्युनतम आयु प्राप्त अनुसूचित जाति के लड़के अथवा लड़की द्वारा सामान्य वर्ग (सवर्ण) के लड़की अथवा लड़के से विवाह करने पर इस योजना का लाभ दिया जाता है। - बेमेतरा : बाल विकास परियोजना बेमेतरा मे रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका नियुक्ति हेतु 04 दिसम्बर से 14 दिसम्बर 2020 तक दावा आपत्ति स्वीकार किया जावेगा।दावा आपत्ति बाल विकास परियोजना कार्यालय बेमेतरा मे कार्यालयीन समय 10ः30 से 5ः30 बजे तक अवकाश को छोड़कर जमा किया जा सकता है। 14 दिसम्बर 2020 की शायं 5ः30 बजे के पश्चात दावा आपत्ति स्वीकार नही किया जावेगा।
- बेमेतरा : जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज, आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज जिनमें अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की पात्रता रखते हैं, उन्हें जानकारी दी गई है कि शिक्षा सत्र 2020-21 में भी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाईट http://mpsc.mp.nic.in/CGPMS पर ऑनलाईन की जा रही है।
आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2020-21 में विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन (नवीन एवं नवीनीकरण) हेतु अंतिम तिथि 30 दिसम्बर 2020 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु अंतिम तिथि 15 जनवरी 2020 तक, सेंशन ऑर्डर लॉक करने हेतु अंतिम तिथि 15 जनवरी 2020 और केवायसी जमा करने हेतु अंतिम तिथि 20 जनवरी 2021 तक निर्धारित की गई है। 20 जनवरी 2021 के प्श्चात किसी भी संस्था की केवायसी स्वीकार नही की जायेगी।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि निर्धारित तिथियों के पश्चात शिक्षा सत्र 2020-21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑफलाईन अथवा ऑनलाईन किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे एवं ड्राफ्ट प्रपोजल अथवा सेंशन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जायेंगे। इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे। - बेमेतरा : प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 दिसंबर से शुरू हो गयी है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार जिले में धान खरीदी हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
जिले में इस वर्ष कुल 102 समितियों के अन्तर्गत 113 उपार्जन केन्द्रों में पंजीकृत 1 लाख 28 हजार 799 किसानों की धान की खरीदी होगी, विगत वर्ष की तुलना मे इस वर्ष 11965 किसानो का नवीन पंजीयन किया गया है।
धान खरीदी के इस महा अभियान में केवल वास्तविक किसानों के वास्तविक रकबे की धान की खरीदी करने एवं धान की अवैध खरीदी को रोकने हेतु जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किये गए हैं।कोरोना को देखते हुए धान खरीदी केन्द्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य तौर पर पालन करने के साथ ही सेनेटाईजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। धान खरीदी केन्द्रों में आने वाले सभी किसानों को भी मास्क का उपयोग करना जरुरी होगा। - कलेक्टोरेट परिसर मे धरना, रैली, जुलूस, आमसभा व प्रदर्शन प्रतिबंधित
बेमेतरा : बेमेतरा जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही जिले में सभा, धरना, रैली, जुलूस के आयोजन पर प्रतिबंध लग गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज धारा-144 लागू करते हुए जारी आदेश में कहा है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) एक संक्रामक बीमारी है।
संक्रमण से बचाव हेतु जिला बेमेतरा में स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियत्रंण में रखने हेतु विभिन्न प्रकार के सभा, घरना, रैली, जुलूस के आयोजन आदि को प्रतिबंधित कर दण्ड प्रकिया संहिता की धारा 144 करने हेतु अनुशंसा किया गया है।
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के प्रतिवेदन से सहमत होकर मुझे यह समाधान हो गया है कि जिला बेमेतरा में सभा, धरना, रैली, जुलूस के आयोजन आदि से लोक प्रशांति विक्षुद्ध हो सकता है, विधिपूर्वक नियोजित किसी व्यक्ति को बाधा या क्षति होने की आशंका है। अतः लोक प्रशांति बनाए रखने के लिए उपरोक्त क्षेत्रों में सभा, समारोह, प्रदर्शन, जुलुस अन्य प्रकार के प्रदर्शनों हेतु प्रतिबंधित किया जाना आवश्यक है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तायल द्वारा धारा-144 दण्ड प्रकिया संहिता में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के 100 मीटर के परिधि मे धरना प्रदर्शन, रैली प्रदर्शन, संभाए, जुलूस, आमसभा, प्रदर्शन आंदोलन एवं अन्य प्रकार के प्रदर्शनों के लिये प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है।
विभिन्न सभाओं, रैली, जुलूस अदि करने के पूर्व संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, कार्यपालिक दण्डाधिकारी से अनुमति लिया जाना आवश्यक होगा तथा आवेदन पत्र मे स्थान, दिनांक एवं समय का उल्लेख करते हुए पूर्ण विवरण दिया जाना आवश्यक होगा।
इस आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता में निहित प्रावधानों के तहत दण्डनीय होगा। यह आदेश पुलिस, सी.आर.पी.एफ. तथा कानून व्यवस्था में लगे कर्मियों पर लागू नहीं होगा। कार्यालय परिसर के 100 मीटर के भीतर 05 से अधिक व्यक्ति एक साथ प्रवेश नही करेंगे। यह आदेश सभी प्रकार के दलों, संगठनों, संघों तथा आमजनता पर लागू होगा। जो जारी तिथि से 02 माह तक प्रभावशील होगा। - बेमेतरा : भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी को कम करने के लिए टीकाकरण एक प्रभावी माध्यम है। टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत नए टीकों की शुरूआत करने हेतु कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन 01 दिसम्बर 2020 को किया गया।
जिसमंे वैक्सीन और कोल्ड चैन की तैयारियांे के संबंध में कार्ययोजना पर चर्चा की गई। टीकों की सही गुणवत्ता बनाए रखने के लिए टीकों का सही रूप से भंडारण करना महत्वपूर्ण है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. शरद कोहाड़े ने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य से जुड़े समस्त व्यक्तियों को टीकाकृत किया जाएगा, जिला बेमेतरा में स्वास्थ्य विभाग, निजी चिकित्सालयों, आयुष विंग, महिला एवं बाल विभाग से जुड़े समस्त कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार किया गया है।
कलेक्टर श्री अनंत तायल ने कोविड-19 टीकाकरण हेतु प्रत्येक कोल्ड चेन उपकरण में तापमान निगरानी, लाॅजिस्टिक की उपलब्धता एवं वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देश दिए। साथ ही साथ राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मलेरिया उन्मूलन हेतु विस्तार से चर्चा की गई जिसमे जिला मलेरिया/सर्वेलंस अधिकारी डाॅ ज्योति जसाठी द्वारा जानकारी दी गई, वर्ष 2012 से आज दिनांक तक प्राप्त मलेरिया व डेंगु प्रकरणो की चर्चा की गई।
उनके द्वारा गठित समिति को बताया गया की वर्ष 2024 तक बेमेतरा जिला को मलेरिया उन्मूलन हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके लिए गठित समिति के सहयोग व उनकी भूमिका के बारे में बताया गया जिसमें मुख्य रूप से विकासखण्ड स्तर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष, पंचायत स्तर पर संरपच व ग्राम स्तर पर ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पोषण समिति द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में मलेरिया उन्मूलन गतिविधि में अपने सहभागिता के साथ-साथ आवश्यक सहयोग जैसे गढ्डे पाटना, नालीयो की सफाई, पेय जल स्त्रोतो के आस-पास जमे हुए पानी की निकासी, बिखरे पड़े टायरो में पानी जमा न होने दे, कुलर, फूलदान में का पानी बदलते रहे, कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस. के. शर्मा ने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कोल्ड चेन और ड्राई स्टोरेज की योजना तैयार की जाएगी। वर्तमान में जिले में कुल 23 कोल्ड चेन प्वाईंट है। साथ ही साथ मलेरिया उन्मूलन हेतु आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास को स्वच्छ व साफ रखे, पानी की निकासी उचित व्यवस्था करे।पानी ठहरेगा जहाॅ, मच्छर पनपेगा वहाॅ।। हमने ठाना है मलेरिया मिटाना है।।


























.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)