- बेमेतरा : छत्तीसगढ़ आबकारी देशी/विदेशी मदिरा व्यवस्थापन नियम के तहत 02 अक्टूबर 2018 दिन शुक्रवार ”गांधी जयंती“ के अवसर शुष्क दिवस घोषित है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने उक्त तिथि को जिले में स्थित समस्त देशी/विदेशी मदिरा सी.एस. -2 (घघ) एवं एफ.एल. - 1 (घघ) एवं मद्य भंडारण भाण्डागार को पूर्णरूप से बंद रखने निर्देशित किया है।
उन्होंने जिले के संभावित अवैध मदिरा अड्डों पर सतत् निगरानी एवं नियंत्रण रखकर मादक पदार्थाें की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित रखने के भी निर्देश दिए है। कलेक्टर ने पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए प्रशासनिक सुविधा अनुसार आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आरक्षकों की ड्यूटी लगाने कहा हैं।
शुष्क दिवस पर मादक पदार्थ की बिक्री की शिकायत प्राप्त होने पर उत्तरदायित्व का निर्धारण कर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। - बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा 05 जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 05 प्रकरण मे तहसील नवागढ़ के ग्राम नांदल निवासी चंद्रिका निर्मलकर की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन विनोद निर्मलकर को, नवागढ़ सुकुलपारा निवासी बलराम की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन अमृत बाई को एवं तहसील नवागढ़ के ग्राम-गोपालपुर निवासी रंजीत सोनवानी की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन मेलाराम सोनवानी को, इसी प्रकार तहसील बेमेतरा के ग्राम कठौतिया निवासी कु. ज्योति ध्रुव की आग मे जलने सेे मृत्यु होने पर परिजन जानकुंवर बाई कोे एवं ग्राम-बंधी निवासी सनत कुमार की पानी मे डूबने सेे मृत्यु होने पर परिजन मंगल मण्डावी को 4-4 लाख रुपए (कुल 20 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
- बेमेतरा : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं लोकसभा निर्वाचन 2019 में लगाये गये वाहनों के किराया भुगतान की कार्यवाही किया जाना है। जिसके लिए बैंक खाता नम्बर एवं आई.एफ.एस.सी. कोड की जानकारी नही देने वाले वाहनों की सूची जिले के वेबसाईट www.bemetara.gov.in पर उपलब्ध कराते हुए 25 अक्टूबर 2020 तक जानकारी मंगायी गयी है।
निर्वाचन शाखा बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 में लगाये गये कुल 312 वाहनों में से 208 वाहनों का 40 प्रतिशत किराया भुगतान आर.टी.जी.एस. के माध्यम से कर दिया गया है।शेष वाहनों के मालिको ने बैंक खाता नम्बर एवं आई.एफ.एस.सी. कोड की जानकारी नही दी है। इसी प्रकार पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 एवं 2018-19 में लगाये गये अनेक वाहनांे के मालिकों ने वांछित जानकारी उपलब्ध नही करायी है, जिसके कारण किराया भुगतान की कार्यवाही लंबित है। ऐसे सभी वाहनों की सूची जिले के वेबसाईट www.bemetara.gov.in में निर्वाचन पोर्टल में उपलब्ध करायी गयी है।
जिसका अवलोकन कर संबधित वाहन मालिक दिनांक 25.10.2020 तक बैंक खाता नम्बर एवं आई.एफ.एस.सी. कोड की जानकारी आर.सी. बुक की छायाप्रति सहित जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा में उपलब्ध करा सकते है अथवा डाॅक/ई-मेल ([email protected]) से भेज सकते है। - बेमेतरा : वरिष्ठजनों का सम्मान हर दिन हर पल हमारे मन मे होना चाहिए, लेकिन उनके प्रति मन में छुपे इस सम्मान को व्यक्त करने के लिए औपचारिक तौर पर एक दिन निश्चित किया गया है। प्रति वर्ष 01 अक्टूबर को ’’विष्व वयोवृद्ध दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष कोविड-19 के दौर में 2020 वयोवृद्ध दिवस का थीम है - Pandemic : do they change how we address age and ageing ? वयोवृद्ध (60 वर्ष या उससे अधिक आयु) का अनुपात कुल आबादी में 7.5 प्रतिशत है। वयोवृद्ध व्यक्तियों हेतु सिनियर सिटीजन एक्ट 2007 लागू किया गया है। इस एक्ट का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के हित का संरक्षण करना, वयोवृद्ध रोगियों हेतु बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वयोवृद्ध कार्यक्रम अंतर्गत वृद्धजनों हेतु निवारक एवं प्रचारक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं जैसे:- नियमित शारीरिक व्यायाम, संतुलित आहार, तनाव प्रबंधन, धुम्रपान एवं तम्बाखु उत्पादों से बचाव आदि सुविधा प्रदान किया जाता है। आयुष्मान भारत अंतर्गत जिला बेमेतरा के समस्त हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर में वृद्धजनों हेतु गैर संचारी रोग अंतर्गत मधुमेह, उच्चरक्त चाप, कैंसर की स्क्रीनिंग कर दवाईयां उपलब्ध कराई जाती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. एस.के. शर्मा ने जानकारी दी है कि जिला बेमेतरा राष्ट्रीय वयोवृद्ध कार्यक्रम अंतर्गत 01 अक्टूबर 2020 को विश्व वयोवृद्ध दिवस के उपलक्ष्य में वृद्धजनों हेतु आॅनलाइन वेबिनाॅर का आयोजन दोपहर 12 से 02 बजे तक किया जायेगा। कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए वेबिनाॅर के द्वारा विशेषज्ञ प्रवक्ता के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधित परामर्श दिया जायेगा।
वेबिनाॅर में प्रवक्ता के रूप में डाॅ. हरवंश सिंह (ई.एन.टी. विशेषज्ञ) के द्वारा वृद्धावस्था में कान की देखभाल, डाॅ. चेतन लाल साहू, (मेडिसिन विशेषज्ञ) द्वारा जीवन शैली से जुडी बीमारियां जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एवं हृदय रोग संबंधी जानकारी, डाॅ. समता रंगारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा वृद्धावस्था में मोतियाबिन्द की शीघ्र पहचान, नेत्र की देखभाल, डाॅ. कमलकांत मेश्राम, दंत चिकित्सक के द्वारा वृद्धावस्था में दांत की देखभाल एवं श्रीमती योगिता देवांगन, फिजियोथेरेपिस्ट के द्वारा स्वस्थ्य जीवन शैली के संबंध में जानकारी दी जायेगी। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के द्वारा बेमेतरा जिले के समस्त युवाओं से आग्रह किया की अपने परिवार के वृद्धजनों को नीचे दिए गए लिंक https://meet.google.com/ina-bjdq-csv से जोडे़ ताकि हमारे परिवार के वृद्धजन स्वास्थ्य संबंधी जानकारी सीधे विशेषज्ञ के माध्यम से प्राप्त कर सके। बुजुर्गो की देखभाल करना अपनी परम्परा एवं संस्कृति का एक अभिन्न अंग है। -
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेरला के ग्राम-खमतराई मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते उक्त गांव को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
ग्राम-खमतराई के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार बेरला श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री संदीप ठाकुर हांेगे।
-
बेमेतरा : भारत सरकार गृह मंत्रालय ने 29 अगस्त 2020 में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण काल में अनलाॅक 4 के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किया गया है। उक्त आदेश में 30 सितम्बर 2020 तक शालाओं को बंद रखे जाने का निर्देश दिया गया है। अतः खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में बच्चों को सूखा चांवल एवं कुकिंग कास्ट की राशि से अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री (दाल, तेल, सूखी सब्जी इत्यादि) वितरित किया जाना है।
सूखा राशन सामग्री वितरण हेतु संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा निम्न निर्देश दिया गया है। मध्यान्ह भोजन योजना के गाइडलाईन के अनुसार कक्षा पहली से 8वी तक के उन बच्चों को जिनका नाम शासकीय शाला, अनुदान प्राप्त अशासकीय शाला अथवा मदरसा-मकतबा में दर्ज है, मध्यान्ह भोजन दिया जाना है।
11 अगस्त 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक कुल 63 शालेय दिवस के लिए सूखा राशन सामग्री का वितरण सुविधानुसार शाला में अथवा घर-घर पहुँचाकर किया जाना है। वितरण के दौरान बच्चों/पालकों के मध्य सामाजिक दूरी बनाये रखना है। सूखा राशन वितरण में बच्चों को चांवल, दाल एवं तेल की मात्रा भारत सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा से कम नहीं होनी चाहिए। बच्चों को प्रदाय किये जाने वाले सामग्रियों को पृथक-पृथक सील बंद पैकेट बनाते हुए प्रति छात्र सभी सामग्रियों का एक बड़ा पैकेट बनाया जाना है।
वितरित की जाने वाली खाद्य सामग्रियां उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए, गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सामग्रियों के पैकिंग के पूर्व एवं पैकिंग के पश्चात के फोटोग्राफ लिया जाना है। सामग्री के ब्रांड से संबंधित फोटोग्राफ एवं सामग्री नमूनार्थ 01 माह तक के लिए रखी जानी है, जिससे किसी प्रकार की शिकायत होने पर गुणवत्ता के संबंध में जांच की जा सके। सूखा राशन के वितरण में प्रत्येक शाला में बच्चों को वितरित होने वाले सामग्रियों की गुणवत्ता एवं मात्रा को सुनिश्चित करने हेतु सामग्री वितरण के लिए कार्ययोजना इस प्रकार बनायी जावे, जिससे सूक्ष्म माॅनिटरिंग की जा सके। सामग्री वितरण हेतु प्रति छात्र शासन द्वारा निर्धारित कुकिंग कास्ट ही प्रदाय किया जाना है।
सूखा राशन वितरण हेतु निर्धारित खाद्य सामग्री एवं उसकी मात्रा निम्नानुसार है:-प्रथमिक शाला हेतु प्रतिछात्र प्रतिदिवस (मात्रा ग्राम मे) चावल-100 ग्राम, दाल-20 ग्राम, आचार-7.93 ग्राम, सोया बड़ी-10 ग्राम, तेल-5 ग्राम, नमक-6.35 ग्राम एवं 63 दिनों हेतु चांवल-6300 ग्राम, दाल-1260 ग्राम, आचार-500 ग्राम, सोया बड़ी-630 ग्राम, तेल-315 ग्राम, नमक-400 ग्राम तथा पूर्व माध्यमिक शाला हेतु प्रतिछात्र प्रतिदिवस (मात्रा ग्राम मे) चावल-150 ग्राम, दाल-30 ग्राम, आचार-11.90 ग्राम, सोया बड़ी-15 ग्राम, तेल-7.94 ग्राम, नमक-9.52 ग्राम एवं 63 दिनों हेतु प्रतिछात्र (मात्रा ग्राम मे) चावल-9450 ग्राम, दाल-1890 ग्राम, आचार-750 ग्राम, सोया बड़ी-945 ग्राम, तेल-500 ग्राम, नमक-600 ग्राम दिया जाना है। - बेमेतरा : कोरोना के प्रकोप से अपने आप को बचाने के लिए फिलहाल छोटे-छोटे उपाय करने होंगे। ये उपाय कारगर साबित हुए हैं और इन्हे अपना कर हम इस महामारी से सुरक्षित रह सकते हैं। घर से निकलते समय जैसे हम और आप चेक करते हैं कि मोबाइल रखा है कि नही और नही होने पर वापस आकर फोन लेकर जाते हैं।
वैसा ही अब मास्क के साथ करना होगा। परिवार के सदस्यों की भी जिम्मेदारी है कि जो भी घर से बाहर जाए उसे मास्क की याद दिलाएं और सही तरीके से मुंह और नाक को ढंक कर पहनने को कहे। गले में मास्क लटकाने से जुर्माने से बच सकते है, लेकिन कोरोना से नहीं। कुछ समय तक मास्क हमारी जिंदगी का हिस्सा बना रहेगा और इससे दोस्ती रखेंगे तो अच्छे दोस्त की तरह हम सबको यह बचाएगा भी।
कपड़े के मास्क को हर बार उपयोग करने के बाद साबुन और एंटीसेप्टिक घोल से धोना जरूरी है। सर्जिकल मास्क एक बार ही पहना जाता है। इसे सही तरीके से डिस्पोज करना भी आवश्यक है। अपने हाथों को साबुन/सेनेटाइजर से धोते रहें। मास्क पहनने के बाद मुंह,नाक को बार-बार न छुएं। दरवाजे आदि खोलते समय उल्टे हाथ का अधिक प्रयोग करेें जिससे संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। - 04 कार्यों के लिए 16 लाख 30 हजार रूपए स्वीकृत
बेमेतरा : जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांवों में 04 कार्याें के लिए 16 लाख 30 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। क्षेत्रीय विधायक तथा प्रदेश के कृषि, पशुपालन एवं जल संसाधन मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत उक्त स्वीकृति दी है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र साजा के विकासखंड साजा अंतर्गत ग्राम गडुवा मे महावीर मंदिर से लेकर नूतन पटेल के घर तक सी.सी.रोड निर्माण कार्य 2 लाख 80 हजार रुपए एवं शीतला मंदिर से मेन रोड तक सी.सी. रोड निर्माण 3 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम डंगनिया मे सामुदायिक भवन निर्माण 05 लाख रुपए, ग्राम पंचायत मौहाभाठा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कार्याें की क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा को बनाया गया है। - बेमेतरा : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से निपटने के लिए आज सोमवार को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल से सौजन्य मुलाकात कर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) बिहान समूह जिला बेमेतरा की महिलाओं ने 62 हजार रुपए का चेक भेंट किया।
-
बेमेतरा : बेमेतरा में रहने वाली श्रीमती कल्याणी शुक्ला वार्ड क्र. 13 सिंघौरी में रहती है। रोजी-रोटी हेतु मै और मेरा बेटा दैनिक मजदूरी का काम करते है। एवं मेरे परिवार का पालन पोषण दैनिक मजदूरी से ही चलता है। श्रीमती कल्याणी शुक्ला कहती है कि हम तो कभी सोचे भी नही थे कि हमारा भी कभी पक्का मकान बन पायेगा।
नगर पालिका बेमेतरा के अधिकारियों एवं वार्ड पार्षद द्वारा वार्ड मे शिविर लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी वार्ड के लोगों को दी गई और योजना के पर्चे बांटे गये। मैंने भी जानकारी प्राप्त कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए आवेदन किया। कुछ दिनो के बाद घर बनाने के लिए नगर पालिका के ओर से स्वीकृति पत्र आया और मैंने अपने घर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया।
आज मुझे यह बताते हुये बहुत खुशी होती है कि, आज मेरेे परिवार के पास पक्का मकान है, जिसमें एक रसोईघर, शयनघर , हाॅल, बाथरूम ये सब सुविधायुक्त हमारा पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है। आज हमारा यह सपना पुरा करने के लिए मैं आवास योजना के लिये नगर पलिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती शकंुतला मंगतराम साहू एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है। - बेमेतरा : कोरोना संक्रमित मरीजों को टेस्ट कराने के बाद अपनी रिपोर्ट एक क्लिक पर मिल जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल सीजीहेल्थ.एनआईसी.इन पोर्टल पर जाकर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति जिसने इस माह की 5 तारीख के बाद कोरोना टेस्ट कराया हो वह अपनी रिपोर्ट देख सकता है और उसका प्रिंट भी ले सकता है।
सीजीहेल्थ.एनआईसी.इन पोर्टल को खोलकर उसके दांए तरफ उपर की ओर ’चेक योर कोविड टेस्ट रिजल्ट’ लिखा आएगा। उसमें क्लिक करने पर उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर पूछा जाएगा जो उसने कोरोना जांच कराते समय दिया हो।मोबाइल नंबर डालने के बाद उस नंबर पर ओ टी पी आएगा ,जिसे पोर्टल में डालने पर आपकी कोविड रिपोर्ट दिखेगी। व्यू योर रिपोर्ट में क्लिक करने पर पूरी रिपोर्ट आ जाएगी जिसे सेव कर के प्रिंट लिया जा सकता है। - कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों और प्रोटोकॉल के पालन के साथ 2 अक्टूबर को होंगे आयोजन
बेमेतरा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष के समापन पर छत्तीसगढ़ राज्य के सभी ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों और जिला पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों और प्रोटोकॉल के पालन के साथ आगामी 2 अक्टूबर को सभी त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के कार्यालय में ये आयोजन होंगे।
राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कल परिपत्र जारी किया है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भेजे परिपत्र में कहा है कि 2 अक्टूबर 2019 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया गया था।
02 अक्टूबर 2020 को साल भर तक चले इस समारोह का समापन होगा। ग्रामीण स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों में गांधी शताब्दी वर्ष के समापन के मौके पर आगामी 2 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
इन कार्यक्रमों में राष्ट्रपिता की मूर्ति या फोटो पर फूल माला अर्पण कर उनके प्रिय भजनों का गान और उनके विचारों पर चर्चा की जाए। परिपत्र में इन आयोजनों के दौरान कोविड-19 से बचने के सभी उपायों और प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। - जिला स्तरीय कंट्रोल कक्ष भी गठित होगा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ में संचालित अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन के सुलभ वितरण और परिवहन सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तरीय ’मेडिकल ऑक्सीजन कंट्रोल कक्ष’ बनाया गया है। इसके बनने से कोविड पीड़ित मरीजों को आसानी से आक्सीजन मिलना सुनिश्चित हो सकेगा। स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव श्री सी आर प्रसन्ना द्वारा इस संबंध में कल आदेश जारी किए गए। जिला स्तर पर भी “मेडिकल ऑक्सीजन कंट्रोल कक्ष” का गठन किया जा रहा है।
राज्य स्तरीय ’मेडिकल ऑक्सीजन कंट्रोल कक्ष’ प्रदेश मे संचालित अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता की नियमित निगरानी करते हुए उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। यह कंट्रोल रूम मेडिकल आक्सीजन के परिवहन में यदि अंतर्राज्यीय परिवहन में कोई समस्या आती है तो भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सेन्ट्रल कंट्रोल रूम से समन्वय कर समस्या का निराकरण भी करेंगे। राज्य स्तरीय समिति में श्री के डी कुंजाम, नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन,श्री वेदव्रत सिरमौर संयुक्त आयुक्त परिवहन विभाग, श्री प्रवीण शुक्ला वाणिज्य एवं उद्याोग, श्री हिरेन पटेल खाद्य एवं औषधि प्रशासन और डॉ वाई के शर्मा स्वास्थ्य सेवाएं सदस्य हैं।
जिला स्तरीय समिति ,जिले स्तर पर मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं निरंतरता सुनिश्चित करेगी और किसी प्रकार की कठिनाई होने पर राज्य स्तरीय समिति से समन्वय कर उसे दूर करेगी। जिला दंडाधिकारी द्वारा महाप्रबंधक उद्योग, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,सहायक औषधि नियंत्रक या औषधि निरीक्षक की समिति गठित कर जिला मेडिकल ऑक्सीजन कंट्रोल कक्ष बनाया जाएगा। -
शांतुदास अब सुकुन की नींद सो रहा है पक्के मकान मे
महल हो या झोपड़ी अपना घर अपना होता है
बेमेतरा : महल हो या झोपड़ी अपना घर अपना होता है, हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि छांव के लिए उसका एक खुद का घर हो। इसी सपने को सरकार द्वारा साकार किया जा रहा है। अनुसुचित जाति वर्ग के 58 साल के शांतु देशलहरे अब खुद के पक्के मकान में रहकर सुकुन की नींद ले रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) गरीब परिवारों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है। शासन की इस महती योजना से लाभान्वित नगर पालिका परिषद बेमेतरा के वार्ड क्र.12 सिघौरी निवासी भूमिहीन शांतु दास का पक्के मकान का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हुआ है। शासन की इस योजना से लाभ पाकर श्री शांतुदास बहुत खुश हैं।
उल्लेखनीय है कि मेहनत मजदूरी से जीवन यापन करने वाला यह परिवार पहले खपरैल के कच्चे घर में रहता था। इस परिवार के सदस्यों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका खुद का एक पक्का मकान होगा। अब उनका सपना प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की वजह से हकीकत बन गया है। मिट्टी और खपरैल की छत वाले मकान में रहने वाला श्री शांतु दास अब सीमेंट कांक्रीट की छत वाले मकान का मालिक बन गया है।
उन्होने बताया कि पहले कच्चे मकान की वजह से उन्हे बारिश ऋतु मे काफी दिक्कत होती थी। सरकार से आवास बनाने के लिए उन्हें 02 लाख 29 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। उनके घर में शौचालय भी बन गया है।
उन्होंने केन्द्र एवं राज्य शासन के इस महती योजना के बारे में बताते हुए कहा कि हम जैसे गरीब परिवारों के लोगों के लिए यह योजना काफी सहारा बन कर आई है, जिसके कारण हमें पक्का मकान दिया गया है। शांतुदास देशलहरे ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला मंगत साहू एवं जिला प्रशासन के प्रति प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्का आवास का लाभ मिलने पर आभार व्यक्त किया है। -
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेमेतरा के ग्राम-बेतर, चंदनू, पेण्ड्री एवं तहसील नवागढ़ के ग्राम-हरदी मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
बेतर, चंदनू एवं पेण्ड्री के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा श्री अजय चंद्रवंशी तथा ग्राम हरदी के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार नवागढ़ श्री लुप्तम साहू एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा हांेगे। तहसील बेरला के ग्राम-करामाल, बोरिया, हसदा, कुसमी, कण्डरका, पाहंदा, बहेरा एवं देवरबीजा मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाए जाने के कारण उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
करामाल, बोरिया, हसदा, कुसमी, कण्डरका, पाहंदा, बहेरा एवं देवरबीजा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री डी.आर.डाहिरे होंगे। इसी प्रकार तहसील साजा के ग्राम-परपोड़ी, पथर्रीकला एवं तहसील थानखम्हरिया के ग्राम-पदमी मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाए जाने के कारण उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम-परपोड़ी एवं पथर्रीकला के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार साजा श्री चंद्रशेखर चंद्राकर तथा पदमी के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार थानखम्हरिया श्री नीलम सिंह पिस्दा एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे।
- बेमेतरा : मुस्कान महिला स्व सहायता समूह द्वारा गौठान अमोरा में किया जा रहा है सब्जी उत्पादन जिला बेमेतरा के बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अमोरा के गौठान में मुस्कान महिला स्व सहायता समूह के द्वारा गौठान में सब्जी उत्पादन का कार्य किया जा रहा है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा के मागर्दशन में प्रमुख रूप से भिंडी, बरबट्टी, करेला, गंवारफल्ली, बैंगन, मिर्च, गोभी भाजी, टमाटर, गेंदे की फूल एवं अन्य सब्जी का उत्पादन शुरू किया गया है। सरपंच ग्राम पंचायत अमोरा श्रीमती सतरुपा वर्मा के विशेष सहयोग से सब्जी उत्पादन कार्य हेतु महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से गौठान मे उत्पादित सब्जी का बाजार में विक्रय कर अपने आय मे बढ़ोत्तरी की जाएगी।
साथ ही सब्जी उत्पादन के बारे में तकनीकी जानकारी भी दी गई, खाद, बीज दवाई समय पर लगाने की विधि, दवाई छिंड़काव एवं अन्य जानकारी समूह के सदस्यों को दिये गये तथा फसल उत्पादन के संबंध में जानकारी दी। जिससे उत्पादित फसलों को बेचकर आय अर्जित हो सके। साथ ही फसल उत्पादन के लिए विस्तृत तकनीकी जानकारी दी गई।
गौठान में मुस्कान महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा अपनी सहभागिता निरंतर बनाये रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जिससे समूह को लाभ होगा। इसके अलावा विकासखण्ड के अन्य गौठान ग्रामों में भी समूह के द्वारा सब्जी उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। - बेमेतरा : राज्य सरकार की बहुआयामी महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना अंतर्गत बेमेतरा जिले में 25 सितम्बर 2020 तक कुल 25349.11 क्विंटल गोबर खरीदी 67 गौठानों के माध्यम से किया जा चुका है। अबतक 21 लाख 59 हजार रूपये का भुगतान किया जा चुका है।
दिनांक 01 सितम्बर से 15 सितम्बर 2020 के बीच 9661.53 क्विंटल की खरीदी का कुल भुगतान राषि 19 लाख 32 हजार कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव के मार्गदर्शन से आॅनालइन कर सीधे पशुपालकों के खातों में राशि हस्तांतरित शुक्रवार 25 सितम्बर 2020 को किया गया।
इस योजना से लाभान्वित ग्रामीण भूमिहीन किसान व महिलाएं अत्यंत प्रसन्न है। ग्राम सांकरा के चरवाहों ने बताया कि इस योजना के माध्यम से प्रतिदिन 800 रू की आमदनी हो रही है। जिससे उसके आर्थिक एवं सामाजिक स्थति में सुधार हो रही है। जिससे वह इस योजना को सरकार के द्वारा ग्रामीण गरीबों के लिए जीवनदायिनी मान रहे है एवं प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे है। - बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा 03 जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
संयुक्त जिला कार्यालय के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 प्रकरण मे तहसील बेरला के ग्राम बचेड़ी निवासी मिलापा बाई की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन बिरेन्द्र कुमार को, तहसील बेमेतरा के ग्राम कठौतिया निवासी कु. योगिता की सर्प के काटने सेे मृत्यु होने पर परिजन मनीष कोे एवं ग्राम-बिरसिंधी निवासी विजय श्रीवास की सर्प के काटने सेे मृत्यु होने पर परिजन तांतूराम को 4-4 लाख रुपए (कुल 12 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। -
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेमेतरा के ग्राम-खण्डसरा मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम-खण्डसरा को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। खण्डसरा के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा श्री अजय चंद्रवंशी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा हांेगे।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश अनुसार कन्टेनमेंट जोन में निम्नानुसार कार्यवाही की जावेगीः- उक्त चिन्हांकित क्षेत्रों अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।
मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जावेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेम्पल इत्यादि जॉच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जावेगा।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तायल द्वारा जारी आदेश में कन्टेनमेंट जोन में केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, प्रवेश एवं निकास सहित क्षेत्र की सेनेटाईजिंग व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य टीम को एस.ओ.पी. अनुसार दवा, मास्क, पी.पी.ई.किट इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन, घरों का एक्टिव सर्विलांस और खण्ड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। - ’राशन-सब्जियों की जमाखोरी और कालाबाजारी पर होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई’
बेमेतरा : कोरोना वायरस के फैलाव से बदलते माहौल के बीच जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चावल-दाल जैसी राशन सामग्रियों और सब्जियों के दाम बढ़ने तथा उनकी कालाबाजारी एवं जमाखोरी की अपुष्ट खबरांे को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने गम्भीरता से लिया है। उन्होंने किसी भी परिस्थिति में अति आवश्यक चीजों को, सामान्य दिनों के दामों से अधिक दाम पर नहीं बेचने की अपील दुकानदारों से की है। कलेक्टर के निर्देश पर लोगों को उचित दामों पर जरूरी चीजें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की टीम गठित की गई है।
कलेक्टर के निर्देश पर जमाखोरी, कालाबाजारी और जरूरी वस्तुओं के दाम नियंत्रण के लिए खाद्य विभाग सहित लाॅजिस्टिक टीम द्वारा सजग रूप से लगातार निगरानी और कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ाई में सभी व्यापारियों से अपना सहयोग देने की अपील की है और राशन, सब्जियों आदि की कालाबाजारी तथा जमाखोरी नहीं करने को कहा है।
श्री तायल ने तहसीलदारों एवं पटवारियों को निर्देशित किया है कि ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में आलू-प्याज, तेल, दाल, चावल, दूध, सब्जी, नमक आदि जरूरी चीजों के दाम नियंत्रित रखें। किसी भी दुकानदार द्वारा अधिक दाम में चीजों की बिक्री की सूचना मिलने पर संबंधित विक्रेता के विरूद्ध विधिसम्मत प्रकरण तैयार कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये हैं कि यदि कोई दुकानदार, संस्थान आवश्यक वस्तुओं को एमआरपी से अधिक दाम में बेचते हुये पाया जाता हैं तो उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता 1860 के तहत् कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने कहा कि लोग बिना किसी घबराहट और शंका-आशंकाओं के अपने घरों में रहें, स्वयं को साफ और स्वस्थ रखें। सामानों की अतिरिक्त खरीदी के लिये दुकानों में भीड़ न लगायें और न ही अतिरिक्त सामान खरीदकर घरों में जमा करें, ताकि बाजार में जरूरी सामान की कमीं न हो। और दूसरे लोगो को सामान आसानी से सामान्य कीमत पर मिल सके। - बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आम जनता से कोरोना वायरस से बचाव के लिये घर पर रहकर हर संभव सावधानी बरतने की अपील की है। कोरोना से बचाव के लिए लागू होने वाले प्रतिबंधों को मानने और जिला प्रशासन के प्रयास को सफल बनाने की अपील लोगों से की है।श्री तायल ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये सबसे बेहतर उपाय घर पर रहकर ही इसके प्रभाव में आने से स्वयं को बचाना ही है। उन्होंने लोगों को अनावश्यक यहाॅं-वहाॅं जाने से बचने तथा सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होकर भीड़ जैसी स्थिति नहीं बनाने की सलाह दी है। कलेक्टर ने कहा है कि हम सभी आपसी सहयोग से घर पर रहकर ही कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ेंगे और कोरोना से जंग जीतेंगे।
श्री तायल ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया सहित अन्य संचार माध्यमों में प्रसारित होने वाली कथित भ्रामक सूचनाओं से भी सावधान रहने की अपील आम नागरिकों से की है। उन्होंने इस तरह की किसी भी सूचना को बिना आधिकारिक पुष्टि के सोशल मीडिया में वायरल नहीं करने की भी सलाह लोगों को दी है। कलेक्टर ने सभी व्यक्तियों से यह अपील भी की है कि अधिक संख्या में लोगों का एक स्थान पर जमाव रोका जाये। अति आवश्यक होने पर ही सामाजिक कार्यक्रमों को सादगीपूर्ण तरीके से एवं कम लोगों की उपस्थिति में आयोजित किया जाये।
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संक्रमित व्यक्ति के निकट में आने से बचें, अपने हाथ साबुन से बार-बार धोते रहें, आॅंख व नाक को छूने से बचें, सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार आने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह लें, खांसते-छींकते समय रूमाल का उपयोग किया जाये तथा हाथ मिलाने से बचें। कलेक्टर ने अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलने, घर से निकलते समय मुंह तथा नाक को मास्क या अन्य किसी कपड़े से अच्छी तरह ढंकने और बाहर पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील बेमेतरा जिलेवासियों से की है। -
बेमेतरा : कोरोना काल मे शासकीय वाहन चालक संघ ने वाहन चालकों का बीमा व अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान करने की मांग राज्य सरकार से किया है साथ ही वाहन चालकों की ड्यूटी भी रोस्टर अनुसार लगाए जाने की गुहार लगाई है। वाहन चालक संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने छत्तीसगढ़ शासन को ध्यानाकर्षण कराया है कि राज्य के प्रत्येक जिलों मे कोरोना महामारी पांव पसार लिया है। जिसके रोकथाम के लिए जिले मे लाॅकडाउन लगाया गया है।
लाॅकडाउन के दौरान कार्यालय कुछ बंद है मगर लाॅकडाउन के दौरान वाहन चालको से हमेशा की तरह कार्य लिया जा रहा है। जबकि शासन ने निर्देश जारी किया है कि सीमित संख्या मे कर्मचारियों से रोस्टर बनाकर कार्य लिया जाए मगर वाहन चालको के प्रति कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। उन्होने प्रदेश सरकार से मांग की है कि कोविड-19 कोरोना महामारी को देखते हुए वाहन चालको की मृत्यु होती है तो शासन द्वारा 50 लाख का बीमा एवं अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान करें साथ ही कोरोना महामारी देखते हुए समस्त अधिकारी ड्यूटी रोस्टर बनाकर वाहन चालको से कार्य लिया जाए जिससे वाहन चालक भी सुरक्षित रहे।
- अशोक और ओमकार को मिला खुद का आसियानाबेमेतरा: हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि छांव के लिए उसका एक खुद का घर हो। इसी सपने को सरकार द्वारा साकार किया जा रहा है। लगभग 40-42 साल के हितग्राही अशोक दास मानिकपुरी एवं ओमकारदास मानिकपुरी अब खुद के पक्के मकान में रहकर सुकुन की नींद ले रहे है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) गरीब परिवारों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है। शासन की इस महती योजना से लाभान्वित बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र के कोबिया वार्ड निवासी भूमिहीन अशोक दास मानिकपुरी एवं ओमकारदास मानिकपुरी का पक्के मकान का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से साकार हुआ है।शासन की इस योजना से लाभ पाकर दोनों नवयुवक बहुत खुश हैं। उल्लेखनीय है कि पेशे से कोटवार अशोकदास एवं उसका भाई ओमकारदास मेहनत मजदुरी से जीवन यापन करने वाला यह परिवार पहले खपरैल के कच्चे घर में रहता था। इस परिवार के सदस्यों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका खुद का एक पक्का मकान होगा। अब उनका सपना प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (शहरी) की वजह से हकीकत बन गया है। मिट्टी और खपरैल की छत वाले मकान में रहने वाला अशोक दास मानिकपुरी एवं ओमकारदास मानिकपुरी अब सीमेंट कांक्रीट की छत वाले मकान का मालिक बन गया है। आवास बनाने के लिए उन्हें 2 लाख 28 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब परिवारों को पक्का मकान दिये जाने की योजना बहुत ही अच्छी है। इससे अति गरीब परिवार अपने आजीविका से सही ढंग से गुजर-बसर करने के साथ सम्मानजनक तरीके से वार्ड में ही निवास कर सकते है। बारिश के दिनों में भी मकान के क्षतिग्रस्त होने की संभावना नही रहेगी। उसने बताया कि उसके पक्का मकान में एक कमरा और परछी भी है। दोनो भईयों के अलावा उनके एक भाई कृष्णादास एवं पिता श्री सान्तुदास मानिकपुरी को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है, उन्होंने केन्द्र एवं राज्य शासन के इस महती योजना के बारे में बताते हुए कहा कि हम जैसे गरीब परिवारों के लोगों के लिए यह योजना काफी सहारा बन कर आई है, जिसके कारण हमें पक्का मकान दिया गया है। दोनों युवकों ने नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती शकुन्तला मंगतराम साहू एवं जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्का आवास दिये जाने पर आभार व्यक्त किया है।
-
बेमेतरा : जिले के विकासखंड बेरला और नवागढ़ के अंतर्गत 08 कार्यों के लिए 32 लाख 15 हजार रूपए की अनुशंसा की गई है। लोकसभा क्षेत्र दुर्ग के सांसद श्री विजय बघेल ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत उक्त कार्यांे की अनुशंसा की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद की अनुशंसा पर विकासखंड बेरला के अंतर्गत ग्राम कंडरका मे मुक्तिधाम मे प्रतिक्षालय व हेण्डपम्प निर्माण के लिए 4 लाख रूपए, भाठासोरही मे चबुतरा निर्माण के लिए एक लाख रुपए, ग्राम सुरहोली मे सामुदायिक भवन मे अहाता निर्माण 03 लाख रुपए, ग्राम गोंडगिरी मे सी.सी.रोड निर्माण महाजन तलाब से रामवर्मा के खलिहान तक 05 लाख रुपए, ग्राम दारगांव मे सांस्कृतिक भवन निर्माण 05 लाख रुपए, ग्राम सांकरा मे यात्री प्रतिक्षालय निर्माण 4.15 लाख रुपए की अनुशंसा की गई है। इसी तरह नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम टेमरी मे सी.सी.रोड निर्माण 05 लाख रुपए, ग्राम अकोली मे सी.सी.रोड निर्माण बलिराम के घर से लक्ष्मण यादव के घर तक 05 लाख रुपए की अनुशंसा शामिल है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला एवं नवागढ़ को उक्त कार्यों का प्राक्कलन मय तकनीकी स्वीकृति एवं नक्सा खसरा ग्राम पंचायत प्रस्ताव के साथ प्रस्तुत करने को कहा है।
- बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रायपुर एवं संचालनालय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) छ.ग. रायपुर कि निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी बेमेतरा डाॅ. यशपाल सिंह ध्रुव ने कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोध प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक उपायों के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि-पूरे दिन गर्म पानी पीना, प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान करना, हल्दी, जीरा, धनिया एवं लहसुन आदि मसालों का भेजन मे प्रयोग करना।
साथ ही 40 ग्राम तुलसी, 10 ग्राम काली मिर्च, 20 ग्राम सांेठ, 20 दालचीनी इन सभी को सुखाकर पाउडर बनाकर हवा बंद डिब्बे मे बंद रख लें और 03 ग्राम पाउडर को 150 मिली. पानी मे उबालें और आधा शेष रहने पर गुनगुना सेवन करें। या फिर 05 ग्राम त्रिकुट पाउडर, 3 से 5 पत्तियां तुलसी 01 लीटर पानी मे डालकर उबालें और आधा शेष रहने पर गुनगुना सेवन करें।
जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि मात्रा-व्यस्क हेतु-30 से 40 मिली मीटर. दिन मे दो बार, बच्चों हेतु (5 वर्ष से अधिक)-10 से 15 मिली. दिन मे दो बार सेवन करें। काढ़ा बनाने मे उपयोग होने वाले घटक द्रव्य शुंठी, मरीच, पिप्पली, गुडुची आदि सम्मिलित है। काढा बनाने की विधि-एक चम्मच क्लाथ मिश्रण को एक कप पानी (100 मिली.) में धीमी आंच पर उबालें। पानी आधा बचने पर छान कर पीयें।
स्वाद हेतु आधा चम्मच गुड़ का प्रयोग भी कर सकते है। काढ़ा को प्रतिदिन दो से तीन बार सेवन करें। गोल्डन मिल्क विधि- 150 मिली. गर्म दुध मे आधा चम्मच हल्दी चूर्ण मिलाकर दिन मे एक से दो बार सेवन करें।