- बेमेतरा : -जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज, आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज जिनमें अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की पात्रता रखते हैं, उन्हें जानकारी दी गई है कि शिक्षा सत्र 2020-21 में भी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाईट http://mpsc.mp.nic.in/CGPMS पर ऑनलाईन की जा रही है। आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती मेनका चंद्राकर ने बताया कि वर्ष 2020-21 में विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन (नवीन एवं नवीनीकरण) हेतु अंतिम तिथि 10 जनवरी 2021 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 तक, सेंशन ऑर्डर लॉक करने हेतु अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 तक एवं शासकीय हेतु 19 जनवरी 2021 तक एवं अशासकीय 23 जनवरी 2021 तक होगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि निर्धारित तिथियों के पश्चात शिक्षा सत्र 2020-21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑफलाईन अथवा ऑनलाईन किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे एवं ड्राफ्ट प्रपोजल अथवा सेंशन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जायेंगे। इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।
-
एसडीएम बेमेतरा को नियंत्रण अधिकारी का दायित्वबेमेतरा: बेमेतरा के निकटवर्ती ग्राम लोलेसरा मे पंथ श्री उग्रनाम साहब स्मृति संत समागम मेले का आयोजन 15 एवं 16 जनवरी 2021 को प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम मे संत महंत एवं श्रद्धालुओं का आगमन होगा। कार्यक्रम स्थल मे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं साथ ही कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान मे रखते हुए कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन कराने हेतु कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी ने एक आदेश जारी कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा को नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किया है। नियंत्रण अधिकारी उक्त दिवस को कण्ट्रोल रुम स्थाापित कराते हुए 24 घण्टे अधिकारी/कर्मचारियांे की ड्यूटी लगाते हुए तथा पुलिस विभाग से आवश्यक समन्वय स्थापित कर कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन सुनिश्चित करने को कहा है। - बेमेतरा : बंधक सतर्कता समिति की बैठक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता मे गुरुवार 07 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभा कक्ष मे आयोजित होगी। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि उक्त बैठक मे बेमेतरा जिले मे बंधक श्रमिकों का सर्वेक्षण किया जाना है। इस बाबत चर्चा एवं विचार विमश होगा।
- बेमेतरा : औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा व्यवसाय सुधार कार्य योजना के तहत श्रम अधिनियमों के सरल अनुपालन एवं श्रम निरीक्षण व्यवस्था मे सुधार की दृष्टिकोण से श्रम विभाग द्वारा एकीकृत वार्षिक विवरणी योजना अधिसूचना 30 मार्च 2016 द्वारा लागू की गई है, इस योजना में विभिन्न श्रम अधिनियमों के अन्तर्गत बनाये गये नियमों के अनुसार विभिन्न प्रपत्रों में किसी कारखाना/स्थापना द्वारा दाखिल किये जाने वाले वार्षिक विवरणियों के बदले एकीकृत वार्षिक विवरणी निर्धारित प्रपत्र में श्रम विभाग के पोर्टल में प्रति वर्ष 30 जून तक आॅनलाईन अपलोड किये जाने का प्रावधान किया गया है। उक्त योजना की समीक्षा किये जाने पर नगण्य कारखानों एवं स्थापनाओं द्वारा निर्धारित समयावधि एकीकृत वार्षिक विवरणी श्रम विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया जाना पाया गया है।उक्त तथ्यों के दृष्टिगत श्रमायुक्त, इन्द्रावती भवन नया रायपुर द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिन कारखानों/स्थापनाओं के द्वारा निर्धारित अवधि 30 जून तक एकीकृत वार्षिक विवरणी अपलोड नही की गई है, उन्हे पुनः एक अवसर देते हुए एकीकृत वार्षिक विवरणी 15 जनवरी 2021 तक अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं, अपलोड नही करने की स्थिति में संबंधित कारखानों/स्थापनाओं के अनुज्ञप्ति/पंजीयन निरस्त किए जाने के संबंध मे निर्देश जारी किए गए हैं।
- बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा एक प्रकरण मे 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील नवागढ़ के ग्राम-मुरकुटा निवासी गुलशन कुमार की पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन दयादास खाण्डे को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
-
बेमेतरा : कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया बेमेतरा में प्रथम बार मखाना की खेती का प्रदर्शन लगाया गया है। जिले में इस तरह का प्रायोगिक प्रदर्शन प्रथम बार किया जा रहा है। डुबान एवं दलदल क्षेत्र के लिए यह बहुत उपयोगी फसल है यह फसल आजकल एक सुपर फुड के रूप में प्रचलित है। अपने पौष्टिक गुणों के कारण इसकी अत्यधिक मांग एवं उपयोगिता है। .

इसके साथ-साथ मखाने का बाजार मुल्य भी अधिक होने के कारण इसकी खेती से बेकार जमीन से अधिक पैसा कमाया जा सकता है। मखाना का पौधा पानी के स्तर के साथ ही बढ़ता है। इसके पत्ते पानी के ऊपर फैले रहते हैं और पानी के घटने की प्रक्रिया शुरू होते ही पानी में लबालब भरे खेत की जमीन पर पसर जाते हंै। तालाब के आलावा साल भर जलजमाव वाली जमीन भी इसकी खेती के लिए उपयुक्त है। किसान मखाना उपजाने के लिए अपने सामान्य खेत का भी इस्तेमाल कर सकते हैं परंतु खेती की अवधि के दौरान उक्त खेत में 6 से 9 इंच तक पानी जमा रहना चाहिए।
किसानों के लिए मखाना की खेती वरदान साबित होगी चूँकि इसकी खेती का उत्पादन प्रति एकड़ 10 से 12 क्विंटल होती है। इसमें प्रति एकड़ 20 से 25 हजार रूपये की लागत आती है जबकि 60 से 80 हजार रूपये की आय होती हैै। कम से कम 4 फीट पानी की आवश्यकता के साथ 15 से 40 किलोग्राम खाद प्रति एकड़ की जरूरत होती है। मार्च से अगस्त तक का समय मखाना की खेती के लिए उपयुक्त होता है। कृषि महाविद्यालय ढोलिया में इस फसल का सफलतम प्रदर्शन लगाया गया है। यह फसल कृषि विज्ञान केन्द्र, धमतरी के प्रमुख वैज्ञानिक श्री एस.एस. चंद्रवंशी के द्वारा प्रदाय किया गया है और उनके देख-रेख में किया जा रहा है। अगर यह फसल बेमेतरा जिले में सफल होती है तो यह दलदल एवं अनुपयोगी जमीन के लिए वरदान साबित होगी । जलीय फसलें जैसे सिंघाड़ा, कमलककड़ी आदि का भी प्रदर्शन महाविद्यालय में लगाया गया है। इच्छुक किसान खेती से संबंधित जानकारी के लिए कृषि महाविद्यालय में संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। - गृहमंत्री ने किया 66 करोड़ 25 लाख रु. के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
बेमेतरा : प्रदेश के गृह जेल एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज बेमेतरा जिले के प्रवास के दौरान ग्राम भोईनाभाठा मे गुरुघासीदास जयंती कार्यक्रम के दौरान लगभग 66 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक श्री आशिष कुमार छाबड़ा ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़, सरपंच भोईनाभाठा श्रीमती ममता पाटिल के अलावा क्षेत्र के अनेक पंच सरपंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
गृहमंत्री ने बेमेतरा तहसील के ग्राम-भोईनाभाठा-पिपरभट्ठा मार्ग से प्राथमिक शाला एवं पूर्व.मा.शाला पिपरभट्ठा मार्ग निर्माण कार्य 19.77 लाख रु. का लोकार्पण किया।गृहमंत्री श्री साहू द्वारा भूमिपूजन किये गये कार्यों मे लोलेसरा-ढोलिया-बिलई- भोईनाभाठा-पिपरभट्ठा-चोरभट्ठी मार्ग (वैकल्पिक बेमेतरा बायपास) लंबाई 12.70 किमी. (वास्तविक लंबाई 15 किमी.) के निर्माण कार्य की पुनः पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति 4998.74 लाख रु., भोईनाभाठा-पिपरभट्ठामार्ग से प्राथमिक शाला तेन्दुभाठा पहंुच मार्ग निर्माण कार्य 19.99 लाख रु., बेमेतरा-चुदनू मार्ग से प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला बावामोहतरा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19.96 लाख रु., बेमेतरा-चंदनू मार्ग से आंगनबाड़ी बावामोहतरा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19.96 लाख रु., मुख्य मार्ग से बस्ती सी.सी. पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19.96 लाख रु. एवं जिला मुख्यालय बेमेतरा के आस-पास के मार्गों के उन्नयन एवं निर्माण कार्य लंबाई 9.125 किमी. (कार्य वर्ष 19-20) 1527 लाख रु. शामिल है। - भोइ्रनाभाठा मे गुरुघासीदास जयंती पर्व मे 66 करोड़ 25 लाख रु. के कार्यों का भूमिपूजन
बेमेतरा : प्रदेश के गृह जेल एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू आज बेमेतरा जिले के ग्राम भोईनाभाठा मे आयोजित गुरुघासीदास जयंती समारोह मे शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि बाबा गुरुघासीदास ने बाबा ने सत्य ही ईश्वर है और ईश्वर ही सत्य है का संदेश दिया। उन्होने सत्य अहिंसा प्रेम का मार्ग दिखाया है हम उनके द्वारा बताये गये, राह पर चल कर समाज एवं देश का विकास करें।
पूर्वजों ने अच्छाई की जो राह दिखाई है उसे जीवन मे उतारें तभी सार्थकता है। गृहमंत्री ने 66 करोड़ 25 लाख रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। समारोह की अध्यक्षता विधायक बेमेतरा श्री आशिष कुमार छाबड़ा ने की।
गुहमंत्री ने लोगों को आने वाले नये साल की अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नया साल सभी के जीवन मे खुशहाली लायें। बीता हुआ वर्ष 2020 वैश्विक महामारी कोरोना के नाम से जाना जायेगा। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से भारत के अलावा पूरी दुनिया 09 माह तक परेशान रही, कोरोना ने आम लोगों की जीवन शैली बदल कर रख दी है।
गृहमंत्री ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि नया साल 2021 और बेहतर होगा और वैश्विक महामारी जल्द ही समाप्त होगी। गृहमंत्री ने ग्राम भोईनाभाठा मे मुख्य सड़क से आंगनबाड़ी पहुंच मार्ग निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। उन्होने लो.नि.वि.विभाग के अधिकारियों को इसका ईस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।
श्री साहू ने सर्वसमाज के लोगों से आव्हान करते हुए कहा कि शादी ब्याह मे बाहरी आडम्बर एवं दिखावा से दूर रहें, समाज की बुराईयों को दूर करें। उन्होने समाज के विकास शिक्षा पर विशेष रुप से जोर दिया।
विधायक श्री छाबड़ा ने कहा कि बाबा गुरुघासीदास ने सत के मार्ग पर चलने की राह दिखाई उनका ध्येय वाक्य था मनखे-मनखे एक समान। बाबा गुरुघासीदास का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे। आज गृहमंत्री के कर कमलों से बेमेतरा की पुरानी मांग लोलेसरा-ढोलिया-बिलई- भोईनाभाठा-पिपरभट्ठा-चोरभट्ठी मार्ग (वैकल्पिक बेमेतरा बायपास) सड़क का भूमिपूजन किया गया।कोरोना के चलते साल 2020 हमें बहुत कुछ सीखा गया। आने वाला नया साल 2021 मे कोरोना महामारी से मुक्ति मिलेगी ऐसी कामना करता हुं। विधायक ने लोगों को नये साल की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़ ने स्वागत भाषण दिया। बाबा गुरुघासीदास ने सत्य, अहिंसा, त्याग, करुणा का पाठ पढ़ाया। बाबा ने सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।शशिप्रभा ने इस कार्यक्रम मे गृहमंत्री के मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल होने पर उनके प्रति आभार जताया। श्री टीआर जनार्दन ने कहा कि बाबा की सीख सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने की रही है। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा-दीक्षा देकर समाज को आगे बढ़ा सकते हैं। समारोह मे जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्ग श्रीमती शालिनी यादव, नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती शकुतला साहू, बंशीलाल पटेल, अविनाश राघव, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा श्री मिथलेश वर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत भोईनाभाठा श्रीमती ममता पाटील, अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बावामोहतरा-चंद्रप्रकाश गायकवाड़ सहित आस-पास के ग्रामीण जन उपस्थित थे। - बेमेतरा : बेरला विकासखण्ड के ग्राम डंगनिया (ख) शिवनाथ नदी से रेत का अवैध परिवहन रोकने के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री संदीप ठाकुर द्वारा मार्ग अवरुद्ध कराया गया।
गौण खनिज के नाम पर पंचायतों को मिलने वाली रायल्टी मे हानि हो रही थी। मार्ग अवरुद्ध होने से अब रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगेगा।
-
राष्ट्रीय युवा दिवस के परिप्रेक्ष्य में जनसम्पर्क विभाग का आयोजन
ऑनलाइन पंजीयन 01 जनवरी से 10 जनवरी तक
100 सर्वश्रेष्ठ स्लोगन को जनसम्पर्क विभाग द्वारा एक-एक हजार रूपए का पुरस्कार
बेमेतरा : स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ और ‘‘छत्तीसगढ़ी युवा‘‘ विषय पर स्लोगन प्रतियागिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी 01 जनवरी से 10 जनवरी 2021 तक जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट http://jansampark.cg.gov.in/, http://dprcg.gov.in में ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।स्लोगन स्व-लिखित होना चाहिए। नकल या कही और से लिए गए स्लोगन में किसी भी विवाद के मामले में प्रतिभागी जिम्मेदार होंगे।
स्लोगन की वर्ण संख्या 250 निर्धारित है। स्लोगन की भाषा छत्तीसगढ़ी, हिन्दी एवं इंग्लिश होगी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित स्लोगन का उपयोग प्रचार-प्रसार हेतु किया जा सकेगा।सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट एवं 100 सर्वश्रेष्ठ स्लोगन को जनसम्पर्क विभाग द्वारा एक-एक हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। - कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। कल शाम कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक मे राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत सभी लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर लिया जावे।
राजस्व अधिकारी मानवीय सहानुभूति बरत कर पीड़ितों को शीघ्र लाभ पहुँचाने की दिशा मे कार्यवाही करें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न राजस्व प्रकरणों पर सिलसिलेवार समीक्षा की।
राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आम जनता व किसानों का राजस्व अधिकारियों से प्रत्यक्ष जुड़ाव होता है, इसलिए सभी अधिकारी और मैदानी कर्मचारी मुस्तैदी से ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए आम जनता की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें। लोगों की समस्याओं के निराकरण में अनावश्यक विलम्ब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा-दुर्गेश कुमार वर्मा, बेरला-संदीप ठाकुर, नवागढ़-श्री जगन्नाथ वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री तायल ने स्पष्ट किया कि नामांतरण के पुराने प्रकरण आगामी तीन माह के भीतर तथा बंटवारे के प्रकरण छह माह तक हर हाल में निराकृत करें। सीमांकन प्रकरणों के निराकरण के लिए हल्का पटवारीवार सूचीबद्ध कर लें और आगामी बैठक तक लंबित प्रकरणों का निराकरण कर लिया जावे।
जिले मे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कम है, इसकी जांच कर प्रकरण दर्ज करें और नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। डायवर्सन के प्रकरणों मे नगर तथा ग्राम निवेश एवं वन विभाग से एनओसी लंबित है ऐसे प्रकरणों की सूची प्रस्तुत करें। मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की आॅनलाईन इण्ट्री करें। कोविड-19 के सेम्पल की जांच हेतु सरपंच से सहायता लेकर प्रगती लायें।
बैठक के दौरान ई-कोर्ट मे दर्ज प्रकरण की समीक्षा, नगरीय क्षेत्रों के अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन, शासकीय विभागों को भूमि आबंटन प्रकरणों की जानकारी, नगरीय क्षेत्रों मे रियायती एवं गैर रियायती दर मे आबंटित भूमि को फ्री होल्ड करना, राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण, नजूल पट्टा निर्माण, राजस्व प्रकरणों का निराकरण-नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, बटांकन, अतिक्रमण हटाने की कार्यचाही डायवर्सन भू-अर्जन की समीक्षा की। राजस्व मद की वसूली-भू-राजस्व, पंचायत उपकर, शाला उपकर, परिवर्तित भूमि का लगान वसूली, नजूल प्रीमियम के संबंध मे जानकारी लेकर इस कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए।
- बेमेतरा : केन्द्रीय साफ्टवेयर www.crsorgi.gov.in के माध्यम से आॅनलाईन पंजीयन करने हेतु आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र के उप रजिस्टार (जन्म मृत्यु) को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आॅनलाईन पंजीयन कार्य को सावधानी पूर्वक करने के निर्देश दिए।

जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र एक वैधानिक दस्तावेज है, जिसका उपयोग बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी ने बताया कि जन्म-मृत्यु, लग्न विवाह-विच्छेद और दत्तक लेने जैसे घटनाओं के अधिकृत पंजीयन से व्यक्ति को उसकी वैधानिक पहचान, राष्ट्रीयता और वैधानिक अधिकारों के लिए जरुरी अधिकारिक दस्तावेजी प्रमाण मिलता है। चुनावी अधिकार, विरासत का दावा, सम्पत्ति हस्तांतरित करने मे, बैंक मे खाता खोलने, पासपोर्ट एवं ड्राईविंग लाइसेंस बनाने मे जरुरी होता है।
जिले मे आॅनलाईन पंजीयन का कार्य वर्ष 2017 से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल के रजिस्टार द्वारा अपने संस्था में हुए जन्म एवं मृत्यु का आॅनलाईन पंजीयन कर रहे हैं एवं सभी नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा अपने नगर क्षेत्र में हुए जन्म मृत्यु का आॅनलाईन पंजीयन कर रहे है।
01 जनवरी 2021 से सभी ग्राम पंचायत स्तर पर घर में हुए जन्म एवं मृत्यु का पंजीयन आॅनलाईन पोर्टल पर करने सभी ग्राम पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान जिला रजिस्टार (जन्म-मृत्यु), एवं जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी राजकुमार ओगरे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस. के. शर्मा, डाॅ. ज्योति जसाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। - बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज बुधवार को बेमेतरा विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) खण्डसरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निरीक्षण किया गया।
ज्ञात हो की प्रदेश सरकार द्वारा खण्डसरा मे लगभग 2 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निमार्ण कराया जा रहा है। उन्होने अस्पताल के निमार्ण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश कुमार वर्मा उपस्थित थे। - जिले मे अब तक 3 लाख 3 हजार 437 मीट्रिक टन धान का उपार्जन
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज बुधवार को जिले के सुदुरवर्ती धान खरीदी केन्द्र ग्राम-दाढ़ी एवं छिरहा धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों में धान की सही तरीके से तौल का अवलोकन किया एवं सभी किसानों के धानों को ढेरी लगाकर ही बारदाने का वितरण कर धान खरीदी करनें के निर्देश, सम्बंधित कर्मचारियों को दिए है।
कलेक्टर ने सही तरीके से स्टैकिंग करनें के साथ ही मास्क एवं सेनेटाइजर का सतत उपयोग करनें की बात कही है। धान खरीदी के नोडल अधिकारियों से वहाँ पर बारदाने की स्थिति एवं वहाँ पर विभिन्न संधारित रजिस्टर का निरीक्षण कर मिलान किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से आत्मीय बातचीत की।
सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले मे मंगलवार 29 दिसम्बर तक 3 लाख 3 हजार 437 मीट्रिक टन धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है। राज्य सरकार के निर्देश पर सप्ताह मे अवकाश के दिनों को छोड़कर सोमवार से शुक्रवार तक धान खरीदी की जा रही है।
-
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ टुरिज्म बोर्ड द्वारा बेमेतरा जिले मे 01 से 03 जनवरी 2021 तक राम-वन-गमन पथ माॅडल (एलईडी स्क्रीन) प्रचार प्रमोशनल वीडियों प्रदर्शन हेतु आडियों सिस्टम आदि युक्त पर्यटन रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार का कार्य किया जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जनवरी को बेतर, दाढ़ी, नवागांवकला, छिरहा, प्रतापपुर, गनिया एवं रात्रि विश्राम नवागढ़। 02 जनवारी को नगर पालिका बेमेतरा, देवरबीजा, साजा, मौहाभाठा, तेन्दुभाठा रात्रि विश्रााम देवकर। 03 जनवारी को सोंढ़, बेरला, सांकरा, हसदा, पिरदा एवं भिंभौरी शामिल है।
कलेक्टर ने जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को पत्र जारी कर रथ वाहन के सुचारु संचालन एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है।
- जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न
बेमेतरा : अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए प्रधानमंत्री का नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम की त्रैमासिक समीक्षा बैठक अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान की अध्यक्षता में आज बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न हुई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी श्री प्रवीण लाटा, सहा. आयुक्त आदिवासी विकास विकास विभाग श्रीमती मेनका चंद्राकर, महाप्रबंधक जिला व्यापार श्री क.े एस. मीणा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री होरीसिंह ठाकुर, सहा.शल्य चिकित्सक पशु चिकित्सा डाॅ.साधना कुर्रे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश कुमार शर्मा, उपस्थित थे।
अल्पसंख्यक सदस्यों में साहिन बानो, जगजीत अजमानी, ईलयास अहमद, अंजुम अली, सैय्यद नवाब अली, अध्यक्ष मुस्लिम समाज, सैय्यद कौशर अली, श्रीमती शबाना परवीन, सलमा शेख, शाहिन बानो, राजूलाल जैन, श्रीमती प्रतिभा गिर इसाई समाज सदस्य उपस्थित थे।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीमती मेनका चंद्राकर द्वारा अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के बारे में बताया गया, इसके तहत अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों हेतु संचालित अल्पसंख्यक प्री. मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति तीनो योजना के लिए वर्ष 2020-21 में प्राप्तांक के 50 प्रतिशत की अनिवार्यता में भारत सरकार, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा शिथिलता प्रदान की गई हैं।
महाप्रबंधक उद्योग विभाग के द्वारा पी.एम.ई.जी.पी.योजना की जानकारी दी गई। पी.एम.ई.जी.पी.योजना में 25 लाख तक लोन की पात्रता होती है, उसमें 35 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। इस योजना के अंतर्गत उद्योग एवं सेवा कार्य के लिए लोन की पात्रता होती है।
अंत्यावसायी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अल्प वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 7 लाख रू.का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा छ.ग.शासन की खुबचंद बघेल योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा आने वाले 5 लाख रू. तक की राशि का स्वास्थ्य ईलाज के लिए प्रावधान है, शासकीय एवं चिहांकित गैर-शासकीय चिकित्सालयों में बी.पी.एल.को 5 लाख रू. एवं अन्य को 50 हजार रू. तक का निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान है। - बेमेतरा : कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सामयिक सलाह दी है कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है, अधिकतम तापमान 27 से 30 अंश सेंटीग्रेड तथा न्यूनतम तापमान 9 से 12 अंश सेंटीग्रेड एवं आर्द्रता 70 से 85 प्रतिशत रहने की संभावना है।
मौसम के अनुकूल पहली सिंचाई बोने के 20 से 25 दिनों के बाद शीर्ष जड़ प्रवर्तन के अवस्था में करना चाहिए। पहली सिंचाई के समय नाइट्रोजन की दूसरी मात्रा की टॉप ड्रेसिंग करना चाहिये। जहां सिंचाई का उत्तम व्यवस्था हो वहां पर मक्के की फसल ली जा सकती है।
इसके लिये बीज दर संकर जातियों का 15 से 20 कि.ग्रा प्रति हेक्टेयर संकुल किस्मों का 20 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर तथा कतार से कतार की दुरी 60 से.मी. एवं पौधे से पौधे की दुरी 20 से 25 से.मी. में बुवाई करें। बीज उपचार ट्राईकोडरम पावडर 6 से 10 ग्राम प्रति कि.ग्रा. एवं एजोस्पाइरिलम तथा पी.एस.बी. कल्चर 5 से 10 ग्राम प्रति कि.ग्रा. बीज की दर उपचारित कर बुवाई करें।
अरहर में फल भेदक कीटो के नियंत्रण हेतु इंडोक्साकार्ब 300 ग्राम 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टर की दर से छिड़काव करें। समय पर बोई गई चने की फसल जब 15 से 20 सेंटीमीटर की ऊँचाई होने या 35 से 40 दिन की होने पर खुटाई अवश्य करें।चना फसल में पहला सिंचाई बुवाई के 40 से 45 दिन बाद करना चाहिए। सरसों में पहली सिंचाई बुवाई के 25 से 30 दिनों के बाद करना चाहिये। पहली सिंचाई फसल बोने के 30 से 40 दिन बाद देना चाहिये एवं पहली सिंचाई के समय नत्रजन के शेष मात्रा का छिड़काव करना चाहिये।
फल सब्जियों की फसलों के लिए सलाह दी गई है कि अधिक ठण्ड की अवस्था में भिन्डी में पीतशिरा रोग की समस्या आती हैं। अतः दैहिक कीटनाशी का छिडकाव करना आवश्यक हैं। बैगन एंव टमाटर की फसल में जीवाणु जनित उकठा रोग के निदान हेतु जो पेड़ मर गए हों उन्हें उखाड़ दें। एक सप्ताह तक सिंचाई नहीं करें।
टपक सिचांई वाली फसलों में प्रकोप कम होता है। कद्दूवर्गीय सब्जियों की अगेती फसल के लिए थैला में पौधे तैयार करें। आम के उद्यान में जमीन से लगी शाखाओं एवं रोग बाधित शाखाओं की कटाई-छटाई करें। अमरुद की तुड़ाई पश्चात बहार उपचार करें।
जिसके लिए गोबर का खाद 20 कि.ग्रा. प्रति पौध, यूरिया 100 ग्राम, पोटाश 150 ग्राम, मैग्नीशियम सल्फेट 40 ग्राम व कैल्सियम 80 ग्राम प्रति पौध देवें। फलदार वृक्षों में फल की मक्खी से बचाव हेतु गुड़ के घोल में इंडोक्साकार्ब कीटनाशक मिलाकर खुले मुंह के बर्तन में भरकर फल उद्यान में जगह-जगह टांगे। फल मक्खी हेतु प्रपंच बाजार से खरीद कर भी प्रयोग किया जा सकता है। - बेमेतरा : लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा शिक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती के संबंध में अभ्यर्थियों से संभाग एवं जिले का प्राथमिकता का क्रम निर्धारण के लिए निर्देशित किया गया था।वर्तमान में बहुत कम संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा प्राथमिकता का क्रम निर्धारण किया गया है। इस कारण से पूर्व के निर्धारित तिथि में वृद्धि की गई है।लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक (सभी विषय) 28 दिसम्बर से वृद्धि कर 7 जनवरी 2020 एवं सहायक शिक्षक (सभी विषय) 31 दिसम्बर के स्थान पर 11 जनवरी तथा सहायक शिक्षक विज्ञान (सभी विषय) का 2 जनवरी से बढ़ाकर 12 जनवरी 2020 की तिथि निर्धारित की गई है।
- बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कल जिले के धान उपार्जन केन्द्र सोंढ़, देवरबीजा एवं पतोरा का आकस्मिक निरीक्षण कर धान उपार्जन के संबंध मे जानकारी ली।
चालू धान खरीदी सीजन के दौरान जिले की 102 सहकारी समितियों के अन्तर्गत 113 धान उपार्जन केन्द्रों मे धान उपार्जन का कार्य किया जा रहा है।
सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले मे सोमवार 28 दिसम्बर तक 2 लाख 84 हजार 509 मीट्रिक टन धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है।
राज्य शासन द्वारा 01 दिसम्बर से खरीदी प्रारंभ की गई थी जो आगामी 31 जनवरी 2021 तक जारी रहेगी। किसानों से धान खरीदी शासकीय अवकाश को छोड़कर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक होगी।
- बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा 07 जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 28 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 07 प्रकरण मे तहसील बेमेतरा के ग्राम-उमरिया निवासी प्रशांत शर्मा की पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन योगिता दुबे, तहसील बेरला के ग्राम-बहेरा निवासी हेमराज साहू की पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन श्यामलाल साहू एवं भानु तुरकाने की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन मनोज तुरकाने, ग्राम-जमघट निवासी झम्मन निषाद की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन लक्ष्मी निषाद, तहसील थानखम्हरिया के ग्राम-किरकी निवासी पुसउ वर्मा की पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन शांतिबाई वर्मा, ग्राम बेलगांव निवासी दीपक साहू एवं पूनम साहू की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन संतोषी साहू, इन सभी को 4-4 लाख रुपए (कुल 28 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
-
बेमेतरा : जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक बुधवार 30 दिसम्बर 2020 को दोपहर 12 बजे कार्यालय कलेक्टर बेमेतरा के सभाकक्ष मे आयोजित की गई है।
बैठक मे अल्पसंख्यकों के सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए प्रधानमंत्री का नवीन 15 सुत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की जावेगी।
-
बेमेतरा : अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों हेतु संचालित अल्पसंख्यक प्री. मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति तीनो योजना के लिए वर्ष 2020-21 में प्राप्तांक के 50 प्रतिशत की अनिवार्यता में भारत सरकार, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा शिथिलता प्रदान की गई हैं।
आदिम जाति तथा अनुसुचित जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जिले के डीईओ, बीईओं, आईटीआई एवं शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्याें को पत्र जारी कर शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही करने को कहा है।
- बेमेतरा : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर एवं सी.बी.एस.सी. बोर्ड हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल में मेरिट चयन सूची अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना वर्ष 2020-21 में भुगतान किए जाने हेतु जिलावार/कक्षावार/बोर्डवार मेरिट सूची योजना की जानकारी आवेदन पत्र प्रारूप आदि महत्वपूर्ण जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाईट शिक्षा डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन (shiksha.cg.nic.in) तथा एडुपोर्टल डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन (eduportal.cg.nic.in) एवं छात्रवृत्ति पोर्टल स्कूलस्कॉलरशिप डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन (schoolscholarship.cg.nic.in) के होम पेज से प्राप्त की जा सकती है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ले बताया कि डीईओ कार्यालय मे आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2021 निर्धारित है। अंतिमतिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर विचार नही किया जावेगा।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों/प्रचार्यों तथा मेरिट में आए चयनित प्रात्र विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ आवेदन पत्र प्रारूप सत्र 2020-21 के साथ आवश्यक समस्त प्रमाण पत्र तथा छ.ग. का स्थायी जाति प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक की स्पष्ट छाया प्रति, 10वीं, 12 वीं के विद्यार्थियों की स्थिति में महाविद्यालयीन संस्था के प्राचार्य/प्रमुख के हस्ताक्षर व संस्था में अध्ययन के प्रमाण हेतु जमा की गई फीस की रसीद की छाया प्रति के साथ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियत तिथि के पूर्व आवेदन प्रस्तुत किए जाने सूचित किया गया हैं। उक्त योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशि प्रत्येक विद्यार्थियों को पन्द्रह हजार रूपए दिए जाने का प्रावधान है। - बेमेतरा : जिले के राजस्व अधिकारियांे की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार 30 दिसम्बर को शाम 4 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित की गई है। कलेक्टर ने अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।
- बेमेतरा : कोरोना संक्रमण से हो रही मौतांे को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। लेकिन लोगों द्वारा लापरवाही बरतने के कारण मृत्यु के आंकड़े बढ़ रहे हैं।राज्य स्तरीय डेथ आडिट में यह जानकारी सामने आई कि 11 से 17 दिसंबर के मध्य अस्पताल में भर्ती होने के 24 घंटे के अंदर ही उस सप्ताह हुई कुल मृत्यु की 28प्रतिशत मृत्यु हुईं क्योंकि लक्षण नजर आने के बाद भी लोग कोरोना की जांच नही करवा रहें और ििस्थत बिगड़ने पर ही अस्पताल पहुंचते हैं।
इस दौरान 12 प्रतिशत मृत्यु 48 घंटों के अंदर एवं 6 प्रतिशत 2-3 दिनों के अंदर हुई।ु उूम्र वार आंकडों के अनुसार 60 वर्ष से मरीजों में केस फेटलिटी रेट 4.45 था, जबकि 45-59 उम्र मे यह 0.92 था।इसीलिए डाक्टर बार-बार समझाइश दे रहे हैं कि बुजुर्गों का अत्यधिक ख्याल रखा जाए और सर्दी, बुखार, थकान ,उल्टी-दस्त,भूख न लगने आदि के लक्षण दिखने पर तुंरंत जांच कराएं। दवाई दुकान से स्वंयं दवाई लेकर न खाएं।


























.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)