-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बिहान योजना अंतर्गत कार्य कर रही बीमा सखी द्वारा जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत बीमा सखी द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की जानी चाहिए, क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक ललिता निषाद के परिवार को 2 लाख रुपये का बीमा क्लेम दिलाने में मदद की है। यह राशि उनके नॉमिनी पति सुकालू निषाद को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, शाखा कोदवा से प्राप्त हुई। बीमा सखी द्वारा इस प्रकार के प्रयासों से आपदा के समय परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिलती है, जो समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।बीमा सखी द्वारा किए गए इस प्रयास से ललिता निषाद के परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिली है, जो कठिन समय में उनके लिए सहारा साबित होगा। आपदा या संकट की स्थिति में ऐसी योजनाओं से मिलने वाली सहायता परिवार को पुनःस्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। बीमा सखी के इस सराहनीय कार्य ने यह सुनिश्चित किया कि परिवार को सही समय पर आर्थिक मदद मिल सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मनखे-मनखे एक समान के सिद्धांत से सम्भव है समाज में समरसता - खाद्य मंत्री श्री बघेलमंत्री श्री बघेल ने ग्राम पंचायत दर्री मे सीसी रोड के लिए 10 लाख रूपये की घोषणा कीसमाज सुधार, शिक्षा और सामाजिक एकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वालों को किया गया सम्मानितअंतर्जातीय विवाह योजनांतर्गत ढाई-ढाई लाख के सौपे चेकबेमेतरा : आज बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवा गढ़ के *ग्राम पंचायत दर्री में परम पूज्य गुरु घासीदास बाबाजी की स्मृति में सर्वजन हितार्थ एवं अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का उद्देश्य समाज में समानता, सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देना था। सर्वसमाज के साथ सामूहिक भोज में मंत्री और अतिथियों ने साथ में भोजन किया। खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने मुख्य अतिथि की आसंदी से उद्बोधन में गुरु घासीदास जी द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को स्मरण किया और उनके समाज सुधार के योगदान पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास जी ने समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव, अस्पृश्यता, और अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी। उन्होंने समानता, सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर आधारित समाज की स्थापना का संदेश दिया, जो आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने परम पूज्य गुरु घासीदास बाबाजी के आदर्शों और शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए समाज में समानता, भाईचारा और सद्भाव को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास ने हमेशा जातिगत भेदभाव, अस्पृश्यता और अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई और एक ऐसे समाज का सपना देखा जहां सभी लोग समान हों और सभी के साथ न्याय हो। उन्होंने शिविर में पंथी पार्टी को धन्यवाद दिया और उनकी सराहना की, क्योंकि पंथी पार्टी ने गुरु घासीदास बाबाजी के आदर्शों और गुणों को देश-विदेश तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।समरसता शिविर में अपने संबोधन के दौरान खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने गुरु घासीदास जी के प्रसिद्ध सिद्धांत "मनखे-मनखे एक समान" का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि यह महान संदेश हर इंसान की समानता और मानवता को सबसे ऊपर रखने का प्रतीक है। मंत्री ने समझाया कि गुरु घासीदास जी ने समाज में फैले जातिगत भेदभाव, ऊँच-नीच, और असमानता के खिलाफ जीवनभर संघर्ष किया और उन्होंने यह संदेश दिया कि हर व्यक्ति, चाहे उसकी जाति, धर्म, या सामाजिक स्थिति कुछ भी हो, एक समान है।
मंत्री श्री बघेल ने इस सिद्धांत पर जोर देते हुए कहा कि "हम सभी एक हैं" का अर्थ यह है कि हम सभी इंसान हैं और हमें एक-दूसरे के प्रति समान आदर और सम्मान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में समरसता तभी स्थापित हो सकती है जब हम हर व्यक्ति को समान दृष्टि से देखें और किसी भी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करें। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे गुरु घासीदास जी के इस महत्वपूर्ण संदेश को अपने जीवन में अपनाएं और समाज में समानता और एकता को बढ़ावा दें। मंत्री ने कहा कि एकजुटता और समभाव के बिना समाज का समग्र विकास संभव नहीं है, और यही "मनखे-मनखे एक समान" का सच्चा अर्थ है।
मंत्री ने शिविर के महत्व पर कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में जागरूकता फैलाने और लोगों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे गुरु घासीदास के सिद्धांतों का पालन करें और समाज में व्याप्त असमानताओं को खत्म करने के लिए सक्रिय रूप से भाग लें। अपने उद्बोधन के अंत में, खाद्य मंत्री ने आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और समाज में समरसता और समानता के संदेश को फैलाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम मे खाद्य मंत्री श्री बघेल ने ग्राम पंचायत दर्री मे सीसी रोड व सौन्दर्यकरण के लिए 10 लाख रूपये की घोषणा की | इसके साथ ही बताया की मुक्तिधाम निर्माण की की स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है | पंथी दल के प्रथम द्वितीय और तृतीय को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि दी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम वाले को भी पुरस्कार दिया गया |
इस मौके पर गुरु घासीदास लोककला एवं नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया , जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा गुरु घासीदास के आदर्शों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी । इसके साथ ही विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं, और सम्मान समारोह भी आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल लोगों को एकजुट करना है, बल्कि समाज में व्याप्त अस्पृश्यता और भेदभाव को समाप्त करने के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। शिविर में अंतर्जातीय विवाह योजनांतर्गत जितेंद्र कुमार-मंजु निषाद और नेल्सन जांगड़े-मोनिका साहू को ढाई-ढाई लाख रुपये के चेक और प्रशस्ति पत्र सौपा। उन व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने समाज सुधार, शिक्षा और सामाजिक एकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया । यह आयोजन गुरु घासीदास के आदर्शों को प्रसारित करने और उनके संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का प्रयास है, जिससे सामाजिक सुधार और समानता को प्रोत्साहन मिले।
समरसता शिविर के दौरान कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि गुरु घासीदास ने समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किया और लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उनके सिद्धांतों ने समाज में नई चेतना का संचार किया और सामाजिक एकता और समरसता को बढ़ावा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि गुरु घासीदास के जनकल्याणकारी कार्य न केवल उनके समय में बल्कि आज भी हमें एक सशक्त, समान और भेदभाव रहित समाज की दिशा में काम करने की प्रेरणा देते हैं। कलेक्टर ने गुरु घासीदास के दिखाए मार्ग पर चलने और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम मे पूर्व विधायक अवधेश, जिला पंचायत सदस्य बिंदिया मीरे, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू लता रात्रे, जिला पंचायत सदस्य अंजू बघेल ,जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद अग्रवाल, एडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज, अपर कलेक्टर श्री अनिल वाजपेयी, एसडीएम प्रकाश गोड़, जनपद सीईओ सहित अनुयायी,विभिन्न समाज के लोग,जिला स्तर के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे | -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
धान उठाव व लंबित भुगतान, प्रकरणों का जल्द हो निराकरण - श्री बघेलकिसानों के हितों की सुरक्षा के लिए मंडियों और खरीदी केंद्रों पर पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो - खाद्य मंत्रीबेमेतरा : छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने आज नवागढ़ ब्लॉक के जनपद पंचायत सभागृह में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में संचालित शासन की कल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों की समीक्षा की। इस बैठक में उन्होंने खाद्य विभाग और उससे जुड़े विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। इसमें खाद्य वितरण प्रणाली, सरकारी योजनाओं की प्रगति, अनाज भंडारण और वितरण, सब्सिडी की स्थिति, और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सभी योजनाओं और परियोजनाओं का कार्यान्वयन सही ढंग से हो रहा है और आम जनता को समय पर लाभ मिल रहा है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि हर स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे, ताकि खाद्य आपूर्ति और वितरण प्रणाली में कोई बाधा न हो।इस समीक्षा बैठक के दौरान, कई नीतिगत निर्णय भी लिए गए, जिनका उद्देश्य खाद्य सुरक्षा और जनकल्याण को और अधिक प्रभावी बनाना है। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, एडीएम प्रकाश भारद्वाज, अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, जिला पंचायत सदस्य बिंदिया मीरे, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू लता रात्रे, एसडीएम प्रकाश गोड़, जनपद सीईओ सहित जिला स्तर के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे |
मंत्री दयालदास बघेल ने सभी अधिकारियों को सजगता और संवेदनशीलता के साथ लोगों की समस्याओं के निराकरण और शासन की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) स्वास्थ्य सेवायें की जानकारी वित्तीय वर्ष 2023-24, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) स्वास्थ्य सेवायें की जानकारी अधिकारियों ने मुहैया कराई | इसके अलावा दयालदास बघेल ने महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जिला पंचायत अंतर्गत होने वाले सभी कार्य, कृषि विभाग की समस्त जानकारी के साथ श्रम विभाग अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की |समीक्षा बैठक में खाद्य मंत्री श्री बघेल ने कहा कि ग्रामीणों की राजस्व प्रकरण एवं जमीन संबंधित समस्याओं का मौके पर निराकरण होना चाहिए। उन्होंने विवादित, अविवादित सीमांकन आदि प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की तैयारियों, खाद बीज की उपलब्धता एवं उठाव की जानकारी लेकर लंबित भुगतान और प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए।
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने धान खरीदी के समय किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने देने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि खरीदी प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शी तरीके से चले, ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। मंत्री दयालदास बघेल ने धान खरीदी के समय किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने देने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि खरीदी प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शी तरीके से चले, ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।मंत्री ने यह भी जोर दिया कि समय पर धान का भुगतान हो और तौल प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो। किसानों के हितों की सुरक्षा के लिए उन्होंने मंडियों और खरीदी केंद्रों पर निगरानी व्यवस्था को और मजबूत करने के आदेश दिए, ताकि दलालों और बिचौलियों की गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके। बैठक के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलना चाहिए और किसी भी तरह की शिकायत का तुरंत समाधान किया जाने के निर्देश दिए |
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने जिले में हो रहे अवैध नशीली पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर सख्त रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। हाल ही में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान, मंत्री ने अधिकारियों को इस मुद्दे पर विशेष ध्यान देने और सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध नशीली गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और जो भी इसमें संलिप्त पाए जाते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्थानीय प्रशासन, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों को मिलकर काम करने और नशीली पदार्थों के तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए भी कहा।
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल हाल ही में लोक निर्माण विभाग के कुछ कार्यों को लेकर नाराजगी जताई। जिले की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने पाया कि कई परियोजनाएं निर्धारित समय पर पूरी नहीं हो रही हैं, और कुछ मामलों में निर्माण की गुणवत्ता भी खराब है। मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि वे लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और सुनिश्चित करें कि विकास कार्य समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे हों। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार या अनियमितता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विभाग को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करना चाहिए ताकि जनता को इसका सीधा लाभ मिल सके ।
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने पीएचई विभाग से पाइपलाइन परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की मांग की है। जिले की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने जल आपूर्ति से संबंधित योजनाओं और पाइपलाइन निर्माण की धीमी गति पर चिंता जताई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पाइपलाइन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि जनता को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि पाइपलाइन बिछाने के कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और जहां भी देरी हो रही है, वहां पर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएं | समीक्षा बैठक में शासकीय कार्यों से संबंधित जनता की शिकायतों को अधिकारियों के समक्ष रखा।
उन्होंने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे तुरंत आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें और ऐसी प्रणाली विकसित करें जिससे शिकायतों का त्वरित समाधान हो सके। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को यह भी चेतावनी दी कि जनता की उपेक्षा या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसमें संलिप्त किसी भी कर्मचारी या अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाने और नियमित रूप से शिकायतों की समीक्षा करने पर जोर दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारतीय थल सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा 04 दिसम्बर 2024 से 12 दिसम्बर 2024 तक रायगढ़ नगर में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस थलसेना अग्निवीर भर्ती के लिए अप्रैल 2024 में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। सी.ई.ई में उत्तीर्ण युवाओं के श्शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं अन्य प्रक्रियाओं का आयोजन 04 दिसम्बर 2024 से 12 दिसंबर 2024 तक रायगढ़ स्टेडियम, रायगढ़ में किया जा रहा है।बेमेतरा जिले के युवाओं के श्शाररिक दक्षता परीक्षा के लिए 07 दिसम्बर एवं 11 दिसंबर 2024 की तिथि निर्धारित है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दी गया है। जिसमें श्शारीरिक परीक्षा तिथि व समय का उल्लेख किया गया है। बेमेतरा जिले के अभ्यर्थियों के लिए 07 दिसम्बर 2024 को मंगल भवन, कबीर चौक, रायगढ़ एवं 11 दिसम्बर 2024 को नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में रुकने की व्यवस्था की गई है। इस हेतु प्रभारी अधिकारी श्री राकेश मिश्रा, मोबाईल न. 9340372532 एवं प्रभारी अधिकारी श्री संजय यादव मोबाईल न. 6260020774 से संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष मे स्थानीय निर्वाचन संबंध मे राजनीतिक दलों की बैठक उपरांत कलेक्टरेट परिसर में स्थित वेयरहाउस का विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया। यह निरीक्षण चुनाव से संबंधित सामग्री, जैसे ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल) की सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया।राजनीतिक दलों के नेताओं ने वेयरहाउस में रखी गई सामग्री की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वेयरहाउस की सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने उन्हें बताया कि सभी ईवीएम और अन्य चुनाव सामग्री सुरक्षित हैं और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से उनकी निगरानी की जा रही है। निरीक्षण के बाद, राजनीतिक दलों ने संतोष जताया और आश्वासन दिया कि वे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरी तरह से सहयोग करेंगे।
कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वेयरहाउस के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामकृष्ण साहू भी मौजूद थे। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सुरक्षा व्यवस्था और चुनाव सामग्री की निगरानी के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आश्वस्त किया कि सभी चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होगी। एसपी रामकृष्ण ने वेयरहाउस की सुरक्षा को लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया कि पूरे परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और सुरक्षाबलों द्वारा नियमित निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके।इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, निर्वाचन के अधिकारी कर्मचारी, भाजपा से जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, मोतीलाल मोन्टी साहू, योगेश वर्मा, नीतू कोठारी, नधमल कोठारी, मूलचंद शर्मा कांग्रेस के नवीन ताम्रकार, तारण सिंह राजपूत, अजय राज सेन, भीखम साहू, हरीश साहू, राजू साहू, बहुजन समाज से जिला उपाध्यक्ष हरिप्रसाद साहू, आदि उपस्थित थें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्थानीय निर्वाचन निष्पक्षता, पारदर्शिता और सुचारू संचालन हमारा उद्देश्य - कलेक्टरबेमेतरा : नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के सुचारू संचालन के संबंध में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष मे राजनीतिक दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य चुनाव की निष्पक्षता, पारदर्शिता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करना था। कलेक्टर ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव संबंधी तैयारियों, आचार संहिता के पालन, और मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सहयोग की अपील की।बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, जिसमें मतदाता सूची का सत्यापन, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, ईवीएम और वीवीपैट के इस्तेमाल का प्रशिक्षण, और मतदान के दिन की व्यवस्थाएं शामिल थीं। कलेक्टर ने यह भी जोर दिया कि सभी राजनीतिक दल आचार संहिता का पालन करें और चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या कानून-व्यवस्था की समस्या से बचें।
स्थानीय चुनाव के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने चुनाव के दिन सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़ी तैयारी का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए व्यापक सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा, गश्ती दलों को सक्रिय रखा जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके। चुनाव के दिन यातायात व्यवस्था भी सुचारु रहेगी और किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस बैठक में सभी दलों से सुझाव और शिकायतें भी सुनी गईं, जिन्हें कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए सभी दलों से सहयोग की उम्मीद जताई गई, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता का विश्वास कायम रहे। बैठक मे भाजपा से जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, मोतीलाल मोन्टी साहू, योगेश वर्मा, नीतू कोठारी, नधमल कोठारी, मूलचंद शर्मा कांग्रेस के नवीन ताम्रकार, तारण सिंह राजपूत, अजय राज सेन, भीखम साहू, हरीश साहू, राजू साहू, बहुजन समाज से जिला उपाध्यक्ष हरिप्रसाद साहू, आदि उपस्थित थें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता व श्रीमती निधि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा की उपस्थिति में आगामी नेशनल लोक अदालत 14 दिसम्बर 2024 के संबंध में समस्त बैंक अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में बैंक अधिकारीगण को नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन एवं चेक बाउंस के प्रकरणों को समय-सीमा में चिन्हांकित कर निराकरण हेतु प्रस्तुत करने एवं नोटिस तामिली कराने का निर्देश दिया गया।अधिकारीगण को यह भी कहा कि ऐसे विशेष प्री-लिटिगेशन मामलें जिनमें नोटिस तामिल से पक्षकार यदि बच रहे है तो उनकी सूची बनाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के माध्यम से क्षेत्राधिकार के थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर पक्षकारों के साथ सौहार्दपूर्ण रूप से राजीनामा कराने का प्रयास किया जा सकता है। अध्यक्ष द्वारा पक्षकारगण के मध्य विवाद को वैकल्पिक समाधान के तहत सम्भावनाओं को तलाश करते हुए पक्षकारों की दिन-प्रतिदिन प्री-सीटिंग कर लोक अदालत में उनके मध्य राजीनामा किये जाने का यथा संभव प्रयास किये जाने का निर्देश भी दिया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले में 07 दिसम्बर 2024 से 24 मार्च 2025 तक चलेगा टीबी रोग की पहचान एवं उपचार अभियानबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष मे टीबी मुक्त भारत के उद्देश्य को साकार करने के लिए शपथ लिया गया। विभिन्न सरकारी और सामाजिक संगठनों द्वारा कई स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को प्रेरित करने के लिए टीबी मुक्त भारत शपथ का आयोजन किया जाता है। इस शपथ के दौरान, लोग प्रतिज्ञा करते हैं कि वे टीबी की रोकथाम, निदान और उपचार के लिए जागरूकता फैलाएंगे और जरूरतमंदों की मदद करेंगे।साथ ही, वे टीबी के मरीजों से भेदभाव न करने और उन्हें उचित सहायता प्रदान करने का संकल्प लेते हैं। ’’निक्षय निरामय छत्तीसगढ़’’ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान जिले में 07 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य तपेदिक (टीबी) के मरीजों की पहचान करना और उन्हें समय पर उपचार प्रदान करना है, जिससे छत्तीसगढ़ को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा सके।
इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें घर-घर जाकर टीबी के लक्षणों की पहचान करेंगी और संदिग्ध मामलों की जांच करवाकर उनका उचित उपचार शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, टीबी से जुड़े मिथकों और गलतफहमियों को दूर करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे। इस अभियान के तहत, टीबी के मरीजों को मुफ्त दवाइयां और उपचार सुविधाएं प्रदान की जाएगी, साथ ही निक्षय पोषण योजना के तहत उन्हें पोषण संबंधी सहायता भी दी जाएगी। ’’निक्षय निरामय छत्तीसगढ़’’ अभियान राज्य के सभी जिलों में लोगों को टीबी से बचाने और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करने की एक महत्वपूर्ण पहल है।
जिले मे 100 दिवसीय सघन अभियान के तहत क्षयरोग, कुष्ठ रोग, और वृद्धावस्था से संबंधित जागरूकता और उपचार के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। इस व्यापक पहल का उद्देश्य इन बीमारियों से प्रभावित लोगों की पहचान करना, उन्हें समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान करना और इन रोगों के प्रति जागरूकता फैलाना है। छय रोग (टीबी) अभियान, इस अभियान के अंतर्गत तपेदिक (टीबी) के लक्षणों की पहचान, जांच और उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर संभावित मरीजों की पहचान करेंगे और आवश्यक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, टीबी के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि समय रहते बीमारी का पता चल सके और उचित इलाज किया जा सके। टीबी (तपेदिक) एक संक्रामक रोग है, जिसे सही समय पर पहचान कर और इलाज करके पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। टीबी मुक्त भारत के लिए, सभी नागरिकों का सहयोग और जागरूकता जरूरी है। इस शपथ के माध्यम से, लोग इस मिशन में अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं ताकि 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल किया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बिहान योजना अंतर्गत कार्य कर रही बीमा सखियों द्वारा जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना के तहत कुल 3 परिवारों को बीमित राशि दिलाने हेतु सराहनीय कार्य किया गया। इसके तहत ग्राम पंचायत मुरता से (मृतक) शांति साहू के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा क्लेम की राशि 2 लाख उनके (नॉमिनी) जगदीश साहू (पति) को प्राप्त हुए। ग्राम पंचायत बघुली से (मृतक) रोहनी सिन्हा के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि 2 लाख उनके (नॉमिनी) भूपेंद्र सिन्हा (पति) को प्राप्त हुए, एवं ग्राम पंचायत नांदल से (मृतक) संतोष यादव के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि 2 लाख उनके (नॉमिनी) रामखेलावन यादव (पिता) को प्राप्त हुए। उपरोक्त क्लेम की राशि का वितरण भारतीय स्टेट बैंक शाखा नवागढ़ से किया गया।
बीमा सखियों ने इन परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई, जिससे आपदा के समय में उन्हें मदद मिल सके। बीमा सखियों ने जिन परिवारों को बीमित राशि दिलाई है, उन्होंने यह सुनिश्चित किया है, कि यह राशि उचित और लाभकारी कार्यों में उपयोग हो। इस बीमित राशि का सदुपयोग करके परिवार अपने वित्तीय संकट से उबरने, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने, और जीवन स्तर में सुधार करने के लिए इसे उपयोग में ला सकते हैं। बीमा सखियों की यह पहल सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बिहान योजना सखियों के लिए आर्थिक स्थिति मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रही है।
इस योजना के माध्यम से सखियों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं, जिससे वे न केवल आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में भी सुधार कर रही हैं। बीमा सखियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें बीमा योजनाओं की जानकारी दी जाती है, जिससे वे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बीमा का लाभ दिलाने में सक्षम हो रही हैं। इससे उन्हें नियमित आय का साधन मिलता है, और उनके स्वयं के बचत और निवेश के अवसर भी बढ़ते हैं। बिहान योजना के तहत, सखियों को सामाजिक सम्मान और पहचान भी मिलती है, जो उनके आत्मविश्वास और सशक्तिकरण को और अधिक मजबूत करता है। इस प्रकार, यह योजना सखियों की आर्थिक स्थिति को स्थिर और सुदृढ़ करने के साथ-साथ ग्रामीण समुदायों के लिए भी एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आगामी छत्तीसगढ़ विधान सभा के षष्ठम् विधानसभा चतुर्थ सत्र को देखते हुए बेमेतरा जिले में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह सत्र सोमवार, 16 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होकर शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा द्वारा आदेश जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि सत्र के दौरान प्राप्त होने वाले प्रश्नों के उत्तर तैयार करने और अन्य आवश्यक कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है।आदेश के अनुसार, अधिकारी और कर्मचारी केवल अति आवश्यक परिस्थितियों में सक्षम अधिकारी से पूर्व स्वीकृति लेकर ही अवकाश पर जा सकेंगे और मुख्यालय छोड़ सकेंगे। इसके साथ ही, अवकाश अवधि के दौरान भी सभी कार्यालय खुले रहेंगे। यह कदम शासन और उच्च कार्यालय को आवश्यक जानकारी और उत्तर समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ की षष्ठम् विधानसभा का चतुर्थ सत्र सोमवार, 16 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होकर शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इस अवधि के दौरान प्राप्त होने वाले प्रश्नों के उत्तर तैयार कराने एवं त्वरित जानकारी विभागों से प्राप्त कर शासन को प्रेषित करने के लिए जिले में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश कुमार भारद्वाज को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार श्री जयंत पाटले एवं श्रीमती चांदनी देवांगन को नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर श्री प्रकाश कुमार भारद्वाज का संपर्क नंबर 07824-222131 और 07824-222103 है। नायब तहसीलदार श्री जयंत पाटले का मोबाइल नंबर 7646807645 तथा श्रीमती चांदनी देवांगन का मोबाइल नंबर 8305260608 है। जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वे विधानसभा सत्र के लिए आवश्यक जानकारी त्वरित रूप से उपलब्ध कराएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बोले हितग्राहियों से आवास संबंधी कार्य के लिए कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहींबेमेतरा : जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत नारायणपुर, टेमरी, अमलडीहा, परसदा, अमोरा एवं घुरसेना में शुक्रवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत स्वीकृत आवासों की प्रगति का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान, पूर्व वर्ष में स्वीकृत अपूर्ण आवासों के हितग्राहियों को शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने कहा वहीं, नवीन स्वीकृत आवासों के हितग्राहियों को तीन माह के भीतर आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने की बात कही।निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत नारायणपुर और टेमरी में आवास निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक पाई गई, जिसके लिए संबंधित पंचायतों में कार्यरत आवास मित्रों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उनके कार्य की सराहना की, साथ ही, हितग्राहियों को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत किसी भी प्रकार के कार्य के लिए कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। निर्माणाधीन आवास का जियोटैग शासन द्वारा नियुक्त कर्मचारी द्वारा निःशुल्क किया जाएगा।
ग्राम पंचायत अमोरा में नवीन स्वीकृत आवासों में अप्रारंभ आवासों की संख्या अधिक पाए जाने पर ग्राम पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वहीं, आवास मित्र की कार्यप्रगति में कमी के चलते, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत नवागढ़ को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशासन की यह पहल ग्रामीण हितग्राहियों को समय पर आवास उपलब्ध कराने और योजना के उद्देश्यों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद्र अग्रवाल ने 29 नवम्बर को विकासखण्ड नवागढ़ के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर शासन के योजनांतर्गत चल रहे निर्माण एवं प्रगतिरत कार्याें का निरीक्षण किया। उन्होने ग्राम नारायणपुर, अमलडीहा, टेमरी, घुरसेना, परसदा, अमोरा में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत निर्माण किये गये सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण तथा घर-घर कचरा संग्रहण कार्य में संलग्न स्वच्छता दीदीयों से कार्य के बारे में बातचीत की और उनका हाल जाना।निरीक्षण के दौरान श्री अग्रवाल ने ग्राम टेमरी, परसदा, अमोरा एवं घुरसेना में ग्राम पंचायत द्वारा सामुदायिक शौचालय का रख-रखाव नहीं करने, टूट-फूट का मरम्मत एवं पानी सप्लाई की उचित व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण संबंधित ग्राम पंचायत के सचिवों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है एवं आवश्यक मरम्मत कार्य सुनिश्चित करते हुए सामुदायिक शौचालय को क्रियाशील करने हेतु निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिला एवं जनपद स्तर के योजना से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली आदेशानुसार एवं सालसा बिलासपुर के निर्देशानुसार तथा श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के मार्गदर्शन व उपस्थिति में 26 नबम्बर "राष्ट्रीय संविधान दिवस" की कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय परिसर बेमेतरा में किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया, संविधान दिवस के अवसर पर माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा प्रस्तावना का वाचन किया गया।कार्यक्रम में बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिवक्तागण जो अपनी पूरी निष्ठापूर्वक, अथक ईमानदारी से विधिव्यवसाय के क्षेत्र में कार्य कर रहें है को पुष्पगुच्छ, शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही अध्यक्ष द्वारा पैरालिगल वालिंटियर्स जो जमीनी स्तर से जुड़ कर नालसा एवं सालसा द्वारा चलायी जा रही स्कीमों एवं योजनाओं को दूरस्थ इलाकों में समाज से पिछड़े, विधिक जानकारी से अनभिज्ञ विभिन्न वर्गों के पीड़ितो, असहाय एवं जरूरतमंद लोंगो तक पंहुच कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से न्याय प्राप्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है को भी प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वक्तागण श्रीमती नीलिमा सिंह बघेल, न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, श्री उमेश कुमार उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री प्रणीश चौबे, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ बेमेतरा के द्वारा संबोधन दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा जन-जन तक विधिक जागरूकता, विधिक सहायता शिविर एवं चलायें जा रहे अभियान और विशेष दिवसों पर आयोजित कार्यकम व कार्यशाला को संकलित किये जाने का प्रयास करते हुए, आम जनता को कम प्रयास में अधिक जानकारी प्राप्त हो इसके लिए माननीय अध्यक्ष के सतत् मार्गदर्शन में संविधान दिवस के अवसर पर "प्रथम न्यूज लेटर" का विमोचन भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती निधि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, लीगल डिफेंस कौसिल सिस्टम, मीडिया प्रभारी, न्यायिक कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वॉलिंटियर्स का आभार व्यक्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत विद्यार्थियों को गर्म और पौष्टिक भोजन प्रदान करने की दिशा में सामुदायिक भागीदारी ने एक अभिनव पहल की शुरुआत की है। इस योजना के तहत, राज्य के विद्यालयों में सामुदायिक आधार पर भोजन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को ‘न्योता भोजन’ नाम से लागू किया गया है। यह भारतीय संस्कृति की सामूहिकता और परोपकार की परंपरा का जीवंत उदाहरण है।छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया में न्योता भोज कार्यक्रम की शुरुआत की थी। जिसमें स्कूली बच्चों को भोजन करवाया गया था। लेकिन मुख्यमंत्री की इस छोटी सी पहल ने अब बड़ा रूप ले लिया है। जिसके तहत बेमेतरा जिले की बात करें तो 1000 से अधिक बार न्योता भोजन का आयोजन किया जा चुका है और यह कार्यक्रम लगातार जारी है।
न्योता भोजन की अवधारणान्योता भोजन का विचार भारतीय समाज की पुरातन परंपरा से प्रेरित है, जिसमें त्यौहार, विवाह, जन्मदिन, वर्षगांठ या अन्य सामाजिक आयोजनों पर लोगों को भोजन करवाने की प्रथा है। इस पहल के तहत, विद्यालयों में समुदाय के लोग, सामाजिक संस्थाएं, और सरकारी अधिकारी-कर्मचारी विशेष अवसरों पर विद्यार्थियों के लिए पौष्टिक भोजन का आयोजन करते हैं। इसका उद्देश्य बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने के साथ-साथ उनमें सामाजिकता और सहभागिता की भावना विकसित करना है।
बेमेतरा जिले की सफलताबेमेतरा जिले के 1164 प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में से 1000 से अधिक स्कूलों में यह पहल सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। 743 प्राथमिक शालाओं और 388 मिडिल स्कूलों में न्योता भोज का आयोजन किया जा चुका है। इन स्कूलों में 92525 विद्यार्थियों को भोजन अवकाश के दौरान गर्म और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया है। इस प्रक्रिया में भोजन कराने वाले लोग स्वयं बच्चों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण करते हैं, जिससे बच्चों के साथ उनका भावनात्मक जुड़ाव बढ़ता है।
सामुदायिक भागीदारी का महत्वन्योता भोजन की सफलता सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह पहल न केवल बच्चों को पोषण प्रदान करती है, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करने में भी सहायक है। सरकारी अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, और स्थानीय लोग अपने निजी अवसरों पर बच्चों के साथ भोजन कर उनकी खुशी में शामिल होते हैं। यह प्रयास बच्चों में समाज के प्रति अपनापन और सहयोग की भावना विकसित करता है।
पोषण और शिक्षा का समन्वयप्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत लागू न्योता भोजन कार्यक्रम बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। पौष्टिक भोजन बच्चों की शिक्षा में भी सकारात्मक प्रभाव डालता है। बेहतर पोषण के कारण उनकी सीखने की क्षमता और शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार होता है।
भारतीय संस्कृति का प्रतिबिंबन्योता भोजन भारतीय संस्कृति और परंपराओं का अद्भुत उदाहरण है। यह पहल दिखाती है कि हमारी प्राचीन परंपराएं आज के समय में भी प्रासंगिक हैं। सामूहिक रूप से बच्चों को भोजन करवाना न केवल उनकी भौतिक आवश्यकताओं को पूरा करता है, बल्कि सामाजिक समरसता का भी संदेश देता है।
निष्कर्षछत्तीसगढ़ के स्कूलों में न्योता भोजन जैसी पहल सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र में एक सकारात्मक परिवर्तन का प्रतीक है। यह पहल समुदाय, सरकार, और समाज के अन्य वर्गों के सहयोग से बच्चों के भविष्य को मजबूत बनाने की दिशा में एक सफल कदम है। यह न केवल पोषण प्रदान करती है, बल्कि बच्चों के भीतर सामाजिक मूल्यों और सहभागिता की भावना को भी बढ़ावा देती है। ऐसी पहलें अन्य राज्यों और क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणादायक हैं और समाज को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली आदेशानुसार एवं सालसा बिलासपुर के निर्देशानुसार तथा श्री वृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के मार्गदर्शन व उपस्थिति में 26 नबम्बर "राष्ट्रीय संविधान दिवस की कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय परिसर बेमेतरा में किया गया। कार्यकम का शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया, संविधान दिवस के अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा प्रस्तावना का वाचन किया गया।कार्यकम में बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिवक्तागण श्री ए.व्ही गोवर्धन, श्री मोहित राम वर्मा, श्री पी.आर. देवागंन एवं श्री माधो सिंह बैस जो अपनी पूरी निष्ठापूर्वक, अथक ईमानदारी से विधिव्यवसाय के क्षेत्र में कार्य कर रहें है को पुष्पगुच्छ, शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। वरिष्ठ अधिवक्तागण द्वारा कार्यकम के माध्यम से समस्त मंचासीन अधिकारी एवं उपस्थित न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारी को राष्ट्रीय संविधान दिवस की बधाई देते हुए, उन्होंने कहां कि "कानूननी बिरादरी में, हमें भारत के संविधान द्वारा निर्धारित मार्ग पर चलना चाहिए कहते हुए अपने द्वारा किये गये कार्यों एवं अनुभव को साझा किया जिसमें उनके द्वारा कठिन परिश्रम किये जाने एवं अपने
कनिष्ठ/जूनियर्स अधिवक्तागण को बताया कि अच्छा वक्ता, अच्छा श्रोता होना आवश्यक है साथ ही उचित एवं मर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए न्यायालय की गरिमा को बनाय रखना अत्यंत आवश्यक है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा जन-जन तक विधिक जागरूकता, विधिक सहायता शिविर एवं चलायें जा रहे अभियान और विशेष दिवसों पर आयोजित कार्यक्रम व कार्यशाला को संकलित किये जाने का प्रयास करते हुए, आम जनता को कम प्रयास में अधिक जानकारी प्राप्त हो इसके लिए माननीय अध्यक्ष के सतत् मार्गदर्शन में संविधान दिवस के अवसर पर "प्रथम न्यूज लेटर" का विमोचन भी किया गया। उक्त कार्यकम में श्रीमती निधि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, लीगल डिफेंस कौसिल सिस्टम, मीडिया प्रभारी, न्यायिक कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वॉलिंटियर्स का आभार व्यक्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के सुरकी गांव ने एक नई शुरुआत की है, जहां जल जीवन मिशन ने ग्रामवासियों के जीवन को सकारात्मक रूप से बदल दिया। ग्राम पंचायत हेमाबंद के अंतर्गत आने वाला यह गांव, जो जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर है, पहले पानी की गंभीर समस्याओं से जूझ रहा था। लगभग 500 की जनसंख्या वाले इस गांव में गर्मी के दिनों में पानी का स्तर नीचे चला जाता था, और बारिश के दिनों में गंदा पानी बड़ी समस्याएं खड़ी करता था।
समस्या और संघर्षपानी के लिए गांव के लोग सरकारी हैंडपंप, निजी नलकूप, और कुओं पर निर्भर थे। गर्मियों में पानी ढोने के लिए महिलाओं को दूर-दूर तक जाना पड़ता था, जिससे उनका समय और ऊर्जा दोनों नष्ट होते थे। इस समस्या ने घरेलू कामकाज, बच्चों की देखभाल, और महिलाओं के जीवन स्तर को बुरी तरह प्रभावित किया।
बदलाव की शुरुआतभारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत ग्राम सुरकी में 40 किलो लीटर क्षमता ( 40000 लीटर) की उच्चस्तरीय जलागार (ओवरहेड टैंक) का निर्माण किया गया। इसके साथ ही जल वितरण वाहिनी के माध्यम से गांव के 148 घरों में नल से शुद्ध पेयजल की सुविधा प्रदान की गई।
महिलाओं के जीवन में सुधारग्राम की महिलाओं, जैसे श्रीमती लता और श्रीमती मंदाकिनी टंडन, ने जल जीवन मिशन के महत्व को साझा करते हुए बताया कि पहले पानी लाने के लिए उन्हें घंटों मेहनत करनी पड़ती थी। इससे न केवल उनका समय बर्बाद होता था, बल्कि स्वास्थ्य और घरेलू जिम्मेदारियां भी प्रभावित होती थीं। अब, घर में नल से पानी मिलने से उनका जीवन काफी आसान हो गया है।
स्वास्थ्य और सामुदायिक लाभजल जीवन मिशन ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को भी कम किया है। पहले बारिश के दिनों में गंदा पानी आने से डायरिया जैसी बीमारियां आम थीं। अब शुद्ध पेयजल मिलने से ये समस्याएं लगभग समाप्त हो चुकी हैं। हैंडपंपों पर भीड़ लगना बंद हो गया है, और महिलाएं अपने परिवार को अधिक समय दे पा रही हैं।
जीवन स्तर में बदलावगांव में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन से परिवारों में खुशहाली बढ़ी है। अब बच्चों की पढ़ाई और उनके विकास के लिए महिलाओं को पर्याप्त समय मिल रहा है। पूरे गांव में स्वच्छता और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार देखा जा सकता है।
निष्कर्षजल जीवन मिशन ने ग्राम सुरकी के लोगों को न केवल शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया है, बल्कि उनके जीवन को एक नई दिशा दी है। यह योजना न केवल सरकारी प्रयासों की सफलता का प्रतीक है, बल्कि ग्रामीण विकास का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट दिशा सभाकक्ष में डीएलसीसी व डीएलआरसी की तिमाही समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में समस्त शासकीय योजनाओं की शाखावार 31 मार्च 2024 के लक्ष्य प्राप्ति, किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन एवं मछली पालन) के प्रकरण के प्रस्तुति और स्वीकृति, अस्वीकृति, वित्तीय सेवाएं, विभाग का जन सुरक्षा योजनाओं की अभियान की प्रगति एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की वर्तमान स्थिति, किसान क्रेडिट कार्ड, आधार सीडिंग, वर्ष 2023-24 हेतु एनआरएलएम द्वारा आबंटित लक्ष्य एवं प्रगति, अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना की प्रगति की जानकारी ली गई।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में केवल कृषि ही नहीं, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशुपालन के प्रकरणों पर विशेष फोकस करें बैंकर्स। शासकीय योजनाओं से संबंधित ऋण प्रकरणों को प्राथमिकता से स्वीकृत करें। विभाग प्रकरण स्वीकृति हेतु बैंकों को प्रस्तुत करें। साथ ही बैंकों द्वारा प्रकरण रिजेक्ट के कारणों पर विशेष ध्यान देवें। उन्होंने बैंकों को सीडी रेसियों पर विशेष ध्यान देने कहा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल,आरबीआई के अधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक उपस्थित थे।जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति बैठक में बिन्दुओं पर चर्चा, जिले में कार्यरत बैंकों की मार्च एवं जून और सितंबर 2024 तिमाही की समीक्षा एवं बैंकों का ऋण जमा अनुपात, शासकीय योजनाओं की मार्च एवं जून और सितंबर 2024 तिमाही की प्रगति की समीक्षा की गई। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) अन्तर्गत बैंक लिंकेज की समीक्षा। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र बेमेतरा/खादी ग्रामोद्योग की प्रगति पर समीक्षा, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NJLM) योजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
बैठक में अन्त्यावसायी एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना के कार्यों की जानकारी और प्रधान मंत्री मुद्रा योजना और प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के हितग्राहियों को जरूरतें मुताबिक वास्तविक ऋण मुहैया कराने कहा गया। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत पशुपालन एवं मत्स्य पालन के हितग्राहियों को जरूरत मुताबिक ऋण स्वीकृत करने की बात कही। वार्षिक साख योजना 2023-24 की प्रगति और वार्षिक साख योजना 2024-25 के अनुमोदन एवं कृषि अवसंरचना निधि पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के त्वरित स्वीकृति एवं वितरित पर चर्चा। बैंकों द्वारा समय पर आंकड़े उपलब्ध कराने कहा गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बैंक खुलने से किसानों को वित्तीय सहायता प्राप्त करने में आसानी होगी : मंत्री श्री कश्यपबदनारा ग्राम वासियों के लिए बेहद खुशी का दिन : खाद्य मंत्री श्री बघेलबेमेतरा : सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज ग्राम बदनारा (नवागढ़) में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, दुर्ग की चार नवीन शाखाओं - बदनारा, कन्हेरा, सत्धा और गोड़गिरी का शुभारंभ आज ग्राम बदनारा (नवागढ़) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल सहित विधायक बेमेतरा श्री दीपेश साहू, विधायक साजा श्री ईश्वर साहू, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सुनीता हीरालाल साहू और ओम प्रकाश जोशी और स्थानीय प्रतिनिधि ग्रामीण जन उपस्थित थे।सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने मुख्य अतिथि की आसंदी से, कहा कि यह बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सुविधाएं प्रदान करने और सहकारी समितियों को सशक्त बनाने में सहायक होगा। किसानों, मजदूरों और छोटे उद्यमियों को ऋण, बचत और अन्य बैंकिंग सेवाओं की सुलभता मिलेगी, जिससे क्षेत्र में आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। यह पहल सहकारिता के सिद्धांतों को मजबूत करते हुए ग्रामीण उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मंत्री ने किसानो को गमछा और बैंक एटीएम प्रदान किया गया।
सहकारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए, हमने बेमेतरा जिले में चार नई सहकारी बैंक शाखाओं का शुभारंभ किया है। इन शाखाओं के खुलने से किसानों को वित्तीय सहायता प्राप्त करने में आसानी होगी, जिससे उन्हें ऋण, बीज, खाद और अन्य कृषि संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी। यह कदम किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। सहकारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने यह भी कहा कि धान खरीदी के माध्यम से किसानों का महोत्सव प्रारंभ हो गया है। यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि यह किसानों की मेहनत का सम्मान करने और उनके धान का उचित मूल्य सुनिश्चित करने का समय है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि किसी भी किसान का धान वापस नहीं जाना चाहिए, और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हर किसान का धान खरीदा जाए। यह कदम किसानों को उनके उत्पादन का सही मूल्य दिलाने और उनकी आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने की दिशा में है।
सहकारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि किसान अन्नदाता हैं, और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हम सभी किसान पुत्र हैं और किसानों की समस्याओं को अच्छी तरह समझते हैं। किसानों को धान उपार्जन केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसानों को धान बेचने में कोई असुविधा न हो, और उनकी फसल का उचित मूल्य समय पर मिले। खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज बदनारा ग्रामवासियों के लिए बेहद खुशी का दिन है। प्रदेश सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए बेमेतरा जिले में चार नए सहकारी बैंकों का शुभारंभ किया है।
इससे किसानों को अपनी राशि के लिए अन्य बैंकों में भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अब उन्हें स्थानीय स्तर पर ही सहकारी बैंकों से आसानी से ऋण और अन्य वित्तीय सेवाएं मिल सकेंगी, जिससे उनकी कृषि से संबंधित आवश्यकताएं समय पर पूरी हो सकेंगी। सहकारी बैंक खुलने से किसानों को तुरंत राशि उपलब्ध हो सकेगी। अब उन्हें अपनी वित्तीय आवश्यकताओं के लिए लंबी प्रक्रियाओं या अन्य बैंकों में दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन बैंकों के माध्यम से किसान त्वरित ऋण और वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकेंगे, जिससे वे अपने कृषि कार्यों को समय पर पूरा कर पाएंगे। इससे उनकी उत्पादकता में वृद्धि होगी और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। किसानो से जो वादा किया था वो हमने वो वादा पूरा किया | महतारी वंदन योजना से सभी महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिली | जिले के विकास के लिए हम सभी प्रतिब्ध है। विधायक दिपेश साहू और विधायक ईश्वर साहू ने भी संबोधित किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा: शिवचरण साहू, ग्राम सिंघोरी, बेमेतरा के किसान हैं। इस वर्ष उन्होंने समर्थन मूल्य पर धान बेचने का अनुभव साझा किया। उनके अनुसार, उपार्जन केंद्र पर व्यवस्था सुचारू थी। पंजीकरण से लेकर तौल प्रक्रिया तक, सब कुछ सरल और पारदर्शी रहा। उन्होंने कहा कि धान की तौल ईमानदारी से हुई और उनके धान की गुणवत्ता का सही मूल्यांकन किया गया। शिवचरण ने बताया कि ऑनलाइन भुगतान प्रणाली ने उन्हें राहत दी है। धान बेचने के कुछ ही दिनों में उनके बैंक खाते में राशि जमा हो गई। उन्होंने इसे किसानों के लिए सरकार का बड़ा कदम बताया।’
शिवचरण का कहना है कि उपार्जन केंद्र पर कर्मचारियों का व्यवहार सहयोगपूर्ण था और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। इस सकारात्मक अनुभव ने शिवचरण को आत्मनिर्भर और सशक्त महसूस कराया। उन्होंने अन्य किसानों को भी समर्थन मूल्य पर धान बेचने की सलाह दी और इस पहल के लिए सरकार को धन्यवाद दिया।बता दें कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु समर्थन मूल्य पर धान बेमेतरा जिले में वर्तमान में 129 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 27 नवंबर तक 27264 किसानों से 146030.48 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। यानी की 336.15 करोड़ रुपये की धान खरीदी हो चुकी है। वही 15225 कृषक, राशि 185.04 करोड़ का ऑनलाइन भुगतान हो गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिसमें रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र ढोलिया बेमेतरा की चतुर्थ वर्ष की छात्रा सरिता पोयाम ने अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए बालिका वर्ग दौड़ 1500 मीटर और 800 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया। साथ ही ग्रुप इवेंट खो खो में रजत पदक, एवं रिले रेस में कांस्य पदक जीते। अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता 2024 में छात्रों के चयन लिए 12 नवम्बर से 14 नवम्बर तक अन्तर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता राजनांदगांव में आयोजित किया गया था।जिसमें आकाश कुमार ऊंची कूद में स्वर्ण और लंबी कूद में रजत पदक, बालक वर्ग कब्बड्डी में रजत पदक, रिले रेस बालक व बालिका दोनों वर्ग में कांस्य पदक, दौड़ बालक वर्ग 100 व 200 मीटर में अनिकेत, 1500 मीटर में दिव्यांशु ने कांस्य पदक एवं बालिका वर्ग दौड़ 1500 मीटर में सरिता, 400 मीटर में ज्योति ने रजत पदक, मोहिनी ने 800 मीटर में कांस्य पदक, गोला फेंक में दिव्यांशु और आरती ने रजत पदक, भाला फेंक में पंकज रात्रें ने रजत पदक, टेबल टेनिस डबल में हनी वर्मा और वर्षा ने रजत पदक जीते।
अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता 2024 के लिए महाविद्यालय के 05 छात्रों (सरिता पोयाम चतुर्थ वर्ष, प्रशांत तृतीया वर्ष, सुमित सिकदार, वैभव कश्यप व ज्योति मार्काे द्वितीय वर्ष) का चयन हुआ था। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ संदीप भंडारकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल छात्रों के जीवन में केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है।यह न केवल स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देता है, बल्कि छात्रों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीमवर्क जैसे गुणों का विकास भी करता है। अधिष्ठाता डॉ संदीप भंडारकर, टीम मैनेजर डॉ असित कुमार, डॉ हेमलता निराला, कोच डॉ. उमेश कुमार धु्रव, डॉ नूतन सिंह ने छात्रों के इस कड़ी मेहनत के लिए उन्हें शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खाद्य मंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में सतनामी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकातनवागढ़ में 19 से 21 दिसंबर तक होगी भव्य पंथी नृत्य प्रतियोगितादेश के विभिन्न राज्यों के नर्तक दल लेंगे हिस्साबेमेतरा : राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों के पंथी नर्तक दल हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता बेमेतरा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय नवागढ़ में 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल के नेतृत्व में सतनामी समाज प्रमुखों के दल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में भेंट कर उन्हें प्रतियोगिता में शामिल होने का न्योता दिया।मुख्यमंत्री ने श्री साय ने निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री श्री साय को प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के 268 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आगामी माह दिसंबर मे जयंती मनाने राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
सभी समाज के लोगों से आपसी प्रेम और सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया गया है। देश के विभिन्न राज्यों के पंथी नर्तक दलों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा रहा है। आयोजन में सहयोग देने वाले सभी समाज के लोगों को सम्मानित करने की भी योजना है।इस मौके पर प्रतियोगिता का स्वरूप, एवं आयोजन समिति, सुरक्षा समिति सहित अन्य व्यवस्था की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर गुरु श्री आसमदास जी (तेलासी पूरी थाम) पूर्व विधायक श्री रामजी भारती, पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े, पद्मश्री श्रीमती उषा बारले सहित समाज के अन्य प्रतिनिधि शामिल थे।
देश-विदेश में मशहूर है पंथी नृत्यदेश-विदेश में मशहूर है छत्तीसगढ़ का पंथी नृत्य। यह छत्तीसगढ़ के सतनामी समुदाय का पारंपरिक नृत्य है। इस नृत्य में बाबा गुरूघासीदास जी के संदेशों को गीतों और नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है। यह वस्तुतः एक धार्मिक और आध्यात्मिक नृत्य है। यह नृत्य सामूहिक अराधना की तरह है।इस नृत्य की विशेषता मांदर की थाप और मंजीरे की झांझ में तेज गति से नर्तक नृत्य प्रस्तुत करते है। तेज गति से प्रस्तुत किए जाने वाले इस नृत्य से दर्शक रोमांचित हो उठते हैं। पंथी नृत्य में कई वाद्ययंत्रों का इस्तेमाल होता है, जैसे मांदर, झांझ, झुमका, मंजीरे, चिकारा, हारमोनियम, और बैंजो आदि शामिल होता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : 14 दिसंबर, 2024 नेशनल लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता में व श्रीमती निधि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा उपस्थिति में न्यायिक अधिकारीगण एवं प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में अध्यक्ष द्वारा उपस्थित अधिकारीगण को नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हांकित करने व पूर्ण प्रयास कर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु निर्देश दिया गया। नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के आधार पर निराकरण के लिए राजीनामा योग्य दाण्डिक प्रकरण, चेक बाउंस के मामले, मोटरयान अधिनियम से संबंधित प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, निष्पादन, बीमा, भरण पोषण के प्रकरण, परिवार न्यायालय से संबंधित प्रकरण, सिविल विवाद, विद्युत, जलकर व सम्पत्ति कर, टेलीफोन, बैंक रिकवरी प्रकरण तथा राजस्व प्रकरणों को नियत किया गया है।
अध्यक्ष श्री रणबीर शर्मा द्वारा बैठक में उपस्थित पक्षकारगण के मध्य विवाद को वैकल्पिक समाधान के तहत सम्भावनाओं को तलाश करते हुए न्यायाधीशगण द्वारा प्रकरणों में पक्षकारों की दिन-प्रतिदिन प्री-सिटिंग कर लोक अदालत में उनके मध्य राजीनामा किये जाने का यथा संभव प्रयास किये जाने का निर्देश भी किया गया। उक्त नेशनल लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिक से अधिक प्रकरणों का चिन्हांकित करते हुए राजीनामा हेतु अधिक से अधिक प्रकरणों को नियत किया जावे। अधिकारीगण से प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के पक्षकारों पर नोटिस की तामिली एवं उनके साथ सौहार्दपूर्ण रूप से राजीनामा करने पर चर्चा की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने कर्मचारियों को दिया आश्वासन कहा समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से होगीबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति में आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष मे जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। बैठक मे विभिन्न मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि एवं अधिकारी बैठक में शामिल हुए। कर्मचारी संघ ने अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया।बैठक में प्रमुख रूप से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के कार्यालय हेतु भवन अथवा भूमि आवंटन, शिक्षकों को गैर विभागीय कार्यों से मुक्ति, विभिन्न विभागों में समयबद्ध क्रमोन्नति, समयमान एवं पदोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति, विभागीय जांच समय पर पूर्ण करने, पेंशन एवं अन्य स्वत्वों का समय पर भुगतान, सेवा पुस्तिका का संधारण एवं नियमित जांच, सीआर का समय-सीमा में भरकर भेजने, कलेक्ट्रेट परिसर में मीठे पानी की व्यवस्था, पेंशन संबंधी समस्या और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने जैसी समस्याएं प्रमुख थीं।
संघ ने मांग की कि इन मुद्दों पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए ताकि कर्मचारियों को सुविधाएं और अधिकार सुनिश्चित हो सकें। कलेक्टर ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और जल्द से जल्द समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश देने का आश्वासन दिया। इसके अलावा संघ के प्रतिनिधियों ने विभिन्न मुद्दों पर कलेक्टर से चर्चा की, जिसमें सातवें वेतनमान के समान वेतनमान, समय पर पदोन्नति, कार्य परिस्थितियों में सुधार, और अन्य लाभों से संबंधित समस्याएं शामिल थीं। कलेक्टर ने कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनकी त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही, कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
इसके पश्चात इस बैठक में जिले के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और आवश्यक योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सुझाव प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी सदस्यों से उनके सुझाव और विचार साझा करने का आह्वान किया और विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा करते हुए उनकी प्रगति का आकलन किया।समिति के सदस्यों ने विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, और आधारभूत संरचनाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। बैठक मे विभिन्न जिला, ब्लॉक एवं प्रांतीय स्तर के कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे, साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों मे जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, एडीएम प्रकाश भारद्वाज, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, संयुक्त कलेक्टर डीआर रात्रे सहित जिला स्तरीय विभाग प्रमुख उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों के लिए रहेगी उपयोगीबेमेतरा : जिले में शिक्षा के क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ते हुए उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव ने बेमेतरा में श्री राम एकेडमी के नि:शुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, जो आर्थिक कारणों से महंगी कोचिंग कक्षाओं में शामिल नहीं हो पाते। उपमुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रेरित किया ।उद्घाटन समारोह में बोलते हुए श्री अरुण साव ने कहा, “श्री राम एकेडमी के माध्यम से बेमेतरा में इतिहास रचने का कार्य होगा।यह कोचिंग सेंटर विद्यार्थियों के सपनों को पंख देने में सहायक सिद्ध होगा। हमारा लक्ष्य युवाओं को ऐसा मंच प्रदान करना है, जिससे वे अपने सपनों को साकार कर सकें।” उन्होंने विद्यार्थियों को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के प्रयासों की भी सराहना की और कहा कि सरकार युवाओं के उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए प्रतिबद्ध है।
विधायक दीपेश साहू का विशेष प्रयास
इस कोचिंग सेंटर की स्थापना बेमेतरा के विधायक श्री दीपेश साहू के प्रयासों से की गई है। उन्होंने बताया कि पहले भी ऐसी कोचिंग की कोशिश हुई थी, लेकिन शुल्क लगने के कारण यह कई विद्यार्थियों की पहुंच से बाहर थी। उन्होंने बताया कि अब यह सेंटर पूरी तरह नि:शुल्क है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। विधायक ने यह भी जानकारी दी कि बेमेतरा को 6 करोड़ रुपये की लागत से एक विशाल लाइब्रेरी का तोहफा भी मिला है, जिसका शिलान्यास जल्द किया जाएगा। उन्होंने कोचिंग में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
कलेक्टर ने दी छात्रों को प्रेरणा
जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान कहा, “यह समय जीवन का सबसे सुनहरा दौर है। बिना किसी चिंता के केवल अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। श्री राम एकेडमी के माध्यम से छात्रों को वह मार्गदर्शन मिलेगा, जो उनके सपनों को साकार करने में मदद करेगा।”
समारोह में गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू, नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा सहित नगर पालिका के कई पार्षद और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका के मुख्य अधिकारी कमल ठाकुर ने सभी का आभार व्यक्त किया। उम्मीद और भविष्य श्री राम एकेडमी के शुभारंभ से बेमेतरा जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नए आयाम स्थापित होंगे। यह सेंटर उन विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत होगा, जो अपने सपनों को साकार करने का प्रयास कर रहे हैं।