-
बेमेतरा 07 जनवरी 2021-कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता मे आज यहां खनिज विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। जिले के निर्माणी विभागो को निर्देशित किया गया था कि ठेकेदारों के देयकों से रायल्टी राशि काटकर न भेजा जाये, कुछ विभागों के द्वारा निर्देश का पालन न करतें हुए ठेकेदार के देयक से रायल्टी राशि काटकर भेजा जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता जाहिर की। रायल्टी चुकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरांत ही ठेकेदारों के देयकों का भुुगतान किया जावे। जिससे खनिज से प्राप्त होने वाले राजस्व, डीएमएफ एवं अन्य कर का नुकसान शासन को न हो। बैठक मे ईंट निर्माण पर चर्चा, छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के उप नियम पर चर्चा की गई। छ.ग. के मूल निवासी अनुवांशिक कुम्हार या उनकी सहकारी सोसायटी द्वारा परम्परागत संसाधनों से बर्तन, कवेलू और ईंट बनाने के लिए छूट की पात्रता है के संबंध मे चर्चा एवं विचार विमश किया गया। गौण खनिज संवितरण के माध्यम से ग्राम पंचायतों के विकास कार्य हेतु वर्ष 2017-18 की राशि आबंटन 2020-21 में किया गया है। जिसका उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला पंचायत मारो से आज बैठक दिनांक तक अप्राप्त है। वर्ष 2018-19, 2019-20 की राशि का आबंटन शासन स्तर से प्राप्त नही हुआ है। प्राप्त होने पर वितरण की कार्यवाही की जायेगी। बैठक मे अनुविभागीय अध्किारी राजस्व नवागढ़ श्री जगन्नाथ वर्मा, कार्यपालन अभियंता कुलदीप नारंग, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला सीपी मनहर, खनिज निरीक्षक श्री आशिष गढ़पाले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-

बेमेतरा 07 जनवरी 2021-संयुक्त जिला कार्यालय के दृष्टि कक्ष में आज दोपहर कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता में जिले में गठित बंधक श्रमिक सर्वेक्षण समिति का बैठक आयेजित किया गया। जिसमें जिले में बंधक श्रमिक सर्वेक्षण के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश पर जिले में बंधक श्रमिक सर्वेक्षण किये जाने पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक के दौरान श्रम पदाधिकारी श्री एन.के. साहू ने बताया कि बंधक श्रमिको के सर्वेक्षण की प्रक्रिया पूरे जिले में कराया जाएगा जिसमें सर्वेक्षण, पुनर्वास एवं कल्याण शामिल है। विभिन्न विभागों के शासकीय अमले का उपयोग करते हुए वृहद् स्तर पर यह सर्वेक्षण एवं क्रियान्वयन किया जाना है। कलेक्टर द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया बंधक श्रम सर्वेक्षण में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए एवं बाल श्रम पर विशेष रूप से ध्यान दिया जावे। सर्वेक्षण विधियां एवं प्रारूप पर भी विस्तार से चर्चा की गई। व आगामी एक माह के भीतर यह कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश कलेक्टर महोदय द्वारा दिए गए। बैठक मे श्री रमाकांत चन्द्राकार महिला एवं बाल विकास अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ श्री जगन्नाथ वर्मा, जिले के सभी चार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
-
बेमेतरा 07 जनवरी 2021-छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर आबकारी विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने प्रदत्त शक्ति का उपयोग करते हुए जिले मे संचालित देशी/विदेशी मदिरा दुकानों के खुलने का समय 07 जनवरी 2021 से प्रातः 08 बजे के स्थान पर अब प्रातः 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक निर्धारित रखने का आदेश जारी किया गया।
-

बेमेतरा 07 जनवरी 2021- कोरोना वैक्सीन के पंजीकरण के नाम पर ठगी करने वालों से लोगों को बचाने के लिए जिले की पुलिस व साइबर सेल लोगों को जागरूक कर रही है। यह कदम जिला पुलिस ने लोगों को वैक्सीन के पंजीकरण के लिए लगातार कॉल किए जाने की जानकारी आने के बाद उठाया है। इसमें आधार के साथ मोबाइल पर आए ओटीपी की जानकारी मांगी जा रही है। इस तरह की जानकारी देने से बैंक खातों से रकम उड़ाई जा सकती है। भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जल्द ही शुरू होने जा रहा है जिसके लिए पंजीकरण आवश्यक होगा।
ऐसे झांसा दे रहे हैं साइबर ठगः-दुर्ग आईजी विवेकानंद सिन्हा ने लोगों से किसी के झांसे में न आने की हिदायत दी है। किसी भी जानकारी के लिए संबंधित जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करें। आईजी का कहना हैरू ृृकोरोना वैक्सीन के पंजीकरण के नाम पर ठगी करने वाले झांसा देते हैं कि वैक्सीन आ रही है और आपको पहले चरण में टीका लगा दिया जाएगा। इसके लिए भुगतान भी कम देना होगा। पंजीकरण के नाम पर संबंधित व्यक्ति के आधार कार्ड और मेल से संबंधित जानकारी मांगी जाती है। आधार कार्ड के सत्यापन के लिए नाम पर मोबाइल में आए ओटीपी की जानकारी मांगी जाती है। ओटीपी और आधार नंबर देने पर बैंक खाते से रकम निकाली जा सकती है।‘’श्री सिन्हा ने कहा कोरोना वैक्सीन के पंजीकरण के नाम पर आने वाले कॉल से सावधान रहें। वैक्सीन बनकर तैयार हो रही है लेकिन इसे लगाने के लिए किसी भी तरह के पंजीकरण नहीं कराए जा रहे हैं। साइबर ठग पंजीकरण के नाम पर बैंक खातों में डाका डाल सकते हैं। अपने आधार कार्ड व मोबाइल पर आने वाले बैंक खाते की जानकारी किसी को न दे। जिले में हेल्थ वर्कर को शुरुआत में वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा रही है। बेमेतरा जिले में मॉकड्रील के बाद अब प्रथम चरण के लिए वैक्सीन के आने का इंतजार किया जा रहा है।सीएमएचओ डॉ.एस. के. शर्मा ने बताया, वैक्सीनेशन के लिए केंद्र सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देश पर प्रथम चरण के लिए तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया वैक्सीन अभी सिर्फ सरकारी अस्पतालों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जाएगा। अभी बाजार व प्राइवेट अस्पतालों के लिए वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है। वैक्सीन का डोज उसी दिया जाएगा जिनका नाम कोविड पोर्टल में दर्ज होगा। ऐसे में किसी तरह के फर्जी ठगों के झांसे में न आने लोगों से अपील की जा रही है। ठग कोविड-19 के टीके के नाम पर लिंक भेजते हैं तो उससे बचा जाए। लिंक को खोलने से बैंक खातों का डाटा चोरी होने के साथ रुपयों की ठगी हो सकती है। कोरोना वैक्सीन के लिए किसी भी तरह के पंजीकरण अभी तक नहीं किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी साझा की जाएगी तो वह अधिकारिक रूप से होगी। कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी रहेगी। कलेक्टर शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में डिप्टी कलेक्टर ज्योति सिंह को कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का जिला नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। -
बर्डफ्लू रोकने तथा सीमावर्ती राज्यों से पक्षियों के परिवहन पर कड़ी निगरानी के निर्देश
बेमेतरा 07 जनवरी 2021-छत्तीसगढ़ राज्य में बर्डफ्लू का अब तक कोई भी मामला प्रकाश में नहीं आया है। केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं हिमांचलप्रदेश में बर्डफ्लू रोग की पुष्टि होने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य में भी इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पशुधन विकास विभाग द्वारा बर्डफ्लू के प्रवेश को रोकने के संबंध में सभी जिलों के कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों सहित पशु चिकित्सा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को सीमावर्ती प्रदेश से पक्षियों के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के साथ ही सभी शासकीय एवं अशासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्रों एवं पोल्ट्री व्यवसायी केन्द्रों का सर्विलेंस करने के निर्देश दिए गए हैं। बर्डफ्लू के मामले में एहतियातन पशुधन विकास विभाग द्वारा राज्य के 7 जिलों में स्थित शासकीय पोल्ट्री फार्मों से एकत्र सेम्पल की जांच में बर्डफ्लू रोग का कोई भी लक्षण नहीं पाया गया है।कृषि उत्पादन आयुक्त एवं सचिव, कृषि विकास तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग डॉ. एम. गीता ने बताया कि राज्य के दुर्ग, रायगढ़, जगलदपुर, बैकुण्ठपुर-कोरिया, बिलासपुर जिले के कोनी एवं सरगुजा जिले के कुनकुरी स्थित शासकीय पोल्ट्री फार्म से बर्डफ्लू की जांच पड़ताल के लिए वहां से सेम्पल लेकर जांच की गई। सभी सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। छत्तीसगढ़ में बर्डफ्लू का अब तक कहीं से कोई भी मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि राज्य में बर्डफ्लू रोग के प्रवेश को रोकने के संबंध में जिलों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पक्षियों की असामान्य बीमारी एवं मृत्यु होने की स्थिति में अधिकारियों को सतर्कता बरतने की निर्देश दिए गए हैं। भारत सरकार की द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार सेम्पल साईज का पालन करते हुए नमूने एकत्रकर राज्य स्तरीय रोग अन्वेषण प्रयोगशाला रायपुर भिजवाने के भी निर्देश दिए गए हैं। बत्तख पालन वाले क्षेत्र एवं जंगली व अप्रवासी पक्षियों के इलाकों में विशेष निगरानी रखने तथा वन विभाग से समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय अभ्यारण्य, पोखर, झील को चिन्हांकित कर उन क्षेत्रों के समीप निगरानी हेतु विशेष कार्ययोजना तैयार कर उसका अमल करने के निर्देश दिए गए हैं। पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े लोगों को बर्डफ्लू के रोकथाम एवं जैव सुरक्षा के सभी नियमों की जानकारी देने को कहा गया है। जिलों को बर्डफ्लू रोग से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण, रासायन एवं पीपीई कीट तैयार रखने की भी हिदायत दी गई। -

बेमेतरा 07 जनवरी 2021-प्रदेश के कृषि एवं जैवप्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जलसंसाधन एवं आयकट मंत्री श्री रविन्द्र चौबे से कल शाम बेमेतरा प्रवास के दौरान पुराना विश्राम गृह मे आम नागरिकों समाजिक संगठनों एवं प्रतिनिधि मण्डलों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान कृषि मंत्री श्री चौबे ने लोगांे से नये वर्ष की शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया। कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश मे फिलहाल बर्ड फ्ल्ूा का कोई लक्षण नही पाया गया है, फिर भी राज्य शासन द्वारा एहतियात बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। कृषि मंत्री ने पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। केबिनेट मंत्री श्री चौबे ने अधिकारियों से समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी की जानकारी ली। मुलाकात के दौरान सर्वश्री बंशीलाल पटेल, टीआर जर्नादन, अवनीश राघव, ललित विश्वकर्मा, प्रणीष चौबे, उप जेल बेमेतरा के संदर्शक नवीन ताम्रकार, सुमन गोस्वामी अधिकारियों मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, उप संचालक कृषि श्री एम.डी. मानकर, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन कुलदीप नारंग, लोनिवि के कार्यपालन अभियंता श्री निर्मल सिंह ठाकुर, एसडीओ जल संसाधन श्री इंगोले, जिला योजना एवं सांख्यिकि अधिकारी राज कुमार ओगरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-
बेमेतरा 07 जनवरी 2021-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार युवाओं से बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 14 वीं कड़ी का प्रसारण रवीवार 10 जनवरी 2021 को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों,एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।
- बेमेतरा : बेमेतरा जिले में अंग्रेजी माध्यम हेतु चयनित स्वामी आत्मानंद (उत्कृष्ट) विद्यालय कन्या देवकर में संविदा नियुक्ति/प्रतिनियुक्ति के लिए, छग शासन स्कूल विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर अटल नगर, जिला रायपुर के आदेशानुसार प्राचार्य (अंगे्रजी माध्यम) प्रतिनियुक्ति हेतु आरक्षित, व्याख्याता हिन्दी-02 पद, व्याख्याता संस्कृत -01 पद व्याख्याता अंग्रेजी-02 पद, व्याख्याता रसायन ( हिन्दी माध्यम ) -01 पद, व्याख्याता गणित (हिन्दी माध्यम)-01 पद, व्याख्याता जीवविज्ञान (हिन्दी माध्यम) -01 पद व्याख्याता भौतिक (हिन्दी माध्यम)-01 पद व्याख्याता राजनीति शास्त्र (हिन्दी माध्यम)-01 पद व्याख्याता भूगोल/अर्थशास्त्र (हिन्दी माध्यम) -01 पद, व्याख्याता रसायन (अंग्रेजी माध्यम) -01 पद, व्याख्याता गणित (अंग्रेजी माध्यम) -01 पद, व्याख्याता जीवविज्ञान ( अंग्रेजी माध्यम) व्याख्याता भौतिक ( अंग्रेजी माध्यम) -01 पद, व्याख्याता सामाजिक अध्ययन ( अंग्रेजी माध्यम) -01 पद, व्याख्याता वाणिज्य ( अंग्रेजी माध्यम) -02 पद प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक ( अंग्रेजी माध्यम)-01 पद , प्रधान पाठक प्राथमिक -शाला ( अंग्रेजी माध्यम) -01 पद, शिक्षक ( अंग्रेजी माध्यम)-04 पद सहायक शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम )-05 पद व्यायाम शिक्षक-01 पद, ग्रंथपाल-01 पद, शिक्षक कम्प्यूटर-01 पद, प्रयोगशाला सहायक-03 पद, सहायक ग्रेड-2, 01 पद, सहायक ग्रेड-03, 01 पद, दिनांक 12-11-2020 को विज्ञापन जारी किया गया था। अभ्यर्थियों का 1ः10 हेतु साक्षात्कार एवं अंकसूची की भौतिक सत्यापन करने हेतु दिनांक 07-01-2021 को सहायक शिक्षक कला, सहायक शिक्षक विज्ञान, व्यायाम शिक्षक गं्रथपाल, कम्प्यूटर शिक्षक, प्रयोशाला, सहायक ग्रेड-02, सहायक गे्रड-03 को कार्यालय जिला पंचायत बेमेतरा के सभाकक्ष में निर्धारित तिथि अनुसार अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है।
- बेमेतरा : - ग्राम लोलेसरा में आगामी दिनांक 15 एवं 16 जनवरी 2021 को होने वाले पंथ श्री उग्रनाम साहब स्मृति संत समागम मेला में जिला प्रशासन के सहयोग हेतु मेला समिति के सदस्यों द्वारा कलेक्टर, बेमेतरा से मुलाकात किया गया। जिसके संबंध में कलेक्टर द्वारा आवश्यक सहयोग हेतु समिति को आश्वस्त किया गया। वर्तमान में विश्वव्यापी कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उक्त मेला कार्यक्रम 02 दिवस का रखा गया है।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी शिव अनंत तायल द्वारा श्री दुर्गेश वर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, बेमेतरा को नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त मेला स्थल में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक बेमेतरा को तथा लोक निर्माण विभाग को मंच व्यवस्था, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को स्वच्छ पेयजल हेतु टंकी, छ.ग.राज्य विद्युत वितरण मर्या. को मेला स्थल में विद्युत व्यवस्था, नगर पालिका बेमेतरा को मेला स्थल की साफ-सफाई एवंअग्निशमन व स्वचालित शौचालय व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बेमेतरा आवश्यक व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कार्यक्रम स्थल में कानून व शांति व्यवस्था सहित कोरोना प्रोटोकाॅल के पालन हेतु पुलिस विभाग के सहयोग से नियंत्रण अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये।
-
बेमेतरा : कोरोना के वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इसकी तैयारी वैसी ही होगी जैसी लोकसभा और विधानसभा के चुनावों की होती है। जिले के हेल्थ वर्करों को प्रथम चरण में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पिछले दिनों 2 जनवरी को ड्राई रन करके तैयारियों का जायजा भी लिया जा चुका है। कोरोना वैक्सीनेशन के तैयारियों के क्रम में ही आज वैक्सीनेशन साइटपर तैनात रहने वाले टीकाकरण प्रभारियों की जिला चिकित्सालय में एक दिवसीय ट्रेनिंग आयोजित की गई। इस दौरान जिले के सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा अधिकारियों समेत जिला स्तर के
चिकित्सकों को कोरोना वैक्सीनेशन की ट्रेनिंग दी गई।ट्रेनिंग में डॉ. दीपक मिरे द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत ।दंचीलसंगपे और ।म्थ्प्;।कअमतेम मअमदजे विससवूपदह पउउनदप्रंजपवदद्ध के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने जानकारी दी कि कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए वैक्सीनेशन एक प्रभावी माध्यम है। डॉ. मिरे ने बताया,“वैक्सीनेशन के बाद किसी भी प्रकार के प्रतिकूल प्रभाव नजर आने पर जांच कर उचित उपचार की व्यवस्था की जायेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वोटर लिस्ट के आधार पर तैयार सूची के जरिए वैक्सीनेशन किया जाएगा। वहीं, पोलिंग बूथ की तर्ज पर तैयार वैक्सीन बूथों को लेकर ट्रेनिंग दी जा रही है।जिले में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों, स्टाफ नर्स, सुपरवाइजर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है”।हर वैक्सीनेशन बूथ पर होगी यह तैयारी रूट्रेनर डॉ. मिरे ने बताया, “ऑब्जर्वेशन रूम वो जगह होगी जहां टीका लगवाने के बाद हितग्राहियों को 30 मिनट इंतजार करना होगा। इस कमरे में पीने के पानी और टॉयलेट की सुविधा भी रहेगी। टीकाकरण यानी वैक्सीनेशन के बाद 30 मिनट निगरानी में रहना होगा, ताकि यह देखा जा सके कि व्यक्ति पर कोई प्रतिकूल प्रभाव तो नहीं पड़ा। वैक्सीनेशन के लिए आए 100 लोगों पर 5 सदस्यों की टीम रहेगी। वहीं अगर लोगों की संख्या 100से ज्यादा हुई तो अतिरिक्त स्टाफ को लगाया जाएगा। वहीं वैक्सीनेशन के बाद अगर कोई बुरा प्रभाव दिखेगा तो इसके लिए ।दंचीलसंगपे ापजे का भी इंतजाम किया गया है। वैक्सीनेशन केंद्र में मोबाइल एंबुलेंस भी रहेगी, ताकि किसी को जरूरत पड़ने पर तुरंत अस्पताल भी शिफ्ट किया जा सके। उन्होंने बताया, एनाफिलेक्सिस (एनाफिलेक्सिस) के लक्षण अचानक होते हैं और तेजी से प्रकट होते हैं हैं।क्या है एनाफिलेक्सिस एलर्जीएनाफिलेक्सिस एक एलर्जी होती है जिसका तुरंत इलाज किया जाना बेहद जरूरी होता है। यह तेजी से विकसित होती है और फैलती है।इस एलर्जी से ज्यादातर लोग आसानी से ठीक भी हो जाते हैं। लेकिन डॉक्टर को पहले उन दवाइयों के बारे में अवश्य बताना चाहिए जिनसे आपको एलर्जी है। एनाफिलेक्सिस से पूरा शरीर प्रभावित हो सकता है।मोबाइल एसएमएस से मिलेगी वैक्सीनेशन साइट की जानकारीजिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शरद कोहाड़े ने बताया, “कोरोना वायरस को मात देने के लिए प्रथम चरण में 5,126 सरकारी व प्राइवेट हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी। जिले में टीकाकरण के लिए 26 वैक्सीन कोल्ड चैन पाइंट बनाए गए हैं। वैक्सीन लगाने के लिए जिला प्रशासन ने 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एक जिला व सिविल अस्पताल सहित कुल 26 वैक्सीनेशन साइट बनाए हैं जहां से कोल्ड चैन पाइंट नजदीक है। वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एसएमएस के जरिए जानकारी दे दी जाएगी कि आपको किस समय वैक्सीन बूथ पर पहुंचना है। इस वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए ब्व.ॅप्छ नाम से एक पोर्टल बनाया गया है। जिसके जरिए वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी। - राष्ट्रीय युवा दिवस के परिप्रेक्ष्य में जनसम्पर्क विभाग का आयोजनऑनलाइन पंजीयन 10 जनवरी तक100 सर्वश्रेष्ठ स्लोगन को जनसम्पर्क विभाग द्वारा एक-एक हजार रूपए का पुरस्कार
बेमेतरा: स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ और ‘‘छत्तीसगढ़ी युवा‘‘ विषय पर स्लोगन प्रतियागिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी 01 जनवरी से 10 जनवरी 2021 तक जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्रंदेंउचंताण्बहण्हवअण्पदध्, ीजजचरूध्ध्कचतबहण्हवअण्पद में ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।स्लोगन स्व-लिखित होना चाहिए। नकल या कही और से लिए गए स्लोगन में किसी भी विवाद के मामले में प्रतिभागी जिम्मेदार होंगे। स्लोगन की वर्ण संख्या 250 निर्धारित है। स्लोगन की भाषा छत्तीसगढ़ी, हिन्दी एवं इंग्लिश होगी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित स्लोगन का उपयोग प्रचार-प्रसार हेतु किया जा सकेगा। सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट एवं 100 सर्वश्रेष्ठ स्लोगन को जनसम्पर्क विभाग द्वारा एक-एक हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। -
बेमेतरा : आम जनता कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रही हैं इसलिए सप्ताह 11 दिसंबर से 17 दिसंबर की तुलना में 18 दिसंबर से 24 दिसंबर के सप्ताह में मृत्यु दर केस फेटलिटी रेट बढ़ रहा है। पूर्व में 0.82 था जो बढ कर 0.92 हो गया। राज्य स्तरीय डेथ आडिट में यह जानकारी सामने आई कि 18 से 24 दिसंबर के मध्य अस्पताल में भर्ती होने के 24 घंटे के अंदर ही उस सप्ताह हुई कुल मृत्यु की 21 प्रतिशत मृत्यु हुईं क्योंकि लक्षण नजर आने के बाद भी लोग कोरोना की जांच नही करवा रहें और स्थिति बिगड़ने पर ही अस्पताल पहुंचते हैं। इस दौरान 9 प्रतिशत मृत्यु 48 घंटों के अंदर एवं 6 प्रतिशत 2-3 दिनों के अंदर हुई।ु
उम्र वार आंकडों के अनुसार 60 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों में केस फेटलिटी रेट 3.89 था जबकि 45-59 उम्र मे यह 1.35 था। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 18 दिसंबर से 24दिसंबर के सप्ताह में कुल मृत्यु का 61 प्रतिशत पुरूष और 39 प्रतिशत महिलाओं का है। इस सप्ताह हुई 82 मृत्यु में 56 लोग कोमार्बिेडिटी मतलब दूसरी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे जबकि कोविड से 26 लोगों की मृत्यु हुई।
विशेषज्ञ बार-बार चेतावनी जारी कर रहे हैं कि लक्षण दिखने के बाद तुरंत ही कोरोना जांच कराना चाहिए ताकि इलाज जल्दी शुरू हो और दूसरों को भी संक्रमण न फैल सके।
- बेमेतरा : जिले मे चालू धान खरीदी सीजन के दौरान 102 सहाकारी समितियों के अन्तर्गत 113 धान उपार्जन केन्द्रों मे अब तक 3 लाख 90 हजार 382 मीट्रिक टन धान का उपार्जन समर्थन मूल्य पर किया गया। किसानों से धान खरीदी शासकीय अवकाश को छोंड़कर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक होगी। धान खरीदी इस माह 31 जनवरी 2021 तक चलेगी।

- बेमेतरा : राज्य शासन द्वारा बेमेतरा में मछली पालन विभाग में सहायक संचालक के पद पर यवन कुमार डिंडोरे को नियुक्त किया गया है। उन्होंने ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उनका पता संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) के प्रथम तल में कक्ष क्रमांक 52 है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07824-222652 है।
- बेमेतरा : जिला स्तरीय छानबीन समिति की बैठक बुधवार 13 जनवरी को सवेरे 11ः00 बजे अपर कलेक्टर कक्ष, कलेक्टोरेट परिसर बेमेतरा में आयोजित होगी।
- बेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर के निर्देशानुसार जाति प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आदेश जारी कर जिला स्तरीय प्रमाण पत्र सत्यापन समिति का गठन किया है। जारी आदेश के मुताबिक समिति के अध्यक्ष, संजय कुमार दीवान, अपर कलेक्टर जिला बेमेतरा सदस्यों में कोषालय अधिकारी, राघवेन्द्र कुमार, छगनलाल लोन्हारे, उप-संचालक, जनसंपर्क विभाग बेमेतरा, दुर्गेश वर्मा, संयुक्त कलेक्टर, जगन्नाथ वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), नवागढ़, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)/निरीक्षक अ.जा.क. बेमेतरा एवं सदस्य सचिव, श्रीमती मेनका चन्द्राकर, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग शामिल है।
- बेमेतरा: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व डाॅ खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिला बेमेतरा में 26 शासकीय चिकित्सालयों में कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध हैं। योजना अंतर्गत पात्र बीपीएल हितग्राहीयों को 5 लाख रुपये तथा सामान्य परिवारो को 50 हजार तक की निःशुल्क ईलाज की सुविधा पंजीकृत शासकीय/निजी चिकित्सालय में केवाईसी कराकर ले सकता है।पात्र परिवार ईलाज की आवश्यकता होने पर डाॅ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना - आयुष्मान भारत कार्ड से किसी भी पंजीकृत शासकीय/निजी चिकित्सालय में योजना के दिशा निर्देशानुसार ईलाज लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्रता सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 के तह्त चिन्हित परिवार है जिनका निःशुल्क ईलाज हेतु रु. 5 लाख तक प्रतिवर्ष का कार्ड बनाया जाता हैं।डाॅ खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पात्रता राज्य के समस्त राशन कार्डधारी परिवार जिसके अंतर्गत अन्त्योदय/प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों को रु. 5 लाख तक प्रतिवर्ष स्वास्थ्य सहायता व ए.पी.एल. राशन कार्डधारी परिवारों को रु. 50 हजार तक प्रतिवर्ष स्वास्थ्य सहायता का कार्ड बनाया जाता हैं।जिला अस्पताल बेमेतरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा, बेरला, नवागढ़, खण्डसरा, थानखम्हारिया व 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत कुल 26 स्थानों पर आयुष्मान मित्र बैठाए गए है, हिग्राहियों के आधार व राशन कार्ड के माध्यम से योजनांतर्गत कार्ड बनाया जा रहा है। योजनांतर्गत कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है अगर किसी के द्वारा पैसे की मांग किया जाता है या ईलाज से मना किया जाता है तो टोल फ्री नंबर 104 में काॅल कर अपनी सिकायत दर्ज करा सकते है।”जब भी अस्पताल जाये राशन कार्ड व आधार कार्ड अवष्य लें कर जाये”
- बेमेतरा : बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के संकुल केंद्र अंधियारखोर अंतर्गत ग्राम देवरी एवं गोपालपुर मे संचालित मोहल्ला क्लास का निरिक्षण जिला मिशन समन्वयक श्री कमोद सिंह ठाकुर, बेमेतरा विकासखंड के बी.आर.पी. श्री सतीश शर्मा एवं संकुल समन्वयक श्री रामेश्वर बंजारे के द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमे मोहल्ला क्लास का संचालन सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए किया जा रहा है।
जिला मिशन समन्वयक द्वारा सभी बच्चों को नियमित मोहल्ला क्लास में उपस्थित होने हेतु निर्देश दिया गया, साथ ही साथ शिक्षको को भी निर्देश दिया गया की मोहल्ला क्लास का संचालन नियमित रूप से रखे व सभी बच्चों को नियमित गृह कार्य दिया जाय ताकि बच्चे अच्छे से लिखना और पढना सीखे तथा क्लास साफ-सुथरा रहे व अपने आस-पास के वातावरण की साफ-सफाई में ध्यान दे।
- बेमेतरा: -भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओ/पदाधिकारियों को राज्य स्तर पर विशेष जूरी पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। जिसके लिए अपना प्रतिवेदन 10 जनवरी 2021 तक जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया जा सकता है।जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2021 को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित किसी एक व्यक्ति/संस्था/पदाधिकारी को राज्य स्तर पर 7500 रूपये नगद पुरस्कार, प्रशस्ती पत्र प्रदान किया जायेगा। उक्त पुरस्कार प्राप्त करने हेतु इच्छुक व्यक्ति/संस्था/पदाधिकारी द्वारा समयावधि में संपादित निर्वाचकीय कार्यो में अपने योगदान एवं उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए रंगीन फोटो एवं वीडियो क्लिप/न्यूज पेपर कटिंग को संलग्न कर अपना प्रतिवेदन जिला निर्वाचन अधिकारी को 10 जनवरी 2021 तक प्रस्तुत कर सकते है।
- बेमेतरा: रबी मौसम में होने वाली प्रमुख फसल गेंहू, अरहर, चना, सरसों, अलसी और सूरजमुखी फसलों में कीटों से बचाव, उचित देखभाल और भरपूर पैदावार के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने समसामयिक सलाह दी है।
कृषि संचालनालय रायपुर के कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार रबी मौसम में गंेहू फसल की बुआई के 20 से 25 दिन के बाद पहली सिंचाई करें। पहली सिंचाई के समय में नाइट्रोजन की दूसरी मात्रा का टापड्रेसिंग करें। गेंहू फसल में दूसरी सिंचाई कल्ले निकलने की अवस्था में बुआई के लगभग 40 से 50 दिन के बाद करें और इस समय नाइट्रोजन की तीसरी मात्रा का टाप ड्रेसिंग करें। अरहर में फल बनने की अवस्था में फलभेदक कीटों के नियंत्रण के लिए इंडोंक्साकार्ब दवाई 300 ग्राम 500 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। चना की फसल जब 15 से 20 सेंटिमीटर की ऊचाई होने पर खुटाई करें। चना फसल में बुआई के 40 से 45 दिन के बाद में पहला सिंचाई करें। फसल में यदि कालरराट रोग दिखाई दे तो सिचाई स्प्रिंकलर से करने की सलाह दी गई है। सरसों की फसल में पहली सिचाई बुआई के 25 से 30 दिनों के बाद 4 से 6 पत्ती होने की अवस्था में करना चाहिए। पहली सिंचाई के समय नाइट्रोजन की दूसरी मात्रा का पाटड्रेसिंग करना चाहिए। सरसों में दूसरी सिंचाई फूल आते समय करें। निचली पत्तियों पर रोक के लक्षण दिखाई देने पर मेटालेकिसल का छिड़काव करना चाहिए।
अलसी फसल में पहली सिंचाई फसल बोने के 30 से 40 दिन के बाद देना चाहिए एवं पहली सिंचाई के समय नत्रजन के शेष मात्रा का छिड़काव करना चाहिए। सूरजमुखी फसल का भरपूर पैदावार के लिए उन्नत किस्म के बीज मॉडर्न यू. ए. एन. टीएस., 7-एफ.यू. बी., 1-एच.एस.बी. ज्वालामुखी, सूर्या आदि की बुआई करें। धब्बा रोग दिखने पर 3 ग्राम तामरयुक्त फफूदांनाशी प्रति लीटर पानी में डालकर छिड़काव करने की सलाह दी गई है। -
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने बीते दिनों संयुक्त रुप से चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग की कोविड-19 टीकाकरण एवं पल्स पोलियों अभियान के संबंध मे जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। जिसमें उन्होने 17 जनवरी 2021 से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो अभियान के बारे मे निर्देश दिया और साथ ही आगामी होने वाले कोविड-19 टीकाकरण का भी जीक्र किया। जिलधीश ने कहा कि जिले मे अभी 17 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान चलाया जाना है, जिसमें अपने अधिनस्थ समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से एवं चिकित्सा विभाग के सहयोग से 0-5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियों का ड्रॅाप पिलाया जाना है, इसलिए कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पल्स पोलियों अभियान के पहले कोविड-19 का परीक्षण 12 जनवरी तक आवश्य करवा लें।जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिले के अन्तर्गत संचालित समस्त बाल विकास परियोजना-बेमेतरा, खण्डसरा, नवागढ़, नांदघाट, साजा, बेरला में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को कोरोना संक्रमण के से बचाव के लिए प्रतिमाह कोरोना टेस्ट कराने के भी निर्देश दिये। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिले के सभी परियोजना अधिकारियों को पत्र जारी कर कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं, एवं इसकी जानकारी निर्धारित प्रपत्र मे एक सप्ताह के भीतर जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय को अवगत कराने को कहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ ने जिले के मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस कार्य मे सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। - बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता मे आज शाम यहां जिला पंचायत सभाकक्ष मे समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के संबंध मे समिति प्रबंधकों की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने धान उपार्जन कार्य मे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत बेमेतरा जिले मे अब तक 3 लाख 60 हजार 859 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है।
जिले के 102 सहकारी समितियों के अन्तर्गत 113 धान उपार्जन केन्द्र बनाये गये है। जिले में धान खरीदी सुचारू रूप से चल रही है। किसान अपनी सुविधानुसार टोकन कटवाकर धान खरीदी केन्द्रों में ला रहे है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कहा कि बेमेतरा जिला किसी राज्य की सीमावर्ती जिला में शामिल नहीं है फिर भी कोचिया, बिचैलिया पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खरीदी केन्द्रों में अमानक धान न आए इसका भी नोडल अधिकारी विशेष ध्यान रखें। किसान अपनी मेहनत की कमाई धान को बिचैलियों के हाथों औने-पौने दाम मे न बेचें इस उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा धान के अवैध परिवहन में लगे वाहनों की जांच कर कार्यवाही की जा रही है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के नोडल अधिकारी श्री आर के वारे ने बताया कि जिले के 18 बैंक शाखाओं के जरिए किसानों के खाते में आॅनलाइन भुगतान किया जा रहा है।
जिला सहकारी बैंक की जिले में 18 शाखाएं-बेमेतरा जिले में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 18 शाखाएं संचालित है जिसके जरिए किसानों को धान उपार्जन की राशि उनके बैंक खाते में अंतरित कर दी जाती है। इन शाखाओं में बेमेतरा, जेवरा, बालसमुंद, दाढ़ी, साजा, देवकर, बेरला, देवरबीजा, परपोड़ी, नवागढ़, नांदघाट, संबलपुर, मारो, ठेलका, थानखम्हरिया, भिंभौरी, खण्डसरा एवं केंहका (चेचानमेटा) शामिल है। बैठक मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, डीएमओ बीएल चंद्राकर, खाद्य अधिकारी, सहायक खाद्य अधिकारी एवं धान उपार्जन कार्य से लगे नोडल अधिकारी उपस्थित थे। - बेमेतरा : राष्ट्रीय पल्सपोलियो दिवस 17, 18 एवं 19 जनवरी 2021 तक आयोजित किया जायेगा। जिसके अंतर्गत जिला बेमेतरा के ब्लाॅको में बने 780 बूथ में शून्य से 05 वर्ष तक के कुल 98037 बच्चों को पोलियों की दो बंूद की खुराक पिलाकर पोलियों वायरस से प्रतिरक्षित किया जायेगा। कलेक्टर श्रीशिव अंनत तायल द्वारा कल शाम कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस, कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित आवश्यक तैयारी के संबंध में जिला स्तरीय बैठक लिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवंस्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की पल्स पोलियो दिवस के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को माॅस्टरट्रेनर के रूप में तैयार किया गया है, जिनके द्वारा विकासखण्ड स्तर एवं सेक्टर स्तर पर कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। डाॅ. एस. के. शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डाॅ. शरद कोहाडे, जिला टीकाकरण अधिकारी ने अभियान को सफल संचालित किये जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस की सूक्ष्म कार्ययोजना, बूथ व्यवस्था, पर्यवेक्षण, वैक्सीन लाॅजिस्टिक, हाईरिस्क क्षेत्र, मोबाईल टीम, ट्रांजिट टीम, मेला बाजार, के लिए सूक्ष्म कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया गया। कोविड-19 टीकाकरण के बाद प्रतिकुल घटनाओं से निपटने के लिए जिला स्तरीय एईएफआई कमीटी एवं जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन किया गयाहै। कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों के संबंध मंे प्रत्येक सप्ताह कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है।कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए पल्स पोलियो अभियान के दौरान सामाजिक दुरी, हाथ धोना, मास्क आदि प्रोटोकाॅल का पालन किया जायेगा। कलेक्टर ने अन्य सहयोगी विभाग के फिल्ड कर्मचारियो, शिक्षकों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, मितानिनों, ग्रामकोटवारों एवं गांव के गणमान्य नागरिकों को आवश्यक सहयोग करते हुए पल्स पोलियो दिवस का सफल संचालन किये जाने की अपील की एवं राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस के प्रचार-प्रसार, दीवार लेखन, बैनर, माईकिंग आदि माध्यमों से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में कलेक्टर बेमेतरा द्वारा जिले के समस्त जनसमान्य हेतु संदेश देते हुए कहा कि 17 जनवरी 2021 दिन रविवार को अपने शून्य से 05 वर्ष के बच्चों को नजदीकी पोलियों बूथ में लेजाकर दो बूंद पोलियों की खुराक अवश्य पिलाएं एवं भारत को पोलियो मुक्त बनाये रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। - बेमेतरा : कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रस्तावित टीकाकरण को ध्यान मे रखते हुए कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कल जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कारेसरा ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साजा एवं सिाविल अस्पताल थानखम्हरिया का अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होने टीकाकरण की तैयारियों के संबंध मे कोल्ड चैन पाॅइंट का जायजा लिया और स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने थानखम्हरिया एवं साजा मे कोविड-19 अस्पताल का भी मुआयना किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश कुमार शर्मा, कोविड-19 की नोडल अधिकारी डाॅ. श्रीमती ज्योति जसाठी भी उपस्थित थी।
- बेमेतरा : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के उचित मूल्य की दुकानों एवं हॉकरों द्वारा जनवरी माह में उपभोक्ताओं को वितरण के लिए केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है। जनवरी 2021 में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित सभी प्राथमिकता, अंत्योदय एवं अन्नपूर्णा राशनकार्डों को केरोसिन की पात्रता होगी। खाद्य विभाग द्वारा माह जनवरी 2021 के लिए जारी की गई कुल केरोसिन में से बेमेतरा 108 किलो लीटर केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है।खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों को अधिकतम 2 लीटर मिट्टी तेल, ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों में अधिकतम 3 लीटर तथा गैर अनुसूचित क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों को अधिकतम 2 लीटर केरोसिन की पात्रता होगी। केरोसिन वितरण करने वाले हॉकर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित उचित मूल्य के दुकान के समक्ष खड़े होकर राशनकार्डधारियों को केरोसिन वितरण करेंगे।



























.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)

