-
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज सोमवार को एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेमेतरा के ग्राम-नवागांवकला एवं नगपुरा मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
नवागांवकला एवं नगपुरा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री राजकुमार मरावी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा हांेगे। इसी तरह तहसील बेरला के ग्राम-कठिया एवं रांका मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाए जाने के कारण उक्त गांव को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
ग्राम-कठिया एवं रांका के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री संदीप ठाकुर होंगे। इसी तरह तहसील नवागढ़ के ग्राम-मरदेही मे कोरोना पाॅजिटिव का केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। मरदेही के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार सुश्री रेणुका रात्रे एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभगीय दण्डाधिकारी नवागढ़ श्री जगन्नाथ वर्मा होंगे।
- आलू व प्याज का मूल्य व स्टाॅक नियमित रूप से प्रदर्षित करने के निर्देष
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बेमेतरा श्री शिव अनंत तायल के निर्देश पर जिले में प्याज की उपलब्धता एवं बाजार भाव के निगरानी के संबंध में सहायक खाद्य अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षकों के द्वारा जिले में स्थित आलू एवं प्याज के थोक व्यापारियों के प्रतिष्ठानों की जांच की गई इनमें मेड़ऊमल चेलाराम किराना नया बस स्टेण्ड बेमेतरा, शक्ति एजेंसी नया बस स्टेण्ड बेमेतरा, देवागंन आलू प्याज दुकान वार्ड 13 सब्जी मण्डी बेमेतरा, सोनी आलू प्याज एवं सब्जी भण्डार सब्जी मण्डी बेमेतरा, पवन आलू प्याज भण्डार सब्जी मण्डी बेमेतरा, ममता आलू भण्डार सब्जी मण्डी बेमेतरा, ओम टेªडिंग कंपनी सब्जी मण्डी बेमेतरा, प्रिंस ओनीयन जिला अस्पताल के सामने बेमेतरा, महेश किराना स्टोर दुर्ग रोड बेमेतरा में उपस्थित होकर आवश्यक जांच की गईं।
इस दौरान सभी व्यापारियों को अपने व्यापार परिसर में आलू व प्याज का मूल्य व स्टाॅक नियमित रूप से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। आवश्यक वस्तुत के आयात व विक्रय में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करने का भी निर्देश दिया गया ताकि जिले में आम लोगों को उचित दर पर निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। त्यौहार के मद्देनजर जिले मे यह कार्यावाही आगे भी जारी रहेगी। - बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा 04 जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 04 प्रकरण मे तहसील साजा के ग्राम सहसपुर निवासी डिम्पल साहू की पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन होलूराम साहू को तथा ग्राम बोरतरा निवासी लाकेश्वर की पानी मे डूबने सेे मृत्यु होने पर परिजन भागवत पटेल कोे, तहसील बेमेतरा के ग्राम बाराडेरा निवासी नारायण साहू की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन शांता बाई को एवं तहसील बेरला के ग्राम मटिया निवासी सूरज कुमार की पानी में डूबने सेे मृत्यु होने पर परिजन सोनदास बन्जारे को 4-4 लाख रुपए (कुल 16 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। - बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर शासन की कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे मे लोगों को अवगत कराने हेतु ई-मेगा कैंप आयोजित करने के संबंध मे बेमेतरा जिले मे जिला स्तर पर समिति का गठन किया।जिसमें समिति के अध्यक्ष श्री संजय कुमार दीवान अपर कलेक्टर को अध्यक्ष एवं श्रीमती ज्योति सिंह संयुक्त कलेक्टर (उप संचालक समाज कल्याण) को सदस्य सचिव बनाया गया है, तथा समिति के सदस्यों के रुप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप संचालक कृषि, उप संचालक उद्यान, मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला पिरयोजना अधिकारी महिला बाल विकास, जिला श्रम पदाधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी साक्षर भारत कार्यक्रम, ई-डिस्ट्रीक मैनेजर सम्मिलित हैं।
उपरोक्त समिति की भूमिका एवं उत्तरदायित्व निम्नानुसार होगें। टीम के सदस्यों द्वारा लोगों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रम के बारे मे अवगत करायेगें तथा उसी समय उनकी समसओं का निराकण करने हेतु न्याय एप्प के शिकायत पेटी के माध्यम से नालसा की ओर प्रेषित करेंगे और शिविर की मुख्य थीम से जुड़े हुए लोगों को चिन्हांकित किये जाने के प्रयोजन से आवश्यक मैदानी भ्रमण कर चिन्हांकित किया जा सकता है।इस थीम के द्वारा मेगा कैंप के महत्व तथा उद्देश्य के बारे मे लोगों को जानकारी साझा की जावेगी। उपरोक्त समिति द्वारा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा से सतत् समन्वय स्थापित कर योजनाओं के क्रियान्वयन सुनिश्चित की जावेगी। - बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर जिला कार्यालय में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर के पूर्व कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक कार्य विभाजन आदेश जारी किया है।
कलेक्टर द्वारा आदेशानुसार-श्री दुर्गेश कुमार वर्मा संयुक्त कलेक्टर को प्रभारी अधिकारी- सिविल न्यायालय/जिला न्यायालय/उच्च न्यायालय संबंधी/लाईसेंस शाखा/सांख्यिकीय लिपिक शाखा/सांख्यिकी विविध और ज्ञापन/आयोग संबंधी पत्र/मानवाधिकार आयोग/चिटफन्ड/मीसाबंदी/स्वेच्छानुदान शाखा/संजीवनी कोष (नस्तियां अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जावेगी) तथा अन्य विविध कार्य जो समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौंपे जायेंगे। - बेमेतरा : राज्य सरकार की बहुआयामी महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना अंतर्गत बेमेतरा जिले में आज गुरुवार 22 अक्टूबर 2020 तक कुल 47697 क्विंटल गोबर खरीदी 67 गौठानों के माध्यम से किया जा चुका है। अबतक 58 लाख 46 हजार रूपये का भुगतान किया जा चुका है।
दिनांक 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2020 के बीच 11948 क्विंटल की खरीदी का कुल भुगतान राशि 23 लाख 89 हजार कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव के मार्गदर्शन से आॅनालइन सीधे पशुपालकों के खातों में राशि हस्तांतरित 20 अक्टूबर 2020 को किया गया।
इस योजना से लाभान्वित ग्रामीण भूमिहीन किसान व महिलाएं अत्यंत प्रसन्न है। जिससे लोग गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर विक्रय कर अतिरिक्त आमदनी का लाभ उठा रहे है तथा पशुओं की सेवा व उनकी रखरखाव की भी व्यवस्था कर रहे है। -
बेमेतरा : शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ठ (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय, बेमेतरा में व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला/पूर्व माध्यमिक शाला, कम्पयूटर शिक्षक, प्रयोग शाला सहायक तथा व्यायाम शिक्षक की भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों में मेरीट सूची तैयार कर प्रत्येक पद हेतु 1 अनुपात 6 के अनुपात में अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया गया था।
दिनांक 04, 05 एवं 06 अक्टूबर 2020 को आयोजित साक्षात्कार से चयनित व्याख्याता-05, प्रधान पाठक प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शाला-02, सहायक शिक्षक-02, शिक्षक-02, व्यायाम शिक्षक-01, ग्रंथपाल-01, कम्प्यूटर शिक्षक-01 कुल 14 शिक्षकों के द्वारा विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया जा चुका है।
गणित विषय के व्याख्याता 01 पद, सहायक शिक्षक विज्ञान 02 पद, कला 01 पद, शिक्षक हिन्दी/संस्कृत 01 पद एवं गणित 01 पद तथा प्रयोगशाला सहायक के 03 पदों पर नियुक्ति हेतु उपस्थित उम्मीदवारों का साक्षात्कार में असंतोषप्रद के कारण चयन नहीं हो पाया, इन पदों के लिए पुनः साक्षात्कार 28 अक्टूबर 2020 को प्रातः 10ः30 बजे से कलेक्टर बेमेतरा के सभा कक्ष में तथा सहायक गे्रड-2 के 01 पद एवं सहायक गे्रड-3 के 01 पद के लिए मूल दस्तावेज की भौतिक सत्यापन/कौशल परीक्षा 29 अक्टूबर 2020 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई), बेमेतरा में आयोजित किया गया है।
उक्त तिथि को आयोजित होने वाले साक्षात्कार/कौशल परीक्षा में 01 अनुपात 10 के अनुपात में उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है। साक्षात्कार/कौशल परीक्षा हेतु मेरीट सूची दिनांक 21.10.2020 को जिले के शासकीय वेब साईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट बेमेतरा डाॅट जीओव्ही डाॅट इन ( https://bemetara.gov.in ) में जारी किया जा चुका है।
जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ने जारी की गई मेरीट सूची के उम्मीदवारों को साक्षात्कार/कौशल परीक्षा उक्त तिथिओं प्रातः 10ः30 बजे कलेक्टर बेमेतरा के सभा कक्ष में उपस्थित होने हेतु अपील की है। भृत्य एवं चैकीदार के पदों में भर्ती हेतु प्रक्रिया जारी है।
- जिले में प्याज की उपलब्धता एवं मांग का आंकलन कर, आवश्यकतानुसार प्याज की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए
विक्रय स्थल पर प्याज का उपलब्ध स्टॉक एवं थोक विक्रय, मूल्य की जानकारी प्रदर्शित की जाए
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को उनके जिले में प्याज की उपलब्धता तथा खुदरा बाजार मूल्य की निगरानी एवं पर्यवेक्षण के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जिला कलेक्टरों को जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य स्तरीय प्राईस मॉनिटरिंग सेल में जिलों से आवश्यक वस्तुओं के बाजार भाव के विश्लेषण से स्पष्ट हुआ है कि विगत 01 माह में प्याज के खुदरा बाजार मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि परिलक्षित हो रही है। सभी जिला कलेक्टर जिले में प्याज की उपलब्धता तथा खुदरा बाजार मूल्य की निगरानी एवं पर्यवेक्षण हेतु सतत् कार्यवाही सुनिश्चित करें।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि प्याज के थोक एवं खुदरा व्यापारियों की तत्काल बैठक लेकर जिले में प्याज की उपलब्धता एवं मांग का आंकलन कर आवश्यकता अनुसार प्याज की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिला स्तर पर प्याज की दैनिक आवक एवं खपत की नियमित समीक्षा की जाए। अन्य राज्यों से प्याज के आयात, परिवहन एवं भंडारण संबंधी कोई समस्या हो तो इसका तत्काल निराकरण किया जाए। थोक व्यापारियों के विक्रय स्थल पर प्रतिदिन प्याज का उपलब्ध स्टॉक एवं थोक विक्रय मूल्य की जानकारी अनिवार्य रूप से प्रदर्शित कराई जाए।
कलेक्टरों को कहा गया है कि जिले में उपलब्ध प्याज के थोक एवं खुदरा बाजार भाव का प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि आम लोगों को इस संबंध में जानकारी उपलब्ध हो सके और खुदरा व्यापारी अनावश्यक अधिक मूल्य पर प्याज का विक्रय न कर सकंे। इसके अतिरिक्त आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम 2020 की धारा 3 (क) के प्रावधानों के अंतर्गत कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत स्टाक लिमिट की आवश्यकता होने पर राज्य शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाए। निर्देशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुसंगत अधिनियमों के अंतर्गत सुनिश्चित की जाए। - बेमेतरा : पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की महती योजना राम वनगमन पर्यटन परिपथ के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता रखी है। सभी प्रतिभागी अपने डिजाइन किये हुए लोगो 25 अक्टूबर 2020 तक पर्यटन विभाग की ईमेल आईडी आरव्हीजीपीएटदरेटविजिटसीजीडाॅटइन [email protected] पर भेज सकते हैं।
उत्कृष्ट लोगो के चयन पर विजेता प्रतिभागी को 10 हजार रुपये पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। छत्तीसगढ़ग टूरिस्म बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटछत्तीसगढ़टुरिज्मडाॅटइन www.chhattisgarhtourism.in में प्रतियोगिता से सम्बन्धित समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।
राम वनगमन पर्यटन परिपथ परियोजना की नोडल अधिकारी अनुराधा दुबे ने बताया कि चूंकि राम का जीवन जनमानस से जुड़ा है इसलिए इस महती परियोजना के लिए लोगो का डिजाइन जनमानस से आना एक अनूठी पहल है। - बेमेतरा : राज्य शासन के पंचायत संचालनालय द्वारा जनयोजना अभियान 2021-22 के अंतर्गत हमर गांव हमर योजना निर्माण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों और जिला पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। योजना निर्माण में अच्छा काम करने वाली श्रेष्ठ 50 ग्राम पंचायतों, पांच जनपद पंचायतों और तीन जिला पंचायतों का चयन इसके लिए किया जाएगा। विभाग द्वारा पुरस्कार के लिए चयनित प्रत्येक ग्राम पंचायत को दस हजार रूपए, प्रत्येक जनपद पंचायत को 25 हजार रूपए और प्रत्येक जिला पंचायत को 50 हजार रूपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। पंचायत विभाग के संचालक श्री एस. प्रकाश ने पुरस्कार के लिए निर्धारित मापदंडो और मूल्यांकन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को परिपत्र जारी किया है।पंचायत संचालनालय ने परिपत्र में बताया है कि पुरस्कार के लिए ग्राम पंचायतों के कार्यों का मूल्यांकन संबंधित जिला पंचायत द्वारा, जनपद पंचायतों का संबंधित संभागीय कार्यालय द्वारा तथा जिला पंचायत के कार्यों का मूल्यांकन राज्य स्तर पर किया जाएगा। पुरस्कार के लिए दस मापदंड निर्धारित किए गए हैं। इन पर खरा उतरने वाले चयनित ग्राम, जनपद और जिला पंचायतों को कुल सात लाख 75 हजार रूपए के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।विभाग द्वारा इन पुरस्कारों के लिए महिला स्वसहायता समूह द्वारा गरीबी उन्मूलन व आजीविका संवर्धन से संबंधित कार्ययोजना, न्यूनतम पांच सहयोगी विभागों द्वारा जनयोजना बैठक में प्रस्तुतीकरण, जनयोजना अभियान बैठक में लाउड-स्पीकर का उपयोग कर जानकारी देने के वीडियो, महिलाओं की अधिकतम सहभागिता, लो-कॉस्ट नो-कॉस्ट से संबंधित कार्ययोजना, बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिशा-निर्देशों के पालन, जीपीपीएफटी टीम द्वारा प्रस्तावित कार्ययोजना की प्रस्तुति, ग्राम पंचायत में सूचना बोर्ड के स्पष्ट प्रकाशन, मिशन अंत्योदय सर्वे के सत्यापन और अभिसरण से संबंधित कार्ययोजना में जीपीडीपी को शामिल करने जैसे मापदंड निर्धारित किए गए हैं। इन बिंदुओं पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को प्राप्त अंकों के आधार पर पुरस्कार के लिए त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं का चयन किया जाएगा।
- बेमेतरा : इस माह दशहरा, ईद ए मिलाद और अगले माह दीपावली, छठ पूजा, फिर क्रिसमस जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार आ रहे हैं। लेकिन इन त्योहारों को हम कोविड 19 संक्रमण के मद्देनजर खुशी-खुशी मनाएं, इसके लिए हम सबको सार्वजनिक स्थलोें में कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाना होगा। मास्क अच्छे तरीके से पहन कर, दो गज की दूरी और हाथ साबुन पानी से समय-समय पर धोकर ही हम कोरोना से सुरक्षित रह पाएंगे। त्योहार के दौरान भीड़ वाली जगहों मे जाने से बचना होगा। त्योहार हर साल आएंगे, स्वस्थ रहेंगे तो हर साल खुशी-खुशी त्योहार मना पाएंगे।केरल में हाल ही में ओणम त्योहार के दौरान इन सब व्यवहारेां को सही तरीके से नही अपनाया गया जिसके परिणाम भयावह रहे। त्योहार के बाद कोरोना केसों में यहां 200 प्रतिशत तक की वृद्धि रिकार्ड की गई । केरल में सितंबर के शुरू में 2000 केस प्रतिदिन आ रहे थे जो पिछले सप्ताह 10 हजार ,11 हजार प्रतिदिन हो गए। इसी को ध्यान में रखकर विशेषज्ञ बार- बार लोगों से अपील कर रहें हैं कि केरल के प्रत्यक्ष उदाहरण से सबक लेकर, त्योहार अपने घरों में ही सुरक्षित तरीके से मनाएं और स्वस्थ रहें। ठंड और प्रदूषण बढ़ने से भी कोरोना संक्रमण में वृद्धि हो सकती है।मास्क नही लगाने या अच्छे तरीके से नही लगाने वालों को टोकना भी हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, क्योंकि इसका असर समाज , प्रदेश एवं देश पर पड़ रहा है।
- बेमेतरा : अपर कलेक्टर बेमेतरा श्री संजय कुमार दीवान की अध्यक्षता में आज बुधवार को पेट्रोल पंप व मदिरा दुकानों में मास्क की अनिवार्य के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल बैस, खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा, सहायक खाद्य अधिकारी गीतेश मिश्रा, पेट्रोल पंप एसोसियेशन अध्यक्ष श्री अखिलेश शर्मा व श्री संतोष कसार डीलर व अम्बा फ्यूल के संचालक उपस्थ्ति हुये।बैठक में कलेक्टर कार्यालय द्वारा हाल ही मे जारी आदेश जिसमें पेट्रोल पंप व मदिरा दुकानों में मास्क की अनिवार्यता के संबंध में चर्चा की गई, जिसमें कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुये भारत सरकार व छ.ग. शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किये जाने हेतु विचार किया गया। साथ ही पेट्रोल पंप एसोसियेशन के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि बेमेतरा जिले में कुल 46 पेट्रोल/डीजल पंप संचालित है, जिसमें सभी कर्मचारियों व ग्राहकों के लिए मास्क व फेस कवर अनिवार्य किया गया है बिना मास्क व फेस कवर के किसी भी ग्राहकों को पेट्रोल/डीजल प्रदान नहीं किया जा रहा है। जिले में स्थित सभी पेट्रोल/डीजल पम्पों में प्रत्येक दिवस प्रथम 20 ग्राहकों को पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा निःशुल्क मास्क का वितरण किया जा रहा है। जिले के प्रत्येक नागरिकों को घर से बाहर बिना मास्क/फेस कवर के न निकलने की अपील करते हुये कोरोना से बचाव का अनुरोध किया गया है।
- बेमेतरा : महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक द्वारा नवरात्रि त्योहार को ध्यान में रखते हुए और पंजीयन कार्यालय में प्रस्तुत होने वाले पंजीयन योग्य दस्तावेजों की संख्या अत्यधिक होने के कारण आम जनता की सुविधा के लिए अपॉइंटमेंट व्यवस्था को दुरूस्त किया गया है। इसके साथ ही अब आधे घंटे में तीन अपॉइंटमेंट लिए जा सकते हैं इस प्रकार एक दिन में अधिकतम 42 अपॉइंटमेंट लिए जा सकेंगे।
इसके पूर्व एक दिन मंे अधिकतम 28 अपॉइन्ट्मन्ट लिए जा सकते थे जो इस नई व्ययस्था लागू होने के बाद अधिकतम 42 अपॉइन्ट्मन्ट लिए जा सकेंगे। यह नई व्ययस्था 21 अक्टूबर से चालू कर दी गई है । पक्षकार अपॉइंटमेंट लेते समय किसी भी दिन का चयन कर उपलब्ध स्लॉट मैं अपना अपॉइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
अपॉइंटमेंट प्राप्त करने में यदि किसी पक्षकार को कोई समस्या होने पर वे हेल्प लाईन नम्बर 0771-4912523 या टोल फ्री नंबर 18002332488 तथा ई-मेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते है। अपॉइंटमेंट प्रणाली में अब तक किए गए सुधार के अनुसार अब 1 दिन में अधिकतम 42 अपॉइंटमेंट लिए जा सकेंगे पहले यह संख्या 28 थी।
विक्रय पत्र के मामले में सौदा किए गए रकम की कम से कम 5 प्रतिशत मूल्य के ई-स्टेंप के आधार पर ही लिया जा सकेगा। कोई भी व्यक्ति एक ही दस्तावेज के लिए केवल एक अपॉइंटमेंट ले सकेगा। यदि कोई व्यक्ति निर्धारित अपॉइन्ट्मन्ट तिथि मे उपस्थित नहीं होता है तो उन्हें आगामी 15 दिवस के बाद का ही अपॉइंटमेंट मिलेगा। नई व्यवस्था से 15 दिवस आगे तक के लिए अपॉइंटमेंट बुक किए जा सकेंगे - बेमेतरा : प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नामांकित पार्षद (एल्डरमेन) को आज बुधवार को नगर पंचायत नवागढ़ के सभागृह मे संसदीय सचिव श्री गुरुदयासिंह बन्जारे की उपस्थिति मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री जगन्नाथ वर्मा ने शपथ दिलाई।
शपथ लेने वालों मे एल्डरमेन श्री रुपप्रकाश यादव, अमित कुमार जैन एवं विरेन्द्र जायसवाल शािमल है। इस मौके पर संसदीय सचिव श्री बन्जारे ने कहा कि आप तीनों को एक नई जवाबदारी मिलने पर मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हुं। आप लोग नगर पंचायत एवं नागरिकों के बीच सेतु बनकर मेरे प्रतिनिधि के रुप मे नगर के विकास के लिए काम करते रहेंगे।
इस अवसर पर नगरपंचायत अध्यक्ष श्री तिलक राम घोष, उपाध्यक्ष आशाराम ध्रुव, पार्षदगण मे सर्व श्री नैना कुर्रे, हेमंत कुमार सोनकर, जाहिद बेग, टिकमपुरी गोस्वमी, रतन दिवाकर, रामनारायण श्रीवास, तोरण प्रसाद निषाद, लक्ष्मण साहू, श्रीमती शालिया बेगम, श्रीमती मंजूलता रात्रे एवं श्रीमती लता जायसवाल के अलावा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री यमन देवांगन, नायब तहसीलदार रविन्द्र कुर्रे सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। - बेमेतरा : बेमेतरा जिले में रेडी टू ईट खाद्य सामग्री के प्रदाय हेतु गुरुवार 22 अक्टूबर से महिला स्व सहायता समूहों के आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। आवेदन पत्र महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं एवं रजिस्टर्ड डाॅक अथवा कोरियर के द्वारा 21 नवम्बर 2020 के शाम 04ः00 बजे तक जमा किए जा सकेंगे। विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आवेदन पत्र महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष या सचिव को संबंधित जिला कार्यालय से निःशुल्क उपलब्ध किया जावेगा।
जारी आवेदन पत्रों को पंजीकृत कर वितरण किया जावेगा। किसी भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को आवेदन पत्र जारी नही किया जाएगा। अध्यक्ष सचिव के अलावा समूह की अन्य महिला सदस्य को इसी शर्त पर आवेदन वितरण होगा जबकि वह समूह के अध्यक्ष/सचिव द्वारा जारी संयुक्त हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हों।
निर्धारित तिथि के बाद के आवेदन पर कोई विचार नही होगा। आवेदन पत्रों के साथ आवश्यक प्रमाणित दस्तावेज अनिवार्यतः संलग्न किया जावे। परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में पर्याप्त रूप से मुनादी एवं प्रचार प्रसार कराएं। गौरतलब है कि जो समूह अभी कार्यरत है उन्हे भी नए सिरे से आवेदन करना अनिवार्य होगा। स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों को ही कार्य दिया जाएगा। इसके बारे में विस्तृत जानकारी विभागीय जिले की वेबसाईड डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाॅटसीजीडाॅट बेमेतराडाॅट जीओव्हीडाॅटईन (ूूूण्बहण्इमउमजंतंण्हवअण्पद) में उपलब्ध है। इसके अलावा जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग एवं संबंधित परियोजना कार्यालयों के सूचना पटल पर भी उपलब्ध रहेगी। -
बेमेतरा : जिले के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का कोरोना टेस्ट होगा। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कल समय सीमा के बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिले के अन्तर्गत संचालित समस्त बाल विकास परियोजना-बेमेतरा, खण्डसरा, नवागढ़, नांदघाट, साजा, बेरला में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को कोरोना संक्रमण के से बचाव के लिए प्रतिमाह कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिये है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल ने जिले के सभी परियोजना अधिकारियों को पत्र जारी कर कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं, एवं इसकी जानकारी निर्धारित प्रपत्र मे एक सप्ताह के भीतर जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय को अवगत कराने को कहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ ने जिले के मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस कार्य मे सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया।
- राजस्व अधिकारी की समीक्षा बैठक आयोजित
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण अभियान चलाकर करें, छः माह से ज्यादा समय के लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करंे।कल कलेक्टोरेट के दिशा सभाकक्ष मे आयोजित बैठक मे बताया गया कि नगरीय क्षेत्रों के अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन संबंधित प्रकरण तैयार कर पूर्ण कर लिए जाने की जानकारी दिए गये हैं।
किन्तु संयुक्त जिला कार्यालय मे सुसंगत प्रकरण प्रस्तुत नही किया गया है। कलेक्टर ने एक सप्ताह के भीतर नियमानुसार प्रकरण तैयार कर कलेक्टर कार्यालय मे प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है। कलेक्टर ने विवादित/अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांक, बंदोबस्त, त्रुटि सुधार तथा अतिक्रमण के प्रकरणों की जानकारी ली और निर्देशित किया की समय सीमा मे प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक मे अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा नवागढ़-जगन्नाथ वर्मा, साजा आशुतोष चतुर्वेदी, बेरला श्री संदीप ठाकुर, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर ने व्यवस्थापन के संबंध मे प्राप्त, निराकृत एवं निरस्त किये गये आवेदनों की जानकारी ली और और आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने ई-कोर्ट दर्ज प्रकरणों तथा लंबित प्रकरणों की जानकारी ली, इसके अलावा गिरदावरी कार्य की तहसीलवार जानकारी ली, श्री तायल ने लोक सेवा केन्द्रों मे प्रदाय की जा रही सेवाओं की भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये। राजीव गांधी आश्रय योजना के पट्टा वितरण हेतु प्रकरण शेष बताये गये हैं। यह स्थिति कदापि अच्छी नही है। कलेक्टर ने सभी पट्टों का वितरण शीघ्र करने के निर्देश दिए है।
नगरीय क्षेत्रों मे अनुविभागीय अधिकारी बेरला एवं नवागढ़ मे नजूल भूमि पट्टों का नवीनीकरण के संबंध मे चर्चा की गई। बैठक मे सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को शासकीय विभागों को शासकीय भूमि आबंटन से संबंधित प्रकरणों मे नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही कर स्पष्ट अभिमत सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत सभी लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर लिया जावे। प्रकरण तैयार करते समय राजस्व अधिकारी मानवीय सहानुभुति एवं अपनी संवेदनशीलता का परिचय देवें। -
निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता पूर्ण निर्माण करने कहा
बेमेतरा : दुर्ग संभागायुक्त श्री टी.सी. महावर ने बेमेतरा जिले के अनेक विकास कार्यों की समीक्षा की। संभागायुक्त ने निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 19-20 में स्वीकृत सभी कार्यों को वर्षांन्त तक पूर्ण किए जाए। उन्होने सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होनें लोक निर्माण विभाग अंतर्गत कराए जा रहे कार्यो, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यों, सहित जिले के अंतर्गत अन्य विभागों के विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। दुर्ग मे आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों से स्वीकृत कार्यों के वर्तमान स्थिति के आधार पर अविलंब पूर्ण कराने कहा।उन्होनें कहा कि कोई भी विकास कार्य क्षेत्र की जरूरत और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुुुए स्वीकृत की जाती है। इन विकास कार्यों से क्षेत्र की जनता की अपेक्षा जुड़ी रहती है। इन कार्यो का समय पर पूर्ण होने से लोगों की अनेक अपेक्षाएं पूर्ण होती है।
अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे समय पर विकास कार्यों को पूर्ण कर जनता को समर्पित करें । समीक्षा के दौरान कार्यपालन अभियंता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने बताया कि योजनांतर्गत 02 अपूर्ण कार्य को 21 अक्टूबर 2020 तक पूर्ण करा लिया जाएगा। उन्होनें अवगत कराया कि इन सभी कार्य में डामरीकरण का कार्य शेष है।
इसी प्रकार 05 वर्ष संधारण अवधि के अन्तर्गत 45 सड़को में संधारण कार्य चल रहा है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेस-3 के अतंर्गत वर्ष 2019-20 में स्वीकृत कार्यों का एग्रीमेंट मई 2020 में हो चुका है। इन सड़को के निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। वृहद पुल-पुलियों से संबंधित कार्यों को 1 वर्ष की समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैै। संभागायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि मूलभूत न्यूनतम सेवा के अन्तर्गत 22 प्रगतिरत कार्यों को नवम्बर-दिसम्बर 2020 तक पूर्ण कर लिया जाए। जिले के मुख्य सड़क निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं। जिसे नियत समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। अनुसूचित जाति बहुल्य क्षेत्रो में बनाए जा रहे सड़को के निर्माण में प्रगति लाने पर जोर दिया हैं।
पेयजल की हो पर्याप्त व्यवस्था- जिला बेमेतरा अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के परियोजना एवं कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। नवागढ़ एवं साजा में परियोजना के कार्यों के लिए जल क्षेत्र संरक्षित व आरक्षित किए जाने के लिए अधीक्षण यंत्री को पत्र प्रेषित करने कहा गया। जल जीवन मिशन अभियान की विस्तृत समीक्षा की गई, कार्यपालन अभियंता ने बताया कि दिसम्बर माह में परियोना के अंतर्गत कार्य प्रारंभ कर लिया जाएगा। इसके लिए एजेंसी का निर्धारण किया जा चुका है।
संभागायुक्त ने निर्देशित किया कि खराब हैण्डपंप के सुधार की तत्काल कार्यवाही की जाए। नलजल योजना के कार्यों पर विशेष ध्यान दिये जाने एवं कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर पूर्ण कराने कहा । राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि कुम्हारी में निर्माणधीन पुल मई 2021 तक पुर्ण कर लिया जाए । ट्रांसपोर्ट नगर एवं पावर हाउस के निर्माणाधीन पुल के संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी द्वारा दिसंबर 2021 तक पूर्ण होना बताया गया एवं चन्द्रा मौर्या सुपेला का कार्य एक वर्ष तक पूर्ण किया जा सकेगा। उन्होनें खाद्य, खनिज एवं आबकारी विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की ।
राजस्व वसूली की हो नियमित समीक्षा- खनिज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अवैध परिवहन के 46 प्रकरण दर्ज किए गए हैं । अवैध उत्खनन के 3 मामलों में लगभग आवश्यक कार्यवाही की गई है। संभागायुक्त ने अवैध उत्खनन के मामलों में कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होनें जिले में अवैध शराब पर कार्यवाही करने के लिए आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया । - जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक आयोजित
बेमेतरा : अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए प्रधानमंत्री का नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम की त्रैमासिक समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न हुई है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी श्री प्रवीण लाटा, सहा. आयुक्त आदिवासी विकास विकास विभाग श्रीमती मेनका चंद्राकर, महाप्रबंधक जिला व्यापार श्री क.ेएस. मीणा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री होरीसिंह ठाकुर, सहायक संचालक शिक्षा कलावती भगत, सहा.शल्य चिकित्सक पशु चिकित्सा डाॅ.साधना कुर्रे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश कुमार शर्मा, डी.एस.पी. पुलिस श्री आर के बर्मन, जिला पंचायत से ए.पी.ओ. भाग्यश्री मिश्रा उपस्थित थे।
अल्पसंख्यक सदस्यों में श्री साहिन बानो, जगजीत अजमानी, अंशुमलिक, सिद्धिक जनपद सदस्य, सैय्यद नवाब अली, अध्यक्ष मुस्लिम समाज, सैय्यद कौशर अली उपाध्यक्ष मुस्लिम समाज, श्रीमती प्रतिभा गिर इसाई समाज सदस्य उपस्थित थे।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्रीमती मेनका चंद्राकर द्वारा अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के बारे में बताया गया, जिसमें प्री-मैट्रिक छात्रावृत्ति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के बारे में बताया गया, जिसमें बच्चों को आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि 30 अक्टूबर 2020 निर्धारित है। संस्था द्वारा स्क्रूटनी की तिथि 15 नवम्बर 2020 निर्धारित है एवं जिला स्तर पर स्क्रूटनी की तिथि 30 नवम्बर 2020 निर्धारित है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा बैठक में उपस्थित अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित होने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु अनुरोध किया। महाप्रबंधक उद्योग विभाग के द्वारा पी.एम.ई.जी.पी.योजना की जानकारी दी गई। पी.एम.ई.जी.पी.योजना में 25 लाख तक लोन की पात्रता होती है, उसमें 35 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। इस योजना के अंतर्गत उद्योग एवं सेवा कार्य के लिए लोन की पात्रता होती है।
अंत्यावसायी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अल्प वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 7 लाख रू.का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, उसके विरुद्ध में 05 हितग्राहियों का आवेदन जमा हुआ है, चयन समिति की बैठक पश्चात् ऋण वितरण की कार्यवाही की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा छ.ग.शासन की खुबचंद बघेल योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा आने वाले 5 लाख रू. तक की राशि का स्वास्थ्य ईलाज के लिए प्रावधान है, शासकीय एवं चिहांकित गैर-शासकीय चिकित्सालयों में बी.पी.एल.को 5 लाख रू. एवं अन्य को 50 हजार रू. तक का निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान है। - बेमेतरा : वर्तमान मे कोविड 19 के कारण विपरीत परिस्थितियाॅं निर्मित होने के फलस्वरूप छोटे-छोटे व्यवसाईयों को अंत्योदय स्वरोजगार योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को बैंक माध्यम से ऋण प्रदाय कर उनकी आर्थिक स्थिति सुधार किये जाने हेतु सहयोग किया जाना है।
आवेदक किसी भी प्रकार के व्यवसाय जैसे- ठेले, खोमचे, फेरी, रिक्शा, फल- सब्जी वाले टेलर, छोटे होटल, मोची दुकान, मोटर सायकल मरम्मत, आदि छोटे-छोटे व्यवसाय संचालित करने के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, बेमेतरा द्वारा लोने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।
आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति बेमेतरा कक्ष क्रमांक 82 से निःशुल्क प्राप्त और जमा किये जा सकते है। जिसमे अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदकों को न्युनतम ऋण राषि रूपये 20,000/- एवं अधिकतम राशि 50,000/- तक बैंक के माध्यम से ऋण स्वीकृत कर विभाग द्वारा राशि रूपये 10,000/- प्रति व्यक्ति अनुदान का लाभ दिया जाता है।
पात्रता की शर्तेः-आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का हो (सरपंच/पार्षद) का प्रमाण पत्र एवं जिले का मूल निवासी हो जिसकी उम्र 18 से 50 वर्ष तक हो। वार्षिक आय शाहरी क्षेत्र मे 51,500/- रूपये एवं ग्रामीण क्षेत्र मे 40,500/- से अधिक न हो।(पटवारी द्वारा जारी) आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, अंक सूची की छाया प्रति संलग्न करना होगा। आवेदक किसी भी प्रकार का व्यवसाय हेतु आवेदन कर सकता है। - बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कार्यालय उपसंचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला- बेमेतरा द्वारा जिला- बेमेतरा के अंतर्गत कल नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन, अटल नगर नवा रायपुर द्वारा संचालित चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के तहत खाद्य प्रतिष्ठानो जैसे- होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई दुकान, इत्यादि से खाद्य पदार्थों का 52 नमूना स्तर जांच हेतु संग्रहित किया गया जिसे मौके पर प्राथमिक परीक्षण करने पर 42 खाद्य पदार्थों को मानक, 05 अवमानक एवं 05 मिथ्याछाप पाया गया। असुरक्षित/अमानक खाद्य पदार्थों को मौके पर चलित खाद्य परीक्षण की टीम द्वारा नष्ट कराया गया।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन की जांच टीम में श्री रोशन वर्मा, श्री राजू कुर्रे, श्री जितेन्द्र कुमार नेले, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं नमूना सहायक द्वारा कार्यवाही की गई। विभिन्न प्रकार के मिठाई निर्माताओं को मिठाई निर्माण एवं अवसान की तिथि दर्शाने/डिस्प्ले करने का निर्देश दिया गया।
कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी खाद्य प्रतिष्ठानों की सतत निगरानी एवं निरीक्षण किया जा रहा है व आवश्यकतानुसार अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है एवं अमानक स्तर के खाद्य पदार्थों का भण्डारण, विक्रय करने पर खाद्य कारोबारकर्ताओं को माननीय न्यायालय द्वारा नियमानुसार जुर्माने से दण्डित किया जा रहा है।
जिले के समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को यह सूचित किया जाता है कि अपने खाद्य प्रतिष्ठानों का वार्षिक टर्नओवर (खाद्य पदार्थो के क्रय विक्रय की कुल वार्षिक राशि) के अनुसार खाद्य अनुज्ञप्ति/पंजीयन विभाग से प्राप्त करना सुनिश्चित करें जिससे कि खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 विनियम 2011 की धारा 31 का अनुपालन किया जा सके। - धान उपार्जन की प्रारंभिक तैयारियों के संबंध मे जानकारी ली
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज यहां समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीध्र निराकरण के निर्देश दिये। बैठक के दौरान उन्होने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रारंभिक तैयारियों, बारदानों की उपलब्धता आदि के संबंध मे जानकारी ली।
कोरोना महामारी के कारण नए जूट बारदाने का उत्पादन कार्य प्रभावित होने के कारण इसे ध्यान मे रखते हुए, शासकीय उचित मूल्य के दुकानों (पीडीएस) के बारदानों का उपयोग विपणन वर्ष 2020-21 मे धान खरीदी मे किया जायेगा।बेमेतरा जिले मे 54 सहकारी समितियां है, इसके अन्तर्गत गत वर्ष 91 धान खरीदी केन्द्र बनाये गये थे। जिले मे चालू खरीफ सीजन के दौरान गिरदावरी रिपोर्ट मे 01 लाख 87 हजार हेक्टेयर मे धान का रकबा आंका गया है, जबकि गत वर्ष 01 लाख 82 हजार 800 हेक्टेयर था।
कलेक्टर ने विभिन्न निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अब बारिश का सीजन समाप्त हो गया है, अतः नये कार्य प्रारंभ करें। जिलाधीश ने जिले मे फुड पार्क स्थापना के लिए जमीन अधिग्रहण के संबंध मे जानकारी ली।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम-चंदनू एवं रवेली, बेरला ब्लाॅक के ग्राम-सिंगारडीह, नवागढ़ ब्लाॅक के ग्राम-अकोली एवं साजा ब्लाॅक के ग्राम राखी मे फुड पार्क प्रस्तावित है। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को मुख्यालय मे उपस्थित रहने के निर्देश दिए।उन्होने कहा कि कोरोना महामारी का बहाना अब नही चलेगा। श्री तायल ने अधिकारियों से कहा कि वे जिला अस्पताल परिसर मे कोरोना की अवश्य करा लेवे। बैठक मे जिला पचंायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। - बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज मंगलवार को एक आदेश जारी कर कहा है कि बेमेतरा जिला अंतर्गत सामाजिक कार्यक्रमांे के दौरान धुमाल/बैण्ड पार्टी बजाने की अनुमति निम्नलिखित शर्तो के अधीन दी जाती हैः-धुमाल/बैण्ड पार्टी बजाने वालों की कुल संख्या 10 लोगों से ज्यादा नहीं होगी। धुमाल/बैण्ड पार्टी में केवल बैण्ड के बजाने की अनुमति होगी।
साउण्ड बाॅक्स बजाने की अनुमति नहीं होगी। धुमाल/बैण्ड किसी भी सार्वजनिक रोड पर नहीं बजाया जावेगा। केवल कार्यक्रम के नियत स्थान पर बजाने की अनुमति अधिकतम समय रात्रि 10ः00 बजे तक के लिए मान्य होगी। जिस क्षेत्र में धुमाल/बैण्ड बजाया जाना है, उसके पूर्व उस क्षेत्र के थाना प्रभारी को पूर्व सूचना देना होगा।
धुमाल/बैण्ड बजाते समय उसमे सम्मिलित होने वाले समस्त व्यक्तियों को भारत सरकार/राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जारी समस्त निर्देशों का पालन किया जाना होगा। धुमाल/बैण्ड के बजाने वालों में सम्मिलित होने वाले समस्त व्यक्तियों को थर्मल स्क्रीनिंग कराया जाना, मास्क पहनना, समय-समय पर हैण्ड सेनेटाईजर का उपयोग करना, फिजिकल डिस्टेंसिंग तथा सोशल डिस्टेंसिंग अर्थात व्यक्तियों के मध्य कम से कम दो मीटर/06 फीट दूरी रखना अनिवार्य होगा।
धुमाल/बैण्ड बजाते समय एन.जी.टी. एवं शासन के द्वारा ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के लिए निर्धारित मानको कोलाहाल अधिनियम, भारत सरकार एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाना होगा। यदि उपरोक्त शर्तो का उल्लंघन करना पाया जाता है तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी धुमाल/बैण्ड पार्टी के प्रबंधक की होगी तथा भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 तथा अन्य सुसंगत विधि अनुसार कड़ी कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। -
बेमेतरा : भारत सरकार, अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा कक्षा 1ली. से महाविद्यालयीन स्तर तक के मुस्लिम, इसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय के नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों से अल्पसंख्यक प्री- मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट- कम- मीन्स के अंतर्गत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों से आॅनलाईन आवेदन 31 अक्टूबर 2020 तक नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल (www.scholarships.gov.in) पर आमंत्रित किये गये हैं, जो विद्यार्थी प्रथम बार आवेदन करेंगे वे नवीन कहलायेंगे तथा जो विद्यार्थी 2019-20 में आवेदन किये और छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त किये है वे नवीनीकरण कहलायेंगें। नवीनीकरण विद्यार्थी हेतु तीनो योजनाओं के अंतर्गत न्यूनतम अंक प्राप्त करने की अनिवार्यता से छूट प्रदान की गई है, एवं स्वयं का आधार नम्बर हो, स्वयं का बैंक खाता हो (जो आधार से लिंक हो), मोबाईल नंबर हो एवं अभिभावक की वार्षिक आय प्री-मैट्रिक के लिये 1.00 लाख, पोस्ट मैट्रिक के लिये 2.00 लाख एवं मेरिट-कम-मीन्स के लिये 2.50 लाख से कम हो।आॅनलाईन आवेदन फार्म समस्त वेरीफिकेशन होने के उपरान्त आवेदन फाॅर्म संस्था द्वारा जमा किया जाना है।
जिन संस्थाओं में अल्पसंख्यक समुदाय के आॅनलाईन आवेदन किये जावेंगे, वे संस्थायें नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल में अपनी संस्था का लाॅगिन कर उक्त आवेदनों का वेरीफिकेशन करेंगे। वेरीफिकेशन के उपरान्त ही विद्यार्थी का आवेदन सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बेमेतरा में दिनांक 15 नवम्बर 2020 तक जमा किया जाना है। कोई भी आवेदन विद्यार्थी अथवा अभिभावक द्वारा सीधे जिला कार्यालय में जमा नहीं लिया जावेगा। - बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज सोमवार को एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेमेतरा के ग्राम-भैंसबोड़खुर्द एवं उमरिया मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
भैंसबोड़खुर्द एवं उमरिया के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री राजकुमार मरावी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा हांेगे। इसी तरह तहसील बेरला के ग्राम-तबलघोर मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाए जाने के कारण उक्त गांव को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।ग्राम-तबलघोर के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री संदीप ठाकुर होंगे। इसी तरह तहसील थानखम्हरिया के ग्राम-खाती मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
खाती के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार श्रीमती रश्मि ठाकुर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुर्वेदी होंगे। तहसील नवागढ़ के ग्राम-गाड़ामोर, चक्रवाय, चकलाकुण्डा एवं कौड़िया मे कोरोना पाॅजिटिव का केस पाये जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। तहसील नवागढ़ के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार सुश्री रेणुका रात्रे एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभगीय दण्डाधिकारी नवागढ़ श्री जगन्नाथ वर्मा होंगे।