- बेमेतरा : राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य के लिए 05 करोड़ 63 लाख 89 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इन परियोजनाओं के निर्माण एवं जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण होने के उपरांत 100 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
जल संसाधन विभाग मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा जारी आदेशानुसार बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के कुरदा खैरा एनीकट काजवे निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 83 लाख 10 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।योजना के पूरा होने से 50 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड साजा के तोरन-साजन एनीकट कम रपटा निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 80 लाख 79 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। योजना के पूरा होने से 50 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। - बेमेतरा : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में नलजल योजना के माध्यम से पेयजल व्यवस्था और भी बेहतर हो रही है।छत्तीसगढ़ राज्य शासन की मंशा के अनुरूप लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों में पेयजल व्यवस्था के बेहतर क्रियान्वयन के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।इसी कड़ी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बेमेतरा जिले के 02 गांवों को एक करोड़ 17 लाख 3 हजार रुपए लागत की नलजल योजना की सौगात मिली है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के तहत जल जीवन मिशन के अंतर्गत बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम चिचोली में 56 लाख 74 हजार रूपए और बेमेतरा विकासखंड के ग्राम मोहरेंगा में 60 लाख 29 हजार रुपए के लागत की रेट्रोफिटिंग नलजल योजना के स्थापना की स्वीकृति दी गई है। - बेमेतरा : कोविड 19 का संक्रमण बुजुर्गों और हाई रिस्क ग्रुप वालों केा अधिक हो रहा है, यह अधिकांश लोगों को मालूम है। लेकिन 45 -60 वर्ष की उम्र वालों की भी मौत हो रही जो कुल कोविड मृत्यु का 14 प्रतिशत है और यह संख्या घातक है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में ये आंकड़े जारी किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार कुल कोविड से मरने वालों में 70 प्रतिशत मृतक पुरूष हैं। 17 वर्ष से कम आयु के बच्चों और 18-25 आयु वर्ग में यह दर एक प्रतिशत है।इसलिए समझदारी इसी में है कि वैक्सीन के आते तक सोशल वैक्सीन जो सबके हाथ में है उसका प्रयोग करें। बाहर जाते समय मास्क पहनना,लोगों से दो गज की दूरी रखना,भीड़ की जगहों से बचना,सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थूकना, समय-समय पर हाथ साबुन पानी से 20 सेंकड तक धोना जरूरी है। - बेमेतरा : आगामी ठंड के मौसम में कोरोना संक्रमण की संभावना बढ़ेगी, ऐसा सभी विशेषज्ञ बार-बार कह रहे हैं। दिल्ली में यह टंªेड सामने आने ही लगा है। इस वक्त सभी को सावधानी रखना और कोविड प्रोटोकाल का पालन करना बहुत जरूरी है।
स्वास्थ्य विभाग ने फिर अपील की है कि किसी को भी सर्दी,खांसी,बुखार ,थकान आदि लक्षण दिखें तो तुरंत चिकित्सक को दिखाकर कोरोना जांच करवाएं।जल्द जांच कराने और इलाज शुरू होने से रिकवरी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल 1018 शासकीय केन्द्रो (स्वास्थ्य केन्द्रो, सामुदायिक भवनो तथा मोबाइल टीम) में कोविड -19 की एंटीजेन जांच की जा रही हैं।
इसके अतिरिक्त प्रदेश के 489 शासकीय केन्द्रो में ट्रू नाट तथा 592 शासकीय केन्द्रो में आर टी पी सी आर जांच हेतु सेंपल भी लिए जा रहे हैं । - बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेमेतरा के ग्राम-खिलोरा एवं बिलई मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम-खिलोरा एवं बिलई को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
खिलोरा एवं बिलई के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा श्री अजय चंद्रवशी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा हांेगे। इसी प्रकार तहसील बेरला के ग्राम-करेली, भेड़नी एवं देवरी मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
उक्त गांव के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री पौरस वेन्ताल एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेरला श्री संदीप ठाकुर होंगे। तहसील साजा के ग्राम-मुसवाडीह मे कोरोना पाजिटिव के केस पाये जाने के कारण उक्त गांव को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। ग्राम-मुसवाडीह के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार श्री तारसिंह खरे एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुवेर्दी होंगे। इसी प्रकार नवागढ़ तहसील के ग्राम-मुड़पार, रनबोड़ एवं घोघरा मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाए जाने के कारण उक्त गांव को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
ग्राम-मुड़पार, रनबोड़ एवं घोघरा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री लुप्तम साहू एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी नवागढ़ श्री जगन्नाथ वर्मा होंगे। - बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के इकलौते सैनिक स्कूल अंबिकापुर में शिक्षा सत्र 2021-22 की कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी 2021 को आयोजित की गई है।सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाईट https://aissee.nta.nic.in पर एवं सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के अधिकारिक वेबसाईट www.sainikschoolambikapur.org.in से प्राप्त कर 19 नवम्बर 2020 तक भर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए प्राचार्य सैनिक स्कूल अंबिकापुर मेण्ड्राकला जिला सरगुजा से दूरभाष क्रमांक 07774-261609 एवं 7747032999 से संपर्क किया जा सकता है।
- बेमेतरा : कलेेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर वर्ष 2021 के लिए बेमेतरा जिला स्थित सभी सरकारी कार्यालयों/संस्थाओं के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए है इनमें-10 सितम्बर 2021 शुक्रवार गणेश चतुर्थी, 10 अक्टूबर गुरुवार दशहरा (महानवमी) एवं 05 नवम्बर शुक्रवार दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धनपूजा) पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश कोषालय/उपकोषालय एवं बैंको के लिए लागू नहीं होगा।
- बेमेतरा : प्रदेश सरकार ने जाति प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए नये सिरे से जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समितियों के गठन के संबंध मे अधिसूचना जारी की है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बीते दिनों इस संबंध मे अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
इसके लिए छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग (समाजिक प्रास्थिति के प्रमाणीकरण का विनियमन) नियम 2013 मे संशोधन किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक जिला कलेक्टर द्वारा नामांकित जिला मुख्यालय मे पदस्थ अपर कलेक्टर या डिप्टी कलेक्टर जिला स्तरीय प्रमाण पत्र सत्यापन समिति के अध्यक्ष होंगे।
इसी तरह जातियों के संबंध मे जानकारी रखने वाला एक विषय विशेष अधिकारी (इस पद पर सेवा निवृत्त अधिकारी को भी नामांकित किया जा सकता है) कलेक्टर द्वारा नामांकित अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के जिला मुख्यालय मे पदस्थ एक-एक द्वितीय श्रेणी अधिकारी, संबंधित जिले के अजाक पुलिस थाने मे पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक शामिल रहेंगे। सहायक आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग को सदस्य सचिव बनाया गया है। -
बेमेतरा : दीपावली पर्व पर कुम्हार एवं अंचल के ग्रामीणों द्वारा मिट्टी से दीये बनाये जाते है तथा इस पर्व पर बाजारों में विक्रय हेतु लाया जाता है। दीये बेचने हेतु आने वाले ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जावे। नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र में इनसे पसरा शुल्क के नाम पर किसी भी प्रकार की कर (टैक्स) की वसूली न की जावें। साथ ही मिट्टी के दिए के उपयोग को प्रोत्साहित भी किया जावें।
कलेक्टर बेमेतरा श्री शिव अनंत तायल ने इस आशय के निर्देश देते हुए नगरीय निकाय- बेमेतरा, नवागढ़, साजा, बेरला, परपोड़ी, देवकर, थानखम्हरिया, मारो के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को इसका विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए है। इस संबंध में यदि किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो कार्यवाही की जायेगी। - बेमेतरा : प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाडी के क्रियान्वयन विकासखण्ड साजा क्षेत्र कें प्रथम फेस में 19 एवं द्वितीय फेस में 30 पंचायतों का चिन्हांकन कर छ.ग. शासन के निर्देशानुसार गौठान निर्माण के साथ साथ नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी विकास के कार्यो को संपादित कराये जाने के लिए प्रस्तावित किया जाकर कार्य पूर्ण कराया गया।
शासन के मंशानुरूप गांव के अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ने के साथ -साथ ग्राम मे ही आर्थिक गतिविधियों के संचालन से न केवल स्वयं का वरन अन्य लोगों को रोजगार में वृद्धि की परिकल्पना प्रथम फेस में निर्मित गौठानों मे साकार होते नजर आ रही है ।
प्रथम फेस के स्वीकृत सभी गौठानों में कार्य पूर्ण कराया जाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं गौठान समिति के माध्यम से विभिन्न प्रकार के आर्थिक गतिविधियाॅं संचालित हो रही है जिसमें मुख्य रूप से गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन से पशुपालको के माध्यम से गौठान समिति द्वारा गोबर की खरीदी कर पशु पालकों को सीधे तौर पर आर्थिक लाभ के साथ-साथ, गौठान स्थल में मसरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन, फलोंउद्यान, मत्स्य पालन, मौसमी त्यौहारों हेतु आवश्यक सामाग्री का निर्माण, कोरोना काल में फुडकीट तैयार करना, अगरबत्ती, पेन, कीटनाशक, बैग, तार-जाली, गोबर से विभिन्न प्रकार के उत्पाद निर्माण जैसे:- दीया, लकड़ी, खाद, गमला, आदि।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत बेलगांव जनपद पंचायत साजा मुख्यालय से समिपस्थ 13 किमी की दुरी पर स्थित है । यहां पशुओं के प्रबंधन के लिए पारंपरिक तरिके का ही प्रयोग किया जाता रहा । गांव में चारे की समुचित व्यवस्था नही होने के कारण पशु ग्रामीणों की खेती को नुकसान पहुंचाते थे ।
बेलगांव में लगभग माह मार्च-अप्रेल तक खेतों में फसल लहलहाते है। ऐसे में गौठान निर्माण कर गांव के सभी पशुओं को गौठान के भीतर ही सुनियोजित तरिके से रखे जाने से फसल की नुकसानी में कमी आई हैं । गांव में गौठान निर्माण से ग्रामीण अत्यधिक प्रशन्नता महसुस कर रहे। पशुपालन विभाग के सर्वे के अनुसार कुल 493 पशुधन है।
जो कि गौठान स्थल पर उपलब्ध होते । यहां पशु चराई की परंपरागत प्रक्रिया के तहत ग्रामीण चरवाहों के माध्यम से पशुओं की चराई की जाती रही है। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा प्रचलित गौठान को आधुनिक रूप से विकसित करने की पहल की गई, जिसमें पशुओं के लिए समुचित पेयजल प्रबंधन के लिए पानी टंकी के निर्माण, छाया व्यवस्था हेतु शेड का निर्माण, पशुओं के लिए ग्रामीण जनो के सहयोग से चारे का संकलन, कोटना का निर्माण किचड आदि के बचाव के लिए भूमि विकास कार्य, सीपीटी निर्माण कार्य, आदि का निर्माण कराया गया है । साथ ही साथ ग्राम पंचायत में लगभग 10 एकड़ भूमि में पशुओं लिए चारागाह का विकास ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया है । जिसमें मक्का, ज्वार के साथ-साथ नेपियर घास भी रोपित किए गये थें।
साथ ही उक्त चारागाह हेतु चिन्हांकित भूमि में ग्राम की स्व-सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से सब्जी-भाजी के साथ‘-साथ फलदार पौधारोपण का आर्थिक गतिविधिया संचालित की जा रही हैं। जय बजरंग बली महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा लगभग 2 एकड़ रकबे में टमाटर की खेती कर एक सीजन में ही लगभग 1 लाख रूपये का लाभ प्राप्त किया जा चुका हैं साथ ही आगामी एक माह में उक्त फसल से लगभग 70-80 हजार रूपये का लाभ होना संभावित हैं।
स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उक्त भूमि में विभिन्न फसलें जैसे ‘- अरहर, हल्दी, जिमीकंद, गोभी, भाजी, प्याज इत्यादि फसलें भी लगाई गई हैं। जय बजरंग बली स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती नीलम, सचिव कल्पना तिवारी के साथ-साथ समूह में कुल 11 महिलायें शामिल हैं।
मवेशियों के उचित प्रबंधन, देखरेख के लिए ग्राम स्तर पर गौठान प्रबंधन समिति का चयन किया गया है जिनके द्वारा गौठान का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है । गौठान के संबंध में समिति द्वारा नियमित बैठक आयोजित कर कार्ययोजना तैयार की जा रही है । जिसमें पशु अवशेषों का वैज्ञानिक तरिके से प्रबंधन कर गोबर से आधुनिक खाद तैयार करने, गौ-मूत्र से किटनाषक तैयार करने एवं गौठान स्थल पर विभिन्न प्रकार के आर्थिक गतिविधि संचालित करने हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया है।
ग्रामीण स्व-सहायता समूह की महिलाओं, पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम गौठान प्रबंधन के सदस्यों को जनपद पंचायत से मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री क्रांति ध्रुव एवं मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी के साथ-साथ पी.आर.पी./सहायक विकास विस्तार अधिकारी/तकनीकी सहायक/सरपंच /सचिव/ग्राम रोजगार सहायक के माध्यम से लगातार प्रेरित करने का कार्य किया जाता रहा, इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा भी गौठान मे सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया गया है । - बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज मंगलवार को बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम खण्डसरा एवं साजा विकासखण्ड के साजा एवं परपोड़ी का दौरा कर सेवा सहकारी समिति में रबी सीजन के लिए खाद-बीज उपलब्धता की जानकारी ली।कलेक्टर ने कहा कि किसानों को खाद एवं बीज के लिए भटकना न पड़े अधिकारीगण सुनिश्चित कर लें।जिलाधीश ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रारंभिक तैयारियों के संबंध मे अधिकारियों से पुछताछ की।खरीदी केन्द्रों मे जनरेटर, प्रकाश व्यवस्था, चबुतरा, बारदाना कांटां-बांट का सत्यापन आदि के संबंध मे जानकारी ली।इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री एम.डी. मानकर, जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री आर.के. वारे, खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा, नायब तहयीलदार श्री आर.के.मरावी उपस्थित थे।
- बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा 04 जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रूपए के मान से 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा के राजस्व शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 04 प्रकरण तहसील नवागढ़ के ग्राम धोबनीकला निवासी पुहुपराम जांगड़े की पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर परिजन तारन बाई जांगड़े को एवं राजीव रात्रे की सर्प के काटने से मुत्यु होने पर परिजन भरतलाल रात्रे कोेे, ग्राम टोहड़ीकांपा निवासी चितेश्वरी निर्मलकर की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर परिजन गणेश कुमार निर्मलकर को एवं ग्राम बदनारा निवासी शुभम की आकाशीय बिजली सेे मृत्यु होने पर परिजन मथुरा प्रसाद को 4-4 लाख रुपए (कुल 16 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। - बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने नवागढ़ मे स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर कोरोना स्वास्थ्य जांच कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। बीते दिनों जनपद पंचायत सभागृह नवागढ़ मे आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा मुख्य रूप से प्रतिदिन कोरोना के निर्धारित सैंपल अनिवार्य रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया, प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन अनिवार्य रूप से 10 आरटीपीसीआर सैंपल एवम एंटीजन सैंपल अनिवार्य रूप से लेने हेतु कहा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में स्वीकृत किये गए कोविड़ केअर सेंटर को अनिवार्य रूप से रेनोवेट कराने एवम ऑक्सीजन प्लांट सेट करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी कर्मचारियों को मुख्यालय में ही निवास करने एवम कोई भी कार्य हेतु नियमानुसार प्रकिया में ही करने हेतु आदेशित किया गया।
डॉ आशीष वर्मा खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना का सैंपल कलेक्शन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़, मारो, संबलपुर, टेमरी, नांदघाट में लिया जाता है एवं मोबाइल टीम के द्वारा गांव में जाकर सैंपल लिया जाता है, एवम अब सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर में स्टार्ट कराया गया है, जिसे समस्त उपस्वास्थ्य केंद्र स्तर पर कराने की योजना है।बैठक मे श्री जगन्नाथ वर्मा, एस डी एम नवागढ़ श्री एन एल साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़, सुश्री रेणुका रात्रे तहसीलदार नवागढ़, डॉ आशीष वर्मा खण्ड चिकित्सा अधिकारी, श्री सी. के. देवांगन विकास खंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं विकासखंड के समस्त ग्रामीण चिकित्सा सहायक, सुपर वाईजर, विकासखंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, एन एमए, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजीस्ट, स्टाफ नर्स, समस्त ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उपस्थित रहे। - विद्युत सब-स्टेशन के लिए जमीन आवंटित करने के निर्देशबेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज यहां समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीध्र निराकरण के निर्देश दिये। बैठक के दौरान उन्होने रबी सीजन मे किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। किसानों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए।कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रारंभिक तैयारियों, बारदानों की उपलब्धता आदि के संबंध मे जानकारी ली। जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि बेमेतरा जिले मे पर्याप्त मात्रा मे जुट का बारदाना प्राप्त हो गया है। इसके अलावा शासकीय उचित मूल्य के दुकानों (पीडीएस) के बारदानों का उपयोग विपणन वर्ष 2020-21 मे धान खरीदी मे किया जायेगा।
बेमेतरा जिले मे 54 सहकारी समितियां है, इसके अन्तर्गत गत वर्ष 91 धान खरीदी केन्द्र बनाये गये थे। राज्य शासन द्वारा समर्थन मुल्य पर धान खरीदी के पंजीयन कार्य 10 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है। जो किसान पंजीयन नही करा पाये हो वे निर्धारित तिथि के पूर्व पंजीयन करवा सकते हैं। कलेक्टर ने विभिन्न निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
बेमेतरा जिले के 07 स्थानों मे 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र प्रस्तावित है। इनमें बेमेतरा विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम-डंगनिया, जाता, अर्जुनी, गुनरबोड़, लोलेसरा, साजा के अन्तर्गत ग्राम लुक एवं नवागढ़ के अन्तर्गत ग्राम-कटई शामिल है। जिलाधीश ने राजस्व अधिकारियांे से कहा कि विद्युत सब-स्टेशन निर्माण आदि के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही शीघ्र पूरी कर लेवें।बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। -
बेमेतरा: बेमेतरा जिले मे धान खरीदी के आधार पर बोनस की तृतीय किस्त की राशि 94 करोड़ 24 लाख 47 हजार रूपये 01 लाख 11 हजार 69 किसानों के खातों में अंतरण राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर 2020 को डी.बी.टी. के माध्यम अंतरण किया गया है ।
धान खरीदी के आधार पर बोनस की द्वितीय किस्त की राशि 94 करोड़ 24 लाख 47 हजार रूपये 01 लाख 11 हजार 69 किसानों के खातों में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्मदिवस 20 अगस्त 2020 को डी.बी.टी. के माध्यम से किसानों के खाते में पूर्व में ही अंतरण किया जा चुका है धान खरीदी के आधार पर बोनस की प्रथम किस्त की राशि 21 मई 2020 को 94 करोड़ 24 लाख 47 हजार रूपये किसानों के खाते में पूर्व में ही अंतरण किया जा चुुका है।
जिले में पूर्व खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में 01 लाख 11 हजार 69 किसानों से 5263154.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी, जिसका 2500 रूपये प्रति क्विंटल के मान से 1315 करोड़ 78 लाख 85 हजार 500 रूपये में से 957 करोड़ 80 लाख 40 हजार 644 रूपये पहले ही प्राप्त हो चुका है।
- बेमेतरा : प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार 03 नवम्बर मंगलवार को व्हाया बेमेतरा-नवागढ़ होकर मुंगेली जिले के दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार 03 नवम्बर 2020 को पूर्वान्ह 11 बजे रायपुर से मुंगेली निकलने वाली ‘सतनाम संदेश यात्रा‘ में शामिल होंगे और शाम 6 बजे मुंगेली जिले के विश्रामगृह पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे । - बेमेतरा : छत्तीसगढ़ जिला योजना समिति (संशोधन) अधिनियम 2015 के नियम 4 (2) एवं जिला योजना समिति निर्वाचन नियम 1995 की नियम 3 की उपधारा (1) सांख्यिकी के द्वारा प्रदत्त शक्तियांे का प्रयोग करते हुए कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा जिला योजना समिति, बेमेतरा के निर्वाचित किए जाने वाले ग्रामीण एवं नगरीय सदस्यों की संख्या का जनगणना 2011 के आधार पर निर्धारण किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए - 7 (सात) सदस्य एवं नगरीय क्षेत्र कि लिए - 01 (एक) सदस्य जिसमें (न.पं. परिषद बेमेतरा, नगर पंचायत बेरला, नवागढ़/मारो/देवकर/परपोड़ी/साजा/थानख्म्हरिया के नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों मे से उन्ही के द्वारा निर्वाचन किया जायेगा) सदस्यों के निर्वाचन के लिए सम्मेलन 18 नवम्बर 2020 को किया जायेगा जिसमे ग्रामीण क्षेत्र के लिए सुबह 10ः30 बजे से रखा गया है।
ग्रामीण क्षेत्र के निर्वाचन की विस्तृत कार्यक्रम, नियत तिथि, समय एवं स्थान निम्नानुसर है-निर्वाचन कार्यक्रम का अयोजन कलेक्टोरेट बेमेतरा के दिशा सभाकक्ष मे होगा, जिसमे अधिसूचना का प्रकाशन 02 नवम्बर 2020 को, मतदाता सूची का प्रकाशन 05 नवम्बर को, निर्वाचन की घोषणा 18 नवम्बर को प्रातः 11ः40 बजे, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना व जमा करना प्रातः 10ः50 से 11ः10 बजे तक, नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 11ः10 से 11ः25 बजे तक एवं अभ्यार्थी से नाम वापस लेने का समय 11ः25 से 11ः40 बजे तक तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थीयों की सूची का प्रकाशन 11ः45 से 12ः00 बजे तक (निर्वाचन नही होने पर परिणाम की घोषणा), मतदान का समय (यदि आवश्यक हो) दोपहर 12ः45 से 01ः15 बजे तक तत्पश्चात मतगणना तथा परिणाम की घोषणा 18 नवम्बर 2020 को किया जायेगा।
ग्रामीण क्षेत्र के निर्वाचन समाप्ति के पश्चात् नगरीय क्षेत्र का निर्वाचन आयोजित किया जायेगा जिसकी विस्तृत कार्यक्रम, नियत तिथि, समय एवं स्थान निम्नानुसर है-निर्वाचन कार्यक्रम का अयोजन कलेक्टोरेट बेमेतरा के दिशा सभाकक्ष मे होगा, जिसमे अधसूचना का प्रकाशन 02 नवम्बर 2020 को, मतदाता सूची का प्रकाशन 05 नवम्बर को, निर्वाचन की घोषणा 18 नवम्बर को दोपहर 03ः00 बजे, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना व जमा करना दोपहर 03ः10 से 03ः30 बजे तक, नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 03ः30 से 03ः45 बजे तक एवं अभ्यर्थी से नाम वापस लेने का समय 03ः45 से 04ः00 बजे तक तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों की सूची का प्रकाशन 04ः05 से 04ः20 बजे तक (निर्वाचन नही होने पर परिणाम की घोषणा), मतदान का समय (यदि आवश्यक हो) शाम 05ः00 से 05ः40 बजे तक तत्पश्चात मतगणना तथा परिणाम की घोषणा 18 नवम्बर 2020 को किया जायेगा। -
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया योजनाओं का शुभारम्भ
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तीसरे किस्त का अंतरण
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज 01 नवम्बर 2020 को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास मे राज्य स्थापना दिवस का कार्यक्रम दो चरणों मे आयोजित किया गया, जिसके प्रथम चरण मे लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी एवं द्वितीय चरण मे छ.ग. की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके वर्चुअल रुप से शामिल हुए।राज्य स्थापना दिवस के इस शुभ अवसर पर बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री दुर्गेश कुमार वर्मा जिला पंचायत बेमेतरा के (स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क) स्वान कक्ष मे वाईस काॅन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य स्थापना दिवस के प्रथम चरण मे अपने जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे छ.ग. के लोगों को अवगत कराया, इस दौरान उन्होने आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना का शुभारंभ किया जिसके प्रथम चरण में 52 इंग्लिश मीडियम स्कूल राज्य में शुरू किए जा रहे हैं। आगामी शिक्षा सत्र से 100 और नये इंग्लिश मीडियम स्कूल ब्लॉक मुख्यालयों में खोले जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में जन्मे स्वामी आत्मानंद की स्मृति को अक्षुण्य बनाए रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके नाम से इंग्लिश मीडियम में राज्य के बच्चों को सहजता से शिक्षा उपलब्ध कराने की सराहनीय पहल की है। साथ ही मोबाईल हाॅस्पिटल सह लेबोरेटरी, फोर्टिफाईड राईश वितरण योजना का भी शुभारंभ किया। इसके पश्चात श्री बघेल ने इस कार्यक्रम मे जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित “छत्तीसगढ़ विचार माला” के विमोचन के साथ ही टुरिज्म रिसार्ट का लोकार्पण तथा राम वन-गमन पथ टुरिज्म सर्किट का शिलान्यास किया।
श्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, संस्कार, संसाधनों को पुनर्जीवित करने के साथ ही नागरिकों के लिए सुलभ और सुचारू प्रशासन व्यवस्था लागू करने की पहल की है। यहां के जल, जंगल, जमीन को सहेज कर उसका लाभ स्थानीय लोगों तक पहुंचाने की शुरूआत कर दी गई है। वनवासियों को वन अधिकार पट्टे और तेंदू पत्ता बोनस के माध्यम से उनका अधिकार दिया गया है। बस्तर संभाग में वर्षों से लंबित बोधघाट बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना का काम आगे बढ़ा है। गांवों की अर्थव्यवस्था मजबूत बनाने के लिए सुराजी गांव योजना में नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी को सहेजने का काम किया जा रहा है। कर्ज माफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना ने छत्तीसगढ़ में किसानों को संबल प्रदान किया है।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 18.38 लाख किसानों के खाते मे तीसरे किस्त की राशि का अंतरण किया गया, चावल मुद्रा योजना एवं चिकित्सा के क्षेत्र मे मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया गया इस योजना का लाभ छ.ग. के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के स्लम लोगों का मिलेगा, इसके अन्तर्गत कैम्प लगाकर एवं घर पहुँच सेवा देकर बीमार लोगों का और राज्य के 30 नगरीय स्लम एरिया मे मोबाईल हाॅस्पिटल सह लेबोरेटरी की सहायता से इलाज किया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने छ.ग. के उद्योगों का जिक्र किया और इसके अन्तर्गत एथेनाॅल प्लांट को किसानों के हित मे बताया। राज्य स्थापना दिवस के दूसरे चरण मे राज्य अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। श्री बघेल ने अपने संदेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धंातों के अनुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हुए गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के मूलमंत्र पर चलकर सभी के सहयोग से पुरखों की कल्पना के अनुरूप राज्य का निर्माण और विकास करने का संकल्प दोहराया है। - बेमेतरा : अधिवार्षिकी पूरा कर चुके जिला खनिज अधिकारी श्री एम.डी.जोशी एवं कलेक्टारेट के वरिष्ठ लिपिक श्री देवेन्द्र वर्मा को आज संयुक्त जिला कार्यालय परिवार द्वारा भावभीनी बिदाई दी गई। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने दोनो का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, और उनके सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। कलेक्टर ने कहा कि वरिष्ठ लिपिक श्री वर्मा जिला गठन के दौरान बेमेतरा का सेट-अप तैयार करने मे विशेष भूमिका रही अपनी सेवा अवधि मे उन्होने अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। नये भर्ती के कार्यरत कर्मचारी उनसे अनुभवों का लाभ ले सकते है।
खनिज अधिकारी श्री जोशी ने अपने 37 वर्ष के कार्यकाल के दौरान विभिन्न जिलों मे पदस्थ रहे। शासकीय सेवा मे सेवानिवृत्ति एक सामान्य प्रक्रिया है, मैं श्री जोशी जी के स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ। श्री जोशी एवं श्री वर्मा ने सेवाकाल के दौरान अपने संस्मण सुनाये।अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान ने श्री वर्मा के स्वस्थ जीवन की कामना की। खनिज अधिकारी श्री जोशी से काॅलेज की पढ़ाई के दौरान से मित्रता है, हम दोनो प्रदेश के कुछ जिलों मे मे भी एक साथ पदस्थ रहे। एसडीएम श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, निर्वाचन सुपरवाईजर संतोष नामदेव ने भी अपने विचार प्रकट किये।इस अवसर पर खनिज निरीक्षक आशिष गड़पाले, कामता पिस्दा, लिपिक कैलाश पड़ौदी, कैलाशनाथ साहू, लालसिंह ठाकुर, लोचन साहू, कार्तिक राम, कु.दिव्या मानस, कु. नेहा शर्मा, कु.नीलम सोनवानी, अन्नु साहू खनिज विभाग सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। - बेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्रधिकरण (नालसा) अन्तर्गत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा आज शनिवार को राज्य की प्रथम ई-मेगा कैंप सीरीज का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन आज विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष एवं हाईकोर्ट के जज जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने किया।
उन्होंने कहा कि वंचितों को आर्थिक एवं सामाजिक न्याय दिलाने के लिए ई-मेगा विधिक सेवा कैम्प एक अभिनव पहल है। न्याय सिर्फ अदालत तक सीमित नहीं है बल्कि इसकी विस्तृत परिभाषा है। कलेक्टर बेमेतरा श्री शिव अनंत तायल जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए.के. सिंघल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल सहित अन्य अधिकारी विडियों कान्फें्रसिंग में शामिल हुए।
कैम्प के उदघाटन के अवसर पर जस्टिस मिश्रा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि ई-मेगा कैम्प जन जागरूकता के लिए एक अभिनव प्रयास है। वर्तमान कोविड की परिस्थिति में विधिक साक्षरता की गतिविधियां ई प्लेटफार्म पर हो रही है। राज्य मंे पहली ई-लोक अदालत सफल रूप से आयोजित होने के पश्चात् ई-मेगा कैम्प पर विचार किया गया। जब-जब विकट स्थिति उत्पन्न होती है तो कंधे से कंधा मिलाकर कार्यपालिका और न्यायपालिका यह प्रयास करते है कि अंतिम छोर के व्यक्तियेां को उनका अधिकार दिलाये। कोविड की परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार अपना कार्य बखूबी कर रही है लेकिन इस परिस्थिति में योजनाओं को पहुचाने के लिए ई -मेगा कैम्प एक अच्छा प्लेटफार्म है।
उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित हाईकोर्ट कम्प्यूटराईजेशन कमेटी के चेयरमेन जस्टिस मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन मंे कहा कि कोविड की परिस्थिति में यह एक चुनौती से भरा प्रयास है। राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोगों तक न्याय पहँुचाने के लिए नयी नयी योजनाएं बनाती है लेकिन इसके लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।
हाईकोर्ट विधिक सेवा समिति के चैयरमेन जस्टिस गौतम भादुड़ी ने कहा कि शासन के सभी अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए एक प्लेटफार्म पर आये हैं। हितग्राहियों को जागरूक करना नालसा का मुख्य उद्ददेश्य है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कैम्प के माध्यम से लाभ पहुँचाना चाहिए। - शीघ्र जांच से मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ में देश के अन्य राज्यों जैसे केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली एवं यूरोप की तरह कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर न आए, इसके लिए प्रदेश के सभी लोगों को एकजुट होकर संक्रमण से बचना होगा और सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा।यूनीसेफ के छत्तीसगढ़ हेड श्री जाॅब जचारिया ने भी लोगांे से अपील की है कि संक्रमण से बचने के लिए भीड़ वाली जगहोें में न जाएं, 1 मीटर की दूरी रखें, सही तरीके से मास्क पहनें और खांसते एवं छींकते समय ,मंुह नाक ढंके। उन्होने कहा कि संक्रमण को रोकना सबकी जिम्मेदारी है, विशेषकर त्योहार के समय सबको कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना चाहिए।
श्री जचारिया ने कहा कि यूरोप के कुछ देशों मे संक्रमण की दूसरी लहर आ गई है। जर्मनी में सितंबर में 1000 केस प्रतिदिन आ रहे थे जो अब बढ़ कर 14 हजार प्रतिदिन हो गए हैं। ब्रिटेन में पिछले माह 3000 केस प्रतिदिन थे जो अब बढ़कर 20 हजार प्रतिदिन हो गए हैं। इसी प्रकार फ्रंास,इटली,स्पेन में भी संक्रमण बढ़ रहा है और लाॅकडाउन एवं अन्य प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि इन सबको देखते हुए हमें सतर्क रहने की जरूरत है। हल्के लक्षण होने पर भी तुरंत चिकित्सक से मिलकर कोरोना का टेस्ट कराना चाहिए।
यूनीसेफ छत्तीसगढ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ श्री श्रीधर र्यावांकी ने कहा कि जून में प्रदेश में कोरोना के तीन हजार से कम केस थे लेकिन लोग पूरी सावधानी ले रहे थे और अब लगभग 2-3 हजार केस रोज आ रहे है और 179000 केस हो गए हैं फिर भी लोग मास्क नही पहन रहे, कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन नही कर रहे। उनका कहना है कि कोई भी बुखार कोविड 19 हो सकता है और ,यदि वायरस का संक्रमण हुआ हो तो इसके लक्षण 2 से 14 दिनों के अंदर दिखते हैं। कोई लक्षण नही होने पर भी दूसरों को उससे संक्रमण हो सकता है।
इसलिए दूसरों से मेलजोल के समय मास्क पहनना आवश्यक हो जाता है। किसी भी तरह की बीमारी को नजर अंदाज नही करना चाहिए क्योंकि छाती में दर्द, तेज सिरदर्द,सूंघने एवं स्वाद की क्षमता का कम होना, डायरिया आदि लक्षण वाले व्यक्ति भी कोरोना पाजिटिव हो सकते हैं। ऐसे व्यक्ति जिन्हे दूसरी बीमारी जैसे हाइपरटेंशन, डायबिटीज आदि है ,उन्हे संक्रमण होने पर मृत्यु दर अधिक है। उन्होने कहा कि प्रदेश मे लगभग 2हजार से अधिक मौतें कोरोना के कारण हूई हैं। इसलिए जल्दी टेस्ट करवा के इलाज प्रारंभ कराने से ही मृत्यु दर कम हो सकती है। उन्होने कहा कि मृत्यु के कारणों का विश्लेषण करने पर यह पाया गया कि जब मरीज ने लापरवाही बरती इलाज में और सांस फूलने पर ही अस्पताल में भर्ती हुए जिससे उनका जीवन बचाने में कठिनाई हुई क्योंकि उस समय तक उनके फेफड़े क्षतिग्रस्त हो चुके थे।
श्री श्रीधर ने कहा कि कम लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखकर चिकित्सक की देखरेख में इलाज कर सकते हैं, यदि मरीज हाई रिस्क ग्रुप में न हो तो, अन्यथा अस्पताल में ही इलाज कराना चाहिए। तनाव से बचने के लिए शारीरिक गतिविधियां नियमित रूप से करनी चाहिए। - बेमेतरा : आजाद भारत के प्रथम गृहमंत्री श्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मे मनाया गया, इस अवसर पर कलेक्टोरेट परिसर मे अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई। अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान ने शपथ दिलायी।जिसमें अधिकारियों/कर्मचारियों ने शपथ लेते हुए कहा कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा।
मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। हम अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लेते हैं। - बेमेतरा : बेमेतरा जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रो में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा की गतिविधियों को निर्बाध रूप से चलाने के लिए बच्चों के समग्र विकास के लिए विभाग द्वारा सजग कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, रचनात्मक, सृजनात्मक विकास तथा परिवार में हर्षाल्लास का वातावरण निर्मित हेतु यह कार्यक्रम क्रियान्वित किया गया है।
सजग कार्यक्रम जैसा नाम है, वैसा ही इसका काम भी और तभी न सिर्फ महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसे हाथों-हाथ लिया है, बल्कि इसी आॅडियो क्लिप जिले भर में गांव-गांव एवं शहर-शहर में यह खास आॅडियो क्लीपिंग तेजी से सुपरहिट भी हो रहे है। यह खास आॅडियो क्लीपिंग गांव-गांव शहर-शहर में सुनी और सुनाई जा रही है, ताकि बेहतर लालन-पालन कर बच्चों की सेहत को सुदृढ़ बनाया जा सके।कोरोना संक्रमण का दौर एक ओर जहाॅं कई के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, वही बेमेतरा जिले में लोग महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रयास से बच्चों को सेहतमंद जिंदगी देने के लिए लगातार प्रेरित भी हो रहे है।
यह सारा कमाल दरअसल, आॅडियो क्लिप के माध्यम से सुनाए जा रहे प्रेरक आॅडियो संदेशों का है। यानी, बच्चों की उचित देखभाल और लालन-पालन की जानकारी माता- पिता/पालकों तक अब आॅनलाइन पहुॅंचने लगी है। कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे की वजह से जिले के कई आंगनबाड़ी केन्द्रांे का संचालन लगभग 7 महीने से बाधित है, लेकिन इस दौरान भी खासकर बच्चों, गर्भवती महिलाओं या शिशुवती माताओं की सेहत प्रभावित न हो, इसलिए समाजसेवी संस्था सेन्टर फाॅर लर्निंग रिसोर्सेस (सीएलआर) ने सजग नाम से पालकों के लिए संक्षिप्त आॅडियो संदेशों की श्रृंखला तैयार की है, इन आॅडियो संदेशों में पालको के लिए सरल सुझाव दिए गए है, ताकि वह अपने बच्चों के अच्छी सेहत के लिए बेहतर वातावरण तैयार कर सकें।
यह आॅडियो संदेश पालकों को सकारात्मक ऊर्जा तो प्रदान करता ही है, साथ ही उन्हें यह ज्ञान भी मिलता है कि बच्चों के समग्र विकास हेतु कठिन परिस्थितियों में भी वह क्या बेहतर कर सकते है। सजग आॅडियो कार्यक्रम का क्रियान्वयन महिला एवं बाल विकास विभाग एवं यूनिसेफ के सहयोग से कर रहे है। इस तरह यह प्रेरक आॅडियो संदेश सुदुर अंचल में रह रहे पालकांे तक भी अब सहजता से पहुंॅचाए जा रहे है।
संजग कार्यक्रम से पहुॅंच रहें है पालकों तक संदेश:- इस संबध में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया, सजग नाम का यह आडियों क्लिप डायरेक्ट्रेट से प्रत्येक सोमवार की सुबह वाट्सएप के जरिए जिला अधिकारियों को भेजा जाता है। जिला अधिकारियों से परियोजना अधिकारी, परियोजना अधिकारी से सुपरवाइजर और सुपरवाइजर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तक पहुचता है। अभिभावकों के लिए विभाग से प्राप्त आॅडियों संदेश भी पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा स्मार्ट फोन में भेजा जा रहा है।
इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इन संदेशों आॅडियों को पालकों को सुनाती है। इसमें बच्चों के व्यवहार में परिवर्तन होने पर सजग रहने, उनके साथ गुणवत्तापूर्वक समय बिताने, उनकी शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, रचनात्मक, सृजनात्मक विकास करने हेतु यह कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा हैं। बेमेतरा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी आंगनबाड़ी में कार्यक्रम संचालित हो रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक के गृहभ्रमण के द्वारा यह वीडीयों सहपरिवार सहित वीडीयों दिखाया जा रहा है।
इन आॅडियो मैसेज में बच्चों के सही परवरिश के सुझाव के साथ बच्चों को अपनी कहानी सुनाने, ढेर सारी बात करने, गीत के साथ प्यार दुलार और खेल एवं परिवार में हर्ष का वातावरण निर्मित हुआ है। इस कार्यक्रम की मूल अवधारणा ‘‘सीखे, करके देखे, सिखाएं’’ इस सिद्धांत पर आधारित है। लाॅकडाडन के अवधि के दैरान अभिभावक और बच्चों को एक साथ गुणवत्तापूर्वक समय बिताने का अवसर तो मिला ही है, बच्चों की एकान्तता भी दूर हो रही है और वे गीत, कविता, कहानी इत्यादि के जरिए नैतिक मूल्यों को समझ रहें है। उक्त कार्यक्रम से बच्चों एवं पालको में हर्षाल्लास का वातावरण निर्मित हुआ है। - बेमेतरा : राज्य सरकार की बहुआयामी महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना अंतर्गत बेमेतरा के कृषि महाविद्यालय ढोलिया (बेमेतरा) में आयोजित ई-मेगा केम्प के माध्यम से ग्राम-रामपुर (भांड) के चरवाहा एवं पशुपालक रमेश यादव एवं घनश्याम को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल एवं जिला सत्र न्यायाधीश श्री ए.के. सिंघल द्वारा उत्कृष्ट लाभ हेतु प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस योजना के माध्यम से रमेश यादव को अद्यतन कुल 55 हजार रू. से अधिक का लाभ मिल चुका है। उन्होनें बताया कि इस योजना के आने से उसकी आमदनी में वृद्धि होने लगी जिसका उपयोग वह दूध बेचने के लिए कर रहे है तथा प्रतिदिन 16 लीटर दूध बेचते है। इस राशि से वह दूध बेचने के लिए 05 नये भैंस एवं 01 न्यू मोटरसायकल (डीलक्स) भी खरीद लिया है। जिसके उसके जीवन में खुशहाली है एवं गांव के अन्य लोग भी प्रोत्साहित हो रहे है। इस योजना के लिए राज्य सरकार का आभारी है एवं मुख्यमंत्री जी को कोटिशः धन्यावाद ज्ञापित किया।
इसी प्रकार घनश्याम यादव को कुल 26 हजार रू. से अधिक का लाभ गोधन योजना से हुआ। उसके पास 35 भैंस है जिससे वह प्रतिदिन 20 लीटर दूध बेचकर आमदनी में वृद्धि कर रहे है। इस राशि से वह नई कुट्टी दाना मशीन खरीदने के लिए करेंगे। कलेक्टर ने उन्हें इस योजना से होने वाले लाभ के लिए बधाई दिये एवं दुग्ध व्यवसाय में वृद्धि करने हेतु ऋण भी दिलवाने का आवश्वासन दिया। जिससे पशुपालकों के आय में वृद्धि हो सके। - शासकीय योजनाओं से अनेक हितग्राही लाभान्वित
बेमेतरा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार आज शनिवार को बेमेतरा में ई-मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प जिला कृषि महाविद्यालय परिसर ढोलिया बेमेतरा मे आयोजित हुआ।मेगा कैम्प का प्रमुख थीम ’’श्रमेव जयते’’ रखा गया है। इस थीम को ध्यान में रखते हुये शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्रतानुसार हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री ए.के. सिंघल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, एडीजे श्रीमती ममता पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा जगदीश राम ठाकुर, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने ई-मेगा शिविर का अवलोकन किया।
शिविर मे समाज कल्याण विभाग की ओर से 04 निःशक्तजनों को मोटराइज्ड तिपहिया वाहन का वितरण, जिला पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 05 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।गोधन न्याय योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को गोबर खरीदी की राशि का भुगतान, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरस्वती सायकल योजना के अन्तर्गत 10 छात्राओं को सायकल वितरित की गई। मछली पालन विभाग द्वारा शत-प्रतिशत अनुदान पर 07 हितग्राहियों को महाजाल का वितरण किया गया।
कृषि विभाग द्वारा 14 हितग्राहियों को सरसों, अलसी, मसूर, तिवड़ा मिनीकिट बीज का वितरण एक हितग्राही को हरित क्रांति क्षेत्र विस्तार योजना के अन्तर्गत मिनी राईस मील, एक हितगाही को नेपसेक स्प्रेयर, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 4 महिला स्व-सहायता समूहों को होटल, किराना दुकान, मनिहारी दुकान एवं कृषि कार्य के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक एवं एक स्व-सहायता समूह को होटल व्यवसाय के लिए 75 हजार रुपये की राशि का चेक वितरित किया गया।राजस्व पुस्तक परिपत्र आर बी सी के प्रावधान अनुसार 04 हितग्राहियों को 4-4 लाख रु. की सहायता राशि प्रदाय की गई। श्रम विभाग द्वारा भी अपने विभागीय योजना अन्तर्गत हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, एएसपी श्री विमल कुमार बैस, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. के. पी. वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।