-
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा, में 25 जनवरी 2021 को राज्य कृषि विकास परियोजना अंतर्गत, पशु आहार ‘‘साइलेज बनाने की विधि एवं उपयोगिता’’ विषय पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि श्रीमति दुर्गेश पारस साहू, सरपंच ग्राम-पंचायत मोहगांव के उद्बोधन से हुआ।
इस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा के अधिष्ठाता, डाॅ. डी. एस. ठाकुर, ने कृषकों को पशुधन का महत्व, पशु आहार, चारा की उपलब्धता एवं इसके परिक्षण के संबंध मे ं संबोधित किया।साथ ही श्री आर. एस. लांझियाना, सहायक प्राध्यापक ने ‘‘पशु आहार हेतु प्रचलित फसलों की खेती’’ डाॅ. ए. के. श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक ने ‘‘चारा उत्पादन हेतु कृषि यंत्रों का महत्व एव ं उपयोगिता’’ तथा डाॅ. के. एन. कोशले, सहायक प्राध्यापक, ने साइलेज बनाने की विधि एवं उपयोग विषय पर कृषको ं को वृहद जानकारी दिया गया। इस प्रशिक्षण में डाॅ र्वाइ. एस. ध्रव, डाॅ. एच. के. जांगड़े एवं श्री चन्द्रकांत शर्मा एवं मोहगाँव, भोजेपारा, मौहाभाठा तथा अतरझोला के 25 कृषकों ने भाग लिया। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : 72वंे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त जिला कार्यालय भवन (कलेक्टोरेट में) कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने ध्वाजारोहण किया।
इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने अधिकारियों/कर्मचारियों को संवैधानिक दायित्वों के प्रति सजग होकर कार्य करने की अपील की।इस अवसर पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
कोरोना वारियर्स किये गये सम्मानित
बेमेतरा : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस जिला मुख्यालय बेमेतरा सहित पूरे जिले मे गरिमामय वातावरण मे मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास, धर्मस्व एवं पर्यटन विभाग श्री विकास उपाध्याय ने आज मुख्य समारोह स्थल स्थानीय बेसिक स्कूल ग्राउण्ड मे ध्वजारोहण कर सलामी ली।
उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम दिए संदेश का वाचन किया। उत्साह उमंग के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश मे उड़ाये।
संसदीय सचिव श्री उपाध्याय ने शहीदों के परिजनों को शाॅल श्रीफल भेट कर सम्मानित किया। इस मौके पर कोरोना वायरस कोविड-19 के अंतर्गत कोरोना वारियर्स एवं उत्कृष्ट अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र वितरित किये।
कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान मे रखते हुए स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम नही रख गया था। मुख्यमंत्रा सुपोषण अभियान के अन्तर्गत आकर्षक रंगोली सजाई गई थी। रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा ने सम्मान गार्ड का नेतृत्व किया।
समारोह मे विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा, कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, एएसपी विमल कुमार बैस, नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती शकुंतला साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, नगर के गणमान्य नागरिक, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के जिला प्रतिनिधि सहित नगरवासी उपस्थित थे।





-
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतेरा : भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना के उपलक्ष्य में पूरे देश में 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी भारत 11 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है।भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मतदाता। 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद इस सार्वभौमिक अधिकार का निर्वहन करना सभी भारतीय का कर्तव्य है।
इन्हीं लोकतांत्रिक कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया, बेमेतरा में आज सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। इस दिवस का मुख्य विषय देश के मतदाताओं को सशक्त, सर्तक, सुरक्षित और जागरूक बनाना है।
इस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के डाॅ. टीडी साहू, (सहायक प्राध्यापक) ने समस्त स्टाफ को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान करने की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में डाॅ. असित कुमार, डाॅ. यू.के. ध्रुव, श्री संजीव मलैया, डाॅ. प्रीती पैंकरा, डाॅ. भारती बघेल, श्रीमति प्रतिभा सिंग, श्री एस.आर. साहू, श्रीमति श्वेता अग्रवाल, श्रीमति रीना कुर्रे, श्री सी.एस. ठाकुर, श्री तुकेश्वर साहू एवं श्री प्रफुल्ल सोनी की उपस्थिति रही। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने जारी किया निर्देश
बेमेतरा : जिला बेमेतरा अन्तर्गत मिठाई खाद्य कारोबारकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी गाईड लाईन अनुसार मिठाई खाद्य प्रतिष्ठानों मे बिक्री हेतु रखे मिठाई के पात्र/ट्रे/बर्तन में अनिवार्य रुप से best before date तथा date of manufacturing को प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें, साथ ही जिले के समस्त खाद्य कारोबारकर्ता खाद्य अनुज्ञप्ति/पंजीयन हेतु आॅनलाईन आवेदन वेबसाइट www.foscos.fssai.gov.in मे कर सकते हैं। जिससे की खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 का अनुपालन सुनिश्चित करें। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : 150 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों को आश्रय देने वाला ‘‘गिधवा‘‘ और ‘‘परसदा‘‘ गांव में छत्तीसगढ़ का पहला पक्षी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन 31 जनवरी से 2 फरवरी तीन दिनों तक चलेगा।
कार्यक्रम के पहले दिन गिधवा और परसदा के समस्त ग्रामवासी लोगों का स्वागत और अभिनन्दन करेंगे और इस दिन सुबह 06ः00 बजे से पिनटेल मैराथन का आयोजन किया जायेगा जो परसदा से गिधवा तक 7 किमी. की दूरी तय की गइ्र है।
जिसमें 12 से 18 वर्ष के बच्चे प्रतियोगिता मे भाग ले सकते हैं। इसके पश्चात सुबह 11 बजे से फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसका विषय गिधवा-परसदा, आद्रभूमि और उस पर निर्भर जीव है।
सभी फोटोग्राफर्स को दोपहर 12 बजे तक प्रवेश देनी है। और वह अपने फोटोग्राफ्स मेल आई.डी. ([email protected]) के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
इसके पश्चात इसी दिन सुबह 11 बजे से चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसका विषय पंछी और हमारी लोक संस्कृति है। दूसरे दिन सुबह 6 से 8 बजे और शाम 3 से 6 बजे तक पक्षी विशेषज्ञों के द्वारा पक्षियों के दर्शन कराए जाएंगे दोपहर को विशेषज्ञों के द्वारा अलग विषयों जैसे वेटलैंड पक्षियों के प्रवास सांप और उसके व्यवहार के ऊपर व्यख्यान देंगे।
प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण और प्रमाण पत्र के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा। तीनों दिन शाम को सांस्कृतिक आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 700292971, 8234932032 मे संपर्क कर सकते हैं। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
नये मतदाताओं का बैज लगाकर सम्मान किया
बेमेतरा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में आज सोमवार को आयोजित किया गया। जिसमें नये मतदाताओं को बैज लगाकर सम्मान किया गया एवं मतदाता फोटो परिचय पत्र (कलर वोटर आईडी कार्ड)का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव अनंत तायल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए के सिंघल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दुर्गेश कुमार वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्याति सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि के रुप मे जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंघल ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्रात्मक देश भारतवर्ष है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए बिना डर-भय एवं प्रलोभन के हमंे मतदान अवश्य करना चाहिए। वोट देना हमारा मौलिक अधिकार है।
उन्होंने नये मतदाताओं का स्वागत करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य आम नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता लाना है। जिला एवं सत्र न्यायधीश ने मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।
कलेक्टर श्री तायल ने कहा कि नये मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड प्रदान किया जा रहा है, मैं उन्हें अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हँू। किसी व्यक्ति की नागरिकता तब पूरी होती है जब वहां के नागरिकों को वोट देने का अधिकार है। उन्होने कहा कि वर्तमान मे आॅनलाइन मतदाता परिचय पत्र का रजिस्टेªशन होता है जिससे की 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं को सुविधा होती है। आज बूथ लेवल आॅफिसर (बीएलओ) जिन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान अच्छा कार्य किया है उन्हें भी सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने नागरिको से अपील किया कि अपने मत का उपयोग जिम्मेदारी से करें।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने मतदाता दिवस के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी 2011 से शुरु हुआ था। और कहा कि विश्व मे भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र मे मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा था।
इसके पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केन्द्र वाले क्षेत्रों मे हर साल उन मतदाताओं की पहचान की जाएगी। जिनकी उम्र 01 जनवरी को 18 साल हो चुकी होगी। अपर कलेक्टर श्री दीवान ने भी अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम के दौरान नये मतदाताओं को इपिक कार्ड देकर सम्मानित किया गया।
बी. एल. ओ. को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बावामोहतरा निवासी काष्ठ शिल्पकार मोहित विश्वकर्मा ने अशोकचक्र निर्मित स्मृति चिन्ह जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भंेट किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुनिल झा ने किया। संयुक्त कलेक्टर दुर्गेश कुमार वर्मा ने आभार प्रकट किया। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज सोमवार को सवेरे 11ः00 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर में विभिन्न विभागो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।
जिले के जनपद पंचायत, तहसील, नगरपालिका, नगरपंचायत सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों मे भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ ली गई। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
अधिकारियों-कर्मचारियों ने शपथ ली कि ‘‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’
’ इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, संयुक्त कलेक्टर ज्योति सिंह, श्रम अधिकारी एन.के. साहू., अधीक्षक रमेश निर्मलकर एवं कलेक्टोरेट के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में सवेरे 9ः00 बजे प्रदेश के संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। संसदीय सचिव ध्वजारोहण के पश्चात् प्रदेश के मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। जिले के कोरोना वारियर्स एवं उत्कृट अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया जायेगा। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज रविवार को नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम गिधवा परसदा का दौरा कर 31 जनवरी से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव की तैयारी का जायजा लिया ।
श्री तायल ने कहा कि जैवविविधता और पर्यावरण संरक्षण में पक्षियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
गिधवा जलाशय में 150 से अधिक पक्षियों का अनूठा संसार है। इनमे जलिय और थलिय दोनों ही प्रकार के पक्षी शामिल है। पक्षी महोत्सव 31 जनवरी से शुरू होकर 2 फरवरी तक चलेगा।
जलाशय मे स्वदेशी के अलावा विदेशी मेहमान पक्षी का जमावड़ा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल भी उपस्थित थे। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : जिला परियेाजना कार्यालय बेमेतरा मे समावेशी शिक्षा के अंतर्गत कक्षा पहली से 8वी तक के शालाओं में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की समस्याओ तथा उनकी शिक्षा में आ रही बाधाओ को दूर कर संवेदनशील सृजनात्मक वातावरण निर्मित किये जाने हेतु एक दिवसीय ऑनलाइन (वर्चुअल) क्षमता निर्माण उन्मुखीकरण कार्यशाला (Orientation of principal Educationl Administrators Etc) का आयोजन आज शनिवार को दोपहर 12ः00 बजे से 02ः00 बजे तक किया गया। वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में प्रतिभागियो की भौतिक उपस्थिति संभव नही है जिस कारण गूगल मीट के माध्यम से कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया।
उक्त ऑनलाइन (वर्चुअल) क्षमता निर्माण उन्मुखीकरण कार्यशाला में जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी/विकासखण्ड स्रोत व्यक्ति, 40 सी.ए.सी. तथा 30 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक को मास्टर ट्रेनर श्रीमती रेणुका चौबे एवं श्रीमती रजनी देवांगन के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यक्रम में निम्नाकिंत विषय-वस्तु पर प्रशिक्षण दिया गया - समावेशी शिक्षा की गतिविधियां, चिन्हांकन चेक लिस्ट, दिव्यांग बच्चो से व्यवहार के तरीके, दिव्यांगता के प्रकार, नई शिक्षा नीति एवं समावेशी शिक्षा की अवधारणा, निःशक्तजन अधिकारी अधिनियम 2016, दिव्यांगजनो के जीवन को बेहतर बनाने की कवायद शामिल है। उक्त कार्यशाला में जिला मिशन समन्वयक श्री कमोद सिंह ठाकुर एवं सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री कमलनारायण शर्मा शामिल थे। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : बेमेतरा जिले मे कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ कोरोना वैक्सीन के साथ लाडाई का आगाज शुरु हो गया है। 16 जनवरी से टीकाकरण का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत 3 केन्द्रों मे कुल 798 लोगों को टीकाकृत किया जा चुका है। कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। अभी तक किसी भी व्यक्ति मे कोई गंभीर प्रतिकुल प्रभाव नही देखा गया है। कोरोना टीकाकरण के सत्र तक जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस के शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं निजी अस्पतालों से कई अधिकारी व डाॅक्टरों ने टीका लगवाया।
21 फरवरी को जिला चिकित्सालय मे पलक हाॅस्पीटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. पवन घृतलहरे व उनके अस्पताल के सभी स्टाॅफ ने कोविड टीका लगवाया। डाॅ पवन ने कहा कि वे टीका लगाने के बाद गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 से सुरक्षा के लिए कोविड वैक्सीनेशन अवश्य करायें। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। कोरोना का टीका बिना डरे निर्धारित समय पर लगवाएं।सभी वैक्सीनेशन सेंटर मे आॅबजर्वेशन रुम भी बनाये गए हैं। टीका लगवाने के बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों की निगरानी मे आधे घण्टे तक टीकाकरण केन्द्र पर हितग्राहीयों को रखा जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी श्री सरद कोहाड़े ने बताय कि वैक्सीनेशन के बाद भी व्यक्ति को कोरोना के अनुरुप व्यवहारों जैसे मास्क पहनना, हाथ धोना एवं दो गज की दूरी का पालन करना जरुरी है।
इसके साथ ही अजीम प्रेमजी फाॅउन्शन से अब्दुल कलाम एवं उनके साथियों को भी टीकाकृत किया गया। चाईल्ड लाईन 1098 की सेन्टर कोआर्डिनेट दसोति सिंह एवं उनकी टीम ने काविड का टीका लगवाया उन्होने बताया कि उन्हे कोई तकलीफ नही हुई, भविष्य मे कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सभी व्यक्तियों को कोविड का टीका अवश्य लगवाना चाहिए। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति के कारण तारमिस्त्री परीक्षा जुलाई 2020 हेतु संभागीय अनुज्ञापन समिति राजनांदगांव को मात्र 02 आवेदन प्राप्त होने पर तारमिस्त्री परीक्षा 2020 को निरस्त कर दिया गया है।तारमिस्त्री परीक्षा 2020 के लिए प्राप्त आवेदनों को आगामी सत्र की परीक्षा मे शामिल करने का अनुमोदन किया गया है। इस आशय की जानकारी कार्यपालन अभियंता (वि.सु.) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक छ.ग. शासन संभाग-राजनांदगांव ने दी। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छ.ग. रायपुर के निर्दशानुसार प्रति वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। जिले मे 25 जनवरी 2020 को जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष बेमेतरा में दोपहर 01 बजे किया जावेगा। जिसमें मुख्य अतिथि बेमेतरा के जिला एवं सत्र न्यायधीश होंगे तथा अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे।समारोह मे नये मतदाताओं को इपिक कार्ड एवं बैज प्रदाय कर सम्मानित किया जायेगा, एवं निर्वाचन मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन बूथ लेबल आॅफिसर एवं एक प्राध्यापक नोडल आॅफिसर को पुरस्कृत किया जायेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा इस वर्ष के लिए सभी मतदाता बनें, सशक्त, सतर्क एवं जागरुक यह थीम निर्धारित किया गया है। आयोग द्वारा इस अवसर ई-इपिक भी लांच किया जायेगा। इलेक्ट्राॅनिक मतदाता फोटो पहचान पत्र एक पीडीएफ संस्करण है, जिसे प्रमाणिक और सुरक्षित क्यू आर कोड रीडर एप्लीकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। इसे मोबाईल या कम्प्यूटर से डाउनलोड किया जा सकता है। मतदाता इसे मोबाईल पर स्टोर कर सकता है।डिजीटल लाॅकर पर अपलोड कर सकता है या इसे यह नये मतदाताओं को जारी किये जा रहे पीवीसी इपिक के अतिरिक्त है। प्रिंट और सेल्फ लेमिनेट भी कर सकता है। इस कार्यक्रम को दो चरणों मे विभाजित किया गया है। जिसमें 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक नये मतदाता इ-इपिक डाउनलोड कर सकते हैं जिन्होने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पंजीकरण के समय अपना यूनिक मोबाईल नम्बर दिया है। दूसरे चरण मे 01 फरवरी 2021 से एसे मतदाता ई-इपिक डाउनलोड कर सकते है जिनके मोबाईल नम्बर पूर्व से निर्वाचन नामावली मे दर्ज है। शेष मतदाता जिनके मोबाईल नम्बर निर्वाचक नामावली में दर्ज नही है, उनको ई-केवाईसी करना होगा। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार प्रति वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखो को पत्र जारी कर इसका आयोजन करने का निर्देश दिये है।ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा शासकीय कार्यालयो में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सवेरे 11ः00 बजे अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाये जाने के संबंध में एक परिपत्र जारी किया गया है। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSलगभग 7.50 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का किया भूमिपूजन
बेमेतरा : प्रदेश के कृषि पशुधन विकास, मछली पालन, जलसंसाधन एवं आयकट मंत्री श्री रविन्द्र चौबे कल साजा विकासखण्ड के ग्राम कातलबोड़ मे आयोजित मातर महोत्सव एवं मण्डाई मेला मे शामिल हुए, और लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होने सड़क निर्माण एवं पेयजल टंकी का भूमिपूजन किया। ग्राम-निनवा से सेमरिया तक 7 किमी. लंबाई तक सड़क निर्माण लागत राशि 3 करोड़ 86 लाख, गाम-खैरझिटी से बरगा सड़क निर्माण भूमिपूजन लागत राशि 3 करोड़ 60 लाख, कातलबोड़ मे किसान भवन का भूमिपूजन लागत 10 लाख रु., पेयजल टंकी निर्माण भूमिपूजन लागत 12 लाख 5 हजार , सीसी रोड का लोकार्पण 34 लाख रु. शामिल है। कृषि मंत्री श्री चौबे ने कहा कि प्रदेश सरकार सही मायने मे किसानों, समाज के कमजोर वर्गों मजदूरों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार है।
सरकार ने अपने वायदे के अनुरुप प्राथमिकता से सर्वप्रथम किसानों की कर्जमाफी, बिजली बिल हाॅफ, 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मुल्य पर धान खरीदी का वादा निभाया। कार्यक्रम मे जनपद पंचायत अध्यक्ष साजा श्री दिनेश वर्मा, उपध्यक्ष श्रीमती सीमा चंद्राकर के अलावा सर्वश्री-बंशी पटेल, संतोष वर्मा, ओमप्रकश वर्मा, भुनेश्वर चंद्रकार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशुतोष चतुर्वेदी उपस्थित थे। - बेमेतरा : कलेक्टर श्री शि अनंत तायल ने कोविड-19 की सेम्पल जांच कार्य मे तेजी लाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अमले को दिए। उन्होने प्रत्येक विकासखण्ड मे एन्टीजन टेस्ट एवं टू नाॅट टेस्ट के जरिए आम नागरिकों का अधिक से अधिक जांच करने को कहा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों का स्वास्थ्य जांच कर ली गई है। कलेक्टर ने आम नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने ऐहतियात बरतने की अपील की। ’’दो गज की दूरी माॅस्क है जरुरी‘‘ इस नियम का पालन करना बहुत ही आवश्यक है समय-समय पर अपने हाथ को सनेटराईज करते रहें।
कल शाम संयुक्त जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष मे आयोजित बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा, जिला सर्वेलेंस अधिकारी डाॅ. ज्योति जसाठी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कोविड-19 सेम्पल जांच मे नवागढ़ एवं बेमेतरा मे अपेक्षित प्रगति नही होने पर इस कार्य मे सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान 31 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध मे चर्चा की गई। सीएमएचओ ने बताया कि जिले मे शिशु संरक्षण माह जारी है।
कोरोना संक्रमण से निपटने टीकाकरण के द्वितीय चरण की तैयारियों के संबंध मे भी चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। प्रथम चरण के टीकाकरण का कोई साइड इफेक्ट अथवा विपरीत प्रभाव देखने को नही मिला अतः इससे घबराने की जरुरत नही है। आम नागरिकों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई। - कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। कल शाम कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक मे राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत सभी लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर लिया जावे।
राजस्व अधिकारी मानवीय सहानुभूति बरत कर पीड़ितों को शीघ्र लाभ पहुँचाने की दिशा मे कार्यवाही करें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न राजस्व प्रकरणों पर सिलसिलेवार समीक्षा की।बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा-दुर्गेश कुमार वर्मा, बेरला-संदीप ठाकुर, नवागढ़-श्रीमती रश्मि ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस के शर्मा, सीएमओ बेमेतरा होरी सिंह ठाकुर, खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल, सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार एवं बीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री तायल ने स्पष्ट किया कि नामांतरण के पुराने प्रकरण आगामी तीन माह के भीतर तथा बंटवारे के प्रकरण छह माह तक हर हाल में निराकृत करें। सीमांकन प्रकरणों के निराकरण के लिए हल्का पटवारीवार सूचीबद्ध कर लें और आगामी बैठक तक लंबित प्रकरणों का निराकरण कर लिया जावे।
जिले मे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कम है, इसकी जांच कर प्रकरण दर्ज करें और नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। डायवर्सन के प्रकरणों मे नगर तथा ग्राम निवेश एवं वन विभाग से एनओसी लंबित है ऐसे प्रकरणों की सूची प्रस्तुत करें।
कोविड-19 के सेम्पल की जांच हेतु सरपंच से सहायता लेकर प्रगति लायें एवं आरटीपीसीआर के जांच मे तेजी लायें। कलेक्टर ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर तहसील स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।उक्त दिन नये मतदाताओं को इपिक कार्ड का भी वितरण करें। बैठक मे 11वीं कृषि संगणना जुलाई 2021 से प्रारंभ की तैयारी हेतु क्षेत्रीय अभिलेख खसरा, बी-1 का अद्यतीकरण एवं रबी गिरदावरी कार्य का समय पर पूर्ण कर आॅनलाईन दर्ज करना की समीक्षा की।
बैठक के दौरान ई-कोर्ट मे दर्ज प्रकरण की समीक्षा, नगरीय क्षेत्रों के अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन/आबंटन एवं भू-भाटक मद की वसूली, शासकीय विभागों को भूमि आबंटन प्रकरणों की जानकारी, नगरीय क्षेत्रों मे रियायती एवं गैर रियायती दर मे आबंटित भूमि को फ्री होल्ड करना, राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण, नजूल पट्टा निर्माण, राजस्व प्रकरणों का निराकरण-नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, बटांकन, अतिक्रमण हटाने की कार्यचाही डायवर्सन भू-अर्जन की समीक्षा की।राजस्व मद की वसूली-भू-राजस्व, पंचायत उपकर, शाला उपकर, परिवर्तित भूमि का लगान वसूली, नजूल प्रीमियम के संबंध मे जानकारी लेकर इस कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। - अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
बेमेतरा : आज सुबह 9 बजे से गणतंत्र दिवस की तैयारी का अंतिम रिहर्सल स्थानीय बेसिक स्कूल मैदान में किया गया। इसमें बतौर अपर कलेक्टर ने परेड की सलामी ली।
साथ में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, ए.एस.पी. श्री विमल कुमार बैस, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, कार्यपाालन अभियंता लो.नि.वि. निर्मल सिंह ठाकुर, एसडीओपी राजीव शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमतरा श्री होरी सिंह ठाकुर, नगर निरीक्षक राजेश मिश्रा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान ने मुख्य समारोह स्थल पर की गई तैयारी पंडाल, बेरीकेट्स, पेयजल, यातायात, बैठक आदि व्यवस्थाओ का जायजा लिया। आज के रिहर्सल में प्लाटून ने परेड में भाग लिया।
-
शिक्षक पात्रता परीक्षा अपर कलेक्टर नोडल अधिकारी
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आगामी माह मे आयोजित होने वाली छ.ग. शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) हेतु अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान को बेमेतरा जिले के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
तहसीलदार बेमेतरा आशुतोष गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। उक्त परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय बेमेतरा मे 8 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें कुल 2600 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराये हैं।
इनमे शास.पं.जवाहर लाल नेहरु विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैठक क्षमता 500, लक्ष्मण प्रसाद वैद्य शास.कन्या महाविद्यालय बैठक क्षमता 250, शास. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैठक क्षमता 250, शास.कन्या उ.मा.वि. बैठक क्षमता 300, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बैठक क्षमता 200, समाधान महाविद्यालय बैठक क्षमता 200, एलांस पब्लिक स्कूल बैठक क्षमता 700, शास.उ.मा.वि. बावामोहतरा बैठक क्षमता 200 शामिल है।
- WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSजिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक आयोजित

बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता मे आज शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जिला स्तरीय निगरानी समिति (डीएलएमसी) की बैठक आयोजित की गयी। जिलाधीश ने बीमा कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए की लंबित दावा राशि का भुगतान शीघ्र करें। बेमेतरा जिला हेंतु अधिकृत फसल बीमा कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री किर्तीचंद बहेरा, एग्रीकल्चर इंश्योरंेस कंपनी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में खरीफ वर्ष 2020 में एक लाख 7 हजार 845 कृषक एवं रबी 2020-21 में 65 हजार 632 कृषक बीमित हुए। एजेण्डावार समीक्षा की गई जिसमें रबी फसल 2019-20 के लंबित कृषकों के दावा भुगतान की स्थति पर चर्चा की गई एवं शेष भुगतान तत्काल करने हेतु संबंधित बीमा कंपनी को निर्देशित किया गया साथ ही किसानों द्वारा इस संबंध में की गई शिकायत का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गये। इस पर बीमा कंपनी द्वारा अवगत कराया गया कि रबी 2019-20 के 2717 आवेदन लंबित थे जिसमें से 157 आवेदन पर संबंधित कृषकों को उनके दावा राशि का भुगतान 22 दिसम्बर 2020 को किया जा चुका है एवं शेष कृषकों का भुगतान उनकी संबंधित बैंक से जानकारी प्राप्त कर जल्द से जल्द भुगतान करने की कार्यवाही की जावेगी।खरीफ वर्ष 2020 के फसल कटाई प्रयोग के परिणाम बीमा कंपनी को उपलब्ध कराये जा चुके है, इस पर कलेक्टर द्वारा बीमा कंपनी का निर्देशित किया गया कि जिले के चारो विकासखण्ड के बीमित फसलों पर दावा भुगतान की गणना कर बीमा राशि का भुगतान जल्द से जल्द करावें।खरीफ वर्ष 2020 में स्थानीय जोखिम के तहत् प्राकृतिक आपदाओं से व्यक्तिगत फसल क्षतिपूर्ति राशि के भुगतान करने हेतु अध्यक्ष द्वारा बीमा कंपनी को निर्देशित किया गया। इस पर बीमा कंपनी द्वारा अवगत कराया गया की 723 कृषकों की 32 लाख रूपये के क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया जा चुका है एवं शेष कृषकों की भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।रबी वर्ष 2020-21 में बीमित कृषकों के बीमित प्रक्षेत्रों में फसल कटाई प्रयोग का आयोजन किया जाना है, इस पर अध्यक्ष द्वारा राजस्व एवं कृषि विभाग के अमलों को समय पर फसल कटाई प्रयोग करने के निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में जिला स्तरीय निगरानी समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहें। उप संचालक कृषि एवं समिति के सदस्य सचिव श्री एमडी मानकर, लीड बैंक आॅफिसर संतोष आयम, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल आर के वारे, सहायक नोडल अधिकारी अरविन्द वर्मा, एसडीओ कृषि आर के सोलंकी, सहायक संचालक कृषि राकेश शर्मा, सहायक संचालक उद्यान हितेन्द्र मेश्राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS

बेमेतरा : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्याल, रायपुर के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवीन उद्यानिकी महाविद्यालय, साजा (बेमेतरा) का शुभारंभ तथा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, साजा भवन, बालक एवं बालिका छात्रावास का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने एक करोड़ की लागत से निर्मित हाई-टेक पौध-नर्सरी अधोसंरचना का लोकार्पण भी किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें कृषि महाविद्यालय साजा के अधिष्ठाता डाॅ. डी. एस. ठाकुर, समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधि, किसान व अन्य नागरिक उपस्थित थे। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTSबेमेतरा : कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र ढोलिया बेमेतरा एवं मशरूम उत्पादन प्रयोगशाला इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में टीएसपी परियोजना के अंतर्गत बीते माह 14 दिसम्बर से 17 दिसम्बर 2020 तक बेरला विकासख्ंाड के 150 महिलाओं को जिसमें 20 स्वसहायता समूह की महिलाऐं सम्मिलित थी, को मशरूम उत्पादन तकनीक में चार दिवसीय ‘करके सिखो‘ के आधार पर प्रशिक्षण दिया गया था। जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर सिखने के लिए रूचि दिखायी थी। महिलाओं को परियोजना की तरफ से मशरूम उत्पादन के लिए आवश्यक सामाग्री एक बार के लिए प्रदाय की गयी थी।
जिसका निरीक्षण करने के लिए स्वतः कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेेमेतरा के अधिष्ठाता, डाॅ. के.पी. वर्मा 16 जनवरी 2021 को बेरला विकासखंड गये थे। उन्होंने प्रशिक्षित महिलाओं का मशरूम उत्पादन स्थल का निरीक्षण किया जिसमें महिलाओं ने अपने घर मंे ही स्थानीय सामाग्री का उपयोग कर मशरूम उत्पादन शुरू किया। लगभग 1 से 2 महिलाओं का ही मशरूम खराब हुआ बाकी सभी महिला समूहों को अच्छा उत्पादन मिला। महिलाऐं 1 कि.ग्रा. से 2 कि.ग्रा. तक हार्वेस्ट कर चुकी थी। उनसे जब पूछा गया ये कार्य आगे बढ़ायेंगे कि नहीं तो उन्होंने सहर्स स्वीकारा कि वे मशरूम उत्पादन की खेती वृहद एवं व्यवसायिक रूप में करना चाहते हैं मगर हमें समय से बीज उपलब्ध हो जाये यानिकि उनको बीज की अनुपलब्धता की चिंता है। अधिष्ठाता ने सभी को प्रोत्साहित किया और उनके इस कार्य को देखकर खुशी जाहिर की और उनको आस्वस्थ किया की मशरूम के बीज का प्रबंध किया जायेगा। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बेमेतरा : महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं बेमेतरा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया की अध्यक्षता मे 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे जिला स्तरीय 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS

बेमेतरा : छ.ग. राज्य पिछड़ वर्ग आयोग के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री थानेश्वर साहू गुरुवार 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे बेमेतरा मे पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधियों चर्चा एवं भेंट करेंगे। तत्पश्चात श्री साहू अपरान्ह 2 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके उपरांत वे शाम 4 बजे प्रेसवार्ता लेंगे।


























.jpg)

.jpg)

.jpeg)
.jpg)


.jpeg)
