- बेमेतरा : बेमेतरा जिले में अंग्रेजी माध्यम स्कूल हेतु चयनित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति देवकर जिला बेमेतरा द्वारा संचालित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवकर में संविदा नियुक्ति/प्रतिनियुक्ति के लिए छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निम्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किया जाता है जिसमें प्राचार्य (अंगे्रजी माध्यम) प्रतिनियुक्ति हेतु आरक्षित, व्याख्याता हिन्दी-02पद (हिन्दी माध्यम), व्याख्याता संस्कृत 01 पद (हिन्दी माध्यम), व्याख्याता अंग्रेजी 02 (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता रसायन 01 पद (हिन्दी माध्यम), व्याख्याता गणित 01 (हिन्दी माध्यम), व्याख्याता जीवविज्ञान 01 पद (हिन्दी माध्यम), व्याख्याता भौतिक 01 पद (हिन्दी माध्यम), व्याख्याता राजनीति शास्त्र 01 पद (हिन्दी माध्यम), व्याख्याता भूगोल/अर्थशास्त्र 01 पद (हिन्दी माध्यम), व्याख्याता रसायन 01 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता गणित 01 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता जीवविज्ञान 01 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता भौतिक 01 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता सामाजिक अध्ययन 01 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता वाणिज्य 01 पद (अंग्रेजी माध्यम), प्रधान पाठक प्राथमिक शाला-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), प्रधान पाठक पूर्व मा. शाला-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), सहायक शिक्षक-05 पद (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक-04 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्यायाम शिक्षक-01 पद, गं्रथपाल-01 पद, शिक्षक कम्प्यूटर-01 पद, प्रयोगशाला सहायक-03 पद, सहायक ग्रेड-2, 01 पद, सहायक ग्रेड-03 01 पद, भृत्य-04 पद, चैकीदार -01 पद एवं अंशकालीन सफाई कर्मचारी-02 पद (कलेक्टर दर संबधित जिले के अनुसार) कुल 44 पद प्राप्त हुआ है।
उपरोक्त पदो में से व्याख्याता हिन्दी-02 पद (हिन्दी माध्यम), व्याख्याता संस्कृत 01 पद (हिन्दी माध्यम), व्याख्याता अंग्रेजी 02 (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता रसायन 01 पद (हिन्दी माध्यम), व्याख्याता गणित 01 (हिन्दी माध्यम), व्याख्याता जीवविज्ञान 01 पद (हिन्दी माध्यम), व्याख्याता भौतिक 01 पद (हिन्दी माध्यम), व्याख्याता राजनीति शास्त्र 01 पद (हिन्दी माध्यम), व्याख्याता भूगोल/अर्थशास्त्र 01 पद (हिन्दी माध्यम), व्याख्याता रसायन 01 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता गणित 01 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता जीवविज्ञान 01 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता भौतिक 01 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता सामाजिक अध्ययन 01 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्याख्याता वाणिज्य 01 पद (अंग्रेजी माध्यम), प्रधान पाठक प्राथमिक शाला-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), प्रधान पाठक पूर्व मा. शाला-01 पद (अंग्रेजी माध्यम), सहायक शिक्षक-05 पद (अंग्रेजी माध्यम), शिक्षक-04 पद (अंग्रेजी माध्यम), व्यायाम शिक्षक-01 पद, गं्रथपाल-01 पद, शिक्षक कम्प्यूटर-01 पद, प्रयोगशाला सहायक-03 पद, सहायक ग्रेड-2, 01 पद, सहायक ग्रेड-03 01 पद कुल 37 पदों में संविदा/प्रतिनियुक्ति भर्ती हेतु विज्ञापन जिला बेमेतरा के शासकीय वेब-साईट https://bemetara.gov.in एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेमेतरा के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने जानकारी दी है कि 18 नवम्बर 2020 से 11 दिसम्बर 2020 सायं 5.00 बजे तक कार्यालयीन दिवस एवं समय पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में अभ्यर्थियों द्वारा सीधे आवेदन को जमा किया जा सकता है। डाक/स्पीड पोस्ट/ई-मेल के द्वारा आवेदन को स्वीकार नही किया जावेगा। -
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के चारो विकासखंडो में 70 संकुल केन्द्रों के 166 पी.एल.सी. केंद्र संचालित है। हाई/हायर सेकेंडरी स्कुलो के प्राचार्यो को पी.एल.सी. लीडर बनाया गया है।
प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु वातावरण निर्मित कराने में पीएलसी सदस्यों को सहयोग देने के उद्देश्य से शासन की ओर से नवगठित पीएलसी प्रमुखों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने के प्रथम चरण की शुरुआत दिनांक 9 नवंबर को हुई जो 12 नवंबर 2020 को संपन्न हो गई।
यह प्रशिक्षण बेमेतरा जिले के सभी चार विकासखंडों के नवगठित 166 पीएलसी प्रमुखों को 4 अलग-अलग समूहों में विभाजित कर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, सहायक जिला मिशन समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक आदि अधिकारियों के देखरेख में आयोजित किया गया।
इस पूरी कार्यशाला के दौरान अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सदस्य सहजकर्ता के रूप में सहयोग किया। इन चार दिनों के कार्यशाला में जिले के पीएलसी प्रमुखों को निम्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे पीएलसी प्रमुख के रूप में उनकी भूमिका तथा जिम्मेदारी क्या होगी, इस क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता क्यों है। इस उत्तरदायित्व को सही तरीके से निभाने के लिए विजन बनाना। विजन बनाने के बाद इसे कैसे क्रियान्वित करना है। बच्चों की शैक्षिक स्थिति के आकलन के लिए क्या मापदंड हो। शिक्षकों की अकादमिक आवश्यकता को कैसे पहचानें
पीएलसी प्रमुखों को यह एहसास कराया गया कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने की आवश्यकता क्यों है। साथ ही इस पर भी विस्तृत चर्चा की गई कि पीएलसी प्रमुख के रूप में पीएलसी सदस्यों को किन-किन बिंदुओं पर विस्तृत रूप से सहयोग करने की आवश्यकता है।
प्रशिक्षण में 130 पी.एल.सी. प्रमुख उपस्थित थे। इस पूरी चार दिवसीय प्रशिक्षण में बेमेतरा जिले के एपीसी एवं बीआरसी अधिकारी समय समय पर जुडते हुए कार्यशाला का जायजा लेते रहे। उक्त प्रशिक्षण में चारो दिन जिला शिक्षा अधिकारी, ए.पी.सी. ध् बी.आर.सी. प्रतिदिन ऑनलाइन मानीटरिंग करते रहे तथा बीच-बीच में पी.एल.सी. लीडरो के समस्याओ का निराकरण भी करते रहे, पी.एल.सी. लीडरो को उनके कार्यो से परिचित कराया गया। शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए एक पी.एल.सी. प्रमुख होगा। - बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर बेमेतरा जिले के तहसील बेमेतरा के ग्राम-मुलमुला, रैखेड़ा एवं बैहरसरी मे कोरोना पॉजिटिव के केस पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त गांवों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
ग्राम-मुलमुला, रैखेड़ा एवं बैहरसरी के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा श्री आशुतोष गुप्ता एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा हांेगे। इसी प्रकार तहसील साजा के ग्राम-मोतेसरा मे कोरोना पाॅजिटिव के केस पाए जाने के कारण कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। मोतेसरा के प्रभारी अधिकारी प्रभारी तहसीलदार तारसिंह खरे एवं पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी साजा श्री आशुतोष चतुवेर्दी होंगे। - बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कार्यालय उपसंचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला- बेमेतरा द्वारा जिला- बेमेतरा के अंतर्गत चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के तहत खाद्य प्रतिष्ठानो जैसे- होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई दुकान, डेयरी इत्यादि से खाद्य पदार्थों का 51 नमूना स्तर जांच हेतु संग्रहित किया गया जिसे मौके पर प्राथमिक परीक्षण करने पर 49 खाद्य पदार्थों को मानक एवं 02 अवमानक मिथ्याछाप पाया गया।
असुरक्षित/अमानक खाद्य पदार्थों को मौके पर चलित खाद्य परीक्षण की टीम द्वारा नष्ट कराया गया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रोशन वर्मा, श्री राजू कुर्रे एवं नमूना सहायक, श्री वरूण पटेल द्वारा कार्यवाही की गई। विभिन्न प्रकार के मिठाई निर्माताओं को मिठाई निर्माण एवं अवसान की तिथि दर्शाने/डिस्प्ले करने का निर्देश दिया गया।
कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी खाद्य प्रतिष्ठानों की सतत निगरानी एवं निरीक्षण किया जा रहा है व आवश्यकतानुसार अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है एवं अमानक स्तर के खाद्य पदार्थों का भण्डारण, विक्रय करने पर खाद्य कारोबारकर्ताओं को माननीय न्यायालय द्वारा नियमानुसार जुर्माने से दण्डित किया जा रहा है।
जिले के समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को यह सूचित किया जाता है कि अपने खाद्य प्रतिष्ठानों का वार्षिक टर्नओवर (खाद्य पदार्थो के क्रय विक्रय की कुल वार्षिक राशि) के अनुसार खाद्य अनुज्ञप्ति/पंजीयन विभाग से प्राप्त करना सुनिश्चित करें जिससे कि खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 विनियम 2011 की धारा 31 का अनुपालन किया जा सके। - बेमेतरा : प्रदेश के आदिम जाति तथा अनुसुचित जाति विकास विभाग द्वारा अस्पृश्यता निवारण हेतु अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है। योजना नियम 1978 के तहत विवाह करने वाले दम्पत्ति को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 मे बेमेतरा जिले के 4 दम्पत्ति को संयुक्त रूप से ढ़ाई-ढ़ाई लाख रूपए के मान से 10 लाख रु. की राशि स्वीकृत किये गये है।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बेमेतरा ने बताया कि इनमें क्रमशः- दुर्गेश कुमार सतनामी ग्राम-लंेजवारा, तह-बेरला एवं कु. कुमनी, विनोद कुमार लखवानी ग्राम-वार्ड नं.13 तिल्दा कैम्प, पो.नेवरा जिला रायपुर एवं इन्द्राणी टण्डन, विवके दिवाकर ग्राम-सिंघनपुरी तह-नवागढ़ एवं संतोषी यादव, मनीष कुमार देशलहरे ग्राम-पिरदा थाना-बेरला पो आ-भिंभौरी एवं मीरा निषाद शामिल है।
ज्ञातव्य हो कि समाज में जाति, पाति, ऊंच-नीच के आधार पर अनुसूचित जाति के लोगों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार को समाप्त करने के उद्देश्य से नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम - 1955 में अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का प्रावधान किया गया है। कानून द्वारा विवाह हेतु निर्धारित न्यूनतम आयु प्राप्त अनुसूचित जाति के लड़के अथवा लड़की द्वारा सामान्य वर्ग (संवर्ण) के लड़की अथवा लड़के से विवाह करने पर हितग्राही की पात्रता होगी। योजना के तहत संवर्ण लड़के अथवा लड़की के द्वारा अनुसूचित जाति की लड़की अथवा लड़के से अंतर्जातीय विवाह के साहसिक कार्य हेतु वर्तमान में प्रति जोड़ा ढ़ाई लाख रूपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाने का प्रावधान हैै।
ज्ञात हो कि प्रदेश के आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन संचालित की जा रही है। जिसके अंतर्गत कानून द्वारा विवाह हेतु निर्धारित न्युनतम आयु प्राप्त अनुसूचित जाति के लड़के अथवा लड़की द्वारा सामान्य वर्ग (सवर्ण) के लड़की अथवा लड़के से विवाह करने पर इस योजना का लाभ दिया जाता है। - बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा एक जरूरतमंद परिवार को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।जिसमें ग्राम-भदराली तहसील नवागढ़ निवासी योगेश्वरी की पानी मे डूबने से मृत्यु होने पर उनके परिजन मिलऊ निषाद को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
- मार्च 2021 तक जिले के 8 हजार निरक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य
जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित
बेमेतरा : बेमेतरा जिले मे मार्च 2021 तक 15 वर्ष से उपर कुल 8 हजार निरक्षणों को साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है। अनुदेशकों द्वारा 4 माह की अवधि के दौरान कुल 120 घंटे सेवाएं ली जायेगी। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता मे आज आज गुरुवार शाम को जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की गई।
राष्ट्रव्यापी पढ़ना-लिखना अभियान के तहत बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम जिले मे लागू किया जा रहा है, यह अभियान 5 वर्ष तक चलेगा। निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए गांव के ही स्थानीय शिक्षित पढ़े लिखे युवाओं की वालंेटियर्स के रुप मे मदद ली जायेगी।
इनमे हायर सेकंडरी पास युवक काॅलेज के विद्यार्थी, बीटीआई के छात्र आदि शामिल है। बैठक मे बताया गया की अनुदेशकों को मानदेय देने के बारे मे भी विचार किया जायेगा इसके अलावा उन्हे अनुभव प्रमाण पत्र भी समिति की ओर से दिया जायेगा।कलेक्टर ने नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देश दिए की जिले की 387 ग्राम पंचायत एवं 8 नगरीय निकाय मे 15 वर्ष से अधिक आयु निरक्षरों का सर्वे कराया जायेगा। जिलाधीश ने राष्ट्रव्यापी इस महाभियान को सफल बनाने के लिए आम नागरिकों त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं नगरीय निकाय के पार्षदों से सक्रिय भागीदारी की अपील की है।
बैठक मे समिति के उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, डीइओ एवं सदस्य सचिव श्रीमती मधुलिका तिवारी, जनपद पंचायत बेमेतरा अध्यक्ष श्रीमती कुमारी जायसवाल, वत्सला फाउंडेशन श्रीमती ज्योति सिंघानिया, साहित्यकार एवं कलाकार कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री रामापंद त्रिपाठी सहित जिले के विभिन्न शासकीय काॅलेजों के प्राचार्य एवं जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे । - संशोधन एवं निरसन कराने का कार्य 16 नवम्बर से
बेमेतरा : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन एवं निरसन कराने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान (अर्हता तिथि 01 जनवरी 2021) दिनांक 16 नवम्बर 2020 से 15 दिसम्बर 2020 तक चलाया जाएगा। इस दौरान 01 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष तथा अधिक उम्र के व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है या पूर्व में दर्ज नामों की प्रविष्ठि में कोई मुद्रण त्रुटि हो, वे अपना नाम दर्ज एवं संशोधन करवा सकते है।
संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 के संबंध में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की गत दिवस बैठक लेकर आवश्यक जानकारी दी। उन्होने बताया कि विशेष अभियान के तहत 21 नवम्बर एवं 22 नवम्बर 2020 तथा 12 दिसम्बर एवं 13 दिसम्बर 2020 को भी मतदान केन्द्रों में दावा आपत्ति लेने का कार्य किया जायेगा। नाम दर्ज कराने के लिए फार्म-6, नाम काटने (निरसन) के लिए फार्म-7 एवं त्रुटि सुधार (संशोधन) के लिए फार्म-8 तथा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक मतदान केन्द्र से दुसरे मतदान केन्द्र में स्थानांतरण के लिए फार्म-8क प्रयोग किया जाता है।
मतदाता अपने निवास क्षेत्र के मतदान केन्द्र में नियुक्त अभिहित अधिकारी से कार्यालयीन दिवस/समय में संपर्क कर दावा-आपत्ति/संशोधन फार्म प्राप्त कर आवश्यक प्रविष्ठियों को पूर्ण कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर पावती प्राप्त कर सकते है। एनव्हीएसपी (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट एनव्हीएसपी डाॅट इन) ;ूूूण्दअेचण्पदद्ध में आन लाईन पंजीकरण, संशोधन एवं निरसन फार्म भरने की सुविधा के अतिरिक्त अन्य सेवाएं भी उपलब्ध है।
जिले में 03 विधानसभा क्षेत्रांतर्गत कुल 729 मतदान केन्द्र है, जहा दावा-आपत्तियां प्राप्त करने हेतु 671 अभिहित अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। वर्तमान में जिले में कुल 611104 मतदाता है जिसमे 309639 पुरूष एवं 301465 महिला मतदाता है। पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण 05 जनवरी 2021 तक किया जावेगा तथा फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को किया जावेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने राजनैतिक दलों को मतदान केन्द्रवार बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने तथा स्वच्छ एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के कार्य में सहयोग करने की अपील की है। - बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए सिनेमाघर संचालन करने की अनुमति दे दी है। कलेक्टर ने सिनेमाघर संचालन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये हैं। जारी दिशा-निर्देशानुसार सिनेमाघर संचालकों को कोविड प्रोटोकाॅल का सख्त पालन करना होगा। सिनेमाघरों में अधिकतम 50 प्रतिशत सीटों में ही बैठने की अनुमति रहेगी।
सिनेमाघरों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 6 फिट की दूरी का मार्कर बनाकर बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। सिनेमाघर के बंद स्थल में एयर कंडीशनिंग उपकरणों की उपलब्धता की स्थिति में उनकी तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस की सीमा में होना चाहिए। सिनेमाघरों में एंट्री-एक्जिट प्वाइंट और काॅमन एरिया में टच फ्री सेनेटाइजर रखना अनिवार्य होगा।
सिनेमाघर में प्रवेश के समय प्रत्येक का हाथ सेनेटाइजर से सेनेटाइज कर अथवा साबुन से धोने तथा थर्मल स्क्रिनिंग किया जाना अनिवार्य होगा। प्रत्येक व्यक्ति के लिये मास्क पहनकर फिजिकल तथा सोशल डिस्टंेसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। काॅमन एरिया में छह फिट की दूरी का मार्क बनाया जाना अनिवार्य होगा। सिनेमाघरों में कोरोना के लक्षण रहित व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। कोरोना के प्रारंभिक लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार वाले व्यक्ति को सिनेमा घर में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। कंटेनमेंट जोन या बफर जोन में सिनेमाघर संचालन की अनुमति नहीं रहेगी।
सिनेमाघर संचालन से संबंधित जारी निर्देशानुसार सिनेमाघर संचालकों को श्वसन शिष्टाचार का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाना जरूरी होगा। कक्ष में अथवा कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्ति खांसते, छींकते समय टिश्यु पेपर, रूमाल, मुड़ी हुई कोहनी का प्रयोग करेंगे। सिनेमाघरों में आगंतुकों द्वारा छोड़े गये मास्क, फेस कवर, दस्तानों को मेडिकल वेस्ट मानते हुए उसका समुचित डिस्पोजल की व्यवस्था सिनेमाघर संचालकों द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।
सिनेमाघर में पान, गुटका खाकर एवं अन्यथा थुकना प्रतिबंधित रहेगा। सिनेमाघर में स्पर्श की जाने वाली सतहों जैसे- दरवाजे का हैंडल, माइक, कुर्सी, टेबल, रेलिंग-बैरिकेटिंग आदि को समय-समय पर एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से साफ किया जाएगा तथा प्रभावी कीटाणुनाशक से विसंक्रमित किया जाएगा।
सिनेमाघर के पार्किंग स्थलांे एवं परिसर के बाहर समुचित भीड़ प्रबंधन में सोशल एण्ड फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सिनेमाघर संचालकों को कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये समय-समय पर शासन द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। सिनेमाघर के भीतर बैठने की व्यवस्था सामाजिक दूरी बनाते हुए करना होगा। मल्टीप्लैक्स में भीड़ से बचने के लिये कई स्क्रिन के लिये अलग-अलग शो समय का पालन किया जाना जरूरी होगा।
मल्टीप्लैक्स संचालकों को यह ध्यान रखना जरूरी होगा कि किसी भी स्क्रीन पर शो का प्रारंभ समय, मध्यान्तर अवधि या शो के समापन के समय के साथ ओवर लेप ना करें। सिनेमाघरों, मल्टीप्लैक्सों में टिकिट की खरीदी पूरे दिन के लिये खुली रहेगी और बिक्री काउंटरों पर भीड़ से बचने के लिये एडवांस बुकिंग की अनुमति होगी। टिकिट काउंटरों में पर्याप्त सामाजिक दूरी का पालन किया जाना जरूरी है। सिनेमाघर संचालकों द्वारा आॅनलाइन बुकिंग, ई-वाॅलेट का उपयोग क्यूआर कोड स्कैनर आदि का उपयोग टिकिट, भोजन, पेय पदार्थ के लिये डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित किया जाएगा। काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग की सुविधा के लिये टिकिटों की बुकिंग के समय काॅन्टेक्ट नंबर लिया जाएगा।
सिनेमाघर, मल्टीप्लैक्स संचालन से संबंधित जारी दिशा-निर्देशानुसार सिनेमाघरों में प्रत्येक स्क्रिनिंग के बाद साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन की जाएगी। बाॅक्स आॅफिस, खाने-पीने का क्षेत्र, कर्मचारी और कर्मचारियों के लाॅकर, शौचालय, सार्वजनिक क्षेत्र, आॅफिस क्षेत्र एवं पार्किंग क्षेत्रों की नियमित सफाई एवं सेनेटाइजेशन किया जाना जरूरी होगा। यदि किसी व्यक्ति को कोरोना पाॅजिटिव पाया जाता है तो परिसर का सेनेटाइजेशन किया जाना अनिवार्य होगा।
सभी सिनेमाघर कर्मचारियों के लिये फेस कवर पहनना अनिवार्य होगा। सभी सिनेमाघर संचालकों को अपने कर्मचारियों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप्प सक्रिय रखना जरूरी होगा। सिनेमाघर में केवल पैकेज्ड फूड और पेय पदार्थों की अनुमति होगी। संचालकों द्वारा ग्राहकों को भोजन आॅर्डर करने के लिये सिनेमा एप्प या क्यूआर कोड आदि का उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित करना होगा। जारी आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, एपिडेमिक डीसीज एक्ट, भारतीय दण्ड संहिता तथा विधि अनुकुल कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने कोरोना वायरस से बचने के लिए आम नागरिको से अपील किया है। उन्होने छत्तीसगढ़ी राजभाखा जारी अपील मे कहा है कि कोविड-19 संक्रमण बीमारी के संबंध म अपील करना चाहत हो जइसे आप मन जानत हो कि कोविड-19 महामारी ले सकल जग परेशान हे अऊ बीमारी से बचे बर सुरक्षा बहुत जरुरी हे तथा हम सब ला एक नियम के पालन करना बहुत जरुरी हे जइसे मास्क लगाना बहुत जरुरी हे।
90 प्रतिशत बचाव मास्क के उपयोग से हो जाथे, साथ ही साथ जब हमन बात चीत करथन त एक दूसर के सांस के माध्यम से छोटे-छोटे थूक के कण बाहर जाथे अउ ये बीमारी दूसर व्यक्ति ल हो जाथे। जेकर बचाव बर कम से कम (दो गज) 6 फीट के दूरी बना के बातचीत करना अच्छा हे।
कोरोना से बचाव बर हाथ ल बार बार 20 सेकंड तक साबुन पानी से लेके साफ करना चाहिए, साबुन से हाथ ल धोय से कोरोना वायरस के कीटाणु ह खतम हो जाथे। कोरोना वायरस के लक्षण होथे एक तो बुखार आही, तीन चार दिन तक बुखार के संग सुखा खांसी आही बुखार के साथ नाक बोहा सकथे, मुहू म स्वाद नई आय, सुगंध नई आय, सांस ले म तकलीफ चैथा पांचवा दिन म चालू होथे। हमर गांव के कोटवार मन भी मुनादी करें, मितानिन मन नारा लिखे हे तेखर आम जनता ल पालन करना हे अऊ अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि कोरोना ला फैले से रोके जा सके। - बेमेतरा : प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज साजा विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम केंहका (चचानमेटा)मे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग की नवीन शाखा का शुभारंभ किया। पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत अविभाजित दुर्ग जिले की 60 एवं बेमेतरा जिले की 18वीं शाखा है।
इसके शुभारंभ होने से अंचल के लोगों एवं किसानों को इसका लाभ मिलेगा। केबिनेट मंत्री श्री चौबे ने आम नागरिको को दिवाली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता एवं पदमी के भूतपूर्व सरपंच श्री बंशीलाल पटेल, के अलावा संतोष वर्मा, जनपद अध्यक्ष साजा श्री दिनेश वर्मा, पारस सिन्हा, मनोज जायसवाल, कृपाराम साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति केंहका, संजू चंदेल अध्यक्ष सहकारी समिति कोंगियाकला, किलुश यदु पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष बोरतरा, चिरौंजी लाल ध्रुव उपस्थित थे। - बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कार्यालय उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला-बेमेतरा की टीम द्वारा मिठाईयों/खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच हेतु मिष्ठान भण्डार, होटलों, बेकरी दुकानों, किराना दुकानों का लगातार निरीक्षण एवं निगरानी कार्य किया जा रहा है।
सभी मिष्ठान निर्माणकर्ताओं को मिठाई निर्माण की तिथि व बेस्ट बिफोर काउण्टर में अंकित करने व अखाद्य रंग (गाय छाप रंग) का प्रयोग मिठाई, जलेबी, लड्डू इत्यादि में नहीं करने निर्देश दिया जा रहा है।जिले के अंतर्गत थानखम्हरिया परपोड़ी साजा व नवागढ़ के हाॅटल, मिष्ठान भण्डार, बेकरी इत्यादि खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य कारोबारकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
थानखम्हरिया के फर्म हरीओम जोधपुर स्वीट्स से पेड़ा, रसगुल्ला का, नवगढ़ के फर्म रमेश जनरल स्टोर्स से बेसन का तथा फर्म मां लक्ष्मी जोधपुरी स्वीट्स से रसगुल्ला का नमूना गुणवत्ता जांच हेतु संकलित किया गया है।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन की जांच टीम में श्री राजू कुर्रे, श्री जितेन्द्र कुमार नेले, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं नमूना सहायक, श्री वरूण पटेल द्वारा कार्यवाही की गई है व आवश्यकतानुसार खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 विनियम 2011 के तहत अमानक स्तर के खाद्य पदार्थों का भण्डारण, विक्रय करने पर खाद्य कारोबारकर्ताओं को माननीय न्यायालय द्वारा नियमानुसार जुर्माने से दण्डित किया जा रहा है। विभाग द्वारा दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। - राज्य में पटाखों के उपयोग के संबंध में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी आदेश का कड़ाई से पालन के निर्देश
बेमेतरा : राज्य में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पटाखों के उपयोग के संबंध में जारी निर्देशों का राज्य में संबंधितों को शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के संबंध में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देश के तहत जिन शहरों में वायु गुणवत्ता का स्तर अच्छा या संतोषजनक अथवा मध्यम श्रेणी हो, वहां केवल हरित पटाखे ही विक्रय तथा उपयोग किए जाये।दीपावली, छठ, गुरूपर्व तथा नया वर्षध्क्रिसमस इत्यादि के अवसर पर पटाखों को फोड़ने की अवधि भी दो घंटे ही निर्धारित की गई है। मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल द्वारा राज्य में सभी जिला कलेक्टरों तथा पुलिस अधीक्षकों को इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सहित कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
इसके तहत ऐसे शहरों में हरित पटाखों के फोड़े जाने की अवधि दीपावली पर्व पर रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक, छठ पूजा पर प्रातः 6 बजे से प्रातः 8 बजे तक, गुरूपर्व पर रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक और नया वर्ष/क्रिसमस पर रात्रि 11.55 बजे से 12.30 बजे तक निर्धारित की गई है। इसी तरह पटाखों के उपयोग के संबंध में उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले इम्प्रूव्ड एवं हरित पटाखों की बिक्री केवल लायसेंस्ड ट्रेडर्स द्वारा की जा सकेगी।
केवल उन्हीं पटाखों को उपयोग के लिए बाजार में बेचा जा सकेगा, जिनसे उत्पन्न ध्वनि का स्तर निर्धारित सीमा के भीतर हो। सीरीज पटाखे अथवा लडियों की बिक्री, उपयोग तथा निर्माण प्रतिबंधित किया गया है। पटाखों के ऐसे निर्माताओं का लायसेंस भी रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं, जिनके द्वारा पटाखों में लिथीयम, आरसेनिक, एन्टिमनी, लेड एवं मर्करी का उपयोग किया गया है। ऑनलाइन अर्थात् ई-व्यापारिक वेबसाइटों जैसे-फ्लिपकार्ट, अमेजॉन आदि से पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित रहेगा।
पटाखों का बहुतायत में उपयोग होने से वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होती है। वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण कोविड-19 वायरस के घातक रूप की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। वायु प्रदूषण अधिक होने से कोविड-19 वायरस के रोगियों की संख्या भी बढ़ सकती है। इसके मद्देनजर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी आदेश का राज्य में कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए हैं। - करुआ नाला पर पुल, साजा समूह, घिवरी, डंगनिया जल प्रदाय योजना का शिलान्यास
बेमेतरा : प्रदेश के कृषि जलसंसाधन, प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन एवं आयाकट मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज साजा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों मे 57 करोड़ 47 लाख 63 हजार रुपये के कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमे बम्हनी-समंुदवारा-सुखाताल-मार्ग मे करुआ नाला पर पुलनिर्माण जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति 7 करोड़ 72 लाख 63 हजार रुपये है जिसकी लंबाई 120 मीटर होगी।
कुरदा-खैरा स्टाॅप डेमकम काॅजवे (एनीकट) लागत 2 करोड़ 83 लाख रुपये, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम-घिवरी जलप्रदाय योजना लागत राशि 99 लाख 89 हजार रुपये, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत डंगनिया जलप्रदाय योजना लागत राशि 96 लाख 31 हजार रुपये, नाबार्ड पोषित साजा समूह जलप्रदाय योजना लागत राशि 44 करोड़ 95 लाख 80 हजार रुपये पुरिीक्षित स्वीकृति शामिल है।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री चौबे ने नागरिको को धनतेरस एवं दिवाली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होने ग्राम सैगोना एवं कुरुद के बीच बरसाती नाले मे बड़ा पुल बनाये जाने का भरोसा दिलाये।केबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो वायदा किया था उसे पुरा किया चाहे वह कर्जमाफी की बात हो, 2500 रुपये मे समर्थन मुल्य पर किसानों से धान उपार्जन एवं बिजली बिल मे कमी लाने की बात शामिल है। श्री चौबे ने कहा कि प्रदेश सरकार 01 दिसम्बर से समर्थन मुल्य पर धान खरीदी की जायेगी।
प्रदेश सरकार अपने वायदे के अनुरुप किसानों से 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी करेगी। सोसायटी एवं पीडीएस दुकानों से धान खरीदी हेतु बारदाना का संग्रहण किया जा रहा है। साजा विकासखण्ड के अन्तर्गत 14 नये सहकारी समिति की स्वीकृति मिली है। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत पदमी के पूर्व सरपंच श्री बंशीलाल पटेल ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के कृषिमंत्री श्री रविन्द्र चौबे द्वारा अंचल के विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। गांव-गांव मे सड़क पुल-पुलिया का विस्तार स्कूल आंगनबाड़ी भवन आदि स्वीकृत किये गये है।
कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी जागेश पटेल, जनपद पंचायत सदस्य साजा श्रीमती संतोषी पटेल, सरपंच कुरुद श्रीमती अन्नपूर्णा पटेल, सरपंच घिवरी ओमप्रकाश, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशुतोष चतुर्वेदी, कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि. निर्मल सिंह ठाकुर, कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन विभाग कुलदीप नारंग, कार्यपालन अभियंता पीएचई गोरखनाथ रामटेके, जनपद पंचायत सीईओ साजा कुमारी कांति ध्रुव सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। -
बेमेतरा : कोरोना संक्रमण को ध्यान मे रख कर जिले के आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द है ऐसी स्थिति मे शासन के निर्देश पर बच्चों को गर्म एवं ताजा भोजन दिये जाने के निर्देश है। बेमेतरा जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों मे बच्चों को गरम भोजन दिया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शून्य से छः वर्ष आयु तक के बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य की स्थिति मे सुधार लाने, बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं समाजिक विकास की बुनियाद रखने समेकित बाल विकास सेवा योजना संचालित की जा रही है।
इससे शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर, बीमारी कुपोषण, कम जन्मभार तथा शाला छोड़ने की प्रवित्ति मे कमी लाना, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं तथा समुदाय को स्वास्थ्य पोषण की शिक्षा देकर सक्षम बनाना है।
- टीकाकरण नियमित कराएं
बेमेतरा : बच्चों को भी कोरोना संक्रमण होता है भले ही इसका प्रतिशत कम हो, बड़ों की तुलना में लेकिन यदि वे संक्रमित हो गए तो उनमें कोरोना के लक्षण नहीं दिखते या हल्का बुखार,कफ,गले में खराश होगी लेकिन वे कैरियर हो सकते हैं और बड़ों को विशेष कर बुजुर्गों को आसानी से संक्रमित कर सकते हैं।
क्योंकि उनमें आपस में भावनात्मक लगाव अधिक होता है। इसलिए कोरोना के कम लक्षण वाले बच्चों के इलाज में भी देरी नही करना चाहिए। यूनीसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डाॅ श्रीधर ने बताया कि 2 साल से छोटे बच्चों, कम वजन के नवजात शिशु, मोटे बच्चों या जिन बच्चों को फेफड़े की या अन्य बीमारी हो उनमें भी कोरोना संक्रमण होने से अधिक जटिल समस्या हो जाती है। इसलिए बच्चों को संक्रमण से बचाना बहुत आावश्यक है।
डाॅ श्रीधर का मानना है कि बच्चे जब भी बाहर जाएं या बाहर के लोगों से बात करें तो मास्क सही तरीके से जरूर लगाएं। बच्चों को घर के सदस्यों के अलावा अन्य लोगों से या बीमार सदस्यों से 1 मीटर की दूरी रखना चाहिए। उन्हे 20 सेंकड तक अच्छी तरह से हाथ धोना भी सिखाना चाहिए। डाॅ श्रीधर ने कहा कि ऐसे समय में बच्चों का निर्धारित टीकाकरण समय पर कराना होगा, एक भी वैक्सीन छूटनी नही चाहिए। वैक्सीन से मीजल्स, डिप्थीरिया, डायरिया, न्यूमोनिया, हिपेटाइटिस जैसी घातक बीमारियों से बचा जा सकता है।
यूनीसेफ के अधिकारी ने बताया कि महामारी के दौरान बच्चे घर में रह रहे हंै ॅिॅफर भी उन्हे शारीरिक गतिविधियां करते रहना चाहिए। बच्चों को भी बड़ों जैसा तनाव होता है। वे जब देखते हैं कि घर के बड़े सदस्य कोविड -19 से कैसे मुकाबला कर रहे हैं तो वैसा ही व्यवहार वे भी करेंगे। - बेमेतरा : समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को समाज में एकीकृत करने एवं उनके अधिकारों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 03 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदाय किये जावेंगें।
यह पुरस्कार दिव्यांगता की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारी, दिव्यांगजनों के लिए कार्य करने वाली स्वैच्छिक संस्था एवं सर्वोत्तम नियोक्ता संवर्ग में दिया जाना है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती ज्योति सिंह ने इस हेतु सर्व कार्यालय प्रमुख, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकायों को व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रविष्टियां आमंत्रित करने को कहा है।
जिले के योग्य प्रतिभाओ को 3 दिसम्बर अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि 13 नवम्बर 2020 निर्धारित है। जिले के इच्छुक दिव्यांगजन, स्वैच्छिक संस्था एवं नियोक्ता इस संबंध में अपना आवेदन संबंधित जनपद पंचायत/नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय में सीधे जमा कर सकते है। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात प्राप्त होने वाले अथवा अपूर्ण आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। - बेमेतरा : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं गांधीवादी विचारक स्व.श्री केयूर भूषण के गृहग्राम-जांता (वि.ख. बेमेतरा) मे डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल का भवन बन कर तैयार है। शासन द्वारा विद्यालय भवन के निर्माण के लिए 2 करोड़ 35 लाख रू. मंजूर किये गये थे।विगत लगभग आठ वर्ष छः माह बाद यह भवन बन कर तैयार हुआ। इस स्कूल मे नर्सरी केजी-01 से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई होगी। इस स्कूल मे छात्र-छात्राओं की कुल दर्ज संख्या 381 है। कोरोना कोविड-19 के कारण स्कूल का संचालन फिलहाल बंद है।
- बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कार्यालय उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला- बेमेतरा की टीम द्वारा मिठाईयों/ खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच हेतु मिष्ठान भण्डार, होटलों, बेकरी दुकानों, किराना दुकानों का लगातार निरीक्षण एवं निगरानी कार्य किया जा रहा है।सभी मिष्ठान निर्माणकर्ताओं को मिठाई निर्माण की तिथि व बेस्ट बिफोर काउण्टर में अंकित करने व अखाद्य रंग (गाय छाप रंग) का प्रयोग मिठाई, जलेबी, लड्डू इत्यादि में नहीं करने निर्देश दिया जा रहा है।
जिला- बेमेतरा के अंतर्गत बेरला ब्लाॅक के दुर्गा स्वीट्स, शिवशक्ति स्वीट्स, बीकानेर स्वीट्स, सिन्हा हाॅटल, वर्धमान बेकरी, देवरबीजा में शिवशक्ति मिष्ठान भण्डार, दीपक हाॅटल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही बीकानेर स्वीट्स (बेरला) से कलाकंद व शिवशक्ति मिष्ठान भण्डार (देवरबीजा) से पेड़ा का नमूना गुणवत्ता जांच हेतु संकलित किया गया है।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन की जांच टीम में श्री राजू कुर्रे, श्री जितेन्द्र कुमार नेले, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं नमूना सहायक, श्री वरूण पटेल द्वारा कार्यवाही की गई है व आवश्यकतानुसार खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 विनियम 2011 के तहत अमानक स्तर के खाद्य पदार्थों का भण्डारण, विक्रय करने पर खाद्य कारोबारकर्ताओं को माननीय न्यायालय द्वारा नियमानुसार जुर्माने से दण्डित किया जा रहा है।
नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन, अटल नगर नवा रायपुर द्वारा संचालित चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के तहत 11 नवम्बर 2020 को खाद्य प्रतिष्ठानो जैसे- होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई दुकान, इत्यादि से खाद्य पदार्थों का मौके पर प्राथमिक परीक्षण कर अमानक खाद्य का विक्रय, भण्डारण पाए जाने पर विधिक कार्यवाही की जावेगी व विभाग द्वारा दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। - बेमेतरा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला बेमेतरा अंतर्गत औषधी/चिकित्सकीय उपकरण तथा चिरायु क्रार्यक्रम हेतु 09 टैक्सी परमिट वाहन पुनः निविदा आमंत्रण की जाती है।अधिक जानकारी हेतु वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटबेमेतराडाॅटजीओव्हीडाॅटइन (www.bemetara.gov.in) का अवलोकन किया जा सकता है।
- बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज शुक्रवार शाम को दृष्टि सभाकक्ष मे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति (डीएलएमसी) की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर ने बीमा कम्पनियों को किसानों के खाते मे भुगतान की राशि समय पर जमा नही होने से अप्रसन्नता जाहिर करते हुए एक माह के भीतर किसानों को अधूरी राशि भुगतान करने को कहा।
बैठक मे उपस्थित उप संचालक कृषि श्री एम.डी.मानकर ने बीमा कम्पनियों से रबी फसल, खरीफ फसल मे बीमीत कृषकों/क्षेत्राच्छादन के अंतिम जानकारी पर चर्चा की और रबी वर्ष 2020-21 मे फसल बीमा हेतु निर्धारित लक्ष्य अनुसार पूर्ति की समीक्षा की।
कलेक्टर श्री तायल ने कहा कि इस वर्ष प्रकृतिक आपदा की वजह से सोयाबीन फसल की पैदावार मे कमी आयी है, जिससे किसानों को जो आर्थिक पूर्ति होने वाली थी वह नही हुई, इस विषय पर बीमा कम्पनियों को उनके बीमा की राशि को समय पर भुगतान करने को कहा है।
फसल कटाई प्रयोग एवं उससे प्राप्त उत्पादकता की अद्यतन स्थिति कर जानकारी ली। बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक कृषि बीमा कम्पनी आॅफ इण्डिया और कृषक प्रतिनिधि रघुनंदन तिवारी, विजय कुमार ठाकुर एवं श्री रामशरण साहू उपस्थित थे। - बेमेतरा : राज्य शासन द्वारा जिला बेमेतरा के ग्राम-खण्डसरा अन्तर्गत शीतला माता मंदिर मे ज्योति कक्ष निर्माण कार्य हेतु 3 लाख रुपये स्वीकृत किये गयें है। यह राशि धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा मंजूर की गई है।
शीतला माता मंदिर ज्योति कक्ष निर्माण हेतु सुनिश्चित कर लिया जाये कि मंदिर/संस्था अवैध रुप से निर्मित धार्मिक संरचना की श्रेणी मे न हो, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये की मंदिर निजी न हो। मंदिर सार्वजनिक अथवा सार्वजनिक ट्रस्ट द्वारा संचालित होना चाहिए। - बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 12 वीं कड़ी का प्रसारण 8 नवंबर, रविवार को होगा।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘बालक-बालिकाओं की पढ़ाई, खेलकूद, भविष्य विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा। - बेमेतरा : औपचारिक शिक्षा के अवसर से वंचित 15 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के असाक्षर व्यक्तियों को मूलभूत तथा बुनियादी साक्षरता प्रदान करते हुए कार्यसाधक साक्षरता देने अर्थात इतना सिखा देना कि वे अपने सामान्य कार्य कर सकें इस उद्देश्य से सम्पूर्ण भारत वर्ष में ‘‘पढ़ना लिखना अभियान’’ प्रारंभ किया गया है। यह अभियान पंचवर्षीय होगा, पढ़ना लिखना अभियान के तहत योजना के आरंभिक वर्ष 2020-21 हेतु बेमेतरा जिले को 8000 असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विभिन्न स्तर पर प्रशासी निकायों में समितियों का गठन का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। इसी कड़ी में जिला स्तर पर गठित प्रशासी निकाय के अध्यक्ष संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़ श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे होंगे तथा जिला स्तर पर गठित कार्यकारी समिति के अध्यक्ष कलेक्टर बेमेतरा, उपाध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बेमेतरा, सचिव जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा तथा विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख सदस्य होंगे।
‘‘पढ़ना लिखना अभियान’’ के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा श्रीमती मधुलिका तिवारी के द्वारा कल कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा में प्राचार्य, डाइट बेमेतरा, जिला मिशन समन्वयक, जिले के चारों विकासखण्डों के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, चारांे विकासखण्डों के बी.आर.सी. की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विकासखण्ड में लगभग 20-20 ग्राम पंचायतों/नगरीय निकायों में वार्ड का चयन का कार्य दिनांक 04 नवम्बर 2020 तक पूर्ण कर लिया जावे। चयनित ग्राम पंचायतों/वार्ड में संकुल समन्वयकों एवं पचायत सचिवों के माध्यम से असाक्षरों का चिन्हांकन का कार्य भी प्रारंभ किया जावे। योजना के आरंभिक वर्ष 2020-21 में प्राप्त लक्ष्य 8000 असाक्षरों को साक्षर करने हेतु 800 अनुदेशकों की आवश्यकता होगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों में मुख्य नगर पालिका/नगर पंचायत अधिकारी से समन्वय स्थापित कर चिन्हांकित पंचायत एवं वार्ड स्तर पर समितियों के निर्माण की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली जावे। जिले में प्रथम वर्ष की लक्ष्य की प्राप्ति हेतु असाक्षरों के सर्वे के लिए ग्राम पंचायत/वार्ड का चयन का कार्य चारों विकासखण्ड में पूर्ण कर लिया गया है। - बेमेतरा : बेमेतरा जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रो में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा की गतिविधियों को निर्बाध रूप से चलाने के लिए बच्चों के समग्र विकास के लिए विभाग द्वारा सजग कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, रचनात्मक, सृजनात्मक विकास तथा परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण निर्मित हेतु यह कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है।जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना नांदघाट के अन्तर्गत सेक्टर कुंरा के ग्राम-खपरी मे सजग कार्यक्रम की 24वीं कड़ी का आयोजन किया गया।सजग कार्यक्रम जैसा नाम है, वैसा ही इसका काम भी और तभी न सिर्फ महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसे हाथों-हाथ लिया है, कोरोना संक्रमण का दौर एक ओर जहाॅं कई के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, वही बेमेतरा जिले में लोग महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रयास से बच्चों को सेहतमंद जिंदगी देने के लिए लगातार प्रेरित भी हो रहे है।
यह सारा कमाल दरअसल, आॅडियो क्लिप के माध्यम से सुनाए जा रहे प्रेरक आॅडियो संदेशों का है। यानी, बच्चों की उचित देखभाल और लालन-पालन की जानकारी माता- पिता/पालकों तक अब आॅनलाइन पहुॅंचने लगी है।कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे की वजह से जिले के कई आंगनबाड़ी केन्द्रांे का संचालन लगभग 7 महीने से बाधित है, लेकिन इस दौरान भी खासकर बच्चों, गर्भवती महिलाओं या शिशुवती माताओं की सेहत प्रभावित न हो, इसलिए समाजसेवी संस्था सेन्टर फाॅर लर्निंग रिसोर्सेस (सीएलआर) ने सजग नाम से पालकों के लिए संक्षिप्त आॅडियो संदेशों की श्रृंखला तैयार की है, इन आॅडियो संदेशों में पालको के लिए सरल सुझाव दिए गए है, ताकि वह अपने बच्चों के अच्छी सेहत के लिए बेहतर वातावरण तैयार कर सकें। इसके अलावा विभाग द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों के घर विजिट कर माता को साफ सफाई और चार से पांच बार भोजन खिलाने की सलाह दी जा रही है। जिससे बच्चें की सेहत मे सुधार आ सके।