-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : 32वां यातायात राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत बुधवार 10 फरवरी 2021 को यह अभियान 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 के तहत जिला परिवहन अधिकारी द्वारा जिला परिवहन कार्यालय बेमेतरा में लर्निंग लायसेंस बनाने संबंधी जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें यातायात नियमों की जानकारी दिया जावेगा, साथ ही साथ लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया गया है। आवेदकगण जिले के किसी भी लोक सेवा केन्द्र या अन्य सुविधा अनुसार आॅनलाईन आवेदन फार्म भरकर आवेदन के साथ निवासी हेतु आधार कार्ड, जन्म प्रमाण के लिए अंकसूची की छायाप्रति या अन्य कोई दस्तावेज जिसमंे निवास व जन्म की पुष्टि करता हो, जिला परिवहन कार्यालय बेमेतरा में कार्यालयीन अवधि में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है
। जिसके पश्चात् लर्निंग लायसेंस की प्रक्रिया अनुसार आवेदक को लर्निंग लायसेंस प्रदाय किया जायेगा। यदि आवेदकगण को किसी कारणवश आॅनलाईन आवेदन करने में असुविधा हो रही हो तो इस संबंध में जानकारी जिला परिवहन अधिकारी द्वारा दिया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची में विभिन्न कारणों से अपात्र पाये गये हितग्राहियों को योजनांतर्गत लाभान्वित किया जाना संभव नही है।ऐसे सभी हितग्राहियों के नाम को स्थायी प्रतीक्षा से विलोपित हेतु ग्रामसभा से अनुमोदन कर जनपद पंचायत बेमेतरा अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों से सूची इस कार्यालय को प्राप्त हुआ है।
पूर्व मे जारी दावा आपत्ति उपरांत शेष ग्राम पंचायतों से दावा आपत्ति के लिए प्राप्त 1385 अपात्र हितग्राहियों की विस्तृत सूची कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बेमेतरा के सूचना पटल पर चस्पा की गई है, इसके अतिरिक्त जिले के वेबसाईट www.bemetara.gov.in पर भी अवलोकन किया जा सकता है।प्रकाशित सूची में दर्शित परिवार के संबंध में किसी भी उम्मीदवार या किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार का दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो 12 फरवरी 2021 समय 05ः30 बजे तक साक्ष्य के साथ कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बेमेतरा में प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नही किया जावेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले के समस्त हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों के प्राचार्य, सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं बी.आर.सी.सी. की बैठक बीते दिनों जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा श्रीमती मधुलिका तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं जैसे गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक के वितरण की आॅनलाईन प्रविष्टि, गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक वितरण की संकुल स्तर से पावती, मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत सूखा राशन वितरण, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय शिक्षा नीति आदि पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा चर्चा की गई तथा उपस्थित प्राचार्यों को आवश्यक कार्यवाही के विस्तृत निर्देश दिए गए।
बैठक में श्री सुनील तिवारी सहा.सांख्यिकी अधिकारी ने प्राचार्यों से एजेण्डावार चर्चा करते हुए जानकारी ली। श्री खिरामन वर्मा एम.आई.एस.प्रशासक द्वारा समग्र शिक्षा से संबंधित चर्चा की गई तथा शाला अनुदान के तहत विद्यालयों को प्राप्त राशि के उपयोग के लिए बारीकी से जानकारी दी। श्रीमती कलावती भगत सहायक संचालक, योजना, श्री कमोद सिंह ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्यों से व्यक्तिगत बात करते हुए विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या तथा सीजीपोर्टलडाॅटइन में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के पंजीयन की जानकारी ली। उन्होंने प्राचार्यो से पूछा कि विद्यालय के 100 प्रतिशत विद्यार्थी पोर्टल पर पंजीकृत क्यों नहीं हो पाए। प्राचार्यों से संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होने से जिला शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी भी जाहिर की तथा प्राचार्यों को स्मरण भी कराया कि जिले का लक्ष्य अभी भी 95 प्लस परीक्षा परिणाम है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से उपजी इस विकट परिस्थिति में न केवल बच्चों को शिक्षा से सतत् जोड़े रखना विभाग की प्राथमिकता है बल्कि जिले के लक्ष्य 95 प्लस को भी हासिल करने हेतु कार्ययोजना तैयार कर शैक्षिक गतिविधियों का संचालन किया जाना है।
जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की जानकारी देने में संस्था प्रमुखों के द्वारा बरती जा रही कोताही पर खेद प्रकट करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया कि निर्धारित प्रपत्र में अपने विद्यालय के समस्त दिव्यांग बच्चों की जानकारी जिला कार्यालय को उपलब्ध करावें ताकि शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त होने वाले लाभ से वे बच्चे वंचित न हों।
इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा केन्द्र निर्धारित नहीं किया जाएगा जबकि प्रत्येक हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूल ही कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा केन्द्र होंगे अतः आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए न केवल विद्यालय की साफ-सफाई कराई जाए अपितु कोरोना प्रोटोकाॅल का भी ध्यान रखे जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए।
उन्होंने कहा कि विद्यालय में बुक-बैंक के क्रियान्वयन पर विशेष रूप से ध्यान दिया जावे, कक्षोन्नत होने वाले विद्यार्थियों से वर्तमान कक्षा की पाठ्यपुस्तकें अनिवार्य रूप से वापस लेकर उस कक्षा में आने वाले नए बच्चों में वितरीत किया जाए जिससे शासकीय धन का अपव्यय रोका जा सकेगा साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से भी ये प्रयास लाभकारी होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले के नवागढ़ विकासखड के सुदुरवर्ती ग्राम-गिधवा-परसदा एवं मुरकुटा जलाशयों मे जलीय एवं थलीय प्रवासी पक्षी अक्टूबर से फरवरी माह तक अपना डेरा डालते है। यहां का वेटलैंड (आर्द्रभूमि) पक्षियों के लिए अनुकुल पायी गई है।
पक्षियों को यहां भरपूर भोजन उपलब्ध होता है। गिधवा-परसदा एवं मुरकुटा मे पक्षियों को निहारने पर्यटक आने लगे है। हाल ही मे गिधवा-परसदा मे हमर चिरई-हमर चिन्हारी तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव का आयोजन किया गया था।
ग्राम मुरकुट की महिलाएं जलाशय के आस-पास के परिवेश को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखने के उद्देश्य से हाथ मे झाडू लेकर सफाई का बीड़ा उठाया है।
यहां आने वाले पर्यटक अपने साथ प्लास्टिक पानी की बाॅटल, खाद्य सामग्री पाॅलीथिन लेकर आते है, जिसका उपयोग कर वे उसे वहीं छोड़ जाते है। पक्षियों को बेहतर वातावरण मुहैया कराने के उद्देश्य से गांव की महलाएं जलाशय के आस-पास कचरा साफ करने लगी है।
ग्राम गिधवा-परसदा की पहचान विदेशी परिन्दों से होने लगी है। शीघ्र यहां ईको-टुरिज्म को बढ़ावा दिया जायेगा। पक्षियों को संरक्षण देने ग्रामीणों ने चिरई-चिरगुन को किसी प्रकार से हानि नही पहंुचाने का संकल्प लिया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनन्त तायल ने आज विकासखण्ड बेरला के अंतर्गत ग्राम रामपुर (भांड) का दौरा कर गौठान समूह द्वारा तैयार की जा रही वर्मी कम्पोस्ट खाद का मुआयना किया।
खाद बनाने के साथ ही महिला समूह द्वारा चारागाह के लिए आरक्षित जमीन में साग-भाजी की खेती की जा रही है। समूह की महिलाओं द्वारा कलेक्टर को साग-भाजी भेंट किया।
इस दौरान जिला पंचायत सी ई ओ श्रीमती रीता यादव, जनपद पंचायत सी ई ओ सी पी मनहर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल एवं पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने आज शनिवार को कोविड-19 की सुरक्षा के लिए जिला चिकित्सालय पहुंच कर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। उन्होने लोगों से अपील की है कि अपनी सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाएं और आम लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करे।
अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान , जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव सहित अन्य अधिकारियों ने भी कोरोना का टीका लगवाया। इस अवसर पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा, सिविल सर्जन सह-अस्पताल अधीक्षक डाॅ. वन्दना भेले एवं चिकित्सा स्टाॅफ मौजुद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आॅनलाईन भुईयां साॅफ्टवेयर से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशला का आयोजन कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आज शनिवार को जिले के तहसीलदार, नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षकों का पाॅवर पाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए प्रशिक्षण दिया गया।
संयुक्त कलेक्टर श्री दुर्गेश कुमार वर्मा ने बारिकी से प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा। सभायुक्त कार्यालय दुर्ग से आये मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रस्तुतीकरण के जरिए तकनीकि जानकारी दी गई।
राजस्व विभाग द्वारा भुईयां कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। काश्तकारों को मांग के आधार पर स्वच्छ एवं प्रामाणिक कम्प्यूटरीकृत खसरा एवं बी-1 की प्रतिलिपि सुलभ कराने यह अभियान चलाया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि भू-राजस्व, शासकीय भूमिमद की प्रविष्टि, संकलन विलोपन, शामिल खाता खसरा सुधार, उड़ान नम्बर, अभिलेख शुद्धता, गिरदावरी एण्ट्री, अभिलेख अधिकार के अनुसार रकबा मिलान, संशोधन, गिरदावरी परिशिष्ट (1) प्रकाशन अति आवश्यक है।
ई-नामांतरण के अन्तर्गत नागरिक सुविधा केन्द्र आवेदन कैसे करें। पंजीयन कार्यालय से प्राप्त सीजी सीरिज, पटवारी के आईडी मे आने के बाद नामांतरण ब्यौरा कैसे दर्ज करें, पीठासीन अधिकारी द्वारा ईश्तहार/नोटिश कथन युक्तियुक्त सुनवाई आदेश पारित, ई-कोर्ट मे स्थानांतरण आदि विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची में विभिन्न कारणों से अपात्र पाये गये हितग्राहियों को योजनांतर्गत लाभान्वित किया जाना संभव नही है।ऐसे सभी परिवारों के नाम को स्थायी प्रतीक्षा से विलोपित हेतु ग्राम पंचायत (भिलौरी, खर्रा, लावातरा प, भरचट्टी, सल्धा, हतपान, टेमरी, कुम्हीगुड़, सुरुजपुरा, सिंगदेही, देवरबीजा, कोदवा, बुड़ेरा, तारालीम, लावतरा ढ, बहेरघट, नेवनारा, तिवरैया, खम्हरिया आर, तिलई, हसदा, बहेरा, कुम्ही भि, भडगांव, ताकम, सिंघौरी, भेड़नी, मुड़पारकला, बारगांव, अतरगड़ी, रांका, सांकरा, तेलगा, डंगनिया ब, देवरी, बोरिया, खमतराई, भंाड, लेंजवारा, देवादा, अकोली, जामगांव) सभा से अनुमोदन कर सूची इस कार्यालय को प्राप्त हुआ है।दावा आपत्ति के लिए प्राप्त हितग्राहियों की विस्तृत सूची कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बेरला के सूचना पटल पर चस्पा की गई है, इसके अतिरिक्त जिले के वेबसाईट www.bemetara.gov.in पर भी अवलोकन किया जा सकता है।
प्रकाशित सूची में दर्शित परिवार के संबंध में किसी भी उम्मीदवार या किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार का दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो 12 फरवरी 2021 समय 05ः30 बजे तक साक्ष्य के साथ कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बेरला में प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नही किया जावेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम ढोलिया निवासी श्रीमती मधु बाई उम्र 52 वर्ष की है जिन्होने अपने समूह को एक्सटेंशन रिफाम्र्स (आत्मा) योजना से जुड़कर मछली उत्पादन कर रही है। समूह का नाम माॅ दुर्गा महिला स्व सहायता समूह है, समूह में कुल दस सदस्य है।
उन्होने बताया कि परिवार के भरण पोषण के लिए अपने पति के साथ खेती के कार्य में सहयोग करती थी, परन्तु इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबुत नहीं थी, फिर उन्होने गांव के अन्य महिलाओं के साथ मिलकर समूह बनाया और कृषि विभाग के आत्मा योजनांतर्गत खाद्य सुरक्षा समूह (एफएसजी) से जुड़ी, और स्व-सहायता समूह के द्वारा ग्राम ढोलिया के तालाब में मछली पालन का कार्य किया जा रहा है।
जिसमें अभी हाल ही में हमारे समूह के द्वारा 02 क्विंटल मछली का उत्पादन किया गया, जिसे बेचकर समूह को 20 हजार रू. का आय प्राप्त हुआ। मछली उत्पादन से रोजगार प्राप्त हुआ और आर्थिक सहायता मिली। समूह द्वारा स्थानीय लोगांे को पौष्टिक आहार उपलब्ध किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वन विभाग एवं छ.ग. जैवविविधता बोर्ड के संयुक्त पहल पर
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हाल ही मे बेमेतरा जिले के ग्राम गिधवा परसदा (वि.ख.नवागढ़) पक्षी महोत्सव हमर-चिरई हमर चिन्हारी मे शामिल होकर दो घोषणाएं की थी। इनमे गिधवा एवं परसदा ग्रामों के आस-पास जिन क्षेत्रों मे प्रवासी पक्षी आते हैं उसके संरक्षण की योजना बनाकर छ.ग. राज्य जैवविविधता बोर्ड द्वारा कार्य किया जावेगा।
साथ ही क्षेत्र मे एक पक्षी जागरुकता एवं प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जायेगा, जहां राज्य के प्रवासी एवं स्थानीय पक्षियों की जैवविविधता संबंधी जानकारी एवं प्रशिक्षण जन सामान्य को दी जायेगी।
दूसरी घोषणा राज्य के समस्त ऐसे वेटलैण्ड जिसमे प्रवासी पक्षी आते हैं एवं जैवविविधता के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है उनके संरक्षण एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी छ.ग.राज्य जैवविविधता बोर्ड को दी जावेगी।
मनुष्य ही नही, पशु-पक्षियों का भी संरक्षण और संवर्धन करने राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। गिधवा-परसदा पक्षी-विहार को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र में शामिल करने के लिए सरकार की ओर से आवश्यक कदम उठाया जाएगा।
साथ ही गिधवा-परसदा पक्षी विहार को पर्यटन के हिसाब से क्षेत्र का समुचित विकास किया जाएगा। मुखमंत्री श्री भूपेश बघेल बीते दिनों पक्षी विहार में ग्रामीणों से संक्षिप्त मुलाकात में हर संभव विकास का भरोसा दिलाया।
डीएफओ दुर्ग श्री धम्मसील गणवीर ने बताया कि ग्राम गिधवा परसदा एवं मुरकुटा के 30 ग्रामीणों का दल 10-10 के समूह मे उड़ीसा के चिल्का झील अध्ययन भ्रमण पर भेजा रहा है। वन विभाग एवं छ.ग. जैवविविधता बोर्ड के सहयोग से यह दल 14 फरवरी को रवाना होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिलासपुर अकादमी मे प्रवेश हेतु 09 से 17 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक/बालिका ले सकेंगे भाग
बेमेतरा : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष से बिलासपुर में भारत सरकार की खेलो इण्डिया योजनान्तर्गत ’’खेलो इण्डिया सेन्टर आॅफ एक्सिलेंस’’ प्रारंभ किया जा रहा है। यह सेन्टर एक आवासीय खेल अकादमी होगी जिसमें हाॅकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी के बालक बालिकाओं को खेल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बिलासपुर के साथ-साथ रायपुर में भी खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल अकादमी प्रारंभ की जा रही है। जिसमें हाॅकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का खेल प्रशिक्षण प्रदाय किया जायेगा।रायपुर एवं बिलासपुर की खेल अकादमी में जिन बालक बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा, उन्हें आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्घटना बीमा, खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं, खेल विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाऐगी।
रायपुर एवं बिलासपुर की अकादमी में प्रवेश हेतु, 09 से 17 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक बालिकाएं जो हाॅकी, एथलेटिक्स, तीरंदाजी में रूचि रखते है, तथा बिलासपुर या रायपुर में नियमित रूप से रहकर खेल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, वे चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है।
जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल माह फरवरीे 15 से 17 के बीच शा.उ.मा.वि. जेवरा में तीरंदाजी एवं हाॅकी तथा एथलेटिक्स एंलस पब्लिक स्कूल बेमेतरा में आयोजित किया जायेगा। जिसके स्थान एवं तिथि की सूचना पृथक से दी जायेगी।
जिला स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में चयनित बालक-बालिकाओं को राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में सम्मिलित कराया जायेगा जिसमें जिले से भाग लेने वाले खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या हाॅकी में 10 बालक-10 बालिका, एथलेटिक्स में 12 बालक-12 बालिका, तीरंदाजी में 06 बालक 06 बालिका है।
राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में भाग लेने हेतु आने जाने का व्यय खेल विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। राज्य स्तरीय सलेक्शन ट्रायल में चयनित बालक-बालिकाओं को पात्रता संबंधी अन्य अर्हताओं को पूर्ण करने की स्थिति में अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा तथा उनके लिए निःशुल्क खेल प्रशिक्षण, शिक्षा, आवास एवं भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी।
जिले के ऐसे खिलाड़ी बालक-बालिकाएं जिनकी आयु 17 वर्ष से कम है तथा जो बिलासपुर या रायपुर की खेल अकादमी में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, वे अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पूर्ण पता, मोबाईल नम्बर, खेल का नाम, अपने अभिभावक का सहमति पत्र की जानकारी प्रस्तुत कर कार्यालय जिला खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण, कलेक्टोरेट परिसर रूम नंबर-73 बेेमेतरा में अपना पंजीयन 14 फरवरी 2021 तक करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9131908575, 9575065197, 7974646297 कार्यलयीन समय में सम्पर्क कर सकते है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नगर पचंायत देवकर वार्ड क्र.07 मे होगा उपचुनाव
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के अंतर्गत नगर पंचायत मारो में आम निर्वाचन 2021 तथा नगर पंचायत देवकर के वार्ड क्रमांक 07 में उप निर्वाचन 2021 की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।कलेक्टोरेट के स्थानीय निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार नगरीय निकायों की मतदाता सूची के लिए अब संबंधित विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची मे नाम दर्ज होना अनिवार्य, दावा और आपत्तियों के लिए अब होंगे चार प्रारूप- क, क-1, ख तथा ग‘‘‘‘राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम‘‘
छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 में किये गये संशोधन उपरांत अब नगरीय निकायों की मतदाता सूची में उन्हीं मतदाताओं के नाम दर्ज होंगे, जिनका नाम 01 जनवरी 2021 की स्थिति में उस विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल हो, जहां वह निकाय स्थित है।
जिन मतदाताओं के नाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित 01 जनवरी 2021 की स्थिति में निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है, ऐसे व्यक्तियों से प्रारूप-क (नाम जोड़ने का), प्रारूप-ख (संशोधन का प्रारूप) तथा प्रारूप-ग (विलोपन का प्रारूप) से संबंधित कोई भी आवेदन नहीं लिया जायेगा।
जिन मतदाताओं के नाम संबंधित विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है, उन्हें नियत अवधि से पूर्व विधानसभा की निर्वाचक नामवली में अपना नाम दर्ज करवाना अनिवार्य होगा। नाम दर्ज हो जाने के प्रमाण स्वरूप में विधानसभा के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी आदेश की प्रमाणित प्रति के साथ प्रारूप-क-01 में केवल रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नगरपालिका) को आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
इन मतदाताओं के आवेदन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा स्वयं लिए जायेंगे। ऐसे आवेदन विहित स्थानों पर आवेदन प्राप्त करने के लिए नियुक्त अभिहित अधिकारी द्वारा नहीं लिए जायेंगे।
प्रारूप-क-01 में ऐसे मतदाता जिन्होनें अपना नाम विधानसभा की निर्वाचक नामावली में, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक नामावली तैयार करने के कार्यक्रम अनुसार सार्वजनिक सूचना के प्रकाशन की तिथि से दावा/आपत्तियां निपटारा करने की अंतिम तिथि तक की अवधि में जुड़वा लिया हो, वे ही प्रारूप-क-01 में नगरपालिका की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
प्रारूप-क-01 में प्राप्त आवेदन की जांच रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्वयं करेगा, तथा आवेदक का नाम भारत निर्वाचन आयोग की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने की पूर्ण जांच उपरांत संतुष्टि होने पर ही नाम सम्मिलित करेगा।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। जिसके अंतर्गत प्रथम चरण 25 जनवरी 2021 से 27 फरवरी 2021 तक रजिट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्रांरभिक निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्य किया जायेगा।
द्वितीय चरण के अंतर्गत निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 01 मार्च 2021 को किया जायेगा। प्रारंभिक प्रकाशन से संबंधित दावा आपत्तियाॅं प्राप्त करने की अंतिम तिथि 09 मार्च 2021 दोपहर 03.00 बजे तक होगी। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दावा आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तिथि 13 मार्च 2021 होगी।
13 मार्च 2021 तक प्रारूप-क-01 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत किया जा सकेगा तथा 16 मार्च 2021 तक प्रारूप-क-01 से संबंधित प्राप्त दावों का निराकरण किया जायेगा। निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर अपीलीय अधिकारी को अपील प्रस्तुत की जा सकेगी, तत्पश्चात् परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों का निराकरण कर निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 26 मार्च 2021 को किया जा सकेगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : आदिम जाति, अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत राज्य के उत्कृष्ट एवं प्रतिष्ठित शालाओं में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश दिलाया जाना है। योजनांतर्गत प्रवेश के लिए 07 मार्च 2021 को दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित होगी।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार इस परीक्षा में बैठने के लिए कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्र, छात्रा को अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के कक्षा 4थीं में 80 प्रतिशत समकक्ष या उससे अधिक अंक, पालक द्वार चयनित छात्र को चयनित संस्था में भेजने के लिए सहमति पत्र, ग्रामीण अंचल में अध्ययनरत् होने का प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र, निवास एवं आय प्रमाण पत्र, पिछले कक्षा के अंकसूची की सत्यापित छायाप्रति एवं 02 पासपोर्ट साईज फोटो के साथ संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सहायक आयुक्त कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर 19 फरवरी 2021 को कार्यालयीन समय तक अध्ययनरत् शाला में जमा कर सकेंगे।शाला में प्राप्त आवेदन पत्र का शाला प्रमुख भलीभांति परीक्षण कर 24 फरवरी 2021 तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आवेदन पत्र की सूची साफ्ट एवं हार्ड कॉपी में 27 फरवरी 2021 तक सहायक आयुक्त कार्यालय बेमेतरा में जमा करेंगे। आवेदन पत्र में पालक का मोबाईल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय,अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई आदि के प्राचार्य, संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमे अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं।
को सूचित किया गया है कि शिक्षा सत्र 2020-21 हेतु ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12 वीं से उच्चतर) के स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट http://mpsc.mp.nic.in/CGPMS पर ऑनलाइन की जा रही है। जिसके अंतर्गत संस्थानों के प्रस्ताव, स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा तिथि में वृद्धि की गई है।
वर्ष 2020-21 में निर्धारित तिथि निम्नानुसार है-प्रस्ताव करने हेतु 2 फरवरी से 5 फरवरी 2021 तक, स्वीकृति करने हेतु 2 फरवरी से 10 फरवरी 2021 तक, Disburse शासकीय, शासकीय हेतु 3 फरवरी से 10 फरवरी 2021 तक, भुगतान हेतु अनुमोदन (नोट शीट) (शासकीय एवं अशासकीय) 11 फरवरी 2021 तक अनिवार्य ।
निर्धारित तिथियों के पश्चात जिला सत्र 2020-21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृति नहीं किए जाएंगे। एवं प्राप्त प्रस्ताव अथवा स्वीकृति करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः ही जिम्मेदार होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन येाजना अंतर्गत संचालक श्री जी.के. निर्माम कल बेमेतरा जिले के भ्रमण पर उपस्थित हुए। संचालक द्वारा येाजना अंतर्गत आयोजित 100 हेक्टेयर चना फसल प्रदर्शन का निरीक्षण कृषक श्री ताराचंद ग्राम-केशडबरी, विकासखण्ड-बेरला, का भ्रमण किया गया।
चर्चा के दौरान कृषकों द्वारा चना में उकठा रोग लगने की जानकारी दी गई जिसमें संचालक द्वारा उकठा रोग के निदान हेतु कृषकों को समय पर बोनी, बीजोपचार, तथा ट्रायकोडर्मा से भूमि उपचार आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कृषकों द्वारा प्रदर्शन में चना किस्म-आर.वी.जी. 202 का उपयोग किया गया है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन येाजना अंतर्गत कृषक श्री ईश्वर वर्मा, ग्राम-केशडबरी विकासखण्ड-बेरला के 50 मि.टन नवीन गोदाम निर्माण का निरीक्षण किया गया। जिसमें कृषक द्वारा अरहर का भण्डारण किया जा रहा है।
संचालक से चर्चा में कृषक ने फसल को स्थानीय बाजार में 5 हजार 600रू. प्रति क्विंटल की दर से विक्रय की जानकारी दी गई। कृषक द्वारा 5 एकड़ में सोयाबीन के साथ अरहर अंर्तवर्तीय फसल ली गई जिसमें अरहर की कटाई हार्वेस्टर के द्वारा किये जाने की जानकारी दी गई।
जिसका स्थल पर ही फसल कटाई का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान संचालक श्री जी.के. निर्माम के साथ श्री एम.डी. मानकर, उप संचालक कृषि बेमेतरा, श्री आर.के. सोलंकी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी बेमेतरा, श्री आर.के. शर्मा, सहायक संचालक कृषि बेमेतरा, श्री हेमंत बघेल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बेरला, श्री आर.के. वर्मा, श्री ज्ञानेन्द्र काठिले, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं क्षेत्रीय कृषक श्री ताराचंद, श्री ईश्वर सिंह वर्मा एवं अन्य कृषकगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति बेमेतरा, द्वारा राष्टीªय निगमांे के सहयोग से संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक ऋण योजनाओं के अंतर्गत चयनित 05 हितग्राहियों को गिधवा परसदा पक्षी महोत्सव मे 02 फरवरी 2021 को मुख्यमत्री श्री भूपेश बघेल के करकमलो से चाबी एवं चंेक का वितरण किया गया ।
जिला अंत्यावसायी विभाग के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि चयन समिति की बैठक में अनुसूचित जाति ट्रेक्टर-ट्राली योजनांतर्गत चयनित हितग्राही मंगलूराम बंजारे पिता समैयलाल बंजारे ग्राम नवलपुर तहसील बेमेतरा निवासी को ट्रेक्टर की चाबी एवं अनुसूचित जनजाति स्माॅल विजनेस योजना, अनुसूचित जाति स्माॅल विजनेस योजना, सफाई कामगार स्कीमअप योजना अंतर्गत बेमेतरा निवासी प्रकाश ठाकुर, श्रीमती ममता बाल्मिकी, कातलबोड निवासी अनिता बंजारे को कंप्यूटर, रेडीमंट कपड़ा एवं किराना व्यवसाय करने हेतु चेक का वितरण के दौरान वनमंत्री मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव गुरुदयाल बन्जारे, छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पटिला एवं उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी, श्री थानेश्वर पटिला, विभाग के कार्यपालन अधिकारी श्री प्रवीण लाटा तथा अमित विक्रम, कन्हैया लाल नायक की उपस्थिति मे वितरण किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
9 फरवरी तक कर सकते है आवेदन
बेमेतरा : जिले के बेरोजगार युवक/युवतियों को उद्यमिता का गुर सिखाकर उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करने 2 दिवसीय औद्योगिक अभिप्रेरणा शिविर 50 प्रतिभागियों हेतु तथा 2 सप्ताह का उद्यमिता अवेयरनेस कार्यक्रम 25 हितग्राहियों हेतु फरवरी के तृतीय सप्ताह से आयोजित किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा बीपीएल कार्ड के साथ आवेदन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कक्ष क्रमांक 83, संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर, बेमेतरा में 09 फरवरी तक जमा कर सकते हैं। कार्यक्रम में शामिल होने हेतु 50/-फीस निर्धारित है। अनुसूचित जाति/ जनजाति/ महिला/ दिव्यांग/बीपीएल कार्डधारी हेतु कार्यक्रम निःशुल्क है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को कृषि कार्य हेतु सामयिक सलाह दी है गेहूं फसल में दूसरी सिंचाई बुवाई के लगभग 40-50 दिन बाद करना चाहिये। इस समय नाइट्रोजन की तीसरी मात्रा की टॉप ड्रेसिंग करना चाहिये।इसके पश्चात् लगभग हर बीस दिन के अंतराल पर सिंचाई करना चाहिए। पत्ती में भूरे रंग की धब्बे अंगमारी (ब्लाइट) दिखाई देने पर ताम्रयुक्त फफूंदनाशक दवा का 3 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।
रबी मक्का की बुवाई का समय आ गया हैं अतः किसान भाई इसकी बुवाई हेतु तैयारी करें। चना फसल में पहली सिंचाई बुवाई के 40 से 45 दिन बाद करना चाहिए। सरसों की फसल में माहूँ कीट के शिशु और वयस्क दोनों ही हानिकारक अवस्थाएँ है।
इस कीट के अधिक प्रकोप होने पर नियंत्रण के लियें इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. का 250 मिली लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से घोल बनाकर 10 से 15 दिन के अंतराल पर आवश्यकतानुसार दो से तीन बार छिड़काव करें। रबी सूरजमुखी की बुवाई का समय आ गया हैं अतः किसान भाई इसकी बुवाई हेतु तैयारी करें।
सब्जियों और फल की फसलों में कद्दूवर्गीय सब्जियों की अगेती फसल के लिए बैग में पौध तैयार करें। केला एवं पपीता के पौध में सप्ताह में एक बार पानी अवश्य दे एवं फूल आने की स्थिति में केला पौध में सहारा देवें। आम में बौर आना प्रारम्भ हो रहा है, अतः 50 प्रतिशत बौर आने पर आम में 15 दिन के अंतराल में सिंचाई करें।
लगातार पानी देने से बौर पत्तियों में परिवर्तित हो जाता हैं। इसी तरह से अनार, फालसा, आंवला व बेर के फलों में कीट नियंत्रण हेतु आवश्यक कीटनाशक दवा का छिडकाव करने की सलाह किसानों को दी गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ में कोरोना वैैैक्सीनेशन शुरू हो गया है। पहले चरण में 2 लाख 67 हजार हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगाया जाना हैै। लेकिन चिकित्सक अभी भी वही सावधानी बरतने को कह रहे हैं जैसे मास्क लगाना, सुरक्षित दूरी बनाए रखना, भीड़ में जाने से बचना।
मेडिकल काॅलेज हाॅस्पीटल (मेकाहारा) के विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ ओ पी सुंदरानी का मानना है कि कोरोना संक्रमण पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। अभी भी कोविड के केस आ रहे हैं और मृत्यु भी हो रही है। इसलिए सभी को चाहे उन्हे कोरोना वैैैक्सीन लगा हो या नही,मास्क सही तरह से पहनना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होने कहा कि सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर एंटीबाडी का सुरक्षात्मक स्तर इम्यूनिटी विकसित होती है। इसीलिए वैैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना आवश्यक होगा जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा उचित मूल्य की दुकानों एवं हॉकरों द्वारा फरवरी माह में उपभोक्ताओं को वितरण के लिए केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है।छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रचलित राशनकार्डांे एवं हॉकरों के लिए बेमेतरा जिला हेतु माह फरवरी 2021 के लिए कुल 108 किलो लीटर केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है।
फरवरी 2021 में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित सभी प्राथमिकता, अंत्योदय एवं अन्नपूर्णा राशनकार्डों को केरोसिन की पात्रता होगी।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों को अधिकतम 2 लीटर मिट्टी तेल, ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों में अधिकतम 3 लीटर तथा गैर अनुसूचित क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों को अधिकतम 2 लीटर केरोसिन की पात्रता होगी। केरोसिन वितरण करने वाले हॉकर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित उचित मूल्य के दुकान के समक्ष खड़े होकर राशनकार्डधारियों को केरोसिन वितरण करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राज्य शासन द्वारा बेमेतरा जिले के एक सिंचाई परियोजना के निर्माण एवं जीर्णोद्धार राशि स्वीकृत की है। जल संसाधन विभाग मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा जारी आदेशानुसार बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला की तांदुला परियोजना अंतर्गत खर्रा वितरक नहर के माईनरों का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य के लिए 25 करोड़ 15 लाख 17 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। योजना के पूरा होने से 4478 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज बुधवार को एक आदेश जारी कर परीक्षा को ध्यान मे रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगाया है।वर्तमान में शैक्षणिक तौर पर दसवीं-बारहवीं बोर्ड के सत्र प्रारंभ करने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये है इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में आगामी माह में होने वाले है अतः विद्यार्थियों की पढ़ाई, वृद्ध/निःशक्त व्यक्तियों को कोलाहल से होने वाली असुविधा तथा बेमेतरा जिले में लोक शांति को ध्यान में रखते हुए कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा-4 एवं 5 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए मैं शिव अंनत तायल, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, बेमेतरा एतद् द्वारा बेमेतरा जिला के राजस्व सीमा के अंतर्गत बिना लिखित पूर्व अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर आगामी आदेश पर्यन्त प्रतिबंधित करता हूं।
परन्तु विशिष्ट परिस्थितियों में विद्यार्थियो की पढ़ाई, वद्ध निःशक्त आदि को होने वाले व्यवधान एवं क्लेश को ध्यान में रखते हुए आम सभा, जुलुस तथा स्थानीय धार्मिक आयोजनों के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रो के लिए सीमित मात्रा में दी जा सकेगी परन्तु यह अनुमति किसी भी परिस्थिति में रात्रि 10-00 से सुबह 06-00 बजे के लिए नहीं होगी।
उक्त अधिनियम के अंतर्गत निम्नलिखित अधिकारियों को प्राधिकृत किया जाता हैः-बेमेतरा अनुविभागीय दण्डाधिकारी, बेमेतरा, साजा-थानखम्हरिया अनुविभागीय दण्डाधिकारी, साजा, बेरला अनुविभागीय दण्डाधिकारी, बेरला, नवागढ़ अनुविभागीय दण्डाधिकारी, नवागढ़, उपरोक्त आशय की अनुमति किसी चिकित्सालय/नर्सिंग होम/शासकीय कार्यालय/न्यायालय/शैक्षणिक संस्थान/छात्रावास/बैंक से 200 मीटर की दूरी के भीतर नहीं दिया जा सकेगा।
निर्देशों का उल्लंघन कर तथा प्रतिबंधित अवधि व बगैर पूर्व अनुमति ध्वनि विस्तारक यंत्रो के ऊपर वैधानिक कार्यवाही कर ध्वनि विस्तारक यंत्र अधिग्रहित किया जा सकेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज बुधवार को एक आदेश जारी कर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के 100 मीटर की परिधि में विभिन्न विभाग यथा-खाद्य शाखा, आदिवासी विकास विभाग, कृषि विभाग, आबकारी विभाग, खनिज विभाग आदि संचालित है जहां दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं महिलाओं का आवागमन रहता है।
संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में जुलूस, धरना एवं प्रदर्शन होने से दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा शासकीय कार्य प्रभावित होता है।अतएव संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के 100 मीटर की परिधि के आसपास शंाति, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखना आवश्यक है, ताकि शासकीय कार्य सुगमता से सम्पन्न कराया जा सके। अतः यह आवश्यक है कि उपरोक्त क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश प्रसारित कर जुलूस, धरना, सभा एवं प्रदर्शन आदि के आयोजन को रोका जावे।
यह संवेदनशील क्षेत्र है जिसके आसपास लोक शांति बनाए रखने हेतु जुलूस, धरना, आमसभा एवं प्रदर्शन को रोका जाना आवश्यक है। उपरोक्त के आधार पर मुझे यह समाधन हो गया है कि लोक शांति बनाए रखने के लिए उपरोक्त क्षेत्रों में जुलूस, धरना, आमसभा व प्रदर्शन हेतु प्रतिबंधित किया जाना आवश्यक है।
पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इस आदेश से प्रभावित होने वाले व्याक्तियों को सूचना की तामीली एवं सूने जाने हेतु पर्याप्त समय न होने के कारण एकपक्षीय रूप से यह आदेश पारित किया जा रहा है।
मैं शिव अनंत तायल, जिला दंडाधिकारी बेमेतरा धारा 144 दं.प्र.स. में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बेमेतरा नगर स्थित संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के 100 मीटर की परिधि में जुलूस, धरना, आमसभा, प्रदर्शन पर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करता हूं।
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी/सुरक्षाकर्मी को छोड़कर कोई भी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के समूह द्वारा भले ही वे अनुज्ञप्तिधारी हो, किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ, अस्त्र-शस्त्र, धार-धार घातक हथियार आदि लेकर नहीं चलेगा। धार्मिक परम्परा अनुसार रखे जाने वाले कृपाण आदि पर यह कंडिका प्रभावशील नहीं होगी।
विभिन्न सभाओं, रैली, जुलूस, आदि करने के पूर्व संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी/कार्यपालिक दण्डााधिकारी से अनुमति लिया जाना आवश्यक होगा। आवेदन पत्र में सभाओं, रैली, जुलूस आदि के स्थान, दिनांक एवं समय का उल्लेख करते हुए पूर्ण विवरण दिया जाना आवश्यक होगा।
सभा, रैली, जुलूस आदि में लाउड स्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि के लिए उपयोग किये जाने के पूर्व संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी/कार्यपालिक दण्डाधिकारी से अनुमति लिया जाना अनिवार्य होगा। कार्यालय परिसर के 100 मीटर के भीतर 05 से अधिक व्यक्ति एकसाथ प्रवेश नहीं करेंगें।
यह आदेश सभी प्रकार के दलों, संगठनों, संघो तथा आम जनता पर लागू होगा तथा जारी तिथि से 02 माह तक प्रभावशील रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 188, भा.द.वि. के अंतर्गत अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले मे इस बार 97 प्रतिशत किसानों ने धान उपार्जन किया
बेमेतरा : जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर 05 लाख 87 हजार 608 मिट्रिक टन धान की रिकार्ड खरीदी की गई। वहीं पिछले वर्ष की तुलना में 11 हजार 965 अधिक किसानों ने धान बेचे है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का समुचित इंतजाम किया गया था।
प्रत्येक केन्द्रों में नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई थी। जिनके द्वारा प्रतिदिन माॅनीटरिंग कार्य किया जा रहा था। खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में इस खरीफ सीजन में पंजीकृत 130180 किसानों से 587608 मिट्रिक टन धान का रिकार्ड उपार्जन किया गया। जबकि गतवर्ष समर्थन मूल्य पर 111069 किसानों से 526315 मिट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया था।
इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में 61293 मिट्रिक टन अधिक धान की खरीदी की गई। कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ राज्य में समृद्ध हो रही खेती-किसानी के लिए यह एक सुखद भविष्य का संकेत है।राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों के चलते धान की खेती के पंजीयन का रकबा और पंजीकृत किसानों की संख्या में वृद्धि हुई है। राज्य में खेती-किसानी को एक सम्बल मिला। कृषि छोड़ चुके लोग फिर कृषि कार्य की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में किसानों को अब तक 1015 करोड़ 11 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु जिले में 128799 हेक्टेयर के धान के रकबे का पंजीयन किया गया था।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के नोडल अधिकारी श्री आर के वारे ने बताया कि जिले के 18 बैंक शाखाओं के जरिए किसानों के खाते में आॅनलाइन भुगतान की व्यवस्था की गई है। किसान अपनी सुविधानुसार राशि आहरण कर रहे है।जिला सहकारी बैंक की जिले में 18 शाखाएं-बेमेतरा जिले में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 18 शाखाएं संचालित है जिसके जरिए किसानों को धान उपार्जन की राशि उनके बैंक खाते में अंतरित कर दी गई है। इन शाखाओं में बेमेतरा, जेवरा, बालसमुंद, दाढ़ी, साजा, देवकर, बेरला, देवरबीजा, परपोड़ी, नवागढ़, नांदघाट, संबलपुर, मारो, ठेलका, थानखम्हरिया, भिंभौरी, खण्डसरा एवं केंहका (चेचानमेटा) शामिल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा लोगों में उद्यमिता के संबंध में जागरूकता प्रदान करने हेतु सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम संस्थान, रायपुर तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बेमेतरा द्वारा 2 सप्ताह का उद्यमिता अवेयरनेस कार्यक्रम जिला कौशल एवं प्रशिक्षण संस्थान, बेमेतरा में फरवरी माह के द्वितीय सप्ताह से आयोजित किया जायेगा।
महाप्रबंधक ने बताया कि शासन द्वारा फूड पार्क, नवीन औद्योगिक नीति, वनांचल पैकेज जैसे विभिन्न योजनाएं संचालित है, जिनकी जानकारी युवाओं को प्रदान करने तथा उन्हें उद्यमिता हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिससे जिले के युवा रोजगार मांगने वाले की जगह रोजगार प्रदाता की भूमिका निभा सकें।
जिले में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं, जिसके बारे में युवा कार्यक्रम में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए 25 प्रतिभागियों को शामिल किया जाना है।इसमें शामिल होने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कक्ष क्रमांक 83 कलेक्ट्रेट परिसर, बेमेतरा व जिला कौशल एवं प्रशिक्षण केन्द्र, बेमेतरा में 50/-राशि जमा कर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं।
अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति/महिला/दिव्यांग हेतु प्रशिक्षण निःशुल्क है। प्रतिभागियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा।


































