-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले के जनपद पंचायत नवागढ़ के सभा कक्ष में जल जीवन के अंतर्गत तकनीकी प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यशाला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एस.डी.ओ. विप्लव घृतलहरे ने कार्यशाला में उपस्थित पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत प्रत्येक गांव के प्रत्येक परिवार को मानक गुणवत्ता को शुद्ध पेयजल 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन निरंतर प्रदान किया जाना हैै।
इस मिशन में ग्राम पंचायतों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। जल जीवन मिशन के उद्देशयों की पूर्ति में यह आवश्यक है कि हम सबको मिलकर जल के उचित प्रबंधन, रख-रखाव करना होगा। उनके विभिन्न पहलुओं पर विचारों को आदान-प्रदान आवश्यक है, जिससे हमारे ग्राम पंचायत की पेयजल से संबंधित समस्या का स्थायी निराकरण हो सकें।
जनपद पंचायत में हुई जल जीवन मिशन तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला में जल जीवन मिशन को गति प्रदान करने जल का महत्व, अपव्यय, प्रबंधन, हर घर में नल कनेक्शन योजना को शुद्धिकरण के लिए हितग्राही का अंशदान, हितग्राही की भूमिका ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के कार्य एवं अधिकार तथा ग्राम निगरानी समिति के कार्य व अधिकार विषय पर विस्तार से चर्चा की गई है।
इस दौरान जल जीवन मिशन में ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव के दायित्वों पर भी प्रकाश डाला गया है। अभिशरण के तहत घरेलू व्यर्थ जल का प्रबंधन, नाले निर्माण, सोख्ता गडढ़ा, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, वाॅटर शेड् प्रबंधन, कृत्रिम पुनर्भरण, निर्माण, बड़े जल भण्डारोें का जीर्णोद्धार, पर्यावरण, मानव संसाधनों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण और स्कूल, आंगनबाड़ी एवं गांव में निर्मित शासकीय भवनों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के संबंध में विस्तार से 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि के उपयोग हेतु सम्पूर्ण जानकारी दी गई साथ ही इस कार्यशाला में पानी की गुणवत्ता फिल्ड टेस्ट कीट के माध्यम से परीक्षण कर प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में पानी की गुणवत्ता की जांच फिल्ड टेस्ट कीट के माध्यम से करके उपस्थित सरपंच व सचिवों को दिखाया गया, जनपद पंचायत सभा कक्ष में आयोजित जल जीवन मिशन कार्यशाला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहायक अभियंता विप्लव घृतलहरे, एन.एल.साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कृष्णमूर्ति उपअभियंता उपखण्ड बेमेतरा उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रदेश सरकार की द्वारा संचालित एक्टेंसन रिफाम्र्स (आत्मा) योजना के तहत बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम टेमरी निवासी श्री लक्ष्मीनारायण साहू पिता बिसुन साहू द्वारा वर्मी कम्पोस्ट तैयार किया जा रहा है। उन्होने बताया कि उनकेे पिताजी के पुराने तरीके से खेती करने के कारण पुरी मेहनत के बाद भी घर में आर्थिक तंगी लगी रहती थी।
एक दिन हमारे गांव में कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जिस पर मैंने अमल किया और मैंने वर्मी कम्पोस्ट बनाना प्रारंभ किया। शुरूवाती दौर में मुझे बहुत सारी दिक्कते आयी लेकिन समय-समय पर कृषि विभाग द्वारा मेरी समस्याओ का निराकरण कर मुझे मार्ग दर्शन प्रदान किया गया।
मेरे द्वारा यह कार्य चार वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया था। सर्वप्रथम मैंने दो वर्मी कम्पोस्ट टांके का निर्माण किया। मैंने कृषि विभाग के अधिकारियो से संपर्क कर केंचुआ खरीदा और वर्मी खाद बनाना प्रारंभ कर दिया।उस खाद का उपयोग मैंने स्वयं के खेतो में किया जिससे मुझे कम निवेश कर अधिक उत्पादन मिला। फिर मैंने धीरे-धीरे वर्मी टांको की संख्या में वृद्धि की आज की स्थिति में मेरे द्वारा कुल दस टांको में वर्मी खाद बनाया जा रहा है। जिसका उपयोग कर मैं जैविक खेती की ओर अग्रसर हो रहा हूं।
मेरे द्वारा अभी तक 50 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट खाद अपने खेतो में उपयोग किया जा चुका है। तथा शेष 70 क्ंिवटल वर्मी कम्पोस्ट खाद बनके तैयार है एवं मेरे द्वारा आस-पास के गांवो के किसानो को लगभग 25 हजार रूपये का केंचुआ दिया जा चुका है।
मेरे द्वारा स्वयं के खेतो में उपयोग करने हेतु वर्मी कम्पोस्ट के साथ-साथ डी-कम्पोजर एवं गौ मूत्र द्वारा तैयार जैविक कीटनाशक का भी उपयोग किया जा रहा है।कृषि विभाग के मार्गदर्शन में मैं जैविक खेती हेतु पूर्ण तरीके से तैयार हो चुका हँू एवं मेरे द्वारा आस-पास के किसानो एवं गौठान में संचालित स्व-सहायता समूहो को वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छ.ग.राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास से संबंधित समीक्षा बैठक गुरुवार 18 फरवरी 2021 को अपरान्ह 12 बजे आयोजित होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची में विभिन्न कारणों से अपात्र पाये गये हितग्राहियों को योजनांतर्गत लाभान्वित किया जाना संभव नही है।ऐसे सभी हितग्राहियों के नाम को स्थायी प्रतीक्षा से विलोपित हेतु ग्राम पंचायतों द्वारा ग्रामसभा से अनुमोदन कर 2008 हितग्राहियांे की सूची इस कार्यालय को प्राप्त हुआ है।
दावा आपत्ति के लिए प्राप्त हितग्राहियों की विस्तृत सूची कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत साजा के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। दावा आपत्ति हेतु 11 फरवरी 2021 तक की तिथि निर्धारित की गई थी, जिसमें संशोधन करते हुए 20 फरवरी 2021 तक दावा आपत्ति की तिथि बढ़ाई गई है।प्रकाशित सूची में दर्शित परिवार के संबंध में किसी भी उम्मीदवार या किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार का दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो 20 फरवरी 2021 समय 05ः30 बजे तक साक्ष्य के साथ कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत साजा में प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नही किया जावेगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : देश में कोरोना महामारी के प्रकोप के समय जब लाॅकडाउन लगाया गया था तो महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से ही गांव के मजदूरों को रोजगार के साधन मुहैया कराते हुए जिले के हजारों श्रमिकों को काम दिया गया। जिसमें महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत हितग्राही मूलक एवं आजीविका से संबंधित कार्य कराये गये है। जिसमें मुख्यतः तालाब गहरीकरण, डबरी निर्माण, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, जल संरक्षण एवं सिंचाई नाली आदि है।
कलेक्टर एवं महात्मागांधी नरेगा के जिला समन्वयक श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव के नेतृत्व मे जिले मे 649 कार्यों मे कुल 52231 मजदूर कार्य कर रहे हैं।
गांव के किसान एवं मजदूर खेती-किसानी एवं धान की फसल कार्य से निवृत्त होकर मनरेगा के कार्य में पहुंच रहे है। 10 फरवरी 2021 की स्थिति में जिले के चारों जनपद पंचायत क्रमशः बेमेतरा, नवागढ़, साजा, बेरला के कुल 429 ग्राम पंचायतों के 328 ग्राम पंचायतों में 649 कार्यो में कुल 52231 मजदूर काम कर रहे है।
जिसमें जनपद पंचायत बेमेतरा के 110 ग्राम पंचायतों में से 93 ग्राम पंचायत में 12774, नवागढ़ के 111 ग्राम पंचायतों में से 83 ग्राम पंचायत में 14539, साजा में 106 ग्राम पंचायतों में 85 ग्राम पंचायत में 13136 एवं बेरला के 102 ग्राम पंचायतों में से 67 ग्राम पंचायत में 11782 मजदूर काम कर रहे है।
जिसमें मुख्यतः पंचायत भवन निर्माण, जल सरंक्षण, नया तालाब गहरीकरण, डबरी निर्माण, मेढ़ बधंान, नरवा बंधान आदि के कार्य किये जा रहे है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि स्थानीय मजदूरों को उनके गांव में ही रोजगार मिले और उन्हें कार्य के लिए अनावश्यक न भटकना पड़े। इसके लिए मनरेगा के माध्यम से अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत किये जा रहे है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 15वीं कड़ी का प्रसारण आज 14 फरवरी को किया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल लोकवाणी में उपयोगी निर्माण, जनहितैषी अधोसंरचनाएं, आपकी अपेक्षाएं विषय पर प्रदेशवासियों से बात की।
लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक किया गया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल की उपयोगी निर्माण, जनहितैषी अधोसंरचनाएं, आपकी अपेक्षाएं विषय पर आयोजित मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी को बेमेतरा जिले के नागरिकों और बच्चों ने भी उत्साह पूर्वक तन्मयता से सुना।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपनी मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 15वीं कड़ी में कहा कि राज्य के बहुमूल्य संसाधनों का उपयोग करके छत्तीसगढ़ के लोग भी समृद्ध और खुशहाल बने।उन्होंने कहा कि गांव-गांव में महिला स्व सहायता समूह तथा प्रतिभावान युवाओं के नवाचार से प्रदेश में समृद्धि और खुशहाली का नए रास्ते बनाने की शुरूआत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गौठान बहुआयामी सांस्कृतिक, आर्थिक गतिविधियों के केन्द्र बन रहें हैं। राज्य की सिंचाई क्षमता दोगुनी करने के लिए प्रदेश की नई जल संसाधन नीति तैयार करने का काम पूरा हो चुका है। राज्य सरकार ने स्कूल शिक्षा में गुणात्मक सुधार का रोडमैप बनाया है।
इसी तरह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, कृषि शिक्षा और इंजीनियरिंग कॉलेजों में ऐसे पाठ्यक्रम प्रारंभ करने पर जोर दिया गया है, जिससे स्थानीय संसाधनों के वेल्यू एडिशन से उत्पादन का रास्ता बने।युवाओं में उद्यमिता का विकास हो और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिलंे। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देकर स्थानीय विकास को गति देने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने श्रोताओं से रू-ब-रू होते हुए कहा कि निश्चित तौर पर ‘नरवा, गरवा, घुरवा, बारी’ हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसकी शुरुआत हमने छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी को बचाने के लिए किया है।नरवा के काम में पंचायत और ग्रामीण विकास, जल संसाधन विकास विभाग, वन विभाग आदि की मदद ली जा रही है। लगभग 30 हजार नरवा चिन्हांकित किए गए हैं और लगभग 5 हजार नरवा विकास का काम काफी आगे बढ़ चुका है।
गरवा को लोग सिर्फ गाय, दूध और पशुधन विकास तक ही समझते थे, हमने गरवा के माध्यम से गौठान की योजना बनाई। इस तरह लगभग 10 हजार गौठानों के निर्माण की मंजूरी दे चुके हैं, जिनमें से 5 हजार से ज्यादा गौठानों का निर्माण पूरा हो चुका है।
अब गौठान की पहचान एक ऐसी अधोसंरचना के रूप में हो चुकी है, जो सिर्फ गायों को रोकने की जगह ही नहीं है बल्कि गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर खरीदी केन्द्र, महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट बनाने और बेचने का केन्द्र, गोबर से अन्य कलात्मक वस्तुएं बनाने का केन्द्र भी विकसित हुआ है। एक तरह से गौठान बहुआयामी सांस्कृतिक, आर्थिक गतिविधियों के केन्द्र बन रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री बघेल कहा कि मैं किसान परिवार से हूं। मैं किसान हूं, इसे गौरव का विषय मानता हूं, लेकिन एक लम्बे दौर में हमारे युवाओं के मन में यह बात बैठ गई है कि खेती-किसानी के बारे में चर्चा करना या उसमें अपना कैरियर ढूंढना कोई बहुत अच्छी बात नहीं है।
खेती-किसानी को लेकर युवाओं के मन में सम्मान का भाव नहीं होने की एक बड़ी वजह थी कि खेती और उच्च शिक्षा के बीच की कड़ी ही मिसिंग थी।हार्वर्ड विश्वविद्यालय में भ्रमण के दौरान मेरे मन में यह बात आई थी कि विश्वविद्यालयों में उत्पादन केन्द्र तथा युवाओं में उद्यमिता विकास को लेकर कोई संरचनागत, संस्थागत काम होना चाहिए, जिसमें निरंतरता हो और युवाओं को कृषि से संबंधित रोजगार के नए अवसरों की जानकारी हो, उन्हें मार्गदर्शन व सहयोग मिले। छत्तीसगढ़ में यह शुरुआत एक सुखद संकेत है।
इसलिए हमने यह तय किया कि उतने ही इंजीनियरिंग कॉलेजों को महत्व मिले जितने में गुणवत्ता से शिक्षा दी जा सके और उसमें भी ऐसे पाठ्यक्रम होने चाहिए जो स्थानीय संसाधनों के वेल्यू एडीशन से उत्पादन का रास्ता बनाएं।
श्री बघेल ने कहा कि हमने ‘मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना’ लाई, जिसके तहत लगभग 2200 ऐसी सड़कें बना रहे हैं उन्होंने कहा कि बिजली में भी हमने ऐसा ही किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने मानव विकास की जिस अधोसंरचना के निर्माण का सपना देखा है, उसकी हमारे प्रदेश के ग्रामीणों, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग, कमजोर और मध्यम वर्ग, माताओं, बहनों, बच्चों, जवानों की आंखों में दिखने लगी है और इसी चमक के रास्ते से पूरा प्रदेश, एक नई तरह की जगमगाहट पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को भविष्य में उत्पादक राज्य भी बनना है और उपभोक्ता राज्य भी, यही है हमारा ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़।’ - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाबेमेतरा : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची में विभिन्न कारणों से अपात्र पाये गये हितग्राहियों को योजनांतर्गत लाभान्वित किया जाना संभव नही है।ऐसे सभी हितग्राहियों के नाम को स्थायी प्रतीक्षा से विलोपित हेतु ग्राम पंचायतों द्वारा ग्रामसभा से अनुमोदन कर 2008 हितग्राहियांे की सूची इस कार्यालय को प्राप्त हुआ है।
दावा आपत्ति के लिए प्राप्त हितग्राहियों की विस्तृत सूची कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत साजा के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। दावा आपत्ति हेतु 11 फरवरी 2021 तक की तिथि निर्धारित की गई थी, जिसमें संशोधन करते हुए 20 फरवरी 2021 तक दावा आपत्ति की तिथि बढ़ाई गई है।प्रकाशित सूची में दर्शित परिवार के संबंध में किसी भी उम्मीदवार या किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार का दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो 20 फरवरी 2021 समय 05ः30 बजे तक साक्ष्य के साथ कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत साजा में प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नही किया जावेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : खेल अकादमी में प्रवेश हेतु एथेलेटिक्स, हाॅकी, और तीरंदाजी खेल के खिलाड़ियों के चयन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि बेमेतरा जिला मे हाॅकी एवं तीरदाजी का चयन प्रक्रिया शा.उ.मा.वि.प्रांगण जेवरा में 18 फरवरी को तथा एथेलेटिक्स की चयन प्रक्रिया एलंस पब्लिक स्कूल बेमेतरा में 19 फरवरी को सम्पन्न होगा। आयु वर्ग 09 से 17 वर्ष के खिलाड़ियों को अकादमी में प्रवेश हेतु मोटर टेस्ट एवं स्कील टेस्ट लिया जायेगा जिसमें दक्षता के आधार पर चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय चयन प्रक्रिया में भाग लेेंगे।
आवेदन हेतु अंतिम तिथि 17 फरवरी सायं 5 बजे तक जिला खेल अधिकारी श्री नागेश्वर तिवारी मो.न. 9131908515, 7697113706, श्री अमोल सिंह सलाम सहायक ग्रेड-3, 7987795278, श्री मृत्युजय शर्मा व्यायाम शिक्षक जेवरा 9098614009, श्री अरूण पाल व्यायाम शिक्षक अंगेजी माध्यम स्कुल पिकरी, मों. 7987517172 पर संपर्क कर पंजीयन करा सकते है। उक्त प्रक्रिया पश्चात् चयनित खिलाड़ियों को निः शुल्क आवास भोजन, शिक्षा खेल परिधान, दुर्घटना बीमा व प्रशिक्षण सुविधा शासन द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेरला मे विधायक कार्यालय एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया
बेमेतरा : गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज बेरला प्रवास के दौरान जनपद पंचायत के 11 लाख रुपये की लागत से बने नव सुसज्जित सभाकक्ष का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होने विधायक कार्यालय का शुभारंभ एवं दानवीर भामाशाह कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का भी शुभारंभ किया।
केबिनेट मंत्री श्री साहू भक्त माता कर्मा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे शामिल हुए। इस अवसर पर छ.ग. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा, नगर पालिका अघ्यक्ष बेमेतरा श्रीमती शकुंतला मंगत साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरावर्मा, उपाध्यक्ष नवाज मोहम्मद खान सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
केबिनेट मंत्री श्री साहू ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतीराज के प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होने प्रदेश सरकार द्वारा गौठान को ग्रामीण आजीविका विकास केन्द्र के रुप मे विकसित करने की दिशा मे कार्य किये जा रहे है।
उन्होने जनपद पंचायत के सुसज्जित सभाकक्ष के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। श्री साहू ने विधायक कार्यालय के शुभारंभ होने पर अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि विधायक श्री छाबड़ा अपनी सुविधानुसार सप्ताह मे बेरला मे उपस्थित रह कर आम जनता से सौजन्य मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं का निदान करने के दिशा मे प्रयास करेंगे।
गृहमंत्री ने भरोसा दिलाया की बेरला क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जायेगें। विधायक श्री छाबड़ा ने कहा कि 22 फरवरी से प्रदेश सरकार का बजट सत्र प्रारंभ होने जा रहा है।मैं उम्मीद करता हूं कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत अनेक गांवों मे सड़क पुल पुलिया के राशि स्वीकृत होगी जिससें क्षेत्र का और अधिक विकास होगा। इस अवसर पर सर्वश्री बंशीलाल पटेल, अवनीश राघव, टीआर जनार्दन, मोकम साहू, जिला पंचायत सदस्य टीआर साहू, पुष्पा साहू सहित बढ़ी संख्या मे आम नागरिक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रदेश के गृह जेल, लोक निर्माण, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज अपने प्रवास के दौरान विकासखण्ड बेरला के ग्राम-पतोरा एवं ग्राम सिलघट मे आयोजित विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा ने की। गृहमंत्री ने ग्राम-पतोरा मे चबुतरा निर्माण, सांस्कृतिक मंच, यादव समाज सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण किया। ग्राम-सिलघट प. मे गौठान, सांस्कृतिक मंच एवं गौरवपथ शामिल है। आज ग्राम सिलघट मे मण्डाई का आयोजन किया गया था।
गृहमंत्री श्री साहू ने कहा कि नया साल आपके जीवन मे खुशहाली लायेगा। बीता साल 2020 कोरोना महामारी के नाम से याद रखा जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने आपने 2 वर्ष के कार्यकाल मे 36 घोषणा मे 24 घोषणा पूर्ण कर ली है।
ग्राम सिलघट के सरपंच जीवन लाल साहू द्वारा पेयजल की समस्या के संबंध मे मांग रखे जाने पर गृहमंत्री ने कहा कि जलजीवन मिशन के अन्तर्गत प्रत्येक गांवों मे पीने का पानी पहुंचाने का लक्ष्य है, और वर्ष 2023 तक हर घर नल दिए जाने की योजना है।
पहले धान बेचकर आभूषण एवं मोटरसायकल खरीदते थे अब गोबर बेचकर लोग बाईक खरीद रहे है। उन्होने बेरला के निकटवर्ती ग्राम रामपुर (भांड़) निवासी रमेश यादव द्वारा मोटरसायकल खरीदी की जानकारी दी। पहले किसी ने सोचां भी नही रहा होगा की गोबर की भी खरीदी होगी।
गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का मूलकेन्द्र बिन्दु किसान है, किसानों के हित मे सरकार द्वारा अनेक कदम उठाये गये है। श्री साहू ने आम नागरिकों से शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया।
केबिनेट मंत्री श्री साहू ने आम नागरिकों से कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की।विधायक श्री छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार के गठन के बाद पहला वर्ष लोकसभा चुनाव एवं पंचायत/नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता मे निकल गया, बीता वर्ष कोरोना महामारी के चपेट मे आया इसके बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा लोगों की बेहतरी के लिए अनेक कदम उठाये गये हैं।
गांव एवं शहरों के विकास के लिए अनेक योजनाएं बनाई गई है। उन्होने बताया कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र मे 18 नये सोसायटी एवं 2 धान उपार्जन केन्द्र खोले गये है। इससें किसानों को धान बेचने मे सहुलियत हुई है। ग्राम पतोरा के सरपंच मोहित राम साहू ने सोसायटी से शीतला मंदिर तक सड़क निर्माण की मांग की इस संबंध मे गृहमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसका स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, के अलावा सर्वश्री बंशीलाल पटेल, अवनीश राघव, टीआर जनार्दन, मोकम साहू, जिला पंचायत सदस्य टीआर साहू, पुष्पा साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : प्रदेश के गृह जेल, लोक निर्माण, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू शुक्रवार 12 फरवरी 2021 को प्रातः 9ः00 बजे अपने निवास स्थान रायपुर से जिला बेमेतरा के लिए प्रस्थान करेंगे।केबिनेट मंत्री श्री साहू 9ः30 बजे जिले के विकासखण्ड बेरला के ग्राम-कोटा मे स्थानीय पारिवारिक कार्यक्रम मे सम्मिलित होंगे।
10ः30 बजे ग्राम खम्हरिया (सलधा) मे स्थानीय पारिवारिक कार्यक्रम मे शामिल होंगे। दोपहर 12ः00 बजे विकासखण्ड बेरला के ग्राम-पतोरा मे भूमिपूजन/उद्घाटन करेंगे।गृह मंत्री श्री साहू 1ः00 बजे ग्राम सिलघट मे भूमिपूजन/उद्घाटन करेंगे। 3ः00 बजे बेरला मे भूमिपूजन/उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात वे 5ः00 बजे बेरला से दुर्ग हेतु प्रस्थान करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारतीय सेना भर्ती रैली का आयोजन 3 से 12 मार्च तक पंडित रविशंकर शुक्ल आउटडोर स्टेडियम दुर्ग में किया जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों ने सेना भर्ती के लिए आवेदन किये है, वे 17 फरवरी से 3 मार्च तक वेबासाईट www.joinindianarmy.nic.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। जिसमें राज्य के सभी जिलों के करीब 35 हजार से ज्यादा युवाओं के शामिल होने की संभावना है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 15वीं कड़ी का प्रसारण 14 फरवरी, रविवार को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार ‘’उपयोगी निर्माण, जनहितैषी अधोसंरचनाएं, आपकी अपेक्षाएं’’ विषय पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे।लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के अन्तर्गत ग्राम नगधा-परसदा एवं मुरकुटा के ग्रामीणों द्वारा पक्षियों को संरक्षण देने का संकल्प लिया गया।
ग्राम नगधा मे आयोजित प्रशिक्षण मे तीनों ग्रामों से 20-20 ग्रामीण सम्मिलित हुए। जैवविविधता को बढावा देने वन मण्डल दुर्ग द्वारा जैवविविधता के कर्तव्य और दायित्व के साथ ईको पर्यटन का संचालन कैसे करें।
इस विषय पर संलग्न अधिकारी दुर्ग वनमण्डल कार्यालय दुर्ग श्री विवेक शुक्ला द्वारा प्रकाश डाला गया। जिसमें जल संरक्षण विषय पर इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के डाॅ. जितेन्द्र सिंह, डी.एफ.ओ.दुर्ग श्री धम्मशील गणवीर ने पक्षी संरक्षण से ग्रामीण विकास, जलीय वनस्पति के संबंध मे प्रोफेसर एमएल नायक पक्षियों की पहचान विषय पर रविनायडू पक्षी विशेषज्ञ पक्षी पर्यटन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कैसे सुदृढ़ बनायें।
विषय पर राजू वर्मा पक्षी विशेषज्ञ ने प्रकाश डाला। एम सूरज द्वारा खेती-किसानी मे सांपों का महत्व पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर सरपंच केशव राम साहू, सरपंच नगधा धनसिंह वर्मा, सरपंच मुरकुटा श्रीमती फुलमनी भारती की सक्रिय भूमिका रही। अन्त मे आभार प्रदर्शन एसडीओ वन बेमेतरा श्रीमती पुष्पलता टण्डन ने किया।
- द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला स्तरीय डी .एल. सी. सी., डी. एल. आर. सी. बैठक सम्पन्न
बेमेतरा : जिला स्तरीय परामर्शदात्री (डी .एल. सी. सी., डी. एल. आर. सी.) बैठक में बैंकों एवं शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा बैठक जिलाधीश, श्री शिव अनंत तायल के अध्यक्षता में संपन्न हुई। कलेक्टर ने जिले के विभागीय अधिकारियों को हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए जिससे लोगों के जीवन स्तर मे बदलाव आ सके।
उन्होने कहा कि कृषि प्रधान बेमेतरा जिले मे शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इस दिशा मे प्रयास करें। बीते दिनों जिला पंचायत सभाकक्ष मे आयोजित बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, श्रीमती रीता यादव, सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक रायपुर श्री एम व्ही पेंढारकर एवं जिला विकास अधिकारी, नाबार्ड श्री एम एम बारा, जिले के बैंकों के अधिकारी/प्रतिनिधि एवं राज्य शासन के अधिकारी उपस्थित रहे। सर्व प्रथम जिलाधीश द्वारा बैंक अधिकारियों को कोरोना संक्रमण एवं लाक डाउन के दौरान किये गये विशेष योगदान के लिए धन्यवाद दिया गया।
बैठक में निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गई एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये-लीड बैंक अधिकारी द्वारा संतोष आयाम ने जिले में कार्यरत बैंकों की दिसंबर 2020 तिमाही की कुल जमा एवं कुल ऋण राशि ऋण जमा अनुपात एवं प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में दी गयी ऋण राशि की जानकारी प्रदान की गयी। जिसमें जिले का सी डी अनुपात 58.40ः है।
जिलाधीश द्वारा निर्देश दिया गया कि, जिले के कुल 20 बैंकों में से 12 बैंकों की ऋण जमा अनुपात 60ः से अधिक है तथा बाकी 8 बैंकों की ऋण जमा अनुपात 60ः से कम है। उन्हें ऋण पोर्टफोलियो को बढाकर ऋण जमा अनुपात 60ः से अधिक लाना है।
जिले में प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के अन्तर्गत सकल ऋण का 76ः स्वीकृति पर जिलाधीश द्वारा संतोष ब्यक्त किया गया, साथ ही प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के अधीन अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग, अल्पसंख्यक, महिलाओं एवं कमजोर वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक बैंक ऋण मुहैया कराने हेतु बैंको को निर्देश दिया गया है।
बिहान (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ), जिले को लक्ष्य प्राप्ति हेतु सभी बैंको, मिशन संचालक एवं उनके टीम को बधाई दिया गया साथ ही स्वीकृत प्रकरणों को तत्काल वितरित किये जाने हेतु निर्देश दिया गया द्य जिला ब्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं खादी ग्रामोद्योग के रोजगार मूलक ऋण योजनाओं को स्वीकृति उपरान्त तत्काल वितरित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
अन्त्योदय स्वरोजगार योजना, अंत्योदय स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत प्रकरण की काफी कम होने पर जिलाधीश द्वारा नाराजगी ब्यक्त किया गया है। अन्त्यावसायी विभाग के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक, बेमेतरा छ ग राज्य ग्रामीण बैंक (खण्डसरा एवं बेरला) बैंक ऑफ महाराष्ट्र, देवरबीजा में स्वीकृत एवं वितरण नहीं होने की जानकारी दिया गया। जिलाधीश महोदय के द्वारा उपरोक्त बैंक शाखाओं को लक्ष्य प्राप्ति हेतु तत्काल ऋण स्वीकृत एवं वितरण करने हेतु निर्देश दिया गया।
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, मुद्रा ऋण, प्रधान मंत्री स्व निधि ऋण योजनाओं को प्राथमिकता के साथ स्वीकृत एवं विरीत किये जाने हेतु निर्देश दिया गया। पशुपालन एवं मत्स्य पालन रू शासन के निर्देशानुसार कार्यशील पूंजी संबंधी आवश्यकताओं के लिए के सी सी (किसान क्रेडिट कार्ड) योजना का लाभ पशुपालन एवं मत्स्य पालन से संबंधित कृषकों को भी दिया जाना है। जिसमे केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य प्राप्त करना है।
मत्स्य पालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड एवं तालाब निर्माण के प्रकरण जिले के केनरा बैंक, छ ग राज्य ग्रामीण बैंक, बैंक आफ बड़ोदा, इंडियन ओवरसीज बैंक, भारतीय स्टेट बैंक एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में लंबित है। सभी बैंकों को 28 फरवरी 2021 तक स्वीकृति प्रदान कर ऋण वितरण हेतु निर्देश दिया गया है।
सहायक महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक, रायपुर द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह 08 फरवरी से 12 फरवरी 2021 तक मनाये जाने हेतु सभी बैंक शाखाओं को कम से कम एक-एक कैम्प आयोजित किये जाने हेतु जानकारी दिया। जिसमें प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना, वित्तीय अनुशासन एवं चिंतामुक्त जीवन, ऋण की नियमित अदायगी और त्वरित बीमा दावा किये जाने के सन्दर्भ में बैंकर्स को जानकारी प्रदान किया गया।
जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड, दुर्ग द्वारा बेमेतरा जिले का वर्ष 2021-22 के वार्षिक साख योजना के प्रमुख बिन्दुओं एवं संभाव्यता युक्त ऋण योजना (Potential Linked Credit Plan) की लक्ष्य पर चर्चा किया गया। जिलाधीश द्वारा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र की ऋण उच्च प्राथमिकता के साथ करने हेतु निर्देशित किया। अन्त में जिलाधीश ने बैंकों को निर्देश दिया कि वे समय सीमा के अन्दर योजनाओं के लक्ष्य को पूर्ण करें। मुख्य प्रबंधक (जिला अग्रणी बैंक) बेमेतरा संतोष आयाम के धन्यवाद प्रस्ताव के बाद बैठक समाप्त किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा, कक्षा 9वीं हेतु प्रवेश परीक्षा, 24 फरवरी 2021 समय 10ः00 से 12ः30 बजे तक संपन्न होगी। इस सम्बन्ध में सभी परीक्षार्थियों नवोदय विद्यालय के वेबसाइड www.navodaya.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।
प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेकर परीक्षा केंद्र में लाना अनिवार्य है। सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र में 08ः30 बजे तक वेरिफिकेशन हेतु आना अनिवार्य है।परीक्षा में गणित, सामान्य विज्ञान, हिंदी एवं अंग्रेजी के सम्बन्ध में प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी छात्र कोरोना संक्रमण कोविड-19 के सुरक्षा मापदण्ड के अनुसार मास्क लगाकर परीक्षा केंद्र में आना अनिवार्य है।
एवं साथ ही अपनी आवश्यक सामग्री पेन, पेन्सिल, पानी की बोतल, सेनेटाइजर रखना आवश्यक है। परीक्षा केंद्र में किसी दूसरे की सामग्री का उपयोग में लाना वर्जित है ,परीक्षा केंद्र में मोबाइल एवं संचालित उपकरण ले जाना वर्जित है।
सभी पालकगण ध्यान रखे परीक्षा आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार जैसे नाम, जाती, जन्मतिथि, शहरी/ग्रामीण आदि हेतु तत्काल जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य से संपर्क कर सुधार कार्य पूर्ण किया जा सकता है। इस हेतु विद्यालय हेल्प लाइन नंबर 9993795103, 9425541337 पर संपर्क करे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया, बेमेतरा में कल औषधीय एंव सुगंधित पौधों के उत्पादन एवं इसके मूल्य संवर्धन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा योजना (एनएएचईपी) एवं कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया, बेमेतरा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाॅ. पी. के. जोशी टीम लीडर, सेन्टर आफ इक्सलंेस औषधीय एवं सुगंधित पौधे इं.गाॅ. कृषि वि.वि. रायपुर, डाॅ यमन देवांगन, वरिष्ठ वैज्ञानिक, सेन्टर आफ इक्सलंेस औषधीय एवं सुगंधित पौधे इं.गाॅ. कृषि वि.वि. रायपुर रायपुर, इंजी. अभिमन्यु कालने, सहायक प्राध्यापक सेन्टर आफ इक्सलंेस औषधीय एवं सुगंधित पौधे इं.गाॅ. कृषि वि.वि. रायपुर मुख्य प्रवक्ता थे।इन्हांेने छत्तीसगढ में औषधीय एवं सुगंधित पौधों के उत्पादन ह्रेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की एवं इससे होने वाले लाभ के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि यह फसलें बहुआयामी स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ स्वरोजगार को भी बढ़ावा देती है। इस विषय पर विशेषज्ञों द्वारा सर्पगंधा, अश्वगंधा, सफेद मुसली, लेमन घास, काली हल्दी (नरकचूर), सिट्रोनेल्ला, गुलाब, चमेली, भूई नीम इत्यादि पौधों के उत्पादन संबंधी जानकारी प्रदान की एवं इनके अन्य उत्पाद जैसे एसेंस, इसेंसियल आॅयल एवं सौदर्य वर्धन सामग्री बनाने हेतु आवश्यक उपकरणों के बारे में भी बताया।इस कार्यक्रम में ग्राम-झालम, ढोलिया एवं चारभाठा के महिला स्वसहायता समूह, नवागढ़, साजा एवं बेमेतरा ब्लाक के ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी एवं कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।इनके आलावा कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, के अधिकारी एवं कर्मचारियों की भी सहभागिता रही। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डाॅ. एस.एस राव, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, रायपुर द्वारा आनलाइन संबोधन दिया गया। कार्यक्रम में कुल 90 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला कौशल विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता मे आज जिला कौशल विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे श्रीमती रीता यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा, श्री रोशनलाल वर्मा सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण, श्री पीएस मीणा महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार, श्री संतोष आयाम लीडबैंक ऑफिसर तथा अन्य सदस्य शामिल हुए उक्त बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष में कौशल प्रशिक्षण के संचालन, हितग्राहियों की मोबिलाइजेशन, काउंसलिंग तथा नियोजन के संबंध में चर्चा की गई क्योंकि वर्तमान में केवल शासकीय वीटीपी हीन गाइडलाइन के अनुसार पंजीकृत हो पाए हैं, इसी लिए उक्त सभी वीटीपी तथा उनमें पंजीकृत कोर्सेज के अनुरूप काउंसलिंग किया जाना तथा हितग्राहियो ंके रुचि अनुसार कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान किया जाना प्रस्तावित किया गया उक्त सभी प्रशिक्षण आगामी सत्र में अप्रैल माह से प्रारंभ किए जाने संबंधी आवश्यक किए जाने के निर्देश
कलेक्टर से प्राप्त हुए साथ ही कलेक्टर द्वारा महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग तथा लीडबैंक ऑफिसर को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि आगामी वित्तीय वर्ष में प्रशिक्षण प्राप्त किए जाने वाले हितग्राहियो हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाओं के अंतर्गत लोन स्वीकृति के संबंध में भी आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दो माह के भीतर दस्तावेज सहित दावा आपत्ति आमंत्रित
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 69(2) के तहत निम्नलिखित सहकारी समितियों को कार्यालय उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएँ बेमेतरा के आदेशानुसार परिसमापन में लाया जाकर सहकारी विधान की धारा 71(1) के तहत परिसमापक नियुक्त किया गया है।
अतः समस्त सदस्यों/संबंधितों को सूचित किया जाता है कि निम्नलिखित परिसमापन के अधीन सहकारी समितियों के पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है। जिस किसी सदस्य/संबंधित को दावा (लेनदारी) देनदारी एवं संस्था के रिकार्ड हो तो सूचना प्रकाशन के दो माह भीतर मय प्रमाणक के अधोहस्ताक्षरकर्ता के पास कार्यालय उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएँ बेमेतरा में कार्यालीन अवधि में प्रस्तुत कर दावों का निपटारा करावें। यदि दावा निर्धारित समय अवधि तक प्रस्तुत नहीं किया गया तो यह मानकर इस संबंध में दावा या विवाद नहीं है, समिति का पंजीयन निरस्त कर दिया जायेगा।
तथा निर्धारित तिथि के पश्चात प्रस्तुत दावा मान्य नहीं किया जाएगा। निर्धारित समय अवधि के पश्चात निम्नलिखित सहकारी समितियों का किसी भी प्रकार का अभिलेख, स्टाक आदि किसी के पास होना प्रमाणित पाया जाता है तो उसके लिए की जाने वाली कानूनी कार्यवाही के लिए वह व्यक्तिगत रूप से स्वयं जिम्मेदार होगा।
समिति का नाम निम्नानुसार हैः-जय चंडी बुनकर सहकारी समिति मर्या. कुसमी, प्राथ. बुनकर सहकारी समिति मर्या. कुसमी, प्राथ. सहकारी उपभेाक्ता भंडार समिति मर्या. बेमेतरा, मछुआ मत्स्य सहकारी समिति मर्या. दाढ़ी, एस. पी. प्रिंटिंग प्रेस सहकारी समिति मर्या. बेमेतरा, नव जीवन खदान सहकारी समिति मर्या. पेन्ड्री, मछुआ सहकारी समिति मर्या. बेमेतरा, ईंधन आपूर्ति सहकारी समिति मर्या. बेमेतरा, छात्र प्राथ. उपभेाक्ता भंडार सहकारी समिति मर्या. कुसमी, प्राथ. उपभेाक्ता भंडार सहकारी समिति मर्या. बेमेतरा, बिशेश्वरी बुनकर सहकारी समिति मर्या. बेमेतरा, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. मटका-1, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. बेमेतरा, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. पथर्रा, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. बसनी, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. बीजाभाठ, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. मटका-2, संगम महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्या. गुधेली, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. बांसा, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. पाहंदा, छ.ग. खदान सहकारी समिति मर्या. कंडरका, ईंधन मिट्टी तेल हाकर्स श्रमिक सह. समिति मर्या. बेरला, आदिवासी श्रमिक खनिज सहकारी समिति मर्या. सोढ़, मत्स्य सहकारी समिति मर्या. मेहना, पत्थर खदान सहकारी समिति मर्या. सहसपुर, मत्स्योद्योग सहकारी समिति मर्या. बेरला, विविध उदेशीय सहकारी समिति मर्या. गोड़गिरी, चर्मोद्योग सहकारी समिति मर्या.सरदा, सतगुरू उदवहन सहकारी समिति मर्या. घटोली, साईबाबा उदवहन सहकारी समिति मर्या. घटोली, जवाहर उदवहन सहकारी समिति मर्या. घटोली, विशाल बुनकर सहकारी समिति मर्या. नवागढ, आदर्श बुनकर सहकारी समिति मर्या. टेमरी, खनिज सहकारी समिति मर्या. नारायणपुर, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. गाड़ाडीह, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. टेमरी, किरण ईधन आपूर्ति श्रमिक सहकारी समिति मर्या. मारो, मां शारदा सिलाई बुनाई सहकारी समिति मर्या. संबलपुर, आदिवासी मत्स्य सहकारी समिति मर्या. अमलडीहा, बेमेतरा बहुउदेशीय सहकारी समिति मर्या. बेमेतरा, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. अतरगढ़ी आदि समितियां शामिल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले के अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुखों एवं समस्त सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक बीते दिनों जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा श्रीमती मधुलिका तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
श्री सुनील तिवारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी ने आगामी वर्ष आॅनलाईन आर.टी.ई. प्रवेश तथा विभिन्न विभागीय जानकारी जो समय पर कार्यालय द्वारा मांगी जाती है को समय-सीमा में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में उपस्थित अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुखों को सम्बोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती तिवारी ने कहा कि इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएँ उन्हीं विद्यालयों में आयोजित होगी जहाँ बच्चे अध्ययनरत हैं अतः बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तथा कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी किए गए सभी निर्देशों का पालन करने करते हुए विद्यालय में आवश्यक तैयारियों पूर्ण कर ली जावे।
उन्होंने कहा कि समस्त सहायक नोडल अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि अपने नोडल क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित अशासकीय विद्यालयों का निरीक्षण कर स्पष्ट अभिमत सहित प्रतिवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करें, कुछ सहायक नोडल अधिकारियों के द्वारा अशासकीय विद्यालयों के निरीक्षण प्रतिवेदन अप्राप्त हैं तथा कुछ प्रस्तुत निरीक्षण प्रतिवेदन के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित बिंदुओं के अनुसार अभिलेख संलग्न नहीं किए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती तिवारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए समस्त उपस्थित सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरीक्षण प्रतिवेदन हेतु निर्धारित बिंदुओं के अनुसार संलग्न करते हुए ही निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जावे जिससे अशासकीय विद्यालयों के मान्यता नवीनीकरण पर आगामी कार्यवाही की जा सके। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती तिवारी ने अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया कि अपने विद्यालयों में आवश्यक मान एवं मानकों की सतत् उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिस किसी विद्यालय में जिन मान एवं मानकों की कमी है उसे फरवरी 2021 तक अनिवार्यतः पूर्ण कर ली जावे।
विद्यालयों को निर्देश दिए गए थे कि फीस समिति की बैठक आयोजित कर बैठक का कार्यवाही विवरण कार्यालय में प्रस्तुत करें। कुछ विद्यालयों के द्वारा कार्यालय में प्रस्तुत कार्यवाही विवरण के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय फीस समिति के समक्ष प्रस्तावित शुल्क कक्षावार, मदवार प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त विद्यालय, विद्यालय फीस समिति के समक्ष कक्षावार, मदवार कुल वार्षिक शुल्क का प्रस्ताव प्रस्तुत करें तथा समिति द्वारा अनुमोदित शुल्क से कार्यालय को अवगत करावें।
बोर्ड परीक्षाओं में राज्य स्तर पर जिले को उल्लेखनीय स्थान दिलाने के उद्देश्य से जिले में ‘‘मिशन 95 प्लस’’ चलाया जा रहा है चूंकि शिक्षा के क्षेत्र में अशासकीय विद्यालयों का महत्वपूर्ण योगदान है अतः जिले में चलाए जा रहे ‘‘मिशन 95 प्लस’’ को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत बच्चों के अध्ययन-अध्यापन, परीक्षा की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जावे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अब फ्रन्टलाईन वर्कर्स को लगेगा कोविड-19 टीका
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज कलेक्टोरेट परिसर के दृष्टि सभाकक्ष मे समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
जिलाधीश ने हाल ही मे गिधवा परसदा पक्षी महोत्सव के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बधाई दी।
कलेक्टर ने गिधवा-परसदा जलाशय मे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश जलसंसाधन विभाग के अधिकरियों को दिए। डीएफओ दुर्ग श्री धम्मशील गणवीर ने बताया कि आगामी बारिश की ऋतु मे वृक्षारोपण कराया जायेगा।
कलेक्टर ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के संबंध मे जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग-महिला एवं बाल विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बाद अब फ्रन्टलाईन वर्कर्स को टीका लगाया जायेगा इनमे पुलिस विभाग, राजस्व, नगरपालिका/नगर पंचायत के स्टाॅप एवं सफाई कामगार शामिल है।
जिलाधीश ने गोधन न्याय योजना के अन्तर्गत गोबर खरीदी की जानकारी ली उपसंचालक कृषि ने बताया कि जिले मे अब तक 85 हजार क्विंटल गोबर खरीदी हुई है। कलेक्टर श्री तायल ने उद्यान विभाग के सहायक संचालक को वर्मी कम्पोष्ट खाद खरीदने के निर्देश दिए। उन्होने मछली पालन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि गौठान समिति मे कार्यरत महिलाओं को मछली पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि उनकी आमदनी मे इजाफा हो।
कलेक्टर ने जनपद पंचायत के सीईओं को निर्देशित किया की वर्तमान एवं पूर्व सरपंचों से शासकीय राशि की बकाया वसूली के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी के जरिए आर.सी.सी. जारी करें। और बकाया वसूली मे प्रगति लायें। जिलाधीश ने खाद्य अधिकारी से अब तक हुए धान खरीदी और उठाव की जानकारी ली और उन्हे जल्द से जल्द समस्त 113 धान खरीदी केन्द्रों से धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिए।
बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, एएसपी विमल कुमार बैस सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : थानखम्हरिया विकास योजना 2031 (प्रारुप) पर छ.ग. नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 17-क (1) के तहत गठित समिति की बैठक जिला कलेक्टोरेट बेमेतरा के दृष्टिसभा कक्ष मे आयोजित की गई जिसमे थानखम्हरिया विकास योजना के प्रारुप पर विचार विमर्श किया गया।
श्री सूर्यभान सिंह ठाकुर संयोजक एवं उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश राजनांदगांव एवं सलाहकार संस्था ‘‘साईं’’ के प्रतिनिधि के द्वारा प्रस्तावित विकास के संबंध मे विस्तारपूर्वक जानकारी मानचित्र सहित प्रदान की गई।
उपस्थित सदस्यों के द्वारा प्रस्तावित विकास योजना पर सहमति व्यक्त कर कुछ अन्य सुझव भी प्रस्तुत किसे जिसमे मुख्य रुप से डायवर्सन के सरलीकरण, अतिक्रमण हटाने तलाबोें का सौंदर्यीकरण खेल मैदान को सुविधा युक्त बनाये जाने तथा वर्तमान मार्गों की चैड़ाई के संबंध मे सुझाव दिए गये। तथा कुछ सदस्यों द्वारा आवश्यकता पड़ने पर पृथक से सुझाव नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय दुर्ग मे प्रेषित किये जाने की जानकारी दी गई।
समिति के सदस्यों के द्वारा प्राथमिक तौर पर विकास योजना को उपयुक्त मानते हुए अनुशंसा की गई। अंत मे समिति के संयोजक श्री सूर्यभान सिंह ठाकुर के द्वारा आभार व्यक्त कर बैठक का समापन किया गया।
बैठक मे अध्यक्ष नगरपंचायत थानखम्हरिया श्रीमती अंजना ठाकुर, श्री मनहरण सिन्हा विधायक प्रतिनिधि, श्री राजेश दीवान सांसद प्रतिनिधि, श्री दिनेश वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा, सरपंच ग्राम कुरदा, दर्री, करमू, टिपनी, उमराव नगर, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, श्री विमल बगवैया प्रभारी संयुक्त संचालक दुर्ग, श्री प्रतीक दीक्षित सहायक संचालक तथा अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का दशम सत्र 22 फरवरी से प्रारंभ होकर 26 मार्च 2021 तक चलेगा। विधानसभा सत्र के दौरान प्राप्त विधानसभा प्रश्नों की जानकारी तत्काल फैक्स एवं विशेष वाहन से भेजनी पड़ती है।
सत्र के दौरान तत्काल कार्यवाही के लिए जिला कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किए है। विधानसभा सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना कलेक्टर की पूर्व अनुमति के किसी भी प्रकार के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे।
विधानसभा प्रश्नों के उत्तर, जानकारी प्रेषित करने हेतु अपने-अपने कार्यालय में नोडल अधिकारी नियुक्त करें तथा नोडल अधिकारी का नाम, फोन नम्बर, मोबाइल नम्बर से जिला कार्यालय को अवगत कराएं।विधानसभा सत्र के दौरान जो भी विधानसभा प्रश्न प्राप्त होता है उसकी जानकारी निर्धारित समय के अंदर भेजे उसके लिए अपने अपने कार्यालय में एक पंजी संधारित करें एवं जानकारी प्राप्त होने से जवाब भेजे जाने तक की संपूर्ण जानकारी इन्द्रांज कराए तथा पंजी हमेशा अद्यतन रखे। विधानसभा प्रश्न भेजे जाने, लंबित रहने, उसकी समयावधि आदि की नोडल अधिकारी प्रतिदिन समीक्षा भी करें।
विधानसभा प्रश्न की जानकारी भेजी जाती है, उस जानकारी की एक प्रति जिला कार्यालय अधीक्षक शाखा को अवश्य भेंजे। विधानसभा प्रश्न का उत्तर भेजते समय पूर्व में उस विषय पर प्रेषित उत्तर एवं जानकारी को अवश्य अध्ययन कर लिया जाएं, ताकि कोई विरोधाभाष या भ्रम नहीं रहे।
कार्यालय प्रमुख अपने अपने कार्यालय में विधानसभा प्रश्नों की जानकारी भेजने एवं प्राप्त करने आदि के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करेंगे तथा अवकाश दिवस में भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर आदेश की प्रति अधीक्षक जिला कार्यालय को भेंजे। ध्यानाकर्षण सूचना का जवाब ध्यानार्षण सूचना प्राप्ति से 24 घंटे के अंदर अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश है।
इस निर्देश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। कार्यालय प्रमुख अपने अपने कार्यालय में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी का फोन नम्बर एवं मोबाईल नम्बर तथा आवास का पूरा पता दर्शाने वाली सूची तैयार कर कार्यालय में रखे ताकि विधानसभा प्रश्न की तामिली, जानकारी प्राप्त करने में सुविधा हो।
विधानसभा ड्यूटी एवं विधानसभा प्रश्नों का उत्तर बनाने आदि में विलंब या लापरवाही करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध अनुशात्मक कार्यवाही की जाएगी। विधानसभा सत्र हेतु श्रीमती ज्योति सिंह को संयुक्त कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिले से निर्यात को प्रोत्साहित करने हेतु उद्योग विभाग द्वारा एक्सपोर्ट एक्शन प्लान तैयार किया गया है, जिसपर चर्चा हेतु जिला निर्यात संवर्धन समिति की बैठक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता में विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर ने जिले से निर्यात की वर्तमान स्थिति तथा सम्भावनाओं की जानकारी ली। महाप्रबंधक के. एस. मीणा ने बताया कि जिले से चांवल व काॅटन का निर्यात किया जा रहा है, परंतु इनकी संख्या बहुत कम है। अतः बैठक का उद्देश्य जिले से सीधे निर्यात को बढ़ावा देने हेतु उद्यमियों को प्रोत्साहित करना तथा निर्यात की प्रक्रिया से अवगत कराना है।
साथ ही महाप्रबंधक द्वारा दाल, कोदो, हल्दी, मसाले व हैंडीक्राफ्ट आदि में निर्यात की संभावनाओं से अवगत कराया गया। बैठक में उद्योग विभाग के उपसंचालक, संजय गजघाटे ने औद्योगिक नीति 2019-24 में निर्यात करने वाले नवीन उद्योगों को इकाई स्थल से निर्यात स्थल तक लगने वाले भाड़े में अधिकतम 20 लाख रू. सलाना अनुदान की जानकारी दी।
सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम विकास संस्थान, रायपुर के संयुक्त संचालक ने निर्यात सेल के गठन की जानकारी दी, जहां से उद्यमियों द्वारा निर्यात प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है। महानिदेशक, विदेश व्यापार कार्यालय, नागपुर के अधिकारियों ने केन्द्र सरकार की योजनाओं तथा निर्यात प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में उपस्थित उपसंचालक कृषि, सहायक संचालक उद्यानिकी, कृषि महाविद्यालय साजा डीन द्वारा जिले से निर्यात की संभावनाओं पर चर्चा की गई। जिले के श्री शांति इण्डस्ट्रीज व अग्रसेन एग्रो के उद्योगपतियों ने निर्यात के संबंध में अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया तथा निर्यात की प्रक्रिया आसान करने व निर्यात करने वाले स्थापित उद्योगों को भी केन्द्र व राज्य द्वारा छूट, अनुदान व रियायतों से लाभान्वित करने की मांग की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : थानखम्हरिया विकास योजना 2031 (प्रारुप) तैयार किए जाने हेतु छ.ग. नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 17-क (1) के तहत गठित समिति की बैठक मंगलवार 09 फरवरी 2021 को दोपहर 12ः00 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष बेमेतरा मे आयोजित होगी।


































.jpeg)