- बेमेतरा : प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों पर आधारित विकास फोटो प्रदर्शनी जिला कलेक्टोरेट परिसर बेमेतरा में आयोजित की गई थी।
प्रदर्शनी में राज्य सरकार के पिछले दो वर्षों में किये गये विकास कार्यों, उपलब्धियों, कार्यक्रमों और नीतियों का फोटो के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। विकास प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में युवा और ग्रामीणजनों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को जानने के लिए बड़ी संख्या में जिले के नागरिक कलेक्टोरेट परिसर आकर अवलोकन किये।जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़, सलधा निवासी एवं ग्राम पटेल राजेन्द्र कुमार तिवारी, लोक सेवा केन्द्र आये विनोद कुमार साहू, धनराज साहू एवं श्रीमती विनिता साहू ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सरकार की योजनाओं की भूरी-भूरी सराहना की।
जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस फोटो प्रदर्शनी में राज्य सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को फोटो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।प्रदर्शनी में बिजली बिल हाफ योजना, सार्वभौम पीडीएस, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, सुराजी गांव योजना, लाॅकडाउन मे मनरेगा बना रोजगार का सबसे बढ़ा साधन, साफ पेयजल की आपूर्ति हमारा लक्ष्य, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ योजना, गोधन न्याय योजना, 2500 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, गौठान, उद्यानिकी सहित विभिन्न योजनाओं पर आधारित आकर्षक फोटो को प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा आयोजन स्थल पर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पांपलेट और लघु पुस्तिकाओं का भी निशुल्क वितरण भी किया गया। - बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज बेमेतरा स्थित शासकीय शिवलाल राठी इंग्लिश स्कूल पहुंचकर महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की याद मे बनाये गये, गणित लैब का शुभारंभ किया।इसके अलावा कलेक्टर ने स्कूल मे चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी प्राचार्य राठी इंग्लिश स्कूल सुदेशा चटर्जी उपस्थित थे।
- जिले मे अब तक 2 लाख 17 हजार 264 मीट्रिक टन धान का उपार्जन
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज बेरला विकासखण्ड के ग्राम सलधा, पतोरा स्थित धान उपार्जन केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिले मे 102 सहकारी समिति के अन्तर्गत 113 खरीदी केन्द्र बनाये गये है।
कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रांे मे पर्याप्त बारदाना की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को धान उपार्जन मे किसी तरह की दिक्कत न होने पाये।उन्होने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि उपार्जित धान की राशि किसानों की बैंक खाते मे अंतरित हो। कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों मे डनेज सिस्टम विद्युत व्यवस्था, बेमौसम बारिश से बचने एवं सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के भी निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री तायल ने कल धान उपार्जन केन्द्र नांदघाट का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। राज्य शासन द्वारा पिछले 01 दिसम्बर से प्रारंभ की गई है जो आगामी 31 जनवरी 2021 तक जारी रहेगी।किसानांे से धान खरीदी शासकीय अवकाश को छोड़कर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक होगी। आज मंगलवार 22 दिसम्बर तक 2 लाख 17 हजार 264 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है। - बेमेतरा : राज्य शासन की फलैगशिप योजना नरवा गरवा घुरूवा अउ बाडी के अंतर्गत साजा विकासखण्ड के ग्राम पंचयात टिपनी में आदर्श गौठान का निर्माण किया गया है, साथ ही गौठान मे वर्मी बेड स्थापित कराया वर्मी बेठ में वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिये माॅ महामाया महिला स्व सहायता समूह का गठन कृषि विभाग की एक्सटेंशन रिफार्म आत्मा योजनांतर्गत पंजीकृत किया गया है।
शुरूवात में महिला समूहों को वर्मी कम्पोस्ट के विषय में जानकारी नही थी फलस्वरूप कृषि एवं जैव प्रोद्योगिकी विभाग की एक्सटेंशन रिफार्म आत्मा योजनांतर्गत श्री जितेन्द्र कुमार ठाकुर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, श्री बलंवत डडसेना ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री लुकेश सेन सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं उद्यान विभाग व कृषि विज्ञान केन्द्र के सयुक्तत्वाधान में महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें वर्मी खाद बनानें की विधी एवं उससे होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया जिससे महिलाओं की रूचि इस विषय में बडी और उन्होने रूची लेकर मेहनत किया और अनकी मेहनत रंग लाई आज इसी मेहनत का परिणाम है कि 30 क्विं. वर्मी खाद जिसे विभाग को बेचकर 45 हजार रूपये आमदानी प्राप्त हुआ एवं साथ ही गौठान में उपलब्ध गोबर खाद को बेस्ड डीकम्पोसर से उपचारित कर चार टेªक्टर गोबर खाद तैयार कर 13 हजार रूपये की आमदानी प्राप्त किया गया। राशि का भगतान प्राप्त होते हि महिलाओं मे काफी प्रसन्नता थी ।
छ.ग. शासन की इस महती योजना से ना कि सिर्फ महिलाओं को फायदा हो रहा है बल्कि जिले के किसानों को सही समय पर जैविक खाद उपलब्ध हो रहा है इस योजना से जैविक खेती को भी पूरा बढावा मिल रहा है लाॅकडाऊन में छ.ग. शासन की दूरगामी सोच से इस संकंट की घडी में कोविड-19 समय में भी सुराजी गांव योजना संजीवनी की तरह काम कर रही है। - बेमेतरा : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण से पूरा देश एवं विदेश प्रभावित है। इससे बचने के लिए हरसंभव उपाय किये जा रहे है।बेमेतरा जिले मे 89 वर्षीय सीनियर सिटीजन ने कोरोना वायरस को किया परास्त सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री रामकुमार शर्मा उम्र 89 वर्ष ने 5 दिसम्बर 2020 को कोविड-19 एंटीजन टेस्ट बेमेतरा में कराया।
जिसमें पॉजिटिव पाए जाने उपरांत उन्हें कोविड केयर सेन्टर बेमेतरा मे इलाज के लिए भर्ती किया गया। लगातार चिकित्सकीय देखरेख में नियमों का पालन करते हुए इलाज चला व 14 दिसम्बर 2020 को इलाज उपरांत नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया।वो अभी पूर्णतः स्वास्थ्य है। इस उम्र में कोविड-19 को शिकस्त देना उनके व चिकित्सको जिसने इलाज किया बेमेतरा कोविड केयर सेन्टर का उपलब्धि है। - बेमेतरा : राज्य आपदा मोचन निधि (व्यवसायिक मद) से बेमेतरा जिले में कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम, नियंत्रण एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मानव संशाधन की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए, Microbiologist, Staff Nurse, Lab Technician, Data Entry Operator, Cleaner (स्वच्छता कर्मी) Ward Boy, Ward Aya के रूप में सेवायें आगामी 03 माह तक पूर्णतः अस्थाई रूप से लेने हेतु ‘‘वाक-इन-इन्टरव्यू’’ के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
विभिन्न सेवा संबंधी समस्त जानकारी, नियम व शर्तें एवं आवेदन का प्रारूप बेमेतरा जिले के वेबसाईट www.bemetara.gov.in में प्रकाशन किया गया है। विज्ञापन अनुसार इच्छुक एवं पात्र अभ्यार्थी निर्धारित प्रारूप में नियत तिथि को वांछित दस्तावेजों सहित स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। - बेमेतरा : बेमेतरा जिले में अंग्रेजी माध्यम हेतु चयनित स्वामी आत्मानंद (उत्कृष्ट) विद्यालय देवकर में संविदा नियुक्ति/प्रतिनियुक्ति के लिए छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राचार्य (अंग्रेजी माध्यम) प्रतिनियुक्ति हेतु आरक्षित, व्याख्याता हिन्दी-02 पद, व्याख्याता संस्कृत-01 पद, व्याख्याता अंग्रेजी-02 पद व्याख्याता रसायन (हिन्दी माध्यम) -01 पद, व्याख्याता गणित (हिन्दी माध्यम)-01 पद, व्याख्याता जीवविज्ञान (हिन्दी माध्यम)-01 पद, व्याख्याता भौतिक (हिन्दी माध्यम)-01 पद, व्याख्याता राजनीति शास्त्र (हिन्दी माध्यम)-01 पद, व्याख्याता भूगोल/अर्थशास्त्र (हिन्दी माध्यम)-01 पद, व्याख्याता रसायन (अंग्रेजी माध्यम)-01 पद, व्याख्याता गणित (अंग्रेजी माध्यम)-01 पद, व्याख्याता जीवविज्ञान (अंगे्रजी माध्यम)-01 पद, व्याख्याता भौतिक (अंग्रेजी माध्यम)-01 पद, व्याख्याता सामाजिक अध्ययन (अंग्रेजी माध्यम)-01 पद, व्याख्याता वाणिज्य (अंग्रेजी माध्यम)-02 पद, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक (अंग्रेजी माध्यम)-01 पद, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला (अंग्रेजी माध्यम)-01 पद, शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम)-04 पद, सहायक शिक्षक (अंग्रेजी माध्यम)-05 पद, व्यायाम शिक्षक 01 पद, ग्रंथपाल 01-पद, शिक्षक कम्प्यूटर 01 पद, प्रयोगशाला सहायक-03 पद, सहायक गे्रड-02, 01 पद, सहायक ग्रेड-03, 01 के पदों पर संविदा नियुक्ति/प्रतिनियुक्ति हेतु 12 दिसम्बर 2020 को विज्ञापन जारी किया गया था।
दावा आपत्ति सूची जिला बेमेतरा के शासकीय वेब-साईट में अपलोड किया गया है। अभ्यर्थी द्वारा शासकीय वेब-साईट से दावा आपत्ति सूची डाउनलोड कर देखा जा सकता है।सूची में यदि किसी अभ्यर्थी की त्रुटिपूर्ण जानकारी हो तो कार्यालयीन दिवस एवं समय में जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा के स्थापना कक्ष में 23 दिसम्बर 2020 तक प्रमाणित दस्तावेज सहित दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं, निर्धारित तिथि के पश्चात् दावा आपत्ति के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।अभ्यर्थी दावा आपत्ति करते समय आवेदित पद के माध्यम का उल्लेख अवश्य करें, दावा आपत्ति में आवेदित पद का नाम, स.क्र, पंजीयन क्रमांक, पंजीयन तिथि, एवं शैक्षणिक योग्यता का उल्लेख करना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन विचार योग्य नहीं होगा इसके साथ ही आवेदनों में की गई प्रविष्टियों मंे यदि कोई लिपिकीय त्रुटि हो गई हो तो ऐसी सभी आपत्तियाँ स्वीकार की जावेगी। दावा आपत्ति की उपरोक्त शर्तें सभी पदों के लिए लागू होंगी। - मुख्यमंत्री ने ग्राम सिलघट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय नाथूराम टिकरिहा, स्वर्गीय सुकलाल टिकरिहा एवं समाजसेवी स्वर्गीय गोकुल प्रसाद टिकरिहा की प्रतिमा का किया वर्चुअल अनावरण
ग्राम सिलघट में मंगल भवन की स्वीकृति की घोषणा
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला के ग्राम सिलघट (भिंभौरी) में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री नाथूराम टिकरिहा, स्वर्गीय श्री सुकलाल टिकरिहा एवं समाजसेवी स्वर्गीय श्री गोकुल प्रसाद टिकरिहा की प्रतिमा का अनावरण किया। ग्राम सिलघट में उपस्थित राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हमारे बुजुर्गों हमारी धरोहर और पथ प्रदर्शक हैं। उनका हमारे समाज के साथ-साथ देश के इतिहास में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।ग्राम सिलघट राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से प्रगति शील गांव रहा है। जहां अनेक विभूतियों ने यहां जन्म लिया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री नाथूराम टिकरिहा और स्वर्गीय श्री सुकलाल टिकरिहा ने देश की आजादी की लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इन दोनांे महान विभूतियों ने आचार्य विनोवा भावे के साथ भू-दान आंदोलन में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था। समाजसेवी स्वर्गीय श्री गोकुल प्रसाद टिकरिहा 25 साल तक सरपंच रहे। उन्हांेने भी भू-दान आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। वे हमेशा किसानों और मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहे।मुख्यमंत्री ने धान खरीदी व्यवस्था के संबंध में बताया कि धान खरीदी के लिए राज्य सरकार द्वारा बारदानों की व्यवस्था के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। राईस मिलर्स, पीडीएस और किसानों के पास उपलब्ध बारदानों का उपयोग धान खरीदी में करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम सिलघट में मंगल भवन की स्वीकृति की भी घोषणा की।इस अवसर पर बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, जिला पंचायत बेमेतरा के सदस्य श्री राहुल योगराज टिकरिहा, बेरला जनपद पंचायत की सदस्य कुमारी पूजा टिकरिहा, ग्राम पंचायत सिलघट की सरपंच श्रीमती संध्या टिकरिहा सहित सर्वश्री योगानंद टिकरिहा, आदित्य टिकरिहा समेत टिकरिहा परिवार के सभी सदस्य व ग्राम पंचायत सिलघट के ग्रामीण उपस्थित थे। - बेमेतरा : कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया, बेमेतरा में अनुसूचित जाति योजना अंतर्गत दिये जा रहे मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का आज समापन हुआ।अखिल भारतीय मशरूम अनुसंधान परियोजना द्वारा संचालित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अब तक 20 महिला समूहों ने प्रायोगिक मशरूम उत्पादन का तरिका सीखा।इसमें महिलाओं को मशरूम से मिलने वाले पोषक तत्वों की जानकारी के आलावा उससे अन्य उत्पाद जैसे मशरूम अचार, बड़ी, पुलाव, स्नैक्स बनाने तथा उसके परिक्षण के तरीके भी सीखे। मशरूम में पाए जाने वाले तत्व शरीर की स्वरक्षा प्रणाली को मजबूत करते है एवं इसका उत्पादन करके आत्मनिर्भर बना जा सकता है।
इस तरह बेरला ब्लाक की 10 महिला समूहों को लक्ष्य में रखकर दिये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में अबतक 20 महिला समूहों ने प्रशिक्षण लिया। इस कार्यक्रम के समापन में डाॅ. सी. एस. शुक्ला, प्रमुख वैज्ञानिक, कृषि महाविद्यालय, रायपुर के अलावा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया, बेमेतरा के अधिष्ठाता डाॅ. के.पी. वर्मा, सहायक प्राध्यापक डाॅ. टी.डी. साहू, डाॅ. यू.के. धु्रव, श्री संजीव मलैया, डाॅ. प्रीती पैंकरा एवं डाॅ. भारती बघेल सम्मिलित रहे। - बेमेतरा : लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा शिक्षक संवर्ग के विभिन्न पदो पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था, जो 10 मार्च 2019 को समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ था। इस विज्ञापन के संबंध में विस्तृत विवरण की जानकारी cgvyapam.choice.gov.in जारी किये गये थे।
शिक्षक पद हेतु संभाग की प्राथमिकता का क्रम तथा सहायक शिक्षक पद हेतु जिले की प्राथमिकता का क्रम अभ्यर्थियों से आमंत्रित किये जाते है। अभ्यर्थी http://www.eduportal.cg.nic.in वेबसाईट पर शिक्षक (सभी विषय) 16 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2020, सहायक शिक्षक (सभी विषय) 19 दिसम्बर 2020 से 31 दिसम्बर 2020 एवं सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) 21 दिसम्बर 2020 से 2 जनवरी 2021 तक आॅनलाईन प्राथमिकता भर सकते है।
पोर्टल में रजिस्ट्रेशन/प्रोफाइल बनानी होगी। इसके लिए वेबपेज में दिये गये क्रिएट प्रोफाईल में अपना प्रोफाइल बनानी होगी। लिंक पर क्लिक करने के बाद अभ्यर्थियों को नीचे प्रदर्शित वेबपेज में व्यापम द्वारा उस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं रोल नम्बर की एण्ट्री करनी होगी, इसके बाद वेबपेज मे दिये गये वैरिफिकेशन कोड को नीचे दिये स्थान पर डालना होगा।
इसके पश्चात नीचे दिये गये सबमिट बटन पर क्लिक करना है, भरे गए रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं रोल नम्बर के आधार पर सिस्टम द्वारा व्यापम की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के द्वारा प्रविष्ट की गयी जानकारी प्रदर्शित की जाएगी, प्रदर्शित जानकारी की जांच करना है।
पोर्टल में अभ्यर्थी अपना सक्रिय मोबाइल नम्बर प्रविष्ट करेेंगे एवं इस पोर्टल के लिए एक नया पासवर्ड का निर्माण करेंगे। पासवर्ड निर्माण करने सम्बधी नियम वेबपेज पर दिये गए है। वेबपेज पर दिये गये जानकारी प्रविष्ट कर नीचे दिये गये सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। इस प्रकार से पोर्टल में आगे की प्रक्रिया पूर्ण कर फाईनलीय सबमिट करना चाहते है तो कन्फर्म बटन पर क्लिक करके अभ्यर्थी अपनी प्राथमिकता का प्रिंट आउट निकाल सकते है।
जिला बेमेतरा हेतु प्राथमिकता तय करने वाले अभ्यर्थी तकनीकि जानकारी के लिए अश्वन कुमार कुर्रे, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा मोबाइल नम्बर 8109251769 से कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर या दूरभाष से सम्पर्क कर सकते है। - बेमेतरा : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का सफल क्रियान्वयन तो विगत कई वर्षों से हो रहा है एवं इसकी सफलता की कहानियां भी समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहती है।इसी क्रम में जनपद पंचायत साजा, जिला बेमेतरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बुधवारा में हितग्राही द्वारा अपने व्यक्तिगत भूमि पर शासन के शीर्ष प्राथमिकता क्रम में से चयनित कार्य निजी डबरी निर्माण कार्य कराई गई है जो कि अन्य किसानों एवं ग्रामीणों के लिए प्रेरणा का विषय है।
हितग्राही श्री खेलन पिता इंदल को निजी भूमि पर डबरी निर्माण कार्य के लिए राशि रु 7.06 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई। हितग्राही द्वारा लगभग 0.75 एकड़ भूमि पर जिसमें पूर्व में परंपरागत फसल धान की खेती की जाती थी, स्थल का चयन कर मत्स्य पालन के उद्देश्य से डबरी निर्माण कार्य कराया गया।
इस कार्य से ना केवल ग्राम पंचायत के पंजीकृत परिवारों को रोजगार प्राप्त हुआ वरन तालाब के पार में सब्जी एवं अरहर की खेती की जा कर पूर्व अनुसार आय सृजित की गई। साथ ही हितग्राही द्वारा मत्स्य पालन से लगभग 4 लाख रुपए का लाभ संभावित है श्री खेलन पिता इंदल द्वारा महात्मा गांधी नरेगा से संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ समीपस्थ ग्राम में मत्स्य पालन को देखकर प्रेरणा प्राप्त की गई।
हितग्राही का मुख्य व्यवसाय खेती किसानी होने के बावजूद मत्स्य पालन हेतु अपने व्यक्तिगत भूमि पर निजी डबरी बनाए जाने का एक साहसिक निर्णय लिया गया, जिसका प्रतिफल उनको आज प्राप्त हो रहा है उनसे प्रेरणा प्राप्त कर ग्राम पंचायत के ही अन्य किसानों द्वारा भी महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत डबरी निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।
मछली पालन की जा रही है, हितग्राही द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत कराए गए इस कार्य के लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित की गई एवं आसपास के ग्रामीणों को भी इस योजना से जुड़ कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु संदेश प्रसारित किया गया। हितग्राही श्री खेलन द्वारा बताया गया कि परंपरागत खेती से हटकर अलग करने की चाहत एवं शासकीय योजना से होने वाले त्वरित लाभ ने उन्हें इस कार्य को करने के लिए प्रेरित किया।
कार्य के निरीक्षण एवं प्रेरणा हेतु जनपद पंचायत साजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री क्रांति ध्रुव, कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कश्यप, तकनीकी सहायक वेदांत चंद्राकर एवं ग्राम पंचायत बुधवारा के रोजगार सहायक कार्य स्थल पर उपस्थित हुए एवं हितग्राही द्वारा योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन की कहानी का भौतिक सत्यापन भी किया गया एवं क्षेत्र के अन्य हितग्राही जोकि योजना का लाभ लेने के उत्सुक हो उनसे भी अपील किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में व्यक्तिगत भूमि पर निजी डबरी निर्माण का लाभ महात्मा गांधी नरेगा से प्राप्त करें जो कि सर्वथा निशुल्क है एवं सिंचाई के साथ-साथ भूजल स्तर में वृद्धि एवं स्थाई रोजगार का मुख्य साधन हो सकता है। योजना के बारे में अधिक जानकारी संबंधित ग्राम पंचायत के साथ- साथ जनपद पंचायत कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। - बेमेतरा : जिले के जनपद पंचायत साजा क्षेत्र में शासन की फ्लैगशिप योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के क्रियान्वयन का निरीक्षण हेतु कलेक्टर बेमेतरा द्वारा आज गुरुवार को ग्राम पंचायत बेलगांव एवं ग्राम पंचायत ठेलका का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधियों एवं उनके द्वारा निर्मित उत्पाद का अवलोकन कर समूह की महिलाओं को गतिविधियों में निरंतरता लाने कलेक्टर द्वारा प्रोत्साहित किया गया।स्व-सहायत समूह की महिलाओं द्वारा भी कलेक्टर का आत्मीयता के साथ स्वागत करते हुए संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
ग्राम पंचायत ठेलका में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा साबुन निर्माण, धूप, अगरबत्ती, सेनेट्रीपेड निर्माण, बोरी निर्माण एवं बाड़ी विकास कार्य आदि का अवलोकन कराया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बेलगांव की महिलाओं द्वारा बाड़ी विकास एवं खाद निर्माण की विस्तृत जानकारी रखी गई।
जनपद पंचायत साजा अंतर्गत 28 गोठानों में वर्तमान में गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी प्रारंभ है योजना प्रारंभ से अब तक लगभग 13750 क्विंटल गोबर की खरीदी की जा चुकी है एवं खरीदे गए गोबर से लगभग 65 स्वयं सहायता समूह की 710 महिलाओं को जोड़ा जाकर विभिन्न आर्थिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।
खरीदे गये गोबर से लगभग 490 क्विंटल खाद तैयार किया जा कर लगभग 100 क्विंटल खाद की बिक्री सहकारी समिति के माध्यम से की जा चुकी हैं। गोबर खरीदी से गोबर विक्रेताओं में काफी उत्साह हैं एवं अतिरिक्त अर्जित आय से विभिन्न आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे हैं, जिससे उनके जीवन स्तर सुधार आ रहा हैं। ग्राम पंचायत ओड़िया के ग्राम-बनियाडीह निवासी श्रीमती संतोषी साहू द्वारा 4-5 क्विंटल गोबर की प्रतिदिन बिक्री कर लगभग 1000.00 रूपये की आय प्रतिदिवस लाभ ली जा रही हैं एवं अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं। संतोषी साहू द्वारा अब तक 1.20 लाख रूपये की गोबर से आय प्राप्त की जा चुकी हैं।
कलेक्टर बेमेतरा के भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा, श्रीमती रीता यादव, डाॅ. आशुतोष चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) साजा, सुश्री क्रांति ध्रुव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा, श्री अरविन्द कश्यप, कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत साजा, श्री हंसराज साहू, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग साजा, वरिष्ठ कृषि विकास विभाग अधिकारी, श्रीमती कविता चन्द्राकर, तकनीकी सहायक जनपद पंचायत साजा, गौठान समिति के अध्यक्ष/सदस्य, सरपंच/पंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं समुह की महिलाये आदि ग्रामवासी व कार्यकर्ता व सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। - बेमेतरा : राज्य सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना लाॅकडाउन के समय बेमेतरा जिले के लघु-सीमांत किसानों को आर्थिक संबल दे रही है। जिले के बेरला विकासखण्ड के सुदुरवर्ती ग्राम सिंगदेही के किसान श्री चंदूलाल साहू को इस योजना के तहत गत वर्ष उनके खाते मे तीन किश्त मिलाकर लगभग 30 हजार रु. की राशि जमा हुई है।
बीते खरीफ सीजन 2019-20 मे धान उपार्जन केन्द्र-सरदा मे उन्होने अपना धान बेचा था जिसके तहत उनके बैंक खाते मे अन्तरण राशि प्राप्त हुई है। मंझाले किसान चंदूलाल ने छ.ग. के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि लाॅकडाउन के इस संकट कें घड़ी मे प्रदेश सरकार ने सही समय पर बैंक खाते मे पैसे दिए है।
जून-जुलाई मे खेती-बाड़ी का काम शुरु हो जाता है, और किसानों को खेती-बाड़ी के लिए खाद-बीज की जरुरत होती है, ऐसे समय मे पैसे आने से उनको अपने खेतों के लिए उन्नत बीज एवं खाद् खरीदने मे आसानी हुई। उन्होने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानो की समस्यांओं को समझा और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानो के खातों मे धान उपार्जन की राशि अंतरित की गई जिससे किसानों को अर्थिक रुप से मदद् मिली है। - बेमेतरा : जिले मे चालू सीजन के दौरान 102 सहाकारी समितियों के अन्तर्गत 113 धान उपार्जन केन्द्रों मे धान के आवक मे लगातार वृद्धि हो रही है।सहकारिता विभाग के उप पंजीयक ने बताय कि जिले मे आज गुरुवार तक एक लाख 83 हजार 745 मीट्रिक टन धान का उपार्जन समर्थन मूल्य पर की गई है। किसानों से धान की खरीदी शासकीस अवकास को छोड़कर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक होगी।
- बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे कोविड-19 के प्रस्तावित टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध मे बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी परस्पर समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय महत्व इस कार्यक्रम को सफल बनायें।
जिले के मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सातीश शर्मा ने बताया कि जिले 24 स्वास्थ्य केन्द्रों को कोल्ड चेन शीत गृह के रुप मे चिन्हांकित किया गया है। जिला स्तर पर डिप्टी कलेक्टर रैंक के एक अधिकारी को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया। कोविड-19 से बचाव हेतु निकट भविष्य मे व्यापक स्तर पर टीके लगाये जाने की संभावना है।
नवीन वैक्सीन उपलब्ध होने पर टीकाकरण कार्य के प्रारंभ के पूर्व तैयारी हेतु निम्नलिखित कार्य किया जाना आवश्यक है इनमें समस्त शासकीय एवं नीजि संस्थाओं मे कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का डाटाबेस तैयार कर सीवीबीएमएस मे अद्यतन किया जाना, कोल्ड चेन शीत श्रृंखला, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन प्रणाली का सुदृढ़ीकरण एवं एईएफआई प्रकरणों के प्रबंधन हेतु तैयारी शामिल है।
कलेक्टर के अध्यक्षता मे जिला टास्कफोर्स समिति एवं अनुविभाग स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता मे टास्कफोर्स समिति गठित की जायेगी। कोविड-19 टीकाकरण के बेहतर समन्वय हेतु जिला सतर पर कन्ट्रोल रुम की स्थापना की जायेगी। समस्त कोल्ड चेन प्वाईंट मे जनरेटर आदि की व्यवस्था कर विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। - बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे कृषि, उद्यानिकी एवं जनपद पंचायत के सीईओ की बैठक लेकर जिले मे संचालित सुराजी गांव योजना के क्रियान्वयन के संबंध मे बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि गौठान को आजीविका ठौर के रुप मे विकसित करें।
महिला स्व-सहायता समूहों को गौठान गतिविधियों से जोड़कर उनकी आमदनी मे ईजाफा करें। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने कहा कि राज्य शासन द्वारा वर्मी कम्पोष्ट खाद की कीमत 8 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए प्रतिकिलो ग्राम कर दी गई है। उप संचालक कृषि श्री एम.डी.मानकर ने केंचुआ खाद निर्माण के संबंध मे तकनीकी जानकारी दी।
कृषि विभाग को गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन मे सक्रिय एवं नियमित भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया, साथ ही गौठान से उत्पादित वर्मी खाद को आवश्यकता नुसार क्रय करने हेतु भी सुझाव दिये गये। कलेक्टर ने उद्यान विभाग के सहायक संचालक को बाड़ी विकास योजना का अधिक से अधिक विस्तार करने के निर्देश दिए।
भू-जल संवर्धन के लिए नाला बंधान के संबंध मे भी चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। बैठक मे सहायक संचालक उद्यान हितेन्द्र मेश्राम, जनपद पंचायत सीईओ साजा- कुमारी कांति धु्रव, बेरला-सीपी मनहर, नवागढ़-नरपत साहू उपस्थित थे। - बेमेतरा : राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) परिसर बेमेतरा में विकास और निर्माण कार्यो पर आधारित दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाया गया। यह प्रदर्शनी जनसंपर्क द्वारा लगाई गयी है।
अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान सहित आम नागरिको ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकास और निर्माण कार्यो पर आधारित दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी दो साल की उपलब्धि को दर्शा रहा है।
उन्होने विकास पर आधारित फोटो प्रदर्शनी के सुंदर और आकर्षक प्रदर्शन के लिए जनसंपर्क विभाग को शुभकामनाएं दी। प्रदर्शनी आम जनता के अवलोकन के लिए मंगलवार 22 दिसम्बर तक खुली रहेगी।रंगीन छायाचित्रों के संयोजन से राज्य में मुख्यमंत्री डाॅ. भूपेश बघेल के नेतृत्व में पिछले दो सालों में हुए विकास कार्यों को खूबसूरत तरीके से प्रदर्शित किया गया है।विकास कार्यों एवं उपलब्धियों की तथ्यात्मक जानकारी समेटे प्रदर्शनी शुरू के दिन से ही आगन्तुकों के आकर्षण का केन्द्र बन गई है। - बेमेतरा : छत्तीसगढ़ आबकारी देशी/विदेशी मदिरा व्यवस्थापन नियम के तहत शुक्रवार 18 दिसम्बर 2020 ”गुरू घासीदास जयंती“ के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने उक्त तिथि को जिले में स्थित समस्त देशी/विदेशी मदिरा सी.एस.-2 (घघ) एवं एफ.एल.-1 (घघ) एवं मद्य भंडारण भाण्डागार को पूर्णरूप से बंद रखने निर्देशित किया है
। उन्होंने जिले के संभावित अवैध मदिरा अड्डों पर सतत् निगरानी एवं नियंत्रण रखकर मादक पदार्थाें की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित रखने के भी निर्देश दिए है।कलेक्टर ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए प्रशासनिक सुविधा अनुसार आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आरक्षकों की ड्यूटी लगाने कहा हैं। शुष्क दिवस पर मादक पदार्थ की बिक्री की शिकायत प्राप्त होने पर उत्तरदायित्व का निर्धारण कर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। - बेमेतरा : जवाहर नवोदय विद्यालय खिलोरा,जिला बेमेतरा ,के प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी सिंग ने बताया कक्षा 6 में प्रवेश हेतु सत्र 2021 के लिए आन लाइन पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 थी, जिसे अब बढ़ाकर 29 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी गयी है, साथ ही भरे गए आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार हेतु आन लाइन दिनाँक 30,31 दिसंबर को वेब साइट में जाकर सुधार कार्य पूर्ण किया जा सकता है,तारीख बढ़ने से जिले के समस्त पालकों ने हर्ष है, जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा शानिवार 10 अप्रैल 2021 को प्रातः 11.30 से आयोजित की जाएगी।
जिले के सभी पालक जिनके पाल्य कक्षा 5 वी में इस सत्र 20-21 में अध्य्यनरत है ओर उनकी जन्म तिथि 01 मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के मध्य है, ऐसे पालक अपने पाल्य का आवेदन पत्र भर सकते है,नवोदय के आधिकारिक वेब साइट में जाकर www.navodaya.gov.in सर्टिफिकेट डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर छात्र ओर पालक के हस्ताक्षर के साथ छात्र का नवीन पासपोर्ट फोटो चस्पा कर इसे किसी भी चॉइस सेन्टर में भरा जा सकता है। इसके अतिरिक्त अन्य जानकारी के लिए विद्यालय हेल्प लाइन नंबर 9993795103, 9425541337, 6263130773 मे कार्यालय समय 10 बजे से 5 बजे के मध्य संपर्क किया जा सकता है -
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मे प्रदेश सरकार ने दो साल के भीतर जन-जन की आशाओं, आकांक्षाओं को पूरा करने की चुनौतियों का बखूबी सामना करते हुए प्रदेश की जनता का दिल जीता है, और जनता को स्वच्छ और पारदर्शी प्रशासन देने की पहल की है। प्रदेश सरकार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ जनभागीदारी युक्त समृद्ध गांव के सपने को पूरा करने के लिए संकल्पित है।
इन दो वर्षो मे लोकसभा चुनाव, नगर पलिका एवं पंचायत चुनाव के बाद मार्च 2020 से कोरोना कोविड-19 का संक्रमण से गुजरने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता की भलाई के लिए अनेक कल्याणकारी कदम उठाये गये हंै। बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के सेवा जतन सरोकार छत्तीसगढ़ सरकार थीम पर कार्य कर रही है ।
मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व मे दो साल के भीतर कई अभिनव योजनाओं पर अमल हुआ। समाज के हर वर्ग की तरक्की और खुशहाली के लिए कार्य किये गये। सरकार की विकास परख एवं कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं के क्रियान्वयन से लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। राज्य सरकार प्रदेश की जनता की अपेक्षाओं-जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सतत् क्रियाशील है।राज्य सरकार ने सिंचाई सड़कें, और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के लिए जहां ठोस पहल की है वहीं राज्य के कल्याणकारी स्वरुप को और अधिक व्यापक स्वरुप प्रदान करने का प्रयास किया गया है। छत्तीसगढ़ का गौरवशाली अतीत, समृद्ध विरासत, प्राकृतिक खनिज संसाधन और प्रतिभा संपन्न मानव कार्य कुशलता से लबरेज यह प्रदेश संभावनाओं का प्रदेश बन गया है। मुख्यमंत्री का मानना है कि छत्तीसगढ़ मे किसानों को आगे बढ़ाकर मजबूत व आर्थिक रुप से सक्षम बनाकर ही राज्य को खुशहाल बनाया जा सकता है।
गांव की खुशहाली मे ही देश की खुशहाली समाहित है। दो वर्ष पहले 17 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही किसानों से 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी के अपने वायदे को पूरा किया। वर्षों से लंबित 17 लाख 82 हजार किसानों का 8 हजार 755 करोड़ रुपय का कृषि ऋण और 244 करोड़ रुपये का सिंचाई कर माफ किया। बस्तर मे एक निजी उद्योग लगाने के नाम पर जमीन अधिग्रहण किया गया था। बस्तर जिले मे किसानों की 1764 हेक्टेयर अधिग्रहित भूमि वापस होने से आदिवासी बहुल अंचल के किसान अब इसका उपयोग करने लगे हैं।
गोधन न्याय योजना ने देश का ध्यान आकर्षित किया है, और देश भर मे प्रशंसा बटोरी है। यह योजना गोबर संग्राहको के लिए खुशियां लेकर आई है। जिस गोबर को पहले यूँ ही कचरे के ढेर मे फेंक दिया जाता था, उसे अब दो रुपये प्रति किलो की दर से गोबर बेचकर लाभ कमाने का अवसर प्राप्त हुआ है।जल संवर्धन, पशु संवर्धन, मृदा स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधन के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया जीवन देने के लिए हमारी सरकार द्वारा सुराजी गांव योजना के तहत छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी के संरंक्षण एवं संवर्धन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
तंेदु पत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 25 सौ रुपये से बढ़ाकर 4 हजार रुपए मानक बोरा कर दिया गया है। राम वन गमन परिपथ प्र्यटन सर्किट के तहत 75 स्थानों का चयन प्रथम चरण मे 9 स्थानों मे- सीतामढ़ी-हरचैका, रामगढ़, शिवरीनारायण, तुरतुरिया, चंदखुरी, राजिम, सिहावा, सप्तऋषि आश्रम, जगदलपुर एवं रामाराम के विकास और सौदर्यीकरण कि लिए 137 करोड़ 45 लाख रुपए की कार्ययोजना पर काम शुरु। राज्य के प्रत्येक विकासखण्डों मे फूडपार्क की स्थापना की जा रही है। 1 मार्च 2019 से उपभोक्ताओं को हाॅफ बिजली बिल की सुविधा, योजना शुरु हाने से अब तक 38 लाख 42 हजार उपभोक्ताओं को 1336 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई है। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत नागरिकों की सरकार तक चैबीसों घण्टे सातो दिन पहुंच। 126 से अधिक नागरीक सेवाएं निर्धारित समय सीमा मे तय।
कोरोना संक्रमण काल मे लाॅकडाउन के दौरान भी प्रदेश के मुख्यमंत्री गरीबों के मसीहा बने। उन्हाने इस संकटकाल मे राशन कार्डधारियों सहित प्रवासी मजदूर परिवारों के लिए खाद्यान्न की व्यवस्था कराई। देश के विभिन्न भागों से लौटे करीब 7 लाख श्रमिको के लिए 21 हजार क्वारेंटाइन सेन्टर बनाये गये। इन सेन्टरों मे निःशुल्क आवास भोजन और स्वास्थ्य जांच के साथ सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई गई। - बेमेतरा : बाल श्रमिक/अपशिष्ट संग्राहक/भिक्षावृत्ती में लिप्त बच्चों की दुर्दशा गंभीर चिंता का विषय है। ऐसे बच्चे अपनी उत्तरजीविता, भोजन, पानी, वस्त्र, आश्रय एवं संरक्षण हेतु प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के संघर्षो एवं चुनौतियों का सामना करते है। इन बच्चों के आर्थिक, लैंगिक एवं अन्य प्रकार के शोषण के षिकार होने का गंभीर खतरा होता है।
किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 2(14)(पप) के अनुसार ऐसे बालक जिसके बारे में पाया जाता है कि उसने तत्समय प्रवृत्त श्रम विधियों का उल्लंघन किया है या पथ पर भीख मांगते या वहां रहते पाया जाता है का देखरेख एवं संरक्षण का जरूरतमंद बालक माना गया है तथा बालक कल्याण समिति के माध्यम से उनके पुनर्वास एवं समाज में एकीकरण का प्रावधान किया गया है।
बाल श्रमिक/अपशिष्ट संग्राहक/भिक्षावृŸिा में लिप्त बच्चों की पहचान हेतु सर्वेक्षण एवं रेस्क्यू हेतु 15 दिसम्बर 2020 से 15 जनवरी 2021 तक चलाये जाने वाले सघन अभियान का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में किया गया।
जिसके तहत् गठित रेस्क्यू टीम द्वारा बेमेतरा शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों मे भ्रमण किया जाकर उपरोक्त तरह के बालकों के तलाश, चिन्हांकन किया गया। इस दल में जिला बाल संरक्षण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी (संस्थागत देखरेख), सामाजिक कार्यकर्ता, आऊटरीच वर्कर, श्रम निरीक्षक, चाईल्ड लाईन बेमेतरा केन्द्र समन्वयक एवं टीम मेबर उपस्थित रहें। - बेमेतरा : चार दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण तकनीक में आज ग्राम पंचायत कुमही से 09 स्वसहायता समूह, रामपुर से 01 स्वसहायता समूह से पदाधिकारी एवं सदस्य प्रशिक्षण में शामिल हुए। इस प्रशिक्षण में स्वयं करके सिखने की पद्वति से इनको प्रशिक्षण दिया गया।
यह प्रशिक्षण बेरला ब्लाक को मशरूम बाहुल्य उत्पादक ब्लाक में विकसित करने के लिए वृहद रूप में दिया जा रहा है। स्वसहायता समूहों के महिलाओं केा समन्वित पोषण बाड़ी के विकास के लिए भी प्रशिक्षित किया गया जिससे महिलाओं केा प्रतिदिन कम से कम 500 से 1000 रूपये की आमदनी हो सके।
इन महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान घर में मशरूम उत्पादन की शुरूआत करने के लिए आधा किलो मशरूम व थैली मुफ्त में दिया गया है। साथ ही आज मशरूम से पकोडे़ तैयार करने का भी प्रशिक्षण दिया गया।इस मशरूम प्रशिक्षण को कृषि महाविद्यालय, रायपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. हरविदंर सिंग ने विशेष रूप से संचालित किया। यह पूरा प्रशिक्षण कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेमेतरा के अधिष्ठाता, डाॅ. के. पी. वर्मा के देख-रेख में सम्पन्न हो रहा है। - बेमेतरा : राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास वाणिज्यिककर (पंजीयन एवं मुद्रांक) विभाग के संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मण्डावी ने आज जिला मुख्यालय बेमेतरा मे प्रेसवार्ता को संबोधित किया। श्री मण्डावी ने पत्रकारवार्ता मे बताया कि प्रदेश की जनता से किये गये वादे पर हमारी सरकार ने पहले ही दिन से अमल किया है।
शपथ ग्रहण के तत्काल बाद ही किसानों की कर्जमाफी और 25 सौ रुपय मे धान खरीदी जैसे अहम निर्णय लिए गए है। किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने तथा फसल उत्पादकता में वृद्धि के उद्देश्य से प्रदेश मे राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरु, 19 लाख से अधिक किसानों को 5750 करोड़ रुपय की आदान सहायता चार किश्तों में तीन किश्तों में 45 सौ करोड़ रुपये का भुगतान, अंतिम किश्त आगामी मार्च महीने मे दी जायेगी। गोधन न्याय योजना के तहत अब तक एक लाख 36 हजार गोबर विक्रेताओं को 59 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
संसदीय सचिव श्री मण्डावी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा से इस वर्ष अब तक करीब 27 लाख परिवारों के करीब 51 लाख श्रमिको को काम साढ़े दस करोड़ मानव दिवस का रोजगार का सृजन कर 2305 करोड़ रुपये की मजदूरी भुगतान किया गया।बेमेतरा, जशपुर, धमतरी एवं अर्जुंदा जिला बालोद मे उद्यानिकी महाविद्यालय तथा लोरमी में कृषि महाविद्यालय की स्थापना के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।
राज्य मे 6430 गौठान स्वीकृत किये गए है, जिनमें से 4487 निर्मित हो चुके है। इन गौठानों मे वर्मी कम्पोष्ट के उत्पादन के साथ ही ग्रामीणों विशेषकर समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए अनेक आयमूलक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।बाड़ियों मे साग-सब्जी का उत्पादन किया जा रहा है। गोधन न्याय योजना के तहत 2 रुपये किलो की दर से गौठानों मे गोबर की खरीदी की जा रही है।
राज्य सरकार ने गौठानों मे निर्मित वर्मी कम्पोष्ट की न्यूनतम विक्रय दर को 8 रुपये से बढ़कार 10 रुपये कर दिया है। ग्रामीण महिलाओं के आजीविका संवर्धन एवं उन्हे विभिन्न रोजगार मूलक गतिविधियों से जोड़ने के लिए गरीब परिवारों की 6 लख 12 हजार महिलाओं को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत 55 हजार 814 स्व-सहायता समूहों से जोड़ा गया है।
देशव्यापी लाॅकडाउन के बावजूद छ.ग. के कृषि सहित सभी क्षेत्रों मे आर्थिक तेजी रही। रिजर्व बैंक सहित अनेक राष्ट्रीय एजेंसियों ने इसे सराहा है। डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से प्रदेश के 65 लाख परिवारों को इलाज की सुविधा, 56 लाख बीपीएल परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये तक एवं 9 लाख बीपीएल परिवारों को हर वर्ष 50 हजार रुपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा दी गई है। देश के विभिन्न भागों से प्रदेश लौटे करीब 7 लाख श्रमिकों के लिए 21 हजार क्वारंेटाइन सेन्टर्स बनाये गये। इन सेंटरों मे निःशुल्क आवास, भोजन और स्वास्थ्य जांच के साथ सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई गई। - जिले मे अब तक 1.48 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज यहां समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीध्र निराकरण के निर्देश दिये। उन्होने डीईओ से देवकर के शासकीय इंग्लिस स्कूल मे भर्ती प्रक्रिया के संबंध मे जानकारी ली। डीईओ ने बताया कि साक्षात्कार के लिए स्कूटनी की कार्यवाही जारी है, जिलाधीश ने कहा कि अभ्यर्थी को 10 दिन पूर्व इसकी सूचना दिया जाय।
कलेक्टर ने जिला स्तर के अधिकारियों से मुख्य सचिव द्वारा ली जाने वाली वीडियों कान्फ्रेंसिंग के एजेण्डा वार जानकारी ली। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि जिले मे कार्यरत स्व-सहायता समूह के उत्पाद की बिक्री के लिए मल्टीएक्टीविटी सेन्टर (बिहान बाजार) की जिला मुख्यालय मे स्थापना की जायेगी। इसके लिए भवन की तलाश की कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए की गौठान को आजीविका ठौर के रुप मे विकसित करें। उन्होने मछली पालन अधिकारी से कहा कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड मे एक-एक गौठान समूह को मछली पालन से जोड़ंे, जिससे समूह आत्मनिर्भर बन सके। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए की जिले मे बाड़ी विकास योजना का अधिक से अधिक विस्तार करें।
कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी से समर्थन मूल्य पर की जा रही धान उपार्जन के संबंध मे जानकारी ली। जिले मे अब तक लगभग 1.48 लाख मीट्रिक टन धान की खरदी की गई है। खाद्य अधिकारी ने बताया कि धान खरीदी कार्य मे पीडीएस के बारदाने का उपयोग किया जा रहा है, इसके अलावा प्लास्टिक बारदाने का उपयोग किया जायेगा।
जिले मे बारदाने की कोई कमी नही है। कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिए की जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों मे पलायन पंजी संधारित करें। बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। - छ.ग. के ग्रामीण क्षेत्रो के गोबर संग्रहको को हो रहा लाभ
बेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा शुरू की गई गोधन न्याय योजना गांव के गोबर संग्रहको के लिए खुशिया लेकर आई है। जिस गोबर को पहले यू ही कचरे के ढेर के रूप में फेक दिया जाता था या उसके कुछ भाग से उपले, कण्डे बना लिये जाते थे, इसी गोबर को बेच कर ग्रामीण पशु पालक लाभ उठा रहे है। इस योजना से ग्रामो एवं शहरो के गोबर संग्रहको को 2 रू. प्रति किलो की दर से गोबर बेचकर लाभ कमाने का अवसर प्राप्त हुआ है।बेमेतरा जिले के बेरला विकासखण्ड में वर्तमान में 11 ग्राम पंचायतों में गौठानों के माध्यम से गोबर खरीदी की जा रही है। गांव के ग्रामीण बढ़-चढ़ कर गोबर बेचने और लाभ कमाने में भागीदार बन रहे है, उसी कडी में बेरला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भाड़ (रामपुर) में निवास करने वाले रमेश कुमार यादव पिता नंदकुमार यादव वार्ड क्रं. 10 जो कि अपने ग्राम पंचायत में चरवाहे का कार्य करते है इनके द्वारा अपने 8 मवेशियो के साथ-साथ ग्राम पंचायत के लगभग 40 घरो के 1000 से अधिक मवेशियो को चराने का कार्य किया जाता है।
अपनी बरदी के मवेशियो को चराकर अपने ग्राम पंचायत के निर्माण हुए गौठान में रखते है जिनके गोबर को बेचकर रमेश कुमार यादव को 55000 हजार से अधिक की आमदनी प्राप्त हुई है जिससे इन्होने मोटर सायकल खरीदी है।जिससे वह बहुत प्रसन्न है। वे प्रतिदिन गौठान के गोबर खरीदी केन्द्र में गोबर विक्रय करते है एवं समय-समय पर गोबर बिक्री की राशि उनके बैक खाते में शासन द्वारा प्रदान किया जा रहा है।इससे उन्हे अतिरिक्त आय हो रही है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री जी ने यह बहुत अच्छी योजना चलाई है, जिससे हमे लाभ हो रहा है इसके लिए हम मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करते है।