-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : प्रदेश के आदिम जाति तथा अनुसुचित जाति विकास विभाग द्वारा अस्पृश्यता निवारण हेतु अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है। योजना नियम 1978 के तहत विवाह करने वाले दम्पत्ति को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 मे बेमेतरा जिले के 03 दम्पत्ति को संयुक्त रूप से ढ़ाई-ढ़ाई लाख रूपए के मान से 07 लाख 50 हजार रु. स्वीकृत किये गये है।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बेमेतरा श्रीमती मेनका चंद्राकर ने बताया कि इनमें क्रमशः- सूर्यप्रताप घृतलहरे ग्राम-नयापारा (बगौद) एवं लक्ष्मी बैरागी, दिनेश मारकण्डे ग्राम केंवाछी पो.झाल एवं शीतल वर्मा, राजेश कुमार कुर्रे कांपा (मारो) एवं आभा रानी पाल शामिल है।ज्ञातव्य हो कि समाज में जाति, पाति, ऊंच-नीच के आधार पर अनुसूचित जाति के लोगों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार को समाप्त करने के उद्देश्य से नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम-1955 में अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का प्रावधान किया गया है।
कानून द्वारा विवाह हेतु निर्धारित न्यूनतम आयु प्राप्त अनुसूचित जाति के लड़के अथवा लड़की द्वारा सामान्य वर्ग (संवर्ण) के लड़की अथवा लड़के से विवाह करने पर हितग्राही की पात्रता होगी।योजना के तहत संवर्ण लड़के अथवा लड़की के द्वारा अनुसूचित जाति की लड़की अथवा लड़के से अंतर्जातीय विवाह के साहसिक कार्य हेतु वर्तमान में प्रति जोड़ा ढ़ाई लाख रूपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाने का प्रावधान हैै।
ज्ञात हो कि प्रदेश के आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन संचालित की जा रही है। जिसके अंतर्गत कानून द्वारा विवाह हेतु निर्धारित न्युनतम आयु प्राप्त अनुसूचित जाति के लड़के अथवा लड़की द्वारा सामान्य वर्ग (सवर्ण) के लड़की अथवा लड़के से विवाह करने पर इस योजना का लाभ दिया जाता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को उद्यमिता का गुर सिखाकर उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम विकास संस्थान, रायपुर तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बेमेतरा द्वारा 2 सप्ताह का उद्यमिता अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित कर प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
महाप्रबंधक ने बताया कि 22 प्रतिभागियों को 16 फरवरी से 01 मार्च तक उद्यमिता अवेयरनेस कार्यक्रम में स्वयं का व्यापार व उद्योग प्रारंभ करने की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में उद्यमिता, शासकीय योजनाओं, टैक्स सिस्टम, बैंक की प्रक्रियाओं, मार्केटिंग टेक्निक, कौशल विकास आदि के संबंध में एक्सपर्ट के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही हितग्राहियों को राईस मिल व पाईप इण्स्ट्री में भ्रमण भी कराया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वातावरण सुनिश्चित करने हेतु बेमेतरा विकासखण्ड के शिक्षकों को भाषा, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन विषय से संबंधित टीएलएम निर्माण कार्यशाला का संचालन दो चरणों में किया जा रहा है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में 04 मार्च से 08 मार्च 2021 तक बेमेतरा, बैजी, बावामोहतरा, बालसमुंद, जेवरा, जेवरी, चंदनु, मोहरंगा संकुल केन्द्र में किया जायेगा तथा दूसरे चरण में 09, 10, 12 एवं 13 मार्च 2021 को ग्राम झाल, नरी, जांता, दाढ़ी, खण्डसरा, बटार, बैहरसरी एवं छिरहा संकुल में आयोजित किया जायेगा।
इस कार्यशाला में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं के एक-एक शिक्षक प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे। दोनों चरण की समाप्ति के पश्चात 15 मार्च 2021 को सभी कार्यशाला प्रतिभागी शिक्षक अपने-अपने संकुल केन्द्र में टीएलएम प्रदर्शित करेंगे।
जिससे सीख लेते हुए अन्य सभी शिक्षक 25 मार्च तक टीएलएम खुद से बनाकर कक्षा में उपयोग करेंगे। एपीसी, बीआरसी आदि अधिकारियों के निरीक्षण में इस पूरी कार्यशाला में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, बेमेतरा के सदस्य सहयोगी की भूमिका में हैं।
ऐसे टीएलएम (शिक्षण सहायक सामग्री) के निर्माण को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है जो कक्षा में अध्यापन से सीधे जुड़ रहे हों। इन शिक्षण सहायक सामग्रियों में मुख्यतः शब्द खिड़की, अंक खिड़की, संख्या कप, शब्दों की साँप-सीढ़ी, भिन्न चार्ट, प्लकार्ड, कविता चार्ट, कहानी कार्ड, स्थानीय मान कैलेंडर आदि बनाए जा रहे हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा (दुर्ग) अंतर्गत शासन द्वारा स्थापित किये जा रहे डेयरी पाॅलिटेक्निक, बेमेतरा तथा तखतपुर (जिला बिलासपुर) मे प्रवेश हेतु अब 10 मार्च 2021 तक शैक्षणिक योग्यता (गणित, भौतिक, रसायन) विषयों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा।
काॅलेज से जुड़े डाॅ ए के अग्रवाल ने बताया कि इस पाठ्यक्रम को करने के पश्चात दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों से संबंधित संयंत्रों, संस्थानों मे विभिन्न स्तर पर रोजगार की संभावनाएं एवं इस क्षेत्र मे स्व-रोजगार प्रारंभ करने की योग्यता प्राप्त होगी।
उन्होने बताया कि यह दो वर्षीय पाठ्यक्रम तखतपुर एवं बेमेतरा में संचालित होगा। जिसके लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता एवं दस्तावेज के साथ जिला परियोजना लाइवलीहुड काॅलेज चोरभट्ठी बेमेतरा/तखतपुर शासकीय जे.एम.पाण्डेय महाविद्यालय मे प्रवेश ले सकते हैं।
दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर के अधिकारी एवं कर्मचारी पाॅलिटेक्निक स्थल पर अब 05 से 10 मार्च 2021 तक प्रातः 10ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक उपस्थित रहेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम जिला बेमेतरा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा के निर्देशानुसार एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. वंदना भेले व जिला नोडल अधिकारी डाॅ. समता रंगारी (अंधत्व) के मार्गदर्शन में 07 से 13 मार्च तक विश्व ग्लाकोमा सप्ताह का आयोजन किया जायेगा।
कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए ग्लाकोमा के संबंध में जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में नेत्र परीक्षण का आयोजन कर लोगों में जागरूकता अभियान चला कर इलाज व निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जायेगा।
नोडल अधिकारी डाॅ. समता रंगारी ने ग्लाकोमा के संबंध में बताया कि ग्लाकोमा (कांचबिंद) आॅख के अंदर एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आंखो का तनाव धीरे-धीरे बढ़ता है और आॅप्टिक नर्व को नुकसान पहुंचाता है, परिणामस्वरूप नजर धीरे-धीरे बंद हो जाती है। सही समय पर ईलाज कराने से रोषनी जाने से रोका जा सकता है।
40 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को समय-समय पर अपनी आंखो की जंाच करानी चाहिए। आंखो के अंदर लगातार एक्वस हुमर नामक तरल प्रवाहित होते रहता है। आंखो की निश्चित आकृति बनाये रखने के लिए निश्चित मात्रा का एक्वस हुमर तैयार होते रहता है और उसी मात्रा में आंखो से बाहर निकलते रहता है।
यदि बाहर निकलने का रास्ता किसी वजह से बंद हो जाता है तो आंखों के अंदर तरल की मात्रा बढ़ने से आंखो का तनाव बढ़ जाता है। ये तनाव सीधा आॅप्टिक नर्व को नुकसान पहुंचाकर धीर-धीरे नजर बंद कर देता है। ग्लाकोमा का कोई ईलाज नहीं है, परंतु इसे बढ़ने से रोका जा सकता है।
यदि ग्लाकोमा के कारण दृष्टि चली गई है तो उसे जांच कर उपचार किया जाये तो बची हुई दृष्टि को बचाया जा सकता है। आंखों की दृष्टि जाने से पहले ही मरीज को स्वयं जल्द से जल्द इसकी जांच करापी चाहिए तभी इस बीमारी को रोका जा सकता है। इस बीमारी से बचने के लिए एक बार नेत्र विशेषज्ञ से जांच अवश्य करानी चाहिए।
अगर सही समय पर इलाज न किया जाये, तो व्यक्ति हमेशा के लिए अंधा हो सकता है। ग्लाकोमा की शिकायत 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को, अपने परिवार में किसी को होने से, चश्में का नंबर जल्दी-जल्दी बदलना, बी.पी. या डायबिटिज के मरीज को हो सकती है। यदि आपको आंखो से बल्ब के चारों ओर रंगीन गोले नजर आए, आंखों में दर्द महसूस होना, रोशनी कम लगे तो यह काला मोतियां हो सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : शासकीय पण्डित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ ओ पी सुंदरानी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण वर्तमान मे 60 वर्ष से अधिक मरीजों की मृत्यु अधिक हो रही है। इसलिए युवाओं को अपने बुजुर्ग परिजनों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
उन्होने कहा कि सर्दी, बुखार, थकावट, गंध न आना आदि लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराना चाहिए।
यदि मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो तुरंत अस्पताल जाएं और तब तक पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन स्तर नापते रहें। 95 प्रतिशत से कम होने पर चिकित्सक के पास तुरंत जाएं। इस बीच कुछ सीधे लेटें एवं अस्पताल पहुंचने तक कुछ एक्सरसाइज फेफड़ों के लिए करें जिससे फेफड़ों मे हवा ठीक से जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित विकासखंड स्तरीय विकास फोटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जा रहा है।जिलाधीश श्री शिव अनंत तायल के निर्देशन मे आज शुक्रवार को विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम पंचायत खण्डसरा के हाट-बाजार में शिविर का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार समाग्री का निःशुल्क वितरण किया गया।ग्राम मोहतरा के किसान यादराम पटेल, खण्डसरा के रिटायर्ड शिक्षक नाथूराम सोनी स्थानीय मितानीन श्रीमती कंचन बाई साहू एवं सावित्री बाई साहू तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सरकार की योजनाओं की जानकारी ली।अन्य गांव से आये लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और राज्य सरकार की योजनाओं को जनकल्याणकारी बताया और योजनाओं की सराहना की।
प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, आदर्श गौठान, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राम वन गमन पथ, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, डाॅ खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, शिक्षा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, पीडीएस, के विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं से संबंधित छायाचित्र के माध्यम से जानकारी दी गई।
शनिवार 06 मार्च को विकासखण्ड साजा के ग्राम सहसपुर में फोटो प्रदर्शनी शिविर का आयोजन किया जायेगा। छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर आयोजित कर आम जनता को छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छत्तीसगढ़ शासन एवं शिक्षा विभाग के द्वारा माताओं के उन्मुखीकरण के लिए ‘‘अंगना म शिक्षा’’ समारोह का उत्साहपूर्वक आयोजन आज गुरुवार को शास.उच्च.मा. विद्यालय खेड़ा, विकाखण्ड नवागढ़, जिला बेमेतरा में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री डी.पी. कोइरी सहा. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नवागढ़ ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य को सबके समक्ष रखा।
मुख्य अतिथि कलेक्टर बेमेतरा श्री शिव अनंत तायल ने संबोधित करते हुए कहा कि अंगना म शिक्षा योजना के माध्यम से माताएं अपने नौनिहालों को स्कूल की पूर्व तैयारी में शिक्षा से जोड़ने के लिए कोशिश करें। माताएं अपने बच्चों को घर के फल सब्जी आदि संसाधन से जोड़ना-घटाना सीखा सकती हैं।
विद्यार्थी और मां भी तकनीकी का उपयोग करके बड़े आसान तरीके से शिक्षा से जुड़ सकते हैं, आज सब के पास शिक्षा के बहुत से साधन हैं, इंटरनेट जिसमें यूट्यूब, गूगल के माध्यम से हम नई तकनीकों से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। ऐ टी एल लैब के माध्यम से विद्यार्थी नई तकनीकी से रोबोटिक ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं।
यह एक अच्छा अवसर है, अपना कैरियर बनाने के लिए। श्री तायल ने छात्रों को सीखने के लिए प्रेरित किया, इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा, श्रीमती मधुलिका तिवारी ने माताओं को प्रेरित करते हुए कहा की बालक की प्रथम गुरु माता होती है जो उन्हें बोलना सीखने से पहले सुनने की कौशल सिखाती है, क्योंकि बच्चा जो कुछ सुनता है, फिर वह वही बोलता है, और फिर वही पढ़ता और लिखता है।
वह राम, कृष्ण ध्रुव प्रहलाद जैसे संस्कार बालकों को दे सकती है। माता-पिता और गुरु मिलकर बच्चे में अच्छे संस्कार देंगे आशा करती हूं। जनपद पंचायत नवागढ़ की अध्यक्षा श्रीमती अंजली मारकंडे ने माताओं को बालक में अच्छे संस्कार देने का निवेदन किया तथा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
जनपद सदस्य श्री रनबन सिंह राजपूत ने कहा कि बच्चे की प्रथम गुरु उसकी मां है उसके बाद पिता फिर शिक्षक है। उसमें अच्छे संस्कार दे तो बालक का जीवन सफल होगा। अंत में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री लोकनाथ बांधे ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी माताओं को अपने बालक के प्रति शिक्षा के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया।
इस कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक बेमेतरा श्री कमोद सिंह ठाकुर, विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री सोनू राम साहू, संकुल प्राचार्य श्री अनिल कुमार वर्मा, संकुल समन्वयक श्री ताम्रध्वज वर्मा, सुनील कुमार झा (व्याख्याता) उच्च. मा. वि.अंधियारखोर, स्वप्रेरित शिक्षिका श्रीमती सरिता गुप्ता, चिकित्सा अधिकारी श्री प्रदीप सिंह वरिष्ठ, श्री साहेब दास साहू, श्री लव कुमार राजपूत, श्री लखन कुर्रे, श्री माधव सिंह, एवं भूषण वर्मा सीताराम वैष्णव सहित अन्य शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे की अनुशंसा पर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र साजा मे चबूतरा एवं शेड निर्माण के लिए 02 लाख रुपये, संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बन्जारे की अनुसंशा पर नगर नवागढ़ के बस स्टैण्ड के पास नन्दी चौक का सौंदर्यीकरण के लिए 02 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने इसके निर्माण का दायित्व क्रमशः अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र साजा तथा कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बेमेतरा को सौंपा है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय बेमेतरा द्वारा इस आशय का स्वीकृति आदेश जारी कर दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे की अनुशंसा पर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र साजा मे चबूतरा एवं शेड निर्माण के लिए 02 लाख रुपये, संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बन्जारे की अनुसंशा पर नगर नवागढ़ के बस स्टैण्ड के पास नन्दी चैक का सौंदर्यीकरण के लिए 02 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने इसके निर्माण का दायित्व क्रमशः अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र साजा तथा कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बेमेतरा को सौंपा है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय बेमेतरा द्वारा इस आशय का स्वीकृति आदेश जारी कर दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित विकास फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन जिले में शुरू हो गया हैं।
जनसम्पर्क विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं लाभकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न ग्रामों में शिविर आयोजित किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन मे आज विकासखण्ड साजा के ग्राम पंचायत कन्हेरा के साप्ताहिक हाट-बाजार में शिविर आयोजित किया गया।
आयोजित शिविर में शासकीय योजनाओं से संबंधित प्रचार पुस्तिका जनमन, संबल एवं किसान गाईड, युवा जोश और हुनर का झंकार एवं ब्रोशर का भी निःशुल्क वितरण किया गया।ग्राम कन्हेरा एवं आसपास के गांव के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में शिविर स्थल तक आकर विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी ली। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को खेती-किसानी, धान खरीदी, नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी, गोधन न्याय योजना एवं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में हाट में विकास प्रदर्शनी लगाई गई।प्रदर्शनी में बहुरंगी फोटो, फ्लैक्स एवं बैनर्स के माध्यम से सरकार के गत 2 वर्ष में छत्तीसगढ़ में संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं क्रियान्वयन, नवाचार एवं उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया।
ग्राम कन्हेरा में आयोजित विकास फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर में शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं को विभिन्न छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित की गई।इसी प्रकार शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, आदर्श गौठान, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राम वन गमन पथ, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
साप्ताहिक बाजार कन्हेरा में आए विभिन्न ग्रामों के लोगो ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कन्हेरा पोस्टआॅफिस के पोस्टमास्टर खूबचन्द साहू, स्कूल के शिक्षक जिलेन्द्र कुमार धृतलहरे एवं ग्रामीणों ने जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित विकास फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस शिविर के माध्यम से समस्त ग्रामीणों को शासन के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिल रही है।
इस शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य और कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 अंतर्गत निर्वाचक नामावली में दर्ज यूनिक मोबाईल नम्बर वाले नये मतदाताओं के मोबाईल में ई-एपिक डाऊनलोड कराया जाएगा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को नये मतदाताओं के ई-एपिक डाऊनलोड कराने हेतु 06 एवं 07 मार्च 2021 को मतदान केन्द्र स्तर पर विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिये है तथा 15 मार्च 2021 तक बीएलओ/सुपरवाईजर के माध्यम से अभियान चलाकर लक्ष्य के अनुसार सभी नये मतदाताओं से सम्पर्क कर ई-एपिक डाऊनलोड कराने के लिए कहा है।नये मतदाताओ से अनुरोध किया गया है कि वे अपने मोबाईल के प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप डाऊनलोड करके या वेबसाईट एनव्हीएसपीडाटइन में जाकर रजिस्टर कर ई-एपिक स्वयं डाऊनलोड कर सकते है अथवा अपने बीएलओ/सुपरवाईजर से संपर्क कर ई-एपिक डाऊनलोड करने की प्रक्रिया की जानकारी ले सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल द्वारा एक जरूरतमंद परिवार को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।बेमेतरा जिले के अंतर्गत नवागढ़ तहसील के ग्राम-कुंरा निवासी बबीता कोशले की आग मे जलने से मृत्यु होने पर उनके परिजन विरेन्द्र कोशले को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : छ.ग.स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 14 विभिन्न जिलों के संग्रहण केन्द्रो में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के चावल भण्डारित है, जिला कांकेर, जांजगीर चापा, दुर्ग, धमतरी, बेमेतरा, बलौदाबाजार, बालोद, बिलासपुर, मुंगेली, महासमुंद, राजनांदगांव, रायगढ, रायपुर एवं सूरजपुर के प्रदाय केन्द्रो में भण्डारित मात्रा मे से 6.00 लाख मीट्रिक टन चावंल का विक्रय किया जाना है जिनमे जिला बेमेतरा में 20 हजार मीट्रिक टन चांवल का विक्रय किया जाना है जिसके लिए चावल व्यापार से संबंधित व्यापारियों के द्वारा खुली निविदा प्रक्रिया में भाग लेने हेतु निमंत्रित किया गया है।
खाद्य अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि निविदा में भाग लेने हेतु आॅनलाईन ई टेन्डरिंग करना होगा। जिसके लिए ऑनलाइन निविदा हेतु वेबसाईड http://eproc.cgstate.gov.in से अपना टेन्डर डाल सके। निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10.03.2021 निर्धारित की गई हैं। इस संबंध मे विस्तृत जानकारी कार्यालय खाद्य अधिकारी कलेक्टोरेट बेमेतरा के कक्ष क्रमांक 53 एवं 54 से प्राप्त की जा सकती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित विकासखंड स्तरीय विकास फोेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जा रहा है।
कलेक्टर बेमेतरा श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में आज बुधवार को साजा विकासखण्ड के देवकर के साप्ताहिक बाजार स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया।
छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे लोगों ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की। छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर मे सुराजी गांव योजना (नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी), मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना सहित शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई।
उक्त प्रदर्शनी मे राज्य सरकार द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, उन्नति का हर्ष, संबल, किसान गाइड, युवा जोश और हुनर की झंकार व ब्रोसर का भी निःशुल्क वितरण किया गया साथ ही शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई।प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे लोगों ने कहा कि प्रदर्शनी के जरिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मिल रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर श्रीमती रश्मि ठाकुर डिप्टी कलेक्टर (परिवीक्षाधीन) जिला बेमेतरा को अनुविभागीय अधिकारी (रा.) साजा का प्रभार/कार्य सौंपा गया है एवं दुर्गेश कुमार वर्मा संयुक्त कलेक्टर बेमेतरा को अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा के साथ-साथ अनुविभागीय अधिकारी (रा.) नवागढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व डाॅ खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहीयों को लाभ देने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा ”आपके द्वार आयुष्मान” विशेष अभियान का क्रियानवयन 01 मार्च से 31 मार्च तक किया जा रहा हैं।
शासन के निर्देशानुसार जिले के च्वाइस सेंटरों में हितग्राहीयों को निःशुल्क प्लास्टिक/पीव्हीसी आयुष्मान कार्ड उनकी पात्रता के आधार पर बनाकर दिया जायेगा।
बी.पी.एल. व प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारी हितग्राहीयों को 5 लाख रुपये तथा सामान्य परिवारो को 50 हजार तक की निःशुल्क ईलाज की सुविधा पंजीकृत शासकीय/निजी चिकित्सालय में केवाईसी कराकर ले सकता है।अधिक से अधिक हितग्राहीयों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से शासन के द्वारा ”आपके द्वार आयुष्मान” विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया हैं, जिसमें जिले के समस्त च्वाइस सेंटरों के द्वारा हितग्राहीयों को निःशुल्क प्लास्टिक/पीव्हीसी आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जावेगा।कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियो को राशन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नं. सहित च्वाइस सेंटरों में जाना होगा। च्वाइस सेंटर के द्वारा हितग्राहियों को उनकी पात्रता के आधार पर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाया जाएगा।
अभियान के दौरान च्वाइस सेंटरों पर सर्वप्रथम हितग्राहियों को कागज में आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा। कुछ दिनों उपरांत च्वाइस सेंटरों के केन्द्रीय कार्यालय से इन हितग्राहियों के प्लास्टिक/पीव्हीसी आयुष्मान कार्ड संबंधित च्वाइस सेंटरों को प्रेषित किया जायेगा।च्वाइस सेंटर द्वारा प्लास्टिक/पीव्हीसी आयुष्मान कार्ड प्राप्त होने की सूचना हितग्राहियों को दी जायेगी। हितग्राहि च्वाइस सेंटरों से ही पुनः बायोमैट्रिक अथेंटीकेशन उपरांत प्लास्टिक/पीव्हीसी आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकेगें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अपील करते हुए कहा है कि समस्त हितग्राही अभियान के अंतर्गत कार्ड बनाये। योजनांतर्गत कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है अगर किसी के द्वारा पैसे की मांग किया जाता है या ईलाज से मना किया जाता है तो टोल फ्री नंबर 104 में काॅल कर सकते है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के दिशा-निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 1 मार्च से 31 मार्च तक आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत एक परिवार के लिए एक कार्ड की जगह परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए अलग-अलग कार्ड बनाए जा रहे हैं।
कलेक्टर श्री तायल ने एक आदेश जारी कर जिला पंचायत सीईओ को सम्पूर्ण जिले के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सहायक नोडल अधिकारी होंगे।सीईओ जनपद पंचायत नवागढ़ साजा बेरला बेमेतरा सम्बंधित विकासखण्ड मे नोडल अधिकारी होंगे। खण्ड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी संबंधित नगरपालिका एवं जिले के नगर पंचायत मे नोडल अधिकारी होंगे।
आयुष्मान अभियान के कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं मोबाईल नम्बर लाना अनिवार्य होगा। आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर के साथ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़, बेरला, साजा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डसरा तथा जिला अस्पताल बेमेतरा मे आधार कार्ड, राशन कार्ड धारियों और एसईसीसी सूची वाले पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाया जायेगा।
इसके अलावा एसईसीसी सूची वाले पात्र हितग्राहियों के लिए बेमेतरा जिले के चिन्हांकित चॉइस सेंटर को चिन्हांकित किया गया है, जहां निरूशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाए जा सकते हैं। राज्य और जिले मे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जनारोग्य योजना, डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत आधार कार्ड,राशन कार्डधारी हितग्राहियों एवं केन्द्र द्वारा सूचीबद्ध एसईसीसी सूची वाले पात्र हितग्राहियों को वर्ष में क्रमशः 50 हजार रुपये एवं 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा हेतु सहायता प्रदान की जा रही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : आंतरिक लेख परीक्षण दल द्वारा जिले के सभी पांच तहसीलों का वित्तीय वर्ष के हिसाब से वित्तीय वर्ष 2012-13 से 31 जनवरी 2021 तक के कैशबुक का लेखा परीक्षण किया जायेगा।कलेक्टर बेमेतरा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक दल मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लेखा अधिकारी अनिल वैष्णव एवं सहायक कोषालय अधिकारी अश्वनी साहू रहेेंगे।
01 एवं 09 मार्च 2021 को तहसील साजा, 04 एवं 10 मार्च को तहसील बेरला, 06 एवं 12 मार्च को तहसील नवागढ़, 08 एवं 15 मार्च को तहसील थानखम्हरिया, 17 एवं 18 मार्च को तहसील बेमेतरा शामिल हैं।कलेक्टर ने कहा है कि सभी तहसीलदार उक्त वित्तीय वर्ष 2012-13 से 31 जनवरी 2021 तक कैशबुक का संधारण कर बैंक पासबुक एवं संबंधित व्हाउचर सहित अन्य पंजी संधारित कर लेखा परीक्षण दल को उपलब्ध करायेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकानों में संग्रहित चने का वितरण मार्च में प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर प्रति राशन कार्ड एक किलो चना का वितरण किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : भारतीय थल सेना भर्ती रैली का आयोजन 03 मार्च 2021 से 12 मार्च 2021 तक पं. रविशंकर स्टेडियम, दुर्ग में किया जावेगा। इस भती रैली में केवल वे आवेदक ही भाग ले सकेंगे जिनके द्वारा 31 मार्च 2020 तक ऑनलाइन पसंचालक, जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग, द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जिन आवेदकों ने उक्त भर्ती रैली में भाग लेने हेतु अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन प्रेषित किया है, इसमें भाग लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज, लेजर प्रिंटर से गुणवत्ता युक्त पेपर पर सेना भर्ती कार्यालय द्वारा जारी किया प्रिंटेड एडमिट कार्ड, नवीनतम खीचा हुआ फोटोग्राफ 20 पासपोर्ट कलर फोटाग्राफ सफेद बैकग्राउड में,
(क) मान्यता प्राप्त विद्यालय/महाविद्यालय/बोर्ड/विश्वद्यिालय से जारी 8वीं/10वीं/12वीं/स्नातक की अंक सूची। (ख) प्रोविजनल/ऑनलाइन शैक्षणिक प्रमाण पत्र का संबधित शैक्षणिक संस्था के प्रमुख द्वारा सत्यापित होना चाहिए। (ग) ओपन स्कूल से हाईस्कूल उत्तीर्ण आवेदकों को स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट को ब्लाक शिक्षा अधिकारी/जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षर करवाना होगा।
तहसीलदार/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कलेक्टर द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र, तहसीलदार/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कलेक्टर द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, विद्यालय/महाविद्यालय के हेडमास्टर/प्राचार्य द्वारा जारी स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र, गांव के सरपंच/मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा चारी फोटो युक्त चरित्र प्रमाण पत्र, एन. सी. सी. प्रमाण पत्र यदि हो तो, जिला/राज्य स्तर पर खेले जाने का खेल प्रमाण पत्र यदि हो तो, 10 रुपये के नाॅन ज्यूडिशियल स्टाॅम्प पेपर पर निर्धारित प्रपत्र में नोटरी से एफिडेविट, सरकारी अस्पताल से जारी कोविड-19 के संबध में चिकित्सा प्रमाण पत्र नोटः- 48 घण्टे के भीतर कस चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी कोविड फ्री/असममितता प्रमाणपत्र, निर्धारित प्रपत्र में पिता/अभिभावक द्वारा हस्ताक्षरित नो रिस्क प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज सहित उपस्थित हो सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ अंतर्गत ग्राम धोबघट्टी निवासी चंद्रभान सेन गत वर्षो से परम्परागत खेती कर रहा था, जिससे उनकी आय व उत्पादन (35-38 क्वि.प्रति हेक्टेयर) कम थी।
कृषि विभाग में संचालित आत्मा योजना से जुड़ने के बाद उन्होनेे धान की वैज्ञानिक पद्धति से खेती प्रारंभ की जिससे उत्पादन व आय दोनो में वृद्धि हुई।
एक्सटेंशन रिफाम्र्स (आत्मा) योजना के माध्यम से उनको कृषि वैज्ञानिको का मार्गदर्शन और सूचना प्राप्त हुआ, जिससे वह कृषि से संबंधित नई-नई तकनीक के बारे में जान पाया और अपने अमल में लाया। मिट्टी की जाँच करवाकर मिट्टी परीक्षण रिपोर्ट की अनुशंसा के अनुसार संतुलित खाद व उर्वरक का उपयोग प्रारंभ किया।
धान की खेती के लिए परम्परागत पद्धति को छोड़कर श्री पद्धति को अपनाया जिसके फलस्वरूप उपज में वृद्धि (58-62 क्वि.प्रति हे.) हुई। एक्सटेंशन रिफाम्र्स (आत्मा) योजना नवागढ़ के द्वारा उनको श्री पद्धति के बारे में समय-समय समस्त जानकारी उपलब्ध करवाई गई एवं कृषि मेलो व सफल किसानो के प्रक्षेत्र भ्रमण कराया गया।
जिससे उसको धान की श्री पद्धति के बारे में समझने में आसानी हुई जिससे की श्री पद्धति का उपयोग अपने प्रक्षेत्र में करने में सफल रहा। उनकी यह सफलता देखकर उसकेे गांव के अन्य किसान उनके द्वारा की गई खेती से आकर्षित हुये व श्री पद्धति को अपनाकर धान की खेती प्रारंभ किये। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : ग्राम पंचायत मटका, विकासखंड बेमेतरा में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में 3 से 6 वर्ष के बच्चों का बौद्धिक, शारीरिक, क्रियात्मक, सामाजिक, भावनात्मक विकास, भाषा विकास एवं गणित की पूर्व तैयारी आदि सम्मिलित है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा को सुदृढ़ करने स्वप्रेरित शिक्षिकाओं द्वारा इस कार्यक्रम का पहल किया गया है।
सांस्कृतिक रंगमंच मटका में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री अरविंद मिश्रा (सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा), श्री कमल नारायण शर्मा (एपीसी), श्री सतीश शर्मा (बीआरसीसी), श्री भुवाल सर (डाइट बेमेतरा), श्री जितेंद्र यदु (पूर्व जनपद सदस्य) एवं रोशन ध्रुव (सरपंच )द्वारा सरस्वती पूजा के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
स्वागत समारोह के पश्चात श्री राजकुमार कोसले (प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल मटका) द्वारा शाला पर आयोजित विभिन्न गतिविविधियों की जानकारी दी गई।
अंगना म शिक्षा कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी स्व प्रेरित शिक्षिका श्रीमती ज्योति बनाफर (शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटका )द्वारा दी गई कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों का संपूर्ण विकास एवं स्कूल जाने से पूर्व की तैयारी आनंदमय माहौल और खेलकूद के माध्यम से किया जाना है।
इसके जरिए बच्चों को माताएं घर में अलग-अलग शैक्षणिक गतिविधियां कराएँगे। जिसे वे शिविर में लगे 9 काउंटर के माध्यम से सीखेंगे। बच्चों का प्रथम मूल्यांकन आज शिविर में आयोजित कार्यक्रम द्वारा किया जाएगा। तथा 1 माह बाद पुनः इन्हीं चिन्हित बच्चों का मूल्यांकन किया जाएगा।
उसे एक सपोर्ट कार्ड में दर्शाया जाएगा यह सपोर्ट कार्ड माताओं को शिक्षकों द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक संचालक श्री अरविंद मिश्रा द्वारा शाला में कार्यरत शिक्षकों को कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा-शास्त्रों में कहा गया है कि मां से बड़ा कोई गुरु नहीं।
जिस प्रकार जामवंत ने हनुमान जी को उनकी शक्ति का याद दिलाया था। उसी प्रकार हमें भी माताओं को एक बार उनकी शक्ति का याद कराना होगा। कि संसार का दुर्लभ और महत्वपूर्ण जानकारी हमें मां से ही प्राप्त हो सकता है।
माताएं 3 से 6 वर्ष के बच्चों के साथ इस कार्यशाला में उपस्थित हुई। साथ ही इस कार्यक्रम पर अपने विचार व्यक्त किए और बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग ली।टेशू, मालती, भारती हेमू, उमेंद्र, फूलेश्वरी, जानवी आदि बच्चों ने वॉलिंटियर की भूमिका का निर्वहन किया।
पलकों ने भी बहुत उत्साहित होकर कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति बनाफर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री अशोक मिश्रा (एच. एम.सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल) श्री कुटियारे सर (लेक्चरर डाइट), श्री खीरामन वर्मा (आरएमएसए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय), चंदन कुमार देव (सहायक प्रोफेसर आरएमएसए), युवराज सिंह बनाफर (लेक्चरर), श्री सुरेश साहू (शिक्षक), श्रीमती अनामिका रंजीत (एच एम शिवलाल राठी स्कूल) मिस रूपल ( शिक्षक ), श्री तन्मय चक्रवर्ती (अजीम प्रेमजी फाउंडेशन), श्रीमती शकुंतला भारती (सहायक शिक्षिका)श्रीमती गायत्री साहू(शिक्षिका ), श्रीमती भानुमति धु्रव (आंगनबाड़ी शिक्षिका), श्रीमती ममता (आंगनबाड़ी शिक्षिका) की उपस्थिति रही।
साथ ही एपीसी दुर्ग श्री विवेक शर्मा की वर्चुअल उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शाला मटका के समस्त शिक्षक स्टाफ श्री पुनीत राम निर्मलकर, श्री सौखी लाल पोर्ते, श्री शिवचरण देवांगन, श्री राजेंद्र साहू, श्रीमती मंजू साहू,श्री लेखु साहू (सफाईकर्मी), श्री शत्रुघ्न यदु (मध्यान भोजन संचालक) का पूर्ण सहयोग रहा। अंत में श्री चेतन देवांगन (सीएसी) जेवरी द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
नगर पंचायत देवकर के वार्ड क्र.07 मे होगा उप निर्वाचन
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पंचायत मारो में आम निर्वाचन 2021 एवं देवकर वार्ड क्र.07 में उप निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षण करने के संबंध में जारी कार्यक्रम अनुसार मारो एवं देवकर में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 01 मार्च 2021 को किया गया।
निर्वाचक नामावली कार्य के लिए आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री बी.बी.पंचभाई, अपर कलेक्टर दुर्ग ने गत दिवस नगर पंचायत मारो का भ्रमण कर निर्वाचक नामावली की तैयारी संबंधी कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
स्थानीय निर्वाचक शाखा बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिनका नाम विधानसभा निर्वाचन की प्रचलित निर्वाचक नामावली में है, किन्तु नगर पालिका का निर्वाचक नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन में छूट गया है या जिनका नाम गलत वार्ड में प्रकाशित हो गया हो वे प्रारूप क में आवेदन प्राधिकृत कर्मचारी के समक्ष कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते है।
जिनका विवरण निर्वाचक नामावली में त्रुटिपूर्ण हो, वे प्रारूप ख में तथा किसी मतदाता अथवा स्वयं के निर्वाचक नामावली में नाम होने पर आपत्ति हो तोे उसके विलोपन हेतु प्रारूप ग में आवेदन कर सकते है। दावा आपत्ति अंतिम तिथि 09 मार्च 2021 को दोपहर 03.00 बजे तक नगर पंचायत कार्यालय मारो एवं देवकर में की जा सकती है।
यदि किसी मतदाता का नाम नगर पालिका की प्रांरभिक प्रकाशित निर्वाचक नामावली एवं विधानसभा की प्रचलित निर्वाचक नामावली, दोनो में नही है तो पहले विधानसभा की निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाकर प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दिनांक 13 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते है।
प्रारंभिक निर्वाचक नामावली के अनुसार नगर पंचायत मारों मे कुल 4428 मतदाता है, जिसमें 2249 पुरूष एवं 2179 महिला है। इसी प्रकार नगर पंचायत देवकर के वार्ड 07 में प्रारंभिक मतदाता संख्या 302 है, जिसमें 145 पुरूष एवं 157 महिला है। प्रारूप क, ख, ग में प्राप्त दावा/आपत्ति का निराकरण दिनांक 13 मार्च तक तथा प्रारूप क-1 में प्राप्त दावा का निराकरण 16 मार्च 2021 तक किया जावेगा।
दावे/आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तिथि, निराकण आदेश पारित होने के पांच दिवस के भीतर होगी। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 26 मार्च 2021 को किया जावेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : दाउ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा (दुर्ग) अंतर्गत शासन द्वारा स्थापित किये जा रहे डेयरी पाॅलिटेक्निक, बेमेतरा तथा तखतपुर (जिला बिलासपुर) मे प्रवेश हेतु 01 मार्च से 05 मार्च 2021 तक शैक्षणिक योग्यता (गणित, भौतिक, रसायन) विषयों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा।
यह दो वर्षीय पाठ्यक्रम तखतपुर एवं बेमेतरा में संचालित होगा। जिसके लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता एवं दस्तावेज के साथ जिला परियोजना लाइवलीहुड काॅलेज चोरभट्ठी बेमेतरा/तखतपुर शासकीय जे.एम.पाण्डेय महाविद्यालय मे प्रवेश ले सकते हैं।
दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर के अधिकारी एवं कर्मचारी पाॅलिटेक्निक स्थल पर 01 मार्च से 05 मार्च 2021 तक प्रातः 10ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक उपस्थित रहेंगे।
































.jpeg)
.jpeg)
