-
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : जिला बेमेतरा अंतर्गत कार्यालय उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा प्रत्येक खाद्य कारोबारियों के लिए खाद्य कारोबार हेतु पंजीयन/अनुज्ञप्ति हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है।खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं विनियम 2011 के तहत प्रत्येक खाद्य कारोबारियों को खाद्य कारोबार के लिए खाद्य पंजीयन/अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य है।
खाद्य करोबरकर्ता जैसे पान ठेला, चाट ठेला, गुपचुप ठेला, फल सेन्टर, आइसक्रीम/खाद्य बर्फ कैंडी, जूस कार्नर, किराना दुकान, जलपान गृह, होटल, मिठाई दुकान, ढाबा, मांस विक्रय केंद्र आदि को पंजीयन/अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य है।
16 मार्च 2021 को पुराना बस स्टैंड साजा, जिला-बेमेतरा मे एवं 18 मार्च 2021 को गुरुद्वारा बस स्टैण्ड के पास नवागढ़ आयोजित किया जायेगा। खाद्य पंजीयन हेतु 100 रु. प्रति वर्ष एवं खाद्य अनुज्ञप्ति हेतु 2000 रु. प्रति वर्ष निर्धारित किया गया है।पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज-पहचान पत्र (आधार कार्ड ड्राइविंग लायसेंस आदि), फोटो, किरायानामा/बिजली बिल/स्वामित्व प्रमाण पत्र जमा करना होगा। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत डेयरी पाॅलिटेक्निक (चोरभठ्ठी) बेमेतरा का शुभारंभ आज सोमवार को किया गया। दुग्ध प्रसंस्करण के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं कों तकनीकी रूप से सक्षम बनाने हेतु यह महाविद्यालय प्रारंभ किया गया है।
आने वाले समय में दुग्ध संयत्रों के परिचालन करने एवं दुग्ध प्रसंस्करण के क्षेत्र में नये उद्यमी तैयार करने में यह पाठ्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी गोठान परियोजना को ग्रामीण उद्योग केन्द्र के रूप में विकसित करने में डेयरी डिप्लोमा के छात्र भविष्य मे विशेष योगदान देंगे।
डेयरी टेक्नोलाॅजी पाॅलीटेक्निक बेमेतरा के प्रथम बैच में 11 छात्र/छात्राओं ने प्रवेष लिया है। छात्र/छात्राओं के लिए आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विष्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एन.पी दक्षिणकर उपस्थित थे। उन्होने अपने संबोधन में डेयरी पाॅलीटेक्निक पाठ्यक्रम प्रारंभ करने का उद्देष्य एवं भविष्य में इस पाठ्यक्रम से छात्र/छात्राओं को होने वाले लाभ के संबंध में अवगत कराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. ए.के. त्रिपाठी अधिष्ठाता दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य पौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर के द्वारा किया गया। अपने अध्यक्षीय उदबोधन में डाॅ. त्रिपाठी ने नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं का स्वागत करते हुए डेयरी डिप्लोमा के पाठ्यक्रम में उपलब्ध विभिन्न रोजगार के संभावनाओं एवं उनके समक्ष उपलब्ध उज्ज्वल भविष्य से परिचित कराया।विशिष्ट अतिथि के रूप में लाइवलीहुड काॅलेज बेमेतरा के प्राचार्य श्री रोशन लाल वर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी उपस्थित थे। उन्होने इस पाॅलीटेक्निक को बेमेतरा में खोले जाने के लिए आभार प्रगट किया।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. ए.के अग्रवाल प्राध्यापक दुग्ध अभियांत्रिकी विभाग दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर के द्वारा किया गया।इस अवसर पर दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर के प्राध्यापकगण डाॅ. अर्चना खरे, डाॅ. के.के. साण्डे, डाॅ. चन्द्रहास साहू, इंजीनियर राघवेन्द्र साहू, श्री ओम नेताम, श्री पंकज पुरोहित भी उपस्थित थे। यह नवीन डेयरी पाॅलीटेक्निक बेमेतरा भविष्य में प्रदेश में डेयरी टेक्नोलाजी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : बेमेतरा जिले मे लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकारण जैसे नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, फौती, खाता दुरुस्तीकरण, बन्दोबस्त त्रुटि सुधार, तथा राजस्व अभिलेख अद्यतन करने के संबंध मे मार्च, अपै्रल एवं मई 2021 मे राजस्व पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया जायेगा।यह शिविर खण्ड स्तरीय, एवं पटवारी हल्कावार नियत किया गया है।
जिसमे हल्का पटवारी के द्वारा बी-1 का पठन किया जायेगा। शिविर के समाप्ति के पश्चात दर्ज एवं निराकृत प्रकरणों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र मे भेजना सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध मे कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारों को पत्र जारी किया है।
इस माह 15 मार्च से 31 मार्च तक, 12 अप्रैल से 27 अप्रैल तक एवं 17 मई से 31 मई तक राजस्व पखवाड़ा शिविर आयोजित होगा।
बेमेतरा अनुविभाग मे खण्डसरा पंचायत भवन मे 23 मार्च, बेरला अनुविभाग मे आनंदगांव पंचायत भवन मे 26 मार्च, साजा अनुविभाग के मौहाभाठा पंचायत भवन मे 22 अप्रैल 2021, नवागढ़ अनुविभाग के नांदघाट पंचायत भवन मे 29 मई 2021 को खण्ड स्तरीय राजस्वा पखवाड़ा शिविर आयोजित किया जायेगा।
जिले के तहसील बेमेतरा, बेरला, साजा, थानखम्हरिया एवं नवागढ़ के पटवारी हल्कावार निर्धारित तिथियों को यह शिविर आयोजित होंगे। राजस्व पखवाड़ा मे संबंधित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को नोडल अधिकारी के रुप मे नियुक्त किया गया है। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : जिला बेमेतरा अंतर्गत कार्यालय उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा प्रत्येक खाद्य कारोबारियों के लिए खाद्य कारोबार हेतु पंजीयन/अनुज्ञप्ति हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है।खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं विनियम 2011 के तहत प्रत्येक खाद्य कारोबारियों को खाद्य कारोबार के लिए खाद्य पंजीयन/अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य है।
खाद्य करोबरकर्ता जैसे पान ठेला, चाट ठेला, गुपचुप ठेला, फल सेन्टर, आइसक्रीम/खाद्य बर्फ कैंडी, जूस कार्नर, किराना दुकान, जलपान गृह, होटल, मिठाई दुकान, ढाबा, मांस विक्रय केंद्र आदि को पंजीयन/अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य है।
बेरला में आयोजित शिविर में 142 खाद्य कारोबारकर्ताओं ने खाद्य पंजीयन हेतु आवेदन प्रस्तुत किये है। बेमेतरा मे खाद्य पंजीयन हेतु 14 मार्च 2021 को सिन्धु भवन, स्टेट बैंक आफ इंडिया के पास बेमेतरा मे आयोजित होगा एवं 16 मार्च 2021 को पुराना बस स्टैंड साजा, जिला-बेमेतरा मे आयोजित किया जायेगा।
खाद्य पंजीयन हेतु 100 रु. प्रति वर्ष एवं खाद्य अनुज्ञप्ति हेतु 2000 रु. प्रति वर्ष निर्धारित किया गया है। पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज-पहचान पत्र (आधार कार्ड ड्राइविंग लायसेंस आदि), फोटो, किरायानामा/बिजली बिल/स्वामित्व प्रमाण पत्र जमा करना होगा। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : जनसंपर्क विभाग के सूचना शिविर एवं छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाई जा रही है।
आज शुक्रवार को बेरला ब्लाक के गाँव कुसमी के साप्ताहिक बाजार में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर लगाई गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने रुचि से छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं सूचना शिविर के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर चर्चा में ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आम जनता के हित में अनेक निर्णय लिये हैं इसका लाभ प्रदेश के सभी वर्गों के नागरिकों को मिल रहा है।हाट बाजार में आए ग्रामीण पंचराम साहू, भोजराम यादव, राकेश्वरी और स्कूल छात्रा उपस्थित थे। कर्जमाफी होने की वजह से खेत में निवेश करने का अवसर ग्रामीणों को मिला।
साथ ही वे लोग भी जिन्होंने खेती किसानी छोड़ दी थी, खेती की ओर लौट आए। प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुँची सावित्री देवी ने कहा कि गाँवों में गौठान बनाकर सरकार ने अच्छा कदम उठाया है। इसके कारण से फसल को भी सुरक्षा मिल रही है।
हाट बाजार में आए ग्रामीण श्री रामनरेश ने कहा कि राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को बड़ी राहत मिली है। कोविड काल होने के बावजूद शासन ने किसानों के साथ पूरा सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि गोधन योजना के माध्यम से भी पशुपालकों को प्रोत्साहन मिल रहा है। खेती के साथ पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए यह अच्छी योजना है। इससे किसानों की आय में जबर्दस्त इजाफा होने का रास्ता खुल गया है। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : बेमेतरा जिले में रेडी टू ईट खाद्य सामग्री के प्रदाय हेतु 15 मार्च 2021 से महिला स्व-सहायता समूहों के आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है।आवेदन पत्र जिला कार्यालय कोबिया बीईओ आॅफिस के पास बेमेतरा से प्राप्त किए जा सकते हैं एवं रजिस्टर्ड डाॅक अथवा कोरियर के द्वारा 15 अप्रैल 2021 को शाम 04ः00 बजे तक जमा किए जा सकेंगे।
आवेदन पत्र महिला स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष या सचिव को संबंधित जिला कार्यालय से उपलब्ध कराया जावेगा। जारी आवेदन पत्रों को पंजीकृत कर वितरण किया जावेगा। किसी भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को आवेदन पत्र जारी नही किया जाएगा।
अध्यक्ष सचिव के अलावा समूह की अन्य महिला सदस्य को इसी शर्त पर आवेदन वितरण होगा जबकि वह समूह के अध्यक्ष/सचिव द्वारा जारी संयुक्त हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हों। निर्धारित तिथि के बाद के आवेदन पर कोई विचार नही होगा।
आवेदन पत्रों के साथ आवश्यक प्रमाणित दस्तावेज अनिवार्यतः संलग्न किया जावे। परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में पर्याप्त रूप से मुनादी एवं प्रचार प्रसार कराएं। गौरतलब है कि जो समूह अभी कार्यरत है उन्हे भी नए सिरे से आवेदन करना अनिवार्य होगा।
स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों को ही कार्य दिया जाएगा। इसके बारे में विस्तृत जानकारी विभागीय जिले की वेबसाईड ूूूण्बहण्इमउमजंतंण्हवअण्पद में उपलब्ध है। इसके अलावा जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग कोबिया बेमेतरा एवं संबंधित परियोजना कार्यालयों-नवागढ़, नांदघाट, खण्डसरा, बेमेतरा, साजा, बेरला के सूचना पटल पर भी उपलब्ध रहेगी। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बेमेतरा जिले में वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक 44.98 लाख से अधिक मानव दिवस सृजित किए गए है। जो कि योजना शुरू होने से अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
कलेक्टर एवं महात्मागांधी नरेगा के जिला समन्वयक श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन मे औसतन 36 लाख मानव दिवस रोजगार के लक्ष्य को पार करते हुए अब तक 44.98 लाख पहंुचा। इस वर्ष 56 लाख मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य है।
जिले में मनरेगा के तहत अब तक कुल 1,81,027 पंजीकृत परिवार है। जिसमें से कुल 1 लाख 11 हजार 242 परिवारों को रोजगार प्रदाय किया गया है।जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने बताया कि जनपद पंचायत बेमेतरा में 27279 परिवार, बेरला में 29208, नवागढ़ में 29083 तथा साजा में 25672 परिवारों को रोजगार प्रदाय किया गया है।
इसके अलावा 6743 परिवारों को 100 दिवस रोजगार मिला है, जिसमें मनरेगा के विभिन्न रोजगार मूलक कार्यो-गौठान निर्माण, चारागाह निर्माण, नवीन पंचायत भवन, डबरी निर्माण, चबूतरा निर्माण, तालाब गहरीकरण, नया तालाब निर्माण नाली निर्माण इत्यादि कार्यो में 66199 मजूदर वर्तमान में कार्यरत है।
उपरोक्त कार्यो से श्रमिकों के आर्थिक विकास में सहयोग मिल रहा है। जिले में श्रमिकों में जागरूकता लाने की दृष्टि से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा छूटे परिवारों का पंजीयन एवं पंजीकृत परिवारों द्वारा काम की मांग पर कार्यवाही एवं क्रियान्वयन करने के निर्देष पंचायतों को दिये गये है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की अवधि के दौरान सभी ग्राम पंचायतों में निर्देशों का पालन करते हुए मनरेगा के कार्य कराये गये है। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : प्रदेश में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लगभग 90 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर एवं 78 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्करों ने प्रथम डोज लगवाई है। वहीं 51 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर ने द्धितीय डोज ले ली है।द्वितीय चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और 45 से 59 वर्ष के जो कुछ गंभीर चिह्नकित बीमारियों से पीड़ित हैं, एक लाख 79 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।
वल्र्ड हेल्थ आर्गंेनाइजेशन के स्टेट टीम लीडर श्री प्रनीत फटाले ने बताया कि जिनका कोविड टीकाकरण किया जा चुका है उन्हें भी कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन आवश्यक रूप से करना है क्योंकि लापरवाही घातक साबित हो सकती है।
उन्होने कहा कि टीकाकरण के प्रथम डोज के उपरांत द्वितीय डोज 28 दिनों के बाद लेना है। दोनों ही डोज लग जाने के 15 दिनों के बाद ही शरीर में एन्टीबॉडी डेवलप होती है। अतः इस बीच और उसके बाद भी ’कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर’ का पालन किया जाना जरूरी है।
श्री फटाले ने कहा कि राज्य में कोविड 19 के संक्रमण की रफ्तार कम नही हुई है। इसलिए अभी भी ’कोविड अप्रोप्रिएट बिहेवियर’ मास्क ठीक तरह से पहनना, आपस में दो गज की दूरी बनाए रखना और साबुन व साफ पानी से समय-समय पर अपने हाथ धोना, इन तीन नियमों का पालन अभी भी आवश्यक है।
ये उपाय अपना कर हम खुद को और अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होने कहा कि लोगों को यह भी ध्यान रखना होगा कि सर्दी, खांसी, बुखार, थकान, दस्त लगना भूख न लगना, गंध न आना आदि लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें व कोरोना की जांच अवश्य कराएं। अभी सावधानी बरतने में ही सुरक्षा है। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के 06 सरपंच तथा 19 पंचों के उप निर्वाचन 2021 हेतु छ.ग. राज्य निर्वाचन आयेग से प्राप्त संलग्न समय अनुसूची के अनुसार राजस्व अधिकारियों को ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी कर विकासखण्ड नवागढ़ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत घठोली, भोपसरा एवं अमलडीहा के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री दुर्गेश वर्मा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार नवागढ़ रेणुका रात्रे को नियुक्त किया है।
विकासखण्ड बेरला-ग्राम पंचायत कण्डरका, गोंड़गिरी, सरदा, कुसमी के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संदीप ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी बेरला एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार बेरला हीरा गवर्ना को नियुक्त किया है।
विकासखण्ड बेमेतरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोदवा, भनसुली, मरतरा, बहेरा (का), लोलेसरा, मऊ, गांगपुर (छि), भंवरदा, बगौद, भुरकी, कुरदा, छिरहा एवं अर्जुनी के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दुर्गेश कुमार वर्मा एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रभारी तहसीलदार आशुतोष गुप्ता को नियुक्त किया गया है।
विकासखण्ड साजा के ग्राम पंचायत कांचरी बनरांका टेढ़ी के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती रश्मि ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी साजा एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तारसिंह खरे तहसीलदार को नियुक्त किया गया है।
उपरोक्त सभी चार विकासखण्डों के लिए अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर बेमेतरा श्री संजय कुमार दीवान होंगे। जारी आदेश मे कहा गया है कि उपरोक्त अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश एवं कार्यक्रम अनुसार कार्यवाही करते हुए वांछित जानकारी स्थानीय निर्वाचन शाख बेमेतरा को उपलब्ध करायंेगे। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बार मासिक रेडियोवार्ता ‘‘लोकवाणी’’ मे प्रदेश की नारी शक्ति को संबोधित करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण रविवार 14 मार्च को होगा।छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफएम रेडियों और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से इसका प्रसारण सुबह 10ः30 से 11ः00 बजे तक किया जायेगा। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र ढोलिया (बेमेतरा) में आज बुधवार को तिलहन और तेल पाम (एन एम ओ ओ पी) राष्ट्रीय मिशन के अंतर्गत अलसी के विपुल उत्पादन एवं प्रसंस्करण प्रोद्योगिकी विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में क्रियान्वित इस मिशन के संचालन के लिए कृषि महाविद्यालय, रायपुर से वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. बी.पी कतलम एवं डाॅ. संजय द्विवेदी द्वारा अलसी के उत्पादन, प्रोद्योगिकी एवं कीट के रोकथाम के विषयों पर विशेष परिचर्चा हेतु उपलब्ध रहे। बेमेतरा ब्लाक में वर्तमान वातावरणीय परिस्थितियों के कारण खरीफ फसलों के आलावा रबी फसल जैसे -गेंहू, मक्का, चना, मटर, मुंग, उड़द एवं तिवड़ा की फसल का रक्बा भी कम हुआ है। मुख्य रूप से चना में बेमौसम बारिश के कारण विशेष नुकसान देखा जा रहा है किंतु अलसी की फसल असामयिक बरसात में भी खड़ी रहती है। इस फसल के स्वास्थ्यवर्धक लाभ होने के कारण यह बहुत महत्वपूर्ण फसल मानी जाती है। इस फसल को कृषक अक्टूबर माह से जनवरी माह तक लगा सकते है। इसी विषय पर परिचर्चा हेतु एक दिवसीय अलसी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, कृषि महाविद्यालय में किया गया जिसमें अलसी के उत्पादन एवं प्रसंस्करण से संबधित विभिन्न लाभप्रद जानकारी प्रदान की गई।
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेमेतरा में इस प्रशिक्षण में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. जी. पी अयाम कृषि विज्ञान केन्द्र बेमेतरा एवं ब्लाक के उपसंचालक कृषि, श्री आर.के. सोलंकी, सहायक संचालक कृषि श्री राकेश शर्मा समेत वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, एवं कृषक मित्र समेत 70 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुरूवात में प्रशिक्षणार्थियों के प्रक्षेत्र भ्रमण की व्यवस्था की गई थी। प्रक्षेत्र भ्रमण में प्रशिक्षणार्थियों को अलसी की खड़ी फसल की जानकारी एवं भ्रमण हेतु डाॅ. के.पी.वर्मा अधिष्ठाता( कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेमेतरा) एवं श्री संजीव मलैया (प्रक्षेत्र प्रबंधक) उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन डाॅ. प्रीती पैंकरा एवं डाॅ. असित कुमार द्वारा किया गया इसके आलावा कृषि महाविद्यालय के समस्त वैज्ञानिक भी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : आदिमजाति तथा अनुसुचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना वर्ष 2021-22 मे कक्षा 6वीं मे प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन 07 मार्च को शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल बेमेतरा मे किया गया था।जिसका परीक्षा परिणाम जारी किया जा चुका है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि परीक्षा परिणाम कार्यालयीन समय मे आवलोकन किया जा सकता है। परीक्षा परिणाम मे यदि कोई दावा आपत्ति हो तो साक्ष्य अभिलेख सहित 16 मार्च तक प्रस्तुत कर सकते हैं। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा: राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार एवं लाभकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश के हर जिले मे फोटो प्रदर्शनी सूचना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाओं की फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बुधवार को बेरला विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम सोंढ़ के साप्ताहिक हाट-बाजार में शिविर लगाया गया।
शिविर मे आये ग्रामीणांे ने प्रदेश सरकार की योजनाओं कि जानकारी ली और प्रदर्शनी का अवलोकन किया, साथ ही प्रदेश सरकार के योजनाओं की सराहना की और कहा कि सूचना शिविर के माध्यम से सम्पूर्ण योजना की जानकारी मिली हैं, छायाचित्र अवलोकन के दौरान लोगो मे उत्साह दिखा।
इस अवसर पर ग्राम नवागांव कि कोटवार श्रीमती सुखिया बाई, ग्राम भांटासोहरा के कोटवार वचनदास, ग्राम सोंढ के जगमोहन ध्रुव, भरत धीवर, दयाराम यादव, बंशी राम मरकाम एवं अधिक संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे। जहां ग्रामीणों ने इसका अवलोकन कर प्रदेश सरकार के कामकाज तथा उपलब्धियों को करीब से जाना। आयोजित शिविर मे ग्रामीणों को जनमन, संबल, किसान गाईड, युवा जोश और हुनर का झंकार एवं ब्रोशर का भी निःशुल्क वितरण किया गया। शुक्रवार 12 मार्च को बेरला विकासखण्ड के ग्राम कुसमी एवं शनिवार 13 मार्च 2021 को नवागढ़ विकासखण्ढ के ग्राम मुरता मे फोटो प्रदर्शनी सह सुचना शिविर आयोजन किया जायेगा। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : जिला बेमेतरा में आगामी 15 मार्च से 22 मार्च 2021 को आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संचालन किये जाने हेतु कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बीते दिनों कार्यालय कलेक्टर सभाकक्ष बेमेतरा में किया गया, उक्त बैठक में पुलिस विभाग, राजस्वविभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा 01 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजाॅल की दवा गृह भ्रमण कर खिलायी जायेगी।जिसके लिए जिले के कुल 400097 (01-19 वर्ष) के बच्चों को शामिल किया जायेगा।
डाॅ. शर्मा के द्वारा कृमि से बचाव के तरीको के बारे में जानकारी दी गई, कृमि से बचाव हेतु आस-पास साफ-सफाई, नाखुन छोटे रखना, खुले भोजन नही करना, खुले में शांैच न जाना, शौंच के पश्चात हाथ धोना, साफ पानी से फल एवं सब्जियों को धोकर खाना आवश्यक है।कृमिनाशक दवा के फायदेः-स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार, रोगप्रतिरोधक शक्ति में वृद्धि, एनीमिया में नियंत्रण, समुदाय में कृमि व्यापकता में कमी, सीखने की क्षमता और कक्षा की उपस्थिति में सुधार, वयस्क होने पर काम करने की क्षमता और आय में बढ़ोतरी, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते कृमि मुक्ति की दवा स्कूलांे एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की जगह मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे के माध्यम से गृह भ्रमण कर के 01 से 02 वर्ष के बच्चों को आधी गोली चूरा करके पानी के साथ सेवन कराया जायेगा। 02 से 03 वर्ष के बालक/बालिकाओं को एक गोली पुरी तरह से चुरा करके पानी के साथ सेवन कराया जायेगा एवं 04 से 19 वर्ष के बालक/बालिकाओं को एक गोली चबाकर के पानी के साथ सेवन कराया जायेगा।कलेक्टर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग तथा मितानिन कार्यक्रम की प्रमुख को निर्देश देते हुए कहा गया कि दवा सेवन का कार्यक्रम कोविड-19 सुरक्षा एवं बचाव संबंधि दिशानिर्देशों का पालन करते दवा सेवन का कार्यक्रम करें। समन्वय समिति की बैठक के अंतिम चरण में कलेक्टर श्री तायल ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा की 01 से 19 वर्ष के समस्त बच्चों को 15 मार्च से 22 मार्च 2021 तक आयोजित दवा सेवन की गतिविधियों के दौरान अपने बच्चों की स्वास्थ्य की जानकारी मितानिन एवं आंगबाड़ी कार्यकर्ताओं को दें एवं कृमि नाशक दवा (एल्बेन्डाजाॅल की गोली) का उम्र अनुसार डोज प्राप्त करके गोली का सेवन अवश्य करायें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
देवरबीजा मे छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर आयोजित
बेमेतरा : शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा आमजनों तक जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से समय-समय पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया जाता है।
इसी कड़ी में आज बेरला विकासखण्ड के प्रमुख व्यापारिक केन्द्र देवरबीजा के साप्ताहिक हाट बाजार में जनसंपर्क विभाग बेमेतरा द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी लगाया गया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पत्रिका जनमन, युवा जोश, संबल सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी दिया गया।
इस अवसर पर ग्राम-तेंदुआ नवापारा के राजाराम श्रीवास, सिंघौरी (सिरसा) नंदकिशोर साहू, ग्राम-भेड़नी संजय कुमार रजक, घोटमर्रा लक्षमण साहू, देवरबीजा के मनोहर लाल ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदेश सरकार के योजनओं की सराहना की।
ग्रामीणों ने कहा कि दूरस्थ अंचलों में फोटो प्रदर्शनी और प्रचार सामग्री अच्छा माध्यम है। इससे उन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी अच्छे से मिलती है। बुधवार 10 मार्च को बेरला विकासखण्ड के ग्राम सोंढ़ मे फोटो प्रदर्शनी सह सुचना शिविर आयोजित किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर में नल, हर नल में जल का प्रचार करने रथ का आज मंगलवार को कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके पश्चात प्रचार प्रसार हेतु एक रथ विकासखण्ड साजा से भी रवाना किया गया। यह रथ जिले के दूर दराज गांवों मे भ्रमण करेगा।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, कार्यपालन अभियंता पीएचई जी एन रामटेके, अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग विप्लव घृतलहरे, संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री तायल ने बताया कि जल जीवन मिशन रथ हर घर में नल, हर नल में जल रथ का आज शुभांरभ किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों तक पहुंचाना, प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर जल उपलब्ध कराना है, नए पेयजल स्त्रोतो का विकास एवं मौजुदा स्त्रोंतो का सुधार, उचित तकनीक द्वारा पानी को पीने योग्य बनाना तथा अपशिष्ट जल का प्रबंधन करना, योजना के बेहतर संचालन के लिए सभी हितधारकों की क्षमतावृद्धि, नल जल योजना के संचालन के लिए पेयजल समिति का गठन किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : बेमेतरा जिला चिकित्सालय मे आज पदमी निवासी 100 वर्षीय वयोवृद्ध श्री युवराज सिंह पटेल को कोविड का टीका लगाया गया। टीकाकरण के बाद युवराज सिंह ने कहा कि लोगों को वैक्सीन के नाम पर डरने या घबराने की जरुरत नही है।
आम नागरिक बेहिचक होकर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मे इसका टीका अवश्य लगवाये। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस के शर्मा ने बताया कि जिले के चिन्हित स्वास्थ्य केन्द्रों मे 50 वर्ष से उपर लोगों को टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : कार्यालय उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा प्रत्येक खाद्य कोरोबारियों के लिए खाद्य कोरोबार हेतु पंजीयन/अनुज्ञप्ति हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है।खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 एवं विनिमय 2011 के तहत प्रत्येक खाद्य कारोबारियों को खाद्य कारोबार के लिए खाद्य पंजीयन/अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य है।
जिसमें खाद्य कारोबारकर्ता जैसे पान ठेला, चाट ठेला, गुपचुप ठेला, फल सेन्टर, आइसक्रीम/खाद्य, बर्फ, कैंडी, जुस कार्नर, किराना दुकान, जलपान गृह, होटल, मिठाई दुकान, ढाबा, मांस विक्रय केन्द्र आदि को पंजीयन/अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य है।
पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज पहचान पत्र, फोटो, किरायानामा/बिजली बिल/स्वामित्व प्रमाण पत्र के साथ 10 मार्च 2021 समय 11ः00 बजे से 5ः00 तक बाजार चैक गांधी मंच स्टेट बैंक के सामने बेरला मे पंजीयन करा सकते है। खाद्य पंजीयन शुल्क 100 रुपये प्रतिवर्ष एवं खाद्य अनुज्ञप्ति शुल्क 2000 रुपये प्रतिवर्ष निर्धारित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : बेमेतरा जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत दाढ़ी मे आज फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित विकासखंड स्तरीय विकास फोटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जा रहा है।
कलेक्टर बेमेतरा श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन में आज सोमवार को बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम दाढ़ी के साप्ताहिक बाजार स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे लोगों ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की।
छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर मे सुराजी गांव योजना (नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी), मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना सहित शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई।
उक्त प्रदर्शनी मे राज्य सरकार द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, उन्नति का हर्ष, संबल, किसान गाइड, युवा जोश और हुनर की झंकार व ब्रोसर का भी निःशुल्क वितरण किया गया साथ ही शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि प्रदर्शनी के जरिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की फोटो प्रदर्शनी के जरिए जानकारी मिल रही है। मंगलवार 09 मार्च को बेरला विकासखण्ड के ग्राम देवरबीजा मे फोटो प्रदर्शनी सह सुचना शिविर आयोजित किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम मलेरिया उन्मूलन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आज सोमवार को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता मे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित की गई। बैठक मे कोविड टिकाकरण के संबंध मे भी चर्चा की गई।
कलेक्टर ने 45 वर्ष से उपर विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने गांधी भवन बेमेतरा मे एक अतिरिक्त टीकाकरण सेन्टर प्रारंभ करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस. के. शर्मा ने बताया कि पहला डोज लगने के बाद दूसरा डोज लगाया जाना जरुरी है, तभी टीका कारगर होगा।उन्होने बताया कि गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को टीका नही लगाया जाना है। इसके अलावा कोविड पाॅजिटिव का इलाज जारी है, उन्हे स्वस्थ होने के उपरान्त ही कोरोना का टीका लगाया जायेगा।डाॅ. शर्मा ने कहा कि जिन अधिकारियों/कर्मचारियों को कोविड-19 का प्रथम खुराक दिया जा चुका है एवं जिनका 28 दिवस पूर्ण हो गया है वे स्वतः ही टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर दूसरे खुराक का टीका लगवाएंे।
उन्होने कहा कि जिनकी उम्र 45 वर्ष तक कोमाॅबिट एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले समस्त हितग्राही को सत्र स्थल तक ले जाने हेतु प्रेरित करने, प्रचार-प्रसार एवं मुनादी का कार्य मितानीन/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सरपंच/कोटवारों के जरिए करने को कहा है। 15 से 22 मार्च तक कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जायेगा।
कोविड टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है जिसके तहत पुलिस राजस्व नगरीय निकाय के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के टीकाकरण का कार्य शुरु हो गया है। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान समय मे कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण प्रभावी उपाय है।
जिन अधिकारी/कर्मचारियों और फ्रंटलाईन वारियर्स का टीकाकरण के लिए नम्बर आया है वे अनिवार्य रुप से टीका लगवायें। सीएमएचओ डाॅ. शर्मा ने कहा कि कोविड-19 वैक्सिन पुरी तरह सुरक्षित और असर कारक है। कोविड-19 की टीकाकरण से घबराने का जरुरत नही है।
संबंधित अधिकारी/कर्मचारी जिनका नाम कोविड पोर्टल पर पंजीकृत है वे संबंधित टीकाकरण स्थल पर जाकर जरुर टीका लगवायें। समाज व घर परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण बहुत आवश्यक है। कोविड से बचने के लिए दो गज की दूरी, हाथ साबुन से धोना तथा मास्क पहनना आवश्यक है तभी इसके संक्रमण से बच सकते हैं।
बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, ए.एस.पी. विमल कुमार बैस, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेरला संदीप ठाकुर, बेमेतरा दुर्गेश वर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी/बी एम ओ खण्डसरा (बेमेतरा) डाॅ. शरद कोहाडे़, जनपद पंचायत के सीईओ, नगरीय निकाय के सीएमओ, एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे को रजक समाज में दिया न्यौतारजक कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा पर मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री का आभार जाताया
बेमेतरा : बेमेतरा जिले के साजा परिक्षेत्र धोबी समाज का वार्षिक अधिवेशन समाज के सामुदायिक भवन साजा में 14 मार्च होगा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविंद्र चौबे होंगे।
धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर के नेतृत्व में आए समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री श्री रविंद्र चौबे से आज उनके राजधानी स्थित निवास कार्यालय रायपुर में भेंटकर उन्हें महाधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का न्यौता दिया।
मंत्री श्री चैबे ने रजक समाज के आमंत्रण को स्वीकार करने के साथ ही उनके आयोजन की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ के सपने को साकार करने में तेजी से आगे बढ़ रही है।हमारी यह कोशिश है कि छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने में सभी लोगों की भागीदारी हो। उन्होंने रजक समाज के लोगों के उत्साह और उनकी एकता की सराहना की।
प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर ने रजक समाज के कल्याण के लिए रजक कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा के प्रति मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे का आभार जताया।अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर एवं समाज के लोगों ने प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता की भलाई विशेषकर समाज के गरीब तबके के लोगों के बेहतरी के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि इससे पिछड़ों एवं गरीबों के मन में विश्वास जगा है।श्री निर्मलकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जिसने रजक समाज के कल्याण के लिए बोर्ड का गठन किया है। इससे सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं वरन पूरे देश के रजक समाज के लोग उत्साहित हैं।
इस अवसर पर समाज के परिक्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश कन्नौजे, युवा धोबी समाज के प्रादेशिक प्रवक्ता राजेन्द्र निर्मलकर, क्षेत्रीय पदाधिकारी संतोष निर्मलकर, श्यामलाल रजक, होरीलाल कन्नौजे, जिला युवा अध्यक्ष नीरज निर्मलकर, विसहत रजक एवं अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेेमेतरा : स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक सोमवार 08 मार्च को दोपहर 12 बजे कलेक्टर की अध्यक्षता मे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे आयोजित होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बेमेतरा : प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा आमजनों तक जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से जनसम्पर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन मे आज आज साजा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सहसपुर के हाट बाजार में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाया गया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पत्रिका जनमन, युवा जोश, संबल सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
शिविर मे ग्राम सहसपुर कि श्रीमती चंद्रकाला यादव, श्रीमती देवकी बाई और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेवती पटेल एवं ग्रामीणजनों ने आज फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छ.ग. शासन की योजनओं का जानकारी भी ली।
ग्रामीणों ने कहा कि दूरस्थ अंचलों में फोटो प्रदर्शनी और प्रचार सामग्री अच्छा माध्यम है। इससे उन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी अच्छे से मिलती है।
रविवार 07 मार्च को विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम संबलपुर में फोटो प्रदर्शनी शिविर का आयोजन किया जायेगा। छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर आयोजित कर आम जनता को छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी जानकारी
कलेक्टर ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज
बेमेतरा : बेमेतरा कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज शनिवार को कोविड-19 की सुरक्षा के लिए जिला चिकित्सालय पहुंच कर कोरोना वैक्सीन का दूसरी खुराक टीका लगवाया।
उन्होने लोगों से अपील की है कि अपनी सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाएं और आम लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करे। इस अवसर पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा, सिविल सर्जन सह-अस्पताल अधीक्षक डाॅ. वन्दना भेले एवं चिकित्सा स्टाॅफ मौजुद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी जानकारी
बेमेतरा : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) नवागढ़ मे कोविशिल्ड वैक्सीन के 09 वायल (90) डोज कम होने की जानकारी मिलने पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सतीश शर्मा ने आज शनिवार स्वयं तथा जिला टीकाकरण अधिकारी के द्वारा छानबीन की गई साथ ही कोल्ड चैन पाॅइन्ट नवागढ़ एवं जिला वैक्सीन भण्डार बेमेतरा का स्वतः निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया।
भौतिक सत्यापन करने पर ज्ञात हुआ कि कोविशिल्ड वैक्सीन की 09 वायल जिला वैक्सीन भण्डार बेमेतरा मे अतिरिक्त पाई गई। जो कि भूलवश जिला वैक्सीन भण्डार बेमेतरा से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ को 26 फरवरी 2021 को 09 वायल (90) डोज कम दिया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सोशल मीडिया मे वैक्सीन चोरी/गायब होने की सूचना को भ्रामक एवं असत्य बताया है।

































.jpeg)
.jpeg)