-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारी, कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देशबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज कलेक्टरेट परिसर के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी कार्यप्रणाली की समीक्षा की और कार्यालयों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों को कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों से जनहित में तेजी से कार्य करने को कहा, ताकि जनता को सेवाओं का लाभ समय पर मिल सके।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कर्मचारियों के कार्यालय में आने और जाने के समय का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति रिकॉर्ड की जांच की और यह सुनिश्चित किया कि सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें। इसके साथ ही, उन्होंने लंच ब्रेक की अवधि और उसके दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि लंच ब्रेक के बाद सभी कर्मचारी समय पर वापस कार्यस्थल पर उपस्थित हों, ताकि सरकारी कामकाज में कोई रुकावट न हो।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थिति पंजी में दर्ज कर्मचारियों के समय पर आने और जाने की जानकारी ली। कलेक्टर ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी नियमित रूप से अपनी उपस्थिति सही समय पर दर्ज करें। उन्होंने यह भी कहा कि अनुशासनहीनता या देरी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि कार्यालय में कामकाज सुचारू रूप से चले। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शर्मा ने पाया कि कुछ कर्मचारी और अधिकारी समय पर उपस्थित नहीं थे।उन्होंने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि इन अनुपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है। साथ ही, कलेक्टर ने कहा कि अनुशासनहीनता के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरिक्षण के दौरान एडीएम प्रकाश भारद्वाज, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, अपर कलेक्टर (संविदा) अनिल वाजपेयी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के ऑनलाईन पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की तिथियों में वृद्धि की गई है। यह छात्रवृत्ति प्रक्रिया http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पोर्टल पर संचालित की जा रही है। जिला बेमेतरा के शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज, आई.टी.आई. एवं पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत विद्यार्थी इस योजना के पात्र हैं।संशोधित तिथियां इस प्रकार हैं: विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु (नवीन/नवीनीकरण) दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक Draft Proposal Lock करने हेतु दिनांक 01.01.2025 से 15.02.2025 तक Sanction Order Lock करने हेतु दिनांक 01.01.2025 से 28.02.2025 तक कर सकते है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2024-25 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन हेतु D पोर्टल बंद कर दिया जावेगा एवं Draft Proposal Lock, Sanction Order Lock करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित छत्तीसगढ़ महिला कोष एवं सक्षम योजना के तहत नए साल के पहले दिन 14 महिलाओं को कुल ₹19.80 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसमें सक्षम योजना के तहत ₹10.80 लाख और स्व सहायता समूहों को ₹9.00 लाख की सहायता दी गई। सहायता प्राप्त करने वाले स्व सहायता समूह: नव जीवन स्व सहायता समूह, लक्ष्मी स्व सहायता समूह बेरला, रीनू उन्नति बहिनी स्व सहायता समूह खपरी, सत्य कबीर महिला स्व सहायता समूह केशला, संतोषी स्व सहायता समूह दर्रीपारा नवागढ़, लक्ष्मी स्व सहायता समूह पिपरभट्ठा, एवं श्रीमती चमेली यदु मटका, श्रीमती यसोदा यदु, श्रीमती रश्मि यदु, श्रीमती गौरी यदु बिजभाट, श्रीमती अनिता यदु बिजभाट, श्रीमती पुष्पा यदु, श्रीमती रानी देवांगन, श्रीमती जानकी देवांगन को श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एव श्री सी पी शर्मा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा राशि का चेक प्रदान किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित छत्तीसगढ़ महिला कोष एवं सक्षम योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है। इस योजना के तहत न केवल महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, बल्कि उन्हें समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा में सुधार लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आर्थिक सहयोग के माध्यम से महिलाओं को उनके परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बनाया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कलेक्टर से मुलाकात सीधे कर सकतेबेमेतरा : नए साल से माह के प्रत्येक मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों और मांगों के त्वरित समाधान हेतु कलेक्टर कार्यालय, बेमेतरा में समय निर्धारित किया गया है। अब जिले के नागरिक हर माह के प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को सीधे प्रस्तुत कर सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य शासकीय और अशासकीय समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। जनसुनवाई के दौरान नागरिक अपनी व्यक्तिगत, सामुदायिक या सार्वजनिक मुद्दों को कलेक्टर के समक्ष रख सकते हैं। शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध होगी, जिससे जनता का विश्वास बढ़ेगा।
कलेक्टर कार्यालय ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं से संबंधित समुचित दस्तावेज और प्रमाण साथ लाएं, ताकि समस्याओं का निराकरण प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए। यह प्रयास शासन और जनता के बीच संवाद को सुदृढ़ करने और विकास कार्यों में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला जनसंपर्क विभाग बेमेतरा में पदस्थ श्री शशि रत्न पाराशर की उप संचालक पर पदोन्नति हुई है। फिलहाल वर्तमान में उनकी पदस्थापना बेमेतरा में ही की गयी है। इस आशय के आदेश छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग मंत्रालय से जारी कर दिए गए है। उन्होंने उप संचालक का पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री पाराशर डेढ़ साल पहले सहायक संचालक महासमुंद से बेमेतरा आए थे। श्री पाराशर को कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा सहित जिला अधिकारियों और पत्रकार साथियों ने बधाई और शुभकामना दी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम में रिक्त संविदा पदों पर भर्ती किये जाने हेतु समस्त अर्हताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से 30 दिसम्बर 2024 से 14 जनवरी 2025 सायं 05:00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिंगनल चौक के पास, बेमेतरा, जिला-बेमेतरा (छ.ग.) में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।निर्धारित तिथि उपंरात एवं अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन से संबंधित समस्त विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम, शर्तें एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-बेमेतरा (छ.ग.) के सूचना पटल तथा जिला बेमेतरा (छ.ग.) की आधिकारिक वेबसाईट www.bemetara.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं | -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बाल विवाह मुक्त बेमेतरा अभियान के अंतर्गत आज नगर पंचायत बेरला के विश्राम गृह सभाकक्ष में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य बाल विवाह की रोकथाम और इसके निवारण के प्रभावी उपायों पर चर्चा करना था। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेरला सुश्री पिंकी मन हर ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएं और जनजागरूकता को प्राथमिकता दी जाए। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री व्योम श्रीवास्तव ने बाल विवाह और बाल संरक्षण से संबंधित कानूनी प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बाल विवाह को न केवल सामाजिक बुराई, बल्कि कानूनी अपराध बताया और इसके दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला।
इस कार्यशाला में परियोजना अधिकारी डॉ. विद्यानंद बोरकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिशिर शर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जय प्रकाश कर्माकर, चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.के. कुंजाम, नवा बिहान मितानीन समन्वयक सत्यभामा परगनिहा, पुलिस विभाग के भानु पटले, तथा विभिन्न विभागों और संस्थाओं के अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान बाल विवाह रोकथाम में सभी विभागों की सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित करने, जनजागरूकता अभियान चलाने और समय पूर्व तैयारी करने पर बल दिया गया। कार्यक्रम के अंत में परियोजना अधिकारी ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।*कार्यशाला ने बाल विवाह मुक्त बेमेतरा के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरपालिका निर्वाचन के लिए 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण हेतु संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके अंतर्गत सभी पंचायत एवं नगरीय निकायों में 31 दिसम्बर 2024 से 06 जनवरी 2025 तक पुनः दावा आपत्ति प्राप्त कर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नये एवं पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने की कार्यवाही की जायेगी। आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम एवं निर्देश अनुसार 31 दिसम्बर 2024 को 01 अक्टूबर 2024 की स्थिति में अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची (मूल एवं पूरक) का प्रारंभिक प्रकाशन किया जायेगा।जिस पर दावा आपित्त 06 जनवरी 2025 को 3.00 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में प्राधिकृत कर्मचारी द्वारा प्राप्त किये जायेंगे। दावा आपत्तियों का निपटारे की अंतिम तारीख 09 जनवरी 2025 तथा प्रपत्र क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। प्रपत्र क-1 में दावा का निराकरण करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2025 निर्धारित है। दावा आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरुद्ध अपील करने की अंतिम तारीख निराकरण आदेश पारित होने के 05 दिवस के भीतर होगी। पंचायत एवं नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2025 को किया जायेगा।इस पुनरीक्षण अवधि में 01 अक्टूबर 2024 से 01 जनवरी 2025 के बीच विधानसभा की निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के नये मतदाताओं से फार्म क-1 भराकर स्थानीय निकायों की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित की जायेगी तथा अपात्र प्रविष्टियों को हटाया जायेगा। *कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने पुनरीक्षण कार्यक्रम को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों एवं नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
असामयिक वर्षा के कारण खुले में रखें धान की सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम करें :- कलेक्टर श्री शर्माबेमेतरा : कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज शनिवार को शाम को ज़िले के सभी एस.डी.एम.धान खरीदी केंद्रों के लिए नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों व ज़िला खाद्य अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को ज़िले में असामयिक बारिश होने की संभावना को देखते हुए ज़िले के सभी धान उत्पार्जन केंद्रों में भंडारित धान की सुरक्षित रखाव और बचाव के संबंध में, सभी ज़रूरी उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले असामयिक वर्षा (बे-मौसम) बारिश के कारण धान खराब न हो, इसे ढकने के लिए केप कव्हर ,तिरपाल, आदि के पुख़्ता इंतजाम किए जाए। उन्होंने निर्देशित किया सभी धान खरीदी केन्द्र में खरीदे हुए धान की स्टैकिंग बनाकर केप कव्हर से ढका जाएं।सभी अधिकारी धान खरीदी केन्द्रों पर निरीक्षण कर मानिटरिंग करें। कलेक्टर श्री शर्मा ने ज़िले के सभी एसडीएम से कहा कि धान उपार्जन केन्द्र प्रभारियों एवं नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्था सुनिश्चित करें । बारिश से धान को नुकसान नहीं होना चाहिए। धान की सुरक्षा के लिए ड्रेनेज अनिवार्य रूप से बनाएं। सभी धान खरीदी केन्द्रों में केप कव्हर पर्याप्त संख्या में रहें। केन्द्र में पानी जमा नहीं होना चाहिए, निकासी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले उठाव करने वाले धान खरीदी केन्द्रों की सूची तैयार करें। जिससे उन धान खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव पहले किया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रुद्रेश अग्रवाल एवं गिरिराज सिंह के द्वारा मरीजों का गोद लेकर निक्षय मित्र मरीजों को पोषण आहार भी उपलब्ध करवाया जा रहा हैं7 मार्च से अभी तक 17 नये टीबी मरीज भी प्राप्त हुवा हैंबेमेतरा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में चलाये जा रहे 100 दिवसीय टीबी, कुष्ठ खोज व व्योवृद्ध देखभाल अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा के निर्देश अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में साजा ब्लॉक में सर्वें कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा हैं, 7 दिसम्बर से 24 मार्च तक जिले के प्रत्येक घर में जा कर सर्वें दल द्वारा घर घर जा कर लक्षण को पूछा जा रहा हैं साथ ही हॉस्टल वृद्ध आश्रम मलिन बाहर से आये हुए झोपड़पट्टी बस्तियों में संभावित मरीजों का लाइन लिस्ट तैयार कर आवश्यकता अनुसार बलगम (खखार) व छाती का चेस्ट एक्सरे किया जाना है, साथ ही 60 वर्षो से अधिक आयु वर्ग वृद्ध जनों का पूछताछ कर उनका बीपी शुगर और अन्य जांच किया जाएगा साथ ही उनके देखभाल कर पोषण आहार खाने इत्यादि सलाह दिया जा रहा हैं सर्वे के दौरान टीबी के पुराने मरीजों व वर्तमान में दवाई खा रहे मरीजों का काउंसलिंग कर उनके आसपास एवं परिवार के सदस्यों का भी स्कैनिंग किया जाना है |
विकासखंड साजा ब्लॉक में यह अभियान प्रत्येक गांव में लगातार चल रहा है जिसमें मितानिनो एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता का सर्वे टीम बनाया गया है, 14 सर्वे दल में एक सुपरवाइजर का गठन किया गया है, साथी ही विकासखंड साजा में 5 स्थानों में जांच हेतु डीएमसी लैब बनाया गया हैं | जिसमें संभावित व्यक्तियों का आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्वें में प्राप्त संभावित मरीजों का जांच किया जा सके | अभी तक साजा ब्लॉक में सर्वे के दौरान खोज कर 17 नये मरीजों का पहचान किया जा चुका हैं, और सभी मरीजों का आवश्यक जांच उपरांत दवाई चालू कर दिया गया है, साथ में उनके आसपास के सदस्यों को आइसोनियाजाइड (कीमोप्रोप्लाक्सी) बचाव हेतु दवाई दिया जा रहा है।सर्व दल द्वारा समय पर मरीजों के परिवार के सदस्यों को समझाइस भी दिया जा रहा हैं की समय-समय पर मरीजों का फॉलोअप करना बहुत आवश्यक है इससे समय पर बीमारी ठीक होने की पता लगाया जा सकता है | कार्यक्रम में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर लोकेश कुमार साहू,ब्लॉक डेटा मैनेजर तेज साहू ,वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक साजा पुरन दास, सेक्टर पर्यवेक्षक साजा खिलानद साहू, विनोद जैन, पीएल नेगी, भरत साहू, केदार निर्मल, देवकी सिंह सहित राजेश जायसवाल, सूरज साहू सहित 14 सर्वेदल में एक सुपरवाइजर बनाया गया हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत विगत दिवस एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुई। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेस सिंह सिसोदिया, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री व्योम श्रीवास्तव, एवं परियोजना समन्वयक श्री राजेंद्र चंद्रवंशी ने प्रमुख रूप से प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों, परियोजना अधिकारियों, परिवेक्षकों, मिशन वात्सल्य के कर्मचारियों, डीपीएम बिहान एवं डीपीएम स्वस्थ ने भाग लिया।
प्रशिक्षण का उद्देश्यकार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह रोकथाम अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुरूप बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान को प्रभावी बनाना था। इसमें बाल विवाह के कुप्रभावों जैसे शिक्षा में बाधा, मानसिक एवं शारीरिक विकास में रुकावट, समयपूर्व गर्भावस्था, शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में वृद्धि एवं कुपोषण जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई। अंत में शपथ दिलायी गई ।
अभियान में सहभागिताइस अभियान के तहत विकासखंड, सेक्टर और ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि धर्म पुरोहित, टेंट हाउस, डीजे-बैंडबाजा संचालक, रसोइया, नाई, फोटोग्राफर, और शादी कार्ड छापने वालों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि समाज में जागरूकता बढ़ाई जा सके।
अगले चरण की कार्य योजनाजिले के सभी 46 सेक्टरों में सेक्टर स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यशालाओं में ग्राम पंचायत स्तर के सभी सरपंच, पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, स्व-सहायता समूह की सदस्य, जनप्रतिनिधि, एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भाग लेंगे। जिला प्रशासन का यह प्रयास बाल विवाह रोकने और एक स्वस्थ एवं शिक्षित समाज के निर्माण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपील की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला जेल बेमेतरा में स्वास्थ्य शिविर आयोजितबेमेतरा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार “निक्षय निरामय छत्तीसगढ़” 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान के अंतर्गत 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत टीबी (तपेदिक) के शंकास्पद मरीजों की पहचान एवं उपचार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला जेल बेमेतरा में 27 दिसंबर 2024 को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।इस शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव के आदेश और जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के डीटीओ डॉ. अशोक कुमार बसोड के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर में जेल में विचाराधीन सभी 125 बंदियों की टीबी और कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग की गई। साथ ही, एचआईवी, सिफलिस, हेपेटाइटिस बी, और हेपेटाइटिस सी के परामर्श एवं रक्त जांच की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई।
स्वास्थ्य शिविर में जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम से दिनेश जायसवाल (पीएमडीटी) यशवंत भारद्वाज(डीपीपीएमसी) सुनील पात्रे (टीबीएचव्ही) एवं जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम से पुराणिक नायक (आईसीटीसी काउंसलर) संजय तिवारी (आईसीटीसी एमएलटी) ने स्क्रीनिंग,परामर्श एवं रक्त जांच में सेवाएं प्रदान किए। उक्त स्वास्थ्य शिविर में एक वयोवृद्ध और एक टीबी संदेहास्पद की पहचान कर उन्हें एक्सरे और नाट जांच हेतु चिन्हित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मोटरयान (संशोधन) अधिनियम के तहत् "टक्कर मारकर भागना मोटरयान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2022 सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का अधिसूचना में प्रतिकर संदाय करने की प्रक्रिया विधित की गयी है। बता दें कि भारत सरकार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार अज्ञात वाहन द्वारा सड़क दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने से मृतक के निकटतम वारिसान को 2,00,000/- रूपये एवं गंभीर रूप से घायल हो जाने पर पीड़ित व्यक्ति को 50,000/- रूपये का आर्थिक सहायता प्रदाय किये जाने का प्रावधान है।इसी क्रम मे जिला बेमेतरा अंतर्गत दावा जांच अधिकारी/एस.डी.एम द्वारा दावा निपटान अधिकारी/कलेक्टर को कुल 25 आर्थिक सहायता प्रकरण प्रेषित किया गया है, जिसमें प्रत्येक प्रकरण में मृतक के निकटतम वारिसान को प्रतिकर के रूप में 2,00,000/- रूपये दावा निपटान अधिकारी/कलेक्टर द्वारा मंजूर कर प्रतिकर राशि दावेदार को प्रदाय किये जाने हेतु स्वीकृति आदेश सहित वांछित दस्तावेज सामान्य बीमा परिषद् को प्रेषित किया गया है।
जिसमें से 2,00,000/- रू. के मान से कुल 12 प्रकरणों में राशि 24,00,000/- (अक्षरी चौबीस लाख रूपये मात्र) का प्रतिकर राशि दावेदार को सामान्य बीमा परिषद् द्वारा भुगतान किया गया है, लाभान्वित लाभार्थि अंतर्गत श्रीमती केकती बाई पति स्व. विजय वर्मा, ग्राम हथमुड़ी तहसील बेमेतरा जिला बेमेतरा, श्रीमती बिमला साहू पति स्व. जगमोहन साहू वार्ड नं. 21 कुर्मी पारा बेमेतरा, तहसील व जिला बेमेतरा, श्रीमती उर्मिला भारती पति स्व. डीगलदास उर्फ सुनील भारती, ग्राम मुरकी (करही) तहसील व जिला बेमेतरा, श्रीमती पूर्णिमा निषाद पति स्व. घनश्याम निषाद,ग्राम टोहड़ीकांपा तहसील नांदघाट जिला बेमेतरा, श्रीमती सुमन पाटले पति स्व. रघुवंशमणी पाटले, ग्राम पेण्ड्री तहसील नांदघाट जिला बेमेतरा, श्रीमती चितरेखा निषाद पति स्व. लेखराम निषाद, ग्राम टोहड़ीकांपा तहसील नांदघाट जिला बेमेतरा, श्रीमती गंगोत्री यादव पति स्व. सूरज कुमार यादव, ग्राम रजकुड़ी तहसील बेमेतरा जिला बेमेतरा, श्रीमती सावित्री वर्मा पति स्व. संजय वर्मा, ग्राम कोबिया तहसील बेमेतरा जिला बेमेतरा,श्रीमती भारती यादव पति गिरेन्द्र यादव, ग्राम भांड तहसील बेरला जिला बेमेतरा, श्रीमती उमा बाई साहू पति स्व. नन्द कुमार साहू, ग्राम देवादा तहसील बेरला जिला बेमेतरा, श्रीमती फगनी बाई पति स्व. भुनुराम निषाद, ग्राम घोटमर्रा तहसील बेरला जिला बेमेतरा, श्रीमती मागीरथी कोसले पति स्व. संतराम कोशले, ग्राम मोहरेंगा तहसील बेमेतरा जिला बेमेतरा को लाभान्वित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 की घोषणा के साथ ही गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन करें: कलेक्टर’धान उठाव में और तेजी लाएबेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक हुई। उन्होंने नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचनों के दौरान शासकीय विभागों एवं कर्मियों से अपेक्षित कर्तव्य की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी दिनों में होने वाले नगरपालिकाओं एवं पंचायत निर्वाचन 2024-25 की गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन करने की बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिकाओं (नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद और नगर पालिक निगम) एवं त्रिस्तरीय पंचायतों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता संबंधित क्षेत्रों में लागू कर हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शासकीय विभागों एवं उनके अधीन सार्वजनिक उपक्रमों, मण्डलों, निगमों के कर्मियों से अपेक्षा है कि वे निर्वाचन कार्यक्रम घोषणा दिनांक से निर्वाचन परिणामों की घोषणा दिनांक तक आदर्श आचरण संहिता का पालन करें। उन्होंने आयोग द्वारा जारी गाइड का पालन करने के निर्देश दिए कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस कि तैयारी के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की। पूर्व की भांति गरिमामय गणतंत्र दिवस की तैयारी करने कहा। उन्होंने सहकारिता से समृद्धि योजना कि जानकारी ली के साथ ही लोक आयोग के प्रकरण की अद्यतन जानकारी लेते हुए समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी,एडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज,संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता गर्ग,एस डी एम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अब तक की गयी धान खरीदी और धान उठाव की जानकारी भी ली। धान उठाव परिवहन में तेजी लाने कहा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी से आयुष्मान वय वंदना कार्ड की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ये सामाजिक-आर्थिक स्थिति से परे 70 साल या इससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करता है। यह कार्ड बहुत चिकित्सा प्रक्रियाओं से जुड़ी उपचार की सुविधा देता है और बिना किसी प्रतीक्षा अवधि के पहले दिन से ही सभी मौजूदा बीमारियों को कवर करता है। इस लिए पात्र वरिष्ठ नागरिकों, हितग्राहियों का वय वंदना कार्ड’’ बनाया जाए।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास से महतारी वंदन योजना की जानकारी में कहा कि किस किसी महिला हितग्राही की मृत्यु हो गई या उसकी सूचना मिली हो तो सावधानी के साथ निरीक्षण-परीक्षण कराकर जरूरी कार्रवाई की जाए। इसकी जानकारी और संबंधित बैंक अधिकारी को अकाउंट की जानकारी देने और अकाउंट होल्ड की बात कही। उन्होंने शिक्षा अधिकारी से उल्लास कार्यक्रम की प्रगति,स्कूली बच्चों के जाति-प्रमाण पत्र की जानकारी ली। उन्होंने समय सीमा के प्रकरणों को समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : खाद्य विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण के अंतर्गत प्रचलित राशन कार्डों की नवीनीकरण प्रक्रिया की समय सीमा में वृद्धि की है। जिन्होंने अब तक राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं कराया है। वह 28 फरवरी 2025 तक करा सकते है। जिला खाद्य अधिकारी ने ऐसे राशन कार्ड धारियों से अपील की है जिन्होंने अब तक किसी कारण वश नवीनीकरण नहीं हुआ वह आगामी 28 फरवरी 2025 तक करा सकते है।’ खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में प्रचलित 263606 राशनकार्डों में से 251309 (95.34ः)राशनकार्डों के नवीनीकरण की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है, तथा 12297 राशनकार्डाे का नवीनीकरण होना शेष है। खाद्य विभाग द्वारा आगामी 28 फरवरी 2025 तक राशनकार्ड नवीनीकरण की कार्यवाही अनिवार्य रूप से पूर्ण करवाने के निर्देश दिये गए हैं।’ पुनःनवीनीकरण हेतु शेष राशन कार्डधारियों से अपील की जाती है वे अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होकर अथवा स्वयं मोबाइल एप के माध्यम से 28 फरवरी 2025 तक अनिवार्य रूप से नवीनीकरण की कार्यवाही पूर्ण करा लेवें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
धान खरीदी सुचारु रूप से करने एवं धान उठाव करने के निर्देश दिएबेमेतरा : सचिव खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री अंबलगन पी.ने आज मंगलवार को ज़िले के धान उपार्जन केन्द्र देवरबीजा, डुंडा, कन्टेली, झाल और अंधीयारखोर, का निरिक्षण किया। उन्होंने धान खरीदी सुचारु रूप से करने एवं धान उठाव करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, जिला खाद्य अधिकारी श्री गणेश कुर्रे जिला प्रबंधक नान, डीएमओ उपेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।कलेक्टर श्री शर्मा ने अब तक की गयी धान खरीदी व धान उठाव की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने धान ख़रीदी की प्रक्रिया का अवलोकन किया और धान खरीदी केंद्रों की व्यवस्थाओं देखा। खाद्य सचिव श्री अंबलगन ने कहा कि सभी उपार्जन केंद्र में किसानों द्वारा रखे गए धान की ढेरी सही हो। गुणवत्तापूर्ण व शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के आधार पर ही खरीदी की जाए। खाद्य सचिव ने कहा कि धान खरीदी शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता में है। उन्होंने नमी मापक यंत्र से धान की नमी चेक की।
खाद्य सचिव श्री ने कहा कि सभी उपार्जन केंद्र में किसानों द्वारा रखे गए धान की ढेरी सही हो। गुणवत्तापूर्ण व शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के आधार पर ही खरीदी की जाए। खाद्य सचिव ने कहा कि धान खरीदी शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता में है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि धान खरीदी बारदाने पर स्टेम्पिंग सही ढंग हो।खाद्य और राजस्व विभाग के अधिकारी उपार्जन केंद्रों में जाकर स्टेम्पिंग सही ढंग हो रही चेक करें। उन्होंने कहा कि किसी भी उपार्जन केंद्रों में किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उपार्जन केन्द्र के लिए बारदाना आबंटन, भंडारण और बारदाने की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : नगरपालिका आम एवं उप निर्वाचन 2024 में मतदान के समय निर्वाचकों के प्रतिरूपण को रोकने और उनकी पहचान सुगम बनाने के लिये छत्तीसगढ राज्य निर्वाचन आयोग एतद् द्वारा निर्देशित किया है कि नगरपालिका के सभी निर्वाचकों को आम निर्वाचन तथा उप निर्वाचन में मतदान केन्द्र पर मत डालने हेतु अपनी पहचान स्थापित करने के लिये 18 प्रकार के दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज जैस भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता परीक्षा पत्र, बैंक/डाकघर फोटो युक्त पासबुक, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, राज्य केंद्र सरकार सर्वाधिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय द्वारा उनके अधिकारी एवं कर्मचारियों को जारी किया गया फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज,
मनरेगा जॉब कार्ड, फोटो युक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटो युक्त पहचान पत्र, केंद्रीय अथवा राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी 10वीं एवं 12वीं की फोटो युक्त अंकसूची, बार कांशील द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटो युक्त परिचय पत्र, फोटो युक्त विकलांगता प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वैध फोटो युक्त राशन कार्ड, महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटो युक्त छात्र पहचान पत्र एवं फोटो युक्त शस्त्र लाइसेंस, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर SEC-ER द्वारा ऑनलाइन जेनरेशन मतदाता पहचान पर्ची मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी या इस निमित्त प्राधिकृत मतदान अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति बेमेतरा द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए संचालित योजनाओं के तहत वितरित ऋण की वसूली प्रक्रिया तेज कर दी गई है। अंत्यावसायी विभाग के कार्यपालन अधिकारी ने सभी वर्गों के हितग्राहियों से अपील की है कि वे अपने द्वारा ली गई ऋण राशि को नियमित रूप से अदा करें।समिति ने स्पष्ट किया है कि ऋण अदायगी में लापरवाही बरतने वाले हितग्राहियों एवं उनके जमानतदारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। समिति ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग, सफाई कामगार वर्ग, और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए वितरित ऋण की वसूली हेतु समाज प्रमुखों स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अन्य सम्माननीय व्यक्तियों से सहयोग की अपील की है। इसके साथ ही ऋण वसूली जागरूकता शिविरों का आयोजन भी प्रस्तावित है।
जो हितग्राही नगर निकाय और पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. उनके लिए ऋण वसूली की प्रक्रिया को और अधिक सख्त किया गया है। ऐसे हितग्राहियों को चुनाव नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले विभाग से ऋण मुक्त प्रमाण पत्र एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य होगा। ऋण अदायगी न करने पर नामांकन रद्द करने की चेतावनी दी गई है। जो हितग्राही जानबूझकर ऋण राशि जमा नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।इसमें आरआरसी के तहत बंधक जमीन की कुर्की एवं नीलामी तथा पोस्टडेटेड चेक पर धारा 138 के तहत न्यायालय में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शामिल होगी। समिति ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की लापरवाही के लिए संबंधित हितग्राही स्वयं जिम्मेदार होंगे। हितग्राहियों से अपील है कि वे शीघ्र अपनी बकाया राशि विभागीय कार्यालय में जमा करें और विभाग द्वारा तय नियमों का पालन करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
209 करोड़ से अधिक विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकापर्ण करेंगेबेमेतरा : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय कल 21 दिसम्बर को बेमेतरा जिले के नवागढ़़ ब्लॉक मुख्यालय में 19 दिसंबर से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता एवं गुरू घासीदास लोककला महोत्सव 2024 के समापन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय यहां 209 करोड़ 12 लाख 57 हजार रूपये के 74 विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इनमें 47 करोड़ 44 लाख 81 हजार रूपये के 24 कार्यो का भूमिपूजन और 161 करोड़ 67 लाख 76 हजार रूपये के 49 कार्यो का लोकापर्ण करेंगे।इनमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 5 करोड़ 52 लाख 10 हजार रूपये की चार सड़क, जलसंसाधन के 33 करोड़ 81 लाख 12 हजार रूपये के 12 कार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के 15 करोड़ 5 लाख 25 हजार रूपये के 3 कार्यो का भूमि पूजन करेंगे। इसी प्रकार समाज कल्याण के 50 लाख रूपये के एक काम, लोक निर्माण विभाग के 2 करोड़ 50 लाख 16 हजार, ग्रामीण यांत्रिकी के एक कार्य 2 करोड़ 33 लाख 60 हजार रूपये का भूमि पूजन होगा। वही नगर पंचायत नवागढ़ के 1 काम करोड़ 22 लाख 58 हजार रूपये 1 कार्य इस तरह 47 करोड़ 44 लाख 81 हजार रूपये के 25 कार्यो का भूमिपूजन होगा।
मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय वही 161 करोड़ 67 लाख 76 हज़ार रुपये के 49 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के 7 करोड़ 33 लाख 30 हज़ार के पाँच कार्य,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के 48 करोड़ 91 लाख 53 हज़ार के 6 कार्य, छत्तीसगढ़ गृह मंडल के 3 करोड़ 52 लाख 60 हज़ार के पाँच, पशुधन विकास के 31.24 लाख का एक कार्य शामिल है । इसी प्रकार राज्य सहकारी दुग्ध संघ का 2 करोड़ का एक काम, जल संसाधन के 6 करोड़ 77 लाख 75 हज़ार, लोक निर्माण के 70 करोड़ 73 लाख 64 हज़ार के 20 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।वही छत्तीसगढ़ राज्य विधुत के 22 करोड़ रुपये का एक कार्य शामिल है। इसी प्रकार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा 1 करोड़ 7 लाख 70 हज़ार का कार्य का भी लोकार्पण होगा। मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राजधानी रायपुर से 12.20 बजे हेलीकाप्टर से नवागढ़ के किए रवाना होंगे। मुख्य मंत्री का 12.50 बजे नवागढ़ आगमन होगा। श्री साय 12.55 से 1.55 तक परम पूज्य बाबा घासीदास जयंती समारोह में रहेंगे। मुख्य मंत्री अपराह्न 3.00 बजे नवागढ़ से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : शासन की महत्वाकांक्षी योजना का ग्रामीण स्तर पर संचालन की वस्तुस्थिति का निरीक्षण करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा टेकचंद अग्रवाल के द्वारा विकासखंड बेरला के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया गया। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत क्षेत्र में निर्मित और निर्माणाधीन कार्यों के निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत बांस के हितग्राही श्रीमती दयावती दीवार के द्वारा निर्मित मुर्गी पालन शेड की प्रशंसा की गई और महिला समूहों के लिए हितग्राही मूलक कार्य लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।ग्राम पंचायत पहांदा बारगांव कुम्ही बांसा बोरसी एवं बेरलाकला में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत 90 मानव दिवस की राशि का समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सहायक परियोजना अधिकारी महात्मा गांधी नरेगा, डीपीएम एनआरएलएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला, कार्यक्रम अधिकारी तथा समस्त तकनीकी सहायक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्री टेकचंद अग्रवाल द्वारा आज विकासखंड बेरला के ग्राम पाहंदा, बारगांव, कुम्ही, बांसा, बोरसी, बेरलाकला में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत सामुदायिक शौचालयों के संचालन की स्थिति का निरीक्षण किया तथा सरपंच व पंचायत सचिवों को निर्देश दिये कि सामुदायिक शौचालयों का उचित रखरखाव किया जावे। ताकि लोग इसका उपयोग कर सके। शौचालय के उपयोग से गांवों को साफ व स्वच्छ रखने में मदद होगा। इन गांवों में घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य कर रहे स्वच्छता दीदीयों से चर्चा करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा द्वारा बताया गया कि घर स्तर पर गीला व सुखा कचरा को पृथक-पृथक रखा जाए व सेग्रिगेशन शेड में सूखे कचरे को पृथक-पृथक रखें।
साथ ही कबाड़ में बेचे जाने योग्य कचरे को बेचकर इसका रिकार्ड संधारण भी करें। घरों व दुकानों से न्यूनतम संग्रहण शुल्क (यूजर चार्ज) प्रतिमाह लिये जाने हेतु ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया, जिससे संलग्न स्वच्छता दीदीयों को आर्थिक मदद हो सके ताकि वे स्वच्छता कार्यों को नियमित रूप से संचालित कर सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सुनिश्चित करना और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने ग्राम पंचायतों को निर्देश दिया कि घरों और दुकानों से न्यूनतम संग्रहण शुल्क (यूजर चार्ज) प्रतिमाह लिया जाए। इससे स्वच्छता दीदीयों को आर्थिक सहायता मिलेगी, जिससे वे नियमित रूप से अपने कार्यों को संचालित कर सकें और स्वच्छता व्यवस्था में सुधार हो सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : नवागढ़ ब्लॉक के हाई स्कूल मैदान में आज से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता और गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु असमदास गुरुगोसाई ने बाबा गुरु घासीदास के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।अपर कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज ने स्वागत भाषण में बाबा घासीदास के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर नगर पंचायत नवागढ़ की अध्यक्ष श्रीमती मंजू लता रात्रे, नगर पंचायत मारो के अध्यक्ष श्री धनलाल देशलहरा, जिला पंचायत बेमेतरा की सभापति श्रीमती बिंदिया मिरे, एसडीएम श्री प्रकाश गौड़ सहित कई जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।
गुरु असमदास गुरु गोसाई ने अपने संबोधन में बाबा गुरु घासीदास के सत्य और एकता के संदेशों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “बाबा ने समाज को छुआछूत और बुराइयों से मुक्त कर एकता और सद्भाव का संदेश दिया। हमें उनके पदचिन्हों पर चलते हुए समाज को आगे बढ़ाना चाहिए।” महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों ने पंथी नृत्य और लोक कला प्रस्तुतियों से माहौल को संगीतमय बनाया।दर्शकों ने उत्साह के साथ इन प्रस्तुतियों का आनंद लिया। महोत्सव में बच्चों के लिए झूले, मनोरंजन स्टॉल, और खाने-पीने के विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए हैं, जिससे हर आयु वर्ग के लोगों के लिए आयोजन खास बना। गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव और पंथी नृत्य प्रतियोगिता 21 दिसंबर तक चलेगी। आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से महोत्सव में शामिल होने का आह्वान किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आरक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी दिखीबेमेतरा : छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय के परिपालन मे 17 दिसम्बर 2024 को कार्यालय कलेक्टोरेट दृष्टि सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा कि उपस्थिति मे नगरीय निकाय निर्वाचन 2024 जिला बेमेतरा वार्डाे का आरक्षण छत्तीसगढ़ नगर पालिका (अ.जा./अ.ज.जा/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डाे का आरक्षण) नियम 1994 तथा छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनयम 1961 की धारा 29 (क) में दिए गए प्रावधानों के अधीन आरक्षण की कार्यवाही की गई। जिसमें जिले के नगर पंचायत मारो को छोड़कर शेष सभी निकायों का आरक्षण जनप्रतिनिधि/गणमान्य नागरिकों/पत्रकारों/निकाय के अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में कार्यवाही की गई।
निकायवार आरक्षण की जानकारीनगर पालिका परिषद बेमेतरा के आरक्षण कि स्थितिनगर पालिका परिषद बेमेतरा वार्ड नंबर 01 रामदास वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति, वार्ड नंबर 02 शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 03 सरदार वल्लभ भाई पटेल आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 04 शहीद हेमु कलाणी आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 05 पं. दीनदयाल उपाध्याय आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 06 चन्द्रशेखर आजाद वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 07 इंदिरा गाधी वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड नंबर 08 गुरू गोविद सिंह वार्ड आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड नंबर 09 डॉ. भीमराव अंबेडकर आरक्षण अनुसूचित जाति (महिला), वार्ड नंबर 10 रानी लक्ष्मी बाई आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड नंबर 11 बाबा रामदेव आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड नंबर 12 अग्रसेन वार्ड, आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 13 शहीद भगत सिंह वार्ड आरक्षण अनुसूचित जनजाति, वार्ड नंबर 14 कर्मामाता वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 15 पं. जवाहर लाल नेहरू वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 16 परशुराम वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 17 राजीव नगर वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 18 माता भद्रकाली वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 19 राम मंदिर वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड नंबर 20 कबीर वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 21 मस्जिद वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग बेमेतरा के कुल 21 वार्डाे की आरक्षण तय किया गया।
नगर पंचायत नवागढ़ के आरक्षण कि स्थितिइसी प्रकार नगर पंचायत नंवागढ़ के आरक्षित वार्ड नंबर 01 गुरुघासीदास वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति, वार्ड नंबर 02 दीनदयाल वार्ड आरक्षण अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर 03 बूढ़ादेव वार्ड आरक्षण अनुसूचित जनजाति, वार्ड नंबर 04 विवेकानंद वार्ड आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड नंबर 05 लालबहादुर वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 06 भगत सिंह वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 07 महात्मागांधी वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड नंबर 08 डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति महिला, र्वाड नंबर 09 डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 10 रविदास वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 11 राजीव गांधी वार्ड आरक्षण अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर 12 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड आरक्षण अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर 13 मिनीमाता वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति, वार्ड नंबर 14 शंकर नगर वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 15 तिलक वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति नगर पंचायत नवागढ़ के कुल 15 वार्डाे की आरक्षण तय किया गया।
नगर पंचायत बेरला के आरक्षण कि स्थितिइसी प्रकार नगर पंचायत बेरला के आरक्षित वार्ड नंबर 01 पं दीनदयाल उपाध्याय वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 02 इंदिरा गांधी वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 03 महात्मा गांधी वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड नंबर 04 डॉ. अम्बेडकर वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 05 पं. जवाहर लाल नेहरू वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 06 सुभाष वार्ड आरक्षण अनुसूचित जनजाति (मुक्त), वार्ड नंबर 07 तिलक वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति (महिला), वार्ड नंबर 08 गुरु घासी दास वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति (मुक्त), वार्ड नंबर 09 मिनी माता वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति (मुक्त), वार्ड नंबर 10 डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नबर 11 सरदार भगत सिंह वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति (मुक्त), वार्ड नंबर 12 महाराणा प्रताप वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 13 शिवाजी वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 14 महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 15 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) नगर पंचायत बेरला के कुल 15 वार्डाे की आरक्षण तय किया गया।
’नगर पंचायत भिंभौरी के आरक्षण कि स्थितिइसी प्रकार नगर पंचायत भिंभौरी के आरक्षित वार्ड नंबर 01 मारुति नंदन वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 02 दुर्गा माता वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 03 चन्द्रशेखर आजाद वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 04 दीनदयाल उपाध्याय वार्ड आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड नंबर 05 कर्मा माता वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड नंबर 06 जय बजरंग वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड नंबर 07 राधा कृष्ण वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 08 ठाकुर देव वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 09 सुभाष चन्द्र बोस वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 10 शहीद भगत सिंह वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 11 सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 12 परशुराम वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 13 स्वामी विवेकानंद वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 14 मां शीतला वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 15 गौरा गौरी वार्ड आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग नगर पंचायत भिंभौरी के कुल 15 वार्डाे की आरक्षण तय किया गया।
नगर पंचायत कुसमी के आरक्षण कि स्थितिइसी प्रकार नगर पंचायत कुसमी के आरक्षित वार्ड नंबर 01 डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड आरक्षण अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर 02 संत गुरू घासीदास वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति (मुक्त), वार्ड नंबर 03 सुभाष चंद्र बोस वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड नंबर 04 स्वामी आत्मानंद वार्ड आरक्षण अनारक्षित (मुक्त), वार्ड नंबर 05 चन्द्रशेखर आजाद वार्ड आरक्षण अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर 06 महावीर वार्ड आरक्षण अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर 07 परशुराम वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड नंबर 08 महात्मा गांधी वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड नंबर 09 माखन लाल चतुर्वेदी वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड नंबर 10 रानी लक्ष्मी बाई वार्ड आरक्षण अनारक्षित (मुक्त), वार्ड नंबर 11 मां कर्मा वार्ड आरक्षण अनारक्षित (मुक्त), वार्ड नंबर 12 शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड नंबर 13 राम मंदिर वार्ड आरक्षण अनारक्षित (मुक्त), वार्ड नंबर 14 भारत माता वार्ड आरक्षण अनारक्षित (मुक्त), वार्ड नंबर 15 शहीद भगत सिंह वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग महिला नगर पंचायत कुसमी के कुल 15 वार्डाे की आरक्षण तय किया गया।
नगर पंचायत देवकर के आरक्षण कि स्थितिइसी प्रकार नगर पंचायत देवकर के आरक्षित वार्ड नंबर 01 संतोषी वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 02 रानी दुर्गावती वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 03 शीतला वार्ड आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग (महिला), वार्ड नंबर 04 महात्मा गांधी वार्ड आरक्षण अनारक्षित (मुक्त), वार्ड नंबर 05 महावीर वार्ड आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड नंबर 06 श्री राम मंदिर वार्ड आरक्षण अनारक्षित (मुक्त), वार्ड नंबर 07 बुढादेव वार्ड आरक्षण अनुसूचित जनजाति, वार्ड नंबर 08 महामाया वार्ड आरक्षण अनारक्षित (मुक्त), वार्ड नंबर 09 अग्रसेन वार्ड आरक्षण अनारक्षित (मुक्त), वार्ड नंबर 10 चन्द्रशेखर आजाद वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 11 राधाकृष्ण वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 12 राजीव गांधी वार्ड आरक्षण अनारक्षित (मुक्त), वार्ड नंबर 13 सुभाषचन्द्र बोस वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 14 शिव मंदिर वार्ड आरक्षण आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड नंबर 15 अब्दुल कलाम आजाद वार्ड आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग (महिला) नगर पंचायत देवकर के कुल 15 वार्डाे की आरक्षण तय किया गया।
नगर पंचायत दाढ़ी के आरक्षण कि स्थितिइसी प्रकार नगर पंचायत दाढ़ी के आरक्षित वार्ड नंबर 01 राम मंदिर वार्ड आरक्षण अन्य पछडा वर्ग (महिला), वार्ड नंबर 02 गुरु घासीदास वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति, वार्ड नंबर 03 चन्द्रशेखर आजाद वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला),वार्ड नंबर 04 डॉ भीमराव अम्बेडकर वार्ड आरक्षण अनुसूचित जनजाति, वार्ड नंबर 05 बुढ़ादेव मंदिर वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 06 रानी लक्ष्मीबाई वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 07 मां जगदम्बा मंदिर वार्ड आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग (महिला), वार्ड नंबर 08 अग्रसेन वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 09 कर्मा माता वार्ड आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड नंबर 10 परशुराम वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 11 शहीद भगत सिंह वार्ड आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड नंबर 12 पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 13 शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 14 महावीर वार्ड आरक्षण अन्य पिछडा वर्ग, वार्ड नंबर 15 भारत माता वार्ड आरक्षण अनारक्षित नगर पंचायत दाढ़ी के कुल 15 वार्डाे की आरक्षण तय किया गया।
नगर पंचायत साजा के आरक्षण कि स्थितिइसी प्रकार नगर पंचायत साजा के आरक्षित वार्ड नंबर 01 महाराणा प्रताप वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 02 शीतला वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 03 भरतपुर वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 04 गोकुलधाम वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 05 चन्द्रशेखर आजाद आरक्षण अनुसूचित जनजाति, वार्ड नंबर 06 महावीर वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 07 महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 08 बाबा रामदेव वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 09 सतबहनिया वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति वर्ग, वार्ड नंबर 10 गुरूघासी दास वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड नंबर 11 महात्मा गांधी वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड नंबर 12 सिविल वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 13 इंद्रिरा नगर वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 14 महामाया वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 15 मां कर्मा वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग नगर पंचायत साजा के कुल 15 वार्डाे की आरक्षण तय किया गया।
नगर पंचायत परपोड़ी के आरक्षण कि स्थितिइसी प्रकार नगर पंचायत परपोड़ी के आरक्षित वार्ड नंबर 01 महात्मा गांधी वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 02 इंदिरा नगर वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 03 अंबेडकर वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति, वार्ड नंबर 04 आजाद वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 05 मां कर्मा वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 06 बजरंग वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 07 महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 08 विवेकानंद वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 09 शीतला वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 10 शंकर नगर वार्ड आरक्षण अनुसूचित जनजाति, वार्ड नंबर 11 वीर नारायण सिंग वार्ड आारक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड नंबर 12 कबीर नगर वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 13 मॉ दुर्गा वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 14 राजीव नगर वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 15 राम नगर वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) नगर पंचायत परपोड़ी के कुल 15 वार्डाे की आरक्षण तय किया गया।
नगर पंचायत थान खम्हरिया के आरक्षण कि स्थितिइसी प्रकार नगर पचायत थानखम्हरिया के आरक्षित वार्ड नंबर 01 गुरूघासीदास वार्ड आरक्षण अनुसूचित जाति, वार्ड नंबर 02 धर्मशाला वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 03 जवाहर लाल नेहरू वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 04 गोल बाजार वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड 05 नंबर महंतजी वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड नंबर 06 माता देवाला वार्ड आरक्षण अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 07 शीतला माता वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 08 रानी दुर्गावती वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 09 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड आरक्षण अनुसूचित जनजाति, वार्ड नंबर 10 महात्मा गांधी वार्ड अनारक्षित (महिला), वार्ड नंबर 11 मुसलमान पारा वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 12 मां दंतेश्वरी वार्ड आरक्षण अनारक्षित, वार्ड नंबर 13 श्रीमती इंदिरा गांधी वार्ड आरक्षण अनुसुचित जाति (महिला), वार्ड नंबर 14 डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 15 नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड आरक्षण अनारक्षित नगर पंचायत थानखम्हरिया के कुल 15 वार्डाे की आरक्षण तय किया गया। प्रक्रिया में जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका परिषद बेमेतरा के वार्डों के आरक्षण से हुई। इसके बाद नगर पंचायतों के वार्डों का आरक्षण तय किया गया। प्रक्रिया के दौरान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, और महिलाओं के लिए आरक्षित वार्डों का चयन किया गया। सभी संबंधित नागरिकों ने प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता की सराहना की।
वार्ड आरक्षण की स्थिति:आरक्षण प्रक्रिया के अनुसार, बेमेतरा जिले के नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के वार्डों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, और अनारक्षित श्रेणी में विभाजित किया गया। महिलाओं के लिए भी विशेष आरक्षण किया गया।
कलेक्टर ने कहा:कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि “वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और जनहित में की गई है। इससे नागरिकों को बेहतर प्रतिनिधित्व मिलेगा और सभी वर्गों को समान अवसर प्राप्त होंगे। इस आयोजन के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। अब यह आरक्षण आगामी चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष बनाने में सहायक होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : बेमेतरा शहर के कृष्णा वर्मा, उम्र 12 वर्ष, एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें क्रोनिक किडनी डिजीज (CKD) स्टेज-5 से ग्रसित पाया गया, जिसके चलते उन्हें तत्काल किडनी के इलाज की आवश्यकता थी। उनके पिता दिनेश वर्मा, जो एक मिस्त्री का कार्य करके अपने परिवार का जीवन-यापन करते हैं, आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं थे कि बेटे का महंगा इलाज करा सकें। परिवार में कुल 5 सदस्य हैं, जिनमें उनकी दो बेटियां भी हैं। कृष्णा की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी। परिवार के लिए यह एक बेहद कठिन समय था। इलाज के लिए बड़ी धनराशि की आवश्यकता थी, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ने उन्हें असहाय बना दिया। तभी उन्हें मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में जानकारी मिली।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बेमेतरा के मार्गदर्शन में इस योजना के अंतर्गत कृष्णा वर्मा के इलाज के लिए 6 लाख 53 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई। यह राशि उनके इलाज के लिए संजीवनी साबित हुई। जून 2024 में कृष्णा का किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक पूरा हुआ, और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। कृष्णा के पिता दिनेश वर्मा ने इस योजना का लाभ मिलने पर गहरी राहत महसूस की। उनका कहना था कि यदि यह आर्थिक सहायता न मिली होती, तो उनका बेटे का इलाज कराना उनके लिए असंभव था। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और इस योजना के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। उनका मानना है कि इस योजना ने न केवल उनके बेटे को नया जीवन दिया, बल्कि उनके परिवार को आर्थिक संकट से भी बचा लिया।
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना ने कृष्णा वर्मा जैसे कई जरूरतमंद परिवारों के लिए उम्मीद की किरण बनकर उनकी जिंदगी बदल दी है। इस योजना के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को जीवन रक्षक इलाज मुहैया कराना सरकार की एक अत्यंत सराहनीय पहल है। दिनेश वर्मा जैसे गरीब और मेहनतकश व्यक्ति के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। कृष्णा वर्मा की यह सफलता कहानी यह साबित करती है कि सही समय पर मिली सरकारी सहायता और सामूहिक प्रयास किसी की भी जिंदगी बदल सकते हैं। अब कृष्णा न केवल स्वस्थ जीवन जी रहे हैं, बल्कि उनके परिवार के चेहरे पर भी मुस्कान लौट आई है। यह कहानी सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और समाज के कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने की एक प्रेरणादायक मिसाल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
82844 किसानों ने 419840 मीट्रिक टन धान बेचा हैबेमेतरा : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य अपनी पूर्ण सरलता,सुगमता गति से चल रहा है। जिले में वर्तमान में 129 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 82844 किसानों से 419840 मीट्रिक टन धान की ख़रीदी की जा चुकी है। यानी कि 966.07 करोड़ रुपये का धान 18 दिसंबर तक ख़रीदा जा चुका है। अब तक 77726 कृषक, राशि 901.94 करोड़ का भुगतान हो चुका है। किसानों से लिंकिंग की राशि 240.71 की वसूली हो गयी है ।जिला खाद्य अधिकारी के अनुसार, जिले में अब तक 36434.46 मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है। शेष धान के उठाव और परिवहन का कार्य तेजी से जारी है, जिसे जिले के मिलरों के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। प्रशासन ने धान उपार्जन और उठाव को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए हैं। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द धान उठाव की कार्रवाई के निर्देश दिए है।