-
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
मतदाता दिवस के अवसर पर लांच होगा ई-इपिक कार्ड
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने जिला निर्वाचन अधिकारी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाता दिवस की तैयारियों के बारे में चर्चा करते हुए ई-इपिक के बारे महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। मतदाताओं को प्रोत्साहित तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भारत में प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है तथा उन्हें हर चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भविष्य की नींव रखता है। संयुक्त जिला कार्यालय भवन के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम धावडे तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम उपरोक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि मतदाताओं को शपथ दिलाने के साथ ही विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उन्हें अधिकार के प्रति जागरूक किया जाए। साथ ही उन्होंने ई-इपिक कार्ड के बारे में बताया कि मतदाता दिवस के अवसर पर इसे लांच किया जाएगा तथा अन्य पहचान पत्रों की तरह इसका डिजिटल उपयोग मान्य होगा।
मतदाता सामान्य तकनीकी जानकारी तथा प्रक्रिया द्वारा आसानी से इसे डाऊनलोड कर पाएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि ई-इपिक पूर्ण रूप से सुरक्षित होगा तथा संबंधित मतदाता ही इसका उपयोग कर पाएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े तकनीकी जानकारों ने ई-इपिक के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा इसे डाउनलोड करने की पूरी प्रकिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। ई-इपिक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले मतदाता की पहचान सुनिश्चित की जाएगी, उसके पश्चात ही इसका उपयोग किया जा सकेगा। ऐसे मतदाता जिन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान अपना नाम मतदाता सूची में पंजीेकृत कराते समय मोबाईल नंबर दर्ज कराया हो, वे अपने मोबाईल या कम्प्यूटर पर वोटर हेल्पलाईन मोबाईल ऐप या वोटर पोर्टल डाॅट ईसीआई डाॅट जीओव्ही डाॅट ईन अथवा एनएसव्हीपी डाॅट इन के उपयोग से ई-ईपिक डाउनलोड कर सकेंगे। शेष ऐसे मतदाता जिन्होंने अपना मोबाईल नंबर मतदाता सूची में दर्ज नहीं कराया है, वे 1 फरवरी 2021 से केवायसी डाॅट ईसीआई डाॅट जीओव्ही डाॅट ईन मंे केवाईसी पूर्ण कर ई-इपिक डाउनलोड कर सकेंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने अधिकारियों को मतदाता दिवस आयोजित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नए मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराएं तथा विभिन्न गतिविधियों में उन्हें शामिल करें। ई-इपिक के बारे में भी मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश उन्होंने दिए। कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि जिले में अंतिम प्रकाशन की तिथि तक कुल 507457 मतदाता हैं जिनमें 255900 पुरुष तथा 251555 महिला मतदाता शामिल हैं। -
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बलरामपुर : जिला बाल संरक्षण अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों को किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 44 तथा मॉडल लाईन फार फोस्टर केयर 2016 के प्रावधानानुसार अस्थाई संरक्षण में दिये जाने हेतु जिले के दंपत्तियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। फास्टर केयर परिवार का दायित्व होगा कि वह बालक को समुचित भोजन, वस्त्र, आश्रय, शिक्षा, देखभाल एवं संरक्षण तथा आवश्यकतानुसार सभी प्रकार की चिकित्सा, उपचार, आयु एवं रूचि अनुसार व्यावसायिक प्रशिक्षण, बालक की विकास संबंधी जरूरतों की पूर्ति करेंगे तथा बालक का शोषण, दुर्व्यवहार, उपेक्षा से सुरक्षा एवं बालक व उसके जैविक परिवार की निजता का सम्मान करेंगे। इसके साथ ही फास्टर केयर मार्गदर्शिका 2016 में उल्लेखित सभी दायित्व एवं शर्तों तथा बालक कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा। अतः जिला बलरामपुर के भावी दंपति से अनुरोध है कि जो देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को अस्थाई रूप से लेना चाहते है तो कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज से सम्पर्क कर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु 9826278915 एवं 8319894747 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। - WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन सम्पूर्ण भारत में किया जाता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम ने सर्व कार्यालय प्रमुखों को 25 जनवरी 2021 को “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर पूर्वान्ह 11 बजे समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को शपथ दिलाने हेतु निर्देशित किया है।अतः आप समस्त अधिकारी-कर्मचारी के साथ उपरोक्त दिवस एवं समय को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। आपके अधीनस्थ कार्यालय भी अपने-अपने कार्यस्थल पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। -
(With TNI News Service inputs)
कोविशील्ड वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित तथा इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं-सीएमएचओ
बलरामपुर : कोरोना से बचाव तथा इसके रोकथाम के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रथम चरण में वैक्सीन लगाया जा रहा है। 16 जनवरी 2021 से कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरूआत हुई है, जिसमें जिले के अग्रिम पंक्ति के चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोरोना की वैक्सीन लगा रहे हैं।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बसंत कुमार सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर राजीव तिवारी, आयुष चिकित्सक आर.के.सिंह को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया।जिले में चिन्हांकित टीकाकरण सत्र स्थल जिला चिकित्सालय बलरामपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी, जिला बलरामपुर में टीकाकरण किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बसंत सिंह ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है तथा इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं है। आमतौर पर किसी भी वैक्सीन के लगाने से हल्का दर्द, हल्का बुखार तथा सिर दर्द हो सकता है लेकिन इससे घबराये नहीं, वैक्सीन अवश्य लगवायें।
अब तक जिले में कुल 393 हितग्राहियों का सुरक्षित टीकाकरण किया गया है जिसमें जिला चिकित्सालय बलरामपुर के 155, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज के 154 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी के 84 स्वास्थ्यकर्मी शामिल है। -
(With TNI News Service inputs)
बलरामपुर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के दृष्टिगत विशेष अभियान के रूप में शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जाता है।जिला टीकाकरण अधिकारी ने जानकारी दी है कि पोषण शिशु संरक्षण माह विटामिन-ए अनुपूरक कार्यक्रम 22 जनवरी से 26 फरवरी 2021 तक प्रत्येक मंलगवार व शुक्रवार को समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों के नियमित टीकाकरण सत्रों में आयोजित की जायेगी।
शिशु संरक्षण माह के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष के सभी बच्चों को विटामिन-ए की खुराक छः माह के अंतराल पर पिलाना, 06 माह से 05 वर्ष के सभी बच्चों के लिए सप्ताह में दो बार आयरन सिरप, नियमित टीकाकरण से छुटे हुए बच्चों को टीका लगाना तथा 05 वर्ष तक के बच्चों का वजन लिया जायेगा।
साथ ही अति कुपोषित बच्चों का का उपचार पोषण पुनर्वास केन्द्रों व अस्पताल में करवाना इत्यादि स्वास्थ्य सुविधाएं इस दौरान उपलब्ध कराई जायेगी। शिशु संरक्षण माह के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, एएनएम तथा मितानिन से सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि शिशु संरक्षण माह के अंतर्गत प्रदत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लें तथा बच्चों को लाभान्वित करें। -
(With TNI News Service inputs)
केन्द्र के वैज्ञानिक सहित जिले के कृषक रहे उपस्थित
बलरामपुर : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के 35 वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि विज्ञान केन्द्र, बलरामपुर के नवीन प्रशासनिक भवन का शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जिलांे में नवीन कृषि तथा उद्यानिकी महाविद्यालय एवं छात्रावास भवन का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया।मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित डिजिटल कृषि पंचांग एवं कृषि दर्शिका-2021 का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में 6 नए कृषि, उद्यानिकी महाविद्यालय, एक कृषि विज्ञान केन्द्र, 14 महाविद्यालयों एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों के भवनों का लोकार्पण एवं 34 भवनों का शिलान्यास किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र बलरामपुर के वैज्ञानिक तथा लगभग 30 कृषक इस कार्यक्रम में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम सेे शामिल हुए।
वीडियों काॅन्फ्रेंंिसंग के माध्यम से कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे ने अपने उदबोधन सत्र में प्रदेश के समस्त किसानों, छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे प्रदेश में 46 महाविद्यालय, 8 अनुसंधान केन्द्र एवं 27 कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार का कार्य किया जा रहा है एवं प्रति वर्ष लगभग 3200 छात्र कृषि के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेते हैं।
वर्तमान में कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालयों में लगभग 8000 छात्र अध्ययन कर रहे हैं तथा प्रतिवर्ष विद्यार्थियों की प्रवेश क्षमता में वृद्धि की जा रही हैं ताकि प्रदेश के छात्रों को कृषि शिक्षा के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सके।
गत दो वर्षाें में कृषि से संबंधित 8 महाविद्यालय खोले हैं तथा अगले शैक्षणिक सत्र से 8 नए महाविद्यालय प्रारंभ करने जा रहे हैं के संबंध में जानकारी प्रदान की एवं कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पिछले 2 वर्षाें में फसलों की लगभग 34 प्रजातियां विकसित की है।
इन फसलों के बीजों को कृषकों तक पहुचाया जा रहा है एवं प्रदेश के समस्त कृषि विज्ञान केन्द्र कृषि विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कृषि मंत्री श्री चैबे ने कहा कि उन्नतशील कृषि तकनीकों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कृषि एवं किसानों का कल्याण हमारी पहली प्राथमिकता है एवं इसके लिए हम प्रदेश के कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार के नेटवर्क को मजबूत करेंगे।इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख वैज्ञानिक श्री व्ही.एन. गौतम, विषयवस्तु विशेषज्ञ सुश्री आरती कुजूर, कृषि वैज्ञानिक सहित क्षेत्र के कृषक उपस्थित थे। -
(With TNI News Service inputs)
जिले में 33 हजार 108 पंजीकृत किसानों से खरीदा जा रहा धान
बारदानों की पर्याप्त उपलब्धता, खरीदी नहीं होगी प्रभावित-कलेक्टर
बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा प्रदेश भर के कृषकों से खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। राज्य के वास्तविक किसानों से धान खरीदी तथा उनके हितों को ध्यान में रखते हुए फसल के रकबे के आंकलन से लेकर विक्रय तक की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है।
पूरी प्रक्रिया विभिन्न चरणों से होकर गुजरती है जिसमें किसानों का पंजीयन, गिरदावरी पश्चात खरीदी प्रक्रिया एवं भुगतान शमिल है। राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन सफलतापूर्वक किसानों का पंजीयन तथा गिरदावरी उपरांत सुचारू रूप से धान खरीदी में अपनी महती भूमिका निभा रहा है।
साथ ही धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर रोक लगाने के लिए भी प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाये हैं। जिले की बात करें तो वर्तमान खरीफ विपणन वर्ष में जिले के कुल 33108 किसानों का पंजीयन किया गया है, जो गतवर्ष पंजीकृत कृषक संख्या 28157 की तुलना में लगभग 4951 अधिक है।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बताया कि वर्तमान खरीफ विपणन वर्ष में धान उपार्जन हेतु जिले में कुल 46748.2700 हेक्टेयर धान के रकबे का पंजीयन किया गया जो कि गतवर्ष पंजीकृत रकबे 43301.58 हेक्टेयर की तुलना में लगभग 3446.69 हेक्टेयर अधिक है तथा इस वर्ष गिरदावरी के माध्यम से जिले में लगभग 6447 नवीन किसानों के 6954.3911 हेक्टेयर रकबे का भी पंजीयन किया गया है।
जिले में पंजीकृत 33108 कृषकों में से अब तक 26275 किसानों से लगभग 129169.40 मेट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। गतवर्ष इसी अवधि में 12768 किसान से 56770.76 मेट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया था। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 45.34 प्रतिशत अधिक कृषकों से धान का उपार्जन किया जा चुका है।
जिले में अब तक लगभग 79.36 प्रतिशत् पंजीकृत कृषक अपने धान का विक्रय कर चुके है। राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी हेतु निर्धारित अंतिम तिथि तक जिले में और किसानों से धान उपार्जन की प्रक्रिया जारी रहेगी। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बताया कि जिले में धान बेचने वाले कृषकों को विक्रय किये गये धान के एवज में अब तक 201 करोड़ रूपये से अधिक की राशि भुगतान किया जा चुका है।
खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में जिले में 13.60 लाख मेट्रिक टन धान का उपार्जन अनुमानित है तथा अनुमान के विरूद्ध जिले में अब तक लगभग 12.91 लाख मेट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है एवं लगभग 0.69 लाख मेट्रिक टन धान उपार्जन किया जाना शेष है।
शेष धान के उपार्जन हेतु लगभग 341 गठान बारदानों की आवश्यकता होगी, जिसके जिसके लिए पर्याप्त बारदाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में कस्टम मिलिंग हेतु धान के उठाव से लगभग 70 गठान मिलर बारदानें प्राप्त होने है।
इसके अलावा पीडीएस से 71 गठान तथा नवीन एचडीपीई/पीपी के 200 गठान बारदानें प्राप्त होंगे। पीडीएस दुकानों से अतिरिक्त बारदानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उददेश्य से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत माह फरवरी 2021 के खाद्यान्न आबंटन का वितरण माह जनवरी 2021 से किया जा रहा है।
इस प्रकार जिले में शेष खरीदी हेतु आवश्यक बारदानों की शत्-प्रतिशत उपलब्धता जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गयी है। कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि उपरोक्त व्यवस्था के बावजूद भी यदि किसी समिति में बारदानों की आवश्यकता उत्पन्न होती है, तो इस हेतु किसान बारदानों में धान खरीदी की अनुमति भी राज्य शासन द्वारा प्रदान की गई है।
इस प्रकार जिले में धान खरीदी के लिए बारदानों की पर्याप्त व्यवस्था है तथा खरीदी प्रभावित नहीं होगी। साथ ही शासन की पहल पर जिले में समर्थन मूल्य में कृषकों से मक्का भी खरीदा जा रहा है। - बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पदस्थ प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने आगामी आदेश पर्यन्त के लिये कार्य विभाजन एवं कार्याबंटन आदेश जारी किया है।कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण, जीवनदीप समिति, ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, आयुर्वेद, हथकरघा, रेडक्रास, खादी ग्रामोद्योग, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला साक्षरता, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, कृषि, मत्स्य, उद्यान, पशु चिकित्सा, दुग्ध डेयरी, रेशम, क्रेडा, महिला एवं बाल विकास, जन समस्या निवारण शिविर, मुख्यमंत्री कौशल विकास, श्रम, तकनीकि एवं उच्च शिक्षा, शिक्षा विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान, स्टेडियम, स्पोट्र्स विभाग के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर के द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्यों का निर्वहन करेंगे। इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी का कार्य सौंपा गया हैं।
इसके आलावा वित्त स्थापना, वित्त लेखा, भू-राजस्व संहिता 1959 के अधीन प्रस्तुत होने वाले अपील, पुनरीक्षण, पुनर्विलोपन, भूमि तबादला प्रकरण, नगरीय निकाय, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, अवैध खनिज उत्पादन/परिवहन के प्रकरणों का पंजीकरण, जिला खनिज न्यास निधि, शासकीय आवास आबंटन, जिला विभागीय जांच अधिकारी, जिला कार्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के अर्जित अवकाश, सामान्य विभागीय भविष्य निधि आंशिक अंतिम विकर्षण एवं अग्रिम, चिकित्सा प्रतिपूर्ति त्यौहार, अग्रिम, यात्रा भत्ता एवं जिला कार्यालय में होने वाले रूपये बीस हजार तक के व्यय, शहरी एवं ग्रामीण आबादी पट्टों का वितरण, राजीव गांधी आश्रय योजनान्तर्गत पट्टा, शोध क्षमता एवं ऋण भारमुक्त प्रमाण, उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र, राजस्व अनुभाग एवं तहसीलों का निरीक्षण, अपीलीय जनसूचना अधिकारी, रीडर टू कलेक्टर/अनिवार्य भूमि अर्जन/आपसी सहमति से भूमि क्रय, विधिध्अभियोजन शाखा, राष्ट्रीय लोक अदालत, पशु अनुज्ञाध्भाड़ा नियंत्रण, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला पंजीयक, खाद्य विभाग, खनिज विभाग, आबकारी विभाग, विशेष विवाह अधिकारी, संजीवनी कोष प्रकरणों में भाग-2 पर तथा जाति प्रमाण पत्र/शपथ प्रमाण पत्र में अभिप्रमाणित कार्य, वन अधिकारों की मान्यता, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित नस्तियांध्पर्यवेक्षी प्राधिकारी, स्थापना पंजीयन एवं लाईसेंस प्राधिकारी, जिला कोषालय का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। साथ ही समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौंपे गये अन्य कार्यों का निर्वहन करेंगे।
डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम को उप जिला निर्वाचन अधिकारी का कार्य सौंपा गया है। साथ ही जिला सत्कार अधिकारी, जिला नाजरत, प्रपत्र, जनगणना, राहत, टीएल शाखा, श्रम विभाग, अधीक्षक/सहायक अधीक्षक (राजस्व सामान्य कार्यपालिक), सभी विभागों से निरीक्षण रोस्ट प्राप्त करना, कर्मचारियों की समय में उपस्थिति पर नियंत्रण, मुख्यमंत्री सचिवालय, जन चैपाल, कलेक्टर जन चैपाल, आॅनलाईन पीजीएन, आॅनलाईन जन शिकायत, संजीवनी कोष, ई-डिस्ट्रीक, लोक सेवा गारंटी, सीटीजन चार्टर, विरिष्ठ लिपिक शाखा, लोकसभा-राज्यसभा-विधानसभा प्रश्न, आवक-जावक, शिकायत एवं सतर्कता, नक्सली पुनर्वास, सैनिक कल्याण बोर्ड, अल्पसंख्यक समिति, मानव अधिकार आयोग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग, 15-20 सूत्रीय कार्यक्रम, राजस्व मोहर्रिर शाखा, मुख्यमंत्री सहायता कोष, अनुदान राशि, यातायात, जिला सड़क सुरक्षा, परिवहन, गृह निर्माण मंडल, नगर तथा ग्राम निवेश, उद्योग/पर्यावरण/औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, जिला योजना एवं सांख्यिकी जेल, होमगार्ड, नापतौल, बंधक श्रमिक शाखा, तम्बाकू उत्पादन अधिनियम, वक्फ बोर्ड, अल्प बचत शाखा, अधिक अन्न उपजाऊ शाखा, बंधुआ मजदूर, रेडक्रास, पुरातत्व एवं संग्राहलय, नवोदय, केन्द्रीय, एकलव्य विद्यालय, राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना, बाल रोजगार एवं तकनीकि शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य का निर्वहन करेंगे। डिप्टी कलेक्टर एवं अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रवेश पैंकरा को जिला परियोजना, लाइवलीहुड काॅलेज, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, सूचना प्रौद्योगिक शाखा, लघु मूलक कार्य का प्रभारी अधिकारी एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण का नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्य का निवर्हन करेंगे।
कलेक्टर द्वारा डिप्टी कलेक्टर श्री अजय किशोर लकड़ा को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/अनुविभागीय दण्डाधिकारी बलरामपुर, आर.एस. लाल को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजपुर, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निकुंज को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुसमी, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक कुमार गुप्ता को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/अनुविभागीय दण्डाधिकारी रामानुजगंज तथा डिप्टी कलेक्टर श्री विशाल महाराणा को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/अनुविभागीय दण्डाधिकारी वाड्रफनगर के लिए नियुक्त किया गया है। समस्त प्रभारी अधिकारियों को अपने-अपने प्रभार के शाखाओं का निरीक्षण एवं समय-समय पर माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिये गये हैं। - संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाडे़ करेंगे ध्वाजारोहण
बलरामपुर : विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस वर्ष भी बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाईन ग्राउण्ड बलरामपुर में आयोजित किया जायेगा।
मुख्य समारोह में उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े ध्वजारोहण करेंगे। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री राजवाड़े मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया जायेगा। -
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 62 तथा आबकारी नीति 2020-21 के अंतर्गत देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री के अनुज्ञापनों के व्यवस्थापन एवं अन्य बिन्दुओं पर शासन के निर्देशानुसार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी महात्मा गांधी निर्वाण दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया है। उक्त तिथि को जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकाने बंद रखी जायेगी तथा मदिरा का विक्रय पूर्णतः बंद रहेगा।
- बलरामपुर : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर के अधीक्षक ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी औद्योगिक संस्थाओं में क्राफ्टसमेन ट्रेनिंग के अंतर्गत अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा एनसीव्हीटी हेतु प्रयोगिक परीक्षा के लिए बाह्य परीक्षक नियुक्त किया जाना है।
इच्छुक उम्मीदवार आॅनलाईन पंजीयन कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के वेबसाईट में जाकर नेशल काउंसलिंग आॅफ वोकेशलन ट्रेनिंग के पोर्टल के होम पेज पर मेन्युबार में एक्सामिनर रजिस्टेªशन में 20 जनवरी 2021 तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। -
27 जनवरी तक दावा-आपत्ति करें प्रस्तुत
बलरामपुर : जिला कौशल विकास प्राधिकरण में संकल्प परियोजना के अंतर्गत काउंसलर के पद हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। चयन समिति द्वारा आवेदन पत्रों के छंटनी उपरांत पात्र/अपात्र की सूची जिले के बेवसाईट एवं कार्यालय के सूचना पटल पर जारी कर दी गई है। उक्त पात्र/अपात्र की सूची में किसी अभ्यर्थी को आपत्ति है तो वे 27 जनवरी 2021 तक अपना दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
- बलरामपुर : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी दी है कि गत वर्ष 2020 में जिले के विभिन्न छात्रावासों/आश्रमांे में अहाता निर्माण, शेड निर्माण एवं वार्षिक मरम्मत के 27 कार्यों के लिए पंजीकृत ठेकेदारों से निविदा आमंत्रित किया गया था। ठेकेदारों से प्राप्त निविदा में 14 कार्यांे की निविदा एस.ओ.आर. दर से कम होने पर इसे निरस्त कर दिया गया है।
- बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले 37 सहकारी समितियों के 40 धान उर्पाजन केन्द्रों के माध्यम से 32472 पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जा रही है। जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में अब तक 1249069.20 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। जिसमें से 132432.80 क्विंटल मोटा धान एवं 1116636.40 क्विंटल पतला धान की खरीदी हुई है।अब तक 476640 क्विंटल धान मिलिंग हेतु उठाव हो चुका है।
जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 29066.40, कुसमी में 31974, कामेश्वरनगर में 47374.80, कोदवा में 8463.20, गोपालपुर में 22454.80, भेंडरी 10226.80, चांदो में 30954.80, जमड़ी में 43250.40, जिगड़ी 12345.20, जोकापाट (भरतपुर) में 5914, डिण्डों में 56800.80, डीपाडीह में 13292.80, डोंगरो में 18135.20, त्रिकुण्डा में 72962, तातापानी में 21762, धंधापुर में 36476.40, डौरा में 27637.60, पस्ता में 14915.20, बड़कागांव में 33408, बरतीकला में 34827.20, बरदर में 20564.40, बरियों में 41910.40, बलंगी में 15585.20, बलरामपुर में 64243.20, बसंतपुर मंे 36300, भुलसीकला में 12151.60, भंवरमाल में 52348.80, रामानुजगंज में 10035.20, महाराजगंज में 48615.60, महावीरगंज में 60038.40, रघुनाथनगर में 22750.40, रनहत में 32738.80, राजपुर में 45339.60, रामचन्द्रपुर में 35830, रामनगर में 34623.20, वाड्रफनगर में 46070.80, विरेन्द्रनगर में 35374.80, सरना में 24313.60, सेवारी में 30002.80 एवं सामरी में 7990.80 क्विंटल धान किसानों से खरीदी की गयी है। - धान खरीदी केन्द्रों का गहन और सतत निरीक्षण करें अधिकारी
सार्वजनिक प्रयोजनों से जुड़ी भूमियों के खसरे को कैफियत काॅलम में दर्ज करें-कलेक्टर
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बैठक में सभी शासकीय भवनों तथा संस्थानों के खसरे को कैफियत काॅलम में दर्ज करने के निर्देश देते हुए कहा कि शासकीय प्रयोजन की भूमि तथा जनजातीय समुदाय से संबंधित धार्मिक स्थलों को संरक्षित किया जाये तथा इनका किसी भी रूप में अतिक्रमण न हो।
साथ ही उन्होंने समय-सीमा में लंबित प्रकरणों की चर्चा कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। जिले में धान खरीदी की अद्यतन स्थिति तथा बारदानों की उपलब्धता के बारे में जिला विपणन अधिकारी से जानकारी लेते हुए कहा कि अंतिम दस दिनों की खरीदी शेष है।इस दौरान अवैध धान खपाने की संभावनाओं को देखते हुए अधिकारी खरीदी केन्द्रों का गहन और सतत निरीक्षण करें। कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि एफआरए कलस्टर के लिए जिन विभागों को दायित्व सौंपे गये हैं वे समन्वय के साथ कार्य करें एवं अधिकारियों की उपस्थिति ही नहीं बल्कि कार्य तथा परिणाम प्रभावी होना चाहिए।समय-सीमा की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचयात श्रीमती तुलिका प्रजापति ने गौठानों के सतत तथा दीर्घकालिक विकास के लिए कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर अधिकारियों से चर्चा करते हुए महिलाओं को आर्थिक स्थिति से सक्षम बनाने के लिए गौठानों को आजीविका के केन्द्र के रूप मे विकसित करने के प्रयासों को और अधिक विस्तार देने पर जोर देने की बात कही।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से कहा कि शासकीय तथा सार्वजनिक प्रयोजनों से जुड़ी भूमियों के खसरे को कैफियत काॅलम में दर्ज करें एवं राजस्व रिकार्ड में संबंधित संस्थान के भूमि व रकबे की जानकारी आॅनलाईन उपलब्ध हो। इसी प्रकार जनजातीय समुदाय की प्रकृति पूजा में आस्था के दृष्टिगत धार्मिक स्थलों को भी संरक्षित किया जाये।
उन्होंने समस्त कार्यालय प्रमुखों को लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि अनावश्यक कार्यों से नियुक्ति में विलंब न किया जाये। कलेक्टर श्री धावडे़ ने जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट प्रारंभ करने के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि इसे जल्द शुरू किया जाये ताकि आने वाले समय में मरीजों को इस आशय से अन्यत्र कहीं जाना न पड़े। जिला अस्पताल परिसर में सुलभ शौचालय, गार्डनिंग, पोषण पुनर्वास केन्द्र में खुले जगह का मरम्मत कार्य के प्रगति की समीक्षा करते हुए लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, हाट बाजार क्लिीनिक योजना तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के संचालन के बारे में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर क्रियान्वयन का कार्य गंभीरतापूर्वक करने को कहा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने गोधन न्याय योजना के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर गोबर खरीदी, भुगतान तथा तैयार किये गये वर्मी कम्पोस्ट की मात्रा की जानकारी लेते हुए कहा कि बाहर से केंचुआ लाने के बजाय स्थानीय स्तर पर इनका उत्पादन करने से वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की लागत में कमी आयेगी।
उन्होंने गौठान में महिला समूहों के माध्यम से विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों को गति देने की बात कही तथा गौठानों में फलदार पौधों के साथ ही सामुदायिक बाड़ी विकास के लिए भी कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व के अनुरूप कार्य करने को कहा।
उन्होंने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस परेड ग्राउण्ड में होने तथा सादगीपूर्ण ढं़ग से मनाने के संबंध में शासन के निर्देशों से को अधिकारियों को अवगत कराया।इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, श्री प्रवेश पैंकरा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा सर्व कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। - नियमानुरूप न पाये जाने पर की गई जप्ती की कार्यवाही
बलरामपुर : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर श्री आर.एस. लाल तथा जिला खाद्य अधिकारी श्री शिवेन्द्र काम्टे के नेतृत्व में श्री सांई राईस मिल अमड़ीपारा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के द्वारा प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों के तहत मिल संचालन किया जा रहा है या नहीं इसकी जांच की गई।
जांच के दौरान पाये गये महत्वपूर्ण तथ्यों में राईस मिल के टैगिंग के अनुसार 9 हजार 660 बारदाना समिति को दिया जाना शेष है। राईस मिल द्वारा अब तक 14 हजार 464 क्विंटल धान का उठाव किया गया है तथा 3 हजार 865.11 क्विंटल चावल जमा नहीं किया गया है। खाद्य अधिकारी श्री काम्टे ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बी-1 पंजी प्रस्तुत नहीं किया गया।
साथ ही छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 का उल्लंघन पाये जाने के कारण 520 बोरी चावल, 200 बोरी कनकी तथा 2100 बोरी धान को जप्त कर संचालक के सुपुर्द किया गया। इसके साथ ही विकासखण्ड राजपुर के ककना स्थित गणपति राईस मिल, शांति राईस मिल तथा हरि ओम राईस मिल की भी जांच की गई।
ज्ञात है कि कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों को राईस मिलों की जांच करने के निर्देश दिये थे ताकि मिलों का संचालन नियम अनुरूप हो तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाये। - बलरामपुर : अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर ने जानकारी दी है कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 का मुख्य समारोह कार्यक्रम स्टेडियम ग्राउण्ड बलरामपुर में आयोजित किया जाना था।उक्त कार्यक्रम के स्थान में संशोधन करते हुए गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह कार्यक्रम पुलिस लाईन ग्राउण्ड बलरामपुर में आयोजित किया जायेगा।
- 102 में समन्वयक दीपक नीलकण्ठ को लगा कोरोना का पहला टीका
कलेक्टर ने टीकाकरण के दौरान पहुंचकर स्वास्थ्यकर्मियों का किया उत्साहवर्धन
बलरामपुर : शासन से प्राप्त निर्देशानुसार अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री श्याम धावडे के निर्देशन में जिला चिकित्सालय बलरामपुर के 102 में समन्वयक के पद पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी श्री दीपक नीलकंठ को कोरोना का पहला टीका लगाया गया।
इसके साथ ही जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई। ज्ञात है कि जिला चिकित्सालय बलरामपुर के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी और रामानुजगंज में भी कोरोना वैक्सीन लगाने हेतु सेशन साइट बनाया गया है।
कलेक्टर ने हितग्राही को कोरोना का पहला टीका लगाने वाली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती उषा रोहित का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिस प्रकार कोरोना संक्रमण काल के कठिन समय में चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने मानव जीवन की रक्षा की है उसी प्रकार आपको नई जिम्मेदारी मिली है और मेरा पूर्ण विश्वास है कि आप सभी इसका निर्वहन बेहतर ढंग से करेंगे।
इसके पश्चात डॉक्टरों ने कलेक्टर श्री धावड़े को बताया कि कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए हितग्राही को पांच चरणों से गुजरना पड़ता है जिसमें प्रथम चरण में हितग्राही के पहचान पत्र की जांच कर उनके शरीर का तापमान मापा जाता है।
इसके बाद को-वैक्सीन से पोर्टल से प्राप्त सूची के साथ हितग्राही के नाम का मिलान करने के उपरांत प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी द्वारा हितग्राही को कोरोना वैक्सीन की जानकारी देते हुए टीका लगाया जाता है। टीकाकरण के बाद हितग्राही को आधे घण्टे के लिए आब्जर्वेशन में भी रखा जाता है। साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एडवर्स इफेक्ट फाॅलोअप इम्युनाइजेशन की भी व्यवस्था की गयी है।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने कहा कि विश्वव्यापी टीकाकरण के इस महाअभियान के लिए पूर्व अभ्यास कर कार्ययोजना तैयार की गयी थी इसी का परिणाम है कि बिना किसी रूकावट के टीकाकरण प्रारंभ हो गया। इस दौरान कलेक्टर ने पहला टीका लगाने वाले स्वास्थ्यकर्मी श्री दीपक नीलकण्ठ से बात कर स्वास्थ्यकर्मियों के कार्य और सेवा भावना की सराहना की।
इस अवसर पर नगर पालिका बलरामपुर के अध्यक्ष श्री गोविन्द राम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 बसंत कुमार सिंह, सिविल सर्जन डाॅ0 आर. के त्रिपाठी, सहित अस्पताल के डाॅक्टर व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। - राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में चयनित होने पर कलेक्टर ने खिलाड़ियों को दी बधाई
बलरामपुर : खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ वुशु एसोसिएशन द्वारा 11 वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वुशु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप संत पालोटी इंटरनेशनल रेसिडेंशियल स्कूल डोंगरगढ़ में आयोजित की गई।
बलरामपुर-रामानुजगंज के सेल्फ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन के खिलाड़ियों ने वुशु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में भाग लिया तथा शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक व तीन रजत पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है।छत्तीसगढ़ वुशु एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में जिले के 4 खिलाड़ियों का चयन नेशनल वुशु चैंपियनशिप में होने पर कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए आगे भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शुभकामानाएं दी हैं। स्वर्ण पदक विजेता चन्द्रदेव सिंह तथा रजत पदक विजेताओं में राजकुमार, करिश्मा यादव तथा देवनंदन के नाम शामिल हैं। - सर्व सुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण शासन-प्रशासन की प्राथमिकता-श्री सिंह
बलरामपुर : सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं के विकास तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला चिकित्सालय बलरामपुर में डाॅक्टरों, लोक निर्माण विभाग तथा नगर पालिका अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत कार्य योजना तैयार की।
उन्होंने जिला चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों, अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों की उपलब्धता तथा उनकी जरूरतों के बारे में जानकारी ली।विधायक श्री सिंह ने कहा कि जो भी डाॅक्टर तथा स्वास्थ्यकर्मी अन्य जिलों से यहां आते हैं उन्हें कार्यानुकुल वातावरण तथा बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएं ताकि उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े। अस्पताल में पदस्थ डाॅक्टरों ने उन्हें अस्पताल में उपकरणों, चिकित्सकों तथा स्वास्थ्यकर्मियों की आवश्यकता से विधायक अवगत कराया।
सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है तथा उसके लिए जिन संसाधनों की आवश्यकता है उसकी व्यवस्था की जायेगी।
आमजनों के लिए सर्व सुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण शासन-प्रशासन की प्राथमिकता है तथा दोनो पूरक की भूमिका में प्रतिबद्धता के साथ इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। डाॅक्टरों ने उन्हें बताया कि जिले में महिला रोग विशेषज्ञ, रेडियोलाॅजिस्ट की आवश्यकता है, क्योंकि बिना रेडियोलाॅजिस्ट के कोई भी जांच नहीं हो पाती है।
इसके साथ ही पैरामेडिकल स्टाॅफ, विभिन्न उपकरणों के संचालन के लिए तकनीशियन तथा आॅक्सीजन प्लांट को अस्पताल कीे विशेष जरूरत बताया। उन्होंने जनऔषधी केन्द्र के निर्माण के लिए विधायक मद से 4 लाख रूपये तत्काल प्रदान करने की बात कही।
डाॅक्टरों के मांग के अनुरूप अस्पताल की जो भी जरूरते है उनको प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जायेगा। विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि अस्पताल परिसर को व्यवस्थित तथा निर्माण कार्य में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने को कहा।
इस दौरान विधायक श्री सिंह ने राजस्व अधिकारियो ंके साथ अस्पताल परिसर के विस्तार के लिए रिक्त भूमि का भी अवलोकन किया।इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री अजय किशोर लकड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 बसंत कुमार सिंह तथा सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ आर0के0 त्रिपाठी उपस्थित थे। -
अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्यकर्मिर्यो को आज लगाया जायेगा कोरोना वैक्सीन
बलरामपुर : शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में कोरोना का टीकाकरण 16 जनवरी से प्रारंभ होगा जिसमें अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। कोरोना वैक्सीन की पहली खेप कुल 4 हजार 130 डोज वैक्सीन स्टोर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी के वैक्सीनेशन सेन्टर के लिए रवाना किया गया।
कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 बसंत कुमार सिंह के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर कोविड-19 वैक्सीन को जिला वैक्सीन स्टोर से रवाना किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी के लिये कोविड-19 वैक्सीन का कुल 130 डोज प्रदाय किया गया है।
जिला अस्पताल बलरामपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी में आज से पंजीकृत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 बसंत सिंह ने बताया कि टीकाकरण के लिए जिला अस्पताल सहित अन्य दो केन्द्रों में भी सारी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है।
हितग्राही के पहचान पत्र की जांच से लेकर वैक्सीन लगाने तथा आॅब्जर्वेशन में रखने तक की तैयारियांें का पूर्व अभ्यास किया गया था। हितग्राही को उन्हीं प्रक्रिया के अनुरूप ही टीका लगाया जायेगा। टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपने साथ पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, वैक्सीन स्टोर मैनेजर इत्यादि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे। - बलरामपुर : एविएन इन्फ्लुएंजा बर्ड फ्लु से बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में राज्य शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये हंै जिसके अनुसार “एविएन इन्फ्लुएंजा बर्ड फ्लु का संक्रमण मनुष्यों में संक्रमित प्रवासी पक्षियों तथा पोल्ट्री से फैलता है।
प्रभावित राज्यों से संक्रमित पक्षियों के आने-जाने से संक्रमण फैलाव संभव है जिससे मनुष्यों में भी यह संक्रमण फैल सकता है। पक्षियों विशेषकर पोल्ट्री से मनुष्यों में बर्ड फ्लु के संक्रमण की संभावना अधिक होती है। एविएन इन्फ्लुएंजा बर्ड फ्लु के बचाव के दृष्टिगत कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि पक्षियों के लार, पंख तथा अपशिष्ट पदार्थ को न छुएं तथा इनकी देखभाल करते समय नाक व मुंह को कपड़े से अच्छी तरह ढंक लें।
बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को जानवरों और पक्षियों के सम्पर्क में आने से बचायें तथा रोग से मृत पक्षियों या पोल्ट्री को न खाएं। उन्होंने कहा कि कच्चा या अधपका मांस न खाएं एवं पाल्ट्री पक्षियों या उनके उत्पादों के सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति बार-बार अपने हाथ साबुन और पानी से धोवें। साथ ही खाना पकाते वक्त अपने हाथों से खाने के सम्पर्क में आने वाले सभी बर्तनों और सतहों को गर्म पानी और साबुन से साफ करें।
पालतू और गैर पालतू पक्षियों में अचानक मृत्यु की जानकारी मिले तो तत्काल इसकी सूचना निकट के पशु चिकित्सा अधिकारी को दें तथा मृत पक्षियों को हाथ न लगाएं ताकि समुचित निष्पादन किया जा सके।कलेक्टर ने कहा कि मनुष्य में बर्ड फ्लु के फैलने से आंखों का संक्रमण, सांस लेने में तकलीफ, निमोनिया, मस्तिष्क में सूजन व हृदय में सूजन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। मनुष्य में संक्रमण की जांच हेतु लक्षण दिखाई देने पर निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क कर उपचार प्राप्त करें। -
बलरामपुर : विकासखंड राजपुर में सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम खाद्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता तथा संसदीय सचिव व सामरी विधायक श्री चिंतामणि महाराज के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में वृद्ध तथा निराश्रितजनों को कंबल प्रदान किया गया। खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि सरगुजा क्षेत्र में ठंड अधिक पड़ती है ऐसे में कंबल वितरण जैसा पुनीत कार्य सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि वृद्धजनों को विशेष देखभाल की आवश्यकता है तथा ठंड के मौसम में यह और जरूरी हो जाता है। वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मार्गदर्शन में आम जनों की हित सहज जन समुदाय के कल्याण के लिए प्रभावी कार्य किया है राजीव गांधी किसान योजना हो या गोधन न्याय योजना के लाभार्थी हमारे गांव की बड़ी कृषक आबादी है एक अभिभावक के रूप में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के हर वर्गों के लिये कार्य कर रहे है।
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि शीघ्र ही कोरोना की वैक्सीन भी लगाई जाएगी लेकिन फिर भी लोगों को सावधानी बरतना है खतरा अभी टला नहीं है और घर के बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखना है।
इस अवसर पर कलेक्टर, एसपी ,एसडीएम क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। - दुर्गम पाट क्षेत्र के ग्रामीणों से बात कर आत्मीयता के साथ उनकी बात सुनी
बलरामपुर : बलरामपुर जिले के भौगोलिक क्षेत्र का एक भाग पाट प्रदेश का हिस्सा है जिसमें सामरी पाट, जोकापाट, लहसुन पाट, जमीरा पाट मुख्य रूप से शामिल हैं। पाट क्षेत्रों की विशेष भौगोलिक तथा जलवायुवीय दशा के कारण यहां जीवन सामान्य क्षेत्रों की तुलना में थोड़ा कठिन है।
शासन-प्रशासन की अंतिम व्यक्ति तक पहुंच तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के आंकलन के लिए दुर्गम पाट पंचायतों के भ्रमण पर निकले कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू लहसुनपाट तथा जोकापाट पहुंचे।भ्रमण के दौरान उन्होंने उपस्वास्थ्य केन्द्र, धान खरीदी केन्द्र तथा चाय की खेती के लिए चिन्हित स्थल का अवलोकन किया एवं ग्रामीणों से बात कर आत्मीयता के साथ उनकी समस्याएं सुनी।
विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम लहसुनपाट पहुंचकर कलेक्टर ने ग्रामीणों से आंगनबाड़ी में गर्मभोजन, रेडी-टू-ईट तथा मध्यान्ह भोजन का सूखा राशन मिलता है या नहीं इसकी जानकारी ली। उन्होंने पेयजल की उपलब्धता तथा रोजगार गारंटी के अंतर्गत संचालित कार्यों के बारे में पूछा।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने लहसुनपाट पहुंचकर गांव की आबादी तथा मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में गर्म भोजन, रेडी-टू-ईट तथा कुपोषित बच्चों को अंडा प्रदान किया जा रहा है। लेकिन रोजगार गारंटी के अन्तर्गत वर्तमान में कोई कार्य संचालित नहीं है।
कलेक्टर श्री धावड़े ने रोजगार गारंटी के अंतर्गत दो तलाबों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने की बात कही। वृद्धा पेंशन न मिलने की सूचना प्राप्त होने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही शिविर आयोजित कर इसका निराकरण किया जाएगा। इसके पश्चात कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने जोकापाट के उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता से बात कर प्रतिदिन ओपीडी, दवाइयों की उपलब्धता व संस्थागत प्रसव की जानकारी ली तथा प्रसव कक्ष का अवलोकन किया। कलेक्टर ने उपस्वास्थ्य केन्द्र में संस्थागत प्रसव पर प्रसन्नता जाहिर की तथा परिसर को व्यवस्थित करने के निर्देश एसडीएम कुसमी श्री दीपक निकुंज को दिए।
चाय बागान के लिए जोकापाट में चिन्हित 101 एकड़ भूमि का अवलोकन कर शीघ्र खेती का कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चाय की खेती प्रारम्भ होने से स्थानीय लोगों को रोजगार तथा क्षेत्रीय जलवायु का आर्थिक लाभ मिल पाएगा। ज्ञात है कि जोकापाट की जलवायु चाय की खेती के लिए अनुकूल है तथा इस दिशा में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा पहल करते हुए खनिज न्यास निधि मद से चाय की खेती का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने धान खरीदी केन्द्र जोकापाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा धान विक्रय करने आये कृषकों से बात भी की। कलेक्टर ने समिति प्रबंधक से चर्चा करते हुए अब तक खरीदे गए धान की मात्रा के बारे में जानकारी ली और कहा कि गुणवत्ता मानकों के अनुरूप धान खरीदी करें तथा बिचैलियों व कोचिये का धान न खरीदा जाए।
उन्होंने कृषकों से बात करते हुए पूछा कि उन्हें धान भुगतान समय पर हो रहा है या नहीं तथा समिति कर्मियों द्वारा कृषकों को सहयोग के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। - बलरामपुर : जिला कार्यालय परियोजना समन्वयक, राजीव गांधी शिक्षा मिशन बलरामपुर में समावेशी शिक्षा अंतर्गत संसाधन केन्द्रों में बच्चों की शारीरिक बाधाओं को दूर करने हेतु फिजियो थैरेपिस्ट एवं स्पीच थैरेपिस्ट हेतु पात्र-अपात्र आवेदकों की दावा-आपत्ति 05 जनवरी तक के लिए आवेदन आमंत्रित की गई थी।जिसमें पात्र-अपात्र आवेदकों की अंतिम सूची विस्तृत जानकारी के साथ जिले के बेवसाईट www.balrampur.gov.in पर तथा कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।