-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर में शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9वीं के रिक्त स्थानों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 24 फरवरी 2021 दिन बुधवार को प्रातः 10.00 से 12.30 तक आयोजित की जायेगी।प्रवेश चयन परीक्षा हेतु जिले में तीन परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं, जिसमें बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में 266, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में 270 तथा जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर में 207 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। चयन परीक्षा में 743 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है तथा परीक्षार्थी नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.nvsadmissionclassix.in से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।परीक्षार्थी प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के साथ ही संबंधित परीक्षा केन्द्र में उपस्थित हो। परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 82199-47164 एवं 83190-17534 में सम्पर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2021 की समय-सारणी जारी कर दी गई है तथा 12 फरवरी 2021 को समन्वयक केन्द्र में चेक लिस्ट तथा आवेदन पत्र उपलब्ध करा दी जायेगी, जिसमें आवश्यक त्रुटियों का सुधार किया जायेगा।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य ने जिले के सभी मान्यता प्राप्त संस्था प्रमुखों से कहा है कि वे समन्वय केन्द्र में उपस्थित होकर आवेदन पत्र एवं चेक लिस्ट प्राप्त कर लें तथा छात्र-छात्राओं से त्रुटि सुधार करवाकर 23 फरवरी तक समन्वय केन्द्र व संभागीय कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारी एवं पर्यवेक्षक अपने दायित्वों का समर्पण भावना से निर्वहन करें
बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा वर्ष 2022 तक एनीमिया एवं कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ राज्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य की पूर्ति हेतु 02 अक्टूबर 2019 से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान शासन की महत्वकांक्षी योजना है तथा इसके सफल क्रियान्वयन के सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए एनीमिया पीड़ित 15 से 49 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं एवं शिशुवती माताओं तथा कुपोषित बच्चों को डीएमएफ मद से अतिरिक्त पौष्टिक आहार के रूप में गरम भोजन एवं अण्डा प्रदाय किया जा रहा है।योजना के बेहतर क्रियान्वयन तथा गुणवत्तायुक्त अतिरिक्त पोषण आहार से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित तथा वांछित लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
समय-समय पर कलेक्टर द्वारा योजना की प्रगति का मूल्यांकन एवं समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये जा रहे हैं। इसी क्रम में 09 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा के दौरान कलेक्टर को मेन्यू के अनुसार गरम भोजन, गुणवत्तायुक्त रेडी-टू-ईट-फूड एवं अण्डा नियमित रूप से हितग्राहियों को न मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है।
प्राप्त जानकारी से परिलक्षित होता है कि महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा सौंपे गये दायित्व का सही ढंग से पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण नहीं किया जा रहा है तथा उक्त कृत्य अनुशासनहीनता एवं घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समस्त परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को अपने दायित्वों का समर्पण भावना से निर्वहन करने के निर्देश दिये हैं तथा भविष्य में अनुशासनहीनता एवं लापरवाही बरतने पर जिम्मेदार मानते हुए कठोर अनुशासनात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही करने की बात कही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बसंत सिंह ने जानकारी दी है कि साप्ताहिक बाजार स्थित ऑडिटोरियम भवन में 11 फरवरी 2021 को सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री बृहस्पति सिंह के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर व आयुष संवाद आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने समस्त जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासियों को कार्यक्रम में आमंत्रित कर आयुर्वेद की उपयोगिता तथा आयुष के अंतर्गत प्रदत्त सुविधाओं का लाभ लेने की बात कही है।उक्त कार्यक्रम में आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन के निर्देशानुसार कोरोना महामारी में आयुष का प्रचार एवं इनके योगदान की जानकारी दी जायेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जानकारी के अनुसार मतदाताओं की सुविधा हेतु जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त तहसील में कॉमन सर्विस सेंटर सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के समन्वय से मतदाता सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है।
जहां से मतदाता अपना एपिक कार्ड निर्धारित शुल्क जमा कर प्राप्त कर सकते हैं। तहसील बलरामपुर में मतदाता निर्धारित शुल्क में एपिक कार्ड प्राप्त करने के लिए श्री राहुल मिश्रा मोबाइल नंबर 7974602133 से संपर्क कर सकते हैं।
इसी प्रकार तहसील रामानुजगंज में सीताराम गुप्ता मोबाईल नंबर 9617993871, तहसील वाड्रफनगर में श्री अशोक यादव मोबाईल नंबर 6268735885, तहसील राजपुर में श्री राकेश यादव मोबाईल नंबर 7526502547, तहसील शंकरगढ़ में रमेश पन्ना मोबाईल नंबर 9131670512 तथा तहसील कुसमी में श्री रितेश तिवारी मोबाईल नंबर 96444 43026 से संपर्क कर अपना वोटर आईडी प्राप्त कर सकते हैं। किसी प्रकार की समस्या होने पर जिले के टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
हाॅकी, एथलेटिक्स एवं तीरदांजी के लिए दिया जायेगा निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण
बलरामपुर : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष में जिला बिलासपुर में खेलों इंडिया योजना के तहत खेलो इंडिया सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस प्रारंभ किया जा रहा है। यह सेंटर आवासीय खेल अकादमी होगी, जिसमें हॉकी ,एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसी प्रकार जिला रायपुर में भी खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल अकादमी प्रारंभ किया जा रहा है जिसमंे हॉकी ,एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा।इन दोनों खेल अकादमी में जिन बालक-बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा उन्हें आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्घटना बीमा, खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी।
अकादमी में प्रवेश के लिए 9 से 17 वर्ष के बालक-बालिकाएं जो हॉकी, एथलेटिक्स, तीरदांजी में रुचि रखते है वे चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते है। जिला स्तरीय सेलेक्शन ट्रायल फरवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा जिसके लिए स्थान एवं तिथि की सूचना पृथक से दी जाएगी। जिला स्तरीय सेलेक्शन ट्रायल में चयनित बालक-बालिकाओं को राज्य स्तरीय सेलेक्शन ट्रायल में सम्मिलित किया जायेगा।
राज्य स्तरीय सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने हेतु आने-जाने का व्यय खेल विभाग द्वारा वहन किया जाएगा तथा राज्य स्तरीय सेलेक्शन ट्रायल में चयनित बालक-बालिकाओं को पात्रता संबंधी अन्य योग्यता पूर्ण करने की स्थिति में ही अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा।
बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ऐसे खिलाड़ी जिनकी आयु 17 वर्ष से कम है तथा जो बिलासपुर या रायपुर के खेल अकादमी में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं वे अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पूर्ण पता एवं मोबाइल नंबर की जानकारी तथा खेल का नाम अपने अभिभावक के सहमति पत्र के साथ प्रभारी अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलरामपुर में 20 फरवरी तक जमा करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9584113737 में संपर्क किया जा सकता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों से उनके प्रभार वाले पंचायतों में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन तथा आमजनों तक इसकी पहुंच के बारे में जानकारी ली।कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं तथा नागरिकों की मुलभूत आवश्यकता जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा तथा पेयजल से जुड़ी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है।
साथ ही निरीक्षण के दौरान समस्या की जानकारी मिलने पर तत्काल संबंधित विभाग को अवगत कराने को कहा ताकि समय पर उसका निराकरण किया जा सके।उन्होंने समय सीमा में लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए विभागीय अधिकारियों को समय पर इसका निराकरण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने वन अधिकार पत्र, गौठानों में वृक्षारोपण, गोधन न्याय योजना तथा पेंशन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने 15वें वित्त अंतर्गत जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के विकास योजना के निर्माण की जानकारी अधिकारियों से साझा करते हुए इसकी प्रक्रिया से अवगत कराया।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने कार्यालय प्रमुखों को शासकीय दायित्वों के साथ-साथ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा पंचायत स्तर पर इनके आंकलन तथा निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है।उन्होंने एक-एक कर समस्त जिला अधिकारियों से उनके प्रभार वाले पंचायतों के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मोहल्ला क्लास, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के संचालन, मध्यान्ह भोजन के लिए सूखा राशन का वितरण तथा पेयजल की सुविधा उपलब्ध है या नहीं इसकी जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों द्वारा दिये गये सुझावों से तत्काल संबंधित विभाग को अवगत कराया तथा उसका यथोचित निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को गौठानों में लगाये गये पौधों की देखभाल करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने तथा सुरक्षा के लिए करंज, करौंदा, मेहन्दी, बांस जैसे पौधे गौठान में लगाने को कहा। कलेक्टर ने पेंशन वितरण से जुड़ी विसंगतियों को दूर करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशन में विभागीय अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी कदम उठाने को कहा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तुलिका प्रजापति ने 15वें वित्त अंतर्गत जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर विकास योजना बनाने हेतु प्रक्रिया से जिला अधिकारियों का अवगत कराते हुए कहा कि जिला पंचायत विकास योजना का अनुमोदन जिला पंचायत की सामान्य सभा तथा जनपद पंचायत विकास योजना का अनुमोदन जनपद पंचायत की सामान्य सभा द्वारा किया जायेगा।तत्पश्चात अनुमोदित कार्ययोजना के निर्माण, क्रियान्वयन के लिए जिला व जनपद स्तर पर समिति गठित की जायेगी। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त अंतर्गत ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के मध्य 75ः15ः10 राशि वितरण का अनुपात प्रावधानित है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहित सर्व कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चलने-फिरने में होगी आसानी, केन स्टिक मिलने पर बिपता राम ने जतायी खुशी
बलरामपुर : समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों की सहायता, निःशक्तता तथा वृद्धजनों की अक्षमता को न्यून कर गतिशीलता बढ़ाने तथा उन्हें शारीरिक तथा मानसिक रूप से सबल बनाने के उद्देश्य से कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण वितरित किया जाता है।
कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ द्वारा विकासखण्ड कुसमी के ग्राम नटवरनगर निवासी बिपता राम को दृष्टिबाधा की वजह से चलने फिरने की असमर्थता को देखते हुए केन स्टिक प्रदान किया।कलेक्टर ने विपदा राम से बात करते हुए उन्हें पेंशन प्राप्ति तथा अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं इसकी जानकारी भी ली तथा प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग का भरोसा भी दिलाया । बिपता राम ने कलेक्टर से प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्राप्त होने की बात कही तथा धन्यवाद भी दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : पशु चिकित्सा विभाग में डीएमएफ मद से सहायक पशु क्षेत्र चिकित्सा अधिकारी के रिक्त संविदा पदों पर नियुक्ति के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन समिति द्वारा परीक्षण कर पात्र-अपात्र की सूची जिला कार्यालय, समस्त विकासखण्ड स्तरीय पशु चिकित्सालय, समस्त जनपद पंचायत कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट पर जारी कर दी गयी है।जारी सूची में किसी अभ्यर्थी को दावा-आपत्ति हो तो 15 फरवरी तक अपना दावा-आपत्ति कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सक सेवाएं कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कुप्रथाओं को रोकने, आर्थिक कठिनाइओं को दूर कर सादगीपूर्ण विवाह को बढ़ावा देने में कारगर सिद्ध हो रही है मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
बलरामपुर : सामाजिक व्यवस्था में विवाह का प्रमुख स्थान है तथा विवाह समाज का निर्माण करने वाली सबसे छोटी ईकाई परिवार का मूल है। विवाह से जुड़ी कुप्रथाओं को रोकने के लिए शासन ने अनेक प्रावधान किये है जैसे युवक-युवतियों की आयु निर्धारित कर जहां बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने का प्रयास किया है वहीं दहेज जैसी बुरी प्रथा को रोकने के लिए कड़े नियम बनाये हैं।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना इन्हीं कुप्रथाओं को रोकने, आर्थिक कठिनाइओं को दूर करने तथा सादगीपूर्ण विवाह को बढ़ावा देने में कारगर सिद्ध हो रहा है। योजनांतर्गत जिले के समस्त विकासखण्डों में अब तक 300 जोड़ों की शादी कराई जा चुकी है।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा योजना का क्रियान्वयन कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाता है जिसमें युवक-युवतियों के विवाह की सम्पूर्ण व्यवस्था के साथ-साथ उपहार स्वरूप सामग्री प्रदान की जाती है।सभी विकासखण्डों में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह में विकासखण्ड बलरामुपर के 57, राजपुर के 50, कुसमी के 50, शंकरगढ के 33, रामचन्द्रपुर के 25 व वाड्रफनगर के 85 युवक-युवतियों की शादी कराई गई।
सामाजिक कुरीतियों तथा लड़की के परिवार जनों को होने वाली दिक्कतों को दूर करने के प्रयासों में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विवाह जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था में कुप्रथा का स्थान स्वीकार्य नहीं होना चाहिए तथा अनावश्यक खर्चो से अलग सादगीपूर्ण विवाह का बढ़ावा दिया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा ने मतदाता हेल्पलाईन को सुदृढ़ बनाया है ताकि मतदाता के लिए अपने मतदाता पंजीकरण से संबंधित प्रमाणिक जानकारी प्राप्त की जा सके। जिसके लिए हेल्पलाईन नम्बर 1950 मतदाताओं के लिए बिल्कुल सुलभ है।
निर्वाचन नामावली में नामांकित मतदाता वोटर हेल्पलाईन मोबाईल एप्पलीकेशन, nvsp.in पोर्टल या वोटर पोर्टल के माध्यम से अथवा हेल्पलाइन नम्बर 1950 में काॅल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।जिला निर्वाचन कार्यालय की निर्वाचन शाखा में काॅल सेन्टर स्थापित किया गया है जिसमें मतदाता कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.30 के मध्य काॅल कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
टीका पूर्णतः सुरक्षित, बिना डर-भय के लगाये टीका-कलेक्टर
3 हजार 447 फ्रन्टलाईन वर्कर्स को लग चुका है टीका
बलरामपुर : कोविड-19 संक्रमण से बचाव तथा वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान प्रारंभ किया गया है। राज्य में सर्वप्रथम अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है।
इसी क्रम में दूसरे चरण में राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई है। जिले के कलेक्टर श्री श्याम धावडे ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जिला चिकित्सालय स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना का टीका लगवाया।
स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीनेशन सेंटर में कलेक्टर के नाम व अन्य व्यक्तिगत जानकारी का सूची से मिलान कर फॉर्म भरा। तत्पश्चात प्रशिक्षित स्वास्थकर्मियों ने कलेक्टर को वैक्सीन की जानकारी देकर टीका लगाया। इसके बाद उन्हें आधे घण्टे तक आॅब्जरवेशन रूम में रखा गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूर्णरूप से सुरक्षित है तथा इसे लगाने में घबराने की जरूरत नहीं है। अतः ऐसे कर्मचारी जिनका पंजीयन हो चुका है वे बिना डर-भय के वैक्सीन जरूर लगवायें और इसे प्रोत्साहित करें।
ज्ञात है कि जिले में भी 16 जनवरी से ही कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरूआत की गई थी जिसमें अब तक 3 हजार 447 फ्रन्टलाईन वर्कर्स को वैक्सीन लगाया जा चुका है। इसीक्रम में अब राजस्व विभाग तथा महिला बाल विकास के अधकारी-कर्मचारियों को कोविड का टीका लगाया जायेगा।
वैक्सीनेशन के लिए जिले में पर्याप्त सेशन साइट बनाये गये है जहां प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा टीका लगाया जा रहा है।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 बसंत कुमार सिंह, अस्पताल अधीक्षक डाॅ0 आर. के. त्रिपाठी, डाॅ0 रबि लिंकन बड़ा, बीएमओ डाॅ0 हरीशंकर मिश्रा, डाॅ0 आर.के. सिंह उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लाँच किए गए ई-एपिक कार्ड के बारे में जानकारी देने तथा इसके प्रचार-प्रसार के लिए समस्त तहसीलों मे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के प्रथम चरण में विधानसभा- 07 सामरी के अंतर्गत तहसील राजपुर के 99 मतदान केन्द्रों के बीएलओ को ई-एपिक कार्ड से अवगत कराया गया तथा अपने मतदान केन्द्र स्तर पर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देश दिये गये। राजपुर तहसील के समस्त बीएलओ को ई-एपिक कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को पीपीटी के माध्यम से समझाया गया।
साथ ही ऐसे बीएलओ जो स्मार्ट फोन का उपयोग करते हैं उन्हें प्रशिक्षण स्थल पर वोटर हेल्प लाईन एप्प इंस्टाल कर जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में बीएलओ को बताया गया कि उनके मतदान केन्द्र में ऐसे समस्त नए मतदाता जिनका नाम पुनरीक्षण 2021 की मतदाता सूची मे जुड़ा है एवं उनका मोबाईल नम्बर अपडेटेड है वे अपना ई-एपिक डाउनलोड कर सकते हैं। किन्तु ऐसे मतदाता जिनका नाम पूर्व से ही मतदाता सूची में हैं एवं उनका मोबाईल नम्बर अपडेट है वे 28 फरवरी के बाद अपना ई-एपिक डाउनलोड कर सकेंगे।
इसके अतिरिक्त ऐसे मतदाता जिनका मोबाईल नम्बर अपडेटेड नहीं हैं वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये इस लिंक https://kyc.eci.gov.in में जाकर केवाईसी उपरांत अपना मोबाईल नम्बर अपडेट कर ई-एपिक डाउनलोड कर पायेंगे। ज्ञात है कि ई-एपिक कार्ड भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी डिजिटल मतदाता पहचान पत्र है जिसे मोबाईल या कम्प्यूटर के माध्यम से पीडीएफ के रूप में डाउनलोड किया जा सकेगा। इसे डीजी लॉकर में रखने के साथ ही इसका डिजिटल उपयोग मान्य होगा।
प्रशिक्षण में सभी मतदान केन्द्र बीएलओ को अपने मतदान केन्द्र के ईपी रेश्यो में सुधार हेतु सतत रूप से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया तथा मतदाता सूची से जुड़े विसंगतियों को दूर कर पलायित मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने को कहा गया।
साथ ही बी०एल०ओ० अधिक से अधिक नए मतदाताओं का पंजीयन कर त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने मे सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।प्रशिक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आर.एस.लाल, तहसीलदार श्री सुरेश राय, प्रशिक्षक श्री आशीष द्विवेदी सहायक प्रोग्रामर जिला निर्वाचन कार्यालय बलरामपुर एवं तहसील कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विकासखण्ड बलरामपुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में श्री अरविन्दो सोसायटी द्वारा इनोवेटिव पाठशाला, अल्टरनेटिव एकेडेमिक कैलेण्डर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।शिक्षा विभाग के सहायक संचालक श्री बन्धेश सिंह व सहायक परियोजना समन्वयक के मुख्य आतिथ्य में प्रशिक्षण की शुरुआत अरविन्दो सोसायटी के प्रशिक्षक श्री विवेक श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण में 25 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में शिक्षा के शून्य निवेश, नवाचार के अंतर्गत विद्यालय को रोल मॉडल स्कूल बनाने के बारे में बताया गया। कोरोना काल की अवधि में बच्चों की निरन्तर पढ़ाई ऑफलाइन-ऑनलाइन के द्वारा एवं पैरेंटल गाइडेंस के माध्यम से बच्चों को रोचक गतिविधियों पर आधारित अनुभवात्मक शिक्षण के माध्यम से सिखाने की जानकारी दी गयी।
साथ ही एन.सी.एफ. 2005 एवं एम.एच.आर.डी के उद्देश्यों के प्राप्ति हेतु इनोवेटिव पाठ्शाला एवं शिक्षकों के लिए 21वीं सदी के कौशल एवं गतिविधि पर आधारित आनंदमयी शिक्षा के माध्यम से बच्चों को बेहतर तरीके से सीखने-सिखाने के नवाचार के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में अरविन्दो सोसायटी के द्वारा छात्रवृत्ति कार्यक्रम आॅरो स्काॅलरशिप एप के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अंत मे अरविन्दो सोसायटी द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला षिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने जानकारी दी है कि संयुक्त संचालक लोक षिक्षण सरगुजा संभाग अम्बिकापुर के निर्देषानुसार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के समस्त विकासखण्डों के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में षिक्षा विभाग के पेंषन प्रकरण व अन्य मामलों के निराकरण के लिए 08 एवं 09 फरवरी 2021 को प्रातः 10.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक दो दिवसीय ब्लाॅक स्तरीय पेंषन निराकरण षिविर का आयोजन किया जाएगा।
उक्त षिविर में 31 दिसम्बर 2020 तक सेवानिवृत हुए अधिकारी/कर्मचारियों का पेंषन एवं अन्य स्वत्वों का भुगतान नहीं हुआ है, उनका निराकरण किया जायेगा। जिन सेवानिवृत अधिकारी/कर्मचारियों का पेंषन एवं अन्य स्वत्वों का भुगतान नहीं हुआ है वे षिविर में आकर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रत्येक विषय के लिए तीन असाइनमेंट जमा करेंगे विद्यार्थी
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक षिक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा पूर्व में मुख्य परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2020-21 में सम्मिलित होने के लिए कक्षा 10वीं एवं 12वीं के प्रत्येक विषय के 06 असाइनमेंट में कम से कम 4 असाइनमेंट प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा जमा किया जाना अनिवार्य किया गया था।
किन्तु वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर छात्रहित में प्रत्येक विषय के 04 असाइनमेंट की बाध्यता को षिथिल करते हुए 03 असाइनमेंट की अनिवार्यता सुनिष्चित की गई है।जो विद्यार्थी प्रत्येक विषय के कम से कम 03 असाइनमेंट जमा नहीं करेंगे, वे मुख्य परीक्षा 2020-21 में सम्मिलित होने के लिए पात्र नहीं होंगे। प्रत्येक विषय में विद्यार्थी के सर्वाधिक अंक वाले 03 असाइनमेंट के प्राप्तांकों के आधार पर 30 प्रतिषत अधिभार को आंतरिक मूल्यांकन हेतु मान्य किया जायेगा।
मुख्य परीक्षा में सैद्धांतिक अंकों के 70 प्रतिषत अंक लिखित परीक्षा तथा 30 प्रतिषत अंक असाइनमेंट परीक्षा के आधार पर मान्य किये जायेंगे। छात्र को लिखित परीक्षा एवं असाइनमेंट परीक्षा के अंकों को जोड़कर सैद्धांतिक विषय में उर्तीण की पात्रता होगी।
साथ ही छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल रायपुर के द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी की मुख्य/अवसर परीक्षा वर्ष 2021 में सम्मिलित होने हेतु विलम्ब शुल्क 500 के साथ प्रवेष की तिथि 06 फरवरी से 13 फरवरी 2021 तक निर्धारित की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नरवा संवर्धन से 18 कृषकों के 15.6 हेक्टेयर भूमि हो रही है सिंचित
बलरामपुर : राज्य शासन की बहुआयामी सुराजी गांव योजना का वांछित परिणाम भौतिक धरातल पर साकार होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत करने तथा कृषकों की तकदीर बदलने की सरकार की मंशा पूर्ण होती नजर आ रही है।
नरवा संवर्धन ने जल संचय तथा भू-जल स्तर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा इसके अंतर्गत विभिन्न संरचनाओं के निर्माण से खेतों में जलापूर्ति का किसानों को सीधा फायदा मिल रहा है। विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम गिरवरगंज में नरवा संवर्धन के तहत बनाए जा रहे मिट्टी के बांध रबी फसलों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।
गिरवरगंज में पहाड़ी नाले को बांधकर बहते पानी को धीमी गति से प्रवाहित कराते हुए बोल्डर चेक, कंटूर ट्रेंच एवं गेबियन जैसी संरचनाओं के निर्माण द्वारा जल स्तर को बढ़ाने में सहायता मिली है। संरचनाओं के बन जाने से नीचे बने बांध में जल का भराव हो रहा है जिससे ग्रामीण पंप के माध्यम से खेतों में पानी पहुंचा पा रहे हैं।
किसानों के लहलहाते खेत, सरसों के पीले फूल तथा गेहूं की प्रस्फुटित हो रही बालियां नरवा संवर्धन की उपयोगिता बयां कर रहे हंै। खेतों में पानी पहुंचाने के इस सफल प्रयास ने किसानों के चेहरे में खुशियां बिखेर दी है तथा पानी की सहज उपलब्धता से फसल की पैदावार बढ़ने के साथ ही किसानों की आय में वृद्धि होगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तूलिका प्रजापति ने बताया कि नरवा संवर्धन से ग्राम गिरवरगंज में भू-जल स्तर बढ़ने से कृषक रबी की फसल ले पा रहे हैं। नाला उपचार के अंतर्गत विभिन्न संरचनाओं के निर्माण से जल का उचित प्रबंधन कर खेतों में पानी पहुंचाया जा रहा है।
नरवा संवर्धन से भू-जल स्तर में वृद्धि के पर्यावरणीय लक्ष्य की प्राप्ति के साथ-साथ अन्नदाताओं की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो रहा है। गिरवरगंज में नरवा संवर्धन से 18 कृषकों के 15.6 हेक्टेयर भूमि में सरसों की फसल सिंचित हो पा रही है तथा जिले में अन्य स्थानों में भी नाला उपचार का कार्य कर किसानों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है।
गिरवरगंज के रहने वाले कृषक रामनाथ ने बताया नरवा के अंतर्गत विभिन्न संरचनाओं के निर्माण से नाला उपचार के उपरांत जलस्तर में वृद्धि हुई तथा उसका प्रभाव 6 माह बाद भी खेतों में देखा जा रहा है। पहले जहां कृषक रबी की फसल लेने से पहले पानी की उपलब्धता को लेकर चिंतित थे वहीं अब पानी सीधे किसानों के खेतों में पहुंचने लगी है
नरवा संवर्धन से लाभान्वित एक अन्य कृषक सुरेश ने बताया कि खेतो में पानी पहुँचने से अब रबी के मौसम में भी फसल लहलहा रही है। रबी के मौसम में सिंचाई सुविधा न होने के कारण पहले फसल नहीं ले पाते थे लेकिन नाला उपचार से सिंचाई की सुविधा का विस्तार हुआ है जिससे किसान अब रबी की फसल ले पा रहे हैं।नरवा संवर्धन से खेतों में पानी पहुंचने से किसानों के चेहरों में खुशी है तथा वे इस योजना को किसानों के हित में बताते हुए शासन को धन्यवाद दिया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम ने जानकारी दी है कि जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक 11 फरवरी 2021 प्रातः 11.00 बजे संयुक्त जिला कार्यालय बलरामपुर के सभाकक्ष में नियत किया गया है। उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों को विभागीय जानकारी के साथ समीक्षा बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करने को कहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : सहायक संचालक छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम रायपुर के निर्देशानुसार 01 दिसम्बर 2020 विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एचआईवी संक्रमण से बचाव शीर्षक पर शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में डिजिटल माध्यम से निबंध पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
इसी तारतम्य में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भी 10 से 12 जनवरी 2021 तक युवाओं को एचआईवी/एड्स की जागरूकता में योगदान शीर्षक पर निबंध, पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए गूगल मीट के माध्यम से किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एन. के. देवांगन द्वारा 02 फरवरी 2021 को नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों में अमीषा सोनी, हेमा गुप्ता, कार्तिक कुमार सोनवानी, सचिन कुमार जायसवाल को विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री एन. के. सिंह के साथ महाविद्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर का आयोजन कर कैंसर के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
बलरामपुर : विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रतिवर्ष 4 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवस का आयोजन किया जाता है। कैंसर दिवस के आयोजन का उद्देश्य लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना तथा इससे बचाव की जानकारी देना है। विष्व कैंसर दिवस के लिए इस वर्ष ”आई एम एण्ड आई विल“ का थीम रखा गया है।
जिला चिकित्सालय बलरामपुर में कैंसर दिवस के अवसर पर निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया। षिविर में लोगों को ”आई एम एण्ड आई विल“ की शपथ दिलाकर कैंसर के बारे में जानकारी दी गई तथा 6 मरीजों के कैंसर की स्क्रीनिंग की गई।
जिसमें ओरल कैंसर के 5, स्तन कैंसर के एक संभावित मरीज की जांच कर चिकित्सकों ने कैंसर के कारण, लक्षण तथा इलाज के लिए सलाह एवं मार्गदर्शन दिया।चिकित्सकों के दल ने कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देष्य से महत्वपूर्ण संदेश देते हुए कहा कि कैंसर का इलाज संभव है तथा इससे डरने की जरूरत नहीं है इसके लक्षणों की शीघ्र पहचान कर समुचित उपचार प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए कैंसर रथ को भी रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिला चिकित्सा एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर. के. त्रिपाठी, डॉ. सुबोध सिंह, डॉ. राजीव तिवारी तथा डॉ. रंजना खाखा उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रीति-रिवाजों व परम्पराओं का सम्मान करें तथा रूढ़ि एवं कुरीतियों को दूर करने में अपनी भूमिका निभाएं-विधायक
बलरामपुर : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं के विवाह में सहयोग प्रदान किया जाता है। महिला एवं बाल विकास द्वारा समय-समय पर इस योजनांतर्गत पात्र इच्छुक युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह आयोजित कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाता है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता योजना का उद्देश्य परिवारों को कन्या विवाह के संदर्भ में होने वाली आर्थिक कठिनाईयों का निवारण, विवाह के अवसर पर होने वाले फिजूलखर्ची को रोकना है। विकासखंड बलरामपुर के ग्राम पचावल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत् 57 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।
सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह विवाह समारोह में शामिल होकर इस पावन बेला के साक्षी बने तथा नवदम्पतियों को आषीर्वाद दिया। इस दौरान विधायक श्री सिंह ने अभिभावक की भूमिका में नव वर-वधु को उपहार सामग्री प्रदान की तथा उनके साथ बैठकर भोजन भी किया।
ज्ञात है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत नव दम्पत्तियों को 14000 रुपए की उपहार सामग्री, वर-वधु के लिए 5000 रुपये की श्रृंगार सामग्री, वधु को बैंक ड्राफ्ट के रूप में 1000 रुपए तथा सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारी हेतु 5000 रुपए प्रति कन्या प्रदान जाता है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम अंतर्गत 57 जोड़ों के विवाह आयोजन में विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने वर-वधु को आषीर्वाद प्रदान किया तथा आगामी दाम्पत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का उद्देष्य सादगीपूर्ण विवाहों को बढ़ावा देना, सामूहिक विवाहों के आयोजन के माध्यम से आत्मसम्मान में वृद्धि एवं उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार, बाल-विवाह तथा विवाहों में दहेज के लेन-देन की रोकथाम करना है।
साथ ही साथ सामाजिक कुरीतियों को रोकने में सामूहिक विवाह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विधायक श्री सिंह ने कहा आप सभी विवाह के पवित्र बंधन में बंध कर दाम्पत्य जीवन में प्रवेष कर रहे हैं इसलिए एक-दूसरे का सम्मान करते हुए परिवार के साथ गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत करें।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा विवाह सामारोह का आयोजन सभी दम्पतियों की आस्था तथा स्थानीय वैवाहिक परम्पराओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जो सराहनीय है। इस दौरान विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने विवाह के कुछ महत्वपूर्ण रिवाजों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि रीति-रिवाजों व परम्पराओं का सम्मान करें तथा रूढ़ि एवं कुरीतियों को दूर करने में अपनी भूमिका निभाएं।
इस अवसर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री विनय पैंकरा, उपाध्यक्ष श्री भानु प्रकाष दीक्षित, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अजय किषोर लकड़ा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री जे. आर. प्रधान, सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी व आम नागरिक उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शत्-प्रतिषत लक्ष्य प्राप्त करने पर कलेक्टर ने दी बधाई
बलरामपुर : शून्य से 5 वर्ष तक के नौनिहालों को पोलियो से बचाव के लिए पल्स पोलियो का महाअभियान 31 जनवरी से प्रारंभ कर 02 फरवरी 2021 को सम्पन्न हुआ।शासन से प्राप्त निर्देशानुसार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए स्वास्थ्य अमले ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए शत्-प्रतिषत आपेक्षित बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई है।
जिले में कुल 1 लाख 9 हजार 877 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देशन में जिले के समस्त विकासखण्डों में सघन पल्स पोलियो अभियान का सफलतापूर्वक समापन किया गया, जिसमें जिले के 5 वर्ष से कम आयु के 1 लाख 9 हजार 877 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर लाभान्वित किया गया है।
उन्होंने शत्-प्रतिषत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने में सफलता प्राप्त करने वाले बूथ लेवल के समस्त कर्मचारियों के परिश्रम की सराहना की तथा भावी पीढी़ को पोलियो मुक्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उनका धन्यवाद दिया।
पल्स पोलियो के इस महाअभियान में जिले के सभी 6 विकासखण्डों में बूथ के माध्यम से 91 हजार 960 बच्चों, घरों का भ्रमण कर 16 हजार 940 बच्चों, घर से बाहर 239 बच्चों, प्रतिरक्षण स्थल पर 154 बच्चों, पर्यवेक्षक द्वारा 49 बच्चों को, मोबाईल दल द्वारा 180 बच्चों के साथ ही अतिरिक्त 355 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गयी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पचावल स्कूल ग्राउण्ड में महिला बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह आज 04 फरवरी 2021 को प्रातः 11.00 बजे से आयोजित की गई है।सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह, अध्यक्ष के रूप में जनपद पंचायत बलरामपुर के अध्यक्ष श्री विनय पैंकरा व विषिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष श्री भानुप्रकाष दीक्षित शामिल होंगे।महिला बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह विवाह में शामिल होकर आगंतुकों से नवदम्पत्तियों को आषीर्वाद प्रदान करने का आग्रह किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने धान खरीदी कार्य व्यवस्थित एवं अच्छे ढ़ंग से सम्पन्न होने पर अधिकारियों को दी बधाई
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने समय-सीमा में लंबित प्रकरणों पर विभागवार चर्चा करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य व्यवस्थित एवं अच्छे ढंग से सम्पन्न होने पर सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला खाद्य अधिकारी, विपणन अधिकारी, सहायक पंजीयक सहकारिता, सहायक प्रबंधक नान एवं सभी नोडल अधिकारियों को बधाई दी।
बैठक में कलेक्टर ने समय-सीमा में लंबित प्रकरणों पर विभागवार चर्चा करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने हाऊसिंग बोर्ड द्वारा जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालयों में बन रहे कर्मचारी आवास निर्माण के प्रगति की जानकारी विभाग के अधिकारी से लेते हुए 30 अप्रैल 2021 तक हैण्डओवर करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से जिले में संचालित शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों के ड्रेस कोड के संबंध में एवं स्कूल में चल रहे निर्माण कार्यों के प्रगति कीे जानकारी लेते हुए निर्माण एजेन्सियों से निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कोविड-19 के वैक्सीनेशन की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को आने वाले सप्ताह में अपने क्षेत्र का भ्रमण कर सुपोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में अण्डा व गर्म भोजन का वितरण, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत सूखा राशन का वितरण, मोहल्ला क्लास का संचालन एवं उचित मूल्य दुकान के संचालन की जानकारी लेने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने महात्मा गांधी रोजगार गांरटी योजना के अंतर्गत कार्यरत मजदूरों की संख्या के बारे में जानकारी ली। जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रवेश पैंकरा में बताया कि वर्तमान में मनरेगा के अंतर्गत जिले में 50 हजार मजदूर कार्य कर रहे हैं।
कलेक्टर श्री धावडे़ ने सर्व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक निर्माण कार्य स्वीकृत कर मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये।कलेक्टर श्री धावड़े ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट प्रारंभ करने के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी लेते हुए इसे 28 फरवरी से प्रारंभ करने के निर्देश दिये ताकि आने वाले समय में मरीजों को इस आशय से अन्यत्र कहीं जाना न पड़े।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, हाट बाजार क्लिीनिक योजना तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के संचालन के बारे में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर क्रियान्वयन का कार्य गंभीरतापूर्वक करने को कहा।बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर ने जन शिकायत पोर्टल तथा मुख्यमंत्री जनचैपाल में लंबित विभिन्न विभाग की प्रकरणों की समीक्षा की तथा उन्हें शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।समय-सीमा की बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा सर्व कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड कुसमी के ग्राम चान्दो में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया।लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा पर्यटन विभाग के संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक श्री चिंतामणी महाराज के मुख्य आतिथ्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 50 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।
चान्दो में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महाराज एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने 50 नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत नव दम्पत्तियों को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है जिसमें 14000 रुपए की उपहार सामग्री, वर-वधु के लिए 5000 रुपये की श्रृंगार सामग्री, वधु को बैंक ड्राफ्ट के रूप में 1000 रुपए तथा सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारी हेतु 5000 रुपए प्रति कन्या प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री अंकुश सिंह, श्रीमती हीरामणी निकुंज, जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री हुमन्त सिंह, उपाध्यक्ष श्री हरीष मिश्रा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री जे. आर. प्रधान क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व आम नागरिकगण उपस्थित थे।