-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : उभयलिंगी व्यक्तियों पर केन्द्रित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पुराने जिला पंचायत के सभाकक्ष में 03 मार्च को आयोजित किया जायेगा।उक्त कार्यशाला में उभयलिंगी व्यक्ति के अधिकारों का संरक्षण अधिनियम 2019 एवं उभयलिंगी व्यक्ति के अधिकारों का संरक्षण नियम 2020 एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किये गये कार्यों पर जागरूकता तथा अन्तर्विभागीय समन्वय हेतु जानकारी दी जायेगी।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सर्व कार्यालय प्रमुखों को उक्त कार्यशाला में उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
च्वाईस सेन्टर व काॅमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से प्रदाय किया जायेगा निःशुल्क आयुष्मान कार्ड
अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए कलेक्टर ने जारी किये दिशा-निर्देश
बलरामपुर : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना/डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्वेश्य से आपके द्वार आयुष्मान अभियान 1 मार्च से 31 मार्च 2021 तक चलेगा।
शासन के निर्देशानुसार जिले के च्वाइस सेंटरों व काॅमन सर्विस सेन्टरों में पात्र हितग्राहियांे को निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जायेगा। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रचार-प्रसार, आवश्यक तैयारियां, कार्ड निर्माण, कार्ड का वितरण तथा निगरानी एवं समीक्षा करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
ज्ञात हो कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना/डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत राशन कार्ड के प्रकार के आधार पर पात्रतानुसार प्रतिवर्ष 50 हजार रूपये से 05 लाख रूपये तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा राज्य के किसी भी पंजीकृत निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में प्रदान की जाती है।
च्वाइस सेंटर में निःशुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड
अधिक से अधिक हितग्राहियो को लाभ दिलाने के उद्वेश्य से शासन के द्वारा आपके द्वार आयुष्मान अभियान का शुभारंभ किया गया है, जिसमें जिले के समस्त च्वाइस सेंटरो के द्वारा हितग्राहियो को निःशुल्क आयुष्मान भारत का कार्ड बनाकर दिया जायेगा।
कार्ड बनवाने के लिए हितग्राहीयो को राशन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर के साथ च्वाइस सेन्टर में जाना होगा। च्वाइस सेंटर द्वारा हितग्राहियों को उनकी पात्रता के आधार पर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बना कर दिया जाएगा।
अभियान के दौरान् च्वाइस सेंटरों पर सर्वप्रथम हितग्राहियों को सामान्य कागज में आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा, कुछ दिनों उपरांत च्वाइस सेंटर के केंद्रीय कार्यालय से इन हितग्राहियों के प्लास्टिक कार्ड संबंधित च्वाइस सेंटर को प्रेषित किए जाएंगे। च्वाइस सेंटर द्वारा प्लास्टिक कार्ड प्राप्त होने की सूचना हितग्राहियों को दी जाएगी।
हितग्राही च्वाइस सेंटर से ही पुनः बायोमेट्रिक आॅथेन्टिकेशन उपरांत पीव्हीसी आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। आयुष्मान कार्ड का वितरण पंचायत सचिव एवं मितानीन के सहयोग से किया जायेगा।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील करते हुए कहा है कि समस्त हितग्राही अभियान के अंतर्गत कार्ड बनवा लें। अभियान की पूरी निगरानी एवं समीक्षा कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग के सहयोग से किया जायेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
जिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज में लगाया जायेगा वैक्सीन
बलरामपुर : राज्य शासन के निर्देशानुसार बलरामपुर-रामानुजगंज में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु 01 मार्च से आम नागरिकों को टीका लगाया जायेगा। इसके तहत 45 से 59 आयु वर्ग के को-माॅर्बीड (पहले से किसी बीमारी से ग्रसित) एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा।
टीकाकारण का शुभारंभ जिला चिकित्सालय बलरामपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज से होगा। स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशानुसार में जिला चिकित्सालय में एक मार्च से आमजन भी कोविड वैक्सीनेशन करा सकेंगे। वैक्सीनेशन कराने के लिए ऐसे व्यक्ति जो 1 जनवरी 2022 तक 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले हैं और 45-59 वर्ष की उम्र वाले ऐसे व्यक्ति जो चिन्हांकित 20 बीमारियों ( गंभीर बीमारी) से पीड़ित है वे वैक्सीनेशन करा सकते हैं।
को-माॅर्बिडिटी (गंभीर बीमारी) के लिए 45-59 वर्ष वाले व्यक्तियों को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से प्रमाणित प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। वैक्सीनेशन कराने के लिए आमजन कोविन एप में जाकर सेल्फ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या जिन स्थलों पर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है वहां फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र व आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीधे उपस्थित होकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
45-59 वर्ष वाले व्यक्तियों को वैक्सीनेशन कराने के लिए अपने फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र के साथ-साथ रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से प्रमाणित को-माॅर्बिडिटी (गंभीर बीमारी) का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।पहचान प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, मतदाता कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन कार्ड (फोटो सहित), एनपीआर स्मार्ट कार्ड इत्यादि फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र जिनमें नाम और जन्मतिथि का स्पष्ट उल्लेख हो लाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कोविड वैक्सीनेशन के लिए जिले में फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर, पंचायतकर्मी, पुलिस, राजस्व इत्यादि के लिए जारी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूर्व की तरह निरंतर जारी रहेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : ग्रामीणों को डिजिटल साक्षर बनाने के लिए शासन द्वारा चलाये जा रहे महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षर योजना के तहत वी.एल. ई. द्वारा आॅनलाईन ट्रांजेक्शन एवं कम्प्यूटर की जानकारी दी जा रही है।
ग्रामीणों को शासन द्वारा चलाये जा रहे प्रधानमंत्री ग्रमीण डिजिटल साक्षर योजना के तहत कम्प्यूटर, स्मार्टफोन, टैबलेट तथा अन्य डिजिटल उपकरणों की जानकारी देने के लिए जिले में 415 सेन्टर खोले गये हंै।इन सेन्टरों के माध्यम से अब तक 1 लाख छः हजार 136 छात्रों का आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन कर 82 हजार 840 छात्रों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
इस अभियान के तहत 62 हजार 666 ग्रामीण छात्र आॅनलाईन परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 62 हजार 600 छात्र पास हो चुके हैं। उत्तीर्ण छात्रों को डिजिटल सर्टिफिकेट भी दिया गया है। इस अभियान में गांव के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं उचित मूल्य दुकान के संचालकों ने भी हिस्सा लिया।
जिला प्रबंधक सीएससी ने बताया कि यह अभियान ग्राम पंचायत स्तर पर खोले गये काॅमन सर्विस सेन्टर के ग्राम स्तरीय उद्यमी व व्हीएलई द्वारा सुचारू रूप से पूरे जोर-शोर से चलाया जा रहा है। जिला शिक्षा सलाहकार सीएससी ने इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ कर लाभ लेने की बात कही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : सहायक आयुक्त आदिवासी ने जानकारी दी है कि राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक संवर्ग के रिक्त पदों पर आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे।
राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा अभ्यर्थियों के प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर मेरिट सूची तैयार करने के निर्देश प्राप्त हुये हैं। उक्त निर्देश के परिपालन में 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 तक विषयवार काउंसिलिंग आयोजित की गई थी।
उन्होंने जानकारी दी है काउंसिलिंग में जो अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए है उनको अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 03 से 05 मार्च 2021 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में कार्यालयीन समय मे उपस्थित होकर अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन कर सकते है। अभ्यर्थी अपने समस्त मूल दस्तावेज के एक सत्यापित प्रति के साथ उपस्थित हो सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
नियोक्ता संस्था द्वारा 146 युवाओं का साक्षात्कार के लिए चयन
बलरामपुर : संकल्प परियोजना के अंतर्गत कौशल विकास जागरूकता कार्यक्रम हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखण्ड वाड्रफनगर के हाई स्कूल ग्राउण्ड में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
उक्त रोजगार मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित नियोक्ता संस्थाओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु कुल 328 युवाओं ने आवेदन किया, जिसमें से 146 युवाओं का चयन साक्षात्कार के लिये किया गया है।इस अवसर पर जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सदस्य एवं जनपद सदस्य श्री देवनारायण मरावी ने कहा कि रुचि के अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा रोजगार प्राप्त कर सकते है।
रोजगार मेला में उपस्थित युवाओं को जनपद सदस्य श्री अनिल यादव व गणमान्य नागरिक श्री हरिहर यादव ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान रोजगार मेला में संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
सुराजी गांव योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था का स्वरूप बदल रहा है-कलेक्टर
बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सुराजी गांव योजना की शुरुआत की गई है। शासन की इस महत्वकांक्षी योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था का स्वरूप बदल रहा है तथा इस योजना का महत्वपूर्ण घटक गौठान आजीविका के केन्द्र के रूप में उभर कर सामने आया है।
इसके साथ ही राज्य शासन द्वारा गोधन न्याय योजना की भी शुरूआत की गई है जिसका सीधा लाभ पशुपालकों तथा कृषकों को हो रहा है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर सुराजी गांव योजना तथा गोधन न्याय योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा बेहतर क्रियान्वयन के लिए आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने गौठानों को मल्टीएक्टीविटी के रूप में विकसित करने के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी अधिकारियों के साथ साझा की।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बैठक में गोधन न्याय योजना की चर्चा करते हुए कहा कि गौपालकों तथा पशुपालकों की आय में वृद्धि करना, जैविक खेती को बढ़ावा देना तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य के साथ इसकी शुरुआत की गई थी। जिले के 110 गौठानों में गोबर खरीदी का कार्य किया जा रहा है तथा महिलाएं वर्मी कंपोस्ट भी तैयार कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए वर्मी कंपोस्ट के विक्रय तथा इसका उपयोग करने हेतु कृषकों को प्रोत्साहित किया जाए। कलेक्टर ने तैयार वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय के लिए कृषि, उद्यानिकी तथा वन विभाग को कार्ययोजना तैयार करने को कहा तथा उनके विभागीय आवश्यकता के लिए समूहों से ही वर्मी कम्पोस्ट की खरीदी करने के निर्देश दिये।
उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित करते हुए कहा कि गोधन न्याय योजना की नियमित समीक्षा करें तथा गौठानों का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति की निरंतर जानकारी भी लें। कलेक्टर श्री धावड़े ने आवर्ती चराई हेतु स्वीकृत गौठानों के लंबित निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने बैठक में गौठान को मल्टीएक्टीविटी सेन्टर के रूप में विकसित करने के लिए विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने की कार्ययोजना से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वर्तमान 110 गौठानों में गोबर खरीदी तथा वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने का कार्य किया जा रहा है।
आगामी कुछ दिनों में बड़ी मात्रा में वर्मी कम्पोस्ट तैयार हो जाएंगे, जिसके पैकेजिंग की तैयारी भी की जा रही है। वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय के लिए विभागीय अधिकारी महिला समूहों का सहयोग करें ताकि उनमें व्यावसायिक दृष्टिकोण का विकास हो। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने विकासखण्डवार गौठानों के लंबित कार्यों की जानकारी देते हुए अधिकारियों के साथ चर्चा कर निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने को कहा।
उन्होंने प्रत्येक विकासखण्ड के 20 गौठानों का चयन कर वहां पेयजल की व्यवस्था, सोलर सिस्टम, फेंसिंग तथा वृक्षारोपण करने की जानकारी दी। साथ ही कहा कि महिला समूहों के लिए प्रयोगात्मक दृष्टिेकोण से गौठान में 12 कार्य शेड बनाए जायेंगे जिससे उनके वर्मी कम्पोस्ट के भण्डारण की समस्या दूर हो जायेगी।
महिलाओं को चप्पल निर्माण, फ्लाई ऐश तथा टाईल निर्माण के कार्य में नियोजित किया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने गौठानों में चरवाहों को विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों से जोड़ने की विस्तृत कार्ययोजना से अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि चरवाहों को गौठान के कार्य के साथ-साथ अन्य रोजगार मूलक कार्यों से जोड़ा जाएगा तथा उन्हें श्रम विभाग में पंजीकृत कर विभागीय योजना का लाभ प्रदान करने हेतु प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, श्री प्रवेश पैंकरा, उप संचालक कृषि श्री अजय अनंत, पशु चिकित्सा सेवाएं श्री बी.पी. सतनामी, सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
पुनर्विचार के प्रकरणों की जांच कर आगे की कार्यवाही करें-कलेक्टर
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई।बैठक में वन अधिकार मान्यता पत्र के निरस्त प्रकरणों के लिए आयोजित पुनर्विचार शिविरों के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से कहा कि प्रकरणों की जांच तथा स्थल निरीक्षण उपरांत आगे की कार्यवाही भी पूर्ण कर ली जाए।
बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने समिति के सदस्यों को अवगत कराते हुए कहा कि 53 हजार 769 प्रकरणों के पुनर्विचार हेतु विकासखण्डवार शिविर आयोजित किए गए थे। साथ ही साथ शिविर में वनाधिकार मान्यता के नवीन आवेदन भी लिए गए, जिनके निराकरण के लिए कार्यवाही जारी है।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित करते हुए कहा कि निरस्त प्रकरणों के पुनर्विचार के लिए सुनवाई शिविर सम्पन्न हो चुके है, अब सकारात्मक ढंग से कार्य करते हुए आगे कार्यवाही करें तथा जो पात्र हितग्राही हैं, उन्हें वन अधिकार पट्टा प्रदान किया जाएगा, यह सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने कहा कि वन अधिकार मान्यता पत्र अधिनियम 2006 जनजातीय समुदाय तथा अन्य परंपरागत वन निवासियों को वन अधिकार पट्टा प्रदान करता है ताकि वे अपनी आजीविका के लिए इसका उपभोग कर सके। उन्हें कृषक का दर्जा मिले तथा सभी शासकीय योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिल पाए।
कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि जिन प्रकरणों को निरस्त किया गया था उन्हें एक बार पुनः सुनवाई का मौका दिया गया है तथा आगे की कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी।उन्होंने कहा कि जिन आवेदकों द्वारा एक से अधिक आवेदन किए गए हैं, उसमें से एक आवेदन निरस्त कर दें अथवा मूल आवेदन के साथ संलग्न कर दिया जाये।वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय समिति के साथ-साथ ग्राम एवं अनुभाग स्तरीय समिति भी कार्य कर रही है जो वास्तव में पात्र हितग्राही हैं उन्हें पट्टा प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पा नेताम, पूर्णिमा पैंकरा, हीरामनी निकुंज, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तुलिका प्रजापति, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, श्री प्रवेश पैंकरा, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री आर.के.शर्मा, सर्व अनुविभागीय अधिकारी वन, सर्व तहसीलदार, वन पाल सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष में जिला बिलासपुर में खेलों इंडिया योजना के तहत खेलो इंडिया सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस प्रारंभ किया जा रहा है। यह सेंटर आवासीय खेल अकादमी होगी, जिसमें हॉकी ,एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार जिला रायपुर में भी खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल अकादमी प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें हॉकी ,एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा।रायपुर एवं बिलासपुर की खेल अकादमी में प्रवेश हेतु जिला स्तरीय चयन ट्रायल 25 और 26 फरवरी को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के प्रांगण में संपन्न हुआ। चयन ट्रायल में 9 से 17 वर्ष आयु तक के बालक-बालिकाओं ने भाग लिया, जिसमें चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय ट्रायल हेतु रायपुर में सम्मिलित किया जाएगा। ट्रायल में जिन बालक-बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा उन्हें आवास भोजन शैक्षणिक व खेल परिधान दुर्घटना बीमा खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं खेल विभाग द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
प्राकृतिक रंग तैयार करने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षणमहिलाओं को प्रशिक्षित कर आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने की पहल सराहनीय-श्रीमती तुलिका प्रजापतिबलरामपुर : होली का त्यौहार आने वाला है, रंगों और गुलाल से इस त्यौहार को मनाने की परम्परा रही है। त्यौहार खुशियां तो लेकर आता ही है, साथ ही साथ कमाई के मौके भी देता है। होली के त्यौहार में लोगों द्वारा रंग-गुलाल के उपयोग को देखते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र बलरामपुर द्वारा आदिवासी उपयोजनान्तर्गत चार महिला कृषक समूहों को तीन दिवसीय हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वर्तमान समय में होली में लोग जिस रंग और गुलाल क उपयोग करते हैं वह विभिन्न रासायनिक सामग्रियों के मिश्रण से बना होता है। जिसके उपयोग से मनुष्यों को कई प्रकार की बीमारियां जैसे त्वचा में एलर्जी, आंखों में खुजली, दमा, अस्थमा तथा सिरदर्द होने की संभावना रहती है। वर्तमान समय में बड़े-बड़े शहरों में रासायनिक रंग, गुलाल को छोड़ प्राकृतिक रंगों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है तथा सभी हर्बल गुलाल एवं रंगों का उपयोग करना चाहते हैं। उपरोक्त प्रशिक्षण से निश्चित रूप से महिलाओं के आय में वृद्वि होगी एवं आमजनों को किसी तरह का त्वचा संबंधित नुकसान भी नहीं होगा।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में शामिल होकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया और हर संभव सहयोग की बात कही। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक रंग बनाने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षित कर आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने की पहल सराहनीय है। दीपावली में महिलाओं ने दीये तैयार कर अच्छी कमाई की थी, अब होली में प्राकृतिक रंग तैयार कर महिलाएं आय प्राप्त करेंगी। त्यौहारों में महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए प्रशासन भी विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों से उन्हें जोड़ने का प्रयास करती रहती है। इसलिए समय-समय पर महिलाओं के प्रशिक्षण तथा तकनीकी मार्गदर्शन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। साथ ही साथ उन्होंने महिला कृषक समूहों की आय दोगुनी करने हेतु उन्हें गेंदे की खेती, अगरबत्ती तथा इत्र उद्योग से जोड़ने की दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने कहा कि वैज्ञानिकों ने प्राकृतिक पदार्थों जैसे पालक, लाल भाजी, चुकन्दर, मेहंदी, चन्दन, कत्था, हल्दी, सिन्दूर, प्लास, गेंदा तथा गुलाब का फूल आदि का उपयोग कर हर्बल गुलाल बनाने की विधि का प्रशिक्षण महिलाओं को दिया है। प्राकृतिक पदार्थों से रंग बनाने का यह प्रशिक्षण महिलाओं के लिए होली के इस त्यौहार की खुशियों को और बढ़ा देगी। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्री व्ही.एन. गौतम ने महिलाओं को प्रशिक्षित किया तथा कहा कि हर्बल गुलाल की उपयोग से त्वचा संबंधी कोई भी बीमारी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र में आगे भी महिलाओं को अन्य गतिविधियां ंके लिए भी आगे प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्री अनिल कुमार सोनपाकर, श्री पी.आर.पैंकरा तथा सुश्री आरती कुजूर उपस्थित थे। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बलरामपुर : संकल्प परियोजना अंतर्गत कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण बलरामपुर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज हेतु काउंसलर्स नियुक्त करने हेतु साक्षात्कार उपरांत चयनित सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। उक्त सूची का अवलोकन बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की वेबसाईट पर किया जा सकता है। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम ने किया सम्मानित
बलरामपुर : सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा सीएससी ई-गवर्नेंस इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित ओलंपियाड 2020 में विकासखण्ड राजपुर के ग्राम बघिमा के छात्र चिराग गर्ग ने गणित विषय में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले एवं राज्य का गौरव बढ़ाया है। राजधानी रायपुर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर बच्चों एवं गुरूजनों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। ज्ञात है कि ग्राम बघिमा के कक्षा 11वीं के छात्र चिराग गर्ग को गणित विषय में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर शिक्षा मंत्री ने पुरूस्कृत कर हौसला अफजाई की।
शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम ने कहा कि सीएससी द्वारा आयोजित ओलंपियाड विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने का एक उचित माध्यम है। ओलंपियाड में भाग लेकर विद्यार्थी न केवल अपनी क्षमता का विकास करते है अपितु उन्हें राष्ट्र स्तर के मंच में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्राप्त होता है। इस दौरान सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के राज्य प्रमुख श्री मदन मोहन राउत ने अपने उद्बोधन में बताया कि पिछले वर्ष सीएससी द्वारा हिन्दी, अंग्रेजी, गणित विज्ञान, भौतिकी, रसायन आदि विषयों पर ओलंपियाड का आयोजन किया गया था। जिसमें पूर देश से 2 लाख 4 हजार बच्चों ने भाग लिया तथा छत्तीसगढ़ से 11 हजार बच्चों ने अपनी सहभागिता दर्ज की, जो सराहनीय है। छत्तीसगढ़ राज्य के हिस्से में कुल 10 पुरूस्कार आये है जो कि देश के अन्य विकसित राज्यों जैसे गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्यप्रदेश तथा अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिला योजना समिति के गठन हेतु नगरीय निकाय के निर्वाचित सदस्यों में से 01 सदस्य एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से 07 सदस्य कुल 08 सदस्यों का निर्वाचन पीठासीन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री विजय कुजूर के अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। पीठासीन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर ने सभी 08 निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदाय किया।
जिला योजना समिति के गठन हेतु शहरी क्षेत्र से 02 अभ्यर्थी श्री धरमसिंह एवं पूरनचंद जायसवाल ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें शहरी क्षेत्र के निर्वाचित कुल 73 पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।इस मतदान में धरमसिंह को 30 एवं पूरनचंद जायसवाल को 32 मत मिले एवं 11 मतो को निरस्त किया गया। मतों की गणना पश्चात् श्री पूरनचंद जायसवाल 02 मतों के अंतर से निर्वाचित हुए।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र से 07 सदस्यों के निर्वाचन हेतु कुल 08 अभ्यर्थियों ने निर्वाचन में भाग लिया। उक्त निर्वाचन में जिला पंचायत के 14 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।इस मतदान में जिला योजना समिति के ग्रामीण क्षेत्र हेतु सदस्य के रूप में श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, श्री अंकुश सिंह, श्रीमती पुष्पा नेताम, श्री विनोद जायसवाल, श्री रामचरितर सोनवानी, श्री राजेश यादव एवं श्रीमती हीरामुनी निकुंज निर्वाचित हुई।जिला योजना समिति के निर्वाचन में जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री आर0बी0चैरसिया, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री लगन राम पैकरा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : विकासखंड बलरामपुर के ग्राम पंचायत तरकाखाड़ के पंचायत सचिव खेमचन्द राम के विरुद्ध पंचों को प्राप्त मानदेय, पेंशन राशि का भुगतान एवं मृत हितग्राही के नाम से पेंशन राशि का आहरण किए जाने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उपसंचालक पंचायत को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।प्राप्त शिकायत की जांच में पेंशन राशि का समय पर नहीं मिलना, पंच मानदेय की राशि का भुगतान नहीं होना तथा मृत हितग्राही के पेंशन राशि का आहरण संबंधी शिकायत सही होना पाया गया।
जांच प्रतिवेदन के आधार पर सचिव श्री खेमचंद राम का उक्त कार्य घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है जो कि छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम के विपरीत कदाचरण की श्रेणी में आता है।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने श्री राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में श्री खेमचंद का मुख्यालय जनपद पंचायत बलरामपुर नियत किया गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ चिन्हित स्थल का अवलोकन कर दिए दिशा-निर्देश
बलरामपुर : बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किया गया है।वर्तमान में जिले के 04 विकासखण्डों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हैं तथा शेष विकासखण्डों में आगामी शिक्षा सत्र से स्कूल प्रारम्भ किया जाएगा।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विकासखण्ड राजपुर तथा शंकरगढ़ में आगामी शिक्षण सत्र से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रजी माध्यम स्कूल प्रारम्भ करने के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया।उन्होंने अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण के दौरान वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा अनुपयोगी और जर्जर हो चुके भवनों को डिसमेंटल करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए आवश्यकतानुसार अधोसंरचनाओं का निर्माण की कार्ययोजना तैयार की जाए।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विकासखण्ड मुख्यालय शंकरगढ़ के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर पहुंचकर प्राचार्य से भवन में उपलब्ध कक्षाओं की संख्यात्मक जानकारी ली। उन्होंने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए निर्धारित कक्षाओं, प्रयोगशाला भवनों तथा खेल मैदान के लिए चिन्हित भूमि का अवलोकन किया।
इसके पश्चात् उन्होंने विकासखण्ड राजपुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर के परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अंग्रेजी माध्यम स्कूल के भवन निर्माण हेतु स्थल निर्धारण किया। उन्होंने प्राचार्य से बात कर स्कूल के लिए आबंटित भूमि की जानकारी ली तथा तहसीलदार को खेल मैदान के लिए भूमि आरक्षित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने आगामी शिक्षा सत्र से इन स्कूलों को प्रारम्भ किया जाना है, अतः समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए अधिकारी भवन निमाण का कार्य पूर्ण करने को कहा।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी0एक्का, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शंकरगढ़ श्री प्रमोद सिंह, तहसीलदार श्री सुरेश राय सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डोर-टू-डोर सर्वे कर शत्-प्रतिशत् पेंशन स्वीकृति का कार्य 31 मार्च तक करें पूर्ण: कलेक्टर
बलरामपुर : शासन द्वारा विभिन्न पेंशन योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को दी जाने वाली छः प्रकार की पेंशन राशि का भुगतान सुनिश्चित करने तथा डोर टू डोर सर्वे कर पात्र हितग्राहियों को शत्-प्रतिशत् पेंशन स्वीकृति का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाए।उक्त बातें कलेक्टर श्री श्याम धावडे ने करारोपण अधिकारी तथा पंचायत निरीक्षकों की बैठक में कही। बैठक में उन्होंने पंचायतवार पेंशन हितग्राहियों के नगद एवं डीबीटी भुगतान की स्थिति एवं संख्या, सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत माह फरवरी तक पेंशन हितग्राहियों की संख्या, आधार सीडिंग, दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र, ऋणवसूली तथा नवीन पेंशन हितग्राहियों की संख्यात्मक जानकारी ली तथा विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।कलेक्टर ने पंचायत निरीक्षकों को ग्राम पंचायतों का नियमित भ्रमण कर अनिवार्य रूप से निरीक्षण पंजी में टीप लिखने को कहा। उन्होंने ग्राम पंचायतों में सचिवों की अनुपस्थिति तथा कार्यशैली के प्रति कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्यदिवसों में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने करारोपण अधिकारी तथा पंचायत निरीक्षकों को वर्तमान कार्यों के साथ-साथ नवीन दायित्व सौंपते हुए रोस्टर तैयार करने की जानकारी दी।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पंचायत निरीक्षकों से कहा कि ग्राम पंचायतों का नियमित निरीक्षण करें तथा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का आंकलन कर वस्तु स्थिति से अवगत कराएं।उन्होंने कहा कि पंचायतों के निरीक्षण के दौरान पेंशन के पात्र हितग्राहियों को राशि प्राप्त हो रहा है या नहीं, इसकी जांच अनिवार्य रूप से करें तथा कोई हितग्राही ना छूटे यह भी सुनिश्चित किया जाए।पेंशन प्राप्तकर्ता हितग्राही, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, अथवा लंबे समय से पलायित हैं, उन्हें सूची से विलोपित करने का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करें। कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि यदि लापरवाही के कारण किसी पात्र हितग्राही के अधिकारों का हनन होगा तो संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।कलेक्टर ने उप संचालक पंचायत से कहा कि सरपंच तथा सचिवों के संवादहीनता से ग्राम पंचायतों का कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए। समन्वय के साथ कार्य करते हुए शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में महिला सरपंच चुनी गई हैं, उन्हें शासकीय योजनाओं से अनिवार्यतः अवगत करायें ताकि दूरस्थ अंचलों के हितग्राहियों को भी योजना का लाभ मिले।उन्होंने सचिवों की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में सचिवों की अनुस्थिति से ग्रामीणों के कार्य प्रभावित होते हैं। पंचायत निरीक्षक ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के दौरान सचिवों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी लें तथा उन्हें कार्यदिवस में उपस्थित रहने के निर्देश दें।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने पंचायत निरीक्षकों एवं करारोपण अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों से वित्तीस अनियमितता की गंभीर शिकायत आने पर जांच उपरांत दोषियों पर जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने पंचायत निरीक्षकों की भूमिका का महत्वपूर्ण बताते हुए विधिवत् रोस्टर तैयार कर नवीन दायित्व सौंपने संबंधी जानकारी दी। पेंशन प्रकरणों के शत्-प्रतिशत् निराकरण, ऋण वसूली, गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में पंचायत अधिकारियों की भूमिका संबंधी कार्ययोजना से कलेक्टर तथा अधिकारियों को अवगत कराया।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कहा कि चलने-फिरने में अक्षम पेंशन हितग्राहियों को उनके घर जाकर नगद भुगतान किया जाए तथा निर्धारित आयु सीमा उपरांत पेंशन राशि में वृद्धि के अनुरूप ही भुगतान सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत प्रशासन की महत्वपूर्ण इकाई है, शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में पंचायत पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, अतः दायित्व अनुरूप अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैकरा, उप संचालक समाज कल्याण श्री चन्द्रमा यादव, सहायक संचालक सुश्री स्टेला खलखो उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समय-समय पर खाद्यान्नों की जांच कर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
बलरामपुर : सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्डधारी परिवारों को चावल, चना, नमक तथा शक्कर निर्धारित मात्रा में निःशुल्क तथा शासकीय दर पर प्रदान किया जाता है। इन खाद्यान्नों का भंडारण छत्तीसगढ़ वेयरहाउस कॉरपोरेशन के गोदामों में किया जाता है।
कलेक्टर श्री श्याम धावडे ने कुसमी स्थित वेयरहाउस कॉरपोरेशन के गोदाम का औचक निरीक्षण कर भंडारण किए गए खाद्यान्नों की मात्रा की जानकारी ली।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदाय किए जाने वाले खाद्य सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
अधिकारी समय-समय पर खाद्यान्नों की जांच कर गुणवत्ता सुनिश्चित करें। वर्तमान में कुसमी स्थित गोदाम में 368.62 क्विंटल चना, 7931.73 क्विंटल चावल, 952.19 क्विंटल नमक, 58.15 क्विंटल शक्कर तथा 1031.02 क्विंटल गेंहू का भंडारण है।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने कुसमी स्थित स्टेट वेयर हाउस के गोदाम में पहुंचकर भंडारित सामग्री की मात्रा की जानकारी ली। उन्होंने गुणवत्ता निरीक्षक को चावल की गुणवत्ता का जांच कर दिखाने को कहा। गुणवत्ता निरीक्षक ने चावल के गुणवत्ता जांच की पूरी प्रक्रिया को तीन चरणों में पूर्ण करके दिखाया।
गुणवत्ता निरीक्षक ने सर्वप्रथम चावल को डिवाइडर में डालकर दो भागों में एकत्रित किया, तत्पश्चात उसे रोटी का आकार देकर सेपरेटर के माध्यम से अलग किया। गुणवत्ता मापन के लिए चावल के दस ग्राम की मात्रा स्व डायल द्वारा उसकी लेंथ मापकर गुणवत्ता का निर्धारण किया। कलेक्टर ने गुणवत्ता निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद्यान्न सामग्रियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर जांच करें।
कलेक्टर ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि खाद्यान्न का भंडारण समय पर हो तथा उसका उचित रख-रखाव किया जाए। इस दौरान जिला खाद्य अधिकारी श्री शिवेंद्र कामठे, जिला विपणन अधिकारी श्री अरुण विश्वकर्मा, जिला प्रबंधक नान आर.एन. सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने हेतु की गई है व्यवस्था
बलरामपुर : जिला रोजगार अधिकार बलरामपुर ने बताया है कि थल सेना भर्ती रैली दुर्ग पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में 03 फरवरी से 12 मार्च 2021 तक आयोजित की जा रही है। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज से जो आवेदक ने मई 2020 को ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन किया गया है, ऐसे आवेदक इस रैली में शामिल हो सकते हैं।
भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए प्री मैट्रिक-पोस्ट मैट्रिक आदर्श कन्या छात्रावास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास उतईरोड दुर्ग को नियत किया गया है। इसके लिए सम्पर्क नम्बर 89592-05391, 97543-92582, 90989-82001 तथा 93018-48093 की ड्यूटी लगाई गयी है।
इसी प्रकार प्री मैट्रिक-पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति, जनजाति बालक छात्रावास मालवीय नगर चौक दुर्ग के लिए सम्पर्क नम्बर 96302-41759, 97533-77641 है। प्री मैट्रिक-पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति जनजाति बालक छात्रावास दुर्ग जीआरडी स्कूल के पीछे के लिए 85188-56668, 95846-03145, 83570-99096 तथा 97553-33316 है।
इसी प्रकार रैन बसेरा बस स्टैण्ड दुर्ग के लिए 91654-44717 तथा 81204-07245 है। सेना भर्ती से संबंधित सभी जानकारी हेतु नोडल अधिकारी श्री बी.बी पंचभाई अपर कलेक्टर सम्पर्क नम्बर 94255-62041 तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री आर.के.कुर्रे 94076-10778 उपसंचालक रोजगार तथा कन्ट्रोल रूम नम्बर 078823-20001 है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों को 15 फरवरी 2021 से कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रारंभ करने की अनुमति दी गई थी, परन्तु मैदानी स्तर से प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ विद्यालयों में विद्यार्थियों का प्रवेश नहीं हो पाया है जिसके चलते विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए भटकना पड़ रहा है।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में विद्यार्थी प्रवेश से वंचित न रहे इसके लिए कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को 28 फरवरी 2021 तक प्रवेश प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने ग्रामवार बनाये गये काउंटर का किया निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
कलेक्टर हितग्राही की भूमिका में काउंटर पहुंचकर अधिकारियों से पूछा कि मुझे पट्टा चाहिए
इसके लिए किन प्रक्रियाओं का करना होगा पालन
बलरामपुर : जिला स्तरीय वनाधिकार समिति के तत्वाधान में वनाधिकार पत्र के निरस्त दावों की सुनवाई हेतु विकासखंड कुसमी में आयोजित शिविर में अनुभाग के 07 हजार 104 प्रकरणों पर पुनर्विचार किया गया। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने उक्त शिविर में शामिल होकर ग्रामवार बनाए गए काउंटर का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शिविर में उन्होंने निरस्त प्रकरणों की सुनवाई के लिए पहुंचे आवेदकों को संबोधित कर वनाधिकार मान्यता पत्र अधिनियम 2006 की विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर हितग्राही की भूमिका में काउंटर में पहुंचकर अधिकारियों से पूछा कि मुझे पट्टा चाहिए, इसके लिए किन प्रक्रियाओं का पालन करना होगा।
अधिकारियों ने कलेक्टर को मान्यता पत्र प्रदान करने की पूरी प्रक्रिया तथा नियमों से अवगत कराया। समस्त विकासखंडों में शिविर के माध्यम से जिले के कुल 53 हजार 769 निरस्त प्रकरणों की सुनवाई का कार्य पूर्ण किया गया है।पुनर्विचार में पात्र पाए गए प्रकरणों में आगे की कार्यवाही कर पट्टा प्रदाय किया जाएगा। अब तक जिले में व्यक्तिगत वनाधिकार के 27191 हितग्राहियों को पट्टा प्रदाय किया जा चुका है।
पुनर्विचार शिविर में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने आवेदकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर में ग्राम स्तरीय तथा अनुभाग स्तरीय समिति द्वारा निरस्त प्रकरणों पर पुनर्विचार किया जा रहा है। किन्ही कारणों से यदि हितग्राही का दावा निरस्त किया गया है तो उन्हें पुनः सुनवाई का अवसर दिया गया है।
अधिनियम के प्रावधानों बारे में बताते हुए कलेक्टर ने कहा कि वन अधिकार पत्र प्राप्त करने के लिए जनजातीय समुदाय के हितग्राही का राजस्व वन भूमि अथवा वन भूमि में 13 दिसंबर 2005 के पहले का कब्जा हो तथा अन्य परंपरागत वन निवासियों के लिए 13 दिसंबर 2005 के पहले का कब्जा तथा तीन पीढ़ियों से निवास होना आवश्यक है।
साथ ही परिवार का कोई व्यक्ति शासकीय सेवा में नही होना चाहिए एवं उक्त भूमि में उनकी आजीविका की निर्भरता हो । साथ ही यह भूमि नारंगी क्षेत्र और गोचर के लिए आरक्षित न हो।कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि वनाधिकार के आवेदनों में जिनके पास पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध नही है उनके साक्ष्य एकत्रित करने में प्रशासन सहयोग करेगा।
प्रशासनिक अधिकारियों की पूरी टीम आवेदकों की सहायता के लिए जुटी हुई है। इस दौरान उन्होंने आवेदकों के प्रश्नों का जवाब दिया और उनकी समस्याएं भी सुनी । कलेक्टर ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वन अधिकर मान्यता पत्र प्राप्त होने का यह अर्थ कतई नही है कि आप वनों की कटाई करें।
वनों का संरक्षण तथा पर्यावरण की रक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है । उन्होंने कहा कि शिविर में वनाधिकार मान्यता पत्र के नए आवेदन भी लिए जा रहे है, जो भी इसकी पात्रता रखते है वे आवेदन कर सकते है। कलेक्टर श्याम धावड़े ने कहा कि समस्त विकासखंडों में वनाधिकार पुनर्विचार शिविर समाप्त हो गया। पुनर्विचार में पात्र पाये गए प्रकरणों पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
इस शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरामणी निकुंज, श्री अंकुश सिंह, जनपद अध्यक्ष श्री हुमन्त सिंह, उपाध्यक्ष हरीष मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर राम,श्री प्रवेश पैंकरा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री दीपक निकुंज, राजपुर श्री आर.एस. लाल, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री आर.के. शर्मा, तहसीलदार कुसमी श्री शबाब खान, शंकरगढ़ सुश्री उमा सिंह जनपद सी.ई.ओ श्री विनोद जायसवाल सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज में गोधन न्याय योजनान्तर्गत समीक्षा बैठक विगत दिवस संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष श्रीमती तुलिका प्रजापति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में रखी गई थी। बैठक में गोधन न्याय योजना की विस्तृत समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की धीमी प्रगति तथा पोर्टल में ऑनलाईन एन्ट्री नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गौठान नोडल अधिकारियों के काम के प्रति उदासीनता के कारण अपेक्षित प्रगति नहीं आ पा रही है। उन्होंने सबसे कम पोर्टल में ऑनलाईन एन्ट्री नहीं करने वाले नोडल अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
वहीं ऐसे नोडल अधिकारियों जो अब तक वर्मी टांका एवं वर्मी खाद की एन्ट्री कम है उसे दो दिवस के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने गोधन न्याय योजनान्तर्गत वर्मी टांका निर्माण से खाद बनाने की प्रक्रिया एवं वर्मी टांके में केचुंआ की सही मात्रा एवं वर्मी टांका शेड निर्माण की जानकारी ली।
उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले योजना नरूवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी अंतर्गत गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का चक्र चलते रहना चाहिए ताकि गौठान आत्मनिर्भर बन सके। गौठान में गोबर खरीदी नियमित रूप से करें और उसे पोर्टल में भी प्रतिदिन एन्ट्री करें।
बैठक में उप संचालक कृषि अजय अनंत, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें श्री बी.पी सतनामी सहित जिले के सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कोविड-19 संक्रमण से बचाव तथा वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में तीसरे चरण में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई है।
जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जिला चिकित्सालय स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना का टीका लगवाया। स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीनेशन सेंटर में पुलिस अधीक्षक के नाम व अन्य व्यक्तिगत जानकारी का सूची से मिलान कर फॉर्म भरा।
तत्पश्चात प्रशिक्षित स्वास्थकर्मियों ने पुलिस अधिक्षक को वैक्सीन की जानकारी देकर टीका लगाया। इसके बाद उन्हें आधे घण्टे तक ऑब्जरवेशन रूम में रखा गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूर्णरूप से सुरक्षित है तथा इसे लगाने में घबराने की जरूरत नहीं है।
अतः ऐसे कर्मचारी जिनका पंजीयन हो चुका है वे बिना डर-भय के वैक्सीन जरूर लगवायें और इसे प्रोत्साहित करें।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 बसंत कुमार सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ0 आर. के. त्रिपाठी, डॉ0 राजू तिवारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित, बिना डर भर के लगवाएं टीका-सीईओ
बलरामपुर : जिले में कोविड-19 के संक्रमण तथा वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में राजस्व विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जिला चिकित्सालय स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना का टीका लगवाया।
टीका लगने के पश्चात उन्हें आधे घंटे तक ऑब्जरवेशन रूम में रखा गया। टीका लगवाने से पूर्व स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को वैक्सीनेशन के पूरी प्रक्रिया की जरूरी जानकारी दी । जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तुलिका प्रजापति ने इस अवसर पर कहा कि वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है, इसे बिना डर-भय के लगवाएं।
साथ ही वैक्सीन लगाने के उपरांत चिकित्सको की सलाह का अनिवार्य रूप से पालन भी करें। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है जिसमें अब तक 5609 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है जिनमें 398 लोगों को कोरोना का सेकेंड डोज लग चुका है।
इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक श्री आरके त्रिपाठी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्वास्थ्य तथा मूलभूत अधोसंरचनाओं का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय में पूर्ण करें -कलेक्टर
बलरामपुर : अभियंता तथा तकनीकी कार्यों में संलग्न अधिकारी गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने में सक्षम हैं इसलिए वे पूरी जिम्मेदारी और क्षमता के साथ अपना कार्य करें।उक्त बातें कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारियों, इंजीनियरों तथा सीजीएमएसी के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कही।उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा किये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थित की जानकारी ली तथा निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने पर अधिकारियों की सराहना की।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य तथा मूलभूत अधोसंरचनाओं से जुड़े निर्माण की जिम्मेदारी विभाग को दी गई हैं। इन अधोसंरचनाओं का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय में पूर्ण किया जाये।
सभी निर्माण कार्यो का संबंध मूलभूत जरूरतों से है इसलिए अधिकारी गंभीरता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य पूर्ण करें। उन्होंने विकासखण्ड कुसमी के जोकापाट स्थित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का कार्य प्रारंभ न होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी से लंबित कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने को कहा।
उन्होंने पूर्व में दिये गये निर्देशों को दोहराते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी संस्थाओं की अधोसंरचना व्यवस्थित तथा गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए, इनके निर्माण में किसी भी प्रकार के लापरवाही होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।कलेक्टर श्री धावड़े ने समीक्षा के दौरान एक-एक कर सभी लंबित निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और कहा कि अधिकारी जिम्मेदारी के साथ कार्य पूर्णतः की तिथि बताएं और निर्धारित तिथि तक उसे पूर्ण भी करें।
उन्होंने जिले के विभिन्न विकासखण्डों में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक कला कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष तथा अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी श्री आर.के.शर्मा ने भी तीन छात्रावासों के निर्माण कार्य लंबित होने की जानकारी कलेक्टर को दी।
उक्त बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता श्री जितेन्द्र देवांगन, डीपीएम सुश्री स्मृति एक्का सहित संबंधित विभाग अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सयुंक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने इंग्लिश मीडियम स्कूल, हाट बाजार क्लिनीक योजना, पेंशन प्रकरणों, तथा विभागीय कार्यों के साथ ही जल जीवन मिशन की कार्ययोजना पर जिला स्तरीय समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने बैठक में गोधन न्याय योजना की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों को जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, संबल एवं किसान गाइड का वितरण किया गया।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने समय सीमा में लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों से जिले में इंग्लिश मीडियम स्कूल में जारी निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा।
बैंकिंग सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने अग्रणी बैंक मैनेजर से कहा कि पेंशन प्रकरणों में बैंक से जुड़ी दिक्कतों को दूर किया जाए। उन्होंने उप संचालक समाज कल्याण को शत-प्रतिशत पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए डोर टू डोर सर्वे की कार्ययोजना तैयार करने को कहा ताकि प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को निर्धारित पेंशन की प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके।
कलेक्टर ने विभागीय कार्यों एवं दायित्वों की समीक्षा करने की जानकारी देते हुए कहा कि अधिकारी पूर्ण जानकारी के साथ आगामी समय-सीमा की बैठक उपस्थित हो।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने समय-सीमा की बैठक में गोधन न्याय योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि वर्मी टांके की तकनीकी दिक्कतों को दूर किया जा रहा है।
जिन गोठानों में वर्मी कम्पोस्ट तैयार है वहां से खाद उठाव में तेजी लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि गौठानों में पेड़ों के रख-रखाव की जिम्मेदारी चरवाहों को दी जाएगी तथा उन्हें अन्य विभाग में संचालित रोजगारोन्मुखी कार्यों से जोड़ा जाएगा।साथ ही मनरेगा के अंतर्गत 100 दिवस कार्य पूर्ण कर चुके अकुशल श्रमिको का श्रम विभाग में पंजीयन कराया जाएगा ताकि उन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ मिले।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।