- प्रतीकात्मक हितग्राही के रूप में शामिल हुए विधायक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकबलरामपुर : कोविड-19 से बचाव तथा इसके प्रसार की रोकथाम के लिए नया साल नई उम्मीद लेकर आया है। कोविड-19 के टीकाकरण के लिए व्यवहारिक तैयारी हेतु जिले में तीन स्थानों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज तथा चांदो में मॉक ड्रिल किया गया।इस दौरान आपात स्थिति से निपटने के तरीकों का भी पूर्वाभ्यास किया गया। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा रामानुजगंज विधायक श्री वृहस्पत सिंह, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ड्राई रन का निरीक्षण करने विकासखंड रामचंद्रपुर के बुधुटोला स्थित प्राथमिक शाला पहुंचे। विधायक श्री सिंह ने कोविड-19 टीकाकरण के प्रक्रिया की चरणबद्ध जानकारी ली तथा ड्राई रन में शामिल डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा कर प्रक्रिया की सतत निगरानी करने को कहा। उन्होंने वैक्सीनेशन के मॉक ड्रिल पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि वैक्सीनेशन के लिए जारी स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए।कोरोना के टीकाकरण में कुल 5 चरण है जिसमे प्रथम चरण में हितग्राही के पहचान पत्र की जांच कर पंजीकृत सूची से मिलान किया जाएगा। तत्पश्चात दूसरे चरण में हितग्राही के शरीर का तापमान चेक करने के उपरांत तीसरे चरण में मोबाइल में प्राप्त हुए वन टाइम पासवर्ड तथा परिचय पत्र के माध्यम से पुनः हितग्राही की पहचान सुनिश्चित की जाएगी। पहचान सुनिश्चित होने के बाद प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी द्वारा हितग्राही को वैक्सीन लगाकर अगले चरण में आधे घण्टे तक ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा। ऑब्जरवेशन के दौरान यदि हितग्राही को कोई दिक्कत आती है तो उसके लिए छठवें चरण के अंतर्गत विशेष व्यवस्था की जाएगी। जिस हितग्राही को वैक्सीन लगाया जाएगा उसके मोबाइल में एसएमएस के माध्यम से वैक्सीनेशन की तिथि तथा स्थान की जानकारी भेजी जाएगी। मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने वैक्सीनेशन के चरणबद्ध प्रक्रियाओं की सूक्ष्म जानकारी ली तथा स्वयं प्रतीकात्मक हितग्राही के तौर पर ड्राई रन में शामिल हुए। मॉकड्रिल के लिए अप्वाइंटमेंट के तहत पूर्व से पोर्टल में रजिस्टर्ड स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए आज बुलाया गया था। वैक्सीनेशन हेतु निर्धारित साइट पर वैक्सीनेशन अधिकारी व वैक्सीनेटर नियुक्त किए गए थे।इनके द्वारा हितग्राही के आईडी कार्ड, को-विन पोर्टल में नाम, डॉटा मिलान आदि के बाद ही हितग्राही को वैक्सीनेशन कक्ष में भेजा गया जहां वैक्सीनेटर द्वारा वैक्सीन लगाने के बाद पृथक कक्ष में आधे घंटे तक निगरानी में रखने के उपरांत केन्द्र से जाने दिया गया। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े को डॉक्टरों ने बताया कि वैक्सीनशन स्थल पर हितग्राही की पूर्व से पोर्टल में रजिस्टर्ड सूची रहेगी और हितग्राही के पहचान पत्र से इसका मिलान किया जाएगा। वैक्सीनेशन के बाद सभी हितग्राहियों को 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन रूम में रखा जाएगा । इसके लिए भी प्रोटोकॉल निर्धारित है। कलेक्टर ने डॉक्टरों से चर्चा करते हुए कहा कि इस मॉकड्रिल का उद्देश्य वैक्सीन की सप्लाई, स्टोरेज और लॉजिस्टिक्स के साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान किसी आपात स्थिति का अभ्यास करना था ताकि जब वैक्सीनेशन प्रारम्भ हो तब व्यवहारिक दिक्कतें न आए। वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोगों के वैक्सीनेशन साइट पर पहुंचने, उनकी पोर्टल में हुई डाटा एंट्री, आई डी कार्ड की जाँच, वैक्सीनेशन व ऑब्जर्वेशन में रखने की तैयारियों को जायजा लेकर उन्होंने जरूरी दिशानिर्देश भी अधिकारियों को दिए। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 का टीका सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स और फिर अन्य आयु वर्ग के लोगों को दिया जाएगा। ड्राई रन के माध्यम से वैक्सीनेशन के तैयारियों का आकलन किया गया है। टीकाकरण प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर मजबूत समन्वय तंत्र बनाया गया है और तैयारियों की सूक्ष्म समीक्षा की जा रही है।इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बसंत सिंह, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री कैलाश कैवर्त्य, डीपीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
-
बलरामपुर : जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार के पिछले दो वर्षों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से जनता तक पहुंचाया जा रहा है। जिले के समस्त विकासखण्डों में फोटो प्रदर्शनी आयोजित करने के पश्चात कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देश पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन के भूतल में फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है।
कलेक्टर श्री धावड़े के मंशानुरूप राज्य शासन द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी आमजनों तक पहुंचे तथा लोग शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित हो, इसी उद्देश्य से फोटो प्रदर्शनी आयोजित की गयी है। कार्यालय कलेक्टर में आने वाले नागरिक, अधिकारी एवं कर्मचारीगण विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं। फोटो प्रदर्शनी जनता से संवाद का एक सशक्त माध्यम है तथा चित्रों के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी लोगों को आकर्षित कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में दो वर्ष में हुए उल्लेखनीय कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन से आम नागरिकों के जीवन में आ रहे बदलाव को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से जनता के बीच पहुँचाया जा रहा है। संयुक्त जिला कार्यालय में पहुंचे श्री गंगा राम ने बताया कि वह अपने पुत्र के किसी काम के सिलसिले में शिक्षा विभाग के कार्यालय आये थे, तभी उन्होंने जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सभी वर्गों के लिए विकास के सभी पहलुओं पर न केवल कार्ययोजना तैयार की है बल्कि उनका क्रियान्वयन कर छत्तीसगढ़ की जनता के हितों की रक्षा की है तथा उन्हें लाभान्वित किया है। वर्तमान सरकार सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, हाट बाजार क्लिनिक योजना तथा वनाधिकार पत्र प्रदान करते हुए अंतिम व्यक्ति तक संकल्पित होकर इन योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। संयुक्त जिला कार्यालय भवन में आने वाले लोग प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना कर रहे है। लोग कार्यालयीन समय में आकर जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकते हैं।
- ’राष्ट्रीय युवा दिवस के परिप्रेक्ष्य में जनसम्पर्क विभाग का आयोजन’’ऑनलाइन पंजीयन 01 जनवरी से 10 जनवरी तक’’100 सर्वश्रेष्ठ स्लोगन को जनसम्पर्क विभाग द्वारा एक-एक हजार रूपए का पुरस्कार’’सभी प्रतिभागियों को मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट’बलरामपुर : स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ और ‘‘छत्तीसगढ़ी युवा‘‘ विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी 01 जनवरी से 10 जनवरी 2021 तक जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट http://jansampark.cg.gov.in/,http://dprcg.gov.in में ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। स्लोगन स्व-लिखित होना चाहिए।नकल या कही और से लिए गए स्लोगन में किसी भी विवाद के मामले में प्रतिभागी जिम्मेदार होंगे। स्लोगन की वर्ण संख्या 250 निर्धारित है। स्लोगन की भाषा छत्तीसगढ़ी, हिन्दी एवं इंग्लिश होगी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित स्लोगन का उपयोग प्रचार-प्रसार हेतु किया जा सकेगा। सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट एवं 100 सर्वश्रेष्ठ स्लोगन को जनसम्पर्क विभाग द्वारा एक-एक हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
- बलरामपुर : जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा 2020 का परीक्षाफल घोषित किया जा चुका है।पूरक परीक्षाओं में उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण छात्र/छात्राएं तथा नियमित छात्र जो कोविड-19 के कारण परीक्षा सत्र 2020-21 का परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भर पाये थे, ऐसे सभी विद्यार्थियों के लिए सामान्य शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 15 जनवरी 2021 तक मण्डल द्वारा बढ़ाई गयी है। इसके अतिरिक्त स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने वाले छात्र भी विलंब शुल्क के साथ 15 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हंै। परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन पत्र मण्डल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर आॅनलाईन जमा किया जायेगा।
- बलरामपुर : जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा आयोजित ओपन परीक्षा वर्ष 2021 में सम्मिलित होने हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2021 तक निर्धारित की गई थी। उक्त तिथि संशोधन कर सामान्य शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 तक निर्धारित किया गया है। छात्र प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने समीपस्थ अध्ययन केन्द्र में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- बलरामपुर : विकासखण्ड बलरामपुर के बोदीटोला गांव में नाबालिग बालिका की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थी। स्थानीय चाईल्ड लाइन 1098 को सूचना मिली कि ग्राम बोदीटोला थाना बलरामपुर में एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़की का विवाह कराया जा रहा है, चाईल्ड लाइन द्वारा इसकी पूरी जानकारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी, बाल कल्याण समिति तथा पुलिस चैकी गणेशमोड़ को दिया गया।जिसके उपरान्त चाईल्ड लाइन से केन्द्र समन्वय बसंत कुमार विश्वास, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना पर्यवेक्षक की संयुक्त टीम द्वारा गांव जाकर बाल विवाह को रोका गया एवं चाईल्ड लाइन टीम ने बालिका के परिजनो को समझाईश दी कि बाल विवाह कानूनन रूप से अपराध है तथा 18 वर्ष से कम उम्र के किसी भी बालक-बालिका का विवाह करना अपराध की श्रेणी में आता है। चाइल्ड लाइन के ही प्रयासों का परिणाम है कि बालिका की शादी रूक गई तथा उसके पिता ने बालिग होने पर ही बालिका की शादी कराने का इकरारनामा दिया।केन्द्र समन्वय बसंत कुमार ने बताया कि विवाह में शामिल पंडित, बाजा वाले, टेंट वाले, बाराती, घराती सहित पूरे नाते-रिश्तेदारों को सजा हो सकती है। साथ ही कम उम्र में विवाह होने पर लड़की को शारीरिक तथा मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चाईल्ड लाइन टीम के समझाइश उपरांत बालिका के पिता द्वारा लिखित में इकरार कर बेटी की शादी को स्थगित कर दिया गया।
-
बलरामपुर: विगत दिवस को नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा भारत सरकार की कृषि अवसंरचना निधि योजना एवं नवीन कृषि विपणन अवसंरचना योजना पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में राज्य शासन के कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी विभाग एवं विभिन्न बैंकों ने भाग लिया। इन दोनों योजनाओं के संबंध में किसान लाभार्थियों से उपलब्ध ब्याज सहायता एवं सब्सिडी की जानकारी साझा की गयी एवं किसान को बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराने हेतु बैंकों को प्रोत्साहित किया गया। ज्ञात हो कि भारत की कृषि अवसंरचना निधि के अंतर्गत 3 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज सहायता उपलब्ध है। साथ ही भारत सरकार ने इस निधि के अंतर्गत ऋण की दर अधिकतम 9 प्रतिशत प्रति वर्ष तक निर्धारित की है।
उक्त योजना के अंतर्गत लाभार्थी द्वारा ऋण प्रकरण को भारत सरकार के पोर्टल ूूूण्ंहतपपदतिंण्कंबण्हवअण्पद पर अपलोड करना होता है। साथ ही नवीन कृषि विपणन अवसंरचना योजना के अंतर्गत पात्र गतिविधियों जैसे वेयरहाउस, गोदाम, कोल्ड स्टोरेज, धर्मकांटा आदि के निर्माण हेतु 25 से 33 प्रतिशत की अनुदान सहायता उपलब्ध है जो नाबार्ड और विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से दी जाती है। बैंकों द्वारा कार्यशाला में यह आश्वासन दिया गया कि वे इन परियोजनाओं को प्रोत्साहित करेंगे और इनका लाभ अधिक से अधिक किसानों को उपलब्ध करायेंगे।
- 34 स्वास्थ्य केन्द्रों में बनाये जा रहे हैं कार्डबलरामपुर: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व डाॅ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिला बलरामपुर में 34 शासकीय चिकित्सालयों में कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध हैं। योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को 5 लाख रुपये तथा सामान्य परिवारों को 50 हजार रूपए तक की निःषुल्क ईलाज की सुविधा पंजीकृत शासकीय/निजी चिकित्सालय में केवाईसी के उपरांत मिलेगी। पात्र परिवार ईलाज की आवष्यकता होने पर डाॅ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व आयुष्मान भारत कार्ड से किसी भी पंजीकृत शासकीय/निजी चिकित्सालय में योजना के दिषा निर्देषानुसार इलाज करवाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्रता, सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 के तह्त चिन्हित परिवार है जिनका निःषुल्क ईलाज हेतु रु. 5 लाख तक प्रतिवर्ष का कार्ड बनाया जाता हैं। वहीं डाॅ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पात्रता राज्य के समस्त राषन कार्डधारी परिवार हैं जिसके अंतर्गत अन्त्योदय/प्राथमिकता राषन कार्डधारी परिवारों को रु. 5 लाख तक प्रतिवर्ष स्वास्थ्य सहायता व एपीएल राषन कार्डधारी परिवारों को रु. 50 हजार तक प्रतिवर्ष स्वास्थ्य सहायता का कार्ड बनाया जा रहा है।बलरामपुर-रामानुजगंज मंे जिला चिकित्सालय बलरामपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज, वाड्रफनगर, राजपुऱ, शंकरगढ़, कुसमी व 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत कुल 34 स्थानों पर आयुष्मान मित्र बैठाए गए है, जहां आने वाले समस्त ओ.पी.डी. एवं आई.पी.डी. के मरीजों का ई-कार्ड पंजीयन किया जा रहा है। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जब भी अस्पताल जाये राशन कार्ड व आधार कार्ड लेकर जाये तथा कार्ड बनाने की प्रक्रिया निःशुल्क है अगर किसी के द्वारा पैसे की मांग की जाती है या इलाज से मना कर दिया जाता है तब टोल फ्री नम्बर 104 पर काॅल कर सकते है। पंजीकृत अस्पताल द्वारा इलाज से मना नहीं किया जा सकता है।
- बलरामपुर : शासकीय संस्थाओं या भवनों से जुड़े निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण कर निर्माण एजेन्सी संबंधित विभाग को भवन हस्तांतरित कर दें ताकि जिस प्रयोजन से भवन का निर्माण किया गया है उस हेतु उसका उपयोग किया जा सके। उक्त बातें कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने अधिकारियों से समय-सीमा की बैठक में कही।उन्होंने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में मानकों के अनुरूप तथा गुणवत्तापूर्ण निर्माण न होने पर सीजीएमएससी के अधिकारियों की कार्यशैली के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की और कहा कि यथाशीघ्र हेल्थ सेन्टरों में आवश्यक सुधार कार्य करवायें। कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने अनुभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्माण कार्यों की जांच करने हेतु निर्देशित किया। समय-सीमा की बैठक में उन्होंने लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए निराकृत किये गये कार्यों को समय-सीमा से विलोपित करने को कहा तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को बैठक में समय पर आने तथा कार्यालयीन व्यवहार व अनुशासन का पालन करने एवं समस्त कार्यालय प्रमुखों को आपस में संवाद कर समन्वय के साथ कार्य करने को कहा।कलेक्टर ने सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत स्कूलों में बाउण्ड्री वाल तथा अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी लेते हुए जल्द पूर्ण करने को कहा। कुछ स्थानों पर निर्माण कार्य के प्रारंभ न होने पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधीक्षण अभियंता को शीघ्र कार्य प्रांरभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों से धान खरीदी, बारदानों की उपलब्धता, धान के उठाव के संबंध में जानकारी ली तथा उन्हें धान खरीदी के प्रक्रिया के सफल क्रियान्वयन के लिए गंभीरता से कार्य करने को कहा। कलेक्टर ने पंजीकृत कृषकों से समर्थन मूल्य में मक्का खरीदी हेतु रामानुजगंज समिति में तैयारियां पूरी कर खरीदी कार्य प्रांरभ करने को कहा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अधीक्षण अभियंता से जल जीवन मिशन के विलेज एक्शन प्लान के संबंध में जानकारी लेते हुए जिला स्तरीय समिति की बैठक शीघ्र आयोजित करने की बात कही। इसके पश्चात उन्होंने शासन के महत्वकांक्षी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन तथा मूलभूत सुविधाओं को विस्तार देने के उद्देश्य से 8-8 ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारियों से उनके क्षेत्र भ्रमण के अनुभव तथा उनके द्वारा एकत्रित की गई जानकारियों के विषय में चर्चा की। नोडल अधिकारियों ने कलेक्टर को विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन व संचालन के संबंध में जानकारी दी तथा विभागीय अधिकारियों को वस्तुस्थिति का अवगत कराया। कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि नोडल अधिकारियों के भ्रमण उपरांत किये गये आंकलन तथा मूलभूत समस्याओं से अवगत कराने पर विभागीय प्रमुख उसका यथोचित निराकरण करें ताकि आमजनों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो तथा उनके अधिकारों का किसी भी रूप में हनन न हो पाये।इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहित सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।
- बलरामपुर: गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 समारोह के आयोजन के संबंध में आवश्यक तैयारी के समीक्षा हेतु 05 जनवरी 2021 को समय-सीमा की बैठक पश्चात संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर ने सर्व कार्यालय प्रमुखों को उक्त बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
- प्रारंभिक अधिकार अभिलेख का कर सकते हैं अवलोकनदावा आपत्ति करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी तकबलरामपुर : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग रायपुर की अधिसूचना 17 अक्टूबर 2016 द्वारा छत्तीसगढ़ भू-राजस्व सहिंता के अधीन प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राज्य शासन द्वारा जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के तहसील राजपुर में वन ग्राम/असर्वेक्षित ग्राम जिसका संदर्भ एवं चालू शीटें उपलब्ध नहीं होने के कारण राजस्व सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया था। एतद् द्वारा असर्वेक्षित ग्राम मंहगई पटवारी हल्का नम्बर 06 राजस्व निरीक्षक मण्डल झिंगों तहसील राजपुर का कार्यालयीन आदेश 12 अक्टूबर 2019 को प्रारंभिक प्रकाशन किया गया था। दावा आपत्ति निराकरण पश्चात् 18 नवम्बर 2019 के आदेशानुसार राजस्व निरीक्षक द्वारा राजस्व अभिलेख तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी, जो पूर्ण कर जांच उपरांत ग्राम में मकबूजा कुल खसरा नम्बर 465 एवं रकबा 247.787 हेक्टेयर एवं गैरमकबूजा कुल खसरा नम्बर 509 रकबा 318.898 हेक्टेयर ग्राम का कुल खसरा नम्बर 974 रकबा 566.685 हेक्टेयर निर्धारित किया गया है। ग्राम में 165 कृषकों को भूमि स्वामी हक दिया जाना है। जिसका प्रारंभिक अधिकार अभिलेख अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर के कार्यालय में उपलब्ध है जिसका अवलोकन किया जा सकता है। उक्त सूची में किसी प्रकार का आपत्ति हो तो आपत्ति लिखित में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर को 14 जनवरी 2021 तक प्रस्तुत कर सकते है। समय-सीमा के बाद किसी भी प्रकार के दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।
- लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए प्रशासन का प्रयास जारीबलरामपुर : गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रशासन स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं का विकास तथा सुदूर अंचलों तक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए सक्रियता से जुटा हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि स्वास्थ्य अधोसंरचना सृदृढ़ करने जीवनदीप समिति के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष से आबंटित राशि के उपयोग की अनुमति दी गई है। इस राशि का उपयोग विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में महत्वपूर्ण एवं जरूरी उपकरणों की खरीदी, प्रसव कक्षों में आवश्यक सुविधाओं का विकास, प्लम्बिंग कार्य, खिड़की, दरवाजों तथा वार्डों में मरम्मत कार्य, परिसर की साफ-सफाई तथा बैठने की उचित व्यवस्था, आॅपरेशन थियेटर, लैब, फिजियोेथैरेपी यूनिट का रिनोवेशन कार्य, शेड निर्माण, फेसिंग, इलेक्ट्रिकल वर्क, कंपोज्ड पिट, यूरोस्ट्रिप, ग्लूकोमीटर स्ट्रिप, लैबचेयर, मेडिसिन रैक, फाईबर चेयर क्रय करने, प्रसव कक्ष में शौचालय निर्माण, सोलर एनर्जी शिफ्टिंग कार्य, सीसीटीवी एक्सटेंशन कार्य, स्ट्रीट लाईट में सुधार कार्य किया जायेगा। मरम्मत का कार्य तथा उपकरणों की खरीदी विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में जरूरत के अनुसार की जाएगी। जिसमें विकासखण्ड कुसमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी के लिए 4 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सबाग के लिए 3 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सामरी के लिए 1 लाख 50 हजार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जवाहरनगर के लिए 3 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चान्दो के लिए 3 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह विकासखण्ड राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर के लिए 3 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर के लिए 1 लाख 25 हजार, रेवतपुर के लिए 2 लाख, बरियो के लिए 1 लाख 60 हजार, आरा के लिए 1 लाख तथा विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज के लिए 5 लाख एवं विकासखण्ड शंकरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ के लिए 2 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोहरपुर के लिए 2 लाख 95 हजार, भरतपुर के लिए 2 लाख 15 हजार साथ ही विकासखण्ड वाड्रफनगर के 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल वाड्रफनगर के लिए 1 लाख 50 हजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथनगर के लिए 4 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरतीकला के लिए 2 लाख 95 हजार, सुलसुली के लिए 2 लाख 65 हजार, पण्डरी के लिए 2 लाख 40 हजार, चलगली के लिए 2 लाख 50 हजार, मुरकोल के लिए 3 लाख, बलंगी के लिए 75 हजार रूपये तथा विकासखण्ड बलरामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरखोला व महाराजगंज के लिए 1 लाख तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनहत के लिए 1 लाख 30 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
- धान विक्रय करने में कृषकों को कोई परेशानी न हो यह सुनिश्चित करें अधिकारी-कलेक्टरबलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के लिए राज्य के कृषकों से धान खरीदी की जा रही है। धान के अवैध परिवहन, भंडारण एवं कोचियों व बिचैलियों द्वारा धान के अवैध विक्रय के प्रयासों पर रोक लगाने हेतु प्रशासनिक अमला सक्रियता से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
कलेक्टर ने विकासखंड वाड्रफनगर के धान खरीदी केन्द्र रघुनाथनगर तथा सरना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र रघुनाथनगर में समिति प्रबंधक से चर्चा कर अब तक कितने किसानों से कितना धान खरीदा गया है इसकी जानकारी ली। समिति प्रबंधक ने उन्हें बताया कि कुल 854 कृषकों में से 354 किसानों का 12 हजार क्विंटल धान खरीदा गया है। कलेक्टर ने समिति प्रबंधक से कहा कि बिचैलियों व कोचिए अपना धान न बेच पाये तथा किसानों के ऋण पुस्तिका का दुरूपयोग न हो। इसके पश्चात कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सरना स्थित धान खरीदी केन्द्र पहुंचे। उन्होंने समिति प्रबंधक से बात करते हुए किसानों की संख्या तथा उनसे खरीदे गये धान की मात्रा की जानकारी ली।
बारदानों की उपलब्धता, स्टेंसिल को सही स्थान पर लगाने, बारदाने में निर्धारित मात्रा में धान का भराव हो तथा धान विक्रय करने में कृषकों को कोई परेशानी न हो यह सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर श्री धावड़े ने विपणन अधिकारी को धान का शीघ्र उठाव करने के निर्देश दिये ताकि धान खरीदी सुचारू रूप से हो सके। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने सुरक्षा पहलुओं पर अनुविभागीय अधिकारी से चर्चा कर धान के अवैध परिवहन पर सख्त कार्यवाही करने को तथा आवश्यकतानुसार पुलिस का सहयोग लेने की बात कही।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विशाल महाराणा, जिला खाद्य अधिकारी श्री शिवेन्द्र काम्टे, जिला विपणन अधिकारी श्री अरूण विश्वकर्मा उपस्थित थे। - बलरामपुर : जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी एक्का ने बताया है कि माह अप्रैल 2021 में जेईई, एनईईटी एवं नर्सिंग परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु जिला प्रशासन द्वारा जेईई ,नीट एवं नर्सिंग की निःशुल्क कोचिंग कराई जायेगी। उक्त कोचिंग 15 जनवरी से 31 मार्च तक कराई जाएगी कोचिंग पूर्णतः आवासीय रहेगी। उन्होंने जिले के समस्त स्कूलों के प्राचार्यांे को निर्देशित किया है कि ऐसे विद्यार्थी जो जीवविज्ञान एवं गणित विषय लेकर अध्ययनरत हो तथा जो कक्षा 12 उतीर्ण कर चुके है और उक्त परीक्षा तैयारी हेतु कोचिंग में शामिल होना चाहते हैं उनका निधार्रित प्रारूप में आवेदन भरवा कर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन बलरामपुर में 05 जनवरी 2021 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
- कलेक्टर की पहल पर गोपाल पण्डों को एक घण्टे में मिला ऋण पुस्तिकाबलरामपुर: कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की पहल पर जनजाति समुदाय के गोपाल पंडो को एक घण्टे के भीतर ऋण पुस्तिका मिल गया। विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत गिरवानी में जनप्रतिनिधियों तथा आमजनों से भेंट मुलाकात के दौरान गोपाल पंडो ने कलेक्टर को बताया कि उसे वनाधिकार पत्र तो मिला है लेकिन ऋण पुस्तिका प्राप्त नहीं हुआ है। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार ने तत्काल ऋण पुस्तिका जारी कर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के द्वारा गोपाल पंडो को प्रदाय करवाया। गोपाल पंडो ने तत्काल ऋण पुस्तिका प्राप्त होने पर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद दिया ।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े और पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत गिरवानी में स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व आमजनों के साथ मुलाकात करने पहुँचे थे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रशासन व आमजनों से सीधे संवाद कर क्षेत्र के विकास कार्यों व समस्याओं की जानकारी ली। गिरवानी में आयोजित संवाद में आसपास के 8 ग्राम पंचायतों के सरपंच, जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण शामिल हुए। यह पहला मौका था जब कोई कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक गिरवानी पहुंचे थे तथा ग्रामीण भी कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे एवं अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। कलेक्टर ने भी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और तत्काल संबंधित विभागीय अधिकारियों को उसका निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने समस्त सरपंचों से बात कर क्षेत्र में संचालित विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी ली तथा विकास कार्यों में प्रशासन का पूर्ण सहयोग होने की बात कही।कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने आमजनों से बात करते हुए विभिन्न शासकीय योजनाओं का संचालन ठीक से हो रहा है या नहीं इस बारे में पूछा। ग्रामीणजनों ने उन्हें व्यक्तिगत के साथ-साथ क्षेत्रीय समस्याओं से भी अवगत कराया। गिरवानी हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर के नियमित रूप से न खुलने की जानकरी मिलने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता को बुलाकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर में पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश एसडीएम वाड्रफनगर को दिए।जाति प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में ग्रामीणों द्वारा सवाल पूछने पर कलेक्टर ने इससे जुड़े महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी साझा की तथा एसडीएम को जाति प्रमाण पत्रों के शीघ्र निराकरण हेतु तत्परता के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने एक-एक कर ग्रामीणों से उनकी समस्या सुनी और यथासंभव उनका तत्काल निराकरण किया व संबंधित विभाग को निराकरण करने के निर्देश दिये। इसी तरह जिन ग्रामीणों को राशन कार्ड नहीं मिला है खाद्य अधिकारी को उन्हें राशन कार्ड जारी करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कानून व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों, सरपंच तथा आमजनों से बात की। उन्होंने लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने तथा पुलिस द्वारा इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। श्री साहू ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि सभी शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थानों पर निकटतम पुलिस थानों व कण्ट्रोल रूम का नम्बर लिखा जाए ताकि लोग आसानी से पुलिस की सहायता ले पाएं। साथ ही स्थानीय पुलिस का आमजनों के प्रति व्यवहार तथा उनके आवेदनों को स्वीकार कर उचित कार्यवाही की जाती है या नहीं इस बारे में जाना। उन्होंने लोगों से शांति व कानून सम्मत व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री विशाल कुमार महाराणा, खाद्य अधिकारी श्री शिवेंद्र काम्टे, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधीक्षण अभियंता श्री जितेंद्र देवांगन, तहसीलदार श्री सुरेन्द्र पैकरा, नायब तहसीलदार श्री विनीत सिंह, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
- मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से जिले में कुपोषण दर में आयी कमीबलरामपुर: कुपोषण को मानव समाज में गंभीर समस्या माना गया है, कुपोषण के कई कारण हैं जो स्वस्थ जीवन को विभिन्न रूपों में प्रभावित करती है। वर्तमान सरकार द्वारा 02 अक्टुबर 2019 को महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य को आगामी तीन वर्षों में पूर्ण रूप से कुपोषण मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान प्रारंभ किया गया। जिले में भी कुपोषण को दूर करने का संकल्प लेते हुए इस अभियान का शुरूआत की गई थी। 02 अक्टुबर 2019 की स्थिति मेें जिले में 22535 कुपोषित बच्चों को लक्षित कर अतिरिक्त पोषण आहार के रूप में उन्हें सप्ताह में पांच दिन अण्डा प्रदान किया जा रहा है। योजना के प्रगति के मुल्यांकन हेतु अगस्त 2020 में पांच वर्ष से कम आयु के 96181 बच्चों का वजन लिया गया। अक्टुबर 2019 की स्थिति में जिले में 25.60 प्रतिशत कुपोषित बच्चें थे तथा वजन त्यौहार से प्राप्त रिर्पोट के अनुसार 9370 बच्चें कुपोषण से मुक्त हो चुके है अर्थात कुपोषण की दर में 11.91 प्रतिशत कमी आई है एवं वर्तमान में जिले के 13.69 प्रतिशत अर्थात 13165 बच्चें कुपोषित हैं। जिले को कुपोषण मुक्त बनाने में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के सकारात्मक परिणामों से जिला कुपोषण मुक्ति की ओर अग्रसर हो रहा है और निश्चित ही जिला आने वाले समय में पूर्ण रूप से कुपोषण मुक्त होगा।कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ के निर्देशन में मुख्यमंत्री कुपोषण अभियान के सफल क्रियान्वयन को आगे भी जारी रखने के लिए निगरानी एवं पर्यवेक्षण हेतु कार्ययोजना तैयार की गयी है। जिले के 468 ग्राम पंचायतों में समस्त योजनाओं के सतत निगरानी हेतु 8 से 10 पंचायतों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो समय-समय पर लक्षित ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर योजना की समीक्षा के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान भी अधिकारियों की प्राथमिकता सूची में हैं जिसका गहन निरीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ परियोजना एवं सेक्टर स्तर पर भी अनुविभागीय अधिकारी तथा संबंधित क्षेत्र के परियोजना अधिकारी योजना के सफल क्रियान्वयन का मुल्यांकन एवं 15 दिवस में बैठक आहुत कर समीक्षा करेंगे। इसी प्रकार सेक्टर स्तर पर पर्यवेक्षक द्वारा सुपोषण अभियान की सफलता के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को सुपोषण के प्रति जागरूक किया जायेगा। योजना के सफल क्रियान्वयन की महत्वपूर्ण भूमिका आंगनबाडी केन्द्रों की है कार्यकर्ता द्वारा गांव का सतत भ्रमण कर कुपेाषित बच्चों के अभिभावकों को घर पर भी पौष्टिक आहार लेने हेतु प्रेरित करने तथा पोषण के पांच सूत्र जिसमें शिशु के प्रथम 1 हजार दिवस, एनीमिया, डायरिया, हाथ धुलाई व स्वच्छता तथा पौष्टिक आहार के महत्व के बारे मंे बताया जाए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेक्टर पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पुरस्कृत किया जायेगा। वहीं अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जायेगी।
- विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गयाबलरामपुर : ब्यूरो आॅफ एनर्जी एफिसिएन्सी नई दिल्ली भारत सरकार के निर्देश पर क्रेडा विभाग द्वारा जिला स्तरीय चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 31 दिसम्बर 2020 तक कराया गया। प्रतियोगिता ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता विषय में की गई, उक्त प्रतियोगिता का आयोजन दो ग्रुप में किया गया जिसमें कक्षा 5वीं से 8वी तक ग्रुप ‘ए’ तथा कक्षा 9वीं से 12 तक ग्रुप ‘बी’ के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रतियोगिता में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा चित्रकारी एवं स्लोगन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के प्रतिभागियों का चयन किया गया।जिसमें चित्रकारी प्रतियोगिता में ग्रुप ए प्रथम पुरस्कार पूर्व माध्यमिक शाला बरियाडीह की कक्षा 8वीं की छात्रा कुमारी मदरीशा को 5 हजार, द्वितीय पुरस्कार पूर्व माध्यमिक शाला बलरामपुर की कक्षा 6वीं की कुमारी काजल गुप्ता को 3 हजार तथा तृतीय पुरस्कार पूर्व माध्यमिक शाला बरियाडीह की कक्षा 8वीं की मसऊदी को 2 हजार रूपये पुरस्कार स्वरूप दिया गया। इसी प्रकार ग्रुप ‘बी’ में प्रथम स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्र घनश्याम सिंह को 5 हजार, द्वितीय स्थान स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के लव कुमार साहू को 3 हजार, तृतीय स्थान शासकीय उच्चतर विद्यालय बलरामपुर की कक्षा 10वीं की छात्रा रूकसाना खातून को 2 हजार तथा स्लोगन प्रतियोगिता में ग्रुप ‘ए’ में प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुरलीगंज की कक्षा 8वी की छात्रा कुमारी संजीता को 3 हजार, द्वितीय स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय टांगरमहरी की कक्षा 8वीं छात्रा कुमारी रीमा को 2 हजार तथा तृतीय स्थान पूर्व माध्यमिक शाला दलधोवा के कक्षा 7वीं के छात्र अतिथि यादव को 1 हजार एवं ग्रुप बी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहाडीह की कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी खुशी मण्डल को 3 हजार, शासकीय माध्यमिक विद्यालय महावीरगंज की कक्षा 11वीं की छात्रा कुमारी साधना यादव को 2 हजार तथा स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के कक्षा 9वीं के छात्र आलोक सिंह को 1 हजार रूपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।
- बलरामपुर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक(पुरूष) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अनुमति उपरांत संचालनालय द्वारा जारी आदेश के तहत जिला बलरामपुर में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के 20 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित कर आॅनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in पर आमंत्रित किये गये थे।
तत्पश्चात संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें रायपुर से प्राप्त सूची का परीक्षण चयन समिति का बैठक आयोजित कर किया गया। परीक्षण उपरांत मेरिट सूची तैयार कर अभ्यर्थियों के अवलोकन एवं दावा आपत्ति हेतु जिले के वेबसाईटwww.balrampur.gov.in पर सूची का प्रकाशन 01 अक्टुबर 2020 को कराते हुए 10 अक्टुबर 2020 तक दावा आपत्ति आमंत्रित की गई थी।
दावा आपत्ति का निराकरण पश्चात मेरिट सूची जारी कर दस्तावेजों का सत्यापन कर पात्र/अपात्र सूची जारी की गई थी। उसके पश्चात पुनः दावा आपत्ति आमंत्रित कर निराकरण पश्चात अंतिम चयन एवं प्रतिक्षा सूची जारी की गई है।
अनुसूचित जनजाति वर्ग के 11 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पद हेतु जारी चयन सूची में प्रतापमणी लकड़ा पिता श्री विजय लकड़ा, राहुल मिंज पिता श्री शंकर राम, पीताम्बर सिंह पिता श्री आत्मा राम, मंगलजीत बड़ा पिता श्री सुन्दर बड़ा, देवधारी राम पिता श्री मांझी राम, हेमन्त कुमार मरकाम पिता श्री गोवर्धन सिंह मरकाम, रामलखन पिता श्री विजय राम, अनिकेश पिता श्री बुद्धराम, देवसाय मरावी पिता श्री रामकेश, अरविन्द कुमार पिता श्री परमेश्वर राम तथा निरज कुमार बड़ा पिता श्री प्रकाश बड़ा का चयन किया गया है। - बलरामपुर : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले 37 सहकारी समितियों के 40 धान उर्पाजन केन्द्रों के माध्यम से 32472 पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जा रही है।जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में अब तक 669039.60 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। जिसमें से 66807.20 क्विंटल मोटा धान एवं 602232.40 क्विंटल पतला धान की खरीदी हुई है।
जिले के सहकारी समिति कपिलदेवपुर में 17766.80, कुसमी में 16890.80, कामेश्वरनगर में 24564, कोदवा में 4354, गोपालपुर में 11717.20, भेंडरी 6148.40, चांदो में 15786.40, जमड़ी में 24325.60, जिगड़ी 7806, जोकापाठ (भरतपुर) में 2725.20, डिण्डों में 27729.20, डीपाडीह में 7578.80, डोंगरो में 8142.40, त्रिकुण्डा में 35477.60, तातापानी में 12365.20, धंधापुर में 16538.40, डौरा में 18479.20, पस्ता में 7148.80, बड़कागांव में 16104, बरतीकला में 17289.60, बरदर में 10677.20, बरियों में 23137.60, बलंगी में 8194.40, बलरामपुर में 38980.80, बसंतपुर मंे 17927.20, भुलसीकला में 6449.20, भंवरमाल में 20464.40, रामानुजगंज में 7334, महाराजगंज में 34320.80, महावीरगंज में 32701.60, रघुनाथनगर में 13534, रनहत में 17564, राजपुर में 25755.60, रामचन्द्रपुर में 19711.20, रामनगर में 18586.40, वाड्रफनगर में 21159.60, विरेन्द्रनगर में 19124, सरना में 12520.40, सेवारी में 18496.80 एवं सामरी में 3462.80 क्विंटल धान किसानों से खरीदी गयी है। - बलरामपुर : प्रशासनिक व्यवस्था के तहत आगामी आदेश पर्यन्त तक अस्थायी रूप से डिप्टी कलेक्टर श्री विवेक चन्दा तहसीलदार रामानुजगंज को मूल कार्यों के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है। कार्यालय कलेक्टर द्वारा इस आशय से आदेश जारी किया गया है।
- ’राष्ट्रीय युवा दिवस के परिप्रेक्ष्य में जनसम्पर्क विभाग का आयोजन’
’ऑनलाइन पंजीयन 01 जनवरी से 10 जनवरी तक’
’100 सर्वश्रेष्ठ स्लोगन को जनसम्पर्क विभाग द्वारा एक-एक हजार रूपए का पुरस्कार’
’सभी प्रतिभागियों को मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट’
बलरामपुर : स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ और ‘‘छत्तीसगढ़ी युवा‘‘ विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी 01 जनवरी से 10 जनवरी 2021 तक जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट http://jansampark.cg.gov.in/, http://dprcg.gov.in में ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। स्लोगन स्व-लिखित होना चाहिए। नकल या कही और से लिए गए स्लोगन में किसी भी विवाद के मामले में प्रतिभागी जिम्मेदार होंगे।
स्लोगन की वर्ण संख्या 250 निर्धारित है। स्लोगन की भाषा छत्तीसगढ़ी, हिन्दी एवं इंग्लिश होगी। इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित स्लोगन का उपयोग प्रचार-प्रसार हेतु किया जा सकेगा। सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट एवं 100 सर्वश्रेष्ठ स्लोगन को जनसम्पर्क विभाग द्वारा एक-एक हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। - वित्तीय समावेशन व साक्षरता बढ़ाने के प्रयासों पर की गई चर्चा
बलरामपुर : कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक ली। बैठक में श्री धावड़े ने ऋण एवं उससे संबंधित प्राथमिकता क्षेत्र वाले प्रकरणों की स्वीकृति अविलम्ब करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी प्रकार की तकनीकी अथवा व्यावहारिक त्रुटि हो तो उसे दूर करने में संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करें लेकिन प्रकरणांे की स्वीकृति में विलम्ब न हो।
बैठक में उद्योग, जिला अंत्यावसायी, राष्ट्रीय ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन द्वारा संचालित योजनाओं में प्राप्त आवेदनों और उसमें बैंकों को भेजे गये प्रकरणों की स्वीकृति तथा बैंकों से वापस किये गये प्रकरणों के संबंध में बैंकवार समीक्षा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. तथा बैंक प्रतिनिधियों द्वारा संभाव्यता युक्त ऋण योजना 2021-22 का विमोचन किया गया।
बैठक में लीड बैंक मैनेजर ने पूर्व निर्धारित एजेण्डा के अनुरूप बिन्दुवार जानकारी कलेक्टर को देते हुए जिले में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार तथा वित्तीय साक्षरता को बढ़ाने के लिए किये जा रहे प्रयास के बारे में बताया। विकासखण्ड कुसमी के सामरी में छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक की नई शाखा खोलने हेतु तकनीकी दिक्कतों को दूर कर बैंकिंग सेवा शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही। कलेक्टर ने ईडीपी टेªनिंग के लिए अम्बिकापुर पर निर्भरता को कम करने के लिए बलरामपुर में ही आरसीटी स्थापित करने तथा तत्कालिक रूप से कुछ वैकल्पिक व्यवस्था हेतु कार्य करने को कहा।
जिले के सीडी रेश्यों कम होने के कारणों की जानकारी लेते हुए इसे बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि श्री नवीन तिवारी ने कलेक्टर को बताया कि जिन जिलों में सीडी रेश्यों 40 प्रतिशत से कम है वहां विशेष समिति का गठन कर कार्ययोजना तैयार की जाती है तथा जिन क्षेत्रों में संभावना अधिक है उन्हंें चिन्हित कर सीडी रेश्यों को बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जाता है। कलेक्टर ने जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों में बैंकिग सुविधा बढ़ाने तथा वित्तीय साक्षरता व जागरूकता के लिए शिविर आयोजित करने को कहा तथा इस हेतु जरूरी प्रशासनिक सहयोग करने की बात कही।
उन्होंने बैठक में कुछ बैंकों के प्रतिनिधियों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई तथा लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि बैंक प्रतिनिधि अनिवार्य रूप से परामर्शदात्री समिति की आगामी बैठकों में उपस्थित हो।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने विभागीय ऋण प्रकरणों की समीक्षा बैंकवार की। उन्होंने एन.आर.एल.एम एवं एन.एल.यू.एम की लंबित प्रकरणों के कारण की समीक्षा करते हुए जनवरी माह के अंत तक प्रकरणों को स्वीकृत करने पर जोर दिया।
इसके अलावा उद्योग विभाग, अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, खादी ग्राम उद्योग में संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के ऋण प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को अविलम्ब स्वीकृत करने के लिए विभागों से परस्पर समन्वय स्थापित करने की बात कही। उन्होंने एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई बैंक की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आमजनों को इन बैंकों से कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है इसलिए प्रशासनिक स्तर पर भी इन्हें किसी प्रकार का सहयोग नहीं दिया जायेगा।
बैठक के अंत में नाबार्ड के प्रतिनिधि नेएग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड तथा लघु एवं सुक्ष्म उद्योग में विभिन्न वर्गों के लिए दी जाने वाली सहायता की विस्तार पूर्वक जानकारी दी और इसका लाभ प्रदान करने के लिए बैंकों से भी सहयोग की अपील की। कृषि अधोसंरचना के विकास में एग्रीकल्चर फंड महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी इसलिए विभागीय अधिकारी भी आमजनों तक इसकी जानकारी साझा कर इसके महत्व को समझाएं। - एसडीएम श्री लाल के नेतृत्व में की गई कार्यवाही
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले में किसी भी प्रकार के अवैध परिवहन को रोकने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे। प्राप्त निर्देशों के अनुरूप अवैध परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
अनुविभाग राजपुर में एसडीएम श्री आर एस लाल ने अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु जांच के दौरान गौण खनिज गिट्टी के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 5 हाइवा को तत्काल जब्त कर चैकी प्रभारी बरियों थाना राजपुर के सुपुर्द किया।शासन को रॉयल्टी भुगतान किये बिना खनिज का अवैध परिवहन किया जा रहा था, उक्त सभी वाहनों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ खनिज ( खनन, परिवहन, भंडारण) नियम के तहत कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार कर कार्यालय कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज में प्रेषित किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर आर. एस. लाल ने बताया कि उक्त वहन बगैर पीट पास के गौण खनिज गिट्टी का परिवहन करते पाए जाने पर इनके विरुद्ध प्रकरण तैयार कर कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा बलरामपुर को प्रेषित किया गया है। जिन क्रेशर संचालकों द्वारा बगैर पीटपास के गिट्टी प्रदाय किया जा रहा है उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। -
विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के बगरा साप्ताहिक बाजार में लगाई गई प्रदर्शनी
बलरामपुर : वर्तमान सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के थीम पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा छायाचित्र विकास प्रदर्शनी विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के बगरा के साप्ताहिक बाजार में लगाई गई।
प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को आकर्षक चित्र और संक्षिप्त जानकारी के साथ प्रदर्शित किया गया।जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित छत्तीसगढ़ विचार माला पुस्तिका में पहल, लोकवाणी-आपकी बात मुख्यमंत्री के साथ, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी पुस्तिका संबल, न्याय विरासत और विस्तार, हमारे बापू, जय हिन्द जय छत्तीसगढ़ पत्रिका एवं योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री का निःशुल्क वितरण भी किया गया।
वर्तमान के सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रदर्शनी में सुदूर वनांचलों के लोग भी शामिल होकर जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से जुड़े पत्र-पत्रिकाओं तथा छायाचित्रों में उल्लेखित जानकारियां प्राप्त करने में युवाओं और महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है।
शासन के दो वर्ष के कार्यकाल में किये गये महत्वपूर्ण कार्यों की चित्रात्मक प्रस्तुति लोगों को आकर्षित कर रही है। हाट-बाजार के समीप लगाये गये प्रदर्शनी में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे थे। योजनाओं की सटीक जानकारी तथा जिज्ञासाओं का सामाधान होने से आमजनों का शासन के प्रति विश्वास और अधिक बढ़ता है। प्रदर्शनी में पहुंचे लोगों की ‘‘छत्तीसगढिया स्वाभिमान’’ के प्रति अटूट विश्वास इस आयोजन को सफल बना रहा है। - स्वयंसेवी शिक्षकों की भूमिका एवं प्रौढ़ मनोविज्ञान के संबंध में विषय विशेषज्ञों ने दी जानकारी
बलरामपुर : राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर द्वारा दिये गये निर्देश तथा कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज श्री श्याम धावड़े एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीष एस. के नेतृत्व में ‘‘पढ़ना लिखना अभियान‘‘ के सफल क्रियान्वयन हेतु दिनांक 28, 29 एवं 30 दिसम्बर 2020 को तीन दिवसीय स्त्रोत व्यक्ति एवं कुशल प्रशिक्षकों का आॅनालाईन गैर आवासीय प्रशिक्षण जिला मुख्यालय बलरामपुर के स्वान कक्ष में प्रातः 10ः30 बजे से 05ः30 बजे तक आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस दिनांक 28 दिसम्बर 2020 को पढ़ना लिखना अभियान का परिचय, प्रशिक्षण से अपेक्षाएं, स्त्रोत प्रशिक्षकों की भूमिका, वातावरण निर्माण, स्वयंसेवी शिक्षकों की भूमिका एवं प्रौढ़ मनोविज्ञान के संबंध में विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया।प्रशिक्षण में श्री प्रशांत कुमार पाडेण्य सहायक संचालक राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा एवं भूमिका पर व्यापक चर्चा करते हुए बताया गया कि प्रत्येक प्रशिक्षण में हर व्यक्ति कुछ न कुछ नया सीखता है।
व्यक्ति आजीवन एक विद्यार्थी होता है और सीखना चाहे तो कुछ न कुछ निरंतर नया सीख सकता है। इसके साथ ही पढ़ना लिखना अभियान क्या है, साक्षरता क्या है और आज के परिपे्रक्ष्य में क्यों जरूरी है तथा विशेष रूप से अभी कोरोना काल में क्यों आवश्यक है। इस पर प्रतिभागियों से उनके विचार लेते हुये व्यापक चर्चा की गई।
प्रशिक्षण के दूसरे दिन पढ़ना लिखना अभियान में वातावरण निर्माण स्वयंसेवी शिक्षकों की भूमिका, प्रौढ़ मनोविज्ञान पर सारगर्भित व रोचकर गतिविधयों का समावेश किया गया। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सहायक संचालक एवं पढ़ना लिखना अभियान के नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षण का पुनरावलोकन किया गया।
समग्र शिक्षा के सहायक संचालक डाॅ. एम. सुधीश ने प्रौढ़ शिक्षा में नवाचारी गतिविधियों को बहुत ही उम्दा तरीके से पावर प्वाईंट के माध्यम से तथा सहभागिता के साथ विभिन्न उदाहरणों का समावेश कर रोचक अंदाज में अपनी बात रखी।
इसी क्रम में यूनिसेफ प्रतिनिधि डाॅ. मनीषा वत्स ने इस अभियान के लिए साक्षरता किताब के तहत प्रवेशिका आखर झापी का परिचय प्रस्तुत किया। डाॅ. मनीषा वत्स ने पठन-पाठन की गतिविधियों में लिखने को रेत के माध्यम से, पढ़ने को कार्ड के माध्यम से तथा गणित का ज्ञान पेंड़ की पत्तियों व कंकड़ों का उपयोग कर व्यवहारिक उदाहरणों से एवं रोल प्ले का प्रदर्शन करते हुए स्पष्ट किया। माॅनिटरिंग प्रबंधन एवं सूचना तंत्र व मूल्यांकन संबंधी जानकारी श्री उमेष जायवाल तथा कक्षा संचालन की जानकारी श्रीमती धारा यादव के द्वारा दिया गया।
पढ़ना लिखना अभियान के तहत आयोजित स्त्रोत व्यक्ति/कुशल प्रशिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय आॅनलाईन प्रशिक्षण श्री ओम प्रकाश गुप्ता जिला परियोजना अधिकारी, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, बलरामपुर-रामानुजगंज के निगरानी व उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में जिले के समस्त विकास खण्ड परियोजना अधिकारी एवं स्त्रोत व्यक्ति/कुशल प्रशिक्षक सम्मिलित हुये।