-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : न्यायलय अतिरिक्त तहसीलदार महासमुन्द ने बताया कि छत्तीगसढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 147(ख) के अंतर्गत खाता/खातों को साईनिंग स्टार इन्फ्रा स्टेट रायपुर द्वारा डायरेक्टर फत्तेसिंग पिता समंदरसिंग निवासी अमनगर मोवा रायपुर द्वारा बकाया रकम 9980000.00 रूपये देय रकम की बकाया एवं आदेशिका की वसूली के लिए कुर्क किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिक्री तारीख 14 जून 2021 को दोपहर 12ः00 बजे तक संबंधित पर आरोपित सम्पूर्ण भारों को जमा नहीं करने पर एवं उनके संबंध में किए गए समस्त अनुदानों तथा संविदाओं से मुक्त रूप से नीलाम कर दिया जाएगा। ग्राम मोरधा के प.ह.नं. 47 खसरा नम्बर 432 क्षेत्रफल 0.700 हे. की नीलामी की जाएगी। इच्छुक बोलीदाता अग्रिम राशि 100548.00 रूपये बैंकर्स, चेक या डिमांड ड्रॉफ्ट के माध्यम से तहसीलदार महासमुन्द के कक्ष में भारतीय स्टेट बैंक के खाता नंबर 32388957448 एवं आईएफएससी कोड SBIN0000416 दिनांक 11 जून 2021 तक कार्यालयीन समय में जमा करना निर्धारित किया गया है। राशि जमा करने के पश्चात नीलामी में बोली लगा सकतें हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री बोले तीन वर्ष तक मिलेंगी प्रति एकड़ 10 हजार रूपये आदान सहायता राशि
महासमुंद : फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने कृषि आदान सहायता हेतु राजीव गांधी किसान न्याय योजना में महासमुन्द निवासी किसान श्री संजय चन्द्राकर अब अपने खेत में धान के बदले पपीता, अदरक एवं हल्दी लगाने की तैयारी की है। इसके लिए उन्होंने खेत में नर्सरी भी बना ली है। जून के अंतिम सप्ताह में पौधा रोपण की तैयारी करेंगें। यह बात बुधवार को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम में जिले के विकास एवं निर्माण कार्यो के लोकार्पण, भूमि-पूजन के मौके पर मुख्यमंत्री से बात करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री श्री बघेल के पूछने पर उन्होंने बताया कि उनके पास पचेड़ा में 6 एकड़ कृषि भूमि है। पिछले साल उन्होंने खेत में धान की फसल ली थी। लेकिन अब वें धान के बदले पपीता, अदरक एवं हल्दी की खेती करने की तैयारी कर ली है। इसमें मेहनत कम और आय ज्यादा है। इस कारण इस काम को अपनाया है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल उनके इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि धान के बदले कोदो-कुटकी करना, मक्का, सोयाबीन, दलहन-तिलहन के आलावा केला, पपीता आदि लगाता है, तो उन्हें प्रति एकड़ 10 हजार रूपए की आदान सहायता राशि तीन वर्षों तक दी जाएगी। कृषक श्री चन्द्राकर ने कहा इसके लिए उन्हें उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से सतत् मार्गदर्शन प्राप्त होते रहता है। पूर्व में वे धान की पैदावार करते थें तो उन्हें अधिक लाभ प्राप्त नहीं हो पाता था। उद्यानिकी फसल लेने के उपरांत उन्हें अधिक मुनाफा होता है। वे अपने खेत में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल सहित स्प्रिंकलर पाईप भी लगायें है। जिससे पानी का सही सदुपयोग होता है। उन्होंने किसानों के हित के लिए अनेक योजनाएं संचालित करने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का धन्यवाद व्यक्त किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एस.आर.डोगरे ने जिले के किसानों को कहा कि मोबाइल पर बैंक अधिकारी बन ठगी करने वाले धोखाधड़ी लोगों से कुछ सावधानीं और सतर्क रह कर अपनी मेहनत की कमाई लूटने से बचा सकते है। उन्होंने जानकारी दी कि खातें घर की तरह और पिन नंबर या मोबाइल पर आने वाला वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) तिजोरी की तरह होता है। जैसे आप किसी को घर या तिजोरी की चाबी नहीं देते, उसी तरह बैंक खाते, पिन व ओटीपी नंबर की जानकारी भी नहीं दें। गोपनीय जानकारी शेयर करने से गाढ़ी कमाई लुट जाएगी। किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों के खातों में किश्त की राशि अंतरण होती है। इस संबंध में जिले के कुछ कृषकों से शिकायत प्राप्त हुई है कि अलग-अलग नंबरों से काॅल आता है कि वे बैंक खाता, ए.टी.एम. कार्ड एवं सी.व्ही.बी. का नंबर बतायें एवं आने वाले ओ.टी.पी. को बताने पर ही पी.एम. किसान सम्मान निधि में अपडेट किया जायेगा एवं अपडेट के उपरांत ही अगली किश्त उन्हें मिल पायेगी। परंतु ऐसा अपडेट शासन, विभाग के तरफ से नहीं मांगा जाता है एवं न ही फोन काॅल कृषि विभाग से किया जाता है।
उपसंचालक श्री डोगरे ने जिले के किसानों से आग्रह किया कि कि इस तरह के फोन काॅल, एस.एम.एस. से भ्रमित न हो और न ही बैंक खाता, ए.टी.एम. कार्ड एवं सी.व्ही.बी. का नंबर बताये। इस तरह का कोई काॅल आने पर एवं पी.एम. किसान सम्मान निधि में कोई भी त्रुटि सुधार कार्य जैसे बैंक के एकाउंट के सुधार या आई.एफ.एस.सी. कोड सुधार, आधार कार्ड का सुधार, नाम में त्रुटि सुधार एवं नवीन पंजीयन आदि योजना से जुड़े किसी भी कार्य के लिए कृषि विभाग के अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क करे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रतिभागी 15 जून तक कर सकेंगे ऑनलाइन पंजीयन
महासमुंद : राज्य शासन द्वारा 21 जून 2021 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ’छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’ का आयोजन किया जा रहा है। वर्चुअल योग मैराथन में जिले के सभी नागरिक भाग ले सकते हैं। मैराथन में शामिल होने के लिए 15 जून 2021 तक http://jansampark-cg-gov-in/yogwithchhattisgarh/Registration-aspÛ लिंक पर क्लिक कर पंजीयन कराया जा सकता है। सभी पंजीयनकर्ताओं को डिजिटल प्रणाम पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही जिले के पहले 100 पंजीयनकर्ताओं को टी-शर्ट भी प्रदान किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन में भाग लेने हेतु आवेदक को 21 जून को सुबह सात बजे से 22 जून सुबह सात बजे तक योगासन करते हुए अपना फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स फेसबुक, ट्विटर एवं इंस्टाग्राम पर #yogwithchhattisgarh के साथ शेयर करना होगा। इसके अलावा प्रतिभागी 15 जून तक तीन योग अभ्यासों, आसन, प्राणायाम, बंध अथवा मुद्रा का पांच मिनट का वीडियो क्लिप बनाकर ई-मेल [email protected] पर भेजना होगा। वीडियो संदेश में यह बताना होगा कि कैसे योग क्रियाओं ने उनके जीवन को प्रभावित किया है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून सुबह सात बजे से 22 जून सुबह सात बजे तक वर्चुअल योग मैराथन अंतर्गत विशेष अभ्यास सत्र आयोजित किए जाएंगे। योग मैराथन आयुष मंत्रालय द्वारा जारी योग प्रोटोकाॅल के अनुसार आयोजित किए जाएंगे। 21 जून को योग मैराथन का सीधा प्रसारण छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं समाज कल्याण संचालनालय के फेसबुक पेज एवं यू-ट्यूब चैनल पर किया जाएगा। वर्चुअल योग मैराथन के प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे। प्रतिभागी घर, पार्क या किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योगाभ्यास करते हुए अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट में #yogwithchhattisgarh के साथ शेयर कर सकते हैं।
उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष 21 जून 2021 को सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन डिजिटल प्लेटफार्म पर किया जाना है। 15 जून तक प्राप्त विडियो क्लिप का प्रसारण अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया जावेगा। ’’वर्चुअल योग मैराथन’’ के अन्तर्गत 21 जून को लगातार 24 धंटे तक विशेष योगाभ्यास सत्र आयोजित किये जायेगे जिनका सीधा प्रसारण छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं समाज कल्याण विभाग के फेसबुक एव यू-ट्युब चैनल पर किया जायेगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इस आयोेजन से जुडनें की अपील की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने क्षितिज की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी
महासमुंद : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना में के अच्छे परिणाम सामने आने लगे है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण बुधवार को देखने और सुनने मिला। मौका था बुधवार को मुख्यमंत्री के द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम में महासमुंद जिले के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हितग्राहियों से बात की तो उन्ही में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल महासमुंद में पढ़ने वाले कक्षा 8 वी के छात्र क्षितिज पांडे ने फर्राटेदार अंग्रेजी में बात कर स्कूल खोलने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित उपस्थित सभी मंत्री बच्चे की फर्राटेदार अंग्रेजी सुन बहुत खुश हुए।
वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए क्षितिज ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को अंग्रेजी में अपना परिचय दिया। कहा वे कक्षा आठवीं के छात्र है। आगे बोला स्कूल में अति उत्कृष्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षक है। स्कूल में दाखिले से लेकर किताब सब कुछ सरकार की ओर से मुफ्त है। हमारा स्कूल उन सभी पेरेंट्स के लिए उत्तम है जो अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ना चाहते है। इसके लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के माध्यम से अब राज्य में गरीब परिवारों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। इन स्कूलों से पढ़ने वाले बच्चों में आत्मविश्वास जागेगा। जिससे उन्हें देश-दुनिया में भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री ने क्षितिज की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
मालूम हो कि राज्य में इंग्लिश मीडियम स्कूलों का संचालन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना के तहत किया जा रहा है। अपनी हिंदी भाषा के अलावा अंग्रेजी भाषा भी अनिवार्य हो गई है। अंग्रेजी भाषा आधुनिक दौर की माँग बन गई है। बिना अब इसके काम करना उतना आसान भी नही रहा । वह दिन दूर नही की छत्तीसगढ़ के हर जिले और विकासखंड क्षेत्र में इस तरह से बच्चे अंग्रेजी में बात करते नजर आएँगे और अपना अच्छा भविष्य बनायेंगे। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज महासमुन्द जिले में वर्चुअल भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान स्व-सहायता समूह के सदस्य से चर्चा की। इस दौरान बसना विकासखण्ड के ग्राम नवागांव के भगवती महिला स्व-सहायता समूह की सचिव श्रीमती पद्मा यादव ने बताया कि वे राज्य २ाासन की महत्वकांक्षी योजना के तहत गौठान में कंेचुआ खाद, साग-सब्जी, गो-काष्ट तथा अन्य प्रकार के उत्पादकों का निर्माण कर रहीं है। उनके द्वारा गोठान में किए गए कार्यो से आय प्राप्त कर वें 11 बकरियों का पालन भी कर रहीं हैं। जिससे उन्हें आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में उनके पास काम नहीं होने के कारण वे रोजी-मजदूरी का कार्य किया करते थे। जिससे उन्हें काम के लिए कभी-कभी भटकना पड़ता था। गोठान में स्थायी रूप से कार्य मिलने और आय प्राप्त होने वे काफी खुश है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य २ाासन द्वारा सभी वर्ग के लोगों के हितों के लिए विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, जो काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना गौ-पालकों, किसानों और ग्रामीणों के लिए अतिरिक्त आमदानी का जरिया बन गई है। इस योजना से होने वाली लाभ के वजह से ग्रामीणों में उत्साह का वातावरण बना है। पशुओं के देखभाल एवं उनके सरंक्षण एवं संवर्धन को लेकर भी ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी है। पशुओं का गोबर ग्रामीणों के लिए अब धन बन गया है।आज जिले के विकास कार्यो के लोकार्पण में महासमुन्द जिले के ग्राम गनेकेरा के पशुपालक किसान श्री सुरेश नाग को गोधन न्याय योजना से अच्छा खासा मुनाफा होने लगा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज महासमुन्द जिले में वर्चुअल भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पशुपालक किसान से चर्चा की। पशुपालक श्री नाग ने बताया कि उनके पास मात्र 6 गाय है। गोधन न्याय योजना २ाुरू होने के उपरांत उन्होंने गोठान में 261 क्विंटल गोबर का विक्रय किए हैं, जिससे उन्हें 52 हजार 200 रूपये की आमदानी प्राप्त हुई है। इस रकम का उपयोग उन्होंने अपनी पुत्री, जो निजी महाविद्यालय में बीएड कर रहीं है उनके फीस देने में लगाया है। उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार व्यक्त किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
8 करोड़ 78 लाख रूपए की लागत से पिथौरा में निर्मित 50 बिस्तरों का मातृ शिशु एवं महासमुंद चिकित्सालय में 2 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से स्थापित ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल महासमुंद के छात्र ने उत्कृष्ट शिक्षा की व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज महासमुंद जिले को 270 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देते हुए कहा है कि साल भर के दौरान कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर में हमारे सामने बहुत से कठिन चुनौतियां खड़ी की, लेकिन वे हमारे विकास के संकल्प को डिगा नहीं सकी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से नियंत्रण में है। कोरोना संकट काल के दौरान विकास कार्यों की रफ्तार धीमी जरूर हो गई थी, परंतु थमी नहीं थी। अब हालात सामान्य होने लगे हैं, विकास के कार्य तेजी से होंगे और हम पूरी क्षमता से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर महासमुंद जिले के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने, लोगों को जागरुक करने का काम जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य के अमले डाॅक्टर मितानिन, आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब अब नियंत्रण में है ।श्री बघेल आज राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में महासमुंद जिले को 270 करोड ़रूपए की लागत वाले 258 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने जिन कार्यों की सौगात दी उसमें मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत एवं पेयजल आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल महासमुंद जिले में लगभग 221 करोड़ रूपए की लागत के 201 कार्यों का भूमिपूजन किया। उनमें 36 करोड़ 54 लाख रूपए की लागत से सराईपाली-उमरिया-भंवरपुर-बड़ेसाजापाली मार्ग में 17 किलोमीटर लंबी सड़क का उन्नयन कार्य, 15 करोड़ 29 लाख रूपए की लागत से आंवराडबरी-कोमा-कोल्दा-खुसरूपाली मार्ग के 6 किलोमीटर का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 11 करोड़ 68 लाख रूपए की लागत से 9 किलोमीटर सिरकों-नवागांव मार्ग का निर्माण कार्य, 7 करोड़ 87 लाख रूपए की लागत से पुल-पुलिया सहित बनने वाले 5.10 किलोमीटर लंबे बाघामुडा-बांसकाटा-देवरी मार्ग का निर्माण कार्य, 11 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत से चण्डीडोंगरी जलाशय नहर का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य 8 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत से कालीदरहा जलाशय का बांध एवं नहर का जीर्णोद्धार कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री इसके अलावा जल जीवन मिशन के अंतर्गत 22 करोड़ रूपए की लागत के 57 कार्य, क्रेडा के माध्यम से 25 गांवों में 2 करोड़ 91 लाख रूपए की लागत से सोलर ड्यूल पंप संयंत्र स्थापना के कार्य का भूमिपूजन शामिल है ।मुख्यमंत्री ने महासमुंद जिले में 49 करोड़ 78 लाख रूपए की लागत के 57 कार्यों का लोकार्पण भी किया। इनमें प्रमुख रूप से 8 करोड़ 78 लाख रूपए की लागत से पिथौरा में निर्मित 50 बिस्तरों का मातृ शिशु अस्पताल, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध महासमुंद चिकित्सालय में 2 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से स्थापित ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट, 69 लाख रूपए ग्राम गढ़सिवनी में निर्मित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा 4 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत से बागबहरा तथा 4 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत से विकासखण्ड मुख्यालय बसना में शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों हेतु बनाए गए आवास, 21 करोड़ 85 लाख रूपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित 9 सड़कंे शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के माध्यम से अब राज्य में गरीब परिवारों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। इन स्कूलों से पढ़ने वाले बच्चों में आत्मविश्वास जगेगा, जिससे उन्हें देश-दुनिया में भी रोजगार के अवसर प्राप्त होेंगे। स्वामी आत्मानंद स्कूल महासमुंद के 8 कक्षा के छात्र क्षितिज पांडे ने शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ करने और उत्कृष्ट शिक्षा की व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताया। बच्चें के द्वारा फर्राटे से अंग्रेजी में बातचीत किए जाने की मुख्यमंत्री ने सराहना की और बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों तथा गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, डेयरी सहित विभिन्न आर्थिक गतिविधियों का संचालन करने वाले, स्व-सहायता समूहों की महिलाओं और कृषक से चर्चा की और योजना के तहत मिलने वाले फायदे की जानकारी ली। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री निवास से स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविंद्र चैबे, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय टेकाम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरु रूद्र कुमार, ने सम्बोधित किया और कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सोच और पहल का ही यह परिणाम है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिली है। गांवों में रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े वाणिज्य एवं उद्योग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा वर्चुअल रूप से शामिल हुए । उन्होंने संबोधन में कहा कोरोना आपदा काल में भी जिले को विकास कार्यों के लिए बहुत बड़ी सौगात मिली है। सरकार द्वारा कोरोना काल में भी हर तबके का खयाल रखा गया है। संसदीय सचिव विधायक श्री विनोद चंद्राकर, श्री द्वारिका प्रसाद यादव, लोकसभा सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, विधायक श्री देवेंद्र बहादुर सिंह और किस्मतलाल नंद ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिले के अनेक पंचायत एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल बुधवार 9 जून को अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में महासमुंद जिले में 270 करोड़ रूपए की लागत के 258 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे मुख्यमंत्री श्री बघेल महासमुंद जिले में लगभग 221 करोड़ रूपए की लागत के 201 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, उनमें 36 करोड़ 54 लाख रूपए की लागत से सराईपाली-उमरिया-भंवरपुर-बड़ेसाजापाली मार्ग में 17 किलोमीटर लंबी सड़क का उन्नयन कार्य, 15 करोड़ 29 लाख रूपए की लागत से आंवराडबरी-कोमा-कोल्दा-खुसरूपाली मार्ग के 6 किलोमीटर का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 11 करोड़ 68 लाख रूपए की लागत से 9 किलोमीटर सिरकों-नवागांव मार्ग का निर्माण कार्य, 7 करोड़ 87 लाख रूपए की लागत से पुल-पुलिया सहित बनने वाले 5.10 किलोमीटर लंबे बाघामुडा-बांसकाटा-देवरी मार्ग का निर्माण कार्य, 11 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत से चण्डीडोंगरी जलाशय नहर का रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य 8 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत से कालीदरहा जलाशय का बांध एवं नहर का जीर्णोद्धार कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री इसके अलावा जल जीवन मिशन के अंतर्गत 22 करोड़ रूपए की लागत के 57 कार्य, क्रेडा के माध्यम से 25 गांवों में 2 करोड़ 91 लाख रूपए की लागत से सोलर ड्यूल पंप संयंत्र स्थापना के कार्य का भूमिपूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल महासमुंद जिले में 49 करोड़ 78 लाख रूपए की लागत के 57 कार्यों का लोकार्पण करेंगे, उनमें प्रमुख रूप से 8 करोड़ 78 लाख रूपए की लागत से पिथौरा में निर्मित 50 बिस्तरों का मातृ शिशु अस्पताल, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध महासमुंद चिकित्सालय में 2 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से स्थापित ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट, 69 लाख रूपए ग्राम गढ़सिवनी में निर्मित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा 4 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत से बागबहरा तथा 4 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत से विकासखण्ड मुख्यालय बसना में शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों हेतु बनाए गए आवास, 21 करोड़ 85 लाख रूपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित 9 सड़कंे शामिल हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा किसी प्रकार की कोताई न बरतेंः- मंत्री श्री लखमा
जिले में सभी की सक्रिय भागीदारी से कोरोना संक्रमण में कमी आने लगी सब बधाई के पात्र: उद्योग मंत्री
महासंमुद : कोरानों संक्रमण की दूसरी लहर का अन्य जिलों के साथ महासंमुद जिले में पड़ा। लेकिन जिला प्रशासन के साथ मितानिनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों के साथ आम जनता ने जिस तरह सुनियोजित तरीके से काम किया वे सभी बधाई के पात्र है। उनकी सक्रिय भागीदारी से जिले में कोराना संक्रमण में बहुत कमी आयी है। लेकिन अब इसमें किसी प्रकार की कोताई न बरती जायें। पुरानी गलतियों न दोहराई जायें। तीसरी लहर की विशेषज्ञों द्वारा आदेशा जताया गया है। इसके लिए पहले से सभी जरूरी तैयारियां कर ली जायें। उक्त बातें आज यहां जिला पंचायत के सभाकक्ष में कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण की समीक्षा बैठक के दौरान वाणिज्यक कर एवं उद्योग तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने कही। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार के सभी चिकित्सकीय उपकरण, दवाईयां पर्याप्त हो यह ध्यान रखा जायें।
मंत्री श्री लखमा ने कहा कि कोरोना से बचने का एक ही तरीका है वह है कोरोना वैक्सीन और सावधानी, सजगता और सतर्कता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोरोना का टीका अवश्य लगवाए और अफवाह से बचे और सोशल डिस्टेन्सिग, मास्क और हाथ धोते रहें। बैठक में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कोविड-19 के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए की गई तैयारियों और टीकारण आदि की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जिले में कोरोनो संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए किए जा रहे कामों की जानकारी दी ।
प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने जिला स्तरीय विभागीय गतिविधियों एवं निर्माण कार्यो की गतिविधियों एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा भी की । उन्होनंे कहा कि खाद बीज की कमी न हो गुणवत्ता पूर्ण बीज का वितरण हो यह सुनिश्चित किया जायें । संग्रहण केन्द्रों में रखी धान को सुरक्षित रखने कहा। रेडी टू ईट की गुणवत्ता पैरामीटर के हिसाब से की जायें। मंत्री ने कहा कि अधूरें कार्यो को बारिश से पहले पूरा कर लिया जायें। पुल-पुलियों सड़क आदि की मरम्मत कर ली जायें। उन्होनंे कहा कि गौठानों में गोबर की खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट खाद विक्रय होता रहे। इस बात का ध्यान रखा जायें। उन्होंने गौठानों को ग्राामीणेां की आजीविका के सशक्त माध्यम के रूप में विकसित करने पर बल दिया। उन्होंने जिले में तेन्दूपत्ता संग्रहण और भुगतान की भी जानकारी ली। मनरेगा के तहत किये जाने वाले कार्यो और भुगतान के संबंध में भी जानकारी ली।
मंत्री श्री लखमा ने अभी हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा जारी ने राजीव गांधी किसान योजना के लाभान्वित किसान और राशि के बारे में पूछा। संबंधित अधिकारी ने बताया कि जिले में 1 लाख 32 हजार किसानों को 122 करोड़ 19 लाख का भुगतान आॅन लाईन हुआ है। उन्होंने जीवन दीप समिति की बैठक ली । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में संचालित सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। जरूरी निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी । मंत्री ने खनिज न्यास प्रस्तावित कार्य योजना और पहले स्वीकृत कार्यो को समय पर पूरा करने को कहा । बैठक में मंजूर हुए सभी प्रस्तावों के क्रियान्वयन के साथ-साथ समुचित निगरानी कर सुनिश्चिित ढंग से समय-सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने का कि खनिज न्यास की राशि खनन से प्रभावित लोगों के अलावा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास के जनहित के कामों में समयबद्ध तरीके से पूरा करने के काम आये। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के कार्य आंगनबाड़ी, सुपोषण के अलावा गोधन न्याय योजना, कोरोना कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण के कामों को पहली प्राथमिकता बताया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं को स्वरोजगार योजना के अंतर्गत अधिकतम 25 लाख रूपए, विनिर्माण क्षेत्र में अधिकतम रूपए 10 लाख रूपए तक, सेवा क्षेत्र में अधिकतम 2 लाख रूपए तक, व्यवसाय क्षेत्र में वित्तीय संसाधनों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग महासमुन्द द्वारा जानकारी दी गयी कि इच्छुक युवा जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण हैं और जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हैं, जो छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी है, जिनकी परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपए से अधिक नहीं है। वे इस योजना का लाभ उठा सकते है।
ऐसे इच्छुक आवेदक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुन्द में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 जून 2021 है। अधिक जानकारी के लिए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुन्द में सम्पर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारी विकास निर्माण कार्याें के लोकार्पण एवं भूमिपूजन की जानकारी आज ही प्रस्तुत करें : कलेक्टर श्री सिंह
महासमुन्द : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बुधवार 9 जून को वीडियों कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जिले के विकास निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। मंगलवार 8 जून को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा महासमुन्द पहुंचकर वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम, जीवनदीप समिति की बैठक लेंगे। वे जिला स्तरीय विभागीय गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने दोनों कार्यक्रम के तैयारी के संबंध में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक, डिप्टी कलेक्टर सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अधिकारियों से कहा कि आज शाम तक अपने विभाग से संबंधित विकास निर्माण कार्य एवं भूमि पूजन किया जाना है, उन कार्यों की सूची स्थल और लागत राशि सहित आज शाम को अपर कलेक्टर को प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ऐसे विभाग जो हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को सामग्री वितरण जैसे ट्राईसाईकिल, वनाधिकार पट्टा, बीज मिनीकिट, सुपर कम्पोस्ट, राजस्व भूमि के अधिकार पत्र या पौधों का वितरण या अन्य सामग्री का वितरण करना चाहते है, वह भी अपनी जानकारी आज शाम तक दे दें।
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले लोकार्पण, भूमिपूजन कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र, एलईडी स्क्रीन एवं सभी जरूरी आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री द्वारा मंगलवार को ली जाने वाली बैठकों की भी सभी व्यवस्थाएं करने कहा। जिला प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा के कल की संशोधित कार्यक्रम के अनुसार वे निर्धारित समय 11ः00 बजे महासमुन्द पहुंचकर जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक लेंगे। मंत्री श्री लखमा रात्रि विश्राम, सर्किट हाऊस महासुन्द में करेंगे। उद्योग एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री कवासी लखमा दूसरें दिन बुधवार मुख्यमंत्री के विकास कार्यों एवं भूमिपूजन, लोकार्पण कार्यक्रम में वीडियों कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से महासमुन्द में शामिल होंगे। मंत्री 2ः00 बजे महासमुन्द से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बागबहारा ब्लॉक के लिए आज का दिन राहत भरा रहा यहाँ से आज एक भी व्यक्ति की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव नही
महासमुंद : महासमुंद जिले में आज शुक्रवार 4 जून को 74 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। सर्वाधिक पिथौरा विकासखंड से 43 लोगों की जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी। महासमुंद ब्लॉक में 14, सरायपाली में 11 और बसना में 6 जाँच पॉज़िटिव आयी। आज का दिन बागबहारा ब्लॉक के लिए राहत भरा रहा यहाँ से आज एक भी व्यक्ति की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव नही आयी ।
ज़िला स्वास्थ्य की बुलेटिन के मुताबिक़ जिले में आज को 2125 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई। जिसमें 74 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। आज की जाँच आरटीपीसीआर से 28, ट्रू नाट से 389 और एंटीजन से 1449 टेस्ट किए गए।
आज एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1057है । आज तक कुल केस 30729 आए। इनमें से 29324 पूरी तरह स्वास्थ्य होकर सुरक्षित अपने घर पहुँच गए है। आज 100 कोरोना पॉज़िटिव ठीक होकर गए है । आज एक कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति की मृत्यु की खबर है । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कार्यक्रम में महासमुंद के जनप्रतिनिधियों, वन प्रबंधन समिति के सदस्यों और कृषकों वर्चुअल शामिल होकर करेंगे संवाद
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कल शनिवार 5 जून को दोपहर 12 बजे राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम मेें ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना‘ का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इस दौरान दुर्ग वनमंडल के अंतर्गत फुंडा (पाटन) में जैव विविधता पार्क का भूमिपूजन भी करेंगे। साथ ही वे कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न वनमंडलों के वन प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा किसानों से वर्चुअल संवाद करेंगे। वर्चुअल संवाद में बस्तर, बिलासपुर, बलरामपुर, कांकेर, महासमुंद तथा कवर्धा वनमंडल के अंतर्गत जनप्रतिनिधि तथा वन प्रबंधन समिति के सदस्य और कृषक शामिल होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आंगनवाड़ी केन्द्रों में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए उपलब्ध हो सभी सुविधाएं: कलेक्टर श्री सिंह
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज दोपहर को जिले में बाल विकास अधिकारी, (सीडीपीओ) सेक्टर सुपरवाइजर एवं मुख्यालय की 5-5 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम ली। आयोजित बैठक सेक्टर सुरपरवाइजर व सीडीपीओ की उपस्थिति में निरीक्षण के मापदंडो एवं प्रतिवेदन की प्रक्रिया की वृहद समीक्षा की गई । इस दौरान कलेक्टर ने जिले मे कुपोषण से बच्चों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्रों की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के बाद स्थित सामान्य होने पर आंगनवाड़ी गतिविधियों के नियमित रूप से एवं निर्धारित मानको के आधार पर संचालन सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि बचपन में शारीरिक एवं बौद्धिक विकास भी बहुत ज़रूरी है। कुपोषित बच्चों की सतत मॉनीटरिंग और उन्हें मल्टी विटामिन सीरप उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार की बच्चों के विकास के लिए चलाई सभी योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए । योजनाओं का लाभ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं हितग्राहियों को उपलब्ध कराएं। वहीं कुपोषित बच्चों को भी आयरन व कैल्शियम के साथ-साथ मल्टी विटामिन सीरप भी उपलब्ध कराने और कुपोषित बच्चों की गंभीर अवस्था होने पर उन्हें एनआरसी में भर्ती कराए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, पूरक पोषण आहार अंतर्गत हितग्राहियों को रेडी-टू-ईट फूड प्रदाय, आॅगनबाड़ी, मिनी आॅगनबाड़ी, कार्यकर्ता, सहायिका की नियुक्ति सहित अन्य जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज सिन्हा उपस्थित थे।
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमलों से कहा कि कोरोना महामारी के संकट काल में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं द्वारा अपने कर्तव्य का बेहतर क्रियान्वयन करते हुए ग्रामीणों एवं नगरीय क्षेत्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के द्वारा कोरोना टीका लगाने तथा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क के उपयोग करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, नियमित हाथ साबुन से धोने एवं अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचने की सलाह भी दिया गया। उन्होंने आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के नियुक्ति के बारें में जानकारी लेते हुए कहा कि जिन आॅगनबाड़ी केन्द्रों में आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद रिक्त हैं, ऐसे आॅगनबाड़ी केन्द्रों के लिए रिक्त पदों की पूर्ति शीघ्र करें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज सिन्हा ने बताया कि जिले मंे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित 1780 आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के माध्यम से 06 माह से 03 वर्ष के बच्चों तथा 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाएं, शिशुवती महिलाओं एवं गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए उनके घर-घर जाकर रेडी-टू-ईट का वितरण किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 06 माह से 03 वर्ष के बच्चों एवं 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चों को 750-750 ग्राम, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को 100 ग्राम तथा गंभीर कुपोषित बच्चों को 1200 ग्राम का रेडी-टू-ईट पैकेट का वितरण पहले एवं तीसरें मंगलवार को किया जा रहा है। ताकि पूरक पोषण आहार का लाभ लाॅकडाउन के दौरान भी हितग्राहियों को मिलंे। इसके अलावा सभी गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों के घर गृह भेंट कर परामर्श सेवा भी प्रदाय किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान , प्रत्येक माह लाभांवित हितग्राहियों की संख्या,पंचायत एवं जनपद स्तर की बैठक में अनुमोदन,कमार बच्चों के लिए अंडा वितरण की योजना में लाभांवित हितग्राहियों की संख्या, पंचायत, जनपद एवं जिला स्तर पर अनुमोदन,रेडी टू ईट का वितरण एवं अन्य विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में गैस कनेक्शन,आंगनबाड़ी केंद्रों का जीर्णोद्धार,आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र, जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र आदि जानकारी भी ली। कार्यकर्ता एवं सहायिका की लंबित नियुक्ति 9 अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के रेडियो कार्यक्रम की 18वीं कड़ी का प्रसारण 13 जून को सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा। इस बार का विषय है- ’’राजीव गांधी किसान न्याय योजना का विस्तार’’।
इस विषय पर माननीय मुख्यमंत्री से चर्चा के लिए जनता के विचार आमंत्रित हैं। अपने विचार सवाल को अपनी आवाज में व्हाट्सएप में एक से डेढ़- मिनट की अवधि में रिकार्ड कर व्हाट्सएप नंबर 62320-07038 पर प्रेषित किया जा सकता है। रिकार्डेड आवाज 3 एवं 4 जून को किसी भी समय तथा 5 जून को दोपहर 02 बजे तक व्हाट्सएप के माध्यम से स्वीकार किया जायेगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुन्द : महासमुन्द जिले के 24 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कल शनिवार 05 जून को कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगायी जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने टीकाकरण केन्द्रों के नाम जारी कर दिए है।
टीकाकरण अधिकारी डाॅ अरविन्द गुप्ता ने बताया कि इसी प्रकार 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को महासमुन्द जिला अस्पताल में को-वैक्सीन की द्वितीय डोज लगेगी। शनिवार 05 जून कोे भी 45 से अधिक उम्र के हितग्राहियों को कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगायी जाएगी। टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
कोविशिल्ड की दूसरी खुराक 45 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र हितग्राहियों को महामसुन्द में जिला अस्पताल सहित 9 स्वास्थ्य केन्द्रों जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगाॅव, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा, प्राथ.स्वा. केन्द्र बिरकोनी, प्राथ.स्वा. केन्द्र झलप, प्राथ.स्वा. केन्द्र खट्टी, प्राथ.स्वा. केन्द्र पटेवा, सिरपुर और झारा प्राथ.स्वा. केन्द्र में लगायी जाएगी। इसी प्रकार सरायपाली विकासखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथ.स्वा. केन्द्र तोषगांव में टीकाकरण होगा।पिथौरा के 6 स्वास्थ्य केन्द्रों में वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगायी जाएगी। ये केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा, स्वास्थ्य केन्द्र सांकरा, सल्डीह, पिरदा प्राथ.स्वा. केन्द्र बम्हनी और भुरकोनी शामिल है। बागबाहरा ब्लाॅक के 5 स्वास्थ्य केन्द्रों में 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की दूसरी डोज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा, प्राथ.स्वा. केन्द्र कोमाखान, प्राथ.स्वा. केन्द्र खल्लारी और प्राथ.स्वा. केन्द्र खम्हरिया और तेंदूकोंना में लगायी जाएगी। इसी प्रकार बसना ब्लाॅक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथ.स्वा. केन्द्र लम्बर में टीकाकरण होगा। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवामहासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष से वीडियों कांफ्रेन्सिग के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ, सेक्टर सुपरवाईजर एवं आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, पूरक पोषण आहार अंतर्गत हितग्राहियों को रेडी-टू-ईट फूड प्रदाय, आॅगनबाड़ी, मिनी आॅगनबाड़ी, कार्यकर्ता, सहायिका की नियुक्ति सहित अन्य जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज सिन्हा उपस्थित थे।
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमलों से कहा कि कोरोना महामारी के संकट काल में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं द्वारा अपने कर्तव्य का बेहतर क्रियान्वयन करते हुए ग्रामीणों एवं नगरीय क्षेत्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के द्वारा कोरोना टीका लगाने तथा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क के उपयोग करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, नियमित हाथ साबुन से धोने एवं अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचने की सलाह भी दिया गया। उन्होंने आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के नियुक्ति के बारें में जानकारी लेते हुए कहा कि जिन आॅगनबाड़ी केन्द्रों में आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद रिक्त हैं, ऐसे आॅगनबाड़ी केन्द्रों के लिए रिक्त पदों की पूर्ति शीघ्र करें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज सिन्हा ने बताया कि जिले मंे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित 1780 आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के माध्यम से 06 माह से 03 वर्ष के बच्चों तथा 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाएं, शिशुवती महिलाओं एवं गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए उनके घर-घर जाकर रेडी-टू-ईट का वितरण किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 06 माह से 03 वर्ष के बच्चों एवं 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चों को 750-750 ग्राम, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को 100 ग्राम तथा गंभीर कुपोषित बच्चों को 1200 ग्राम का रेडी-टू-ईट पैकेट का वितरण पहले एवं तीसरें मंगलवार को किया जा रहा है। ताकि पूरक पोषण आहार का लाभ लाॅकडाउन के दौरान भी हितग्राहियों को मिलंे। इसके अलावा सभी गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों के घर गृह भेंट कर परामर्श सेवा भी प्रदाय किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पीसीवी वैक्सीन का पहला डोज डेढ़ माह के नवजात शिशुओं, इसके 14 हफ्ते बाद दूसरा डोज और 9 महीने के बाद तीसरी डोज लगाया जाएगा
महासमुंद : प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमण आने की आशंका के बीच, पहली बार अगले हफ्ते से पीसीवी यानी न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीनेशन की शुरूआत आगामी दिनों में जिले में भी की जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अरविन्द गुप्ता ने बताया कि दरअसल, न्यूमोकोकल बीमारी जिसे न्यूमोकोकस भी कहा जाता है, उसका संक्रमण भी नवजात बच्चों में सांस के रास्ते ही फैलता है। इसका एक डोज करीब 4 हजार रुपए का होता है। पहली बार सरकार इसे नवजात बच्चों को निःशुल्क लगाने जा रही है। ये टीका डेढ़ माह के बच्चों को लगाया जाएगा। दरअसल, इस वैक्सीन का पहला डोज डेढ़ माह यानी 6 हफ्ते के नवजात शिशुओं को लगाया जाता है। इसके 14 हफ्ते बाद दूसरा डोज और 9 महीने के बाद तीसरी डोज लगाया जाएगा।
न्यूमोकोकल, कंजुगेट वैक्सीन जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में लगाया जाएगा। तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सरकार इसे बच्चों के नियमित टीकाकरण में शामिल कर रही है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. गुप्ता के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव नवजात बच्चों में अक्सर पोस्ट कोविड बीमारियों जैसे निमोनियो आदि के लक्षण रहते हैं। ऐसे में यह टीका बच्चों को निमोनिया के गंभीर खतरों से बचाएगा। इसके लिए राज्य एवं जिला स्तर का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है तथा फील्ड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
फेफड़ों में आती है सूजन पानी भरने लगता हैडाॅ. गुप्ता ने बताया कि न्यूमोकोकल निमोनिया सांस के रास्ते से होने वाला एक संक्रमण है। इससे फेफड़े में सूजन आती है, पानी भी भरने लगता है। इससे नवजात शिशुओं में सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है। ऐसे में ऑक्सीजन की कमी भी हो सकती है। इस बीमारी के मुख्य लक्षणों में खांसी, पसलियों का चलना, सांस लेने में दिक्कत या सांस का तेज चलना भी हो सकता है। यह सारे लक्षण आमतौर से कोरोना संक्रमण में भी नजर आते हैं। इस निमोनिया का गंभीर संक्रमण जानलेवा माना जाता है।
टीका लगने से जानलेवा नहीं रहेगी बीमारीपीसीवी वैक्सीन बच्चों को न्यूमोकोकल निमोनिया की वजह से होने वाली मौत से बचाव करेगा। दो साल तक के बच्चों में इस बीमारी का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। लेकिन सबसे अधिक खतरा ’एक साल से कम उम्र के बच्चों में होता है। इसलिए सी, टीकाकरण में नवजात बच्चों की इस उम्र पर खास फोकस किया गया है। न्यूमोकोकल निमोनिया फैलने वाला संक्रमण भी है, इसलिए इसके टीकाकरण से बीमारी के फैलाव को भी रोका जा सकेगा। ये बीमारी भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने छींकने की वजह से फैलती है। यह आगामी दिनों में जिले के सभी सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में टीके लगायी जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने की तैयारियों पर हुई चर्चा
कलेक्टर ने पात्र नागरिकों से द्वितीय डोज के टीकाकरण के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर टीकाकरण कराने की अपील की
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के लिये की जा रही गतिविधियों तथा वैक्सीनेशन की जानकारी ली। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार, कोविड वैक्सीनेशन, कोरोना संक्रमण तथा उपचार संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के त्वरित एवं समुचित उपचार और कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि स्वास्थ्य केंद्र पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। यहाँ आने वाले मरीज को पूरा उपचार मिले। कलेक्टर ने बुधवार को जिले के क्वारेंटीन सेंटर का निरीक्षण कर मरीजों को मिल रहे उपचार और भोजन आदि की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
कलेक्टर ने टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा की और इसे तेज करने के लिए कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन की उपलब्धता की जानकारी ली । उन्होंने ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग करने पर बल दिया। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई की जिले में कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण अन्य जिलों की अपेक्षा स्थिति ठीक है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग एवं टीकाकरण के जरिये हम कोरोना को मात दे सकते है। पहले की अपेक्षा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में कमी आयी है। उन्होंने वैक्सीन की उपलब्धता को देखते हुए कहा कि वैक्सीन के डोज का शत-प्रतिशत उपयोग हो इसमें सतर्कता बरती जाए। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के लिए लोगों को जागरूक करने कहा है।
श्री डोमन सिंह ने इस बीच तीसरी लहर की खबर सामने आने और इसकी संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि इसे लेकर सभी जरूरी तैयारियां अभी से कर ली जाए। अब तीसरी लहर को लेकर लोग चिंतित हैं। कोरोना की पहली लहर ने बुजुर्गों को और दूसरी ने युवाओं को प्रभावित किया। अब ऐसी आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर बच्चों को अपनी चपेट में ले सकती है। जैसा कि आशंका जताई जा रही है कि इससे बच्चे कोरोना संक्रमित से प्रभावित हो सकते है। तीसरी वेब से बचने उनके लिए अलग तरह के वेंटिलेटर की जरूरत होगी यह भी देखना होगा। बच्चों को कितनी मात्रा में दवाई दी जाए. कोविड और कोविड के बाद बच्चों की देखरेख कैसे की जाए। सावधानी के तौर पर उसके लिए भी कार्य योजना बना ली जाए। कलेक्टर ने पात्र नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा है कि द्वितीय डोज के टीकाकरण के लिए पात्र हितग्राही अपने-अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराएं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र लोगों के लिए जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है, लेकिन अधिकांश हितग्राहियों के टीकाकरण के लिए प्रथम डोज के टीकें लगाने के उपरांत निर्धारित 84 दिवस पूर्ण नहीं हो पाने के कारण द्वितीय डोज के टीकाकरण के कार्य में प्रगति अपेक्षाकृत कम हैं। 08 जून 2021 के बाद से अधिकांश हितग्राही द्वितीय डोज के लिए पात्र हो पायेंगे। जिससे टीकाकरण के कार्यों में और अधिक प्रगति आएगी। जिले में लगभग 12 हजार कोविशिल्ड के टीके उपलब्ध हैं। जिले में प्रथम डोज का टीका 02 लाख 32 हजार 732 तथा द्वितीय डोज का टीका 50 हजार 636 पात्र व्यक्तियों ने लगाया है। इसी तरह 18 से 44 वर्ष के 39 हजार 163 पात्र हितग्राहियों ने टीका लगवाया है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के मंडपे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल, टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद गुप्ता, डीपीएम श्री रोहित वर्मा, डाॅ. छत्रपाल चन्द्रकार, डाॅ अनिरूद्ध कसार, डाॅ. मुकुन्द राव घोड़ेसवार उपस्थित थे । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
छिर्रालेवा के अनुपयोगी बंद खदान, ठूठापाली के गौठान, मेढ़ापाली के क्वारेंटाईन सेंटर एवं लम्बर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया अवलोकन
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बीते बुधवार को बसना विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला मेढ़ापाली में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर पहुंचे। वहाँ उन्होंने प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना और उनके स्वास्थ्य, भोजन के संबंध में जानकारी ली। श्री सिंह ने कहा कि वे अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए क्वारेंटाईन नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की सलाह को मानें। कोई दिक्कत या तकलीफ होने पर स्थानीय स्वास्थ्य कर्मी या कंट्रोल रूम को सूचित करें।
कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणजनों से कोरोना से बचाव के लिए सजग-सतर्क रहने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार हाथ धोने का आग्रह किया। क्वारेंटीन श्रमिकों ने बताया कि वे 01 जून 2021 को वापस आकर यहां रह रहें हैं। यहां पर 12 लोग रह रहें हैं, सभी एक ही परिवार से हैं। कार्य के सिलसिले से उत्तरप्रदेश में जाकर ईंट भट्ठे में कार्य कर रहे थे। यहां आने पर पंचायत के लोगों ने क्वारेंटाईन सेंटर में ठहराया है। उन्हें राशन बनाने के लिए सभी प्रकार की आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी लोगों की स्वास्थ्य की जाॅच की गई है, हम सभी लोग स्वस्थ हैं।
कलेक्टर श्री सिंह इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्बर पहुंचे। जहां पात्र व्यक्तियों का चल रहे टीकाकरण की कार्रवाई देखी। टीकाकरण कराने आए लोगों से स्वास्थ्य के संबंध में बातचीत की। साथ ही उन्होंने महिला-पुरूष वार्ड, ओपीडी कक्ष सहित स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र में विद्युत लाईन के थ्री फेज कनेक्शन, बैटरी बैकअप एवं इनवर्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने ग्राम छिर्रालेवा के बंद अथवा अनुपयोगी खदान का भी अवलोकन किया। उन्होंने यहां आर्थिक गतिविधियाँ शुरू करने के जरूरी निर्देश दिए।अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आसपास के शासकीय भूमि को चिन्हाकित कर समतलीकरण करने, उपेक्षित खदान का लंबाई चैड़ाई, गहराई के अनुसार शीघ्र कार्ययोजना पर अमल करने, प्रदर्शन के तौर पर प्लान्टेशन, खदान के पानी में मछली पालन करने सहित अन्य आवश्यक कार्य कराने को कहा।इसके उपरान्त कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ग्राम ठूठापाली के स्वालंबी गौठान का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को गौठान में नैपियर घास, नीम, करंज सहित अन्य औषधि छायादार पौधा लगाने, पोषण बाड़ी बनाने को कहा। वर्मी टांका में कम्पोस्ट खाद बनाने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से जारी रखें। साथ ही उन्होंने गौठान में कार्य कर रहें स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को महिला स्व-सहायता समूह को उनके द्वारा विक्रय किए गए वर्मी कम्पोस्ट खाद का भुगतान समय पर कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, सीएमएचओ डाॅ एन.के. मंडपे, एसडीएम श्री बी.एस. मरकाम, कृषि विभाग के उप संचालक श्री एस.आर. डोंगरे, खनिज अधिकारी श्री एच.डी. भारद्वाज, मत्स्य विभाग के सहायक संचालक श्री मेहरा, तहसीलदार श्री आर.पी. बघेल, जनपद सीईओ श्री सनत महादेवा सहित जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द जिले के 24 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को शुक्रवार 04 जून को कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगायी जाएगी। आज चैथा दिवस 24 स्वास्थ्य केंद्रों पर 45 उम्र से अधिक आयु के लोगों को कोविड की दूसरी डोज लगायी जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने टीकाकरण केन्द्रों के नाम जारी कर दिए है।
टीकाकरण अधिकारी डाॅ अरविन्द गुप्ता ने बताया कि इसी प्रकार 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को महासमुन्द जिला अस्पताल में को-वैक्सीन की द्वितीय डोज लगेगी। शुक्रवार 04 जून कोे भी 45 से अधिक उम्र के हितग्राहियों को कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगायी जाएगी। टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
कोविशिल्ड की दूसरी खुराक 45 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र हितग्राहियों को महामसुन्द में जिला अस्पताल सहित 9 स्वास्थ्य केन्द्रों जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगाॅव, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा, प्राथ.स्वा. केन्द्र बिरकोनी, प्राथ.स्वा. केन्द्र झलप, प्राथ.स्वा. केन्द्र खट्टी, प्राथ.स्वा. केन्द्र पटेवा, सिरपुर और झारा प्राथ.स्वा. केन्द्र में लगायी जाएगी। इसी प्रकार सरायपाली विकासखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथ.स्वा. केन्द्र तोषगांव में टीकाकरण होगा।पिथौरा के 6 स्वास्थ्य केन्द्रों में वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगायी जाएगी। ये केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा, स्वास्थ्य केन्द्र सांकरा, सल्डीह, पिरदा प्राथ.स्वा. केन्द्र बम्हनी और भुरकोनी शामिल है। बागबाहरा ब्लाॅक के 5 स्वास्थ्य केन्द्रों में 45 उम्र से अधिक आयु के पात्र हितग्राहियों को कोविशिल्ड की दूसरी डोज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा, प्राथ.स्वा. केन्द्र कोमाखान, प्राथ.स्वा. केन्द्र खल्लारी और प्राथ.स्वा. केन्द्र खम्हरिया और तेंदूकोंना में लगायी जाएगी। इसी प्रकार बसना ब्लाॅक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथ.स्वा. केन्द्र लम्बर में टीकाकरण होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : सराईपाली के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने बताया कि 04 जुलाई 2020 के अंतर्गत विकासखण्ड बसना में शासकीय उचित मूल्य दुकान के आबंटन के लिए ग्राम पंचायत मोहका, संतपाली, केंवटापाली, बड़े टेमरी, दुधीपाली, सराईपाली, बिरसिंगपाली, छान्दनपुर एवं खोगसा के लिए छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत विकासखंड में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व-सहायता समूहों, ग्राम पंचायतों, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से विधिवत् आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदन पत्रों का जाॅच गठित समिति के माध्यम से किया गया। समिति के द्वारा प्रस्तावित की गई संस्थाओं को शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आबंटन किया जाना है।
इस संबंध में यदि किसी संस्था, समूह को दावा-आपत्ति करना हो तो वे 07 जून 2021 तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सराईपाली में कार्यालयीन अवधि में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा तथा इस चयन को अंतिम माना जाएगा। समिति के द्वारा अनुसंशित, प्रस्तावित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की सूची कार्यालय के सूचना बोर्ड और जनपद पंचायत बसना के सूचना बोर्ड में चस्पा किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिले में कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए हर स्तर पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने बसना तहसील के ग्राम आमाभौना, जीराडबरी एवं बिटांगीपाली को संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जाॅच रिपोर्ट पाॅजिटीव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्षेत्र के नीचे वर्णित चैहद्दी को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं।
ग्राम आमाभौना के उत्तर दिशा में खेत, दक्षिण दिशा में बिहारी पिता चंदन का मकान, पूर्व दिशा में गली एवं पश्चिम दिशा में खेत शामिल है। जीराडबरी के उत्तर दिशा में प्रकाश एवं राजिम का मकान, दक्षिण दिशा में कैलाश का मकान, पूर्व दिशा में सच्चिदानंद का मकान एवं पश्चिम दिशा में खेत तथा ग्राम बिटांगीपाली के उत्तर दिशा में भागवत प्रसाद पाण्डे का मकान, दक्षिण दिशा में कृष्ण कुमार का मकान, पूर्व दिशा में राजकुमार सेन का मकान एवं पश्चिम दिशा राजेश दुबे की बाड़ी व खेत को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
माइक्रो कन्टेन्टमेंट जोन में प्रावधान के अंतर्गत होगी कार्यवाहीकटेंनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र मेें घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जाएगी। इन सभी माइक्रो कन्टेनमेंट जोन में तत्काल कार्रवाई के लिए संबंधित विकासखण्ड के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सैलानियों को जल्द मिलेगी नौकाविहार के लिए बोटिंग की सुविधा :- श्री विनोद चंद्राकर
महासमुंद : जिले में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना भी बनाई गयी है । संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर ने आज कोडार बांध में इको पर्यटन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों, बुद्ध वाटिका शेड निर्माण आदि कार्यों का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया ।वन विभाग द्वारा आज के इस कार्यक्रम में कोविड नियमों का पालन किया गया । कुहरी से सिरपुर तीन बुद्ध उपवन का भी शिलान्यास किया गया ।
मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने का काम कर रही है । ताकि यहाँ की गौरवशाली विरासत,परम्परा, लोक संस्कृति से वाक़िफ़ होंगे । आज कोडार बांध में नौकाविहार के लिए बोटिंग सुविधा, पाथ वे, घाट व टेटिंग सहित अन्य कार्यों का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया गया । किया गया। उन्होंने कहा कि कोडार डेम में पर्यटन को बढ़ावा देने शुरू से पहल की जा रही थी। इस दिशा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यानाकर्षित कराया गया था। जिस पर इसके लिए स्वीकृति मिली है।
अंतराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर सिरपुर अपनी ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्ता के कारण आकर्षण का केंद्र हैं। अब इसके पथ को और खूबसूरत बनाने के लिए कुहरी से सिरपुर तक पांच चयनित जगहों पर सुन्दर बुद्ध वाटिका उपवन बनाए जाएँगे । इन उपवन बनने पर मुसाफिर आराम कर सकेंगे। ज़िला वनमंडला अधिकारी श्री पंकज राजपूत ने प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इको पर्यटन में करीब 38 लाख की लागत से काम कराया जाएगा। तीन-चार महीने में यहां बोटिंग की सुविधा मिल सकेगी। इसी तरह करीब 9-9 लाख की लागत से पांच स्थानों पर उपवन का निर्माण कराया जाना है।आने वाले कुछ समय बाद कोडार बांध में नौकाविहार के लिए बोटिंग की सुविधा सैलानियों को उपलब्ध होगी। वहीं कम दामों पर जंगल में ठहरने के इंतजाम भी किए जाएंगे।
आने वाले दिनों में यहां सैलानियों को नौकाविहार के लिए बोटिंग के सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में भी पर्यटन को बढ़ावा देने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। सिरपुर को किसी जमाने में सबसे बड़ा बौद्ध स्थल माना जाता था। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पुरातत्व विभाग द्वारा की गई खुदाई में सिरपुर इलाके में भगवान बुद्ध की अनेक प्रतिमाएं और बौद्ध स्थल पाए गए। इसकी प्रसिद्धि जब दुनिया भर में फैली तो धर्म गुरु दलाई लामा भी कुछ सालों पहले छत्तीसगढ़ में आए थे।
कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जिपं सदस्य अमर चंद्राकर, जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्षश्री यतेंद्र साहू, उपाध्यक्ष त्रिलोकी श्री राधेश्याम ध्रुव, जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, ढेलु निषाद, राजेन्द्र चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, बसंत सिन्हा, माणिक साहू, राधेश्याम ध्रुव, गजाधर निषाद, केशव चैधरी, दिलीप जैन, गौतम सिन्हा, हर्ष शर्मा, विजय बांधे, सचिन गायकवाड़, गिरधर आवडे, शिव कुमार, परमानंद मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रेंजर सालिक राम डडसेना ने तथा आभार प्रदर्शन एसडीओ श्री नाविक ने किया।