-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार के निर्देशानुसार जिले में शैक्षणिक संस्थानों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सतत निरीक्षण जारी हैं। इसी कड़ी में आज एसडीएम बागबाहरा श्री उमेश साहू द्वारा विभिन्न विद्यालयों एवं छात्रावासों का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति, कक्षाओं की स्थिति, विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के तहत प्राथमिक शाला मेंस सुखरी डबरी एवं माध्यमिक विद्यालय सुखरी डबरी का दौरा किया गया।इस दौरान उन्होंने स्कूल की व्यवस्था, शिक्षकों की उपस्थिति तथा छात्रों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी ली। विद्यार्थियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं को भी समझने का प्रयास किया गया। एसडीएम ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से बातचीत की और उनकी पढ़ाई की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे पढ़ाई के स्तर को सुधारने और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए विशेष प्रयास करें।
एसडीएम श्री साहू ने निरीक्षण के दौरान छात्रावासों की साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था, सुरक्षा एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की भी जांच की। उन्होंने छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को समझा तथा उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत एसडीएम ने शिक्षकों एवं विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए कि वे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने, छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने विशेष ध्यान दें। इसके अलावा, यदि किसी विद्यालय या छात्रावास में कोई कमी पाई गई, तो उसे शीघ्र सुधारने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : समग्र शिक्षा के अंतर्गत समावेशी शिक्षा योजना के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु राज्य स्तरीय क्रीड़ा, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 5 एवं 6 मार्च 2025 को स्व. बी. आर. यादव खेल परिसर, बहतराई, सीपत रोड, बिलासपुर में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में महासमुंद जिले से 18 विशेष आवश्यकता वाले छात्र-छात्राएं भाग लेने के लिए रवाना हुए। जिला कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा श्री विनय कुमार लंगेह ने बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यक्रम में महासमुंद जिले के विभिन्न विकासखंडों से बच्चे भाग ले रहे हैं, जिनमें विकासखंड महासमुंद से 11 छात्र-छात्राएं - शुभम, सौम्या जगत, खुबचंद, आरती, माधुरी, रघुवीर, पायल पटेल, कुश कुमार, मयंक, बादल और द्रोपती शामिल हैं। वहीं, बसना से 03 बच्चे – अंकिता, रौनक और मोनिका तथा सरायपाली से 04 छात्र-छात्राएं – खुशाली पटेल, रायबरी यादव और आकाश बरिहा इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में अस्थिबाधित, दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित एवं बौद्धिक निशक्त बच्चे शामिल हैं।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.आर. सावंत, जिला मिशन समन्वयक श्री रेखराज शर्मा, समग्र शिक्षा के श्री डी.एन. जांगड़े, एपीसी श्रीमती संपा बोस, विकासखंड शिक्षा अधिकारी महासमुंद लीलाधर सिन्हा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बागबाहरा रामता मंन्नाडे, पालकगण एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
तैयारी के संबंध में जिला न्यायाधीश ने अधिकारियों की बैंठकमहासमुंद : माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मंशानुरूप आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत का आयोजन आगामी दिनांक 8 मार्च 2024 दिन शनिवार को जिला एवं समस्त तालुका स्थित न्यायालयों में किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के सचिव श्री दामोदर प्रसाद चन्द्रा ने विज्ञप्ति में बताया कि आगामी आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के तैयारियों के संबंध में माननीय जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के अध्यक्ष श्रीमती अनिता डहरिया के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय के वीडियों कान्फ्रेसिंग कक्ष में न्यायिक अधिकारियों, बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं, पैनल अधिवक्ताओं तथा प्री-लिटिगेशन प्रस्तुत करने वाले विभागों के अधिकारियों की बैंठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आगामी 8 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के संबंध में न्यायालयों द्वारा जो प्रकरण चिन्हांकित किए गए है जैसे एमएसीटी, सिविल प्रकरण, एनआई एक्ट, समरी प्रकरणों के आंकडों का अवलोकन भी किया गया। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण पर चर्चा करते हुए जिले के समस्त न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य सभी प्रकरणों की पक्षकारों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अधिकाधिक प्रकरणों कों निराकृत करते हुए नेशनल लोक अदालत को सफल एवं लोगोंं के लिए सुलभ बनाने पर चर्चा की। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए ताकि आने वाले पक्षकारों तथा अधिकारियों-कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध हो सके। इसी प्रकार श्रम विभाग द्वारा जनमानस को प्रदान किए जाने वाले श्रम विभाग के योजनाओं के बारे में जानकारी तथा श्रम पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने आज सुबह छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अंतर्गत आयोजित कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन किया। उन्होंने सेजेस पटेवा एवं झलप परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्रों की गोपनीयता, बैठक व्यवस्था, ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की जानकारी लेते हुए परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत एवं सहायक संचालक श्री नंद कुमार सिन्हा मौजूद थे।
इस दौरान कलेक्टर ने परीक्षा में नकल रोकने संबंधी निर्देश दिए उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिए कि वे नकल को रोकने के लिए आवश्यक अनुशासनात्मक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने मेहनत और अपने आत्मविश्वास के बल पर लगन और धैर्य के साथ परीक्षा में पूछे गए सवालों का जवाब दें। अनावश्यक दबाव में न आएं। साथ ही, छात्रों के लिए एक शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण सुनिश्चित करने की बात कही। श्री लंगेह ने यह भी निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक संसाधन जैसे कि पानी, बैठने की व्यवस्था, और मेडिकल किट उपलब्ध हो। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए निर्देश दिए।
कलेक्टर ने छात्रों से अपील की कि वे परीक्षा में धैर्य और पूरी तरह से अपनी तैयारी के साथ परीक्षा दें। उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने की प्रेरणा दी और उनकी मेहनत के प्रति सकारात्मकता बनाए रखने को कहा। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि शासन हर संभव प्रयास कर रही है ताकि विद्यार्थी बेहतर वातावरण में परीक्षा दिला सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाएं - कलेक्टर श्री लंगेह
धान उठाव एवं राशन कार्ड ई-केवाईसी की समीक्षा में तेजी लाने के निर्देश
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज सुबह 10 बजे से साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शासकीय एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं कार्यां की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि राज ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे तथा अन्य विकासखण्ड अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे़ थे।
कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि निर्वाचन समाप्ति के पश्चात शासन के सभी कार्य, योजनाओं का क्रियान्वयन लक्ष्य के अनुरूप करना सुनिश्चित करें एवं कार्यालय में आने वाले आम जनता की समस्याओं का निराकरण नियमित और सुचारू रूप से किया जाए। कलेक्टर ने वर्तमान में जारी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध का पालन करने कहा है। साथ ही कहा कि बिना अनुमति के डीजे बजाने पर जप्ती की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने माउन्टेड व्हीकल डीजे पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा पूर्णतः अनुशासित एवं बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुरूप संचालित हो। उन्होंने अधिकारियों को परीक्षा संचालन के दौरान नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री लंगेह ने किसान पंजीयन की जानकारी लेते हुए कहा कि इसमें आवश्यक तेजी लाएं। उन्होंने किसानों का एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्रेशन एप्प/पोर्टल में सीएससी और सहकारी समितियों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि किसान स्वयं भी एग्रीटेक एप्प के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते है। अभी तक 49000 किसानों ने पंजीयन करा लिया है। इसी तरह उन्होंने धान उठाव की प्रगति की समीक्षा की। शेष एक लाख 96 हजार क्विंटल धान का उठाव आगामी 13 मार्च तक उठाव करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में राशन कार्ड के ई केवाईसी के लिए आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य अधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड के ई केवाईसी के लिए 31 मार्च तक का समय सीमा निर्धारित है। उन्होंने वर्तमान में चल रहे बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार के नकल प्रकरण पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में समीक्षा करते हुए लंबित मामलों का समय सीमा पर निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी विवादों, नामांतरण, बंटवारे और सीमांकन जैसे मुद्दों का प्राथमिकता के साथ निपटारा किया जाए जिससे आम जनों को कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा पीएम आवास, पीएम जनमन, जाति, आयुष्मान कार्ड आदि की समीक्षा की गई एवं उसमें तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री लंगेह ने श्रम एवं उद्योग विभाग को औद्योगिक क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा माइनिंग एवं शराब के अवैध परिवहन एवं शिकायतों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने माननीय हाई कोर्ट एवं विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों को गम्भीरता से लेते हुए समय सीमा में जवाब देने के निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त मांग एवं शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए। साथ ही सड़क पर बैठे आवारा मवेशियों को हटाने की कार्रवाई भी निरंतर करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दावा आपत्ति 10 मार्च तक आमंत्रितमहासमुंद : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले में संविदा भर्ती हेतु जारी मेरिट पात्र एवं अपात्र सूची में संशोधन किया गया है। जिला चयन समिति की बैठक दिनांक 07 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें सूची की पुनः जांच कर पाई गई विसंगतियों को सुधार करते हुए संशोधित मेरिट सूची जारी करने का निर्णय लिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया ने बताया कि इसके तहत संशोधित मेरिट पात्र एवं अपात्र सूची अब पुनः जारी की जा रही है। अभ्यर्थी इस सूची को अवलोकन कर सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को सूची में कोई त्रुटि या भिन्नता प्रतीत होती है, तो वे 10 मार्च 2025 तक कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर दावा-आपत्ति आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।दावा-आपत्ति केवल व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकता है। अन्य किसी भी माध्यम (ईमेल, डाक आदि) से दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। संशोधित मेरिट पात्र एवं अपात्र सूची महासमुंद जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.mahasamund.gov.in व (http://www.mahasamund.gov.in) पर उपलब्ध है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नलकूप खनन हेतु प्राधिकृत अधिकारी करेंगे अनुमति प्रदानमहासमुंद : महासमुन्द जिले में आगामी ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा छत्तीसगढ़ पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 (कमांक-3) 1987 की धारा 03 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों के तहत जिले को आगामी आदेश तक जलाभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।उक्त अधिनियम की धारा 06 के अंतर्गत महासमुन्द जिले में आगामी आदेश तक सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना कोई नया नलकूप पेयजल व्यवस्था, पेयजल के अलावा किसी अन्य प्रयोजन के लिए खनन नहीं किया जा सकेगा, लेकिन शासकीय/अर्द्धशासकीय / नगरीय निकायों को पेयजल हेतु अपने क्षेत्राधिकारी सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में नलकूप खनन हेतु अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। परन्तु निर्धारित नियमों का पालन वे सुनिश्चित करेगें।
जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त अधिनियम की धारा 06 के अंतर्गत नलकूप खनन हेतु अनुमति प्रदान करने के लिए अधिकारियों को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे संबंधित क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी/नगरीय निकाय/तहसील से रिपोर्ट प्राप्त कर नियमानुसार अनुमति प्रदान करेगें। जिसमें महासमुंद शहर (नगर पालिका क्षेत्र) के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, महासमुंद, अनुविभाग महासमुंद के लिए (महासमुंद शहर को छोड़कर) अनुविभागीय अधिकारी, (रा.) महासमुंद प्राधिकृत अधिकारी होंगे।इसी तरह अनुविभाग बागबाहरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी, (रा.) बागबाहरा, अनुविभाग पिथौरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी, (रा.) पिथौरा, अनुविभाग बसना के लिए अनुविभागीय अधिकारी, (रा.) बसना एवं अनुविभाग सरायपाली के लिए अनुविभागीय अधिकारी, (रा.) सरायपाली को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है।उक्त प्राधिकृत अधिकारी, अपने-अपने क्षेत्र के छत्तीसगढ़ पेयजल परिरक्षण अधिनियमों का उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार नलकूप खनन की आवश्यकता होने पर अनुमति प्रदान करने की कार्यवाही करेगें। बोरवेल खनन अथवा बोर वेल मरम्मत का कार्य पंजीकृत बोरवेल एजेंसी द्वारा ही की जाएगी। कोई भी व्यक्ति या एजेंसी द्वारा उक्त अधिनियम के उल्लंघन में नलकूप खनन करना पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा विकसित टेलीमानस ऐप को महासमुंद जिले में सफलतापूर्वक लांच कर दिया गया है। टेली मानस ऐप एक व्यापक मोबाइल प्लेटफार्म है जो आम जनता के लिए विकसित किया गया है जिसे प्रशिक्षित मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है। उक्त टेलीमानस ऐप में मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्या का निदान एवं सुझाव के व्यापक प्रचार - प्रसार हेतु समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं, स्कूल, कॉलेज, छात्रावास, प्रमुख शासकीय कार्यालय, जेल, आश्रम, अनाथालय आदि स्थानो पर पोस्टर,इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले के माध्यम से तथा सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर एवं व्हाट्सएप) आदि के माध्यम से जिला एवं ब्लॉक स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य एवं व्यापक जन जागरूकता सुनिश्चित करने के लिए टेलीमानस ऐप क्यूआर कोड तथा हेल्पलाइन नम्बर 14416 का प्रचार-प्रसार किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया द्वारा उक्त ऐप को डाउनलोड कर अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : आम नागरिकों की समस्या, मांग और शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर जन चौपाल मंगलवार 4 मार्च से प्रारम्भ होगा। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सम्पन्न होने के उपरांत पुनः कलेक्टर जनचौपाल अब प्रत्येक मंगलवार को अपने निर्धारित समय दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा। कलेक्टर जन चौपाल में आवेदन प्रस्तुत करने के लिए टोकन का वितरण हमर गोहार कक्ष में दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 05 मार्च 2025 को मचेवा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रोजगार कार्यालय परिसर, महासमुन्द में प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप में NIIT लिमिटेड द्वारा निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित बैंकों में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें आईसीआईसीआई बैंक एवं एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के क्रमशः 20 एवं 10 पदों के लिए तथा एचडीएफसी बैंक में वर्चुअल रिलेशनशिपमैनेजर के 10 पदों के लिए 10वीं, 12वीं एवं स्नातक में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले आवेदक पात्र होंगे। चयनित उम्मीदवारों को 22,000 रुपए से 36,000 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। उक्त पद हेतु आईसीआईसीआई बैंक के लिए 18-25 वर्ष, एचडीएफसी बैंक के लिए 18-28 वर्ष एवं एक्सिस बैंक के लिए 18-30 वर्ष होना आवश्यक है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाएंइस वर्ष सड़क दुर्घटना में 17 प्रतिशत की कमी एवंदुर्घटना में मृतकों की संख्या में 29 प्रतिशत की कमी आईमहासमुंद : प्रभारी कलेक्टर श्री एस. आलोक ने आज सड़क सुरक्षा संबंधित बैठक में कहा कि शाला खोलने और बंद करने के दौरान भारी वाहन के आवागमन और परिवहन पर विशेष सतर्कता बरती जाएं। इस दौरान भारी वाहनों के गुजरने पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने परिवहन अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारियों को इस बाबत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि स्कूल परिसर और मुख्य दरवाजे के सामने भारी वाहनों के पार्किंग पर भी कार्रवाई करें तथा वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू मौजूद थे। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर स्कूली बच्चों के आने-जाने के समय इस बात का ख्याल रखा जाए। बच्चों के स्कूली वाहन में सुरक्षा के सभी मापदण्ड पूरे हो। स्कूल प्रबंधन की यह जवाबदारी है कि स्कूल वाहनों में बच्चों की संख्या ओवर लोडेड न हो।
साथ ही सुरक्षा संबंधी सभी उपायों का पालन करें। उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारी-कर्मचारी भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। कार्यालय आने-जाने के दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट लगाए। तेज गति से वाहन चलाते पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई भी सुनिश्चित किया जाए। जिला परिवहन अधिकारी श्री आर.के. ध्रुव ने बताया कि नियमित तौर पर स्कूल बसों का जांच किया जा रहा है। गत 19 जनवरी को पिथौरा, बसना और सरायपाली में 54 स्कूल बसों का जांच किया गया तथा 6 स्कूल बसों से 20 हजार 400 रुपए का समझौता शुल्क जमा किया गया है। इसी तरह जिले में क्षमता से अधिक फर्सी व खनिज परिवहन मालवाहकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि इस वर्ष पुलिस की सतर्कता एवं नियमित जांच और यातायात जागरूकता से सड़क दुर्घटना में गत वर्ष की तुलना में 17 प्रतिशत की कमी आई है। साथ ही दुर्घटना से हुए मृतकों की संख्या में 29 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में 482 दुर्घटना के प्रकरण और विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में 301 व्यक्ति मृत हुए थे। जबकि वर्ष 2024 में दुर्घटना के 472 एवं मृत व्यक्ति के 283 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। बैठक में शिक्षा विभाग, खनिज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आबकारी, लोक निर्माण विभाग और परिवहन विभाग के प्रतिनिधि मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के नियम 6 के तहत महासमुंद जिले की जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। प्रभारी कलेक्टर सच्चिदानंद आलोक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिले की सभी जनपद पंचायतों में नामित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। निर्वाचन 4 मार्च 2025 को प्रातः 11ः00 बजे से संबंधित जनपद पंचायतों के सभाकक्ष में आयोजित होगा। नियुक्त अधिकारियों की सूची निम्नानुसार है जिसमें जनपद पंचायत महासमुंद में पीठासीन अधिकारी श्री हरिशंकर पैकरा (अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व), सहायक पीठासीन अधिकारी श्री कृष्ण कुमार साहू (तहसीलदार), जनपद पंचायत बागबाहरा में पीठासीन अधिकारी श्री उमेश कुमार साहू (अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व)एवं सहायक पीठासीन अधिकारी श्री जुगल किशोर पटेल (तहसीलदार), जनपद पंचायत पिथौरा में पीठासीन अधिकारी श्री ओंकारेश्वर सिंह (अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व) एवं सहायक पीठासीन अधिकारी श्री नितिन ठाकुर (तहसीलदार), जनपद पंचायत बसना में पीठासीन अधिकारी श्री मनोज कुमार खाण्डे (अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व) एवं सहायक पीठासीन अधिकारी सुश्री ममता ठाकुर (तहसीलदार) और जनपद पंचायत सरायपाली में पीठासीन अधिकारी सुश्री नम्रता चौबे (अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व) एवं सहायक पीठासीन अधिकारी श्री श्रीधर पण्डा (तहसीलदार) शामिल है। यह निर्वाचन प्रक्रिया पंचायत प्रणाली में नेतृत्व चयन के लिए महत्वपूर्ण है। निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और संबंधित अधिकारियों को अपने दायित्वों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बागबाहरा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री उमेश कुमार साहू ने 25 फरवरी को पटवारी, राजस्व निरीक्षक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, समिति प्रबंधक और सीएससी संचालकों की बैठक आयोजित की। इस बैठक में कृषक पंजीयन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई और प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान एसडीएम श्री साहू ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की पंजीकरण प्रक्रिया को तेज किया जाए, ताकि सभी पात्र किसान इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लंबित किसान पंजीकरण की स्थिति की नियमित निगरानी करें और शीघ्र पूरा करें।साथ ही ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों और समिति प्रबंधकों को भी निर्देश दिए गए कि वे किसानों को जागरूक करें और उन्हें पंजीकरण प्रक्रिया में आवश्यक सहायता प्रदान करें। वहीं, सीएससी संचालकों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि ऑनलाइन फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या न हो, जिससे किसानों को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े। एसडीएम श्री साहू ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फॉर्मर रजिस्ट्री से जुड़ी कोई भी लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले दिनों में अधिकारियों द्वारा फील्ड विजिट की जाएगी, ताकि किसानों की समस्याओं को समझकर उनका समाधान किया जा सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सिरपुर की कमार जनजातीय महिलाओं के लिए वरदान बनी योजनाआर्थिक तंगी से आत्मनिर्भरता तक का सफरमहासमुंद : सुशासन का मूल उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचाना होता है। जब कोई नीति या योजना समाज के वंचित वर्गों तक प्रभावी ढंग से पहुँचती है, तो उसका असर न केवल एक व्यक्ति बल्कि पूरे समुदाय पर पड़ता है। ऐसी ही एक पहल “महतारी वंदन योजना“ ने महासमुंद जिले के सिरपुर क्षेत्र की कमार जनजातीय महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता और सशक्तिकरण की नई राह दिखाई है। सिरपुर की रहने वाली श्रीमती केंवरा कमार पहले परंपरागत बांस शिल्प कारीगरी पर निर्भर थीं।यह उनकी आजीविका का मुख्य साधन था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उनका व्यवसाय ठप पड़ गया था। सीमित संसाधनों और बाजार में प्रतिस्पर्धा के कारण उनके लिए गुजारा करना मुश्किल हो रहा था। मगर महिला एवं बाल विकास विभाग से 1000 रुपये प्रतिमाह की सहायता राशि मिलने के बाद उनकी जिंदगी ने एक नया मोड़ लिया। इस आर्थिक सहयोग से उन्होंने बांस, रस्सी और अन्य आवश्यक सामग्री खरीदनी शुरू की, इससे उनका व्यवसाय फिर से अच्छा चल रहा है, और अब वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में सक्षम हो रही हैं।
इसी तरह सिरपुर की ही रहने वाली भामिनी गोस्वामी इस योजना का लाभ उठाकर अपनी बेटी टांसी गोस्वामी के भविष्य को संवार रही हैं। हर माह मिलने वाली 1000 रुपये की सहायता राशि को वे सुकन्या समृद्धि योजना में जमा कर रही हैं। यह छोटी-सी बचत उनकी बेटी के लिए एक मजबूत आर्थिक संबल बन रही है, जो आगे चलकर उसकी उच्च शिक्षा और विवाह में सहायक सिद्ध होगी।भामिनी कहती हैं, “पहले हमारे पास इतनी बचत नहीं होती थी कि हम अपनी बेटी के भविष्य के बारे में सोच सकें, लेकिन महतारी वंदन योजना ने हमें यह अवसर दिया है कि हम अपने बच्चों को एक सुरक्षित और उज्जवल भविष्य दे सकें।“ महतारी वंदन योजना केवल एक आर्थिक सहायता योजना भर नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के सशक्तिकरण का आधार भी बन रही है। खासकर दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्रों की महिलाओं के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुन्द जिले के फॉर्च्यून नेत्रहीन हायर सेकेंडरी स्कूल करमापटपर बागबाहरा खुर्द के तीन खिलाड़ियों ने दुबई में 6 से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित पैरा एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप ग्रांट फिक्स 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सुखदेव केंवट ने 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया। वहीं, 23वें नेशनल पैरा एथलेटिक्स 2025, चेन्नई (17-20 फरवरी) में उन्होंने 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल और 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया।
निखिल यादव ने 1500 मीटर दौड़ में 7वाँ स्थान और 500 मीटर दौड़ में 6वाँ स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, लक्की यादव (टी-11 कैटेगरी, बालक वर्ग) ने 1500 मीटर दौड़ में 8वाँ स्थान और 400 मीटर दौड़ में 6वाँ स्थान प्राप्त किया। इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंहगें, जिला सीईओ श्री एस. आलोक, और उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्री निरंजन साहू, प्राचार्य रश्मि साहू एवं वार्डन लक्ष्मीप्रिया साहू उपस्थित रहे।महासमुन्द के इन होनहार खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से राज्य और जिले का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री एस. आलोक ने 24 फरवरी को जिला पंचायत सभाकक्ष में बागबाहरा और पिथौरा जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को विधिवत प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने सभी विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दीं। बागबाहरा और पिथौरा जनपद पंचायत में 20 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ था, जिसके बाद मतगणना की प्रक्रिया पूरी की गई। 23 फरवरी को सारणीकरण कर विजयी प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा की गई।इस प्रक्रिया के अंतर्गत निम्नलिखित निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए जिसमें क्षेत्र क्रमांक 05 से रवि साहू फरोदिया, क्षेत्र क्रमांक 06 से भिखम सिंह ठाकुर, क्षेत्र क्रमांक 07 से करण सिंह दीवान, क्षेत्र क्रमांक 08 से रामदुलारी सीताराम सिन्हा, क्षेत्र क्रमांक 09 से श्रीमती जगमोती दिनदयाल भोई और क्षेत्र क्रमांक 10 से श्रीमती सीमा लोकेश नायक शामिल है।इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री आशीष कर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी, विजयी अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ता उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि महासमुंद जनपद पंचायत के जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1, 2, 3 और 4 के लिए 23 फरवरी 2025 को मतदान संपन्न हुआ था। इन क्षेत्रों का सारणीकरण 25 फरवरी 2025 को किया जाएगा। परिणाम की घोषणा के दौरान संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थी व निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रहेंगे। महासमुंद जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र के परिणाम 25 फरवरी को घोषित होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला प्रशासन ने आगामी परीक्षाओं को देखते हुए जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय छात्रों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की बाधा को रोकने और परीक्षाओं के सुचारू संचालन के उद्देश्य से लिया गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा 1 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। साथ ही, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 1 मार्च 2025 से 26 अप्रैल 2025 तक चलेगी। इन परीक्षाओं के मद्देनजर जिला प्रशासन ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।
जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, 1985 की धारा 18 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया है, जिसके तहत 24 फरवरी 2025 से अगले आदेश तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।हालांकि, विशेष परिस्थितियों में या शासकीय कार्यों के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग की अनुमति संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा दी जा सकती है। यह अनुमति माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों एवं अधिनियम में उल्लेखित शर्तों के अधीन होगी।यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सभी अधिकारी-कर्मचारी नियत समय पर कार्यालय पहुंचना सुनिश्चित करेंबिना अनुमति बजने वाले डीजे को जप्त करने के निर्देशराजस्व प्रकरणों का निराकरण नियमित तौर पर करते रहेंमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने निर्वाचन समाप्ति के पश्चात आज सुबह 10 बजे समय सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन का सफलतापूर्वक संपन्न होने पर बधाई दी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे तथा अन्य विकासखण्ड अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे़ थे। कलेक्टर श्री लंगेह ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि निर्वाचन समाप्ति के पश्चात शासन के सभी कार्य एवं आम जनता की समस्याओं का निराकरण नियमित और सुचारू रूप से किया जाए। शासन की मंशानुरूप सभी जिला स्तरीय अधिकारी सहित अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी एवं मैदानी अमले भी निर्धारित समय सुबह 10 बजे कार्यालय पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को समय समय पर कार्यालयों के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने वर्तमान में जारी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध का पालन करने कहा है। साथ ही कहा कि बिना अनुमति के डीजे बजाने पर जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर श्री लंगेह ने किसान पंजीयन की जानकारी लेते हुए कहा कि इसमें आवश्यक तेजी लाएं। उन्होंने किसानों का एग्रीस्टेक परियोजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री एप्प/पोर्टल में सीएससी और सहकारी समितियों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि किसान स्वयं भी एग्रीटेक एप्प के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते है। अभी तक 18437 किसानों ने पंजीयन करा लिया है। इसी तरह उन्होंने धान उठाव की प्रगति की समीक्षा की। अभी तक 8 लाख 42 हजार क्विंटल धान का उठाव कर लिया गया है। शेष 2 लाख 60 हजार क्विंटल धान का उठाव आगामी 10 दिनों के भीतर करने के निर्देश दिए हैं।
राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों का समय सीमा पर निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी विवादों, नामांतरण, बंटवारे और सीमांकन जैसे मुद्दों का प्राथमिकता के साथ निपटारा किया जाए जिससे आम जनों को कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा पीएम आवास, पीएम जनमन, जाति, आयुष्मान कार्ड आदि की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री लंगेह ने श्रम एवं उद्योग विभाग को औद्योगिक क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों का समय सीमा में जवाब देने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त मांग एवं शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए गए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनपद पंचायत का प्रथम सम्मिलन 7 मार्च एवं जिला पंचायत का प्रथम सम्मिलन 10 मार्च कोमहासमुंद : जनपद व जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन सम्पन्न होने के उपरांत छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 25 के अंतर्गत जनपद पंचायत एवं धारा 32 के तहत जिला पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया कराया जाएगा। जिसके निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन तथा प्रथम सम्मिलन आयोजित करने समय सारणी जारी किया गया है।जिसके अनुसार जनपद पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की प्रकाशन की अधिसूचना 27 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी, इसी तिथि को ही जनपद पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु निर्वाचित सदस्यों को सूचना जारी की जाएगी। जनपद पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन की तिथि एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन के प्रकाशन की अधिसूचना जारी करने की तिथि तथा जनपद पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्यों को जनपद पंचायत के प्रथम सम्मिलन की सूचना जारी करने की तिथि 04 मार्च 2025 निर्धारित किया गया है। जनपद पंचायत के प्रथम सम्मिलन (विशेष) के आयोजन की तिथि 07 मार्च 2025 को निर्धारित है।
इसी तरह जारी समय सारणी में जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की प्रकाशन की अधिसूचना 27 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी, इसी तिथि में जिला पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु निर्वाचित सदस्यों को सूचना जारी की जाएगी। जिला पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन की तिथि एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन के प्रकाशन की अधिसूचना जारी करने की तिथि तथा जिला पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्यों को जिला पंचायत के प्रथम सम्मिलन की सूचना जारी करने की तिथि 05 मार्च 2025 निर्धारित किया गया है। जिला पंचायत के प्रथम सम्मिलन (विशेष) के आयोजन की तिथि 10 मार्च 2025 को निर्धारित है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उपसरपंच के निर्वाचन हेतु सम्मिलन 8 मार्च कोमहासमुंद : ग्राम पंचायतों के सामान्य निर्वाचन पूर्ण होने उपरांत छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 19 के अंतर्गत निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन विहित अधिकारी द्वारा किया जाएगा तथा अधिनियम की धारा 20 अंतर्गत ग्राम पंचायतों के प्रथम सम्मिलन आयोजित करने समय सारणी जारी किया गया है। जिसके अनुसार ग्राम पंचायत के निर्वाचित सरपंच/पंचों के निर्वाचन की अधिसूचना प्रकाशित करने की अंतिम तिथि (अधिनियम की धारा 19 के अनुसार) एवं पंचायत के समस्त पंचों /सरपंच को पंचायत के प्रथम सम्मिलन (विशेष) के लिये सूचना जारी करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2025 निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायत का प्रथम सम्मिलन (विशेष) आयोजित किये जाने की नियत तिथि एवं ग्राम पंचायत के उपसरपंच के निर्वाचन हेतु पंचों को सूचना जारी करने की अंतिम तिथि 03 मार्च 2025 है। ग्राम पंचायत के उपसरपंच के निर्वाचन हेतु सम्मिलन की नियत तिथि एवं ग्राम पंचायत के उपसरपंच के निर्वाचन को अधिसूचित करने की अंतिम तिथि 08 मार्च 2025 निर्धारित है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पिथौरा एवं बागबाहरा में कुल 80.74 प्रतिशत मतदानमहासमुंद : त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले के पिथौरा एवं बागबाहरा विकासखण्ड में आज द्वितीय चरण का मतदान बिना किसी अवरोध के कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। पिथौरा एवं बागबाहरा में औसत 80.74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 81.52 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 79.99 प्रतिशत महिला मतदाता व 25 प्रतिशत अन्य मतदाता शामिल है।जनपद पंचायत पिथौरा अंतर्गत 126 ग्राम पंचायतों में 278 मतदान केन्द्रों के माध्यम से 3 बजे तक एक लाख 75 हजार 611 मतदाता में से कुल एक लाख 42 हजार 954 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें पुरुष मतदाता 69 हजार 999, महिला मतदाता 72 हजार 954 व अन्य एक शामिल है। इसी तरह बागबाहरा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत 111 ग्राम पंचायतों में 228 मतदान केन्द्रों के माध्यम से एक लाख 53 हजार 281 मतदाता में से कुल एक लाख 22 हजार 585 मतदाताओं ने भागीदारी निभाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें पुरुष मतदाता 61 हजार 276 व महिला मतदाता 61309 शामिल है।
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत पिथौरा में जिला पंचायत सदस्य की संख्या 04, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 126 एवं पंचों की संख्या 1599 है। जिसमें से 1149 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 08 पद एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में जिला पंचायत सदस्य के 04 सीटों के लिए 14 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के 24 सीटों के लिए 106 प्रत्याशी, सरपंच के 117 सीटों के लिए 433 प्रत्याशी और पंच के 445 सीटों के लिए 996 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में थे।इसी तरह जनपद पंचायत बागबाहरा अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य की संख्या 03, जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 111 एवं पंचों की संख्या 1436 है। जिसमें से 801 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 06 पद, एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन प्रक्रिया के लिए जिला पंचायत सदस्य के 03 सीटों के लिए 19 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के 24 सीटों के लिए 117 प्रत्याशी, सरपंच के 105 सीटों के लिए 405 प्रत्याशी और पंच के 629 सीटों के लिए 1481 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री एस. आलोक ने 20 फरवरी को जिला पंचायत सभाकक्ष में बसना एवं सरायपाली विकासखण्डों के 05 जिला पंचायत क्षेत्रों के विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं भी दीं। गौरतलब है कि बसना एवं सरायपाली विकासखण्डों में 17 फरवरी को मतदान और मतगणना प्रक्रिया पूरी की गई थी। इसके उपरांत 20 फरवरी को सारणीकरण कर विधिवत विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गई।रिटर्निंग अधिकारी श्री आलोक ने जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से देवकी पुरूषोतम दीवान छत्तीसगढ़िया, क्षेत्र क्रमांक 12 से मोक्ष कुमार प्रधान, क्षेत्र क्रमांक 13 से लोकनाथ बारी, क्षेत्र क्रमांक 14 से कुमारी भास्कर और क्षेत्र क्रमांक 15 से मोगरा किशनलाल पटेल को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री आशीष कर्मा, उप संचालक सुश्री दीप्ति साहू, संबंधित अधिकारी, अभ्यर्थी एवं अभिकर्ता उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने दिए आवश्यक दिशा निर्देशमहासमुंद : जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत द्वितीय चरण में आज पिथौरा एवं बागबाहरा जनपद पंचायत के 506 मतदान केन्द्रों में मतदान शांतिपूर्वक जारी हैं। मतदाता उत्साह पूर्वक अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर कतारबद्ध होकर अपने कर्तव्य एवं अधिकारों का पालन करते हुए मतदान कर रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने बागबाहरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत दारगांव, सिर्री, सुखरीडबरी, बिंद्रावन एवं नर्रा के मतदान केंद्रों में पहुंचकर चल रहे मतदान प्रक्रियाओं का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री लंगेह ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों पर मौजूद मतदान अधिकारियों से मतदान प्रक्रिया की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
इसके साथ ही, उन्होंने मतदाताओं से चर्चा कर फीडबैक लिया। कलेक्टर श्री लंगेह ने चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि वे मतदान प्रक्रिया के दौरान पूरी सतर्कता और ईमानदारी से काम करें ताकि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न हो। इस दौरान, कलेक्टर ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बागबाहरा श्री उमेश कुमार साहू, एसडीओ श्री पी. मिलिंद पाण्डे मौजूद थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दो रिटर्निंग अधिकारियों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को विजय प्रमाण पत्र सौंपेमहासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जनपद पंचायत सरायपाली के जनपद सदस्य एवं बसना के जनपद सदस्य के लिए हुए मतदान की मतगणना का परिणाम सरायपाली के रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) श्री श्रीधर पंडा एवं बसना की रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) सुश्री ममता ठाकुर द्वारा जारी कर दिया गया है। जिसमें सरायपाली निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से मीना बसंत, क्षेत्र क्रमांक 02 से कुन्तीबाई लीलाम्बर, क्षेत्र क्रमांक 03 से उषातेजराम पटेल, क्षेत्र क्रमांक 04 से आरती डोलचंद, क्षेत्र क्रमांक 05 से गौरी बाई पटेल, क्षेत्र क्रमांक 07 से लक्ष्मी हरिश्चन्द्र पटेल, क्षेत्र क्रमांक 08 से दमयंती सुनील साहू, क्षेत्र क्रमांक 09 से रतिराम चौहान, क्षेत्र क्रमांक 10 से यशोदा वेदप्रकाश नायक विजयी रहे।इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 11 से रूश्बो बरिहा, क्षेत्र क्रमांक 12 से पूजा निलेश तिवारी, क्षेत्र क्रमांक 13 से जानकी बरिहा, क्षेत्र क्रमांक 14 से दीनता कुम्हार, क्षेत्र क्रमांक 15 से शिवानी सिदार, क्षेत्र क्रमांक 16 से पद्मिनी प्रदीप कुमार भोई, क्षेत्र क्रमांक 17 से धर्मेन्द्र (मुकेश) चौधरी, क्षेत्र क्रमांक 18 से सुमित्रा भोई, क्षेत्र क्रमांक 19 से बालमोती रेशमलाल पटेल, क्षेत्र क्रमांक 20 से गिरजा शंकर (राजेश) मेहेर, क्षेत्र क्रमांक 21 से उद्धव नंद, क्षेत्र क्रमांक 22 से कुमुदिनी प्रबोध भोई, क्षेत्र क्रमांक 23 से उद्धव भोई, क्षेत्र क्रमांक 24 से राधिका रूपलाल नन्द एवं क्षेत्र क्रमांक 25 से अनिता पटेल विजयी रहे।
इसी प्रकार बसना जनपद पंचायत अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 01 से प्रेमबाई (डोलचन्द नायक), क्षेत्र क्रमांक 02 से गीता रतन बंजारे, क्षेत्र क्रमांक 03 से मीरा ऋषिकेश पटेल, क्षेत्र क्रमांक 04 से घसिया सिदार, क्षेत्र क्रमांक 05 से महेश्वरी प्रितम सिंह सिदार उर्फ रिंकु, क्षेत्र क्रमांक 06 से भुवनेश्वरी संजय जगत, क्षेत्र क्रमांक 07 से संतोषी लालचन्द्र अग्रवाल (मुन्ना), क्षेत्र क्रमांक 08 से मीना सत्यानंद बरिहा, क्षेत्र क्रमांक 09 से दुखनी भूमेश चौहान, क्षेत्र क्रमांक 10 से कृष्णकुमार पटेल, क्षेत्र क्रमांक 11 से मधु प्रेमलाल खुटें, क्षेत्र क्रमांक 12 से मीराबाई कश्यप/बरतराम कश्यप, क्षेत्रक्रमांक 13 से चन्द्रमती नेताम, क्षेत्र क्रमांक 14 से बिलासिनी प्रधान, क्षेत्र क्रमांक 15 से दिव्याभारती भूपेन्द्र साहू, क्षेत्र क्रमांक 16 से मोहित कुमार पटेल, क्षेत्र क्रमांक 17 से नरेश कुमार पटेल, क्षेत्र क्रमांक 18 से दीपा अरूण साहू, क्षेत्र क्रमांक 19 से जन्मजय साव, क्षेत्र क्रमांक 20 से डिलेश्वरी निराला, क्षेत्र क्रमांक 21 से प्रकाश सिन्हा, क्षेत्र क्रमांक 22 से सुशीला मलिक वकील मलिक, क्षेत्र क्रमांक 23 से राजेश गड़तिया, क्षेत्र क्रमांक 24 से प्रेमबाई नरेशकुमार साव विजयी रहे। सरायपाली एवं बसना के रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) ने निर्वाचित जनपद सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
द्वितीय चरण का मतदान 20 फरवरी कोप्रातः 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा मतदानपंच, सरपंच सहित अन्य पदों के लिये मतदान कराने मतदान दल हुए रवानामहासमुंद : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण के तहत जिले के बागबाहरा और पिथौरा जनपद पंचायत में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान कल 20 फरवरी को होगा। मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में बागबाहरा एवं पिथौरा जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी 237 पंचायतों के 506 मतदान केंद्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।इन सभी मतदान केंद्रों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए बागबाहरा के एसडीएम श्री उमेश कुमार साहू एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री जुगल किशोर पटेल ने जनपद पंचायत कार्यालय, बागबाहरा से तथा पिथौरा के एसडीएम श्री ओंकारेश्वर सिंह एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री नितिन ठाकुर ने चन्द्रपाल डड़सेना शासकीय महाविद्यालय से मतदान दलों को निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया। मतदान दलों को मतपेटी सहित मतदान संबंधी अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की गई।संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों ने सभी मतदान दलों को सकुशल और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। बागबाहरा एवं पिथौरा जनपद क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए पर्याप्त संख्या में वाहनों की व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई है।
गौरतलब है कि बागबाहरा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कुल 111 ग्राम पंचायत हैं एवं मतदान केन्द्र 228 हैं। जिसमें एक लाख 53 हजार 281 मतदाता है, इनमें पुरुष मतदाता 75 हजार 217 व महिला मतदाता 78 हजार 62 एवं 02 तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जनपद पंचायत बागबाहरा अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 111 एवं पंचों की संख्या 1436 है। जिसमें से 801 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 06 पद, एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन प्रक्रिया के लिए जिला पंचायत सदस्य के 03 सीटों के लिए 19 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के 24 सीटों के लिए 117 प्रत्याशी, सरपंच के 105 सीटों के लिए 405 प्रत्याशी और पंच के 629 सीटों के लिए 1481 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में है।इसी प्रकार जनपद पंचायत पिथौरा अंतर्गत 126 ग्राम पंचायत है एवं मतदान केन्द्र 278 बनाए गए हैं। जिसमें एक लाख 75 हजार 611 मतदाता है, इनमें 85 हजार 819 पुरुष मतदाता व 89 हजार 790 महिला मतदाता एवं तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 02 है। जनपद पंचायत पिथौरा में जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या 25, सरपंचों की संख्या 126 एवं पंचों की संख्या 1599 है। जिसमें से 1149 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वहीं सरपंच के 08 पद एवं जनपद सदस्य एक निर्विरोध निर्वाचित हुए है।निर्वाचन प्रक्रिया के लिए जिला पंचायत सदस्य के 04 सीटों के लिए 14 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के 24 सीटों के लिए 106 प्रत्याशी, सरपंच के 117 सीटों के लिए 433 प्रत्याशी और पंच के 445 सीटों के लिए 996 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में है। 20 फरवरी को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाता पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्रों का उपयोग करेंगे।पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद सदस्य के लिए पीला, और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्र निर्धारित किए गए हैं। मतदान के बाद पंच, सरपंच और जनपद सदस्य के लिए मतगणना उसी दिन होगी, लेकिन अधिकृत रूप से 22 फरवरी को सारणीकरण किया जाएगा। वहीं, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 23 फरवरी को सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जाएगी।