-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्य भर में आयोजित होंगे विशेष कार्यक्रम
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर राज्य के सभी जिलों, जनपदों एवं ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी कलेक्टरों एवं जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी कर 14 अप्रैल को कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कार्यक्रम के दौरान संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पंचायत राज दिवस (24 अप्रैल) में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की जानकारी दी जाएगी। हर विकासखण्ड से चयनित 10 ग्राम पंचायतों के सरपंचों और सीएससी-वीएलई सेवा प्रदाताओं के मध्य एमओयू (सहमति पत्र) की प्रक्रिया भी पूर्ण की जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पंचायत एंबेसडर की भूमिका को और प्रभावी बनाने हेतु कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जहाँ एंबेसडर नियुक्त नहीं हैं, वहाँ उपयुक्त प्रतिनिधि का चयन कर उन्हें नियुक्त किया जाएगा। मोर दुआर साय सरकार विशेष पखवाड़ा (15 से 30 अप्रैल) के अंतर्गत चल रहे सर्वेक्षण कार्य की जानकारी लाभार्थियों तक पहुँचाने और योजना की पात्रता संबंधी जानकारी देने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। भूजल संरक्षण हेतु जनजागरूकता बढ़ाने और जल संरक्षण का संकल्प भी दिलाया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : पंचायत संचालनालय के अंतर्गत रिवाम्पेड राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 एवं संबंधित मार्गदर्शिकाओं के अनुसार संविदा आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें जिला समन्वयक, संकाय सदस्य एवं लेखापाल के एक- एक पद शामिल है।
योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 23 अप्रैल 2025 सायं 5:00 बजे तक केवल पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत महासमुंद (छ.ग.) के नाम पर भेज सकते हैं। आवेदन व्यक्तिगत रूप से, ई-मेल या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से स्वीकार नहीं किए जाएंगे। साथ ही, अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। रिक्त पदों, निर्धारित योग्यता, सेवा शर्तों एवं आवेदन पत्र के प्रारूप की विस्तृत जानकारी जिला महासमुंद की आधिकारिक वेबसाइट www.mahasamund.gov.in एवं कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
श्री राम-जानकी मंदिर में की पूजा, प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज महासमुंद ज़िले के ग्राम खल्लारी में आयोजित आदिवासी कंवर पैंकरा समाज की महासभा में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान समाज के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री का पारंपरिक रीति-रिवाजों से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में सम्मिलित होने से पूर्व मुख्यमंत्री श्री साय ने ग्राम खल्लारी स्थित राम जानकी मंदिर पहुंचकर श्रीराम और माता जानकी की विधिवत पूजा अर्चना की। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और विकास के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज महासमुंद जिले की ग्राम खल्लारी में आयोजित आदिवासी कंवर, पैंकरा समाज महासभा में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान खल्लारी स्थित हेलीपैड में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के आगमन पर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, महासमुन्द विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व सांसद श्री चुन्नी लाल साहू, छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर, श्री येतराम साहू, अध्यक्ष कंवर पैंकरा समाज श्री हरिवंश मिरी, अध्यक्ष कंवर पैंकरा खल्लारी महासभा श्री मान सिंग दीवान एवं कंवर, पैंकरा समाज के प्रतिनिधि व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आत्मीयता से स्वागत किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह ने भी पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खल्लारी में आदिवासी कंवर पैकरा समाज के महासभा में शामिल होंगे
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 10 अप्रैल, गुरुवार को महासमुंद के दौरे पर रहेंगे। प्रोटोकॉल से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय मधुबन धाम जिला धमतरी से दोपहर 03.05 बजे महासमुंद के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे तथा 3.45 बजे महासमुंद के खल्लारी पहुंचेंगे। जहां वे आदिवासी कंवर पैकरा समाज के महासभा में शामिल होंगे। कार्यक्रम समाप्ति पश्चात वे शाम 4ः50 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर दो मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए कुल 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम खैरझिटी के मृतक श्री भूपेन्द्र ध्रुव एवं पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत गाम खुर्शीपहार के मृतक श्री केशव लाल निषाद के वारिसानों के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
श्री राजेश कुमार प्रधान को नोटिस जारी
महासमुंद : सुशासन तिहार-2025 में सौंपे गये दायित्वों का पालन नहीं करने के संबंध में सहायक ग्रेड 02 श्री राजेश प्रधान घुंचापालीकला, (बागबाहरा)को अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश साहू ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने जारी नोटिस में लेख किया है कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन 08 अप्रैल 2025 से किया गया है। जिसके प्रथम चरण में 08 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक आमजनों से मांग/ शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त किये जाने हेतु आपकी ड्युटी ग्राम पंचायत घूंचापालीकला में लगाई गई है। 08 अप्रैल को क्लस्टर प्रभारी द्वारा भ्रमण के दौरान आप अनुपस्थित पाये गये एवं रोजगार सहायक द्वारा आपके अनुपस्थिति के संबंध में पुष्टि की गई। आपका यह कृत्य उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना एवं शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का प्रतीक है। आपका उक्त कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 (3) (1) के विपरीत है। क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित किया जावे। आप अपना जवाब तीन कार्यालयीन दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करें अन्यथा विलम्ब की स्थिति में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
अनुविभागीय अधिकारी, बागबाहरा श्री उमेश साहू ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी सुशासन तिहार में सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन भली भांति और जिम्मेदारी पूर्वक करना सुनिश्चित करें, अन्यथा नियमानुसार कारवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कलेक्टर श्री विनय लंगेह ने सुशासन तिहार में लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के 78 जरूरतमंदों के लिए चिकित्सा एवं शिक्षा हेतु 10-10 हजार रुपए के मान से कुल 78 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
इनमें बसना विकासखण्ड अंतर्गत चिकित्सा के लिए बसना के श्री मनोज साहू, श्री दिग्विजय सिंह, गिरधारी परमार, ग्राम हबेकांटा के श्री समीर बेहरा, श्री त्रिलोचन भोई, बरडीह के श्री योगेश कुमार, कुड़ेकेल के श्री रविन्द्र साव, पदरडीह के श्री जयप्रकाश लोहा, बाराडोली की ज्योति जगत, सराईपाली के श्री प्रमित साहू, संकरी के श्री नरसिंग मांझी, छोटेडाभा के श्री प्रकाश साव, बड़ेलोरम के श्री तुलाराम नायक, सिंघनपुर की श्रीमती सिंधु कुमारी भोई, बंसुला के श्री उपेन्द्र साव, धनापाली के श्री कमलध्वज पटेल, बरगांव के श्री राजेश प्रधान, संकरी के श्री मोहित पटेल, नौगड़ी के श्री मोहरसाय ओगरे, बिजराभांठा के श्री संतलाल नायक, कमलीदादर के श्री टिकेश्वर सिदार, अंकोरी के श्री महेन्द्र प्रधान, गढ़फुलझर के श्री हरजिंदर सिंह, कुरचुण्डी के श्री भोजकुमार साव, रसोड़ा के श्री बसंत कुमार बारिक, बरडीह के श्री रोहित प्रधान, गुढ़ियारी के श्री रणजीत नायक एवं ग्राम सोनामुंदी के श्री खोलबाहरा निराला हेतु तथा शिक्षा के लिए ग्राम बंसुला के श्री त्रिदेव पटेल, चिमरकेल की अर्चना विश्वास, बसना के श्री प्रेमसागर दास, बिंटागीपाली के श्री मुकुन्द साव, गढ़पटनी के श्री लाला अमरनाथ के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई है ।
वहीं पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत चिकित्सा हेतु ग्राम बड़ेलोरम के श्री तुलाराम नायक, गिरना के श्री विनोद बारिक, सुखीपाली के श्री पदुम साहू, श्री सुधीर प्रधान, गौरिया के श्री रसीक प्रधान, सांकरा के श्री सोनु छाबड़ा, श्री विजय चौधरी, श्री विक्रम अग्रवाल, सपोस के श्री कमलेश डड़सेना, डोंगरीपाली के श्री प्रहल्लाद बुड़ेक, सलडीह के श्री विवेकानन्द सतपथी, पिरदा के श्री शिशुपाल प्रधान, ताला के श्री बिरेन्द्र प्रधान, भीखापाली के श्री गोपाल गढ़तिया, तिलकपुर के श्री भरत चौधरी, जगदीशपुर के श्री मंजीत कन्हेर, लाखागढ़ के श्री लक्ष्मी दीप, लावामौहा के श्री खेमसागर नायक, पिरदा के श्री ललित साहू, ग्राम पथरला के श्री अजय प्रधान, जबलपुर के श्री श्यामलाल पटेल, लाखागढ़ के श्री बालमुकुन्द साहू, गोपालपुर के श्री तरूण सोनी, अमलीडीह के श्री चमन सेन, जम्हर के श्री रामेश्वर दास, खुसरूपाली के श्री ओमप्रकाश दीवान, भिथिडीह के श्री परशुराम कन्नौजे, श्री मुरलीधर यादव के लिए तथा शिक्षा हेतु ग्राम रामपुर के श्री यादराम रातड़े, सांकरा के श्री राकेश दास, किशनपुर के श्री सतीश प्रधान, जगतराम प्रधान, श्री शोभाराम बरिहा, गोपालपुर के श्री मुकुन्द यादव, सुखीपाली के श्री कन्हैया प्रधान, श्री प्रेमशंकर प्रधान, भीखापाली के श्री रेशमलाल प्रधान, चनौरडीह के श्री ज्ञानेश साहू, सल्डीह के श्री श्वेतराम प्रधान, ढोढरकस के श्री संपत प्रधान, पिथौरा के श्री सतप्रीत सलुजा, जतीन ठक्कर, कोमल मोहन्ती, सचिन रोहिल्ला के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं के दो फोटो सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज संबंधित तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। इसके बाद स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनता की मांगों पर केंद्रित रही अधिकांश अर्जियां
आवेदन प्रक्रिया में उत्साह बरकरार, 11 अप्रैल तक जारी रहेगा सुशासन तिहार
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार 2025 की शुरुआत महासमुंद जिले में जबरदस्त उत्साह और भागीदारी के साथ हुई। पहले ही दिन जिले भर से कुल 11,940 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश नागरिकों की मांगों, जनसेवाओं और सुविधाओं से संबंधित रहे। खास बात यह रही कि शिकायतों की संख्या बेहद कम रही यह इस बात का प्रतीक है कि आम जनता सरकार की योजनाओं और कार्यप्रणाली में भरोसा जता रही है। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में सुशासन तिहार के दूसरे दिन भी आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरे जोश के साथ जारी है, जो 11 अप्रैल तक चलेगी। यह आयोजन न सिर्फ शासन और जनता के बीच सेतु बन रहा है, बल्कि एक सक्रिय, जवाबदेह और भरोसेमंद प्रशासन की ओर कदम भी है।
विभिन्न जनपद और नगरीय निकायों से प्राप्त आवेदनों की संख्या इस प्रकार रही
जनपद पंचायत महासमुंद में 3232, जनपद पंचायत सरायपाली में 2625, जनपद पंचायत पिथौरा में 2413, जनपद पंचायत बागबाहरा में 1525 और जनपद पंचायत बसना में 1532 आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार से नगरीय निकायों से प्राप्त आवेदनों में नगर पालिका परिषद महासमुंद अंतर्गत 72 आवेदन, नगर पालिका परिषद सरायपाली में 65, नगर पालिका परिषद बागबाहरा में 78, नगर पंचायत तुमगांव में 14, नगर पंचायत बसना में 206, नगर पंचायत पिथौरा में 104 और कलेक्टर कार्यालय महासमुंद में 74 आवेदन प्राप्त हुए। इस अभियान का उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को आमजन तक पहुंचाना है। पहले दिन प्राप्त आवेदनों से यह स्पष्ट है कि सुशासन तिहार जनता से सीधे संवाद और समाधान का एक प्रभावी माध्यम बन रहा है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अन्नप्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम
मोहल्लों में जाकर हाथ धुलाई का प्रदर्शन
महासमुंद : “कुपोषण मुक्त भारत“ के संकल्प को साकार करने की दिशा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। आयोजन अंतर्गत कुपोषण से मुक्ति, स्वास्थ्य, खान पान और व्यक्तिगत सफाई आदि से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य जन-सामान्य में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और कुपोषण की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर आज शहरी परियोजना अंतर्गत संजय नगर वार्ड और विश्वकर्मा नगर वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें जन सहभागिता अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक के सीएसआर परियोजना के तहत प्रवीण जैन, योगेन्द्र साहू और स्वयं सेवी संस्था मन्नत सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अंजिता सबलोक, समर्थ और पर्व सबलोक मौजूद थे। गौरतलब है कि एस बी आई द्वारा इन केंद्रों को गोद लिया गया है।
यहां विभिन्न जन-जागरूकता एवं सुपोषण चौपाल लगाकर गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शहरी पर्यवेक्षक शीला प्रधान ने बताया कि पखवाड़े के तहत संतुलित आहार, एनीमिया की रोकथाम, गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण, शिशु एवं किशोरियों के स्वास्थ्य जैसे अहम विषयों पर समुदाय को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा गली मोहल्लों में जाकर हाथ धुलाई की छह चरणों का प्रदर्शन किया गया और व्यक्तिगत स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाकर कुपोषण को स्थायी रूप से समाप्त करना है। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद ओमीन कागजी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजू चंद्राकर, रूपा भारती, ललिता, सावित्री, भारती, आंगनबाड़ी सहायिका ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आगामी दिनों में पोषण रैली, जनसंवाद, पोषण आधारित खेल-कूद व जागरूकता शिविर जैसे आयोजनों के माध्यम से पखवाड़ा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मनाया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के 78 जरूरतमंदों के लिए चिकित्सा एवं शिक्षा हेतु 10-10 हजार रुपए के मान से कुल 7 लाख 80 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
इनमें बसना विकासखण्ड अंतर्गत चिकित्सा के लिए बसना के श्री मनोज साहू, श्री दिग्विजय सिंह, गिरधारी परमार, ग्राम हबेकांटा के श्री समीर बेहरा, श्री त्रिलोचन भोई, बरडीह के श्री योगेश कुमार, कुड़ेकेल के श्री रविन्द्र साव, पदरडीह के श्री जयप्रकाश लोहा, बाराडोली की ज्योति जगत, सराईपाली के श्री प्रमित साहू, संकरी के श्री नरसिंग मांझी, छोटेडाभा के श्री प्रकाश साव, बड़ेलोरम के श्री तुलाराम नायक, सिंघनपुर की श्रीमती सिंधु कुमारी भोई, बंसुला के श्री उपेन्द्र साव, धनापाली के श्री कमलध्वज पटेल, बरगांव के श्री राजेश प्रधान, संकरी के श्री मोहित पटेल, नौगड़ी के श्री मोहरसाय ओगरे, बिजराभांठा के श्री संतलाल नायक, कमलीदादर के श्री टिकेश्वर सिदार, अंकोरी के श्री महेन्द्र प्रधान, गढ़फुलझर के श्री हरजिंदर सिंह, कुरचुण्डी के श्री भोजकुमार साव, रसोड़ा के श्री बसंत कुमार बारिक, बरडीह के श्री रोहित प्रधान, गुढ़ियारी के श्री रणजीत नायक एवं ग्राम सोनामुंदी के श्री खोलबाहरा निराला हेतु तथा शिक्षा के लिए ग्राम बंसुला के श्री त्रिदेव पटेल, चिमरकेल की अर्चना विश्वास, बसना के श्री प्रेमसागर दास, बिंटागीपाली के श्री मुकुन्द साव, गढ़पटनी के श्री लाला अमरनाथ के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई है
वहीं पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत चिकित्सा हेतु ग्राम बड़ेलोरम के श्री तुलाराम नायक, गिरना के श्री विनोद बारिक, सुखीपाली के श्री पदुम साहू, श्री सुधीर प्रधान, गौरिया के श्री रसीक प्रधान, सांकरा के श्री सोनु छाबड़ा, श्री विजय चौधरी, श्री विक्रम अग्रवाल, सपोस के श्री कमलेश डड़सेना, डोंगरीपाली के श्री प्रहल्लाद बुड़ेक, सलडीह के श्री विवेकानन्द सतपथी, पिरदा के श्री शिशुपाल प्रधान, ताला के श्री बिरेन्द्र प्रधान, भीखापाली के श्री गोपाल गढ़तिया, तिलकपुर के श्री भरत चौधरी, जगदीशपुर के श्री मंजीत कन्हेर, लाखागढ़ के श्री लक्ष्मी दीप, लावामौहा के श्री खेमसागर नायक, पिरदा के श्री ललित साहू, ग्राम पथरला के श्री अजय प्रधान, जबलपुर के श्री श्यामलाल पटेल, लाखागढ़ के श्री बालमुकुन्द साहू, गोपालपुर के श्री तरूण सोनी, अमलीडीह के श्री चमन सेन, जम्हर के श्री रामेश्वर दास, खुसरूपाली के श्री ओमप्रकाश दीवान, भिथिडीह के श्री परशुराम कन्नौजे, श्री मुरलीधर यादव के लिए तथा शिक्षा हेतु ग्राम रामपुर के श्री यादराम रातड़े, सांकरा के श्री राकेश दास, किशनपुर के श्री सतीश प्रधान, जगतराम प्रधान, श्री शोभाराम बरिहा, गोपालपुर के श्री मुकुन्द यादव, सुखीपाली के श्री कन्हैया प्रधान, श्री प्रेमशंकर प्रधान, भीखापाली के श्री रेशमलाल प्रधान, चनौरडीह के श्री ज्ञानेश साहू, सल्डीह के श्री श्वेतराम प्रधान, ढोढरकस के श्री संपत प्रधान, पिथौरा के श्री सतप्रीत सलुजा, जतीन ठक्कर, कोमल मोहन्ती, सचिन रोहिल्ला के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं के दो फोटो सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज संबंधित तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। इसके बाद स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्राक्चयन परीक्षा रविवार 20 अप्रैल को
महासमुंद : प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालयों के सत्र 2025-26 अंतर्गत कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा रविवार 20 अप्रैल 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 01ः00 बजे तक आयोजित होगी। प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइट http://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail पर 20 अप्रैल 2025 तक डाउनलोड किया जा सकता है।
परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी को 01 घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र मे उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र के साथ नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज दो फोटो लेकर जाएं। साथ ही आधार कार्ड व विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र अथवा प्रवेश पत्र डाउनलोड के संबंध में समस्या होने पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग महासमुंद से प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः30 बजे तक संपर्क कर सकते है। उक्त संबंध में आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in/ eklavya.cg.nic.inएवं जिले के सहायक, आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय महासमुंद से प्राप्त कर सकते है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संतुलित आहार व कुपोषण उन्मूलन के लिए जन-जागरूकता गतिविधियों की शुरुआत
महासमुंद : “कुपोषण मुक्त भारत“ के संकल्प को साकार करने की दिशा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज जिले में पोषण पखवाड़ा का भव्य शुभारंभ किया गया। यह आयोजन प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी पोषण अभियान’ के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य जन-सामान्य में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और कुपोषण की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर राज्य पोषण उत्कृष्टता केंद्र से जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पोषण समन्वयकों की सक्रिय सहभागिता रही, जिन्होंने विभिन्न जन-जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।“
पखवाड़े के तहत जिले व ब्लॉक स्तर पर संतुलित आहार, एनीमिया की रोकथाम, गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण, शिशु एवं किशोरियों के स्वास्थ्य जैसे अहम विषयों पर समुदाय को जागरूक किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाकर कुपोषण को स्थायी रूप से समाप्त करना है। कार्यक्रमों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारीएवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आगामी दिनों में पोषण रैली, जनसंवाद, पोषण आधारित खेल-कूद व जागरूकता शिविर जैसे आयोजनों के माध्यम से पूरे जिले में पखवाड़ा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मनाया जाएगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के 26 जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बंसुला के श्री रविलाल चौहान, श्री प्रताप साव, ग्राम देवरी की मीरा साव, केंवटापाली के श्री लोकनाथ साव, चोरभट्ठी के श्री हेमचंद साव, बरोली के श्री कमलेश साव, मेदनीपुर के श्री योगेश साव, बिछिया के श्री राजेश गढ़तिया, बोहारपार के श्री चमरा स्वर्णकार, बानीपाली के श्री बसंत पटेल, सिंघनपुर के श्री गिरजाशंकर स्वर्णकार, श्री दिलीप साव, भदरपाली के श्री मोहन पटेल एवं गिधली के श्री शोभित मांझी शामिल हैं। वहीं पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम परसवानी के श्री प्रमोद प्रधान, धरमपुर के श्री कमल साहू, रिखादादर के श्री लोकेश प्रधान, तिलंजनपुर की किरण पटेल, श्री त्रिलोचन ध्रुव, भगतदेवरी के श्री मुकेश प्रधान, ढाबाखार के श्री किशोर कानूनगो, जामजुड़ा के श्री टीकेशालाल साहू, शंकरपुर के श्री संतोष मांझी, श्री ब्रजेन्द्र प्रधान, पिरदा के श्री उत्तर पटेल एवं ग्राम बैतारी के श्री बसंत साहू के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई है।
स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं के दो फोटो सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज संबंधित तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। इसके बाद स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शासन की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे - कलेक्टर श्री लंगेह
महासमुंद : सुशासन तिहार 2025“ के प्रथम चरण की जिले में शानदार और उत्साहपूर्ण शुरुआत हुई। आम जनता तक सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक ने जनपद पंचायत पिथौरा के सुदूर ग्रामों बम्हनी, बैतारी, झगरेनडीह तथा बागबाहरा जनपद के तेंदुकोना, मोंगरापाली और सम्हर पंचायतों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर सुशासन तिहार के क्रियान्वयन की स्थिति का निरीक्षण किया। इसी के साथ जिले के पांचों विकासखंडों की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त किए गए 51 नोडल अधिकारियों ने संबंधित ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया।“
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री लंगेह ने ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुँचाने हेतु मुनादी करवाई जाए तथा दीवार लेखन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है, साथ ही आम जनता की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना भी इसका अहम हिस्सा है। सुशासन तिहार को लेकर ग्राम वासियों में उत्साह और भागीदारी की भावना देखने को मिली। कलेक्टर श्री लंगेह ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को भी गंभीरता से सुना। इस दौरान पिथौरा में अनुविभागीय अधिकारी श्री ओंकारेश्वर सिंह एवं बागबाहरा में अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश कुमार साहू सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने तिहार की तैयारियों व क्रियान्वयन की जानकारी दी।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर एक मृतक के निकटतम वारिसान के लिए चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें सर्पदंश से मृत्यु होने पर कोमाखान तहसील अंतर्गत ग्राम खुर्सीपार की मृतिका श्रीमती कुंती बाई साहू के पति श्री दुकालूराम के लिए 04 लाख की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के नागरिक पंचायतों और नगरीय निकायों में जाकर दे रहे है आवेदन
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में निराकरण का भरोसा
प्रत्येक पंचायतों एवं नगरीय निकायों में लगाया गया है समाधान पेटी
सुशासन तिहार के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर श्री लंगेह ने नियुक्त किए नोडल अधिकारी
कलेक्टर सहित अधिकारीगण कर रहे है निरीक्षण
महासमुंद : “सुशासन तिहार 2025“ के प्रथम चरण के अंतर्गत मंगलवार 08 अप्रैल से समस्या, शिकायत और मांगों को लेकर आवेदन देने की प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से प्रारम्भ हो गई है। आवेदन लेने की प्रक्रिया शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 तक चलेगी। आवेदक उक्त स्थानों पर जाकर अपनी मांगों एवं समस्याओं को लेकर प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक समाधान पेटी के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। पंचायतों के अलावा कलेक्ट्रेट ,जनपद और तहसील कार्यालयों में भी समाधान पेटी लगाए गए हैं। जहां नागरिक आवेदन लेकर पहुंच रहे हैं। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा सुशासन तिहार के सफल संचालन के लिए जिले के पांचों विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए जिले में 51 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। साथ ही 8 से 11 अप्रैल तक समाधान पेटी में प्राप्त आवेदन पत्रों के संकलन एवं जमा करने हेतु अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार 2025 संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। सुशासन तिहार 2025 का आयोजन तीन चरणों में होगा पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरी एवं अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में 8 से 11 अप्रैल 2025 तक प्रातः 10ः00 से शाम 5ः00 बजे तक प्रतिदिन आम जनता से समाधान पेटी में आवेदन प्राप्त कर सेक्टर अधिकारियों द्वारा आवेदन पत्रों को संकलित कर प्रतिदिन शाम 5ः30 बजे तक जमा करने के लिए प्रत्येक अनुविभाग अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर सहित जिला अधिकारी कर रहे है निरीक्षणकलेक्टर श्री विनय लंगेह, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक सहित नोडल अधिकारी सुशासन तिहार अंतर्गत आवेदन लेने की प्रक्रिया और इन केंद्रों में व्यवस्था का अवलोकन करने पंचायतों में पहुंच रहे है। कलेक्टर श्री लंगेह द्वारा पिथौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत बम्हनी जो जिले के अंतिम छोर पर बसा है, यहां आवेदन लेने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि किसी भी नागरिक को आवेदन देने में परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने नागरिकों से जानकारी भी ली। आवश्यकतानुसार कई केंद्रों में आवेदन देने मदद करने के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
नागरिकों को है सुशासन पर भरोसा
आज सुबह 10 बजे ग्राम परसदा में गांव के निवासी श्री विक्रम चंद्राकर ने गांव में पेयजल की समस्या को देखते हुए नलकूप खनन की मांग की। उन्हें विश्वास है कि उनकी मांग का निराकरण होगा। इसी तरह ग्राम खैराभाठा के दुलारी बाई तारक ने रोजगार के लिए आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि यह सरकार की अच्छी सोच है कि हमें अपनी मांग और समस्याओं को बताने एक उचित प्लेटफॉर्म मिल रहा है। इसी तरह सीताराम चौहान ग्राम गौरटेक ने बताया कि उन्हें गांव में हुए अतिक्रमण को लेकर चिंता है, आवेदन के माध्यम से उन्होंने विश्वास जताया कि उनके आवेदन पर अवश्य निर्णय होगा।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खानपान एवं स्वास्थ्य सहित दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा
महासमुंद : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद के सचिव श्रीमती आफरीन बानो द्वारा महासमुंद शहर बागबाहरा रोड स्थित बहुदिव्यांग विशेष अवासीय विद्यालय तथा नयापारा दलदली रोड स्थित आशियाना वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के अधिकार मित्र हरिचंद साहू ने अपने विज्ञप्ति में बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के सचिव श्रीमती आफरीन बानों ने दलदली रोड स्थित आशियाना वृद्धाश्रम पहुंचकर उपस्थित वृद्धजनों के उनके हालचाल व दी जा रही सुविधाओं के बारे में परख की। साथ ही वृद्धजनों को छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृद्धजनों के लिए चलाए जा रहे अभियान करूणा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए माता पिता भरणपोषण अधिनियम के भी बारे में बताया।
आश्रम में दी जा रही मूलभुत सुविधाओं से भी अवगत हुए। आश्रम में दी जा रही सुविधा जैसे भोजन, पानी, बिजली, स्वच्छता अथवा मनोरंजन के साथ साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी विस्तापूर्वक जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने बागबाहरा रोड स्थित बहुदिव्यांग विशेष अवासीय विद्यालय में बच्चों को दिए जाने वाले शिक्षा, क्रिडा, मनोरंजन के साधन तथा शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। दिव्यांग बच्चों का रहन-सहन, साफ-सफाई, भोजन एवं स्वस्थ्य तथा चिकित्सा सुविधाओं से संबंधी चर्चा किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव श्रीमती आफरीन बानों द्वारा विशेष रूप से विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को दिव्यांग बच्चों को उचित संरक्षण व भावुकतापूर्ण देखभाल करने के निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बैंकर्स अधिकारियों की बैठक
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 मई को
महासमुंद : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार आगामी 10 मई 2025 दिन शनिवार को जिला न्यायालय तथा तालुका स्थित न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिस संबंध में आज अध्यक्ष तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया द्वारा जिला न्यायालय के सभाकक्ष में प्रीलिटिगेशन प्रस्तुत करने वाले विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक आहूत किया गया था। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के सचिव श्रीमती आफरीन बानों के द्वारा जानकारी दी गयी कि न्यायालयों में बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से तथा प्रभावित पक्षकारों को त्वरित तथा सस्ता एवं सुलभ न्याय प्रदान करने की दिशा में नेशनल लोक अदालत एक प्रभावशाली कदम है। जिस हेतु जिला न्यायालय महासमुंद तथा बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली तालुका स्थित सभी न्यायालयों में खण्डपीठों का गठन कर विभिन्न प्रकरणों तथा प्रीलिटिगेशन से संबंधित प्रकरण निराकरण किया जाएगा।
नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन तथा अधिक से अधिक के प्रकरण रखे जाने के संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया द्वारा प्री-लीटीगेशन प्रस्तुत करने वाले विभिन्न बैकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक लेकर प्री लिटिगेशन प्रकरण के रूप में चिन्हाकिंत प्रकरणों में बढ़ोत्तरी करते हुए सर्वसंबधित विभाग वित्तीय संस्थानों के साथ प्री-सिंटिंग, सहयोग एवं उनसे समन्व स्थापित कर तथा लोक अदालत में रखे जाने वाले चिन्हाकिंत प्रकरणों के पक्षकारों को समय पूर्व सूचनाओं एवं वरिष्टजनों से संबंधित प्रकरणों का भी आपसी समझौते व राजीनामा के आधार पर निराकृत कराने के निर्देश दिए।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दावा-आपत्ति 8 अप्रैल से 23 अप्रैल तक आमंत्रित
महासमुंद, : छत्तीसगढ़ शासन के सहकारिता विभाग के तहत “प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटियों के पुनर्गठन योजना 2025“ को छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित किया गया है। इस योजना के तहत जिलेवार पुनर्गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जिसके अंतर्गत महासमुंद जिले में 33 नवीन प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटियाँ अस्तित्व में आने जा रही हैं।
पुनर्गठन के प्रस्ताव पर संबंधित सदस्य, सोसायटियाँ, बैंक शाखाएँ एवं अन्य हितधारी 08 अप्रैल 2025 से 23 अप्रैल 2025 तक अपनी दावा-आपत्तियाँ तीन प्रतियों में कार्यालय उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला महासमुंद (छ.ग.) के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी संबंधित मूल समिति का कार्यालय शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर की समस्त महासमुंद जिले की शाखाएं, कार्यालय नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर प्रक्षेत्र महासमुंद से प्राप्त एवं कार्यालय उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला महासमुंद के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है। यदि कोई आवेदक दावा-आपत्ति के निराकरण से संतोषजनक नहीं है, तो वह 07 दिवस के भीतर संयुक्त आयुक्त, सहकारिता एवं संयुक्त पंजीयक, सहकारी संस्थाएं रायपुर, लालगंगा शॉपिंग मॉल के सामने, जी.ई. रोड रायपुर के समक्ष अपील प्रस्तुत कर सकता है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर एक मृतक के निकटतम वारिसान के लिए चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें सर्पदंश से मृत्यु होने पर पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम सरकंडा की मृतिका तानी ठाकुर के पिता श्री भानुप्रताप ठाकुर के लिए 04 लाख की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनभागीदारी से होगा सफल आयोजन
महासमुंद : भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार “पोषण अभियान” के अंतर्गत 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक “पोषण पखवाड़ा 2025” का आयोजन पूरे जिले में किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य और पोषण संबंधी व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि पोषण पावाड़ा के अंतर्गत जिला, विकासखण्ड, ग्राम एवं प्रत्येक केंद्र स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन आपसी समन्वय से किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों और संस्थाओं से इस अभियान को जनआंदोलन के रूप में अपनाने का आह्वान किया। पोषण पखवाड़ा के दौरान जीवन के प्रथम 1000 दिवस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही पोषण ट्रेकर में उपलब्ध बेनिफिशियरी मॉड्यूल का प्रचार-प्रसार, सी-मैम मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण प्रबंधन तथा बच्चों में मोटापे की रोकथाम हेतु स्वस्थ जीवन शैली की जागरूकता को प्रमुखता दी जाएगी।
गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी सहयोगी विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला स्व सहायता समूहों, महिला मंडलियों, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस और निजी व सार्वजनिक क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जनप्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं एवं स्थानीय निकायों की भागीदारी भी इस अभियान को प्रभावी बनाएगी। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग गतिविधियों का कैलेण्डर अनुसार प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और इस पखवाड़े को जनहित में सफल बनाने हेतु पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करें।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार-2025 के सफल संचालन हेतु 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक प्रत्येक दिन ऑनलाईन आवेदन प्रविष्टि कराने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत कलस्टर प्रभारियों से प्राप्त आवेदनों की डाटा एंट्री की जाएगी, जिसके लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महासमुंद द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
जारी आदेश के अनुसार, डाटा एंट्री कार्य की निगरानी एवं समन्वय हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें श्री रोहिदास पारेश्वर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत महासमुन्द नोडल अधिकारी होंगे। इसी तरह श्रीमती स्वाती चंद्राकर, कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), श्रीमती अर्चना चंद्राकर, सहायक प्रोग्रामर (मनरेगा) एवं श्री नितेश प्रजापति, ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को सहायक नोडल नियुक्त किया गया है तथा श्रीमती सावित्री साहू, भृत्य (मनरेगा) सहयोगी रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत भूमि संसाधन विभाग द्वारा जल एवं भूमि संसाधनों के संरक्षण और सतत उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 5 फरवरी 2025 से “वाटरशेड रथ यात्रा“ का शुभारंभ किया गया है। इस यात्रा का उद्देश्य जलग्रहण क्षेत्रों का विकास, वर्षा जल संचयन, कृषि उत्पादकता में वृद्धि तथा कृषि वनीकरण के माध्यम से ग्रामीण जीवन को सशक्त बनाना है।इसी कड़ी में आज 4 मार्च को यह रथ महासमुंद जिले पहुँचा, जहां कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने “वाटरशेड रथ’’ को कलेक्टोरेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह यात्रा ग्रामीण समुदायों में जल संरक्षण, प्राकृतिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन और भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए जन-जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम है। रथ के माध्यम से ग्रामीणों को ऑडियो-विज़ुअल तकनीकों से विभिन्न उपायों की जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री एफ.आर. कश्यप और सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री भीमराव घोडेसवार मौजूद थे।
इसके बाद ‘‘वाटरशेड रथ’’ ग्राम पंचायत पथरला, विकासखंड पिथौरा पहुँचा, जहाँ स्थानीय ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों ने इस अभियान का स्वागत उत्साहपूर्वक किया। इस अवसर पर रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने जल संरक्षण विषय पर रचनात्मक प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश चौधरी पूर्व अध्यक्ष, भूमि विकास बैंक ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर श्री टिकेलाल साव (सांसद प्रतिनिधि), श्रीमती जगमोती भोई (जिला पंचायत सदस्य), श्रीमती डोलेश्वरी नीरू प्रधान जनपद सदस्य, श्री अभिमन्यु प्रधान, श्रीमती विमला बेहरा, श्री परशुराम गणतिया, श्री दीनदयाल भोई, श्री मनीराम निषाद एवं श्री सुभाष बंजारा व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। ग्रामवासियों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा श्रमदान किया गया। रथ के माध्यम से जल संरक्षण पर आधारित वीडियो प्रसारण किया गया, जिसे ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने जागरूकता से देखा व जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई। इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वर्ष 2024-25 में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण का कुल 232 प्रकरण दर्ज कर 195 प्रकरणों में कुल समझौता राशि 72 लाख 40 हजार956 रुपए की वसूलीमहासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 02 अप्रैल को निरीक्षण के दौरान खनिज चूना पत्थर के 01 हाइवा, खनिज फर्शीपत्थर का 01 ट्रक अवैध परिवहन करते हुये तथा आज 04 अप्रैल को 01 चैन माउन्टेन ग्राम पंचायत खमतराई महानदी में अवैध रेत अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर जप्त करते हुए वाहनो को सुरक्षार्थ तुमगांव थाना में रखा गया है।जप्त वाहन ट्रक सीजी 06 जीजी 3004, हाईवा सीजी 06 एचए 6668 व चैन माउन्टेन सीयूएसपी41-60140 उपरोक्त सभी वाहनों पर खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियमन 1957 की धारा 21 के अतंर्गत दण्डात्मक कार्यवाही/02 से 05 वर्ष की सजा हेतु एफआईआर दर्ज कर परिवाद दाखिल करने की कार्यवाही की जायेगी, पूर्व में भी जिले के खनिज पट्टेदारो, खनिज परिवहनकर्ताओं को भी निर्देशित किया गया है कि बिना अभिवहन पास के खनिज उत्खनन / परिवहन/भण्डारण दण्डनीय अपराध है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में अवैध उत्खनन के 24 प्रकरण दर्ज कर 16 प्रकरणो में समझौता राशि 26 लाख 53 हजार 650 रुपए वसूल निर्धारित मद में जमा कराया गया है एवं 03 प्रकरण में अवैध उत्खनन कर्ताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाया गया है, 02 प्रकरण माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय में विचाराधीन है एवं 02 प्रकरण प्रक्रियाधीन है। अवैध परिवहन के 191 प्रकरण दर्ज कर 162 प्रकरण में समझौता राशि 33 लाख 46 हजार 556 रुपए वसूल कर निर्धारित मद में जमा कराया गया है, 24 प्रकरण में अवैध परिवहनकर्ताओं के विरुद्ध 03 एफआईआर दर्ज कराया है एवं 05 प्रकरण माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय में विचाराधीन है।इसी प्रकार अवैध भण्डारण के 17 प्रकरण दर्ज कर 16 प्रकरणों में समझौता राशि 12 लाख 40 हजार 750 रुपए वसूल कर निर्धारित मद में जमा कराया गया है एवं 01 प्रकरण माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय में विचाराधीन है। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण का कुल 232 प्रकरण दर्ज कर 195 प्रकरणों में कुल समझौता राशि 72 लाख 40 हजार 956 रुपए वसूल कर निर्धारित मद में जमा कराया गया है। अवैध उत्खनन/पविहनकर्ताओ के विरुद्ध इसी प्रकार कृत्य करने पर दंडात्मक/एफआईआर की कार्यवाही की जायेंगी। कलेक्टर श्री लंगेह के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन / परिवहन/भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज अमला द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरंतर जांच किया जाएगा।