-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिला मुख्यालय में आज शुक्रवार को मिनी स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। बता दें, देशभर में इस साल 75 वां स्वतंत्रता दिवस (75वीं Independence Day) मनाया जा रहा है। हालांकि जिले में कोविड-19 महामारी (कोविड-19) के चलते इस साल भी पिछले साल की तरह 15 अगस्त का कार्यक्रम होगा।
महासमुंद में स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारी पूरी कर ली गई है।.. 75वें स्वत्रंतता दिवस के लिए मिनी स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी है। आज शुक्रवार 15 अगस्त ( स्वतंत्रता दिवस ) 2021 की फुल ड्रेस रिहर्सल हुईं। कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी मंच पर पहुँचे।
महासमुंद शासकीय महाप्रमु वल्लभाचार्य महाविद्यालय (मिनी स्टेडियम) में रिहर्सल सुबह 9.00 बजे शुरू हुई। आज फुल ड्रेस रिहर्सल में वही इंतजाम रहे जो 15 अगस्त को रहेंगे। यानि 15 अगस्त वाले दिन समारोह में भी करीब-करीब यही अरेंजमेंट रहेगा।स्वतंत्रता दिवस को कोरोना के चलते झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम नही होंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुलकर, अनुविभागीय अधिकारी श्री भागवत प्रसाद जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे सहित लोक लोक निर्माण, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य जिला अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जिला मुख्यालय में आयोजित 15 अगस्त ( स्वतंत्रता दिवस ) समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मंत्री श्री साहू ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य अतिथि श्री साहू द्वारा मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। मालूम हो कि कोराना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को देखते राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को पालन किया जाएगा।
कोविड-19 को ध्यान मे ंरखते हुए मार्च पास्ट, परेड एवं परेड का निरीक्षण नहीं होगा। अपितु मुख्य अतिथि को जिला पुलिस बल, नगर सेनानी द्वारा (गार्ड आॅफ आॅनर) सलामी दी जाएगी। शहीद परिजनों का सम्मान किया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। एन.सी.सी. एवं स्काऊट गाईड के बच्चें इस सलामी में शामिल नहीं होगें। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवानगर पालिका अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपी एम्बुलेंस की चाबी
कलेक्टर ने की भूरी-भूरी प्रशंसा
महासमुन्द : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा को आज कोविड सामग्रियों के साथ एम्बुलेंस की सौगात मिली। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हीरा सेतराम बघेल ने कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे को एम्बुलेंस की चाबी सौंपी।
इसकेे अलावा साथ ही आॅक्सीजन सिलेंडर 12 नग, अग्निशामक यंत्र 5 नग, शुद्ध पेयजल हेतु आरो 1, व्हील चेयर 1, एक मोटर 2एचपी, स्टेक्चर 1 नग और 2000 लीटर की पानी टंकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा को दी गई।
यह सभी सामग्रियाॅ पार्षद निधि से क्रय की गई है। इस मौकें पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राकेश कुमार गोलछा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री दीपक यादव सहित पार्षदगण और नागरिक उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों को पार्षद निधि से एम्बुलेंस देने के लिए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्हांेने कहा कि अब सीएससी को आधुनिक एम्बुलेंस मिलने से अब अंचल के मरीजों को उचित ईलाज के लिए लाने ले जाने में परेशानी नहीं होगी।
गम्भीर अवस्था वाले मरीजों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल महासमुन्द से राजधानी रायपुर के अस्पताल तक ले जाकर उनका अच्छें से ईलाज हो सकेगा। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने नगरीय क्षेत्र बागबाहरा के शत्-प्रतिशत् टीकाकरण के लिए नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदगणों को शाॅल, श्रीफल देकर सम्मानित किया।
इस मौकें पर नगर पालिका अधिकारी श्री अमरनाथ दुबे को भी सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि हर जगह विकास कार्य तो हो रहे हैं। लेकिन समाज सेवा का मौका कभी-कभी ही आता है। वैश्विक महामारी के चलते पार्षदों, समाजसेवी, व्यापारी, जनप्रतिनिधिगण सहित जनता ने भी इस कठिनाई के समय लोगों की सेवा और दान दिया है वाकई सभी का यह कार्य सराहनीय है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना ने हमारी जीवन शैली में जो परिवर्तन किया है, उसके लिए हम पहले से तैयार नहीं थे और अदृश्य शत्रु से कैसे निपटना है, इसका भी कोई अनुभव नहीं था। लेकिन सभी एकजुटता के कारण और लोगों केा जागरूक करने, टीकाकरण आदि के कारण इस पर हमने फिलहाल अभी आंशिक सफलता पायी है। आगे हमें पूरी सावधानी बरतनी है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पढ़ाई-लिखाई के बारें में की बातचीत, मन लगाकर पढ़ने की समझाईश दी
महासमुन्द : शहरी स्कूल से लेकर दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले गरीब बच्चें हर तरीके से स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई के अलावा अन्य ज्ञान भी कुछ न कुछ सीखतें हैं। लेकिन कोविड-19 ने उनकी स्थितियां पूरी तरह से बदल दी है।
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम, नियंत्रण और फैलने के कारण डिजिटल संसाधनों तक पहुंच में बड़ी असमानता छत्तीसगढ़ में भी बड़ी चुनौती बन गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ई तुंहर दुआर शुरू की गई।
इसी के तहत जिले में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कोचिंग तुंहर दुआर की शुरुआत की। शुरुआत में जिले के 40 शिक्षा केंद्रों और कार्यालयों के सभाकक्षों में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की बेहतर पढ़ाई के लिए विषय विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग स्थापित कर पढ़ाने की व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर आज जिला मुख्यालय स्थित आशीबाई गोलछा आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेलसोंडा में चल रही कोचिंग पढ़ाई तुंहर दुआर में पढ़ रहें 10वीं और 12वीं के बच्चों से मिलें। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई-लिखाई के संबंध में बात की और शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जा रहें विषय के संबंध में जानकारी ली।
बच्चों ने बताया कि स्कूल क्लास के अतिरिक्त कोचिंग पढ़ाई तंुहर दुआर में आकर बहुत कुछ अच्छे तरीके से पढ़ाए जाने से लाभ हो रहा है। कलेक्टर ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और कोविड के गाईड लाईन का पालन करने की समझाईश दी।
वर्तमान में कोरोना की रफ्तार कम होने से अब इसकी संख्या 70 हो गई है। यह कोचिंग तंुहर दुआर में 10वीं और 12वीं के लगभग 10 हजार से ज्यादा बच्चें अलग-अलग समय दो शिफ्ट में पढ़ाई कर रहे है। इस पर व्यय राशि जिला खनिज न्यास मद से दी गई है। यह कोचिंग विद्यालय संचालन समय के अतिरिक्त समय पर दी जा रही है।
कोरोना के चलते पढ़ई तुंहर दुआर अंतर्गत पिछले शिक्षा सत्र में केवल आॅनलाईन के माध्यम से अध्यापन कराया गया। आॅफलाईन क्लासेस के लिये बच्चों को बहुत कम समय पढ़ाने के लिए मिल रहा है। इसलिये उस समय बच्चों व शिक्षकों की मांग के आधार पर जिले में परीक्षा पूर्व कोचिंग के लिए जिले में 40 कोचिंग केंद्र स्थापित कर विषय विशेषज्ञ शिक्षकों से गुणवत्तायुक्त शिक्षा चार हजार बच्चों को दी गई थी।
किंतु अब कोरोना की धीमी गति और बच्चों को अतिरिक्त पढ़ाई के लिए जिले के 70 विभिन्न जगहों पर कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए इसे फिर से शुरू किया गया है। यह कोचिंग स्वैच्छिक है। पालकों की अनुमति प्राप्त होने पर ही यह कोचिंग बच्चे प्राप्त कर रहें हैं। कोचिंग में माॅस्क अनिवार्य किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए नवाचार माॅडलों को देख कलेक्टर ने की तारीफ
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह आज एकाएक सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलसोंडा पहुंचे। उन्होंने वहां नीति आयोग के जरिए संचालित अटल टिंकरिंग लैब (ए.टी.एल.) के विद्यार्थियों और उनके मेंटर से बातचीत की। उन्होंने अटल ंिटंकरिंग लैब एवं कम्प्यूटर लैब का अवलोकन किया।
इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए नवाचार माॅडलों को बड़े ही ध्यान से देखा और बनाए गए माॅडल के कार्य करने की पद्धति के बारें में पूछा। बनाए गए नवाचार माॅडलों की श्री सिंह ने काफी तारीफ की।उन्होंने कहा कि इस लैब का मकसद विद्यार्थियों के बीच नवाचार, इनोवेशन, क्रिएटिविटी और वैज्ञानिक पहलुओं को बढ़ावा देना है। प्राचार्य श्रीमती शोभा सिंह देव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्सीडेंट डिटेक्टर सेंसर का माॅडल नई दिल्ली के लिए प्रदर्शन हेतु चयन हुआ था। इस माॅडल पर चैथा स्थान मिला था। कलेक्टर ने इसके लिए स्कूल के सभी स्टाॅफ सहित विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह को बच्चों ने बताया कि उन्होंने यहां कोडिंग की शिक्षा प्राप्त की है। कलेक्टर को उन्होंने स्कूल की हर गतिविधि को आॅनलाईन करने की ईच्छा बताई। ए.टी.एल. के प्रभारी द्वारा वेब पोर्टल के लिए जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई है। वेब पोर्टल में स्कूल की समस्त गतिविधियों को अपलोड भी किया जा रहा है।
योजना प्रभारी श्री जगदीश सिन्हा ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि वे लोग जन समुदाय के समस्याओं को बच्चों को बताते है। बच्चें उन समस्याओं के समाधान का विचार (आईडिया) लाते है। उसे तकनीक का सहारा लेकर प्रोजेक्ट तैयार करते है। उन्होंने बताया कि बच्चों ने कई प्रोजेक्ट बनाए है। अटल टिंकरिंग लैब में लगभग 250 बच्चें जुड़े हुए है। शुरूआत में इसमें 20 विद्यार्थी जुड़े थे। बाद मंे धीरे-धीरे विद्यार्थी जुड़ते गए।
विद्यार्थियों द्वारा कई चीजों का अन्वेषण किया गया है। इनमें एयर पाॅल्यूशन मीटर, थीफ अलर्ट सिस्टम, स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट, स्माार्ट ब्रिज, स्मार्ट जीपीएस ट्रैकर, फायर सेंसिंग अलार्म, स्मार्ट वेस्ट कलेक्शन सिस्टम, ओवर वेट डिटेक्शन सिस्टम, सोलर ट्रेकिंग, स्माार्ट स्टीक, गैस लिकेज, स्मार्ट स्ट्रीट लाईट एवं वायरलेस पम्प स्टार्टर आदि शामिल है।
वर्तमान में कृषि को तकनीक के साथ जोड़कर बहुआयामी प्रोजेक्ट विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया गया है। कक्षा 12वीं विज्ञान विषय में अध्ययनरत् कु. पायल चन्द्राकर का एक्सीडेंट डिटेक्टर सेंसर का माॅडल नई दिल्ली के लिए चयन हुआ था। जिसमें उन्हें चैथा रैंक प्राप्त हुआ था। इसी तरह कु. पूनम साहू, मोनिका साहू, सरिता साहू, विशाल चन्द्राकर एवं रूपेश साहू के द्वारा किए गए नवाचार माॅडल का सराहना करते हुए उन्हें और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने नगर पालिका अध्यक्ष सहित वार्ड पार्षदों को किया सम्मानित
नगर पालिका अधिकारी श्री तिवारी की भूरी-भूरी सराहना कीसफ़ाई कर्मियों को सौंपी ई-रिक्शा की चाबी
महासमुन्द : महामसुन्द जिले के नगरीय क्षेत्र तुमगाँव नगर पंचायत में सभी पात्र लोगों को कोविड का टीका लग गया है। ज़िले का यह पाँचवा नगरीय क्षेत्र है जहाँ शतप्रतिशत लोगों का वेक्सिन लगाई गई है । इससे पहले ज़िले के नगरीय क्षेत्र सरायपाली,पिथौरा,बसना और बागबाहरा में भी सौ फीसदी लोगों का कोविड टीका लगा।
नगरीय क्षेत्र तुमगाँव के नागरिकों ने शत्-प्रतिशत् टीकाकरण कराया है। कलेक्टर ने इस काम की सराहना की ।इसके लिए जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों और आम जनता के साथ जनप्रतिनिधियो आदि का आभार व्यक्त किया।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह और मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री राकेश छिकारा ने आज तुमगाँव नगर पंचायत कार्यालय परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश चंद्राकर सहित सभी नगर वार्ड पार्षदों का शाल श्री फल देकर सम्मानित किया । नगरपालिका अधिकारी श्री सौरभ तिवारी की भूरी-भूरी सराहना करते हुए उन्हें भी सम्मानित किया गया ।
इस मौक़े पर कलेक्टेर श्री डोमन सिंह ने सफ़ाई मित्रों को दो बेटरी चलित वाहन(ईरिक्शा) एवं तिपहिया (रिक्शा) डोर टू डोर सूखा-गीला घरेलू कचरा लेने हेतु बेटरी चलित वाहन की चाबी सौंपी । सफ़ाई मित्रों ने हॉर्न एवं घंटी बजा क़र ख़ुशी जताई ।
उन्होंने इस मौक़े पर कहा कि आप सब की मेहनत और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के कारण ही तुमगाँव नगर मैं शत प्रतिशत टीकाकरण कर अपने आप को कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने का काम किया है ।कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय है ।इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क और हाथ धोते रहना भी ज़रूरी है । उन्होंने सभी से आगे भी कोरोना की इस लड़ाई में सहयोग और साथ देने की उम्मीद की ।
कलेक्टर श्री सिंह ने सफ़ाई कर्मियों को कहा की आप सभी सराहनीय कार्य कर रहे है आपकी बदौलत हम सभी का घर,मोहल्ला,नगर आदि स्वच्छ रहता है ।इसके अलावा आस पास का वातावरण स्वच्छ रहता है ।आप सब बधाई के पात्र है ।बेटरी चलती रिक्शा से आपको थोड़ी राहत मिलेगी । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बागबाहरा विकासखंड के ग्राम सुखरीडबरी में बीते मंगलवार को एक छात्र कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर आज स्कूल के सभी शिक्षक,शिक्षिकाओं सहित पूरे स्टॉप का कोरोना टेस्ट किया गया। सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आया है। फ़िलहाल स्कूल बंद किया गया है। ग्राम में कोरोना का जांच शिविर भी लगाया जा रहा है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी,ज़िला शिक्षा अधिकारी को स्कूली बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का ख़्याल रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्र में दो से अधिक कोरोना पॉज़िटिव आए और कंटेनमेंट ज़ोन हो उस क्षेत्र के स्कूल नही खोलें जाए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
त्रुटि रहित गिरदावरी सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करें: कलेक्टर श्री सिंह
किसान से की बातचीत पूछा कुशलक्षेम
महासमुंद : जिले में खरीफ फसल की गिरदावरी का काम तेजी से चल रहा है। राजस्व विभाग की टीम द्वारा लगातार खेतों मंे जाकर सर्वे किया जा रहा है। वहीं रिपोर्ट तैयार की जा रही है।कलेक्टर श्री डोमन सिंह आज रैंडमली निरीक्षण करने स्वयं खेतों में पहुँचें। उन्होंने महासमुंद के तीन गाँव मचेवा, परसट्ठी और बम्हनी में चल रहे गिरदावरी कार्य की जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का खरीदी तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत रकबे के आधार पर किसानों को लाभ दिया जाता है। इसके लिए वास्तविक कृषक, उनके सही रकबे एवं उसमें लगाई गई फसल का सत्यापन होना अत्यंत आवश्यक है।
जिले में ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां धान के अतिरिक्त अन्य फसलों का वृहद् क्षेत्र में उत्पादन किया जाता है। अतः अभियान के रूप में त्रुटिरहित गिरदावरी किया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने मौकें पर निर्देश किया कि धान की फसल की रकबे के साथ पड़ती भूमि के रकबा का चिन्हांकन किया जाए। उन्होंने खसरा, नक्शा और समिति के पत्रक का अवलोकन किया। इस मौकें पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) श्री भागवत प्रसाद जायसवाल, तहसीलदार प्रेमूलाल साहू साथ थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत किसान धान के बदले अन्य फसल या पौधों का रोपण किया होगा। उसका भी ध्यान रख गिरदावरी की जाए। भू-अर्जन संबंधी जानकारी भी अद्यतन करलें।कृषि अधिकारियों से बातचीत कर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत अन्य फसल या पौधों का रोपण करने वाले किसानों की सूची प्राप्त कर गिरदावरी संबंधी आगे कार्य करें। कलेक्टर ने किसान से भी खेती किसानी के संबंध में बातचीत की। उनका कुशलक्षेम पूछा।
किसानों की भूमि और खरीफ फसलों के आंकलन के लिए राजस्व विभाग द्वारा 1 अगस्त से गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करा रहा है। महासमुन्द जिले में एक अगस्त से गिरदावरी कार्य शुरू हो गया है, जिसे 30 सितम्बर तक गिरदावरी कार्य पूर्ण कर खसरा एवं भुईया साॅफ्टवेयर में प्रविष्टि पूरी करना है। जिले में 6 नगरीय क्षेत्र में 1145 गांव हैं।
जिनमें अपने-अपने क्षेत्रों महासमुंद तहसील के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित, बागबाहरा, बसना, सरायपाली और पिथौरा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों ने किसानों के जमीन का आंकलन मौके पर पहुंचकर करने का सिलसिला आज से 11 दिन पूर्व शुरू कर दिया है। गिरदावरी के दौरान स्थल का मौका मुआयना करने पर वास्तविक स्थिति का भी पता चलेगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि किसानों को गिरदावरी का काम पूरा होने के बाद कई फायदे होंगे। गिरदावरी का काम पूरा होने के बाद फसल कटाई, फसल खराब, फसल उत्पादन की सही जानकारी मिलेगी। किसानों को फसल में हुए नुकसान, अकाल की स्थिति और आरबीसी 6-4 के तहत सही मुआवजा भी मिलेगा। किसानों के सभी रिकाॅर्ड ऑनलाइन रहेंगे। इससे खाद-बीज के लिए लोन लेने के अलावा फसल बेचने में भी सुविधा होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को गृह मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू मिनी स्टेडियम महासमंुद में ध्वजारोहण करेंगे। श्री साहू मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।इस आशय के आदेश छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय (महानदी भवन) से कल मंगलवार देर रात जारी कर दिए गए है। जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में प्रातः 9ः00 बजे शुरू होगा। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने सभी तैयारियाँ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक का किया अवलोकन
महासमुन्द : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राकेश कुमार गोलछा ने मंगलवार को विकासखंड बागबाहरा के ग्राम खट्टी में लगायी गयी मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का निरीक्षण किया। इस मौकें पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।
चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि लगाए गए हाट बाजार क्लिनिक में 100 से ज्यादा बाजार में आए लोगों के स्वास्थ्य की जाॅचकर बुखार, एनीमिया, हाथ पैर दर्द इत्यादि से पीड़ित मरीजों को निःशुल्क दवाईयाॅ उपलब्ध कराई गई।साथ ही बीपी और शुगर की जांच की सुविधा भी बाजार स्थल पर मोबाईल टीम के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही मौसमी बीमारियों की जांच भी की जा रही है।
चूंकि ग्राम खट्टी सीमावर्ती राज्य ओड़िशा के पास होने के कारण वहां के लोग भी बाजार करने आते है। श्री गोलछा ने ऐसे ग्रामीण लोगों को चिन्हांकित कर जो ओड़िशा राज्य से है, उनका रेंडमली कोविड टेस्ट करने को कहा।स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि सीमावर्ती ग्रामों के साथ ही सीमावर्ती ओड़िशा राज्य के 14 ग्रामीणों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया हैै। उन्हांेने पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम खट्टी को पूर्ण रूप से कोविड टीकाकृत बनाने के लिये प्रयास करने पर जोर दिया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरूवार 12 अगस्त को रोजगार कार्यालय परिसर महासमुन्द में प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि एक्सिस बैंक लिमिटेड छत्तीसगढ़ द्वारा व्यवसाय विकास अधिकारी के 200 पदों पर भर्ती ली जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों की आयु 26 वर्ष एवं 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने किया शुभारम्भ
कलेक्टर श्री सिंह ने समूह की महिलाओं को दी बधाई और शुभकामनाएं
महासमुंद : जिला पंचायत परिसर महासमुन्द में आज बिहान कैफेटेरिया का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने फीता काटकर किया। इस मौकें पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा मौजूद थे।
श्रीमती पटेल ने कहा कि ये खुशी की बात है कि बिहान स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा इस कार्य को अपने हाथ में लिया है। अब यहां सरकारी काम से आने वाले लोगों, आम नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों को वाजिब दर पर छत्तीसगढ़ व्यंजन ठेठरी, फरा, चीला, खुर्मी के अलावा अन्य प्रकार के स्वादिष्ट खान-पान, नाश्ता मिलेगा। इनमें समोसा, कचैड़ी, बड़ा, चीला, मिर्ची भजिया, डोसा, इडली, मुंगौड़ी, गुलगुला भजिया, चाय आदि शामिल है।कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि रोजगार के सीमित संसाधनांे में आजीविका चलाने का एक मात्र विकल्प स्वरोजगार ही है। आज भी समाज में महिलाएं घरों की चार दीवारी तक ही सीमित रहती है और उनको सिर्फ पारिवारिक जिम्मेदारियों के लिए समझा जाता है।
उन्होंने जय माॅ चण्डी की अध्यक्ष श्रीमती राधा साहू एवं सचिव श्रीमती लक्ष्मी पांड़े को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मगर ऐसी बहुत सी महिलाएं है जो अपनी कार्यकुशलता एवं क्षमता के आधार पर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करने के साथ-साथ समाज के लिए भी एक प्रेरणा स्त्रोत हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा ने समूह की महिलाओं द्वारा बनाया गया केक काटा और सभी अतिथियों ने छत्तीसगढ़ व्यंजन का स्वाद लिया।इस मौकें पर संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर, सुश्री पूजा बंसल, श्रीमती ऋतु हेमनानी, उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।जय माॅ चण्डी समूह की अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूह का गठन किया गया है और समूह की महिलाएं घर की रसोई से निकलकर यहां आने वाले लोगों के लिए अपने घर के पीसे मसालें, चावल, बेसन आदि का उपयोग कर छत्तीसगढ़ व्यंजन के साथ अन्य तरह के नाश्ता बनायंेगी।
उन्होंने कहा कि महासमुन्द में यह पहला महिला कैफेटेरिया है। उन्होंने कहा कि इस समूह में 10 महिलाएं जुड़ी है। इससे पहले समूह की महिलाएं आॅगनबाड़ी में बच्चों के लिए भोजन आदि का काम करती है।कैफेटेरिया हाॅल की दीवालों पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति, लोकनृत्य आदि को विभिन्न रंगों के साथ उकेरा गया है। अब लोगों को छत्तीसगढ़ी व्यंजन के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति की भी छटा दिखेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रतिवर्ष की भाॅति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के एक दिवस पूर्व 14 अगस्त को सद्भावना दौड़ का आयोजन होगा। इस दौड़ में कोविड गाईड लाईन का पालन करने के निर्देश कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने दिए है। खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे ने बताया कि दौड़ का आयोजन जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में होगा।
उन्होंने कहा कि यह दौड़ जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम से प्रातः 07ः00 बजे शुरू होगी। मुख्यालय के मुख्य चैंक-चैराहों कचहरी चैंक, बरोंडा चैंक, शास्त्री चैंक, सतबहनिया चैंक, टाऊन हाॅल होते हुए वापस मिनी स्टेडियम में खत्म होगी।
खेल अधिकारी श्री धृतलहरे ने इस सद्भावना स्वतंत्रता दौड़ में जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक, मीडिया एवं पत्रकार, एन.सी.सी., स्काऊट, एन.एस.एस., रेडक्राॅस, पुलिस, वन विभाग, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएॅ, शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राएॅ, खेल संघ एवं खिलाड़ी इत्यादि से भाग लेने हेतु प्रातः 07ः00 बजे मिनी स्टेडियम में उपस्थित होने हेतु आग्रह किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्री सिंह ने फ्लैगशिप योजनाओं को शत्-प्रतिशत् लक्ष्य अनुसारसफलता के साथ क्रियान्वित करने अधिकारियों को दिए निर्देश
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक में राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं नरवा-गरवा-घुरूवा-बाड़ी, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, वनाधिकार पट्टा, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना आदि पर अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करने कहा।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाए और अधिक से अधिक लोगों का स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें जरूरी दवाईयाॅ भी उपलब्ध कराई जाए।इन सभी की प्रगति की जानकारी फोटो सहित ग्रुप में भी शेयर करें। बैठक में उन्होंने लम्बित प्रकरणों के निराकरण के संबंधं में भी जानकारी ली। बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में हुई।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि शासन की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा उच्च अधिकारियों द्वारा की जाती है। अतः फ्लैगशिप योजनाओं को शत्-प्रतिशत् लक्ष्य अनुसार सफलता के साथ क्रियान्वित करें। कलेक्टर ने जिले में चल रहें कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और अपूर्ण निर्माण कार्यों को पहले प्राथमिकता के साथ करने को कहा।
कलेक्टर ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता से पूरा किया जाए। उन्होंने गिरदावरी कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ करने कहा। नव पदस्थ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् आॅगनबाड़ियांे में गर्म भोजन दिया जाना है।
इसकी पूरी कार्ययोजना बनाकर इस योजना को तत्काल शुरू किया जाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री डोमन ंिसंह ने कहा ग्राम सुराजी योजना के तहत बनाये जा रहे गौठानों की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों प्रगतिरत् गौठानों को शीघ्र पूर्ण करें। गौठानांे में सप्ताह में तीन दिन गोबर खरीदी और तैयार वर्मी कम्पोस्ट खाद विक्रय हो जाए यह सुनिश्चित करें। उन्होंने अब तक खरीदें गए गोबर, वर्मी कम्पोस्ट खाद और भुगतान संबंधित अद्यतन जानकारी ली।
उन्होंने जिले के सभी एसडीएम को भी निर्देशित किया कि वे संबंधित अधिकारियों की सतत् सम्पर्क कर जानकारी लेते रहने की बात कही। कलेक्टर ने वनाधिकार पट्टे के तीनों श्रेणियों के पट्टे का वितरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से करने को कहा। उन्होंने गौठान के नजदीक रोजगार के संसाधनो को विकसित करने तथा महिला स्व-सहायता समूहों को इस कार्यों से जोडने के लिए विशेष पहल करने की बात कही।
उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए जिस विभाग को काम सौंपे गए है, उन्हें समय पर पूरा करें। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हुई बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से योजनाओं में अब तक हुई प्रगति, योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाइयों और उन कठिनाइयों को दूर करने के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ज़िले में अब तक 8900 से ज़्यादा हितग्राही वनाधिकार मान्यता से हुए लाभान्वितमहासमुंद : विश्व आदिवासी दिवस पर हर साल की तरह, इस साल भी जिले के सर्व आदिवासी समाज ने अलग-अलग ब्लॉक में कार्यक्रमों का आयोजन किया । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जनप्रतिनिधि शामिल हुए। . देवी-देवताओं की पूजा के बाद आदिवासी समाज ने तीर-धनुष,बाजे-गाजे के साथ बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम मुख्यालय कलेक्टोरेट के सीजी स्वान कक्ष में संसदीय सचिव एवं महासमुन्द विधायक श्री विनोद चंद्राकर, के मुख्य अतिथि में हुआ । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। श्री चंद्राकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए जुड़े ।
मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम के बाद आज विश्व आदिवासी दिवस पर ज़िले में 251 हितग्राहियों व्यक्तिगत वनाधिकार मान्यता पत्र सौंपा गया है ।वही पिथौरा में वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं विधायक श्री राजा देवेंद्र बहादुर सिंह पात्र हितग्राही को वन अधिकार पत्र व् ऋण वितरण किया गया। वितरण किया। इसी तरह ज़िले के अन्य विकासखंडों में पात्र हितग्राहियों को व्यक्तिगत वनाधिकारी पट्टे का प्रमाण पत्र सौंपे गए ।
ज़िला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ज़िले के 10 हितग्राहियों को प्रतीकात्मक तौर पर व्यक्तिगत वनाधिकार मान्यता पत्र सौंपा। इनमें पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम लोहराकोट के श्री अंजोर सिंह बरिहा, महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम रामपुर के श्री मेहत्तर, श्री मुकुन्द, डुमरपाली के श्री जयसिंग एवं श्रीमती लखनी इसी तरह बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम अनवरपुर के श्री तीजराम, श्रीमती सुखबती, श्री बिसौहा, श्रीमती पिराबाई एवं श्रीमती बिसाहिन शामिल है।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी ज़िला आदिवासी विकास सुश्री पूजा बंसल ने बताया कि जिले में अब तक 9070 व्यक्तिगत वनाधिकार पात्र हितग्राहियों पाए गए है । जिसका रकबा 6064.755 हेक्टेयर का है। इनमें अब तक 8570 पात्र हितग्राहियों को व्यक्तिगत वनाधिकार का पट्टा मिल गया है ।
इसी तरह 311 सामुदायिक वनाधिकार प्रमाण पत्र पात्र है । जिसका कुल रकबा 21894.954 हेक्टेयर एवं सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के तहत् 54 पात्र हितग्राहियों है ।इनका रक़बा 14538.711 हेक्टेयर का है। इन सभी को भी पट्टे मिल गए है।
इस प्रकार कुल 8935 हितग्राही अब तक लाभान्वित हो गए है। कार्यक्रम में कलेक्टर, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी ज़िला आदिवासी विकास सुश्री पूजा बंसल मौजूद थी ।
-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
वॉक इन इंटरव्यू 18 से 26 अगस्त के मध्य किया जाएगा
महासमुन्द : स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के अंतर्गत महासमुन्द जिले के पांच विद्यालयों के लिए अंग्रेजी, हिंदी माध्यम के व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला, कम्प्यूटर शिक्षक, ग्रंथपाल एवं व्यायाम शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि रिक्त 78 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन एवं डेमो एवं वॉक इन इंटरव्यू निर्धारित तिथियों में जिला पंचायत महासमुन्द में आयोजित है। प्रत्येक पद के दस्तावेज सत्यापन के लिए पृथक-पृथक तिथि व समय निर्धारित किया गया है।
जो कि 18 अगस्त से 26 अगस्त 2021 के मध्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दस्तावेज सत्यापन में पात्र पाए जाने पर डेमो एवं वॉक इन इंटरव्यू उसी दिन लिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं पदों की न्यूनतम् अर्हताएं आवेदन का प्रारूप डाउनलोड कर सकते है एवं नियम व शर्तों की विस्तृत जानकारी, जिलें की वेबसाइट www-mahasamund-gov-in पर अपलोड की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला छत्तीसगढ़ की संस्कृति की इंद्रधनुषी छटा से सराबोर रहा
पारम्परिक खेल-कूद का हुआ आयोजन
महासमुंद : जिले के ग्राम पंचायतों एवं विकासखंड मुख्यालयों सहित जिला में जिला स्तरीय हरेली तिहार छत्तीसगढ़ी परम्परा के साथ धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर जिला स्तरीय हरेली तिहार के बम्हनी गौठान में आयोजित हरेली महोत्सव में राज्य गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष महामंडलेश्वर राजश्री डॉ. रामसुंदर दास जी शामिल हुए।अध्यक्षता संसदीय सचिव एवं महासमुन्द विधायक श्री विनोद चंद्राकर ने की। इस दौरान ग्राम के सरपंच, पंच और ग्रामीण जन के साथ अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
डॉ. रामसुंदर दास ने राज्य सरकार द्वारा गरीब, मजदूर और किसानों के हित में बनाई गयी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा।उन्होंने गोधन न्याय योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना से किसानों और पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में पहले की अपेक्षा सुधार हुआ है।
कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए महासमुंद विधायक श्री विनोद चंद्राकर ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के संस्कृति को एक सूत्र में पिरोने का कार्य विभिन्न छत्तीसगढ़ी तिहार के माध्यम से किया जा रहा है। हरेली तिहार के दिन कृषि यंत्रों की पूजा-.अर्चना करने की हमारी प्राचीन परम्परा रही है, जिसे जीवंत बनाए रखने के लिए हरेली तिहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।
हरेली तिहार के अवसर पर अतिथियों द्वारा गौठानों में पौधरोपण कर हरियाली का संदेश दिया गया। उनके द्वारा दुर्लभ वाद्य यंत्रों एवं महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा लगाए गए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का अवलोकन किया गया। इस मौके पर विभिन्न छत्तीसगढ़ी पारम्परिक खेलों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर सभी जगह बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि डॉ. रामसुंदर दास एवं अन्य अतिथियों द्वारा जिला स्तरीय हरेली तिहार में कृषि औजार नागर, कुदारी, गैती, रापा, साबर, भौसला, टंगली आदि की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर हरेली तिहार के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस बार हरेली तिहार के उत्साह और उमंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति की इंद्रधनुषी छटा से सराबोर रहा। कार्यक्रम स्थल पर महिला स्व-सहायता समूहों एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्टाॅल लगाया गया था। हरेली तिहार के अवसर पर खेल-कूद के अंतर्गत गेड़ी दौड़, फुगडी, रस्सा खींच, कुर्सी दौड़ आदि का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार सरायपाली के ग्राम उमरिया तहसील बसना में विधायक श्री किस्मत लाल नन्द हरेली तिहार गोठान में शामिल हुए। उन्होंने भी विधि विधान से खेती-किसानी से जुड़े यंत्रो की पारम्परिक रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना की और छत्तीसगढ़ सहित जिले की खुशहाली की कामना की। विधायक श्री नन्द ने स्वयं गेड़ी चढ़कर लोगों का उत्साह बढ़ाया। गाॅवों में पारंपरिक खेल-कूद, गेड़ी दौड़, लोक नृत्य का आयोजन भी जगह-जगह देखने मिला।
वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं बसना विधायक श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम कंचनपुर के गोठान में शिरकत की और पौधरोपण किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत् किसानों, मजदूरों, पशुपालकों, महिलाओं की आय बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसके अलावा पारम्परिक संसाधनों को पुनर्जीवित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा रहा है। गौठानों को ग्रामीण आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। खल्लारी विधायक श्री द्वारकाधीश यादव ने बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम बगारपाली में आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम में शामिल हुए।
जिले भर में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियो के साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारी कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ग्राम बिरकोनी और काँपा गौठान में हुए कार्यक्रम में पहुँचे। ग्रामवासियों ने अधिकारियों को राउत डंडा और राउत खुपरी (टोपी) पहना कर स्वागत किया।
इस मौके पर जिले के गौठानो में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी की गई। वहीं महिला स्व-सहायता समूह द्वारा बनाए गए वर्मी कम्पोस्ट खाद के अलावा उनके द्वारा बनाई गयी सामग्रियों सहित राखी की बिक्री हुई। कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ ने गायों को हरा चारा, आटे की लोंदी खिलाया। इस दौरान जिले के गौठानों में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया।
इस मौकें पर अतिथियों ने बताया कि सुराजी गांव का सपना राज्य शासन पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रही है। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी योजना का क्रियान्वयन गांव-गांव तक किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ वासियों के भावनाओं को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री ने प्रदेश का पहला तिहार हरेली, तीजा, कर्मा जयंती, विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवाआदिवासी अंचलों की अपेक्षाएं और विकास पर होगी बात
महासमुन्द : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 20वीं कड़ी का प्रसारण 8 अगस्त रविवार को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार आदिवासी अंचलों की अपेक्षाएं और विकास विषय पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे।लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10ः30 से 11ः00 बजे तक होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महासमुन्द श्री भागवत जायसवाल और नायब तहसीलदार श्री देवेन्द्र नेताम ने आज शहर में यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट लगाए वाहन चालकों को चाॅकलेट देकर स्वागत किया गया। हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने वाले लोगों ने बताया कि वे हेलमेट पहनकर वाहन चलाते है। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करते है।
मालूम हो कि कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने पदभार सम्भालने के बाद अपनी पहली बैठक में महासमुंद जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में सबसे बड़ी वजह बाईक चालकों का हेलमेट नहीं पहनना रहा है।उन्होंने इसके लिए लोगों को जागरुक करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि हेलमेट पहनने वालों को चाॅकलेट, पेन, फुल इत्यादि देकर उनका स्वागत किया जाए। हेलमेट नहीं लगाने वालें चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरुक करें। इससे यातायात पुलिस की भी मदद होगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला द्वारा 05 अगस्त 2021 को विश्राम गृह महासमुंद में जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति महासमुंद द्वारा संचालित राष्ट्रीय निगमों की योजना बैंक प्रवर्तित अनुसूचित जाति अंत्योदय स्वरोजगार, अनुसूचित जनजाति स्वरोजगार योजना एवं ऋण वसूली की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से बैंक प्रवर्तित अंत्योदय, अनुसूचित जनजाति स्वरोजगार योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने एवं ऋण वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : बड़ौदा आरसेटी के निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया है कि बैंक आॅफ बड़ौदा के द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पुरूषों के लिए 16 अगस्त से 30 दिवसीय निःशुल्क मोबाईल रिपेयरिंग प्रशिक्षण की शुरूआत किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण के लिए संस्थान पहुॅंचकर या कार्यालय नंबर 07723-299155, कमलेश पटेल 79997-00673 व प्रतीक साहेब गुप्ता 93402-81974 से सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते हैं।इसके अलावा प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिये। इसके लिए बी.पी. एल.राशन कार्ड, आधार कार्ड की फोटोकापी, पासपोर्ट साइज की 3 फोटो दस्तावेज साथ रखें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
चारागाह को अतिक्रमण से मुक्त कराएं : कलेक्टर
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ज़िला राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजस्व प्रकरणों पर सप्ताह में पाँच दिन सुनवाई अनिवार्य रूप से करते हुए लम्बित प्रकरणों का निपटारा करें।
ताकि लोगों को अनावश्यक भटकना ना पड़े। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कैम्प कोर्ट का आयोजन कर प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने सभी एसडीएम को कहा कि सप्ताह में एक दिन पटवारियों की बैठक अनिवार्य रूप से लें।
कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रांे में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएॅ बढ़ाने की तैयारी को सर्वोच्च प्राथमिकता मंे रखा है। इसके मद्देनजर जिले के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही है।
राजस्व अधिकारी संबंधित विकासखण्ड के चिकित्सा अधिकारियों से मिलकर अस्पतालों में बढ़ाई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करें। जिन स्वास्थ्य केन्द्रों और अस्पतालों में कुछ कमियाॅ बिजली, पानी, बेड इत्यादि की कमी हो तो उसे पूरा कराएं।
उन्होंने कहा कि चिटफंड कम्पनियों में निवेशकों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए धन वापसी हेतु निवेशकों से आवेदन जमा करने की तिथि 20 अगस्त तक बढ़ाई गयी है। इसके लिए हतहसील कार्यालयों में काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहें हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इन कार्यालयों में कोविड गाईड लाईन का पालन कराते हुए निवेशकों से बारी-बारी से आवेदन प्राप्त कराएं। साथ ही एक जगह निवेशकों से आवेदन के लिए ज्यादा संख्या न हो यह भी ध्यान रखें। यदि सम्भव हो सके तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टोकन सिस्टम की व्यवस्था कराएं। निवेशकों से प्राप्त आवेदनों को अच्छी तरीके से संधारित कराएं।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे अपने अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले राजस्व न्यायालय का समय-समय पर निरीक्षण करें। ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना के तहत् संचालित होने वाले क्लिनिक में मरीजों के उपचार के बारें में भी जानकारी प्राप्त करते रहें।उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय महासमुन्द नगरीय क्षेत्र को छोड़कर सभी नगरीय निकाय क्षेत्र के पात्र नागरिकांे का शत्-प्रतिशत् टीकाकरण किया जा चुका है। इसी तरह गाॅवों एवं कस्बों का चिन्हांकन कर पात्र लोगों को भी शत्-प्रतिशत् टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें। राजस्व अधिकारी सांसद एवं विधायक आदर्श गाॅवों में जाकर वहां संचालित निर्माण कार्याें सहित शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराएं।
जिले में गिरदावरी कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा सावधानी और त्रुटिरहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गिरदावरी के समय यह ध्यान अवश्य रखें कि धान के बदलें मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत् लगाई गयी फसलें एवं अन्य उपयोग की गयी भूमि को घटाकर गिरदावरी करें। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्वों को नियमित तौर पर पटवारियों से सतत् सम्पर्क बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस बार भी स्वतंत्रता दिवस कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए गत वर्ष की तरह मनाया जाएगा। इसके लिए विशेष तौर पर सावधानी बरतते हुए तैयारी प्रारम्भ करें तथा कोविड-19 से बचाव हेतु जारी सभी निर्देशों का पालन एवं उपाय सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर सम्मानित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण, सुपोषण योजना, धान के बदले अन्य फसलें लेने किसानों को प्रोत्साहित करने को कहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कृषि औजारों की पूजा के साथ पारम्परिक खेलकूद देखने मिलेंगे
पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष शिविर
महासमुंद : महासमुंद जिले में कल रविवार 8 अगस्त हरेली त्यौहार मनाया जाएगा। इस दिन सुराजी गांव योजना के अंतर्गत निर्मित गौठानों में कृषि औजारों और गोधन की पूजा अर्चना के साथ ही पारंपरिक खेल-कूद का भी आयोजन पूरे उत्साह उमंग के साथ होगा।
गांव के युवा, बच्चों की टोली गेड़ी चढ़ेंगे, वहीं गेड़ी दौड़ लोक नृत्य भी जगह-जगह देखने मिलेगा। किसान कृषि औजारों, नागर, गैंती, कुदाली, फावड़ा समेत कृषि के काम आने वाले सभी तरह के औजारों की पूजा करेंगे।इस दिन गौठानों में पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष रूप से पशु चिकित्सा शिविर लगाने के साथ ही ग्रामीणों एवं पशुपालकों को गौठानों में पशुओं को लाने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाएगा।
पिछली बार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस हरेली त्यौहार को यादगार बना दिया था। उन्होंने इस दिन राज्य की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 20 जुलाई 2020 को हरेली पर्व के दिन से पशुपालकों, ग्रामीणों से 2 रुपए किलो की दर से गोबर क्रय किए जाने की शुरुआत हुई थी। जिसमें छत्तीसगढ़ में सभी जगहों से पशुधन गोबर को खरीदा जा रहा है। प्रदेश में सबसे पहले नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी योजना शुरू हुई थी। वास्तव में यह योजना गांवो को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजना है।
महासमुंद के ग्राम बम्हनी के गौठानो में आयोजित हरेली महोत्सव में राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महामंडलेश्वर राजश्री डॉ.रामसुंदर दास जी शामिल होंगे। कार्यक्रम रविवार दोपहर 12.30 बजे होगा। इसके बाद वे पिथौरा ब्लॉक के ग्राम मेमरा गौठानों में आयोजित कार्यक्रम में दोपहर 2.00 बजे शिरकत करेंगे क्षेत्र के विधायक, जनप्रतिनिधि आदि भी गौठानो में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
गौठानों में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित होने वाले वर्मी कंपोस्ट के सुरक्षा एवं रख-रखाव का प्रबंधन तथा स्थानीय स्तर पर कृषकों को वर्मी कंपोस्ट खाद का उपयोग करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। गौठानों में फलदार, छायादार पौधों विशेषकर कदम का पौधा एवं चारागाह में नेपियर ग्रास रुटस भी लगाई जाएगी।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने महासमुंद जिले में कल रविवार 8 जुलाई आयोजित हरेली त्यौहार के अवसर पर जिला स्तरीय और विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी अलग-अलग गौठानो में लगाए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दिए निर्देशों का पालन करते हुए वहां कार्यक्रम आयोजित होंगे। आयोजित कार्यक्रम की रिपोर्ट वहां के लिए नियुक्त अधिकारियों से जिला पंचायत प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोविड की गाइड लाइन का पालन किया जाए।
राज्य शासन के गोधन न्याय योजना एवं कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा हरेली पर्व के आयोजन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हरेली पर्व के पावन अवसर पर गौठानों में पारंपरिक खेल जैसे गेड़ी दौड़, कुर्सी दौड़, फुगड़ी, रस्सा-कस्सी, भौंरा, नारियल फंेक प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के साथ ही गौठान प्रबंधन समिति, स्व-सहायता समूह एवं जनप्रतिनिधियों से गौठानों की गतिविधियों के संबंध में चर्चा-परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : अनुविभाग सरायपाली के अंतर्गत सहकारी समितियों के द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकानों का समर्पण किया गया है। इन ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है।ग्राम पंचायत गढ़पटनी, खेमड़ा, मोहका, दुधीपाली, बनडबरी, नौगेड़ी में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आबंटन के लिए आवेदन मंगाए गए थे।
आवेदन कम प्राप्त होने के कारण आवेदन की समय-सीमा में वृद्धि की गयी है। इन ग्राम पंचायतों में छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणली के तहत पंजीकृत वृत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देश्य सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियांे, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व सहायता समूहों, ग्राम पंचायतों एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए इच्छुक है।
उनसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों के साथ 20 अगस्त 2021 तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय सरायपाली में कार्यालयीन समय पर जमा कर सकते है। नवाीन शासकीय उचित मूल्य दुकान की आबंटन की कार्रवाई छत्तीगसढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के तहत की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतक के स्वजन के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।इनमें बागबाहरा तहसील के ग्राम कोचर्रा निवासी श्रीमती उर्मिला बाई की मृत्यु 09 फरवरी 2020 को आग में जलने से होने पर उनके पति श्री नागेश कुमार साहू के लिए चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हंै। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरूवार 12 अगस्त को रोजगार कार्यालय परिसर महासमुन्द में प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि एक्सिस बैंक लिमिटेड छत्तीसगढ़ द्वारा व्यवसाय विकास अधिकारी के 200 पदों पर भर्ती ली जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों की आयु 25 वर्ष एवं 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है।