-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष मेें जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक हुई। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एस.एस. धकाते ने जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कामों की जानकारी दी। उन्होंने बैठक में बताया कि जिसमें 11 रेट्रोफिटिंग एवं 2 विलेज योजनाओं के प्रशासकीय स्वीकृति एवं ऑनलाईन निविदा आमंत्रण के साथ 3 रेट्रोफिटिंग योजनाओं के लिए आमंत्रित की गई न्यूनतम दरों के साथ ही कार्यालयीन कार्य हेतु कम्प्यूटर, फर्नीचर, सीएसआईडीसी से क्रय करने का अनुमोदन करने का अनुरोध किया। जिसे अनुमोदित किया गया। इसके साथ विभिन्न कार्यांे पर चर्चा हुई।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि सभी खरीदी नियमानुसार की जाए। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षित ग्रामीणों के माध्यम से पेयजल स्त्रोतों का एफ.टी.के. किट के माध्यम से परीक्षण उपरांत शासकीय संस्थाओं से क्रय करने की कार्यवाही की जाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील चंद्रवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे, वनमण्डलाधिकारी के प्रतिनिधि एसडीओ श्री एस.एस. नाविक, मुख्य कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री जे.के. चंद्राकर, उप संचालक कृषि श्री एस.आर. डोंगरे सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2021 से अब तक 819 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गयी। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा बसना विकासखंड में 970 मिलीमीटर, महासमुंद में 903 मिलीमीटर, बागबाहरा में 875 मिलीमीटर, सरायपाली विकासखण्ड 821 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 524 मिलीमीटर पिथौरा ब्लॉक में दर्ज की गयी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुन्द जिले के बसना जनपद पंचायत के गढ़पटनी ग्राम पंचायत निवासी धर्मराज पटेल के जीवन में परिवर्तन हुआ है। ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव‘‘ में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से उन्हें पिछले वर्ष मनरेगा के तहत् उनकी भूमि पर निजी डबरी बनने के बाद धर्मराज पटेल को अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने का मौका मिला। इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। इससे पहले वे अपनी जमीन पर केवल धान की खेती करते थे। किंतु मनरेगा के तहत् खेत में डबरी बनने के बाद उन्होंने डबरी में मछली पालन का व्यवसाय किया।
कृषक श्री धर्मराज ने खुशी जताते हुए बताया कि डबरी में कोतली और ग्रास कार मछली का पालन किया जा रहा है, जिससे भविष्य में आय के अवसर खुल जायेंगे। चूंकि यह इलाका पड़ोसी राज्य ओड़िशा से लगा हुआ है जहां मछली की खपत ज्यादा है। इसके साथ-साथ उन्होंने डबरी के पास ही सब्जी लगाने लगा तथा डबरी के मेड़ पर नारियल, आम, अंजीर, चीकू, अरहर, कटहल, खीरा की खेती भी करने लगा। जब से डबरी खनन हुआ है तब से उनके द्वारा बाजार से बहुत कम सब्जी की खरीदी जाती है।
केमिकल वाली सब्जी से छुटकारा पाने के लिए उनके द्वारा डबरी के मेड़ के किनारे स्वयं के लिए जैविक सब्जी का भी उत्पादन कर रहें हैं। डबरी बनने से पहले पानी की समस्या आती थी, परन्तु अब फसल उत्पादन हेतु पानी की समस्या दूर हो गई है। उन्होंने बताया कि जो मुनाफा हुआ है, उससे उनका जीवन स्तर में बहुत सुधार आया है। इस प्रकार मनरेगा डबरी से उनके अनेक समस्याओं का समाधान हुआ है। अब उन्होंने डबरी में उच्च क्वालिटी की मछली उत्पादन करने की बात कही है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पी.ए.टी) एवं प्री वेडनरी पॉलीटेक्निक टेस्ट (पी.व्ही.पी.टी.) की प्रवेश परीक्षा रविवार 26 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 09ः00 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक एक पाली में आयोजित होगी। कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋतु हेमनानी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतकों के स्वजनों के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।इनमें विकासखण्ड महासमुन्द के ग्राम भलेसर निवासी श्री चमन लाल यादव की मृत्यु तालाब में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती ललिता यादव के लिए एवं विकासखण्ड बसना के ग्राम खरोरा निवासी श्री चित्रकार डडसेना की मृत्यु तालाब में डूबने से होने पर उनके निकटतम वारिस श्री डोलामणी के लिए चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हैं। स्वीकृत राशि का भुगतान संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार के माध्यम से किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
खाद-बीज की कालाबाजारी रोकने सभी जरूरी कदम उठाएं : कलेक्टर श्री सिंह
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आनावारी, अल्प वर्षा और खण्ड वर्षा आदि की जानकारी के साथ पिछले रविवार से हो रही बारिश खरीफ फसल की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम को अल्प एवं खण्ड वर्षा के कारण सर्वाधिक प्रभावित गांवों का भ्रमण कर अब हो रही बारिश के चलते खरीफ फसल की स्थिति को देखें। इसके साथ ही गिरदावरी के कार्य को तय समय-सीमा में पूरा करने कहा। उप संचालक कृषि को खाद-बीज की कालाबाजारी रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के गणना के अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण के साथ-साथ सत्यापित करने का काम भी चलता रहे। साथ ही समिति के गठन की जानकारी भेजने कहा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील चंद्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने जल संसाधन अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में सिंचाई हेतु बॉधों में नियत मात्रा से अधिक पानी उपलब्ध होने पर सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने को कहा। कलेक्टर आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि सरायपाली, बसना विकासखण्ड में भी शत्-प्रतिशत् टीकाकरण हो गया है। अगला लक्ष्य बागबाहरा विकासखण्ड है, इसमें योजना बनाकर इस श्रेणी में लाएं। इसके लिए मैदानी अधिकारियों को अपराह्न बाद फील्ड में भेजें ताकि सभी पात्र लोगों को कोरोना की पहली डोज लग जाए।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की भी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि 112 ग्राम पंचायतें लगभग 80 हेक्टेयर रकबा में दिए गए लक्ष्य में 13500 पौधें रोपे गए हैं। वही 419 किसानों ने 490 हेक्टेयर में इस योजना का लाभ ले रहे हैं। राजस्व अधिकारी ने बताया कि 87 प्रतिशत् गिरदावरी हो चुकी है। कलेक्टर ने गौठानों से लगी जमीनों पर पोषण वाटिका की कार्ययोजना के बारे में भी पूछा। अंत में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की बारी-बारी से जानकारी ली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बोला अब आसानी से ब्रेड, बिस्किट आदि बेच कर करूंगा कमाई
महासमुंद : बागबाहरा विकासखण्ड के मुरियाडीह खल्लारी के दिव्यांग श्री पूनम पटेल को आज कलेक्टर श्री डोमन सिंह के हाथों मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिली। इससे पहले उन्हें सामान्य ट्रायसायकल समाज कल्याण विभाग द्वारा पहले उपलब्ध करायी गयी थी। दिव्यांग श्री पूनम पटेल कई कलेक्टरों को इसके लिए आवेदन कर चुके थे। आज वे बहुत खुश है। उन्होंने बताया कि अब वह अपने गांव बाजार में आसानी से ब्रेड, बिस्किट आदि बेचकर कमाई करेगा। इसके साथ ही रोजमर्रा के कार्याें एवं स्थानीय बाजार आने-जाने में भी परेशानी नहीं होगी। डबल रोटी, बिस्किट आदि बिक्री से काम न चला तो वह फूल, माला आदि बेचकर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करेगा और अपने पैरों पर खड़ा होगा। इस मौकें पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह उपस्थित थे।
श्री पटेल अपने चचेरे भाई श्री बलराम पटेल के साथ कलेक्ट्रेट महासमुन्द आए थे। उन्होंने बताया कि बहुत पहले उन्हंे यह जानकारी मिली थी कि 80 प्रतिशत् से अधिक दिव्यांग होने पर ऑटोमेटिक ट्रायसायकल समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाती है। उन्होंने बताया कि उन्हें सामान्य ट्रायसायकल मिली थी जिसे चलाने में उन्हें दिक्कत होती थी।
इसके लिए उन्होंने पहले भी कलेक्टरों को आवेदन किए थे किंतु आज सुनवाई हुई और कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में ही उन्हें मोटराईज्ड ट्रायसायकल (बैटरी चलित) की चॉबी सौंपी। इसे पाकर मैं बहुत खुश हूॅ।
उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने पटेल से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें पूर्व में दी गई ट्रायसायकल दी गयी थी वह जमा कर इन्हें मोटराईज्ड ट्रायसायकल (बैटरी चलित) आज कलेक्टर के हाथों से उपलब्ध करायी गयी है ताकि ये अपना रोजगार कर अपना जीवन यापन कर सकें। उन्होंने बताया कि इनका प्रकरण कई दिनों से संज्ञान में था किंतु ट्रायसायकल उपलब्ध नहीं होने के कारण इन्हें नहीं दी जा सकी। उन्होंने बताया कि जन्म से ही यह दिव्यांग है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रेलवे पार्ट के मुख्य स्लैब की ढलाई कार्य पूर्णतः की ओर
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व और सेतु निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। सेतु अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ओवर ब्रिज का तुमगांव की ओर और महासमुंद की और तक का लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो गया है। रेलवे ओवरब्रिज में गर्डर डालकर स्लैब निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है।
रेलवे पार्ट के मुख्य स्लैब का ढलाई कार्य तेजी के साथ चल रहा है, रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण काम में रुकावट आ रही है फिर भी यह काम लगभग पूर्णतः की ओर है। इसके साथ ही शेष बचे दो पिल्लरों का काम भी शुरू कर दिया गया है। एसडीओ सेतु श्री एल.डी. महाजन ने बताया कि अंबेडकर चौक के पास रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य गुरुवार से शुरू हो जाएगा। तुमगांव साईड की ओर होने वाला गर्डर स्लैब का निर्माण पूर्ण हो चुका है। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर, सब इंजीनियर सेतु श्री गिरीश विश्वकर्मा, सीएमओ श्री ए.के. हालदार तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अधिकारियों को रेलवे ओवरब्रिज की अंतिम दौर की सभी प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। ताकि जनता को ख़ासकर तुमगाँव की ओर से और महासमुंद की ओर से रोज़ आने-जाने वाली जनता को सरल-सुगम मार्ग मिले।
वर्तमान में रेलवे फाटक बंद के कारण जाम की स्थिति बन जाती है। रेलवे ओवरब्रिज बन जाने से उन्हें इससे निजात मिलेगी और समय की भी बचत होगी। इसलिए इस निर्माण संबंधी कार्य को जल्द निपटाएं।मालूम हो कि तुमगांव रेलवे ओवरब्रिज बन जाने से महासमुंद की क़रीबन 35 हजार आबादी को सुविधा मिलेगी। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 40 करोड़ की लागत से बन कर तैयार होगा। इसमें भू-अर्जन की राशि शामिल नही है। वह राशि अलग से है। ओवरब्रिज कुल लंबाई 616 मीटर एवं चौड़ाई 15 मीटर है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग से महासमुंद की ओर 294 मीटर एवं तुमगांव की ओर 248 मीटर एवं रेलवे क्रॉसिंग की लंबाई 74 मीटर है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : भारत को 2025 तक टी.बी रोग से मुक्त करने के लक्ष्य के साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सघन टी.बी. खोज अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान शुक्रवार 10 सितम्बर से शुरू हुआ है जो आगामी 10 अक्टूबर 2021 तक चलेगा। जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. आई नागेश्वर राव द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिन का खोजी दल गठित किया गया है। यह दल संदिग्ध व्यक्तियों के घर-घर जाकर टीबी की जॉच करेंगी। उच्च जोखिम वाले संभावित मरीज ( जैसे कि बच्चे, वृद्ध, को-मॉबिडीटी वाले मरीज एवं कोविड-19 संक्रमण से ठीक हुए मरीज ) में टी.बी. रोग की संभावना अधिक होती है जिसे सघन टी.बी. खोज अभियान के माध्यम से खोजने का प्रयास किया जायेगा।
डॉ. राव ने बताया कि उक्त अभियान के दौरान उच्च जोखिम के संभावित मरीजों के घर जाकर संदिग्ध पाए गए व्यक्तियों के स्पाट सेम्पल लेकर जाँच के लिए उसी दिन भेजा जायेगा। ऐसे व्यक्ति जिसमे टीबी रोग के लक्षण पाए जायेंगे उन संदेहास्पदो की जाँच जिले में संचालित उच्च गुणवत्ता युक्त सी.बी.नाट/डू नाट मशीन से किया जायेगा। टीबी मरीज की पुष्टि होने के उपरांत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के माध्यम से उपचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीबी सघन खोज अभियान महासमुंद जिले के समस्त विकासखंडों में किया जा रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
23 सितंबर को आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मानाया जायेगा
इस मौके पर योजना के फायदें बताये जाएंगे
महासमुन्द : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खुबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जायेगा। इसके साथ ही 23 सितंबर को आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मनाया जायेगा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान् आयुष्मान कार्ड का पंजीयन करने के लिए लोगों को बताया जायेगा। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड के फायदों के बारे में बातया जायेगा। उन्होंने जानकारी में बताया कि पखवाड़ा के प्रत्येक दिवस एवं आयुष्मान भारत दिवस को विशेष गतिविधियां संचालित की जायेगी। जिसमें समस्त पंजीकृत अस्पतालों को ‘‘आयुष्मान भारत पखवाड़ा‘‘ एवं ‘‘आयुष्मान भारत दिवस‘‘ की जानकारी दी जावेगी।
उक्त अवधि में प्रत्येक दिवस प्रत्येक विकासखण्ड में शासकीय एवं निजी अस्पताल, सामुदायिक भवन, स्कूल, ग्राम पंचायत भवन, शहरी क्षेत्र में वार्ड कार्यालय, वैक्सिनेशन सेंटर आदि में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाओं लोगों अवगत कराया जायेगा। इसके अलावा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानों में च्वाईस सेंटरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं योजना का प्रचार-प्रसार किया जाना है। समस्त पंजीकृत अस्पतालों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति (ओ.पी.डी. या भर्ती मरीज़) का आयुष्मान कार्ड के पंजीयन एवं योजना का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। संबंधित अस्पताल में पंजीयन की सुविधा न होने पर निकटस्थ च्वाईस सेंटरों आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे।मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंडपे ने लोगों से ऐसे लोगों से अपील की कि जिन्होंने आयुष्मान कार्ड पंजीयन नहीं कराया है। पह 30 सितम्बर तक करा सकते है। इसके लिए राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड/शासकीय फोटो पहचान पत्र लेकर नजदीक के लोक सुविधा केन्द्र (च्वाइस सेंटरों) में जाकर पंजीयन कराकर अपना आयुषमान कार्ड अवश्य बनवा सकते है। अधिक जानकारी एवं किसी प्रकार की सहायता के लिये टोल-फ्री नम्बर 104 पर संपर्क कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के दो ब्लॉकों के पात्र नागरिकांे का हुआ शत्-प्रतिशत् टीकाकरण
महासमुंद : ज़िले के बसना ब्लॉक 12 सितम्बर को अंतिम पात्र हितग्राही को कोविड का टीकाकरण कर शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाला दूसरा विकासखंड बना। इससे पूर्व सरायपाली विकासखण्ड में सभी पात्र लोगों को टीकाकरण किया जा चुका था। जिले में शुरू की गई कोरोना मुक्त मुहिम और तेज हो गई है। इस कारण अन्य ब्लॉक के नागरिक भी शत्-प्रतिशत् टीकाकरण कराने के लिए आतुर है। इससे पहले जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में सभी पात्र लोगों को कोविड का टीका का शत्-प्रतिशत् लक्ष्य पूरा हो गया था।
पूर्व में सरायपाली के ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख 41 हज़ार 483 पात्र लोगों को टीकाकरण किया गया। इसके उपरांत बसना के ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख 20 हजार 64 पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया है। ज़िले में अब तक 06 लाख 17 हज़ार 278 सभी आयु श्रेणी के पात्र लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। गांवों में टीकाकरण के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा गया था। गांवों की तरफ से इस मुहिम में सहयोग दिया गया।कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने लक्ष्य हासिल करने वाले सभी गांवो को बधाई देते हुए ज़िले के छूटे हुए अन्य गांवों के लोगों को भी आने वाले दिन में शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने की अपील की। उन्होंने सरपंचों, पंचायत सदस्यों और गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य अमले सहित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी और अधिक से अधिक सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक सहयोग के साथ ही इस महामारी को हराया जा सकता है। इसलिए ज़रूरी है कोई भी पात्र व्यक्ति वैक्सीनेशन से न छूटे।
महासमुंद ज़िले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के कहर पर पूरी तरह काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। यहाँ कोविड टीकाकरण की प्रतिदिन योजना बना कर काम किया जा रहा है। अभी 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र को लोगों को प्लान अनुसार स्वास्थ्य केंद्रों पर दूसरी डोज़ लगायी जा रही है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह रोज़ टीकाकरण प्रगति की हर घंटे रिपोर्ट ले रहे है। गांव में मोबिलाइजेशन हेतु प्रचार-प्रसार मुनादी कराया जा रहा है। सबसे पहले महासमुंद की पहली ग्राम पंचायत जोगीडीपा बनी थी जिसमें सौ फ़ीसदी लोगों का वैक्सीनेशन हुआ था। इसके बाद यह सिलसिला प्रतिदिन चल रहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित प्री पॉलीटेक्निकल टेस्ट (पी.पी.टी.) की प्रवेश बुधवार 15 सितम्बर को अयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक जिला मुख्यालय में एक परीक्षा केंद्र आयोजित होगी। कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋतु हेमनानी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : छत्तीसगढ में कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर ने कुछ असर छोड़ा। लेकिन इन दोनों लहर की रोकथाम एवं नियंत्रण में काफ़ी सफलता पायी। शासन के साथ ज़िला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी भी अब पूरे अनुभव के साथ कोरोना से मुक़ाबला करने खड़े हुए। इसमें हम काफ़ी सफल भी हुए। कोरोना की रफ़्तार अब धीमी पड़ी है। फिर भी सतर्कता की ज़रूरत है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर से लड़ने के साथ सरकार का ध्यान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के साथ जनजातियों की आर्थिक स्थित की ओर भी था । हर वर्ग के साथ जनजातियों के सेहत की चिन्ता तो थी वही उनकी आर्थिक स्थित की भी चिन्ता की गई। ऐसे में सुरक्षित तरीक़े तेंदूपत्ता तोड़ाई का काम कराया गया। इसका उन्हें समय पर भुगतान भी दिलाया गया। कोरोना के चलते जनजतियों का हरा सोना कहने वाले तेंदूपत्ता उनका आर्थिक सहारा बना।
मजदूरी में 1500 रूपये प्रति मानक बोरा में वृद्धि से महासमुंद ज़िले में तेंदूपत्ता संग्राहकों द्वारा इस वर्ष 74871 मानक बोरा का संग्रहण किया गया। जो पिछले वर्ष के मुक़ाबले अधिक है। पिछले वर्ष कोरोना की पहली लहर में सुरक्षित तरीक़े से 51857 मानक बोरा का संग्रहण किया गया था। इस वर्ष जिले के 101401 संग्राहक मुखियाओं को 39.95 करोड़ राशि का भुगतान किया गया, जिससे बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है। अतिरिक्त कमाई से किसान परिवार इन दिनों खरीदी मे व्यस्त हैं।
तेंदूपत्ता, जिसे हरा सोना के नाम से भी पुकारा जाता है। प्रतिवर्ष इसका इंतजार आदिवासी अंचल के ग्रामीणों को रहता है क्योंकि तेंदूपत्ते से अच्छी आमदनी हो पाती है, जिससे परिवार की जरूरी आवश्यकता की पूर्ति करने में काफी मदद मिल जाती है। इस कोरोना संकट के समय यह और भी मददगार साबित हुआ है। तेन्दूपत्ता की खरीद कोरोना संक्रमण के समय में एक मुश्किल भरा कदम जरूर था, लेकिन कोरोना का कवच बने नियमों की अक्षरश पालन ने इसे और भी अधिक आसान कर दिया था।
पूरे छत्तीसगढ़ समेत महासमुंद जिले में भी तेंदूपत्ता संग्रहण यहाँ के वनवासियों के लिए एक अति महत्वपूर्ण कार्य है। प्रदेश के जनजाति बाहुल जिलों में आदिवासियों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने तेन्दूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक में वृद्धि करते हुए 2500 रूपये से बढ़ाकर 4000 रूपये प्रति मानक बोरा किया गया है। प्रति मानक बोरा 1500 रूपये अधिक मिलने से इन आदिवासी अंचल के वनवासियों की जिन्दगी आसान हो गयी तेंदूपत्ता संग्रहण राज्य के वनवासियों के लिए एक अति महत्वपूर्ण कार्य है।
केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा इसके संग्रहण, परिवहन एवं भंडारण के कार्य को कोविड -19 के महामारी के समय भी प्रतिबंधित नहीं किया है। केवल कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्य किया गया। कोरोना संकट की इस कठिन घड़ी में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य आदिवासी-वनवासी सहित तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के लिए महत्वपूर्ण सहारा बना। चालू वर्ष के दौरान तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह से शुरू हुआ है था।जिले में तेन्दूपत्ता खरीदी के तहत आदिवासियों द्वारा जंगलों में जाकर तेन्दूपत्ता तो इकट्ठा कर लिया था। लेकिन कोरोना का संक्रमण काल इन संग्राहकों के माथे पर चिन्ता की लकीरें खींचता नजर आ रहा था। लेकिन प्रशासनिक सूझ-बूझ के साथ राज्य सरकार की एडवाइजरी ने इस मुश्किल को आसान किया। वन विभाग से जुडे अधिकारी-कर्मचारियों की सार्थक पहल के चलते खरीद केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण को रोकने के उपायों को प्रमुखता से लागू कर पालन करवाया गया। महासमुंद ज़िले में माह अप्रैल के अंत शुरुआत से ज़िले की 75 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के 69 लाटों में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू हुआ। इस वर्ष 2021 में 74871.285 मानक बोरा का संग्रहण किया गया। लक्ष्य 94500 मानक बोरा का था। इसमें 101401 तेंदूपत्ता संग्राहक जुड़े। इन्हें 39,94,85,140 रुपए संग्रहण पारिश्रमिक का भुगतान मिला।
वही वनधन योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में 16 प्राथमिक समितियों ने 133 संग्राहकों से विभिन्न प्रकार के बहेड़ा साबुत, चिरोजी गुठली, हर्रा, धवई फूल, इमली और बहेड़ा कचरिया 635.570 किविंटल लघु वनोपज की ख़रीदी की गयी थी। जिनके एवज़ में 18,59,724 का भुगतान किया गया । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने तेंदूपत्ता संग्रहण सीजन 2018 के 84516 तेंदूपत्ता संग्रहण को प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि का आन लाइन भुगतान किया। माह अगस्त 2020 में दी गयी यह राशि 21,32,43,519 थी जो सीधे सम्बंधित के बैंक खाते में गयी।
जिले में तेन्दूपत्ता खरीदी के तहत आदिवासियों द्वारा जंगलों में जाकर तेन्दूपत्ता तो इकट्ठा कर ली गई लेकिन कोरोना का संक्रमण काल इन संग्राहकों के माथे पर चिन्ता की लकीरें खींचता नजर आ रहा था। इसी बीच राज्य सरकार द्वारा संग्राहकों को चिन्ता से मुक्त करने के लिए निर्धारित पारिश्रमिक दर पर तेन्दूपत्ता खरीद के लिए खरीद केन्द्रों की स्थापना की गई। इन खरीद केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण बेहद चिन्तनीय विषय था, लेकिन प्रशासनिक सूझ-बूझ के साथ राज्य सरकार की एडवाइजरी ने इस मुश्किल को आसान किया। वन विभाग से जुडे अधिकारी-कर्मचारियों की सार्थक पहल के चलते खरीद केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण को रोकने के उपायों को प्रमुखता से लागू कर पालन करवाई गई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : चालू मानसून के चलते जिले के अलग-अलग क्षेत्रों अब तक अल्प वर्षा एवं खंड वर्षा होने के कारण कुछ क्षेत्रों के खरीफ फसल प्रभावित हो रही है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ज़िले के सभी एस.डी.एम.एवं राजस्व अमले को उन प्रभावित गाँवों जहाँ बारिश की स्थित ठीक नही है।अवलोकन कर स्थिति से अवगत कराने के पूर्व में निर्देश दिए है।संबंधित अधिकारियों द्वारा जाकर ज़मीनी हक़ीक़त का जायज़ा ले रहे है।स्वयं कलेक्टर श्री सिंह ने शनिवार को पिथौरा विकासखण्ड के तीन गाँवों सोहागपुर,सुईनारा एवं भरवामुड़ा के किसानों के खेतों में जाकर फसल की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इस मौक़े पर उपस्थित किसानों से भी बात की।किसानों ने बताया कि गाँव में इस साल अब तक अवर्षा एवं खण्ड वर्षा के कारण फसल की स्थिति अच्छी नहीं है जितनी होनी चाहिए। किसानों ने कहा कि इस क्षेत्र में बारिश काफी कम होने से फसल को काफी नुकसान हो रहा है। कलेक्टर का जायज़ा लेते समय हल्की बारिश भी हुई। तो आस बंधी। उन्होंने खेतों के अवलोकन करते समय बारिश से बचने छाते का उपयोग किया। कलेक्टर ने पेयजल के बारे में पूछा।
उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान गिरदावरी का कार्य भी देखा। पटवारियों को गिरदावरी संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार, आर.आई., पटवारी, कृषि आदि अमले के साथ ऐसे फसल प्रभावित गांवों में ग्रामों में जाकर फसल की स्थिति का स्थल निरीक्षण कर आकलन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने किसानों को कहा कि अल्प वर्षा एवं खण्ड वर्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए धान के बदले कोदो-कुटकी, कुल्थी, तोरिया, तिवरा, उड़द, मूंग उद्यानिकी फसलें एवं मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत पौधरोपण करने को कहा। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारियों को क्षेत्रों में जाकर फसल क्षति के वास्तविक नुकसान के बारें में जानकारी लेने तथा किसानों को नियमानुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिए।इन गांवों में अधिकारियों को मनरेगा के तहत् अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत करने निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कलेक्टर से सोहागपुर पहुंच मार्ग पर सड़क बनाने, गांवों में निस्तारी के लिए नया तालाब स्वीकृत करने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर ने उनके मांगो को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला एसडीएम पिथौरा श्री बी.एस. मरकाम, कृषि विभाग के उप संचालक श्री एस.आर. डोंगरे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.एस. धकाते सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : शालेय खेल के अंतर्गत संभाग स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता कृष्णा पब्लिक स्कूल रायपुर में 11 सितंबर को हुई। जिसमें शा.प्रा.शाला धरमपुर संकुल लमकेनी, बागबाहरा के पूर्व छात्र वरुण पटेल (शा.उच्च प्रा.शाला सम्हर में अध्ययनरत) का चयन राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 2021 के लिए हुआ है।प्रतियोगिता ज़िला कोंडागांव में होगी। वर्ष 2019 में वरुण का राज्य स्तरीय तीरंदाजी में भी चयन हुआ था,जिसमे उसको 16 स्थान मिला था। वरुण को तीरंदाजी में निपुण बनाने ऋषि साहू (कोच) और पूणेंद्र चंद्राकर (बिहाझर आश्रम अधीक्षक),अरविंद छाबड़ा,सोमनाथ साहू का विशेष योगदान है। इसके अलावा उनका उत्साहवर्धन करने में उनके शिक्षक रिंकल बग्गा, जनक राम ध्रुव,अनिल चक्रधारी,हिरदेश्वर पटेल,संकुल समन्वय गैंदराम ठाकुर का काफ़ी सहयोग है। बीइओ कौशल वर्मा,एबीइओ नितिन लहरे,बीआरसी केवल टंडन तथा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती नर्मदा चक्रधारी,गिरवर ध्रुव, जगेंद्र साहू,हरीश साहू (पंच),नेतराम साहू,भीमसाय पटेल ने वरुण को बधाई दी। गांव,परिवार और शाला में खुशी का माहौल है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 21वीं कड़ी का प्रसारण हुआ।जिसे बड़े उत्साह के साथ आमजन के साथ जनप्रतिनिधियों, नगर परिषद के पार्षदों अधिकारी-कर्मचारियों ने रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों पर सुना। मुख्यमंत्री के आज के लोकवाणी में इस बार जिला स्तर पर विशेष रणनीति से विकास की नई राह विषय पर प्रदेशवासियों से बातचीत की।
लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक किया गया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ज़िले के सभी नगर पालिका और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को सुविधानुसार आमजन को श्रवण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे नगरपालिका अधिकारी श्री ए.के.हालदार ने रेडियो पर सुनने की व्यवस्था की थी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नेशनल लोक अदालत का वर्चुअल और वास्तविक उपस्थिति मोड में आयोजन
महासमुंद : लंबित मामलों के निराकरण हेतु शनिवार 11 सितंबर को नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय महासमुंद एवं तहसील पिथौरा, सरायपाली स्थित सिविल न्यायालयों में कुल 13 खण्डपीठांे का गठन कर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इन शिविरों में 612 लंबित मामलों का निराकरण और 4,13,96,736/- की राशि के आवार्ड पारित किए गए। उक्त सभी खण्डपीठों में श्रमिक विवाद, बैंक रिकवरी प्रकरण, विद्युत एवं देयकांे के अवशेष बकाया की वसूली और राजीनामा योग्य अन्य मामले के बकाया की वसूली संबंधी प्री-लिटिगेशन मामले, राजस्व न्यायालयों से संबंधित प्रकरण सुनवाई हेतु रखे गये थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित लोक अदालत, विवादों का निपटान करने का एक वैकल्पिक तरीका है। यह एक ऐसा मंच है,जहां न्यायालयों में लंबित वाद-विवाद व मुकदमे या प्री-लिटिगेशन चरण के मामलों का सौहार्दपूर्ण निपटारा किया जाता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,महासमुंद के सचिव श्री मोहम्मद जहाँगीर तिगाला व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश,श्री भीष्म प्रसाद पांण्डेय के कुशल मर्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन में महासममुंद अधिवक्तागण एवं न्यायालय के कर्मचारियों का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ।नेशनल लोक अदालत का वर्चुअल और वास्तविक उपस्थिति मोड में आयोजन किया गया। कोविड-19 महामारी को देखते हुए दिनभर चलने वाली इस लोक अदालत के आयोजन के दौरान न्यायालय परिसर में आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन किया गया।
उक्त मामलों के अलावा राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरण, परिवाद पर संस्थित मामले, मोटर दुर्घटना दावा संबंधी मामले तथा विद्युत के तहत विद्युत चोरी के मामले, सिविल मामले भी नियत किये गये थे। उक्त खण्डपीठों मंे उपरोक्त सभी मामलों की सुनवाई करते हुए जिला महासमुंद स्थित विभिन्न न्यायालयों में कुल प्री-लिटिगेशन 11,056 प्रकरणों में सुनवाई पश्चात् सुलह एवं समझौता के आधार पर कुल 5,907 प्रकरणों का तथा न्यायालयों में लंबित सिविल वाद, दांडिक मामलांे, मोटर दुर्घटना दावा इत्यादि के कुल 1,373 मामलों में सुनवाई पश्चात् सुलह एवं समझौता के आधार पर 612 मामलों का निराकरण किया गया और उनमें रूपये 4,13,96,736/- की राशि के आवार्ड पारित किए गए।
मालूम हो कि 11 सितंबर को पूरे देश भर में माननीय उच्चतम न्यायालय से लेकर तहसील स्तर तक के न्यायालयों मंे एक साथ हाईब्रिड नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसके सफल आयोजन हेतु विगत कई माह से अनवरततैयारी की जा रही थी और पक्षकारों को नियत सुनवाई दिनांक के पूर्व राजीनामा हेतु नोटिस प्रेषित कर प्री-सीटिंग कर राजीनामा करने हेतु प्रोत्साहित किया गया था। इसी प्रकार मोटरयान दावा के कुल 12 प्रकरणों में 83,02,000/- रूपये के अवार्ड पारित किए गए जिससे दुर्घटना में मृत एवं घायल व्यक्तियों एवं उनके परिवारजनों को काफी राहत प्राप्त हुई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
दो खाद विक्रेताओं के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध
महासमुंद : खरीफ बोवाई से लेकर खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में ज़िला प्रशासन सख़्त है। जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) व कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में जिले में खाद-बीज की समस्या न आए। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करें कि किसानों को जरूरत के मुताबिक समय पर खाद-बीज उपलब्ध हो। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ख़रीफ़ फसल की शुरुआत में ही कृषि अधिकारियों के साथ ही जिले के सभी एसडीएम को अमानक बीज-खाद के विक्रय तथा कालाबाजारी की रोकथाम के लिए कृषि आधारित दुकानों का औचक निरीक्षण कर कालाबाजारी में लिप्त दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि खाद की कालाबाजारी किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कुछ कृषि सामग्री विक्रेता यूरिया की कालाबाजारी व अधिक दर पर बेचने की शिकायत मिलने पर उप संचालक कृषि श्री एस.आर. डोंगरे ने उर्वरक निरीक्षक श्री भीमराव घोड़ेसवार को निजी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने भेजा। विकासखंड महासमुंद के मात्र तीन प्रतिष्ठानों में यूरिया शेष है। तीनों प्रतिष्ठानों में ग्राम विस्तार अधिकारी की ड्यूटी लगाकर आज पूरे दिन 265 प्रति बैग में यूरिया कृषकों को उनके रकबे के आधार पर विक्रय किया गया। आनंद एगोस सर्विसेस तुमगांव से 100 बैग कृषक 60, शीतल एण्ड ब्रदर्स तुमगांव 125 बैग कृषक सं या 70, चंद्राकर खाद भंडार महासमुंद 20 बैग कृषक 18 विक्रय किया गया।
उप संचालक कृषि के निर्देशन में एके मोहंती उर्वरक निरीक्षक सरायपाली द्वारा शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि लेकर यूरिया खाद बेचने के मामले में उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों में निरीक्षण कर कार्यवाही की गयी।
संबंधित प्रतिष्ठानों पर उर्वरक नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत एमएस अग्रवाल ट्रेडर्स सरायपाली के उर्वरक क्रय विक्रय पर 12 सितंबर से 18 सितंबर तक 7 दिन का प्रतिबंध लगाया गया है। जिसमें यूरिया 12.82 टन, सुपर फॉस्फेट अमोनियम सल्फेट 11 टन पोटाश 15.96 टन कुुल 39.78 टन जप्त किया गया है। एमएस राजेश अग्रवाल सरायपाली के प्रतिष्ठान में निरीक्षण कर 12-14 सितंबर तक उर्वरक क्रय विक्रय रोक, उर्वरक को जप्त किया गया है जिसमें यूरिया 10.895 टन, सुपर फॉस्फेट 28.50 टन पोटाश 7.95 टन इस प्रकार कुल 74 टन है । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नालॉजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशियन, रायपुर के निम्नांकित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।
तीन वर्षीय बीएससी हॉस्पिटल एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स एवं 18-18 माह के डिप्लोमा कोर्स, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेज सर्विस एवं डिप्लोमा इन हॉऊस कीपिंग ऑपरेशन"। उपरोक्त पाठ्यक्रम हेतु विशेष पिछड़ी जनजाति कमार जाति के विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा। ज़िले के कमार जाति के इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने 50 प्रतिशत के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की है अपने मूल दस्तावेज (कक्षा दसवीं बारहवी, जाति, निवास एवं आधार कार्ड) एवं एक प्रति स्व प्रमाणित छायाप्रति के साथ बुधवार 15 सितम्बर 2021 प्रातः 11.00 बजे से समय 2.00 बजे कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास महासमुन्द में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते है।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद पंजीयन पर विचार नहीं किया जायेगा। पाठ्यक्रम हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू उक्त तिथि को दस्तावेज परीक्षण उपरांत समय 2.00 बजे से किया जायेगा। विद्यार्थियों का चयन 12वीं के प्राप्तांकों के आधार पर किया जायेगा। चयनित छात्रों के शैक्षणिक शुल्क एवं छात्रावास शुल्क का वहन जिला खनिज न्यास मद महासमुन्द द्वारा किया जायेगा।
होटल मैनेजमेंट दुनिया के सबसे बड़े रोजगारों में से एक है। कोर्स खत्म करने के बाद इसमें नौकरी पाने के बहुत अवसर हैं , मैनेजर और कार्यकारी के रूप में। इसमें डेस्क, सर्विस, रसोई, कैटरिंग, बार और हास्पिटेलिटी की व्यवस्था शामिल है। बाबर्ची ,खानपान में लोकप्रिय विशेषज्ञों में से एक है। इस कोर्स की समाप्ति के बाद विद्यार्थी होटल उद्योगों, क्रूजर शिप आदि में नियुक्त के अवसर हैं और वे अपना व्यापार भी शुरू कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 21वीं कड़ी का प्रसारण 12 सितंबर रविवार को होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार जिला स्तर पर विशेष रणनीति से विकास की नई राह विषय पर प्रदेशवासियों से बातचीत करेंगे। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चौनलों से सुबह 10:30 से 11:00 बजे तक होगा। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मंगलवार को हुई समय सीमा की बैठक में ज़िले के सभी नगर पालिका और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को सुविधानुसार आमजन को श्रवण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : लोगों की बेहतर सेहत और जागरूक करने के साथ ही उनकी इम्यूनिटी सिस्टम को और मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पिछले शनिवार 4 सितम्बर को अनूठी पहल की गयी। ‘गुड मॉर्निंग महासमुन्द’ बैनर से सबेरे 06ः00 बजे से 08ः00 बजे तक दो घंटे का कार्यक्रम महासमुंद के मिनी स्टेडियम में रखा। ‘गुड मॉर्निंग महामसुन्द’ का यह दो घंटे का कार्यक्रम लोगों में इम्यूनिटी बढ़ाने और मानसिक तनाव को दूर करने के लिए किया गया ।ज़िला खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे ने बताया कि यह कार्यक्रम माह के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को किया जाएगा । यह कार्यक्रम इस माह के तीसरे शनिवार 18 सितम्बर को महासमुंद के मिनी स्टेडियम में ही होगा। समय भी वही सबेरे 6.00 से 8.00 बजे (दो घंटे) तक रहेगा
जनप्रतिनिधि,अधिकारी-कर्मचारी सहित स्कूल-कालेज के छात्र-छात्रायें,बच्चें, युवाओं सहित गणमान्य नागरिक विभिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा ले सकते है । म्यूजिक पर जुंबा, योगा जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न खेल हॉकी, हैण्डबॉल, सॉफ्टबॉल, कराटे, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल व क्रिकेट के साथ विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां भी होंगी। इस दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं रोग-प्रतिरोधक क्षमता बेहतर (इम्यूनिटी सिस्टम) को मजबूत करने के लिए आयुष विभाग द्वारा खिलाड़ियों को आयुष काढ़ा का वितरण किया जाएगा । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ की ओर से होने वाली अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के जिला, मंडल व राज्य स्तरीय ट्रायल 14 सितम्बर में शुरू होंगे। आल इंडिया सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता 2020-21 में राज्य दल के गठन हेतु चयन प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 09ः00 बजे से किया जाना है।
बॉलीबाल 14 सितम्बर को पुलिस ग्राउण्ड रायपुर में, कबड्डी 14 सितम्बर को कोटा स्टेडियम रायपुर में, हॉकी 15 एवं 16 सितम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम रायपुर में, बैडमिंटन दिनांक 15 एवं 16 सितम्बर को सप्रे स्कूल रायपुर में, टेबल-टेनिस दिनांक 15 सितम्बर को सप्रे स्कूल रायपुर में एवं लॉन टेनिस 16 सितम्बर को यूनियन क्लब रायपुर में चयन ट्रायल आयोजित किया गया हैं।
उपरोक्त चयन ट्रायल के नोडल अधिकारी श्री ए. एक्का सहायक संचालक मोबाइल नंबर 9425252876 संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग होंगे। भारत सरकार/ राज्य शासन द्वारा समय समय पर जारी कोविड -19 का अद्यतन प्रभावशील एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में किया जाना हैं। सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों को कोविड-19 निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के प्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। चयन ट्रायल में भाग लेने वाले अधिकारी-कर्मचारी को शासन के नियमानुसार शासकीय कार्य पर मानते हुए विशेष अवकाश स्वीकृति का प्रावधान हैं। इस अवधी का यात्रा, दैनिक भत्ता संबंधित कर्मचारी अधिकारी के कार्यालय से देय होगा।शासकीय कर्मचारी एवं शिक्षक एलबी जिनका संविलियन शिक्षा विभाग में किया गया हैं, वे भी सीधे चयन ट्रायल में भाग ले सकेंगे। रक्षा सेवाओं, अर्द्ध सैनिक संगठनों, पुलिस, स्वायत निकायों, उपक्रमों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारी, आकस्मिक, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पात्र नहीं है। चयन ट्रायल में भाग लेने वाले अधिकारी-कर्मचारी को कार्यालय का अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र अनिवार्य रुप से साथ लावें। जिले के प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण, महासमुन्द से मोबाईल नम्बर 9617500748 पर संपर्क कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सफलता की कहानी (संशोधित) : पढ़ना-लिखना अभियान- काका का काम, काका की कमाई शब्द पढ़-लिखकर प्रभा आत्मविश्वास से भर गई
महासमुंद : काका का काम, काका की कमाई‘‘ बोले हुए शब्द को पढ़ना-लिखना सीखी तो आत्मविश्वास से पूरी तरह भर गई। जिस शब्द को हम बोलते है उसे नहीं लिख पाते थे तो असाक्षर कहलाते थे। अब जिस शब्द को हम दैनिक जीवन में बोलते है। उसको लिखना सीख कर हमें यह अहसास हुआ कि पढ़ना लिखना उतना कठिन नहीं जितना मैं समझती थी। छात्र जीवन में पढ़ना-लिखना एवं स्कूल ना जाने के कारण मैनें असाक्षर होने की पीड़ा झेली है।
इस पीड़ा को पढ़ना लिखना अभियान ने दूर किया। यह कहना असाक्षर से साक्षर बन रही सुश्री प्रभा विश्वकर्मा निवासी बागबाहरा का है। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षार्थियों को किए गए सम्मान के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने सुश्री प्रभा विश्वकर्मा को शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया। उत्कृष्ट स्वयंसेवी शिक्षिका सुश्री सुरभि नरेडिया को शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें जिला मुख्यालय के जिला पंचायत सभागार आयोजित कार्यक्रम में दिया गया।
सुश्री प्रभा ने बताया कि हमारे इस नए जीवन में स्वयंसेवी शिक्षक सुश्री सुरभि नरेडिया का पूरा सहयोग रहा है। उन्होंने हमें आखर झांपी भी दी गयी। पहले वो मुझे हल्का फुल्का पढ़ाती थी। मैं उनके घर हेल्प के रूप में काम करती थी। उन्हांेने आखर झॉपी बुनियादी प्रवेशिका का पाठ ‘‘काम कमाई‘‘ को पढ़ाया गया उस समय तक हमें लगता था पढना कठिन है लेकिन अब पढ़ लिख कर हमें यह अहसास हुआ कि जीवन में पढ़ना लिखना कितना जरूरी है।जिले में पढ़ना-लिखना अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।
जिले में एक हजार से ज्यादा शिक्षक 10 हजार निरक्षरों को शिक्षा देकर साक्षरता की अलख जगा रहें हैं। साक्षरता कौशल अर्जित करने के लिए ये लोग 120 घंटे की पढ़ाई करा रहे हैं। पढ़ाने वाले स्वयं सेवी शिक्षक, स्कूल, कॉलेेज के बच्चे, एन.सी.सी, एन.एस.एस, स्काऊट गाईड, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक के साथ सेवानिवृत्त कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएॅ जो इस अभियान से जुड़ी हुई है।
छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षा विभाग की इस महत्वाकांक्षी योजना में उन लोगों को शामिल किया जाता है जो साक्षर नहीं है या जो कभी स्कूल नहीं गए हैं। जिन्हांेने पढ़ाई-लिखाई नहीं की है सरकार ऐसे लोगों को शिक्षित करने का प्रयास कर रही है। जिसके अच्छे परिणाम निकल कर सामने आ रहें हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : शिक्षा के महत्व को बताने एवं निरक्षरता को समाप्त करने के लिए प्रत्येक वर्ष 08 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है। ताकि असाक्षर लोग साक्षर होकर अपने आने वाला कल को और बेहतर बना सके।
जिला पंचायत के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा सहित जिला पंचायत के सदस्यों ने लोगों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने वाले 06 स्वयंसेवी शिक्षकों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इनमें महासमुंद विकासखंड के ग्राम बंजारी के कुमारी सुरेखा देवांगन, बागबाहरा के वार्ड क्रमांक 14 फुलवारी पारा निवासी सुश्री सुरभि नरेडिया एवं वार्ड क्रमांक 09 के सुश्री मानकुंवर शाह, पिथौरा के वार्ड क्रमांक 12 के कुमारी लक्ष्मी सेन एवं ग्राम बरेकेल के श्री राकेश कुमार धु्रव तथा सरायपाली वार्ड क्रमांक 01 निवासी कुमारी हीरा पटेल शामिल है। इनके द्वारा मोहल्ला साक्षरता केंद्र में निःशुल्क रूप से शिक्षा दी जाती है।
इसी प्रकार मोहल्ला साक्षरता केंद्र में नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण करने पर उत्कृष्ट शिक्षार्थियों इनमें बागबाहरा वार्ड क्रमांक 07 के उकिया सबर एवं वार्ड क्रमांक 14 के सुश्री प्रभा विश्वकर्मा तथा पिथौरा के ग्राम बरेकेल के सोनबाई ध्रुव एवं भगवती को सम्मानित किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : शुक्रवार 10 सितम्बर 2021 को गणेश चतुर्थी को, स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। महासमुन्द जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों तथा संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश रहेगा। उपरोक्त स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय, उपकोषालय के लिए लागू नहीं होगा। माह जनवरी 2021 में कलेक्टर द्वारा महासमुन्द जिले में सामान्य पुस्तक परिपत्र के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कैलेण्डर वर्ष-2021 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए थे। इनमें शुक्रवार 10 सितम्बर 2021 को गणेश चतुर्थी, गुरूवार 14 अक्टूबर 2021 को दशहरा (महानवमी) एवं शनिवार 06 नवम्बर 2021 भाई दूज को घोषित किया गया हैं।