ब्रेकिंग न्यूज़

 दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने भरा नामांकन, जितनी सम्पति वर्ष 2015 में थी उतनी ही आज भी, नहीं बढ़ी सम्पति
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को अब काफी कम समय बचा है। इस बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया है। इससे पहले उन्होंने पैदल यात्रा की और बाइक रैली भी निकाली। सिसोदिया द्वारा दाखिल हलफनामे के मुताबिक उनके पास वर्तमान में कार तक नहीं है। वहीं जितनी संपत्ति उनकी 2015 में थी, उतनी ही लगभग अब भी है। लेकिन इस दौरान उनकी पत्नी की संपत्ति 65 लाख रुपये हो गई है।

बता दें सिसोदिया पूर्वी दिल्ली में फिर से पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग में दायर हलफनामे में सिसोदिया ने कहा कि उनकी चल संपत्ति 2018-19 में 4,74,888 रुपये थी, जबकि 2013-14 में यह 4,92,624 रुपये थी। पहले उनके पास कार थी लेकिन इस बार वाहन वाले कॉलम में उन्होंने कुछ नहीं लिखा। 2015 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक सिसोदिया ने कहा था कि गाजियाबाद के वसुंधरा में उन्होंने अप्रैल 2001 में 5.07 लाख रुपये की संपत्ति खरीदी थी। जिसकी कीमत 2015 में 12 लाख हो गई।

अपने वर्तमान हलफनामे में भी उन्होंने इसी संपत्ति के बारे में लिखा है। जिसकी कीमत 2020 में बढ़कर 21 लाख रुपये हो गई है। 2015 के हलफनामे में सिसोदिया ने ये भी कहा था कि उनकी पत्नी ने मार्च 2008 में 8.07 लाख रुपये की संपत्ति खरीदी थी। जिसकी कीमत 2015 में 20 लाख रुपये के करीब हो गई। उन्होंने 2020 के हलफनामे में कहा कि उनकी पत्नी की स्व-अर्जित अचल संपत्ति का अनुमानित वर्तमान बाजार मूल्य 65 लाख रुपये है। गौरतलब है कि दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होगा और नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को होगी। यहां 2689 केंद्रों पर 13750 बूथ बनवाए गए हैं, जहां मतदाता वोट डाल सकेंगे। दिल्ली के 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन दोहराते हुए 70 में से 67 सीटें हासिल की थीं। भाजपा केवल तीन सीट हासिल कर पाई थी जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook