ब्रेकिंग न्यूज़

 तीसरी लहर की ओर बढ़ रहा देश, कोरोना संक्रमण के दैनिक आंकड़े 46 हजार से अधिक
एजेंसी 
 
नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर वृद्धि हुई है वहीं मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है.

नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 46,164 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसी दौरान 34,159 से अधिक लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. अबतक 3,17,88,440 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. बीते 24 घंटे में कोरोना से कुल 607 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 3,33,725 एक्टिव मामले हैं.

बता दें कि कोरोना के मामलों कभी कमी तो कभी आंकड़े अधिक आ रहे हैं. हालांकि इस बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी व मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. बता दें कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर सरकार व प्रशासन द्वारा लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है.

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook