ब्रेकिंग न्यूज़

 भारत आने को अफगानियों के लिए जरूरी हुआ ई-वीजा
एजेंसी 

नई दिल्ली : अफगानिस्तान में मौजूदा हालात और सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने वहां से आने वाले सभी नागरिकों के लिए ई-वीजा को अनिवार्य कर दिया है। यानी अब बिना ई-वीजा के कोई भी अफगानी नागरिक भारत नहीं आ सकता है। 

बीते दिनों अफगानिस्तान में मचे कोहराम के बीच कुछ अफगान नागिरकों के पासपोर्ट और पूर्व में जारी किए गए वीजा खोने की खबरें आई थीं। हालांकि, अब ये वीजा तत्काल प्रभाव से अवैध माने जाएंगे। 

अब जो अफगान नागरिक भारत आना चाहते हैं उन्हें  www.indianvisaonline.gov.in पर जाकर ई-वीजा के लिए आवेदन करना होगा। 

बीते हफ्ते ही यह खबर आई थी कि अफगानिस्तान के हालात को देखते हुए भारत ने वीजा प्रावधानों की समीक्षा की है। बीते हफ्ते ही भारत में प्रवेश के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा की शुरुआत की गई। ये एक नई श्रेणी है जिसे "ई-आपातकालीन एक्स-विविध वीजा" कहा जाता है। 
 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook