ब्रेकिंग न्यूज़

भारत में पिछले 24 घंटों में 35178 नए केस, 440 की मौत, संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


नई दिल्ली : देश में कोरोना के मामलों में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन एक बार फिर से आज , है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35178 नए मामले सामने आए हैं जबकि 37169 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
 
वहीं कोरोना से मरने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 440 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। फिलहाल देश में अभी भी कोरोना के 32285857 एक्टिव केस हैं।

देश में पिछले साल कोरोना की दस्तक के बाद से अभी तक तीन करोड़ से अधिक संक्रमण मामले सामने आ चुके हैं। अभी तक देश में कुल 3,22,85,857 कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं।
 
अच्छी बात यह है कि संक्रमण से ठीक होने की दर काफी अच्छी है,जिसके चलते 3,14,85,923 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। कोरोना महामारी ने देश में अभी तक 4,32,519 लोगों की जान ले ली है।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन एक अहम हथियार है और देश में तेजी से लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। अभी तक कुल 56,06,52,030 कोरोना की डोज लोगों को दी जा चुकी हैं।
 
पिछले 24 घंटे में 55,05,075 लोगों को वैक्सीन दी गई है। वहीं अभी तक देश में 49.84 करोड़ कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। भारत में कोरोना के कुल मामलों में से सिर्फ 1.14 फीसदी ही एक्टिव केस बचे हैं जोकि मार्च 2020 के बाद सबसे कम हैं। वहीं कोरोना से रिकवरी दर की बात करें तो यह 97.52 फीसदी है जोकि मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook