ब्रेकिंग न्यूज़

 इंतजार खत्म मध्य प्रदेश बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी...
मध्यप्रदेश : आठ लाख छात्रों का इंतजार खत्म करते हुए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को बारहवीं का परिणाम जारी किया। बोर्ड की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट पर 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  mpbse.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, विद्यार्थी  mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in वेबसाइट्स के जरिए भी परिणाम देख सकते हैं। छात्र बोर्ड के मोबाइल एप के जरिए भी 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को MPBSE मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

इस साल बारहवीं कक्षा में कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं हुआ है। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से बारहवीं कक्षा की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। बोर्ड ने एक साथ साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी किया।इस साल की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 6,60,682 छात्रों ने पंजीकरण कराया था और 6,56,148 छात्रों के परिणाम घोषित किए गए हैं। 3,549 छात्रों का रिजल्ट रोक दिया गया है और 985 छात्रों का रिजल्ट रद्द कर दिया गया है। सूबे के शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि 52 फीसदी छात्रों को फर्स्ट डिवीजन मिली है जबकि 40 फीसदी छात्रों ने सेकेंड और  7 फीसदी छात्रों ने थर्ड डिवीजन प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि जो छात्र अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे सितंबर में एक या सभी विषयों की विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
 
प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों की कुल संख्या: 3,43,064
द्वितीय श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्रों की कुल संख्या: 26,4,295
तृतीय श्रेणी हासिल करने वाले छात्रों की कुल संख्या: 48,787
 
ऐसे चेक करें मध्य प्रदेश बोर्ड का 12वीं कक्षा का रिजल्ट
-सबसे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in है।
-यहां होम पेज पर ही आपको 12वीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
-जिस पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।
-जहां आपको अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करना होगा।
-इसके बाद आपका बारहवीं कक्षा का रिजल्ट खुल जाएगा।
-जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं।
 
मोबाइल एप के जरिए ऐसे चेक करें बारहवीं कक्षा का रिजल्ट
-सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से एमपीबीएसई मोबाइल एप डाउनलोड करें
-यहां मोबाइल एप के 'नो योर रिजल्ट सेक्शन' पर जाएं।
-इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
-इस तरह आपका 12वीं कक्षा का रिजल्ट खुल जाएगा।

बोर्ड ने 14 जुलाई को जारी किया था दसवीं का रिजल्ट
मध्य प्रदेश बोर्ड ने 14 जुलाई को दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया था। इस साल दसवीं कक्षा में 3,56,582 विद्यार्थियों ने प्रथम डिविजन हासिल की है। जबकि, साल 2020 में 3,42,390 छात्रों ने फर्स्ट डिविजन हासिल की थी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook