बिहार के सीएम नीतीश कुमार कर रहे हैं अपने इस योजना का घूम-घूम कर प्रचार और गणतंत्र दिवस परेड में झांकी से केंद्र का इनकार
नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार भी बिहार की झांकी नहीं दिखाई देगी। दरअसल केन्द्र सरकार ने बिहार की प्रस्तावित झांकी को प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है। बिहार की प्रस्तावित झांकी ‘जल जीवन हरियाली मिशन’ पर आधारित थी। पीटीआई के हवाले से यह खबर आयी है। दिल्ली स्थित बिहार इन्फोर्मेशन सेंटर के सूत्रों ने भी इस खबर की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि बिहार की झांकी, केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों की झांकियों के लिए तय किए गए जरूरी मानकों को पूरा नहीं कर रही थी, जिसके चलते केन्द्र सरकार ने उसे रिजेक्ट करने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने अक्टूबर, 2019 में “जल जीवन हरियाली मिशन” योजना को बड़े जोर-शोर से लागू किया था। नीतीश सरकार की इस योजना का उद्देश्य राज्य में हरियाली बढ़ाने और भूजल के स्तर को सुधारना है। यही वजह है कि बिहार सरकार ने गणतंत्र दिवस की परेड में भी अपनी इसी योजना की झांकी पेश करने का फैसला किया था, लेकिन अब केन्द्र सरकार द्वारा इसे रिजेक्ट करने से बिहार सरकार की योजना को बड़ा झटका लगा है।
Leave A Comment