ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरोना के प्रसार को रोकने का एकमात्र तरीका अब देश में पूर्ण लॉकडाउन है :राहुल गांधी
एजेंसी 
 
नई दिल्ली : भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि देश में लॉकडाउन लगाना ही होगा। भारत में कोरोन वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। देश में पिछले कई दिनों से हर दिन साढ़े 3 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आ रहे हैं और तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौतें हो रही हैं। भारत की कोरोना हालात को देखते हुए कई वैश्विक डॉक्टरों ने भी भारत को पूरी तरह शटडाउन करने की सलाह दी है। राहुल गांधी ने मंगलवार (04 मई) को ट्वीट किया,'' भारत की सरकार ये नहीं समझ रही है कि कोरोना के प्रसार को रोकने का एकमात्र तरीका अब देश में पूर्ण लॉकडाउन है। लॉकडाउन में कमजोर वर्गों के लिए सुरक्षा के उपाए किए जाएं। भारत सरकार की निष्क्रियता कई निर्दोष लोगों की जान ले रही है।''

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है, ''देश में कोविड-19 संक्रमण 2 करोड़ पार, देश में कोरोना से मौत की संख्या 2,19,000...ऐसे में प्रधानमंत्री यानी मोदी जी का नया घर, पी.एम दफ्तर, मंत्रियों के दफ्तर, संसद बनाना जरूरी है या जीवन रक्षक दवा, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, अस्पताल बेड उपलब्ध कराना?''

बता दें अभी हाल ही में इंडियन एक्स्प्रेस को दिए इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के मुख्य मेडिकल एडवाइजर और ग्लोबल डॉक्टर एंथोनी फाउची ने कहा था कि भारत को कुछ हफ्तों के लिए शटडाउन करना चाहिए।

भारत की कोरोना स्थिति पर सलाह देते हुए एंथोनी फाउची ने कहा था, भारत को अपनी स्थिति को देखते हुए फिलहाल कुछ हफ्तों के लिए पूरे देश को शटडाउन कर देना चाहिए। जो जैसे चल रहा है उसको बंद कर देना चाहिए और सिर्फ मेडिकल हेल्प पर फोकस करना चाहिए। ऐसा करने से भारत जल्द ही एक सामान्य स्थिति में पहुंच जाएगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook