ब्रेकिंग न्यूज़

 पिछले 24 घंटों में भारत में मिले कोरोना के 47 हजार नए मामले, 275 लोगों की मौत
नई दिल्ली : भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 47, 262 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 23,907 लोग ठीक हुए और 275 लोगों की मौत हो गई। कोरोना वायरस के मामलों में भारत दुनियाभर में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है।

नए मामलों के साथ भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 1 करोड़, 17 लाख 34 हजार 58 हो गए हैं। जबकि 1 करोड़, 12 लाख 5 हजार 160 लोग अब तक इस संक्रमण से ठीक हुऐ हैं वहीं, 1 लाख 60 हजार 441 लोगों को इस संक्रणके के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। भारत में वर्तमान में कोरोना के 3 लाख 68 हजार 457 सक्रीय मामले हैं।

कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए भारत सरकार पूरे प्रयास कर रही है, लेकिन लोगों की लापरवाही और कोरोना को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन न करने के कारण कोरोना के मामलों मं वृद्धि देखने को मिल रही है।

भारत सरकार बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान चला रही है, जिसके तहत अब तक 5 करोड़ 8 लाख 41 हजार 286 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने 45 साल की उम्र से अधिक के सभी लोगों को वैक्सीन देने का ऐलान किया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook