ब्रेकिंग न्यूज़

 बंगाल में CAA के खिलाफ ममता का विरोध मार्च जारी, कहा- वापस लो

कोलकाता: नागरिक संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी विरोध प्रदर्शन जारी है. आज पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर इस कानून के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. ममता बनर्जी ने मार्च को संबोधित करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकरा को चेतावनी दी कि जब तक सीएए वापस नहीं लिया जाता, तबतक प्रदर्शन जारी रहेगा.

आग से न खेले बीजेपी- ममता

इस विरोध मार्च में सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को ‘‘आग से नहीं खेलने’’ की सलाह देते हुए कहा कि जब तक संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को वापस नहीं लिया जाता, तब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेंगे. ममता ने शहर में आयोजित प्रदर्शन रैली में बीजेपी पर अपने वादे पूरे नहीं करने का आरोप भी लगाया.

सीएम ममता ने कहा, ‘’मंगलुरु में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में पुलिस गोलीबारी में मारे गए दो लोगों के परिवारों के लिए मुआवजा रोकने संबंधी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के बयान का भी जिक्र किया.’’ येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा था कि यदि जांच में 19 दिसंबर को प्रदर्शनों में हुई हिंसा में दोनों लोगों की संलिप्तता साबित होती है तो उनके परिवारों को एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook