ब्रेकिंग न्यूज़

 भारत में आज से मिलेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, जिन्होंने 28 दिन पहले लगवाया था टीका
कोरोना वैक्सीन दूसरी खुराक : सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 8 लाख से अधिक लाभार्थियों के साथ, उत्तर प्रदेश टीकाकरण अभियान में सबसे ऊपर है.  इसके बाद महाराष्ट्र (6,33,519) और गुजरात (6,61,508) का स्थान है.

नई दिल्ली : कोविड वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की दूसरी खुराक आज उन लोगों को दी जाएगी, जिन्होंने 16 जनवरी को देशव्यापी टीकाकरण शुरुआत के पहले दिन टीका लगवाया था. पहले चरण में टीका लगवाने वालों में एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया और नीति आयोग के सदस्य वीवी पॉल भी शामिल थे. इन दोनों को भी आज टीके की दूसरी खुराक दिए जाने की उम्मीद है. 28 दिन पर कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने की जरूरत होती है.

सरकार के मुताबिक, शुक्रवार तक देशभर में कुल 77 लाख हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. इनमें से 97 फीसदी लोग टीकाकरण से संतुष्ट हैं. सरकार ने 19 जुलाई 2021 तक 30 करोड़ लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने का लक्ष्य रखा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में मात्र 26 दिनों में 70 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जबकि इतने ही लोगों को टीका लगाने में अमेरिका को 27 दिन और ब्रिटेन को 48 दिन लगे हैं.

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 8 लाख से अधिक लाभार्थियों के साथ, उत्तर प्रदेश टीकाकरण अभियान में सबसे ऊपर है.  इसके बाद महाराष्ट्र (6,33,519) और गुजरात (6,61,508) का स्थान है.

सरकार की तरफ से कहा गया है, "13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मचारियों (एचसीडब्ल्यू) के 65 प्रतिशत से अधिक को टीका लगाया जा चुका है. बिहार में 79 फीसदी से ज्यादा पंजीकृत स्वास्थ्य सेवा श्रमिकों को टीका लगाया जा चुका है."
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook