ब्रेकिंग न्यूज़

 देश में कम हो रहे कोरोना वायरस के एक्टिव केस, आज मिले 38310 नए मामले
नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,310 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमण के कुल मामले 82,67,623 हो गए हैं। एक दिन के भीतर 490 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,23,097 हो गई है। अब देश में कुल सक्रिय मामले 5,41,405 हैं और रिकवर हो चुके लोगों की कुल संख्या 76,03,121 हो गई है।

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35 नए मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 2,792 है, जिसमें 444 सक्रिय मामले, 2,347 डिस्चार्ज हो चुके मामले और एक मौत शामिल है। दिल्ली में 4,001 नए मामले, 4,824 रिकवरी और 42 मौत दर्ज की गई हैं। यहां 3,56,459 रिकवरी, 33,308 सक्रिय मामलों और 6,604 मौतों सहित कुल मामले 3,96,371 हो गए हैं। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 2,576 नए मामले, 8,334 डिस्चार्ज और 29 मौत दर्ज की गई हैं।
 
अब 44,805 सक्रिय मामलों, 7,73,595 डिस्चार्ज और 11,121 मौतों सहित मामलों की कुल संख्या 8,29,640 हो गई है। गुजरात में 875 नए मामले, 4 मौतें और 1,004 रिकवरी दर्ज की गई हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1,58,251 रिकवरी, 3,728 मौत और 12,700 सक्रिय मामलों सहित कुल मामले 1,74,679 हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर में 385 नए कोविड-19 मामले, 623 रिकवरी और 8 मौतें दर्ज की गई हैं।
 
6,080 सक्रिय मामलों, 81,140 रिकवरी और 1,490 मौतों सहित अब कुल मामले 95,710 हो गए हैं। राजस्थान में 1,748 नए मामले और 9 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले 2,00,495 हो गए हैं, जिसमें 1,926 मौतें, 1,82,680 रिकवरी और 15,889 सक्रिय मामले शामिल हैं। आंध्र प्रदेश में एक दिन के भीतर 1,916 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामले 8,27,882 हो गए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 22,538 सक्रिय मामले और 7,98,625 रिकवर मामले हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 6,719 हो गई है।





 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook