ब्रेकिंग न्यूज़

 झारखंड विधानसभा चुनाव : तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज 17 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी
रांची : झारखंड विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान 12 दिसंबर को यानी आज शुरू हो चुका है. इसमें राजधानी रांची की पांच समेत कुल 17 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है. मतदाताओं की कतार सुबह से ही मतदान केंद्रों में नजर आ रही है.

पांच विधानसभा सीटों रांची, हटिया, कांके, रामगढ़  और बरकट्ठा पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा. वहीं, कोडरमा, बरही, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, बड़कागांव, धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली और खिजरी विधानसभा सीटों पर दोपहर तीन बजे तक वोट पड़ेंगे. तीसरे चरण में राज्य के आठ जिलों में मतदान  हो रहा है.

-कोडरमा विधानसभा में सुबह 9.00 बजे तक कुल 11% मतदान हुआ है.

-गोमिया के पुराना सिनेमा हॉल के समीप कन्या प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 71 में ईवीएम मशीन खराब रहने के कारण एक घंटा बिलंब से मतदान शुरू हुआ.

-पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने हजारीबाग के एक मतदान केंद्र पर किया मताधिकार का प्रयोग.

-रांची विधानसभा: महागंठबंधन की प्रत्याशी महुआ मांझी मतदान करने की अपील करते हुए.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook