ब्रेकिंग न्यूज़

 कर्नाटक: किसानों ने बेलगावी हवाई अड्डे पर सड़क जाम कर की मुआवजे की मांग
बेंगलुरु :  कर्नाटक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के दौरे के विरोध में किसानों ने बेलगावी हवाई अड्डे पर सड़क जाम कर दिया। किसान बाढ़ के दौरान अपनी क्षतिग्रस्त फसलों के लिए राज्य सरकार द्वारा पिछले साल घोषित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। 

बता दें कि मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री किसान योजना से राज्य के 52.5 लाख किसानों को लाभ मिलने की जानकारी साझा की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि 1,049 करोड़ रुपये का पहला किश्त उनके खाते में किसानों के खाते में आया है। गौरतलब कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के किसानों के लिए एक लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की थी।

इस योजना के बाद बाद येदियुरप्पा ने ट्वीट कर कर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार मानती है कि भारत का भविष्य उसके किसानों के कल्याण में निहित है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय का शुक्रिया अदा किया, जिससे कर्नाटक में 52.5 लाख किसानों को लाभ मिला है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook